Thursday, May 21, 2020

आंगन में गिरे पेड़ को गांगुली ने ठीक किया, फोटो भी शेयर की; यूजर्स बोले- बालकनी से आपका रिश्ता पुराना, टी-शर्ट उतारो May 21, 2020 at 08:18PM

तूफान अम्फाल के कारण बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली के घर के आंगन में लगा आम का पेड़ गिर गया। जिसे गांगुली ने बालकनी में आकर लोगों की मदद से ठीक किया। इसकी दो तस्वीरें उन्होंने ट्विटर पर शेयर की। इन दोनों फोटो को फैन्स ने 2002 की नेटवेस्ट सीरीज से जोड़ दिया। एक यूजर ने टी-शर्ट उतारने की बात कही। दूसरे ने कहा कि दादा का बालकनी से पुराना रिश्ता है।

गांगुली ने लिखा, ‘‘घर में लगे आम के पेड़ को उठाना पड़ा। उसे वापस खींचा और फिर से ठीक किया।’’ इस एक यूजर ने लिखा, ‘‘दादा लॉर्ड्स की बालकनी ज्यादा अच्छी लगती है आप पर।’’


नेटवेस्ट सीरीज के फाइनल में गांगुली टी-शर्ट लहराई थी

2002 की नेटवेस्ट सीरीज में भारत ने फाइनल में इंग्लैंड को हराया था। नेटवेस्ट सीरीज जीतने के बाद सौरव गांगुली ने लॉर्ड्स की बालकनी में अपनी शर्ट निकालकर लहराई थी। गांगुली की पोस्ट पर कुछ फैन्स ने कहा कि दादा और बालकनी का रिश्ता वीर-जारा और टाइटैनिक की लव स्टोरी से भी अच्छा है।

##

तूफान अम्फाल से बंगाल में 76 की मौत

वहीं, बंगाल की खाड़ी से उठा सदी का सबसे ताकतवर तूफान अम्फान पश्चिम बंगाल-ओडिशा में तबाही मचाकर बांग्लादेश की तरफ बढ़ गया है। इसके चलते असम, अरुणाचल प्रदेश और मेघालय में शुक्रवार तक भारी बारिश जारी रहेगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पश्चिम बंगाल में मरने वालों की तादाद 76 हो गई है। इनमें से 19 मौतें सिर्फ कोलकाता में हुईं।कोलकाता पुलिस और आम लोग सभी चीजों को ठीक करने में लगे हुए हैं। ऐसे में गांगुली ने उनकी तारीफ भी की।

##



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सौरव गांगुली ने ट्वीट किया- घर में लगे आम के पेड़ को उठाना पड़ा। उसे वापस खींचा और फिर से ठीक किया।

सुपरहीरो 'थॉर' बने वॉर्नर, देखें उनकी 'भयानक' ऐक्टिंग May 21, 2020 at 07:50PM

नई दिल्लीऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ओपनर डेविड वॉर्नर (David Warner) सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। कोरोना वायरस (Coronavirus) के खौफनाक दौर में वह इंटरनेट सनसनी बनकर उभरे हैं। कभी वह बॉलिवुड स्टार्स के गानों पर थिरकते दिखते हैं तो कभी तेलुगू। इस बार वह एक कदम और आगे बढ़ गए हैं। उन्होंने हॉलिवुड अवतार का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। वीडियो में वह सुपरहीरो 'थॉर' () के अवतार में दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में ओपन ग्राउंड में खड़े डेविड वॉर्नर से काफी दूर बल्ला रखा दिख रहा है। जब वह उसे बुलाने के लिए हाथ बढ़ाते हैं तो वह उछलकर उनके हाथ में आ जाता है। इसे बाद उनके अंदर बिजली सी कौध जाती है। यह बिल्कुल हॉलिवुड फिल्म 'थॉर' की तरह है। फिल्म 'थॉर' ऐसगार्ड के सुपरहीरोज पर केंद्रित है, जिसमें लीड कैरेक्टर क्रिस हेम्सवर्थ () थॉर के रोल में नजर आते हैं। फिल्म थॉर और अवेंजर्स सीरीज में थॉर का प्रमुख हथियार हथौड़ा (जिसे म्यूनियर भी कहते हैं) है। डेविड वॉर्नर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा- भयानक अभिनय लेकिन बहुत अच्छे विचार हैं? बता दें कि वॉर्नर इससे पहले डांस का वीडियो शेयर करते हुए बॉलिवुड ऐक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी को चैलेंज करते नजर आए थे। उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस की वजह से खेलों पर ब्रेक लगा हुआ है। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का आयोजन मुश्किल में दिखाई दे रहा है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल (BCCI) ने इसे फिलहाल अनिश्चित काल तक के लिए टाल दिया है।

लॉर्ड्स के बाद सौरभ गांगुली की एक और बालकनी तस्वीर वायरल May 21, 2020 at 07:12PM

नई दिल्ली को शायद बालकनी से बहुत प्यार है। और कुछ फैंस को लगता है कि यह लव स्टोरी वीर-जारा से बेहतर है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष सौरभ भी इन दिनों अपना वक्त घर पर ही बिता रहे हैं। कोरोना वायरस महामारी के चलते सारी दुनिया ठहरी हुई है और गांगुली भी कोलकाता में अपने घर पर ही हैं। पूर्व भारतीय कप्तान गांगुली ने घर की बालकनी में खड़े होकर एक आम का पेड़ खींचा और उसे दोबारा फिक्स किया। गांगुली ने तस्वीर पोस्ट की। इस तस्वीर के साथ उन्होंने कैप्शन दिया- 'घर में आम के पेड़ को उठाना जरूरी था। इसे ऊपर खींचा गया और दोबारा फिक्स किया गया।' गौरतलब है कि महातूफान अम्फान के चलते पश्चिम बंगाल और ओडिशा में काफी तबाही हुई है। कोलकाता में भी इस महातूफान ने काफी नुकसान पहुंचाया। गांगुली की इस तस्वीर के बाद कॉमेंट्स की झड़ी लग गई। कई फैंस ने इस बालकनी की इस तस्वीर को लॉर्डस के नेटवेस्ट ट्रोफी से जोड़कर कॉमेंट करना शुरू कर दिया। 13 जुलाई 2002 को युवराज सिंह और मोहम्मद कैफ की शानदार पारियों के दम पर भारत ने इंग्लैंड को हराकर नेटवेस्ट ट्रोफी जीती थी। भारतीय टीम मुश्किल में थी जब इन दो युवा खिलाड़ियों ने टीम को पार निकालने का काम किया। तब गांगुली, जो टीम के कप्तान थे, ने लॉर्ड्स की बालकनी में अपनी शर्ट उतारकर लहराई थी और इस अंदाज में सेलिब्रेट किया था। अपने कई इंटरव्यू में गांगुली ने कहा कि उन्हें इस घटना पर कोई पछतावा नहीं है हालांकि एक हालिया इंटरव्यू में उन्होंने कहा था जब उनकी बेटी ने वह वीडियो देखकर पूछा कि आप यह क्या कर रहे थे तो उन्हें इस पर थोड़ी शर्म आई।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को टी-20 वर्ल्ड कप की उम्मीद बेहद कम, कहा- भारत से घरेलू टेस्ट सीरीज के भी 90% चांस May 21, 2020 at 07:02PM

इस साल होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप को लेकर मेजबान क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) को बेहद कम उम्मीद है। हालांकि, सीए प्रमुख केविन रॉबर्ट्स का मानना है कि साल के आखिर में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरा कर सकती है। इसकी 90 प्रतिशत संभावना है। दोनों टीमों को नवंबर-दिसंबर में 4 टेस्ट और 3 वनडे की सीरीज खेलना है।

इस साल ऑस्ट्रेलिया में टी-20 वर्ल्ड कप 18 अक्टूबर से 15 नवंबर के बीच होना है। कोरोनावायरस के कारण ऑस्ट्रेलिया में सितंबर तक विदेशी यात्रियों पर प्रतिबंध लगा हुआ है। ऐसे में 16 देशों के इस टूर्नामेंट की उम्मीद बेहद कम है।

वर्ल्ड कप को लेकर आईसीसी ही फैसला करेगी
रॉबर्ट्स ने कहा कि 15 टीमों को कोरोना के बीच ऑस्ट्रेलिया लाना और टूर्नामेंट कराना बेहद मुश्किल होगा। उन्होंने कहा, ‘‘अभी इसके बारे में कुछ भी स्पष्ट नहीं कहा जा सकता है। लेकिन हालात धीरे-धीरे सुधर रहे हैं। आप नहीं जानते कि भविष्य में क्या संभव हो सकता है और क्या नहीं। टूर्नामेंट को लेकर पूरी तरह से आईसीसी (इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल) को ही फैसला लेना है।’’

‘आज दुनिया में निश्चितता जैसा कुछ नहीं’
भारतीय टीम की मेजबानी को लेकर किए गए सवाल पर रॉबर्ट्स ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि आज की दुनिया में निश्चितता जैसा कुछ भी नहीं है, इसलिए मैं इसको (टेस्ट सीरीज) लेकर 10 में से 10 नंबर नहीं दे सकता। लेकिन मैं 10 में से 9 नंबर जरूर दे सकता हैं। हमें अभी सिर्फ इंतजार करना चाहिए और देखना चाहिए कि होता क्या है।’’

