Thursday, November 12, 2020

India Tour of Australia: विराट कोहली की अनुपस्थिति निराशाजनक, पर भारत तब भी मजबूत : लायन November 12, 2020 at 08:24PM

मेलबर्नअनुभवी स्पिनर नाथन लायन (Nathon Lyon) का मानना है कि आगामी टेस्ट सीरीज के आखिरी तीन मैचों में () का न खेलना निराशाजनक होगा लेकिन इससे ऑस्ट्रेलिया बॉर्डर-गावसकर ट्रोफी (Border-Gavaskar Trophy) जीतने का दावेदार नहीं बन जाएगा क्योंकि भारतीय टीम में कई ‘सुपरस्टार’ हैं। भारतीय कप्तान कोहली (Kohli) एडीलेड में पहले टेस्ट मैच के बाद स्वदेश लौट जाएंगे क्योंकि भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने उन्हें पितृत्व अवकाश की अनुमति दे दी है। कोहली जनवरी के शुरू में अपने पहले बच्चे के जन्म के समय अपनी अभिनेत्री पत्नी अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) के साथ रहना चाहते हैं। टेस्ट विशेषज्ञ लायन (Lyon) ने कहा कि यह बेशक निराशाजनक है कि उन्हें दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक कोहली को आउट करने के सीमित अवसर मिलेंगे। उन्होंने कहा, ‘यह सीरीज के लिए निराशाजनक है। आप विश्व के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के खिलाफ खेलना चाहते हो। मेरा मानना है कि वह स्टीव स्मिथ (Steve Smith) और मार्नस लाबुशेन (marnus labuschagne) के साथ अभी विश्व का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं। यह निराशाजनक है लेकिन तब भी उनके पास सुपरस्टार हैं।’ लायन (Lyon) ने फॉक्स स्पोर्ट्स से कहा, ‘उनकी टीम में चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara), अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) जैसे शीर्ष बल्लेबाज और कुछ अच्छे युवा खिलाड़ी हैं। यह हमारे लिए तब भी बहुत बड़ी चुनौती होगी।’ उन्होंने कहा, ‘विराट (Virat) नहीं खेल रहे हैं इसका मतलब यह नहीं है कि हमारा ट्रोफी (Test Trophy) जीतना सुनिश्चित हो गया है। हमें तब भी कड़ी मेहनत करनी होगी।’
तारीख मैच मैदान भारतीय समयानुसार
27 नवंबर, 2020 ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, पहला वनडे इंटरनैशनल सिडनी क्रिकेट ग्राउंड सुबह 9:10 बजे
29 नवंबर, 2020 ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, दूसरा वनडे इंटरनैशनल सिडनी क्रिकेट ग्राउंड सुबह 9:10 बजे
2 दिसंबर, 2020 ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, तीसरा वनडे इंटरनैशनल मानकुआ ओवल, कैनबरा सुबह 9:10 बजे
4 दिसंबर, 2020 ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, पहला टी20 इंटरनैशनल मानकुआ ओवल, कैनबरा दोपहर 1:40 बजे
6 दिसंबर, 2020 ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, दूसरा टी20 इंटरनैशनल सिडनी क्रिकेट ग्राउंड दोपहर 1:40 बजे
8 दिसंबर, 2020 ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, तीसरा टी20 इंटरनैशनल सिडनी क्रिकेट ग्राउंड दोपहर 1:40 बजे
6-8 दिसंबर प्रैक्टिस मैच ड्रमोनी ओवल, सिडनी सुबह 5:00 बजे
11-13 दिसंबर प्रैक्टिस मैच (दिन/रात्र) सिडनी क्रिकेट ग्राउंड सुबह 9:30 बजे
17-21 दिसंबर (डे-नाइट टेस्ट) ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, पहला टेस्ट मैच एडिलेड ओवल सुबह 9:30 बजे
26-30 दिसंबर ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, दूसरा टेस्ट मैच, मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड सुबह 5:00 बजे
7 जनवरी-11 जनवरी ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, तीसरा टेस्ट मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड सुबह 5:00 बजे
15 जनवरी-19 जनवरी ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, चौथा टेस्ट मैच गाबा, ब्रिसबेन सुबह 5:30 बजे

ऑस्ट्रेलिया के कोच ने कहा- विराट के टेस्ट से हटने से भारतीय टीम कमजोर होगी November 12, 2020 at 07:57PM

विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज में केवल पहले ही मैच खेलेंगे। उसके बाद वह पैटरनिटी लीव पर इंडिया लौट आएंगे। पहला टेस्ट एडिलेड में डे नाइट खेला जाएगा। वहीं टेस्ट से पहले तीन वनडे और तीन टी-20 मैच होंगे। ऑस्ट्रेलिया के कोच जस्टिन लंगर ने कहा है, कि तीन टेस्ट मैचों में कोहली के नहीं खेलने से टीम इंडिया पर उसका प्रभाव पड़ेगा। कोहली इंडिया के बेस्ट बैट्समैन हैं। किसी भी टीम के अगर बेहतर खिलाड़ी नहीं खेलते हैं,तो उसका प्रभाव टीम पर पड़ता है।”

लैंगर ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा,” वह सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हैं और मैने अपने करियर में उनसे बेहतर बल्लेबाज नहीं देखा है। कोहली की न केवल बल्लेबाजी बेहतर हैं। बल्कि उनके अंदर गजब का जोश और खेल के प्रति जुनून है। वह हमेशा ग्राउंड पर पूरे जोश के साथ नजर आते हैं।”

कोहली के निर्णय का सम्माान

उन्होंने आगे कहा,”यह सवाल कि उनके नहीं खेलने से हम खुश हैं? तो ऐसा नहीं है। हम कोहली के निर्णय का सम्मान करते हैं। क्योंकि उन्होंने बच्चे के जन्म को लेकर नहीं खेलने का निर्णय लिया है। ऐसे में उनके नहीं खेलने का कहीं न कहीं टीम इंडिया के खेल पर भी प्रभाव पड़ेगा। लेकिन हम यह भी जानते हैं, कि पिछले दौरे पर हम उनसे सीरीज हार चुके हैं। इंडिया बहुत अच्छी टीम है।”

इंडिया ने पिछले दौर 2018-2019 में ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट सीरीज में 2-1 से हराया था। कोहली ने इस सीरीज में 40.28 की औसत से 282 रन बनाए थे।

ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर नथन लियोन ने कहा है,”चार टेस्ट मैचों की सीरीज में से आखिरी तीन टेस्ट मैचों में विराट के नहीं खेलने से सीरीज का महत्व कम नहीं हुआ है।बल्कि टीम इंडिया में कई और बेहतर खिलाड़ी हैं। उन्होंने कोहली दुनिया के बेहतर बल्लेबाजों में से एक हैं। उनके खिलाफ बॉलिंग नहीं करना निराशाजनक है।’



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
विराट कोहली ने आईपीएल के 15 मैचों में 42.36 की औसत से 466 रन बनाए थे।

गायकवाड़ ने कहा- धोनी ने मेरी सोच बदली, प्रदर्शन में अदभुत बदलाव हुआ November 12, 2020 at 07:33PM

IPL इतिहास में पहली बार हुआ है, जब महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) प्ले-ऑफ से बाहर हुई है। हालांकि टीम के लिए अच्छी बात ऋतुराज गायकवाड़ की खोज रही है। युवा बल्लेबाज का यह डेब्यू सीजन था। ऋतुराज ने शुरुआती 3 मैच में सिर्फ 5 रन बनाए थे। इस दौरान वे दो बार जीरो पर भी आउट हुए।

इसके बाद आखिर के 3 मैच में उन्हें धोनी ने मौका दिया, जिसमें उन्होंने लगातार तीन फिफ्टी (65, 72, 62 रन) लगाई। CSK के लिए ऐसा करने वाले वे पहले खिलाड़ी भी बने। ऋतुराज ने इस अदभुत बदलाव के लिए धोनी को श्रेय दिया।

फ्लॉप होने के बाद दबाव में आ गए थे ऋतुराज
ऋतुराज ने स्पोर्ट स्टार से कहा, ‘‘मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में मेरे जल्दी आउट होने से टीम उबर नहीं पाई। खुद को कोस रहा था कि मैं टीम को अच्छी शुरुआत नहीं दे सका। तभी धोनी मेरे पास आए। उन्होंने मुझसे कहा कि हम तुम पर दबाव नहीं डालना चाहते, लेकिन सभी को तुमसे बहुत उम्मीदे हैं। मैं यही कहूंगा कि तुम रन बनाओ या नहीं, लेकिन अगले 3 मैच जरूर खेलोगे। तुम बस खेल का मजा लो, परफॉर्मेंस के बारे में मत सोचो। धोनी की यह बातें सुनने के बाद मेरे सोचने का तरीका बदल गया। फिर मेरे खेल में अदभुत बदलाव हुआ।’’

ऋतुराज ने सीजन में धोनी से ज्यादा रन बनाए
युवा ओपनर ऋतुराज ने 6 मैच में 204 रन बनाए। जबकि धोनी 14 मैच खेलकर सिर्फ 200 रन ही बना सके। इस दौरान ऋतुराज का औसत 51 का रहा, जो धोनी (25) से दोगुना है। धोनी इस सीजन में एक भी फिफ्टी नहीं लगा सके, जबकि ऋतुराज ने लगातार 3 अर्धशतक जड़े।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
IPL में ऋतुराज गायकवाड़ ने 6 मैच में 204 रन बनाए। जबकि धोनी 14 मैच खेलकर सिर्फ 200 रन ही बना सके। -फाइल फोटो

IPL 2020: इशान किशन ने आईपीएल में किया धमाल, टीम इंडिया के लिए मजबूत किया दावा November 12, 2020 at 07:29PM

झारखंड के इस युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ने मौकों का भरपूर फायदा उठाया। पूरे सीजन में किशन ने 516 रन बनाए। वह मुंबई के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। किशन का यह सीजन शानदार रहा और अब वह भारतीय टीम में जगह बनाने के काफी करीब पहुंच चुके हैं। गौरव गुप्ता की रिपोर्ट

टीम इंडिया को एक मजबूत विकेटकीपर बल्लेबाज की तलाश है। सीमित ओवरों में फिलहाल केएल राहुल और ऋषभ पंत टीम का हिस्सा हैं लेकिन इशान किशन ने जिस तरह आईपीएल में प्रदर्शन किया है वह एक मजबूत दावेदार के रूप में सामने आए हैं।


