Sunday, February 14, 2021

कोहली को अंपायर की वॉर्निंग:दूसरी पारी में पिच के डेंजर एरिया में रन दौड़े विराट, दूसरी गलती पर लग सकता है 5 रन का जुर्माना February 14, 2021 at 08:40PM

'बेन फोक्स पार्टी कर रहे हैं'- इंग्लैंड के विकेटकीपर बेन फोक्स पर फिदा सोशल मीडिया February 14, 2021 at 08:37PM

इंग्लैंड के विकेट कीपर बेन फोक्स का सोमवार को 28वां जन्मदिन है और विकेट के पीछे वह जिस तरह का प्रदर्शन कर रहे हैं उसे देखते हुए कहा जा सकता है कि वह इस दिन का पूरा लुत्फ उठा रहे हैं। कैच करने हों या स्टंप या फिर गेंद पकड़नी हो, भारत के खिलाफ सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में फोक्स का प्रदर्शन लाजवाब रहा है। एमए चिदंबरम स्टेडियम में उन्होंने कमाल का खेल दिखाया है। चेतेश्वर पुजारा को रन आउट करना हो या फिर रोहित शर्मा और ऋषभ पंत को स्टंप फोक्स ने दमदार खेल दिखाया है। सोशल मीडिया पर उनके इस खेल की खूब तारीफ हो रही है।

बेन फोक्स जिस तरह से चेन्नै की टर्न होती विकेट पर कीपिंग कर रहे हैं वह बाकमाल है। वह विकेट के पीछे बिलकुल सहज नजर आ रहे हैं। गेंद के टर्न और उछाल को वह अच्छी तरह भांप रहे हैं। इस खिलाड़ी की खूब तारीफ हो रही है।


'बेन फोक्स पार्टी कर रहे हैं'- इंग्लैंड के विकेटकीपर बेन फोक्स के खेल पर फिदा सोशल मीडिया

इंग्लैंड के विकेट कीपर बेन फोक्स का सोमवार को 28वां जन्मदिन है और विकेट के पीछे वह जिस तरह का प्रदर्शन कर रहे हैं उसे देखते हुए कहा जा सकता है कि वह इस दिन का पूरा लुत्फ उठा रहे हैं। कैच करने हों या स्टंप या फिर गेंद पकड़नी हो, भारत के खिलाफ सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में फोक्स का प्रदर्शन लाजवाब रहा है। एमए चिदंबरम स्टेडियम में उन्होंने कमाल का खेल दिखाया है। चेतेश्वर पुजारा को रन आउट करना हो या फिर रोहित शर्मा और ऋषभ पंत को स्टंप फोक्स ने दमदार खेल दिखाया है। सोशल मीडिया पर उनके इस खेल की खूब तारीफ हो रही है।



मोरे ने समझाई पूरी तकनीक
मोरे ने समझाई पूरी तकनीक

पूर्व भारतीय विकेटकीपर किरन मोरे ने कहा, ' बेन फोक्स भारतीय परिस्थितियों में विकेटकीपिंग करने वाले सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर्स में हैं। बाएं हाथ के स्पिनर की गेंद को पकड़ते हुए उनका दायां पैर ओपन रहता है। ऑफ स्पिनर की गेंद पर बायां पैर थोड़ा पीछे चला जाता है। जब फोक्स गेंद पकड़ते हुए अपना शरीर खुला रखते हैं इससे जब गेंद उछलती है तो उन्हें गेंद पकड़ने में आसानी होती है। उनका सिर और हाथ भी सही पोजीशन में रहता है। उनका बैलेंस भी अच्छा रहता है।' Image- BCCI



चेन्नै की पिच पर उठ रहे सवाल, गावसकर का इंग्लैंड की टीम पर तंज February 14, 2021 at 08:21PM

चेन्नै भारत और इंग्लैंड () के बीच चेन्नै के एमए चिदंबरम स्टेडियम (MA Chidambaram Stadium) में खेले जा रहे सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच की पिच को लेकर काफी विवाद हो रहा है। चेपॉक की यह पिच पहले ही दिन से टर्न लेने लगी थी। इसे लेकर कई क्रिकेटरों ने हैरानी जताई थी। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन भी इससे नाराज थे लेकिन शेन वॉर्न ने उन्हें करारा जवाब दिया था। अब भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावसकर ने इस पिच पर अपनी राय दी है। गावसकर का कहना है कि पिच को लेकर हो रहा विवाद गैर-जरूरी है और उन्होंने इंग्लैंड की टीम के खेल पर सवाल खड़े किए हैं। सोमवार को मैच के तीसरे दिन जैसे ही भारतीय टीम ने रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) के चौके के साथ इंग्लैंड के पहली पारी के स्कोर 134 को पार किया गावसकर ने कॉमेंट्री के दौरान इंग्लैंड की गेंदबाजी और बल्लेबाजी पर तंज किया। गावसकर ने कहा, 'भारत ने इंग्लैंड के पहली पारी के स्कोर को पीछे छोड़ दिया। इसका अर्थ है कि यह पिच बल्लेबाजी के लिए उतनी भी खराब नहीं है। या तो इंग्लैंड के स्पिनर ने इसका पूरा फायदा नहीं उठाया या भारतीय बल्लेबाजों ने इंग्लैंड से बेहतर बल्लेबाजी की।' चेन्नै की पिच पर भारत ने टॉस जीतकर पहली पारी में 329 रन बनाए थे। इसके जवाब में रविचंद्रन अश्विन की फिरकी के सामने इंग्लैंड के बल्लेबाज लाचार नजर आए। इंग्लैंड की पहली पारी सिर्फ 134 पर सिमट गई थी। अश्विन ने भारत की ओर से पांच विकेट लिए थे। यह टेस्ट क्रिकेट में 29वां मौका था जब अश्विन ने पारी में पांच या उससे ज्यादा विकेट लिए हों। भारतीय टीम भी तीसरे दिन मुश्किल में आ गई थी। टीम के 6 बल्लेबाज 106 के स्कोर पर पविलियन लौट गए थे। तीसरे दिन इंग्लैंड के स्पिनर्स ने भारत पर शुरुआती दबाव बनाया और चेतेश्वर पुजारा, रोहित शर्मा, ऋषभ पंत और अजिंक्य रहाणे को जल्दी-जल्दी आउट कर दिया। अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे अक्षर पटेल भी सिर्फ 7 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद कप्तान विराट कोहली ने अश्विन के साथ मिलकर भारतीय पारी को संभाला। दोनों के बीच सातवें विकेट के लिए तीसरे दिन लंच तक अर्धशतकीय साझेदारी हो चुकी है। इससे पहले तीसरे दिन के खेल की शुरुआत से पहले भी गावसकर ने कहा था कि रोहित शर्मा ने दिखाया है कि यह पिच ऐसी नहीं है कि जिस पर खेला न जा सके। उन्होंने कहा, 'हमने देखा कि रोहित ने कल 150 रन बनाए। वह गेंद के करीब जाकर खेल रहे थे। पिच की आलोचना काफी बेमानी है।'