भारत की मेजबानी से पहले इंग्लैंड दौरे पर जा सकती है ऑस्ट्रेलिया
फिलहाल, ऑस्ट्रेलिया बोर्ड भारत के साथ सीरीज से पहले इंग्लैंड दौरे पर वनडे और टी-20 की सीरीज खेलने की योजना बना रहा है। इंग्लैंड को जुलाई और अगस्त में वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के साथ घरेलू सीरीज खेलना है। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया टीम इंग्लैंड दौरे पर जा सकती है। रॉबर्ट्स ने कहा, ‘‘हमारे लिए खिलाड़ियों की सुरक्षा ज्यादा जरूरी है, लेकिन पाकिस्तान और विंडीज दौरे सफल होता है, तो इंग्लैंड से सीरीज हो सकती है।’’



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ऑस्ट्रेलिया टीम जनवरी में भारत दौरे पर आई थी। यहां भारतीय टीम ने उसे वनडे सीरीज में 2-1 से हराया था।

शोएब अख्तर ने कहा- तेंदुलकर ने मुश्किल दौर में बल्लेबाजी की, आज खेलते तो 1.30 लाख रन बना देते May 21, 2020 at 06:07PM

क्रिकेट की दुनिया में मौजूदा भारतीय कप्तान विराट कोहली की लेजेंड सचिन तेंदुलकर से हमेशा तुलना की जाती रही है। इसे पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने गलत बताया है। उन्होंने कहा कि सचिन ने मुश्किल दौर में बल्लेबाजी की है। यदि वे आज खेलते तो 1.30 लाख रन बना देते। वहीं, पूर्व भारतीय बल्लेबाज गौतम गंभीर ने सचिन को वनडे में विराट से ज्यादा बेहतर बताया है।

अख्तर ने हेलो एप पर चैटिंग करते हुए कहा, ‘‘सचिन ने दिग्गज टीमों और गेंदबाजों का सामना किया है। इसलिए वे मेरी नजर में कोहली से आगे हैं। सचिन ने मुश्किल दौर में बल्लेबाजी की है। यदि उन्हें आज मौका मिलता तो वे 1.30 लाख रन बनाते। इसलिए मेरा मानना है कि सचिन और विराट की तुलना करना ठीक नहीं होगा।’’

‘सचिन को 98 रन पर आउट करके दुखी हुआ था’
अख्तर ने 2003 वर्ल्ड कप में सचिन को 98 रन पर आउट किया था। इस पर अख्तर ने कहा, ‘‘मैं काफी दुखी था, क्योंकि सचिन 98 रन पर आउट हो गए थे। वह एक स्पेशल पारी थी। उन्हें शतक बनाना चाहिए था। मैं चाहता था कि वह शतक पूरा करें। उस बाउंसर पर मैं छक्का देखना पसंद करता जो उन्होंने मुझे पहले मारा था।’’ सेंचुरियन में खेले गए इस मैच में भारत ने पाकिस्तान को हराया था।

विराट की तुलना में सचिन सफल वनडे खिलाड़ी: गंभीर
गंभीर ने स्टार स्पोर्टस के शो क्रिकेट कनेक्टेड में कहा, ‘‘सचिन वनडे में सबसे सफल खिलाड़ी हैं, क्योंकि उनके समय 30 गज के घेरे में 4 खिलाड़ी होते थे और सिर्फ एक गेंद का ही इस्तेमाल होता था। विराट ने भी शानदार प्रदर्शन किया है, लेकिन मेरे ख्याल से समय के साथ नियम में बदलाव हुए हैं। इसकी वजह से बल्लेबाजों को इसका फायदा मिला है।’’

मौजूदा समय में वनडे की एक पारी में दो नई गेंद का इस्तेमाल होता है, जबकि 30 गज के घेरे में 5 खिलाड़ी रहते हैं। इसका फायदा आज के बल्लेबाजों को मिला है।

‘आज वनडे में 300 का स्कोर भी सुरक्षित नहीं’
गंभीर ने कहा, ‘‘यदि हम समय और नतीजों को देखें तो मेरे ख्याल से सचिन सर्वश्रेष्ठ हैं। यह देखना दिलचस्प है कि किस तरह सचिन अलग नियम में खेले। उस दौरान 230 से 240 का स्कोर मैच विजयी होता था, जबकि आज 300 से ऊपर का स्कोर सुरक्षित नहीं माना जाता है।’’

सचिन के नाम रिकॉर्ड 49 वनडे शतक
2013 में क्रिकेट से संन्यास ले चुके सचिन ने 463 वनडे मैचों में 44.83 के औसत से 18426 रन बनाए हैं। इसमें रिकॉर्ड 49 शतक शामिल हैं। वहीं, विराट ने अब तक 248 वनडे में 59.33 के औसत से 11867 रन बनाए हैं। उनके नाम अभी 43 शतक हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सचिन तेंदुलकर ने 463 वनडे में 44.83 के औसत से 18426 रन बनाए हैं। वहीं, विराट कोहली के नाम 248 वनडे में 59.33 के औसत से 11867 रन हैं। -फाइल फोटो

वनडे इंटरनैशनल में सबसे ज्यादा हाफ सेंचुरी लगाने वाले खिलाड़ी May 21, 2020 at 06:15PM

हाफ सेंचुरी का क्रिकेट में अलग महत्व है। इसमें कई तेज-तर्रार पारियां होती हैं तो कई बार संभालकर टीम को आगे बढ़ाना होता है। कई बार मजबूत देना होता है तो कई बार बड़े स्कोर तक पहुंचाना या उसे हासिल करने की जिम्मेदारी निभाना। तो नजर डालते हैं अंतरराष्ट्रीय वनडे मुकाबलों में सबसे ज्यादा हाफ सेंचुरी लगाने वाले बल्लेबाजों पर।

T10 का रोमांच आज से, जानें कब किसके बीच भिड़ंत May 21, 2020 at 06:01PM

नई दिल्लीकोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी के चलते पूरी दुनिया में खेल गतिविधियां ठप हैं। क्रिकेट भी रुका है। लेकिन गुजरते वक्त के साथ-साथ इसे पटरी पर लाने के प्रयास किए जा रहे हैं। वेस्टइंडीज आईसीसी का पहला पूर्ण सदस्य बनने वाला है जहां क्रिकेट की शुरुआत हो रही है। विंसी प्रीमियर लीग (वीपीएल)- छह टीमों का एक टी10 टूर्नमेंट है। यह आज से शुरू हो रहा है, जबकि 31 मई तक चलेगा। पूर्वी कैरेबियाई द्वीप देश सैंट विंसेंट ऐंड द ग्रेनाडिनस द्वीप पर खेले जानें वाले इस टूर्नमेंट का पूरा शेड्यूल जानिए... ()
तारीख मैच भारतीय समय
22 मई ग्रेनेडाइंस डाइवर vs सॉल्ट पॉन्ड ब्रेकर्स शाम 6 बजे
22 मई ला सौइरेयर हाइकर्स vs बॉटनिक गार्डन रेंजर्स रात 8 बजे
22 मई डार्क व्यू एक्स्प्लोरर्स vs फोर्ट शार्लोट स्ट्राइकर्स रात 10 बजे
23 मई डार्क व्यू एक्स्प्लोरर्स vs ला सौइरेयर हाइकर्स शाम 6 बजे
23 मई फोर्ट शार्लोट स्ट्राइकर्स vs साल्ट पॉन्ड ब्रेकर्स रात 8 बजे
23 मई ग्रेनेडाइंस डाइवर vs बॉटनिक गार्डन रेंजर्स रात 10 बजे
24 मई बॉटनिक गार्डन रेंजर्स vs डार्क व्यू एक्स्प्लोरर्स शाम 6 बजे
24 मई ग्रेनेडाइंस डाइवर्स vs फोर्ट शार्लोट स्ट्राइकर्स रात 8 बजे
24 मई साल्ट पॉन्ड ब्रेकर्स vs ला सौइरेयर हाइकर्स रात 10 बजे
25 मई सॉल्ट पॉन्ड ब्रेकर्स vs बॉटनिक गार्डन रेंजर्स शाम 6 बजे
25 मई ला सौइरेयर हाइकर्स vs फोर्ट शार्लोट स्ट्राइकर्स रात 8 बजे
25 मई ग्रेनेडाइंस डाइवर्स vs डार्क व्यू एक्सप्लोरर्स रात 10 बजे
26 मई ग्रेनेडाइंस डाइवर्स vs ला सौइरेयर हाइकर्स शाम 6 बजे
26 मई डार्क व्यू एक्स्प्लोरर्स vs साल्ट पॉन्ड ब्रेकर्स रात 8 बजे
26 मई बॉटनिक गार्डन रेंजर्स vs फोर्ट शार्लोट स्ट्राइकर्स रात 10 बजे
27 मई फोर्ट शार्लोट स्ट्राइकर vs ग्रेनेडाइंस डाइवर्स शाम 6 बजे
27 मई डार्क व्यू एक्सप्लोरर्स vs बॉटनिक गार्डन रेंजर्स रात 8 बजे
27 मई साल्ट पॉन्ड ब्रेकर्स vs ला सौइरेयर हाइकर्स रात 10 बजे
28 मई फोर्ट शार्लोट स्ट्राइकर्स vs डार्क व्यू एक्सप्लोरर्स शाम 6 बजे
28 मई ग्रेनेडाइंस डाइवर्स vs सॉल्ट पॉन्ड ब्रेकर्स रात 8 बजे
28 मई ला सौइरेयर हाइकर्स vs बॉटनिक गार्डन रेंजर्स रात 10 बजे
29 मई ला सोरिएरे हाइकर्स vs फोर्ट शार्लोट स्ट्राइकर्स शाम 6 बजे
29 मई ग्रेनेडाइंस डाइवर्स vs बॉटनिक गार्डन रेंजर्स रात 8 बजे
29 मई साल्ट पॉन्ड ब्रेकर्स vs डार्क व्यू एक्सप्लोरर्स रात 10 बजे
30 मई पहला सेमीफाइनल शाम 6 बजे
30 मई दूसरा सेमीफाइनल रात 8:30 बजे
31 मई तीसरे स्थान के लिए मैच शाम 6 बजे
31 मई फाइनल रात 8:30 बजे