IPL 2020: इशान किशन ने आईपीएल में किया धमाल, टीम इंडिया के लिए मजबूत किया दावा

झारखंड के इस युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ने मौकों का भरपूर फायदा उठाया। पूरे सीजन में किशन ने 516 रन बनाए। वह मुंबई के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। किशन का यह सीजन शानदार रहा और अब वह भारतीय टीम में जगह बनाने के काफी करीब पहुंच चुके हैं। गौरव गुप्ता की रिपोर्ट



सीजन में लगाए सबसे ज्यादा छक्के
सीजन में लगाए सबसे ज्यादा छक्के

इंडियन प्रीमियर लीग 2020 में इशान किशन ने कुल 30 छक्के लगाए। इस लिस्ट में वह इस साल सबसे ऊपर रहे। लेकिन इसमें एक शॉट जो लंबे समय तक याद किया जाएगा वह दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पहले क्वॉलिफायर में एनरिच नॉर्त्जे के खिलाफ लगाया गया शॉट। झारखंड के इस बाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज ने वाइट फुल टॉस को एक्स्ट्रा कवर के ऊपर सीमा रेखा के पार भेजा था।



बल्लेबाजी में है कैरेबियन टच
बल्लेबाजी में है कैरेबियन टच

टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज और हाल ही में राष्ट्रीय चयनकर्ता के रूप में अपना कार्यकाल समाप्त करने वाले जतिन परांजपे ने इशान किशन की खूब तारीफ की। उन्होंने कहा, 'वह कई बार मुझे वेस्टइंडीज के पूर्व सलामी बल्लेबाज रॉय फेड्ररिक्स की याद दिलाते हैं, जो शानदार हुक शॉट लगाया करते थे। किशन की बैटिंग में थोड़ा सा कैरेबियन टच है।'



'पराक्रमी' हैं इशान
'पराक्रमी' हैं इशान

परांजपे ने हमारे सहयोगी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया से कहा, 'सिक्स लगाने की उनकी लगन बताती है कि वह एक बहादुर खिलाड़ी हैं। एक शब्द में आईपीएल में उनके खेल की बात की जाए तो वह शब्द 'पराक्रम' होगा। याद रखिए वह सितारों से सजी मुंबई इंडियंस की टीम के लिए खेल रहे हैं। इसका दबाव आप पर नजर आ सकता है। आप यह सोच सकते हैं कि अगर मैं आउट भी हो गया तो कायरन पोलार्ड अथवा सूर्यकुमार यादव या रोहित शर्मा मैच जितवा सकते हैं। हालांकि उसके पास खुद को यह कहने का दम था- 'नहीं, मैं मैच खत्म करूंगा।' बल्लेबाज के रूप में मैं काफी समय से ईशान को देख रहा हूं। उनका तकनीकी आधार काफी मजबूत है। उनका सिर सही पोजीशन में रहता है। उनका बैट फ्लो और बैक लिफ्ट काफी अच्छी है। बैकलिफ्ट बल्लेबाजी का आधार होती है। और स्वभाव से वह आक्रामक बल्लेबाज हैं।'



टीम इंडिया में जगह बनाने के करीब हैं इशान
टीम इंडिया में जगह बनाने के करीब हैं इशान

हाल ही में भारतीय सिलेक्शन कमिटी का हिस्सा रहे दो सदस्यों का मानना है कि वह दिन दूर नहीं जब इशान टीम इंडिया का हिस्सा होंगे। पूर्व विकेटकीपर और मुख्य चयनकर्ता रहे एमएसके प्रसाद ने कहा, 'इस खिलाड़ी को खेलते देखना शानदार अनुभव है। उनका आईपीएल शानदार रहा। पहले नंबर चार पर बल्लेबाजी करना और फिर पारी की शुरुआत करना उनका हालात के हिसाब से खुद को ढालना और उनकी मानसिक मजबूती को दिखाता है। परिस्थिति के हिसाब से अपनी बल्लेबाजी में बदलाव कर पाने की उनकी कला बेशक उन्हें सीमित ओवरों के प्रारूप में बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज भारतीय टीम के लिए उनका दावा बहुत मजबूत करती है। अगर वह विकेटकीपिंग भी करते हैं और जिस तरह आईपीएल में बल्लेबाजी की वैसे बल्लेबाजी भी करते हैं, तो वह राष्ट्रीय टीम में जल्द अपनी जगह बना सकते हैं।'



अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के लिए तैयार
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के लिए तैयार

परांजपे ने कहा, 'क्षमताओं और संभावनाओं की बात करें तो वह भारतीय टीम के लिए तैयार हैं। बात सिर्फ किसी को टीम में चुनने की ही नहीं है। आपको देखना होता है, 'टीम को फिलहाल किस तरह के खिलाड़ी की जरूरत है? अगर आपने किसी खिलाड़ी को 15 में चुना है तो क्या उसने 11 में जगह मिलने की संभावना है या वह सिर्फ जगह भरने के लिए है?' किसी खिलाड़ी को चुनने का यह एक अहम हिस्सा होता है। यह देखना बेहद अहम होता है कि क्या इस समय टीम को उसकी जरूरत है। क्वॉलिटी की बात करें तो इसमें कोई शक नहीं कि वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के लिए पूरी तरह तैयार है।'



आईपीएल 2020: यह है अनकैप्टड भारतीय खिलाड़ियों की प्लेइंग इलेवन November 12, 2020 at 06:32PM

किसी के बल्ले का जौहर दिखा तो किसी ने गेंद से कमाल दिखाया। किसी के ऑलराउंड खेल ने सबका दिल मोह लिया। इन खिलाड़ियों ने अपनी फ्रैंचाइजी के लिए शानदार प्रदर्शन किया। इन्हें हालांकि अभी भारत का प्रतिनिधित्व करने का मौका नहीं मिला लेकिन इनके खेल को देखते हुए लगता है कि जल्द ही यह दिन भी आएगा। टाइम्स ऑफ इंडिया के हिंडोल बासु की रिपोर्ट

इन खिलाड़ियों ने अभी भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व नहीं किया है लेकिन इंडियन प्रीमियर लीग के इस सीजन में इनके प्रदर्शन को देखकर कहा जा सकता है कि वह दिन दूर नहीं जब यह नीली जर्सी में मैदान में नजर आएंगे।


आईपीएल 2020: यह है अनकैप्टड भारतीय खिलाड़ियों की प्लेइंग इलेवन

किसी के बल्ले का जौहर दिखा तो किसी ने गेंद से कमाल दिखाया। किसी के ऑलराउंड खेल ने सबका दिल मोह लिया। इन खिलाड़ियों ने अपनी फ्रैंचाइजी के लिए शानदार प्रदर्शन किया। इन्हें हालांकि अभी भारत का प्रतिनिधित्व करने का मौका नहीं मिला लेकिन इनके खेल को देखते हुए लगता है कि जल्द ही यह दिन भी आएगा। टाइम्स ऑफ इंडिया के हिंडोल बासु की रिपोर्ट



रुतुराज गायकवाड़ (चेन्नै सुपर किंग्स)
रुतुराज गायकवाड़ (चेन्नै सुपर किंग्स)

कोरोना वायरस से पीड़ित होने के बाद उन्हें लीग में काफी लेट ऐंट्री मिली। शुरुआत में मिडल ऑर्डर में खेले लेकिन वहां रंग नहीं दिखा। इसके बाद पारी की शुरुआत करने का मौका मिला और चेन्नै के आखिरी तीन मैचों में गायकवाड़ ने अपनी क्लास दिखाई। उन्होंने लगातार तीन हाफ सेंचुरी लगाईं। और लगातार तीन मैचों में उन्हें मैन ऑफ द मैच मिला।



देवदत्त पडिक्कल (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर)
देवदत्त पडिक्कल (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर)

बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने कमाल का प्रदर्शन किया। उन्होंने इस सीजन में 473 रन बनाए। जो किसी अनकैप्ड प्लेयर का अपने पहले ही सीजन में बनाया गया एक रेकॉर्ड है। अपने पहले ही आईपीएल सीजन के शुरुआती चार मैचों में तीन हाफ सेंचुरी लगाने वाले पहले खिलाड़ी बने। वह अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे।



सूर्यकुमार यादव (मुंबई इंडियंस)
सूर्यकुमार यादव (मुंबई इंडियंस)

एक बार फिर मुंबई इंडियंस के लिए नंबर तीन पर यादव का बल्ला जमकर बोला। उन्होंने 480 रन बनाए। इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में वह सातवें नंबर पर रहे। उन्होंने जमकर शॉट्स खेले और अपनी बल्लेबाजी में नए-नए प्रयोग किए। इस वजह से उन्हें बोलिंग करना बेहद मुश्किल हो गया।



इशान किशन (मुंबई इंडियंस)
इशान किशन (मुंबई इंडियंस)

झारखंड के इस युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ने मौकों का भरपूर फायदा उठाया। पूरे सीजन में किशन ने 516 रन बनाए। वह मुंबई के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे।



दीपक हूडा (किंग्स इलेवन पंजाब)
दीपक हूडा (किंग्स इलेवन पंजाब)

हूडा को सिर्फ सात मैच खेलने का मौका मिला और इसमें भी उन्होंने पांच बार ही बल्लेबाजी की। लेकिन इन मौकों पर उन्होंने जबर्दस्त फीनिशिंग स्किल दिखाए। चार बार नाबाद रहे और किंग्स इलेवन की पारी को आखिरी ओवरों में जबर्दस्त रफ्तार दी। पावर हिटिंग के साथ उनकी ऑफ स्पिन उन्हें एक उपयोगी खिलाड़ी बनाती है।



राहुल तेवतिया (राजस्थान रॉयल्स)
राहुल तेवतिया (राजस्थान रॉयल्स)

तेवतिया ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ शेल्डन कॉटरेल के ओवर में पांच छक्के लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। उनकी इस पारी ने उन्हें रातों-रात सितारा बना दिया। इसके बाद सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ भी मैच जितवाने में उनकी भूमिका रही। मैच खत्म करने की उनकी काबिलियत और शांत बने रहना उनकी खूबी है। उन्होंने 11 पारियों में 255 रन बनाए और साथ ही 10 विकेट भी लिए।



अब्दुल समद (सनराइजर्स हैदराबाद)
अब्दुल समद (सनराइजर्स हैदराबाद)

