Tuesday, November 16, 2021

ICC इवेंट्स: सरकार से राहत नहीं, आईसीसी देगा भारत को 1500 करोड़ रुपये की मदद November 16, 2021 at 05:46PM

नई दिल्ली अमेरिका में अब आईसीसी इवेंट अपनी जगह बना रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने मंगलवार को 2024 के टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन के अधिकार वेस्टइंडीज और अमेरिका को दिए हैं। वहीं 2027 के 50 ओवर वनडे वर्ल्ड कप के आयोजन अधिकार साउथ अफ्रीका और जिम्बाब्वे को दिए गए हैं। इसके साथ ही नामीबिया को इसमें को-होस्ट बनाया गया है। पाकिस्तान को 29 साल बाद किसी आईसीसी टूर्नमेंट की मेजबानी मिली है। साल 2025 मे होने वाली चैंपियंस ट्रोफी पाकिस्तान में होगी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को तीन बड़े आयोजनों- 2026 टी29 वर्ल्ड कप, 2029 चैंपियंस ट्रोफी (श्रीलंका के साथ) और 2031 वर्ल्ड कप (बांग्लादेश के साथ)- के अधिकार मिले हैं। इसके साथ ही बीसीसीआई को करीब 200 मिलियन डॉलर के टैक्स की भी बचत होगी क्योंकि आईसीसी ने उन टैक्स का भार उठाने का फैसला किया है, जिन्हें भारत सरकार ने बीसीसीआई को देने से इनकार कर दिया है। आईसीसी ने अपने बयान में कहा, 'मेजबानों का चयन एक प्रतिस्पर्धी बोली के जरिए किया गया है। एक उप-समिति ने इसका चयन किया। इसमें न्यूजीलैंड क्रिकेट के चेयरमैन मार्टिन स्नेडन के साथ बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरभ गांगुली और क्रिकेट वेस्टइंडीज के अध्यक्ष रिकी स्केरिट शामिल थे।' बीसीसीआई को टैक्स में राहत एक अन्य बड़े मामले में बीसीसीआई को आईसीसी की ओर एक बड़ी राहत मिली है। आईसीसी भारतीय बोर्ड के टैक्स के बोझ को सहने के लिए राजी हो गई है। बोर्ड को सरकार की ओर से आयोजन पर 10 प्रतिशत टैक्स छूट नहीं मिलेगी। आईसीसी तीनों आईसीसी इवेंट्स के आयोजन से होने वाले नुकसान को उठाएगी। टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक इससे बीसीसीआई को कम से कम 200 मिलियन यानी 1500 करोड़ रुपये की बचत होगी। बोर्ड को 2026 के टी20 वर्ल्ड कप और 2023 के 50 ओवर वर्ल्ड कप का आयोजन करने से करीब 100 मिलियन डॉलर (750 करोड़ रुपये)। यह नुकसान बढ़कर 150 मिलियन डॉलर हो जाता अगर हालिया टी20 वर्ल्ड कप यूएई के बजाए भारत में होता।

एशेज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम घोषित:पहले दो टेस्ट में टी-20 वर्ल्ड कप के हीरो मैथ्यू वेड को टीम में जगह नहीं,  उस्मान ख्वाजा और रिचर्डसन की वापसी November 16, 2021 at 05:42PM

IND vs NZ, पहला टी-20 फैंटेसी 11 गाइड:राहुल को कप्तान बनाकर लगा सकते हैं दांव; वर्ल्ड कप फाइनल में भी सही रही थी हमारी प्रीडिक्शन November 16, 2021 at 03:55PM

टीम इंडिया की पॉसिबल प्लेइंग-XI:हार्दिक की जगह वेंकटेश अय्यर और कोहली की जगह ईशान को मिल सकता है मौका November 16, 2021 at 03:54PM

कोहली का रिकॉर्ड खतरे में:गुप्टिल छोड़ेंगे विराट को पीछे, NZ के खिलाफ रोहित, चहल और राहुल ने किया कमाल तो कई RECORD होंगे ध्वस्त November 16, 2021 at 04:09PM

भारत-न्यूजीलैंड पहला टी-20 आज:टीम इंडिया के पास वर्ल्ड कप की हार का हिसाब चुकाने का मौका, युवा खिलाड़ियों पर रहेगी नजर November 16, 2021 at 03:26PM

द्रविड़ के सामने पहाड़ जैसा चैलेंज:ICC ट्रॉफी का सूखा खत्म करना पहला टारगेट, टी-20 और वनडे में फिर से फियरलेस अप्रोच लाने पर होगा जोर November 16, 2021 at 03:44PM