गॉवर के बाद स्मिथ ने कहा- गांगुली आईसीसी अध्यक्ष के लिए सबसे सही व्यक्ति, उन्हें आधुनिक खेल और चुनौतियों की अच्छी समझ May 21, 2020 at 05:15PM

क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) के डायरेक्टर ग्रीम स्मिथ ने बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली की तारीफ की। उन्होंने गांगुली को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) के अध्यक्ष पद के लिए सबसे सही व्यक्ति बताया है। स्मिथ ने कहा कि पूर्व भारतीय कप्तान को आधुनिक खेल और आने वाली चुनौतियों की अच्छी समझ है। उनके अध्यक्ष बनने से खेल को फायदा होगा।

गांगुली ने 23 अक्टूबर 2019 को बीसीसीआई अध्यक्ष का पद संभाला था। वहीं, आईसीसी के चेयरमैन शशांक मनोहर का कार्यकाल इसी महीने खत्म हो रहा है, जिसे बढ़ाया जा सकता है।गांगुली के रिकॉर्ड उनकी

काबिलियत बताते हैं: गॉवर
इससे पहले इंग्लैंड के पूर्व कप्तान डेविड गॉवर ने कहा था कि गांगुली आईसीसी के अध्यक्ष बन सकते हैं। यह कभी भी सच हो सकता है। गॉवर ने कहा, ‘‘मैं आपको सौरव के बारे में क्या बता सकता हूं? मैं कई सालों से उनके साथ चैटिंग करता आ रहा हूं। वे वास्तव में बहुत ही शानदार खिलाड़ी हैं। उनके रिकॉर्ड ही उनकी शानदार काबिलियत के बारे में सबकुछ बता देते हैं।’’

‘क्रिकेट लिए अच्छा नेतृत्व जरूरी’
स्मिथ ने कहा, ‘‘क्रिकेट के लिए एक अच्छा नेतृत्व बहुत जरुरी है। इस पद पर किसी ऐसे व्यक्ति का होना महत्वपूर्ण है जो आधुनिक खेल और आने वाली चुनौतियों को बखूबी समझता हो। आईसीसी का अध्यक्ष एक बड़ा पद है और गांगुली जैसे व्यक्ति का इस पद पर होना खेल के लिए बेहतर होगा।’’

‘खेल के बेहतर समझते हैं गांगुली’
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान स्मिथ ने कहा, ‘‘गांगुली का आईसीसी अध्यक्ष बनना आधुनिक खेल के लिए अच्छा होगा। वह खेल को बेहतर तरीके से समझते हैं। उन्होंने शीर्ष स्तर पर क्रिकेट खेला और टीम का नेतृत्व भी किया है। क्रिकेट को आगे ले जाने के लिए उनका नेतृत्व बेहतरीन साबित हो सकता है। उनका आईसीसी अध्यक्ष बनना सुखद होगा।’’



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
दक्षिण अफ्रीका टीम के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ और पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली। दोनों 2004 में वीडियोकॉन कप सीरीज के दौरान ट्रॉफी उठाते हुए।

T10 क्रिकेट का रोमांच आज से, जानिए हर बात May 21, 2020 at 05:19PM

नई दिल्लीऐसे समय में जबकि () के कारण दुनिया भर में क्रिकेट गतिविधियां ठप्प पड़ी हैं तब कैरेबियाई देश सैंट विंसेंट ऐंड ग्रेनेडा में आज से यानी 22 मई से फ्रैंचाइजी आधारित टी-10 टूर्नमेंट विंसी प्रीमियर लीग (वीपीएल) शुरू होगा। इसमें वेस्टइंडीज के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी भी भाग लेंगे। महामारी के कारण विश्व भर में मार्च से ही खेल गतिविधियां ठप्प पड़ी हैं और इसमें क्रिकेट भी शामिल है। विंसी प्रीमियर लीग (वीपीएल)- छह टीमों का एक टी10 टूर्नमेंट है। यह 22 मई से 31 मई के बीच खेला जाएगा। पूर्वी कैरेबियाई द्वीप देश सैंट विंसेंट ऐंड द ग्रेनाडिनस द्वीप पर यह लीग खेली जाएगी। हालांकि पैसेफिक में वनातू में महामारी के बाद क्रिकेट की शुरुआत सबसे पहले हुई है, लेकिन वीपीएल पहली लीग होगी जो मार्च में वैश्विक महामारी के बाद किसी पूर्ण सदस्यीय देश में शुरू होगी। जिसमें अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी भी भाग लेंगे। 6 फ्रैंचाइजी, 72 खिलाड़ी और 30 मैचफ्रैंचाइजियों ने 11 मई को ही खिलाड़ियों को चुना है। इसमें 6 फ्रैंचाइजी के कुल 72 खिलाड़ी इसमें भाग लेंगे। इनमें छह ‘मार्की खिलाड़ी’ भी शामिल हैं। इसमें तीन केसरिक विलियम्स, सलामी बल्लेबाज सुनील ऐम्ब्रिस और बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ओबेड मैककॉय- वेस्टइंडीज की अंतरराष्ट्रीय टीम का हिस्सा हैं। दस दिन दिन तक चलने वाले टूर्नमेंट में कुल 30 मैच खेले जाएंगे। यानी रोजाना कुल 3 मैच होंगे। लार का नहीं होगा इस्तेमाल, हर टीम के पास अपना ड्रेसिंग रूमवीपीएल पहला टूर्नमेंट होगा जहां गेंदबाजों को गेंद पर स्लाइवा इस्तेमाल करने की इजाजत नहीं होगी। सैंट विंसेंट ऐंड द ग्रेनाडिनस द्वीप क्रिकेट असोसिएशन के अध्यक्ष किशोर शैलो ने क्रिकइंफो को बताया, 'बेशक, हमने खिलाड़ियों के लिए अलग जगह तय किए हुए हैं, पविलियन इस तरह तैयार किए हैं कि खिलाड़ियों को भीड़ से बचाया जा सके। हर टीम के पास अपनी जगह (ड्रेसिंग रूम) होगी और वह शारीरिक दूरी रख सकते हैं।' दर्शक भी पहुंचेंगे स्टेडियमकिशोर के मुताबिक, बुधवार तक सैंट विंसेंट ऐंड द ग्रेनाडिनस द्वीप में कोविड-19 के कुल 18 मामले थे इसमें से 10 पूरी तरह ठीक हो गए थे। इस टूर्नमेंट में दर्शक भी भाग ले सकेंगे क्योंकि सरकार की ओर से कोई पाबंदी नहीं लगाई गई है।

