Tuesday, February 4, 2020

स्पोर्टिंग मैनेजर का आरोप- सीनियर खिलाड़ी पूर्व कोच वेलवेर्दे से खुश नहीं थे; मेसी का जवाब- नाम लिए बगैर कुछ कहना गलत February 04, 2020 at 09:10PM

खेल डेस्क. स्पेनिश फुटबॉल क्लब बार्सिलोना के सीनियर खिलाड़ी लियोनल मेसी और टीम के स्पोर्टिंग मैनेजर एरिक अबिदाल के बीच जुबानी जंग शुरू हो गई है। अबिदाल ने एक इंटरव्यू में कहा था टीम के पूर्व कोच एर्नेस्तो वेलवेर्दे से सीनियर खिलाड़ी खुश नहीं थे, इसलिए जनवरी में उन्हें बर्खास्त किया गया। मेसी ने मंगलवार को इसके जवाब में कहा कि नाम लिए बगैर खिलाड़ियों की आलोचना करना गलत है।

मेसी ने इंस्टाग्राम पोस्ट में कहा कि टीम के लिए कोच की नियुक्ति और बर्खास्तगी में अबिदाल की अहम भूमिका है। वेलवेर्दे को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त कर क्वीक सेटिएन को नया कोच नियुक्त करने को लेकर वे सवालों के घेरे में हैं। उन्हें इसकी जिम्मेदारी लेनी चाहिए।

आलोचना जैसे काम बिल्कुल पसंद नहीं: मेसी

मेसी ने लिखा, ‘‘ईमानदारी से कहूं तो मुझे इस तरह के काम (आलोचना) बिल्कुल पसंद नहीं हैं। मेरा मानना है कि जब आप किसी खिलाड़ी के बारे में कुछ कहते हैं, तो आपको उसका नाम भी लेना चाहिए। यदि ऐसा नहीं होता है तो आपकी बातें गलत मानी जाती हैं।’’

लियोनल मेसी (बाएं) और एरिक अबिदाल 2011 में बार्सिलोना के लिए साथ खेलते थे।

स्पोर्ट्स वेबसाइट ईएसपीएन ने सूत्रों के हवाले से लिखा- मेसी का मानना है कि वेलवेर्दे को लेकर उन पर आरोप लगाए जा रहे हैं, जो गलत हैं। उन्होंने कहा कि स्पोर्टिंग डायरेक्टर के बयान लोगों को अफवाह फैलाने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं। उन्हें ऐसे बयान देने से बचना चाहिए।

‘वेलवेर्दे और खिलाड़ियों के बीच आंतरिक विवाद था’

अबिदाल ने डिआरियो स्पोर्ट्स से इंटरव्यू में कहा था, ‘‘कई खिलाड़ी वेलवेर्दे से खुश नहीं थे और उनके साथ काम नहीं करना चाह रहे थे। खिलाड़ियों और कोच के बीच आंतरिक विवाद पनप रहा था। उनके बीच ठीक से बातचीत नहीं होती थी। हालांकि कोच और ड्रेसिंग रूम के बीच अच्छा रिश्ता था। मैंने सारी बात क्लब को बताई और फिर एक निर्णय तक पहुंचे।’’

‘मेसी बार्सिलोना की जरूरतों को बहुत अच्छे से जानते हैं’

उन्होने कहा था, ‘‘हमारे पास दुनिया का सबसे अच्छा खिलाड़ी है। उसे हम खोना नहीं चाहते। कई बार हम ज्यादा आशावादी हो जाते हैं। मेरा मानना है कि मेसी यहां बहुत खुश हैं। वे अपनी जॉब को एंजॉय कर रहे हैं। मेसी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर रहे हैं और उन्होंने कई रिकॉर्ड भी तोड़े हैं। मेसी बार्सिलोना की जरूरतों को बहुत अच्छे से जानते हैं।’’



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
लियोनल मेसी पिछले साल छठी बार दुनिया के सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर चुने गए थे।

मैं चीन के खतरनाक करॉना वायरस से चिंतित हूं: तोक्यो ओलिंपिक के सीईओ February 04, 2020 at 08:53PM

तोक्यो तोक्यो ओलिंपिक की आयोजकों ने बुधवार को कहा कि चीन में तेजी से फैल रहे करॉना वायरस के प्रभाव को लेकर चितिंत हैं। 2020 तोक्यो ओलिंपिक की शुरुआत में छह महीने से कम का वक्त बचा है और ऐसे में आयोजक चीन के इस वायरस को लेकर काफी फिक्रमंद हैं। आयोजन समिति के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) तोशिरो म्युतो ने इंटरनैशनल पैरालिंपिक कमिटी के अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान इस मुद्दे पर गहरी चिंता जताई। म्युतो ने कहा, 'मुझे इस बात का बहुत डर है कि यह संक्रमित बीमारी ओलिंपिक खेलों की लय को बुरी तरह प्रभावित कर सकता है।' उन्होंने कहा, 'मैं उम्मीद करता हूं कि इस बीमारी पर जल्द से जल्द काबू पाया जाए।' तोक्यो ओलिंपिक के ऐथलीट विलेज में 11 हजार से अधिक ओलिंपियन ठहरेंगे। इस विलेज के मेयर साबुरो कावाबुची की भी अपनी चिंता है। उन्होंने कहा, 'मैं दिल से उम्मीद करता हूं कि यह संक्रमित बीमारी जल्दी समाप्त हो जाए ताकि हम पैरालिंपिक और ओलिंपिक खेलों का आराम से आयोजित कर पाएं।' उन्होंने कहा, 'अगर कहीं ऐसा नहीं होता है तो हम ऐथलीट्स को सर्वश्रेष्ठ सुविधाएं देंगे ताकि वे पूरी शिद्दत से अपने प्रदर्शन पर ध्यान दे सकें।' तोक्यो ओलिंपिक के आयोजकों बार-बार यह कहा है कि ओलिंपिक को स्थगित करने की कोई योजना नहीं है। स्विटजरलैंड स्थित इंटरनैशनल ओलिंपिक कमिटी ने भी इस बात को दोहराया है। लेकिन हर दिन के साथ समस्या बढ़ती जा रही है। कुछ ओलिंपिक क्वॉलिफाइंग टूर्नमेंट कैंसल कर दिए हैं, और कुछ की जगह बदली गई है। यात्रा को लेकर लगी पाबंदियां दुविधा को बढ़ा रही हैं और यात्र कर रहे फैंस में भी बेशक डर फैला हुआ है। जापान में इस वायरस से अभी तक किसी की मौत की खबर नहीं मिली है लेकिन चीन में बुधवार को यह आंकड़ा 490 तक पहुंच गया। ऑर्गनाइजिंग कमिटी के एक वाइस प्रेजिडेंट तोशिआकी एंडो ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'जापान में हम कई तरह की परेशानियों का सामना कर रहे हैं, जैसे करॉनावायरस का इंफ्केशन, साइबर सुरक्षा और यातायात व्यवस्था भी शामिल है।' उन्होंने आगे कहा, 'आईओसी हमारी तैयारियों से संतुष्ट है।'

सहवाग ने की वर्ल्ड कप स्टार यशस्वी जायसवाल की तारीफ February 04, 2020 at 09:03PM

नई दिल्लीअंडर-19 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय युवा ब्रिगेड ने चिरप्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान टीम को 10 विकेटों के बड़े अंतर से हरा दिया। इसके साथ ही उसने खिताबी मुकाबले का टिकट भी कटा लिया है। जीत के हीरो रहे ने 113 गेंदों में 8 चौके और 6 छक्के लगाते हुए नाबाद 105 रनों की पारी खेली, वहीं दिव्यांश सक्सेना भी 99 गेंदों में 59 रन बनाकर नाबाद लौटे। पाकिस्तान ने 173 रनों का लक्ष्य दिया था जो भारतीय ओपनरों ने बेहद आसानी से पा लिया। सहवाग ने किए दो ट्वीट इस जीत के जश्न में पूर्व विस्फोटक ओपनर ने दो ट्वीट किए। पहले में तो उन्होंने लिखा- अब तो आदत सी है.. (पाकिस्तान को हराने की)। इसके बाद उन्होंने एक और ट्वीट किया, जो यशस्वी जायसवाल के लिए था। उन्होंने यशस्वी की पुरानी तस्वीर ट्वीट करते हुए लिखा- मेहनत डॉट कॉम..। तस्वीर में युवा क्रिकेटर अपने पिता के साथ गोल-गप्पा की रहेड़ी पर दिखाई दे रहा है। पढ़ें- क्यों लिखा ऐसादरअसल, यशस्वी का क्रिकेटर बनने का सफर बहुत मुश्किल रहा है। एक दौर था जब वह अपने पिता के साथ गोल-गप्पे की रेहड़ी लगाते थे। लेकिन वह जज्बा ही था कि वह क्रिकेटर बनने के सपने का पीछा करते रहे और सबसे होनहार युवा खिलाड़ियों में उन्हें शामिल किया जाता है। शायद सहवाग भी यहां उनकी मेहनत का जिक्र करना चाहते रहे हों। वर्ल्ड कप में करिश्माई प्रदर्शनउल्लेखनीय है कि यशस्वी टूर्नमेंट में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबा हैं। उन्होंने 5 मैचों में 312 रन बनाए हैं। इसमें 3 अर्धशतक और एक शतक शामिल है। उनके बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत ही टीम आसानी से फाइनल में पहुंच सकी है। पढ़ें- टूर्नमेंट में प्रदर्शन
  • vs पाकिस्तान: नाबाद 105 रन बनाए और 1 विकेट भी झटका
  • vs ऑस्ट्रेलिया: 62 रनों की पारी खेली
  • vs न्यू जीलैंड: नाबाद 57 रन बनाए
  • vs जापान: नाबाद 29 रन बनाए
  • vs श्रीलंका: 59 रन बनाए और एक विकेट झटके

