Saturday, December 14, 2019

LIVE स्कोर: भारत vs वेस्ट इंडीज, पहला वनडे December 14, 2019 at 09:50PM

भारत और वेस्ट इंडीज के बीच सीरीज का पहला वनडे चेन्नै में खेला जा रहा है। वेस्ट इंडीज ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया। भारतीय टीम ने 3 मैचों की टी20 सीरीज में 2-1 से जीत दर्ज की।

भारत vs वेस्ट इंडीज: चेन्नै वनडे, LIVE अपडेट्स December 14, 2019 at 09:34PM

चेन्नैभारत और वेस्ट इंडीज के बीच सीरीज का पहला वनडे चेन्नै के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा है। वेस्ट इंडीज के कप्तान कायरन पोलार्ड ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया। भारत का फोकस टी20 सीरीज में मिली जीत के बाद वनडे सीरीज भी अपने नाम करने पर है और वह इस मुकाबले को जीतकर सीरीज में बढ़त बनाना चाहेगा। विराट कोहली ने टॉस जीतने के बाद कहा कि उनकी टीम के 4 खिलाड़ी आज नहीं खेलेंगे। उन्होंने कहा कि पहले बल्लेबाजी करना टीम इंडिया की ताकत है। उन्होंने बताया कि मनीष पांडे, शार्दुल ठाकुर, मयंक अग्रवाल और युजवेंद्र चहल चेन्नै में नहीं खेलेंगे। चेन्नै में 2 साल बाद वनडेचेन्नै के इस मैदान पर 2 साल बाद वनडे इंटरनैशनल मैच का आयोजन किया जा रहा है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 17 सितंबर 2017 को इसी मैदान पर वनडे खेला गया जिसमें मेजबान टीम ने 26 रन से जीत दर्ज की थी। बदलेंगे हार-जीत के समीकरणइस वनडे मैच को भारत अगर जीत जाता है तो पहली बार इस टीम के खिलाफ जीत-हार के समीकरण में वह आगे निकल जाएगा। इस मैच से पहले दोनों टीमों के खाते में 62-62 जीत दर्ज हैं। भारतीय टीम को हालांकि टी20 सीरीज के एक मैच में मुंह की खानी पड़ी थी और विंडीज टीम ने साबित किया था कि मुकाबला एकतरफा नहीं होगा। वनडे सीरीज में मेहमान टीम की कोशिश भारत को उसके घर में कड़ी टक्कर देने की होगी। मौसम मैच से पहले चेन्नै का मौसम चिंता का सबब बना रहा। शुक्रवार को बारिश हो रही थी और शनिवार को भी आसमान घने बादलों से घिरा था। इस बीच मैदानकर्मियों ने पिच को ढके रखा। दोनों टीमों को प्रैक्टिस सेशन भी रद्द करना पड़ा। स्पिन की मददगार पिचएम चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच धीमी मानी जाती है जो परंपरागत रूप से स्पिनरों की मददगार है। सितंबर-2017 में यहां हुए वनडे में युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव की स्पिन जोड़ी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत में पांच विकेट झटके थे। संभावित प्लेइंग- XIभारत : लोकेश राहुल, रोहित, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, केदार जाधव, शिवम दुबे, दीपक चाहर, कुलदीप, युजवेंद्र और मोहम्मद शमी। वेस्ट इंडीज : सुनील अम्बरीश, शाई होप, रोस्टन चेज, हेटमायर, निकोलस पूरन, पोलार्ड (कप्तान), रोमारियो शेफर्ड, खैरी पियरे, हेडन वॉल्श जूनियर, कीमो पॉल, अल्जारी जोसफ।

पहला वनडे आज; पिछले 13 साल में भारत-विंडीज के बीच 9 सीरीज, टीम इंडिया ने सभी जीतीं December 14, 2019 at 09:26PM

खेल डेस्क. भारत और वेस्टइंडीज के बीच 3 वनडे की सीरीज का पहला मैच थोड़ी देर में शुरू होगा। यह मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम खेला जा रहा है। भारत-विंडीज के बीच पिछले 13 साल में 9 सीरीज हुईं। सभी टीम इंडिया ने जीतीं। 2006 के बाद से दोनों देशों के बीच 39 मैच हुए हैं। इनमें टीम इंडिया ने 23 जीते, 10 में हार मिली। जबकि 6 मैच बेनतीजा रहे। इसी साल अगस्त में भारत ने विंडीज को उसी के घर में 2-0 से शिकस्त दी थी। हाल ही में टीम इंडिया ने टी-20 सीरीज में वेस्टइंडीज को 2-1 से मात दी है।

सीरीज शुरू होने से पहले ही भारतीय टीम को दो बड़े झटके लग चुके हैं। ओपनर शिखर धवन और तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार चोटिल होने के कारण पहले ही सीरीज से बाहर हो चुके हैं। धवन की जगह मयंक अग्रवाल और भुवनेश्वर के स्थान पर शार्दुल ठाकुर को टीम में शामिल किया गया। इस मैच में ऑलराउंडर शिवम दुबे अपना डेब्यू कर सकते हैं। उन्होंने अब तक 6 टी-20 में 64 रन बनाए और 3 विकेट लिए हैं।

वेस्टइंडीज टी-20 सीरीज के प्रदर्शन को बरकरार रखना चाहेगी
मेहमान टीम टी-20 सीरीज 2-1 से गंवाने के बावजूद अपने प्रदर्शन से संतुष्ट है। विंडीज के सहायक कोच रोड्डी एस्टविक ने कहा कि उनकी टीम टी-20 के प्रदर्शन से खुश है। अब यही लय वनडे सीरीज में भी बरकरार रखना चाहेंगे। रोड्डी के मुताबिक, उनके बल्लेबाजों को स्ट्राइक रोटेट करने पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए, क्योंकि उनकी यह रणनीति अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज में काफी सफल रही थी।

भारत-वेस्टइंडीज हेड टू हेड
भारत और वेस्टइंडीज के बीच अब तक 130 मैच हुए हैं। इनमें टीम इंडिया ने 62 मैच जीते, जबकि इतने ही मैच में उसे हार मिली है। 6 मुकाबले बेनतीजा रहे। भारत ने इसी साल अगस्त में विंडीज को पोर्ट ऑफ स्पेन में खेले गए वनडे में 6 विकेट से हराया था। वहीं, 2019 में अब तक भारत ने कुल 25 वनडे में से 17 जीते हैं, जबकि 7 में हार मिली। वेस्टइंडीज ने इसी दौरान 25 मुकाबलों में से 9 में जीत हासिल की, जबकि 13 हारे हैं।

भारतीय टीम: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, केदार जाधव, रविंद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, दीपक चाहर, मोहम्मद शमी, शार्दुल ठाकुर।

वेस्टइंडीज टीम: कीरोन पोलार्ड (कप्तान), सुनील अंब्रिस, शाई होप, खेरी पियरे, रोस्टन चेज, अल्जारी जोसेफ, शेल्डन कोटरेल, ब्रैंडन किंग, निकोलस पूरन, शिमरॉन हेटमायर, इविन लुईस, रोमारियो शेफर्ड, जेसन होल्डर, कीमो पॉल और हैडन वॉल्श जूनियर।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
इसी महीने टीम इंडिया ने टी-20 सीरीज में वेस्टइंडीज को 2-1 से मात दी है।

कैसे पाएं फॉर्म? किरमानी की ऋषभ पंत को अहम सलाह December 14, 2019 at 08:50PM

लखनऊखराब फॉर्म से जूझ रहे विकेटकीपर बल्लेबाज को टीम में बरकरार रखने को लेकर जारी चर्चाओं के बीच भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व विकेटकीपर का मानना है कि पंत को घरेलू क्रिकेट में लौट कर खुद को और निखारने की जरूरत है। एक इवेंट में हिस्सा लेने लखनऊ आए किरमानी ने रविवार को कहा कि पंत निश्चित रूप से बेहद प्रतिभाशाली हैं, लेकिन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अच्छा प्रदर्शन करने के लिए उन्हें अभी घरेलू क्रिकेट में लौटकर खुद को निखारना चाहिए। उन्होंने कहा कि पंत को अभी काफी निखारे जाने की जरूरत है। उन्हें ज्यादा से ज्यादा घरेलू क्रिकेट खेलनी चाहिए ताकि उनका खेल निखर सके। किरमानी ने लोकेश राहुल का उदाहरण देते हुए कहा कि यह बल्लेबाज जब खराब दौर से गुजर रहा था तो उसने घरेलू क्रिकेट का रुख किया और रणजी ट्रॉफी तथा अन्य घरेलू टूर्नामेंटों में ढेरों रन बनाकर टीम इंडिया में वापसी कर ली। पंत को भी ऐसा ही कुछ करना पड़ेगा। किरमानी ने अपनी मिसाल देते हुए कहा कि 1971 से 1975 तक उन्होंने घरेलू क्रिकेट में खुद को निखारा और उसके बाद ही वह राष्ट्रीय टीम में फारुख इंजीनियर का स्थान ले सके। उसके बाद अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वह रोडनी मार्श, एलन नॉट और वसीम बारी जैसे महान विकेटकीपरों से और ज्यादा सीख सके। उन्होंने कहा कि अंडर-19 क्रिकेट से किसी खिलाड़ी को अचानक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उतार देना अक्सर ऐसी समस्याओं को जन्म देता है क्योंकि हर खिलाड़ी सचिन तेंडुलकर नहीं होता। अंडर-19 और अंतरराष्ट्रीय स्तर के क्रिकेट में बहुत फर्क होता है। भारत की तरफ से 88 टेस्ट और 49 वनडे खेल चुके किरमानी ने कहा कि भारत के पास दिनेश कार्तिक, रिद्धिमान साहा और संजू सैमसन के रूप में विकेटकीपिंग के कई अच्छे विकल्प मौजूद हैं जो पंत के मुकाबले ज्यादा क्षमतावान हैं। उन्हें भी मौके दिए जाने चाहिए। अन्य राज्यों की टीमों के विकेटकीपर भी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। मेरे हिसाब से प्रदर्शन को ही चयन का आधार बनाया जाना चाहिए। किरमानी ने राहुल को पूर्णकालिक विकेटकीपर के तौर पर इस्तेमाल करने के विचार से असहमति जाहिर करते हुए कहा कि वह मौलिक विकेटकीपर नहीं हैं। विकेटकीपिंग एक विशेष कला है और उसमें पारंगत खिलाड़ी को ही विकेटकीपर के तौर पर टीम में शामिल किया जाना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि राहुल को पूर्णकालिक विकेटकीपर के तौर पर इस्तेमाल किए जाने से विशुद्ध विकेटकीपर बल्लेबाजों के राष्ट्रीय टीम में आने के रास्ते बंद हो जाएंगे। इससे बड़ा नुकसान होगा। किरमानी ने कहा कि टीम को ऐसे विकेटकीपर की जरूरत है जो बल्लेबाजी भी कर सके। ना कि ऐसा बल्लेबाज जिस पर विकेटकीपिंग का जिम्मा डाल दिया जाए। भारत में कोचिंग के लिहाज से विकेटकीपिंग को खास महत्व नहीं दिया जाता है जबकि विकेटकीपिंग खेल का बेहद अहम विभाग होता है। इस दिशा में काम किए जाने की जरूरत है।

