Friday, December 20, 2019

भारत vs वेस्ट इंडीज 'फाइनल' कल, कौन है भारी December 20, 2019 at 09:43PM

कटकआत्मविश्वास से लबरेज भारतीय क्रिकेट टीम रविवार को तीसरे एक दिवसीय क्रिकेट मैच में उतरेगी तो उसका इरादा वेस्ट इंडीज के खिलाफ लगातार 10वीं द्विपक्षीय सीरीज जीतने का होगा। वेस्ट इंडीज ने चेन्नै ने पहले वनडे में शानदार जीत दर्ज की थी, लेकिन भारत ने विशाखानपत्तनम में दूसरा मैच उसी अंदाज में जीतकर वापसी की। कप्तान खाता नहीं खोल सके लेकिन शीर्षक्रम के सभी बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया और चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने हैट-ट्रिक लगाई। भारत ने दूसरा मैच 107 रन से जीता। यह मैच दोपहर 1:30 बजे से खेला जाएगा। रोहित के निशाने पर जयसूर्या का रेकॉर्डदूसरे मैच में 159 रन बनाने वाले रोहित सभी प्रारूपों में सर्वाधिक रन बनाने वाले सलामी बल्लेबाज सनत जयसूर्या के रेकॉर्ड से 9 रन पीछे हैं। केएल राहुल ने भी पहले विकेट की 220 रन की साझेदारी में शतक जमाया था। जून में पाकिस्तान के खिलाफ विश्व कप मुकाबले से पारी का आगाज कर रहे राहुल ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करके अपनी जगह पक्की कर ली है। श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत ने भी रन बनाए। गेंदबाजी में चोटिल दीपक चाहर की जगह दिल्ली के तेज गेंदबाज नवदीप सैनी को मौका मिल सकता है। भारत को गलतियों से बचना होगाफील्डिंग में भारत का प्रदर्शन अपेक्षा के अनुरूप नहीं रहा। अय्यर ने जरूर शिमरोन हेटमायर को शानदार थ्रो पर रन आउट किया लेकिन चाहर ने निकोलस पूरन और शाई होप का कैच टपकाया। कोहली ने मैच के बाद कहा, ‘हमें कैचिंग बेहतर करनी होगी। अपनी गलतियों से पार पाना होगा। फील्डिंग का लुत्फ उठाने की जरूरत है।’ बाराबती स्टेडियम की पिच भी विशाखापत्तनम की तरह बल्लेबाजों की मददगार होगी। हेटमायर और होप ने चेन्नै में भारतीय गेंदबाजों को दबाव में रखा था और दूसरे मैच में अय्यर का बेहतरीन थ्रो नहीं होता तो वह एक बार फिर बड़ी पारी खेल जाते। हेटमायर, होप और कॉटरेल हैं फॉर्म मेंआईपीएल नीलामी में दिल्ली कैपिटल्स ने हेटमायर को सात करोड़ 75 लाख रुपये में खरीदा। उनके साथी शेल्डन कोटरेल को किंग्स इलेवन पंजाब ने साढे आठ करोड़ रुपये में खरीदा। वहीं इस साल रोहित के बाद सर्वाधिक रन बना चुके होप पर किसी ने बोली नहीं लगाई और वह इस मैच में बड़ी पारी खेलकर अपनी उपयोगिता साबित करना चाहेंगे। कायरन पोलार्ड की टीम ने पहले दो वनडे में टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। 13 वर्ष से नहीं जीता है वेस्ट इंडीज यहां भी ओस को ध्यान में रखकर टीमें दूसरी पारी में गेंदबाजी से बचना चाहेंगी। वेस्ट इंडीज टीम इस प्रयास में होगी कि भारत से 13 साल बाद कोई द्विपक्षीय सीरीज जीत सके। मार्च में ऑस्ट्रेलिया से द्विपक्षीय सीरीज हारी भारतीय टीम ने पिछले 15 साल में लगातार दो द्विपक्षीय सीरीज नहीं गंवाई है। टीमें...भारत: विराट कोहली (कप्तान), , मयंक अग्रवाल, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत, शिवम दुबे, केदार जाधव, रविंद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, दीपक चाहर, मोहम्मद शमी और शार्दुल ठाकुर। वेस्ट इंडीज: कायरन पोलार्ड (कप्तान), सुनील अंबरीश, शाई होप, खारी पियरे, रोस्टन चेस, अल्जारी जोसेफ, शेल्डन कोटरेल, ब्रैंडन किंग, निकोलस पूरन, शिमरॉन हेटमायर, एविन लुईस, रोमारियो शेफर्ड, जेसन होल्डर, कीमो पाल और हेडन वाल्श जूनियर।

IPL: फिंच के नाम रेकॉर्ड, 8वीं फ्रैंचाइजी से खेलेंगे December 20, 2019 at 09:47PM

नई दिल्लीऑस्ट्रेलिया की वनडे टीम के कप्तान को आईपीएल-2020 के लिए हुई नीलामी में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने खरीदा। की कप्तानी वाली टीम आरसीबी ने उन्हें 4.40 करोड़ में टीम में शामिल किया। 2010 से इस प्रतिष्ठित लीग में खेल रहे फिंच अगले साल आरसीबी टीम का प्रतिनिधित्व करते नजर आएंगे। फिंच जैसे ही अगले साल आरसीबी की जर्सी पहनकर उतरेंगे, वह लीग में 8 अलग-अलग फ्रैंचाइजी से खेलने वाले पहले क्रिकेटर बन जाएंगे। वह साल 2010 में पहली बार आईपीएल में खेले, तब उन्होंने राजस्थान रॉयल्स का प्रतिनिधित्व किया था जबकि 2018 सीजन में वह किंग्स इलेवन पंजाब के लिए खेले थे। पढ़ें, दो सीजन में वह दिल्ली डेयरडेविल्स (अब कैपिटल्स) में शामिल रहे, फिर उन्हें पुणे वॉरियर्स ने खरीदा। साल 2014 के सीजन में वह सनराइजर्स हैदराबाद और 2015 में मुंबई इंडियंस की ओर से मैदान में उतरे। 2016 के सीजन में वह गुजरात लॉयंस और फिर पंजाब के लिए खेले। पूर्व भारतीय धुरंधर युवराज सिंह और विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल आईपीएल में 6-6 टीमों का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। पार्थिव पटेल ने चेन्नै सुपर किंग्स, कोच्चि टस्कर्स केरल, डेक्कन चार्जर्स, सनराइजर्स हैदराबाद, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस का प्रतिनिधित्व किया है। युवराज सिंह ने भी किंग्स इलेवन पंजाब, पुणे वॉरियर्स, मुंबई इंडियंस, आरसीबी, दिल्ली डेयरडेविल्स और सनराइजर्स हैदराबाद का प्रतिनिधित्व किया है। फिंच ने अब तक आईपीएल में 75 मैच खेले हैं जिनकी कुल 73 पारियों में उन्होंने 1737 रन बनाए। उनके नाम इस लीग में 13 अर्धशतक दर्ज हैं जबकि उनका टॉप स्कोर नाबाद 88 रन है।

कोहली सांता क्लॉज बनकर शेल्टर होम पहुंचे, बच्चों को तोहफे भी बांटे December 20, 2019 at 09:39PM

खेल डेस्क. क्रिसमस से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली सांता क्लॉज बनकर कोलकाता के शेल्टर होम पहुंचे। यहां उन्होंने बच्चों को उनके पसंदीदा गिफ्ट बांटे। इसका वीडियो टीवी चैनल ने अपने आधिकारिक ट्विटर पर 20 दिसंबर को शेयर किया है। सोशल मीडिया यूजर्स ने कोहली की तारीफ की। एक यूजर ने लिखा- वीडियो देखने के बाद मेरे और मेरी मां की आंखों में आंसू आ गए थे। व्यक्ति के जीवन में जरूरी है कि वह खुशियां बांटता रहे।

वीडियो में दिखाया गया है किक्रिसमस से पहले शेल्टर होम के बच्चे सांता क्लॉज से मिलने और उनसे अपने पसंदीदा गिफ्ट की मांग करते हैं। बच्चों के इस वीडियो को कोहली अपने मोबाइल पर देखते हैं और सीक्रेड सांता बनकर उनके बीच पहुंच जाते हैं। यहां बच्चे कोहली से स्पाइडरमैन और सुपरमैन से मिलने की इच्छा भी जताते हैं।

बच्चों की कोहली से मिलने की इच्छा भी पूरी हुई

तभी कुछ बच्चे कहते हैं कि उन्हें विराट कोहली से मिलना है। इसके बाद कोहली अपने चेहरे से सांता की दाढ़ी और मूंछें हटाते हुए बच्चों की यह इच्छा पूरी करते हैं। वीडियो के अंत में कोहली ने क्रिसमस और नए साल की बधाई देते हुए कहा, ‘‘ये पल मेरे लिए खास है। ये सभी बच्चे साल भर हमारे लिए खुश रहते हैं। मैं इन सभी बच्चों के लिए खुशी का एक पल लेकर आया।’’

कोहली वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे के लिए कटक में

भारतीय टीम इस समय वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन वनडे की सीरीज खेल रही है। फिलहाल, सीरीज 1-1 से बराबरी पर है। इस श्रंखला का आखिरी मुकाबला 22 दिसंबर को कटक में खेला जाएगा। कप्तान कोहली अपनी टीम के साथ कटक पहुंच चुके हैं। भारतीय टीम इस साल का अंत जीत के साथ करना चाहेगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
विराट कोहली ने क्रिसमस से पहले कोलकाता के शेल्टर होम में बच्चों को उनके पसंदीदा गिफ्ट बांटे।