Video : क्रीज तक लौटने के चक्कर में पुजारा के हाथ से छूटा बल्ला, रन आउट February 14, 2021 at 07:32PM

चेन्नै इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन भारतीय टीम की शुरुआत काफी खराब रही और उसके लगातार विकेट गिरे। दिन की शुरुआत एक विकेट पर 54 रन से हुई लेकिन देखते ही देखते स्कोर 5 विकेट पर 86 रन हो गया। तीसरे दिन के पहले ही ओवर में पुजारा रन आउट हुए, जो दुर्भाग्यपूर्ण रहा। स्पिनर मोईन अली के पारी के 19वें ओवर की अंतिम गेंद पर पुजारा ने शॉर्ट लेग की तरफ शॉट खेला लेकिन वह वापस क्रीज तक नहीं लौट पाए, इससे पहले ही ओली पोप ने गेंद विकेटकीपर फॉक्स को दी। देखें, पुजारा के हाथ से इसी दौरान बल्ला भी छूट गया और वह क्रीज तक नहीं पहुंच सके। पुजारा ने 23 गेंदों का सामना किया और एक चौके की मदद से 7 रन बनाए। इसके बाद ओपनर रोहित शर्मा को जैक लीच की गेंद पर बेन फॉक्स ने स्टंप आउट किया। वह 70 गेंदों पर 2 चौकों और 1 छक्के की मदद से 26 रन बना सके।भारतीय टीम को चौथा झटका पारी के 26वें ओवर की तीसरी गेंद पर लगा, जब पंत को स्टंप आउट होकर पविलियन लौटना पड़ा। वह 11 गेंदों पर एक चौके की मदद से 8 रन बनाए। स्पिनर मोईन अली ने अजिंक्य रहाणे (10) को ओली पोप के हाथों कैच कराया और दूसरी पारी में भारत की आधी टीम 86 के स्कोर तक पविलियन लौट गई। इससे पहले इंग्लैंड टीम पहली पारी में मात्र 134 रन ही बना पाई। इंग्लैंड के लिए विकेटकीपर बेन फॉक्स ने सर्वाधिक 42 रन बनाए। उनके अलावा ओली पोप ने 22, बेन स्टोक्स ने 18 और डॉम सिबली ने 16 रन का योगदान दिया। अश्विन ने 43 रन देकर 5 विकेट लिए। पेसर ईशांत शर्मा और अक्षर पटेल को 2-2 विकेट मिले जबकि सिराज ने भारत में अपने पहले टेस्ट में एक विकेट लिया। भारत ने पहली पारी में बनाए 329 रनसीरीज में 0-1 से पीछे चल रहे भारत ने पहली पारी में 329 रन बनाए। विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत दूसरे दिन 77 गेंदों पर 58 रन बनाकर नाबाद लौटे। इंग्लैंड की ओर से मोईन अली ने सर्वाधिक 4 जबकि ओली स्टोन ने 3 विकेट चटकाए। जैक लीच ने दो और जो रूट ने एक विकेट लिया।

भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरे टेस्ट की टिकटों की बुकिंग शुरू, जहां कहां करें हासिल February 14, 2021 at 07:36PM

अहमदाबाद भारत और इंग्लैंड के बीच अहमदाबाद के मोटेरा में स्थित दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले तीसरे टेस्ट के लिये टिकटों की बुकिंग रविवार से शुरू हो गई। जीसीए अधिकारियों ने साथ ही कहा कि चार मैचों की सीरीज के मोटेरा स्टेडियम में होने वाले अंतिम दो टेस्ट मैचों के लिए 50 प्रतिशत दर्शकों को प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। इंग्लैंड की टीम इस स्टेडियम में भारत के खिलाफ दो टेस्ट (जिसमें एक दिन-रात्रि मैच शामिल) और पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेगी। स्टेडियम में एक लाख दस हजार दर्शकों के बैठने की क्षमता है। जीसीए उपाध्यक्ष धनराज नाथवानी ने कहा कि कोविड-19 के बाद सीरीज की मेजबानी करना जीसीए के लिए सम्मान की बात है और खेल प्रेमियों के मनोरंजन के लिए सभी सामाजिक दूरी और सुरक्षा नियमों का पालन किया जाएगा। गुलाबी गेंद का टेस्ट (सीरीज का तीसरा मैच) 24 फरवरी से शुरू होगा जिसके लिए टिकटों की कीमत 300 से 1000 रूपए के बीच रखी गई है। एक अन्य जीसीए अधिकारी ने कहा कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के 24 फरवरी को स्टेडियम में उद्घाटन समारोह में शिरकत करने की उम्मीद है।

... जब भारत ने चेन्नै में इंग्लैंड को धोया, सचिन बने थे जीत के हीरो, सिद्धू का भी शतक February 14, 2021 at 06:39PM

