Saturday, July 17, 2021

सानिया मिर्जा बोलीं, यह हमारा सबसे बड़ा दल, सिंधु और विनेश से मेडल की उम्मीद July 17, 2021 at 06:48PM

नई दिल्ली लगातार चौथी बार ओलिंपिक्स में भारत का प्रतिनिधित्व करने जा रहीं टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने उम्मीद जताई है कि बैडमिंटन में पीवी सिंधु, रेसलिंग में विनेश फोगाट और आर्चरी में दीपिका कुमारी इस बार देश को मेडल दिला सकती हैं। टाइम्स नाउ न्यूज चैनल के मशहूर कार्यक्रम 'फ्रेंकली स्पीकिंग' में नविका कुमार ने जब इस बार ओलिंपिक्स में भारत के मेडल की संभावनाओं के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि इस बार ओलिंपिक्स में हमारी ना केवल अब तक की सबसे बड़ी टीम जा रही है बल्कि यह टीम अब तक की सबसे मजबूत टीम भी है। पीवी सिंधु ने पिछली बार सिल्वर जीता था जबकि विनेश फोगाट भी शानदार फॉर्म में हैं। आर्चर दीपिका कुमारी भी नंबर-1 खिलाड़ी के रूप में दावेदारी पेश करेंगी। ऐसे में इनसे मेडल की उम्मीद सबसे ज्यादा है।' सानिया से जब महिला डबल्स में उनकी जोड़ीदार अंकिता रैना के साथ तालमेल के बारे में पूछा गया तो उनका जवाब था, 'खेल हो या कुछ और, अगर आप अपने पार्टनर को करीब से जानते हैं तो इसका फायदा मिलता है। जहां तक अंकिता की बात है तो मैं उन्हें जब वह 14 साल की थीं तभी से जानती हूं। मैं उनके साथ पूर्व में खेल भी चुकी हूं। ओलिंपिक्स की तैयारी के लिए वह कुछ महीने पहले ही मेरे घर आ गई थीं। हम दोनों ने साथ में काफी प्रैक्टिस की है। वह अभी युवा हैं और पिछले कुछ सालों में काफी अच्छे परिणाम भी दिए हैं। मुझे उनके साथ अच्छा करने का पूरा यकीन है।' सानिया से जब उनके बेटे के पसंदीदा खेल के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'उसको फुटबॉल देखना पसंद है। लेकिन, इस बार वह मेरे साथ विंबलडन में गया था और इसके बाद उसकी रुचि अब अचानक से टेनिस में जाग गई है। अगर उसकी इच्छा खेल में आगे बढ़ने की होगी तो मैं नहीं रोकूंगी। हालांकि मैं चाहूंगी कि वह फुटबॉल या फिर गोल्फ खेले।' सानिया से जब पूछा गया कि क्या उन्होंने संन्यास के बारे में सोचा है तो उन्होंने कहा कि अभी नहीं।

WG Grace Birthday: क्रिकेट की दुनिया का 'डॉक्टर', जिसने लगा दिया था रेकॉर्ड्स का अंबार July 17, 2021 at 06:41PM

नई दिल्ली डब्ल्यू जी ग्रेस- क्रिकेट की दुनिया के महानतम बल्लेबाजों में शामिल। ग्रेस को कई नामों से जाना जाता। 'द डॉक्टर', 'द चैंपियन' या सिर्फ 'WG' भी कहा जाता। आज ही के दिन सन् 1848 को उनका जन्म हुआ था। वह एक शानदार ऑलराउंडर थे। दमदार बल्लेबाज और समझदार स्लो मीडियम गेंदबाज। अपने खेल के साथ-साथ उन्हें उनकी दाढ़ी के लिए भी याद किया जाता है। ग्रेस ने अपने नाम कई रेकॉर्ड दर्ज किए। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में पहली दो ट्रिपल सेंचुरी उनके बल्ले से निकलीं, यह 1876 का साल था।1871 में वह एक सीजन में 2000 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बने। इस सीजन में उन्होंने 2739 रन बनाए। मई 1895 के महीने में उन्होंने 1000 रन बनाए। जब आउट होने के बाद बेल्स दोबारा ऊपर रखकर बैटिंग शुरू कर दी एक मुकाबले में वह बोल्ड हो गए। लेकिन उन्होंने बेल्स दोबारा ऊपर रखी और बल्लेबाजी दोबारा शुरू कर दी। कहते हैं उन्होंने अंपायर से कहा था, 'लोग मेरी बैटिंग देखने आते हैं, तुम्हारी उंगली नहीं।' फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 50 हजार रन बनाने वाले वह पहले बल्लेबाज बने। 100 फर्स्ट क्लास सेंचुरी लगाने वाले भी वह पहले बल्लेबाज थे। टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने दो शतक लगाए। 1880 में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ओवल में 152 रन बनाए। वहीं अगली सेंचुरी भी इसी मैदान पर 1886 में 170 रन की पारी थी। उन्होंने इंग्लैंड के लिए 22 टेस्ट मैच खेले। इसमें से आखिरी 13 में वह इंग्लैंड के कप्तान थे। 400 रन की पारी उन्होंने यूनाइटेड साउथ के लिए खेलते हुए ग्रिमस्बे के खिलाफ 400 रन की पारी खेली। संयोग से इसी दिन उनके दूसरे बेटे का जन्म हुआ था। 1915 में हार्ट अटैक से उनका निधन हुआ। करियर रेकॉर्ड 22 टेस्ट मैचों में 32.39 के औसत से उन्होंने 1098 रन बनाए। वहीं 870 फर्स्ट क्लास मैचों की 1478 पारियों में उन्होंने 54211 रन बनाए। उनका बल्लेबाजी औसत रहा 39.45 का। 124 सेंचुरी और 251 हाफ सेंचुरी लगाईं। वहीं गेंदबाजी में उनके नाम 9 टेस्ट और कुल 2809 फर्स्ट क्लास विकेट रहे।

सूर्यकुमार वनडे में कर सकते हैं डेब्यू:कप्तान धवन ने दिए प्लेइंग इलेवन में शामिल करने के संकेत, शिखर बोले- युवा खिलाड़ियों को मिलना चाहिए मौका July 17, 2021 at 06:26PM

श्रीलंका के खिलाफ सीरीज का आगाज, किसे मिलेगा मौका, कौन करेगा इंतजार July 17, 2021 at 05:50PM

