Sunday, October 24, 2021

अफरीदी की गेंद तक नहीं छू पाए रोहित शर्मा, पाकिस्तान के खिलाफ ऐसे हुए गोल्डन डक October 24, 2021 at 05:17AM

दुबई पांच साल के लंबे इंतजार के बाद टी-20 वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान आमने-सामने हैं। दुनिया भर की नजरें इस महामुकाबले पर थी। हाईवोल्टेज मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर भारत को बल्ला थमाया और उसका टॉप ऑर्डर तहस-नहस कर दिया। पहले ही ओवर में शाहीन शाह अफरीदी ने रोहित शर्मा को जिस अंदाज में गोल्डन डक किया उसकी चर्चा आने वाले कई साल तक होगी। शुरुआती दो गेंद खेलकर केएल राहुल ने तीसरी बॉल पर सिंगल लिया। अब स्ट्राइक पर रोहित शर्मा थे। शाहीन अफरीदी ने रोहित शर्मा का स्वागत यॉर्कर से किया। मिडिल-ऑफ की लाइन में आई एकदम फुलर बॉल पर हिटमैन चकमा खा गए। तेज सटीक यॉर्कर के सामने रोहित का बल्ला समय पर नीचे नहीं आ पाया। गेंद पैड पर लगकर स्लिप की ओर गई और अंपायर की अंगुली उठती चली गई। आउट होने के बाद रोहित सिर हिलाते हुए निराश पवेलियन की ओर जाने लगे। दर्शकों में भी उत्साह की लहर थम सी गई। मगर इस बीच शाहीन शाह अफरीदी की तारीफ करनी होगी कि उन्होंने रोहित शर्मा को एक सेट प्लान में फंसाया। पाकिस्तानी टीम मैनेजमेंट ने रोहित के खिलाफ जमकर तैयारी भी की होगी, क्योंकि इस तरह हमने पहले भी उन्हें अपना विकेट गंवाते देखा है। इस बीच एक दिलचस्प आंकड़ा भी सामने आ रहा है। रोहित शर्मा वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ बिना खाता खोले आउट होने वाले कोई पहले बल्लेबाज नहीं हैं, पहले भी दो बार ऐसा हो चुका है और दोनों ही बार गौतम गंभीर को बिना रन बनाए पवेलियन लौटना पड़ा था। WC में शून्य पर आउट होने वाले भारतीय (vs पाकिस्तान)
  • गौतम गंभीर, डरबन, 2007
  • गौतम गंभीर, कोलंबो, 2012
  • रोहित शर्मा, दुबई, 2021
...तो क्या आज भी भारत की जीत तय? पाकिस्तान ने भले ही भारत के टॉप ऑर्डर को तहस-नहस कर दिया हो, लेकिन बावजूद इसके उसकी जीत की उम्मीद ज्यादा है। ऐसा हम नहीं बल्कि पुराने रेकॉर्ड्स कह रहे हैं। दरअसल, जब-जब टी-20 में भारत के दोनों ओपनर सिंगल डिजिट पर आउट होते हैं तो पाकिस्तान वह मैच नहीं जीत पाता।
  • 2007, वर्ल्ड टी-20, भारत जीता
  • 2016, एशिया कप, भारत जीता
  • 2021, वर्ल्ड टी-20, भारत जीता
पाक के खिलाफ चलता है रोहित का बल्ला (पिछली 5 पारियां)
  • मैच: 5
  • रन: 394
  • औसत: 98.50
  • 100s: 3
  • 50s: 3

IND vs PAK: सस्‍ते में दोनों ओपनर्स गंवाने के बावजूद T20Is में पाकिस्‍तान से कभी नहीं हारी टीम इंडिया October 24, 2021 at 05:17AM

