Wednesday, March 17, 2021

इंग्लैंड ने तलाश लिया है हार्दिक पंड्या को काबू करने का तरीका: रमीज राजा March 17, 2021 at 07:00PM

नई दिल्ली पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान रमीज राजा (Ramiz Raja) ने कहा है कि इंग्लैंड ने हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को काबू करने का तरीका तलाश लिया है। राजा ने कहा है कि यही वजह है कि यह ऑलराउंडर मौजूदा टी20 सीरीज में खुलकर नहीं खेल पा रहा है। हार्दिक पंड्या ने पहले टी20 इंटरनैशनल में 21 गेंद पर 19 और तीसरे में 15 गेंद पर 17 रन बनाए। इन दोनों मैचों में भारतीय टीम को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता मिला था। राजा के मुताबिक इंग्लैंड ने 27 वर्षीय ऑलराउंडर शॉर्ट पिच बोलिंग के खिलाफ खुलकर नहीं खेल पाता और यह बात नजर आ रही है। अपने यूट्यूब चैनल पर राजा ने कहा, 'हार्दिक पंड्या का बल्ला नहीं चल रहा है। इंग्लैंड के गेंदबाज उन्हें काफी बाउंस कर रहे हैं। वे जानते हैं कि वह पंड्या को फुल या स्पिन बोलिंग नहीं कर सकते तो वे लगातार शॉर्ट-ऑफ-गुड लेंथ बोलिंग कर रहे हैं।' उन्होंने कहा, 'पंड्या को ऐसी शॉर्ट पिच गेंदबाजों के खिलाफ शॉट खेलने में काफी दिक्कत हो रही है। वह जिस तरह के बल्लेबाज हैं 20 गेंद पर 17 रन काफी कम लगते हैं। वह वहां से आधार बनाते हैं और विपक्षी टीम पर जमकर धावा बोलते हैं। उनकी तेजी से रन नहीं बना पाने के कारण पूरी टीम को नुकसान हो रहा है।' पंड्या ने ऑस्ट्रेलिया में खेली गई सीमित ओवरों की सीरीज में शानदार पारियां खेली थीं। उन्होंने वनडे इंटरनैशनल में 90 और 92 रन की पारियां खेली थीं। वहीं सिडनी में खेले गए टी20 इंटरनैशनल में उन्होंने 22 गेंद पर 42 रन बनाए थे। इंग्लैंड के खिलाफ हालांकि वह आक्रामक बल्लेबाजी नहीं कर पा रहे हैं। राजा के मुताबिक इंग्लैंड के तेज गेंदबाजों ने भारतीय टॉप और मिडल ऑर्डर पर सही दबाव बना लिया है। राजा ने कहा, 'इंग्लैंड के गेंदबाज भारतीय टॉप ऑर्डर को जल्दी आउट कर रहे हैं तो दबाव बढ़ना लाजमी है। ईशान किशन तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी कर रहे हैं और इंग्लैंड ने उन्हें भी शॉर्ट बॉल फेंकने की अच्छी रणनीति अपनाई है।'

बबीता फोगाट की कजिन ने की खुदकुशी, पुलिस बोली- हार का सदमा हो सकता है कारण March 17, 2021 at 07:03PM

नई दिल्ली दिग्गज महिला रेसलर की कजिन रितिका ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली है। रितिका भी पहलवानी करती थी और कहा जा रहा है कि वह राजस्थान में एक टूर्नमेंट में मिली हार से सदमे में थी। हालांकि पुलिस इसकी जांच कर रही है। पुलिस के मुताबिक, बबीता फोगाट की कजिन रेसलर रितिका ने 17 मार्च को कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। चरखी दादरी के डीएसपी राम सिंह बिश्नोई ने बताया कि रितिका राजस्थान में एक रेसलिंग टूर्नमेंट में हिस्सा लेने गई थी। उन्होंने कहा कि रितिका को वहां हार झेलनी पड़ी थी। पढ़ें, बिश्नोई ने कहा कि मौत के पीछे राजस्थान के उस टूर्नमेंट में मिली हार भी कारण हो सकता है। हालांकि इसकी जांच चल रही है। लोकसभा सांसद और पूर्व आर्मी चीफ जनरल वीके सिंह ने रितिका की मौत पर दुख जताया।

ब्लॉगः खेल-खिलाड़ियों पर भारी कोरोना का असर March 17, 2021 at 07:31PM

भारत सहित पूरी दुनिया को कोरोना महामारी की चपेट में आए अब एक साल से भी अधिक समय बीत गया है। महामारी ने एक समय दुनिया भर में खेल गतिविधियों को पूरी तरह ठप कर दिया था। हालांकि प्रभाव कम होने पर खिलाड़ी मैदान में लौटे, लेकिन अब एक बार फिर से खेल और खिलाड़ियों पर इसका असर होने लगा है। कई टूर्नामेंट फिर से रद्द होने लगे हैं तो कई खिलाड़ियों को टूर्नामेंट से ही हटना पड़ रहा है।

श्रीकांत, कश्यप ऑल इंग्लैंड चैम्पियनशिप के पुरुष एकल से बाहर March 17, 2021 at 05:33AM

बर्मिंगम भारत के शीर्ष बैडमिंटन खिलाड़ी किदाम्बी श्रीकांत और पारूपल्ली कश्यप बुधवार को यहां प्रतिष्ठित ऑल इंग्लैंड चैम्पियनशिप के पुरुष एकल में अपने-अपने शुरुआती दौर के मुकाबले हारकर बाहर हो गए। अश्विनी पोनप्पा और एन सिक्की रेड्डी की भारतीय जोड़ी हालांकि महिला युगल के मैच में थाईलैंड की बेनयापा ऐमसार्ड और नूनताकर्ण ऐमसार्ड की जोड़ी को सीधे गेम में पराजित करने में सफल रही। भारतीय जोड़ी ने 30 मिनट तक चले मुकाबले में 21-14 21-12 से जीत दर्ज की। आठवें वरीय श्रीकांत को टूर्नामेंट के शुरूआती दिन आयरलैंड के गैर वरीयता प्राप्त एनगुयेन नहाट से 11-21 21-15 12-21 से हार का सामना करना पड़ा। यह मैच पूरे एक घंटे तक चला जिसमें आयरलैंड के खिलाड़ी ने दूसरा गेम गंवाने के बाद शानदार वापसी की। राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण पदक विजेता कश्यप को जापान के शीर्ष वरीय केंटो मोमोटा से 42 मिनट तक चले मुकाबले में 13-21 2-22 से पराजय मिली।