पिता का सपना पूरा करने MP के सेवानिया पहंचे सचिन तेंडुलकर, 'परिवार' से कर रहे बच्चों की मदद November 16, 2021 at 05:44AM

सेवानिया (मध्य प्रदेश)पूर्व महान बल्लेबाज ने मंगलवार को मध्य प्रदेश के दूरदराज के गांव सेवानिया का दौरा करके बच्चों की विभिन्न सामाजिक कल्याण परियोजनाओं का जायजा लिया। तेंडुलकर विभिन्न सामाजिक कल्याण परियोजनाओं से जुड़े हैं जिसमें उनके दिवंगत पिता प्रोफेसर रमेश तेंडुलकर की याद में स्कूल भी शामिल है। तेंडुलकर का फाउंडेशन विभिन्न परियोजनाओं से जुड़ा है जिसमें बच्चों को पोषक भोजन उपलब्ध कराना और ‘सेवा कुटीर’ के जरिए खेलों से जुड़ने का मौका देना शामिल है। तेंडुलकर के फाउंडेशन से समर्थित एनजीओ परिवार इन जनजातीय बच्चों के लिए सेवा कुटीर का संचालन करता है। तेंडुलकर ने युवा शिक्षकों से बात की और रसोई भी देखी जिससे कि समझ सकें कि कैसे बच्चों के लिए पोषक भोजन तैयार किया जाता है। इस दौर के हिस्से के तौर पर तेंडुलकर संदलपुर भी गए और स्कूल के निर्माण का जायजा लिया जो उनके फाउंडेशन के सहयोग से बन रहा है। इस रिहायशी स्कूल में जनजातीय लड़कियों और लड़कों को मुफ्त शिक्षा की सुविधा मिलेगी और 10 साल में लगभग 2,300 बच्चों को यहां जगह मिलेगी।

रोहित-राहुल युग का पहला मैच, जयपुर में न्यूजीलैंड से है भिड़ंत, जानें कौन और क्यों है भारी November 16, 2021 at 07:51AM

जयपुरआईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में अपने खराब प्रदर्शन को भुलाकर बुधवार से तीन मैचों की टी20 सीरीज में सवाई सिंह स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत अच्छा प्रदर्शन करना चाहेगा। ऑस्ट्रेलिया में आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 के लिए केवल ग्यारह महीने शेष रह गए हैं। इस दौरान, नए कप्तान और मुख्य कोच राहुल द्रविड़ को एक बेहतरीन टीम तैयार करना होगा। हाल ही में संपन्न हुए टी20 विश्व कप भारत के लिए अच्छा नहीं गया। विराट कोहली, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। उनकी जगह नए युवा खिलाड़ियों को टीम में मौका गया है। बता दें कि वेंकटेश अय्यर, रितुराज गायकवाड़, आवेश खान और हर्षल पटेल यूएई में आईपीएल 2021 के दूसरे फेस में चमकते सितारे के रूप में उभरे, इनके प्रदर्शन के आधार पर ही इनका भारतीय टीम में चयन किया गया। साथ ही स्पिनर युजवेंद्र चहल, जिनको विश्व कप टीम से बाहर कर दिया गया था। उनके पास भी टीम में वापस जगह बनाने का अच्छा मौका है। टी20 कप्तान रोहित शर्मा और मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने कहा, ‘यह सुनिश्चित करना होगा कि टी20 फॉर्मेट में दुनिया की विकसित होती बाकी टीमों की तरह हमारी टीम भी हो।’ शर्मा ने कहा, ‘मुझे लगता है कि टीम को तैयार करना बहुत जरूरी है। हमें बस यह करने की आवश्यकता है और हमारे पास ऐसा करने के लिए कुछ समय है। निश्चित रूप से कुछ कमियां हैं, जिन्हें हम दूर करने की कोशिश करेंगे। यह हमारी टीम के लिए सबसे अच्छा रहेगा।’ उन्होंने विश्व कप के दौरान नीचले क्रम में बल्लेबाजी करने पर भी सफाई दी। साथ ही कहा कि भारतीय टीम तय करती है कौन कहा बल्लेबाजी करेगा। हम खिलाड़ियों को नई भूमिका सौंपना चाहते हैं, जिस पर वे खरे उतरें, क्योंकि आखिर में आपका प्रदर्शन ही मायने रखता है। दूसरी ओर, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल में हारने के बाद न्यूजीलैंड को तैयारियों के लिए सिर्फ तीन दिन का समय मिला है। केन विलियमसन टेस्ट सीरीज पर ध्यान देने के लिए टी20 सीरीज से बारह हो गए हैं। टिम साउदी को टीम का नया कप्तान बनाया गया है। न्यूजीलैंड के पास ऐसे खिलाड़ी हैं जो अपने दम पर अकेले मैच को पलट सकते हैं। वे पिचों और परिस्थितियों को जल्दी से समझकर और उसी के अनुसार खेलने में माहिर हैं। हालांकि भारत के खिलाफ खुद को बेहतर साबित करने के लिए व्यस्त शेड्यूल से भी लड़ना होगा। वे काइल जैमीसन, मार्क चैपमैन और टॉड एस्टल को मौका देना चाहेंगे, जिन्होंने टी20 विश्व कप के दौरान एक भी मैच नहीं खेला। वहीं, लॉकी फर्ग्यूसन एक मैच खेलने के बाद ही चोटिल हो गए थे। ओस फैक्टर को ध्यान में रखते हुए कीवी की टीम भारत को कड़ी टक्कर देने के लिए तैयार है। टीमें- भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, रितुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, आवेश खान, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, हर्षल पटेल और मोहम्मद सिराज। न्यूजीलैंड : टिम साउदी (कप्तान), टॉड एस्टल, ट्रेंट बोल्ट, मार्क चैपमैन, लॉकी फर्ग्यूसन, मार्टिन गप्टिल, काइल जैमीसन, एडम मिल्ने, डेरिल मिशेल, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनर, टिम सेफर्ट और ईश सोढ़ी।