कोर्ट नहीं, सरकार तय करेगी स्पोर्ट्स पॉलिसी: रिजिजू December 20, 2019 at 08:23PM

सबी हुसैन, नई दिल्लीकेंद्रीय खेल मंत्री ने कहा है कि यह सरकार और खेल मंत्रालय का काम है कि वह भारतीय ओलिंपिक संघ (आईओए) और राष्ट्रीय खेल महासंघों (एनएसएफ) सहित सभी हितधारकों के लिए स्वीकार्य खेल नीति तैयार करे, ना कि अदालतों का। रिजिजू ने शुक्रवार को यह टिप्पणी की, जब खेल सचिव राधेश्याम जुलानिया ने मंत्रालय की ओर से दिल्ली हाई कोर्ट में एक हलफनामा दायर किया। इसमें उन्होंने कोर्ट को मंत्रालय के 'खेल में सुशासन के लिए राष्ट्रीय संहिता मसौदा 2017’ को स्वीकार करने के आरक्षण के बारे में सूचित किया। इसे स्वीकार करने के लिए तर्क दिया गया कि अंतरराष्ट्रीय ओलिंपिक समिति (आईओसी) द्वारा आईओए और एनएसएफ की स्वायत्तता और स्वतंत्रता से सीधे संबंध के तौर पर संहिता में कई प्रावधानों को स्वीकार करने की संभावना है। पढ़ें, ऐथलीटों को हो सकता है नुकसानजुलानिया ने तर्क दिया कि आईओसी का ओलिंपिक चार्टर एनओसी और एनएसएफ को स्वायत्तता प्रदान करता है और यह कि 'तोक्यो ओलिंपिक और अन्य अंतरराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं में भारतीय बैनर के तहत प्रतिस्पर्धा वाले ऐथलीटों को वंचित रखने का जोखिम है, यदि संहिता के वर्तमान रूप को अधिकार दिया गया।' 'अदालत नहीं तय करेगी'रिजिजू ने कहा कि मंत्रालय ने 2017 कोड को खारिज कर दिया है और यह मसौदा देश में 'खेलों को बढ़ावा देने' के अनुकूल नहीं है। उन्होंने हमारे सहयोगी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया से कहा, 'मंत्रालय ने मसौदे को स्वीकार नहीं किया है। अदालत यह तय नहीं करेगी कि संहिता कैसी होनी चाहिए। मंत्रालय को अदालत का नोटिस मिला था, इसलिए हम अदालत को (मंत्रालय के रुख के बारे में) बताने के लिए बाध्य थे।' पढ़ें, मंत्रालय ने दी जानकारी उन्होंने कहा, 'खेल नीति को सरकार द्वारा तैयार किया जाएगा, ना कि कोर्ट द्वारा।' कोड को खारिज करते हुए मंत्रालय ने अदालत को सूचना दी कि इसे देश के अंतरराष्ट्रीय दायित्वों और राष्ट्रीय खेल नीति के साथ तालमेल वाला नहीं पाया गया। कोर्ट में दिया हलफनामाहलफनामा में कहा गया है, 'कोड वर्तमान आवश्यकताओं के साथ-साथ भारतीय खेल की भावी आकांक्षाओं को पूरा नहीं करता है। मंत्रालय ने राष्ट्रीय खेल नीति, भारत की अंतरराष्ट्रीय प्रतिबद्धताओं, विभिन्न खेल विषयों के विकास और मौजूदा खेल अवसंरचना के संदर्भ में कोड की जांच की। यह खेल संस्थाओं, राज्य सरकारों और निजी निवेश को आगे बढ़ाने में विफल साबित हुआ जिससे खेल के कल्चर और उनमें उत्कृष्टता हासिल करने के दोहरे उद्देश्यों को प्राप्त किया जा सके।' पढ़ें, बीसीसीआई को लेकर आकलनऐसा माना जा रहा है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के कामकाज के लिए संशोधित संस्करण को और अधिक अनुकूल बनाने को मंत्रालय ने 2017 कोड लागू करने का विरोध किया है। कुछ का मानना है कि सरकार बीसीसीआई अध्यक्ष सौरभ गांगुली और बोर्ड सचिव जय शाह को राहत देने के लिए कोड में कार्यकाल और कूलिंग-ऑफ पीरियड से संबंधित मौजूदा प्रावधानों को कम कर सकती है। दोनों अधिकारियों के कार्यकाल जुलाई 2020 में खत्म हो रहे हैं। रिजिजू बोले- BCCI बीच में कहां?हालांकि रिजिजू ने इस तरह की बातों को खारिज कर दिया। उन्होंने कहा, 'बीसीसीआई को इस सब में क्यों लाया जाए? क्रिकेट एक ओलिंपिक खेल नहीं है। जहां तक कोड का संबंध है, मैं बीसीसीआई पर कोई ध्यान नहीं दे रहा हूं। यदि क्रिकेट एक खेल है, तो भारत में सभी खेलों को कोड का पालन करना होगा'

'वाइफ है लाइफ की गेम चेंजर', रोहित ने लिखा मेसेज December 20, 2019 at 08:01PM

नई दिल्ली भारत और वेस्ट इंडीज के बीच सीरीज का तीसरा और निर्णायक वनडे मैच रविवार को कटक के बारामती स्टेडियम में खेला जाएगा। पहला मैच विंडीज ने जीता था, जबकि दूसरे मैच में टीम इंडिया ने जोरदार जीत दर्ज करते हुए वापसी की थी। इस तरह दोनों ही टीमें सीरीज में एक-एक से बराबरी पर हैं। टीमें कटक पहुंच चुकी हैं। इस बीच धुरंधर ओपनर रोहित शर्मा ने शनिवार को अपनी पत्नी को बड़े खास अंदाज में जन्मदिन की मुबारकबाद दी। हिटमैन के नाम से मशहूर रोहित ने अपने ट्विटर पेज पर 4 तस्वीरें शेयर करते हुए वाइफ रितिका सजदेह को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने एक प्यारा सा मेसेज भी रितिका के लिए लिखा और उन्हें अपनी लाइफ का गेम चेंजर बताया। पिछले मैच में सेंचुरी लगाने वाले इस बल्लेबाज ने लिखा,'जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई, मेरा प्यार, मेरी मजबूती और गेम चेंजर। समायरा और मुझे आप पर गर्व है।' उल्लेखनीय है कि टीम के रोहित शर्मा ने विशाखापत्तनम में खेले गए वनडे सीरीज के दूसरे मैच में वेस्ट इंडीज के खिलाफ धमाकेदार शतक जड़ा था। उन्होंने 138 गेंदों में खेली गई 159 रनों की पारी के दौरान कई रेकॉर्ड बनाए और टीम की जीत सुनिश्चित की थी। इस पारी के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया था। अब जबकि दोनों टीमें सीरीज में 1-1 से बराबरी पर हैं तो कटक वनडे फाइनल की तरह होगा। जो भी टीम इस मैच को जीतेगी सीरीज उसके नाम हो जाएगा। बता दें कि इससे पहले टी-20 इंटरनैशनल सीरीज में टीम इंडिया ने 2-1 से विंडीज को परास्त किया था।

'बुमराह ने ठीक वही किया, जैसा उन्हें कहा गया' December 20, 2019 at 07:33PM

के. श्रीनिवास राव, मुंबईभारतीय पेसर चोटिल होने के कारण सितंबर के बाद से टीम से बाहर हैं। इस मामले से जुड़े लोगों का कहना है कि बुमराह ने केवल वही किया, जिसके बारे में उन्हें 'निर्देश' दिए गए। एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि बुमराह एनसीए में फिटनेस परीक्षण कराने के इच्छुक नहीं थे और ना ही ऐसा चाहते थे। 26 वर्षीय बुमराह आखिरी बार सितंबर में टेस्ट मैच खेले थे, जिसमें उन्होंने कुल 7 विकेट झटके। उन्होंने ब्रेक लिया और वह इंग्लैंड में विशेषज्ञों से सलाह लेने के लिए गए। वह अक्टूबर में घर लौटे और रिहैबिलिटेशन दौर से गुजरे जिसमें रिकवरी, कंडीशनिंग, स्ट्रेंथ ट्रेनिंग और नेट्स में बोलिंग करना शामिल रहा। इस गेंदबाज के लिए यही रोडमैप तैयार किया गया था। पढ़ें, सूत्रों ने हमारे सहयोगी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया से कहा, 'किसी भी मौके पर बुमराह ने अपने मन से कुछ नहीं किया। उन्हें विशाखापत्तनम में रिपोर्ट करने को कहा गया, तब उन्होंने नेट्स में बोलिंग की। उन्हें फिर विशाखापत्तनम से बेंगलुरु एनसीए जाने को कहा गया, जो उन्होंने किया।' सूत्रों ने कहा, 'एनसीए ने बुमराह को बताया कि उनका फिटनेस टेस्ट नहीं किया जा सकता और वह मुंबई जाएं, इस तेज गेंदबाज ने वैसा ही किया। कोई भी फैसला उनका निजी नहीं था।' पढ़ें, भारतीय क्रिकेट प्रेमियों के लिए अच्छी खबर यही है कि बुमराह पूरी तरह फिट हैं और मैच खेलने को तैयार हैं। सूत्रों ने कहा, 'जो भी विवाद रहा, गेंदबाज को उससे दूर रहने की जरूरत है। वह 26 साल के हैं और भारतीय क्रिकेट के लिए एक इनाम की तरह हैं। लोगों को अपने अहम को एक तरफ रखकर उनकी तरक्की के लिए काम करना चाहिए, ना कि विवाद पैदा करें।' बुमराह पहले ही एनसीए क्यों नहीं गए, इस पर सूत्रों ने कहा, 'यह क्रिकेटर का फैसला नहीं होता है। कोई भी खिलाड़ी वही करता है, जो उसे कहा जाता है। अगर राहुल द्रविड़ को एनसीए में बुमराह का फिटनेस टेस्ट नहीं कराने में कोई दिलचस्पी नहीं रही तो उन्हें यही बात बीसीसीआई को बतानी चाहिए थी।'

देखें: विकेट का ऐसा जश्न, बोलर लगाई हवा में गुलाटी December 20, 2019 at 07:12PM

नई दिल्लीबिग बैश लीग (BBL) का एक विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। विडियो में एक खिलाड़ी हवा में गुलाटी लगाते दिख रहा है, जिसे जिम्नैस्ट में समरसॉल्ट कहते हैं। खिलाड़ी का नाम है और वह टूर्नमेंट होबार्ट हरिकेंस की ओर से खेल रहे थे। मैच में उन्होंने सिडनी सिक्सर्स के खिलाफ महज 12 रन देकर 4 विकेट झटके। अफगानिस्ता के महज 19 वर्षीय इस गेंदबाज ने दर्शनीय गुलाटी पारी के 10वें ओवर में उस वक्त लगाया जब टॉम करन को महज 1 रन पर चलता कर दिया। इसके बाद उन्होंने समरसॉल्ट लगाते हुए विकेट का जश्न मनाया। समरसॉल्ट उन्होंने इतना बेहतरीन किया कि लगा मानो वह क्रिकेटर नहीं, बल्कि कोई जिम्नैस्ट हों। मैच की बात करें तो होबार्ट ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट पर 129 रन बनाए थे। उसके लिए डार्सी शॉर्ट ने 40 गेंदों में 5 चौके और एक छक्का की मदद से 51 रन बनाए थे। जवाब में बैटिंग करने उतरी सिडनी सिक्सर्स टीम को शुरुआत झटके लगे, जिसकी वजह से छोटा स्कोर भी पहाड़ सरीखा हो गया। उसकी ओर से सबसे अधिक जोश फिलिप ने 22 गेंदों में 24 रन बनाए। उनके अलावा सिल्क और मैनेंटी ने 22-22 और विंस ने 18 रन की पारी खेली। इनके अलावा कोई भी बल्लेबाज अधिक देर तक होबार्ट के गेंदबाजों का सामना नहीं कर सका और टीम 18.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 104 रन ही बना सकी। होबार्ट के लिए सबसे अधिक कैस ने 4 विकेट झटके, जबकि जेम्स फॉक्नर और मिलेंको ने 2-2 विकेट अपनी झोली में डाले। कैस को करिश्माई बोलिंग के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया

फुटबॉलर वांसपोल बने 'डांसपोल', जमकर की मस्ती December 20, 2019 at 06:23PM

नई दिल्लीइंडियन सुपर लीग में चेन्नैयिन एफसी के फुटबॉलर का डांस करते हुए एक विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वांसपोल ने अपनी टीम की जीत के बाद शुक्रवार को जमकर डांस किया। उनके इस विडियो को आईएसएल के आधिकारिक अकाउंट से ट्वीट किया गया। वांसपोल को इस विडियो कैप्शन में 'एडविन डांसपोल' लिखा गया है। उन्होंने कई अच्छे डांस स्टेप्स किए। एक मिनट के इस विडियो में वांसपोल काफी मस्ती करते नजर आ रहे हैं। पढ़ें, 27 साल के वांसपोल अपनी टीम के लिए मिडफील्डर और विंग बैक के तौर पर खेलते हैं। विडियो में वह पैंट-शर्ट और फॉर्मल शूज पहनकर डांस करते नजर आ रहे हैं। उन्होंने डांस के बाद फैंस से हाथ भी मिलाया। चेन्नै ने केरल को दी मातचेन्नै टीम ने पहले हाफ में किए गए तीन गोल की मदद से शुक्रवार को आईएसएल के छठे सत्र के मुकाबले में केरल ब्लास्टर्स को 3-1 से करारी शिकस्त दी। चेन्नै टीम आईएसएल के इतिहास में अपने घर में केरला ब्लास्टर्स के खिलाफ अब तक एक भी मैच नहीं हारी थी और टीम ने इस बार भी अपना अजेयक्रम बरकरार रखा है। घरेलू टीम के लिए आंद्रे शेम्बरी ने चौथे, लालियानजुआला चांग्ते ने 30वें और वाल्सकिस ने 40वें मिनट में किए। मेहमान केरला ब्लास्टर्स के लिए कप्तान बार्थोलोमेव ओग्बेचे ने 15वें मिनट में एकमात्र गोल किया।

कुमार मंगलम बिड़ला के बेटे आर्यमन ने क्रिकेट से ब्रेक लिया, ट्विटर पर लिखा- मैं खेल को लेकर चिंता का सामना कर रहा December 20, 2019 at 07:21PM

खेल डेस्क. उद्योगपति कुमार मंगलम बिड़ला के बेटे आर्यमन ने मानसिक स्वास्थ्य का हवाला देते हुए क्रिकेट से अनिश्चितकाल का ब्रेक ले लिया। उन्होंने शुक्रवार को ट्विटर के जरिए यह जानकारीदी। वह घरेलू क्रिकेट में मध्य प्रदेश की तरफ से खेलते हैं।

आर्यमान ने अपने ट्वीट में लिखा- ‘‘क्रिकेट करियर में इस मुकाम तक पहुंचने का सफर कड़ी मेहनत, समर्पण और साहस से भरा रहा। हालांकि, पिछले कुछ वक्त से मैं खेल को लेकर चिंता का सामना कर रहा हूं। इस समय में घिरा हुआ महसूस कर रहा हूं। अभी तक मैंने सभी निराशाओं को दूर रखने की कोशिश की, लेकिन अब मुझे लगता है कि अन्य सभी बातों की जगह अपने मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर करने के बारे में सोचना चाहिए। इसलिए मैंने क्रिकेट से अनिश्चितकालीन ब्रेक लेने का फैसला किया है। यह खूबसूरत खेल मेरे जीवन का अहम हिस्सा है और मैंसही वक्त पर मैदान पर वापसी करूंगा।’’

आर्यमन ने लिखा- मुश्किल दौर में दोस्तों की पहचान करने में मदद मिलेगी

इस क्रिकेटर ने आगे लिखा,‘‘मैं खुद को बेहतर तरीके से समझने के लिए समय चाहता हूं। मैं अपने लिए नई संभावनाओं और खुद के लिए नए लक्ष्य निर्धारित करना चाहूंगा।अभी तक के सफर में मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (एमपीसीए) और उन सभी को धन्यवाद देना चाहता हूं, जो मेरे साथ रहे। साथ ही मैं उन सभी का आभार मानता हूं, जिन्होंने मुझे समझा और खुद का आंकलन करने के लिए मेरा समर्थन किया। यह एक मुश्किल दौर है, लेकिन इस दौरान मुझे सच्चे दोस्तों और शुभचिंतको की पहचान करने में मदद मिली। मुझे विश्वास है कि मैं इस मुश्किल दौर से मजबूती के साथ उबरूंगा।’’

आर्यमन को इस साल नीलामी से पहले ही राजस्थान रॉयल्स ने रिलीज कर दिया था
22 साल के आर्यमन ने 2017-18 में मध्यप्रदेश के लिए रणजी ट्रॉफी में डेब्यू किया था। इस दौरान उन्होंने 9 मैच में 414 रन बनाए, जिसमें एक शतक भी शामिल है। जनवरी 2018 में आईपीएल नीलामी में उन्हें राजस्थान रॉयल्स ने10 लाख रुपये की बेस प्राइस पर खरीदा था, लेकिन उन्‍हें कोई मैच नहीं खिलाया गया था।हालांकि उन्हें प्लेइंग-11 में शामिल नहीं किया गया। इस साल की नीलामी से पहले ही फ्रेंचाइजी ने उन्हें रिलीज कर दिया था।

वह कोई पहले खिलाड़ी नहीं है, जिसने मानसिक स्वास्थ्य का हवाला देकर क्रिकेट से ब्रेक लिया है। उनसे पहले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ग्लैन मैक्सवेल ने भी इसी वजह से क्रिकेट से दूरी बनाई थी। लेकिन अब मैदान पर वापसी कर चुके हैं। उन्हें आईपीएल की गुरुवार को हुई नीलामी में किंग्स इलेवन पंजाब ने 10.75 करोड़ में खरीदा है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
आर्यमन को आईपीएल नीलामी से पहले ही राजस्थान रॉयल्स ने रिलीज कर दिया था। (फाइल)

IPL: बिके करोड़ों में, पर शायद ही खेलने का मौका मिले December 20, 2019 at 05:49PM

नई दिल्लीइंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का अगला संस्करण यानी 2020 सीजन का पहला चरण ऑक्शन के साथ ही पूरा हो चुकी है। कोलकाता में गुरुवार को हुई नीलामी के बाद टीमों में शामिल प्लेयर्स की लिस्ट सामने आ चुकी है। ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस को कोलकाता ने 15.5 करोड़ रुपये में खुद से जोड़ा और वह इस सीजन के सबसे महंगे खिलाड़ी रहे, जबकि भारतीयों की बात करें तो पर सबसे अधिक 6.75 करोड़ की बोली लगी। करोड़ों में खरीदे गए ऐसे कई खिलाड़ी हैं, जिन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल होने के लिए जद्दोजहद करनी होगी... 1. पीयूष चावला (स्पिनर- भारत, बेस प्राइस- 1 करोड़)कितने में बिके- चावला को चेन्नै सुपर किंग्स ने 6.75 करोड़ रुपये में अपनी टीम से जोड़ा। वह लंबे समय के कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम में थे लेकिन पिछले महीने फ्रैंचाइजी ने उन्हें रिलीज कर दिया था। क्यों शायद ही मिले मौका- दरअसल, चेन्नै की टीम में हरभजन सिंह, इमरान ताहिर और रविंद्र जडेजा जैसे स्पिनर हैं। ये तीनों टीम के लिए लगभग हर मैच खेलते हैं। ऐसे में चावला को अंतिम 11 में जगह बनाने के लिए संघर्ष करना होगा। 2. नाथन कूल्टर नाइल (फास्ट बोलर- ऑस्ट्रेलिया, बेस प्राइस- 1 करोड़)कितने में बिके- मुंबई इंडियंस टीम ने कूल्टर को 8 करोड़ की बोली लगाकर टीम से जोड़ा। क्यों शायद ही मिले मौका- टीम में जसप्रीत बुमराह, लसिथ मलिंगा और ट्रेंट बोल्ट जैसे डेथ स्पेशलिस्ट बोलर पहले से ही हैं। इनके अलावा मिशेल मैक्लेनगन भी शामिल हैं, जो बुमराह और मलिंगा के बाद सबसे अधिक पसंद किए जाते हैं और कई मैचों में वह विनिंग बोलर भी साबित हुए हैं। ऐसे में नाइल को टीम में मौका मिलना मुश्किल ही दिख रहा है। 3. डेल स्टेन (फास्ट बोलर- साउथ अफ्रीका, बेस प्राइस- दो करोड़)कितने में बिके- स्टेन गन नाम से मशहूर इस खिलाड़ी को आरसीबी ने बेस प्राइस 2 करोड़ में खरीदा। क्यों शायद ही मिले मौका- विराट की कप्तानी वाली आरसीबी टीम में उमेश यादव, मोहम्मद सिराज और नवदीप सैनी फास्ट बोलर के रूप में शामिल हैं, जबकि केन रिचर्ड्सन को इस बार 4.4 करोड़ रुपये में फ्रैंचाइजी ने खरीदा है। ये सभी गेंदबाज फिट भी हैं। दूसरी ओर, पिछले कुछ वर्षों से स्टेन लगातार अपनी फिटनेस से जूझ रहे हैं और उनमें वह पहले वाली बात भी नहीं रही है। हो सकता है कि बड़ा नाम होने की वजह से विराट मौका दें, लेकिन वह कितना मैच खेलेंगे यह कहा नहीं जा सकता। 4. रवि बिस्नोई (स्पिनर- भारत, बेस प्राइस-20 लाख)कितने में बिके- 19 वर्षीय रवि पर किंग्स XI पंजाब ने दांव लगाया। फ्रैंचाइजी ने दो करोड़ में खरीदा। क्यों शायद ही मिले मौका- युवा हैं और उनकी बोलिंग में वैरियशंस भी है, लेकिन टीम में उनसे पहले कृष्णप्पा गौतम, करिश्माई मुजीब उर रहमान और मुरुगन अश्विन पहले से ही मौजूद हैं मुजीब और गौतम ने पिछले सीजन में पंजाब को कई मैच जितवाए हैं।