लॉकडाउन में 1200 km साइकिल चलाई, मिला ऑफर May 21, 2020 at 04:34PM

नई दिल्लीभारतीय साइकिलिंग महासंघ (CFI) के निदेशक वीएन सिंह (VN Singh) ने कोरोना वायरस () के कारण राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के बीच अपने पिता को साइकिल पर बैठाकर गुरुग्राम से बिहार के दरभंगा पहुंची ज्योति (Jyoti) को बड़ा ऑफर दिया है। असोसिएशन ने उन्हें ‘क्षमतावान’ करार देते हुए कहा कि हम ज्योति को ट्रायल का मौका देंगे और अगर वह सीएफआई के मानकों पर थोड़ी भी खरी उतरती हैं तो उन्हें विशेष ट्रेनिंग और कोचिंग मुहैया कराई जाएगी। मीडिया में आई खबरों के अनुसार ज्योति लॉकडाउन में अपने पिता मोहन पासवान को साइकिल पर बिठाकर एक हजार किमी से ज्यादा (लगभग 1200 किमी) की दूरी आठ दिन में तय करके गुरुग्राम से बिहार के दरभंगा पहुंच गई थीं। ज्योति ने रोजाना 100 से 150 किमी साइकिल चलाई। वीएन सिंह ने कहा कि महासंघ हमेशा प्रतिभावान खिलाड़ियों की तलाश में रहता है और अगर ज्योति में क्षमता है तो उसकी पूरी मदद की जाएगी। वीएन सिंह ने कहा, ‘हम तो ऐसे प्रतिभावान खिलाड़ियों की तलाश में लगे रहते हैं और अगर लड़की में इस तरह की क्षमता है तो हम उसे जरूर मौका देंगे। आगे उन्हें ट्रेनिंग और कोचिंग शिविर में डाल सकते हैं। उससे पहले हालांकि हम उनको परखेंगे। अगर वह हमारे मापदंड पर खरी उतरती हैं तो उनकी पूरी सहायता करेंगे। विदेशों से आयात की गई साइकिल पर उन्हें ट्रेनिंग कराएंगे।’ लॉकडाउन के बाद होगा ट्रायललॉकडाउन के बाद ज्योति को ट्रायल का मौका देने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘मैंने उनसे बात की थी और उन्हें बता दिया है कि लॉकडाउन खत्म होने के बाद जब भी मौका मिलेगा वह दिल्ली आएं और उनका इंदिरा गांधी स्टेडियम में हम उनका छोटा सा टेस्ट लेंगे। हमारे पास वाटबाइक होती है जो स्थिर बाइक है। इस पर बच्चे को बैठाकर चार-पांच मिनट का टेस्ट किया जाता है। इससे पता चल जाता है कि खिलाड़ी और उसके पैरों में कितनी क्षमता है। वह अगर इतनी दूर साइकिल चलाकर गई है तो निश्चित तौर पर उनमें क्षमता है।’ वाकई में किया मुश्किल कामवीएन सिंह ने स्वीकार किया कि 15 साल की बच्ची के लिए रोजाना 100 किमी से अधिक साइकिल चलाना आसान काम नहीं है। उन्होंने कहा, ‘14-15 साल की बच्ची के लिए रोजाना 100-150 किमी साइकिल चलाना आसान नहीं है। मैं मीडिया में आई खबरों के आधार पर ही बोल रहा हूं लेकिन अगर उन्होंने सचमुच में ऐसा किया है तो वह काफी सक्षम हैं।’ उन्होंने कहा, ‘उन्होंने अपने पिता को भी साइकिल पर बैठा रखा था और उसके पास छोटा-मोटा सामना भी रहा होगा इसलिए जो किया वह काबिलेतारीफ है। खेल की जरूरत के अनुसार वह सक्षम हैं या नहीं, इसका फैसला हम टेस्ट के बाद ही कर पाएंगे। उस टेस्ट में अगर हमारे मापदंड पर वह थोड़ी सी भी खरी उतरती हैं तो हम उसकी पूरी सहायत करेंगे और विशेष कोचिंग दी जाएगी।’ यह था पूरा मामलाज्योति के पिता गुरुग्राम में रिक्शा चलाते थे और उनके दुर्घटना का शिकार होने के बाद वह अपनी मां और जीजा के साथ गुरुग्राम आई थी और फिर पिता की देखभाल के लिए वहीं रुक गईं। इसी बीच कोविड-19 के कारण लॉकडाउन की घोषणा हो गई और ज्योति के पिता का काम ठप्प पड़ गया। ऐसे में ज्योति ने पिता के साथ साइकिल पर वापस गांव का सफर तय करने का फैसला किया। अपने घर में ही क्वॉरंटीन का समय काट रही ज्योति ने कहा कि अगर उन्हें मौका मिलता है तो वह ट्रायल के लिए तैयार हैं। टेस्ट देने को तैयार त्योतिपंद्रह साल की ज्योति ने बताया, ‘साइकिलिंग महासंघ वालों का मेरे पास फोन आया था और उन्होंने ट्रायल के बारे में बताया। अभी मैं बहुत थकी हुई हूं लेकिन लॉकडाउन के बाद अगर मुझे मौका मिलेगा तो मैं जरूर ट्रायल में हिस्सा लेना चाहूंगी। अगर मैं सफल रहती हूं तो मैं भी साइकिलिंग में भारत का प्रतिनिधित्व करना चाहती हूं।’ तीन बहन और दो भाइयों के बीच दूसरे नंबर की संतान ज्योति ने कहा कि वह पढ़ाई छोड़ चुकी हैं लेकिन अगर मौका मिलता है तो दोबारा पढ़ाई करना चाहती हैं। उन्होंने कहा, ‘मैं पढ़ाई छोड़ चुकी हूं लेकिन अगर मौका मिला तो मैं दोबारा पढ़ाई शुरू करना चाहती हूं।’

ज्योति बीमार पिता को गुरुग्राम से दरभंगा तक साइकिल से लाई, साइकिलिंग फेडरेशन ट्रायल लेगा May 21, 2020 at 04:55PM

बिहार की ज्योति कुमारी को साइक्लिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया ने अगले महीने ट्रायल के लिए बुलाया है। 15 साल की ज्योति लॉकडाउन के दौरान गुरुग्राम से बीमार पिता को साइकिल पर बैठाकर दरंभगा के टेकटार पंचायत के सिरहुल्ली गांव आई थी।

ज्योति ने 1200 किमी साइकिल 7 दिनों में चलाई थी। फेडरेशन के चेयरमैन ओंकार सिंह ने कहा कि ज्योति अगर ट्रायल में सफल रहती हैं तो उन्हें दिल्ली स्थित नेशनल साइक्लिंग एकेडमी में जगह दी जाएगी। उन्होंने कहा कि ज्योति से बात हुई है।

पिता बीमार थे, इसलिए साइकिल चलाना पड़ा
8वीं क्लास की छात्रा ज्योति ने बताया कि गुरुग्राम में उसके पिता बीमार थे। लॉकडाउन के दौरान उनका सही से इलाज नहीं हो पाया। पैसे की कमी से खाने में भी दिक्कत होने लगी थी। मकान मालिक रूम छोड़ने के लिए दबाव देने लगे थे। ज्योति ने कहा कि साइकिल के सिवा आने के लिए और कुछ नहीं था। ज्योति के जज्बे को कई संगठनों ने सम्मान दिया।

दिल्ली आने का खर्च फेडरेशन उठाएगा
फेडरेशन के चेयरमैन ने कहा कि लॉकडाउन हटने के बाद अगले महीने दिल्ली आने को कहा है। खर्च हम उठाएंगे। ओंकार सिंह ने कहा, ‘1200 किमी से अधिक साइकिल चलाने के लिए स्ट्रेंथ, फिजिकल एंड्यूरेंस होना चाहिए। हम एकेडमी में कम्प्यूटराइज्ड साइकिल से 7-8 पैरामीटर का परीक्षण करेंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ज्योति कुमारी ने बताया कि गुरुग्राम में उसके पिता बीमार थे। पैसे की कमी से खाने में भी दिक्कत होने लगी थी। मकान मालिक रूम छोड़ने के लिए दबाव देने लगे थे।

फुटबॉल क्लब सांतोस के 8 खिलाड़ी पॉजिटिव, 26 की रिपोर्ट बाकी; इंग्लैंड में क्रिकेटर्स की ट्रेनिंग शुरू May 21, 2020 at 03:34PM

मैक्सिकन फुटबॉल क्लब सांतोस लागुना के 8 खिलाड़ी कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए हैं। इससे लीग के फिर से शुरू होने की उम्मीदों को झटका लगा है। पिछले हफ्ते क्लब ने 48 खिलाड़ियों व कोच का टेस्ट कराया था। इसमें से सिर्फ 22 की रिपोर्ट आई है। यानी मामले बढ़ सकते हैं। कोरोना के कारण लीग 15 मार्च से स्थगित है।

वहीं, इंग्लैंड में गुरुवार से क्रिकेट खिलाड़ियों ने ट्रेनिंग शुरू कर दी है। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने पिछले दिनों इंडिविजुअल ट्रेनिंग की बात कही थी। हर खिलाड़ी के पास अपनी गेंद होगी।

क्रिकेट में लार का इस्तेमाल नहीं होगा
तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने सोशल साइट पर गेंदबाजी करते हुए एक वीडियो भी पोस्ट की और लिखा कि वे मैदान पर वापसी करके खुश हैं। खिलाड़ी ट्रेनिंग के दौरान लार का उपयोग नहीं कर सकेंगे। जुलाई से इंग्लैंड को वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के खिलाफ 6 टेस्ट मैच खेलने हैं। ऐसे में उम्मीद है कि जुलाई से इंटरनेशनल क्रिकेट की शुरुआत हो सकती है। इंग्लैंड आने के बाद दोनों टीमों को क्वारेंटाइन में भी रहना होगा।

कोरिया के फुटबॉल क्लब ने सेक्स डॉल रखी
दक्षिण कोरिया के फुटबॉल क्लब एफसी सियोल पर खाली स्टेडियम में हुए मैच के दौरान सेक्स डॉल का इस्तेमाल करने पर 62 लाख का जुर्माना लगाया गया है। कोरोनावायरस के कारण स्टेडियम में फैंस के आने पर पाबंदी है।