नई दिल्लीभारतीय टीम के लिए 15 फरवरी का दिन बेहद खास है क्योंकि इसी तारीख को 1993 में सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में जीत दर्ज की थी। इंग्लैंड की टीम भारत दौरे पर थी और सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में उसे पारी और 22 रन से शिकस्त झेलनी पड़ी थी। 11 फरवरी से शुरू हुए इस टेस्ट मैच में भारत ने अपनी पहली पारी 6 विकेट पर 560 रन बनाकर घोषित कर दी। इसके बाद इंग्लैंड की पहली पारी 286 रन पर सिमटी और उसे फॉलोऑन के लिए मजबूर होना पड़ा। पढ़ें, फॉलोऑन करते हुए इंग्लैंड टीम दूसरी पारी में 252 रन ही बना सकी। दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले ने दूसरी पारी में 64 रन देकर 6 विकेट झटके जबकि कपिल देव और वेंकटपति राजू को 2-2 विकेट मिले। राजू ने पहली पारी में भी 4 विकेट चटकाए। जीत के हीरो दिग्गज रहे जिन्होंने 296 गेंदों की अपनी पारी में 24 चौके और एक छक्के की मदद से 165 रन बनाए। उन्होंने नवजोत सिद्धू के साथ तीसरे विकेट के लिए 147 रन जोड़े। सिद्धू ने 103 रन की शानदार पारी खेली। उन्होंने 273 गेंदों पर 9 चौके लगाए। वहीं, प्रवीण आमरे ने 78, कपिल देव ने नाबाद 66 और विनोद कांबली ने भी 59 रन का योगदान दिया। अब 2020 में भी इंग्लैंड टीम भारत दौरे पर है, जहां उसने 4 मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट मैच में 227 रनों के बड़े अंतर से जीत दर्ज की।

युवराज सिंह की मुश्किलें बढ़ीं, हरियाणा में एससी/एसटी ऐक्ट में दर्ज हुई FIR February 14, 2021 at 05:59PM

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने के आरोप में हरियाणा में FIR दर्ज करवाई गई है। युवराज की एक टिप्पणी को दलित समुदाय के लिए अपमानजनक माना गया था। युवराज ने इस पर सोशल मीडिया पर माफी भी मांगी थी। हरियाणा के हिसा के एक वकील ने पुलिस में युवराज की इस 'जातिसूचक टिप्पणी' पर उनके खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी। शिकायत के करीब आठ महीने बाद पुलिस ने इस मामले मे एफआईआर दर्ज की है। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार युवराज के खिलाफ भारत दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के अलावा एससी/एसटी ऐक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। युवराज ने बीते साल रोहित शर्मा के साथ सोशल मीडिया की बातचीत में एक आपत्तिजनक शब्द का इस्तेमाल किया था। उन्होंने भारतीय स्पिनर युजवेंद्र चहल का जिक्र करते हुए इस शब्द का इस्तेमाल किया था। इसके बाद सोशल मीडिया पर युवराज की काफी आलोचना हुई थी। रोहित ने इस पर जवाब दिया था, 'युजी को देखा क्या वीडिया डाला है अपनी फैमिली के साथ। मैंने उसको वही बोला कि अपने बाप को नचा रहा है, पागल तो नहीं है।' सोशल मीडिया पर अपनी इस टिप्पणी के लिए युवराज को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा। युवराज ने इसके लिए माफी मांगी थी और कहा था कि वह कभी भी असमानता में विश्वास नहीं करते हैं। उन्होंने माफी मांगते हुए कहा था, 'मैं यह साफ कर देना चाहता हूं कि मैं कभी भी किसी भी तरह की असमानता में विश्वास नहीं करता। फिर चाहे यह जाति, रंग, नस्ल अथवा जेंडर के बारे में हो। मैं अपना जीवन लोगों की भलाई के लिए लगाया है और आगे भी ऐसा करता रहूंगा। मैं जीवन के सम्मान में विश्वास करता हूं और हर इनसान को बिना किसी भेदभाव के सम्मान देता हूं।'

Video: अश्विन ने किया बोल्ड तो स्टोक्स ने जमीन पर फेंका हेलमेट, मारी लात February 14, 2021 at 05:07PM

चेन्नै दुनिया के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडरों में शुमार इंग्लैंड के स्टार की गिनती आक्रामक क्रिकेटरों में की जाती है। स्टोक्स भारत के खिलाफ जारी सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में आउट होने के बाद अपना आपा ही खो बैठे। उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। चेन्नै के एमए चिदंबरम स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में आउट होने के बाद स्टोक्स बेहद आक्रामक अंदाज में दिखे और उनका गुस्सा हेलमेट पर फूटा। उन्हें रविचंद्रन अश्विन ने बोल्ड किया और वह जब पविलियन लौट रहे थे तो उन्होंने गुस्से में अपना हेलमेट ही जमीन पर फेंक दिया। 29 साल के स्टोक्स का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें नजर आ रहा है कि स्टोक्स जब ड्रेसिंग रूम की ओर जा रहे थे, तब उन्होंने अपने हेलमेट को जमीन पर फेंक दिया और उस पर जोर से पैर भी दे मारा। स्टोक्स की इस हरकत की सोशल मीडिया पर कुछ लोग निंदा भी कर रहे हैं। इंग्लैंड की पहली पारी 134 रन पर सिमटी थी जिसमें स्टोक्स का योगदान केवल 18 रन का रहा। अश्विन ने शानदार प्रदर्शन किया और 5 विकेट झटके। इंग्लैंड के लिए विकेटकीपर बेन फॉक्स ने सर्वाधिक 42 रन बनाए। उनके अलावा ओली पोप ने 22, बेन स्टोक्स ने 18 और डॉम सिबली ने 16 रन का योगदान दिया। अश्विन ने 43 रन देकर 5 विकेट लिए। पेसर ईशांत शर्मा और अक्षर पटेल को 2-2 विकेट मिले जबकि सिराज ने भारत में अपने पहले टेस्ट में एक विकेट लिया।