अय्यर ने करियर के 16वें मैच में पहला शतक लगाया; न्यूजीलैंड को 348 रन का लक्ष्य February 04, 2020 at 08:25PM

खेल डेस्क. भारत ने तीन वनडे की सीरीज के पहले मैच में न्यूजीलैंड को 348 रन का लक्ष्य दिया। हैमिल्टन में बुधवार को न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। भारत ने 50 ओवर में 4 विकेट पर 347 रन बनाए। उसके लिए श्रेयस अय्यर ने 103 और लोकेश राहुल ने 88 रन की पारी खेली। कप्तान विराट कोहली ने 51 और केदार जाधव ने नाबाद 26 रन बनाए। न्यूजीलैंड के लिए टिम साउदी ने दो विकेट लिए। कॉलिन डी ग्रैंडहोम और ईश सोढ़ी को एक-एक सफलता मिली।

अय्यर ने करियर का पहला शतक लगाया।उन्होंने पहला शतक करियर के 16वें मैच में लगाया। अय्यर नेराहुल के साथ चौथे विकेट के लिए 136 रन कीसाझेदारी की। राहुल ने वनडे में अपना 7वां और कोहली ने44वां अर्धशतक लगाया। कोहली ने अय्यर के साथ 102 रन की साझेदारी की।उन्हें ईश सोढ़ी ने बोल्ड कर दिया। पृथ्वी शॉ 20 और मयंक अग्रवाल 32 रन बनाकर आउट हुए। दोनों ने पहले विकेट के लिए 50 रन की साझेदारी की। पृथ्वी और मयंक नेवनडे में डेब्यू में किया।

पृथ्वी और मयंक को रोहित-धवन की जगह टीम में रखा गया

पृथ्वी और मयंक को चोटिलशिखर धवन और रोहित शर्मा की जगह टीम में शामिल किया गया। पृथ्वी नवंबर 2018 के बाद पहली बार टीम इंडिया के लिए खेल रहे हैं। पिछली बार वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट खेले थे।भारतीय प्लेइंग इलेवन मेंमनीष पांडे, ऋषभ पंत, शिवम दुबे औरनवदीप सैनी को जगह नहीं मिली। दूसरी ओर, न्यूजीलैंड के प्लेइंग इलेवन में मार्क चैपमैन, काइल जैमिसन और स्कॉट कुगलिन जगह नहीं बना सके।

दोनों टीमें:
भारत: विराट कोहली (कप्तान), मयंक अग्रवाल, पृथ्वी शॉ, श्रेयस अय्यर, लोकेश राहुल (विकेटकीपर), केदार जाधव, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुरकुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी।

न्यूजीलैंड: टॉम लाथम (कप्तान), मार्टिन गुप्टिल, हेनरी निकोल्स,टॉम ब्लेंडल, रॉस टेलर, जिम्मी नीशम, कॉलिन डी ग्रैंडहोम,मिशेल सेंटनर,ईश सोढ़ी,टिम साउदी,हामिश बेनेट।

टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ 6 साल से सीरीज नहीं हारी

टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ 6 साल से कोई सीरीज नहीं हारी है। भारत कीवी टीम के खिलाफतीन सीरीज से अजेय है। पिछली बार जनवरी 2014 में न्यूजीलैंड ने अपने घर में भारत को 4-0 से हराया था। वहीं, पिछली सीरीज में जनवरी 2019 में भारतीय टीम 4-1 से जीती थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
राहुल और अय्यर ने चौथे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की।
अय्यर ने 107 गेंद की पारी में 11 चौके और एक छक्का लगाया।
लोकेश राहुल ने करियर का 7वां अर्धशतक लगाया।
विराट कोहली ने करियर का 44वां अर्धशतक लगाया।
कोहली और श्रेयस अय्यर ने तीसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की।
मयंक ने 31 गेंद पर 6 चौकों की मदद से 32 रन बनाए।
पृथ्वी शॉ को कॉलिन डी ग्रैंडहोम ने लाथम के हाथों कैच कराया।

India vs New Zealand: श्रेयस अय्यर ने लगाया वनडे इंटरनैशनल का पहला सैकड़ा February 04, 2020 at 07:36PM

नई दिल्ली भारतीय टीम को एक सवाल काफी साल से परेशान करता आ रहा है- कौन होगा नंबर चार। इस सवाल के लिए जवाब के लिए भारतीय टीम ने कई प्रयोग किए लेकिन कुछ ही समय बाद ये असफल होते नजर आए। पर अब ऐसा लगता है कि के रूप में इसका समाधान मिल गया है। बुधवार को हैमिल्टन में न्यू जीलैंड के खिलाफ सीरीज के पहले मैच में शतक जमाकर अय्यर ने अपनी दावेदारी और मजबूत कर ली। लगाया पहला शतकअय्यर ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर का पहला शतक लगाया। उन्होंने 101 गेंद 11 चौके और एक छक्के की मदद से सेंचुरी पूरी की। जब वह बल्लेबाजी करने आए तो भारत का स्कोर दो विकेट पर 54 रन था। पृथ्वी साव और मयंक अग्रवाल पविलियन लौट चुके थे और कप्तान विराट कोहली क्रीज पर थे। अय्यर ने कोहली के साथ मिलकर भारतीय पारी को आगे बढ़ाया। उन्होंने न्यू जीलैंड को और विकेट हासिल करने से रोका। इन दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 102 रनों की साझेदारी की। अच्छी है औसत राहुल ने अभी तक कुल 16 वनडे इंटरनैशनल मैच की 14 पारियों में 634 रन बनाए हैं। उन्होंने बुधवार को शतक लगाने से पहले छह बार हाफ सेंचुरी भी लगाई है। वनडे में उनका औसत 48.77 का है और साथ ही रन बनाने की गति भी एक रन प्रति गेंद से ज्यादा यानी 101.93 का है। यानी इस युवा खिलाड़ी के पास तकनीक के साथ-साथ शॉट्स भी हैं। कोहली के बाद राहुल के साथ जमेविराट के आउट होने के बाद अय्यर को केएल राहुल का साथ मिला। इन दोनों ने चौथे विकेट के लिए 136 रन जोड़े। अय्यर 103 रन बनाकर टिम साउदी की गेंद पर मिशेल सैंटनर के हाथों कैच आउट हुए। टी20 सीरीज में भी खेली थीं उपयोगी पारियांन्यू जीलैंड के खिलाफ पांच वनडे मैचों की सीरज में भी उन्होंने उपयोगी पारियां खेली थीं। इसमें एक हाफ सेंचुरी के अलावा 44* और 33* रन भी बनाए थे। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के निर्णायक मैच में अय्यर की 44 रनों की पारी ने भारत को जीत दिलाने में महती भूमिका अदी की थी। न्यू जीलैंड ने जीता टॉस इससे पहले, न्यू जीलैंड ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। भारतीय टीम की ओर से पृथ्वी साव और मयंक अग्रवाल ने अपने वनडे इंटरनैशनल करियर की शुरुआत की।

बास्केटबॉल एशियन कप क्वालिफायर का एक मुकालबा टला, दूसरा मैच तय समय पर होगा February 04, 2020 at 07:11PM

