Thursday, April 15, 2021

नंबर सात पर बैटिंग करते हुए अगुआई नहीं कर सकते धोनी: गंभीर April 15, 2021 at 07:49PM

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) का मानना है कि महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) को बल्लेबाजी क्रम में ऊपर बल्लेबाजी करनी चाहिए। गंभीर (Gambhir) ने कहा कि ज्यादा रन बनाने के लिए धोनी (Dhoni) को ऊपर बल्लेबाजी करने की जरूरत है। गंभीर (Gambhir) ने कहा, 'महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) को ऊपर आना चाहिए। यह काफी मायने रखता है क्योंकि आखिर लोगों को आगे बढ़कर लीड करना चाहिए। हम लगातार इस बारे में बात करते रहते हैं कि एक लीडर को आगे बढ़कर जिम्मेदारी उठानी चाहिए। आप नंबर सात पर बैटिंग करके लीड नहीं कर सकते।' गंभीर (Gambhir) ने आधिकारिक प्रसारणकर्ता स्टार स्पोर्ट्स के शो क्रिकेट लाइव में कहा, 'यह बात सच है कि चेन्नई की बोलिंग लाइन-अप में समस्या है। साथ ही वह भी वो महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) नहीं हैं जो पांच साल पहले हुआ करते थे। तब वह मैदान पर उतरते ही ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते थे। मेरी राय में उन्हें नंबर चार या पांच पर बल्लेबाजी करनी चाहिए, इससे नीचे नहीं।' इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 14वें सीजन में आज चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) का मुकाबला पंजाब किंग्स (Punjab Kings) से होगा। यह मैच मुंबई (Mumbai Indians) में खेला जाएगा। पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने जहां अपने पहले मैच में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) को हराया था वहीं चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) को दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) से हार का सामना करना पड़ा था।

IPL में दिल्ली की हार का एनालिसिस:बैटिंग, कप्तानी और विकेटकीपिंग में ऋषभ पंत की चूक भारी पड़ी, किफायती गेंदबाजी करने वाले अश्विन को नहीं दिया चौथा ओवर April 15, 2021 at 06:25PM

क्रिस मौरिस की तस्वीर पोस्ट सहवाग ने लिखा, 'इसे कहते हैं इज्जत' April 15, 2021 at 06:36PM

नई दिल्ली क्रिकेट के मैदान पर धूम मचाने के बाद वीरेंदर सहवाग बीते काफी समय से सोशल मीडिया के स्टार बने हुए हैं। यहां भी उनका स्टाइल वही है। बेबाक और बिंदास। वह अकसर मजेदार स्टाइल में ही कॉमेंट करते हैं। गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन में दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मैच के बाद भी सहवाग ने कुछ इसी अंदाज में अपनी राय रखी। राजस्थान के ऑलराउंडर क्रिस मौरिस ने 18 गेंद पर 36 रन की पारी खेली। और सहवाग इससे काफी प्रभावित नजर आए। सहवाग ने मौरिस की दो तस्वीरों के साथ एक मजेदार मीम पोस्ट किया। इसमें एक राजस्थान रॉयल्स के पहले मैच की है जब पंजाब किंग्स के खिलाफ आखिरी ओवर की पांचवीं गेंद पर संजू सैमसन ने एक रन लेने से इनकार कर दिया था और मौरिस को वापस लौटा दिया था। हालांकि साउथ अफ्रीका का यह ऑलराउंडर इससे नाखुश था। आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी मौरिस को इस साल फरवरी में हुई नीलामी में रॉयल्स की टीम ने 16.25 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया था। पहले मैच में सैमसन काफी नाराज थे कि उन पर कप्तान ने मैच खत्म करने का भरोसा नहीं जताया। हालांकि गुरुवार को उन्होंने सिर्फ 18 गेंद पर 36 रन बनाए। सहवाग ने दो तस्वीरें पोस्ट कीं। इसके साथ उन्होंने कैप्शन दिया- पहली तस्वीर पिछला मैच- पैसा मिला पर इज्जत नहीं मिली। दूसरी तस्वीर आज- इसे कहते हैं इज्जत। इज्जत भी, पैसा भी- शाबाश क्रिस मौरिस #RRvsDC मौरिस ने कहा कि उन्हें पता है कि टीम में उनकी भूमिका क्या है। मौरिस ने मैच प्रजेंटेशन के दौरान कहा, 'हमारे खिलाड़ी गेंद की रफ्तार कम करने में काफी अच्छे हैं और इस पर हमने बहुत अच्छी तरह इस्तेमाल किया। अगर हमें 140 के करीब का लक्ष्य हासिल करना हो तो हमारे लिए अच्छा है।'