19 साल का यह खिलाड़ी अंतिम ओवरों के लिए परफेक्ट खिलाड़ी है। पावर हिटिंग और शांत चित उनकी खूबी है। वह शुरुआत से ही छक्के लगा सकते हैं। इस साल उनका स्ट्राइक रेट 170.76 का रहा जो एबी डि विलियर्स, संजू सैमसन और निकोलस पूरन से ज्यादा है।



शिवम मावी (केकेआर)
शिवम मावी (केकेआर)

शिवम मावी तेज गेंदबाजी कर सकते हैं यह तो हमें मालूम है। पर इस बार उन्होंने अपनी वैरिएशन भी दिखाई। कोलकाता ने इस बार उन्हें 8 मैच खेलने का मौका दिया जिसमें उन्होंने नौ विकेट लिए।



अर्शदीप सिंह (किंग्स इलेवन पंजाब)
अर्शदीप सिंह (किंग्स इलेवन पंजाब)

बाएं हाथ के इस गेंदबाज के पास भले ही बहुत तेज रफ्तार न हो लेकिन नियंत्रण गजब का है। 21 साल का यह युवा पंजाब में मोहम्मद शमी का बोलिंग पार्टनर रहा। पावरप्ले हो या डेथ ओवर्स अर्शदीप ने कमाल का प्रदर्शन किया। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ आखिरी ओवर में 14 रन बचाते हुए तीन विकेट लेने वाले अर्शदीप ने सभी का दिल मोह लिया।



टी नटराजन (सनराइजर्स हैदराबाद)
टी नटराजन (सनराइजर्स हैदराबाद)

यॉर्कर के मास्टर हैं टी. नटराजन। बाएं हाथ के इस गेंदबाज ने सीजन में 16 विकेट लिए। पूरे सीजन में नटराजन ने 80 से ज्यादा यॉर्कर फेंकी। इनमें से एक एलिमिनेटर में एबी डि विलियर्स को फेंकी थी। डि विलियर्स इस पर बोल्ड हो गए थे। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारत की टी20 टीम में उन्हें चोटिल वरुण चक्रवर्ती की जगह शामिल किया गया है।



वरुण चक्रवर्ती (केकेआर)
वरुण चक्रवर्ती (केकेआर)

वह भारत की टी20 में जगह बनाने में कामयाब हुए। हालांकि कंधे की चोट के चलते उन्हें बाहर होना पड़ा। उन्होंने सीजन में अपनी मिस्ट्री स्पिन से कुल 17 विकेट लिए। सीजन में इकलौता पांच विकेट हॉल लिया। उनकी इकॉनमी 6.84 का रहा।



इरफान पठान ने कहा- गांगुली की तरह रोहित को गेंदबाजों पर भरोसा; धोनी की तरह आगे बढ़कर संभालते हैं टीम की कमान November 12, 2020 at 05:17PM

पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान ने रोहित शर्मा की कप्तानी की तुलना सौरव गांगुली और महेंद्र सिंह धोनी के साथ की है। रोहित शर्मा की कप्तानी में IPL में मुंबई इंडियंस ने पांचवी बार खिताब जीता है। IPL-13 के 10 नवंबर को खेले गए फाइनल में मुंबई ने दिल्ली कैपिटल्स को 5 विकेट से हराया।

दुनिया भर के क्रिकेट जानकारों ने रोहित की तारीफ की है। कुछ ने यहां तक कह दिया है कि विराट कोहली की जगह रोहित शर्मा को टीम इंडिया के छोटे फॉर्मेट का कप्तान बना देना चाहिए।

सौरव गांगुली की कप्तानी और महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में खेल चुके पठान का मानना है कि रोहित गांगुली की तरह अपने गेंदबाजों पर भरोसा करते हैं और धोनी की तरह आगे बढ़कर टीम का नेतृत्व करते हैं।

रोहित ने जयंत यादव का किया बेहतर इस्तेमाल

उन्होंने कहा,” जिस तरह से उन्होंने यादव (जयंत) का इस्तेमाल गेंदबाजी में किया,वह काबिले तारीफ है। इससे पता चलता है कि वह अपने गेंदबाजों पर कितना भरोसा करते हैं।” वह धोनी और गांगुली की तरह है। गांगुली ने हमेशा अपने गेंदबाजों पर भरोसा किया। उसी तरह धोनी भी गेंदबाजों पर भरोसा करते थे और हमेशा सोच-समझकर निर्णय लेते थे।”

परिस्थितियों के अनुसार रोहित कर लेते थे योजना में बदलाव

पठान ने बताया कि किस तरह रोहित IPL मैच के दौरान अपनी योजनाओं में परिस्थितियों के अनुसार बदलाव करते थे और किस तरह से वह चालाकी के साथ दूसरे विकल्पों का इस्तेमाल करते थे।”जब गेम में नजदीकी का मामला था, तो 17 वें ओवर में वह बुमराह से गेंदबाजी करवाया। जबकि सामान्य तौर पर बुमराह से 18 वें ओवर में गेंदबाजी कराते हैं। वहीं बुमराह ने मुंबई इंडियंस को मैच में वापसी कराई। इसी तरह उन्होंने शुरुआत में पोलार्ड से गेंदबाजी नहीं कराई। लेकिन जब विकेट पर गेंद तेजी से जा रही थी, तो उन्होंने पोलार्ड का इस्तेमाल किया।”

रोहित आईपीएल में सबसे ज्यादा ट्रॉफी जीतने वाले खिलाड़ी

रोहित न केवल आईपीएल के सबसे सफल कप्तानों में से एक हैं। बल्कि सबसे ज्यादा ट्रॉफी जीतने वाले खिलाड़ी भी हैं। मुंबई इंडियंस ने रोहित की कप्तानी में 2013,2015, 2017, 2019 और 2020 में खिताब जीता। वहीं 2009 में खिताब जीतने वाली डेक्कन चार्जर्स की टीम में भी शामिल थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
रोहित की कप्तानी में मुंबई इंडियंस ने IPLमें पांचवी बार खिताब जीता है। रोहित 6 बार ट्रॉफी जीतने वाले इकलौते खिलाड़ी भी हैं।

IPL की व्यूअरशिप पिछले सीजन की तुलना में 28 फीसदी तक बढ़ी November 12, 2020 at 02:40PM

मंगलवार को खत्म हुए आईपीएल के 13वेें सीजन को रिकॉर्ड व्यूअरशिप मिली। इस सीजन की व्यूअरशिप पिछले सीजन की तुलना में 28% बढ़ गई। फैंटेसी स्पोर्ट्स प्लेटफॉर्म पर लोगों की एक्टिविटी और एंगेजमेंट भी बढ़ा। इस बार फैंटेसी स्पोर्ट्स की लोकप्रियता में भी वृद्धि हुई। एफआईएफएस और केंटर के सर्वे के अनुसार, 60% से ज्यादा यूजर्स ने दावा किया कि उन्होंने लीग के दौरान फैंटेसी स्पोर्ट्स को ज्यादा फॉलो किया।

वहीं, लीग के टाइटल स्पॉन्सर के अनुसार, मैच के दौरान जिन फैंस ने उनके फैंटेसी स्पोर्ट्स प्लेटफॉर्म पर टीम बनाई थी, उसमें से 79% फैंस ने अपने खिलाड़ियों के प्रदर्शन को देखने के लिए मैच देखे। फैंटेसी स्पोर्ट्स प्लेटफॉर्म पर ट्रैफिक वॉल्यूम 44.4% बढ़ा। फैंस के लिए इस बार टीमों ने वर्चुअल वॉल बनाई थीं। मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स ने फैंस से जुड़ने के लिए डिजिटल इनिशिएटिव लॉन्च किया था। इसके अलावा राजस्थान रॉयल्स ने कम्युनिटी बेस्ड प्रोग्राम सुपर रॉयल्स भी लॉन्च किया था।

बोर्ड ने कहा- टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन शानदार होगा

दुबई. टी20 वर्ल्ड कप अगले साल अक्टूबर-नवंबर में भारत में खेला जाना है। आईसीसी और बीसीसीआई ने गुरुवार को टूर्नामेंट को समय पर कराने की बात कही। आईसीसी के सीईओ मनु साहनी ने कहा, ‘दीवाली दो दिन बाद है और भारत में होने वाले टूर्नामेंट की उलटी गिनती भी इसके साथ शुरू हो गई है।’ बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा, ‘हमारे लिए वर्ल्ड कप की मेजबानी करना सम्मान की बात है। इसका आयोजन शानदार होगा।’

कोहली के हटने से ऑस्ट्रेलिया के ब्रॉडकाॅस्टर को बड़ा नुकसान

सिडनी. विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेलने के बाद लौट आएंगे। इस फैसले से ब्रॉडकास्टर को बड़ा नुकसान हो सकता है। टेस्ट सीरीज का प्रसारण चैनल-7 पर होना। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार चैनल ने सीरीज का प्रमोशन विराट कोहली को लेकर ही तैयार किया है क्योंकि वे इस समय दुनिया में सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले क्रिकेटर हैं। अब चैनल 7 सीरीज के उन टेस्ट मैचों के प्रमोशन से कोहली का नाम हटाएगा। कोहली सिर्फ 1 ही टेस्ट मैच खेलने वाले हैं। चैनल-7 और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले से विवाद है। इस कारण चैनल ने 2400 करोड़ रुपए की डील से हटने की धमकी दी है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
IPL viewership up by 28% over last season

एंडोरा के खिलाफ क्रिस्टियानो ने दागा 102वां इंटरनेशनल गोल, पिछले 50 मैच में दागे 50 गोल November 12, 2020 at 02:22PM

पुर्तगाल के स्टार खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो इंटरनेशनल गोल्स के वर्ल्ड रिकॉर्ड के करीब पहुंच गए हैं। एंडोरा के खिलाफ बुधवार को खेले गए फ्रेंडली मैच में रोनाल्डो ने अपना 102वां इंटरनेशनल गोल दागा। वह ईरान के पूर्व स्ट्राइकर अली डेई के रिकॉर्ड 109 इंटरनेशनल गोल्स से सिर्फ 7 गोल पीछे हैं।

सबसे ज्यादा इंटरनेशनल गोल करने वाले टॉप-10 प्लेयर्स

प्लेयर देश इंटरनेशनल गोल मैच करियर
अली डेई ईरान 109 149 1993-2006
क्रिस्टियानो रोनाल्डो पुर्तगाल 102 168 2003-
फेरेन पुस्कस हंगरी 84 85 1945-1956
गॉडफ्रे चितालू जाम्बिया 79 111 1968-1980
हुसैन सईद इराक 78 137 1977-1990
पेले ब्राजील 77 92 1957-1971
सांदोर कोसिच हंगरी 75 68 1948-1956
कुनिशिगे कामामोतो जापान 75 76 1964-1977
बशर अब्दुल्ला कुवैत 75 134 1996-2007
सुनील छेत्री भारत 72 115 2005-