बांग्लादेश पहुंची पाकिस्तानी टीम ने मैदान पर गाड़ा अपना झंडा, मच गया बवाल November 16, 2021 at 07:25AM

नई दिल्लीतीन मैचों की टी20 सीरीज से पहले एक अभ्यास सत्र के दौरान मीरपुर मैदान पर अपना झंडा लगाने के के फैसले से बड़ा विवाद पैदा हो गया और के कई प्रशंसकों ने इसे देश की आजादी के स्वर्ण जयंती समारोहों से पहले राजनीतिक कदम बताया है। एक प्रशंसक ने कहा, ‘कई देश कई बार बांग्लादेश आये हैं और अनेक मैच खेले हैं लेकिन किसी ने भी अभ्यास सत्र में अपने देश का झंडा जमीन पर नहीं गाड़ा। ऐसा क्यों किया गया। वे क्या साबित करना चाहते हैं।’ पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने मामले को तूल पकड़ता देख सफाई में कहा कि पिछले दो महीने से वे टीम के अभ्यास के दौरान देश का झंडा जमीन में गाड़कर खेल रहे हैं। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने इस पर कोई टिप्पणी नहीं की है। दूसरी ओर, बांग्लादेश ने पाकिस्तान के खिलाफ इस महीने तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम में चार नए चेहरों को जगह दी है। संयुक्त अरब अमीरात में टी20 विश्व कप में बांग्लादेश सुपर 12 चरण में एक भी मैच नहीं जीत सका। उसे प्रारंभिक दौर में स्कॉटलैंड ने भी हराया था। टीम में सलामी बल्लेबाज नजमुल हुसैन शंटो, लेग स्पिनर अमीनुल इस्लाम की वापसी हुई है। इसके अलावा नए बल्लेबाज सैफ हसन, यासिर अली चौधरी , विकेटकीपर अकबर अली और तेज गेंदबाज शोहिदुल इस्लाम को शामिल किया गया है। सलामी बल्लेबाज लिटन दास, सौम्य सरकार और तेज गेंदबाज रूबेल हुसैन को टीम में जगह नहीं मिली है जबकि हरफनमौला शाकिब अल हसन और मोहम्मद सैफुद्दीन चोट के कारण बाहर हैं। टी20 सीरीज 19 नवंबर को ढाका में शुरू होगी। दूसरा मैच 20 नवंबर को और तीसरा 22 नवंबर को खेला जायेगा।

पाकिस्तानी तेज गेंदबाज ने महज 27 की उम्र में लिया टेस्ट से संन्यास, बोले- चोट ने किया मजबूर November 16, 2021 at 07:05AM

पेशावरपाकिस्तान के तेज गेंदबाज उस्मान खान शिनवारी ने महज 27 वर्ष की उम्र में मंगलवार को टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। वह लिमिटेड ओवरों की क्रिकेट खेलते रहेंगे। इसके पीछे उन्होंने चोट को वजह बताई है। उन्होंने इस बारे में खुद ट्वीटर पर घोषणा की। 27 साल के तेज गेंदबाज ने ट्विटर पर यह घोषणा करते हुए कहा कि उन्होंने अपने डॉक्टर और फिजियो से सलाह लेने के बाद यह फैसला लिया। तेज गेंदबाज ने 2019 में श्रीलंका के खिलाफ पाकिस्तान की ओर से केवल एक टेस्ट मैच खेला। उन्होंने 17 एकदिवसीय और 16 टी20 में मेन-इन-ग्रीन का भी प्रतिनिधित्व किया है, जिसमें उन्होंने 47 विकेट लिए हैं। उन्होंने 33 प्रथम श्रेणी मैच भी खेले, जहां उन्होंने 26.84 के औसत से 96 विकेट चटकाए हैं। शिनवारी ने ट्वीट में कहा, ‘मेरी चोट अब पहले से ठीक है और अब मैं बिल्कुल फिट हूं लेकिन अपने डॉक्टरों और फिजियो की सलाह के कारण मुझे भविष्य में इस तरह की चोटों से बचने और अपने अन्य प्रारूपों के क्रिकेट करियर को आगे बढ़ाने के लिए लॉन्ग फॉर्मेट को छोड़ना होगा। इसलिए मैं लाल गेंद की क्रिकेट से इस्तीफा दे रहा हूं।’

