Monday, January 20, 2020

न्यू जीलैंड में T-20 सीरीज नहीं खेल पाएंगे चोटिल धवन January 20, 2020 at 09:45PM

मुंबईटीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज न्यू जीलैंड में टी-20 सीरीज में हिस्सा नहीं ले सकेंगे। कंधे में चोट के कारण वह भारतीय टीम की ओर से नहीं खेल सकेंगे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रविवार को बेंगलुरु में खेले गए आखिरी वनडे मैच में उनके कंधे में चोट लग गई थी। ईएसपीएन क्रिकइन्फो ने अपनी रिपोर्ट में धवन के बाहर होने की जानकारी दी है। हालांकि अभी इस संबंध में बीसीसीआई की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। उसके बाद से ही धवन के न्यू जीलैंड जाने पर संशय था। हालांकि अब तक धवन के विकल्प के तौर पर किसी खिलाड़ी को लिया जाएगा, इस पर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में हो गए थे घायल गौरतलब है कि रविवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी वनडे मैच में फील्डिंग के दौरान शिखर धवन का कंधा चोटिल हो गया था। इसके बाद धवन को एक्स-रे के लिए ले जाया गया। वहां से लौटने के बाद उनके बाएं हाथ में पट्टी बंधी दिखी थी, इसके बाद से ही उन्हें न्यू जीलैंड जाने पर संदेह पैदा हो गया था।

फ्रेंच खिलाड़ी एलोइट ने बॉलकिड से केला छीलने के लिए कहा, अंपायर ने टूर्नामेंट से बाहर किया January 20, 2020 at 09:40PM

खेल डेस्क. साल के पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन के दौरान एक अजीब वाकया देखने को मिला। फ्रेंच टेनिस खिलाड़ी एलोइट बेंचेट्रिट (21) ने अपने मैच के दौरान बॉलकिड से केला मंगाया और उसे छीलने के लिए कहा। इस पर बॉलकिड ने आपत्ति जताई। इसके बाद अंपायर ने हस्तक्षेप करते हुए एलोइट को मैच (टूर्नामेंट) से बाहर कर दिया।

न्यूज एजेंसी एएफपी के मुताबिक, बेंचेट्रिट ऑस्ट्रेलियन ओपन में रविवार को दमित्री पोपको के खिलाफ अपना क्वालिफायर मुकाबला खेल रहे थे। इस दौरान उनके हाथ में बैंडेज लगी हुई थी। इस वजह से उन्हें फल (केला) छीलने में दिक्कत हो रही थी।

एलेक्स थ्योडोरिडिज नामक यूजर ने यह वीडियो शेयर किया

सोशल मीडिया पर एलेक्स थ्योडोरिडिज नामक यूजर ने यह वीडियो शेयर किया। इसे पूर्व अमेरिकी टेनिस स्टार मार्टिना नवरातिलोवा ने रिट्वीट किया। मार्टिना ने लिखा, ‘‘अब अगला क्या, अंगूर? जॉन ब्लोम (अंपायर) ने सही काम किया।’’बेंचेट्रिट ने नवरातिलोवा को जवाब देते हुए लिखा, ‘‘यह वीडियो किसी मतलब का नहीं है। इसमें उस घटना का सिर्फ एक पहलू दिखाया गया है।’’



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फ्रेंच टेनिस खिलाड़ी एलोइट बेंचेट्रिट ने कहा- यह वीडियो किसी मतलब का नहीं है।

वाइल्डकार्ड से आईं शारापोवा पहले ही राउंड में बाहर, क्रोएशिया की डोना वेकिच ने हराया; नडाल और वावरिंका जीते January 20, 2020 at 08:41PM

खेल डेस्क. ऑस्ट्रेलियन ओपन मंगलवार को 2008 की चैम्पियन रूस की मारिया शारापोवा को पहले राउंड में हार का सामना करना पड़ा। वे वाइल्डकार्ड से टूर्नामेंट में आईं थी। शारापोवा को 19वीं वरीयता प्राप्त क्रोएशिया की डोन्ना वेकिच ने शिकस्त दी। वेकिच ने यह मुकाबला 6-3, 6-4 से अपने नाम किया। 32 साल की शारापोवा डब्ल्यूटीए रैंकिंग में 145वें स्थान पर हैं। दूसरी ओर, मेन्स सिंगल्स में वर्ल्ड नंबर-1 स्पेन के राफएल नडाल ने जीत के साथ शुरुआत की। उन्होंने बोलिविया के हूगो डेलियन को 6-2, 6-3, 6-0 से हरा दिया।

मेन्स सिंगल्स के अन्य मुकाबलों में स्विट्जरलैंड के स्टैन वावरिंका, रूस के करेन खाचानोव, ऑस्ट्रिया के डोमिनिक थिएम और क्रोएशिया के मारिन सिलिच ने जीत दर्ज की। 2014 के चैम्पियन वावरिंका ने बोस्निया के दमिर जुमहुर को 7-5 6-7(4) 6-4 6-4 से हरा दिया। खाचानोव ने स्पेन के मारियो विलेला मार्टिनेज को 4-6 6-4 7-6(4) 6-3 से शिकस्त दी। थिएम ने फ्रांस के एड्रियन मनारिनो को 6-3 7-5 6-2 से हराया। वहीं, सिलिच ने फ्रांस के कोरेंटिन माउटेट को 6-3, 6-2, 6-4 से शिकस्त दी।

शारापोवा पर 2016 में 15 महीने का प्रतिबंध लगा था
शारापोवा 2016 में ऑस्ट्रेलियन ओपन के दौरान ड्रग टेस्ट में फेल हो गईं थी। इसके बाद उनपर 15 महीने का प्रतिबंध लगा दिया गया था। वे प्रतिबंध के बाद अपने पुराने फॉर्म में नहीं लौट सकी हैं। पिछले साल वे कंधे की चोट के कारण भी टेनिस कोर्ट से बहुत दिन तक बाहर रही थीं। शारापोवा लगातार तीसरे ग्रैंड स्लैम के पहले ही राउंड में बाहर हो गईं। इससे पहले वे पिछले साल यूएस ओपन और फ्रेंच ओपन में भी हार गईं थी।

डोन्ना वेकिच ने शारापोवा को सीधे सेटों में हराया।

प्लिस्कोवा ने फ्रांस की क्रिस्टिना मलाडेनोविच को हराया
दूसरी ओर, वर्ल्ड नंबर-2 महिला खिलाड़ी चेक गणराज्य की कैरोलिना प्लिस्कोवा ने पहले राउंड में जीत दर्ज की। उन्होंने फ्रांस की क्रिस्टिना मलाडेनोविच को 6-1, 7-5 से हराया। प्लिस्कोवा अब तक ग्रैंड स्लैम नहीं जीत सकी हैं। वे 2016 में यूएस ओपन के फाइनल में जर्मनी की एंजेलिक कर्बर के खिलाफ हार गईं थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
मारिया शारापोवा 2008 में ऑस्ट्रेलियन ओपन जीती थीं।

सहवाग ने कहा- राहुल को धोनी की तरह ज्यादा मौके मिलना चाहिए, वे अच्छे फिनिशर हो सकते हैं January 20, 2020 at 08:30PM

खेल डेस्क. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन वनडे की सीरीज में लोकेश राहुल ने बल्लेबाजी के अलावा बतौर विकेटकीपर भी शानदार प्रदर्शन किया। इससे आकर्षित पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने सोमवार को कहा कि राहुल को भी महेंद्र सिंह धोनी की तरह ज्यादा मौके मिलना चाहिए। वे 5वें नंबर टीम के लिए बेहतरीन फिनिशर की भूमिका निभा सकते हैं। साथ ही टीम को एक अच्छा विकेटकीपर भी मिल जाएगा।