बॉब वूल्मर: कानपुर में जन्म, इंग्लैंड से खेले क्रिकेट, पाकिस्तान की कोचिंग... फिर संदिग्ध हालत में मिली लाश March 17, 2021 at 06:32PM

नई दिल्लीतारीख 18 मार्च, साल 2007... तब वेस्टइंडीज में वर्ल्ड कप चल रहा था। इसी दौरान क्रिकेट की दुनिया को हिलाने वाली एक खबर आती है कि कोच (Bob Woolmer) की संदिग्ध हालत में मौत। जमैका से जैसे ही यह खबर मिलती है तो हर कोई चौंक जाता है। सभी स्तब्ध हो जाते हैं और यही जानने की कोशिश करते हैं कि आखिर यह कैसे और क्यों हुआ। 14 साल पहले कैरिबियाई देश वेस्ट इंडीज में वनडे वर्ल्ड कप आयोजित हुआ। टूर्नमेंट में पाकिस्तान को आयरलैंड ने हराकर सभी को हैरान कर दिया। पाकिस्तानी टीम के लिए उसका बुरा पल यहीं नहीं थमा। मैच खत्म होने के कुछ घंटे बाद ही पाकिस्तान टीम के कोच बॉब वूल्मर की रहस्यमयी हालात में मौत हो गई। देखें, संदिग्ध हालात में पाकिस्तान के कोच की मौत से क्रिकेट की दुनिया में शोक की लहर दौड़ गई। जमैका पुलिस मर्डर के एंगल से मामले की जांच में जुट गई। वूल्मर की मौत के तीन दिन बाद जमैका पुलिस ने कहा कि उसे शक है कि वूल्मर का मर्डर हुआ है। हालांकि बाद में पुलिस ने इस केस को यह कहकर बंद कर दिया है उसकी जांच से वह इस नतीजे पर पहुंची है कि उनकी मौत कोई मर्डर नहीं बल्कि स्वाभाविक थी। ऐसा भी कहा जाता है कि आयरलैंड जैसी कमजोर टीम से पाकिस्तान की हार से उसके कोच वूल्मर बेहद तनाव में आ चुके थे। तनाव के कारण उन्होंने खूब शराब पी और बाद में उन्हें उनके होटल के कमरे में बेहोश पाया गया। बेहोश वूल्मर को जमैका के एक हॉस्पिटल में पहुंचाया गया, यहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वूल्मर का नाम उस दौर के दिग्गज कोच में शुमार था। कोचिंग से पहले वूल्मर ने इंग्लैंड के लिए 19 टेस्ट और 6 वनडे मैच खेले थे। क्रिकेट कोचिंग की दुनिया में नए प्रयोगों को आजमाने वाले बॉब वूल्मर का जन्म 1948 में कानपुर में हुआ था। वूल्मर ने कंप्यूटर और अपनी इच्छाशक्ति से क्रिकेट कोचिंग के परंपरागत तरीके में कई बदलाव किए। इंग्लैंड में वॉरविकशर काउंटी के लिए 1994 में उनकी कोचिंग ने कई अच्छे नतीजे हासिल किए। वूल्मर की कोचिंग का सबसे सुनहरा दौर साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के साथ आया। उनकी और हैंसी क्रोन्ये की टीम ने दुनिया की हर टीम को हैरान किया। हां, ऑस्ट्रेलिया के साथ टक्कर थोड़ी कड़ी होती। क्रोन्ये ईयरफोन लगाकर मैदान पर होते और बाहर से उन्हें दिशा-निर्देश मिलते। हालांकि यह ज्यादा चल नहीं पाया और आईसीसी ने इसे प्रतिबंधित कर दिया। यही वूल्मर थे जिन्होंने पाकिस्तानी टीम में अनुशासन लाने का काम किया। बल्लेबाज के तौर पर वूल्मर ने इंग्लैंड के लिए 19 टेस्ट मैच भी खेले लेकिन उन्हें हमेशा उनके कोचिंग स्टाइल के लिए ही याद किया जाता है।

विजेंदर की फाइट के लिए शिप पर बन रही रिंग:विजेंदर 6 में से 4 फाइट जीत चुके रूसी बॉक्सर लोपसन से कल भिड़ेंगे, विजेंदर ने सभी 12 प्रो फाइट जीती हैं March 17, 2021 at 05:27PM

टीम इंडिया को तलाशना होगा सही कॉम्बिनेशन, इंग्लैंड की निगाहें सीरीज पर March 17, 2021 at 05:16PM