नई दिल्‍ली/दुबई आईसीसी टी20 वर्ल्‍ड कप 2021 का इस साल का सबसे बड़ा मुकाबला खेला जा रहा है। भारत और पाकिस्‍तान आमने-सामने हैं। दुबई के मैदान पर बाबर आजम ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्‍लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। पाकिस्‍तानी गेंदबाजों खासकर शाहीन शाह अफरीदी ने कप्‍तान के फैसले को गलत साबित नहीं होने दिया। 2.1 ओवर होते-होते भारत के दोनों सलामी बल्‍लेबाज पवेलियन पहुंच चुके थे। 10 ओवर तक भारत 60 रन बनाकर 3 विकेट्स खो चुका था। पाकिस्‍तान के लिए यहां तक सबकुछ अच्‍छा रहा है। हालांकि अगर वह T20Is में भारत का इतिहास देखेगा तो शायद घबराहट बढ़ जाए। शाहीन अफरीदी की स्विंग ने ओपनर्स के उड़ाए होशअनुभवी रोहित शर्मा के आगे पाकिस्‍तान का युवा तेज गेंदबाज था। चौथी गेंद क्‍या गजब की यॉर्कर के रूप में आई। हल्‍की सी भीतर की ओर मुड़ती हुई। पेस और डायरेक्‍शन ऐसा था कि 'हिटमैन' को कोई मौका नहीं मिला। वह मिडल स्‍टंप के सामने पकड़े गए। अफरीदी ने शर्मा को पहली ही गेंद ऐसी फेंकी कि उनको बेबस कर दिया। अगला ओवर लेकर आए अफरीदी और खतरनाक दिखने लगे। तीसरे ओवर की पहली गेंद थी। गुड लेंथ पर टप्‍पा खाई और ऑफ स्‍टंप का शेप लेते हुए आगे बढ़ी। राहुल ने झुककर बल्‍ले का मुंह बंद किया और ऐंगल के साथ खेलने की कोशिश की। राहुल से गेंद मिस हुई और जांघ से लेकर स्‍टंप्‍स में घुस गई। राहुल ने 8 गेंदों में सिर्फ 3 रन बनाए। भारत की उम्‍मीद, पाकिस्‍तान का डरजाहिर है दोनों ओपनर्स को गंवाने के बाद भारतीय खेमे की चिंता बढ़ गई। पाकिस्‍तान के मन में वर्ल्‍ड कप्‍स में भारत को पहली बार हराने का सपना आकार लेने लगा। हालांकि एक आंकड़ा ऐसा है जो पाकिस्‍तानी खिलाड़‍ियों और फैन्‍स की घबराहट बढ़ा सकता है। आज से पहले, T20I क्रिकेट के इतिहास में भारत ने पाकिस्‍तान के खिलाफ केवल दो बार ही अपने ओपनर्स को सिंगल डिजिट स्‍कोर पर खोया है। दोनों बार ही जीत भारत की हुई है। पहली बार ऐसा 2007 टी20 वर्ल्‍ड कप में हुआ था और दूसरी बार 2016 के एशिया कप में। सवाल यह है कि क्‍या आज फिर इतिहास दोहराया जाएगा? वर्ल्‍ड कप में आज तक भारत से नहीं जीता पाकिस्‍तानभारत और पाकिस्‍तान के बीच T20I का पहला मुकाबला 2007 वर्ल्‍ड कप में हुआ था। फाइनल में पाकिस्‍तान को ही हराकर भारत ने पहला टी20 वर्ल्‍ड कप जीता था। अब तक पांच टी20 वर्ल्‍ड कप्‍स में दोनों टीमों का सामना हुआ है और हर बार पाकिस्‍तान हारा है। आज के मैच की टीमें: भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), फखर जमान, मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक, आसिफ अली, इमाद वसीम, शादाब खान, हसन अली, हारिस रऊफ, शाहीन अफरीदी

भारत-पाक मैच के दिन पहली बार श्रीनगर में सन्नाटा:एक भी बिग स्‍क्रीन नहीं, लाल चौक भी खाली; कर्फ्यू-गृहमंत्री की यात्रा और मौसम ने बिगाड़ा मैच का रोमांच October 24, 2021 at 03:26AM

IND vs PAK मैच:टॉस हारने से 14 साल बाद टीम इंडिया के लिए लौटा 2007 वर्ल्ड कप का संयोग October 24, 2021 at 04:17AM