डोपिंग का 'वार', ओलिंपिक से पहले भारत परेशान December 20, 2019 at 05:37PM

नई दिल्लीतोक्यो में अगले साल ओलिंपिक गेम्स होने हैं और ऐसे में डोपिंग पर चर्चा काफी अहम है। जानकार कहते हैं कि प्रतिस्पर्धा जितनी बढ़ेगी, डोपिंग के मामले भी उतने ही बढ़ेंगे। अगर इस पर कंट्रोल बढ़ाना है तो वाडा को निष्पक्ष होकर कड़ाई से अपने नियमों का पालन करवाना होगा। समझिए, वाडा क्यों परेशानवर्ल्ड ऐंटी डोपिंग एजेंसी (वाडा) ने अपनी सालाना रिपोर्ट में कहा है कि 2017 में अंतरराष्ट्रीय खेलों में डोपिंग के मामले साल 2016 की तुलना में 13 प्रतिशत बढ़े हैं। वाडा ने कहा कि 2017 में डोपिंग के 1804 मामले दर्ज किए गए, जबकि 2016 में इनकी संख्या 1595 थी। पढ़ें, इटली के सबसे ज्यादा खिलाड़ी फंसेरिपोर्ट में कहा गया कि 2017 में दर्ज मामले 114 देशों के थे। इटली के सर्वाधिक 171 खिलाड़ी डोपिंग के दोषी पाए गए जबकि फ्रांस के 128 और अमेरिका के 103 खिलाड़ी दोषी रहे। बॉडीबिल्डिंग में सबसे ज्यादा 266 और ऐथलेटिक्स में 242 खिलाड़ी दोषी रहे। चूक क्यों, नाडा के पास क्या कमी हैभारत में डोप मामलों पर नजर रखने वाली संस्था नैशनल एंटी डोपिंग एजेंसी (नाडा) को सबसे पहले मजबूत करने की जरूरत है। नाडा के पास फंड के साथ-साथ स्टाफ की भी कमी है। अधिकतर समय सैंपल जुटाने या अन्य कार्यों के लिए नाडा को छोटे-छोटे समय के कॉन्ट्रैक्ट पर लोगों को रखना पड़ता है। इस वजह से 10 करोड़ के उसके सालाना बजट में से करीब एक करोड़ कॉन्ट्रैक्ट पर रखे गए स्टाफ पर ही खर्च हो जाते हैं। लोगों की कमी के कारण कई बार वह बड़े इवेंट भी मिस कर जाती है। पढ़ें, रवि कुमार, सांगवान... लिस्ट होती जा रही लंबीसाल 2018-19 में भारत में कुल 187 मामले ऐसे रहे, जहां डोपिंग नियमों का उल्लंघन हुआ। शूटर रवि कुमार और बॉक्सर सुमित सांगवान का डोप में फेल होना ताजा घटना है। इससे पहले शॉट पुटर मनप्रीत कौर और इंद्रजीत सिंह, क्रिकेटर पृथ्वी साव जैसे बड़े नाम भी डोप के दोषी पाए गए। सालभर में दोगुने मिले पॉजिटिवसाल 2017-18 के दौरान भारत में 74 ऐथलीट डोप टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए, जबकि 2018-19 में संख्या दोगुनी से ज्यादा होकर 187 तक पहुंच गई। अगले साल तोक्यो में ओलिंपिक गेम्स होने हैं और डोप के बढ़ते मामले विश्व पटल पर भारत की शर्मिंदगी का कारण बन सकते हैं। क्या कहते हैं खेल मंत्री रिजिजूखेल मंत्री किरण रिजिजू भी देश में डोपिंग के मामले बढ़ने से परेशान हैं। उन्होंने कहा था कि ये मामले ‘काफी परेशान’ करने वाले हैं और देश में स्वच्छ खेल संस्कृति का विकास करने की जरूरत है ताकि विदेश में ऐसे मामलों में पकड़े जाने के बाद हमारी छवि खराब ना हो। उन्होंने कहा कि भारत को एक स्वच्छ खेल राष्ट्र बनने के लिए ऐसे मामलों में शामिल होने वालों को पकड़ना चाहिए और अज्ञानता के कारण इसमें फंसने वालों को शिक्षित करने के लिए प्रयास करना चाहिए।

ओलिंपिक के लिए टॉप-80 में पहुंचने का लक्ष्य: नागल December 20, 2019 at 05:45PM

चेन्नैभारतीय टेनिस खिलाड़ी ने शुक्रवार को कहा कि उन्होंने एटीपी रैंकिंग में शीर्ष 100 में जगह बनाने का लक्ष्य रखा है और इसके बाद वह ओलिंपिक स्थान हासिल करने की मुहिम में टॉप80 में पहुंचना चाहेंगे। उन्होंने यहां आयोजित एक कार्यक्रम में पत्रकारों से कहा, ‘पहले मैं शीर्ष 100 में जगह बनाना चाहूंगा और फिर शीर्ष 80 में जगह बनाना चाहूंगा ताकि ओलिंपिक में जगह बना सकूं।’ नागल इस समय एटीपी रैंकिंग में 130वें स्थान पर हैं और फिलहाल वह 2020 सत्र के लिए आईआईटी-मद्रास परिसर में एस्पायर फाउंडेशन सेंटर में ट्रेनिंग कर रहे हैं। नागल का यह सत्र काफी अच्छा रहा था जिसमें उन्होंने अमेरिकी ओपन के मुख्य ड्रॉ के लिए क्वॉलिफाइ किया और फिर महान खिलाड़ी रोजर फेडरर के खिलाफ एक सेट भी जीता। यह पूछने पर कि न्यू यॉर्क में मैच के बाद फेडरर ने उन्हें क्या कहा तो उन्होंने कहा, ‘उस दिन उन्होंने कुछ ज्यादा नहीं कहा। उन्होंने मुझे शुभकामनाएं दीं। मैंने सुना कि उन्होंने मीडिया में मेरे बारे में अच्छी बातें कीं।’ पढ़ें, नागल 2018 के अंत में 340वीं रैंकिंग पर थे लेकिन साल में अच्छे प्रदर्शन के बाद वह 130 पर पहुंचने में सफल रहे। उन्होंने कहा, ‘इस सीजन में मेरे लिए सबसे बड़ी चीज चोटों से मुक्त रहना था। पिछले चार पांच वर्षों में हर साल मैं सात से आठ महीने खेलता था। पिछले पांच वर्षों में यह पहली बार था कि मैंने चोटिल हुए बिना पूरा सत्र खेला। बस गर्मियों में टखने में खिंचाव आया था, वर्ना मेरा शरीर ठीक रहा। अब कोई चोट नहीं है।’

कतर इंटरनैशनल: मीराबाई ने जीता गोल्ड, जेरेमी को सिल्वर December 20, 2019 at 07:15AM

दोहापूर्व विश्व चैंपियन भारोत्तोलक साइखोम ने छठे कतर इंटरनैशनल कप में महिला 49 किलोवर्ग में गोल्ड मेडल जीतकर भारत का खाता खोला। चानू ने ओलिंपिक क्वॉलिफाइंग टूर्नमेंट में 194 किलोवर्ग में पीला तमगा हासिल किया। ये अंक तोक्यो ओलिंपिक 2020 की अंतिम रैंकिंग के समय उपयोगी साबित होंगे। तोक्यो ओलिंपिक के लिए क्वॉलिफाइ करने के लिए एक भारोत्तोलक को छह महीने के तीनों अवधियों (नवंबर 2018 से अप्रैल 2020 तक) में से प्रत्येक में कम से कम एक स्पर्धा और कुल छह स्पर्धाओं में भाग लेना होगा। इसके साथ ही खिलाड़ी को कम से कम एक स्वर्ण और एक अन्य रजत स्तर की स्पर्धा में भाग लेना होगा। पढ़ें, मणिपुर की इस खिलाड़ी का सर्वश्रेष्ठ निजी प्रदर्शन 201 किलो है। कॉमनवेल्थ गेम्स-2018 की स्वर्ण पदक विजेता चानू स्नैच और क्लीन ऐंड जर्क में एक ही क्लीन लिफ्ट कर सकीं। उन्होंने स्नैच में 83 किलो और क्लीन ऐंड जर्क में 111 किलो वजन उठाया। वह चोट के कारण 2018 में विश्व चैम्पियनशिप और एशियाई खेलों में भाग नहीं ले सकी थी। वहीं, पुरुष 67 किग्रा वर्ग में भारत के जेरेमी लालरिनुंगा ने कुल 306 किलो (140 किलो स्नैच में और 166 किग्रा क्लीन ऐंड जर्क में) का वजन उठाकर रजत पदक अपने नाम किया।

राहुल द्रविड़ के बेटे समित ने अंडर-14 के एक मैच में दोहरा शतक लगाया, मैच में 3 विकेट भी लिए December 20, 2019 at 05:19PM

खेल डेस्क. पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ के बेटे समित ने कोलकाता में खेले गए अंडर-14 टूर्नामेंट के एक मैच में दोहरा शतक लगाया। उन्होंने प्रेसिडेंट इलेवन की तरफ से खेलते हुए धारवाड़ जोन के खिलाफ 201 रन बनाए। अपनी इस पारी में जूनियर द्रविड़ने256 गेंद खेली और 22 चौके जमाए। समित ने दूसरी पारी में भी 95 रन बनाए। इतना ही उन्होंने मैच में गेंदबाजी भी की और 26 रन देकर 3 विकेट लिए। हालांकि मैच ड्रॉ रहा।

विरोधी धारवाड़ की टीम को इस मैच में सिर्फ एक बार ही बल्लेबाजी का मौका मिला। उसकी पूरी टीम 124 रन पर ऑलआउट हो गई। वहीं, समित की टीम वाइस प्रेसिडेंट XI ने पहली पारी में 7 विकेट गंवाकर 372 रन जबकि दूसरी पारी में 1 विकेट गंवाकर 180 रन बनाए। द्रविड़ जूनियर अभी 14 साल के हैं और वह कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन की जूनियर लीग में खेल रहे हैं। यह पहला मौका नहीं है, जब वह सुर्खियों में आएहैं। उन्होंने 4 साल पहले भी अंडर-12 डिवीजन लीग मैचों में अपनी स्कूल की तरफ से खेलते हुए 3 अर्धशतक लगाए थे। और तीनों ही मैचउनकी टीम जीती थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
समित ने दूसरी पारी में 95 रन बनाए। (फाइल)

ऑस्ट्रेलियन ओपन जनवरी में, 7 बार की विजेता सेरेना टायसन के साथ प्रैक्टिस कर रहीं December 20, 2019 at 05:24PM

बोका रेटन (अमेरिका). जनवरी में शुरू होने वाले ऑस्ट्रेलियन ओपन के पहले टेनिस खिलाड़ियों ने प्रैक्टिस शुरू कर दी है। अमेरिका की टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स के कोच पैट्रिक मोराटोग्लू उन्हें इस बार अलग तरीके से तैयार कर रहे हैं। इस सेशन में सेरेना अमेरिका के महान बॉक्सर माइक टायसन के साथ स्ट्रेंथ ट्रेनिंग कर रही हैं।

सेरेना ऑस्ट्रेलियन ओपन की सबसे सफल खिलाड़ी हैं। वे ओपन एरा में 7 बार यहां चैंपियन बनी हैं। पैट्रिक के प्री-सीजन ट्रेनिंग सेशन में सेरेना और 15 साल की कोको गॉफ एक साथ ट्रेनिंग कर रही हैं।

पारंपरिक ट्रेनिंग की जगह टीम-बिल्डिंग कैंप लगाया
पैट्रिक ने कहा, ‘‘मैपारंपरिक ट्रेनिंग नहीं देना चाहता था। इसलिए खिलाड़ियों के लिए टीम-बिल्डिंग कैंप लगाया है। इसमें सीनियर खिलाड़ियों के अलावा युवा भी हैं। इसके अलावा फिटनेस गुरू, मनोरंजन और खेल की दुनिया के बड़े लोग को भी बुलाया गया है।’’



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सेरेना ऑस्ट्रेलियन ओपन की सबसे सफल खिलाड़ी हैं।