अमेरिका की बास्केटबॉल लीग एनबीए जुलाई से शुरू होगी
अमेरिका की बास्केटबॉल लीग एनबीए के मुकाबले कोरोनावायरस के कारण 11 मार्च से स्थगित हैं। आयोजक 1 जून को वापसी को लेकर दिशा-निर्देश जारी कर सकते हैं। ओरलैंडो स्थित डिज्नी वर्ल्ड के रिसॉर्ट में सीजन के बचे मुकाबले कराए जा सकते हैं। इसके अलावा लास वेगास में भी मुकाबले हो सकते हैं।

जानकारी के मुताबिक एनबीए कमिश्नर एडम सिल्वर और मालिक के बीच खेल को फिर से शुरू करने पर सहमति बन गई है। टीम और खिलाड़ियों के साथ-साथ पब्लिक की सुरक्षा को देखते हुए कैंपस में मुकाबले कराने को लेकर चर्चा हुई है। खिलाड़ी दो हफ्ते के क्वारेंटाइन के बाद दो हफ्ते की इंडिविजुअल ट्रेनिंग करेंगे। जुलाई से मुकाबले शुरू किए जा सकते हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
इंग्लैंड में क्रिकेट खिलाड़ियों ने ट्रेनिंग शुरू कर दी है। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने पिछले दिनों इंडिविजुअल ट्रेनिंग की बात कही थी। हर खिलाड़ी के पास अपनी गेंद होगी। -फाइल फोटो

कैरेबियन विंसी टी-10 प्रीमियर लीग आज से; दर्शकों से भरे मैदान में हर रोज 3 मैच, 6 टीमें 10 दिन में 28 मुकाबले खेलेंगी May 21, 2020 at 02:35PM

कोरोनावायरस के बीच आज से पूर्वी कैरेबियन देश सेंट विंसेंट और द ग्रेनेडाइंस में विंसी प्रीमियर टी-10 लीग (वीपीएल) शुरू हो रही है। यह 31 मई तक खेली जाएगी। इस टूर्नामेंट में दर्शक भी मैच देखने के लिए आ सकते हैं।

टूर्नामेंट में सभी 6 टीमें 10 दिन में 28 मुकाबले खेलेंगी। हर रोज 3 मैच खेले जाएंगे।मैच का सीधा प्रसारण फैनकोड एप (Fancode app) पर भारतीय समयानुसारशाम 6 बजे से रात 10.30 तक होगा।

टी-10 लीग में 6 टीमें खेलेंगी

इस लीग की 6 टीमों में कुल 72 खिलाड़ी शामिल हैं। सभी फ्रेंचाइजी ने इन खिलाड़ियों को 11 मई को ही नीलामी प्रक्रिया में खरीद लिया था। लीग में वेस्टइंडीज के सुनील अंबरीस, केसरिक विलियम्स और ओबेड मैकॉय समेत 6 इंटरनेशनल खिलाड़ी खेलेंगे।

गेंद को चमकाने के लिए लार के इस्तेमाल पर प्रतिबंध
यह पहला क्रिकेट टूर्नामेंट होगा, जिसमें गेंद को चमकाने के लिए लार या पसीने का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा। हाल ही में इंटरनेशन क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने क्रिकेट में लार के इस्तेमाल पर रोक लगाने की सिफारिश की है, जबकि पसीने के इस्तेमाल पर प्रतिबंध नहीं लगाया है।

सभी टीमों के लिए अलग-अलग ड्रेसिंग रूम
यह लीग सेंट विंसेंट और ग्रेनेडाइंस क्रिकेट एसोसिएशन (एसवीजीए) द्वारा कराई जा रही है। एसवीजीए के अध्यक्ष किशोर शालो क्रिकेट वेस्टइंडीज (सीडब्ल्यूआई) के उपाध्यक्ष भी हैं। उन्होंने कहा, ‘‘सभी टीमों के लिए बड़े और अलग-अलग ड्रेसिंग रूम बनाए गए हैं, ताकि सभी खिलाड़ी भीड़ से बच सकें। सभी प्लेयर्स को प्रैक्टिस के लिए भी अलग-अलग जगह उपलब्ध कराई गई है।’’

हाथ सैनिटाइज करने के लिए मिलेगा शॉर्ट ब्रेक
शालो ने कहा कि खिलाड़ी मैच के दौरान फैंस से नहीं मिल सकेंगे। सरकार की सलाह के अनुसार काम किया जाएगा। मैच के दौरान शॉर्ट ब्रेक भी होगा ताकि खिलाड़ी हाथ को सैनिटाइज कर सकें। साथ ही एंटी करप्शन नियमों का भी पूरी तरह से पालन किया जाएगा।

दर्शकों के दूर-दूर बैठने की व्यवस्था की गई
शालो ने कहा, ‘‘सरकार ने कोई प्रतिबंध नहीं लगाए हैं, इसलिए यह मैच बंद स्टेडियम में नहीं हो रहे। कोरोनावायरस के बीच यह मैच हो रहे हैं, ऐसे में ज्यादा दर्शक आने की उम्मीद बेहद कम है। फिर भी हमने स्टेडियम में दर्शकों को दूर-दूर बैठने की व्यवस्था की है।’’

यह सभी मैच सेंट विंसेट के अर्नोस वेले स्पोर्टिंग कॉम्प्लेक्स में होंगे। मुकाबले के दौरान मेडिकल टीम समेत सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी।

टूर्नामेंट शेड्यूल

तारीख मैच समय (भारतीय समयानुसार)

22 मई

ग्रेनेडाइंस डाइवर बनाम सॉल्ट पॉन्ड ब्रेकर्स शाम 6 बजे
ला सौइरेयर हाइकर्स बनाम बॉटनिक गार्डन रेंजर्स रात 8 बजे
डार्क व्यू एक्स्प्लोरर्स बनाम फोर्ट शार्लोट स्ट्राइकर्स रात 10 बजे
23 मई डार्क व्यू एक्स्प्लोरर्स बनाम ला सौइरेयर हाइकर्स शाम 6 बजे
फोर्ट शार्लोट स्ट्राइकर्स बनाम साल्ट पॉन्ड ब्रेकर्स रात 8 बजे
ग्रेनेडाइंस डाइवर बनाम बॉटनिक गार्डन रेंजर्स रात 10 बजे
24 मई बॉटनिक गार्डन रेंजर्स बनाम डार्क व्यू एक्स्प्लोरर्स शाम 6 बजे
ग्रेनेडाइंस डाइवर्स बनाम फोर्ट शार्लोट स्ट्राइकर्स रात 8 बजे
साल्ट पॉन्ड ब्रेकर्स बनाम ला सौइरेयर हाइकर्स रात 10 बजे
25 मई सॉल्ट पॉन्ड ब्रेकर्स बनाम बॉटनिक गार्डन रेंजर्स शाम 6 बजे
ला सौइरेयर हाइकर्स बनाम फोर्ट शार्लोट स्ट्राइकर्स रात 8 बजे
ग्रेनेडाइंस डाइवर्स बनाम डार्क व्यू एक्सप्लोरर्स रात 10 बजे
26 मई ग्रेनेडाइंस डाइवर्स बनाम ला सौइरेयर हाइकर्स शाम 6 बजे
डार्क व्यू एक्स्प्लोरर्स बनाम साल्ट पॉन्ड ब्रेकर्स रात 8 बजे
बॉटनिक गार्डन रेंजर्स बनाम फोर्ट शार्लोट स्ट्राइकर्स रात 10 बजे
27 मई फोर्ट शार्लोट स्ट्राइकर बनाम ग्रेनेडाइंस डाइवर्स शाम 6 बजे
डार्क व्यू एक्सप्लोरर्स बनाम बॉटनिक गार्डन रेंजर्स रात 8 बजे
साल्ट पॉन्ड ब्रेकर्स बनाम ला सौइरेयर हाइकर्स रात 10 बजे
28 मई फोर्ट शार्लोट स्ट्राइकर्स बनाम डार्क व्यू एक्सप्लोरर्स शाम6 बजे
ग्रेनेडाइंस डाइवर्स बनाम सॉल्ट पॉन्ड ब्रेकर्स रात 8 बजे
ला सौइरेयर हाइकर्स बनाम बॉटनिक गार्डन रेंजर्स रात 10 बजे
29 मई ला सोरिएरे हाइकर्स बनाम फोर्ट शार्लोट स्ट्राइकर्स शाम 6 बजे
ग्रेनेडाइंस डाइवर्स बनाम बॉटनिक गार्डन रेंजर्स रात 8 बजे
साल्ट पॉन्ड ब्रेकर्स बनाम डार्क व्यू एक्सप्लोरर्स रात 10 बजे
30 मई पहला सेमीफाइनल शाम 6 बजे
दूसरा सेमीफाइनल रात 8:30 बजे
31 मई तीसरे स्थान के लिए मैच शाम 6 बजे
फाइनल रात 8:30 बजे


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Vincy T10 Premier League Schedule 2020; Team squads Time Table Today Match Timing When And Where To Watch