कोलंबोभारतीय टीम में भले ही कई स्टार खिलाड़ी नहीं हैं लेकिन उसके युवा खिलाड़ी टी20 वर्ल्ड कप टीम में जगह बनाने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने को बेताब हैं और ऐसे में श्रीलंका के खिलाफ सीमित ओवरों के छह मैचों की सीरीज रोमांचक होने की संभावना है जिसकी शुरुआत रविवार को पहले वनडे मैच से होगी। किसी भी अंतरराष्ट्रीय सीरीज में जीत प्रमुख होती है लेकिन इस दौरे में भारत कुछ नए संयोजन आजमा सकता है। दासुन शनाका पिछले चार वर्षों में टीम में 10वें कप्तान होंगे तथा धनंजय डिसिल्वा और तेज गेंदबाज दुशमंत चमीरा को छोड़कर कोई भी ऐसा खिलाड़ी नजर नहीं आता है जो शिखर धवन की अगुआई वाली भारतीय टीम को कड़ी चुनौती दे सके। ब्रिटेन दौरे में बायो बबल का उल्लंघन के कारण कुसल मेंडिस और निरोशन डिकवेला के निलंबन और पूर्व कप्तान कुसल परेरा के चोटिल होने से श्रीलंका कमजोर पड़ गया है। इंग्लैंड के खराब दौरे के बाद यदि उसकी टीम जीत दर्ज करती है तो यह उसके लिए बड़ी उपलब्धि होगी। सूर्य या मनीष भारतीय टीम में पृथ्वी साव, धवन, हार्दिक पंड्या और भुवनेश्वर कुमार की ही अंतिम एकादश में जगह पक्की लग रही है। अन्य स्थानों के लिए हालांकि एक से अधिक दावेदार हैं। नंबर तीन के लिए देवदत्त पडिक्कल और रुतुराज गायकवाड़ दावेदार हैं। यह देखना होगा कि क्या सूर्यकुमार यादव की शॉट जमाने की काबिलियत पर भरोसा दिखाया जाता है कि मनीष पांडे को निरंतरता दिखाने के लिए मौका दिया जाता है। संजू या ईशान ऑफ स्पिन विभाग में कृष्णप्पा गौतम हैं और देखना होगा कि क्या उन्हें बाएं हाथ के स्पिनर क्रुणाल पंड्या पर प्राथमिकता मिलती है। राहुल चाहर और युजवेंद्र चहल के बीच भी लेग स्पिनर के स्थान के लिए मुकाबला है। बाएं हाथ के कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव भी मौके की तलाश में हैं। विकेटकीपर के लिए भी ईशान किशन और संजू सैमसन दावेदार हैं। स्वाभाविक हैं कि ऐसे में टीम प्रबंधन को अगले 11 दिन तक इस तरह के कई सवालों के जवाब ढूंढने होंगे। कोच द्रविड़ कर चुके साफ भारतीय खिलाड़ियों में से अधिकतर टी20 में नियमित तौर पर खेलते रहे हैं। साल के आखिर में टी20 वर्ल्ड कप होना है और ऐसे में प्रत्येक खिलाड़ी अपना दावा मजबूत करने की कोशिश करेगा। भारतीय टीम में छह खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्होंने इससे पहले कोई इंटरनैशनल मैच नहीं खेले हैं लेकिन द्रविड़ साफ कर चुके हैं कि इस दौरे में हर किसी को मौका देना मुश्किल होगा। नए खिलाड़ियों में स्पिनर वरुण चक्रवर्ती और बाएं हाथ के तेज गेंदबाज चेतन सकारिया टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम में जगह बनाने के दावेदारों में शामिल हैं। कप्तान, उपकप्तान भी रेस में: धवन खुद यूएई में होने वाले वर्ल्ड कप की टीम में जगह बनाने को लेकर सुनिश्चित नहीं हैं क्योंकि टीम में पारी के आगाज करने के लिए रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल जैसे दावेदार हैं। धवन शीर्ष क्रम में ही बल्लेबाजी कर सकते हैं और भारतीय कप्तान अपना दमखम दिखाने के लिए तैयार हैं। यही स्थिति भुवनेश्वर की है जो टी20 टीम में जसप्रीत बुमरा के साथ मुख्य गेंदबाज के रूप में शुरुआत करने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहेंगे। पिच और मौसम आर प्रेमदासा स्टेडियम की पिच पहले भी बल्लेबाजों के अनुकूल रही है और एक बार फिर यह बल्लेबाजों को फेवर करती नजर आ सकती है। हालांकि बीच के ओवर्स में स्पिनर्स थोड़ा कंट्रोल कर सकते हैं। दिन का तापमान 29 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है। वहीं ह्यूमिडीटी 77 प्रतिशत तक रह सकती है।

ओलिंपिक पर कोरोना का साया:खेल गांव में 2 खिलाड़ी कोरोना संक्रमित; एक दिन पहले एक अधिकारी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी July 17, 2021 at 05:59PM

7 साल की उम्र में हुईं अनाथ, नानी ने पाला, अब ओलिंपिक में लगाएंगी मेडल की दौड़ July 17, 2021 at 05:13PM

चेन्नै का नाम जब तोक्यो ओलिंपिक के लिए तय हुआ तो कुछ समय के लिए उसे कुछ समझ नहीं आया। उसकी आंखों के सामने जिंदगी का संघर्ष किसी फिल्म की तरह चलते लगा। 23 वर्षीय रेवती की जिंदगी बहुत चुनौतियों भरी रही है। वह अनाथ थी। उसका लालन-पालन दिहाड़ी मजदूर ने किया। दौड़ने के लिए एक जोड़ी जूते खरीदना भी संभव नहीं था। रेवती, भारत की 4x400 मिक्स्ड रीले टीम का हिस्सा हैं। वह सात साल की भी नहीं थी कि उसके माता-पिता का निधन हो गया था। उसकी नानी अर्नामल ने उसका लालन-पालन किया। वह एक दिहाड़ी मजदूर हैं। किशोरावस्था तक रेवती नंगे पांव दौड़ा करती थीं। रेवती के जीवन में बदलावतब आया तब मदुरै सेंटर ऑफ स्पोर्ट्स डेवेलपेमेंट अथॉरिटी, तमिलनाडु के कोच के. कनन ने उन्हें देखा। यह साल 2014-15 की बात है जब उन्होंने एमजीआर रेस कोर्स स्टेडियम में रेवती को दौड़ते हुए देखा। वह जीती नहीं लेकिन कोच ने 17 साल की उम्र में नंगे पांव दौड़ती रेवती में मौजूद प्रतिभा को पहचान लिया। कोच ने नंगे पांव दौड़ते देखा कनन ने कहा, 'मैंने एक युवा लड़की को नंगे पांव दौड़ते देखा और मैं उससे बहुत प्रभावित हुआ। मैंने पता लगाया कि वह कहां रहती है और उससे मिलने का फैसला किया। रेवती की नानी ने शुरुआत में ट्रेनिंग के लिए इनकार कर दिया। उसे लगा यह काफी महंगा होगा। वह एक गरीब परिवार से आते हैं तो खेल को फुल-टाइम अपनाने से डरते हैं।' रेवती ने कहा, 'मैं अपने घर से ट्रेनिंग सेंटर तक जाने के लिए रोजाना 40 रुपये का किराया अफॉर्ड नहीं कर सकती थी। लेकिन कनन सर अड़े रहे।' कनन की कोशिश रंग लाई कनन की कई कोशिशें आखिर रंग लाईं। रेवती की नानी आखिर मान गईं। न सिर्फ उन्होंने रेवती को फ्री ट्रेनिंग देने का फैसला किया बल्कि उसे मदुरै के लेडी डॉक कॉलेज में मुफ्त दाखिला भी दिलवाया। रेवती के लिए सबसे बड़ी चुनौती यह थी कि जूतों के साथ दौड़ लगाए। रेवती ने कहा, 'हालांकि कनन सर मेरे लिए जूते ले आए थे लेकिन मैं नंगे पांव दौड़ने में ही सहज थी। मैंने जूतों के साथ दौड़ना सीखा।' रेवती की जिंदगी में बड़ा बदलाव साल 2016 में आया। इस साल कोयंबटूर में उसने 100मी, 200 मीटर और 4X100 मीटर रीले में जूनियर नैशनल में गोल्ड मेडल जीता। कनन ने कहा, 'इस प्रदर्शन ने अहसास दिलाया कि रेवती और बड़े मंच के लिए बनी है।' 2019 में पटियाला पहुंचीं साल 2019 तक रेवती को कनन ने ट्रेनिंग दी। इसके बाद वह पटियाला शिफ्ट गईं। यहां वह नैशनल कैंप का हिस्सा थीं। अपने करियर की शुरुआत में हालांकि रेवती 100 मीटर और 200 मीटर के इवेंट में दौड़ती थीं, लेकिन वह 400 मीटर इवेंट में हिस्सा लेने लगी। इसका श्रेय भारत की 400 मीटर कोच गलिना बुखारीना को जाता है। साल 2019 में रेवती ने इंडियन ग्रां प्रीं 5 ऐंड 6 में 400 मीटर के इवेंट में जीत हासिल की। उन्होंने 54.44 और 53.63 सेकंड का समय निकाला। घुटने में चोट के कारण वह इस सीजन के शुरुआती हिस्से में ज्यादा भाग नहीं ले सकीं। लेकिन रेवती ने पिछले महीने इंडियन ग्रां प्री 4 में 400 मीटर इवेंट में जीत हासिल कर वापसी की। 4x400 मीटर रीले के आखिरी सिलेक्शन ट्रायल में रेवती ने 53.55 सेकंड का समय निकाला और टॉप पर रहीं। तोक्यो जाने का अर्थ यह भी है कि रेवती की शादी की बात फिलहाल टल गई है। रेवती, जो दक्षिण रेलवे मुदरै में टिकट कलेक्टर हैं, ने कहा, 'मेरी नानी मेरी शादी का विचार बना रही थी लेकिन ओलिंपिक की वजह से उन्होंने अपना प्लान बदल लिया है। वह चाहती हैं मैं जो कर रही हूं वही करती रहूं।'