अहमदाबाद टीम इंडिया इस साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखकर ढेर सारे प्रयोग कर रही है। इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा सीरीज के तीन मैचों में उसने कुल 14 खिलाड़ियों को मौका दिया है। बैटिंग लाइन अप बदला गया है, एक सीनियर बैट्समैन को आराम दिया गया है, बुरी तरह आउट ऑफ फॉर्म चल रहे एक खिलाड़ी पर लगातार भरोसा जताया गया है जबकि एक खिलाड़ी को डेब्यू कराकर अगले ही मैच में बाहर कर दिया गया है। हालांकि, अगर सीरीज में हार-जीत के नजरिए से देखें तो आज चौथा टी20 मैच बेहद अहम हो गया है। आज हार का मतलब है सीरीज गंवाना। तो क्या भारतीय टीम मैनजमेंट 'सही कॉम्बिनेशन की तलाश' जारी रखेगा या फिर कुछ खिलाड़ियों को बैक करते हुए और एक निश्चित लाइनअप तैयार करके अगले दो मैच जीतकर सीरीज अपने नाम करने पर विचार करेगा? पावर हिटर जूझ रहे पावरप्ले में भारत ने पहले बैटिंग करते हुए जो दो मैच गंवाए हैं उसमें टीम को पावरप्ले में जूझना पड़ा। भारतीय बैटिंग लाइनअप देखें तो इसमें कम से कम छठे नंबर तक पावर हिटर्स की कमी नहीं है। सभी बल्लेबाज बड़े शॉट लगाने और दबदबा बनाने में सक्षम हैं। हालांकि पहले बैटिंग करते हुए ऐसा हुआ नहीं है। इस कारण टीम के अंतिम स्कोर पर असर पड़ा जबकि दोनों ही मैचों में केवल एक बल्लेबाज (श्रेयस अय्यर और विराट कोहली) ने शानदार प्रदर्शन किया। राहुल की लय खराब लोकेश राहुल की खराब लय का खामियाजा भी भारत को भुगतना पड़ रहा है लेकिन कैप्टन कोहली स्पष्ट कर चुके हैं कि कर्नाटक का यह बल्लेबाज और रोहित शर्मा ओपनिंग जोड़ी के रूप में उनकी प्राथमिकता हैं। हालांकि, यह देखना होगा कि क्या इस महत्वपूर्ण मैच में भी उनको उतारा जाता है या फिर डेब्यू मैच में धमाका करने वाले ईशान किशन को रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग के लिए भेजा जाता है। राहुल के बाहर रहने की स्थिति में सूर्यकुमार यादव को फिर से इलेवन में शामिल होना का मौका मिल सकता है। ढूंढना होगा स्पीड का जवाब इंग्लैंड के तूफानी पेस बोलर्स मार्क वुड और जोफ्रा आर्चर ने पहले छह ओवर्स में भारतीय बल्लेबाजों को काफी परेशान किया है। ये दोनों पिच से अतिरिक्त उछाल हासिल करके भारतीय बल्लेबाजों को दुविधा में डालने में सफल रहे हैं। तीसरे मैच के बाद विराट के बयान पर गौर करें तो हार्दिक पंड्या और वॉशिंगटन सुंदर के साथ टीम में एक अन्य ऑलराउंडर को जगह मिल सकती है और वह डेब्यू का इंतजार कर रहे राहुल तेवतिया और अक्षर पटेल में से कोई एक हो सकता है। बोलिंग लाइनअप में स्पीड का जवाब देने के लिए नवदीप सैनी लाए जा सकते हैं जबकि टी20 फॉर्मेट के विशेषज्ञ माने जाने वाले दीपक चाहर भी प्लेइंग इलेवन में दिख सकते हैं। संभावित प्लेइंग XI भारत: रोहित शर्मा, ईशान किशन, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, वॉशिंगटन सुंदर, राहुल तेवतिया, नवदीप सैनी और दीपक चाहर। इंग्लैंड: जेसन रॉय, जोस बटलर (विकेटकीपर), डेविड मलान, जॉनी बेयरस्टो, इयोन मॉर्गन (कप्तान), बेन स्टोक्स, मोईन अली, सैम कुरन, मार्क वुड, क्रिस जॉर्डन और जोफ्रा आर्चर।

एकनाथ सोलकर: भारत का वह क्रिकेटर जिसने क्लोजिंग फील्डिंग से बनाई पहचान, झुग्गी में रहा, पिता के अंतिम संस्कार के बाद भी खेला March 17, 2021 at 05:08PM

नई दिल्ली क्रिकेट के खेल में फील्डिंग का काफी महत्व है। और आज भारत के एक ऐसे खिलाड़ी का जन्मदिन है जिसने बहुत पहले ही फील्डिंग के दम पर ही पहचान बना ली थी। का जन्म आज ही के दिन सन 1948 को हुआ था। आज के मुंबई शहर में। शॉर्ट लेग पर खड़े सोलकर गेंद को नीचे नहीं गिरने देते थे। शॉर्ट लेग फील्डिंग करने के लिए खतरनाक जगह मानी जाती है। बल्लेबाज के करीब खड़े इस फील्डर को चोट लगने का काफी खतरा होता है लेकिन सोलकर इससे नहीं डरते थे। वह बल्लेबाज के काफी करीब खड़े होते थे। इतना करीब कि कई बार बल्लेबाज को भी चिंता होने लगती थी। वर्ल्ड रेकॉर्ड की बराबरी की साल 1970-71 में जब भारत ने वेस्टइंडीज को पहली बार हराया तो पोर्ट ऑफ स्पेन के उस मैच में सोलकर ने तब के वर्ल्ड रेकॉर्ड, मैच में छह कैच, की बराबरी की। अपनी कैचिंग के दम पर उन्होंने भारत को 1971 में इंग्लैंड के खिलाफ जीत दिलाने में भी मदद की। उन्होंने फुल लेंथ डाइव लगाकर कैच पकड़ा और भारत ने पहली बार इंग्लैंड में जीत हासिल की। यह ओवल का मैदान था। आंकड़ों के लिहाज से दुनिया के बेस्ट फील्डर! अगर आप आंकड़े देखें तो सोलकर अब भी टेस्ट के बेस्ट फील्डर हो सकते हैं। 27 टेस्ट मैचों में उन्होंने 53 कैच लपके हैं। यह किसी नॉन-विकेटकीपर, जिसने 20 से ज्यादा टेस्ट खेले हों, के लिए सर्वश्रेष्ठ रेशो है। इसके बाद बेस्ट रेशो 62 टेस्ट में 110 कैच का बॉब सिम्पसन का है। गरीबों का सोबर्स कुछ लोग उन्हें गरीबों का सोबर्स भी कहा करते थे। वह निचले क्रम के उपयोगी बल्लेबाज थे और गेंदबाजी में स्पिन और मीडियम पेस दोनों कला जानते थे।1971 में भारत की पोर्ट ऑफ स्पेन में जीत में उन्होंने सिर्फ छह कैच लपके बल्कि महत्वपूर्ण 55 रन भी बनाए। इसके अलावा इंग्लैंड के खिलाफ जीत में उन्होंने 44 रन भी बनाए और तीन विकेट भी लिए। झोपड़ी में रहे सोलकर बहुत गरीब परिवार से आते थे। उनके पिता बॉम्बे (अब मुंबई) के हिंदू जिमखाना में ग्राउंडमैन थे। वह ग्राउंड पर ही एक कमरे की झोपड़ी में अपने पिता और पांच भाई-बहनों के साथ रहते थे। उनके एक भाई अनंत ने भी फर्स्ट-क्लास क्रिकेट खेला। नेट्स में अपनी बोलिंग से उन्होंने मुंबई के खिलाड़ियों को प्रभावित किया। पिता के निधन के बाद भी खेले 1969 में मुंबई और बंगाल के बीच रणजी ट्रोफी का फाइनल खेला जा रहा था। मैच मुंबई के क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया यानी सीसीआई मैदान पर होना था। मैच की शुरुआत के छह दिन पहले ही सोलकर के पिता हिंदू जिमखाना की सीढ़ियों से गिरकर कोमा में चले गए थे। सोलकर इस दुविधा में थे कि वह खेलें या नहीं लेकिन अपना दुख एकतरफ करते हुए उन्होंने खेलने का फैसला किया। उन्हें उम्मीद थी कि पिता ठीक हो जाएंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। मैच के दूसरे दिन मुंबई का स्कोर दो विकेट पर 300 रन था। क्रीज पर दो युवा बल्लेबाज सोलकर और मिलिंग रेगे मौजूद थे। लेकिन उसी दिन सोलकर के पिता का अस्पताल में निधन हो गया। सोलकर ने अगली सुबह पिता का अंतिम संस्कार किया और बल्लेबाजी करने उतरे। उन्होंने 29 रन बनाए और अपनी टीम को बढ़त हासिल करने में मदद की। और अंत में मुंबई ने ट्रोफी जीती। सोलकर का रेकॉर्ड सोलकर ने 27 टेस्ट मैचों में 25.42 के औसत से 1068 रन बनाए। इसमें एक शतक भी शामिल था। वहीं सात वनडे इंटरनैशनल मैचों में 27 रन बनाए। वहीं 189 फर्स्ट क्लास मैचों में उन्होंने 6851 रन बनाए। औसत रहा 29.27 का। उन्होंने यहां 8 शतक और 36 अर्धशतक लगाए और 190 कैच लपके।