लगातार दूसरी बार बेल्जियम फीफा टीम ऑफ द इयर December 20, 2019 at 04:42PM

ज्यूरिखफुटबॉल की नियामक संस्था-फीफा ने बेल्जियम को लगातार दूसरी बार साल की सर्वश्रेष्ठ फुटबॉल टीम के पुरस्कार से सम्मानित किया है। बेल्जियम इस समय फीफा वर्ल्ड रैंकिंग्स में शीर्ष पायदान पर मौजूद है। वर्ल्ड चैंपियन फ्रांस दूसरे और ब्राजील तीसरे नंबर पर हैं। शीर्ष तीन स्थानों में कोई बदलाव नहीं हुआ है लेकिन टॉप पांच में बदलाव देखने को मिला है। इंग्लैंड एक स्थान ऊपर चढ़कर चौथे नंबर पर पहुंच गया है जबकि उरुग्वे दो पायदान ऊपर उठकर पांचवें नंबर पर पहुंच गया है। बेल्जियम 2015 और 2018 साल की सर्वश्रेष्ठ टीम का पुरस्कार जीत चुकी है। बेल्जियम ने इस साल सभी अपने 10 ए-स्तर के मैच जीते हैं और उसने यूएफा यूरो-2020 के लिए क्वॉलिफाई किया है। मूवर ऑफ द इयरबेल्जियम के अलावा एशियाई चैंपियन कतर को ‘मूवर ऑफ द इयर-2019’ के पुरस्कार के लिए चुना गया है। कतर ने दिसंबर 2018 की फीफा रैंकिंग्स के बाद से 25 मैचों में 138 अंक हासिल किए हैं। कतर ने इन 25 मैचों में 16 जीते, दो ड्रॉ खेले और सात गंवाए। टीम इस साल की शुरुआत में एशियन कप के फाइनल में जापान को 3-1 से हराकर एशियाई चैंपियन बनी थी। कतर ने अपनी रैंकिंग्स में 38 स्थानों का सुधार किया है और वह इस समय 55वें पायदान पर है।

बीसीसीआई अध्यक्ष गांगुली ने कहा- 2 दिन में क्रिकेट एडवाइजरी कमेटी गठित होगी, जो नई चयन समिति चुनेगी December 20, 2019 at 01:55AM

कोलकाता. बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने शुक्रवार को कहा, दो दिन के भीतर क्रिकेट एडवाइजरीकमेटी (सीएसी) का गठन हो जाएगा। यही कमेटीनई चयन समिति चुनेगी, जिसका कार्यकाल 3 साल का होगा। उन्होंने आगे कहा, मुख्य कोच पहले ही चुना जा चुका है। सीएसीकी पहली बैठक में ही नई चयन समिति भी चुन ली जाएगी।

मौजूदा चयन समिति के चीफ सिलेक्टर एमएसके प्रसाद और सदस्य गगन खोड़ा का कार्यकाल पहले ही खत्म हो चुका है। वहीं बाकी 3 सदस्योंजतिन परांजपे, सरनदीप सिंह और देवांग गांधी का कार्यकाल पूरा होने में 1 साल का वक्त बचा है।

बीसीसीआई हितों के टकराव के चलते अब तकसीएसी का गठन नहीं कर पाई

बीसीसीआई हितों के टकराव के चलते अब तक क्रिकेट सलाहकार समिति का गठन नहीं कर पाई है। बोर्ड अध्यक्ष का पद संभालने के बाद खुद गांगुली ने भी कहा था, हितों के टकराव के चलते ही कई क्रिकेटर एडवाइजरी कमेटीका सदस्य बनने से हिचक रहे हैं। क्योंकि उन्हें डर है कि इसके बाद उनका नाम भी विवाद में घसीटा जाएगा।

बीसीसीआई ने अपनी याचिका में कूलिंग ऑफ अवधि बढ़ाने की मांग की
इससे पहले बीसीसीआई ने सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के बाद ही क्रिकेट सलाहकार समिति(सीएसी) पर फैसला करने की बात कही थी।बोर्डकी याचिका पर सर्वोच्च न्यायालय में जनवरी में सुनवाई होनी है। इसमें हितों के टकराव के साथ ही एजीएम में कार्यकाल बढ़ाने के प्रस्ताव को मिली मंजूरी भी शामिल है। बीसीसीआई ने अपनी याचिका में 'कूलिंग ऑफ' अवधि में भी छूट मांगी है, जिससे अध्यक्ष सौरव गांगुली और सचिव जय शाह 10 महीने के बजाय अपना कार्यकाल पूरा कर सकें। बोर्ड उस धारा को भी बदलना चाहता है, जिसमें संविधान में किसी भी संशोधन के लिए कोर्ट की मंजूरी की आवश्यकता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
गांगुली ने कहा- हितों के टकराव के चलते कई क्रिकेटर समिति का सदस्य बनने से हिचक रहे। (फाइल)

LIVE स्कोर- पाकिस्तान vs श्रीलंका, दूसरा टेस्ट @ कराची December 20, 2019 at 01:27AM

पाकिस्तान और श्रीलंका की टीमें कराची में सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच खेल रही हैं।

एनसीए ने बुमराह का फिटनेस टेस्ट लेने से इनकार किया, गांगुली ने कहा- हर भारतीय क्रिकेटर का वहां जाना जरूरी December 20, 2019

खेल डेस्क. पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ की अगुआई वाली नेशनल क्रिकेट एकेडमी (एनसीए) ने तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का फिटनेस टेस्ट लेने से इनकार कर दिया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, द्रविड़ और फिजियोथेरेपिस्ट आशीष कौशिक ने विनम्रतापूर्वक बुमराह को मना कर दिया। इस पर बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने शुक्रवार को कहा, ‘‘भारतीय खिलाड़ियों को एनसीए में जाना होगा। हम सुनिश्चित करेंगे कि यह आरामदयक हो।’’ गांगुली ने इस मामले पर द्रविड़ से बात करने की भी बात कही है।

बुमराह वेस्टइंडीज के खिलाफ अगस्त में हुए टेस्ट सीरीज के बाद चोटिल हो गए थे। इसके बाद वे निजी डॉक्टर्स के साथ चोट से उबरने का प्रयास कर रहे हैं। हाल ही में उन्होंने भारतीय टीम के साथ वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे से पहले विशाखापट्टनम में अभ्यास किया था। एनसीए का मानना है कि बुमराह निजी विशेषज्ञों के साथ हैं, तो ऐसे में वे फिटनेस टेस्ट कैसे ले सकते हैं? वहीं, रिपोर्ट्स के मुताबिक बुमराह ने भी टीम मैनेजमेंट को कहा कि वे एनसीए जाने के इच्छुक नहीं हैं।

‘द्रविड़ से बहुत उम्मीदें, वे बेहतरीन खिलाड़ी थे’
गांगुली ने कहा, ‘‘एनसीए को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर्स के लिए पहला और आखिरी स्थान बनना है। यह भारतीय क्रिकेटरों के लिए है। सभी को एनसीए से गुजरना होगा। वे सभी जगहों पर साल भर क्रिकेट खेलते हैं। हम यह भी कोशिश करेंगे कि एनसीए के फिजिशियन मुंबई में बुमराह की मदद कर सकें। हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि एनसीए के साथ सबसे अच्छे लोग हों। राहुल से बहुत उम्मीद है। वे एक जबरदस्त खिलाड़ी थे। हम इसे सुलझा लेंगे। एनसीए को संगठित करने के लिए द्रविड़ प्रभार दिया गया है।’’

बुमराह दिल्ली कैपिटल्स के ट्रेनर के साथ रिकवरी कर रहें
26 साल के बुमराह आईसीसी वनडे रैंकिंग में नंबर एक गेंदबाज हैं। वे आईपीएल की टीम दिल्ली कैपिटल्स के ट्रेनर रजनीकांत के साथ मुंबई में रिकवरी कर रहे हैं। बुमराह का फिटनेस टेस्ट लेने से मना करने के पीछे द्रविड़ का मानना है कि जब एनसीए ने उनका इलाज ही नहीं किया तो फिट होने का सर्टिफिकेट कैसे दे? अगर कुछ गलत होगा तो उसका जिम्मेदार कौन होगा? एनसीए ऐसी किसी भी बात के लिए सर्टिफिकेट कैसे दे सकती है, जिसके बारे में उसे कुछ जानकारी ही नहीं है?



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
बुमराह अगस्त में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद चोटिल हुए थे।

हर क्रिकेटर को एनसीए से गुजरना होगा: गांगुली December 20, 2019 at 12:42AM

कोलकाता बीसीसीआई अध्यक्ष ने शुक्रवार को कहा कि जसप्रीत बुमराह की फिटनेस का आकलन राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में किया जाएगा। पहले इस तरह की अटकलें लगाई जा रही थीं कि न तो भारत का यह मुख्य तेज गेंदबाज और न ही राहुल द्रविड़ की अगुआई वाली संस्था बेंगलुरु में परीक्षण कराने के इच्छुक हैं। बुमराह पीठ में ‘स्ट्रेस फ्रेक्चर’ के बाद फिटनेस हासिल कर रहे हैं। उन्होंने हाल में विशाखापत्तनम में वेस्ट इंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे से पहले भारत के नेट अभ्यास में गेंदबाजी की। गांगुली ने यहां पत्रकारों से कहा, ‘मुझे इसकी जानकारी नहीं है। लेकिन भारतीय खिलाड़ियों को एनसीए जाना होगा और हम यह सुनिश्चित करेंगे कि यह सहज हो और लॉजिस्टिक में जाना आसान हो।’ वह उस रिपोर्ट का जवाब दे रहे थे जिसमें कहा जा रहा था कि बुमराह एनसीए में फिटनेस परीक्षण कराने के इच्छुक नहीं थे और न ही द्रविड़ ऐसा चाहते थे। ऐसा कहा जा रहा है कि पूर्व भारतीय कप्तान इस बात से नाराज हैं कि बुमराह ने एनसीए में ट्रेनिंग के बजाय निजी ट्रेनर के अंतर्गत रिहैबिलिटेशन कराने का फैसला किया। छब्बीस साल के बुमराह चोट से उबरने के बाद आईपीएल फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स के ट्रेनर रजनीकांत शिवागनानम के साथ मुंबई में ट्रेनिंग कर रहे हैं। गांगुली ने दावा किया, ‘एनसीए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटरों के लिए पहला और अंतिम केंद्र होगा। यह भारतीय क्रिकेटरों के लिये है। हर किसी को एनसीए से जाना होगा।’ उन्होंने कहा, ‘वे पूरे साल सभी जगहों पर क्रिकेट खेलते हैं। हम भी कोशिश करेंगे और देखेंगे कि एनसीए के फिजियो मुंबई में जसप्रीत की मदद के लिए आ सकते हैं या नहीं। हम एनसीए के अंतर्गत निगरानी रखनी होगी। हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि एनसीए में सर्वश्रेष्ठ लोग मौजूद हों।’ गांगुली ने हाल में एनसीए का दौरा किया था और द्रविड़ से चर्चा की थी जिन्हें इस साल जुलाई में वहां क्रिकेट प्रमुख नियुक्त किया गया था।

IPL Auction- ज्यादा डिमांड ने किया कमिंस को मालामाल: गांगुली December 20, 2019 at 01:12AM

कोलकाताभारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की नीलामी में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज की ऊंची रकम को यह कहते हुए सही बताया है कि उनकी मांग ज्यादा थी इसलिए वो अपनी जेब मालामाल करने में सफल रहे। कमिंस को आईपीएल-2020 की नीलामी में दो बार की विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स ने 15.5 करोड़ रुपये में खरीदा। गांगुली ने शुक्रवार को एक कार्यक्रम में कहा, ‘नहीं, मुझे नहीं लगता कि कमिंस की कीमत ज्यादा है। इसका सीधा संबंध उनकी मांग से है। इस तरह की छोटी नीलामी खिलाड़ियों के पीछे जाने के लिए ही होती हैं। बेन स्टोक्स भी इसी तरह की नीलामी का हिस्सा बने थे और इसलिए 14 करोड़ रुपये उन्हें मिले थे।’ कमिंस दूसरी बार कोलकाता के लिए खेलेंगे। वह 2014 में इस फ्रेंचाइजी के लिए खेल चुके हैं, इसी साल कोलकाता ने दूसरी बार खिताब अपने नाम किया। आईपीएल-2020 की नीलामी में मालामाल होने वाले कमिंस लीग इतिहास में सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी बन गए हैं। गांगुली ने कहा, ‘ईडन की सख्त और हरी पिच पर जहां तेज गेंदबाजों को बाउंस ज्यादा मिलता है वहां कोलकाता मजबूत होगी। मुझे लगता है कि दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता में प्रतिस्पर्धा थी जिसमें एक निश्चित समय के बाद दिल्ली ने हार मान ली। इसलिए मुझे लगता है कि यह आपूर्ति और मांग की बात है।’

मैच से पहले विराट की सेल्फी, मस्ती में टीम इंडिया December 20, 2019 at 01:02AM

नई दिल्ली भारतीय टीम इन दिनों वेस्ट इंडीज के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज खेल रही है। दो मैचों के बाद सीरीज 1-1 से बराबर है और सीरीज का तीसरा और अंतिम मैच रविवार को कटक के बारामती स्टेडियम में खेला जाएगा। इस बीच कप्तान ने टीम के कुछ खिलाड़ियों के साथ अपने खाली समय की दो तस्वीरें पोस्ट की हैं। दोनों तस्वीरों में विराट ने अपने साथी खिलाड़ियों के साथ सेल्फी ली है। विराट द्वारा पोस्ट की गई इन तस्वीरों में खिलाड़ी अपने खाली समय में कूल अंदाज में दिखाई दे रहे हैं। विराट ने इन तस्वीरों को पोस्ट करते हुए मस्ती भरा कैप्शन भी लिखा है। अपने कैप्शन में विराट ने लिखा, 'एक खाली दिन और दोपहर में लड़कों के साथ वही करते हुए जो हमें चाहिए।' इसके साथ ही विराट ने हंसते हुआ इमोजी भी बनाया है। इन तस्वीरों में कुछ खिलाड़ी होटल गार्डन में धूप सेंक रहे हैं तो वहीं कुछ खिलाड़ी पूल बाथ के बाद नाश्ता ले रहे हैं। विराट के पहली सेल्फी में केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, श्रेयस अय्यर और केएल राहुल नजर आ रहे हैं। दूसरी सेल्फी में विराट के साथ ऋषभ पंत, मनीष पांडे, श्रेयस अय्यर और युजवेंद्र चहल नजर आ रहे हैं।

एश्ले बार्टी आईटीएफ वर्ल्ड चैम्पियन से सम्मानित, नडाल को चौथी बार सम्मान मिला December 20, 2019 at 12:27AM

खेल डेस्क. ऑस्ट्रेलिया की टेनिस खिलाड़ी एश्ले बार्टी और स्पेन के राफेल नडाल 2019 के वर्ल्ड चैम्पियन चुने गए हैं। अंतरराष्ट्रीय टेनिस महासंघ (आईटीएफ) ने दोनों को वर्ल्ड चैम्पियन पुरस्कार से सम्मानित किया है। पहली बार पुरस्कार पाने वाली 23 साल की बार्टी वर्ल्ड नंबर वन रहते हुए साल को अलविदा कहेंगी। वहीं, पुरूष वर्ग में नडाल को लगातार चौथी बार विश्व चैम्पियन चुना गया।

बार्टी ने 2019 में अपने करियर का पहला ग्रैंड स्लेम रोलां गैरों जीता था। उन्होंने चीन के शेनझेन में डब्ल्यूटीए फाइनल्स खिताब भी जीता था। बार्टी ने 1993 के बाद पहली बार ऑस्ट्रेलिया को फेड कप फाइनल तक पहुंचाने में अपनी अहम भूमिका निभाई थी।

2019 मेरे लिए काफी अच्छा रहा: बार्टी

बार्टी ने कहा, “2019 मेरे लिए काफी अच्छा रहा है। इस साल मैंने फेड कप फाइनल में जगह बनाई और फ्रेंच ओपन भी जीता। मुझे अपनी टीम पर गर्व है। अब मैं 2020 का इंतजार कर रही हूं।”

नडाल5वीं बार एटीपी रैंकिंग में नंबर वन रहे

33 साल के नडाल भी इस साल का समापन नंबर वन रैंकिंग के साथ करेंगे। उन्होंने इस साल दो ग्रैंड स्लेम अपने नाम किए हैं। नडाल ने कहा, “मैं 5वीं बार एटीपी रैंकिंग में नंबर वन रहा हूं। इस साल मैंने दो ग्रैंड स्लेम भी जीते। मैं अगले साल और बेहतर प्रदर्शन करने की कोशिश करूंगा।”



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ऑस्ट्रेलिया की एश्ले बार्टी ने 2019 में अपने करियर का पहला ग्रैंड स्लेम रोलां गैरों जीता था।
स्पेन के राफेल नडाल ने 2019 में दो ग्रैंड स्लेम जीते हैं।

डेल स्टेन और स्टोइनिस जैसे 11 खिलाड़ी पहले राउंड में रह गए थे अनसोल्ड, दूसरी और तीसरी बार में जाकर बिके December 20, 2019 at 12:09AM

खेल डेस्क. आईपीएल 2020 के लिए गुरुवार (19 दिसंबर) को कोलकाता में हुई खिलाड़ियों की नीलामी में कुल 62 खिलाड़ी बिके। जिसमें पैट कमिंस को सबसे ज्यादा राशि मिली। उन्हें कोलकाता नाइटराइडर्स ने 15.5 करोड़ रुपए में खरीदा। ऑक्शन में शामिल हुए खिलाड़ियों में कई ऐसे भी रहे जिन्हें नीलामी के पहले दौर में तो किसी टीम ने नहीं खरीदा, लेकिन दूसरे या तीसरे दौर में नाम पुकारे जाने के बाद वे बिक गए। ऐसे खिलाड़ियों में डेल स्टेन, एंड्रू टाई और मार्कस स्टोइनिस जैसे क्रिकेटर भी शामिल हैं।

1. डेल स्टेन (तीसरी बार में बिके)
बेस प्राइज- 2 करोड़
बिके- 2 करोड़
टीम- रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु

36 साल के इस दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर को नीलामी के दौरान पहले दो राउंड में किसी टीम ने नहीं खरीदा। हालांकि तीसरी बार नाम पुकारे जाने के बाद बेंगलुरु की टीम ने उन्हें उनके बेस प्राइज पर खरीद लिया। स्टेन ने आईपीएल करियर में 10 सीजन के दौरान कुल 92 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 96 विकेट लिए हैं। इससे पहले टूर्नामेंट में वे डेक्कन चार्जर्स, गुजरात लायन्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबादसे खेल चुके हैं

2. एंड्रू टाई (तीसरी बार में बिके)
बेस प्राइज- 1 करोड़
बिके- 1 करोड़
टीम- राजस्थान रॉयल्स

33 साल के इस ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर को भी नीलामी के पहले दो राउंड में किसी फ्रेंचाइजी ने नहीं खरीदा। लेकिन तीसरे राउंड में राजस्थान रॉयल्स की टीम ने उन्हें उनके बेस प्राइज यानी 1 करोड़ रुपए में खरीद लिया। टाई ने आईपीएल करियर में तीन सीजन के दौरान कुल 26 मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने कुल 39 विकेट लिए हैं। इससे पहले टूर्नामेंट में वे गुजरात लायंस और किंग्स इलेवन पंजाब टीम की ओर से खेल चुके हैं।

3. मार्कस स्टोइनिस (दूसरी बार में बिके)
बेस प्राइज- 1 करोड़
बिके- 4.8 करोड़
टीम- दिल्ली कैपिटल्स

30 साल के ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर मार्कस स्टोइनिस के लिए भी पहले राउंड में किसी फ्रेंचाइजी ने बोली नहीं लगाई। लेकिन दूसरे राउंड में उन्हें दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने उनके बेस प्राइज के मुकाबले 4.8 करोड़ रुपए में खरीद लिया। स्टोइनिस ने आईपीएल के चार सीजन खेले हैं। जिसके 29 मैचों में उन्होंने 31.53 की औसत से 473 रन बनाए हैं, साथ ही 15 विकेट भी लिए हैं। इससे पहले वे पंजाब और बेंगलुरु की टीम से खेल चुके हैं।

4. टॉम करेन (दूसरी बार में बिके)
बेस प्राइज- 1 करोड़
बिके- 1 करोड़
टीम- राजस्थान रॉयल्स

इंग्लैंड के 24 साल के टॉम करेन भी दूसरी बार में जाकर बिके। उन्हें राजस्थान की टीम ने उनके बेस प्राइज पर खरीदा। इससे पहले उन्होंने आईपीएल का सिर्फ एक सीजन खेला है। साल 2018 में हुए टूर्नामेंट में उन्होंने कोलकाता की ओर से खेलते हुए 5 मैचों में 6 विकेट लिए थे।

5. मोहित शर्मा (दूसरी बार में बिके)
बेस प्राइज- 50 लाख
बिके- 50 लाख
टीम- दिल्ली कैपिटल्स

भारत के मोहित शर्मा को दिल्ली की टीम ने दूसरे राउंड के दौरान 50 लाख रुपए में खरीदा। मोहित ने आईपीएल के 7 सीजन खेले हैं। इस दौरान 85 मैचों में उन्होंने 91 विकेट लिए हैं। इससे पहले वे पंजाब और चेन्नई की टीम से खेल चुके हैं।

6. तुषार देशपांडे (दूसरी बार में बिके)
बेस प्राइज- 20 लाख
बिके- 20 लाख
टीम- दिल्ली कैपिटल्स

7. आर साई किशोर (दूसरी बार में बिके)
बेस प्राइज- 20 लाख
बिके- 20 लाख
टीम- चेन्नई सुपरकिंग्स

8. निखिल नाइक (दूसरी बार में बिके)
बेस प्राइज- 20 लाख
बिके- 20 लाख
टीम- कोलकाता नाइटराइडर्स

9. शाहबाज अहमद (दूसरी बार में बिके)
बेस प्राइज- 20 लाख
बिके- 20 लाख
टीम- रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु

10. प्रभसिमरन सिंह (दूसरी बार में बिके)
बेस प्राइज- 20 लाख
बिके- 20 लाख
टीम- किंग्स इलेवन पंजाब

11. पवन देशपांडे (दूसरी बार में बिके)
बेस प्राइज- 20 लाख
बिके- 20 लाख
टीम- रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
डेल स्टेन और मार्कस स्टोइनिस (दाएं)

