Sunday, October 17, 2021

धोनी के IPL भविष्य पर सस्पेंस बरकरार, CSK टीम मैनेजमेंट ने दिया नियमों का हवाला October 17, 2021 at 05:07AM

चेन्नईचेन्नई सुपरकिंग्स के एक अधिकारी ने कहा है कि महेंद्र सिंह धोनी को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के अगले सत्र में टीम में बनाए रखने (रिटेन करने) के बारे में फैसला नियमों को जानने के बाद किया जाएगा। अभी खिलाड़ियों को टीम में बनाए रखने संबंधी नियम तैयार नहीं किए गए हैं क्योंकि 2022 के सत्र में दो नयी टीमें इस टूर्नामेंट में जोड़ी जाएंगी। धोनी को रिटेन करने की संभावना के बारे में पूछे जाने पर अधिकारी ने पीटीआई से कहा, ‘रिटेन करने संबंधी नियम अभी स्पष्ट नहीं है। हमें अभी तक पता नहीं है कि कितने खिलाड़ियों को रिटेन करने की अनुमति दी जाएगी। इस पर फैसला नियम जानने के बाद ही किया जाएगा।’ धोनी की अगुवाई में चेन्नई ने शुक्रवार को दुबई में चौथी बार आईपीएल खिताब जीता, इससे पहले धोनी ने कहा था कि उन्होंने अभी कोई फैसला नहीं किया है कि वह टीम की योजना में फिट बैठते हैं या नहीं। उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ फाइनल की जीत के बाद कहा, ‘मैंने पहले भी कहा था कि यह बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) पर निर्भर करता है। दो नई टीमें आ रही हैं और हमें देखना है कि क्या चेन्नई सुपर किंग्स के लिए सही है।’

मेंटॉर धोनी की टीम इंडिया में धांसू एंट्री, IPL के बाद अब वर्ल्ड टी-20 पर नजर October 17, 2021 at 07:22AM

दुबईदिग्गज महेंद्र सिंह धोनी टी-20 विश्व कप के लिए ‘मेंटॉर’ के तौर पर रविवार को भारतीय टीम से जुड़ गए। चेन्नई सुपरकिंग्स ने दो दिन पहले उनकी अगुवाई में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में अपना चौथा खिताब जीता था। धोनी को पिछले महीने इस नयी भूमिका के लिए नियुक्त किया गया था। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने धोनी की मुख्य कोच रवि शास्त्री, गेंदबाजी कोच भरत अरुण और क्षेत्ररक्षण कोच आर श्रीधर के साथ दो तस्वीरों को ट्विटर पर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘किंग क्राउन महेंद्र सिंह धोनी का नई भूमिका में भारतीय टीम में वापसी पर जोरदार स्वागत।’ मुफ्त में मेंटॉर बने हैं धोनीधोनी इस जिम्मेदारी के लिए एक रुपये भी फीस नहीं ले रहे हैं। दरअसल, बीते दिनों बोर्ड ऑफ कंट्रोल फॉर क्रिकेट इन इंडिया यानी BCCI के सचिव जय शाह ने समाचार एजेंसी एएनएई से बातचीत में यह जानकारी दी थी। जय शाह ने कहा था, 'एमएस धोनी टी-20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम के मेंटॉर के रूप में अपनी सेवाओं के लिए कोई मानदेय नहीं ले रहे हैं।' विश्व विजेता कप्तान हैं धोनी भारतीय क्रिकेट के इतिहास में सबसे सफल कप्तानों में शुमार विकेटकीपर बल्लेबाज धोनी की अगुवाई में भारत ने दो विश्व कप खिताब - दक्षिण अफ्रीका में 2007 टी-20 विश्व कप और भारत में 2011 वनडे विश्व कप जीते हैं। 15 अगस्त 2020 को अचानक ही उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था। उसके बाद यह पहला मौका होगा, जब वह टीम के साथ जुड़े हैं। आईपीएल में नौ फाइनल और चार खिताब चेन्नई सुपरकिंग्स ने 2008, 2010, 2011, 2012, 2013, 2015, 2018 और 2019 में फाइनल में एंट्री मारी थी, लेकिन जीत सिर्फ 2010, 2011 और 2018 में ही मिल पाई थी। पिछले आठ फाइनल्स में से पांच बार शिकस्त झेलनी वाली धोनी की टीम ने 14वें सीजन में कोई गलती नहीं की। खिताबी मुकाबले में कोलकाता नाइटराइडर्स को हराया था। (एजेंसी से इनपुट के साथ)

World T20 के पहले ही दिन उलटफेर, स्कॉटलैंड ने अपने से बेहद मजबूत बांग्लादेश को 6 रन से हराया October 17, 2021 at 08:00AM

अल अमेरात (ओमान) स्कॉटलैंड क्रिकेट टीम ने आईसीसी टी20 विश्व कप ( Qualifier) क्वालिफायर मैच के पहले दिन ही बांग्लादेश (Scotland vs Bangladesh) को हराकर बड़ा उलटफेर किया। रविवार को खेले गए ग्रुप बी के दूसरे मैच में स्कॉटलैंड ने बांग्लादेश को 6 रन से पराजित कर धमाकेदार शुरुआत की। इस जीत से स्कॉटलैंड को पूरे 2 अंक हासिल हुए। स्कॉटलैंड की ओर से रखे गए 141 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 134 रन ही बना सकी। दबाव से उबर नहीं पाया बांग्लादेश स्कॉटलैंड के तेज गेंदबाजों ने बेहद कसी हुई गेंदबाजी की और दोनों सलामी बल्लेबाजों सौम्य सरकार (पांच) और लिट्टन दास (पांच) के विकेट लेकर बांग्लादेश को दबाव में ला दिया जिससे वह आखिर तक नहीं उबर पाया। पावरप्ले में 2 विकेट पर 25 रन बनाए आलम यह था कि पावरप्ले में बांग्लादेश दो विकेट पर 25 रन तक ही पहुंच पाया। बांग्लादेश के दो सबसे अनुभवी खिलाड़ी रहीम और शाकिब ने पारी संवारने का बीड़ा उठाया। इन दोनों ने 47 रन की साझेदारी की लेकिन इसके लिए 46 गेंदें खर्च की जिससे टीम पर दबाव बढ़ा। रहीम ने नौवें ओवर में माइकल लीस्क पर लगातार दो छक्के लगाकर स्कोर 50 रन तक पहुंचाया, लेकिन ग्रीव्स ने गेंद थामते ही कमाल दिखाया और इन दोनों को आउट करके बांग्लादेश को बैकफुट पर भेज दिया। ग्रीव्स की पहली गेंद पर कैलम मैकलॉयड ने दौड़ लगाकर शाकिब का खूबसूरत कैच लपका। इस लेग स्पिनर ने अगले ओवर में रहीम को गुगली पर बोल्ड किया। उन्हें अफीफ हुसैन (12 गेंदों पर 18) का विकेट भी मिल जाता लेकिन माइकल क्रास ने उनका कैच छोड़ दिया। कप्तान महमूदुल्लाह और मेहदी हार का अंतर ही कम कर पाए बाएं हाथ के स्पिनर वाट ने उन्हें देर तक नहीं टिकने दिया। कप्तान महमुदुल्लाह (23) और मेहदी हसन (नाबाद 13) हार का अंतर ही कम कर पाए। स्कॉटलैंड की ओर से ब्रेडली व्हील ने सबसे अधिक 3 विकेट चटकाए जबकि क्रिस ग्रीव्स के खाते में दो विके गए। जोश डेवे और मार्क वेट ने एक एक शिकार किया। स्कॉटलैंड ने 9 विकेट पर 140 रन बनाए थे इससे पहले अपना दूसरा मैच खेल रहे क्रिस ग्रीव्स की तूफानी पारी से स्कॉटलैंड ने बीच में आठ रन के अंदर पांच विकेट गंवाने के मुश्किल दौर से उबरकर 9 विकेट पर 140 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया। एक समय स्कॉटलैंड की टीम 53 रन पर 6 विकेट गंवा चुकी थी टॉस गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए सलामी बल्लेबाज जॉर्ज मुंशे के 29 रन के बावजूद स्कॉटलैंड एक समय छह विकेट पर 53 रन बनाकर संघर्ष कर रहा था लेकिन ग्रीव्स (28 गेंदों पर 45 रन, चार चौके, दो छक्के) ने मार्क वाट (17 गेंदों पर 22 रन) के साथ 51 रन की साझेदारी की। मेहदी हसन ने 3 विकेट चटकाए बांग्लादेश की तरफ से स्पिनर मेहदी हसन ने 19 रन देकर तीन जबकि शाकिब अल हसन (17 रन देकर दो) और तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान (32 रन देकर दो) ने दो-दो विकेट लिए। बांग्लादेशी स्पिनर्स के सामने स्कॉटलैंड का टॉप ऑर्डर बिखर गया बांग्लादेश के अनुभवी स्पिनरों के सामने स्कॉटलैंड का शीर्ष और मध्यक्रम बिखर गया। तेज गेंदबाज मोहम्मद सैफुद्दीन ने कप्तान काइल कोएत्जर को बोल्ड करके पहला विकेट दिलाया। मुंशे ने इसके बाद कुछ आकर्षक शॉट लगाए जिसमें तास्किन अहमद और मुस्ताफिजुर पर लगाये गए छक्के शामिल हैं। स्कॉटलैंड का स्कोर पावरप्ले तक स्कोर एक विकेट पर 39 रन था और वह अच्छी स्थिति में दिख रहा था लेकिन इसके बाद स्पिनरों ने गेंद संभाली और फिर पूरी कहानी बदल गई। स्कॉटलैंड ने आठ रन के अंदर पांच विकेट गंवा दिए। शाकिब ने दबाव बनाया तो मेहदी ने अपने पहले ओवर में ही मैथ्यू क्रास (11) को एलबीडब्ल्यू आउट करने के बाद मंजी को बोल्ड कर दिया। शाकिब ने इसके बाद रिची बैरिंगटन (दो) और माइकल लीस्क (शून्य) को आउट करके स्कॉटलैंड का मध्यक्रम झकझोर दिया जबकि मेहदी ने अनुभवी कैलम मैकलॉयड (14 गेंदों पर पांच रन) की संघर्षपूर्ण पारी का अंत किया। शाकिब ने टी20 इंटरनैशनल में सबसे अधिके विकेट का रेकॉर्ड बनाया शाकिब ने लीस्क का विकेट लेकर टी20 अंतरराष्ट्रीय में सर्वाधिक विकेट लेने का लसिथ मलिंगा (107) का रेकॉर्ड अपने नाम किया। ग्रीव्स ने हालांकि स्पिनरों को खुद पर हावी नहीं होने दिया। मेहदी पर रिवर्स स्वीप से लगाया गया उनका छक्का दर्शनीय था। तस्किन अहमद ने वाट के साथ उनकी अर्धशतकीय साझेदारी समाप्त की लेकिन ग्रीव्स ने अगली तीन गेंदों पर दो चौके और एक छक्का लगाया। मुस्ताफिजुर ने पारी के आखिरी ओवर में उन्हें डीप स्क्वायर लेग पर कैच कराया।