खेल डेस्क. इंटरनेशनल बास्केटबॉल फेडरेशन (एफआईबीए) एशिया कप 2021 के लिए चीन को अपने देश में दो मुकाबले खेलने हैं। इनमें से एक मुकाबले को कोरोनावायरस के चलते टाल दिया गया है। यह मुकाबला 24 फरवरी को मलेशिया के खिलाफ खेलना था। यह जानकारी एफआईबीए ने बुधवार को दी है। चीन में कोरोनावायरस से अब तक 250 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई। 6 हजार से ज्यादा मरीजों का इलाज चल रहा है।

एफआईबीए के मुताबिक, चीन को जापान के साथ भी 21 फरवरी को एक क्वालिफाई मुकाबला खेलना है। यह अपने तय समयानुसार ही होगा। मलेशिया के खिलाफ मुकाबला कब होगा, इसकी जानकारी जल्द दी जाएगी। इनके अलावा टोक्यो ओलिंपिक के लिए होने वाले महिला एशियन फुटबॉल, बॉक्सिंग और बास्केटबॉल क्वालिफायर मुकाबलों को दूसरे देशों में शिफ्ट किया गया। वहीं, नानजिंग में होने वाली वर्ल्ड एथलेटिक्स इंडोर चैम्पियनशिप को भी एक साल के लिए टाल दिया गया। यह टूर्नामेंट अब मार्च 2021 में होगा।

अन्य खेलों पर असर

  • बैडमिंटन मास्टर्स टूर्नामेंट टाल दिया गया है। यह 6 दिवसीय टूर्नामेंट 25 फरवरी से दक्षिणी हैनान आईसलैंड के लिंगशुई में होना था।
  • टोक्यो ओलिंपिक के लिए चीन में होने वाले महिला एशियन फुटबॉल के ग्रुप बी के क्वालिफायर मुकाबले अब ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में होंगे। यह टूर्नामेंट 3 से 9 फरवरी के बीच होगा
  • ओलिंपिक गेम्स के लिए बॉक्सिंग क्वालियर को जॉर्डन में कराया जाएगा। यह मुकाबले 3 से 11 मार्च तक होंगे
  • टोक्यो ओलिंपिक के लिए महिला बास्केटबॉल क्वालिफायर अब सर्बिया में होंगे। यह मुकाबले 6 से 9 फरवरी के बीच होंगे
  • नानजिंग में होने वाली वर्ल्ड एथलेटिक्स इंडोर चैम्पियनशिप को भी एक साल के लिए टाल दिया गया। यह टूर्नामेंट अब मार्च 2021 में होगा
  • 2022 बीजिंग ओलिंपिक में अल्पाइन स्कीइंग के लिए 15 फरवरी से परीक्षण के तौर पर रेस होनी थी, जिसे रद्द कर दिया गया
  • इंटरनेशनल हॉकी फेडरेशन (एफआईएच) ने चीन में इसी महीने होने वाली प्रो हॉकी लीग गेम्स को टाल दिया


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
चीन में कोरोनावायरस के चलते एयरपोर्ट पर कड़ी जांच की जा रही है। -फाइल

अगरकर पर लगेगी मुहर, CAC के सामने अहम सवाल! February 04, 2020 at 07:07PM

के श्रीनिवास राव, मुंबई हाल ही में नियुक्त की गई क्रिकेट अडवाइजरी कमिटी (सीएसी)- जिसमें मदन लाल, आरपी सिंह और सुलक्षणा नाईक शामिल हैं- के सामने जल्द ही एक बड़ी चुनौती आ सकती है। इस कमिटी को नैशनल सिलेक्शन कमिटी के दो सदस्यों को चुनाव करना है, जिनमें चैयरमैन भी शामिल है। बीसीसीआई को मुख्य चयनकर्ता के पद के लिए कई आवेदन प्राप्त हुए हैं, लेकिन जैसाकि हमने पहले भी बताया था कि मुख्य चयनकर्ता के लिए पश्चिम या दक्षिण क्षेत्र का दावा सबसे मजबूत माना जा रहा है। भारतीय टीम के पूर्व गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद, अजीत अगरकर और लक्ष्मण शिवरामाकृष्णनन के अलावा पूर्व विकेटकीपर नयन मोंगिया ने भी आवेदन किया है। इसके साथ ही सेंट्रल जोन से कई क्रिकेटर्स ने भी सीवी भेजे हैं। इन सब नामों में अजीत अगरकर की दावेदारी सबसे मजबूत नजर आ रही है। हालांकि इस पद के लिए सीएसी सदस्यों और बीसीसीआई अध्यक्ष सौरभ गांगुली को काफी माथापच्ची करनी पड़ सकती है। अगरकर अगर सिलेक्शन कमिटी में आते हैं तो एक ही शहर (मुंबई) से आने वाले वह दूसरे सिलेक्टर होंगे लेकिन साथ ही इसके लिए सेंट्रल जोन के छह दावेदारों को नजरअंदाज करना होगा जिनका कमिटी में कोई प्रतिनिधित्व नहीं होगा। पूर्व मुंबई क्रिकेटर का जहां अध्यक्ष बनना तय माना जा रहा है वहीं शिवरामाकृष्णनन दक्षिण क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करेंगे। मामले को करीब से देख रहे एक सूत्र ने हमारे सहयोगी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया, 'यह बात सही है कि अब जोनल पॉलिसी नही है लेकिन क्या हम यह कहना चाहते हैं कि हमें राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, विदर्भ और रेलवे को फॉलो करने वाले और काफी समय से उन्हें समझने वाले सिलेक्टर्स की जरूरत नहीं है।' सीएसी को कुछ सवालों के जवाब तलाशने होंगे 1) क्या पश्चिम और दक्षिण जोन को भी इसी तरह नजरअंदाज किया जा सकता है। जबकि इन क्षेत्रों का हमेशा भारतीय क्रिकेट में दबदबा रहा है। 2) विदर्भ जैसी टीम, जिसने दो बार रणजी और ईरानी ट्रोफी जीती है, इस क्षेत्र को करीब से जानने वाले किसी का प्रतिनिधित्व नहीं होना चाहिए। 3) कल क्या ऐसी परिस्थिति भी हो सकती है, दो राष्ट्रीय चयनकर्ता सिर्फ उत्तर प्रदेश या छत्तीसगढ़ से हों? हम यहां एक परंपरा स्थापित कर रहे हैं। 4) क्या यह उसी शहर के दूसरे चयनकर्ता (जतिन परांजपे) के साथ न्याय होगा। 5) क्या बीसीसीआई साउथ जोन से किसी सिलेक्टर को न चुनक सिर्फ सेंट्रल जोन के बारे में ऐसा विचार कर सकती है। दो आवेदकों ने बताया, 'काफी समय से सेंट्रल जोन को काफी नजरअंदाज किया गया है। यह बात सही है कि सेंट्रल जोन में साउथ और वेस्ट जोन जैसे नाम नहीं हैं लेकिन यह एक बहुत बड़ा सर्किट है। हम कम से कम एक इंटरव्यू के लिए पारदर्शी प्रक्रिया अपनाई जाए।' जहां तक अगरकर की बात है तो यह सच है कि वह काफी लंबे समय से खेल का हिस्सा हैं और इस सर्किट को अच्छी तरह समझते हैं। सूत्र ने कहा, 'इस बात में कोई संदेह नहीं। उन्होंने काफी क्रिकेट देखा है और कई स्तर पर क्रिकेट खेला है। लेकिन आप यहां क्या देख रहे हैं? भारतीय क्रिकेट टीम में पांच खिलाड़ी मुंबई से हैं, दो चयनकर्ता, जिनमें मुख्य चयनकर्ता भी शामिल है, वे भी मुंबई से हों। बीसीसीआई परांजपे का कार्यकाल खत्म होने का इंतजार क्यों नहीं कर सकती? वह इसके बाद भी अगरकर को जिम्मेदारी सौंप सकती है। इसके लिए एक साल से भी कम का वक्त बचा है।'

डि कॉक की पारी इंग्लैंड पर भारी, जीता सा. अफ्रीका February 04, 2020 at 06:20PM

केप टाउनकप्तान के शानदार शतक की मदद से दक्षिण अफ्रीका ने पहले एक दिवसीय क्रिकेट मैच में इंग्लैंड को सात विकेट से हराया। डि कॉक ने 107 रन बनाए जबकि तेम्बा बावुमा ने 98 रन की पारी खेली। दक्षिण अफ्रीका ने 259 रन का लक्ष्य 14 गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया। इंग्लैंड ने आठ विकेट पर 258 रन बनाए थे। डि कॉक और बावुमा ने दूसरे विकेट के लिए 170 गेंद में 173 रन की साझेदारी की। इंग्लैंड की टीम में पिछले साल विश्व कप जीतने वाले पांच ही खिलाड़ी शामिल थे। डि कॉक ने 113 गेंद में 11 चौकों और एक छक्के की मदद से 107 रन बनाए जबकि बावुमा ने 103 गेंद की पारी में पांच चौके और दो छक्के जड़े। इससे पहले इंग्लैंड के लिए जो डेनली ने धीमी पिच पर 87 रन बनाए। एक समय इंग्लैंड के छह विकेट 131 रन पर गिर गए थे लेकिन डेनली और क्रिस वोक्स (40) ने सातवें विकेट के लिए 91 रन की साझेदारी की।