गर्मी की वजह से इतना बढ़ गया तोक्यो ओलिंपिक बजट December 19, 2019 at 10:15PM

तोक्यो 2020 का बजट 12.6 अरब डॉलर (1.35 खरब येन) के आसपास रहने की संभावना है। आयोजकों ने ओलिंपिक का अंतिम बजट पेश करते हुए शुक्रवार को कहा कि गर्मी से बचने के उपायों के कारण कुल बजट में इजाफा हो गया है। अधिकारियों ने स्वीकार किया कि इस बजट में मैराथन और पैदलचाल की मेजबानी साप्पोरो को दिए जाने के कारण इन स्पर्धाओं का तीन अरब येन का बजट शामिल नहीं है क्योंकि इसकी लागत वहन करने को लेकर अंतरराष्ट्रीय ओलिंपिक समिति से विवाद चल रहा है। घरेलू प्रायोजन ओर टिकटों की बिक्री से आमद 30 अरब येन बढी है। इसके साथ ही यातायात और सुरक्षा व्यवस्था के बजट में बढोतरी हुई है जिसमें गर्मी से निपटने के उपाय शामिल है। करीब 27 अरब येन का आपात बजट भी रखा गया है जो प्राकृतिक आपदा से निपटने के लिए होगा। आयोजकों ने गर्मी और उमस से बचाव के लिए कई योजनाएं बनाई है जिसमें पानी का छिड़काव और सड़कों पर ऊष्मा रोकने वाली पुताई शामिल है। इससे पहले लास लॉस एंजेलिस ने 2028 ओलिंपिक के लिए 6.9 अरब डॉलर के बजट का ऐलान करते हुए कम लागत में सफल खेलों के आयोजन का वादा किया। पैरिस ओलिंपिक 2024 का बजट 7.6 अरब डॉलर है।

IPL: नहीं बिके यूसुफ, इरफान ने लिखा इमोशनल मेसेज December 19, 2019 at 11:34PM

नई दिल्लीआईपीएल-2020 की नीलामी में किसी टीम द्वारा नहीं खरीदे जाने के बाद दिग्गज तेज गेंदबाज इरफान पठान ने अपने बड़े भाई को ढांढस दिया है। भारतीय क्रिकेट के सबसे डायनामिक ऑलराउंडर्स में एक माने जाने वाले यूसुफ को आईपीएल के अगले संस्करण के लिए किसी टीम ने नहीं खरीदा। इसके बाद इरफान ने अपने भाई की हौसलाअफजाई करते हुए कहा कि इस तरह की छोटी-मोटी घटनाएं आपके करियर का पैमाना नहीं हो सकतीं। इरफान ने ट्वीट किया, ‘इस तरह की छोटी घटनाएं आपके करियर को परिभाषित नहीं कर सकतीं। आपका करियर शानदार रहा है। आप सही मायने में मैच विजेता रहे हैं। हम आपसे प्यार करते हैं लाला।’ यूसुफ का पेस प्राइस एक करोड़ रुपये था लेकिन 174 आईपीएल मैच खेलने वाले इस खिलाड़ी को किसी भी टीम ने नहीं खरीदा। यूसुफ ने अपने करियर में 2241 रन बनाए हैं और 42 विकेट भी लिए हैं।

टोक्यो ओलिंपिक में खर्च होंगे करीब 89 हजार 460 करोड़, इससे आधे में आयोजित होंगे 2028 के लॉस एंजिल्स खेल December 19, 2019 at 11:32PM

टोक्यो. 2020 टोक्यो ओलिंपिक में करीब 89 हजार 460 करोड़ रुपए ($12.6 डॉलर) खर्च होंगे। शुक्रवार को आयोजकों ने इन खेलों के अंतिम बजट को पेश किया। हालांकि, 2028लॉस एंजिल्स ओलिंपिक इससे आधे यानि करीब 48 हजार 990 करोड़ में आयोजित होंगे। वहीं, 2024 पेरिस ओलिंपिक पर करीब 53 हजार 960 करोड़ रुपए खर्च होंगे। इसमें से करीब 10 हजार करोड़ रुपए सरकार देगी।

जापान में ओलिंपिक खेलों में बढ़ते खर्चे को लेकर अंतरराष्ट्रीय ओलिंपिक कमेटी और आयोजन समिति के बीच विवाद है। खासतौर पर गर्मी के चलते मैराथन को उत्तरी शहर सापारो स्थानांतरित करने के मुद्दे पर दोनों पक्षों के बीच तकरार है। इस पर अनुमानित 3 बिलियन येन (करीब 195 करोड़ रुपए) खर्च होना है। यह खर्चा कौन उठाएगा, यह मसला अब तक सुलझा नहीं है।

गर्मी से निपटने के लिए सड़कों पर स्पेशल पेंट लगाया जाएगा

टोक्यो ओलिंपिक की आयोजन समिति में वित्तीय विभाग के कार्यकारी निदेशक गाकुजी ईतो के मुताबिक, गर्मी के चलते मैराथन का स्थान बदलने को लेकर हम रोजाना आईओसी से बात कर रहे हैं। हालांकि अब तक इसे सुलझाया नहीं जा सका है। आयोजन समिति ने गर्मी से निपटने के कई इंतजाम किए हैं। सड़कों पर गर्मी सोखने वाले पेंट के साथ ही वाटर स्प्रे छिड़का जाएगा।

घरेलू स्पॉन्सरशिप और टिकटों से आय में 1955 करोड़ का इजाफा

आयोजन समिति के मुताबिक,घरेलू स्पॉन्सरशिप और टिकटों की बिक्री के चलते आय में करीब 1955 करोड़ का इजाफा हुआ है। हालांकि, यह राशि परिवहन, सुरक्षा और गर्मी से बचने के उपायों पर खर्च की गई राशि के बराबरहै। इसके अलावा प्राकृतिक आपदाओं के लिए अलग से 1759 करोड़ का आपात फंड रखा गया है।

आईओसी ने आयोजन समिति को खर्चों में कटौती के लिए कहा

अंतरराष्ट्रीय ओलिंपिक कमेटी (आईओसी)भी आयोजन के बढ़ते खर्चे से चिंतित है। उसे यह डर है कि इससे कई देश आने वाले सालों में इन खेलों कीमेजबानी से कतराएंगे। ऐसे में उसने जापान से खर्चों में कटौती की अपील की है। हालांकि, जापान के कुछ खेल एसोसिएशनों को यह डर है कि बजट में कटौती से न सिर्फ खिलाड़ियों का नुकसान होगा, बल्कि खेल की भव्यता भी कम होगी।

जापान सरकार और टोक्यो मेट्रोपॉलिटन रीजन (स्थानीय निकाय) मिलकर इन खेलों का आयोजन कर रहे हैं। बजट की हिस्सेदारी भी बराबर है। हालांकि बढ़ते खर्चे को लेकर सरकार और आयोजन समिति के बीच विवाद की स्थितिहै। नए बने नेशनल स्टेडियम पर खर्च हुए करीब 9772 करोड़ रुपए ने सवाल खड़े किए हैं। सरकारी खर्चे को लेकर आई जापान के बोर्ड ऑफ ऑडिट की रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा हुआहै। इसके मुताबिक 2013 से 2018 के बीच सरकार ने करीब 1.06 ट्रिलियन येन खर्च किए। जो टोक्योओलिंपिक के बजट से 10 गुना ज्यादा है।

हालांकि, आयोजन समिति में वित्तीय विभाग के कार्यकारी निदेशक गाकुजी का मानना है, इस रिपोर्ट में अब तक जो अनुमानित खर्चा बताया गया है, उसमें वह राशि भी जोड़ी गई,जो खेलों के संचालन से सीधे नहीं जुड़ी है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
नए बने नेशनल स्टेडियम में ही टोक्यो ओलिंपिक की ओपनिंग सेरेमनी होगी।

बेंगलुरु फिर से बेहतर तेज गेंदबाज खरीदने में नाकाम, चेन्नई ने ब्रावो के विकल्प के तौर पर सैम करन को खरीदा December 19, 2019 at 11:08PM

खेल डेस्क. आईपीएल के 13वें सीजन के लिए गुरुवार को कोलकाता में नीलामी हुई। इस दौरान 62 खिलाड़ी बिके। इनमें राजस्थान रॉयल्स ने सबसे ज्यादा 11 खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल किया। इनमें सात भारतीय हैं। वहीं, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने दक्षिण अफ्रीका के ऑलराउंडर क्रिस मॉरिस को 10 करोड़ रुपए की बड़ी कीमत पर खरीदा। मॉरिस कई मैचों से आउट ऑफ फॉर्म चल रहे हैं। उन्होंने पिछले 10 टी-20 मुकाबलों में सिर्फ 9 विकेट लिए। इस दौरान उन्होंने 102 रन बनाए। बेंगलुरु ने लगातार अनफिट रह रहे तेज गेंदबाज डेल स्टेन को भी दो करोड़ में खरीदा। बेंगलुरु का इन दोनों खिलाड़ियों को खरीदना आश्चर्यजनक रहा।

स्टेन पिछले सीजन में सिर्फ दो मैच ही खेल सके थे। तब उन्होंने चार विकेट लिए थे। उससे पहले 2016 में एक मैच में शून्य विकेट और 2015 में छह मैच में तीन विकेट लिए थे। स्टेन ने कुल 92 आईपीएल मैचों में 96 विकेट लिए हैं। दूसरी ओर, मॉरिस का पिछला सीजन निराशाजनक रहा था। उन्होंने नौ मैच में सिर्फ 13 विकेट ही लिए थे। बल्लेबाजी में भी वे फेल रहे थे। तब सिर्फ 32 रन ही बना सके थे। ऐसे में उन्हें 10 करोड़ रुपए में खरीदना आश्चर्यजनक रहा।

चेन्नई ने इंग्लैंड के 21 साल के सैम करन को5.50 करोड़ में खरीदा
चेन्नई ने नीलामी में चार खिलाड़ियों को टीम में जोड़ा। उन्होंने इंग्लैंड के 21 वर्षीय ऑलराउंडर सैम करन को 5.50 करोड़ रुपए में खरीदा। पीयूष चावला, आर साई किशोर और जोश हेजलवुड को टीम में लिया। सैम करन को वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो के विकल्प के तौर पर देखा जा रहा है। कप्तान महेंद्र सिंह धोनी खिलाड़ियों को बदलने में ज्यादा विश्वास नहीं रखते हैं। ऐसे में युवा सैम करन लंबे समय तक चेन्नई के साथ रह सकते हैं। ब्रावो की उम्र अब 36 साल हो गई। पिछले सीजन में उनका प्रदर्शन बेहतर नहीं रहा था। उन्होंने 12 मैच में 80 रन बनाए थे और सिर्फ 11 हासिल कर सके थे।