जानिए, कब-कहां LIVE देख सकते हैं भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का चौथा टी20 March 17, 2021 at 05:33PM

नई दिल्ली भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 सीरीज का चौथा मैच ( LIVE) अहमदाबाद में खेला जाएगा। पांच मैचों की टी20 सीरीज में 1-2 से पीछे चल रही विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम इंडिया के लिए यह मैच 'करो या मरो' की तरह है। इंग्लैंड ने टी20 सीरीज में शानदार शुरुआत की और अहमदाबाद में पहला मैच जीता। इसके बाद भारतीय टीम ने वापसी की और दूसरा मैच जीतकर सीरीज बराबर की। तीसरे मैच में इंग्लैंड ने एकतरफा अंदाज में 8 विकेट से जीत दर्ज की और सीरीज में 2-1 से बढ़त बना ली। अब चौथे मैच में वापसी करना भारतीय टीम के लिए बेहद जरूरी है। देखें, मेहमान इंग्लैंड टीम भी पूरी कोशिश करेगी कि टेस्ट की तरह उसे टी20 सीरीज में हार ना झेलनी पड़ी। यदि मेजबान टीम इस मुकाबले को हार जाती है तो सीरीज उसके हाथ से निकल जाएगी। आइए जानते हैं कि आप कब और कहां इस मैच के लाइव अपडेट्स देख सकते हैं। इंग्लैंड (ENG) और भारत (IND) के बीच टी20 सीरीज का चौथा मैच कब खेला जाएगा?इंग्लैंड (ENG) और भारत (IND) के बीच टी20 सीरीज का चौथा मैच 18 मार्च, गुरुवार को खेला जाएगा। इंग्लैंड (ENG) और भारत (IND) के बीच टी20 सीरीज का चौथा मैच कहां खेला जाएगा?इंग्लैंड (ENG) और भारत (IND) के बीच टी20 सीरीज का चौथा मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम (Narendra Modi Cricket Stadium) में खेला जाएगा। इंग्लैंड (ENG) और भारत (IND) के बीच टी20 सीरीज का चौथा मैच कितने बजे शुरू होगा?इंग्लैंड (ENG) और भारत (IND) के बीच टी20 सीरीज का चौथा मैच भारतीय समयानुसार शाम सात बजे शुरू होगा। टॉस शाम 6:30 बजे होगा। इंग्लैंड (ENG) और भारत (IND) के बीच सीरीज के चौथे टी20 मैच का लाइव टेलिकास्ट आप कहां देख सकते हैं?इंग्लैंड (ENG) और भारत (IND) के बीच टी20 सीरीज के चौथे मैच के लाइव अपडेट्स और स्कोरकार्ड पर देख सकते हैं। स्टार स्पोर्ट्स टीवी के कुछ चैनलों पर भी इसका सीधा प्रसारण होगा।

ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैम्पियनशिप:वर्ल्ड चैम्पियन पीवी सिंधु की जीत के साथ अभियान की शुरुआत; श्रीकांत और कश्यप हार कर बाहर March 17, 2021 at 04:50PM

रोड सेफ्टी क्रिकेट:रायपुर के मैदान में सचिन ने लगाए चौके-छक्के, पूरा किया दूसरा अर्धशतक, 12 रनों से जीते इंडिया वाले, टीम पहुंची फाइनल में March 17, 2021 at 04:55AM

नवा रायपुर के रोड सेफ्टी क्रिकेट सीरीज मैच में खेला गया पहलर सेमी फाइनल मैच,वेस्ट इंडीज ने जीता टॉस, पहले बॉलिंग करने का लिया फैसलाख, मिली हार

महिला पहलवान ने की खुदकुशी:भाजपा नेता बबीता फौगाट की ममेरी बहन ने फंदा लगाकर जान दी, कुश्ती का फाइनल मुकाबला हारने पर उठाया कदम March 16, 2021 at 06:19PM

महाबीर फौगाट के गांव बलाली स्थित मकान में फंदा लगाया

धोनी को 22 साल के हरिशंकर ने कर दिया बोल्ड, वीडियो वायरल March 17, 2021 at 04:50PM