डर्बी काउंटी एफए कप के 5वें राउंड में पहुंचा, वेन रूनी 2 साल बाद अपने पुराने क्लब मैनचेस्टर यूनाईटेड के खिलाफ खेलेंगे February 04, 2020 at 06:53PM

खेल डेस्क. एफए कप में मंगलवार को देर रात इंग्लैंड के सेकंड डिवीजन की टीम डर्बी काउंटी 5वें राउंड में पहुंच गई। उसने नॉर्थेम्पटन को 4-2 से हराया। 5वें राउंड में डर्बी का मुकाबला मैनचेस्टर यूनाईटेड से होगा। उसके लिए नॉर्थेम्पटन के खिलाफ आंद्रे विस्डम ने 28वें, डुआने होल्म्स ने 35वें, जैक मैरियट ने 51वें और स्टार खिलाड़ी वेन रूनी ने 77वें मिनट में गोल किया। इस जीत के साथ रूनी 2 साल बाद अपने पुराने क्लब मैनचेस्टर यूनाईटेड के खिलाफ खेलेंगे। वे यूनाईटेड के ऑलटाइम टॉप गोल स्कोरर हैं।

रूनी पिछली बार 1 जनवरी 2018 को वे एवर्टन की तरफ से यूनाईटेड के खिलाफ खेले थे। तब टीम 0-2 से हार गई थी। यूनाईटेड 12 बार इस टूर्नामेंट को जीत चुका है। रूनी ने डर्बी के साथ पिछले महीने कोच और कप्तान के तौर पर करार किया था। वे 13 साल तक यूनाईटेड के लिए खेले थे। इसके बाद 2017 में उन्होंने एवर्टन के साथ करार किया था। डर्बी क्लब के प्रमुख फिलिप कोकु ने कहा, ‘‘वे उस क्लब के खिलाफ खेलने जा रहे हैं, जहां उनका सबसे सुनहरा करियर था। यह स्पेशल होगा।’’

##

लिवरपूल ने अपने इतिहास की सबसे युवा टीम उतारी
दूसरी ओर, लिवरपूल ने थर्ड डिवीजन की टीम श्रिउसबरी को 1-0 से हरा दिया। लिवरपूल ने अब तक की सबसे युवा टीम (औसत आयु 19 साल 102 दिन) को मैदान पर उतारा। टीम के सभी मुख्य खिलाड़ी और कोच जॉर्गन क्लोप छुट्टी पर हैं। अंडर-23 टीम के कोच नील क्रिचले ने क्लोप के स्थान पर जिम्मेदारी संभाली। इस टीम में सात खिलाड़ियों की उम्र 20 साल से कम थी। 16 साल के हार्वे इलियट सबसे युवा और 22 साल के पेड्रो चिरिवेला सबसे उम्रदराज खिलाड़ी थे। 19 साल और 5 दिन के कर्टिस जोन्स टीम के सबसे युवा कप्तान बने।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
डर्बी काउंटी के लिए वेन रूनी पेनल्टी पर गोल किया।

मनु भाकर को दो गोल्ड, वीमन और जूनियर पिस्टल कैटेगरी में जीत दर्ज की February 04, 2020 at 06:39PM

खेल डेस्क. भारतीय निशानेबाज मनु भाकर ने मंगलवार को नेशनल शूटिंग ट्रायल्स में दो गोल्ड जीते। उन्होंने महिलाओं के 25 मीटर और जूनियर 25 मीटर कैटेगरी के फाइनल में 32 और 30 स्कोर किया। ओलिंपिक कोटा प्राप्त हरियाणा की मनु क्वालिफिकेशन राउंड में 584 अंक के साथ शीर्ष पर रहीं।

जूनियर वर्ग में हरियाणा की ही निशानेबाज टॉप-3 में शामिल रहीं। शीर्ष पर रहीं मनु के अलावा रिदम सांगवान (27 स्कोर) दूसरे और विभूति भाटिया (25 स्कोर) तीसरे नंबर पर रहीं।

अभिज्ञा दूसरे और गौरी श्योराण तीसरे नंबर पर

कॉमनवेल्थ गेम्स चैम्पियन मनु के अलावा ओलिंपिक कोटा प्राप्त चिंकी यादव 582 अंक के साथ दूसरे नंबर पर रहीं। हालांकि वे फाइनल में 5वें स्थान पर रहीं हैं। महिला वर्ग में महाराष्ट्र की अभिज्ञा अशोक पाटिल (28 स्कोर) दूसरे और हरियाणा की गौरी श्योराण (24 स्कोर) तीसरे स्थान पर रहीं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ओलिंपिक कोटा प्राप्त हरियाणा की मनु भाकर क्वालिफिकेशन राउंड में 584 अंक के साथ शीर्ष पर रहीं।

डीकॉक ने कप्तान के तौर पर पहले मैच में शतक लगाया, दक्षिण अफ्रीका ने वर्ल्ड चैम्पियन इंग्लैंड को 7 विकेट से हराया February 04, 2020 at 05:35PM

खेल डेस्क. दक्षिण अफ्रीका ने मंगलवार को केपटाउन में खेले गए वनडे में वर्ल्ड चैम्पियन इंग्लैंड को 7 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही उसने तीन वनडे की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। दक्षिण अफ्रीका ने मैच में टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। इंग्लैंड ने 50 ओवर में 8 विकेट पर 258 रन बनाए। जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने 47.4 ओवर में 3 विकेट पर 259 रन बना लिए। उसके लिए कप्तान क्विंटन डीकॉक ने 107 और टेम्बा बवुमा ने 98 रन की पारी खेली। रसी वान डर डुसेन 38 रन बनाकर नाबाद रहे।

डीकॉक का कप्तान के तौर पर यह पहला मैच था। वे कप्तान, विकेटकीपर और ओपनर के तौर पर शतक लगाने वाले वनडे इतिहास के दूसरे बल्लेबाज हैं। उनसे पहले 2006 में ऑस्ट्रेलिया के एडम गिलक्रिस्ट ने श्रीलंका के खिलाफ 116 रन बनाए थे। डीकॉक ने बवुमा के साथ दूसरे विकेट के लिए 173 रन की साझेदारी की। इंग्लैंड के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका के लिए वनडे में यह दूसरी बड़ी साझेदारी है। इससे पहले 2016 में सेंचुरियन में डीकॉक ने ही हाशिम अमला के साथ 239 रन जोड़े थे।

डीकॉक सबसे कम पारियों में 15 शतक लगाने वाले छठे बल्लेबाज
डीकॉक का वनडे में यह 15वां शतक है। वे सबसे कम पारियों में 15 शतक लगाने वाले छठे बल्लेबाज हैं। डीकॉक ने 116 पारियां खेलीं। इस मामले में हाशिम अमला (86 पारी) सबसे आगे हैं। विराट कोहली ने 106, शिखर धवन और डेविड वॉर्नर ने 108 और एरॉन फिंच ने 112 पारियों में 15 शतक लगाए। दूसरी ओर, टेम्बा बवुमा ने करियर का पहला अर्धशतक लगाया। यह उनका तीसरा वनडे मैच था। उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ पहले मैच में 113 और बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे मैच में 48 रन बनाए थे।

इंग्लैंड के लिए डेनली और वोक्स ने 91 रन की साझेदारी की
इससे पहले इंग्लैंड के लिए जो डेनली ने 87 और क्रिस वोक्स ने 40 रन की पारी खेली। जॉनी बेयरस्टो और जेसन रॉय ने पहले विकेट के लिए 51 रन की साझेदारी की। जेसन रॉय 32 और बेयरस्टो 19 रन बनाकर आउट हुए। जो रूट ने 17 और कप्तान इयॉन मॉर्गन ने 11 रन बनाए। डेनली और वोक्स ने सातवें विकेट के लिए 91 रन की साझेदारी की। दक्षिण अफ्रीका के लिए स्पिनर तबरेज शम्सी ने 3 विकेट लिए। दोनों टीमों के बीच सीरीज का दूसरा मैच 7 फरवरी को डरबन में खेला जाएगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
क्विंटन डीकॉक ने करियर का 15वां शतक लगाया।