देखें: काउंटी क्रिकेट में हनुमा विहारी का शानदार कैच, वीडियो हुआ वायरल April 15, 2021 at 05:00PM

नई दिल्ली भारतीय टेस्ट टीम के बल्लेबाज हनुमा विहारी ने वॉरविकशर के लिए अपना काउंटी डेब्यू करते हुए मिड-विकेट पर एक शानदार डाइविंग कैच पकड़ा। यह कैच अब वायरल हो गया है। विहारी को इस साल हुए आईपीएल के मिनी ऑक्शन में चुना नहीं गया था। इसके बाद उन्होंने इंग्लिश काउंटी वॉरविकशर से अनुबंध कर लिया। गुरुवार को नॉटिंगमशर के खिलाफ मैच के पहले दिन विहारी ने जमीन से जरा सा ऊपर कैच लपका। उन्होंने कैच कर दाएं हाथ के बल्लेबाज स्टीवन मुलनी को वापस भेजा। मुलनी ने गेंद को फ्लिक किया और वह रन के लिए भी नहीं दौड़े। उन्हें लगा गेंद बाउंड्री लाइन तक जाएगी। गेंद जब मिड-विकेट पर गई तो विहारी ने इसका पीछा किया और हवा में छलांग लगाकर गेंद को लपक लिया । विहारी इंग्लिश काउंटी वॉरविकशर के लिए कम से कम तीन काउंटी मैच खेलेंगे और इसके बाद वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए भारतीय टीम के साथ जुड़ जाएंगे। यह फाइनल मुकाबला जून में न्यूजीलैंड के खिलाफ साउथैम्टन में खेला जाएगा। अगस्त-सितंबर में भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज भी खेलनी है। विहारी फरवरी में हुई नीलामी में 1 करोड़ रुपये के बेस प्राइस के साथ आए थे। लेकिन किसी भी फ्रैंचाइजी ने उन्हें खरीदने में दिलचस्पी नहीं दिखाई।

फोटोज में RR vs DC मैच का रोमांच:मैच पलटने वाले मॉरिस को पंत ने दिया था जीवनदान, दिल्ली का कोई खिलाड़ी छक्का नहीं लगा सका April 15, 2021 at 05:06PM

हार के बाद बोले दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत, हम इससे बेहतर गेंदबाजी कर सकते थे April 15, 2021 at 08:15AM

मुंबई दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) मैच में गुरुवार को यहां तीन विकेट की हार के बाद कहा कि उनके गेंदबाजों ने अच्छी शुरुआत की थी लेकिन वे अंत में बेहतर गेंदबाजी कर सकते थे। जयदेव उनादकट (15 रन पर तीन विकेट) और मुस्ताफिजुर रहमान (29 रन पर दो विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने कप्तान ऋषभ पंत (51) के अर्धशतक के बावजूद दिल्ली की टीम आठ विकेट पर 147 रन ही बना सकी। रॉयल्स की सटीक गेंदबाजी का अंदाजा इस बात से लग सकता है कि दिल्ली की पारी में एक भी छक्का नहीं लगा। इसके जवाब में रॉयल्स की टीम ने डेविड मिलर (62) और मौरिस (18 गेंद में नाबाद 36 रन, चार छक्के) की तेजतर्रार पारियों से 19.4 ओवर में सात विकेट पर 150 रन बनाकर जीत दर्ज की। दिल्ली की ओर से आवेश खान (32 रन पर तीन विकेट), क्रिस वोक्स (22 रन पर दो विकेट) और कागिसो रबादा (30 रन पर दो विकेट) ने तूफानी गेंदबाजी की लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। पंत ने मैच के बाद कहा, ‘मुझे लगता है कि गेंदबाजों ने काफी अच्छी शुरुआत की लेकिन अंत में हमने उन्हें (रॉयल्स के बल्लेबाजों को) हावी होने का मौका दिया। हम बेहतर गेंदबाजी कर सकते थे।’ पंत ने कहा कि उनके गेंदबाजों को ओस के कारण परेशानी का सामना करना पड़ा। उन्होंने कहा, ‘ओस काफी अधिक थी। मुझे लगता है कि हमने 15 से 20 रन कम बनाए। लेकिन इस मैच के कुछ सकारात्मक पक्ष रहे, गेंदबाजों ने अच्छी शुरुआत की। उम्मीद करते हैं कि भविष्य में हम जीत दर्ज करने में सफल रहेंगे। मुझे लगता है कि दूसरी पारी में पहली पारी की तुलना में अधिक ओस थी जिसके कारण हमें कुछ अलग करना पड़ा क्योंकि धीमी गेंद रुककर नहीं आ रही थी।’ रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने कहा कि 42 रन पर पांच विकेट गंवाने के बाद उन्हें जीत की राह मुश्किल लग रही थी। सैमसन ने कहा, ‘ईमानदारी से कहूं तो 40 रन पर पांच विकेट गंवने के बाद मैंने सोचा कि अब मुश्किल होगी। हमारे पास मिलर और मौरिस थे लेकिन मैंने सोचा कि यह मुश्किल होगा। मैं अंदर बैठकर प्रार्थना कर रहा था कि मौरिस तुम एक छक्का और मार दो।’