भारत-श्रीलंका पहला वनडे आज:2 ऑलराउंडर, 2 पेसर और 2 स्पिनर के साथ उतर सकती है टीम इंडिया, मैच में बारिश डाल सकती है खलल July 17, 2021 at 04:00PM

जब सानिया मिर्जा से पूछा गया रिटायरमेंट प्लान, टेनिस स्टार ने दिया ऐसा जवाब July 17, 2021 at 07:59AM

नई दिल्लीओलिंपिक में एक गोल्ड मेडल के लिए भारतीय टेनिस सितारों का संघर्ष जारी है। 1996 में अनुभवी लिएंडर पेस टेनिस के सिंगल्स में पदक जीतने वाले पहले खिलाड़ी बने थे। 25 साल पहले पुरुष एकल में उनकी कांस्य पदक जीत के बाद भारत मेडल के लिए तरस गया है। इस बार सानिया मिर्जा और उनकी महिला युगल जोड़ीदार अंकित रैना से मेडल की उम्मीद है। अपने चौथे ओलिंपिक में भाग ले रहीं टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने तोक्यो खेलों से पहले 'टाइम्स नाउ' से बात की। इस दौरान उन्होंने बताया कि रियो ओलिंपिक में ब्रॉन्ज मेडल के लिए हुए मुकाबले में मिली हार दिल तोड़ने वाली थी। सानिया और रोहन बोपना चेक गणराज्य के खिलाफ कांस्य पदक मैच हार गए थे। उन्होंने कहा- पिछली बार ब्रॉन्ज मेडल मुकाबले में मिली हार दिल दहला देने वाला था। हम सेमीफाइनल में स्वर्ण पदक की दौड़ में थे, लेकिन हार गए। इसके अगले दिन ब्रॉन्ज मेडल का मुकाबला था। इतना जल्दी खुद को तैयार कर पाना मुश्किल था। संन्यास पर सवाल करने पर उन्होंने कहा- मैं ईमानदारी से कहूं तो नहीं जानती। मैं इसे छोड़ने की योजना नहीं बना रहा हूं, लेकिन तथ्य यह है कि 34 किसी भी अन्य करियर में बहुत छोटा है, लेकिन एक ऐथलीट के रूप में ऐसा नहीं है। मैं एक बहुत यथार्थवादी व्यक्ति हूं, मैं बादलों में नहीं रहती। तथ्य यह है कि मैं 34 वर्ष की हूं और मुझे नहीं पता कि मेरा करियर कितना लंबा है। उन्होंने आगे कहा- हर सुबह मैं उठती हूं। मुझे दर्द होता है कि मुझे नहीं पता था कि मेरे पास दूसरे दिन भी हैं। मेरी तीन सर्जरी हुई हैं और एक बच्चा। इसलिए मुझे अपने खेल में शीर्ष पर खेलने के लिए 100 प्रतिशत फिट होना चाहिए। मैं टेनिस कहने के लिए नहीं खेलना चाहती। इसके साथ ही उन्होंने पीवी सिंधु और विनेश फोगाट को पदक की उम्मीद बताया है।

मेडल जीत के आना... भारतीय ऐथलीटों का पहला दल तोक्यो रवाना, जानें सबकुछ July 17, 2021 at 06:36AM

नई दिल्लीखेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने तोक्यो ओलिंपिक में भाग लेने वाले आठ खेलों के भारतीय खिलाड़ियों एवं सहयोगी सदस्यों को शनिवार शाम को यहां इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर औपचारिक विदाई दी। खिलाड़ियों के पहले जत्थे को विदाई देने के लिए ठाकुर के साथ खेल राज्यमंत्री निसिथ प्रमाणिक, भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) के महानिदेशक संदीप प्रधान और भारतीय ओलिंपिक संघ (आईओए) के अध्यक्ष नरिंदर बत्रा एवं महासचिव राजीव मेहता के साथ अन्य अधिकारी शामिल थे। यहां से रवाना हुए भारतीय दल में कुल 88 सदस्य हैं, जिसमें 54 खिलाड़ियों के अलावा सहयोगी सदस्य और आईओए के प्रतिनिधि भी शामिल हैं। शनिवार को रवाना हुए दल में तीरंदाजी, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, हॉकी, जूडो, जिम्नास्टिक, तैराकी और भारोत्तोलन से जुड़े खिलाड़ी और सहयोगी सदस्य शामिल हैं। इस दल में पुरुष और महिला हॉकी टीम के खिलाड़ियों की संख्या सबसे ज्यादा हैं। हॉकी टीमों का हवाई अड्डे पर गर्मजोशी से स्वागत किया गया, जिसमें हवाई अड्डे के कर्मचारी दोनों तरफ खड़े होकर ताली बजा रहे थे। शीर्ष भारतीय भारोत्तोलक मीराबाई चानू 23 जुलाई से शुरू होने वाले ओलिंपिक खेलों के लिए शुक्रवार को ही अमेरिका में अपने प्रशिक्षण केन्द्र से तोक्यो पहुंच गई थी। ओलिंपिक में भारत की इकलौती भारोत्तोलक चानू, राष्ट्रीय कोच विजय शर्मा और सहायक कोच संदीप कुमार के साथ तोक्यो पहुंचीं। चानू के एक अन्य सहायक कोच प्रमोद शर्मा दिल्ली से पहले जत्थे के साथ रवाना हुए। भारतीय मुक्केबाजों का दल भी इटली से तोक्यो रवाना हो चुका है जो रविवार को जापान की राजधानी पहुंचेगा। निशानेबाजों का दल क्रोएशिया से तोक्यो आने के बाद शनिवार को तड़के खेल गांव पहुंचा जहां उन्हें उनके कमरे सौंप दिए गए। भारत के 228 लोगों के दल में 119 खिलाड़ी शामिल है। कोविड-19 महामारी के कारण ओलिंपिक खेलों का आयोजन सख्त प्रतिबंधों के साथ दर्शकों के बिना होगा। वरुण ठक्कर, गणपति चेंगप्पा, विष्णु सरवनन, नेत्रा कुमानन के साथ भारतीय नौकायन दल सबसे पहले तोक्यो पहुंचा था।

इंग्लैंड सीरीज की तैयारियों में जुटी टीम इंडिया, कोहली-रोहित सहित ये खिलाड़ी दिखे मैदान में July 17, 2021 at 06:21AM