T20 World Cup: आयरलैंड के सामने नीदरलैंड की मुश्किल चुनौती, इन स्टार खिलाड़ियों पर रहेगी नजर October 16, 2021 at 10:37PM

अल अमेरात (ओमान) बड़े टूर्नामेंटों में कई बार बड़ी टीमों के खिलाफ उलटफेर कर चुकी आयरलैंड के सामने टी20 विश्व कप के शुरुआती चरण में सोमवार को नीदरलैंड की चुनौती होगी। ग्रुप ए का यह मुकाबला काफी अहम होगा क्योंकि दोनों टीमें सुपर 12 चरण में जगह बनाने की दावेदार हैं। खेल के सबसे छोटे अंतरराष्ट्रीय प्रारूप में हालांकि आंकड़े नीदरलैंड के पक्ष में है, जिसने आयरलैंड के खिलाफ 12 टी20 मैचों में से सात में जीत हासिल की है। नीदरलैंड की टीम हालिया वनडे सीरीज में भी आयरलैंड पर भारी पड़ी थी। आयरलैंड ने पाकिस्तान (2007), इंग्लैंड (2011), वेस्टइंडीज (2015) और जिम्बाब्वे (2015), और बांग्लादेश (2009 टी20 विश्व कप) के खिलाफ विश्व कप में जीत दर्ज की है। दोनों टीमें अगले चरण में पहुंचने के दावेदार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बेहतर टीम के रूप में स्थापित होने के बाद ये दोनों टीमें टूर्नामेंट के अगले चरण में पहुंचने की दावेदार हैं। आयरलैंड ने 2009 में टी20 विश्व कप के दूसरे दौर में पहुंचकर कई लोगों को चौंका दिया था। यह शीर्ष स्तर पर उनका पहला वैश्विक टूर्नामेंट था। इस टीम के पास 2014 में शुरुआती चरण से आगे बढ़ने के बाद मौका था लेकिन उन्हें खराब नेट-रन रेट का खामियाजा भुगतना पड़ा। टीम हालांकि अपने चार टूर्नामेंटों में पहले दौर से आगे नहीं बढ़ पाई। टीम की कोशिश 2014 के बाद से टी20 विश्व कप टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत दर्ज करने की होगी। युवा और अनुभवी खिलाड़ियों के शानदार मिश्रण वाली टीम आयरलैंड ने कनाडा और संयुक्त अरब अमीरात से मैच गंवाने के बाद भी बेहतर नेट रन रेट पर क्वालीफायर में अपने वर्ग में शीर्ष पर रहते हुए इस साल के टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई किया। आयरलैंड ने आखिरी टी20 इंटरनैशनल पिछले साल खेला था आयरलैंड ने अपना आखिरी टी20 अंतरराष्ट्रीय मार्च 2020 में खेला था। तीन मैचों की इस सीरीज में हालांकि उसे 1-2 से हार का सामना करना पड़ा था। टीम ने हाल में घरेलू सरजमीं पर स्कॉटलैंड के खिलाफ त्रिकोणीय सीरीज के फाइनल में जीत दर्ज की लेकिन पांच देशों की श्रृंखला के फाइनल में उसे मेजबान ओमान से हार का सामना करना पड़ा। केविन ओ' ब्रायन से आयरलैंड को उम्मीदें अनुभवी केविन ओ'ब्रायन उनके प्रमुख खिलाड़ी होंगे, जो 2009 में भी टीम में थे। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ अपने भाई नियाल के साथ मैच जिताऊ पारी खेली थी। केविन ने उस मैच में 17 गेंदों में नाबाद 39 रन बनाए थे। इसके बाद उन्होंने 2011 में एकदिवसीय विश्व कप में सबसे तेज शतक बनाकर बेंगलुरु में इंग्लैंड के खिलाफ शानदार जीत दर्ज की। उन्होंने इस महीने की शुरुआत में ओमान के खिलाफ सिर्फ 62 गेंदों में 124 रन बनाकर सबसे छोटे प्रारूप में आयरलैंड के लिए पहला शतक बनाया। नीदरलैंड ने सेमीफाइनल में पहुंचकर किया क्वालीफाई नीदरलैंड ने टी20 विश्व कप क्वालीफायर टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचकर इस टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई किया है। उन्होंने इसके बाद क्वालीफायर प्रतियोगिता में भी जीत दर्ज की। नीदरलैंड ने भी कुछ मौकों पर बड़ी टीमों के खिलाफ उलटफेर किया है। उसने टी20 विश्व कप में 2009 में लॉर्ड्स में इंग्लैंड के खिलाफ जीत दर्ज की थी। उन्होंने 2014 टी20 विश्व कप में इंग्लैंड और फिर आयरलैंड को बुरी तरह से हराया था। टीम ने आयरलैंड के खिलाफ जीत के लिए मिले 190 रन के लक्ष्य को महज 14 ओवर में हासिल कर दूसरे चरण के लिए क्वालीफाई किया था। रियान टेन डोइशे, बेन कूपर, रूलोफ वैन डेर मेर्वे और पीटर सीलार जैसे मैच विजेताओं के साथ नीदरलैंड की टीम इस महीने टी20 विश्व कप के दूसरे चरण में जगह बनाने की पूरी कोशिश करेगी। शांतचित रहने वाले कप्तान सीलार की उपस्थिति टीम को मुश्किल परिस्थितियों से बाहर निकालने में मददगार रही है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 15 साल का अनुभव रखने वाले सीलार ने अपने देश में क्रिकेट के विभिन्न उतार-चढ़ाव का अनुभव किया है। टीमें: नीदरलैंड पीटर सीलार (कप्तान), कॉलिन एकरमैन, फिलिप बोइसेवेन, बेन कूपर, बास डी लीडे, स्कॉट एडवर्ड्स, ब्रैंडन ग्लोवर, फ्रेड क्लासेन, स्टीफन मायबर्ग, मैक्स ओ'डॉड, रियान टेन डोइशे, लोगान वैन बीक, टिम वान डेर गुग्टेन, रूलोफ वैन डेर मेर्वे और पॉल वैन मीकेरेन। आयरलैंड गैरी विल्सन (कप्तान), मार्क एडायर, एंडी बालबर्नी, डेविड डेलानी, गैरेथ डेलानी, जॉर्ज डॉकरेल, शेन गेटकेट, केविन ओ ब्रायन, बॉयड रैनकिन, सिमी सिंह, पॉल स्टर्लिंग, हैरी टेक्टर, स्टुअर्ट थॉम्पसन, लोर्कन टकर और क्रेग यंग।