WI vs BAN: वेस्टइंडीज ने दूसरे टेस्ट में दी बांग्लादेश को मात, टि्वटर यूजर्स ने कहा- 'शानदार' February 14, 2021 at 04:43PM

रविवार को वेस्टइंडीज ने बांग्लादेश को सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में 17 रन से हरा दिया। इसके साथ ही वेस्टइंडीज ने दो मैचों की सीरीज में 2-0 से जीत हासिल की। वेस्टइंडीज की इस जीत के बाद क्रिकेट जगत के दिग्गजों ने उसे बधाई दी है। भारतीय क्रिकेटरों ने भी वेस्टइंडीज टीम के इस प्रदर्शन को खूब सराहा है। बांग्लादेश के सामने चौथी पारी में जीत के लिए 231 रन का लक्ष्य था लेकिन उसकी टीम 213 पर ऑल आउट हो गई। रकहीम कॉर्नवॉल ने पहली पारी में पांच और दूसरी में चार विकेट लिए। उन्हें उनके प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।

वेस्टइंडीज क्रिकेट के लिए इस सीरीज जीत को काफी अहम माना जा रहा है। उसने पहले मैच में 395 रन का लक्ष्य हासिल कर इतिहास रचा था। यह भारतीय उपमहाद्वीप में रनों का पीछा करते हुए सबसे बड़ी जीत थी। इसके बाद दूसरे मैच में संयम कायम रखते हुए उसने बांग्लादेश को जीत से रोका।


WI vs BAN: वेस्टइंडीज ने दूसरे टेस्ट में दी बांग्लादेश को मात, टि्वटर यूजर्स ने कहा- 'शानदार'

रविवार को वेस्टइंडीज ने बांग्लादेश को सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में 17 रन से हरा दिया। इसके साथ ही वेस्टइंडीज ने दो मैचों की सीरीज में 2-0 से जीत हासिल की। वेस्टइंडीज की इस जीत के बाद क्रिकेट जगत के दिग्गजों ने उसे बधाई दी है। भारतीय क्रिकेटरों ने भी वेस्टइंडीज टीम के इस प्रदर्शन को खूब सराहा है। बांग्लादेश के सामने चौथी पारी में जीत के लिए 231 रन का लक्ष्य था लेकिन उसकी टीम 213 पर ऑल आउट हो गई। रकहीम कॉर्नवॉल ने पहली पारी में पांच और दूसरी में चार विकेट लिए। उन्हें उनके प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।



बिशप ने यूं की तारीफ...
बिशप ने यूं की तारीफ...

इयान बिशप ने कहा- बांग्लादेश में दोनों टेस्ट मैच जीतना वेस्टइंडीज के लिए हालिया वर्षों में सबसे बड़ी जीत है। क्रेग ब्रेथवेट की कप्तानी आज शानदार थी। बहुत अच्छा खेले...



वीवीएस लक्ष्मण ने दी बधाई...
वीवीएस लक्ष्मण ने दी बधाई...

वेस्टइंडीज के लिए शानदार जीत। बांग्लादेश को उसी के मैदान पर बिना बड़े खिलाड़ियों के हराना बहुत बड़ी उपलब्धि है। टीम के लिए बहुत खुश हूं। मुझे उम्मीद है कोच फिल सिमंस ने इस जीत में अहम भूमिका निभाई। टीम के सदस्यों को बहुत-बहुत बधाई।



PAK vs SA: पाकिस्तान ने बनाया जीत का सैकड़ा, टी20 इंटरनैशनल में ऐसा करने वाली पहली टीम बनी February 14, 2021 at 04:28PM

लाहौर पाकिस्तान ने रविवार को साउथ अफ्रीका को टी20 सीरीज के तीसरे और आखिरी मैच में जीत हासिल कर ली। लाहौर के कज्जाफी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में पाकिस्तान ने चार विकेट से जीत हासिल की। इसके साथ ही पाकिस्तान 100 टी20 इंटरनैशनल जीतने वाली पहली टीम बन गई। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी। आईसीसी ने ट्वीट किया, 'लाहौर में जीत के साथ ही पाकिस्तान ने 100 जीत पूरी कर ली। पाकिस्तान पहली पुरुष टीम है जिसने टी20 इंटरनैशनल में जीत की सेंचुरी लगाने का काम किया है।' पाकिस्तान ने 164 टी20 इंटरनैशनल मैच खेले हैं जिसमें से 100 जीते (99 सीधे और एक सुपर ओवर) हैं और 59 मैच हारे हैं। वहीं भारत 85 मुकाबले जीतकर दूसरे स्थान पर है। मैच की बात करें तो साउथ अफ्रीका ने बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद डेविड मिलर की नाबाद 85 रन की पारी की बदौलत आठ विकेट पर 164 रन बनाये। इसके जवाब में पाकिस्तान ने 18.4 ओवर में छह विकेट पर 169 रन बनाकर जीत हासिल की। उसके लिये मोहम्मद रिजवान ने 42 और कप्तान बाबर आजम ने 44 रन बनाये। अंत में मोहम्मद नवाज ने 11 गेंद में दो चौके और एक छक्के से 18 रन और हसन अली ने सात गेंद में एक चौके और दो छक्के से नाबाद 20 रन बनाये। मोहम्मद नवाज को मैन आफ द मैच चुना गया जिन्होंने नाबाद 18 रन बनाने के अलावा दो विकेट भी हासिल किये। भाषा नमिता आनन्द आनन्द 1402 2245 लाहौर नननन

भारत vs इंग्लैंड, दूसरा टेस्ट @ चेन्नै, देखिए मैच के LIVE अपडेट्स February 14, 2021 at 04:44PM