पाक अंपायर ने दौड़कर लपका हैट, विडियो वायरल December 14, 2019 at 08:39PM

नई दिल्लीमैदान पर खिलाड़ियों और अंपायर के बीच काफी बातचीत देखने को मिलती है लेकिन ऑस्ट्रेलिया और न्यू जीलैंड के बीच पर्थ टेस्ट के दौरान एक 'खेल' देखने को मिला। पाकिस्तानी अंपायर और ऑस्ट्रेलिया के मार्कस लाबुशाने 'फ्रिसबी' खेलते नजर आए। पर्थ में ऑस्ट्रेलिया और न्यू जीलैंड के बीच सीरीज के पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन अलीम डार ने जिस अंदाज में हैट को लपका, वह विडियो वायरल हो रहा है। क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू ने इस विडियो क्लिप को शेयर किया। पढ़ें, 51 वर्षीय अलीम डार ने हैट को दौड़कर गिरने से पहले लपका। ऐसा लगा जैसे दोनों 'फ्रिसबी' खेल रहे हों। ऑप्टस स्टेडियम में इसका रीप्ले भी काफी बार दिखाया गया। दरअसल. लाबुशाने ने फील्डिंग के दौरान अपना हैट उनकी ओर फेंका था, जिसे उन्होंने गिरने नहीं दिया। डार का वर्ल्ड रेकॉर्डइससे पहले डार ने गुरुवार को सबसे ज्यादा टेस्ट मैचों में अंपायरिंग का वर्ल्ड रेकॉर्ड बनाया। उन्होंने वेस्ट इंडीज के अंपायर स्टीव बकनर को पीछे छोड़ा। बकनर ने 128 टेस्ट में अंपायरिंग की थी जबकि डार ने पर्थ टेस्ट में मैदान पर उतरकर खास उपलब्धि अपने नाम की। अंपायर के तौर पर डार का यह उनका 129वां टेस्ट मैच है। उन्होंने अंपायरिंग करियर की शुरुआत 2003 में इंग्लैंड- बांग्लादेश के बीच ढाका में खेले गए मैच से की थी।

ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में भारत के अलावा कोई नहीं हरा सकता: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान December 14, 2019 at 08:20PM

खेल डेस्क. ऑस्ट्रेलियाई टीम अपने घर में न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 टेस्ट की सीरीज का पहला मैच जीतने की ओर है। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 2-0 से सीरीज में क्लीन स्वीप किया था। इसेदेखते हुए इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने ट्वीट किया, ‘‘दुनिया में सिर्फ एक ही टीम है, जो ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में हरा सकती है। वह भारतीय टीम है और कोई नहीं।’’

ऑस्ट्रेलिया ने अपने घर में 2019 में अब तक 5 टेस्ट खेले हैं, जिनमें से 4 जीते हैं। एक मैच ड्रॉ रहा। ऑस्ट्रेलिया को पिछली बार भारतीय टीम ने ही दिसंबर 2018 में मेलबर्न टेस्ट में 137 रन से हराया था। दिसंबर 2018 में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में चार टेस्ट की सीरीज में 2-1 से हराया था।

वॉन के ट्वीट पर न्यूजीलैंड के पूर्व विकेटकीपर ब्रैंडन मैकुलम ने जवाब दिया। उन्होंने कहा, ‘‘न्यूजीलैंड के लिए ट्रेंटबोल्ट वापसी करेंगे, यह टीम के लिएफायदेमंद होगा। सीरीज का पहला मैच जरूर ऑस्ट्रेलिया जीत जाएगा, लेकिन न्यूजीलैंड अगले मैचों में वापसी करेगा।’’

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मार्क वॉ ने कहा कि अच्छे स्पिनर्स की कमी न्यूजीलैंड के लिए बड़ा मुद्दा है। इस सीरीज के अगले दो टेस्ट में उसे इनकी कमी खलेगी। वहीं, आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में टीम इंडिया 120 रेटिंग के साथ शीर्ष और ऑस्ट्रेलिया 102 अंक के साथ 5वें नंबर पर है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
टीम इंडिया ने दिंसबर 2018 में चार टेस्ट की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में 2-1 से हराया था। -फाइल फोटो

पोलार्ड बोले, धोनी हैं सबसे स्मार्ट 'क्रिकेट ब्रेन' December 14, 2019 at 07:23PM

नई दिल्लीटीम इंडिया के पूर्व कप्तान भले ही पिछले कुछ समय से क्रिकेट मैदान से दूर हैं लेकिन उनके चाहने वाले दुनियाभर में मौजूद हैं जिनमें कई क्रिकेटर भी शामिल हैं। वेस्ट इंडीज के कप्तान कायरन पोलार्ड भी उनमें से एक हैं, जो धोनी की क्रिकेट क्षमता को बेहद पसंद करते हैं। 68 टी20 इंटरनैशनल मैच खेल चुके पोलार्ड ने एक सवाल के जवाब में कहा कि धोनी के पास सबसे 'स्मार्ट क्रिकेट' दिमाग है। ईएसपीएन क्रिकइंफो की एक विडियो क्लिप में जब पोलार्ड से पूछा गया कि उस क्रिकेटर का नाम बताएं जो सबसे 'स्मार्ट क्रिकेट ब्रेन' रखता हो तो उन्होंने धोनी और श्रीलंका के महेला जयवर्दने का नाम लिया। धोनी ने इंग्लैंड में खेले गए वर्ल्ड कप-2019 के सेमीफाइनल के बाद से कोई क्रिकेट मैच नहीं खेला है। पढ़ें, भारत को बताया दूसरी फेवरिट टीमपोलार्ड ने ईमानदारी से जवाब दिया कि वह वेस्ट इंडीज के बाद दूसरी फेवरिट टीम भारत को मानते हैं। उन्होंने साथ ही कहा कि उनकी नजर में धुरंधर क्रिस गेल ही टी20 में पहला दोहरा शतक लगा सकते हैं। 'बोलर का कंधा लगा तो ध्यान नहीं दूंगा' विडियो क्लिप में कायरन पोलार्ड से सवाल किया गया, यदि बोलर का कंधा रन लेते समय उनके लगा तो वह क्या करेंगे तो उन्होंने कहा कि वह कॉन्टैक्ट नहीं करने की कोशिश करेंगे। उन्होंने साथ ही कहा कि ड्वेन ब्रावो बच्चों के बीच सबसे मशहूर विंडीज क्रिकेटर हैं। गाबा में सिक्स सबसे मुश्किलजब उनसे पूछा गया कि अगर वह पीएचडी करते हैं तो उसका विषय क्या होगा तो पोलार्ड ने कहा, लोगों के दिमाग को पढ़ना। जब विंडीज के इस धुरंधर से पूछा गया कि उन्हें क्या लगता है जो लोग उनके बारे में सबसे ज्यादा पसंद करते हैं तो उन्होंने कहा- सिक्स हिटिंग पॉवर। उन्होंने साथ ही बताया कि ऑस्ट्रेलिया में ब्रिसबेन के गाबा स्टेडियम में सिक्स लगाना सबसे ज्यादा मुश्किल है। पढ़ें, कप्तानी में भारत से हारे टी20 सीरीज32 वर्षीय पोलार्ड फिलहाल भारत के खिलाफ उसी की मेजबानी में टी20 और वनडे सीरीज में वेस्ट इंडीज की कप्तानी संभाल रहे हैं। हालांकि 3 मैचों की टी20 सीरीज में उनकी कप्तानी में विंडीज टीम को 1-2 से शिकस्त झेलनी पड़ी। वह आईपीएल में मुंबई इंडियंस का प्रतिनिधित्व करते हैं और उन्होंने इस टीम की जीत में कई बार अहम भूमिका निभाई।

ऑलराउंडर्स तैयार करने पर टीम इंडिया का जोर, जडेजा के साथ शिवम भी फॉर्म में December 14, 2019 at 06:39PM

खेल डेस्क. भारत ने टी-20 के वर्ल्ड चैम्पियन वेस्टइंडीज को 3 मैच की सीरीज में 2-1 से हरा दिया। टीम इंडिया ने सीरीज में बेहतरीन खेल दिखाया। वर्ल्ड टी-20 नजदीक आ रहा है और इस लिहाज से ये जीत अहम रही। वेस्टइंडीज 2016 में वर्ल्ड चैम्पियन बनी थी और इसके बाद 3 साल में टीम का प्रदर्शन उम्मीदों के मुताबिक नहीं रहा। फिलहाल उनकी टी-20 रैंकिंग नंबर-10 है, लेकिन नए कप्तान कीरोन पोलार्ड की अगुवाई में टीम ने इस सीरीज में जूझने का जज्बा दिखाया।

पोलार्ड टीम की कप्तानी के लिए अच्छी पसंद हैं। उन्हें भारतीय पिचों की अच्छी जानकारी भी है, जिसका फायदा टीम को भारत दौरे पर मिल रहा है। कप्तानी संभालने के बाद एक खिलाड़ी के तौर पर भी वे बेहतर नजर आ रहे हैं। कुछ समय पहले तक ये हालात थे कि प्रबंधन के साथ नोक-झोंक के चलते पोलार्ड का करियर ही खत्म होता नजर आ रहा था। लेकिन ये दूसरी पारी उनके लिए लाइफलाइन जैसी है। साथ ही इस बार चुनौतियां भी ज्यादा हैं।

टॉप-3 बल्लेबाजों ने दिखाई ताकत

अब बात भारत के खेल की। सबसे बड़ी बात ये रही कि टीम इंडिया ने तीनों मैच में बेखौफ बल्लेबाजी की। ये बड़ा बदलाव दिखा। टॉप-3 बल्लेबाजों के नाम देखें तो आप भारत की बल्लेबाजी की ताकत का अंदाजा लगा सकते हैं। रोहित शर्मा, केएल राहुल और विराट कोहली जबरदस्त फॉर्म में हैं। लेकिन समस्या इनके बाद शुरू होती है। श्रेयस अय्यर ने अपने खेल से काफी उम्मीदें जगाई हैं, लेकिन अभी भी उनकी मैच-जिताऊ पारी नहीं आई है। ऋषभ पंत का खेल तो अब चिंताएं बढ़ाने लगा है। विकेट के आगे और पीछे वे लगातार संघर्ष करते नजर आ रहे हैं। पंत अभी युवा हैं और काफी दबाव के दौर से गुजर रहे हैं। उनकी प्रतिभा पर किसी को शक नहीं है, लेकिन जब खिलाड़ी इस तरह के दौर से गुजर रहा हो तो कप्तान और कोच की भूमिका काफी अहम हो जाती है। यकीनन विराट और रवि शास्त्री ने उनसे बात की होगी। टीम मैनेजमेंट लगातार पंत पर भरोसा जता रहा है।