POLL: कौन जीतेगा आज का मुकाबला- पंजाब या चेन्नई April 15, 2021 at 04:41PM

POLL: कौन जीतेगा आज का मुकाबला- पंजाब या चेन्नई

RR vs DC IPL Live Score : दो भारतीय विकेटकीपर कप्तानों में कुछ ही देर में टक्कर April 15, 2021 at 02:13AM

मुंबई ऋषभ पंत की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स और संजू सैमसन की अगुआई वाली राजस्थान रॉयल्स की टीमें आज आईपीएल 2021 के 7वें मुकाबले में आमने सामने हैं। पंत और सैमसन दोनों विकेटकीपर बल्लेबाज हैं। यह मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। दोनों टीमें अपना दूसरा मुकाबला खेल रही हैं। दिल्ली ने पहले मुकाबले में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नै सुपरकिंग्स को हराया था वहीं राजस्थान को पहले मुकाबले में पंजाब किंग्स ने मात दी थी। इस मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स टीम अपने विजय अभियान को जारी रखना चाहेगी वहीं राजस्थान के 'रॉयल्स' जीत का खाता खोलना चाहेंगे। संजू ने राजस्थान के पहले मुकाबले में शानदार शतकीय पारी खेली थी। राजस्थान रॉयल्स (संभावित इलेवन) जोस बटलर, मनन वोहरा, संजू सैमसन (कप्तान, विकेटकीपर), डेविड मिलर, रियान पराग, राहुल तेवतिया, शिवम दुबे, श्रेयस गोपाल, क्रिस मॉरिस, मुस्ताफिजुर रहमान, चेतन सकारिया। दिल्ली कैपिटल्स : शिखर धवन, पृथ्वी साव, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (कप्तान, विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, शिमरोन हेटमेयर, क्रिस वोक्स, रविचंद्रन अश्विन, टॉमकरन, अमित मिश्रा, आवेश खान। हेड टू हेड ऐसा रेकॉर्ड कुल मैच 22 दिल्ली जीती 11 राजस्थान जीती 11 वेन्यू: वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई

कप्तान कोहली से लेकर कोच कैटिन हुए मैक्सवेल के मुरीद, तारीफ में कही ये बात April 15, 2021 at 12:40AM

चेन्नै हेड कोच साइमन कैटिच को लगता है कि ग्लेन मैक्सवेल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) के लिए बहु उपयोगी खिलाड़ी साबित होंगे जिन्होंने आईपीएल के शुरुआत से ही बल्ले से शानदार फॉर्म दिखाना शुरू कर दिया है। आरसीबी ने खिलाड़ियों की नीलामी के दौरान चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के साथ बोली लगाने की होड़ के बाद 14.25 करोड़ रुपये में 32 साल के ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी को खरीदा था और उन्होंने इस सत्र में टीम की लगातार दो जीत में दो मैच विजेता पारियां खेलकर खुद पर भरोसे को भी सही साबित किया है। कैटिच ने कहा, 'उन्होंने काफी परिपक्वता दिखाईहै, विशेषकर आज (बुधवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ), जब दूसरे छोर पर विकेट गिर रहे थे। उन्होंने परिस्थितियों को अच्छी तरह समझा और अच्छी पारी खेली और अंत में जब हमें कुछ तेजी से रन जुटाने की जरूरत थी तो उसने ऐसा किया, इसका श्रेय उसके अनुभव को दिया जाना चाहिए।' यूएई में खेले गए 2020 आईपीएल में मैक्सवेल किंग्स इलेवन पंजाब के साथ थे लेकिन उनका प्रदर्शन काफी खराब रहा था, उन्होंने 13 मैचों में 108 रन जुटाए थे। लेकिन कैटिच ने कहा कि वह इस सत्र में आरसीबी फ्रेंचाइजी के साथ कई भूमिकाएं निभा रहे हैं। उन्होंने फ्रेंचाइजी की वेबसाइट पर पोस्ट किए वीडियो में कहा, 'वह शानदार रहे हैं। उन्होंने हमारे लिए बड़ी भूमिका निभाई है, पहली विराट (कोहली) की मैदान को सजाने में मदद की ताकि सही समय पर सही खिलाड़ी सही जगह खड़े हों।' कैटिच ने कहा, 'उन्होंने काफी युवा खिलाड़ियों के साथ क्षेत्ररक्षण अभ्यास किया क्योंकि हम जानते हैं कि यह विभाग ऐसा है जिसे हमें अच्छा रखना होगा और रन आउट और कैच लेने के मौकों का फायदा उठाना होगा।' कोहली बोले-मैक्सवेल की पारी अलग थी दूसरी ओर आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने मैक्सवेल की पारी को अलग बताया है। कोहली ने कहा, 'मेरे ख्याल से हमारे लिए मैक्सवेल की पारी अलग थी। मैक्सवेल ने हमें लय प्रदान की और स्कोर 150 के करीब पहुंचाया। पिच इतनी बेहतर कभी नहीं थी और इस मैच में दबाव में हमारी कोशिश सही रही। पुरानी गेंद से पिच चुनौतीपूर्ण हो गई थी। मुझे भरोसा था कि हम यह मुकाबला जीत सकते हैं।'