2003-2014 तक रोनाल्डो ने 118 मैचों में 52 गोल दागे

साल कितने मैच खेले गोल
2003 2 0
2004 16 7
2005 11 2
2006 14 6
2007 10 5
2008 8 1
2009 7 1
2010 11 3
2011 8 7
2012 13 5
2013 9 10
2014 9 5
कुल मैच खेले- 118

कुल गोल किए- 52

35 साल के रोनाल्डो ने अपने 17 साल के करियर में अब तक 168 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। लेकिन उम्र के साथ कमजोर होने की जगह, उनके गोल करने का रेट और बढ़ गया है। अपने इंटरनेशनल करियर के शुरुआती 11 सालों (2003-2014) में रोनाल्डो ने 118 मैच खेले। इसमें उन्होंने 52 गोल दागे। जबकि 2015 से लेकर अब तक उन्होंने 50 मैच खेले 50 गोल दागे हैं। 2015 से लेकर अभी तक औसतन वे हर मैच में 1 गोल दाग रहे हैं।

2003-2014 तक रोनाल्डो ने 118 मैचों में 52 गोल दागे

साल कितने मैच खेले गोल
2003 2 0
2004 16 7
2005 11 2
2006 14 6
2007 10 5
2008 8 1
2009 7 1
2010 11 3
2011 8 7
2012 13 5
2013 9 10
2014 9 5
कुल मैच खेले- 118

कुल गोल किए- 52

2015 से लेकर अब तक 50 मैच खेले, 50 गोल दागे

साल कितने मैच खेले गोल
2015 5 3
2016 13 13
2017 11 11
2018 7 6
2019 10 14
2020 4 3
कुल मैच खेले- 50 कुल गोल किए- 50

2015 में 30वां बर्थडे मनाने के बाद जिस स्पीड से वे गोल दाग रहे हैं, उस औसत से वे अगले 8 मैचों में ईरान के अली दाई के 109 गोल्स के रिकॉर्ड को तोड़ देंगे और इंटरनेशनल मैच में सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे।

रोनाल्डो ने अपना पहला गोल अपने 8वें मैच में ग्रीस के खिलाफ 2004 में दागा था। वहीं, 50वां गोल 2014 के फीफा वर्ल्ड कप में घाना के खिलाफ किया था। रोनाल्डो ने अपना 100वां गोल इसी साल सितंबर में स्वीडन के खिलाफ नेशंस लीग में दागा था।

सिर्फ 2 खिलाड़ियों ने इंटरनेशनल मैच 100 से ज्यादा गोल किए हैं। अगर मौजूदा खिलाड़ियों की बात करें, तो रोनाल्डो के आसपास अभी कोई खिलाड़ी नहीं है। भारत के सुनील छेत्री ही 72 इंटरनेशनल गोल्स के साथ मौजूदा खिलाड़ियों में उनसे पीछे हैं। वहीं, अर्जेंटीना के स्टार प्लेयर लियोनल मेसी 71 गोल्स के साथ 15वें नंबर पर हैं।

रोनाल्डो ने लिथुआनिया और स्वीडन के खिलाफ सबसे ज्यादा 7-7 गोल दागे हैं। वहीं, अर्जेंटीना और ग्रीस समेत 17 देशों के खिलाफ उन्होंने सबसे कम 1 गोल किया है।

टॉप-10 देश जिनके खिलाफ रोनाल्डो ने सबसे ज्यादा गोल किए

देश गोल्स
लिथुआनिया 7
स्वीडन 7
एंडोरा 6
आर्मेनिया 5
लातविया 5
लक्जैमबर्ग 5
एस्टोनिया 4
फरो आइलैंड 4
हंगरी 4
नीदरलैंड्स 4

रोनाल्डो ने सबसे ज्यादा गोल UEFA यूरो क्वालिफाइंग मैच में किए हैं। उन्होंने UEFA यूरो क्वालिफाइंग के 35 मैच में 31 गोल किए हैं। जबकि 38 FIFA वर्ल्ड कप क्वालिफिकेशन मैच में 30 गोल दागे हैं।

UEFA यूरो क्वालिफाइंग में रोनाल्डो के सबसे ज्यादा गोल

कॉम्पिटीशन मैच खेले गोल्स
फ्रेंडली 49 18
UEFA यूरो क्वालिफाइंग 35 31
UEFA यूरोपियन चैम्पियनशिप 21 9
UEFA नेशंस लीग 4 5
FIFA वर्ल्ड कप क्वालिफिकेशन 38 30
FIFA वर्ल्ड कप 17 7
FIFA कन्फेडरेशन कप 4 2
टोटल 168 102

रोनाल्डो ने अपने करियर में कुल 9 बार गोल की हैट्रिक लगाईं हैं। उन्होंने अपनी अंतिम हैट्रिक गोल 2019 में लिथुआनिया के खिलाफ UEFA यूरो क्वालिफाइंग मैच में की थी।

रोनाल्डो ने लिथुआनिया के खिलाफ 2 हैट्रिक दागे

हैट्रिक नंबर साल किसके खिलाफ
1 2013 नॉर्दर्न आयरलैंड
2 2013 स्वीडन
3 2015 आर्मेनिया
4 2016 एंडोरा
5 2017 फरो आइलैंड
6 2018 स्पेन
7 2019 स्वीट्जरलैंड
8 2019 लिथुआनिया
9 2019 लिथुआनिया

रोनाल्डो ने अब तक कुल 22 गोल बाएं पैर से किए हैं। वहीं, 55 गोल दाएं पैर से किए हैं। जबकि 25 गोल उन्होंने हेडर से किए हैं। रोनाल्डो ने 10 गोल डायरेक्ट फ्री किक से किए हैं। जबकि 81 गोल ओपन प्ले यानी मैच के दौरान किए। जबकि 11 गोल पेनल्टी में दागे।

रोनाल्डो ने अपने इंटरनेशनल करियर में सबसे ज्यादा गोल मैच के 76 से 85वें मिनट में किए। वहीं, 11 से 20वें मिनट में उनके गोल करने का लय सबसे कम है।

सेकंड हाफ में ज्यादा गोल करते हैं रोनाल्डो

मैच में कब से कब तक गोल दागे
1 से 10 मिनट 10 (3 पेनल्टी)
11 से 20 मिनट 2
21 से 30 मिनट 14 (3 पेनल्टी)
31 से 40 मिनट 9 (2 पेनल्टी)
41 से हाफ टाइम 6
फर्स्ट हाफ टोटल 41
46 से 55 मिनट 8
56 से 65 मिनट 14
66 से 75 मिनट 8 (1 पेनल्टी)
76 से 85 मिनट 19 (2 पेनल्टी)
86 से फुल टाइम 12
सेकंड हाफ टोटल 61


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
एंडोरा के खिलाफ बुधवार को खेले गए फ्रेंडली मैच में रोनाल्डो ने अपना 102वां इंटरनेशनल गोल दागा।-फाइल फोटो

टॉप-6 महंगे बैट्समैन में 5 कैप्टन, इनमें धोनी का एक रन सबसे महंगा 7.5 लाख रु. में पड़ा November 12, 2020 at 02:13PM

IPL इतिहास की दूसरी सबसे सफल टीम चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) पहली बार 13वें सीजन में फ्लॉप साबित रही। टीम पहली बार प्ले-ऑफ में नहीं पहुंच सकी, जबकि टीम की कमान भारतीय टीम के सबसे सफल कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के हाथों में थी। टॉप-6 सबसे महंगे बल्लेबाजों में 5 अपनी टीम के कप्तान भी हैं। इनमें धोनी ऐसे बल्लेबाज हैं, जो परफॉर्मेंस के मामले में फ्रेंचाइजी को सबसे महंगे पड़े।

धोनी ने सीजन में 14 मैच खेले, जिनमें 25 की औसत से सिर्फ 200 रन बनाए हैं। उन्हें अपना पहला टूर्नामेंट खेल रहे युवा ऋतुराज गायकवाड़ ने भी पीछे छोड़ दिया। ऋतुराज ने सिर्फ 6 मैच में 204 रन बना डाले। चेन्नई ने इस युवा बल्लेबाज को बेस प्राइज 20 लाख रुपए में खरीदा था।

हाई प्राइज वाले प्लेयर्स में वॉर्नर का परफॉर्मेंस पैसा वसूल
सीजन के हाई प्राइज वाले प्लेयर्स में सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर का परफॉर्मेंस पैसा वसूल रहे। फ्रेंचाइजी ने उन्हें 12.50 करोड़ रुपए कीमत के साथ रिटेन किया था। हालांकि, आंकड़ों को नजरअंदाज करें तो सबसे पैसा वसूल कप्तान रोहित शर्मा रहे, जिन्होंने मुंबई इंडियंस को 5वीं बार खिताब जिताया।

पडिक्कल ने डेब्यू सीजन में कप्तान कोहली से ज्यादा रन बनाए
IPL में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की ओर से डेब्यू करने वाले देवदत्त पडिक्कल ने परफॉर्मेंस से विराट कोहली समेत कई दिग्गजों इंप्रेस किया है। वे टीम के रेगुलर ओपनर रहे। उन्होंने 15 मैच में टीम के लिए सबसे ज्यादा 473 रन बनाए। RCB के कप्तान कोहली 15 मैच में 466 रन ही बना सके।

ऋतुराज CSK के लिए लगातार 3 फिफ्टी लगाने वाले पहले प्लेयर
धोनी की टीम CSK प्ले-ऑफ से बाहर होनी वाली पहली टीम थी। लेकिन टीम के लिए एक चीज सबसे अच्छी रही, वह है ऋतुराज गायकवाड़। टूर्नामेंट शुरू होने से पहले कोरोना से जूझने के बाद उन्होंने टीम में जगह बनाई। शुरुआती 3 मैचों में अच्छा नहीं खेल पाए, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी। आखिर में उन्हें 3 मैच में फिर मौका मिला, जिसमें उन्होंने लगातार 3 फिफ्टी लगाई। वे ऐसा करने वाले CSK के पहले प्लेयर हैं।