भारत के लिए गेंदबाजी चिंता का विषय नहीं

हालांकि गेंदबाजी में भारत के लिए ज्यादा चिंताएं नहीं हैं। अच्छी बात ये है कि भारत लगातार नए-नए ऑलराउंडर्स को तैयार कर रहा है, जो टी-20 में बेहद अहम साबित होते रहे हैं। रवींद्र जडेजा तो बेहतरीन खेल दिखा ही रहे हैं। साथ ही इस सीरीज में शिवम दुबे ने भी अपने खेल से उम्मीदें जगाई हैं। टीम मैनेजमेंट वर्ल्ड टी-20 जैसे अहम टूर्नामेंट से पहले इस तरह के हरफनमौला खिलाड़ियों का एक पूल तैयार करने की कोशिश करता दिख रहा है, जो अच्छी बात है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ऑलराउंडर शिवम दुबे ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तिरुवनंतपुरम टी-20 में 54 रन की पारी खेली थी। -फाइल फोटो

'पंत से बेहतर विकेटकीपर साबित होंगे राहुल' December 14, 2019 at 06:11PM

प्रसाद आरएस, चेन्नैभारतीय टी20 टीम में विकेटकीपर के तौर पर महेंद्र सिंह धोनी के उत्तराधिकारी के बारे में काफी चर्चा हो चुकी है। युवा ऋषभ पंत को टीम मैनेजमेंट ने काफी मौके दिए जबकि संजू सैमसन पर उतना भरोसा नहीं दिखा। इस बीच अब धोनी की वापसी की खबरें भी चल रही हैं लेकिन हैरानी की बात है कि लोकेश राहुल का नाम अब तक चर्चा में शामिल नहीं रहा। राहुल फॉर्म में हैं और उनका बल्ला लगातार रन बरसा रहा है। मुश्किल ही है कि अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया की फ्लाइट में वह ना नजर आएं। राहुल टी20 में कर्नाटक के लिए और साथ ही आईपीएल में अपनी टीम किंग्स इलेवन पंजाब के लिए भी विकेटकीपिंग करते रहे हैं। राहुल ने अब तक 34 टी20 इंटरनैशनल मैच खेले जिनमें 2 शतक और 8 अर्धशतकों की मदद से कुल 1138 रन बनाए। 27 साल के राहुल ने 36 टेस्ट में 5 शतक और 11 अर्धशतकों की मदद से 2006 रन, 23 वनडे में 2 शतक और 4 अर्धशतकों की बदौलत 704 रन बनाए। पढ़ें, टीम मैनेजमेंट करेगा विचारटीम इंडिया के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर ने चेन्नै के चेपॉक में वेस्ट इंडीज के खिलाफ भारत के पहले वनडे से एक दिन पूर्व इस बात को पूरी तरह से खारिज नहीं किया। राठौर ने शनिवार को कहा, 'बेशक, वह (राहुल) एक विकल्प हैं। यह कुछ ऐसा है कि टीम प्रबंधन को इस पर विचार करना होगा।' हालांकि कोहली ऐंड कंपनी ने अभी तक उस कार्ड को नहीं खेला है, लेकिन कुछ पूर्व क्रिकेटरों का मानना है कि राहुल को स्टंप के पीछे जल्दी मौका दिया जाए। 'U19 के दिनों से विकेटकीपर हैं राहुल'पूर्व भारतीय विकेटकीपर दीप दासगुप्ता ने हमारे सहयोगी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया से कहा, 'मैं समझ सकता हूं कि राहुल पूरी तरह विकेटकीपर के तौर पर भविष्य की पहली पसंद हैं। ऐसा इसलिए नहीं क्योंकि वह आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब और अपने राज्य (कर्नाटक) के लिए भी विकेटकीपिंग करते हैं। वास्तव में, वह अपने अंडर -19 दिनों के दौरान से एक विकेटकीपर थे।' पढ़ें, जरूरत के वक्त पंत फ्लॉपऋषभ पंत पर कैप्टन कोहली ने काफी विश्वास दिखाया, इसके बावजूद दिल्ली के इस युवा क्रिकेटर ने बल्ले के साथ संघर्ष किया। जब टीम को जरूरत रही, तब पंत फ्लॉप साबित हुए। पंत ने 26 टी20 इंटरनैशनल मैचों में 2 अर्धशतकों की मदद से कुल 409 रन बनाए हैं। उन्होंने अब तक 11 टेस्ट में 2 शतक, 2 अर्धशतकों की मदद से 754 रन और 12 वनडे इंटरनैशनल में कुल 229 रन बनाए। मिडिल ऑर्डर में 1 स्लॉटटीम कॉम्बिनेशन के हिसाब से भी देखें तो यदि राहुल को विकेटकीपिंग के लिए कहा जाता है, तो इसका मतलब होगा कि मिडिल ऑर्डर में भी एक स्लॉट खुल जाएगा। टीम मैनेजमेंट को जरूरत के अनुसार, मिडिल ऑर्डर में एक खिलाड़ी को शामिल करने का भी मौका रहेगा। प्रसाद बोले, टीम में 2 विकेटकीपरनिवर्तमान चीफ सिलेक्टर और पूर्व भारतीय विकेटकीपर एमएसके प्रसाद का मानना है कि टीम में पहले से ही दो नामित विकेटकीपर हैं और इसे बदलने का कोई कारण नहीं है। उन्होंने कहा, 'टीम में पहले से ही पंत के रूप में नंबर 1 कीपर और सैमसन बैक-अप (वेस्ट इंडीज टी20 के दौरान) हैं। इसमें कोई बदलाव नहीं होना चाहिए।'

कब और कहां देखें भारत vs वेस्ट इंडीज LIVE ODI मैच December 14, 2019 at 05:52PM

चेन्नैभारत और वेस्ट इंडीज के बीच वनडे सीरीज की शुरुआत आज से हो रही है। दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला चेन्नै के एमए चिदंबरम स्टेडियम में दोपहर 1:30 से खेला जाएगा। यहां मेजबान टीम की नजरें कैरेबियाई टीम के खिलाफ लगातार 10वीं द्विपक्षीय एकदिवसीय सीरीज जीतने पर टिकी होंगी। इससे पहले भारतीय टीम ने टी-20 इंटरनैशनल सीरीज में विंडीज को 2-1 से हराया था। कब खेला जाएगा भारत (IND) और वेस्ट इंडीज (WI) के बीच सीरीज का पहला वनडे मैच मैच?भारत (IND) और वेस्ट इंडीज (WI) के बीच सीरीज का पहला वनडे मैच मैच रविवार, 15 दिसंबर को खेला जाएगा। भारत (IND) और वेस्ट इंडीज (WI) के बीच सीरीज का पहला वनडे मैच मुकाबला कहां खेला जाएगा?भारत (IND) और वेस्ट इंडीज (WI)के बीच सीरीज का पहला वनडे मैच मुकाबला चेन्नै के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत (IND) और वेस्ट इंडीज (WI) के बीच सीरीज का पहला वनडे मैच मैच कितने बजे शुरू होगा?भारत (IND) और वेस्ट इंडीज (WI) के बीच सीरीज का पहला वनडे मैच मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 01:30 बजे शुरू होगा। भारत (IND) और वेस्ट इंडीज (WI) के बीच सीरीज का पहला वनडे मैच मैच का लाइव स्कोरकार्ड आप कहां देख सकते हैं?भारत (IND) और वेस्ट इंडीज (WI) के बीच सीरीज के पहले वनडे मैच के सभी लाइव अपडेट्स और स्कोरकार्ड आप nbt.in पर देख पाएंगे। संभावित प्लेइंग XI भारत : लोकेश राहुल, रोहित, (कप्तान), श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, केदार जाधव, शिवम दुबे, दीपक चाहर, कुलदीप, युजवेंद्र और मोहम्मद शमी। वेस्ट इंडीज : सुनील अम्बरीश, शाई होप, रोस्टन चेज, हेटमायर, निकोलस पूरन, पोलार्ड (कप्तान), रोमारियो शेफर्ड, खैरी पियरे, हेडन वॉल्श जूनियर, कीमो पॉल, अल्जारी जोसफ।

ऑस्ट्रेलियन ओपन: टॉप-50 खिलाड़ी खेलेंगे, पुष्टि की December 14, 2019 at 04:58PM

मेलबर्नदुनिया के सभी टॉप 50 पुरुष और विक्टोरिया अजारेंका को छोड़कर टॉप 50 महिला टेनिस प्लेयर ने जनवरी में होने वाले सत्र के पहले ग्रैंडस्लैम टेनिस टूर्नमेंट में खेलने की पुष्टि कर दी है। दुनिया के नंबर-1 पुरुष खिलाड़ी स्पेन के राफेल नडाल और नंबर-1 महिला खिलाड़ी एशले बार्टी 20 जनवरी से 7 फरवरी तक होने वाले इस टूर्नमेंट में शीर्ष रैंकिंग्स वाले खिलाड़ी होंगे। जुआन मार्टिन डेल पोत्रो इस टूर्नमेंट के साथ कोर्ट पर वापसी करेंगे। सात बार की विजेता अमेरिका की दिग्गज सेरेना विलियम्स की नजरें 24वें ग्रैंडस्लैम खिताब पर टिकी होंगी। पढ़ें, आंखों के सफल ऑपरेशन के बाद एलेक्स ज्वेरेव ट्रेनिंग के लिए कोर्ट पर लौट आए हैं। एटीपी फाइनल्स के दौरान ज्वेरेव ने खुलासा किया था कि कॉन्टेक्स के साथ उन्हें परेशानी हो रही है और वह सर्जरी की सोच रहे हैं। इस 22 वर्षीय जर्मन प्लेयर ने एटीपी फाइनल्स के बाद एक प्रदर्शनी टूर्नमेंट में भाग लिया और फिर वह आराम पर चले गए।

बॉक्सिंग डे टेस्ट: चोट के कारण नहीं खेलेंगे पेसर हेजलवुड December 14, 2019 at 05:15PM

मेलबर्न ऑस्ट्रेलिया के पेसर जोश हेजलवुड न्यू जीलैंड के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में नहीं खेलेंगे। ऑस्ट्रेलियाई टीम के कोच जस्टिन लैंगर ने रविवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण हेजलवुड इस टेस्ट मैच का हिस्सा नहीं होंगे। पर्थ में सीरीज के पहले टेस्ट मैच के दौरान हेजलवुड को चोट लग गई जिसके बाद वह इस पिंक बॉल टेस्ट मैच के दूसरे दिन के बाद नहीं खेले। पढ़ें, स्कैन से जानकारी मिली है कि हेजलवुड को 'लो ग्रेड' हैमस्ट्रिंग चोट है। वह पर्थ टेस्ट के दूसरे दिन के नाइट सेशन के दौरान चोटिल हो गए थे और केवल 8 गेंद ही फेंक सके। लैंगर ने बताया कि उनकी जगह 26 दिसंबर से मेलबर्न में शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में किस खिलाड़ी को टीम में शामिल किया जाएगा, यह सिलेक्टर फैसला करेंगे। जेम्स पैटिंसन और माइकल नेसर टेस्ट टीम में रिजर्व सीमर हैं। सीरीज का तीसरा और अंतिम टेस्ट मैच 3 जनवरी से सिडनी में खेला जाएगा।