दुबई स्‍टेडियम से ग्राउंड रिपोर्ट:स्टे‌डियम के बाहर इंडियन फैन्स बोले- रिश्ते में हम बाप हैं; देखिए अनूठे फैन्स की फोटो-वीडियो October 24, 2021 at 03:56AM

IND vs PAK:मुकाबले से पहले शेन वार्न ने रखी थी अपनी राय, शोएब ने दी बाबर को सलाह- घबराएं नहीं October 24, 2021 at 03:48AM

India vs Pakistan: कप्तान कोहली पर टिकीं भारत की उम्मीदें, पंत निभा रहे हैं साथ October 24, 2021 at 04:04AM

भारत बनाम पाकिस्तान- यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन October 24, 2021 at 03:41AM

पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। भारतीय टीम में भुवनेश्वर कुमार और वरुण चक्रवर्ती को जगह मिली है। देखें दोनो टीमों की प्लेइंग इलेवन पाकिस्तान टीम बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान, फखर जमां, मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक, आसिफ अली, इमाद वसीम, शादाब खान, हसन अली, हारिस राउफ शाहीन अफरीदी भारत रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह

शाकिब अल हसन ने तोड़ा शाहिद अफरीदी का बड़ा रेकॉर्ड, बने टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज October 24, 2021 at 03:23AM

शारजाह बांग्लादेश के स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। रविवार को शारजाह क्रिकेट ग्राउंड पर बांग्लादेश के खिलाफ उन्होंने यह मुकाम हासिल किया। अफरीदी के नाम टी20 वर्ल्ड कप में कुल 39 विकेट थे। शाकिब ने निसांका को आउट करके अफरीदी को पीछे छोड़ा। उन्होंने निसांका को बोल्ड कर दिया। शाकिब ने गेंद की रफ्तार को धीमा किया। निसांका ने गेंद को स्लॉगस्वीप करने की कोशिश की। वह पूरी तरह चूक गए। गेंद नीची रही और उनके बल्ले को छकाती हुई विकेटों से जा लगी। निसांका ने 21 गेंद पर 24 रन बनाए। इसके साथ ही शाकिब ने अफरीदी को पीछे छोड़ दिया। इसी ओवर में शाकिब ने एक ओवर विकेट लिया। इस बार उनका शिकार बने अविष्का फर्नांडो। बाएं हाथ के इस स्पिनर की गेंद इस बार भी जाकर विकेटों से टकराई। विकेट धीमा है और परिस्थितियां बांग्लादेश के इस बोलर को खूब रास आ रही हैं। इस बार शाकिब ने रफ्तार बढ़ा दी थी। इससे पहले की दो गेंद पर कोई रन नहीं बना था। अविष्का पर रन बनाने का दबाव था। शाकिब ने गेंद को मिडल और लेग स्टंप पर तेज फेंका। जब तक बल्ला नीचे आता गेंद विकेटों से टकरा चुकी थी। बांग्लादेश की टीम को सुपर 12 में सीधी एंट्री नहीं मिली थी। उसे क्वॉलिफायर खेलकर आना पड़ा था। वहां हालांकि उसे अपने पहले मैच में स्कॉटलैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन शाकिब ने गेंद से कमाल का प्रदर्शन किया था। उन्होंने क्वॉलिफायर मुकाबलों में नौ विकेट लिए थे। इससे पहले श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बांग्लादेश ने मोहम्मद नईम और मुशफिकुर रहीम की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत चार विकेट पर 171 रन का मजबूत स्कोर बनाया। टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में तीसरे नंबर पर श्रीलंका के पूर्व तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा हैं। उन्होंने 38 विकेट लिए। वहीं पाकिस्तान के पूर्व ऑफ स्पिनर सईद अजमल के नाम कुल 36 विकेट हैं।

