Tuesday, March 8, 2022

इंग्लिश खिलाड़ी ने छोड़ा साथ, गुजरात ने थामा अफगान बल्लेबाज का हाथ March 07, 2022 at 11:58PM

नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) के आगामी सत्र में गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) टीम में इंग्लैंड के जैसन रॉय (Jason Roy) की जगह अफगानिस्तान के आक्रामक सलामी बल्लेबाज रहमामुल्लाह गुरबाज () ले सकते हैं। रॉय (Roy) ने लंबे समय तक बायो-बबल में नहीं रहने के लिए आईपीएल (IPL 2022) से नाम वापस ले लिया। टी20 में 150 से अधिक का स्ट्राइक रेट रखने वाले गुरबाज बहु उपयोगी खिलाड़ी है। वह अब तक 69 टी20 मैचों में 113 छक्के लगा चुके है। गुजरात (Gujarat Titans) टीम उन्हें विकल्प के तौर पर टीम में शामिल करने के लिए बीसीसीआई (BCCI) से हरी झंडी मिलने का इंतजार कर रही है। समझा जाता है कि टीम ने अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान (Rashid Khan) से इस पर सलाह ली है। गुरबाज के आने से गुजरात की एक समस्या और सुलझ जाएगी। मैथ्यू वेड लीग के दूसरे सप्ताह में ही उपलब्ध होंगे लिहाजा एकमात्र विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा हैं जिनका टी20 में बहुत अच्छा रिकॉर्ड नहीं है। गुरबाज पाकिस्तान सुपर लीग (Pakistan Super League) में मुल्तान सुल्तांस (Multan Sultans) और इस्लामाबाद युनाइटेड (Islamabad United) के लिए, लंका प्रीमियर लीग (Lanka Premier League) में कैंडी टस्कर्स (Kendy Tuskers) के लिए और बांग्लादेश प्रीमियर लीग (Bangladesh Permier League) में खुलना टाइगर्स के लिए खेल चुके हैं। रहमानुल्लाह गुरबाज की उम्र 20 साल है। दाएं हाथ के इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने टी20 मुकाबलों में 151.82 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। उन्होने 69 मैचों में 24.17 के औसत से रन बनाए हैं लेकिन उनका स्ट्राइक रेट गुजरात की टीम के लिए बहुत फायदेमंद साबित हो सकता है।

No comments:

Post a Comment