क्रिकेट वेबसाइट क्रिकबज से सहवाग ने कहा, ‘‘यदि राहुल 5 नंबर पर बल्लेबाजी में चार बार असफल हो जाते हैं, तो मौजूदा टीम मैनेजमेंट इसमें बदलाव कर देते हैं। हालांकि, इन्हीं हालात में धोनी के साथ ऐसा नहीं होता था।’’

‘मेरी गलती से कई बार टीम हारी’

सहवाग ने कहा, ‘‘यदि आप खिलाड़ियों को समय नहीं देंगे, तो वे सीखेंगे कैसे और बड़े प्लेयर्स कैसे बनेंगे? मैं भी ओपनिंग से पहले मध्यक्रम में बल्लेबाजी करने आता था और कई गलतियां करता था। इसके कारण टीम को कई बार हार का भी सामना करना पड़ा। लेकिन, बेंच पर बैठकरखिलाड़ी बड़ेनहीं बन सकते। खिलाड़ियों को समय देना जरूरी होता है।’’

राहुल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में चोट के बाद सीरीज से बाहर हुए ऋषभ पंत की जगह राहुल ने शानदार विकेटकीपिंग भी की। बल्लेबाजी में उन्होंने पहले मैच में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 47 रन और दूसरे वनडे में 5वें नंबर पर उतरकर 80 रन की पारी खेली थी। इसी मैच में उन्होंने एरॉन फिंच को शानदार अंदाज में स्टंप आउट भी किया। तीसरे वनडे में शिखर धवन के चोटिल होने के बाद राहुल ने ओपनिंग की और 19 रन बनाए थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
महेंद्र सिंह धोनी और लोकेश राहुल (दाएं)। -फाइल

मोदी सरकार की खेल समिति से बाहर सचिन, विश्वनाथन January 20, 2020 at 07:12PM

सबी हुसैन, नई दिल्लीदिग्गज क्रिकेटर रहे और शतरंज के बादशाह कहे जाने वाले को केंद्र की मोदी सरकार ने खेल से जुड़ी समिति से बाहर कर दिया है। मोदी सरकार ने दोनों दिग्गजों को दिसंबर 2015 में गठित की गई ऑल इंडिया काउंसिल ऑफ स्पोर्ट्स से बाहर किया है। केंद्र सरकार को देश में खेल के विकास से जुड़े मामलों पर सलाह देने के लिए इस परिषद का गठन किया गया था। नए सदस्यों के तौर पर क्रिकेटर हरभजन सिंह और के. श्रीकांत को जगह दी गई है। तत्कालीन खेल मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने दिसंबर 2015 में इसका गठन किया था। दिसंबर 2015 से मई 2019 तक कमिटी के पहले कार्यकाल में सचिन तेंडुलकर को राज्यसभा सांसद और आनंद को प्लेयर के तौर पर जगह दी गई थी। 'बैठकों में न आने के चलते हटाए गए सचिन और आनंद' अब कमिटी में सदस्यों की संख्या को भी घटाकर 27 की बजाय 18 कर दिया गया है। सचिन और आनंद के अलावा बैडमिंटन कोच पुलेला गोपीचंद और पूर्व फुटबॉल कप्चान बाइचुंग भूटिया को भी बाहर कर दिया गया है। सूत्रों के मुताबिक कमिटी की मीटिंगों में सचिन और आनंद के न पहुंचने के चलते यह फैसला लिया गया। गोपीचंद भी हुए कमिटी से बाहर गोपीचंद को कमिटी से हटाने के पीछे उनकी व्यस्तता को कारण बताया जा रहा है। कहा जा रहा है कि गोपीचंद तोक्यो ओलिंपिक की तैयारियों में व्यस्त हैं, जिसके चलते उन्हें कमिटी में शामिल नहीं किया गया है। कमिटी में ये नए सदस्य हुए शामिल खेल मामलों की इस समिति में नए सदस्यों के तौर पर तीरंदाज लिम्बा राम, पी.टी ऊषा, बछेंद्री पाल, पैरालिंपिक दीपा मलिक, शूटर अंजलि भागवत, रेनेडी सिंह और पहलवान योगेश्वर दत्त को शामिल किया गया है।

फंड जुटाने के लिए 8 फरवरी को चैरिटी मैच, पोंटिंग-11 के तेंदुलकर और वॉर्न-11 टीम के कोच वॉल्श होंगे January 20, 2020 at 06:35PM

खेल डेस्क. ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी आग से प्रभावितों के लिए फंड जुटाने के लिए 8 फरवरी को मेलबर्न में एक चैरिटी क्रिकेट मैच खेला जाएगा। यह मैच पोंटिंग-11 और वॉर्न-11 टीम के बीच होगा। इनके कप्तान पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी रिकी पोंटिंग और शेन वॉर्न हैं। जबकि पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर पोंटिंग-11 और वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज कर्टनी वॉल्श वॉर्न-11 के कोच होंगे।

8 फरवरी को ही बिग बैश लीग का फाइनल भी होगा। इसी दिन मेलबर्न के जंक्शन ओवल मैदान पर ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम और भारतीय महिला टीम के बीच टी-20 मैच भी खेला जाएगा।

गिलक्रिस्ट, लेंगर और क्लार्क भी मैच खेलेंगे

पोंटिंग और वॉर्न के अलावा इस मैच में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जस्टिन लेंगर, एडम गिलक्रिस्ट, ब्रेट ली, शेन वॉट्सन, एलेक्स ब्लैकवेल और माइकल क्लार्क खेलेंगे। वहीं, स्टीव वॉ और मेल जोनेस किसी टीम में नहीं खेलेंगे, लेकिन मैदान में उपस्थित रहेंगे। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मुताबिक, अगले दो सप्ताह में दोनों टीमों के खिलाड़ियों समेत अन्य जानकारियां स्पष्ट कर दी जाएंगी।

50 करोड़ जीव-जंतु मारे गए
दक्षिण-पूर्वी ऑस्ट्रेलिया के जंगल सितंबर 2019 से भीषण आग की चपेट में हैं। इसमें 50 करोड़ से ज्यादा जीव-जंतु मारे जा चुके हैं। आग की वजह से करीब 23 हजार वर्गमील के इलाके में मौजूद पेड़ जल चुके हैं। 30 लोगों की मौत हो चुकी है। करीब 5 हजार घर जलकर नष्ट हो गए हैं।

वॉर्न ने फंड के लिए अपनी कैप 4.88 करोड़ रुपए में नीलाम की थी
वॉर्न ने फंड के लिए अपनी टेस्ट कैप (बैगी ग्रीन) 10 जनवरी को करीब 4.88 करोड़ रुपए (1 मिलियन ऑस्ट्रेलियन डॉलर) में नीलाम की थी। इससे पहले क्रिस लिन, ग्लेन मैक्सवेल और डार्सी शॉर्ट जैसे ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स बिग बैश लीग में अपनी ओर से मारे जाने वाले हर सिक्स पर 250 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर दान देने की घोषणा कर चुके हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सचिन तेंदुलकर और कर्टनी वॉल्श (दाएं)। -फाइल