डरहमकप्तान विराट कोहली और सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा सहित भारतीय टीम के शीर्ष खिलाड़ियों ने शनिवार को डरहम काउंटी क्रिकेट क्लब में नेट अभ्यास सत्र के साथ इंग्लैंड के खिलाफ आगामी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज की तैयारी शुरू की। कोहली और रोहित के साथ चेतेश्वर पुजारा और लोकेश राहुल ने भी नेट में बल्लेबाजी अभ्यास किया। भारतीय टीम को टेस्ट सीरीज से पहले 20 जुलाई से काउंटी की संयुक्त टीम के खिलाफ अभ्यास मैच खेलना है। बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) ने तेज गेंदबाज इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के साथ टीम के गेंदबाजों की तस्वीरें भी साझा की, जिन्हें अभ्यास मैच से पहले कड़ी मेहनत करते हुए देखा गया। इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज चार अगस्त से शुरू हो रही है। भारतीय टीम पिछले महीने बिना किसी अभ्यास मैच के विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में उतरी थी जहां न्यूजीलैंड के खिलाफ उसे हार का सामना करना पड़ा था। पिछले दिनों विकेटकीपर ऋषभ पंत और थ्रोडाउन विशेषज्ञ दयानंद जरानी कोविड-19 जांच में पॉजिटिव आए हैं और ये दोनों लंदन में क्वारंटीन हैं। जरानी की जांच रिपोर्ट गुरुवार को आयी और करीबी संपर्क में रहने वाले अभिमन्यु ईश्वरन, ऋद्धिमान साहा और गेंदबाजी कोच भरत अरुण भी क्वारंटीन हैं। ये तीनों जांच में नेगेटिव आए हैं लेकिन उन्हें ब्रिटेन सरकार के स्वास्थ्य सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करना होगा और क्वारंटीन रहना होगा। पंत, जरानी, अरुण, साहा और ईश्वरन सभी लंदन में हैं और उन्होंने भारतीय दल के साथ डरहम की यात्रा नहीं की। पंत और साहा दोनों इस अभ्यास का हिस्सा नहीं होंगे, ऐसे में राहुल विकेटकीपर की भूमिका निभाएंगे।

प्लेइंग-XI से वर्ल्ड कप संभावना तक पर चर्चा, शिखर ने दिया सभी सवालों के जवाब July 17, 2021 at 06:31AM

कोलंबोभारत की सफेद गेंद की टीम के अस्थायी कप्तान शिखर धवन ने शनिवार को कहा कि अगर कप्तान विराट कोहली या कोच रवि शास्त्री के दिमाग में आईसीसी टी20 विश्व कप से पहले कोई विशेष खिलाड़ी है तो टीम प्रबंधन निश्चित रूप से इस बात का ध्यान रखेगा। धवन श्रीलंका के खिलाफ छह मैचों की सीमित ओवर की सीरीज के लिए युवा टीम (जिसमें छह अनकैप्ड खिलाड़ी हैं) की अगुआई करेंगे जो 17 अक्टूबर से संयुक्त अरब अमीरात में होने वाले टी20 विश्व कप से पहले खिलाड़ियों के प्रदर्शन को देखने का अंतिम मौका होगा। धवन ने रविवार को शुरुआती वनडे से पहले कहा, ‘मेरी विराट या रवि भाई से कोई विशेष चर्चा नहीं हुई है। लेकिन मुझे पूरा भरोसा है कि उन्होंने राहुल भाई और चयनकर्ताओं से निश्चित रूप से कुछ चर्चा की होगी और मुझे यकीन है कि हमें यह संदेश बताया जाएगा।’ इस अनुभवी सलामी बल्लेबाज ने कहा, ‘जो भी इस सीरीज में खेलेगा, वो टी20 विश्व कप को ध्यान में रखेगा। निश्चित रूप से अगर चयनकर्ता, रवि भाई या विराट के दिमाग में कोई खिलाड़ी होगा तो हम उस खिलाड़ी को खिलाएंगे क्योंकि यह अच्छा मंच है। अगर आप विश्व टी20 से पहले किसी खिलाड़ी को देखना चाहते हैं तो आपके पास सिर्फ यही सीरीज है।’ धवन ने हालांकि अंतिम एकादश का खुलासा नहीं किया लेकिन बताया कि उन्होंने सीरीज में उनके सलामी जोड़ीदार पर फैसला कर लिया है। उन्होंने कहा, ‘हमने मेरे सलामी जोड़ीदार और टीम पर भी फैसला कर लिया है जिसका खुलासा हम कल करेंगे।’ कोच राहुल द्रविड़ की तरह उन्होंने भी कहा कि कोई नियम नहीं है कि उन्हें इस सीरीज में प्रत्येक खिलाड़ी को आजमाना ही होगा। उन्होंने कहा, ‘नहीं, हमने फैसला नहीं किया है कि हम कितने खिलाड़ियों को और किन किन को खिलाएंगे।’

IND vs SL: श्रीलंका दौरे पर भारतीय खिलाड़ियों की ही नहीं, कोच राहुल द्रविड़ की भी होगी परीक्षा July 17, 2021 at 06:26AM

कोलंबोबिना किसी प्रतिस्पर्धी क्रिकेट के ढाई सप्ताह से अधिक समय तक रहने के बाद भारतीय सीमित ओवरों की टीम रविवार को आर. प्रेमदासा स्टेडियम में होने वाले पहले एकदिवसीय मैच में उतरेगी। श्रीलंका में एक वरिष्ठ राष्ट्रीय टीम के कोच के रूप में राहुल द्रविड़ के लिए पहले मैच का नतीजा क्या होगा, यह देखने वाली बात होगी। की अगुवाई वाली भारतीय टीम में कुछ युवा शामिल हैं, जिनमें से कुछ ने भारत के लिए कुछ मैच खेले हैं जबकि कुछ अन्य को खेलना बाकी है। कम से कम छह भारतीय खिलाड़ी अनकैप्ड हैं, हालांकि उनके पास हाई-प्रोफाइल इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का अनुभव है। हालांकि ये सीमित ओवरों के अंतरराष्ट्रीय मैचों का अंतिम सेट है जो भारत को अक्टूबर-नवंबर में टी20 विश्व कप से पहले खेलना। भारत अब विश्व कप टीम के लिए कई नए चेहरों को नहीं चुन सकता क्योंकि टीम लगभग तय हो चुकी है। ऐसे में द्रविड़ द्वारा टीम को संभालना दिलचस्पी का विषय होगा। भारत के पूर्व बल्लेबाज राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के निदेशक हैं और उन्हें युवाओं को संवारने का काम सौंपा गया है। उन्होंने विदेशी दौरों पर ए टीम के हिस्से के रूप में श्रीलंका में कई खिलाड़ियों के साथ यात्रा की है। द्रविड़ की बड़ी चुनौती टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड में भारतीय टीम प्रबंधन के साथ उनका संवाद होगा। कप्तान विराट कोहली और मुख्य कोच रवि शास्त्री, जो टी20 विश्व कप में टीम प्रबंधन में शामिल होंगे, को मौजूदा टीम के विकास के बारे में सूचित करना होगा और उनकी आवश्यकताओं को ध्यान में रखना होगा। भारतीय टीम श्रीलंका की उस टीम के खिलाफ पसंदीदा शुरूआत करेगी जो अपने कुछ शीर्ष खिलाड़ियों के बिना खेलने जा रही है। उनके तीन प्रमुख खिलाड़ियों - विकेटकीपर निरोशन डिकवेला, बल्लेबाज कुसल मेंडिस और दनुष्का गुणथिलाका को इंग्लैंड दौरे के दौरान जैव-सुरक्षित वातावरण का उल्लंघन करने के लिए अनुशासनात्मक आधार पर निलंबित कर दिया गया है। बल्लेबाज कुसल परेरा, जो एकदिवसीय और टी20 सीरीज नहीं खेलेंगे, और तेज गेंदबाज बिनुरा फर्नांडो, जो एकदिवसीय मैचों में नहीं खेलेंगे लेकिन टी20 में खेलेंगे, भी टीम से गायब हैं। भारत के लिए, ध्यान इस बात पर होगा कि हार्दिक पांड्या एक गेंदबाज के रूप में कैसा प्रदर्शन करते हैं क्योंकि वह पीठ की चोट से उबर रहे हैं। टी20 वर्ल्ड कप के दौरान एक ऑलराउंडर के तौर पर उनकी जरूरत होगी। देवदत्त पडिक्कल, नीतीश राणा, रितुराज गायकवाड़, चेतन सकारिया, वरुण चक्रवर्ती और कृष्णप्पा गौतम - छह नवोदित कलाकारों पर भी ध्यान रहेगा।

पाकिस्तान की जीत पर इतराए शाहिद अफरीदी, होने वाले दामाद की यूं की तारीफ July 17, 2021 at 05:09AM