ऋतुराज के अलावा CSK के लिए फाफ डु प्लेसिस भी परफॉर्मेंस में पैसा वसूल साबित हुए। टॉप-5 में KKR के लिए शुभमन गिल और राहुल त्रिपाठी का नाम भी है, जिन्होंने अपनी कीमत से ज्यादा अच्छा प्रदर्शन किया।

ऑलराउंडर मैक्सवेल का एक रन 10 लाख रुपए का पड़ा
सबसे हैरान करने वाली बात किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) के लिए रही। उन्होंने 10.75 करोड़ रुपए खर्च कर ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल को खरीदा था, लेकिन उन्होंने 13 मैच में सिर्फ 108 रन बनाए और 3 ही विकेट लिए। बेस्ट टी-20 बैट्समैन की पहचान रखने वाले मैक्सवेल सीजन में एक भी छक्का नहीं लगा सके। इस बात ने दिग्गजों को भी चौंकाया है। फ्रेंचाइजी को उनका एक विकेट 3.58 करोड़ और एक रन 9.95 लाख रुपए का पड़ा।

स्टोक्स ने शतक लगाया, लेकिन उनके 2 विकेट 12.50 करोड़ रुपए के रहे
इंग्लैंड के वर्ल्ड कप विजेता बेन स्टोक्स को राजस्थान रॉयल्स ने एक सीजन के 12.50 करोड़ रुपए दिए हैं। स्टोक्स ने पिता को कैंसर होने की वजह से टीम को बीच टूर्नामेंट में जॉइन किया था। उन्होंने 8 मैच में सिर्फ 2 ही विकेट लिए। इस लिहाज से टीम को उनका एक विकेट 6.25 करोड़ रुपए का पड़ा। हालांकि, उन्होंने बल्ले से 285 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने एक चैम्पियन मुंबई के खिलाफ शतक लगाकर राजस्थान को जीत भी दिलाई।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Rohit Sharma; IPL 2020 Highest Paid Batsman | Who Is The Most Expensive Batsman In IPL UAE 2020? Virat Kohli MS Dhoni Low Paid Padikkal Ruturaj Gaikwad

कोहली की वजह से चैनल-7 को होगा नुकसान, भड़की कंपनी ने सीए को लताड़ा November 12, 2020 at 04:17AM

नई दिल्लीभारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली () का ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर सीमित ओवर और सिर्फ पहला टेस्ट मैच खेलने के फैसले से प्रसारणकर्ता चैनल-7 को नुकसान होता दिख रहा है लेकिन उसके प्रतिद्वंदी चैनल फॉक्स स्पोटर्स को फायदा हो सकता है। चैनल-7 ने अब इसके लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) की आलोचना की है। चैनल-7 के पास ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच होने वाली चार टेस्ट मैचों की सीरीज के प्रसारण अधिकार हैं जबकि टी-20 और वनडे सीरीज के प्रसारण अधिकार फॉक्स स्पोटर्स के पास हैं। दोनों चैनल हालांकि एडिलेड ओवल में होने वाले पहले टेस्ट मैच का प्रसारण कर सकेंगे। यह मैच डे-नाइट टेस्ट मैच होगा, जिसमें कोहली खेलेंगे। बीसीसीआई ने सोमवार को कोहली को पैटरनिटी लीव की मंजूरी दे दी थी। इसी कारण वह पहले टेस्ट मैच के बाद स्वदेश वापस लौट जाएंगे क्योंकि उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा को अपने पहले बच्चे को जन्म देने वाली है। पढ़ें- इसका मतलब होगा कि फॉक्स स्पोटर्स 14 दिनों का उन क्रिकेट मैचों का प्रसारण करेगा, जिसमें कोहली खेलेंगे। इनमें तीन वनडे, तीन टी-20 और एक अभ्यास मैच शामिल है। वहीं, चैनल-7 कोहली के रहते हुए केवल पहला ही टेस्ट मैच का प्रसारण कर पाएगा, जिसमें कोहली खेलेंगे। इसके बाद वह बाकी के तीन मैचों का भी प्रसारण करेगा। द एज ने सेवन वेस्ट मीडिया, जो कि चैनल-7 का मालिक है, उसके चेयरमैन कैरी स्टोक्स के हवाले से कहा, 'हमारी कंपनी क्रिकेट को पसंद करती है। हम क्रिकेट को लेकर इससे ज्यादा उत्साहित नहीं हो सकते। लोग इसे खेलते हैं और मिडल में ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व करते हैं।' उन्होंने कहा, 'यह ओवल के बाहर और प्रशासनिक कार्यालयों को लेकर है, जहां हमारे पास कुछ मुद्दे हैं। एक गुणवत्ता वाले उत्पाद के लिए कंपनी ने एक रेकॉर्ड राशि का भुगतान किया है और जिसका फायदा हमें नहीं मिला है और न ही बदले में उन्होंने हमें कुछ भी देने की पेशकश की है जो उन्होंने वितरित नहीं की है। कंपनी अपने अधिकरों को हासिल करने के लिए आगे बढ़ाता रहेगा।' ऑस्ट्रेलियाई मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक दोनों चैनलों को सीरीज के अपने प्रमोशन में कोहली को तवज्जो दी है। द ऑस्ट्रेलियन अखबार ने लिखा, 'फुटबॉल सितारे लियोनेल मेसी, क्रिस्टियानो रोनाल्डो, बास्केटबॉल आइकन लेबरोन जेम्स ही वो अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी हैं जिनकी मार्केटिंग कीमत और सोशल मीडिया पर अहमियत किंग कोहली से ज्यादा है।' रिपोर्ट में लिखा है, 'दोनों चैनलों ने गर्मियों में होने वाली सीरीज के लिए प्रमोशन लगभग पूरी तरह से कोहली को केंद्र में रखकर ही बनाए हैं। अब चैनल-7 को अपने विज्ञापनों को दोबारा तैयार करना होगा क्योंकि कोहली तीन टेस्ट मैचों में नहीं खेलेंगे जिसमें बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच भी शामिल है। फॉक्स स्पोटर्स को इससे दोगुना फायदा होगा।' पढ़ें- यह भी ध्यान देने वाली बात है कि चैनल-7 का क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के साथ विवाद हो गया था और उसने 450 मिलियन के करार को खत्म करने की बात भी कही थी। बीसीसीआई ने कार्यक्रम में बदलाव किया था और इसी कारण उन्होंने वित्तीय फीस में कटौती की मांग की थी जिसके कारण दोनों के बीच में विवाद हुआ था। कोविड-19 के कारण कम दर्शकों के चलते भी कटौती की मांग की गई थी। पहले टी-20 सीरीज अक्टूबर में टी-20 विश्व कप से पहले होनी थी जबकि टेस्ट सीरीज की शुरुआत 3 दिसंबर से होनी थी। वनडे सीरीज का आयोजन जनवरी के मध्य में होना था। कोविड-19 के कारण विश्व कप रद्द हो गया था। अब नए कार्यक्रम के अनुसार दौरे की शुरुआत 27 नवंबर से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में होने वाले पहले वनडे मैच से होगी। पढ़ें- 29 नवंबर को दूसरा वनडे भी इसी मैदान पर खेला जाएगा। कैनबरा का मनुका ओवल दो दिसंबर को तीसरे वनडे मैच की मेजबानी करेगा। इसके बाद तीन मैचों की टी-20 सीरीज की शुरुआत होगी। पहला टी-20 मनुका ओवल पर ही चार दिसंबर को होगा। दूसरा और तीसरा टी-20 मैच छह दिसंबर, आठ दिसंबर को एससीजी में खेला जाएगा। 17 दिसंबर से भारत बॉर्डर-गावसकर ट्रोफी को बचाने के अभियान की शुरुआत करेगी।

भारतीय टीम सिडनी पहुंची, कप्तान कोहली को क्वारंटीन के लिए मिला रग्बी दिग्गज का लग्जरी सूइट November 12, 2020 at 03:37AM

सिडनीकप्तान () की अगुवाई में भारत की 25 सदस्यीय टीम ऑस्ट्रेलिया के दो महीने के दौरे के लिए गुरुवार को यहां पहुंची जहां उसे शहर के बाहरी क्षेत्र में 14 दिन तक क्वारंटीन पर रहना होगा लेकिन इस बीच उसे अभ्यास करने की अनुमति होगी। भारतीय टीम के साथ इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में खेलने वाले ऑस्ट्रेलियाई स्टार जैसे डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ, पैट कमिंस आदि भी दोपहर बाद यहां पहुंचे। न्यू साउथ वेल्स सरकार ने भारतीय टीम को दो सप्ताह के क्वारंटीन के दौरान अभ्यास करने की अनुमति दे रखी है। भारतीय टीम ब्लैकटाउन इंटरनेशनल स्पोर्ट्स पार्क में अभ्यास करेगी जिसे जैव सुरक्षित स्थल के रूप में तैयार किया गया है। कप्तान कोहली एडीलेड में 17 से 21 दिसंबर के बीच होने वाले पहले दिन रात्रि टेस्ट मैच के बाद अपने पहले बच्चे के जन्म के कारण स्वदेश लौट जाएंगे। डेली टेलीग्राफ की रिपोर्ट के अनुसार क्वारंटीन के दौरान उनका विशेष ध्यान रखा जाएगा। भारतीय टीम अगले दो सप्ताह तक पुलमैन होटल में रहेगी। यहां पहले न्यू साउथ वेल्स की रग्बी टीम भी ठहरी थी। वह अब अन्य होटल में चली गयी है। टेलीग्राफ की रिपोर्ट के अनुसार होटल के अधिकारियों ने भारतीय कप्तान को ठहरने के लिए विशेष पेंटहाउस सूइट दिया जहां अमूमन ऑस्ट्रेलियाई रग्बी दिग्गज ब्रैड फिटलर रुकते हैं। न्यू साउथ वेल्स सरकार ने सीमित संख्या में परिजनों को अनुमति दी है और खिलाड़ियों के परिवार को क्वारंटीन के नियमों का पालन करना होगा। आईपीएल के बाद यूएई से लौटने वाले ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर हालांकि 22 नवंबर से राष्ट्रीय टीम के शिविर से जुड़ेंगे। वे अलग थलग रहकर अभ्यास करेंगे। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीमित ओवरों की सीरीज 27 नवंबर से सिडनी और कैनबरा में खेली जाएगी। भारतीय क्रिकेटर पहली बार इस दौरे में सीमित ओवरों की सीरीज के दौरान गहरे नीले रंग की जर्सी पहनेगी जिसमं कंधों पर कई रंगो की धारियां होंगी। भारतीय टीम ने 1992 विश्व कप के दौरान इसी तरह की जर्सी पहनी थी।