सचिन की कोचिंग में खेलेगी रिकी पॉन्टिंग की टीम January 20, 2020 at 06:36PM

सिडनी दुनिया के सर्वकालिक महान बल्लेबाजों में से एक बुशफायर क्रिकेट बैश में 11 के कोच होंगे। उनके अलावा वेस्टइंडीज के दिग्गज पेसर रहे कर्टनी वॉल्श वॉर्न 11 के कोच की भूमिका में नजर आएंगे। दोनों टीमों के बीच 8 फरवरी को मुकाबला होना है। ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी आग से हुए नुकसान की भरपाई के लिए यह चैरिटी मैच खेला जा रहा है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सीईओ केविन रॉबर्ट्स ने कहा, 'हमें सचिन तेंडुलकर और कर्टनी वॉल्श का स्वागत करते हुए बेहद खुशी हो रही है। हम स्पेशल डे के लिए उनके इंतजार में हैं। दोनों ही खिलाड़ी अपने दौर में शानदार रहे हैं।' बता दें कि सचिन तेंडुलकर और कर्टनी वॉल्शन दोनों ही आईसीसी वॉल ऑफ फेम में हैं। सचिन तेंडुलकर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं, जबकि कर्टनी वॉल्श के नाम 500 से ज्यादा टेस्ट विकेट हैं। गिलक्रिस्ट, ब्रेट ली और क्लार्क जैसे दिग्गज भी दिखेंगे क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सीईओ ने कहा कि हमारा पूरा क्रिकेट परिवार इस बात पर बेहद खुश है। बिग बैश लीग के फाइनल मुकाबले से पहले यह फंडरेजर मैच खेला जाएगा। इस मैच में पॉन्टिंग के अलावा शेन वॉर्न, जस्टिन लैंगर, एडम गिलक्रिस्ट, ब्रेट ली, शेन वॉटसन, एलेक्स ब्लैकवेल और माइकल क्लार्क जैसे दिग्गज प्लेयर भी खेलेंगे। मैच की पूरी कमाई चैरिटी में दी जाएगी यही नहीं कंगारू टीम के पूर्व दिग्गज कप्तान स्टीव वॉ और मेल जोन्स टीम के नॉन-प्लेइंग स्टाफ का हिस्सा होंगे। अगले कुछ दिनों में दोनों टीमों की ओर से खेलने वाले अन्य खिलाड़ियों के नामों का भी ऐलान किया जाएगा। इस मैच से होने वाली पूरी कमाई ऑस्ट्रेलियन रेड क्रॉस डिजास्टर रिलीफ ऐंड रिकवरी फंड को दी जाएगी।

राहुल मजबूत, पंत के लिए वापसी मुश्किल: गंभीर January 20, 2020 at 05:55PM

नई दिल्लीटीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने की जमकर तारीफ की है। गंभीर ने कहा कि राहुल ऐसे प्लेयर हैं, जिन्हें टीम इंडिया में बड़ी भूमिकाओं के लिए तैयार किया जा सकता है। एक लेख में उन्होंने कहा कि बिजनस और क्रिकेट में एक ही समय में बहुत सारी चीजें नहीं होतीं। टीम इंडिया में केएल राहुल और को लेकर भी यह बात सही साबित होती है। उन्होंने कहा,'केएल राहुल की बात करें तो वह टीम इंडिया के लिए शानदार प्लेयर हैं। एक अच्छे एटिट्यूड वाले खिलाड़ी हैं। इसके अलावा शानदार फिटनेस लेवल, अच्छे स्ट्रोक्स और लीडरशिप क्वॉलिटी भी हैं।' ऋषभ पंत से तुलना करते हुए गंभीर ने कहा कि राहुल को अब उनके स्थान पर विकेटों के पीछे भी जिम्मा संभालना पड़ रहा है। इसके बाद से ही अब यह चर्चा भी शुरू है कि भविष्य में भी सीमित ओवरों के खेल में केएल राहुल दोहरी भूमिका में नजर आ सकते हैं। गौतम गंभीर ने कहा कि मुझे लगता है कि टीम प्रबंधन और सेलेक्टर्स इस बात को अच्छी तरह से समझेंगे। केएल राहुल से विकेटकीपिंग कराना कितना सही गौतम गंभीर ने अपने लेख में कहा कि मुझे लगता है कि टीम मैनेजमेंट को कुछ चीजों के बारे में सोचना चाहिए। क्या उन्होंने राहुल से दोहरी भूमिका को लेकर बात की है? क्या वह विकेटकीपिंग के लिए पूरे मन से तैयार हैं? आमतौर पर किसी युवा खिलाड़ी के लिए किसी भी भूमिका के लिए इनकार करना मुश्किल होता है, जब तक कि उसके सामने टीम से ही बाहर होने का रिस्क न हो। आत्मविश्वास खोते नजर आए ऋषभ पंत? ऋषभ पंत को लेकर गौतम गंभीर ने कहा, 'वह बीते कुछ दिनों में अपने आत्मविश्वास को खोते नजर आए। उनकी तकनीक पर लगातार सवाल किए गए। मुझे नहीं लगता कि वह इसे कैसे लेंगे। मुझे लगता है कि ऋषभ पंत से यदि खुले मन से बात की जाए तो यह टीम के लिए फील्ड पर और उससे बाहर दोनों ही जगहों पर अच्छा होगा।' विराट की टिप्पणी, पंत के भविष्य पर सवाल बता दें कि बेंगलुरु में ऑस्ट्रेलियाई टीम को तीसरे और निर्णायक वनडे मैच में मात देने के बाद विराट कोहली ने केएल राहुल को आगे भी विकेटकीपर के तौर पर बनाए रखने के संकेत दिए थे। उन्होंने कहा था कि वह टीम में उसी तरह संतुलन बनाए रखते हैं, जैसे 2003 के विश्व कप में राहुल द्रविड़ ने भूमिका निभाई थी। उनकी इस टिप्पणी के बाद से ही पंत के भविष्य को लेकर सवाल उठने लगे थे।

भाग्य के सहारे मुख्य दौर में पहुंचे प्रजनेश बाहर, जापान के तासुमा ने हराया January 20, 2020 at 05:29PM

खेल डेस्क. भारतीय टेनिस खिलाड़ी प्रजनेश गुणेश्वरण मंगलवार को ऑस्ट्रेलियन ओपन के पहले राउंड में बाहर हो गए हैं। उन्हें जापान के 144वीं रैंकिंग तासुमा इटो ने 122वीं रैंकिंग प्रजनेश को 4-6 2-6 5-7 से हराया। यह मैच दो घंटे और एक मिनट चला। प्रजेनश लगातार पांचवीं बार किसी ग्रैंडस्लैम का मुख्य दौर खेल रहे थे। यदि प्रजनेश यह मैच जीतते और उनका अगला मुकाबला वर्ल्ड नंबर-2 सर्बिया के नोवाक जोकोविच से होता।

प्रजनेश भाग्य के सहारे 18 जनवरी को टूर्नामेंट के मुख्य दौर में पहुंचे थे। वे क्वालिफायर्स के फाइनल मुकाबले में हार गए थे। ऐसा कई खिलाड़ियों के चोटिल होने के बाद हुआ। वे क्वालिफायर्स में बाहर होने वाले टॉप रैंक प्लेयर थे। पहले राउंड में उनका मुकाबला जापान के तासुमा इटो से होगा।

प्रजनेश सिंगल्स मुकाबलों में भारत के इकलौते दावेदार
प्रजनेश पिछले साल भी ऑस्ट्रेलियन ओपन में क्वालिफायर्स मुकाबले जीतकर ही मुख्य दौर में पहुंचे थे। इसके बाद विम्बल्डन, फ्रेंच ओपन और यूएस ओपन में सीधे मुख्य दौर में खेले थे। वे इस बार ऑस्ट्रेलियन ओपन के सिंगल्स मुकाबलों में भारत के एकमात्र दावेदार थे। इससे पहले क्वालिफायर्स में सुमित नागल, रामकुमार रामनाथन और अंकिता रैना (विमेन्स सिंगल्स) हारकर बाहर हो चुकीं है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
जापान के तासुमा इटो ने भारतीय टेनिस स्टार प्रजनेश गुणेश्वरण को 4-6 2-6 5-7 से हराया।