जानें, कोहली पर क्यों भड़के मनीष पांडे के फैन्स February 04, 2020 at 05:20PM

हैमिल्टनभारत और न्यू जीलैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला हैमिल्टन के सदन पार्क में खेला जा रहा है। यहां मेजबान टीम ने टॉस जीतकर भारत को बैटिंग का न्यौता दिया है। भारतीय कप्तान ने जैसे ही प्लेइंग इलेवन का ऐलान किया तो वह ट्विटर पर फैन्स के निशाने पर आ गए। इसकी वजह हैं और केदार जाधव। दरअसल, टीम में मनीष पांडे को मौका नहीं मिला है, जबकि केदार जाधव खेल रहे हैं। इस बात से नाराज क्रिकेट फैन्स ने कप्तान विराट कोहली के टीम चयन पर सवाल उठाया। जहां कुछ ने मनीष पांडे के प्रदर्शन का हवाला देते हुए बाहर करने की वजह जाननी चाही तो कुछ ने केदार जाधव के चयन पर सवाल किए। कुछ ने तो इस मामले में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष सौरभ गांगुली से भी सवाल किए हैं। एक यूजर ने लिखा- केदार जाधव को लेने की क्या जरूरत है.. उन्हें वर्ल्ड कप में नहीं रखेंगे.. विराट को 32 तोपों की सलामी... पंत जैसे मनीष पांडे भी आराम से बैठे हैं... ओपनर (यहां केएल राहुल की ओर इशारा है) को 5 नंबर पर भेज दिया, जो टी-20 वर्ल्ड कप में ओपनर होगा.. वाह रे कप्तान विराट कोहली.. बता दें कि मनीष पांडे ने टी-20 इंटरनैशनल सीरीज की 4 पारियों में नाबाद रहे थे और चौथे मैच में नाबाद अर्धशतकीय पारी भी खेली थी, जिसकी खूब तारीफ हुई थी। एक फैन ने लिखा- मनीष पांडे के साथ गलत हो रहा है भाई.. एक अन्य फैन ने केदार जाधव की उम्र पर निशाना साधते हुए लिखा- वर्ल्ड कप 2023 को देखते हुए मनीष पांडे की जगह केदार जाधव के चयन को आप किस तरह उचित ठहराओगे.. एक फैन ने लिखा- मनीष पांडे को नहीं खिलाया गया है। वह तकनीकी रूप से श्रेयस अय्यर और केदार जाधव से बेहतर हैं। उन्हें नंबर-4 पर खिलाया जाना चाहिए। मनीष के एक अन्य फैन ने पूछा- मनीष पांडे 30 वर्ष की उम्र में भी टीम में नहीं खेलेंगे तो क्या केदार जाधव की उम्र का होने पर खिलाओगे... प्लेइंग इलेवनभारत- पृथ्वी साव, मयंक अग्रवाल, विराट कोहली (विराट कोहली), श्रेयस अय्यर, लोकेश राहुल (विकेटकीपर), केदार जाधव, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी। न्यू जीलैंड : मार्टिन गप्टिल, हेनरी निकोलस, टॉम लाथम (कप्तान), टॉम ब्लंडल (विकेटकीपर), रॉस टेलर, जेम्स नीशम, कोलिन डि ग्रैंडहोम, मिशेल सैंटनर, टिम साउदी, ईश सोढी, हामिश बेनेट।

डेब्यू और ओपनिंग: खास क्लब में शामिल साव-मयंक February 04, 2020 at 04:56PM

नई दिल्ली भारत और न्यू जीलैंड के बीच वनडे सीरीज का आगाज हो चुका है। बुधवार को हैमिल्टन में सीरीज के पहले मैच में मयंक अग्रवाल और ने भारत के लिए पारी की शुरुआत की। शिखर धवन न्यू जीलैंड दौरे से पहले ही चोटिल हो गए थे और टी20 इंटरनैशनल सीरीज के आखिरी मैच में रोहित शर्मा पिंडली में चोट लगने के कारण दौरे से बाहर हो गए। संयोग की बात यह है कि अग्रवाल और साव दोनों का यह पहला वनडे इंटरनैशनल है। साथ डेब्यू करने वाली चौथी भारतीय ओपनिंग जोड़ी वनडे इंटरनैशनल में यह चौथा मौका जब किसी भारतीय जोड़ी ने एक साथ अपने करियर की शुरुआत की हो। भारत ने अपना वनडे इंटरनैशनल मैच 13 जुलाई 1974 को इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। इस मैच में भारत के लिए पारी की शुरुआत सुनील गावसकर और सुधीर नाइक ने पारी की शुरुआत की थी। राहुल और नायर ने भी की थी शुरुआत भारत के लिए पार्थसारथी शर्मा और दिलीप वेंगसरकर ने 1976 में न्यू जीलैंड के खिलाफ क्राइस्टचर्च में पारी की शुरुआत की थी और साथ ही अपने वनडे इंटरनैशनल करियर की शुरुआत की थी। साल 2016 में करुण नायर और केएल राहुल ने जिम्बाब्वे के खिलाफ ओपनिंग की थी और दोनों का ही यह पहला ODI मैच था। और बुधवार के मुकाबले में साव और अग्रवाल ने पारी की शुरुआत की है। अच्छी शुरुआत के बाद हुए आउट साव और अग्रवाल ने शुरुआत तो अच्छी की लेकिन वे इसे बड़े स्कोर में नहीं बदल पाए। साव 21 गेंद पर 20 रन बनाकर कॉलिन डी ग्रैंडहोम की गेंद पर विकेट के पीछे लाथम के हाथों लपके गए वहीं अग्रवाल 32 रन बनाकर आउट हुए। अग्रवाल टिम साउदी की गेंद पर डेब्यू कर रहे टॉम ब्लेंडल ने पॉइंट पर कैच किया। टेस्ट में किया था शानदार आगाज पृथ्वी साव ने भारत के लिए दो टेस्ट मैच खेले हैं और वहां उनका प्रदर्शन शानदार रहा है। दो टेस्ट मैचों में उन्होंने 237 रन बनाए हैं। साव को ऑस्ट्रेलिया के दौरे के लिए चुना गया था लेकिन चोट के कारण वह वहां जा नहीं पाए थे। खेली थी 150 रनों की पारी साव भारत ए टीम के साथ न्यू जीलैंड के दौरे पर ही थे। वहां वह अच्छी फॉर्म में नजर आ रहे थे। पिछले महीने भारत ए की ओर से खेलते हुए न्यू जीलैंड ए के खिलाफ 150 रनों की पारी खेली थी। अग्रवाल ने भी टेस्ट में किया है प्रभावित अग्रवाल ने 9 टेस्ट मैचों में 872 रन बनाए हैं। उनका बल्लेबाजी औसत भी 56.62 का रहा है। उन्होंने अभी तक टेस्ट में तीन शतक और तीन अर्धशतक लगाए हैं। न्यू जीलैंड ने जीता टॉस वनडे इंटरनैशनल सीरीज में न्यू जीलैंड की कमान संभालने वाले टॉम लाथम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। नियमित कप्तान केन विलियमसन चोट के कारण सीरीज से बाहर हैं। ट्रेंट बोल्ट और ल्यूक फर्ग्युसन जैसे तेज गेंदबाज भी इस सीरीज में नहीं खेल रहे हैं। कीवी टीम की ओर से टॉम ब्लंडेल भी अपने वनडे इंटरनैशनल करियर की शुरुआत कर रहे हैं। इससे पहले उन्होंने चार टेस्ट और तीन टी20 इंटरनैशनल मैच खेले हैं।

U19 WC: दिव्यांश के इस कैच ने पलटा मैच का रुख! February 04, 2020 at 01:36AM

पोचेस्त्र अंडर-19 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 172 रन पर ऑल आउट कर दिया। पाकिस्तानी टीम एक बार 240 के करीब जाती लग रही थी लेकिन गेंदबाजों ने दमदार खेल दिखाते हुए पाक टीम को रोक लिया। भारतीय गेंदबाजों के अलावा फील्डर्स ने भी अच्छा प्रदर्शन किया। इस मैच में के लाजवाब कैच पकड़ा। अंडर-19 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है। टीम ने गेंद और बल्ले के साथ लाजवाब फील्डिंग भी की है। मंगलवार को पाकिस्तान के खिलाफ सक्सेना ने शानदार कैच लपका। इस कैच ने मैच को काफी हद तक भारत के पक्ष में करने में मदद की। क्या हुआ पाकिस्तानी पारी का 35वां ओवर चल रहा था। बाएं हाथ के स्पिनर अथर्व अंकोलेकर की गेंद पर मोहम्मद हारिस ने स्वीप शॉट खेला। हारिस विकेट पर टिक चुके थे और अच्छे शॉट खेल रहे थे। उन्होंने 14 गेंदों पर 21 रन बना लिए थे और काउंटर अटैक कर भारतीय टीम पर दबाव बनाने का प्रयास कर रहे थे। हारिस के स्वीप शॉट पर दिव्यांश सक्सेना ने डीप स्क्वेअर लेग पर दौड़ लगाई और छलांग लगाकर शानदार कैच किया। सॉफ्ट सिग्नल आउट पहली नजर में अंपायर को यह संदेह हुआ कि कहीं कैच करने के प्रयास में गेंद जमीन पर तो नहीं लग गई। ऐसे में फैसला तीसरे अंपायर पर छोड़ा गया। सॉफ्ट सिग्नल आउट दिया गया तीसरे अंपायर ने पुष्टि की कैच सही पकड़ा गया।