आईपीएल में टीम को नहीं बना पाए चैंपियन, टी20 वर्ल्ड कप में आते ही मचाया धमाल October 17, 2021 at 06:51AM

नई दिल्ली बांग्लादेश के अनुभवी (Shakib Al Hasan) ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 (ICC Men's T20 World Cup 2021) के दूसरे क्वॉलिफायर मैच में स्कॉटलैंड के खिलाफ इतिहास रच दिया है। शाकिब टी20 इंटरनैशनल क्रिकेट में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए। 34 वर्षीय शाकिब ने स्कॉटलैंड के खिलाफ 2 विकेट हासिल किए। इसके साथ ही उन्होंने श्रीलंका के पूर्व तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा (Lasith Malinga) के रेकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया जिन्होंने 84 टी20 इंटरनैशनल मैचों में कुल 107 विकेट चटकाए थे। बैरिंगटन को आउट कर शाकिब ने मलिंगा को पछाड़ा शाकिब ने रिचर्ड बैरिंगटन को आउट कर मलिंगा की बराबरी की और फिर माइकल लीस्क का विकेट लेकर उनसे आगे निकल गए। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर न्यूजीलैंड के टिम साउदी हैं जिन्होंने कुल 99 विकेट चटकाए हैं। शाकिब आईपीएल 2021 में कोलकाता नाइटराइडर्स टीम के हिस्सा थे। उनकी टीम फाइनल में चेन्नई सुपरकिंग्स से 27 रन से हार गई थी। शाकिब के 89 टी20 इंटरनैशनल मैचों में 108 विकेट हो गए हैं 89वां टी20 इंटरनैशनल मैच खेल रहे शाकिब के 108 विकेट हो गए हैं। शाकिब दुनिया के इकलौते ऐसे क्रिकेटर हैं जिनके नाम टी20 इंटरनैशनल क्रिकेट में 100 से अधिक विकेट और 1000 से अधिक रन दर्ज हैं। स्कॉटलैंड के खिलाफ मुकाबले से पहले शाकिब के नाम टी20 इंटरनैशनल क्रिकेट में 1763 रन दर्ज थे। इस दौरान उनकी बल्लेबाजी औसत 22.89 की रही जबकि स्ट्राइक रेट 121.41 रहा। शाकिब के नाम क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में 9 अर्धशतक दर्ज हैं। उनका बेस्ट स्कोर 84 रन रहा है। शाकिब का टी20 में बेस्ट गेंदबाजी 20 रन देकर 5 विकेट है। उन्होंने स्कॉटलैंड के खिलाफ मुकाबले में अपने 4 ओवर के कोटे में 2 विकेट निकाले। इस दौरान उन्होंने 17 रन खर्च किए। स्कॉटलैंड ने 9 विकेट पर 140 रन बनाए अपना दूसरा मैच खेल रहे क्रिस ग्रीव्स की तूफानी पारी से स्कॉटलैंड ने बीच में आठ रन के अंदर पांच विकेट गंवाने के मुश्किल दौर से उबरकर बांग्लादेश के खिलाफ टी20 विश्व कप के ग्रुप बी मैच में 9 विकेट पर 140 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया। टॉस गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए सलामी बल्लेबाज जॉर्ज मुंसे के 29 रन के बावजूद स्कॉटलैंड एक समय छह विकेट पर 53 रन बनाकर संघर्ष कर रहा था लेकिन ग्रीव्स (28 गेंदों पर 45 रन, चार चौके, दो छक्के) ने मार्क वाट (17 गेंदों पर 22 रन) के साथ 51 रन की साझेदारी की। बांग्लादेश की तरफ से स्पिनर मेहदी हसन ने 19 रन देकर तीन जबकि शाकिब अल हसन (17 रन देकर दो) और तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान (32 रन देकर दो) ने दो-दो विकेट लिए।

लुधियाना में जन्म, 14 साल की उम्र में छोड़ा भारत, अब वर्ल्ड टी-20 में ओमान के लिए रचा इतिहास October 17, 2021 at 06:47AM

अलअमेरात ओमान-यूएई में आज से शुरू हुए वर्ल्ड टी-20 के पहले मुकाबले में ओमान ने पीएनजी यानी पापुआ न्यू गिनी को 10 विकेट से हरा दिया। ओमान की इस जीत में भारत का गहरा कनेक्शन है। पंजाब के लुधियाना में जन्में जतिंदर सिंह ने ओमान की ओर से खेलते हुए घरेलू हालातों का जमकर फायदा उठाय। नाबाद 73 रन की पारी के दौरान उन्होंने कई रेकॉर्ड अपने नाम किए। ओमान के लिए सबसे बड़ी पार्टनरशिप टॉस गंवाकर पीएनजी ने ओमान के सामने 130 रन का लक्ष्य रखा था, जिसके जवाब में जतिंदर सिंह और आकिब इल्यास (नाबाद 50) की जोड़ी ने बिना कोई विकेट गंवाए ही यह स्कोर साध लिया। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 131 रन की साझेदारी हुई। यह ओमान के लिए मेंस टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी भागीदारी है। यह वर्ल्ड टी-20 के इतिहास में पहले विकेट के लिए किसी भी देश की ओर से सबसे बड़ी पार्टनरशिप भी है। टी-20 वर्ल्ड में फिफ्टी लगाने वाले पहले खिलाड़ी पंजाब में जन्में जतिंदर ने छोटे मैदान का पूरा फायदा उठाया और छक्का लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाई, उन्होंने नाबाद 73 रन की पारी के लिए 42 गेंद खेली जिसमें सात चौके और चार छक्के जड़े थे। इल्यास ने 43 गेंद में पांच चौके और एक छक्के से नाबाद 50 रन बनाए। यह ओमान की ओर से न सिर्फ वर्ल्ड टी-20 के इतिहास में पहला अर्धशतक है बल्कि वह अपने देश के उच्चतम रन स्कोरर भी बन गए हैं। 10 विकेट से जीत दर्ज करने वाली तीसरी टीमजतिंदर-इल्यास के दबदबे से बनी 85 गेंद की अटूट साझेदारी से 13.4 ओवर में बिना विकेट गंवाए 131 रन बनाकर शानदार जीत दर्ज की। इस तरह से ओमान मेंस के टी-20 विश्व कप में 10 विकेट से जीत दर्ज करने वाली तीसरी टीम बन गई। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका ने यह कारनामा किया था। पहली 11 गेंदों तक नहीं खुला था PNG का खाता ओमान के कप्तान जीशान मकसूद ने अपनी स्पिन से कमाल करते हुए चार ओवर में 20 रन देकर चार विकेट झटके जिसमें एक ही ओवर में तीन खिलाड़ियों को पवेलियन भेजना भी शामिल रहा। इससे वह ‘मैन ऑफ द मैच’ रहे। ओमान के लिए बिलाल खान और कलीमुल्लाह ने गेंदबाजी से शानदार शुरूआत कराकर दो दो विकेट चटकाए। इतना ही नहीं पहली 11 गेंदों तक तो टीम का खाता भी नहीं खुला था। टी-20 विश्व कप में पदार्पण कर रही पापुआ न्यू गिनी (पीएनजी) के लिए वला की पारी (43 गेंद में चार चौके और तीन छक्के) के अलावा केवल दो अन्य खिलाड़ी ही दहाई का स्कोर बना सके। तीन चरणों में हो रहा है टूर्नामेंट पहला क्वॉलिफाइंग राउंड होगा, जहां आठ टीमें आपस में टकराएंगी। अगले छह दिनों में इन आठ टीमों के बीच 12 मैच खेले जाएंगे, जिसके बाद दोनों ग्रुप से चार श्रेष्ठ टीमें अगले राउंड में जगह बनाएंगी, जहां वर्ल्ड रैंकिंग्स की टॉप-आठ टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है। दूसरे चरण को सुपर-12 स्टेज का नाम दिया गया है। सुपर-12 के मुकाबले 23 अक्टूबर से शुरू होंगे। इसके बाद इन 12 में से चार टीमें नॉकआउट राउंड में जगह बनाएंगी। रॉयल पैलेस में बढ़ई थे पिता जतिंदर के पिता गुरमेल सिंह 1975 से ही ओमान के शाही महल में बढ़ई का काम करते थे। 1989 में पैदा होने वाले जतिंदर 14 साल की उम्र में अपने पिता के साथ ओमान आ बसे। टीम में चुने जाने से पहले जतिंदर मस्कट की किसी कंपनी में वह नौकरी किया करते थे। स्विच शॉट खेलने में माहिर इस खिलाड़ी ने भारत में अपने भाई से प्रभावित होकर क्रिकेट खेलना शुरू किया।