सहवाग ने धोनी को बताया प्रतिभाओं का पारखी January 20, 2020 at 04:49PM

नई दिल्लीटीम इंडिया के पूर्व दिग्गज सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने केएल राहुल का जिक्र करते हुए महेंद्र सिंह धोनी की तारीफ की है। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि यदि केएल राहुल पांचवें नंबर पर कुछ पारियों में असफल रहते हैं तो टीम प्रबंधन उन्हें इस क्रम में बरकरार नहीं रखेगा। हालांकि महेंद्र सिंह धोनी के युग में ऐसा होता था और हर खिलाड़ी को खुद को साबित करने के लिए पर्याप्त मौके दिए जाते थे। एक वेबसाइट से बात करते हुए धाकड़ बल्लेबाज ने कहा, ‘अगर लोकेश राहुल पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए चार बार विफल रहता है तो मौजूदा भारतीय टीम प्रबंधन उनका स्थान बदलने की कोशिश करेगा। हालांकि धोनी के साथ ऐसा नहीं होता था, जो जानते थे कि खिलाड़ियों का ऐसे हालात में समर्थन करना कितना अहम होता है क्योंकि वह खुद इस मुश्किल दौर से गुजरे थे।’ सहवाग ने कहा कि जब धोनी कप्तान थे तो टीम चयन में थोड़ी स्पष्टता रहती थी। उन्होंने कहा, ‘धोनी की कप्तानी के दौरे में बल्लेबाजी इकाई में हर खिलाड़ी के स्थान के संबंध में काफी स्पष्टता रहती थी। वह प्रतिभा का पारखी था और उसने उन खिलाड़ियों को पहचाना जो भारतीय क्रिकेट को आगे लेकर गए।'

दक्षिण अफ्रीका के केशव महाराज ने एक ओवर में 28 रन बनाए, ब्रायन लारा और जॉर्ज बेली की बराबरी की January 20, 2020 at 05:11PM

खेल डेस्क. दक्षिण अफ्रीका के स्पिनर केशव महाराज ने सोमवार को बल्ले से टेस्ट में एक रिकॉर्ड कायम किया है। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ एक ओवर में 28 रन बनाए। ऐसा करने वाले वे दुनिया के संयुक्त रूप से तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा और ऑस्ट्रेलिया के जॉर्ज बेली यह कारनामा कर चुके हैं।

लारा ने यह रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बनाया था। जबकि बेली ने इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन के एक ओवर में 28 रन बनाए थे।

द. अफ्रीका 11 साल बाद पारी और रन के अंतर से हारा

इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका को चार टेस्ट की सीरीज के तीसरे मैच में पारी और 53 रन से हराया। इसी मैच की चौथी पारी में इंग्लैंड के जो रूट 82वां ओवर फेंकने आए थे। इसी ओवर में केशव ने 28 लेकर रिकॉर्ड कायम किया। उन्होंने पहली 3 गेंद पर तीन चौके और फिर दो छक्के लगाए। आखिरी गेंद पर विकेटकीपर ने गेंद छोड़ दी और बाय के चार रन मिले। द. अफ्रीका 11 साल बाद घर में पारी और रन के अंतर से हारा है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
मैच के बाद दक्षिण अफ्रीका के केशव महाराज (बाएं) और डेन पीटरसन।

हॉकी इंडिया ने पीड़ितों की मदद के लिए 18 लाख रु. दान दिए, नीलामी के लिए जर्सी भी दी January 20, 2020 at 04:29PM

खेल डेस्क. हॉकी इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी आग के लिए 25 हजार डॉलर (करीब 18 लाख रुपए) डोनेट किए। इसके लिए हॉकी ऑस्ट्रेलिया ने उसका धन्यवाद किया है। हॉकी ऑस्ट्रेलिया की अध्यक्ष मेलानी वूसनाम ने कहा कि वह हॉकी इंडिया के अध्यक्ष का इस समर्थन के लिए धन्यवाद करना चाहती हैं। हॉकी इंडिया ने हॉकी ऑस्ट्रेलिया को भारतीय पुरुष और महिला हॉकी टीमों की शर्ट भी नीलामी में बेचने के लिए दान की है।

दक्षिण-पूर्वी ऑस्ट्रेलिया के जंगल भीषण आग की चपेट में है। ऑफिसर वारिंगटन ने बताया था कि न्यू साउथ वेल्स में 4 महीने से लगी आग की घटनाओं में 15 लोगों की मौत हो चुकी है और कई लापता हैं। अब तक 1000 से अधिक घर जलकर खाक हो चुके हैं। दक्षिण-पूर्वी ऑस्ट्रेलिया के 30 लाख हेक्टेयर क्षेत्रों में आग फैली हुई है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
हॉकी इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया मं जंगल की आग से पीड़ितों के लिए दान दिया। -फाइल

स्कॉटलैंड के तीन भाइयों ने अटलांटिक महासागर में रोइंग कर तीन वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाए, 35 दिन में चैलेंज पूरा किया January 20, 2020 at 04:07PM

खेल डेस्क. स्कॉटलैंड के तीन भाइयों ने अटलांटिक महासागर में रोइंग कर तीन वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाए। एडिनबर्ग के मैक्लीन ब्रदर्स ने 3 हजार मील (करीब 4828 किमी) की दूरी 35 दिन 9 घंटे 9 मिनट में तय की। 21 साल के लेशलन, 26 साल के जैमी और 27 साल के इवान ने दिसंबर में स्पेन के केनेरी आइलैंड से रोइंग शुरू की और पिछले हफ्ते कैरेबियन के एंटीगा आइलैंड पर खत्म की। पहली बार किसी महासागर में तीन भाइयों ने रोइंग की। मैक्लीन ब्रदर्स ऐसा करने वाले सबसे युवा तीन भाई बने।

तीनों ने सबसे जल्दी अटलांटिक महासागर को पार करने का रिकॉर्ड बनाया। पुराना रिकॉर्ड 41 दिन का था। अटलांटिक महासागर में हर साल होने वाले इस सबसे कठिन रोइंग चैलेंज में दुनियाभर की 30 टीमों ने हिस्सा लिया। 27 साल के इवान कहते हैं, ‘‘हम शौकिया तौर पर रोइंग करते हैं। छोटे भाइयों ने मुझसे कहा कि हमें इस एक्सपिडीशन में हिस्सा लेना चाहिए। हमने एक-दूसरे को मोटिवेट कर इस चैलेंज को वर्ल्ड रिकॉर्ड समय में पूरा किया।’’

थकान से उबरने के लिए संगीत की मदद ली
टीम ने थकान से उबरने के लिए संगीत का सहारा लिया। वे अपने साथ बैगपाइप और माउथ ऑर्गन ले गए थे। चैलेंज के दौरान तीनों का वजन 12 किलो कम हुआ। तीनों ने चैलेंज के लिए एंड्यूरेंस एथलीट्स से ट्रेनिंग ली थी। इस चैलेंज से डेढ़ करोड़ रु. चैरिटी के लिए जुटाए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
एडिनबर्ग के मैक्लीन ब्रदर्स ने करीब 4828 किमी की दूरी 35 दिन 9 घंटे 9 मिनट में तय की।

धवन को सात स्थानों का फायदा, 15वें नंबर पर पहुंचे; राहुल टॉप-50 में शामिल, कोहली पहले पायदान पर काबिज January 20, 2020 at 01:42AM