चेन्नैभारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच चेन्नै के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा है। मुकाबले में आज तीसरे दिन का खेल सुबह साढ़े 9 बजे से शुरू होगा। ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के 'पंच' की बदौलत भारतीय टीम ने चेन्नै टेस्ट के दूसरे दिन इंग्लैंड की पहली पारी 134 रन पर समेट दी। इस तरह भारत को पहली पारी में 195 रन की बढ़त हासिल हुई। दूसरे दिन स्टंप्स के समय भारतीय टीम ने अपनी दूसरी पारी में 1 विकेट के नुकसान पर 49 रन बना लिए थे। भारत की कुल बढ़त अब 249 रन की हो गई है। दिन का खेल खत्म होने पर ओपनर रोहित शर्मा 25 और चेतेश्वर पुजारा 7 रन पर नाबाद लौटे। इससे पहले इससे पहले भारतीय टीम की पहली पारी 329 रन पर सिमट गई थी। इंग्लैंड की पहली पारी 134 रन पर सिमटी अश्विन के शानदार प्रदर्शन के दम पर भारत के खिलाफ इंग्लैंड टीम अपनी पहली पारी में मात्र 134 रन ही बना सकी। भारत ने पहली पारी में 329 रन बनाए थे और इस तरह पहली पारी में मेजबानों को 195 रन की बढ़त हासिल हुई। अश्विन ने ब्रॉड को आउट कर इंग्लैंड की पारी समेट दी। ब्रॉड 2 गेंद खेलकर खाता भी नहीं खोल सके। इंग्लैंड के लिए विकेटकीपर बेन फॉक्स ने सर्वाधिक 42 रन बनाए। उनके अलावा ओली पोप ने 22, बेन स्टोक्स ने 18 और डॉम सिबली ने 16 रन का योगदान दिया। अश्विन ने 43 रन देकर 5 विकेट लिए। पेसर ईशांत शर्मा और अक्षर पटेल को 2-2 विकेट मिले जबकि सिराज ने भारत में अपने पहले टेस्ट में एक विकेट लिया। भारत ने पहली पारी में बनाए 329 रनसीरीज में 0-1 से पीछे चल रहे भारत ने पहली पारी में 329 रन बनाए। विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत दूसरे दिन 77 गेंदों पर 58 रन बनाकर नाबाद लौटे। ओली स्टोन ने कुलदीप यादव के रूप में भारत को 9वां झटका दिया। कुलदीप 15 गेंद खेलने के बावजूद खाता भी नहीं खोल सके। इसके बाद दूसरी ही गेंद पर मोहम्मद सिराज को बेन फोक्स के हाथों कैच करा भारतीय पारी का अंत किया। सिराज ने 4 रन का योगदान दिया। इंग्लैंड की ओर से मोईन अली ने सर्वाधिक 4 जबकि ओली स्टोन ने 3 विकेट चटकाए। जैक लीच ने दो और जो रूट ने एक विकेट लिया।

मिशन ओलिंपिक:टोक्यो ओलिंपिक के लिए वैज्ञानिक आधार पर तैयार होंगे खिलाड़ी; दिल की धड़कन से खिलाड़ी की फिटनेस चेक होगी, हाइड्रोथेरेपी-क्रायोथेरेपी भी मिलेगी February 14, 2021 at 03:28PM

सोनीपत में बनाया नेशनल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस, पहली बार विशेषज्ञ चोटिल खिलाड़ियों पर रखेगा नजर,खान-पान से लेकर ट्रेनिंग तक खेल वैज्ञानिकों की निगरानी में होगी

इंडिया vs इंग्लैंड दूसरा टेस्ट:भारतीय टीम की कोशिश 400+ टारगेट देने की, 2 स्पिनर्स के साथ खेल रही इंग्लैंड पर हार का खतरा February 14, 2021 at 02:39PM

जानिए IPL ऑक्शन की पूरी प्रक्रिया:कौन-सी टीम कितने खिलाड़ी खरीद सकती है, किसके पास कितना पैसा; क्या है राइट टू मैच और कैप्ड-अनकैप्ड का मतलब February 14, 2021 at 02:44PM

भास्कर इंटरव्यू:लवलीना कहती हैं-मां ने सिखाया तानों को अपनी ताकत कैसे बनाएं, मजदूरी कर मुझे बॉक्सर बनाया February 14, 2021 at 03:06PM

असम की बॉक्सर लवलीना बोरगोहाई कर रहीं टोक्यो की तैयारी

चेन्नै: बल्लेबाजों के लिए कब्रगाह चेपक की पिच, दूसरे दिन गिरे 15 विकेट, इंग्लैंड पर भारी भारत February 14, 2021 at 01:18AM