'टीम इंडिया के रणबांकुरों, उठो और अपने कप्तान विराट कोहली के लिए खिताब जीतो' October 17, 2021 at 01:42AM

दुबई पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना ने कहा है कि विराट कोहली टी20 विश्व कप जीतकर खेल के सबसे छोटे प्रारूप में अपनी कप्तानी की पारी का अंत करने के हकदार हैं। कोहली विश्व कप के बाद भारत की टी20 टीम की कप्तानी छोड़ देंगे और रैना ने कहा कि यह करिश्माई कप्तान टीम के अपने साथियों से शानदार विदाई का हकदार है। रैना ने आईसीसी के लिए अपने कॉलम में लिखा, 'आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप में भारत के लिए संदेश सामान्य है- विराट कोहली के लिए करो। इस टूर्नामेंट में वह कप्तान के रूप में संभवत: अंतिम बार उतरेंगे इसलिए उनके लिए यह बेहद महत्वपूर्ण है कि वह सभी को भरोसा दिलाएं कि हम यह कर सकते हैं और हमें उनका साथ देना होगा।' रैना ने लिखा, 'इस कारण से भारतीय प्रशंसक आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप 2021 के शुरू होने का इंतजार नहीं कर सकते। हमारे पास खिलाड़ी हैं, हमारे पास लय है- हमें सिर्फ मैदान पर उतरकर योजना को अमलीजामा पहनाना है।' पूर्व मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज ने कहा कि भारतीय खिलाड़ियों को यूएई में इंडियन प्रीमियर लीग में खेलने से विश्व कप के दौरान मदद मिल सकती है। बकौल रैना, 'हमारे सभी खिलाड़ी यूएई में हाल में संपन्न इंडियन प्रीमियर लीग में खेले हैं और वे इस माहौल में आठ या नौ मैच खेलकर शीर्ष फॉर्म में हैं। इससे सभी अन्य टीमों पर भारत का पलड़ा भारी है और मेरे नजरिए से यह भारत को टी20 विश्व कप जीतने का प्रबल दावेदार बनाता है।' रैना के मुताबिक, 'यूएई के हालात काफी हद तक भारत और पाकिस्तान की तरह भी हैं। यह एशियाई टीमों के पास अच्छा मौका है कि वे अपना स्वाभाविक खेल खेलें।' रैना का मानना है कि टूर्नामेंट में भारत की सफलता शीर्ष तीन बल्लेबाजों के प्रदर्शन पर निर्भर करेगी। ऋषभ पंत के लिए कही ये बात यूपी के इस पूर्व क्रिकेटर ने कहा, 'मेरी नजर में भारत की बल्लेबाजी की सफलता शीर्ष तीन पर निर्भर करती है। रोहित शर्मा का अतीत में आईसीसी प्रतियोगिताओं में अच्छा प्रदर्शन रहा है और आईपीएल भी उनके लिए काफी अच्छा रहा। हमें रोहित, लोकेश राहुल और विराट के 15 ओवर तक बल्लेबाजी करने और मंच तैयार करने की जरूरत है। वे ऐसा करके भारतीय टीम के लिए लय तैयार कर सकते हैं।' उन्होंने कहा, 'मध्यक्रम में काफी संयोजन हैं और बेशक ऋषभ पंत वहां अहम भूमिका निभाने वाला है। पावर हिटर के रूप में हार्दिक पंड्या भी काफी सक्षम है। लेकिन अगर पारी के उस चरण में शीर्ष तीन खिलाड़ी मौजूद रहते हैं तो ऐसा कोई लक्ष्य नहीं जिसे भारत हासिल नहीं कर सकता।' वरुण चक्रवर्ती निभा सकते हैं अहम भूमिका रैना का मानना है कि यूएई में पिचों की प्रकृति को देखते हुए रहस्यमयी स्पिनर वरु ण चक्रवर्ती टूर्नामेंट में भारत के लिए अहम भूमिका निभा सकते हैं। बाएं हाथ के पूर्व बल्लेबाज रैना ने कहा, 'आईपीएल में मेरा अनुभव था कि अगर बात रहस्यमयी स्पिनर की करें तो यूएई और ओमान में उन्हें खेलना काफी चुनौतीपूर्ण होगा। इससे वरुण चक्रवर्ती भारतीय गेंदबाजी आक्रमण में अहम खिलाड़ी बन जाता है। उसने दिखाया है कि वह पिच की गति का फायदा उठा सकता है।' रैना को साथ ही यकीन है कि भारत इस टूर्नामेंट में कुछ विशेष हासिल करेगा। उन्होंने कहा, 'वरुण ने सिर्फ तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं लेकिन मैं अनुभव की कमी को लेकर चिंतित नहीं हूं। टीम में काफी अनुभवी खिलाड़ी मौजूद हैं विशेषकर तेज गेंदबाजी आक्रमण में। हम लंबे समय से इस टी20 विश्व कप का इंतजार कर रहे हैं। पिछले दो साल मुश्किल रहे लेकिन मुझे लगता है कि यूएई और ओमान में हमें कुछ विशेष देखने को मिलेगा।'

क्रिकेटर युवराज सिंह हरियाणा में गिरफ्तार, युजवेंद्र चहल के खिलाफ की थी जातिगत टिप्पणी October 17, 2021 at 05:32AM

हांसी जातिगत टिप्पणी करने के मामले में हरियाणा के हिसार जिले में युवराज सिंह को गिरफ्तारी के बाद जमानत मिल गई है। अधिवक्ता रजत कलसन ने हांसी थाना शहर में एससी एसटी एक्ट के तहत FIR दर्ज करवाने के बाद लंबा संघर्ष किया। हाईकोर्ट के आदेशों पर युवराज सिंह को औपचारिक जमानत पर छोड़ा गया है। क्या है पूरा मामला? 2019 में क्रिकेट को अलविदा कहने वाले युवराज सिंह के ऊपर यह आफत पहली बार पिछले साल आई थी। तब भी सोशल मीडिया पर उनका जमकर विरोध हुआ था। ट्विटर पर #युवराज_सिंह_माफी_मांगो ट्रेंड करने लगा था। दरअसल, पिछले साल लॉकडाउन के दौरान युजवेंद्र चहल टिकटॉक पर अपने डांस के वीडियो अपलोड करते थे। उसी पर इंस्टाग्राम में रोहित शर्मा के साथ बातचीत करते हुए युवराज सिंह ने अभद्र टिप्पणी की थी। यह कमेंट जातिसूचक था।

... वरना हार्दिक पंडया को टी20 वर्ल्ड कप प्लेइंग XI टीम में नहीं मिलनी चाहिए जगह, गंभीर ने रखी ये शर्तें October 17, 2021 at 02:57AM

