Monday, March 1, 2021

रवि शास्त्री ने लगाई कोरोना वैक्सीन:भारतीय क्रिकेट कोच ने डॉक्टर्स और साइंटिस्ट का जताया आभार, बोले- देश का झंडा ऊंचा रखने में आपका योगदान अहम March 01, 2021 at 08:20PM

अहमदाबाद टेस्ट से पहले कोच रवि शास्त्री ने लगवाई कोविड-19 वैक्सीन March 01, 2021 at 07:29PM

अहमदाबादभारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा हेड कोच (Ravi Shastri) ने सोमवार को कोविड-19 वैक्सीन की पहली डोज लगवाई। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी एक तस्वीर शेयर कर यह जानकारी दी। शास्त्री फिलहाल अहमदाहाद में टीम इंडिया के साथ हैं जहां के अस्पताल में उन्होंने वैक्सीन लगवाई। शास्त्री ने बताया कि उन्होंने कोरोना वायरस से बचाव के तौर पर वैक्सीन की पहली डोज लगवाई। पढ़ें, 58 वर्षीय शास्त्री ने लिखा, 'COVID-19 वैक्सीन की पहली खुराक लगवाई। इस महामारी के खिलाफ भारत को सशक्त बनाने के लिए मेडिकल प्रफेशनल और वैज्ञानिकों का धन्यवाद।' उन्होंने लिखा कि COVID-19 टीकाकरण से निपटने में अहमदाबाद के अपोलो हॉस्पिटल में कांताबेन और उनकी टीम के पेशेवर रवैये से वह प्रभावित हैं। इंग्लैंड को तीसरे टेस्ट मैच में 10 विकेट से हराकर भारतीय टीम ने सीरीज में 2-1 से बढ़त हासिल की थी। अब सीरीज का चौथा और अंतिम टेस्ट मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में ही 4 मार्च से शुरू होना है।

'इसलिए तो वो टेस्ट है'... रिचर्ड्स ने स्पिन लेती पिच पर सवाल उठाने वालों को आड़े हाथों लिया March 01, 2021 at 07:10PM

नई दिल्लीवेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज विव रिचर्ड्स (Vivian Richards) भारत में स्पिनरों की मददगार वाली पिच को लेकर इंग्लैंड के पूर्व और मौजूदा क्रिकेटरों के विलाप से नाखुश हैं। उन्होंने कहा कि मेहमान टीम चुनौती के लिए तैयार नहीं थी। अहमदाबाद के मोटेरा की नवनिर्मित पिच (Narendra Modi Cricket Stadium) तब चर्चा का विषय बन गई, जब भारत ने इंग्लैंड को तीसरे टेस्ट में दूसरे दिन ही 10 विकेट से करारी शिकस्त देकर चार मैचों की सीरीज में 2-1 से बढ़त हासिल की। माइकल वॉन जैसे इंग्लैंड के पूर्व कप्तानों और ब्रिटिश मीडिया के एक वर्ग ने इस पिच की कड़ी आलोचना की थी। पढ़ें, रिचर्ड्स को यह बहस अच्छी नहीं लगी जो अपनी बेपरवाह बल्लेबाजी के कारण दुनिया के हर क्षेत्र में सफल रहे थे। रिचर्ड्स ने कहा, ‘स्पिन भी खेल का हिस्सा है, टेस्ट मैच में यही सब होता है। भारतीय तेज गेंदबाजों ने पिछले कुछ वर्षों में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। अब आप भारत में हैं आपको इन चीजों का सामना करना होगा और उसके लिए तरीका ढूंढना होगा।’ 68 वर्षीय रिचर्ड्स ने कहा, ‘मुझसे हाल में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए दूसरे और तीसरे टेस्ट को लेकर सवाल किए गए थे। और मैं वास्तव में सवाल को लेकर थोड़ा उलझन में था क्योंकि ऐसा लगता है कि जिन पिचों पर वे खेल रहे थे उनको लेकर काफी विलाप किया गया। मुझे लगता है कि जो लोग विलाप कर रहे हैं उन्हें अहसास होना चाहिए कि ऐसा समय भी होता है जबकि हमें तेज गेंदबाजों के लिए अनुकूल पिच मिलती है। गेंद असल में गुड लेंथ से तेजी से उछाल लेती है और हर कोई तब सोचता है कि यह बल्लेबाजों से जुड़ी समस्या है।’ करियर में 308 इंटरनैशनल मैच खेलने वाले रिचर्ड्स ने कहा कि भारत में खेलने का मतलब है कि आपको अच्छे स्पिनरों का सामना करना होगा और लगता है कि इंग्लैंड ने दौरे से पहले अच्छी तरह से तैयारियां नहीं की। रिचर्ड्स ने कहा, ‘अब आप दूसरा पक्ष देख चुके हैं और इसलिए इसे टेस्ट मैच क्रिकेट नाम दिया गया है क्योंकि यहां मानसिकता और इच्छाशक्ति के साथ उन सब चीजों की भी परीक्षा होती है जिनसे प्रतिस्पर्धा के समय आप गुजरते हैं।’ उन्होंने कहा, ‘यह सिक्के का दूसरा पहलू है। लगता है कि लोग भूल जाते हैं कि जब आप भारत दौरे पर जाते हैं तो आपको ऐसी उम्मीद रखनी चाहिए। आप ऐसे देश में जा रहे हैं जहां पिचें स्पिनरों को मदद करती हैं। आपको असल में इसके लिए खुद को तैयार करना चाहिए।’