सचिन vs विराट: गंभीर ने किसे बताया वनडे में बेस्ट? May 20, 2020 at 11:10PM

मुंबईभारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर () ने लंबे करियर और खेल के नियमों में बदलाव का हवाला देकर एक दिवसीय प्रारूप में मौजूदा कप्तान विराट कोहली () पर सचिन तेंडुलकर (SachinTendulkar) को तरजीह दी है। तेंडुलकर ने 463 वनडे खेलकर 49 शतक समेत 18426 रन बनाये। उन्होंने 2013 में वनडे क्रिकेट से संन्यास लिया था। दूसरी ओर कोहली ने 248 वनडे में 11867 रन बना लिए हैं, जिनमें 43 शतक शामिल हैं। गंभीर ने स्टार स्पोटर्स के शो ‘क्रिकेट कनेक्टेड’ पर कहा, ‘सचिन तेंडुलकर क्योंकि उन्होंने एक सफेद गेंद से खेला जब सर्कल के भीतर चार फील्डर होते थे। अब पांच रहते हैं। मैं तेंडुलकर को चुनूंगा।’ आजकल वनडे क्रिकेट में दो सफेद गेंद ली जाती है जबकि तीन पावरप्ले होते हैं। भारत की विश्व कप 2011 में खिताबी जीत के सूत्रधारों में रहे गंभीर का मानना है कि नियमों में बदलाव का बल्लेबाजों को फायदा मिला। उन्होंने कहा, ‘विराट कोहली का प्रदर्शन अच्छा रहा लेकिन मेरा मानना है कि नियमों में बदलाव का भी बल्लेबाजों को फायदा मिला है।’ गंभीर ने कहा, ‘नयी पीढी को दो नयी गेंद खेलने को मिल रही है। रिवर्स स्विंग नहीं है और ना ही ऊंगलियों की स्पिन। पचास ओवर तक पांच फील्डर अंदर रहते हैं जिससे बल्लेबाजी आसान हो गई है।’ उन्होंने कहा कि लंबे करियर को देखते हुए भी वह तेंडुलकर को चुनेंगे।

धोनी देते हैं क्रिकेटरों को नई जिंदगी: ड्वेन ब्रावो May 20, 2020 at 11:45PM

नई दिल्लीवेस्टइंडीज के दिग्गज ऑलराउंडर () ने पूर्व भारतीय कप्तान (MS Dhoni) की जमकर तारीफ की है। उनका मानना है कि जब कोई खिलाड़ी चेन्नै सुपर किंग्स () जॉइन करता है तो धोनी की कप्तानी में उसके करियर को नई जिंदगी मिल जाती है। साथ ही ब्रावो ने अपना, शेन वॉटसन और अंबाती रायुडू का उदाहरण भी किया। बता दें धोनी की कप्तानी वाली फ्रैंचाइजी से ब्रावो 2011 में जुड़े थे। उन्होंने एक लाइव चैट के दौरान कहा, 'चेन्नै सुपर किंग्स के ड्रेसिंग रूम में कई बेहतरीन कप्तान रहे हैं। फाफ डु प्लेसिस, ब्रेंडन मैकलम माइक हसी और मैं खुद। हम सभी अपनी टीमों के बेहतरीन कप्तान रहे हैं, लेकिन जब कोई टीम में आता है तो उससे धोनी कहते हैं आप यहां हैं, क्योंकि आप योग्य हैं। आपको किसी को साबित करने जरूरत नहीं है। आप अपने प्राकृतिक खेल को खेलें।' उन्होंने धोनी को क्रिकेटरों का मसीहा बताते हुए कहा, 'जब कोई खिाड़ी सीएसके में आता है तो उसका करियर संवर जाता है। उसके करियर को नया मुकाम मिलता है। कुछ वर्ष पहले हमने शेन वॉटसन को देखा। मुंबई इंडियंस से आए अंबाती रायुडू को ही देख लीजिए। इन सभी का करियर किस तरह अपने नए मुकाम पर पहुंचा।' चेन्नै टीम के प्रमुख खिलाड़ी ब्रावो ने कहा- एमएस धोनी कभी किसी पर कोई प्रेशर नहीं बनाते हैं। क्रिकेट के बाहर वह अलग दिखते हैं, लेकिन जब वह टीम से जुड़े होते हैं तो खिलाड़ियों के लिए उनके दरवाजे हमेशा खुले होते हैं। वह ऐसा माहौल तैयार करते हैं कि सभी अपना बेस्ट परफॉर्मेंस करने लगते हैं। बता दें कि फिलहाल कोरोना वायरस की वजह से इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) अनिश्चित काल के लिए स्थगित किया गया है।

'तोक्यो ओलिंपिक के लिए 2021 आखिरी विकल्प' May 21, 2020 at 12:03AM

तोक्योअंतरराष्ट्रीय ओलिंपिक समिति के प्रमुख थॉमस बाक ने कहा है कि तोक्यो ओलिंपिक आयोजित कराने के लिए 2021 आखिरी विकल्प है क्योंकि इसे बार बार स्थगित नहीं किया जा सकता। बाक ने बीबीसी से कहा कि वह जापान की इस बात से सहमत है कि अगर अगले साल तक कोरोना वायरस महामारी पर नियंत्रण नहीं पाया जा सकता है तो खेलों को रद्द करना पड़ेगा। मार्च में तोक्यो 2020 खेलों को 23 जुलाई 2021 तक स्थगित कर दिया गया था। बाक ने कहा, ‘ईमानदारी से कहूं तो मैं जापान की स्थिति समझता हूं क्योंकि आप आयोजन समिति में तीन या पांच हजार लोगों को लगातार नियुक्ति पर नहीं रख सकते।’ उन्होंने कहा, ‘आप हर साल पूरी दुनिया का खेल कैलेंडर नहीं बदल सकते। खिलाड़ियों को अनिश्चितता की स्थिति में नहीं रख सकते।’

बीबीएल-2021 में खेलेंगे? डेविड वॉर्नर ने दिया यह जवाब May 20, 2020 at 11:10PM

मेलबर्नऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज ने कहा है कि बिग बैश लीग में खेलने को लेकर फैसला वह अंतरराष्ट्रीय कैलेंडर देखकर लेंगे क्योंकि अलग अलग प्रारूपों में लगातार एक साथ खेलकर वह दिमाग को अव्यवस्थित नहीं करना चाहते। वॉर्नर ने कहा कि 2013-14 में टेस्ट क्रिकेट के बीच लगातार टी20 टूर्नमेंट खेलने का असर उनके प्रदर्शन पर पड़ा। उन्होंने कहा, ‘मेरे सारे फैसले इस बात पर निर्भर करेंगे कि मैं इस सत्र में कितना खेल रहा हूं या यात्रा कर रहा हूं।’ वॉर्नर ने कहा, ‘यहां बैठकर कहना कि हां मैं खेलूंगा, बहुत आसान है। लेकिन मुझे देखना होगा कि साल के आखिर में क्या स्थिति रहती है। यह कार्यक्रम पर निर्भर होगा।’ क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया जनवरी में बीबीएल के लिए एक विंडो निकालने पर विचार कर रहा है। दूसरी ओर, कोरोना वायरस की वजह से फिलहाल खेलों पर ब्रेक लगा हुआ है।

धोनी की किंगफिशर तस्वीर पर CSK का इमोशनल मेसेज May 20, 2020 at 11:04PM

महेंद्र सिंह धोनी आए दिन अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर कुछ न कुछ शेयर करते रहते हैं। इसके साथ ही उनकी पत्नी साक्षी और टीम चेन्नै सुपर किंग्स भी फैंस के लिए माही की तस्वीरें और वीडियो साझा करते हैं।

इंडियन ओलिंपिक एसोसिएशन ने सभी फेडरेशन से खेल शुरू करने को लेकर प्लान मांगा, सिर्फ 7 के जवाब से आईओए नाराज May 20, 2020 at 10:44PM

कोरोना के कारण भारत में लॉकडाउन का लगातार चौथा फेस जारी है। इस वजह से 14 मार्च से ही नेशनल कैंप और खेल टूर्नामेंट्स नहीं हो रहे हैं। लॉकडाउन के बाद खेल किस प्रकार शुरू किया जाएगा। इसको लेकर इंडियन ओलिंपिक एसोसिएशन (आईओए) ने सभी खेल फेडरेशन से 20 मई तक प्लान मांगा था, लेकिन सिर्फ 7 ने ही इसका जवाब दिया। इस पर आईओए अध्यक्ष नरिंदर ध्रुव बत्रा ने नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि वह व्यक्तिगत तौर पर इससे दुखी हैं।

आईओए ने प्लान के तौर पर खेल शुरू करने की रणनीति। कैंप किस प्रकार लगाया जाएगा। 2021 ओलिंपिक को लेकर खेल महासंघों का आगे क्या प्लान है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कौन से आयोजन होंगे। यही सब पूछा गया था।