दुबई पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर का कहना है कि हरफनमौला हार्दिक पंड्या टी20 विश्व कप में विराट कोहली की अगुआई वाली भारतीय टीम की अंतिम एकादश का हिस्सा तभी हो सकते हैं जब वह अभ्यास मैचों में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करने में सक्षम हों। पंड्या की 2019 में पीठ की सर्जरी हुई थी जिसके बाद से वह भारत और अपनी आईपीएल टीम मुंबई इंडियंस के लिए नियमित रूप से गेंदबाजी नहीं कर रहे है। आईपीएल 2021 में पंडया बल्ले से भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके थे। हार्दिक को टी20 विश्व कप के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम में बल्लेबाजी ऑलराउंडर के रूप में चुना गया था, लेकिन जैसे-जैसे यह स्पष्ट होता गया कि वह इस टूर्नामेंट के दौरान गेंदबाजी करने में सक्षम नहीं होंगे तो चयनकर्ताओं ने अक्षर पटेल को 15 सदस्यीय टीम से बाहर कर तेज गेंदबाजी विभाग को मजबूत करने के लिए शार्दुल ठाकुर को उसमें शामिल किया। गंभीर ने स्टार स्पोर्ट्स के कार्यक्रम गेम प्लान में कहा, 'मेरे लिए हार्दिक पंड्या भारत की अंतिम एकादश में तभी शामिल होंगे जब वे दोनों अभ्यास मैचों में सही गेंदबाजी करने में सक्षम रहेंगे। नेट सत्र में गेंदबाजी करने और बाबर आजम जैसे बेहतरीन बल्लेबाजों के खिलाफ और वह भी विश्व कप में दोनों में बहुत बड़ा अंतर है।' विश्व कप विजेता पूर्व सलामी बल्लेबाज ने कहा, 'उसे अभ्यास मैचों और नेट्स में गेंदबाजी करनी होगी। उसे 100 प्रतिशत गेंदबाजी करनी होती है। अगर आप सोच रहे हैं कि आप आकर 115-120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करेंगे तो मैं यह जोखिम नहीं लूंगा।'

सुरेश रैना का टीम इंडिया को संदेश:पूर्व खिलाड़ी ने कहा- कैप्टन कोहली के लिए जीतो टी-20 वर्ल्ड कप; भारत को बताया फेवरेट October 17, 2021 at 04:16AM

ओमान ने अपने खेल से बड़ी टीमों को कर दिया अलर्ट, टी 20 विश्वकप के पहले मैच में धमाकेदार जीत October 17, 2021 at 03:32AM

अल अमेरात ओमान ने घरेलू परिस्थितियों का पूरा फायदा उठाते हुए जतिंदर सिंह (नाबाद 73) और आकिब इल्यास (नाबाद 50) के बीच पहले विकेट के लिए 131 रन की नाबाद साझेदारी से आईसीसी टी20 विश्व कप के ग्रुप बी के पहले मैच में पापुआ न्यू गिनी को 10 विकेट हरा दिया। ओमान ने अन्य टीमों को किया आगाह इस जीत से ओमान को 2 अंक हासिल हुए। पहले मुकाबले में बड़ी जीत के साथ ओमान ने अन्य टीम को आगाह कर दिया है कि कोई भी उसे हल्के में लेने की भूल ना करे। पापुआ न्यू गिनी ने बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद कप्तान असद वला की 56 रन की अर्धशतकीय पारी की मदद से 9 विकेट पर 129 रन का स्कोर बनाया। 13. 4 ओवर में 131 रन बनाकर शानदार जीत दर्ज की ओमान ने जतिंदर और इल्यास के दबदबे से बनी 85 गेंद की अटूट साझेदारी से 13.4 ओवर में बिना विकेट गंवाए 131 रन बनाकर शानदार जीत दर्ज की। इस तरह से ओमान पुरुषों के टी20 विश्व कप में 10 विकेट से जीत दर्ज करने वाली तीसरी टीम बन गई। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका ने यह कारनामा किया था। ओमान की यह सबसे बड़ी साझेदारी है ओमान के लिए पुरुष टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी भागीदारी है। पंजाब में जन्में जतिंदर इस भागीदारी में आक्रामक रहे जिन्होंने छोटे मैदान का पूरा फायदा उठाया और छक्का लगाकर अपनी टीम को जीत दिलायी। उन्होंने नाबाद 73 रन की पारी के लिए 42 गेंद खेली जिसमें सात चौके और चार छक्के जड़े थे। इल्यास ने 43 गेंद में पांच चौके और एक छक्के से नाबाद 50 रन बनाए। पापुआ न्यू गिनी ने इन दोनों के बीच भागीदारी को तोड़ने के लिए सात गेंदबाजों को लगाया लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली। जीशान मकसूद ने 4 विकेट झटके इससे पहले ओमान के कप्तान जीशान मकसूद ने अपनी स्पिन से कमाल करते हुए चार ओवर में 20 रन देकर चार विकेट झटके जिसमें एक ही ओवर में तीन खिलाड़ियों को पवेलियन भेजना भी शामिल रहा। इससे वह ‘मैन ऑफ द मैच’रहे। ओमान के लिए बिलाल खान और कलीमुल्लाह ने गेंदबाजी से शानदार शुरुआत कराकर दो दो विकेट चटकाए। टी20 विश्व कप में पदार्पण कर रही पापुआ न्यू गिनी (पीएनजी) के लिए वला की पारी (43 गेंद में चार चौके और तीन छक्के) के अलावा केवल दो अन्य खिलाड़ी ही दहाई का स्कोर बना सके। चार्ल्स अमिनी ने 37 और सेसे बाऊ ने 13 रन का योगदान दिया। पीएनजी की शुरुआत बेहद खराब रही पीएनजी की शुरुआत काफी खराब रही जिसने 11 गेंद में एक भी रन जोड़े बिना दोनों सलामी बल्लेबाज टोनी उरा और लेगा सियाका के विकेट गंवा दिए थे। बिलाल खान ने पारी का पहला ओवर मेडन डालकर एक विकेट झटका। दूसरे ओवर में कलीमुल्लाह ने पीएनजी को दूसरा झटका दिया और अंतिम गेंद पर एक रन लेकर पीएनजी ने पारी का पहला रन बनाया। फिर कप्तान वला और अमिनी (26 गेंद, चार चौके और एक छक्का) ने संभलकर खेलते हुए छठे ओवर में सबसे ज्यादा 14 रन जुटाकर पॉवरप्ले में दो विकेट पर 40 रन बनाने में मदद की। दोनों मिलकर अपनी टीम को सम्मानजनक स्कोर की ओर बढ़ा रहे थे, पर दोनों के आउट होने के बाद उनकी यह उम्मीद पूरी नहीं हो सकी। मोहम्मद नदीम ने 12वें ओवर में शानदार क्षेत्ररक्षण का नमूना पेश किया और अमिनी को रन आउट कर दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिये 60 गेंद में 81 रन की साझेदारी का अंत किया। वला ने अगले ओवर में मकसूद पर लगातार एक चौका और एक छक्का जड़कर अपना अर्धशतक पूरा किया। वला अपनी टीम को अच्छे स्कोर तक ले जा रहे थे कि 15वें ओवर में कलीमुल्लाह ने उनका विकेट झटक लिया। जतिंदर सिंह ने लांग आन से भागते हुए यह कैच लपका। इस तरह वला की 43 गेंद की पारी समाप्त हुई। सेसे बाऊ (13) ने कलीमुल्लाह की अंतिम दो गेंद पर दो चौके लगाकर 10 रन जोड़े। ओमान के कप्तान जीशान मकसूद ने फिर 16वें ओवर में तीन विकेट झटककर अपनी टीम को वापसी करायी। उन्होंने अपने इस दूसरे ही ओवर में नोरमान वनुआ, सेसे बाऊ और किपलिन डोरिगा को आउट किया। उन्होंने अपना चौथा विकेट डेमियन रावू को आउट कर लिया।

खून बहाने वाले से क्यों खेले क्रिकेट... World T20 से पहले देश में पाकिस्तान के खिलाफ गुस्से का माहौल October 17, 2021 at 04:08AM