जब पहली बार मिले थे रोहित और राहुल द्रविड़, 2007 की उस मुलाकात को किया याद November 16, 2021 at 06:37AM

जयपुर की कप्तानी में 2007 में भारत के लिए पदार्पण करने वाले ने उस पल को याद करते हुए उम्मीद जताई कि आगे इस नयी साझेदारी से और सुखद यादें बनेंगी। आयरलैंड के खिलाफ पहला वनडे खेलने से लेकर अब तक रोहित ने सीमित ओवरों के क्रिकेट में अपनी साख बनाई है। वहीं महान खिलाड़ी रहे द्रविड़ ने कोच के रूप में भारतीय क्रिकेट की नयी पौध तैयार करने में सूत्रधार की भूमिका निभाई है। दोनों ने न्यूजीलैंड के खिलाफ बुधवार से शुरू हो रही टी20 श्रृंखला से पहले उस पहली मुलाकात को याद किया। द्रविड़ ने कहा, ‘हम कल बस में इस पर बात कर रहे थे। समय कैसे पंख लगाकर उड़ जाता है। मैं रोहित को उससे भी पहले से जानता था जब हम मद्रास में एक चैलेंजर खेल रहे थे।’ उन्होंने कहा, ‘हम सभी जानते थे कि रोहित खास है। वह बहुत खास प्रतिभाशाली था। मैंने कभी यह नहीं सोचा था कि इतने साल बाद यूं उसके साथ काम करने का मौका मिलेगा। उसने भारतीय टीम के साथ और मुंबई इंडियंस के साथ इतने साल में जो हासिल किया, वह काबिले तारीफ है।’ रोहित ने कहा, ‘जब 2007 में मेरा चयन हुआ था तो मुझे बेंगलुरु में एक शिविर में उनसे बात करने का मौका मिला। बहुत कम बात की थी और मैं काफी नर्वस था। मैं अपनी उम्र के लोगों से ही इतनी बात नहीं कर पाता था तो इन लोगों की बात तो छोड़ ही दीजिए।’ उन्होंने कहा, ‘आयरलैंड में पहली बार उन्होंने मुझसे कहा कि मैं वह मैच खेल रहा हूं। मेरे लिए तो वह सपना सच होने जैसा था। उसके बाद से बहुत बात होती आई है। वह सब अच्छी यादें हैं और उम्मीद है कि आगे और भी बनेंगी।’

बतौर बल्लेबाज विराट की भूमिका में कोई बदलाव नहीं: रोहित शर्मा November 16, 2021 at 02:39AM

जयपुर भारत के नए टी20 कप्तान टीम के नए ढांचे में बतौर बल्लेबाज की भूमिका में कोई बदलाव नहीं देखते और उन्हें उम्मीद है कि कोहली आगे भी बेहतरीन पारियां खेलते रहेंगे। कोहली ने टी20 विश्व कप के बाद इस प्रारूप में कप्तानी छोड़ दी है और बुधवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच से रोहित इस प्रारूप में पूर्णकालिक कप्तान होंगे। कोहली की भूमिका के बारे में पूछने पर रोहित ने कहा, ‘यह एकदम सरल है।वह अब तक जो कुछ कर रहा था, टीम में उसकी भूमिका वही रहेगी।’ उन्होंने कहा, ‘वह टीम के लिए काफी महत्वपूर्ण खिलाड़ी है और जब भी वह खेलता है, अपना प्रभाव छोड़ता है। टीम के नजरिए से वह महत्वपूर्ण खिलाड़ी है और जब आप हर मैच खेलते हैं तो भूमिकाएं बदल जाती है।’ उन्होंने कहा कि मैच के हालात के अनुसार हर खिलाड़ी की भूमिका बदल जाती है और कोहली समेत सभी खिलाड़ी इसके लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा, ‘जब आप पहले बल्लेबाजी कर रहे हैं तो बाद में बल्लेबाजी की तुलना में भूमिका अलग होगी। मैच के अनुसार सभी की भूमिका बदल जाती है और हर कोई इसके लिए तैयार है।’ रोहित ने कहा, ‘जब विराट वापिस आएगा तो हमारी टीम और मजबूत होगी क्योंकि उसके पास इतना अनुभव है और वह इतना शानदार बल्लेबाज है।’