मीराबाई चानू ने नेशनल चैम्पियनशिप में 49 किलो वर्ग का गोल्ड जीता, वर्ल्ड रैंकिंग में चौथे स्थान पर पहुंचीं February 03, 2020 at 11:26PM

खेल डेस्क. पूर्व वर्ल्ड चैम्पियन मीराबाई चानू ने मंगलवार को कोलकाता में चल रही सीनियर नेशनल वेटलिफ्टिंग चैम्पियनशिप में गोल्ड जीता। उन्होंने 49 किलो वर्ग में यह कामयाबी हासिल की। इस दौरान चानू ने 203 किलो वजन उठाकर अपना पुराना नेशनलरिकॉर्ड बेहतर किया। उन्होंने पिछले साल थाईलैंड में हुई वर्ल्ड चैम्पियनशिप में 201 किलो वजन उठाकर नेशनल रिकॉर्ड बनाया था। हालांकि,वे चौथे स्थान पर रही थीं।

25 साल की इस वेटलिफ्टर ने नेशनल चैम्पियनशिप मेंस्नैच इवेंट में 88 किलो, जबकि क्लीन एंड जर्क में 115 किलो वजन उठाया। वे 203 किलो वजन उठाने के बाद वर्ल्ड रैंकिंग में चौथे स्थान पर आ गईं हैं। पहले दो स्थान पर चीनी वेटलिफ्टर हैं। इसमें जियांग हुईहुआ (212 किलो) और होऊ जिहुई(211 किलो) शामिल हैं, जबकि तीसरे स्थान पर कोरिया की रि सॉन्ग (209 किलो) हैं।

मिजोरम के जेरेमीलालरिंनुंगा ने 67 किलो वर्ग में गोल्ड जीता

इससे पहले यूथ ओलिंपिक चैम्पियन जेरेमी लालरिंनुंगा (17 साल) ने सोमवार को पुरुषों के 67 किलो वर्ग में गोल्ड जीता था। मिजोरम के इस वेटलिफ्टर ने कुल 299 किलो भार उठाया। हालांकि उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 306 किलो है, जो कतर इंटरनेशनल कप में किया था। जेरेमी 2018 में अर्जेंटीना में हुए यूथ ओलिंपिक गेम्स में गोल्ड जीतने वाले पहले भारतीय हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
मीराबाई ने स्नैच में 88 किलो, जबकि क्लीन एंड जर्क में 115 किलो वजन उठाया। (फाइल)

टी20 वर्ल्ड कप की प्रैक्टिस के लिए IPL है: विराट February 04, 2020 at 01:26AM

हैमिल्टनभारतीय कप्तान ने मंगलवार को कहा कि उनकी टीम न्यू जीलैंड के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज से टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों को मजबूत करने की योजना नहीं बना रही क्योंकि आगामी आईपीएल उसके लिए ‘सही मंच’ है। मुख्य कोच रवि शास्त्री ने हालांकि पिछले महीने कहा था कि न्यू जीलैंड और साउथ अफ्रीका (मार्च में) के खिलाफ वनडे सीरीज का इस्तेमाल भारतीय टीम अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में आयोजित होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए करेगी। कैप्टन कोहली ने बुधवार को यहां पहले वनडे की पूर्व संध्या पर कहा, ‘हम पहले ही पांच टी20 मैच खेल चुके हैं। ऐसा नहीं है कि हमारे पास टी20 के पर्याप्त मैच नहीं है। हमारे पास आईपीएल भी है और यह डेढ़ महीने तक चलेगा। तो हम शायद उसका उपयोग करेंगे।’ पढ़ें, भारतीय कप्तान ने कहा, ‘टी20 अलग तरह का फॉर्मेट है। आईपीएल शायद सबसे अधिक प्रतिस्पर्धी टूर्नमेंट है। खिलाड़ी टूर्नमेंट में उस मानसिकता (टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी) के साथ उतरेंगे। अभी काफी समय है और हम अभी उस मानसिकता में आकर 50 ओवर के फॉर्मेट में अलग तरीके से नहीं खेलना चाहते हैं।’ कप्तान को लगता है कि हर फॉर्मेट को एक जैसा सम्मान देना जरूरी है। उन्होंने कहा, ‘आपको हर फॉर्मेट का सम्मान करना होगा, आपको 50 ओवर के खेल की उसकी गति के अनुसार खेलना होगा। जैसा कि मैंने संयोजन के बारे में बात की, यह खिलाड़ियों को उनकी भूमिकाओं में ढलने और उसे दोहराने के बारे में है ताकि उन्हें पता चले कि उन्हें किस फॉर्मेट में कैसे खेलना है।’ न्यू जीलैंड को टी20 सीरीज में 5-0 से हराने के बाद भारतीय टीम वनडे सीरीज में बढ़े हुए आत्मविश्वास के साथ जाएगी। कोहली की टीम ने न्यू जीलैंड के पिछले दौरे पर एकदिवसीय सीरीज में 4-1 से जीत दर्ज की थी। कोहली ने कहा, ‘पिछली बार जब हम यहां खेले थे, तो हम पहले तीन मैचों में हावी थे। चौथे मैच में हार का सामना करना पड़ा और पांचवें में हमने फिर से वापसी की। हमने महसूस किया कि वास्तव में वनडे में हमारे पास योजनाओं को पूरा करने के लिए अधिक समय है। टी20 फॉर्मेट न्यू जीलैंड के लिए उपयुक्त था क्योंकि वे विस्फोटक क्रिकेट खेल सकते थे। एकदिवसीय क्रिकेट में हमने कुछ बहुत ही कठिन सीरीज खेली हैं।’ पढ़ें, कप्तान ने कहा कि टी20 में बुरी तरह से हारने के बाद न्यू जीलैंड की टीम वापसी को बेकरार होगी। उन्होंने कहा, ‘यह कुछ ऐसा है जिससे हमें सावधान रहने की आवश्यकता है। हम अपनी योजनाओं पर विश्वास करने के साथ उन दबाव के क्षणों को अपने पक्ष में बदलने की कोशिश करते हैं। न्यू जीलैंड की टीम भी कभी हार नहीं मानती और वापसी के तरीके खोजती रहती है।’ भारतीय टीम की फील्डिंग का स्तर पिछले कुछ समय में गिरा है लेकिन टीम ने बीच-बीच में गजब का प्रदर्शन किया है। कोहली ने कहा कि टीम प्रबंधन ने इस पर ध्यान दिया है तथा बल्लेबाजी और गेंदबाजी के साथ फील्डिंग में सुधार की कोशिश की जा रही। उन्होंने कहा, ‘अगर आप टीम की औसत उम्र को देखेंगे तो यह लगभग 27 साल है। ऐसे में हम जैसी फील्डिंग कर रहे हैं उससे काफी बेहतर करना चाहिए। मुझे लगता है कि कुल मिलाकर क्षेत्ररक्षण में दोनों टीमों का प्रदर्शन अच्छा नहीं था। टी20 क्रिकेट में ऐसा हो सकता है क्योंकि खेल काफी तेजी से आगे बढ़ता है।’

यह टेस्ट खबर है ....आज भारत-पाक में सेमीफाइनल पाक को धुल चटाने का एक और मौका February 04, 2020 at 12:51AM