नई दिल्ली टीम इंडिया के पूर्व कैप्टन () विकेट लेना हर गेंदबाज चाहता है लेकिन ऐसा संभव किसी-किसी के साथ ही होता है। हालांकि अब वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं लेकिन इंडियन प्रीमियर लीग () में चेन्नै सुपर किंग्स का नेतृत्व करते हैं। धोनी का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें चेन्नै सुपर किंग्स के ओपन प्रैक्टिस कैंप के दौरान उनका विकेट पेसर हरिशंकर रेड्डी लेते नजर आ रहे हैं। खास बात यह है कि हरिशंकर इस दिग्गज को बोल्ड करते हैं। देखें, वीडियो में नजर आ रहा है कि हरिशंकर छोटे रनअप से आते हैं और धोनी को गेंदबाजी करते हैं। धोनी एक गेंद को समझ नहीं पाते, जो सीएसके के इस कप्तान का लेग स्टंप उखाड़ देती है। यह वीडियो कब का है, इस बारे में तो कोई जानकारी नहीं दी गई है लेकिन धोनी को बोल्ड करने से हरिशंकर भी काफी खुश नजर आ रहे हैं। 22 साल के हरिशंकर ने बुधवार को इंस्टाग्राम पर एक फोटो भी शेयर किया है जिसमें वह धोनी के साथ खड़े हैं। उन्होंने इसके कैप्शन में लिखा- Dream Pic, इसमें दोनों ही मुस्कुराते नजर आ रहे हैं। दोनों ने ही सीएसके की जर्सी पहनी हुई है। इस फोटो को अब तक 8 हजार से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं। धोनी का एक वीडियो चेन्नै सुपर किंग्स के आधिकारिक यूट्यूब हैंडल पर भी शेयर किया गया है जिसमें वह पूरी किट पहनकर मैदान की तरफ बढ़ते नजर आ रहे हैं। हरिशंकर रेड्डी को 20 लाख रुपये में चेन्नै सुपरकिंग्स ने अपनी टीम में शामिल किया है। इस पेसर ने आंध्र प्रदेश के लिए विजय हजारे ट्रोफी और सैयद मुश्ताक अली ट्रोफी में दमखम दिखाया है। उन्होंने हाल में विजय हजारे ट्रोफी में गुजरात के खिलाफ 60 रन देकर 3 विकेट झटके थे जबकि झारखंड के खिलाफ 30 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए थे। हरिशंकर ने अब तक 5 लिस्ट ए मैचों में 8 विकेट अपने नाम किए हैं जबकि 13 टी20 मैचों में 19 विकेट झटके हैं।

शूटिंग वर्ल्ड कप दिल्ली में कल से:अमेरिका, पाकिस्तान सहित 53 देशों के 294 शूटर होंगे शामिल; चीन ने कहा-कोरोना के कारण भाग नहीं ले सकते March 17, 2021 at 02:34PM

भारत-इंग्लैंड चौथा टी-20 आज:दो साल में पहली सीरीज हारने का खतरा, तेवतिया कर सकते हैं डेब्यू, सैनी को मौका संभव March 17, 2021 at 02:31PM

'करो या मरो' के मुकाबले में इंग्लैंड से भिड़ेगा भारत, प्लेइंग-XI में फिर हो सकता है बदलाव March 16, 2021 at 10:19PM

अहमदाबादभारतीय क्रिकेट टीम कल यानी गुरुवार को इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के चौथे टी20 में भिड़ेगी। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में बिना दर्शकों के ही होने वाले इस मैच में उसकी कोशिश वापसी करने की होगी। सीरीज में तीन में से दो मैचों में उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन करने में नाकाम रही टीम इंडिया अब इंग्लैंड की मजबूत टीम के खिलाफ सीरीज बराबर करना चाहेगी। पांच मैचों की सीरीज के तीसरे टी20 में इंग्लैंड ने जीत दर्ज की और 2-1 से बढ़त बना ली। भारतीय टीम साथ ही चाहेगी कि अगर वह टॉस गंवाती है तो यह मैच के नतीजे में निर्णायक साबित नहीं हो। पढ़ें, मौजूदा सीरीज में अब तक टॉस जीतकर लक्ष्य का पीछा करने वाली टीमों ने आसान जीत दर्ज की हैं। भारतीय कप्तान विराट कोहली हालांकि लगातार अच्छे प्रदर्शन की जरूरत पर जोर देते रहे हैं। उनका कहना है इस साल घरेलू सरजमीं पर होने वाले टी20 विश्व कप को देखते हुए टीम लक्ष्य का पीछा करे या पहले बल्लेबाजी करे, उसे अच्छा प्रदर्शन करने की जरूरत है। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए जो दो मैच गंवाए हैं उसमें टीम को पावर प्ले में जूझना पड़ा जिसके कारण टीम के अंतिम स्कोर पर असर पड़ा जबकि दोनों ही मैचों में एक बल्लेबाज (क्रमश: श्रेयस अय्यर और विराट कोहली) ने शानदार प्रदर्शन किया। लोकेश राहुल की खराब फार्म का खामियाजा भी भारत को भुगतना पड़ रहा है लेकिन कोहली स्पष्ट कर चुके हैं कि कर्नाटक का यह बल्लेबाज और रोहित शर्मा सलामी जोड़ी के रूप में उनकी प्राथमिकता हैं। इंग्लैंड के तूफानी गेंदबाजों मार्क वुड और जोफ्रा आर्चर ने पहले छह ओवरों में भारतीय बल्लेबाजों को काफी परेशान किया है। ये दोनों विकेट से अतिरिक्त उछाल हासिल करके भारतीय बल्लेबाजों को दुविधा में डालने में सफल रहे हैं। पढ़ें, तीसरे मैच के बाद कोहली के बयान पर गौर करें तो हार्दिक पंड्या और वॉशिंगटन सुंदर के साथ टीम में एक अन्य ऑलराउंडर को जगह मिल सकती है और वह पदार्पण का इंतजार कर रहे राहुल तेवतिया और अक्षर पटेल में से कोई एक हो सकता है। कैप्टन कोहली ने तीसरे मैच में 77 रन की धमाकेदार पारी खेलकर भारत को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया लेकिन मेजबान टीम के गेंदबाज विरोधी बल्लेबाजों को परेशान करने में नाकाम रहे और जोस बटलर ने तूफानी पारी खेलकर टीम की जीत सुनिश्चित की। भारत ने जब बाद में गेंदबाजी की तो टीम के नंबर एक स्पिनर युजवेंद्र चहल ने दोनों मुकाबलों में रन लुटाए। ऑलराउंडर के रूप में हार्दिक पंड्या की वापसी प्रभावी रही है लेकिन वह अब तक कोई विकेट नहीं चटका पाए हैं। चोट के बाद वापसी करते हुए पहली श्रृंखला खेल रहे भुवनेश्वर कुमार ने किफायती गेंदबाजी की है लेकिन टीम को उनसे उम्मीद है कि वह नई गेंद से नियमित विकेट चटकाएं। ऑफ स्पिनर वाशिंगटन सुंदर ने सबसे अधिक प्रभावित किया है जिन्होंने 6.95 प्रति ओवर की प्रभावी इकोनॉमी रेट के साथ चार विकेट चटकाए हैं। हालांकि प्लेइंग-XI में कोई बड़ा बदलाव नजर नहीं आता। भारत की तरह इंग्लैंड भी हर तरह के हालात में जीत दर्ज करना चाहता है और टीम पिछले मैच में जीत से उत्साहित होगी। जोस बटलर की फॉर्म में वापसी भारत के लिए चिंता का विषय होगी क्योंकि जिस दिन यह बल्लेबाज लय में होता है तो किसी भी गेंदबाजी आक्रमण को ध्वस्त करने की क्षमता रखता है। भारत के खिलाफ दो टेस्ट में बुरी तरह नाकाम रहे जॉनी बेयरस्टॉ ने मंगलवार को मनोबल बढ़ाने वाली नाबाद 40 रन की पारी खेली। इंग्लैंड को अब दुनिया के नंबर एक टी20 बल्लेबाज डेविड मलान के फॉर्म में लौटने का इंतजार है। टीमें इस प्रकार हैं: भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, शारदुल ठाकुर, नवदीप सैनी, दीपक चाहर, राहुल तेवतिया और ईशान किशन। इंग्लैंड: इयोन मॉर्गन (कप्तान), जोस बटलर, जेसन रॉय, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, बेन स्टोक्स, मोईन अली, आदिल राशिद, रीस टॉपले, क्रिस जोर्डन, मार्क वुड, सैम कुरेन, टॉम कुरेन, सैम बिलिंग्स, जॉनी बेयरस्टॉ और जोफ्रा आर्चर।