PBKS vs CSK: पंजाब किंग्स से मुकाबला कल, किन कमियों को दूर करे चेन्नई तो मिले जीत April 15, 2021 at 01:40AM

मुंबईमहेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स को आईपीएल में जीत की राह पर लौटने के लिए शुक्रवार को पंजाब किंग्स के मजबूत बल्लेबाजी क्रम के सामने गेंदबाजी में सुधार करके उतरना होगा। चेन्नई को पहले मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने सात विकेट से हराया जबकि पंजाब किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स को चार रन से मात दी। वानखेड़े स्टेडियम पर ओस की भूमिका को ध्यान में रखते हुए टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना चाहेगी। चेन्नई ने पहले मैच में सात विकेट पर 188 रन बनाए थे जिसमें सुरेश रैना ने 54, मोईन अली ने 36 और सैम करन ने 34 रन का योगदान दिया था। सलामी बल्लेबाज रितुराज गायकवाड़, फाफ डु प्लेसी और धोनी उस मैच में नहीं चल सके थे। उसके बाद चेन्नई के गेंदबाज बड़ा स्कोर भी नहीं बचा सके। शिखर धवन और पृथ्वी साव ने दिल्ली के लिए 138 रन की साझेदारी करके मैच आसानी से जीता। दीपक चाहर, सैम करन, शार्दुल ठाकुर, रविंद्र जडेजा और मोईन अली सभी ने रन लुटाए। अब कुशल रणनीतिकार धोनी पर दारोमदार होगा कि इस हार के सदमे से निकालकर टीम को अच्छे प्रदर्शन के लिए प्रेरित करें। उन्हें इसके लिए मोर्चे से अगुवाई करनी होगी। दूसरी ओर पंजाब किंग्स पहले मैच में छह विकेट पर 221 रन बनाने के बावजूद रॉयल्स के हाथों हार से बाल बाल बची। सलामी बल्लेबाज के तौर पर उतरे केएल राहुल ने 50 गेंद में 91 रन बनाए जबकि क्रिस गेल ने 28 गेंद में 40 और दीपक हुड्डा ने 28 गेंद में 64 रन का योगदान दिया। पंजाब के लिए चिंता का सबब उनकी बल्लेबाजी नहीं बल्कि गेंदबाजी है। रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने पहले मैच में 63 गेंद में 119 रन बनाकर अकेले दम पर ही जीत दिला दी थी लेकिन चार रन से चूक गए। युवा अर्शदीप सिंह ने आखिरी ओवर में उन्हें 13 रन नहीं बनाने दिए और महज आइ रन देकर टीम को जीत दिलाई। मोहम्मद शमी ने भी 33 रन देकर दो विकेट लिए लेकिन जे. रिचर्डसन और रिले मेरेडिथ महंगे साबित हुए। दोनों पर टीम ने कुल 22 करोड़ रुपये खर्च किए हैं। टीमें...चेन्नई सुपर किंग्स: महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, केएम आसिफ, दीपक चाहर, ड्वेन ब्रावो, फाफ डु प्लेसी, इमरान ताहिर, एन जगदीशन, कर्ण शर्मा, लुंगी एनगिडि, मिशेल सेंटनेर, रविंद्र जडेजा, रितुराज गायकवाड़, शार्दुल ठाकुर, सैम करन, आर साइ किशोर, मोईन अली, के गौतम, चेतेश्वर पुजारा, हरिशंकर रेड्डी, भागनाथ वर्मा, सी हरि निशांत। पंजाब किंग्स: लोकेश राहुल (कप्तान), मयंक अग्रवाल, क्रिस गेल, मनदीप सिंह, प्रभसिमरन सिंह, निकोलस पूरण, सरफराज खान, दीपक हुड्डा, मुरुगन अश्विन, रवि बिश्नोई, हरप्रीत बरार, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, इशान पोरेल, दर्शन नालकंडे, क्रिस जॉर्डन, डेविड मलान, जे. रिचर्डसन, शाहरुख खान, रिले मेरेडिथ, मोइजेस हेनरिक्स, जलज सक्सेना, उत्कर्ष सिंह, फैबियन एलेन और सौरभ कुमार। समय: मैच शाम साढ़े सात बजे से खेला जाएगा।