नई दिल्लीवैसे तो भारत, पाकिस्तान से अपने सभी तरह के क्रिकेट रिश्ते पहले ही तोड़ चुका है, लेकिन वर्ल्ड क्रिकेट का लिहाज करते हुए आईसीसी टूर्नामेंट में बीसीसीआई अपने आतंक परस्त पड़ोसी मुल्क से मैच खेल लेता है। मगर अब एकबार फिर पाकिस्तान के बहिष्कार की मांग तेज हो चुकी है। दरअसल, बीते दिनों जम्मू कश्मीर में पाकिस्तान की ओर से आए आतंकवादियों ने नापाक हरकत को अंजाम दिया, जिसमें नौ भारतीय जवान शहीद हो गए। इसके बाद देशभर में रोष का माहौल है। शहीदों के परिजन पाकिस्तान से बदला लेने की बात कर रहे हैं तो सोशल मीडिया पर टोटल बैन की मुहिम छिड़ी है। फैंस अपील कर रहे हैं कि भारत वर्ल्ड टी-20 में होने वाले अपने पहले मैच में पाकिस्तानी टीम के खिलाफ खेलने से इनकार कर दे। ट्विटर पर #ban_pak_cricket (बैन_पाक_क्रिकेट) ट्रेंड हो रहा है। इस हमले में शहीद होने वालों में पंजाब के जिला गुरदासपुर के सिरहा में चल्हा निवासी मनदीप सिंह, कपूरथला जिला के माना तलवंडी निवासी सूबेदार जसविंदर सिंह, यूपी के शाहजहांपुर जिला के बंडा थाना क्षेत्र के अख्त्यारपुर निवासी सारज सिंह, रोपड़ जिला के पंचरंदा गांव निवासी सिपाही गज्जन सिंह और केरल के कोल्लम जिला के कुडवट्टूर पोस्ट के ओडनवट्टम गांव निवासी वैसाख एच हैं। रविवार देर शाम भी जम्मू-कश्मीर में कुलगाम के वानपोह इलाके में गैर स्थानीय मजदूरों पर आतंकियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी। इस आतंकी घटना में 2 गैर स्थानीय लोगों की मौत हो गई और 1 घायल हो गया। पुलिस और सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी है। दूसरी ओर कुछ फैन पूरे मामले में मजे लेने का भी कोई मौका नहीं छोड़ रहे।

BAN vs SCO WC LIVE: यहां देखें बांग्लादेश-स्कॉटलैंड मैच का लाइव स्कोरकार्ड October 17, 2021 at 03:53AM

bangladesh vs scotland live

शिखर धवन का फैन बना ओमान का हीरो:टी-20 वर्ल्ड के पहले मैच में जतिंदर सिंह ने 42 गेंदों पर 73 रन बनाए, गब्बर की तरह करते हैं सेलिब्रेट October 17, 2021 at 03:36AM

कोण आला रे कोण आला... महाराष्ट्राच्या ऋतु आला, CSK को चैंपियन बनाने वाले खिलाड़ी का जोरदार स्वागत October 17, 2021 at 03:46AM

नई दिल्ली चेन्नई सुपर किंग्स को चौथी बार आईपीएल खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले युवा (Ruturaj Gaikwad) यूएई से रविवार को अपने घर लौट आए। रुतुराज महाराष्ट्र के पुणे के रहने वाले हैं। घर पहुंचने पर इस दांए हाथ के बल्लेबाज का जोरदार स्वागत हुआ। 24 वर्षीय रुतुराज ने आईपीएल 2021 के 16 मैचों में सर्वाधिक 635 रन बनाए। उन्हें ऑरेंज कैप से नवाजा गया। चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super kings) के अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें रुतुराज फूलों से सजी कार से घर पहुंचते हैं और उनके स्वागत के लिए सड़क से लेकर घर तक फूल बिछाए गए हैं। वीडियो के बैकग्राउंड में 'कोण आला रे कोण आला, महाराष्ट्राच्या ऋतु आला, गाना बज रहा है और खूब आतिशबाजी हो रही है। रुतुराज ने रेड कलर का स्वेट और ग्रीन कलर का टोपी पहन रखा है। जैसे ही वह कार से उतरते हैं उनकी मम्मी आरती की थाली से उनका स्वागत करती हैं। ऑरेंज कैप हासिल करने वाले बने सबसे युवा रुतुराज ने आईपीएल (IPL 2021) के 14वें एडिशन में कुल 635 रन बनाए। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के शॉन मार्श (Shaun Marsh) ने साल 2008 में सबसे कम उम्र में ऑरेंज कैप अपने नाम किया था। मार्श ने 24 साल 328 दिन की उम्र में ऑरेंज कैप पर कब्जा जमाया था जबकि रुतुराज ने 24 साल 257 दिन की उम्र में यह उपलब्धि अपने नाम की। इस लिस्ट में विराट कोहली (Virat Kohli) तीसरे नंबर पर हैं। कोहली ने साल 2016 में आरसीबी की ओर से खेलते हुए ऑरेंज कैप हासिल किया था। उस समय कोहली की उम्र 27 साल 206 दिन थी जबकि न्यूजीलैंड के केन विलियमसन साल 2018 में ऑरेंज कैपधारी बने थे। विलियमसन ने 27 साल 292 दिन की उम्र में ऑरेंज कैप अपने नाम किया था। 5वें भारतीय बने रुतुराज रुतुराज ऑरेंज कैप (Ruturaj Youngest Orange Cap Holder) पर कब्जा करने वाले 5वें भारतीय बल्लेबाज हैं। उनसे पहले दिग्गज सचिन तेंडुलकर, रॉबिन उथप्पा, विराट कोहली और केएल राहुल ऑरेंज कैप पर कब्जा कर चुके हैं। फाइनल में 32 रन बनाकर आउट हुए रुतुराज रुतुराज कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ फाइनल में 32 रन बनाकर आउट हुए। सुनील नारायण ने रुतुराज को मैच के 9वें ओवर की पहली गेंद पर शिवम मावी के हाथों कैच करा चेन्नई को पहला झटका दिया। रुतुराज ने 27 गेंदों पर 3 चौके और एक छक्का लगाया। रुतुराज ने आईपीएल के इस सीजन कुल 635 रन बनाए।

टी-20 वर्ल्ड कप के पहले मैच की कहानी:किसने फेंकी पहली गेंद, पहला चौका किसने जमाया; पहले DRS का क्या हुआ और पहली फिफ्टी किसने जमाई October 17, 2021 at 01:35AM

सिर्फ प्रैक्टिस मैच समझकर इंग्लैंड के खिलाफ नहीं उतरने वाली टीम इंडिया, बहुत कुछ होने वाला है तय October 17, 2021 at 02:23AM