कोहली की एक और सेंचुरी:इंस्टग्राम पर100 मिलियन फॉलोअर्स वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर; फुटबॉलर रोनाल्डो सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले खिलाड़ी March 01, 2021 at 06:59PM

घर पर हो टेस्ट तो टीम इंडिया के लिए क्यों बेहद जरूरी हैं रोहित शर्मा? March 01, 2021 at 06:33PM

गौरव गुप्ता, मुंबईटीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज (Rohit Sharma) टेस्ट क्रिकेट में भी कमाल कर रहे हैं। यह समझना आसान है कि रोहित ने ऐसा क्यों महसूस किया कि अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए तीसरे टेस्ट में उस मुश्किल विकेट पर, जहां मैच 48 घंटे के अंदर ही खत्म हो गया, बल्लेबाजी करना आसान था। ऐसी पिच पर जहां हर गेंद पर स्पिनर बल्लेबाजों को परेशान कर रहे थे, लगातार आउट कर रहे थे, हर दूसरे मिनट में एक विकेट गिर रहा था, वहीं रोहित ने पहली पारी में 66 रन बनाए। भारतीय टीम 145 रन पर ऑलआउट हो गई। इसके बाद दूसरी पारी में भी जमे रहे और फिर सिक्स से मैच समाप्त किया। इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने अहमदाबाद टेस्ट की पहली पारी में पांच विकेट झटके जहां ऑफ स्पिन काफी खतरनाक दिख रही थी। पढ़ें, सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में भी रोहित ने भारतीय टीम के 329 में से 161 रन बनाए। रोहित की इसी पारी ने मैच बदलने में बड़ा योगदान दिया। कई लोगों ने महसूस किया कि यह स्टार मुंबईकर मैन ऑफ द मैच का हकदार था। बाद में रविचंद्रन अश्विन ने 10 विकेट लेने के अलावा शतक जड़ा, जो मैन ऑफ द मैच रहे। फिर भी यह 'मास्टरक्लास' पारी थी कि स्पिनरों को कैसे रोका जाए। ऐसी पिच जिसे बीबीसी के जोनाथन एग्न्यू ने 'टेस्ट क्रिकेट के लिए बेहतर नहीं' करार दिया था। रोहित इतने खतरनाक बल्लेबाज कैसे हैं? इस पर उनके पूर्व साथी और करीबी दोस्त अभिषेक नायर कहते हैं कि मुंबई का कोई भी खिलाड़ी जब स्थानीय क्रिकेट में बल्लेबाजी करता है तो उसे मुश्किल परिस्थितियों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा, 'रोहित लाल मिट्टी वाली विकेट पर काफी खेले हैं, जिस पर गेंद बहुत ज्यादा घूमती है। कांगा लीग में तो स्पिनर और भी खतरनाक होते हैं, चूंकि विकेट और गेंद दोनों गीले हो जाते हैं और गेंद काफी स्किड करती है।' देखें, आईपीएल टीम केकेआर के मौजूदा सहायक कोच नायर ने आगे कहा, 'जैसा कि अहमदाबाद में हुआ, आपको नहीं पता कि गेंद रुकेगी या कैसे आएगी, सीधे या टर्न लेगी। यदि आप उस पर स्वीप शॉट देखते हैं, तो यह बहुत स्वाभाविक है। 