नई दिल्लीपाकिस्तान टीम को वनडे सीरीज में हैटट्रिक हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद तमाम दिग्गज क्रिकेटर टीम पर झपट पड़े और जमकर आलोचना करते दिखे। तब पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने टीम के प्लेयर्स का सपोर्ट करने के लिए कहा था। अब जब पाकिस्तान ने पहले टी-20 में इंग्लैंड को 31 रनों से हरा दिया तो उन्होंने टीम की तारीफ में ट्वीट किया। इसमें उन्होंने अपने होने वाले दामाद शाहीन शाह अफरीदी की भी तारीफ की है। उन्होंने लिखा- पाकिस्तान के बल्लेबाजों को सच्चे टी20 शैली में खेलते देखना अच्छा लगा। टीम की महान कोशिश रही। गेंदबाजी और फील्डरों ने वास्तविक दबाव में अच्छा प्रदर्शन किया। शाहीन, हसनैन और शादाब का जबरदस्त प्रदर्शन। बता दें कि शाहीन और शाहिद में गहरा रिश्ता है। शाहिद की बेटी अक्सा और शाहीन की शादी होने वाली है। हैटट्रिक हार पर किया था सपोर्ट वनडे सीरीज गंवाने के बाद उन्होंने कहा था, 'इस समय जो खिलाड़ी पाकिस्तान की राष्ट्रीय टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं, वो अभी प्रतिभा और योग्यता के हिसाब से हमारे सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हैं। हाल के समय में इन खिलाड़ियों ने लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है बल्कि इनमें से कई तो काफी समय से अच्छा कर रहे हैं। ये हमारे सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हैं, हमें उन्हें सफलता के लिए भूखा और प्रेरित रखने की जरूरत है।' ऐसा रहा मैच का रोमांच मैच की बात करें तो पाकिस्तान ने बाबर के 49 गेंदों पर आठ चौके और तीन छक्के की मदद से 85 तथा रिजवान के 41 गेंदों पर आठ चौके और एक छक्के के सहारे 63 रनों के दम पर 20 ओवर में छह विकेट पर 232 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम लियाम लिविंगस्टोन के 43 गेंदों पर छह चौके और नौ छक्के की मदद से 103 रनों के बावजूद 19.2 ओवर में 201 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। पाकिस्तान की तरफ से शाहीन अफरीदी और शादाब खान ने तीन-तीन विकेट लिए जबकि इमाद वसीम, मोहम्मद हसनेन और हैरिस रोफ को एक-एक विकेट मिला। इंग्लैंड की तरफ से लिविंगस्टन ने बेहतरीन पारी खेली और उन्होंने इसके साथ ही इंग्लैंड के लिए टी20 में सबसे तेज शतक जड़ा। लेकिन अन्य कोई बल्लेबाज उनका साथ नहीं दे सका जिसके कारण इंग्लैंड को हार का सामना करना पड़ा। लियाम लिविंगस्टोन ने 43 गेंदों पर छह चौके और नौ छक्के की मदद से 103 रन बनाए।

ENG vs PAK: जीत के बावजूद पाक नहीं भूल पाएगा इस खिलाड़ी का तूफानी शतक! July 17, 2021 at 04:01AM

नॉटिंघमकप्तान बाबर आजम (85) और मोहम्मद रिजवान (63) रनों की शानदार पारी के दम पर पाकिस्तान ने ट्रेंट ब्रिज में खेले गए पहले टी20 मुकाबले में इंग्लैंड को 31 रनों से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। मैच भले ही पाकिस्तान के नाम रहा, लेकिन चर्चा सबसे अधिक जिस खिलाड़ी की हो रही वह हैं लियाम लिविंगस्टोन की। इस खिलाड़ी ने 42 गेंदों में धांसू शतक जड़ा और इंग्लैंड की ओर से सबसे कम गेंदों में ऐसा करने का रेकॉर्ड अपने नाम किया। लियाम से पहले डेविड मलान के नाम इंग्लैंड के लिए टी-20 इंटरनैशनल में सबसे कम गेंदों में शतक जड़ने का रेकॉर्ड दर्ज था। उन्होंने 8 नवंबर 2019 को न्यूजीलैंड के खिलाफ नेपियर में 48 गेंदों में सेंचुरी ठोकी थी। अगर ओवरऑल फास्टेस्ट की बात करें तो लियाम अफगानिस्तान के हजरतुल्लाह जजई के साथ संयुक्त रूप से 7वें नंबर पर हैं, जबकि वर्ल्ड रेकॉर्ड भारत के रोहित शर्मा, साउथ अफ्रीका के डेविड मिलर और चेक रिपब्लिक के एस. विक्रमासेकरा के नाम है। इन तीनों 35-35 गेंदों में सेंचुरी ठोकी है। मैच की बात करें तो पाकिस्तान ने बाबर के 49 गेंदों पर आठ चौके और तीन छक्के की मदद से 85 तथा रिजवान के 41 गेंदों पर आठ चौके और एक छक्के के सहारे 63 रनों के दम पर 20 ओवर में छह विकेट पर 232 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम लियाम लिविंगस्टोन के 43 गेंदों पर छह चौके और नौ छक्के की मदद से 103 रनों के बावजूद 19.2 ओवर में 201 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। पाकिस्तान की तरफ से शाहीन अफरीदी और शादाब खान ने तीन-तीन विकेट लिए जबकि इमाद वसीम, मोहम्मद हसनेन और हैरिस रोफ को एक-एक विकेट मिला। इंग्लैंड की तरफ से लिविंगस्टन ने बेहतरीन पारी खेली और उन्होंने इसके साथ ही इंग्लैंड के लिए टी20 में सबसे तेज शतक जड़ा। लेकिन अन्य कोई बल्लेबाज उनका साथ नहीं दे सका जिसके कारण इंग्लैंड को हार का सामना करना पड़ा। लियाम लिविंगस्टोन ने 43 गेंदों पर छह चौके और नौ छक्के की मदद से 103 रन बनाए।

Exclusive: स्टार ऐथलीट का छलका दर्द, बोले- ढेरों मेडल जीते, लेकिन अवॉर्ड्स में होता है भेदभाव July 17, 2021 at 03:30AM