29 वर्ष बाद पाकिस्तान में ICC का टूर्नामेंट, भारत को मिली इन 3 बड़े इवेंट की मेजबानी November 16, 2021 at 03:29AM

दुबईपाकिस्तान में दो दशक से भी अधिक समय बाद बड़ी क्रिकेट प्रतियोगिता की वापसी होगी जब देश 2025 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी करेगा। आईसीसी के बोर्ड ने मंगलवार को पाकिस्तान को 2025 चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी सौंपी। साथ ही अमेरिका और वेस्टइंडीज को संयुक्त रूप से 2024 टी20 विश्व कप के मेजबान के रूप में चुना गया। यह उत्तर अमेरिका में पहली वैश्विक प्रतियोगिता होगी। घोषणा के अनुसार भारत को अगले चक्र में आईसीसी की तीन प्रतियोगिताओं की मेजबानी मिली है जिसमें 2026 टी20 विश्व कप और 2031 में होने वाला 50 ओवर का विश्व कप शामिल है। भारत 50 ओवर के विश्व कप में श्रीलंका और बांग्लादेश के साथ सह मेजबान होगा। इसके अलावा भारत अकेले 2029 चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी भी करेगा। विश्व कप 1996 का सह मेजबान पाकिस्तान 2009 में लाहौर में श्रीलंका की टीम बस पर आतंकी हमले के बाद देश में काफी अंतरराष्ट्रीय मैचों की मेजबानी नहीं कर पाया है। चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन पिछली बार ब्रिटेन में 2017 में हुआ था और इस टूर्नामेंट की आठ साल बाद आईसीसी कैलेंडर में वापसी होगी। न्यूजीलैंड और इंग्लैंड हाल में पाकिस्तान के दौरे से हट गए थे और यह देखना होगा कि टीमें अंतत: देश की यात्रा के लिए तैयार होती हैं या नहीं। पाकिस्तान की यात्रा करने को लेकर हिचक की संभावना के बीच सूत्र ने कहा, ‘पूरी संभावना है कि उन्हें यूएई में मेजबानी करनी पड़ सकती है।’ खेल की संचालन संस्था ने मंगलवार को कहा कि आईसीसी के 14 सदस्य 2023 से 2031 के बीच आईसीसी पुरुष प्रतियोगिताओं की मेजबानी करेंगे। आईसीसी ने विज्ञप्ति में कहा, ‘11 पूर्ण सदस्यों और तीन एसोसिएट सदस्यों को दो आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप, चार आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप और दो आईसीसी पुरुष चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी के लिए चुना गया है।’ बयान के अनुसार, ‘अमेरिका और नामीबिया पहली बार आईसीसी विश्व कप प्रतियोगिता की मेजबानी करेंगे। आस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, आयरलैंड, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, स्कॉटलैंड, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, वेस्टइंडीज और जिंबाब्वे पहले भी बड़ी प्रतियोगिताओं की मेजबानी कर चुके हैं और अगले दशक में दोबारा ऐसा करेंगे।’ आईसीसी चेयरमैन ग्रेग बार्कले ने बोली सौंपने वाले प्रत्येक सदस्य को धन्यवाद दिया और सफल बोली लगाने वालों को बधाई दी। बार्कले ने कहा, ‘आठ प्रतियोगिता की मेजबानी 14 सदस्यों द्वारा किया जाना हमारे खेल की वैश्विक प्रकृति को दर्शाता है।’ उन्होंने कहा, ‘इतने सारे पिछले मेजबानों के पास वापस लौटना शानदार है लेकिन इस प्रक्रिया को लेकर जो सबसे रोमांचक है वह वे देश हैं जो पहली बार आईसीसी प्रतियोगिताओं की मेजबानी करेंगे। इसके अमेरिका भी शामिल है।’ मेजबानों का चयन प्रतिस्पर्धी बोली प्रक्रिया के जरिए किया गया जिसकी निगरानी बोर्ड की उप समिति ने की। इस उप समिति के अध्यक्ष मार्टिन स्नेडेन थे जबकि इसमें भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष सौरव गांगुली और वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष रिकी स्केरिट भी शामिल थे। आईसीसी बोर्ड ने समिति की सिफारिशों को स्वीकार किया जिसने आईसीसी प्रबंधन के साथ प्रत्येक बोली की गहन समीक्षा की। अगले चक्र की आईसीसी महिला और अंडर 19 प्रतियोगिताओं के मेजबान की पहचान के लिए अगले साल की शुरुआत में इसी तरह की प्रक्रिया अपनाई जाएगी।