एक्सक्लूसिव इंटरव्यू:बुमराह के कोच ने कहा, ''पाकिस्तानी बल्लेबाजों पर भारी पड़ेंगे जसप्रीत, पाकिस्तानी टीम के खिलाफ उन्हें खेलते हुए देखना मेरे लिए गर्व की बात October 24, 2021 at 02:21AM

बांग्लादेश-श्रीलका मैच में धक्का-मुक्की:बीच मैदान पर लाहिरू कुमारा और लिटन दास के बीच भंयकर झगड़ा, बाकी खिलाड़ी भी विवाद में कूदे October 24, 2021 at 01:00AM

IND VsPAK - क्रिकेट के रंग में रंगे भास्कराइट्स:आप तक खबरें पहुंचाने वाले भी जोश में, मैच से पहले ही फ्लोर पर सजा रोमांच का मंच October 24, 2021 at 01:22AM

एक्सक्लूसिव:जामनगर आते ही अपने पुराने दिनों को यादकर भावुक हो जाते हैं जडेजा, अपने साथ-साथ साथी खिलाड़ियों से जुड़े मजेदार किस्से भी शेयर करते हैं October 24, 2021 at 01:21AM

बाबर आजम के लाहौर का नजारा:INd vs PAK मैच सब पर भारी, रद्द हो गई हैं शादियां, मैरिज हॉल्स में आगे बढ़ा दी गई हैं डेट्स October 24, 2021 at 12:41AM

पाक पीएम इमरान खान की 'घनघोर बेइज्जती', वर्ल्ड टी-20 से पहले शोएब अख्तर ने ली चुटकी October 24, 2021 at 01:47AM

दुबई वर्ल्ड क्रिकेट की सबसे बड़ी प्रतिद्वंद्विता यानी भारत-पाकिस्तान की टक्कर। फैंस ने इस लम्हे का पांच साल इंतजार किया है। आखिरकार दुबई में वर्ल्ड टी-20 के अपने पहले ही मैच में दोनों टीम भिड़ने को बेकरार है। इस बीच दोनों ही टीमों के पूर्व दिग्गज भी मैदान के बाहर से माहौल बनाने में लगे हैं। जीत के पूर्वानुमान लगाए जा रहे हैं। पाकिस्तान के पेसर शोएब अख्तर ने तो अपने ही देश के वजीर-ए-आजम की चुटकी ले ली। दरअसल, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान राजनीति में आने से पहले क्रिकेट के भी बड़े नाम रह चुके हैं। इमरान ने 1992 में अपनी कप्तानी में पाकिस्तान को वर्ल्ड कप दिलाया था। अब भारत के खिलाफ मुकाबले से पहले भी उन्होंने अपनी टीम को जीत का मंत्र बताया था। मगर रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर पूर्व पेसर शोएब अख्तर ने तो दुनिया के सामने ही अपने प्रधानमंत्री का मजाक उड़ा दिया। शोएब अख्तर ने अपने ट्वीट में इमरान के साथ-साथ बाबर आजम का भी जिक्र किया है। उन्होंने लिखा, 'अहम बात बाबर आजम......सबसे पहले, आपने घबराना नहीं है। बेशक शोएब अख्तर ने यह ट्वीट मजाकिया अंदाज में ही किया हो, लेकिन जहां एक ओर पूरी दुनिया की निगाहें इस मुकाबले पर हैं, ऐसे में एक देश के पीएम का इस तरह मजाक उड़ाना किसी इंटरनेशनल बेइज्जती से कम नहीं माना जा सकता। पाक कलाकारों ने उड़ाया था मजाक पिछले साल कोरोना महामारी के दौरान इमरान खान ने देशवासियों को संबोधित किया था। तब उन्होंने कहा था, 'आपने घबराना नहीं है'। उनके इस बयान पर पाकिस्तानी कलाकार साद अल्वी ने एक रैप सॉन्ग ही बना दिया था। बीच-बीच में इमरान खान के 'आपने घबराना नहीं है' के बोल भी एड किए गए थे। यह वीडियो तब जबरदस्त वायरल हुआ था, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया था।