नई दिल्ली विराट कोहली की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम और इयोन मोर्गन की अगुआई वाली इंग्लैंड () की टीम आईसीसी के वॉर्मअप मैच में सोमवार (18 अक्टूबर) को आमने सामने होंगी। आंकड़ों में भारत का पलड़ा भारी है। दोनों टीमें आईसीसी टी20 रैंकिंग में टॉप 8 में होने की वजह से पहले ही सुपर 12 राउंड के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं। सुपर 12 राउंड की शुरुआत 23 अक्टूर से होगी। इस दिन इंग्लैंड मौजूदा चैंपियन विंडीज से भिड़ेगा जबकि भारतीय टीम टी20 विश्व कप 2021 (ICC ) में अपने अभियान की शुरुआत चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ 24 अक्टूबर को करेगी। नॉकआउट में दोनों टीमों फिर हो सकती हैं आमने सामने इससे पहले भारत और इंग्लैंड की टीमें प्रैक्टिस मैच के जरिए अपनी तैयारियों को आकलन करेंगी। दोनों टीमों को सुपर 12 में अलग अलग ग्रुप में रखा गया है। यदि दोनों नॉकआउट में पहुंचने में सफल रहती हैं तो फिर से दोनों का आमना सामना हो सकता है। भारत को पाकिस्तान के साथ ग्रुप बी में रखा गया है भारत को सुपर 12 राउंड ग्रुब बी में पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के साथ रखा गया है जबकि इंग्लैंड को सुपर 12 ग्रुप ए में साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और विंडीज के साथ जगह दी गई है। क्वालीफाइंग राउंड से दो टीमें सुपर 12 ग्रुप को ज्वाइन करेंगी। स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा प्रसारण भारत और इंग्लैंड के बीच वॉर्मअप मुकाबला दुबई में खेला जाएगा। इसका लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा जबकि लाइव स्ट्रीमिंग आप डिज्नी हॉटस्टार पर देख सकते हैं। मुकाबला शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। फरवरी-मार्च 2021 में भिड़ी थीं भारत और इंग्लैंड की टीमें भारत और इंग्लैंड की टीमें इस साल फरवरी-मार्च में आमने सामने हुई थीं। इंग्लैंड की टीम भारत दौरे पर 4 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी20 मैच खेलने आई थी। भारतीय टीम ने घरेलू सीरीज में मेहमान इंग्लैंड को टी20 सीरीज में 3-2 से पटखनी दी थी। इस सीरीज में सभी मैच एक ही वेन्यू पर खेले गए थे। कोविड-19 प्रोटोकोल के के तहत सभी मुकाबले अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आयोजित हुए थे। 19 में से 10 में टीम इंडिया ने मारी बाजी भारत और इंग्लैंड की टीमें अभी तक टी20 में कुल 19 बार भिड़ी हैं। 10 मैचों में टीम इंडिया ने जबकि 9 में इंग्लैंड ने जीत दर्ज की है। दोनों टीमों की टी20 में पहली मुलाकात डरबन में 2007 आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में हुई थी। इस मैच को भारत ने 18 रन से जीता था। इसी मुकाबले में भारतीय स्टार ऑलराउंडर युवराज सिंह ने पेसर स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर में 6 छक्के लगाए थे। टी20 वर्ल्ड कप में भारत और इंग्लैंड कब कब हुए आमने सामने टी20 वर्ल्ड कप में भारत और इंग्लैंड की टीमें तीन बार आमने सामने हुई हैं। टीम इंडिया ने 3 जबकि इंग्लैंड ने एक मैच में जीत दर्ज की है। 2007 वर्ल्ड कप के बाद दोनों टीमें साल 2009 टी20 वर्ल्ड कप में टकराई थीं जहां इंग्लैंड ने 3 रन से भारत को हराया था। इसके बाद भारत ने 2012 टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड को 90 रन से रौंदा था। इस मैच में हरभजन सिंह को मैन ऑफ द मैच चुना गया था। स्क्वॉड भारत : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप कप्तान) , रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, राहुल चाहर, वरुण चक्रवर्ती, रविंद्र जडेजा, ईशान किशन (विकेटकीपर), भुवनेश्वर कुमार, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, केएल राहुल, हार्दिक पंडया, मोहम्मद शमी, सूर्यकुमार यादव। स्टैंडबाय : दीपक चाहर, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल। इंग्लैंड : इयोन मोर्गन (कप्तान), जोस बटलर (उप कप्तान, विकेटकीपर), मोईन अली, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), सैम बिलिंग्स (विकेटकीपर), टॉम करन, क्रिस जॉर्डन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, टाइमल मिल्स, आदिल राशिद, जेसन रॉय, डेविड विले, क्रिस वोक्स, मार्क वुड। स्टैंडबाय: रीक टॉप्ले, लियाम डॉसन और जेम्स विंस।

इन 5 शर्तों को पूरा करने के बाद ही राहुल द्रविड़ बन पाएंगे टीम इंडिया के हेड कोच October 17, 2021 at 01:55AM

नई दिल्ली 25 साल पहले राहुल द्रविड़ और सौरव गांगुली ने एक साथ टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया था। तब भारतीय क्रिकेट में एक नए युग का आगाज हुआ था। अब ये जोड़ी दोबारा एक साथ धूम मचाते नजर आने वाली है। सौरव गांगुली जहां बीसीसीआई हेड हैं तो द्रविड़ का भी टीम इंडिया का हेड कोच बनना लगभग तय है। हमारे सहयोगी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया ने इसका ऐलान होने से पहले ही ये खबर आप तक पहुंचा दी थी। अब आज भारतीय बोर्ड की ओर से उसी पोजिशन के लिए आवेदन मंगाया गया है। मुख्य कोच के अलावा सपोर्ट स्टाफ में बोलिंग, बैटिंग समेत फील्डिंग के लिए भी अगल कोच की जरूरत है। क्या सारी शर्तों पर फिट बैठते हैं द्रविड़? आप ऊपर लिखी लाइन को इग्नोर भी कर सकते हैं, क्योंकि द्रविड़ काफी मान मनौव्वल के बाद ही राजी हुए हैं। इसलिए हेड कोच पोजिशन के लिए हो रहे पूरे सिलेक्शन प्रोसेस को खानापूर्ती ही मानना चाहिए। फिर भी जान लीजिए कि बीसीसीआई ने अपने उस विज्ञापन में लिखा क्या है। टीम इंडिया का हेड कोच बनने के लिए शर्तें क्या-क्या है?
  • आयु नियुक्ति के वक्त 60 साल से कम हो। इस कोच पैनल का कार्यकाल दो साल का होगा। मुख्य कोच के साथ 14-16 सपोर्ट स्टाफ होगा।
  • कम से कम 30 टेस्ट या 50 ODI मैच का अनुभव।
  • इंटरनेशनल टेस्ट टीम में बतौर हेड कोच न्यूनतम दो साल का अनुभव
  • या फिर एसोसिएट सदस्य/IPL टीम/ किसी विदेशी लीग या फर्स्ट क्लास टीम का 3 साल तक कोच रहा हो
  • या फिर BCCI की ओर से लेवल-3 सर्टिफिकेट (कोचिंग)
ये काम भी हेड कोच को ही करने होते हैं
  • खेल के तीनों फॉर्मेट में टीम इंडिया के प्रदर्शन की जिम्मेदारी
  • भारतीय मेंस टीम में अनुशासन, कोड ऑफ कंडक्ट बनाए रखना
  • एनसीए हेड के साथ मिलकर प्रथम श्रेणी क्रिकेट के लिए नए प्रोग्राम
  • चयनकर्ताओं के साथ मिलकर घरेलू क्रिकेट में नई प्रतिभा तलाशना
  • खिलाड़ियों के साथ सपोर्ट स्टाफ के वर्कलोड मैनेजमेंट पर भी नजर
नई कोचिंग टीम के सामने नए चैलेंजसकप्तानी भी संभाल चुके द्रविड़ 2012 में भारतीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद 2016 में अंडर-19 और इंडिया ए के कोच बने। उसी साल उनके कार्यकाल में टीम अंडर-19 वर्ल्ड कप में रनर-अप रही। फिर 2018 में द्रविड़ ने अंडर-19 टीम को चैंपियन बना दिया। इसके बाद साल 2019 में मिस्टर भरोसेमंद को नेशनल क्रिकेट एकेडमी में क्रिकेट ऑपरेशंस का हेड चुना गया। ICC टूर्नामेंट जीतने का लंबा इंतजार खत्म करना होगा
  • 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद टीम ने कोई टूर्नामेंट नहीं जीता
  • अगले साल वर्ल्ड टी-20 जीतने के बाद 2023 का 50 ओवर वर्ल्ड कप
  • वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल और एशिया कप भी 2023 में होना है
  • दो-दो कप्तान और ड्रेसिंग रूम में सीनियर-जूनियर के बीच सामंजस्य
सपोर्ट स्टाफ के लिए जरूरी शर्तेंबैटिंग-बोलिंग, फिल्डिंग कोच की भी भर्ती होनी है, इसके लिए कुछ शर्तों को छोड़कर बाकी सारे नियम हेड कोच जैसे ही हैं। इन चारों पोस्ट के अलावा नेशनल क्रिकेट एकेडमी में स्पोर्ट्स साइंस एंड मेडिसिन के प्रमुख यानी चीफ फिजियो के लिए भी आवेदन मंगाया गया है। सभी पदों के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 3 नवंबर ही है। तीनों पद के लिए आवेदन करने वाले लोगों को कम से कम 10 टेस्ट या 25 वनडे मैचों का अनुभव होना चाहिए टीम इंडिया में शास्त्री युग का अंतइस वक्त रवि शास्त्री टीम इंडिया के हेड कोच हैं। यह उनका दूसरा कार्यकाल है। वर्ल्ड कप 2019 के सेमीफाइन में हारने के बावजूद उन्हें पद से नहीं हटाया गया था। दो साल के लिए नया कॉन्ट्रैक्ट भी मिल गया था। अगर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में हार फिर टीम इंडिया में फूट की खबरों के बीच बोर्ड शास्त्री से नाराज चल रहा था। कई सीनियर खिलाड़ियों ने विराट के एटीट्यूड को लेकर भी शिकायत की थी। फिलहाल टीम के बैटिंग कोच विक्रम राठौड़ हैं। फील्डिंग कोच आर श्रीधर और गेंदबाजी कोच भरत अरुण हैं। सभी का कार्यकाल अगले महीने टी-20 विश्व कप के बाद खत्म हो रहा है। द्रविड़ का खास बनेगा अगला बोलिंग कोच!2017 में रवि शास्त्री ने हेड कोच पद संभाला था। वर्ल्ड कप से पहले बैटिंग कोच रहे संजय बांगर को पद से हटाया गया था, उनकी जगह विक्रम राठौड़ ने ली थी। खबर है कि विक्रम राठौड़ को छोड़कर सारा स्टाफ बदल जाएगा। राहुल द्रविड़ अपने खास सिपहसलार पारस म्हाब्रे को बोलिंग कोच बनाने वाले हैं। वह श्रीलंका दौरे पर भी द्रविड़ के साथ ही थे। म्हाब्रे को राहुल द्रविड़ का भरोसमंद बताया जाता है। अंडर-19 और इंडिया ए टीम में भी दोनों ने साथ कोचिंग की थी। 2007 में राहुल द्रविड़ ने की थी वर्ल्ड कप में कप्तानी 'द वॉल' के नाम से मशहूर राहुल द्रविड़ 48 साल के हैं। इंदौर में पैदा हुए राहुल ने पढ़ाई और क्रिकेट की ट्रेनिंग बैंगलोर में ही ली। पिता शरद द्रविड़ जैम बनाने वाली कंपनी किसान में काम करते थे इसलिए दोस्त जैमी बुलाते थे। राहुल द्रविड़ के क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने 164 टेस्ट की 286 पारियों में 36 शतकों और 63 अर्धशतकों की मदद से 13288 रन बनाए हैं, जबकि 270 उनका हाई स्कोर है। फैंस के बीच ने भारत के लिए 344 वनडे खेले। इस दौरान उनके नाम 12 शतक और 83 अर्धशतक के दम पर 10889 रन दर्ज हैं।