खेल डेस्क. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने सोमवार को वनडे रैंकिंग जारी की। भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली पहले और रोहित शर्मा दूसरे स्थान पर काबिज हैं। वहीं, गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह शीर्ष पर हैं। तीसरे मैच में कंधे में चोट के कारण बल्लेबाजी नहीं करने वाले शिखर धवन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो पारियों में 170 रन बनाए। उन्हें सात स्थानों का फायदा हुआ। वे 22वें से 15वें स्थान पर आ गए। वहीं, लोकेश राहुल ने सीरीज में 146 रन बनाए। उन्हें 21 स्थानों का फायदा हुआ। वे अब 50वें स्थान पर आ गए।

कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में 183 रन बनाए। उन्हें दो रेटिंग अंक मिले। वहीं, रोहित ने 171 रन बनाए। उन्हें तीन रेटिंग अंक मिले। बल्लेबाजों में तीसरे स्थान पर पाकिस्तान के बाबर आजम हैं। उनके 829 रेटिंग अंक हैं। ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ ने सीरीज में सबसे ज्यादा 229 रन बनाए। उन्होंने चार स्थानों की छलांग लगाई। वे अब 23वें स्थान पर हैं। वहीं, ़डेविड वॉर्नर और एरॉन फिंच को एक-एक स्थान का फायदा हुआ। वॉर्नर छठे और फिंच 10वें स्थान पर पहुंच गए।

जडेजा ऑलराउंडर्स की रैंकिंग में टॉप-10 में शामिल
गेंदबाजों में जसप्रीत बुमराह 764 अंक के साथ पहले स्थान पर काबिज हैं। दूसरे स्थान पर न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट, तीसरे स्थान पर अफगानिस्तान के मुजीब उर रहमान, चौथे स्थान पर कगिसो रबाडा और पांचवें स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस हैं। भारतीय ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने दो स्थानों की छलांग लगाकर गेंदबाजीं रैंकिंग में 27वें स्थान पर आ गए। उन्होंने सीरीज में चार विकेट लेने के साथ-साथ 45 रन भी बनाए। वे ऑलराउंडर्स की रैंकिंग में चार स्थान ऊपर चढ़कर 10वें पायदान पर पहुंच गए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Virta Kohli, Shikhar Dhawan, Rohit Sharma, ICC ODI Rankings 2020 Update: Jasprit Bumrah (Bowler), Kane Williamson; Latest ODI Player Ranking

SA vs ENG: इंग्लैंड ने साउथ अफ्रीका को पारी के अंतर से हराया January 20, 2020 at 01:20AM

पोर्ट एलिजाबेथइंग्लैंड ने साउथ अफ्रीका को तीसरे क्रिकेट टेस्ट के पांचवें दिन पारी और 53 रन से हराकर चार मैचों की सीरीज में 2-1 की अजेय बढ़त बना ली। साउथ अफ्रीका के लिए केशव महाराज (71) और डेन पीटरसन (नाबाद 39) ने आखिरी विकेट के लिए 99 रन की साझेदारी की। इंग्लैंड ने 9 विकेट पर 499 रन बनाकर पारी घोषित की जिसके बाद साउथ अफ्रीकी टीम की पहली पारी 209 और दूसरी पारी 237 रन पर सिमट गई। सैम करन ने मिड ऑन से सीधे थ्रो करके इस साझेदारी को तोड़ा और साउथ अफ्रीका को 237 रन पर आउट किया। महाराज और पीटरसन के बीच पार्टनरशिप साउथ अफ्रीका के लिए सर्वश्रेष्ठ साझेदारी हुई जबकि बाकी बल्लेबाज चल नहीं सके। देखें, साउथ अफ्रीका ने आखिरी चार विकेट के लिए 135 रन जोड़े। यह पिछले आठ टेस्ट में साउथ अफ्रीका की सातवीं हार थी। वह एकमात्र टेस्ट इंग्लैंड के खिलाफ जीता था जब टीम प्रबंधन ने टीम में काफी बदलाव किए थे। इंग्लैंड के लिए पहली पारी में 135 रन की नाबाद पारी खेलने वाले ओली पोप को मैन ऑफ द मैच बने। सेंचुरियन में पहला टेस्ट हारने के बाद इंग्लैंड ने केपटाउन टेस्ट 189 रन से जीता और यहां पूरे मैच में दबदबा बनाए रखा। ओली पोप के शतक के बाद ऑफ स्पिनर डोम बेस ने पहली पारी में पांच विकेट चटकाए। साउथ अफ्रीका में इंग्लैंड का टेस्ट सीरीज में अपराजेय अभियान बरकरार रहा जो 1999-2000 से चला आ रहा है।

टेस्ट टीम के ऐलान से पहले इशांत के टखने में चोट January 20, 2020 at 12:25AM

नई दिल्लीन्यू जीलैंड दौरे के लिए टेस्ट टीम की घोषणा से पहले भारत के सबसे अनुभवी तेज गेंदबाज के टखने में यहां रणजी ट्रोफी मैच के दौरान चोट लग गई। विदर्भ के खिलाफ दिल्ली के लिए खेल रहे इशांत की चोट की गंभीरता अभी पता नहीं चल सकी है लेकिन वह दर्द से कराह रहे थे और सहयोगी स्टाफ की मदद से स्टेडियम से बाहर गए। विदर्भ की दूसरी पारी के पांचवें ओवर में उन्हें चोट लगी। शॉर्ट गेंद पर विरोधी कप्तान फैज फजल ने पुल शॉट खेलने का प्रयास किया और फॉलो थ्रू में इशांत फिसल गए। उन्हें तुरंत चिकित्सा सहायता लेनी पड़ी। पढ़ें, 31 साल के पेसर इशांत ने विदर्भ की पहली पारी में 45 रन देकर 3 विकेट लिए थे। इशांत का यह इस रणजी सत्र में आखिरी मैच था चूंकि उनका न्यू जीलैंड दौरे पर टेस्ट टीम में चयन तय माना जा रहा है। चोट गंभीर होने पर उन्हें एनसीए जाना होगा।

AO: प्रज्नेश का पहले दौर का मैच अब मंगलवार को January 20, 2020 at 12:36AM

मेलबर्नभारत के शीर्ष रैंकिंग के टेनिस खिलाड़ी प्रज्नेश गुणेश्वरन का में जापान के तात्सुमा इटो के खिलाफ होने वाला पहले दौर का मैच अब मंगलवार को होगा। क्वॉलिफायर में हारने के बावजूद किस्मत के सहारे पुरुष एकल के मुख्य ड्रॉ में जगह बनाने वाले विश्व में 122वें नंबर के प्रजनेश को पूर्व कार्यक्रम के अनुसार सोमवार को विश्व में 144वें नंबर के खिलाड़ी से भिड़ना था। अगर प्रजनेश पहले दौर में जीत दर्ज कर लेते हैं तो दूसरे दौर में उनका सामना दिग्गज नोवाक जोकोविच से हो सकता है। पढ़ें, इस बीच महिला एकल में अपने 24वें ग्रैंडस्लैम खिताब की अपनी कवायद में लगीं अमेरिका की सेरेना विलियम्स ने दमदार शुरुआत की जबकि पिछले साल की चैंपियन नाओमी ओसाका ने भी सीधे सेटों में जीत से दूसरे दौर में जगह बनाई।