बैंगलोर ने हैदराबाद को हराया, पर चर्चा में सनराइजर्स की इस 'मिस्ट्री गर्ल' की तस्वीरें April 15, 2021 at 01:12AM

नई दिल्ली विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) ने सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) को रोमांचक मुकाबले में 6 रन से हराकर आईपीएल 2021 (IPL 2021) में लगातार दूसरी जीत दर्ज की। मैच में एक समय हैदराबाद की टीम बेहतर स्थिति में लग रही थी लेकिन आरसीबी (RCB) के बोलर शाहबाज अहमद (Shahbaz Ahmed) ने 6 गेंद के भीतर 3 विकेट लेकर सनराइजर्स की जीत के मंसूबों पर पानी फेर दिया। शाहबाज ने हैदराबाद की पारी के 17वें ओवर की पहली गेंद पर जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) को एबी डिविलियर्स (Ab de Villiers) के हाथों कैच कराया। अगली गेंद पर मनीष पांडे (Manish Pandey) भी हर्षल पटेल को कैच थमाकर चलते बने। इसके बाद छठी गेंद पर शाहबाज ने अब्दुल समद को भी अपनी ही गेंद पर कैच कर पविलियन की राह दिखा दी। इस बेहद रोमांचक मैच में सनराइजर्स हैदराबाद की 'मिस्ट्री गल' काव्या मारन भी अपनी इमोशंस पर काबू नहीं रख पाईं। सोशल मीडिया पर काव्या मारन (Kavya Maran) की कई फोटो अलग अलग एक्सप्रेशंस में वायरल हो रही हैं। काव्या के इस एक्सप्रेशंस को देख फैंस के दिल टूट गए। फैंस ने सोशल मीडिया पर अलग अलग प्रतिक्रिया दीं। काव्या सनराइजर्स हैदराबाद की सीईओ हैं। ये पहला मौका नहीं है जब काव्या स्टेडियम पहुंचीं हो बल्कि इससे पहले भी वह कई बार ऑरेंज जर्सी में अपनी टीम की हौसलाअफजाई करते स्टेडियम में देखी गई हैं। डेविड वॉर्नर (David Warner) की कप्तानी वाली हैदराबाद टीम को पहले मुकाबले में केकेआर के खिलाफ भी हार झेलनी पड़ी थी। केकेआर ने हैदराबाद को 10 रन से पराजित किया था।

रद्द हो सकता है तोक्यो ओलिंपिक, जापान के अधिकारियों ने जारी किया बड़ा बयान April 15, 2021 at 12:01AM