युवा खिलाड़ियों को तरजीह, लेकिन 2 करोड़ बेस प्राइज वाले क्रिकेटरों की औसत आयु 30 साल December 14, 2019 at 05:03PM

खेल डेस्क. आईपीएल के 13वें सीजन के लिए खिलाड़ियों की नीलामी 19 दिसंबर को कोलकाता में होगी। 332 खिलाड़ियों की लिस्ट में कोई भी भारतीय क्रिकेटर सबसे ज्यादा दो करोड़ के बेस प्राइस की लिस्ट में नहीं है। इसमें शामिल 7 विदेशी खिलाड़ियों में दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाज डेल स्टेन (36 साल) सबसे उम्रदराज क्रिकेटर हैं। वहीं, ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर पैट कमिंस (26 साल) सबसे युवा हैं। इस लिस्ट के खिलाड़ियों की औसत आयु 30 साल है।

2 करोड़ की बेस प्राइस में 7 में से 4 खिलाड़ी ऑलराउंडर
2 करोड़ की बेस प्राइस वाले 7 क्रिकेटर्स में से 4 ऑलराउंडर हैं। इसमें पैट कमिंस के अलावा, ग्लेन मैक्सेवल, मिचेल मार्श, एंजेलो मैथ्यूज शामिल हैं। बाकी दो तेज गेंदबाज हैं। इसमें दक्षिण अफ्रीका के डेल स्टेन और जोश हेजलवुड हैं। इस सूची में इकलौते बल्लेबाज क्रिस लिन हैं।

नीलामी के लिए 997 क्रिकेटरों ने रजिस्ट्रेशन किया था
नीलामी के लिए रजिस्टर्ड 997 में से 332 खिलाड़ियों को चयनित किया गया है। 13 दिसंबर को बोर्ड ने इस लिस्ट को जारी किया था।

1.5 करोड़ के बेस प्राइस में 4 इंग्लैंड के खिलाड़ी
डेढ़ करोड़ की बेस प्राइस में दस खिलाड़ी हैं। लिस्ट में इकलौते भारतीय रॉबिन उथप्पा हैं। बाकी 9 विदेशी खिलाड़ी हैं। इनमें इंग्लैंड के चार, ऑस्ट्रेलिया के तीन और दक्षिण अफ्रीका के दो खिलाड़ी हैं। लिस्ट में इयॉन मॉर्गन (इंग्लैंड), जेसन रॉय (इंग्लैंड), क्रिस वोक्स (इंग्लैंड), डेविड विली (इंग्लैंड), एडम जंपा (ऑस्ट्रेलिया), शॉन मार्श (ऑस्ट्रेलिया), केन रिचर्डसन (ऑस्ट्रेलिया), काइली एबॉट (द.अफ्रीका) और क्रिस मॉरिस (द.अफ्रीका) हैं।

1 करोड़ की बेस प्राइस में 3 भारतीय

एक करोड़ की बेस प्राइस में 23 खिलाड़ी हैं। इनमें पीयूष चावला, यूसुफ पठान और जयदेव उनादकट शामिल हैं। उनादकट पिछले सीजन में 8.4 करोड़ में बिके थे, तब उनका बेस प्राइस 1.5 करोड़ था। बाकी 20 विदेशी खिलाड़ी हैं। 75 लाख की लिस्ट में 16 खिलाड़ी हैं। लेकिन इस बेस प्राइस में एक भी भारतीय नीलामी में नहीं रहेगा। 50 लाख की सूची में 78 खिलाड़ियों में से 69 विदेशी तो 9 भारतीय हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
टॉप बेस प्राइस में दक्षिण अफ्रीका के डेल स्टेन सबसे उम्रदराज खिलाड़ी।

पहला वनडे आज; पिछले 13 साल में भारत-विंडीज के बीच 9 सीरीज, टीम इंडिया ने सभी जीतीं December 14, 2019 at 04:51PM

खेल डेस्क. भारत और वेस्टइंडीज के बीच 3 वनडे की सीरीज का पहला मैच आज चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। टीम इंडिया विंडीज के खिलाफ 9 वनडे सीरीज से अजेय है। उसे मई 2016 में विंडीज के खिलाफ उसी के घर में 4-1 से वनडे सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था। जबकि इसी साल अगस्त में भारत ने विंडीज को उसी के घर में 2-0 से शिकस्त दी थी। हाल ही में टीम इंडिया ने टी-20 सीरीज में वेस्टइंडीज को 2-1 से मात दी है।

वहीं, सीरीज शुरू होने से पहले ही भारतीय टीम को दो बड़े झटके लग चुके हैं। ओपनर शिखर धवन और तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार चोटिल होने के कारण पहले ही सीरीज से बाहर हो चुके हैं। धवन की जगह मयंक अग्रवाल और भुवी के स्थान पर शार्दुल ठाकुर को टीम में शामिल किया गया। इस मैच में ऑलराउंडर शिवम दुबे अपना डेब्यू कर सकते हैं। उन्होंने अब तक 6 टी-20 में 64 रन बनाए और 3 विकेट लिए हैं।

कोहली तीन स्पिनर्स खिला सकते हैं
चिंदरबम स्टेडियम की पिच पर स्पिनर्स को मदद मिलने की उम्मीद है। ऐसे में कप्तान विराट कोहली टीम में युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव के अलावा बाएं हाथ के स्पिनर रविंद्र जडेजा को खिला सकते हैं। वहीं, मोहम्मद शमी और दीपक चाहर नई गेंद से शुरुआत कर सकते हैं। वहीं विंडीज टीम की तेज गेंदबाजी शेल्डन कॉट्रेल और पूर्व कप्तान जैसन होल्डर संभालेंगे, जबकि स्पिन विभाग हेडन वाल्श, खैरी पिएरे और रोस्टन चेज संभालेंगे।

वेस्टइंडीज टी-20 सीरीज के प्रदर्शन को बरकरार रखना चाहेगी
मेहमान टीम टी-20 सीरीज 2-1 से गंवाने के बावजूद अपने प्रदर्शन से संतुष्ट है। विंडीज के सहायक कोच रोड्डी एस्टविक ने कहा कि उनकी टीम टी-20 के प्रदर्शन से खुश है। अब यही लय वनडे सीरीज में भी बरकरार रखना चाहेंगे। रोड्डी के मुताबिक, उनके बल्लेबाजों को स्ट्राइक रोटेट करने पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए, क्योंकि उनकी यह रणनीति अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज में काफी सफल रही थी।

पिच रिपोर्ट और मौसम का मिजाज
चेन्नई में आसमान में बादल रहने का अनुमान है। तापमान 24° सेल्सियस के आसपास रहेगा। यह पिच तेज गेंदबाजों के लिए मददगार रहेगी। यहां बल्लेबाजी करना भी आसान होगा। दोनों टीमें पहले बल्लेबाजी करना चाहेंगी। भारत ने वेस्टइंडीज को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में 4 में से 3 मुकाबलों में हराया है। इस मैदान पर 50 ओवर के कुल 21 मुकाबलों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम 13 बार जीती है। जबकि रन चेज करने वाली टीम को 7 बार सफलता मिली।

भारत-वेस्टइंडीज हेड टू हेड
भारत और वेस्टइंडीज के बीच अब तक 130 मैच हुए हैं। इनमें टीम इंडिया ने 62 मैच जीते, जबकि इतने ही मैच में उसे हार मिली है। 6 मुकाबले बेनतीजा रहे। भारत ने इसी साल अगस्त में विंडीज को पोर्ट ऑफ स्पेन में खेले गए वनडे में 6 विकेट से हराया था। वहीं, 2019 में अब तक भारत ने कुल 25 वनडे में से 17 जीते हैं, जबकि 7 में हार मिली। वेस्टइंडीज ने इसी दौरान 25 मुकाबलों में से 9 में जीत हासिल की, जबकि 13 हारे हैं।

भारतीय टीम: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, केदार जाधव, रविंद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, दीपक चाहर, मोहम्मद शमी, शार्दुल ठाकुर।

वेस्टइंडीज टीम: कीरोन पोलार्ड (कप्तान), सुनील एंब्रिस, शाई होप, खेरी पियरे, रोस्टन चेज, अल्जारी जोसेफ, शेल्डन कोटरेल, ब्रैंडन किंग, निकोलस पूरन, शिमरन हेटमायर, इविन लुईस, रोमारियो शेफर्ड, जेसन होल्डर, कीमो पॉल और हेडन वॉल्श जूनियर।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
India (IND) Vs West Indies (WI) Head to Head 1st ODI: India Vs West Indies, 1st ODI Chennai, MA Chidambaram Stadium Records and Starts