AO: फेडरर ने पहले दौर में जीत का रेकॉर्ड कायम रखा January 20, 2020 at 12:44AM

मेलबर्नस्विट्जरलैंड के दिग्गज 20 साल पहले पदार्पण करने के बाद ऑस्ट्रेलियन ओपन में कभी पहले दौर में बाहर नहीं हुए और इस स्टार खिलाड़ी ने सोमवार को भी यह सिलसिला जारी रखा। अपने 21वें ग्रैंडस्लैम खिताब की कवायद में लगे इस इस 38 वर्षीय खिलाड़ी ने स्टीव जॉनसन को 6-3, 6-2, 6-2 से हराकर साल के पहले ग्रैंडस्लैम के दूसरे दौर में जगह बनाई। फेडरर ने टूर्नमेंट से पहले कहा था कि उन्हें ऑस्ट्रेलियन ओपन से ज्यादा उम्मीदें नहीं हैं क्योंकि अपने परिवार के साथ समय बिताने के कारण वह एटीपी कप में हिस्सा नहीं ले पाए थे। पढ़ें, इस तरह से वह बिना अभ्यास के रॉड लेवर ऐरना पर उतरे लेकिन अमेरिकी खिलाड़ी के खिलाफ उन्होंने किसी समय इसका अहसास नहीं होने दिया। उन्होंने पहला सेट 6-3 से जीता जिसके बाद अगले दोनों सेट 6-2 से अपने नाम किए।

रोनाल्डो यूरोप के लीग में लगातार 14वें में 15+ गोल करने वाले इकलौते खिलाड़ी; मेसी के गोल से बार्सिलोना जीता January 19, 2020 at 09:33PM

खेल डेस्क. इटली के फुटबॉल लीग सीरी-ए में युवेंटस ने परमा को 2-1 से हरा दिया। उसके लिए स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने दो गोल किए। उन्होंने लगातार 7वें मैच में स्कोर किया। रोनाल्डो ने इस मैच के दौरान एक नया रिकॉर्ड बनाया। वे यूरोप के लीग में लगातार 14वें सीजन में कम से कम 15गोल करने वाले पहले फुटबॉलर बने। वे इटली से पहले स्पेन में ला लिगा और इंग्लैंड में प्रीमियर लीग में खेले थे। दूसरी ओर, स्पेन के लीग ‘ला लिगा’ में बार्सिलोना ने ग्रेनेडा को 1-0 से हरा दिया। उसके लिए कप्तान लियोनल मेसी ने 76वें मिनट में टीम का इकलौता गोल किया।

रोनाल्डो ने इटली के समय के अनुसार रात 10:08 बजे गोल किया। इसके 27 मिनट के बाद ही मेसी ने स्पेन में रात 10:35 बजे गोल दाग दिया। दोनों खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन कर अपनी-अपनी टीमों को लीग में टॉप पर पहुंचाया। युवेंटस 20 मैच में 51 अंक के साथ सीरी-ए में पहले और बार्सिलोना 20 मैच में 43 अंक के साथ ला लिगा में पहले स्थान पर काबिज है।

रोनाल्डो ने पिछले 7 मैच में 11 गोल किए
रोनाल्डो ने परमा के खिलाफ हाफटाइम से पहले 43वें मिनट में गोल किया। हाफटाइम के बाद परमा ने मैच में वापसी की। उसके लिए आंद्रेस कॉर्नलुईस ने गोल कर स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया। रोनाल्डो ने इसके तीन मिनट बाद ही मैच में अपना दूसरा गोल कर युवेंटस को 2-1 की निर्णायक बढ़त दिला दी। रोनाल्डो ने पिछले 7 मैच में 11 गोल किए। वहीं, लीग में 16 गोल के साथ पहले स्थान पर हैं।

सेटिएन ने कोच के तौर पर पहले ही मैच में जीत दर्ज की
बार्सिलोना ने पिछले सप्तान एर्नेस्टे वेलवेर्दे की जगह क्वीक सेटिएन को टीम का कोच बनाया। उनके नेतृत्व में बार्सिलोना का यह पहला मैच था। उसने इस सीजन में पहली बार टिकी-टाका शैली को बेहतरीन तरीके से मैदान पर उतारा। इस शैली में छोटे-छोटे पास पर ज्यादा ध्यान दिया जाता है। हाफटाइम से पहले बार्सिलोना ने तेजी से आक्रमण किए, लेकिन गोल करने में कामयाब नहीं हो सका। दूसरे हाफ में मेसी ने स्कोर टीम को जीत दिलाई। उन्होंने इस सीजन में अपना 17वां गोल किया।

##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Cristiano Ronaldo Goals | Scoring Records, Lionel Messi FC Barcelona Vs Granada, Cristiano Ronaldo's goal, juventus defeated Parma

AO: सेमीफाइनल, फाइनल मैचों की हिन्दी में कॉमेंट्री January 20, 2020 at 12:29AM

नई दिल्लीक्रिकेट के बाद अब टेनिस में भी हिन्दी कॉमेंट्री सुनने को मिलेगी जिसकी शुरुआत साल के पहले ग्रैंडस्लैम टूर्नमेंट से होगी। हालांकि टूर्नमेंट के सभी मैचों की कॉमेंट्री हिंदी भाषा में नहीं होगी बल्कि महिला एवं पुरुष एकल के सेमीफाइनल और फाइनल मैचों से इसकी शुरुआत होगी। सोमवार से शुरू हुए ऑस्ट्रेलियन ओपन का भारत में प्रसारण कर रहे स्पोर्ट्स नेटवर्क की ओर से जारी बयान के मुताबिक, सोनी टेन 3 चैनल पर एकल सेमीफाइनल और फाइनल का प्रसारण किया जाएगा जिसकी कॉमेंट्री हिन्दी में होगी। पढ़ें, विज्ञप्ति में कहा गया है, ‘ऑस्ट्रेलियन ओपन में सात बार भाग ले चुके भारत के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी सोमदेव देववर्मन पूरे टूर्नमेंट के दौरान मैच से पहले, मैच के दौरान और उसके बाद अपना विश्लेषण देंगे।'

विराट कोहली ने कहा- पिछले साल की तरह इस सीरीज में भी पहली गेंद से कीवी टीम पर बनाएंगे दबाव January 20, 2020 at 12:19AM

खेल डेस्क. भारतीय कप्तान विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफवनडे सीरीज2-1 से जीतने के बाद काफी उत्साहित हैं। उन्होंने कहा, मजबूत टीम के खिलाफ मिली जीत के बाद आगामी न्यूजीलैंड दौरे को लेकर टीम के इरादे बुलंद हैं। हम पिछली सीरीज की तरह ही इस बार भी पहली गेंद से न्यूजीलैंड टीम पर दबाव बनाएंगे।

कोहली ने ऑस्ट्र्रेलिया के खिलाफ सीरीज जीतने के बाद कहा, ‘‘न्यूजीलैंड में पिछले साल के प्रदर्शन से हमारा आत्वविश्वास काफी बढ़ा है। हम वहां कैसे खेले,क्या करना चाहते थे, इसे लेकर बहुत सुनिश्चित थे। विदेशी जमीन पर खेलते वक्त अगर आप घरेलू टीम को दबाव में रखने में सफल रहते हैं, तो फिर अपनी क्रिकेट का मजा ले सकते हैं।’’

विराट ने कहा- घरेलू टीम पर जीतने का दबाव रहता है

भारतीय कप्तान ने कहा, ‘‘घरेलू टीम के दिमाग में रहता है कि उसे अपनी जमीन पर तो जीतना ही होगा। इसलिए आप अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हो, तो उन्हें दबाव में ला सकते हो। पिछले साल हमने यही किया था। बीच के ओवरों में उन पर दबाव बनाया, लगातार विकेट लिए और स्पिनर्सने अच्छा प्रदर्शन किया। हम इसी जोश के साथ इस सीरीज में भी उतरेंगे।’’