भारत को मिली 3 बड़े ICC टूर्नामेंट की मेजबानी:2026 टी-20 वर्ल्ड कप, 2029 चैंपियंस ट्रॉफी और 2031 वनडे वर्ल्ड कप भारत में; पाकिस्तान 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी होस्ट करेगा November 16, 2021 at 02:10AM

खिलाड़ी मशीन नहीं हैं, वर्कलोड मैनेजमेंट जरूरी... नए कोच राहुल द्रविड़ का बड़ा बयान November 16, 2021 at 02:35AM

जयपुरकोरोनावायरस से काफी पहले से क्रिकेटरों के वर्कलोड मैनेजमेंट को लेकर बहस होते आ रही है। इस मामले में सभी अपना पक्ष तो रखते हैं, लेकिन हमेशा इस बात पर सवाल उठाया गया कि उचित फैसले नहीं लिए गए। अब टीम इंडिया के नवनियुक्त कोच ने बड़ा बयान देते हुए एक बात साफ कर दी है कि भारतीय क्रिकेटरों के वर्कलोड मैनेजेंट पर कुछ जरूरी फैसले लिए जाएंगे। जयपुर में बुधवार को होने वाले न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी-20 मैच से पहले कोच द्रविड़ ने कहा कि खिलाड़ी मशीन नहीं हैं। टीम इंडिया में वर्कलोड मैनेज करना जरूरी है। उन्होंने कहा- वर्कलोड मैनेजमेंट क्रिकेट का एक महत्वपूर्ण पहलू है। हम इसे फुटबॉल में भी देखते हैं। खिलाड़ियों की मानसिक और शारीरिक भलाई प्राथमिकता होगी। हमें संतुलन बनाए रखने की आवश्यकता है, खिलाड़ियों को बड़े के लिए फिट करने की दिशा में काम करना होगा। उन्होंने आगे कहा- वर्कलोड मैनेजमेंट महत्वपूर्ण है। खिलाड़ी मशीन नहीं हैं। हम चाहते हैं कि हमारे सभी खिलाड़ी आगे की चुनौतियों के लिए तरोताजा रहें। यह बहुत आसान है, हमें हर सीरीज पर नजर रखनी होगी जो हम खेलते हैं। उल्लेखनीय है कि राहुल द्रविड़ को टीम इंडिया का नया कोच बनाया गया है। वह रवि शास्त्री की जगह न्यूजीलैंड के खिलाफ होम टी-20 इंटरनेशनल सीरीज में जगह ले रहे हैं। इसलिए उठा था सवाल भारतीय टीम को टी-20 वर्ल्ड कप के लीग चरण में ही बाहर होना पड़ा था। उसे पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ लगातार दो मैचों हार मिली थी और इसके बाद हालांकि उसने वापसी की, लेकिन सेमीफाइनल में जगह बनाने से चूक गई। इन दोनों हार के बाद भारतीय टीम के शेड्यूल, खिलाड़ियों के वर्कलोड मैनेजमेंट और आईपीएल के शेड्यूल पर सवाल उठाए जा रहे हैं।

जिंदा लाश हूं... चीन के पूर्व PM पर यौन शोषण का आरोप लगाने वाली खिलाड़ी 2 सप्ताह से गायब November 16, 2021 at 02:08AM