चेन्नैभारत और इंग्लैंड के बीच जारी दूसरे टेस्ट का दूसरा दिन गेंदबाजों के नाम रहा। कुल 15 विकेट गिरे। इसमें भारत के 5 (पहली पारी के 4 और दूसरी पारी के एक), जबकि इंग्लैंड की पहली पारी के सभी 10 विकेट शामिल रहे। खैर, मैच की बात करें तो भारत ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक दूसरी पारी में एक विकेट पर 54 रन बना लिए हैं। इस तरह उसकी पहली पारी के आधार पर बढ़त 249 रनों की हो गई है। रोहित शर्मा 25 और चेतेश्वर पुजारा 7 रन बनाकर क्रीज पर हैं। आर. अश्विन की घातक बोलिंग के दम पर इंग्लैंड को 134 रनों पर ढेर करने के बाद भारत ने अपनी दूसरी पारी शुरू की तो उसे पहला झटका शुभमन गिल के रूप में लगा। वह 14 रन बनाकर जैक लीच की गेंद पर LBW हुए। इसके बाद पुजारा और रोहित ने भारत को कोई झटका नहीं लगने दिया। इंग्लैंड की पहली पारीइससे पहले ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (43/5) के नेतृत्व में भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए यहां एमए चिदंबरम स्टेडियम में जारी दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन रविवार को इंग्लैंड की पहली पारी 134 पर ढेर कर 195 रन की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल कर ली। देखा जाए तो इंग्लैंड का स्कोर रोहित शर्मा की पहली पारी में बनाए गए स्कोर 161 से भी कम है। पढ़ें- इससे पहले भारत की पहली पारी आज सुबह पहले सत्र में 329 पर ऑलआउट हुई थी लेकिन इसके बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन ने इंग्लैंड की पहली पारी को जल्द समेट दिया। इंग्लैंड की ओर से विकेटकीपर बल्लेबाज बेन फोक्स 107 गेंदों में चार चौके की मदद से सर्वाधिक 42 रन बनाकर नाबाद रहे। उनके अलावा ओली पोप ने 22, बेन स्टोक्स ने 18 और डोमनिक सिबले ने 16 रन बनाए। भारत की तरफ से अश्विन ने 43 रन देकर पांच विकेट, इशांत शर्मा ने 22 रन देकर दो विकेट, अक्षर पटेल ने 40 रन देकर दो विकेट और मोहम्मद सिराज ने पांच रन देकर एक विकेट लिया। पढ़ें- भारत की पहली पारीमैच के दूसरे दिन भारत की पूरी टीम 329 रनों के कुल स्कोर पर ऑल आउट हो गई। भारत ने रविवार को अपने शनिवार के कुल स्कोर 300 में सिर्फ 29 रन जोड़े। दिन की शुरुआत में ही भारत ने अक्षर पटेल का विकेट गंवा दिया। वो ऑफ स्पिनर मोईन अली की बॉल पर स्टंप आउट हो गए। उन्होंने 14 गेंद पर 5 रन बनाए। अगले ही ओवर में ईशांत शर्मा बिना कोई रन बनाए अली की गेंद पर आउट हो गए। पढ़ें- सीरीज का अपना पहला मैच खेल रहे कुलदीप यादव कुछ देर विकेट पर रुके, लेकिन वो भी बिना कोई रन बनाए पैवेलियन लौट गए। मोहम्मद सिराज ने पहली गेंद पर चौका लगाया लेकिन दूसरी ही गेंद पर वो आउट हो गए। विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत 58 रन बनाकर नाबाद रहे। इस दौरान उन्होंने 77 गेंदे खेली। पंत ने सात चौके और दो छक्के लगाए।

रोहित के बराबर भी रन नहीं बना पाएं अंग्रेज, अश्विन की घातक गेंदबाजी के आगे भूले चालाकी February 14, 2021 at 12:16AM

चेन्नैऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (43/5) के नेतृत्व में भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए यहां एमए चिदंबरम स्टेडियम में जारी दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन रविवार को इंग्लैंड की पहली पारी 134 पर ढेर कर 195 रन की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल कर ली। देखा जाए तो इंग्लैंड का स्कोर रोहित शर्मा की पहली पारी में बनाए गए स्कोर 161 से भी कम है। इससे पहलेभारत की पहली पारी आज सुबह पहले सत्र में 329 पर ऑलआउट हुई थी लेकिन इसके बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन ने इंग्लैंड की पहली पारी को जल्द समेट दिया। इंग्लैंड की ओर से विकेटकीपर बल्लेबाज बेन फोक्स 107 गेंदों में चार चौके की मदद से सर्वाधिक 42 रन बनाकर नाबाद रहे। उनके अलावा ओली पोप ने 22, बेन स्टोक्स ने 18 और डॉमिनिक सिबले ने 16 रन बनाए। पढ़ें- भारत की तरफ से अश्विन ने 43 रन देकर पांच विकेट, इशांत शर्मा ने 22 रन देकर दो विकेट, अक्षर पटेल ने 40 रन देकर दो विकेट और मोहम्मद सिराज ने पांच रन देकर एक विकेट लिया। पढ़ें- भज्जी से आगे निकले अश्विन हरभजन सिंह को पीछे छोड़कर रविचंद्रन अश्विन भारतीय सरजमीं पर सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाजों की सूची में दूसरे नंबर पर पहुंच गए। अश्विन ने दूसरे दिन अपनी बेहरतीन ऑफ स्पिन से बेन स्टोक्स को आउट करने के बाद हरभजन को पीछे छोड़ा जिनके नाम 28.76 के औसत से 265 विकेट हैं। अश्विन का औसत 22.67 है। महान स्पिनर अनिल कुंबले भारत में सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले गेंदबाज हैं जिन्होंने 24.88 के औसत से 350 विकेट लिए हैं। वह भारत के टेस्ट मैचों में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज भी हैं जिनके नाम 619 विकेट हैं। हरभजन इस सूची में 417 विकेट से तीसरे और 400 विकेट के करीब बढ़ रहे अश्विन चौथे स्थान पर हैं। कपिल देव इस सूची में 434 विकेट से दूसरे नंबर पर हैं।

वर्ल्ड नंबर-3 थिएम ऑस्ट्रेलियन ओपन से बाहर:दिमित्रोव ने प्री-क्वार्टर्स में हराया; सेरेना 13वीं बार टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल में पहुंचीं February 13, 2021 at 11:26PM

अश्विन ने स्टोक्स को आउट कर बनाया यह खास रेकॉर्ड, हरभजन सिंह छूटे पीछे February 13, 2021 at 11:48PM