चेन्नै वनडे: पिच, मौसम, प्लेइंग-XI.. जानें सब December 14, 2019 at 04:40PM

चेन्नैएक वक्त था जब विश्व क्रिकेट में वेस्ट इंडीज के विजय रथ को रोकना लगभग नामुमकिन था। तब भारत ने इस टीम के खिलाफ कई मैच गंवाए जिससे वनडे क्रिकेट में भारत का विंडीज के खिलाफ जीत-हार का समीकरण बेहद खराब था लेकिन अब समय बदल चुका है। अब वक्त टीम इंडिया का है। भारत और वेस्ट इंडीज के बीच वनडे सीरीज का पहला मुकाबला चेन्नै में खेला जाएगा। भारत का फोकस टी20 सीरीज में मिली जीत के बाद वनडे सीरीज भी अपने नाम करने पर है और वह इस मुकाबले को जीतकर सीरीज में बढ़त बनाना चाहेगा। पढ़ें, आज जीते तो समीकरण बदलेगाआज (रविवार) होने वाले वनडे मैच को भारत अगर जीत जाता है तो पहली बार इस टीम के खिलाफ जीत-हार के समीकरण में वह आगे निकल जाएगा। इस मैच से पहले दोनों टीमों के खाते में 62-62 जीत दर्ज हैं। भारतीय टीम को हालांकि टी20 सीरीज के एक मैच में मुंह की खानी पड़ी थी और विंडीज टीम ने साबित किया था कि मुकाबला एकतरफा नहीं होगा। वनडे सीरीज में भी मेहमान टीम की कोशिश भारत को उसके घर में कड़ी टक्कर देने की होगी। मौसम पर नजरेंइस बीच हालांकि मैच में मौसम खलनायक का रोल अदा कर सकती है, क्योंकि चेन्नै में लगातार घने बादलों और बारिश का सिलसिला मैच से पहले लगातार जारी था। यह एक सामान्य बात है कि दिसंबर महीने में इस शहर में खासी बारिश होती है, बावजूद इसके यहां वनडे का आयोजन कराने का फैसला किया गया। रात को भारी बारिश के कारण मैदान गीला होने से मैच की पूर्व संध्या पर भारतीय टीम का प्रैक्टिस सेशन भी रद्द करना पड़ा।मैच से पहले चेन्नै का मौसम चिंता का सबब है। शुक्रवार से ही बारिश हो रही है और शनिवार को भी आसमान घने बादलों से घिरा था। दोनों टीमों की नजर चेन्ने में मौसम पर भी टिकी होंगी। पिचएम चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच धीमी मानी जाती है जो परंपरागत रूप से स्पिनरों की मददगार है। सितंबर-2017 में यहां हुए वनडे में युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव की स्पिन जोड़ी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत में पांच विकेट झटके थे। पढ़ें, टारगेट नंबर-10प्रबल दावेदार भारत कैरेबियाई टीम के खिलाफ लगातार 10वीं द्विपक्षीय वनडे सीरीज जीतने को बेताब है। मेजबान टीम को हालांकि तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार और ओपनर शिखर धवन की कमी खलेगी। भुवनेश्वर की ग्रोइन में चोट है, जबकि धवन मुश्ताक अली ट्रोफी के दौरान लगी चोट से अब तक नहीं उबर पाए हैं। मुंबई के तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर चोटिल भुवनेश्वर के विकल्प के तौर पर शामिल किए गए हैं। मुंबई में ओपनर रोहित शर्मा और लोकेश राहुल के अलावा कप्तान की शानदार पारियों से टी20 सीरीज जीतने के बाद भारतीय टीम लय में है। वनडे में भी ओपनिंग की जिम्मेदारी रोहित-राहुल को सौंपी जा सकती है। पंत पर प्रेशरसभी की नजरें विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत पर भी टिकी होंगी जो पिछले कुछ समय से बल्ले और ग्लव्स के साथ असरदार प्रदर्शन करने में नाकाम रहे हैं। पहले वनडे में उन्हें एक बार फिर कोहली और टीम मैनेजमेंट के भरोसे पर खरा उतरने का मौका मिलेगा। चहल और कुलदीप को साथ मिलेगा मौका!यह भी देखना होगा कि युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव की स्पिन जोड़ी को चेपक की स्पिन की माकूल पिच पर एक बार फिर साथ खेलने का मौका मिलता है या नहीं। ये दोनों पिछली बार वर्ल्ड कप में एक साथ खेले थे। अनुभवी मोहम्मद शमी और दीपक चाहर संभवत: तेज गेंदबाजी आक्रमण में शामिल होंगे और उन्हें वेस्ट इंडीज के आक्रामक बल्लेबाजों की चुनौती का सामना करना होगा। विंडीज को खलेगी लुईस की कमीदूसरी ओर, वेस्टइंडीज को उम्मीद होगी कि मुंबई में अंतिम टी20 के दौरान फील्डिंग करते हुए चोटिल हुए आक्रामक ओपनर इविन लुईस वनडे सीरीज में खेल पाएंगे। वेस्ट इंडीज के बल्लेबाजों को आक्रामक बल्लेबाजी करने के अलावा विकेट भी बचाने होंगे जिससे कि अंतिम ओवरों में तेजी से रन जुटाए जा सकें। शिमरॉन हेटमायर और निकोलस पूरन ने टी20 में अपनी क्षमता दिखाई है और अगर वेस्ट इंडीज को भारत को चुनौती देनी है तो 50 ओवर फॉर्मेट में भी उन्हें ऐसा ही करना होगा। कप्तान को अच्छे प्रदर्शन कर टीम के अपने साथियों को प्रेरित करना होगा। टीम के बोलिंग अटैक की अगुआई शेल्डन कॉटरेल करेंगे। संभावित प्लेइंग XIभारत : लोकेश राहुल, रोहित, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, केदार जाधव, शिवम दुबे, दीपक चाहर, कुलदीप, युजवेंद्र और मोहम्मद शमी। वेस्ट इंडीज : सुनील अम्बरीश, शाई होप, रोस्टन चेज, हेटमायर, निकोलस पूरन, पोलार्ड (कप्तान), रोमारियो शेफर्ड, खैरी पियरे, हेडन वॉल्श जूनियर, कीमो पॉल, अल्जारी जोसफ।

ब्रावो को भरोसा धोनी अगले साल टी20 विश्व कप भी खेलेंगे, बोले- अभी उन्होंने संन्यास नहीं लिया December 14, 2019 at 02:32AM

खेल डेस्क. वेस्ट इंडीज क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो ने भरोसा जताते हुए कहा है कि एमएस धोनी अगले साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में जरूर खेलेंगे। ये दोनों क्रिकेटर आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स टीम में एकसाथ खेलते हैं। धोनी की तारीफ करते हुए ब्रावो ने कहा कि उनका ध्यान हमेशा क्रिकेट पर रहता है और वे बाहरी बातों का दबाव नहीं लेते।

ब्रावो ने कहा, 'धोनी ने अभी संन्यास नहीं लिया है, इसलिए मुझे लगता है कि वे वर्ल्ड टी20 में मौजूद रहेंगे। एमएस कभी भी क्रिकेट से बाहर की चीजों का असर खुद पर नहीं होने देते और यही बात उन्होंने हमें भी सिखाई है। इसके साथ ही उन्होंने हमें कभी नहीं घबराने और अपनी क्षमताओं पर भरोसा रखने के लिए भी कहा है।' ब्रावो ने ये बात उन्होंने एक प्रमुख समाचार वेबसाइट से बातचीत के दौरान कही। क्रिकेट विश्व कप 2019 के सेमीफाइनल मैच के बाद से ही धोनी क्रिकेट से दूर हैं।

ब्रावो ने संन्यास से यू-टर्न लिया

36 साल के ब्रावो ने पिछले साल अक्टूबर में क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट से संन्यास ले लिया था। लेकिन हाल ही में अपना फैसला बदलते हुए खुद को टी20 टीम के लिए उपलब्ध बताया। अपनी वापसी को लेकर उन्होंने कहा, 'मैं फिलहाल शारीरिक रूप से स्वस्थ हूं और मेरे अंदर अभी काफी क्रिकेट बचा हुआ है। मैंने मैदान के बाहर हो रही राजनीति की वजह से संन्यास लिया था। लेकिन अब मैदान के अंदर और बाहर दोनों जगह नेतृत्व परिवर्तन हो चुका है। इसलिए मुझे लगा कि वापसी के लिए ये अच्छा समय है।'

टीम कीयुवा प्रतिभाओं की तारीफ की

टीम में मौजूद युवा खिलाड़ियों की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा, 'हमारे पास काफी प्रतिभाशाली, जीवंत और युवा पक्ष है। अगर इन युवाओं की प्रतिभा को सही ढंग से मैनेज किया जाए साथ ही आंद्रे रसेल, सुनील नरेन और मेरे जैसे वरिष्ठ खिलाड़ी टीम में लौट आएं तो हम फिर से दुनिया को हरा सकते हैं।' ब्रावो ने विंडीज के लिए 40 टेस्ट, 164 वनडे और 66 टी-20 मैच खेले हैं। उन्होंने आखिरी इंटरनेशनल मैच सितंबर 2016 में पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 में खेला था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ड्वेन ब्रावो और एमएस धोनी (दाएं)। (फाइल फोटो)

India vs West Indies- रन बनाते ही पंत बड़े खिलाड़ी बन जाएंगे: राठौर December 14, 2019 at 02:50AM

चेन्नैभारतीय बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर ने विकेटकीपर बल्लेबाज का समर्थन करते हुए कहा है कि उनमें ढेर सारी प्रतिभा है। उन्होंने कहा कि पंत अगर एक बार रन बनाना शुरू कर देते हैं तो वह एक बड़ा खिलाड़ी बन जाएंगे। भारतीय क्रिकेट टीम रविवार को यहां एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में तीन मैचों की सीरीज के पहले वनडे मैच में वेस्ट इंडीज का सामना करेगी। राठौर ने मैच की पूर्वसंध्या पर संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘हम उन पर (पंत पर) इसलिए चर्चा कर रहे हैं क्योंकि उनके अंदर काफी क्षमता है और हर किसी का मानना है कि वह किसी भी टीम के लिए एक्स-फेक्टर बन सकते हैं।’ उन्होंने कहा, ‘चयनकर्ताओं और टीम प्रबंधन ने उनका समर्थन किया है क्योंकि हम सभी का मानना है कि वह एक अच्छे खिलाड़ी हैं। एक बार अगर वह रन बनाना शुरू कर देते हैं तो मुझे विश्वास है कि वह एक बड़ा खिलाड़ी बन जाएंगे।’ ऐसा माना जाता है कि भारतीय टीम चेज करने में माहिर है। लेकिन वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टी-20 में टीम 171 रन का बचाव नहीं कर पाई थी। भारतीय बल्लेबाजी कोच ने कहा, ‘मुझे लगता है कि जब लक्ष्य का पीछा करने की बात आती है तब हम दुनिया की नंबर -1 टीम हैं। आप पहले बल्लेबाजी करते हैं तो फिर दूसरे तरह की बात होती है।’ उन्होंने कहा, ‘‘जब टारगेट का पीछा करते हैं तो फिर हमें अपने गेम प्लान के बारे में अच्छे से पता होता है। हमने पिछली बार अच्छी बल्लेबाजी की थी और हम उसे कायम रखना चाहते हैं।’

रणजी ट्रोफी: नमन ओझा को मध्यप्रदेश टीम की कमान December 14, 2019 at 02:27AM

इंदौरअनुभवी क्रिकेटर पर भरोसा बरकरार रखते हुए चयनकर्ताओं ने उन्हें रणजी ट्रोफी टूर्नमेंट के शुरुआती दो मैचों के लिए मध्यप्रदेश की टीम की कमान सौंपी है। मध्यप्रदेश क्रिकेट संघ (एमपीसीए) के एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि इस प्रतिष्ठित घरेलू स्पर्धा में मध्यप्रदेश की टीम 17 से 20 दिसंबर के बीच बड़ौदा से भिड़ेगी। टीम दूसरा मैच 25 से 28 दिसंबर के बीच तमिलनाडु के खिलाफ खेलेगी। उन्होंने बताया कि दोनों मुकाबले इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेले जाएंगे। रणजी ट्रोफी के शुरुआती दो मैचों के लिए मध्यप्रदेश की 16 सदस्यीय टीम में शुभम शर्मा को उपकप्तान बनाया गया है। टीम इस प्रकार है : नमन ओझा (कप्तान), शुभम शर्मा (उप कप्तान), अजय रोहेरा, आदित्य श्रीवास्तव, रमीज खान, रजत पाटीदार, यश दुबे, आनंद बैस, मिहिर हिरवानी, कुमार कार्तिकेय सिंह, ईश्वर पांडे, आवेश खान, कुलदीप सेन, गौरव यादव, हिमांशु मंत्री और गौतम रघुवंशी।