नई दिल्लीपूर्व विंबलडन चैम्पियन ने चीन के पूर्व उपप्रधानमंत्री झांग गाओली (Zhang Gaoli) पर 2 नवंबर को यौन शोषण का आरोप लगाया था। उन्होंने चीनी सोशल मीडिया साइट 'वीबो' पर पोस्ट करते हुए लिखा था कि झांग ने उनका 3 साल पहले अपने साथ यौन संबंध बनाने के लिए मजबूर किया था। इस पोस्ट से खेल जगत में तूफान मच गया था। हालांकि, वीबो ने कुछ ही देर में पोस्ट का हटा दिया था और अब खबर आ रही है कि पेंग का दो सप्ताह से कुछ पता नहीं है। यह बात न केवल खेल प्रेमिया को परेशान करने वाली है, बल्कि महिलाओं की टेनिस असोसिएशन (WTA) ने चीन से मामले की जांच करने की अपील की है। 35 वर्षीय शुआई ने झां पर आरोप लगाया था कि 75 वर्षीय पूर्व उप-प्रधानमंत्री, जो पार्टी की सर्व-शक्तिशाली पोलित ब्यूरो स्थायी समिति के सदस्य थे, ने उन्हें 3 साल पहले अपने साथ यौन संबंध बनाने के लिए मजबूर किया था। दो बार की ग्रैंड स्लैम युगल चैम्पियन ने यह दावा किया था कि 7 साल पहले उनके अवैध संबंध थे, जिसको लेकर वह सीरियस थे। पेंग ने 1600 शब्दों का एक पोस्ट में लिखा था- आपको (झांग गाओली) मेरे पास वापस क्यों आना पड़ा। आप मुझे यौन संबंध बनाने के लिए घर ले गए? हां, मेरे पास कोई सबूत नहीं हैं और ऐसा होना असंभव भी था। उन्होंने आगे लिखा- मैं बयां नहीं कर सकती कि कितनी डरी हुई थी। मैंने कितनी बार खुद से पूछा- क्या मैं अब भी एक इंसान हूं? मैं चलती-फिरती लाश की तरह महसूस करती। वह मुझसे प्यार का अभिनय कर रहा था, कौन-सा व्यक्ति असली है? इन आरोपों पर झांग की ओर से कोई जवाब नहीं आया। वह 2018 में उपप्रधानमंत्री के रूप में रिटायर हुए। दूसरी ओ, चाइना टेनिस असोसिएशन ने भी इस पर कोई टिप्पणी नहीं की है। वैश्विक टेनिस समुदाय के बीच चिंताएं बढ़ गई हैं, क्योंकि पेंग को पोस्ट के बाद से नहीं देखा गया है। डब्ल्यूटीए ने एक बयान में कहा कि वह एक पूर्व चीनी नेता के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों की पूर्ण, निष्पक्ष और पारदर्शी जांच की मांग करेगा। डब्ल्यूटीए टूर के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी स्टीव साइमन ने बयान में कहा- चीन में हाल ही में डब्ल्यूटीए खिलाड़ी पेंग शुआई से संबंधित घटनाएं गहरी चिंता का विषय हैं। 2013 में विंबलडन और 2014 में फ्रेंच ओपन में युगल खिताब जीतने के बाद पेंग 2014 में दुनिया के नंबर एक युगल खिलाड़ी थी। वह शीर्ष रैंकिंग हासिल करने वाले पहले चीनी खिलाड़ी थीं। वह चीन की बड़ी स्पोर्ट्स स्टार्स में शामिल हैं।

टीम इंडिया के फ्यूचर प्लान पर बोले कोच और कप्तान:रोहित ने कहा- कप्तानी छोड़ने के बावजूद कोहली टीम के लिए अहम, वर्कलोड मैनेजमेंट भी जरूरी November 16, 2021 at 01:38AM

आज का दिन याद है न! जब 'भगवान' ने कहा था क्रिकेट को अलविदा, यूं भावुक हो गया था पूरा देश November 16, 2021 at 12:56AM

नई दिल्लीसचिन तेंडुलकर, एक ऐसा नाम जो दर्शकों को स्टेडियम तक लाने के लिए हमेशा काफी रहा। एक ऐसा बल्लेबाज, जो मैदान पर उतरा तो शोर अचानक तेज हो गया। उम्मीदें इतनी ज्यादा लेकिन दवाब जैसे उन्होंने कभी लिया ही नहीं। आज से 8 साल पहले इस दिग्गज ने क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। साल 2013 (14 से 16 नवंबर) में मुंबई में वेस्ट इंडीज के खिलाफ सचिन ने अपने करियर का आखिरी टेस्ट मैच खेला। उनके आखिरी टेस्ट को लेकर गजब का उत्साह था। लोग अपने हीरो को रॉयल विदाई देने को आतुर दिखे। स्टेडियम खचाखच भरा हुआ था। सचिन-सचिन... की गूंज चारों तरफ थी। महान बल्लेबाज ने अपनी रिटायरमेंट स्पीच से सभी को भावुक कर दिया था। महीनों तक मीडिया में उनके क्रिकेट करियर, पर्सनल कहानियों और रोचक किस्से छाए रहे थे। सचिन ने उस मैच में 118 गेंदों पर 12 चौकों की मदद से 74 रन बनाए। महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने यह मैच पारी और 126 रन से जीता और 'गॉड ऑफ क्रिकेट' के नाम से मशहूर सचिन को शानदार विदाई मिली। टीम इंडिया ने 14 नवंबर 2013 से शुरू हुए इस मैच को 3 दिनों मे ही जीत लिया था। 15 नवंबर 1989 को अपने करियर का पहला टेस्ट मैच खेलने वाले सचिन ने 24 साल तक देश का प्रतिनिधित्व किया। उन्होंने अपने करियर की पहली टेस्ट सेंचुरी इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर में 1990 में जड़ी थी, तब 119 रन की नाबाद पारी खेली। दूसरी टेस्ट सेंचुरी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगाई थी। उन्होंने सिडनी में जनवरी 1992 को खेले गए टेस्ट मैच में नाबाद 148 रन की शानदार पारी खेली। सचिन के नाम 200 टेस्ट मैचों में कुल 15921 रन दर्ज हैं। उन्होंने 51 टेस्ट शतक जड़े। 16 साल की उम्र में इंटरनैशनल डेब्यू करने वाले सचिन ने क्रिकेट के मैदान पर कई रिकॉर्ड बनाए, जिनमें से आज भी कई ऐसे हैं जिन्हें कोई तोड़ नहीं पाया है। रिकॉर्ड्स के बादशाह सचिन आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए भी खेले लेकिन फिर वह इसी टीम के मेंटॉर बन गए।