आईओए ने प्लान भेजने की तारीख 30 मई की
आईओए का उद्देश्य सभी प्लान को खेल मंत्रालय और स्पोर्ट्स ऑथोरिटी ऑफ इंडिया (साई) को भेजकर आगे की योजना तैयार करना था। जिससे मजूंरी के बाद फिर से नेशनल कैंप शुरू हो सके और खिलाड़ी ओलिंपिक की तैयारी में जुट सके। अब आईओए ने तारीख को बढ़ाते हुए इसे 30 मई कर दिया है। खेल फेडरेशनों से इसे जल्द से जल्द भेजने का अनुरोध किया है।

इन फेडरेशनों ने भेजे प्लान
आईओए के अनुरोध पर आर्चरी एसोसिएशन ऑफ इंडिया, हॉकी इंडिया, रोइंग फेडरेशन ऑफ इंडिया, वॉलीबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया, इंडियन वेटलिफ्टिंग फेडरेशन और नौकायन संघ ने ही कोरोना के बाद फिर से नेशनल कैंप लगाने के लिए प्लान भेजे हैं।

फॉरेन करेस्पोंडेंट क्लब ने टोक्यो ओलिंपिक का विवादित लोगो हटाया
फॉरेन करेस्पोंडेंट क्लब ने इन हाउस मैगजीन में प्रकाशित टोक्यो 2020 ओलिंपिक के विवादित लोगो को हटा लिया है। क्ल्ब के अध्यक्ष खलदोन अजहरी ने कहा कि कॉपीराइट के संभावित मामले को देखते हुए लोगो को हटा लिया गया है।

फ्रंट पेज पर लगा था लोगो
मैगजीन ने अपने फ्रंट पेज पर कोरोना के प्रभाव को दिखाते हुए 2020 टोक्यो ओलिंपिक का लोगो लगाया था। जिसको लेकर टोक्यो गेम्स आयोजन कमेटी की ओर से कॉपीराइट का मामला बताया था। साथ ही ओलिंपिक लोगो को कोरोना के साथ जोड़ने पर नाराजगी भी जाहिर की गई थी। इसके बाद क्लब ने इस लोगो को हटाने का निर्णय लिया। क्लब ने वेबसाइट से भी उसे हटा दिया है।

वहीं, टोक्यो ओलिंपिक 2020 के मुख्य प्रवक्ता मासा ताकाया ने कहा कि टोक्यो ओलिंपिक के लोगो का मजाक उड़ाना या उसे कोरोनावायरस से जोड़ना ठीक नहीं है। हालांकि कोरोना के कारण जीवन प्रभावित हुई है। पूरे विश्व को आर्थिक मंदी का सामना करना पड़ रहा है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
इंडियन ओलिंपिक एसोसिएशन (आईओए) के अध्यक्ष नरिंदर ध्रुव बत्रा ने खेल संघों के रवैये पर नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि वह व्यक्तिगत तौर पर इससे दुखी हैं। -फाइल फोटो

राहुल फौरी राहत सरीखे, पंत में प्रतिभा: पार्थिव May 20, 2020 at 10:42PM

नई दिल्ली विकेटकीपर ने कहा है कि महेंद्र सिंह धोनी की गैरमौजूदगी में केएल राहुल टीम के लिए फौरी राहत की तरह हैं। पार्थिव ने एक डिजिटल प्रोग्राम में वनडे और टी20 में भारतीय टीम के विकेटकीपर को लेकर चर्चा की। पार्थिव ने कहा, ‘इस समय राहुल काम कर रहे हैं, मुझे लगता है कि अगर आप वर्ल्ड कप के बारे में सोच रहे हैं तो राहुल आपके लिए फौरी राहत की तरह हैं। वर्ल्ड कप तक वो अच्छा काम करेंगे इसमें कोई शक नहीं है।’ उन्होंने कहा, ‘ में निश्चित तौर पर प्रतिभा है इसमें कोई शक नहीं। अगर मैं उनकी जगह अपने आप को रखूं तो जब मैं 17-18 साल का था मेरी सीरीज अच्छी नहीं रही थी। मैं घरेलू क्रिकेट में वापस गया और कुछ साल वहां खेला जिससे मुझे मदद मिली। मैं जब भी पंत से मिलता हूं तो यही कहता हूं कि लोग आपके बारे में इसलिए बात कर रहे हैं क्योंकि आपमें प्रतिभा है। अगर आपमें प्रतिभा नहीं होती तो लोग आपके बारे में बात नहीं कर रहे होते, इसलिए इस बात को ध्यान में रखें। कई बार आपको घरेलू क्रिकेट में वापसी कर फॉर्म दोबारा हासिल करनी होती है।’ महेंद्र सिंह धोनी ने 2019 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में आखिरी बार मैदान पर कदम रखा था लेकिन तब से वे आराम के नाम पर टीम से बाहर हैं। ऐसे में धोनी के विकल्प माने जा रहे पंत को सीमित ओवरों में मौका दिया गया लेकिन यह युवा बल्लेबाज विकेट के पीछे और आगे दोनों जगह नाकाम रहा।

मेक्सिकन क्लब सांतोस के 8 खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव May 20, 2020 at 11:01PM

मेक्सिको सिटीमेक्सिकन फुटबॉल क्लब सांतोस लगुना के आठ खिलाड़ी पॉजिटिव पाया गया है। इससे लीग के फिर से शुरू होने की उम्मीदमों को गहरा झटका लगा है। लिगा मैक्स ने बताया कि खिलाड़ियों में इस बीमारी के लक्षण पाए गए हैं, जिनका कि इस सप्ताह की शुरुआत में टेस्ट किया गया था। मैक्स ने हालांकि खिलाड़ियों के नाम नहीं बताए हैं। क्ल्ब ने एक बयान में कहा, ‘आठ खिलाड़ियों को टेस्ट में पॉजिटिव पाया गया है। हालांकि वे सभी लक्षणहीन थे।’ कोरोना वायरस महामारी के कारण मेक्सिकन फुटबॉल लीग 15 मार्च से ही स्थगित हुआ पड़ा है। लिगा मैक्स ने सभी से क्ल्बों से कहा कि वे प्रतिस्पर्धा में लौटने से पहले सभी खिलाड़ियों का टेस्ट करेंगे। -

IPL में खेलने पर क्या बोला सबसे महंगा खिलाड़ी? May 20, 2020 at 09:25PM

नई दिल्लीऑस्ट्रेलिया के स्टार तेज गेंदबाज () का मानना है कि इंडियन प्रीमियर लीग () कोरोना वायरस (Coronavirus) के बाद क्रिकेट को दोबारा शुरू करने का शानदार तरीका होगा। इस बेहद प्रतिस्पर्धी टूर्नमेंट से इस साल होने वाले टी20 विश्व कप की तैयारी में भी मदद मिलेगी। कमिंस को की नीलामी में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने 15 करोड़ 50 लाख रुपये में खरीदा था, जिससे वह आईपीएल के सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी बने थे। इस 27 वर्षीय तेज गेंदबाज ने कहा कि वह टीम के मालिकों के संपर्क में हैं और उन्हें इस साल टूर्नमेंट में खेलने की उम्मीद है। कमिंस ने गुरुवार को कहा, ‘मैं जब भी वहां टीम के मालिकों या स्टाफ से बात करता हूं तो उन्हें अब भी विश्वास है कि इस साल टूर्नमेंट का आयोजन हो पाएगा।’ उन्होंने कहा, ‘कई व्यावहारिक कारणों से मैं इसमें खेलने के लिए उत्सुक हूं, उम्मीद करता हूं कि इसका आयोजन होगा।’ पढ़ें- कोविड-19 () महामारी के कारण दुनिया भर में तीन लाख से अधिक लोगों की जान गई है और क्रिकेट सहित लगभग सभी खेल गतिविधियां ठप्प पड़ी हैं। कमिंस ने कहा, ‘यह (आईपीएल) क्रिकेट में वापसी (कोविड-19 के कारण रुकावट के बाद) का शानदार तरीका हो सकता है। यह टी20 है, आपके शरीर के लिए कठोर भी नहीं है।’ पढ़ें- उन्होंने कहा, ‘विश्व कप भी खेला जाना है इसलिए जितना अधिक शीर्ष स्तर के टी20 टूर्नमेंट में खेला जाएगा उतना शानदार होगा।’ आईपीएल का 13वां सत्र मार्च के अंत में शुरू होना था लेकिन कोरोना वायरस महामारी के कारण इसे अनिश्वितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया। इस महामारी के कारण ऑस्ट्रेलिया में इस साल होने वाले टी20 विश्व कप को लेकर भी अनिश्चितता है।

बारिश के बाद विदेशी खिलाड़ियों के साथ आईपीएल हो सकता है, 14 दिन का क्वारैंटाइन बड़ी समस्या रहेगी: बीसीसीआई सीईओ May 20, 2020 at 08:35PM

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को इस साल इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) होने की उम्मीद है। बीसीसीआई के सीईओ राहुल जौहरी ने कहा कि बारिश के बाद आईपीएल हो सकता है। इसमें विदेशी खिलाड़ी भी शामिल हो सकेंगे। राहुल के मुताबिक, टूर्नामेंट से पहले 14 दिन का क्वारैंटाइन एक बड़ी समस्या रहेगी।