पीसीबी को साउथ अफ्रीका के पाक दौरे की उम्मीद December 14, 2019 at 01:49AM

कराचीपाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) को उम्मीद है कि साउथ अफ्रीका अगले साल मार्च में संक्षिप्त सीरीज के लिए टीम को पाकिस्तान दौरे पर भेजेगा। इस दौरे पर तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है। मीडिया में आई खबरों के मुताबिक, साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान के निवेदन को अस्वीकार कर दिया है जिस पर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी वसीम खान ने कहा कि दक्षिण अफ्रीकी बोर्ड से बातचीत जारी है। खान ने कहा, ‘उन्होंने (साउथ अफ्रीकी क्रिकेट बोर्ड) हमारे निमंत्रण पर सकारात्मक रूख अपनाया है। हम इस बात को लेकर आश्वस्त हैं कि वे टी20 सीरीज के लिए यहां आएंगे।' पढ़ें, पाकिस्तान ने आयरलैंड और अफगानिस्तान की टीमों को भी टेस्ट और सीमित ओवरों की सीरीज के लिए आमंत्रित किया है। खान ने कहा कि वे जनवरी-फरवरी में दो टेस्ट मैच और तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिए बांग्लादेश की मेजबानी की तैयारी कर रहे हैं। उन्हें उम्मीद है कि बांग्लादेश जल्द ही इस सीरीज के लिए हामी भर देगा। उन्होंने कहा, ‘हमारी मुख्य प्राथमिकता यह है कि पाकिस्तान में टेस्ट और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नियमित तौर पर खेला जाए। किसी भी टीम के पाकिस्तान आने में कोई समस्या नहीं है।’

नीलामी में यह14 साल का स्पिनर बिखेरेगा 'नूर' December 14, 2019 at 01:42AM

नई दिल्ली इंडियन प्रीमियर लीग 2020 के लिए खिलाड़ियों के नाम शॉर्ट लिस्ट हो चुके हैं। शुरुआत में 971 खिलाड़ियों ने खुद को रजिस्टर किया था जिसमें से 332 के नाम ही शॉर्ट लिस्ट हुए हैं। इन खिलाड़ियों में जहां एक ओर पैट कमिंस, आरोन फिंच से लेकर इयॉन मॉर्गन जैसे बड़े खिलाड़ी हैं वहीं प्रियम गर्ग और यशस्वी जायसवाल जैसे युवा खिलाड़ी भी हैं। लेकिन इस बीच दो खिलाड़ी ऐसे भी हैं जिन्होंने अलग वजह से सुर्खियां बटोरी हैं। पहले हैं प्रवीण तांबे। वह नीलामी में जाने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी हैं। तांबे की उम्र 48 साल है। और दूसरे 14 साल के युवा अफगान चाइनामैन नूर अहमद। तांबे राजस्थान रॉयल्स के लिए आईपीएल में खेल चुके हैं लेकिन जनवरी में 15 साल के होने वाले अहमद पहली बार आईपीएल की नीलामी का हिस्सा बनेंगे। क्रिकइंफो के मुताबिक अफगानिस्तान के इस स्पिनर का जन्म 3 जनवरी 2005 को हुआ। अहमद ने अंडर-19 एशिया कप और भारत के खिलाफ अंडर-19 सीरीज सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया था। पिछले साल पूर्व कप्तान और राष्ट्रीय चयनकर्ता रईस अहमदजई ने उनकी प्रतिभा को पहचाना। अंग्रेजी वेबसाइट स्पोर्ट्स स्टार को रईस ने बताया, ' मैंने अंडर-19 ट्रायल के दौरान पहली बार उसे देखा। जब मैं अंडर-19 टीम का हेड कोच बना तो मैंने फौरन उसे टीम में चुन लिया। उसने अच्छा प्रदर्शन किया। मैं उसकी गेंदबाजी से काफी प्रभावित था।' अहमदजई ने कहा, 'उसे देखते ही मुझे अहसास हो गया कि यह लड़का सर्वोच्च स्तर पर क्रिकेट खेल सकता है। जिस तरह वह गेंदबाजी कर रहा था खास तौर पर दाएं हाथ के बल्लेबाजों को रॉन्ग वन फेंक रहा था वह शानदार था।' नूर को राजस्थान रॉयल्स ने ट्रायल्स के लिए बुलाया था और अहमदजई को लगता है कि आईपीएल अनुबंध से इस युवा खिलाड़ी के कॉन्फिडेंस में काफी इजाफा होगा। अहमदजई ने कहा, ' से काफी आत्मविश्वास आता है और इससे हमारी टीम को वर्ल्ड कप में भी काफी फायदा होगा।'

IPL नीलामी से पहले पॉन्टिंग दिल्ली के प्रबंधकों से मिले December 14, 2019 at 01:42AM

नई दिल्लीदिल्ली कैपिटल्स के मुख्य कोच ने कहा कि अगले सप्ताह प्रस्तावित आईपीएल नीलामी में उनकी फ्रैंचाइजी की कोशिश ‘विदेशी तेज गेंदबाजों’ को टीम के साथ जोड़ने की होगी। उन्होंने कहा कि इसके लिए उन्होंने संभावित खिलाड़ियों की पहचान कर ली है। पॉन्टिंग ने फ्रैंचाइजी प्रबंधन से मुलाकात कर टीम नीलामी पर चर्चा की। पॉन्टिंग ने कहा, ‘पिछले कुछ महीने में हमने इस मुद्दे पर काफी चर्चा की है और हमने इस पर काफी समय दिया है और हमारी कोशिश है कि अच्छे से तैयार रहें। आप दुनिया की सारी योजना बना कर भी जाएं तब भी नीलामी के दौरान कुछ अप्रत्याशित होने की हमेशा संभावना होती है।' दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल का खिताब नहीं जीता है लेकिन टीम में कई विश्वस्तरीय खिलाड़ी शामिल हैं। पढ़ें, ऑस्ट्रेलिया के इस पूर्व कप्तान ने कहा, ‘नीलामी में हमारा ध्यान तेज गेंदबाजों पर होगा, खासकर विदेशी गेंदबाजों पर। पैट कमिंस और क्रिस वोक्स पर बड़ी बोली लग सकती है। मेरी नजर में हरफनमौला खिलाड़ी हमेशा खास होते हैं। ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टॉयनिस, मिशेल मार्श, जिम्मी नीशाम, कोलिन डी ग्रैंडहोम पर भी बड़ी बोली लग सकती है।’ उन्होंने कहा, ‘नीलामी में आपको जिस तरह के खिलाड़ियों की जरूरत होती है, उसके बारे में आपकी सोच साफ होनी चाहिए। उदाहरण के लिए हमारी टीम में तीन सलामी बल्लेबाज हैं तो हमें और सलामी बल्लेबाज नहीं चाहिए। आपको अपनी शुरुआती एकदश की परेशानियों के बारे में पता होना चाहिए।’ पढ़ें, पिछले सत्र में टॉप-4 में रही इस टीम के कोच ने रविचंद्रन अश्विन और अजिंक्य रहाणे जैसे खिलाड़ियों के टीम से जुड़ने पर कहा कि ये ऐसे खिलाड़ी हैं जो घरेलू मैदान पर अच्छा प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने कहा, 'वे ऐसे खिलाड़ी हैं जो कोटला की पिच पर अच्छा कर सकते हैं। उनके पास काफी अनुभव भी है।’ दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल की नीलामी में 27.85 करोड़ रुपये के साथ जाएगी वे पांच विदेशी सहित 11 खिलाड़ियों को टीम के साथ जोड़ सकते हैं।

न्यू जीलैंड के पूर्व ओलिंपिक चैंपियन धावक स्नेल का निधन December 14, 2019 at 12:40AM

वेलिंग्टन तीन बार के ओलिंपिक चैंपियन और विश्व मील रेकॉर्ड धारक का डलास में निधन हो गया। वह 80 बरस के थे। मध्यम दूरी के महानतम धावकों में से एक माने जाने वाले स्नेल ने 1960 रोम ओलिंपिक में 21 बरस की उम्र में 800 मीटर दौड़ का खिताब जीता। वह तोक्यो 1964 खेलों में 800 मीटर और 1500 मीटर का दोहरा खिताब जीतने में सफल रहे। स्नेल 1920 के बाद एक ही ओलिंपिक में 800 मीटर और 1500 मीटर का खिताब जीतने वाले पहले पुरुष खिलाड़ी थे। उनके बाद कोई भी पुरुष धावक इस कारनामे को दोहरा नहीं पाया है। स्नेल ने राष्ट्रमंडल खेलों में भी दो गोल्ड मेडल जीते। उन्होंने पर्थ में 1962 में 880 यार्ड और एक मील की दौड़ जीती। पढ़ें, स्नेल के निधन की पुष्टि उनके पारिवारिक मित्र और न्यू जीलैंड के खेल इतिहासविद् रोन पालेनस्की ने की है जो न्यू जीलैंड के स्पोर्ट्स हाल आफ फेम के प्रमुख हैं। पालेनस्की ने कहा, ‘यह काफी दुखद खबर है, न्यू जीलैंड के लिए काफी दुखद। ट्रैक ऐंड फील्ड के मामले में वह संभवत: न्यू जीलैंड के महानतम खिलाड़ी हैं।’

भुवी की चोट से खुली पोल, फिर सवालों में NCA December 14, 2019 at 12:58AM

नई दिल्ली की चोट ने एक बार फिर ‘भानुमती के पिटारे’ को खोल दिया है। इस चोट ने राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में काम कर रहे विशेषज्ञों की योग्यता पर सवाल खड़े कर दिए हैं क्योंकि उन्होंने भुवनेश्वर को क्लीन चिट दे दी थी। अब ऐसी खबरें हैं कि और ने भी रीहैब के लिए एनसीए जाने से इनकार कर दिया है। बीसीसीआई के एक अधिकारी ने बताया कि प्रोटोकॉल के मुताबिक अनुबंधित खिलाड़ियों को रीहैब के लिए एनसीए जाना पड़ता है लेकिन पंड्या और बुमराह ने साफ कर दिया है कि वह बेंगलुरु नहीं जाएंगे। इसे भी पढ़ें- अधिकारी ने कहा, ‘पंड्या और बुमराह दोनों ने टीम मैनेजमेंट से साफ कह दिया है कि वह रीहैब के लिए अकादमी नहीं जाएंगे और इसलिए योगेश परमार पंड्या पर नजर बनाए हुए हैं जबकि नितिन पटेल ने बुमराह पर कड़ी नजर रखी है। हां, यह लोग अनुबंधित खिलाड़ी हैं और उन्हें एनसीए में होना चाहिए था, लेकिन जोखिम ज्यादा है और खिलाड़ी चोटों को लेकर गंभीर हैं। इसलिए एक समय के बाद आपको खिलाड़ियों को आजादी देनी होती है कि वह अपने हित को लेकर फैसले ले सकें।’ भुवनेश्वर को हार्निया की शिकायत है। यह गेंदबाज विश्व कप के बाद से एनसीए से अंदर-बाहर होते रहे हैं क्योंकि उनकी कोशिश 100 फीसदी फिट होने की है। लेकिन एनसीए की टीम उनकी चोट को समझ पाने में असफल रही है और राष्ट्रीय टीम से दो मैच खेलने के बाद ही एक बार फिर वह चोटिल हो गए हैं। अधिकारी ने कहा, ‘वह तीन महीने तक एनसीए में थे और बेंगलुरू में उनके कितने टेस्ट हुए, इसमें जाने के बजाए मैं यह कह सकता हूं कि उनकी सभी तरह से जांच कर ली गई थी। लेकिन उनका हार्निया ठीक नहीं हुआ। जैसे ही मुंबई में दोबारा उनकी जांच की गई यह सामने आ गया।’ उन्होंने कहा, ‘ऐसा पहली बार नहीं है कि खिलाड़ी को एनसीए में इस तरह की परेशानी हुई हो। ऋद्धिमान साहा का भी एक उदाहरण हमारे सामने है और अब वह न्यू जीलैंड के खिलाफ सीरीज में नहीं खेल पाएंगे। हम सब जानते हैं कि वह टीम में क्या लेकर आते हैं। उनके पास स्विंग और सीम है। वह सर्जरी कराएंगे और आईपीएल के समय तक वापसी करेंगे।’ उन्होंने कहा, ‘अच्छी बात यह है कि भुवनेश्वर ने टीम प्रबंधन को जल्दी बता दिया कि उन्हें परेशानी हो रही है और नितिन तथा सपोर्ट स्टाफ ने भी उस पर तुरंत प्रतिक्रिया दी। हमने प्रोटोकॉल का पालन किया था और उन्हें तभी टीम में लाया गया था जब उन्हें फिट घोषित कर दिया गया था।’