तीन नाकामियों से यह सच नहीं बदलता कि राहुल हमारा बेस्ट टी20 बल्लेबाज है: राठौड़ March 16, 2021 at 10:05PM

अहमदाबाद बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ () ने खराब फॉर्म से जूझ रहे सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल (KL Rahul) का समर्थन करते हुए कहा कि तीन बार सस्ते में आउट होने से यह तथ्य नहीं बदल जाता कि वह भारत के ‘सर्वश्रेष्ठ टी20 बल्लेबाज’ हैं और एक शॉट या एक अच्छी पारी के साथ दोबारा अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन में वापसी करने में उन्हें अधिक समय नहीं लगेगा। राहुल (Rahul) पिछले दो टी20 मैचों में खाता खोलने में भी नाकाम रहे जबकि पहले मैच में भी वह सिर्फ एक रन बना पाए थे। इसका एक अहम कारण यह भी है कि ऑस्ट्रेलिया में दिसंबर की शुरुआत में टी20 सीरीज खत्म होने के बाद से वह कोई मैच नहीं खेले। राठौड़ ने मंगलवार को यहां तीसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में भारत की हार के बाद कहा, ‘कोई भी खराब दौर से गुजर सकता है और लोकेश राहुल टी20 प्रारूप में हमारा सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज है। उसका औसत 40 से अधिक और स्ट्राइक रेट 145 है और तीन विफलता से यह तथ्य नहीं बदल जाता कि इस प्रारूप में वह हमारे पास सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज है।’ उन्होंने कहा, ‘इस समय उसे हमारे समर्थन की जरूरत है और मुझे पूरा यकीन है कि वह खराब फॉर्म से वापसी करेगा।’ राठौड़ ने स्वीकार किया कि लंबे समय से नहीं खेलना इसका एक कारण हो सकता है और लय में आने के लिए एक अच्छा शॉट भी काफी होगा। उन्होंने कहा, ‘मैं सहमत हूं कि लंबे समय तक बाहर बैठने से धार कुंद पड़ जाती है लेकिन हम सिर्फ उन्हें अभ्यास का मौका मुहैया करा सकते हैं। वे नेट सत्र में काफी समय बिता रहे हैं और मैदान पर बनी पिचों पर भी।’ भारतीय बल्लेबाज कोच ने कहा, ‘वे यही कर सकते हैं और हम बस उम्मीद कर सकते हैं कि एक पारी या एक शॉट और वे फॉर्म में वापसी करें। लोकेश राहुल जैसे लोग।’ भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मौजूदा श्रृंखला के दोनों मुकाबले गंवाए हैं और पूर्व टेस्ट सलामी बल्लेबाज राठौड़ के अनुसार पिछले तीन मैचों की पिचें बल्लेबाजी के लिए आसान नहीं थीं। उन्होंने कहा, ‘यह आकलन करने के लिए मुश्किल सतह थी कि अच्छा स्कोर क्या होगा और बल्लेबाजी करते हुए उछाल ने इसे हैरान करने वाला विकेट बना दिया। गेंद रुक रही थी और हमने असमान उछाल भी देखा। इसलिए आप आकलन नहीं कर सकते कि कितना स्कोर अच्छा रहेगा।’ राठौड़ ने कहा, ‘हमने सभी मैच अलग अलग पिच पर खेले और एक टीम के रूप में यह मुश्किल होता है। हम तीन मैच खेल चुके हैं और उम्मीद करते हैं कि अगर अगले मैच में पहले बल्लेबाजी करेंगे तो बेहतर प्रदर्शन करेंगे।’

RSWS : पहले सेमीफाइनल में इंडिया और विंडीज के लेजेंड्स आमने-सामने March 16, 2021 at 10:15PM

रायपुर क्रिकेट के मैदान पर एक बार फिर दो महान बल्लेबाज आमने-सामने होंगे। दुनिया के दिग्गज खिलाड़ियों में शुमार सचिन तेंडुलकर और ब्रायन लारा की टीमें के सेमीफाइनल में भिड़ेंगी। वेस्टइंडीज लेजेंड्स आज (बुधवार) रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज टी20 टूर्नमेंट के पहले सेमीफाइनल में सचिन तेंडुलकर की कप्तानी वाली टीम इंडिया लेजेंड्स से भिड़ेगा। विंडीज लेजेंड्स ने मंगलवार को इंग्लैंड को 5 विकेट से हराकर सेमीफाइनल का टिकट कटाया। पढ़ें, इंग्लैंड ने 20 ओवरों मे तीन विकेट पर 186 रनों का मजबूत स्कोर बनाया लेकिन ड्वेन स्मिथ (58 रन, 31 गेंद, 9 चौके, 2 छक्के) और नरसिंह देवनारायण (नाबाद 53 रन, 37 गेंदो, 6 चौके) के शानदार अर्धशतकों की मदद से कैरेबियाई टीम ने इंग्लैंड को एकतरफा तरीके से मात दी। अब रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनैशनल स्टेडियम में ब्रायन लारा की कप्तानी वाली टीम इंडिया लेजेंड्स से भिड़ेगी। मुकाबला शाम 7 बजे से शुरू होगा और जीतने वाली टीम 21 मार्च को फाइनल खेलेगी। 18 मार्च को आराम का दिन है और 19 मार्च को दूसरे सेमीफाइनल में श्रीलंका लेजेंड्स और दक्षिण अफ्रीका लेजेंड्स का सामना होगा। इसके बाद 20 मार्च को आराम है और फिर 21 मार्च को इस टूर्नमेंट के पहले एडिशन का फाइनल खेला जाएगा। (एजेंसी से इनपुट)