देखें वीडियो: मैदान पर भिड़े लाहिरू कुमारा और लिटन दास, अंपायर्स को करना पड़ा बीच-बचाव October 24, 2021 at 01:22AM

शारजाह टी20 वर्ल्ड कप में श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच मुकाबले में कुछ ऐसा देखने को मिला जिसे कोई भी क्रिकेट प्रेमी पसंद नहीं करेगा। श्रीलंका के तेज गेंदबाज लाहिरू कुमारा ने बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज लिटन दास को 16 के निजी स्कोर पर आउट किया। यह पारी का छठा ओवर था। कुमारा की आगे पिच हुई गेंद पर लिटन ने शॉट खेलना चाहा। लेकिन गेंद बल्ले पर पूरी नहीं आई और 30 गज के घेरे के भीतर उन्हें दासुन शनाका ने कैच कर लिया। इसके फौरन बाद कुमारा दौड़कर दास की ओर गए और कुछ कहा। बांग्लादेश के विकेटकीप बल्लेबाज को यह हरकत पसंद नहीं आई और उन्होंन भी उल्टा जवाब दिया। इसके बाद बहस बढ़ गई और अन्य खिलाड़ी भी इसमें शामिल हो गए। इसके बाद अंपायर्स को बीच-बचाव करना पड़ा। उन्होंने क्रिकेटर्स को अलग किया। इसके बाद दास पविलियन लौट गए। कॉमेंटेटर्स भी इस घटना को देखकर काफी नाराज दिखे। उन्होंने कहा, 'आप क्रिकेट के मैच को ऐसे नहीं देखना चाहते।' इससे पहले श्रीलंका के कप्तान शनाका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। श्रीलंका और बांग्लादेश दोनों ही टीमें सुपर 12 में पहुंचने से पहले क्वॉलिफायर खेलकर आई हैं।

IND VS PAK T20 WC : टीम इंडिया का 'मिशन 6-0' कुछ ही देर में होगा शुरू October 24, 2021 at 01:29AM

दुबई विराट कोहली की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम और बाबर आजम की अगुआई वाली पाकिस्तान क्रिकेट टीम टी20 विश्व कप के सुपर 12 चरण के अपने पहले मुकाबले में कुछ देर बाद आज दुबई इंटरनैशनल क्रिकेट स्टेडियम में आमने सामने होंगी। भारतीय टीम पाक के खिलाफ 'मिशन 6-0' के इरादे से उतरेगी। भारत ने आईसीसी के इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के दोनों वॉर्मअप मैच शानदार तरीके से जीते वहीं पाकिस्तान को एक में जीत वहीं एक में हार मिली है। दोनों टीमें टी20 विश्व कप में छठी बार भिड़ रही हैं। आईसीसी विश्व कप में दोनों टीमें 13वीं बार भिड़ेंगी 12 बार दोनों टीमें आपस में टकराई हैं आईसीसी के वर्ल्ड कप इवेंट में। हर बार भारतीय टीम को जीत मिली है। सात बार 50 ओवर्स वर्ल्ड कप में और पांच बार टी20 फॉर्मेट में। आमने-सामने : कुल मैच – 8 भारत जीता – 7 पाकिस्तान जीता – 1 संभावित प्लेइंग इलेवन: भारत केएल राहुल, रोहित शर्मा, विराट कोहली (कप्तान), ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, रविंद्र जाडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमरा, वरुण चक्रवर्ती। पाकिस्तान बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान, फखर जमां, आसिफ अली, हैदर अली, इमाद वसीम, मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक, हारिस रऊफ, हसन अली, शाहीन अफरीदी। पिच व मौसम: दुबई का मैदान बड़ा है और पिच पर बल्लेबाजी भी आसान नहीं। शुरुआत में पेसर्स को यहां मदद मिल रही है, साथ ही बीच के ओवर्स में स्पिनर्स भी प्रभाव छोड़ रहे हैं। इस दबाव भरे मैच में 150 के ऊपर कोई भी स्कोर चुनौतीपूर्ण होगा। अधिकतम तापमान 31 डिग्री तक रहने की उम्मीद है। हालांकि दूसरी इनिंग्स में ओस के प्रभाव को देखते हुए टीमें यहां लक्ष्य का पीछा करना ही पसंद करेंगी।