एजेंसी|पुणें

द. अफ्रीका में हाे रहे अंडर-19 वर्ल्डकप का पहला सेमीफाइनल मंगलवार काे भारत व पाक के बीच हाेगा। दोनों टीमों ने टूर्नामेंट में अब तक कोई मैच नहीं हारा है। नौ फरवरी को होने वाले फाइनल में जगह बनाने के लिए दाेनाें टीमाें में मुकाबला कड़ा हाेगा।भारत ने 4 जबकि पाक ने 5 मुकाबले जीते हैं। पाक को वर्ल्ड कप में हमारे खिलाफ अंतिम जीत 2010 में मिली थी। भारतीय ओपनर यशस्वी जायसवाल ने टूर्नामेंट में अब तक तीन अर्धशतक के साथ 207 रन बनाए हैं। दोनों टीमों में अन्य कोई खिलाड़ी 200 रन का आंकड़ा नहीं छू सका है। दिव्यांश सक्सेना (89), ध्रुव जुरेल (67), कप्तान प्रियम गर्ग (61) और अथर्व (55) ने एक-एक अर्धशतक लगाया है। वहीं पाक की ओर से मोहम्मद हारिस ने एक अर्धशतक के साथ सबसे ज्यादा 110 रन बनाए हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
This is test news…. Today another chance to wash away semi-final Pak in Indo-Pak

वर्ल्ड रैंकिंग: महिला वर्ग के टॉप-10 में 2 भारतीय, पुरुषों में विश्वनाथन आनंद 15वें नंबर पर February 04, 2020 at 12:36AM

खेल डेस्क. शतरंज की वैश्विक संस्था एफआईडीई ने मंगलवार को ताजा रैंकिंग जारी की। इसके मुताबिक महिला वर्ग के टॉप-10 में दो भारतीय खिलाड़ियों ने जगह बनाई है। वर्ल्ड रैपिड चैम्पियन कोनेरु हम्पी 2580 अंक के साथ तीसरे और हरिका द्रोणवल्ली 2518 रैटिंग के साथ 9वें नंबर पर काबिज हैं। पुरुष वर्ग में पूर्व वर्ल्ड चैम्पियन विश्वनाथन आनंद 15वें स्थान पर हैं।उनके 2755 अंक हैं।

लड़कियों के वर्ग में टॉप-20 में दो भारतीय हैं। आर वैशाली 10वें और दिव्या देशमुख 20वें नंबर पर हैं। वैशाली के 2383 और दिव्या के 2322 अंक हैं। वहीं पुरुष वर्ग में विदित संतोष गुजराती 2721 अंक के साथ 26वें नंबर पर काबिज हैं। इनके ठीक पीछे पेंद्याला हरिकृष्ण 2713 रैटिंग के साथ 29वें नंबर पर हैं।

पुरुष वर्ग में मैग्नस कार्लसन शीर्ष पर

पुरुष वर्ग में नार्वे के मैग्नस कार्लसन 2862 रैटिंग के साथ शीर्ष पर हैं। महिला वर्ग में चीन की हू यिफान पहले और जू वेन्जुन दूसरे नंबर पर काबिज हैं। यिफान के 2664 और वेन्जुन के 2583 अंक हैं। वहीं लड़कियों के वर्ग में कजाखस्तान की ज़नसाया अब्दुमलिक 2471 रैटिंग के साथ टॉप पर हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पुरुष वर्ग में पूर्व वर्ल्ड चैम्पियन विश्वनाथन आनंद 15वें स्थान पर हैं। -फाइल

SA दौरे के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में मैक्सवेल की वापसी February 03, 2020 at 11:35PM

कैनबराविस्फोटक बल्लेबाज ग्लैन मैक्सवेल की दक्षिण अफ्रीका दौरे पर होने वाली वनडे और टी-20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में वापसी हुई है। मैक्सवेल ने मानसिक स्वास्थ्य कारणों से पिछले साल अक्टूबर में श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज के दौरान खेल से ब्रेक लिया था। इसके बाद उन्होंने इस साल जनववरी में भारत दौरे के लिए खुद को उपलब्ध बताया था। लेकिन भारत दौरे के लिए मैक्सवेल को ऑस्ट्रेलिया की 14 सदस्यीय टीम में शामिल नहीं किया गया था। उनकी जगह मार्नस लाबुशाने को चुना गया था। मैक्सवेल के अलावा उनके बीबीएल टीम साथी मार्कस स्टॉईनिस को टीम में जगह नहीं मिली है। स्टॉईनिस ने बीबीएल में पिछले महीने 79 गेंदों पर 147 रनों की नाबाद पारी खेली थी। ऑस्ट्रेलिया को 21 फरवरी से जोहानिसबर्ग में तीन मैचों की वनडे और तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी है। टी-20 टीम: आरोन फिंच (कप्तान), सीन एबॉट, एश्टन एगर, एलेक्स कैरी, पैट कमिंस, मिच मार्श, ग्लैन मैक्सवेल, जे. रिचर्डसन, केन रिचर्डसन, स्टीवन स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मैथ्यू वेड, डेविड वॉर्नर, एडम जम्पा। वनडे टीम: आरोन फिंच (कप्तान), एश्टन एगर, एलेक्स कैरी, पैट कमिंस, जोश हेजलवुड, मार्नस लाबुशाने, मिच मार्श, ग्लैन मैक्सवेल, केन रिचर्डसन, स्टीवन स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मैथ्यू वेड, डेविड वॉर्नर, एडम जम्पा।

वसीम जाफर ने रणजी में 12 हजार रन पूरे किए, ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बने February 03, 2020 at 10:42PM

खेल डेस्क. विदर्भ के बल्लेबाज वसीम जाफर ने मंगलवार को रणजी क्रिकेट में अपने 12 हजार रन पूरे कर लिए हैं। ऐसा करने वाले वे पहले खिलाड़ी हैं। 41 साल के जाफर ने यह उपलब्धि नागपुर में केरल के खिलाफ मैच में हासिल की। जाफर रणजी में मुंबई और विदर्भ के लिए खेलते हैं। वे रणजी ट्रॉफी में 150 से ज्यादा मैच खेलने वाले भी पहले खिलाड़ी हैं। सबसे ज्यादा 40 शतक का रिकॉर्ड भी जाफर के ही नाम है।

जाफर ने घरेलू क्रिकेट में 1996-97 में डेब्यू किया था। उन्होंने गुजरात के खिलाफ प्रथम श्रेणी मैच खेला था। जाफर ने टीम इंडिया के लिए 31 टेस्ट और 2 वनडे खेले हैं। उन्होंने टेस्ट में 34.10 की औसत से 1944 रन बनाए, जिनमें एक दोहरा शतक भी शामिल है। वनडे में उन्होंने सिर्फ 10 ही रन बनाए हैं। उन्होंने अपना आखिरी मैच दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2008 में टेस्ट खेला था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
वसीम जाफर ने टीम इंडिया के लिए 31 टेस्ट और 2 वनडे खेले हैं। -फाइल

कोहली ने कहा- टी-20 वर्ल्ड कप की तैयारी के लिए वनडे सीरीज नहीं, आईपीएल सही प्लेटफॉर्म है February 03, 2020 at 09:51PM

खेल डेस्क. भारतीय कप्तान विराट कोहली ने मंगलवार को कहा कि टी-20 वर्ल्ड कप की तैयारी के लिए न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज नहीं, बल्कि आईपीएल सही प्लेटफॉर्म है। उन्होंनेकहा, ‘‘हम पहले ही न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 टी-20 खेल चुके हैं। ऐसा नहीं है कि हमारे पास वर्ल्ड कप से पहले टी-20 क्रिकेट खेलने का मौका नहीं है। हम डेढ़ महीने तक आईपीएल खेलेंगे और इसका इस्तेमाल खुद को तैयार करने के लिए करेंगे। यह अलग बात है किपिछले साल वनडे वर्ल्ड कप से पहले द्विपक्षीय सीरीज छोड़ दें, तो हमारे पास तैयारी के लिए ज्यादा मौके नहीं थे। लेकिन इस बार आईपीएल के रूप में मौका है।’’

उन्होंने आगे कहा, ‘‘टी-20 और वनडे क्रिकेट दोनों बहुत अलग हैं। अगर टी-20 वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिहाज से सोच रहे हैं तो आईपीएल ज्यादा मुफीद है। क्योंकि यह सबसे चुनौतीपूर्ण क्रिकेट लीग है, जिसमें आप एक टीम के रूप में खेलते हैं। इसलिए खिलाड़ी भी इस टूर्नामेंट में टी-20 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखकर उतरेंगे। आप वनडे क्रिकेट में ऐसा नहीं कर सकते। क्योंकि आपको 50 ओवर के खेल की तेजी के मुताबिक खेलना होता है। यही बात टीम कॉम्बिनेशन पर भी लागू होती है। दोनों फॉर्मेट में खेलते-खेलते खिलाड़ी अपनी भूमिका समझ जाते हैं। उन्हें यह पता चल जाता है कि टी-20 और वनडे में कैसे खेलना है।’’