तोक्योजापान की सत्तारूढ़ ‘लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी’ (एलडीपी) के दो शीर्ष अधिकारियों ने गुरुवार को कहा कि तोक्यो ओलिंपिक में आमूल-चूल बदलाव हो सकते हैं। एक ने तो यहां तक सुझाव दे दिया कि इन्हें अब भी रद्द किया जा सकता है और दूसरे ने कहा कि अगर वे इसे आयोजित भी करते हैं तो इसका आयोजन दर्शकों के बिना हो सकता है। एलडीपी के महासचिव तोशिहिरो निकाई ने बुधवार को तोक्यो ओलिंपिक के लिए 100 दिन की उलटी गिनती शुरू होने के एक दिन बाद ही यह रद्द होने का सुझाव दिया। उन्होंने यह टिप्पणी जापान के टीबीएस टीवी द्वारा रेकॉर्ड किए गए शो में की। निकाई ने कहा, ‘अगर खेलों को आयोजित करना असंभव दिखता है तो इन्हें निश्चित रूप से रद्द किया जाना चाहिए।’ उन्होंने कहा, ‘अगर ओलिंपिक की वजह से संक्रमितों की संख्या में बढ़ोतरी होती है तो ओलिंपिक कराने का कोई मतलब नहीं होगा।’ यह पूछने पर कि क्या रद्द किया जाना अब भी एक विकल्प है तो निकाई ने कहा, ‘निश्चित रूप से।’ लेकिन उन्होंने साथ ही यह भी कहा, ‘जापान के लिए सफल ओलिंपिक करना महत्वपूर्ण है। यह एक बड़ा मौका है। मैं इन्हें सफल बनाना चाहता हूं। हमें कई मुद्दों का निपटारा करके तैयारी करनी होगी और यह अहम है कि हम एक एक करके इन्हें देखें।’ जापान में कोविड-19 के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। बुधवार को ओसाका में 1,100 नए मामले रेकॉर्ड किए गए और ए जनवरी के बाद से यहां सबसे ज्यादा मामले हैं। जापान में 4,000 से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं जो साल के शुरुआत के बाद सबसे ज्यादा हैं। जापान में कोविड-19 से 9,500 मौत हो चुकी हैं जो दुनिया भर की संख्या को देखते हुए इतनी ज्यादा नहीं हैं लेकिन एशिया में काफी खराब हैं। जापान में टीकाकरण अभियान के प्रभारी सरकारी मंत्री तारो कोनो ने कहा कि अगर ओलिंपिक होते भी हैं तो शायद स्टेडियमों में दर्शक मौजूद नहीं हों। उन्होंने कहा कि संभावना है कि ओलिंपिक का आयोजन खाली स्टेडियमों में किया जाए, विशेषकर अगर पूरे देश में पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़ती है तो। इसका मतलब है कि केवल टीवी कैमरा और ‘स्टिल’ कैमरा ही प्रतिस्पर्धाओं को रेकॉर्ड करेंगे जिसमें कुछ रिपोर्टर, जज और मैच अधिकारी शामिल होंगे। स्थगित हुए 2020 ओलिंपिक तीन महीने बाद 23 जुलाई से शुरू होने हैं जबकि पैरालिंपिक का आयोजन 24 अगस्त से किया जाएगा। विदेशों से खेल प्रेमियों को पहले ही प्रतिबंधित किया जा चुका है। अब देश में वायरस से संक्रमित मामले बढ़ने से जापानी दर्शकों को भी दूर रखा जा सकता है। कोनो ने गुरूवार को टीवी ‘टॉक शो’ पर कहा, ‘मुझे लगता है कि अब सवाल यह है कि ओलिंपिक का आयोजन किस तरह किया जाए जो इस तरह की स्थिति में संभव हो।’ उन्होंने कहा, ‘इसका मतलब यह भी हो सकता है कि इन्हें देखने के लिए कोई भी दर्शक मौजूद नहीं हो।’ कोनो ने हालांकि यह नहीं कहा कि ओलिंपिक का आयोजन नहीं किया जाएगा लेकिन उन्होंने कहा कि इनका आयोजन केवल ‘निश्चित परिस्थितियों’ में ही किया जा सकता है। उन्होंने कहा, ‘इन ओलिंपिक का आएाजन जिस तरह से किया जाएगा, वह बीते ओलिंपिक के आयोजन से काफी अलग तरह का होगा।’ तोक्यो ओलिंपिक के आयोजक कह चुके हैं कि वे प्रत्एक स्थल में प्रवेश करने के लिए दर्शकों की संख्या पर फैसले की घोषणा इस महीने करेंगे।

हार्दिक पंड्या ने अगस्त्य के साथ शेयर किया क्यूट वीडियो, अनुष्का शर्मा ने बरसाया प्यार April 15, 2021 at 12:22AM

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने सोशल मीडिया पर अपने बेटे अगस्त्य (Agastaya) के साथ एक प्यारा वीडियो अपलोड किया है। इस वीडियो को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) की पत्नी बॉलिवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने हार्ट वाला इमोजी पोस्ट कर अपना प्यार दिया है। हार्दिक इस समय इंडियन प्रीमियर लीग 2021 में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की ओर से खेल रहे हैं। बड़ौदा की ओर से घरेलू क्रिकेट खेलने वाले पंड्या ने अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर जो वीडियो अपलोड किया है उसके बैकग्राउंड में मैं तेरा मैं तेरा... सॉन्ग चल रहा है और हार्दिक बेटे अगस्त्य के साथ खूब मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं। हार्दिक ने वीडियो का कैप्शन लिखा, ' मेरा बेटा, मेरा दिल, मेरी जिंदगी।' नताशा स्टेनकोविक ने किया रिएक्ट हार्दिक पत्नी नताशा स्टेनकोविक (Natasa Stankovic) ने भी वीडियो पर कॉमेंट के रूप में दिल वाला इमोजी पोस्ट किया है। हार्दिक का मौजूदा आईपीएल में प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ पहले मुकाबले में 10 गेंदों पर 13 रन बनाए थे। इस मुकाबले को मुंबई इंडियंस टीम 2 विकेट से हार गई थी। पहला मैच हारने के बाद मुंबई ने अपने दूसरे मैच में कोलकता नाइटराइडर्स ( KKR) के खिलाफ शानदार जीत दर्ज की। मुंबई ने अपने दूसरे मैच में केकेआर को 10 रन से पराजित किया। हैदराबाद से 17 अप्रैल को चेन्नै में भिड़ेगी मुंबई हार्दिक केकेआर के खिलाफ 17 गेंदों पर 15 रन ही बना सके। वह गेंदबाजी के लिए नहीं उतरे। इस मैच में मुंबई के लेग स्पिनर राहुल चाहरी ने 4 विकेट अपने नाम किए थे जबकि सूर्यकुमार यादव ने हाफ सेंचुरी लगाई थी। मुंबई आईपीएल 2021 में अपना तीसरा मैच सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ 17 अप्रैल को चेन्नै के एमए चिदंबरम स्टेडियम (MA Chidambaram Stadium) में खेलेगी।