नई दिल्लीतोक्यो ओलिंपिक में जिन खेलों पर खास नजर है, तीरंदाजी उनमें प्रमुख है। पिछले दिनों वर्ल्ड कप में दीपिका कुमारी के तीन-तीन गोल्ड जीतने के बाद यह उम्मीद और बढ़ गई है। उसी वर्ल्ड कप में अभिषेक वर्मा ने भी कड़े मुकाबले में गोल्ड मेडल जीता। ओलिंपिक्स में कैसा होगा प्रदर्शन और कैसे हैं तीरंदाजों के हालात, इन मुद्दों पर अभिषेक वर्मा से रौशन झा ने बात की। प्रस्तुत हैं मुख्य अंश... आर्चरी से इस बार ओलिंपिक्स में कितने मेडल की उम्मीद कर सकते हैं?अगर मैं वर्ल्ड कप के प्रदर्शन को ही आधार बनाऊं तो मुझे इस बार मेडल की उम्मीद पहले से कहीं ज्यादा है। कम-से-कम दो मेडल तो हम जरूर जीतेंगे, क्योंकि हमारे जो आर्चर इस बार तोक्यो जा रहे हैं वे काफी अनुभवी हैं, और पूर्व में अपने विपक्षियों को कई बार हरा चुके हैं। खासकर दीपिका कुमारी इस बार जरूर मेडल के सूखे को खत्म करेंगी। कंपाउंड ओलिंपिक्स में नहीं है, मन में कभी टीस उठती है?बहुत बार उठती है। हमारे अंदर जो ओलिंपिक्स में आर्चरी में मेडल नहीं जीत पाने की निराशा है, अगर कंपाउंड ओलिंपिक्स में होता तो यह निराशा कब की दूर हो चुकी होती। हालांकि उम्मीद है कि जल्द ही इसे ओलिंपिक्स में जगह मिल जाएगी। जहां तक मुझे पता है, 2024 ओलिंपिक्स के लिए तो इसे टेस्ट इवेंट में शामिल भी कर लिया गया है। पहली बार हुआ कि आर्चरी वर्ल्ड कप में एक साथ चार गोल्ड मिले। प्रतिस्पर्धा पहले से आसान थी क्या?अगर आप कंपाउंड आर्चरी के नजरिए से बात करेंगे तो काफी कड़ी प्रतिस्पर्धा थी, क्योंकि दुनिया के सभी टॉप खिलाड़ियों ने इसमें भागीदारी की थी। इनकी मौजूदगी में गोल्ड लाना बड़ी उपलब्धि है। रिकर्व में भी मुकाबला आसान नहीं था। हालांकि रिकर्व में एशियाई देशों का दबदबा होता है, लेकिन ओलिंपिक्स को देखते हुए जापान, कोरिया जैसे मजबूत देशों के खिलाड़ी नहीं आए थे। इससे कुछ फर्क जरूर पड़ा, लेकिन हमारी तैयारी काफी अच्छी थी जिसकी वजह से हम इतने गोल्ड जीतने में सफल रहे। इससे ओलिंपिक्स के लिए मनोबल जरूर ऊंचा होगा। फ्रांस में ही कुछ दिन पहले आयोजित ओलिंपिक्स क्वालिफाइंग प्रतियोगिता में महिला टीम कोटा हासिल करने से क्यों चूक गई?मैं इसकी सही वजह नहीं बता सकता क्योंकि मैं मैच स्थल से करीब 500 किलोमीटर दूर था। लेकिन, मैं इतना जरूर जानता हूं कि तैयारी में कोई कमी नहीं थी। कई बार किस्मत भी साथ नहीं देती। कोरोना काल में जब सारे स्टेडियम बंद हैं, आपने वर्ल्ड कप के लिए तैयारी कैसे की?तैयारी के नजरिए से समय वाकई बहुत मुश्किल था। दिल्ली में कंप्लीट लॉकडाउन था। मुझे इस दौरान जहां जगह मिली, वहीं पर तैयारी की। घर में जगह मिली तो वहां की, ऑफिस में की। मेरे एक दोस्त का फार्महाउस है तो वहां पर जाकर की क्योंकि वहां कोई आता-जाता नहीं था। सबसे अच्छी बात यह रही कि फ्रांस सरकार का नियम था कि 10 दिन पहले आपको आकर क्वॉरंटीन होना होगा। वहां हमें ट्रेनिंग के लिए ओपन स्पेस मिल गया जो बेहद कारगर साबित हुआ। वहां हमने इस 10 दिन के दौरान जमकर प्रैक्टिस की। इससे वहां के मौसम के अनुकूल खुद को ढालने के लिए भी पर्याप्त समय मिल गया। आपने इतने सारे मेडल जीते हैं। लेकिन, अवॉर्ड के नाम पर केवल अर्जुन अवॉर्ड मिला है। आपको नहीं लगता कि आप भी खेल रत्न के दावेदार हैं?सच बताऊं तो ओलिंपिक्स और गैर ओलिंपिक्स खेल का भेदभाव अवॉर्ड में थोड़ा-बहुत होता है। इसमें हमारी गलती नहीं है कि हमारी इवेंट ओलिंपिक्स में नहीं है। आप देखेंगे तो पाएंगे कि ओलिंपिक्स के अलावा ऐसा कोई खेल आयोजन नहीं है जहां हमने मेडल नहीं दिलाया है। हम अपनी तरफ से देश का झंडा बुलंद करने की पूरी कोशिश करते हैं। फिर भी, जब हमें अवॉर्ड वगैरह में दरकिनार किया जाता है तो दुख होता है। देखा जाता है कि जब खिलाड़ी जीतकर आते हैं तो उन पर इनामों की बौछार होती है। आपको सरकार से कोई इनाम मिला या नहीं?अभी तक तो ऐसा कुछ नहीं हुआ है। हां, एक चीज जो इस बार अच्छी हुई, वह यह कि प्रधानमंत्री से लेकर मुख्यमंत्री तक ने सराहना की। मेरे कॉलेज ने और मेरा ऑफिस इनकम टैक्स, जहां मैं काम करता हूं, उसने भी मेरे प्रदर्शन की तारीफ की है। इससे मन को जरूर सुकून मिला है। काफी सारे खेलों में लीग की शुरुआत हो चुकी है। आर्चरी में कब तक शुरू होने की आपको उम्मीद है?जिन-जिन खेलों में लीग की शुरुआत हुई है, वहां खिलाड़ियों के प्रदर्शन में काफी सुधार देखने को मिले हैं। टूर्नामेंट में बड़े-बड़े खिलाड़ियों के साथ खेलने से आत्मविश्वास भी काफी बढ़ता है। युवा खिलाड़ी कम उम्र में ही अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में खेलने के लिए तैयार हो जाते हैं। मैं तो चाहता हूं कि आर्चरी में भी लीग की शुरुआत जल्दी हो। आखिरी सवाल, दिल्ली के खिलाड़ी बाहरी राज्यों का रुख क्यों कर लेते हैं?इसकी एक वजह सरकार की उदासीनता भी है। स्पोर्ट्स कोटे से यहां नौकरी काफी कम मिलती है। जो बच्चे दिल्ली से खेलते हैं, उनका भविष्य सुरक्षित नहीं होता है। मैं दिल्ली सरकार, एलजी और केंद्र सरकार से आग्रह करूंगा कि हम दिल्ली के खिलाड़ियों को भी स्पोर्ट्स कोटे में तरजीह दी जाए। इससे जो छोटे-छोटे बच्चे खेल में करियर बनाने आते हैं, उनका उत्साह बढ़ेगा। दूसरी तरफ, हरियाणा या पंजाब की बात करें तो वहां नौकरी तो मिलती ही है, इनाम भी सरकार काफी देती है। यही वजह है कि आज हरियाणा से सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी निकल रहे हैं।

6, 6, 6, 6, 6, 6... एक ओवर में जीत के लिए चाहिए थे 35 रन, इस बल्लेबाज ने यूं जड़े 6 छक्के July 17, 2021 at 02:55AM

नई दिल्लीआयरलैंड में एक क्लब मुकाबला क्रेगाघ और बैलीमेना के बीच खेला जा रहा था। आखिरी ओवर में बैलीमेना को जीत के लिए 35 रन चाहिए थे। लग रहा था कि क्रेगाघ आसानी से मैच जीत लेगी। लेकिन ऐसा हुआ नहीं। जॉन ग्लास ने आखिरी 6 गेंदों में जो एक के बाद एक 6 छक्के जड़ डाले और रोमांचक अंदाज में बैलीमेना को 3 विकेटों की जीत दिला दी। इसके साथ ही बैलीमेना ने लगान वैली स्टील्स 2021 का खिताब अपने नाम कर लिया। बैलीमेना ने 19 ओवरों तक 7 विकेट पर 113 रन बनाए थे। उसे आखिरी ओवर में जीत के लिए 35 रनों की जरूरत थी। क्रीज पर कप्तान जॉन ग्लास 51 रन बनाकर बैटिंग कर रहे थे और उन्होंने लगातार 6 छक्के उड़ाते हुए केग्राघ की जीत के सपनों पर पानी फेर दिया। उन्होंने नाबाद 87 रनों की पारी खेली और मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड अपने नाम किया। इससे पहले केग्राघ ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट पर 147 रन बनाए थे। उसके लिए जे. मूर ने 52, जे. हंटर ने 40 रन की पारी खेली थी, जबकि जॉन के भाई एस. ग्लास ने हैटट्रिक सहित 5 विकेट झटके थे। उल्लेखनीय है कि एक ओवर में 6 छक्के लगाने का कारनामा दुनिया के कई बल्लेबाज कर चुके हैं। भारतीय धुरंधरन ऑलराउंडर युवराज सिंह, साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज हर्शल गिब्स, वेस्टइंडीज के कायरन पोलार्ड, श्रीलंका के थिसारा परेरा और भारतीय कोच रवि शास्त्री जैसे खिलाड़ियों के नाम इस लिस्ट में शामिल हैं।