मुझे पता है कि अलग फॉर्मेट में खुद को कैसे ढालते हैं: मयंक December 14, 2019 at 12:30AM

चेन्नैटेस्ट क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर रहे भारतीय ओपनर अब वनडे में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने के लिए तैयार हैं। मयंक को चोटिल शिखर धवन की जगह वेस्ट इंडीज के खिलाफ रविवार से यहां एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में शुरू हो रहे तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है। बीसीसीआई ने अपने ट्विटर पर एक विडियो पोस्ट किया है, जिसमें मयंक ‘चहल टीवी’ पर स्पिनर के साथ बातचीत कर रहे हैं। मयंक ने कहा, ‘अगर मैं आगे भी इसी तरह से खेलता रहा तो यह मेरे लिए अच्छा होगा क्योंकि मुझे खाली बैठने की जगह क्रिकेट खेलने का मौका मिलेगा।’ पढ़ें, उन्होंने कहा, ‘जब फॉर्मेट में बदलाव के कारण मानसिकता बदलने की बात आती है तो आपका बेसिक्स (स्वाभाविक खेल) वही रहता है। अगर आपका गेम प्लान स्पष्ट है तो खुद को अलग-अलग फॉर्मेट के अनुरूप ढलना आसान होता है और खेल को लेकर आपकी समझ स्पष्ट होती है।’ मयंक ने अब तक 9 टेस्ट मैचो में 3 शतक लगाए हैं। इन तीन शतकों में दो दोहरा शतक भी शामिल है। भारतीय सलामी बल्लेबाज ने कहा कि वह टेस्ट क्रिकेट खेल रहे हों या सीमित ओवरों का क्रिकेट उनका ध्यान हमेशा काम पर होता है। पढ़ें, उन्होंने कहा, ‘मैं कहीं पर भी खेलूं, हमेशा यही सोचता हूं कि अपनी टीम के लिए कैसे योगदान दे सकता हूं। अगर मैं रन नहीं भी बना पाऊं तो मैं फील्डिंग में योगदान देने के बारे में सोचता हूं, मैदान पर अधिक ऊर्जा लेकर आता हूं।’

डेविड वॉर्नर के 7000 टेस्ट रन, ब्रैडमैन को छोड़ा पीछे December 13, 2019 at 11:44PM

पर्थऑस्ट्रेलिया के अनुभवी सलामी बल्लेबाज ने टेस्ट मैचों में 7000 रन पूरे कर लिए हैं। वॉर्नर ने न्यू जीलैंड के साथ यहां जारी दिन-रात के टेस्ट मैच के तीसरे दिन शनिवार को यह मुकाम हासिल किया। वॉर्नर ने 82वें टेस्ट मैच में यह मुकाम हासिल किया। वह 7000 या उससे अधिक रन बनाने वाले 12वें ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज हैं। () वॉर्नर ने 151 पारियों में सात बार नाबाद रहते हुए 48.65 के औसत से 7000 रन बनाए। उनके नाम 23 शतक और 30 अर्धशतक हैं। वॉर्नर का सर्वोच्च व्यक्तिगत योग नाबाद 335 रन है, जो उन्होंने बीते महीने पाकिस्तान के खिलाफ बनाए थे। रिकी पॉन्टिंग ने 168 टेस्ट मैचों में आस्ट्रेलिया के लिए सबसे अधिक 13, 378 रन बनाए हैं। इसके बाद एलन बार्डर (11,174) और स्टीव वॉ (10,927) का स्थान है। से निकले आगेटेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाने के मामले में डेविड वॉर्नर ने महान डॉन ब्रैडमैन को पीछे छोड़ दिया है। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने 52 टेस्ट खेलकर 6996 बनाए थे, जबकि वॉर्नर के नाम 7000 से अधिक रन हो गए हैं। (आईएएनएस के इनपुट के साथ)

अफरीदी ने शून्य पर आउट होने का शतक पूरा किया, इंटरनेशनल मैचों में 44 बार खाता नहीं खोल सके December 13, 2019 at 11:35PM

खेल डेस्क. पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया। अफरीदी अब तक अंतरराष्ट्रीय और लीग क्रिकेट में कुल मिलाकर 100 बार शून्य पर आउट हुए हैं। दूसरे शब्दों में कहें तो उन्हों जीरो पर आउट होने का शतक पूरा कर लिया है। फिलहाल, बांग्लादेश प्रीमियर लीग (बीपीएल) खेल रहा यह पूर्व ऑलराउंडर शुक्रवार को राजशाही रॉयल्स के खिलाफ खाता नहीं खोल सका और इस तरह एक अनचाहा रिकॉर्ड उनके नाम दर्ज हो गया।

इंटरनेशनल क्रिकेट में 44 बार 0 पर आउट
पाकिस्तान के अखबार ‘द एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ में अफरीदी के इस रिकॉर्ड पर रिपोर्ट प्रकाशित हुई। इसके मुताबिक, इंटरनेशनल क्रिकेट में अफरीदी कुल 44 बार बिना खाता खोले आउट हुए। लाला के नाम से मशहूर शाहिद वनडे क्रिकेट में 30, टेस्ट क्रिकेट में 6 और टी20 में 8 बार स्कोरर को परेशान किए बिना पवैलियन लौटे। बाकी जो 56 बार वो शून्य पर आउट हुए वो मैच फर्स्ट क्लास, लिस्ट ए और टी20 लीग मैच थे। वनडे क्रिकेट में शून्य पर सबसे ज्यादा आउट होने वाले बल्लेबाज श्रीलंका के पूर्व कप्तान सनथ जयसूर्या हैं। वो 34 बार इस फजीहत का शिकार हुए। अफरीदी और जयसूर्या दोनों ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं।

चर्चा में रहते हैं शाहिद
44 साल के शाहिद अफरीदी ने पाकिस्तान के लिए कुल 27 टेस्ट, 398 वनडे इंटरनेशनल और 99 टी20 मैच खेले। वो देश के सबसे कामयाब ऑलराउंडर में से एक हैं। मैदान के बाहर भी वो कई वजहों से चर्चा में रहे। कश्मीर मुद्दे पर हाल ही में उन्होंने प्रधानमंत्री इमरान खान के साथ कई रैलियां कीं। भड़काउ बयानबाजी की। अपनी किताब में मैच फिक्सिंग पर नए तथ्य उजागर किए। इसी में यह भी बताया कि उनकी वास्तविक आयु क्या है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
शाहिद अफरीदी वनडे क्रिकेट में 30 बार शून्य पर आउट हुए हैं।

सचिन की सोशल मीडिया यूजर्स से अपील, बोले- मुझे उस वेटर से मिलाएं, जिसकी वजह से मैंने आर्म गार्ड बदला December 13, 2019 at 10:06PM

खेल डेस्क. मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर ने शनिवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया। जिसमें उन्होंने कुछ साल पहले चेन्नई में एक होटल कर्मचारी के साथ हुई यादगार मुलाकात के बारे में बताया और उसे ढूंढने के लिए लोगों से मदद मांगी। सचिन के मुताबिक उस वेटर की सलाह पर ही वे अपने आर्मगार्ड को रीडिजाइन करने के लिए तैयार हो गए थे। वेटर ने उनसे कहा था कि जब आप आर्मगार्ड लगाकर बल्लेबाजी करते हैं तो आपके बल्ले का स्विंग थोड़ा बदल जाता है।

अपने ट्विटर हैंडल पर उस वीडियो को शेयर करते हुए सचिन ने लिखा, 'एक टेस्ट सीरीज के दौरान मैं चेन्नई के ताज कोरोमंडल होटल के एक कर्मचारी से मिला था। जिसके साथ कोहनी गार्ड को लेकर हुई मेरी चर्चा के बाद मैंने उसे फिर से डिजाइन किया था। मुझे पता नहीं अब वो कहां है लेकिन मैं उससे मिलना चाहता हूं। सोशल मीडिया यूजर्स क्या उसे ढूंढने में आप मेरी मदद कर सकते हैं?'