पाक ओपनर को बचाने वाले भारतीय डॉक्टर का इंटरव्यू:डॉ. साहिर बोले- रिजवान सेमीफाइनल खेलने पर अड़े थे; 48 घंटे ICU में रहे, ऊपरवाले पर उनका भरोसा अटूट November 16, 2021 at 12:36AM

इन मैदानों पर खेला जाएगा 2022 टी-20 वर्ल्ड कप:ऑस्ट्रेलिया के 7 शहरों के नाम घोषित, मेलर्बन में होगा फाइनल November 16, 2021 at 12:53AM

पहले भी किया है काम, फिर द्रविड़ के साथ धमाल मचाने को तैयार मयंक अग्रवाल November 15, 2021 at 11:52PM

मुंबई भारतीय बल्लेबाज मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) राष्ट्रीय टीम के नव नियुक्त मुख्य कोच राहुल द्रविड़ () के साथ दोबारा काम करने को लेकर उत्साहित हैं क्योंकि भारत ‘ए’ के लिए खेलते हुए उनका इस पूर्व कप्तान के साथ अनुभव शानदार रहा था। द्रविड़ को रवि शास्त्री (Ravi Shastri) का कार्यकाल समाप्त होने के बाद भारतीय टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया था। अग्रवाल ने कहा, ‘राहुल भाई जब भारत ए के कोच थे तब उनके साथ अनुभव शानदार रहा था और हम संपर्क में हैं। मैं भारतीय टीम में भी उनके साथ काम करने को लेकर वास्तव में उत्साहित हूं।’ अग्रवाल (Mayank Agarwal) से पूछा गया कि वह द्रविड़ (Dravid) के साथ खेल के किन पहलुओं पर बात करना चाहेंगे, उन्होंने कहा, ‘कुछ बिंदु हैं जिन पर मैं उनसे बात करना चाहता हूं और उन तक पहुंच बहुत आसान है।’ उन्होंने कहा, ‘और अभी नहीं पहले भी जब हम भारत ए का हिस्सा थे, हम फोन उठाकर सीधे उनसे बात करके अपने मन की बात साझा कर सकते थे।’ अब तक 14 टेस्ट मैचों में 1052 रन बनाने वाले सलामी बल्लेबाज अग्रवाल की निगाहें न्यूजीलैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला पर लगी हैं जिसका पहला मैच कानपुर और दूसरा मुंबई में खेला जाएगा। उन्होंने कहा, ‘मैं न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम का हिस्सा बनने को लेकर वास्तव में उत्सुक हूं। मैंने आईपीएल में जिस तरह का प्रदर्शन किया मैं उससे वास्तव में खुश हूं। मैंने टीम की जरूरतों के अनुसार अपनी भूमिका निभाई। मैंने शुरू में आक्रामक रवैया अपनाया और जरूरत पड़ने पर पारी संवारने का काम भी किया।’ अग्रवाल ने केएल राहुल की अनुपस्थिति में पंजाब किंग्स के एक मैच की कप्तानी भी की और इस सलामी बल्लेबाज ने कहा कि वे दोनों बहुत अच्छे मित्र हैं। उन्होंने कहा, ‘हम बहुत अच्छे दोस्त हैं। हमने अपना सारा क्रिकेट एक साथ खेला है और जब मैंने (टेस्ट मैचों में) पदार्पण किया तो वह भारतीय टीम के साथ था। वह हमेशा मेरा उत्साह बढ़ाता है। हमने वास्तव में एक साथ बल्लेबाजी करने का आनंद लिया है और हमारे बीच मैदान पर बहुत अच्छा संवाद होता है।’

सचिन युग का अंत:तेंदुल्कर ने आज ही के दिन खत्म किया था अपना 24 साल का करियर, मैच के बाद हो गए थे भावुक November 15, 2021 at 11:01PM