इब्राहिमोविच की 5 साल बाद टीम में वापसी:ज्लातान स्वीडन के लिए फीफा 2022 वर्ल्ड कप क्वालिफायर में खेलेंगे, सोशल मीडिया पर लिखा- भगवान वापस आ रहा March 16, 2021 at 09:45PM

जिस तरह से वह आउट हुए हैं, वह खुद भी निराश होंगे- राहुल के प्रदर्शन पर वीवीएस लक्ष्मण March 16, 2021 at 09:38PM

नई दिल्ली वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) को लगता है कि केएल राहुल इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 इंटरनैशनल मैचों में जिस तरह आउट हुए हैं उससे वह खुद बहुत ज्यादा निराश होंगे। भारतीय सलामी बल्लेबाज ने तीन मैचों में सिर्फ एक रन बनाया है। तीनों मैचों में वह एक बार भी रंग में नजर नहीं आए। गेंद उनके बल्ले के बीच नहीं आ रही थी। स्टार स्पोर्ट्स के साथ बातचीत में वीवीएस लक्ष्मण से पूछा गया कि आखिर आने वाले मैचों में केएल राहुल की पोजीशन टीम में कहां बनती है। इस पर उन्होंने कहा कि राहुल खुद भी अपने आउट होने के तरीके से खुश नहीं होंगे। लक्ष्मण हालांकि चाहते हैं कि भारत को टॉप ऑर्डर में 28 वर्षीय बल्लेबाज के साथ ही बने रहना चाहिए। लक्ष्मण ने कहा, 'उन्हें खेलना चाहिए क्योंकि उन्होंने बहुत ज्यादा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेला है। वह टेस्ट मैच में अब नियमित रूप से नहीं खेलते हैं लेकिन तीन पारियों में वह जिस तरह आउट हुए हैं उससे केएल राहुल बहुत निराश होंगे।' लक्ष्मण ने माना कि केएल राहुल हालिया कुछ मैचों में अपने फुटवर्क को लेकर परेशान रहे हैं। उन्होंने कहा, 'अगर हम केएल राहुल की बल्लेबाजी के बारे में बात करें तो वह तकनीकी रूप से अच्छे बल्लेबाज हैं। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में भी शतक लगाए हैं लेकिन हालिया वक्त में देखें तो उनके दोनों पैर क्रीज पर ही रहते हैं और बैट शरीर से दूर रहता है इसी वजह से बल्ले और पैड में गैप बन रहा है।' पहले मैच में गेंद उनके बल्ले के अंदरूनी किनारे से लगकर विकेटों से टकराई थी। इसके बाद दूसरी पारी में वह विकेट के पीछे कैच आउट हुए थे और तीसरे मुकाबले में वह मार्क वुड की गेंद पर बोल्ड हो गए थे।

तीसरे टी20 में ईशान किशन का बदला बैटिंग ऑर्डर, मांजरेकर भड़के March 16, 2021 at 09:11PM

नई दिल्लीटीम इंडिया को इंग्लैंड ने सीरीज के तीसरे टी20 में मंगलवार को 8 विकेट से हरा दिया। इस मैच के लिए टीम इंडिया ने लगातार प्लेइंग-XI में बदलाव किया और रोहित शर्मा को मौका दिया। रोहित ने लोकेश राहुल के साथ ओपनिंग की जिम्मेदारी संभाली। को ओपनर के तौर पर नहीं उतारने को लेकर पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय मांजरेकर नाखुश नजर आए। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में बिना दर्शकों के खेले गए तीसरे टी20 में इंग्लैंड ने भारत को 8 विकेट से हरा दिया। भारतीय टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट पर 156 रन बनाए। कैप्टन विराट कोहली ने 46 गेंदों पर 77 रन की नाबाद पारी खेली जिसमें 8 चौके और 4 छक्के लगाए। इंग्लैंड ने 157 रन के टारगेट को 18.2 ओवर में 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया, जिसमें जोस बटलर की अहम भूमिका रही। ओपनर बटलर ने 52 गेंदों पर 5 चौके, 4 छक्के लगाते हुए 83 रन की नाबाद पारी खेली। पढ़ें, ओपनिंग करते हुए ईशान किशन ने दूसरे टी20 में अर्धशतक जड़ा था और जीत में अहम भूमिका निभाई जो उनका इंटरनेशनल डेब्यू मैच भी था। किशन को हालांकि सीरीज के तीसरे टी20 ओपनर की बजाए नंबर-3 पर उतारा गया और वह सिर्फ 4 रन बना सके। मांजरेकर ने फिर सवाला उठाया कि आखिर ईशान के बैटिंग ऑर्डर को क्यों बदला गया। उन्होंने ट्वीट किया, 'एक टी20 ओपनर के तौर पर शानदार डेब्यू के बाद ईशान को अगले मैच में ओपनिंग नहीं देना, यह मेरी समझ से परे है।' उन्होंने साथ ही इंग्लिश गेंदबाज मार्क वुड की तारीफ की जिन्होंने 31 रन देकर भारत के रोहित शर्मा, श्रेयस अय्यर और लोकेश राहुल को पविलियन भेजा। ईशान ने सीरीज के दूसरे टी20 मैच में 32 गेंदों पर 56 रन की आतिशी पारी खेली थी। इस दौरान उन्होंने पांच चौके और 4 छक्के जड़े। तीसरे टी20 में उनका कमाल नहीं चला और वह 9 गेंदों पर 4 रन बनाकर क्रिस जॉर्डन का शिकार बन गए। उन्हें जोस बटलर ने कैच आउट किया। कैप्टन विराट कोहली ने 46 गेंदों पर 77 रन की शानदार पारी खेली लेकिन जोस बटलर ने नाबाद 83 रन बनाकर इंग्लैंड को 10 गेंद शेष रहते ही जीत दिला दी।