पाकिस्तान से ग्राउंड रिपोर्ट:लड़कियां बोलीं- उम्मीद है PAK को लगातार छठवीं हार नहीं मिलेगी, बाबर और रिजवान से उम्मीदें October 23, 2021 at 11:43PM

IND-PAK मैच में MEMES का तड़का:सोशल मीडिया पर ट्रेंड हुआ मौका-मौका; यूजर्स बोले- आज पाकिस्तान में फिर TV टूटेंगे October 23, 2021 at 11:38PM

पाकिस्तान को हल्के में लेना पड़ सकता है भारी, किसी दिन किसी को भी हरा सकता है: हरभजन सिंह October 24, 2021 at 12:04AM

नई दिल्ली भारतीय स्पिनर का मानना है कि पाकिस्तान की टीम के बारे में भविष्यवाणी नहीं की जा सकती है। हालांकि उन्होंने माना कि रविवार को होने वाले महामुकाबले के लिए भारतीय टीम का दावा मजबूत है। सुपर 12 स्टेज में ग्रुप ए के पहले मैच में दुबई में भारत और पाकिस्तान आमने-सामने होंगे। भारत का पाकिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड कप में 100 पर्सेंट कामयाबी का रिकॉर्ड है और इस मैच को लेकर दोनों ओर इसे लेकर काफी उत्साह है। हरभजन को लगता है कि पाकिस्तान टीम को नजरअंदाज करना भारतीय टीम के लिए भारी पड़ सकता है। हरभजन ने कहा इतिहास में जो हो चुका है वह बहुत ज्यादा मायने नहीं रखता। पूर्व ऑफ स्पिनर ने कहा कि सब कुछ इस बात पर निर्भर करता है कि मैच के दिन कोई टीम कैसा खेलती है। हरभजन ने स्पोर्ट्सकीड़ा के वर्ल्ड कप शो में कहा, 'पाकिस्तान की टीम के बारे में कोई भविष्यवाणी नहीं की जा सकती। वह किसी को भी हरा सकते हैं। मैं दोनों टीमों की तुलना नहीं करूंगा क्योंकि वे दोनो अलग तरीके से खेलती हैं। मुझे नहीं लगता कि हमें पिछले रेकॉर्ड्स पर बहुत ज्यादा फोकस करना चाहिए क्योंकि दोनों टीमों ने एक-दूसरे के खिलाफ बहुत ज्यादा क्रिकेट नहीं खेला है। आंकड़े तब मायने रखते हैं जब टीमों ने एक-दूसरे के खिलाफ काफी क्रिकेट खेला हो और एक ने काफी ज्यादा मैच जीते हों। कागजों पर जो हमारी टीम है उसे देखकर तो यह कहा जा सकता है कि हमें पाकिस्तान को आसानी से हरा देना चाहिए लेकिन यह सब निर्भर करता है कि मैदान पर उतरने के बाद आप कैसा खेलते हैं।' भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 वर्ल्ड कप में अभी तक कुल पांच मुकाबले हुए हैं और हर बार नतीजा भारत के पक्ष में रहा है।

दीपक-राहुल के कोच की कहानी:खुद नहीं बन पाए क्रिकेटर तो बेटों को बनाया, पिता बोले- मेरी तपस्या का 11 गुना फल मिला October 23, 2021 at 11:35PM

भारत-पाक क्रिकेट में दोस्त से दुश्मन कैसे बने?:दोनों टीमों का 25 साल याराना रहा, BCCI ने शोएब अख्तर का करियर बचाया, फिर हुआ क्या? October 23, 2021 at 11:25PM

टीम इंडिया के खिलाड़ियों के घर-मोहल्लों से LIVE:कोरोना की वजह से घरों के बाहर पहले की तरह भीड़ नहीं, पड़ोसियों को भरोसा- जीतेगा तो भारत ही October 23, 2021 at 11:08PM