न्यूजीलैंड दौरे से पहले जीत अहम : कोहली

उन्होंने आगे कहा, ‘‘न्यूजीलैंड दौरे से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज जीतना अहम है। हमने मैच शुरू से होने वाले यही बात की कि हम आखिरी मुकाबला खेल रहे हैं और अगर इसमें जीत दर्ज करते हैं, तो खुशी-खुशी न्यूजीलैंड जाएंगे। अगर हार मिलती है, तो इसे यह सोचकर भुला सकते हैं कि महज एक मैच था। लेकिन जब आप दबाव में जीतते हैं, तो इससे आपका मनोबल बढ़ता है। हम इसे अपने साथ ले जा रहे हैं।’’

भारत-न्यूजीलैंड के बीच24 जनवरी को पहला टी-20

भारतीय टीम सोमवार रात न्यूजीलैंड के लिए रवाना होगी। टीम इंडिया इस दौरे में पांच टी-20, तीन वनडे और दो टेस्ट खेलेगी। पहला टी-20 24 जनवरी को ऑकलैंड में खेला जाएगा।पिछले साल भारत ने न्यूजीलैंड को वनडे सीरीज में 4-1 से हराया था, जबकि टी-20 सीरीज 1-2 से गंवा बैठी थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
विराट कोहली न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन के साथ। (फाइल)

वनडे रैंकिंग: बल्लेबाजी में विराट, रोहित का जलवा कायम January 19, 2020 at 11:54PM

दुबईभारतीय कप्तान और उप कप्तान ने सोमवार को जारी की बल्लेबाजी तालिका में पहले दो स्थानों पर अपनी पकड़ मजबूत बनाई। दूसरी ओर, ने गेंदबाजों की सूची में शीर्ष स्थान बरकरार रखा। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल में समाप्त हुई सीरीज में शानदार प्रदर्शन के बाद कोहली ने नंबर एक और रोहित ने नंबर दो रैंकिंग को मजबूती प्रदान की। भारत ने यह सीरीज 2-1 से जीती। कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज में 183 रन जबकि रोहित ने 171 रन बनाए। रोहित ने बेंगलुरू में तीसरे वनडे में 119 रन की पारी खेली थी। आईसीसी के बयान के अनुसार कोहली के 886 और रोहित के 868 अंक हैं। उनको क्रमश: दो और तीन रेटिंग अंक मिले। पाकिस्तान के बाबर आजम 829 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर हैं। शिखर 15वें नंबर परबाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने दो पारियों में 170 रन बनाए और वह सात पायदान ऊपर 15वें स्थान पर पहुंच गए। कंधे की चोट के कारण वह तीसरे वनडे में बल्लेबाजी नहीं कर पाए। उनकी जगह पारी का आगाज करने वाले केएल राहुल ने तीन मैचों में कुल 146 रन बनाए और वह 21 पायदान चढ़कर 50वें स्थान पर पहुंच गए। स्मिथ और वॉर्नर को भी फायदाऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ ने सीरीज में सर्वाधिक 229 रन बनाए, जिसमें अंतिम वनडे में बनाए गए 131 रन भी शामिल है। इससे उन्हें चार स्थान का फायदा हुआ और वह 23वें नंबर पर पहुंच गए हैं। डेविड वॉर्नर भी एक पायदान ऊपर छठे जबकि कप्तान आरोन फिंच दसवें स्थान पर पहुंच गए। विकेटकीपर एलेक्स कैरी दो पायदान के फायदे से 31वें स्थान पर काबिज हो गए हैं। पढ़ें- बोलिंग में बुमराह का जलवाचोट से उबरकर वापसी करने वाले बुमराह गेंदबाजों की सूची में 764 अंक लेकर शीर्ष पर हैं। उनके बाद न्यू जीलैंड के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ओर अफगानिस्तान के मुजीब उर रहमान का नंबर आता है। दक्षिण अफ्रीका के कागिसो रबाडा और ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस शीर्ष पांच में शामिल अन्य गेंदबाज हैं। लेग स्पिनर एडम जाम्पा ने सीरीज में पांच विकेट लिए जिससे वह 20 पायदान की छलांग लगाकर 37वें स्थान पर पहुंच गए हैं, जबकि केन रिचर्डसन 77वें से 65वें स्थान पर पहुंच गए। पढ़ें- ऑलराउंडरों में जडेजा को फायदाभारतीय ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा दो पायदान पर 27वें स्थान पर पहुंच गए हैं। उन्होंने सीरीज में चार विकेट लिए। जडेजा ने 45 रन भी बनाए, जिससे वह ऑलराउंडरों की सूची में चार पायदान आगे दसवें नंबर पर पहुंच गए।

द्रविड़ की देखरेख में पंड्या एनसीए में ट्रेनिंग करेंगे, मार्च में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज से वापसी हो सकती है January 19, 2020 at 11:18PM

खेल डेस्क. ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या मंगलवार से राहुल द्रविड़ की देखरेख में बेंगलुरु की नेशनल क्रिकेट एकेडमी यानी एनसीए में ट्रेनिंग करेंगे। टीम मैनेजमेंट से जुड़े सूत्रों ने न्यूज एजेंसी को यह जानकारी दी। सूत्रों के मुताबिक, एकेडमीमें उनका रिहैब प्रोग्राम 15 से 20 दिन तक चलेगा। इसके बाद वे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने के लिए तैयार हो जाएंगे। फिलहाल, पंड्या भारतीय टीम के साथ अभ्यास कर रहे थे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुंबई वनडे से पहले भी वे टीम इंडिया के साथ नेट्स पर नजर आए थे। इसके बाद टीम मैनेजमेंट ने उन्हें एनसीए जाने को कहा।

पंड्या भले ही टीम इंडिया के साथ प्रैक्टिस कर रहे हों। लेकिन उनके न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज तक फिट होने की संभावना नहीं है। ऐसे में वे मार्च में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली सीरीज से वापसी कर सकते हैं। बीते शनिवार कोमुंबई में हुए फिटनेस टेस्ट में उनके फेल होने की खबर आई थी। हालांकि, बीसीसीआई सूत्रों ने बताया था कि वे टेस्ट में फेल नहीं हुए थे, बल्कि उन्होंने खुद कुछ और दिन रिहैब से गुजरने का फैसला किया था।

एनसीए ने पहले बुमराह का फिटनेस टेस्ट लेने से इनकार किया था

इससे पहले पंड्या और जसप्रीत बुमराह ने चोट से उबरने के लिए दिल्ली कैपिटल्स के ट्रेनर रजनीकांत शिवागनम की सेवाएं ली थीं। इसके बाद बुमराह जबफिटनेस टेस्ट के लिए एनसीए गए थे, तो राहुल द्रविड़ की अगुआई वाली टीम ने उनका टेस्ट लेने से इनकार कर दिया था। विवाद बढ़ने पर बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने साफ कर दिया था कि किसी भी खिलाड़ी को रिहैब के लिए एनसीए जाना ही होगा।