BCCI ने शुरू की नए हेड कोच की तलाश:बोर्ड ने हेड कोच समेत सपोर्टिंग स्टाफ और NCA प्रमुख के लिए मांगे आवेदन, पूरी करनी होंगी कई शर्तें October 17, 2021 at 01:28AM

महिला बिग बैश लीग में जमकर बोला शेफाली का बल्ला, चौकों की बारिश कर जड़ा पहला अर्धशतक, देखें VIDEO October 17, 2021 at 12:52AM

नई दिल्ली भारतीय महिला क्रिकेट टीम की युवा सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा (Shafali Verma) का बल्ला ऑस्ट्रेलिया की महिला बिग बैश लीग () में जमकर बोल रहा है। शेफाली की अर्धशतकीय पारी के दम पर सिडनी सिक्सर्स ने रविवार को होबार्ट हरिकेंस को 5 विकेट से पराजित कर दिया। होबार्ट हरिकेंस की ओर से रखे गए 126 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सिडनी सिक्सर्स () टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। उसके 14 रन पर दो विकेट गिर चुके थे। इसके बाद शेफाली ने कप्तान एलिस पेरी के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया। कप्तान एलिस पेरी और शेफाली ने दूसरे विकेट पर जोड़े 63 रन शेफाली और पेरी के बीच तीसरे विकेट के लिए 63 रन की साझेदारी हुई। पेरी के आउट होने के बाद शेफाली को निकोल बोल्टन का साथ मिला। दोनों ने चौथे विकेट पर 42 रन की साझेदारी निभाई। शेफाली ने 50 गेंदों पर खेली 57 रन की पारी शेफाली ने 50 गेंद में 6 चौकों की मदद से 57 रन की पारी खेली जिससे सिडनी की टीम ने 126 रन के लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया। हरिकेंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट पर 125 रन बनाए थे। शेफाली के अलावा पेरी ने 33 गेंद में 27 रन की पारी खेली जिससे टीम ने 19.3 ओवर में पांच विकेट पर 129 रन बनाकर जीत दर्ज की। राधा यादव ने झटके 2 विकेट बाएं हाथ की स्पिनर राधा (Radha Yadav) ने हमवतन रिचा घोष ( Richa Ghosh 46 गेंद में 46 रन) और साशा मोलोनी (16 गेंद में 22 रन) को आउट करते हुए हरिकेंस को बड़ा स्कोर खड़ा करने से रोका। ब्रिसबेन हीट ने पर्थ स्कोरचर्स को 7 विकेट से मात दी एक अन्य मैच में लेग स्पिनर पूनम ने बेथ मूनी (40) और हीथर ग्राहम को आउट किया जिससे ब्रिसबेन हीट ने पर्थ स्कोरचर्स को सात विकेट पर 137 रन पर रोक दिया। हीट ने भी नौ विकेट पर 137 रन बनाए जिसके बाद स्कोरचर्स ने एक ओवर एलिमिनेटर में जीत दर्ज की।

भारतीय बॉक्सर नीरज गोयत ने कांगो के मुक्केबाज के खिलाफ जड़ा 'नॉकआउट' पंच October 16, 2021 at 11:07PM

दुबई भारतीय पेशेवर मुक्केबाज नीरज गोयत ने ‘सुपर बॉक्सिंग लीग’ की ‘क्रिप्टो फाइट नाइट’ में कांगो के बेबे रिको त्शिबांगु के खिलाफ नॉकआउट जीत दर्ज की। ब्रिटेन के दिग्गज पेशेवर मुक्केबाज आमिर खान समर्थित इस प्रतियोगिता में शनिवार रात को गोयत ने अपने मुकाबले के तीसरे दौर में ही जीत दर्ज कर ली। इस जीत से वेल्टरवेट (63-67 किग्रा भारवर्ग) में पिछले तीन साल से नीरज के अजेय रहने का क्रम जारी है। गोयत ने इस जीत के बाद एक बार फिर से आमिर खान को मुकाबले के लिए चुनौती दी। पाकिस्तानी मूल के आमिर से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कोई साफ जवाब नहीं दिया। ओलिंपिक पदक विजेता आमिर ने कहा, ' मीडिया और प्रशंसकों में इसकी चर्चा हो रही है। जब ऐसा होगा तो उनके लिए निश्चित रूप से रोमांचक होगा क्योंकि उनके अनुसार यह सबसे अधिक दिलचस्प मुकाबला होगा।' इस ‘फाइट नाइट’ का आयोजन सुपर बॉक्सिंग लीग (एसबीएल) द्वारा विश्व मुक्केबाजी परिषद (डब्ल्यूबीसी) के साथ मिलकर किया जा रहा है। टूर्नामेंट के अगले सत्र की मेजबानी 2022 में भारत में होने को तैयार है जिसमें आमिर खान और नीरज गोयत के बीच मुकाबला होगा। एसबीएल के चेयरमैन और दो बार के विश्व चैम्पियन तथा ओलिंपिक रजत पदक विजेता खान ने ‘फाइट नाइट’ के आयोजन के प्रति उत्साह व्यक्त किया और कहा कि एसबीएल इतिहास बना रही है जो क्रिप्टो समुदाय के साथ भागीदारी करने वाली पहली प्रोमोशन संस्था है।

हार्दिक की बॉलिंग पर बोले गंभीर:पूर्व ओपनर ने कहा- नेट्स और बाबर आजम के खिलाफ गेंदबाजी करने में फर्क, प्लेइंग इलेवन में जगह बनाना मुश्किल October 17, 2021 at 12:14AM

CSK में बने रहेंगे धोनी:फ्रेंचाइजी ने कहा- जहाज को अभी भी उसके कप्तान की जरूरत, मेगा ऑक्शन में धोनी को करेंगे रिटेन October 16, 2021 at 10:47PM