धवन तोड़ सकते हैं गांगुली का रिकॉर्ड:सबसे तेज 6 हजार रन के मामले में चौथे स्थान पर पहुंचने का मौका, रूट और रिचर्ड्स से भी निकलेंगे आगे July 17, 2021 at 02:02AM

IND vs SL: शिखर धवन के युवाओं का जोश हाई, ये 11 खिलाड़ी लेंगे श्रीलंका से मोर्चा July 17, 2021 at 01:26AM

कोलंबोभारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज का आगाज रविवार को यानी 18 जुलाई को प्रेमदासा स्टेडियम में करेगी। पहला मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे शुरू होगा। शिखर धवन की कप्तानी वाली इस टीम में युवा टैलेंट की फौज है। भारतीय टीम की प्लेइंग-XI में हालांकि पृथ्वी साव, कप्तान शिखर धवन, हार्दिक पंड्या और उपकप्तान भुवनेश्वर कुमार की जगह पक्की लग रही है। दिल्ली कैपिटल्स की ओपनिंग जोड़ी यानी पृथ्वी और शिखर इंटरनैशनल लेवल पर पहली बार साथ दिखाई देंगे। अन्य स्थानों के लिए हालांकि एक से अधिक दावेदार हैं। नंबर तीन के लिए देवदत्त पडिक्कल और रितुराज गायकवाड़ दावेदार हैं तो मैच विनर के रूप में अपनी ख्याति प्राप्त कर चुके सूर्यकुमार यादव इस जगह के लिए सबसे आगे हैं। हो सकता है कि विकेटकीपर संजू सैमसन डेब्यू करें और चौथे नंबर पर मौका मिला। विकेटकीपिंग की दौड़ में ईशान किशन भी हैं। मिडल ऑर्डर में अनुभवी मनीष पांडे और हार्दिक पंड्या दिखाई दे सकते हैं तो ऑफ स्पिन विभाग में कृष्णप्पा गौतम हैं और देखना होगा कि क्या उन्हें बाएं हाथ के स्पिनर क्रुणाल पंड्या पर प्राथमिकता मिलती है। राहुल चहर और युजवेंद्र चहल के बीच भी लेग स्पिनर के स्थान के लिए मुकाबला है। बाए हाथ के कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव भी मौके की तलाश में हैं। भारतीय टीम में छह खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्होंने इससे पहले अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेले हैं लेकिन द्रविड़ साफ कर चुके हैं कि इस दौरे में हर किसी को मौका देना मुश्किल होगा। तेज गेंदबाजी में भुवनेश्वर कुमार का चुना जाना पक्का है। उनके अलावा CSK स्टार दीपक चाहर और नवदीप सैनी अन्य तेज गेंदबाज हो सकते हैं। भारत (संभावित): शिखर धवन (कप्तान), पृथ्वी साव, सूर्यकुमार यादव, मनीष पांडे, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पंड्या, युजवेंद्र चहल, दीपक चाहर, भुवनेश्वर कुमार, नवदीप सैनी।

कुलचा को मिल सकता है प्लेइंग-11 में मौका:श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे में खेल सकते हैं कुलदीप और चहल, 25 महीने से एक साथ नहीं खेले हैं दोनों July 17, 2021 at 12:40AM

बिटिया आइरा के जन्मदिन पर इमोशनल हुए शमी, इंग्लैंड से भेजा खास मेसेज July 16, 2021 at 10:57PM

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) की बिटिया आइरा (Aaira birthday) आज 6 साल की हो गईं। टीम इंडिया के अनुभवी पेसर शमी इस समय इंग्लैंड में हैं। शमी ने बेटी के बर्थडे के मौके पर सोशल मीडिया पर आइरा की फोटो शेयर कर खास मेसेज लिखा। शमी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर आइरा की पुरानी तस्वीर शेयर कर उन्हें बर्थडे की बधाई देते हुए लिखा, ' मेरी प्यारी बेटी को जन्मदिन की बधाई! आप मेरे लिए अविश्वसनीय रूप से बहुमूल्य हैं। उम्मीद करता हूं की आपको इस बात का एहसास होगा कि आप ही मेरे लिए सबकुछ हैं। आप सकारात्मक, आकर्षक और प्यारी बिटिया हैं। मुझे आपको अपनी बेटी कहने पर गर्व है। हैप्पी बर्थडे टू माइ परफेक्ट लिटिल गर्ल!' दाएं हाथ के अनुभवी पेसर की बिटिया को पूर्व बल्लेबाज सुरेश रैना सहित कई खिलाड़ियों ने बधाई दी है। शमी के छोटे भाई और बंगाल की ओर से रणजी खेलने वाले तेज गेंदबाज मोहम्मद कैफ ने रेड कलर के दो हार्ट वाले इमोजी के साथ लिखा, ' आपको जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई बेबो। मिस यू बेबो।' शमी ने कुछ दिन पहले इंस्टाग्राम पर अपनी बिटिया आइरा का एक क्यूट डांस वीडियो शेयर किया था। वीडियो में आइरा फेमस सॉन्ग 'एक बार पर्दा हटा दे शराबी' पर जमकर ठुमके लगा रही थी। आइरा का डांस मूव्स देखने लायक था। हसीन जहां और शमी अलग रह रहे हैं पत्नी हसीन जहां (Hasin Jahan) ने शमी पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था। इतना ही नहीं, उन्होंने कहा था कि शमी का उनके अलावा किसी और के साथ भी अफेयर है। मामला कोर्ट तक पहुंच गया था और दोनों फिलहाल अलग रह रहे हैं। हसीन जहां ने अपनी बेटी आइरा के नाम के आगे से शमी का सरनेम हटाकर अपना सरनेम लगा दिया है। हसीन ने अपनी बेटी का नाम आयरा जहां रखा है। IPL चीयरलीडर थीं हसीन, 2014 में हुई शादी हसीन जहां मॉडलिंग में करियर बनाने के लिए आईपीएल में चीयरलीडर के तौर पर जुड़ी हुई थीं। इसी दौरान हसीन की मुलाकात मोहम्मद शमी से हुई। बाद में दोनों की मुलाकातों का दौर चला और शमी ने घरवालों की बात नहीं मानते हुए हसीन जहां से 2014 में शादी कर ली। इसी दौरान उनकी एक बेटी भी हुई, जिसका नाम आइरा रखा गया।

शिवम दुबे ने रचाई शादी:टीम इंडिया के ऑलराउंडर ने गर्लफ्रेंड अंजुम खान से मुस्लिम रीति-रिवाज से शादी की; सोशल मीडिया पर लिखा- जस्ट मैरिड July 17, 2021 at 12:01AM

टी20 वर्ल्ड कप स्क्वॉड में जगह बनाने के लक्ष्य से श्रीलंका से भिड़ेंगे टीम इंडिया के यंगिस्तान July 16, 2021 at 10:31PM