कोरोनावायरस और लॉकडाउन के कारण बीसीसीआई ने 14 अप्रैल को ही आईपीएल को अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया था। यह टूर्नामेंट 29 मार्च से होना था। फिलहाल, बीसीसीआई आईपीएल के लिए विंडो तलाश रही है।

अक्टूबर-नवंबर में आईपीएल आसान नहीं होगा
राहुल ने टीएमसी स्पोर्ट्स हडल वेबिनार के दौरान कहा, ‘‘आईपीएल फैन्स के लिए सबसे बेहतरीन मनोरंजन में से एक है। यह टूर्नामेंट अक्टूबर-नवंबर में संभव हो सकता है, लेकिन यह इतना आसान नहीं होने वाला है। जब असली जंग दोबारा शुरू होगी तो सभी को खेलने से पहले खुद को क्वारैंटाइन करना होगा। हमें यह देखना होगा कि इससे कार्यक्रम पर कैसा प्रभाव पड़ेगा।’’

दरअसल, 18 अक्टूबर से 15 नवंबर तक ऑस्ट्रेलिया में टी-20 वर्ल्ड कप होना है। खेल दिग्गजों की मानें तो वर्ल्ड कप रद्द होने की स्थिति में ही आईपीएल संभव हो सकता है। जबकि वर्ल्ड कप के टलने की पूरी संभावना है।

आईपीएल से क्रिकेट जगत को 40 प्रतिशत राजस्व मिलता है
आईपीएल के पूर्व मुख्य कार्यकारी सुंदर रमन ने कहा, ‘‘टूर्नामेंट के रद्द होने से बीसीसीआई को आर्थिक तौर पर काफी नुकसान होगा। वैश्विक क्रिकेट इस नुकसान को बर्दाश्त नहीं कर पाएगा। आईपीएल से वैश्विक क्रिकेट के राजस्व को करीब 40 प्रतिशत राजस्व मिलता है। इसके रद्द होने से बहुत बड़ा नुकसान होगा।’’

हाल ही में बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली और कोषाध्यक्ष अरुण धूमल ने कहा था कि आईपीएल रद्द होने से करीब 4 हजार करोड़ रुपए का नुकसान होगा।

आईपीएल के लिए इस साल एक ही विंडो है: गायकवाड़
बीसीसीआई अपेक्स काउंसिल के सदस्य अंशुमन गायकवाड़ ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि इस साल टी-20 वर्ल्ड कप नहीं हो पाएगा। आईपीएल के बारे में हम अभी कुछ नहीं कह सकते। यह टूर्नामेंट होना या नहीं होना, भारत की परिस्थिति पर निर्भर करेगा। इसके लिए इस साल सिर्फ एक ही विंडो है और वह टी-20 वर्ल्ड कप की जगह अक्टूबर-नवंबर है। यदि वर्ल्ड कप रद्द होता है या फिर टलता है, तो उस स्थिति में सिर्फ आईपीएल ही कराया जा सकता है। लेकिन तब भी यह यह देखना होगा कि उस वक्त भारत के हालात क्या हैं।’’



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
बीसीसीआई के सीईओ राहुल जौहरी ने कहा- आईपीएल फैन्स के लिए सबसे बेहतरीन मनोरंजन में से एक है। यह टूर्नामेंट अक्टूबर-नवंबर में संभव हो सकता है, लेकिन यह इतना आसान नहीं होने वाला है। -फाइल फोटो

क्रिकेट और आईपीएल पर जोहरी का बड़ा बयान May 20, 2020 at 08:54PM

नई दिल्लीभारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी () ने कहा है कि गंभीर क्रिकेट गतिविधियां मानसून के बाद ही शुरू हो पाएंगी, लेकिन वह इस साल इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के आयोजन को लेकर ‘आशावादी’ हैं। जोहरी ने दोहराया कि खिलाड़ियों की सुरक्षा सर्वोच्च है और कोविड-19 (Covid-19) महामारी के कारण अभूतपूर्व सुरक्षा संकट के बीच यह फैसला व्यक्तिगत खिलाड़ियों पर छोड़ा जाना चाहिए कि उनके लिए सर्वश्रेष्ठ क्या है। ट्वेंटी फर्स्ट सेंचुरी मीडिया द्वारा बुधवार को आयोजित वेबिनार के दौरान जोहरी ने कहा, ‘प्रत्येक व्यक्ति को अपनी सुरक्षा पर फैसला करने का अधिकार है और इसका सम्मान किया जाना चाहिए।’ उन्होंने कहा, ‘इस पूरे मामले में भारत सरकार हमारा मार्गदर्शन करेगी, हम सरकार के दिशानिर्देशों का पालन करेंगे... व्यावहारिक रूप से गंभीर क्रिकेट गतिविधियां मानसून के बाद ही शुरू हो पाएंगी।’ भारत में मानसून जून से सितंबर तक रहता है। इस तरह की अटकलें हैं कि अगर ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप को स्थगित किया जाता है तो आईपीएल का आयोजन अक्टूबर-नवंबर में किया जा सकता है। जोहरी ने कहा, ‘उम्मीद करते हैं कि चीजों में सुधार होगा तथा और अधिक विकल्प मिलेंगे जो हमारे नियंत्रण में होंगे और हम इसके अनुसार फैसले करेंगे।’ आईपीएल के संदर्भ में जोहरी ने कहा कि वह सिर्फ भारतीय खिलाड़ियों के साथ टूर्नमेंट कराने के पक्ष में नहीं है जो सुझाव महामारी के कारण अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर पाबंदी के कारण दिया गया था। लेकिन उन्होंने कई समस्याओं की जानकारी दी जिनका सामना संक्रमण के खतरे को न्यूनतम करने के लिए नए सुरक्षा नियमों का पालन करने के कारण करना पड़ सकता है। उन्होंने कहा, ‘आईपीएल का मजा ही यह है कि दुनिया भर के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी यहां आकर खेलते हैं और सभी इस महत्व को बरकरार रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं। बेशक यह चरण दर चरण चलने वाली प्रक्रिया होगी इसलिए आप कल ही चीजों के सामान्य होने की उम्मीद नहीं कर सकते।’ जोहरी ने कहा, ‘हमें देखना होगा कि सरकार का परामर्श क्या है। अभी विमान सेवा नहीं चल रही। एक समय विमान सेवा शुरू होगी और खेल शुरू होने से पहले सभी को स्वयं को पृथक रखना होगा।’ उन्होंने कहा, ‘इसका कार्यक्रम पर क्या असर पड़ेगा क्योंकि कार्यक्रम पहले ही काफी व्यस्त है।’ अनिवार्य सुरक्षा कदमों के तहत 14 दिन के क्वॉरंटीन की बात चल रही है जिसका कार्यक्रम पर बड़ा असर पड़ने की संभावना है। जोहरी ने उन चुनौतियों का भी जिक्र किया जिसका सामना बोर्ड को भारत के लंबे घरेलू सत्र के आयोजन के दौरान करना पड़ सकता है। भारत का घरेलू सत्र अक्टूबर से मई तक चलता है जिसमें 2000 से अधिक मैच खेले जाते हैं। उन्होंने कहा, ‘इस बदलाव भरे माहौल में घरेलू क्रिकेट पर पूरी तरह से दोबारा गौर करने की जरूरत है क्योंकि किसी टीम को मैच खेलने के लिए 50 किमी तो किसी को 3000 किमी की यात्रा करनी पड़ सकती है।’ जोहरी ने कहा, ‘सभी टीमें दूसरी टीमों से अपने और विरोधी के मैदान पर भिड़ती हैं। इस स्थिति में जब यात्रा पर पाबंदी है आप इन लीगों का आयोजन कैसे कर सकते हो। इस पर हमने चर्चा की और रोचक विकल्प सामने आएंगे। नयापन इसमें महत्वपूर्ण होगा।’

दर्शकों की जगह रखी सेक्स डॉल, रेकॉर्ड जुर्माना May 20, 2020 at 08:36PM

सोल के एफसी सोल पर खाली स्टेडियम में हुए फुटबॉल मैच के दौरान दर्शक दीर्घा में सीटों को भरने के लिए ‘सेक्स डॉल’ का इस्तेमाल करने पर रेकॉर्ड 10 करोड़ साउथ कोरिया वोन यानी करीब 62 लाख रुपये जुर्माना का जुर्माना लगाया गया है। देश की शीर्ष के-लीग के अधिकारियों ने कहा कि इस फुटबॉल क्लब ने महिला प्रशंसकों को अपमानित किया है। कोरोना वायरस के कारण स्टेडियम में दर्शकों के आने पर लगे प्रतिबंध के कारण एफसी सियोल ने रविवार को मैच के दौरान दर्शक दीर्घा में दर्जकों डॉल रखी थी जिन्हें टीशर्ट पहनाई गई थी या उनके हाथ में तख्तियां थी जिस पर ‘सेक्स-टॉय’ विक्रेता का लोगो दिख रहा था। इस घटना ने दुनिया भर में सुर्खियां बटोरी थी और टीम की काफी आलोचना हुई थी।