UEFA चैम्पियंस लीग:मैनचेस्टर सिटी ने प्री-क्वार्टर्स में मोंचेनग्लादबाक को हराया, रियाल मैड्रिड की टीम 3 सीजन में पहली बार क्वार्टर फाइनल में पहुंची March 16, 2021 at 09:13PM

इंग्लैंड से तीसरे टी20 में क्यों हारी टीम इंडिया? आकाश चोपड़ा ने बताई यह वजह March 16, 2021 at 08:47PM

नई दिल्लीभारतीय क्रिकेट टीम को इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के तीसरे टी20 में मंगलवार को 8 विकेट से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी। इसके बाद पूर्व भारतीय क्रिकेटर (Aakash Chopra) ने भारत की हार के पीछे का अहम कारण बताया। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में बिना दर्शकों के खेले गए तीसरे टी20 में भारत ने 6 विकेट पर 156 रन बनाए। कैप्टन विराट कोहली ने 46 गेंदों पर 77 रन की नाबाद पारी खेली जिसमें 8 चौके और 4 छक्के लगाए। इंग्लैंड ने 157 रन के टारगेट को 18.2 ओवर में 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया, जिसमें जोस बटलर की अहम भूमिका रही। ओपनर बटलर ने 52 गेंदों पर 5 चौके, 4 छक्के लगाते हुए 83 रन की नाबाद पारी खेली। पढ़ें, चोपड़ा ने अपने शो आकाशवाणी में बुधवार को कहा कि सही बल्लेबाजी क्रम में खिलाड़ियों को मौका ना देने से टीम इंडिया को हार झेलनी पड़ी। उन्होंने मुंबई के धुरंधर बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को टीम से ड्रॉप किए जाने पर भी सवाल उठाए। उन्होंने साथ ही कहा कि इस सीरीज में जो भी टॉस जीतती है, उसकी मैच जीतने की संभावना भी ज्यादा रहती है। 10 टेस्ट मैच खेलने वाले चोपड़ा ने कहा, 'श्रेयस अय्यर और हार्दिक पंड्या को ऊपर खेलने का मौका देना चाहिए।' तीसरे टी20 में रोहित शर्मा को टीम में शामिल किया गया था और सूर्यकुमार यादव को ड्रॉप किया गया। इस वजह से विराट चौथे नंबर पर, श्रेयस अय्यर छठे और हार्दिक पंड्या को 7वें नंबर पर बल्लेबाजी को उतरे। 43 वर्षीय इस पूर्व ओपनर ने विराट कोहली और इंग्लिश ओपनर जोस बटलर की काफी तारीफ की। उन्होंने कहा, 'सूर्यकुमार को टीम से बाहर करने की वजह समझ नहीं आई। मुझे लगता है कि टॉस जीतने वाली टीम के मैच जीतने के चांस ज्यादा होते हैं। बल्लेबाजों को पावरपले में विकेट गंवाने से भी बचना चाहिए।' भारत-इंग्लैंड के बीच सीरीज का चौथा टी20 इंटरनैशनल मैच 18 मार्च को इसी मैदान पर खेला जाएगा।

टी20 क्रिकेट में रोहित शर्मा के साथ जोस बटलर दुनिया के बेस्ट बल्लेबाज: गौतम गंभीर March 16, 2021 at 08:02PM

नई दिल्ली गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने जोस बटलर (Jos Buttler) की खुलकर तारीफ की है। बाएं हाथ के इस पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज ने क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में बटलर को रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कैटगिरी में रखा है। जोस बटलर (Buttler) ने पहले दो मैचों में असफल रहने के बाद सीरीज के तीसरे मुकाबले में 83 रनों की शानदार नाबाद पारी खेली। इंग्लैंड ने उनकी पारी की मदद से मंगलवार को अहमदाबाद (Narendra Modi Cricket Stadium) में खेले गए मुकाबले में आठ विकेट से जीत हासिल की। यह भारत के खिलाफ टी20 इंटरनैशनल में किसी इंग्लिश बल्लेबाज द्वारा बनाया गया सर्वाधिक स्कोर रहा। उन्होंने इयॉन मॉर्गन (Eoin Morgan) के 2014 में एजबेस्टन में बनाए गए 71 रन को पीछे छोड़ा। गंभीर ने मैच समाप्त होने के बाद ईएसपीएनक्रिकइंफो के साथ बातचीत में बटलर (Buttler) की पारी की तारीफ की। उन्होंने कहा, 'वह शानदार हैं। टी20 क्रिकेट में शायद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साथ वह सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं। इयान बेल (Ian Bell) ने उन्हें सीमित ओवरों के प्रारूप में इंग्लैंड का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज बताया। मेरी नजर में जोस बटलर (Jos Buttler) सीमित ओवरों के फॉर्मेट में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं।' बटलर ने अपनी पारी में विकेट के चारों ओर शॉट लगाए। यह टी20 इंटरनैशनल में उनका सर्वाधिक स्कोर था। उन्होंने लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल की गेंदों पर आगे निकलकर शॉट मारे। इसके अलावा अपने पसंदीदा रिवर्स स्वीप से भी खूब रन बटोरे। इंग्लैंड के इस सलामी बल्लेबाज ने भारतीय पेस बैटरी का भी अच्छी तरह सामना किया। उनकी इन्हीं खूबियों ने गंभीर को प्रभावित किया। गंभीर ने कहा, 'उनके पास कई विकल्प हैं। मुझे नहीं लगता कि ऐसा कोई अन्य बल्लेबाज है जिसके पास शॉट खेलने के इतने विकल्प हैं। वह तेज गेंदबाजोंऔर स्पिनर्स सभी के खिलाफ शॉट खेलते हैं। वह रिवर्स स्वीप करते हैं, लैप करते हैं, सभी तरह के शॉट खेलते हैं। वह दमदार हैं। जिस तरह की फॉर्म में वह हैं एक बार सेट होने के बाद उन्हें रोक पाना किसी भी गेंदबाज के लिए मुश्किल है क्योंकि उनके पास कई शॉट्स हैं।'