2021 में तय समय पर ही होगा वर्ल्ड कप, जय शाह ने कहा- सुरक्षा में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे November 12, 2020 at 02:36AM

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने गुरुवार को कहा कि 2021 टी-20 वर्ल्ड कप तय समय पर ही भारत में आयोजित होगा। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह ने कहा है कि टूर्नामेंट को सफल बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। उन्होंने कहा कि भारत आने वाली 15 टीमों को हर तरह की सुरक्षा मुहैया कराई जाएगी।

वर्ल्ड कप में सभी स्वास्थ्य संबंधी सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी

जय शाह ने कहा कि BCCI टूर्नामेंट में स्वास्थ्य संबंधी सुविधाएं मुहैया कराने की हर संभव कोशिश करेगा। मुझे भरोसा है कि हम हर चुनौती से पार पा लेंगे। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में चुनौतियां कठिन हैं। लेकिन मैं ICC को ये आश्वस्त करना चाहूंगा कि BCCI खुद को इन परिस्थितियों के अनुसार ढालने की पूरी कोशिश करेगा।

प्लेयर के बाद प्रशासक के रूप में अलग चुनौती

वहीं, BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली का कहना है कि वर्ल्ड कप आयोजित करना उनके लिए एक अलग तरह की चुनौती होगी। गांगुली ने कहा, 'मैंने ICC इवेंट्स में एक खिलाड़ी के तौर पर काफी लुत्फ उठाया है। मुझे पता है कि इन इवेंट्स का माहौल काफी रोमांचक होता है, क्योंकि करोड़ों लोग आपको देख रहे होते हैं। लेकिन इस बार में एक प्रशासक के रूप में अपना रोल और जिम्मेदारी निभाने के लिए तैयार हूं। हम वर्ल्ड कप 2021 होस्ट करने के लिए तैयार हैं।'

ICC के CEO ने BCCI को दी बधाई

ICC के चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) मनू साहनी का कहना है कि उनका ध्यान इस टूर्नामेंट को सुरक्षित बनाने पर है, ताकि दुनिया इसको एंजॉय कर सके। साहनी ने BCCI को यूनाइटेड अरब अमीरात में IPL सफल बनाने के लिए बधाई भी दी। उन्होंने कहा कि इससे हम वर्ल्ड कप जैसे टूर्नामेंट को सफल बनाने में मदद मिलेगी।

2021 वर्ल्ड कप में 16 टीमें हिस्सा लेंगी

2021 में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप में होस्ट भारत के अलावा पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका, श्रीलंका, वेस्टइंडीज, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, आयरलैंड, नामीबिया, नीदरलैंड्स, ओमान, पापुआ न्यू गिनी और स्कॉटलैंड जैसी टीमें हिस्सा लेंगी।

बता दें कि 2020 और 2021 में लगातार 2 टी-20 वर्ल्ड कप होने थे। 2020 वर्ल्ड कप की मेजबानी आस्ट्रेलिया को करनी थी, लेकिन कोविड-19 के कारण इसे स्थगित कर दिया गया। अब यह टूर्नामेंट 2022 में होगा। ICC ने इस साल अगस्त में इसकी घोषणा की थी। इससे पहले भारत ने 2016 में टी-20 वर्ल्ड कप की मेजबानी की थी, जिसे वेस्टइंडीज ने जीता था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
BCCI के सचिव जय शाह ने कहा है कि 2021 टी-20 वर्ल्ड कप को सफल बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।

रोहित शर्मा की फिटनेस पर बोले संजय मांजरेकर, फिलहाल जीरो क्लैरिटी November 12, 2020 at 02:32AM

नई दिल्लीभारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज संजय मांजरेकर () ने कहा है कि (Rohit Sharma) की फिटनेस को लेकर अभी तक स्थिति बिल्कुल भी साफ नहीं है। रोहित को ऑस्ट्रेलिया (AUS vs IND) दौर पर तीनों में से किसी भी टीम में नहीं चुना गया था। रोहित को हालांकि बाद में टेस्ट टीम में शामिल किया गया। उन्हें वनडे और टी-20 सीरीज में आराम दिया गया है। रोहित ( fitness) को आईपीएल में मांसपेशियों में खिंचाव की शिकायत रही थी, लेकिन बीसीसीआई अभी तक उनकी चोट को लेकर शांत है जबकि उसने बाकी के चोटिल खिलाड़ियों की स्थिति को बता दी है। मांजरेकर ने एक यूट्यूब चैनल से बात करते हुए कहा, 'रोहित की फिटनेस को लेकर स्थिति बिल्कुल भी स्पष्ट नहीं है। मुझे भरोसा है कि बीसीसीआई का इस पर कोई स्टैंड होगा और इसी तरह रोहित का। लोगों को जब जानकारी नहीं मिलती है तो अटकलों का दौरा शुरू हो जाता है। इसलिए मुझे बिल्कुल नहीं पता है कि क्या चल रहा है।' चोट के बाद हालांकि रोहित आईपीएल में मुंबई के लिए खेले भी। उन्होंने फाइनल में अर्धशतक जमाते हुए टीम को 5वां आईपीएल खिताब भी दिलाया। इसके बाद सोमवार को कप्तान विराट कोहली को पैटरनिटी लीव की मंजूरी देते हुए बीसीसीआई ने रोहित को टेस्ट टीम में शामिल किया। कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली चार मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच के बाद स्वदेश लौट आएंगे। मांजरेकर को लगता है कि चार-पांच खिलाड़ियों को दूसरे खिलाड़ियों की चोट या किसी और कारण के चलते ऑस्ट्रेलिया दौरे पर मौका मिलना चाहिए। उन्होंने कहा, 'जब ऑस्ट्रेलिया जैसे लंबे दौरे के लिए टीम की घोषणा की जाती है तो हमें लगता है कि यह टीम खेलेगी। लेकिन जैसे-जैसे चीजें होती हैं हमें पता चलेगा कि दौरे के अंत तक जो खिलाड़ी भारत में हैं वो ऑस्ट्रेलिया में खेल रहे होंगे।' उन्होंने कहा, 'मुझे इसमें कोई शक नहीं है कि अगर रोहित फिट हो जाएंगे तो वह खेलेंगे। सूर्यकुमार यादव को भी किसी खिलाड़ी के चोटिल होने पर रिप्लसेमेंट के तौर पर मौका मिलेगा जैसा की आम तौर पर दौरे पर होता है।' सूर्यकुमार ने इस बार आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करते हुए 480 रन बनाए और टीम की जीत के सूत्रधार बने। उन्हें ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर टीम में शामिल न किए जाने को लेकर कई लोगों ने चयनसमिति की जमकर आलोचना की थी।

T20 विश्व कप के आयोजन में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे हम: बीसीसीआई सचिव जय शाह November 12, 2020 at 12:43AM

दुबईभारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव (Jay Shah) ने कहा कि बोर्ड अगले साल आईसीसी टी20 विश्व कप () की सुरक्षित एवं स्वस्थ मेजबानी के लिए प्रतिबद्ध है और इसके लिए वह कोई कसर नहीं छोड़ेगा। भारत से पहले आईसीसी टी20 विश्व कप का आयोजन इस साल अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में होना था लेकिन कोविड-19 महामारी के कारण उसे 2022 के लिए स्थगित कर दिया गया। भारत में 2021 में प्रस्तावित टी20 विश्व कप पर हालांकि इसका कोई असर नहीं पड़ा और इसका आयोजन तय कार्यक्रम के मुताबिक अक्टूबर-नवंबर मेंजय होगा। आईसीसी (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) से जारी बयान में शाह ने कहा, ‘बीसीसीआई यह सुनिश्चित करने में कोई कसर नहीं छोड़ेगा कि इस टूर्नमेंट के लिए सभी के स्वास्थ्य और सुरक्षा का ध्यान रखा जाए।’ बोर्ड सचिव ने वादा किया कि विश्व कप के लिए आने वाली सभी टीमों को भारत में शानदार आतिथ्य अनुभव मिलेगा। उन्होंने कहा, ‘हम क्रिकेट देखने के शानदार अनुभव प्रदान करने को लेकर दृढ़ संकल्प है। मैं आईसीसी और सदस्य बोर्डों को आश्वस्त करना चाहूंगा कि भारत अपने बेहतरीन आतिथ्य के लिए जाना जाता है। यहां पर आप घर जैसा महौल महसूस करेंगे।’ उन्होंने आश्वासन दिया कि इस अभूतपूर्व समय और चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में बीसीसीआई खुद को इसमें ढालने और इसके अनुकूल बनाने का हर संभव प्रयास करेगा। यह टी20 विश्व कप के सातवां सत्र है जिससे पांच साल बाद भारतीय सरजमीं पर इस टूर्नमेंट की वापसी हो रही है। इस साल की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया में हुए महिला टी20 विश्व कप के बाद यह क्रिकेट का पहला वैश्विक आयोजन होगा। खिलाड़ी और कप्तान के रूप में कई अंतरराष्ट्रीय टूर्नमेंटों में खेलने वाले सौरभ गांगुली के लिए बोर्ड अध्यक्ष के तौर पर एक प्रशासक के रूप में यह अलग तरह की चुनौती होगी। उन्होंने कहा, ‘मैंने एक खिलाड़ी के रूप में आईसीसी की टूर्नमेंटों में भाग लेने का लुत्फ उठाया है। मैं अपने अनुभव से जानता हूं कि इसमें शानदार माहौल होता है और इसके हर मैच को दुनिया भर के लाखों प्रशंसक देखते हैं।’ उन्होंने कहा, ‘अब मैं एक प्रशासक के रूप में अपनी भूमिका निभाने के लिए उत्सुक हूं क्योंकि हम प्रतिष्ठित टूर्नमेंट की मेजबानी करने के लिए तैयार हैं।’ आईसीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मनु साहनी ने कहा कि आईसीसी ‘इसे शानदार टूर्नमेंट’ बनाने की दिशा में काम कर रहा है। उन्होंने कहा, ‘हमारा ध्यान एक सुरक्षित टूर्नमेंट के आयोजन पर होगा , जिसका दुनिया भर के प्रशंसक आनंद ले सकेंगे।’ उन्होंने यूएई में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के सफल आयोजन पर बीसीसीआई को बधाई देते हुए कहा, ‘इंडियन प्रीमियर लीग को सफलतापूर्वक और सुरक्षित तरीके से प्रबंधित करने के लिए बीसीसीआई, टीमों और अमीरात क्रिकेट बोर्ड की हम प्रशंसा करते है। हम इससे और दूसरे देशों में हुए क्रिकेट आयोजन से सीख लेंगे। ’ इस टी20 विश्व कप में मेजबान भारत के अलावा पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, वेस्टइंडीज, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, आयरलैंड, नामीबिया, नीदरलैंड्स, ओमान, पापुआ न्यू गिनी और स्कॉटलैंड की टीमें भाग लेंगी।