सचिन ने वीडियो में पूरी घटना बताई

वीडियो में उस घटना के बारे में बताते हुए सचिन ने कहा, कुछ साल पहले एक श्रृंखला के दौरान मैं चेन्नई की एक होटल में रूका हुआ था। तब वहां एक वेटर मेरे लिए कॉफी लेकर कमरे में आया। उसने मुझसे कहा कि अगर आप अनुमति दें तो मैं आपसे क्रिकेट के विषय में कुछ बात करना चाहता हूं। मैंने उससे कहा हां क्यों नहीं। तब वो बोला कि मैं जब भी आपको आर्मगार्ड (एल्बो गार्ड) पहनकर खेलते देखता हूं तो मुझे लगता है कि आपके बैट के स्विंग होने का तरीका बदल जाता है। सचिन के मुताबिक वेटर जो कह रहा था वो बात मुझे पहले से पता थी और इस बात का जिक्र मैंने कभी किसी से नहीं किया था।

वेटर के कहने के बाद सचिन ने गार्ड को रिडिजाइन किया

आगे वेटर ने सचिन से कहा, मैं आपका बहुत बड़ा फैन हूं। मैं आपकी बल्लेबाजी को बेहद ध्यान से देखता हूं, मैं हर गेंद को 5-7 बार रिवाइंड करके देखता हूं। इसलिए मुझे लगा कि जब कभी आप एल्बो गार्ड पहनते हैं तो आपका बैट थोड़ी अलग तरह से स्विंग होने लगता है। उसकी बात सुनकर सचिन ने उससे कहा कि हां, तुम दुनिया के इकलौते ऐसे इंसान हो जिसने इतनी बारीक बात को नोटिस किया है। सचिन के मुताबिक, 'उस घटना के बाद जब मैं मैदान से वापस कमरे में लौटा तो अपना एल्बो गार्ड साथ लेकर आया। इसके बाद मैंने उसे सही साइज और पेडिंग की सही मात्रा के साथ दोबारा डिजाइन किया।'



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सचिन तेंडुलकर (फाइल फोटो)

सुप्रीम कोर्ट की जनवरी की सुनवाई से पहले क्रिकेट सलाहकार समिति और चयन कमेटी के गठन की संभावना नहीं December 13, 2019 at 09:42PM

खेल डेस्क. बीसीसीआई अपनी क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) और राष्ट्रीय चयन समिति पर फैसला सुप्रीम कोर्ट में जनवरी में होने वाली सुनवाई के बाद करेगी। पिछलेरविवार को बोर्ड ने वार्षिक साधारण सभा में लोढ़ा कमेटी की सिफारिशों में संशोधन कर अपने पदाधिकारियों के कार्यकाल को बढ़ाने को स्वीकृति दी थी। लेकिन इसके लिए सुप्रीम कोर्ट की मंजूरी की जरूरत होगी। इसी मामले पर ही अगले महीने बीसीसीआई की याचिका पर सर्वोच्च न्यायालय में सुनवाई होगी।

ऐसी सूरत मेंएमएसके प्रसाद की अध्यक्षता वाली चयन समिति श्रीलंका के खिलाफ 3 मैचों की टी-20 सीरीज के लिए टीम चुन सकती है।

सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई के बाद सीएसी पर फैसला होगा

बीसीसीआई के सूत्रों के मुताबिक, शीर्ष पदाअधिकारी जनवरी की सुनवाई तक इंतजार करना चाहते हैं। क्योंकि इसके बाद ही क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) और नई चयन समिति को लेकर स्थिति साफ होगी। ऐसे में अब तक यह साफ नहीं हुआ है कि जनवरी-फरवरी में भारत के न्यूजीलैंड दौरे के लिए टीम का चयन नई या मौजूदा सिलेक्शन कमेटी करेगी।

बीसीसीआई ने अपनी याचिका में 'कूलिंग ऑफ' अवधि में छूट मांगी है, जिससे अध्यक्ष सौरव गांगुली और सचिव जय शाह 10 महीने के बजाय अपना कार्यकाल पूरा कर सकें। बोर्ड उस धारा को भी बदलना चाहता है, जिसमें संविधान में किसी भी संशोधन के लिए कोर्ट की मंजूरी की आवश्यकता होती है।

सुप्रीम कोर्ट द्वारा मंजूर संविधान में 3 साल का अनिवार्य ब्रेक जरूरी
सुप्रीम कोर्ट द्वारा स्वीकृत संविधान के अनुसार अगर कोई पदाधिकारी बीसीसीआई या राज्य संघ में तीन साल के दो कार्यकाल पूरा कर लेता है, तो उसे तीन साल का अनिवार्य ब्रेक (कूलिंग ऑफ पीरियड) लेना होगा। गांगुली बंगाल क्रिकेट बोर्ड (सीएबी) के 5 साल 3 महीने तक अध्यक्ष रह चुके हैं। अक्टूबर में उन्हें बीसीसीआई का नया अध्यक्ष चुना गया। इस लिहाज से उनके पास 9 महीने का कार्यकाल ही बचा था। प्रस्ताव को मंजूरी के बाद उनका कार्यकाल 2024 तक बढ़ाया जा सकता है।

बोर्डसुप्रीम कोर्ट में हितों के टकराव के मुद्दे पर भी स्पष्टीकरण मांगेगा

एक दिसंबर को हुई एजीएम के बाद सौरव गांगुली ने क्रिकेट सलाहकार समिति और हितों के टकराव को लेकर कहा था, ‘‘सीएसी के पास ज्यादा काम नहीं है। वह केवल कोच और सिलेक्टर्स का चयन करती है। एक बार चुने जाने पर चयन समिति 4 साल तो कोच 3 साल तक पद पर बना रहता है। ऐसे में फुल टाइम क्रिकेट सलाहकार समिति की जरूरत ही नहीं है।’’अब तक यह (सीएसी) मानद है, इसलिए अगर आप इसके सदस्यों को भुगतान करते हैं, तो उसका आधार क्या है?। जनवरी में सर्वोच्च अदालत में होने वाली सुनवाई में बीसीसीआई इस मुद्दे पर पर भी स्पष्टीकरण मांगेगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली और सचिव जय शाह

T20 खत्म 50-50 कल से, जानें भारत क्यों है भारी December 13, 2019 at 10:45PM

चेन्नै भारत रविवार से यहां वेस्ट इंडीज के खिलाफ शुरू हो रही तीन मैचों की एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय सीरीज में प्रबल दावेदार के रूप में उतरेगा जिसमें मेजबान टीम की नजरें कैरेबियाई टीम के खिलाफ लगातार 10वीं द्विपक्षीय एकदिवसीय सीरीज जीतने पर टिकी होंगी। पिछले 24 घंटे से यहां बारिश हो रही है जिससे दोनों टीमों की नजरें मौसम पर भी टिकी होंगी। मेजबान टीम को तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार और सलामी बल्लेबाज शिखर धवन की कमी खलेगी। भुवनेश्वर की ग्रोइन में चोट है, जबकि धवन सैयद मुश्ताक अली ट्रोफी टूर्नमेंट के दौरान लगी चोट से अब तक नहीं उबर पाए हैं। आईपीएल में चेन्नै सुपर किंग्स की ओर से खेलने वाले मुंबई के तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर को चोटिल भुवनेश्वर के विकल्प के तौर पर भारतीय टीम में शामिल किया गया है। मुंबई में सलामी बल्लेबाजों रोहित शर्मा और लोकेश राहुल के अलावा कप्तान विराट कोहली की शानदार पारियों से टी20 सीरीज जीतने के बाद भारतीय टीम लय में है। धवन की गैरमौजूदगी में एकदिवसीय सीरीज में भी पारी का आगाज करने की जिम्मेदारी रोहित और राहुल को सौंपी जा सकती है। पढ़ें- मयंक को मिलेगा डेब्यू का मौका? मयंक अग्रवाल को धवन के विकल्प के तौर पर टीम में शामिल किया गया है और देखना यह होगा कि उन्हें एकदिवसीय क्रिकेट में पदार्पण का मौका मिलता है या नहीं। कर्नाटक का यह बल्लेबाज टेस्ट क्रिकेट में शानदार फॉर्म में था और डिंडीगुल में तमिलनाडु के खिलाफ रणजी ट्रोफी मैच खेलने के बाद टीम से जुड़ा है। नंबर-4 पर श्रेयस अय्यर हिटश्रेयस अय्यर मौकों का फायदा उठाने में सफल रहे हैं और उम्मीद है कि उन्हें चौथे नंबर पर बरकरार रखा जाएगा। यह स्थान पिछले कुछ समय से चर्चा का केंद्र रहा है। अंबाती रायुडू और विजय शंकर सहित कई खिलाड़ियों को इस स्थान पर आजमाया गया जिसके बाद अय्यर इस क्रम पर अपनी जगह पक्की करने की कोशिश में जुटे हैं। सभी की नजरें विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत पर भी टिकी होंगी जो पिछले कुछ समय से बल्ले और ग्लव्स के साथ प्रभावी प्रदर्शन करने में नाकाम रहे हैं। पहले वनडे के जरिए उन्हें एक बार फिर कोहली और टीम प्रबंधन के भरोसे पर खरा उतरने का मौका मिलेगा। देखें- 'कुलचा' का क्या होगायह भी देखना होगा कि युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव की स्पिन जोड़ी को चेपक की स्पिन की अनुकूल पिच पर एक बार फिर साथ खेलने का मौका मिलता है या नहीं। ये दोनों पिछली बार विश्व कप में एक साथ खेले थे। अनुभवी मोहम्मद शमी और दीपक चाहर संभवत: तेज गेंदबाजी आक्रमण में शामिल होंगे और उन्हें वेस्ट इंडीज के आक्रामक बल्लेबाजों की चुनौती का सामना करना होगा। इविन लुईस की चोट दे सकती है मेहमानों को झटकावेस्ट इंडीज को उम्मीद होगी कि मुंबई में अंतिम टी20 के दौरान क्षेत्ररक्षण करते हुए चोटिल हुए आक्रामक सलामी बल्लेबाज इविन लुईस एकदिवसीय सीरीज में खेल पाएंगे। टीम अधिकारियों का कहना है कि पहले वनडे से पूर्व उनकी चोट का आकलन किया जाएगा। वेस्ट इंडीज के बल्लेबाजों को आक्रामक बल्लेबाजी करने के अलावा विकेट भी बचाने होंगे जिससे कि अंतिम ओवरों में तेजी से रन जुटाए जा सकें। पढ़ें- हेटमायर-पूरन हैं विंडीज के पावर बैट्समैनशिमरॉन हेटमायर और निकोलस पूरन ने सबसे छोटे प्रारूप में अपनी क्षमता दिखाई है और अगर वेस्ट इंडीज को भारत को चुनौती देनी है तो 50 ओवर के प्रारूप में भी उन्हें ऐसा ही करना होगा। ऑलराउंडर रोस्टन चेस को अंतिम एकादश में जगह मिलने की उम्मीद है और वह आक्रामक बल्लेबाजों के बीच बल्लेबाजी क्रम को स्थिरता दे सकते हैं। कप्तान कायरन पोलार्ड को अच्छे प्रदर्शन करके टीम के अपने साथियों को प्रेरित करना होगा। गेंदबाजों के लिए नहीं है आसानटीम के गेंदबाजी आक्रमण की अगुआई शेल्डन कॉटरेल करेंगे और रोहित, राहुल और कोहली की शानदार फॉर्म के बीच अगर मेहमान टीम को भारत को बड़ा स्कोर खड़ा करने से रोकना है जो जल्द विकेट चटकाने होंगे। लेग स्पिनर हेडन वॉल्श जूनियर ने टी20 में अच्छा प्रदर्शन किया है और उनके सामने कोहली और उनकी टीम को रोकने की कड़ी चुनौती होगी जो स्पिनरों के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करती है। रात को भारी बारिश के कारण मैदान गीला होने से हालांकि मैच की पूर्व संध्या पर भारतीय टीम का अभ्यास सत्र रद्द कर दिया गया है। टीम इस प्रकार है:- भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत, शिवम दुबे, केदार जाधव, रविंद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, दीपक चाहर, मोहम्मद शमी और शार्दुल ठाकुर। वेस्ट इंडीज: कायरन पोलार्ड (कप्तान), सुनील अंबरीश, शाई होप, खैरी पियरे, रोस्टन चेस, अल्जारी जोसेफ, शेल्डन कोटरेल, ब्रैंडन किंग, निकोलस पूरन, शिमरॉन हेटमायर, एविन लुईस, रोमारियो शेफर्ड, जेसन होल्डर, कीमो पाल और हेडन वाल्श जूनियर।