कोहली ने कहा- वनडे में अपने प्लान को लागू करने का अच्छा मौका

टी-20 सीरीज में कीवी टीम को क्लीन स्वीप करने के बाद टीम इंडिया वनडे में दोगुने उत्साह के साथ उतरेगी। पिछले साल भी भारतीय टीम ने मेजबान को 5 मैचों की सीरीज में 4-1 से हराया था। इस पर विराट ने कहा कि पिछली बार जब हम यहां खेले तो पहले तीन मुकाबलों में हमारा पलड़ा भारी रहा। लेकिनचौथा वनडे हारे,फिर पांचवें मैच में वापसी की। मुझे लगता कि हमारे पास वनडे में अपना प्लान लागू करने का बेहतर मौका है। टी-20 फॉर्मेट न्यूजीलैंड के लिए ज्यादा मुफीद है। क्योंकि इसमें वह आक्रामक क्रिकेट खेल सकते हैं। हालांकि, इसके बावजूद हम मेजबानटीम को हल्के में नहीं ले रहे।

दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला बुधवार को हैमिल्टन में खेला जाएगा। दूसरा वनडे 8 फरवरी को ऑकलैंड, जबकि तीसरा 11 फरवरी को माउंट मॉन्गानुई में होगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
विराट ने कहा- हम वनडे सीरीज में न्यूजीलैंड को हल्के में नहीं ले रहे। (फाइल)

सचिन का ‘2011 वर्ल्ड कप विनिंग मोमेंट’ लॉरेस अवॉर्ड के टॉप-5 में शॉर्ट लिस्ट, विजेता की घोषणा 17 फरवरी को होगी February 03, 2020 at 10:39PM

खेल डेस्क. सचिन तेंदुलकर के ‘2011 वर्ल्ड कप विनिंग मोमेंट’ को लॉरेस अवॉर्ड के लिए टॉप-5 में शॉर्ट लिस्ट किया गया है। उन्हें 11 जनवरी को खेल की दुनिया में पिछले 20 साल के सबसे बेहतर लम्हों को जगह दी गई है। तब 20 बेहतरीन लम्हें शॉर्ट लिस्ट किए गए थे। सचिन के इस लम्हें को ‘कैरीड ऑन द शोल्डर्स ऑफ ए नेशन’ शीर्षक दिया गया है। लॉरेस वर्ल्ड स्पोर्ट्स अवॉर्ड की घोषणा 17 फरवरी को बर्लिन में होगी। विजेता का चयन 16 फरवरी को तीसरे और फाइनल राउंड की वोटिंग के बाद किया जाएगा।

महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारतीय टीम 2011 में वनडे में मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में वर्ल्ड कप जीती थी। श्रीलंका के खिलाफ फाइनल मुकाबला छह विकेट से जीतने के बाद खिलाड़ियों ने सचिन को कंधे पर उठाकर मैदान का ‘लैप ऑफ ऑनर’ लगाया था। वह सचिन का छठा वर्ल्ड कप था। उससे पहले वे 2003 में फाइनल खेले थे, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था।

लॉरेस अवॉर्ड क्या है?
यह खेलों की दुनिया के सबसे प्रतिष्ठिक अवॉर्ड्स में से एक है। 1999 में लॉरेस स्पोर्ट फॉर गुड फाउंडेशन के डैमलर और रिचीमॉन्ट ने इसकी शुरुआत की थी। पहली 25 मई 2000 को अवॉर्ड दिए गए थे। इसमें 13 अलग-अलग कैटेगरी में अवॉर्ड दिए जाते हैं। अवॉर्ड में प्रमुख कैटेगरी लॉरेस वर्ल्ड स्पोर्ट्समैन ऑफ द ईयर, लॉरेस वर्ल्ड स्पोर्ट्सवूमन ऑफ द ईयर, लॉरेस वर्ल्ड टीम ऑफ द ईयर, लॉरेस वर्ल्ड कमबैक ऑफ द ईयर और लॉरेस वर्ल्ड ब्रेकथ्रू ऑफ द ईयर है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सचिन ने 2011 में छठा वर्ल्ड कप खेला था। (फाइल फोटो)

गावसकर को मदद करने मैदान में उतरे सचिन February 03, 2020 at 09:57PM

चैतन्य मरपकवार, मुंबईपूर्व भारतीय कप्तान को मदद करने के लिए ने 'पैडअप' कर लिया है। दरअसल, इन दोनों ने संयुक्त रूप से बांद्रा प्लॉट पर एक क्रिकेट अकादमी शुरू करने का प्रस्ताव रखा है। दरअसल, यह प्लॉट 31 वर्ष पहले सुनील गावसकर के ट्रस्ट को अलॉट किया गया था, लेकिन काफी समय तक कोई कंस्ट्रक्शन नहीं हुआ तो महाराष्ट्र हाउसिंग ऐंड एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी (MHADA) 'गावसकर ट्रस्ट' से वापस लेना चाहता है। अब इस मामले में गावसकर की मदद के लिए सचिन आगे आए हैं। रंगशारदा सभागार के पास 21,348-वर्ग फुट का भूखंड 31 साल पहले सुनील गावसकर क्रिकेट फाउंडेशन ट्रस्ट को एक इनडोर क्रिकेट अकादमी स्थापित करने के लिए आवंटित किया गया था, लेकिन कई वर्षों में कोई निर्माण नहीं किया गया था। दिसंबर में अथॉरिटी ने राज्य सरकार से यह कहते हुए प्लॉट को वापस लेने की बात कही कि 'गावसकर ट्रस्ट' के साथ डील खत्म हो गई है। सीएम उद्धव से मिले थे सचिन-गावसकर दूसरी ओर, लिटिल मास्टर सुनील गावसकर ने मास्टर ब्लास्टर के साथ बिजनस पार्टनर बनने की तैयारी कर ली है। इस बारे में तेंडुलकर ने 24 दिसंबर को गावसकर के साथ मातोश्री का दौरा किया और मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मुलाकात की। पिछले महीने, गावसकर ने मुंबई उपनगर के अभिभावक मंत्री आदित्य ठाकरे से मुलाकात की, जिससे जूनियर ठाकरे (आदित्य ठाकरे) ने म्हाडा से पूछा कि क्या दोनों क्रिकेट के महानायक बांद्रा प्लॉट पर एक अकादमी स्थापित कर सकते हैं। गावसकर और सचिन की ओर से नहीं आया कॉमेंटइस बारे में न्यू जीलैंड में कॉमेंट्री कर रहे सुनील गावसकर की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल सकी है और न ही सचिन से बात हो सकी है। हालांकि, एनसीपी नेता और राज्य के गृहनिर्माण मंत्री जितेंद्र आव्हाड से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा- अभी तक कोई फैसला नहीं किया गया है। उल्लेखनीय है कि सचिन तेंडुलकर इंग्लिश काउंटी मिडिलसेक्स के साथ नवी मुंबई में पहले से ही क्रिकेट अकादमी चला रहे हैं। 60 वर्ष के लिए आवंटित किया गया है प्लॉटम्हाडा के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि गावसकर के ट्रस्ट को तीन साल के भीतर प्लॉट पर अकादमी का निर्माण करना था। ट्रस्ट को यह जमीन 60 के लिए आवंटित की गई थी और 1999, 2002 और 2007 में नियम और शर्तों को संशोधित किया गया था। ट्रस्ट को बाहरी स्रोतों से वित्त जुटाने की भी अनुमति दी गई थी, लेकिन 2011 में, म्हाडा को अतिक्रमण की शिकायतें मिलीं। ट्रस्ट के खिलाफ कार्रवाई का प्रस्ताव भी रखा गया था। मामले में पॉलिटिकल एंगलगावसकर और सचिन उद्धव के साथ मातोश्री में मुलाकात करने के तीन दिन बाद बांद्रा पश्चिम के भाजपा विधायक और मुंबई क्रिकेट असोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष आशीष शेलार ने उद्धव को लिखा कि म्हाडा को भूखंड को वापस लेने की अनुमति दी जानी चाहिए। उन्होंने अपने पत्र में लिखा- गावसकर की उपलब्धियों पर हमें गर्व है और हम चाहते हैं कि उनके अनुभवों का देश को फायदा मिले, लेकिन प्लॉट को अलॉट किए 3 दशक हो गए। अब तक न तो लीज साइन हुई और न ही प्लॉट को सुरक्षित करने की कोई व्यवस्था उन्होंने की। इस तरह उस प्लॉट का कोई उपयोग नहीं हो रहा है। अगर अथॉरिटी प्लॉट वापस चाहते है तो उसे दिया जाना चाहिए।