कोहली बीते दशक के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर, तेंडुलकर और कपिल को भी सम्मान April 14, 2021 at 09:25PM

लंदन, 15 अप्रैल (भाषा) भारतीय कप्तान विराट कोहली को विजडन अलमैनाक ने 2010 वाले दशक का सर्वश्रेष्ठ एक दिवसीय क्रिकेट चुना है जबकि इंग्लैंड के हरफनमौला बेन स्टोक्स को लगातार दूसरे साल ‘ वर्ष का सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर ’चुना गया ।

बत्तीस वर्ष के कोहली ने अगस्त 2008 में श्रीलंका के खिलाफ एक दिवसीय क्रिकेट में पदार्पण किया था । सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में शुमार कोहली ने 254 वनडे में 12169 रन बनाये हैं ।

विजडन ने कहा ,‘‘ पहले एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच की 50वीं सालगिरह पर हर दशक से पांच वनडे क्रिकेटरों को चुना गया है।’’

इसने अपनी वेबसाइट पर कहा ,‘‘ 1971 से 2021 के बीच हर दशक के लिये एक सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर चुना गया है ।कोहली को 2010 वाले दशक के लिये चुना गया ।’’

विश्व कप 2011 विजेता भारतीय टीम के सदस्य रहे कोहली ने दस साल में 11000 से ज्यादा रन बनाये हैं जिसमें 42 शतक शामिल हैं ।

सचिन तेंदुलकर को नब्बे के दशक का सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर चुना गया । तेंदुलकर ने 1998 में नौ वनडे शतक जमाये थे । भारत के विश्व कप विजेता कप्तान कपिल देव को अस्सी के दशक का सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर चुना गया । कपिल की कप्तानी में भारत ने 1983 विश्व कप जीता था । उन्होंने उस दशक में सर्वाधिक विकेट लिये और सबसे अधिक स्ट्राइक रेट से एक हजार से अधिक रन बनाये ।

स्टोक्स को लगातार दूसरे साल वर्ष का सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर चुना गया । उन्होंने बीते साल 58 मैचों में 641 टेस्ट रन बनाये जबकि 19 विकेट लिये ।

आस्ट्रेलिया की बेथ मूनी को सर्वश्रेष्ठ महिला क्रिकेटर और वेस्टइंडीज के कीरोन पोलार्ड को सर्वश्रेष्ठ टी20 क्रिकेटर चुना गया ।

शाहबाज अहमद ने अपने प्रदर्शन से खुद को साबित किया : मोहम्मद सिराज April 14, 2021 at 08:55PM

चेन्नई रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj) का मानना है कि स्पिन गेंदबाजी हरफनमौला शाहबाज अहमद (Shahbaz Ahmed) ने सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के खिलाफ मैच जिताने वाला प्रदर्शन करके अपनी उपयोगिता साबित कर दी है । अहमद (Ahmed) ने एक ही ओवर में तीन विकेट लेकर मैच की तस्वीर पलट दी। आरसीबी (RCB) ने आठ विकेट पर 149 रन का स्कोर बनाने के बावजूद छह रन से मैच जीत लिया। सिराज (Siraj) ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा,‘शाहबाज अहमद (Shahbaz Ahmed) और रजत पाटीदार (Rajat Patidar) दोनों ने अभ्यास मैचों में शानदार प्रदर्शन किया था । बतौर हरफनमौला (Allrounder) शाहबाज के आने से हमें एक अतिरिक्त विकल्प मिला। विकेट धीमा था और टर्न ले रहा था जिस पर शाहबाज असरदार साबित हुआ।’ शाहबाज ने 17वें ओवर में जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow), मनीष पांडे (Manish Pandey) और अब्दुल समद (Abdul Samad) के विकेट लिए। सिराज (Siraj) ने कहा,‘वॉशिंगटन सुंदर के भी ओवर बाकी थे लेकिन विराट भाई ने सोचा कि क्रीज पर दो दाएं हाथ के बल्लेबाज हैं तो बाएं हाथ के स्पिनर को लगाना चाहिए। उसने अपने पहले ओवर में मनीष पांडे को परेशान किया था। उसे ओवर सौंपने का फैसला सही साबित हुआ।’