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के अनुभवी ऑफ स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने इंग्लैंड () के खिलाफ दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन अपने नाम एक बड़ी उपलब्धि दर्ज कर ली। अश्विन ने घरेलू सरजमीं पर सर्वाधिक टेस्ट विकेट चटकाने के मामले में हरभजन सिंह को पीछे छोड़ दिया। चेन्नै टेस्ट में रविवार को अश्विन ने 5 विकेट चटकाए जिसमें डॉम सिबली, डैन लॉरेंस, बेन स्टोक्स, ओली स्टोन और स्टुअर्ट ब्रॉड के विकेट शामिल थे। अश्विन ने स्टोक्स को आउट कर भज्जी के रेकॉर्ड को पीछे छोड़ा। 34 वर्षीय अश्विन के टेस्ट क्रिकेट में घरेलू सरजमीं पर अब 268 विकेट हो गए हैं। उन्होंने यह उपलब्धि 45 टेस्ट मैचों में हासिल की। इस दौरान उनकी गेंदबाजी औसत 22.64 रही। अश्विन घरेलू सरजमीं पर अब तक 23 बार 5 विकेट हॉल अपने नाम कर चुके हैं। वह इस मामले में ओवर ऑल तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। हरभजन के नाम भारत में 55 टेस्ट मैचों में कुल 265 विकेट दर्ज हैं जिसमें उनका औसत 28.77 रहा है। अनिल कुंबले टॉप पर भारत में सर्वाधिक टेस्ट विकेट झटकने के मामले में एक्टिव गेंदबाजों की लिस्ट में रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) पांचवें नंबर पर हैं। बाएं हाथ के स्पिनर जडेजा ने 33 टेस्ट मैचों में 21.06 की औसत से कुल 157 विकेट लिए हैं। जडेजा के नाम 7 बार 5 विकेट हॉल है। दिग्गज लेग स्पिनर कुंबले (Anil Kumble) ने 63 टेस्ट मैचों में 350 विकेट लिए हैं। इस दौरान कुंबले की गेंदबाजी औसत 24.90 रही है। भारत में टेस्ट में सर्वाधिक विकेट झटकने के मामले में टॉप 10 में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान कपिल देव (Kapil Dev 219), पूर्व पेसर जवागल श्रीनाथ ( Jawagal Srinath 108) और जहीर खान ( Zaheer Khan 104) के रूप में तीन पेसर शामिल हैं।

पीएम मोदी ने हेलिकॉप्टर से देखा रोमांचक टेस्ट मैच, ट्वीट की यह खास तस्वीर February 13, 2021 at 11:31PM

नई दिल्ली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को चेन्नई दौरे पर हैं। चेन्नई पहुंचते ही प्रधानमंत्री का हेलिकॉप्टर जब एमए चिदंबरम स्टेडियम के करीब से गुजरा तो उन्होंने भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे दूसरे टेस्ट मैच का नजारा दूर से देखा। प्रधानमंत्री ने बिना देरी किए अपने ट्विटर हैंडल पर स्टेडियम की तस्वीर साझा की, जिसमें सफेद पोशाक में खिलाड़ी दिख रहे हैं। तस्वीर में मेट्रो ट्रेन भी नजर आ रही है। तस्वीर में ऊंचाई से स्टेडियम और आसपास का नजारा बेहद मनमोहक नजर आ रहा है। दिलचस्प मैच का देखा दृश्य ट्वीट करते हुए प्रधानमंत्री ने लिखा कि उन्होंने आसमान से इस मजेदार मुकाबले का दृश्य देखा। मोदी रविवार को तमिलनाडु दौरे पर हैं जहां उन्होंने राज्य को कई विकास परियोजनाओं की सौगात दी। मोदी ने अपने ट्विट्र हैंडल पर स्टेडियम की तस्वीर साझा करते हुए लिखा, ‘‘आसमान से चेन्नई में चल रहे दिलचस्प मुकाबले का दृश्य देखा।’’ पीएम को थी मैच की जानकारी इसका मतलब यह है कि प्रधानमंत्री को इस बात की जानकारी है कि दूसरा टेस्ट मैच दिलचस्प मोड़ पर है। भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है जहां टीम इंडिया ने दूसरे दिन पहली पारी में 329 रन बनाने के बाद टी ब्रेक तक इंग्लैंड की पहली पारी में 106 रन पर आठ विकेट गिराकर मैच में अपनी पकड़ मजबूत कर ली है।

चैपल बोले, पहले टेस्ट में पारी घोषित ना कर भारत को कड़ा संदेश देने से चूके रूट February 13, 2021 at 11:42PM

नई दिल्लीऑस्ट्रेलिया के दिग्गज इयान चैपल का मानना है कि पहले टेस्ट मैच में दूसरी पारी को समाप्त घोषित नहीं करके इंग्लैंड के कप्तान भारत को कड़ा संदेश देने से चूक गए। उन्होंने कहा कि इससे टेस्ट सीरीज में बाद में उन्हें मनोवैज्ञानिक फायदा मिलता। इंग्लैंड ने टूटती पिच पर कुल बढ़त 350 रन से अधिक होने के बावजूद अपनी दूसरी पारी समाप्त घोषित नहीं की थी। चैपल ने क्रिकइन्फो में अपने कॉलम में लिखा, ‘पहले टेस्ट में बेहतरीन ऑलराउंड खेल के बावजूद जो रूट अहम मौके पर इंग्लैंड की मजबूती का पूरा फायदा उठाने में विफल रहे।’ पढ़ें, उन्होंने लिखा, ‘दूसरी पारी में आक्रमण और डिफेंस के बीच असमंजस की स्थिति में पड़ने के बजाय इंग्लैंड को पारी समाप्त घोषित करके आक्रामक रवैया अपनाना चाहिए था।’ इंग्लैंड ने दूसरी पारी में पूरी बल्लेबाजी की और आखिर में भारत के सामने 420 रन का लक्ष्य रखा था। इंग्लैंड की टीम ने हालांकि काफी समय रहते हुए जीत दर्ज की थी। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान चैपल ने कहा, ‘इससे (पारी समाप्त घोषित करने) भारत के पास कड़ा संदेश जाता कि हम उनकी मजबूत बल्लेबाजी को लेकर चिंतित नहीं हैं। रूट अगर पारी समाप्त होने का इंतजार करने के बजाय पारी समाप्त घोषित करते तो इसका उन्हें सीरीज में बाद में मनोवैज्ञानिक फायदा मिलता।’

इंग्लैंड ने 66 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा:भारत की पारी में एक भी एक्स्ट्रा नहीं दिया, 1955 से भारत के नाम था सबसे बड़ी पारी में एक्स्ट्रा न देने का रिकॉर्ड February 13, 2021 at 10:47PM

वैलेंटाइंस डे को याद नहीं करना चाहती साउथ अफ्रीकी क्रिकेट टीम, जानिए क्यों? February 13, 2021 at 10:34PM