सहवाग ने चुनी आईपीएल की बेस्ट प्लेइंग-XI, कोहली कप्तान तो रोहित नदारद November 12, 2020 at 01:42AM

नई दिल्लीपूर्व भारतीय ओपनर वीरेंदर सहवाग () ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की प्लेइंग इलेवन चुनी है। उन्होंने इस टीम का कप्तान रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को बनाया है। हैरानी की बात यह है कि इस टीम से मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को 5वीं बार खिताबी जीत दिलाने वाले रोहित शर्मा () का नाम गायब है, जो क्रिकेट प्रशंसकों को हैरान करने वाली बात हो सकती है। पढ़ें- केएल राहुल और पडिक्कल हैं ओपनर सहवाग ने ओपनर के तौर पर किंग्स XI पंजाब के कप्तान केएल राहुल और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के देवदत्त पडिक्कल को रखा है। टूर्नमेंट में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज केएल राहुल रहे थे। इस लिस्ट में अगला नाम सूर्यकुमार यादव और विराट कोहली का है। कोहली को कप्तान भी बनाया गया है। 5वें नंबर पर एसआरएच के विस्फोटक कप्तान डेविड वॉर्नर हैं। विराट को बनाया कप्तान, क्योंकि... उन्होंने कहा कि मैं कप्तान को लेकर विराट कोहली और डेविड वॉर्नर में से कन्फ्यूज हूं, लेकिन मैं विराट कोहली के साथ जाऊंगा, क्योंकि वह ओपनिंग के अलावा मिडिल ऑर्डर में भी खेल सकते हैं। सहवाग ने एबी डि विलियर्स को छठे नंबर रखा है। उन्होंने कहा कि इस नंबर पर एबीडी को कायरन पोलार्ड और हार्दिक पंड्या से कड़ी टक्कर मिल रही थी। गेंदबाजों में ट्रेंट बोल्ट नहीं हैं शामिल बोलिंग की बात करें तो सहवाग ने टॉप-2 गेंदबाज यानी कागिसो रबाडा और जसप्रीत बुमराह के अलावा मोहम्मद शमी को रखा है, जबकि लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल और राशिद खान को भी टीम में शामिल किया है। टूर्नमेंट में 30 छक्के लगाने वाले ईशान किशन को 12वें खिलाड़ी के तौर पर जगह दी है। गेंदबाजों में ट्रेंट बोल्ट को शामिल नहीं किया गया है, जो इस सीजन में पावरप्ले के सबसे सफल गेंदबाज रहे। ऐसी है टीम
  1. केएल राहुल (KXIP)
  2. देवदत्त पडिक्कल (RCB)
  3. सूर्यकुमार यादव (MI)
  4. विराट कोहली (RCB, कैप्टन)
  5. डेविड वॉर्नर (SRH)
  6. एबी डि विलियर्स (RCB)
  7. राशिद खान (SRH)
  8. युजवेंद्र चहल (RCB)
  9. कागिसो रबाडा (DC)
  10. जसप्रीत बुमराह (MI)
  11. मोहम्मद शमी (KXIP)
  12. ईशान किशन (MI, 12वें खिलाड़ी)

मैच में विराट कोहली और रिकी पॉन्टिंग में हुई थी बहस, आर. अश्विन ने किया खुलासा November 12, 2020 at 01:01AM

नई दिल्लीभारतीय टीम और आईपीएल की फ्रैंचाइजी आरसीबी के कप्तान विराट कोहली () दुनिया के ऐसे क्रिकेटरों में शामिल हैं, जिनकी विपक्षी टीम के खिलाड़ियों से 'हॉट-टॉक' की अकसर खबर आती रहती है। कुछ ऐसा ही वाकया हुआ दिल्ली कैपिटल्स () और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के बीच एक मैच के दौरान। दरअसल, इस मैच में उनके और दिल्ली के कोच रिकी पॉन्टिंग के बीच बहस हुई थी। अश्विन ने किया खुलासा इसका खुलासा स्पिनर रविचंद्रन अश्विन () ने खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2020) के एक मैच के दौरान रिकी पॉन्टिंग (Ricky Ponting) और बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली के बीच काफी गरमागरम बहस हुई थी। हालांकि, यह खुशी वाली बात है कि मुद्दा बहुत आगे नहीं बढ़ा। दिल्ली और बैंगलोर में हुए थे दो मैच आईपीएल 2020 में इन दोनों टीमों के बीच दो मुकाबले हुए और एक-एक मुकाबले दोनों टीमों के पक्ष में गए। पहला मैच बैंगलोर ने 59 रनों से जीता था, जबकि दूसरा दिल्ली के नाम 6 विकेट से जीत हुई थी। बहस की बात करें तो यह दूसरे वाले मैच के दौरान हुआ था। विराट और टीम के सवाल पर पॉन्टिंग ने दिया जवाब यह सब हुआ मैच के स्ट्रैटेजिक टाइम आउट के दौरान। आरसीबी के कप्तान ऑन फील्ड अंपायर के साथ बात कर रहे थे। इसी दौरान दोनों में बहस हुई थी। इस बारे में मुंबई इंडियंस की खिताबी जीत के बाद आर. अश्विन ने अपने यूट्यूब शो में इसका खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि विराट कोहली और उनकी टीम मेरे फील्ड छोड़ने से उनसे खुश नहीं थी। इस बारे में जब दिल्ली कैपिटल्स से पूछा तो पॉन्टिंग ने जवाब दिया। करिश्माई स्पिनर अश्विन ने बताया, 'बोलिंग दौरान जब मैं दौड़ रहा था तो मेरी कमर में दर्द था। भयंकर दर्द था। उन्होंने (मेडिकल टीम ने) एमआरआई स्कैन किया तो पाया कि नस खिंच गई है। ओवर खत्म करने के बाद मैं चला गया। जैसा कि आप रिकी को जानते हैं वह कोई लड़ाई बीच में नहीं छोड़ते। इस बारे में जब आरसीबी ने सवाल उठाया तो पॉन्टिंग ने कहा- हम ऐसे नहीं हैं..वगैरह... वगैरह...।'

कोहली के 3 टेस्ट न खेलने से ब्रॉडकास्टर को करोड़ों का नुकसान, वनडे दिखाने वाले चैनल ने मौका भुनाया November 12, 2020 at 01:08AM

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के ऑस्ट्रेलिया टूर पर पहले टेस्ट के बाद पैटरनिटी लीव पर जाने से ब्रॉडकास्टर चैनल-7 को भारी नुकसान होने की संभावना है। वहीं, इससे उनके प्रतिद्वंदी फॉक्स स्पोर्ट्स को काफी फायदा होगा। बता दें कि कोहली 4 मैच की टेस्ट सीरीज के पहले मैच के बाद पैटरनिटी लीव पर जाएंगे।

चैनल-7 और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) के बीच इसको लेकर विवाद शुरु हो गया है। इससे पहले भी चैनल-7 ने CA को 450 मिलियन डॉलर यानी करीब 33.6 अरब रुपए की डील रद्द करने की धमकी दी थी।

चैनल-7 को 4 टेस्ट मैच के प्रसारण की जिम्मेदारी मिली है

ऑस्ट्रेलियाई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक​​​​​ चैनल-7, जो कि एक फ्री टू एयर चैनल है, उसे सिर्फ 4 मैचों की टेस्ट सीरीज का प्रसारण करने का जिम्मा मिला है। वहीं, फॉक्स स्पोर्ट्स जो कि पे टू एयर चैनल है, उन्हें लिमिटेड ओवर्स यानी वनडे और टी-20 के प्रसारण की जिम्मेदारी मिली है। हालांकि, दोनों ही चैनल पहले डे-नाइट टेस्ट का प्रसारण करेंगे।

कोहली की गैरमौजूदगी से होगा नुकसान

एजेंसी के मुताबिक फॉक्स स्पोर्ट्स कोहली के ऑस्ट्रेलिया दौरे का कम से कम 14 दिन का प्रसारण कर सकेगा। इसमें 3 टी-20, 3 वनडे, 1 वार्म अप मैच और 1 टेस्ट शामिल है। वहीं, चैनल-7 कोहली की मौजूदगी वाला सिर्फ पहला टेस्ट ही दिखा सकेगा, क्योंकि इसके बाद वह बाकी 3 टेस्ट नहीं खेलेंगे। उन्हें बाकी 3 टेस्ट मैच यानी 15 दिन का प्रसारण कोहली की गैरमौजूदगी वाले मैचों का करना पड़ेगा। इससे उन्हें भारी नुकसान होगा।

कोहली को ध्यान में रखकर ब्रॉडकास्टर ने बनाया था विज्ञापन

द आस्ट्रेलियन अखबार ने लिखा, 'फुटबॉल स्टार लियोनल मेसी, क्रिस्टियानो रोनाल्डो, बास्केटबाल आइकन लेबरॉन जेम्स ही वे इंटरनेशनल प्लेयर्स हैं, जिनकी मार्केटिंग कीमत और सोशल मीडिया पर अहमियत विराट कोहली से ज्यादा है। रिपोर्ट में लिखा है, 'दोनों चैनलों ने भारत के खिलाफ सीरीज के लिए प्रमोशन पूरी तरह से कोहली को केंद्र में रखकर ही बनाए हैं।

अब चैनल-7 को अपने विज्ञापनों को दोबारा तैयार करना होगा, क्योंकि कोहली 3 टेस्ट मैचों में नहीं खेलेंगे। इसमें बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच भी शामिल है। फॉक्स स्पोटर्स को इससे दोगुना फायदा होगा, क्योंकि उन्होंने हर एक मैच पर प्रीमियम चार्ज लगाया है।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और चैनल-7 के बीच गहराया विवाद