विजडन अवॉर्ड्स का ऐलान:विराट कोहली पिछले दशक के सर्वश्रेष्ठ वनडे क्रिकेटर बने; स्टोक्स को 2020 का लीडिंग क्रिकेटर चुना गया April 14, 2021 at 09:58PM

वीडियो- राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच से पहले प्रैक्टिस में चौके-छक्के लगा रहे हैं पृथ्वी साव April 14, 2021 at 09:57PM

मुंबई दिल्ली कैपिटल्स के युवा बल्लेबाज पृथ्वी साव (Prithvi Shaw) राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के खिलाफ मैच से पहले खास तौर पर तैयारियां कर रहे हैं। दोनों टीमों के बीच आज इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन का सातवां मैच खेला जाएगा। दिल्ली कैपिटल्स ने एक वीडियो साझा किया है जिसमें साव कुछ शानदार शॉट खेल रहे हैं। यह वीडियो दिल्ली के प्रैक्टिस मैच का है। युवा भारतीय सलामी बल्लेबाज ने आईपीएल 2021 में शानदार शुरुआत की। उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 38 गेंद पर 72 रन बनाए। साव ने आक्रामक बल्लेबाजी की और चेन्नई के गेंदबाजों के पास उनका कोई जवाब नहीं था। दिल्ली कैपिटल्स के कोच रिकी पॉन्टिंग भी साव की बल्लेबाजी को लेकर काफी खुश थे। पॉन्टिंग ने कहा था कि उन्होंने साव को आईपीएल में कभी इससे अच्छा बल्लेबाजी करते हुए नहीं देखा। पॉन्टिंग ने दिल्ली कैपिटल्स के टि्वटर पर जारी वीडियो में कहा था- 'पृथ्वी ने कमाल की बल्लेबाजी की। और आप जब इस तरह की बल्लेबाजी करते हैं (जैसी चेन्नई के खिलाफ की) तो आप अगले मैच में बिना किसी चिंता के उतर सकते हैं। आप रन बनाएंगे ही।' पृथ्वी साव के लिए पिछला आईपीएल अच्छा नहीं रहा था। 13 मैचों में उन्होंने सिर्फ 228 रन ही बनाए थे। इनका बल्लेबाजी औसत 17.5 का रहा था। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया दौरे पर ऐडिलेड में खेले गए पहले टेस्ट में असफल रहने के बाद उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया था। साव ने इसके बाद फॉर्म में वापसी की और घरेलू वनडे टूर्नमेंट विजय हजारे ट्रोफी में शानदार खेल दिखाया। उन्होंने अपने दम पर मुंबई को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई।

पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका को 9 विकेट से हराया:चार टी-20 मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त बनाई; कप्तान बाबर आजम ने  टी-20 का पहला इंटरनेशनल शतक बनाया April 14, 2021 at 08:33PM

आउट होने के बाद कोहली ने जताई नाराजगी, मैच रेफरी ने लगाई फटकार April 14, 2021 at 08:24PM

चेन्नई रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (Royal Challengers) के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के खिलाफ आईपीएल (IPL) के मैच में आउट होने पर गुस्से में कुर्सी को बैट मारने के कारण आईपीएल (Indian Premier League) की आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर फटकार लगाई गई। कोहली ने 29 गेंद में 33 रन बनाए हालांकि वह अपने चिर परिचित फॉर्म में नहीं दिखे। उनकी टीम ने छह रन से मैच जीता। आईपीएल ने एक बयान में कहा,‘कोहली ने आईपीएल की आचार संहिता की धारा 2.2 के तहत लेवल एक का अपराध स्वीकार किया है। इसके लिए मैच रैफरी का फैसला अंतिम और सर्वमान्य होता है।’ इस मैच में मैच रैफरी वी नारायण कुट्टी थे जबकि नितिन मेनन और उल्हास गंधे मैदानी अंपायर थे। कोहली को जैसन होल्डर ने शॉर्ट गेंद पर डीप में विजय शंकर के हाथों लपकवाया । इसके बाद टीवी रिप्ले में दिखाया गया कि कोहली हताशा में डगआउट में कुर्सी को पैर से मार रहे थे।