गांगुली ने कहा- खिलाड़ियों के लिए एनसीए में सारे इंतजाम होंगे

इस बीच, बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली की एक दिन पहले राहुल द्रविड़ से मुलाकातहुई थी। इसमें एनसीए के विस्तार के साथ ही खिलाड़ियों के रिहैब को लेकर चर्चा हुई थी। बैठक को लेकर गांगुली ने कहा, ‘‘मेरी द्रविड़ से मुलाकात हुई। हमने एक सिस्टम तैयार किया है। चोटिल गेंदबाज को एनसीए जाना होगा। अगर चोटिल खिलाड़ी किसी बाहरी की मदद भी लेना चाहते हैं, तो उन्हें भीएनसीए में ही आना होगा। हम हर तरह का इंतजाम करेंगे।इस बात को सुनिश्चित करेंगे कि खिलाड़ी सहज महसूस करें और खुद को अकेला न पाएं। जल्द ही नई जमीन पर एनसीए की बिल्डिंग तैयार होगी और यह आधुनिक यूनिट होगी। इसका काम 18 महीने में पूरा हो जाएगा।’’



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
हार्दिक पंड्या भारतीय टीम के साथ अभ्यास करते हुए। (फाइल)

आग पीड़ितों की मदद: ऑस्ट्रेलिया ने हॉकी इंडिया को शुक्रिया कहा January 19, 2020 at 10:42PM

मेलबर्नहॉकी ऑस्ट्रेलिया ने ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी आग के पीड़ितों की मदद करने के लिए हॉकी इंडिया का आभार व्यक्त किया है। हॉकी ऑस्ट्रेलिया की अध्यक्ष मेलेनी वूसनाम ने हॉकी इंडिया के अध्यक्ष मोहम्मद मुश्ताक अहमद का मदद के लिए आभार व्यक्त किया। हॉकी इंडिया ने ‘रेडक्रॉस बुशफायर अपील’ में 25,000 डॉलर का दान दिया। इसके अलावा उसने हॉकी ऑस्ट्रेलिया को नीलामी के लिए भारतीय पुरुष और महिला टीमों के हस्ताक्षर वाली दो शर्ट भी प्रदान की। वूसनाम ने कहा, ‘मैं हमारे देश में इस मुश्किल समय में हमारे अंतरराष्ट्रीय साथियों से मिले सहयोग का जिक्र करना चाहती हूं। हम हॉकी इंडिया का रेडक्रॉस बुशफायर अपील में योगदान को स्वीकार करते हैं और उनका आभार व्यक्त करते हैं।’

ऑस्ट्रेलियन ओपन: सेरेना और ओसाका की जोरदार जीत January 19, 2020 at 07:15PM

मेलबर्न ने 24वें ग्रैंड स्लैम खिताब की अपनी उम्मीद के साथ ऑस्ट्रेलिया ओपन टेनिस टूर्नमेंट में सोमवार को यहां दमदार शुरुआत की जबकि पिछले साल की चैंपियन ने भी सीधे सेटों में जीत से दूसरे दौर में जगह बनाई। सेरेना ने ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी आग से फैली धुंध के खतरे के बीच शुरू हुए टूर्नमेंट के पहले दौर में रूस की एनस्तासिया पोटापोवा के खिलाफ पहला सेट 19 मिनट में जीता और फिर केवल 58 मिनट में 6-0, 6-3 से मैच अपने नाम किया। ओसाका ने भी चेक गणराज्य की मैरी बोजकोवा को 80 मिनट में 6-2, 6-4 से जीत दर्ज की। सेरेना की सहेली कारोलिन वोजनियाकी भी सीधे सेटों में जीत दर्ज करके दूसरे दौर में पहुंच गई। डेनमार्क की इस गैरवरीय खिलाड़ी ने अमेरिका की क्रिस्टी एन को 6-1, 6-3 से हराया। पुरुष वर्ग में कनाडा के युवा स्टार 13वीं वरीयता प्राप्त डेनिस शापोवालोव को पहले दौर में ही बाहर का रास्ता देखना पड़ा। उन्हें हंगरी के मार्टन फुकसोविक्स ने 6-3, 6-7 (7/9), 6-1, 7-6 (7/3) से हराया। इटली के आठवीं वरीयता प्राप्त माटियो बेरेटिनी और अर्जेंटीना के 22वें वरीय गुइडो पेला भी दूसरे दौर में पहुंच गये लेकिन क्रोएशिया के 25वें वरीय बोर्ना कोरिच का सफर पहले दौर में ही समाप्त हो गया। बेरेटिनी ने ऑस्ट्रेलिया के एंड्रयू हैरिस को 6-3, 6-1, 6-3 से जबकि पेला ने भी स्थानीय खिलाड़ी जॉन पैट्रिक स्मिथ को 6-3, 7-5, 6-4 से पराजित किया जबकि गैरवरीयता प्राप्त अमेरिकी सैम क्वेरी ने कोरिच को 6-3, 6-4, 6-4 से शिकस्त दी। महिला वर्ग में पहले दौर में वरीय खिलाड़ियों ने आसान जीत दर्ज की। अमेरिका की 14वीं वरीय सोफिया केनिन ने इटली की मार्टिना ट्रेविसान को 6-2, 6-4 से, क्रोएशिया की 13वीं वरीय पेट्रा मार्टिच ने अमेरिका की क्रिस्टीना मैकहाले को 6-3, 6-0 से और रूस की इकटेरिना अलेक्सांद्रोवा ने स्विट्जरलैंड की जिल टीचमैन को 6-4, 4-6, 6-2 से हराया।

T20: सिमंस ने की छक्के की बौछार, यूं जीता विंडीज January 19, 2020 at 06:50PM

बासेटेरे (सेंट कीट्स ऐंड नेविस)सलामी बल्लेबाज की 10 छक्के से सजी नाबाद 91 रन की पारी की मदद से ने रविवार को यहां तीसरे और अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में को 9 विकेट से करारी शिकस्त देकर सीरीज बराबर की। वेस्ट इंडीज के कोच फिल सिमंस के भतीजे लेंडल सिमंस ने 40 गेंद की अपनी पारी में पांच चौके भी लगाए। यह उनका इस प्रारूप में सर्वोच्च स्कोर है जिसे उन्होंने अपने 35वें जन्मदिन से केवल पांच दिन पहले बनाया। वेस्ट इंडीज के सामने 139 रन का आसान लक्ष्य था और सिमंस ने ऑफ स्पिनर सिमी सिंह पर मिडविकेट पर छक्का जड़कर अपनी टीम को आसान जीत दिलाई। उनके साथी सलामी बल्लेबाज इविन लुईस ने 25 गेंदों पर 46 रन बनाए जिसमें चार चौके और तीन छक्के शामिल हैं। वेस्ट इंडीज ने 54 गेंद शेष रहते ही जीत दर्ज कर ली। इस तरह से तीन मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर छूटी। आयरलैंड ने पहला मैच चार रन से जीता था जबकि दूसरा मैच बारिश के कारण रद्द करना पड़ा था। इससे पहले अनुभवी आलराउंडर कायरन पोलार्ड और की शानदार गेंदबाजी से वेस्ट इंडीज ने आयरलैंड को 138 रन पर आउट कर दिया। कप्तान पोलार्ड ने 17 रन देकर तीन और ब्रावो ने 19 रन देकर तीन विकेट लिए। ब्रावो का रेकॉर्ड ब्रावो के नाम पर अब 69 मैचों में 57 विकेट दर्ज हो गए हैं और वह वेस्ट इंडीज की तरफ से इस प्रारूप में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने लेग स्पिनर सैमुअल बद्री (54) का रिकार्ड तोड़ा। आयरलैंड ने अच्छी शुरुआत की थी और 3.3 ओवर में ही उसने बिना किसी नुकसान के 50 रन बना लिए थे लेकिन इसके बाद उसकी पारी लड़खड़ा गई। उसके केवल चार बल्लेबाज दोहरे अंक में पहुंचे जिनमें सलामी बल्लेबाज केविन ओ ब्रायन ने सर्वाधिक 36 रन बनाए।