चैनल-7 पहले से ही घाटे में चल रही है। ऐसे में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और चैनल-7 के बीच चला आ रहा विवाद और गहराने की संभावना है। इससे पहले अक्टूबर में चैनल-7 के मैनेजिंग डायरेक्टर जेम्स वारबर्टन ने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड को एक पत्र लिखा था। उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड पर कॉन्ट्रैक्ट के उल्लंघन का आरोप लगाया था। साथ ही उनसे 33.6 अरब की डील रद्द करने की भी धमकी दी थी।

वर्ल्ड कप रद्द होने से नुकसान

चैनल-7 के मालिक सेवन वेस्ट मीडिया ने कहा था कि टी-20 वर्ल्ड कप रद्द होने और भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा री-शेड्यूल होने से उन्हें पहले ही काफी नुकसान उठाना पड़ा। अब कोहली का बीच टूर से वापस आने पर उन्हें और नुकसान उठाना पड़ सकता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
virat kohli's absence in 3 test match a big loss to broadcaster's channel-7

मुश्किल वक्त में भी हमने तैयारियां शुरू कर दी थी, डिसिप्लीन की वजह से आज चैम्पियन बने November 11, 2020 at 11:23PM

IPL के 13वें सीजन में चैम्पियन मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने ड्रेसिंग रूम में साथियों खिलाड़ी और स्टाफ के बीच स्पीच दी। उन्होंने रोहित कहा कि मुश्किल वक्त में भी हमने अगस्त से पहले ही तैयारियां शुरू कर दी थी। फील्ड के अंदर और बाहर डिसिप्लीन की वजह से आज टीम चैम्पियन बनी।

फ्रेंचाइजी ने स्पीच का वीडियो शेयर किया। ड्रेसिंग रूम में रोहित के साथ पत्नी रितिका भी साथ नजर आईं। इस बार IPL में मुंबई ने फाइनल में दिल्ली कैपिटल्स को हराकर 5वीं बार खिताब जीता।

जून का महीना काफी मुश्किल रहा
रोहित ने कहा- ‘‘यह सीजन हमारे लिए शानदार रहा। इसके लिए हमने अगस्त से पहले ही तैयारियां शुरू कर दी थीं। मुझे याद है कि जून में हमारे लिए काफी मुश्किल समय था। इसके बावजूद हमने तैयारियां जारी रखीं, लेकिन ये कभी आसान नहीं रहा। यहां (यूएई) जब हम आए तो हमें अलग वातावरण मिला। टीम के तौर पर हमने न सिर्फ होटल, बल्कि मैदान पर भी डिसिप्लीन बनाए रखा। यही वजह है कि आज हम ट्रॉफी के साथ यहां खड़े हैं।’’

रोहित ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज खेलेंगे
टीम इंडिया बिना रोहित के 11 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए रवाना हो गई है। टीम को वहां सबसे पहले 27 नवंबर से 3 वनडे और इतने ही टी-20 खेलने हैं। इसके बाद भारतीय टीम 17 दिसंबर से 4 टेस्ट की सीरीज खेली। रोहित टेस्ट सीरीज के लिए टीम को जॉइन करेंगे।

IPL फाइनल में रोहित की फिफ्टी
IPL फाइनल में दिल्ली को 5 विकेट से हराकर डिफेंडिंग चैम्पियन मुंबई ने लगातार दूसरी और लीग में 5वीं बार खिताब जीता। दुबई के मैदान पर दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 157 रन का टारगेट दिया था। इसके जवाब में मुंबई ने 18.4 ओवर में 5 विकेट गंवाकर 157 रन बनाते हुए मैच जीत लिया। रोहित ने सबसे ज्यादा 51 बॉल में 68 और ईशान किशन ने 19 बॉल में 33 रन बनाए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
IPL फाइनल में डिफेंडिंग चैम्पियन मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को हराकर 5वीं बार खिताब जीता। BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली और सचिव जय शाह टीम के कैप्टन रोहित को ट्रॉफी देते हुए।

आईपीएल 2020 में दर्शक संख्या में रेकॉर्ड 28 प्रतिशत का इजाफा November 11, 2020 at 11:46PM

मुंबई इंडियन प्रीमियर लीग के हाल ही में संपन्न 13वें सत्र की दर्शक संख्या में पिछले सत्र की तुलना में रेकॉर्ड तोड़ 28 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई। कोरोना वायरस महामारी के कारण टूर्नमेंट यूएई में खेला गया था। आईपीएल चेयरमैन बृजेश पटेल ने कहा, ‘आईपीएल हमेशा से विश्व स्तरीय खेल आयोजन रहा है।’ उन्होंने टाइटल प्रायोजक ड्रीम इलेवन को धन्यवाद देते हुए कहा, ‘ड्रीम 11 के टाइटल प्रायोजक के रूप में आने से फैंटेसी खेल के जरिए दर्शक बड़ी संख्या में इससे जुड़ गए।’ कोरोना वायरस महामारी के बीच दर्शकों के बिना खेले गए टूर्नमेंट में चार बड़ी ‘वर्चुअल फैन वॉल’ बनाई गई थी जिसमें चीयरलीडर्स के पहले से रेकॉर्ड किए गए वीडियो शामिल थे। आईपीएल टीमों मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स ने दर्शकों से जुड़ने के लिए ‘एमआई लाइव’, ‘पलटन प्ले’ और ‘सुपर रॉयल’ जैसे डिजिटल अभियान शुरू किए।

ऑर्गनाइजर्स ने कहा- 14 दिन आइसोलेशन संभव नहीं; कमेटी ने भारत समेत सभी देशों को मिलने वाला बजट 24% बढ़ाया November 11, 2020 at 10:42PM

अगले साल टोक्यो मे होने वाले ओलिंपिक गेम्स में खिलाड़ियों को 14 दिन आईसोलेशन पर नहीं रहना पड़ेगा। यह इस साल 24 जुलाई से 9 अगस्त तक होना था। लेकिन कोरोना की वजह से इसे एक साल के लिए टाल दिया गया। अब वह 2021 में 23 जुलाई से 8 अगस्त तक होगा।

जापान सरकार की ओर से कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए बाहर से आने वाले लोगों के लिए 14 दिन क्वारैंटाइन निर्धारित की गई है। जिसे जापान सरकार कम करने की विचार कर रही है। ऐसे में इसका फायदा खिलाड़ियों को भी मिलेगा। ओलिंपिक ऑर्गनाइजर्स का कहना है कि इस पर अभी और काम करने की जरूरत है। क्योंकि 14 दिन का क्वारैंटाइन संभव नहीं है। खिलाड़ियों का जापान आने से 72 घंटे पहले तक कोरोना रिपोर्ट निगेटिव होना जरूरी होगा।

अगले साल हेल्थ प्रोटोकॉल पर लिया जाएगा निर्णय

टोक्यो चीफ ऑफिसर तासीरो मोटो ने टोक्यो की लोकल प्रशासन से मीटिंग के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि ओलिंपिक में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को 14 दिन क्वारैंटाइन रहना होगा या नहीं। उन्हें किस तरह के हेल्थ प्रोटोकॉल का पालन करना होगा। इस पर निर्णय नहीं लिया गया है। इस पर अगले साल कोरोना के हालात को देखते हुए निर्णय लिया जाएगा। हालांकि जापान ने पिछले हफ्ते प्रयोग के तौर पर चार देशों की जिम्नास्टिक प्रतियोगिता के दौरान लोकल लोगों को इंट्री दी गई थी।

आईओसी अध्यक्ष थॉमस बाक अगले हफ्ते करेंगे टोक्यो का दौरा

मोटो ने बताया कि अगले हफ्ते इंटरनेशनल ओलिंपिक कमिटी के अध्यक्ष थॉमस बाक ने ओलिंपिक तैयारियों का जाजया लेने के लिए जापान आने वाले हैं। उस दौरान जापान सरकार और टोक्यो के लोकल प्रशासन से कोरोना सहित सभी मुद्दों पर चर्चा किया जाएगा।

ओलिंपिक कमिटी ने बजट में16%की बढ़ोतरी की

इंटरनेशनल ओलिंपिक कमेटी (आईओसी) ने कोरोना की वजह से 2021 से 2024 के बजट में16%की बढ़ोतरी की है। साथ ही ओलिंपिक के िलए खिलाड़ियों को तैयार करने के लिए विभिन्न देशों की दी जाने वाली राशि में भी 24%की बढ़ोतरी की गई है। एथलीटों के सपोर्ट प्रोग्राम के बजट को भी 25% बढ़ाया गया है।

एग्जक्यूटिव बोर्ड ने बजट को दी मंजूरी

ओलिंपिक कमेटी की एग्जक्यूटिव बोर्ड ने 2021-24 के बीच ओलिंपिक की तैयारियों के लिए 16 प्रतिशत बजट बढ़ाने की मंजूरी दी है। अब बजट $590 मिलियन (4389 करोड़ रूपए) कर दी गई है। ताकि विभिन्न देशों की ओलिंपिक कमिटी, खिलाड़ियों और महाद्वीप को खेलों को बढ़ावा देने और ओलिंपिक की तैयारी के लिए दिया जा सके। इससे पहले2017-19 बीच यह बजट $509,285,000(3790 करोड़ रूपए) था।

आईओसी अध्यक्ष ने क्या कहा

आईओसी के अध्यक्ष थॉमस बाक ने कहा- कोरोना के कारण विभिन्न देशों की आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ा है। ऐसे में विभिन्न देशों की ओलिंपिक कमेटी को खेलों को बढ़ावा देने के लिए दी जाने वाली बजट में 24 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है। उन्हें $500,000 (3.7 करोड़ रूपए) दिए जाएंगे। ताकि वे अपने 2021-2024 के बीच ओलिंपिक के लिए अपने खिलाड़ियों काे तैयार कर सकें। वहीं खिलाड़ियों को दी जाने वाली बजट में बढ़ोतरी की गई है। उन्होंने कहा कि यही नहीं एथलीटों के सपोर्ट प्रोग्राम के लिए भी 25 प्रतिशत बढ़ोतरी की गई है। वहीं विभिन्न देशों को दी जाने वाली राशि में भी 24 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है।

ओलिंपिक टलने से जापान को 56 हजार करोड़ रु.का नुकसान, ओलिंपिक के एक साल टलने से जापान को 56 हजार करोड़ रुपए का नुकसान हो चुका है। साथ ही उस पर 20 करोड़ रुपए का एक्स्ट्रा खर्च भी बढ़ गया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
टोक्यो में इस साल ओलिंपिक होना था। लेकिन कोराेना की वजह से इसे एक साल के लिए टाल दिया गया है। अब अगले साल 23 जुलाई से 8 अगस्त तक होगा।