हैदराबाद के मध्यक्रम में अब प्रियम-विराट और मिशेल मार्श दिख सकते हैं
हैदराबाद की टीम गेंदबाजी में हमेशा मजबूत नजर आती है। भुवनेश्वर कुमार, सिद्धार्थ कौल, खलील अहमद और राशिद खान जैसे गेंदबाजों का सामना करना सभी टीमों के लिए मुश्किल भरा होता है। शुरुआती क्रम में टीम के पास मजबूत बल्लेबाज हैं। डेविड वॉर्नर, केन विलियम्सन, जॉनी बेयरस्टो और ऋद्धिमान साहा शुरुआती क्रम के बल्लेबाज हैं। साथ ही मनीष पांडेय भी टीम में हैं। ऐसे में प्रियम गर्ग, विराट सिंह और ऑस्ट्रेलियन ऑलराउंडर मिशेल मॉर्श के टीम से जुड़ने पर मध्यक्रम को मजबूती मिलेगी। मार्श तेजी से बल्लेबाजी करने के लिए जाने जाते हैं।


राजस्थान ने सबसे ज्यादा 11 खिलाड़ी खरीदे
राजस्थान ने सबसे ज्यादा 11 खिलाड़ी खरीदे। इनमें पांच ऑलराउंडर, तीन गेंदबाज, दो बल्लेबाज और एक विकेटकीपर हैं। इसके बाद किंग्स इलेवन पंजाब और कोलकाता नाइटराइडर्स ने नौ-नौ खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ा। सबसे ज्यादा बल्लेबाज कोलकाता और सनराइजर्स हैदराबाद (तीन-तीन) ने खरीदे। वहीं, बेंगलुरु ने सबसे ज्यादा 2 विकेटकीपर लिए। गेंदबाजों के मामलें में राजस्थान की टीम आगे रही। उसने पांच गेंदबाज खरीदे। सबसे ज्यादा ऑलराउंडर को अपनी टीम के साथ हैदराबाद (4) ने जोड़ा।

टीम बल्लेबाज विकेटकीपर गेंदबाज ऑलराउंडर
चेन्नई 0 0 2 2
दिल्ली 2 1 3 2
पंजाब 0 1 5 3
कोलकाता 3 1 2 3
मुंबई 2 0 2 2
राजस्थान 2 1 3 5
बेंगलुरु 1 2 3 2
हैदराबाद 3 0 0 4


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
IPL AUCTION 2020 : Royal Challengers Benglore bought Chris Morris, Rajasthan Royals faith on Indians
IPL AUCTION 2020 : Royal Challengers Benglore bought Chris Morris, Rajasthan Royals faith on Indians
IPL AUCTION 2020 : Royal Challengers Benglore bought Chris Morris, Rajasthan Royals faith on Indians
IPL AUCTION 2020 : Royal Challengers Benglore bought Chris Morris, Rajasthan Royals faith on Indians
IPL AUCTION 2020 : Royal Challengers Benglore bought Chris Morris, Rajasthan Royals faith on Indians
IPL AUCTION 2020 : Royal Challengers Benglore bought Chris Morris, Rajasthan Royals faith on Indians
IPL AUCTION 2020 : Royal Challengers Benglore bought Chris Morris, Rajasthan Royals faith on Indians
IPL AUCTION 2020 : Royal Challengers Benglore bought Chris Morris, Rajasthan Royals faith on Indians

IPL: मोटी रकम मिली तो टेलब पर यूं नाचने लगा क्रिकेटर December 19, 2019 at 10:43PM

नई दिल्लीटी-20 के बाद वनडे सीरीज में भी भारतीय गेंदबाजों के नाक में दम करने वाले वेस्ट इंडीज के का जलवा आईपीएल 2020 के लिए हुई नीलामी में भी देखने को मिला। कोलकाता में गुरुवार को हुई नीलामी में इस विस्फोटक बल्लेबाज को ने 7.75 करोड़ रुपये की बोली लगाकर अपनी टीम से जोड़ा। इस ऑक्शन के बाद शिमरॉन हेटमायर का विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दरअसल, नीलामी में मिले पैसे से खुश हेटमायर होटल में टेबल पर चढ़कर डांस करने लगे। यह विडियो दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने अपने ऑफिशल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। विडियो में कैरेबियाई खिलाड़ी खुलकर डांस करते दिख रहा है। बता दें कि वेस्ट इंडीज के खिलाड़ी अपने हरफनमौला मूड के लिए जाने जाते हैं। चाहे वह गेल हों या ब्रावो मैदान पर डांस करते हुए आसानी से देखे जा सकते हैं। 50 लाख थी बेस प्राइस वेस्ट इंडीज के तूफानी बल्लेबाज की बेस प्राइस 50 लाख रुपये थे। उन्हें अपनी टीम से जोड़ने के लिए दिल्ली कैपिटल्स को लगभग 16 गुना अधिक रकम खर्च करनी पड़ी। टीम में कप्तान श्रेयस अय्यर के अलावा ऋषभ पंत और शिखर धवन जैसे दिग्गज बल्लेबाजों के होने से दिल्ली की बैटिंग काफी मजबूत दिखाई दे रही है। चेन्नै वनडे में जड़ा था तूफानी शतकउल्लेखनीय है कि विंडीज टीम फिलहाल भारत दौरे पर है। हाल ही में चेन्नै में खेले गए वनडे सीरीज के पहले मैच में हेटमायर ने 106 गेंद पर 139 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी, जिसमें 11 चौके और 7 छक्के लगाए थे। यह मैच विंडीज टीम ने जीता था। इससे पहले इस बल्लेबाज ने हैदराबाद टी-20 में 56, तिरुवनंतपुरम टी-20 में 23 और मुंबई में 41 रनों की पारी खेली थी। हालांकि विशाखापत्तनम में खेले गए दूसरे वनडे में वह 4 रन बनाकर रनआउट हो गए।

408 गेंदें और 26 चौके, यूं जड़ डाली ट्रिपल सेंचुरी December 19, 2019 at 09:49PM

पुडुचेरी तरुवर कोहली के वर्तमान सत्र में तिहरा शतक जड़ने वाले पहले बल्लेबाज बन गए। उनकी नाबाद 307 रन की पारी से ने अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ रणजी ट्रोफी प्लेट ग्रुप मैच में गुरुवार को यहां पहली पारी में बड़ी बढ़त हासिल की। कोहली ने अपनी पारी में 408 गेंदें खेली और 26 चौके लगाए। कप्तान केबी पवन ने भी 102 रन बनाए, जिससे मिजोरम ने अपनी पहली 9 विकेट पर 620 रन बनाकर समाप्त घोषित की। मिजोरम जब पहली पारी में बैटिंग करने उतरी तो उसकी शुरुआत बहुत अच्छी नहीं रही। उसे पहला झटका सिर्फ 41 रनों पर ही लग गया, लेकिन इसके बाद तरुवर और लालहरुएजेला ने मोर्चा संभाला और टीम को 200 रनों के पार पहुंचा दिया। लालहरुएजेला 152 गेंदों में 19 चौके की मदद से 124 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद कप्तान पवन ने 130 गेंदों में 7 चौके और 1 छक्का की मदद से 102 रनों की पारी खेली। इसके बाद एक छोर से लगातार विकेट गिरते रहे, लेकिन कोहली अपनी जगह अडिग रहे। जब पारी घोषित हुई तब वह 307 रन बनाकर खेल रहे थे। अपनी पहली पारी में 343 रन बनाने वाले अरुणाचल ने तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक अपनी दूसरी पारी में तीन विकेट पर 143 रन बनाए हैं। वह अभी मिजोरम से 134 रन पीछे है।

मौजूदा चैम्पियन भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका रवाना, पहला मुकाबला श्रीलंका से 19 जनवरी को होगा December 19, 2019 at 10:01PM

खेल डेस्क. भारतीय टीम अंडर-19 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेनेके लिए शुक्रवार को मुंबई से दक्षिण अफ्रीका के लिए रवाना हुई। टूर्नामेंट 17 जनवरी से शुरू होगा, जिसकाफाइनल 9 फरवरी को खेला जाएगा। मौजूदा चैम्पियन भारत का पहला मुकाबला श्रीलंका से 19 जनवरी को होगा। चार बार की विजेता टीम इंडिया की कमान प्रियम गर्ग को सौंपी गई। विकेटकीपर ध्रुव चंद जुरेल उपकप्तान हैं। अंडर-19 का यह 13वां वर्ल्ड कप होगा।

इस बार कुल 16 टीमें वर्ल्ड कप में हिस्सा ले रही हैं। इन्हें 4 ग्रुप में बांटा गया है। भारतीय टीम ग्रुप-ए में जबकि पाकिस्तान ग्रुप-सी में है। भारत का दूसरा मुकाबला जापान और तीसरा न्यूजीलैंड से होगा। फरवरी 2018 में खेले गए वर्ल्ड कप फाइनल में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हराया था। तब टीम के कप्तान पृथ्वी शॉ थे। फाइनल में मनजोत कालरा ने नाबाद 101 रन की पारी खेली थी।

हर ग्रुप से दो टीमें सुपर लीग में जाएंगी
कुल चार ग्रुप होंगे। हर ग्रुप में चार ही टीमें होंगी। प्रत्येक ग्रुप से दो शीर्ष टीमें सुपर लीग में पहुंचेंगी। वॉर्म अप मैच 12 से 15 जनवरी के बीच जोहानेसबर्ग और प्रिटोरिया में खेले जाएंगे। चार शहरों और आठ मैदानों पर कुल 24 मैच खेले जाएंगे। भारत ने अब तक 4, ऑस्ट्रेलिया ने 3, पाकिस्तान ने 2 और इंग्लैंड, वेस्ट इंडीज औरसाउथ अफ्रीका 1-1 बार यह विश्व कप जीत चुके हैं।

ग्रुप-ए ग्रुप-बी ग्रुप-सी ग्रुप-डी
भारत ऑस्ट्रेलिया पाकिस्तान अफगानिस्तान
श्रीलंका इंग्लैंड बांग्लादेश दक्षिण अफ्रीका
न्यूजीलैंड वेस्टइंडीज जिम्बाब्वे यूएई
जापान नाइजीरिया स्कॉटलैंड कनाडा

चार टीमों के बीच सीरीज के लिए भारतीय टीम घोषित
वर्ल्ड कप से पहले दक्षिण अफ्रीका में चार टीमों के बीच सीरीज खेली जाएगी। यह टीमें मेजबान, भारत, न्यूजीलैंड और जिम्बाब्वे होंगी। सीरीज के लिए 16 सदस्यीय भारतीय टीम भी घोषित कर दी। इसमें 15 खिलाड़ी वर्ल्ड कप टीम के ही रहेंगे, सिर्फ हैदराबाद के सीटीएल रक्षण को अतिरिक्त खिलाड़ी के तौर पर चुना गया।

भारतीय टीम:प्रियम गर्ग (कप्तान),ध्रुव चंद जुरेल (विकेटकीपर और उपकप्तान),यशस्वी जयसवाल,तिलक वर्मा,दिव्यांश सक्सेना,शाश्वत रावत,दिव्यांश जोशी,शुभांग हेगड़े,रवि बिश्नोई,आकाश सिंह,कार्तिक त्यागी,अथर्व अंकोलेकर,कुमार कुशाग्र (विकेटकीपर),सुशांत मिश्र,विद्याधर पाटिल।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
भारतीय टीम अंडर-19 वर्ल्ड कप के लिए मुंबई एयरपोर्ट से दक्षिण अफ्रीका के लिए रवाना हुई।