नई दिल्ली क्रिकेट इतिहास में 14 फरवरी () का दिन साउथ अफ्रीका शायद ही याद करना चाहेगा। इसी दिन साल 1896 में साउथ अफ्रीकी टीम को इंग्लैंड ने सीरीज के पहले टेस्ट मैच में मात्र 30 रन पर समेट दिया था और उसके नाम शर्मनाक रेकॉर्ड दर्ज हो गया। पोर्ट एलिजाबेथ में खेले गए मुकाबले में इंग्लैंड ने 288 रनों के बड़े अंतर से जीत दर्ज की थी। इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 185 रन बनाए थे, जिसके बाद साउथ अफ्रीकी टीम को मात्र 93 रन पर समेट दिया। इसके बाद इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 226 रन बनाए और साउथ अफ्रीका को 319 रन का टारगेट दिया। पढ़ें, लक्ष्य का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीकी टीम मात्र 18.4 ओवर ही खेल सकी और 30 रन पर उसकी दूसरी पारी ढेर हो गई। यह मुकाबला केवल 2 दिन में ही समाप्त हो गया। जॉर्ज लोहमैन ने जहां पहली पारी में 38 रन देकर 7 विकेट झटके तो वहीं, दूसरी पारी में भी कमाल दिखाया और 9.4 ओवर में मात्र 7 रन देकर 8 विकेट अपने नाम किए। क्रिकेट इतिहास में यह किसी टेस्ट मैच में दूसरा सबसे कम स्कोर है। साल 1955 को ऑकलैंड में खेले गए टेस्ट मैच में इंग्लैंड के खिलाफ खेलते हुए न्यूजीलैंड टीम सिर्फ 26 रन पर ऑलाआउट हो गई थी।

विदेशों में रोहित विफल क्यों:कोच दिनेश लाड बोले- ऑस्ट्रेलिया में ओवर कॉन्फिडेंस की वजह से आउट हुए, उनके टेक्नीक में कोई कमी नहीं February 13, 2021 at 09:36PM

भारतीय क्रिकेट में फैंस की वापसी:चेन्नई में लाइफ का पहला मैच देखने पहुंची नन्हीं फैन, टीम इंडिया को चीयर करने पहुंचे सुधीर February 13, 2021 at 09:38PM

चेन्नै में भारत का 66 साल पुराना रेकॉर्ड ध्वस्त, इंग्लैंड ने रचा इतिहास February 13, 2021 at 09:41PM

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) ने चेन्नै के एमए चिदंबरम स्टेडियम (MA Chidambram Stadium) में जारी सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में 329 रन बनाए। इंग्लैंड के गेंदबाजों ने पहली पारी में कुल 95.5 ओवरों की गेंदबाजी की जिसमें उन्होंने कोई भी अतिरिक्त (वाइड, नोबॉल, लेग बाय या बाय ) रन नहीं दिए। पढ़ें: मेहमान टीम के गेंदबाजों ने अनुशासित गेंदबाजी का नमूना पेश कर अपने नाम बड़ा कीर्तिमान दर्ज कर लिया। टेस्ट क्रिकेट के एक पारी में बिना कोई अतिरिक्त रन के यह सबसे बड़ा स्कोर है। सीरीज के पहले टेस्ट मैच में दोनों पारियों में मेजबान टीम के गेंदबाजों ने कुल 52 रन एक्स्ट्रा के दिए थे। इससे पहले किसी टेस्ट पारी में बिना कोई अतिरिक्त रन के सबसे ज्यादा रन बनाने का रेकॉर्ड पाकिस्तान के नाम था, जिसने लाहौर में 1954/55 में भारत के खिलाफ 328 रन बिनाए थे। भारतीय टीम ने चेन्नै में जारी दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन अपने 4 विकेट सिर्फ 29 रन के भीतर गंवा दिए। दक्षिण अफ्रीका की टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ डरबन में 1930/31 में बिना कोई एक्स्ट्रा रन के 252 रन बनाए थे। इसके बाद प्रोटियाज टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ नॉटिंघम टेस्ट में साल 1960 में 247 रन जुटाए थे। इंग्लैंड के गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ साल 1892 में भी अनुशासित गेंदबाजी की थी जिसमें कंगारू टीम ने बिना कोई अतिरिक्त रन के 236 रन बनाए थे। भारत की ओर से पहली पारी में 1 शतक और 2 अर्धशतक लगे भारत की ओर से पहली पारी में रोहित शर्मा ने 161 जबकि उप कप्तान अजिंक्य रहाणे 67 रन बनाकर आउट हुए। युवा विकेटकीपर ऋषभ पंत ने नाबाद 58 रन की पारी खेली। इंग्लैंड की ओर से मोईन अली ने सबसे अधिक 4 विकेट लिए जबकि ओली स्टोन ने 3 विकेट झटके। जैक लीच ने दो वहीं जो रूट ने एक विकेट लिया।

IND vs ENG: हाथ में चोट लगने के कारण फील्डिंग को नहीं उतरे पुजारा February 13, 2021 at 09:45PM

चेन्नै भारतीय बल्लेबाज (Cheteshwar Pujara) इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन फील्डिंग के लिए नहीं उतरे। उन्हें इसी मैच के पहले दिन बल्लेबाजी के दौरान हाथ में चोट लग गई थी। पुजारा ने 58 गेंदों का सामना करके 21 रन बनाए थे। भारतीय टीम के सुबह के सत्र में रविवार को 329 रन पर आउट होने के बाद पुजारा की जगह सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने फील्डिंग की। पढ़ें, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अनुसार, ‘इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट मैच के पहले दिन बल्लेबाजी करते समय चेतेश्वर पुजारा के दाहिने हाथ में चोट लग गई थी। बाद में उन्हें दर्द महसूस हुआ। वह आज (रविवार) फील्डिंग नहीं करेंगे।’ पुजारा ने हाल के ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान विशेषकर ब्रिसबेन के गाबा में खेले गए ऐतिहासिक टेस्ट मैच में कई गेंदें अपने शरीर पर झेली थीं लेकिन वह क्रीज पर डटे रहे और भारत की शानदार जीत में अहम योगदान दिया।