कोलंबो भारतीय टीम में भले ही कई स्टार खिलाड़ी नहीं है लेकिन उसके युवा खिलाड़ी टी20 विश्व कप टीम में जगह बनाने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने को बेताब हैं। ऐसे में श्रीलंका के खिलाफ सीमित ओवरों के छह मैचों की सीरीज रोमांचक होने की संभावना है। भारत और श्रीलंका के बीच रविवार को पहला वनडे खेला जाएगा। किसी भी अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला में जीत प्रमुख होती है लेकिन इस दौरे में भारत कुछ नए संयोजन आजमा सकता है। श्रीलंकाई टीम में कोविड-19 के कुछ मामले आने के बाद यह सीरीज पांच दिन देर से शुरू हो रही है। सीरीज में तीन वनडे और इतने ही टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले जाएंगे। शनाका 10वें कप्तान होंगे दासुन शनाका पिछले चार वर्षों में टीम में 10वें कप्तान होंगे। धनंजय डिसिल्वा और तेज गेंदबाज दुशमंत चमीरा को छोड़कर कोई भी ऐसा खिलाड़ी नजर नहीं आता है जो शिखर धवन की अगुआई वाली भारतीय टीम को कड़ी चुनौती दे सके। ब्रिटेन दौरे में जैव सुरक्षित वातावरण का उल्लंघन के कारण कुसल मेंडिस और निरोशन डिकवेला के निलंबन और पूर्व कप्तान कुसल परेरा के चोटिल होने से श्रीलंका कमजोर पड़ गया है। इंग्लैंड के खराब दौरे के बाद यदि उसकी टीम जीत दर्ज करती है तो यह उसके लिये बड़ी उपलब्धि होगी। भारतीय टीम में पृथ्वी साव, धवन, हार्दिक पंड्या और भुवनेश्वर कुमार की ही अंतिम एकादश में जगह पक्की लग रही है। अन्य स्थानों के लिए हालांकि एक से अधिक दावेदार हैं। पडिक्कल और गायकवाड़ में जंग नंबर तीन के लिए देवदत्त पडिक्कल और रुतुराज गायकवाड़ दावेदार हैं। यह देखना होगा कि क्या सूर्यकुमार यादव की शॉट जमाने की काबिलियत पर भरोसा दिखाया जाता है कि मनीष पांडे को निरंतरता दिखाने के लिए मौका दिया जाता है। ऑफ स्पिन विभाग में कृष्णप्पा गौतम हैं और देखना होगा कि क्या उन्हें बाए हाथ के स्पिनर क्रुणाल पंड्या पर प्राथमिकता मिलती है। राहुल चाहर और युजवेंद्र चहल के बीच भी लेग स्पिनर के स्थान के लिए मुकाबला है। बाएं हाथ के कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव भी मौके की तलाश में हैं। विकेटकीपर के लिए भी इशान किशन और संजू सैमसन दावेदार हैं। स्वाभाविक हैं कि ऐसे में टीम प्रबंधन को अगले 11 दिन तक इस तरह के कई सवालों के जवाब ढूंढने होंगे। विराट कोहली की अगुआई में टीम इंग्लैंड में अपने टेस्ट रेकॉर्ड में सुधार करने को प्रतिबद्ध है तो धवन की कप्तानी और राहुल द्रविड़ की कोचिंग वाली टीम सीनियर टीम के लिये विकल्प तैयार करना चाहती है। भारतीय खिलाड़ियों में से अधिकतर टी20 में नियमित तौर पर खेलते रहे हैं। साल के आखिर में टी20 विश्व कप होना है और ऐसे में प्रत्येक खिलाड़ी अपना दावा मजबूत करने की कोशिश करेगा। छह खिलाड़ियों को पहला मैच खेलने का इंतजार भारतीय टीम में छह खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्होंने इससे पहले अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेले हैं लेकिन द्रविड़ साफ कर चुके हैं कि इस दौरे में हर किसी को मौका देना मुश्किल होगा। नए खिलाड़ियों में स्पिनर वरुण चक्रवर्ती और बाएं हाथ के तेज गेंदबाज चेतन सकारिया टी20 विश्व कप के लिए टीम में जगह बनाने के दावेदारों में शामिल हैं। धवन खुद यूएई में होने वाले विश्व कप की टीम में जगह बनाने को लेकर सुनिश्चित नहीं हैं क्योंकि टीम में पारी के आगाज करने के लिए रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल जैसे दावेदार हैं। धवन शीर्ष क्रम में ही बल्लेबाजी कर सकते हैं और भारतीय कप्तान अपना दमखम दिखाने के लिए तैयार हैं। यही स्थिति भुवनेश्वर की है जो टी20 टीम में जसप्रीत बुमराह के साथ मुख्य गेंदबाज के रूप में शुरुआत करने के लिये अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहेंगे। टीमें इस प्रकार हैं : भारत: शिखर धवन (कप्तान), पृथ्वी साव, देवदत्त पडिक्कल, रुतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव, मनीष पांडे, नितीश राणा, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पंड्या, कृष्णप्पा गौतम, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, राहुल चाहर, दीपक चाहर, भुवनेश्वर कुमार, चेतन सकारिया, नवदीप सैनी। श्रीलंका: दासुन शनाका (कप्तान), धनंजय डिसिल्वा (उपकप्तान), अविष्का फर्नांडो, भानुका राजपक्षे, पथुम निसंका, चरित असलंका, वनिन्दु हसरंगा, आशेन बंडारा, मिनोड भानुका, लाहिरु उदारा, रमेश मेंडिस, चमिका करुणारत्ने, दुष्मंथा चमीरा, लक्षण संदाकन, अकिला धनंजय, शिरन फर्नांडो, धनंजय लक्षण, ईशान जयरत्ने, प्रवीण जयविक्रमा, असिथा फर्नांडो, कासुन रजिता, लाहिरु कुमारा, इसुरु उदाना।

बिटिया आइरा के जन्मदिन पर इमोशनल हुए शमी, इंग्लैंड से भेजा खास मेसेज July 16, 2021 at 10:57PM

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) की बिटिया आइरा (Aaira birthday) आज 6 साल की हो गईं। टीम इंडिया के अनुभवी पेसर शमी इस समय इंग्लैंड में हैं। शमी ने बेटी के बर्थडे के मौके पर सोशल मीडिया पर आइरा की फोटो शेयर कर खास मेसेज लिखा। शमी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर आइरा की पुरानी तस्वीर शेयर कर उन्हें बर्थडे की बधाई देते हुए लिखा, ' मेरी प्यारी बेटी को जन्मदिन की बधाई! आप मेरे लिए अविश्वसनीय रूप से बहुमूल्य हैं। उम्मीद करता हूं की आपको इस बात का एहसास होगा कि आप ही मेरे लिए सबकुछ हैं। आप सकारात्मक, आकर्षक और प्यारी बिटिया हैं। मुझे आपको अपनी बेटी कहने पर गर्व है। हैप्पी बर्थडे टू माइ परफेक्ट लिटिल गर्ल!' दाएं हाथ के अनुभवी पेसर की बिटिया को पूर्व बल्लेबाज सुरेश रैना सहित कई खिलाड़ियों ने बधाई दी है। शमी के छोटे भाई और बंगाल की ओर से रणजी खेलने वाले तेज गेंदबाज मोहम्मद कैफ ने रेड कलर के दो हार्ट वाले इमोजी के साथ लिखा, ' आपको जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई बेबो। मिस यू बेबो।' शमी ने कुछ दिन पहले इंस्टाग्राम पर अपनी बिटिया आइरा का एक क्यूट डांस वीडियो शेयर किया था। वीडियो में आइरा फेमस सॉन्ग 'एक बार पर्दा हटा दे शराबी' पर जमकर ठुमके लगा रही थी। आइरा का डांस मूव्स देखने लायक था। हसीन जहां और शमी अलग रह रहे हैं पत्नी हसीन जहां (Hasin Jahan) ने शमी पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था। इतना ही नहीं, उन्होंने कहा था कि शमी का उनके अलावा किसी और के साथ भी अफेयर है। मामला कोर्ट तक पहुंच गया था और दोनों फिलहाल अलग रह रहे हैं। हसीन जहां ने अपनी बेटी आइरा के नाम के आगे से शमी का सरनेम हटाकर अपना सरनेम लगा दिया है। हसीन ने अपनी बेटी का नाम आयरा जहां रखा है। IPL चीयरलीडर थीं हसीन, 2014 में हुई शादी हसीन जहां मॉडलिंग में करियर बनाने के लिए आईपीएल में चीयरलीडर के तौर पर जुड़ी हुई थीं। इसी दौरान हसीन की मुलाकात मोहम्मद शमी से हुई। बाद में दोनों की मुलाकातों का दौर चला और शमी ने घरवालों की बात नहीं मानते हुए हसीन जहां से 2014 में शादी कर ली। इसी दौरान उनकी एक बेटी भी हुई, जिसका नाम आइरा रखा गया।