'मुंबइया शॉट' स्वीप टर्निंग परिस्थितियों में खेलते हुए काम आता है। यही कारण है कि ज्यादातर मुंबई के बल्लेबाज, जैसे कि श्रेयस अय्यर, स्पिन गेंदबाजी का बहुत अच्छे से सामना करते हैं। यदि आप स्पिन खेलना नहीं जानते हैं, तो आप स्थानीय क्रिकेट लीग में नहीं टिक पाएंगे।' यह अकेला कारण नहीं है जो रोहित को 'स्पेशल' बल्लेबाज बनाता है, खासकर भारत में टेस्ट क्रिकेट में। नायर ने कहा, 'रोहित की सबसे बड़ी ताकत गेंद को खेलने में लगने वाला समय है। वह गेंद को बहुत जल्दी समझ लेते हैं। अब उन्हें समझ में आ गया है कि उनकी ताकत क्या है, और वह एक स्पिनर पर हावी हो सकते हैं।' पूर्व ऑलराउंडर को लगता है कि 33 साल की उम्र में ही रोहित अब एक परिपक्व व्यक्ति बन गए हैं, जो मैदान पर और बाहर दोनों जगह इसकी बानगी दिखाते हैं। मुंबई के ही दिग्गज बल्लेबाज वसीम जाफर ने कहा, 'उम्र और समय के साथ वह एक क्रिकेटर के रूप में परिपक्व हो गया है। वह अब भारतीय टीम में एक सीनियर क्रिकेटर की तरह हैं। वह मैच फिनिश कर रहे हैं। जब वह अटैक करने पर आते हैं तो गेंदबाजों की खूब धुनाई करते हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2019 में उन्होंने स्पिनरों को खूब निशाना बनाया और स्वीप शॉट खेले। वह हालांकि विकेट पर जमने में वक्त लेते हैं लेकिन यह रिस्क-फ्री क्रिकेट है।' रोहित के बचपन के कोच दिनेश लाड ने कहा, 'पहले लोग रोहित को अपना विकेट गंवाने के लिए दोषी मानते थे, लेकिन अब वह बहुत अधिक फोकस होकर खेलते हैं। वह 'कम्फर्ट जोन में है। वह गेंद का इंतजार करते हैं और हर समय स्कोर करना चाहते हैं। जो बात उन्हें सबसे ज्यादा सफल बनाती है, वह यह है कि वह गेंद का इंतजार करते हैं, बजाय उसे बहुत जल्दी खेलने की कोशिश करने के।' मुंबई के पूर्व कोच और फिलहाल दिल्ली कैपिटल्स के असिस्टेंट कोच प्रवीण आमरे ने कहा, 'अभी वह मानसिक तौर पर काफी बेहतर हैं, जिससे उन्हें फैसला करने में आसानी हो जाती है। जिस शॉट सिलेक्शन को लेकर उन्हें एक वक्त पर काफी आलोचना झेलनी पड़ती थी, अब वही शॉट उनके लिए आसान बन गया है। वह डिफेंस करने में भरोसा रखते हैं। स्पिनर के खिलाफ तो वह कमाल हैं।'

159 रन पर भारत ऑलआउट, विराट की कप्तानी में यूं बना था U-19 वर्ल्ड कप चैंपियन March 01, 2021 at 04:50PM

नई दिल्लीदुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में शुमार और उनके फैंस के लिए आज यानी 2 मार्च का दिन बेहद खास है। साल 2009 में 2 मार्च को ही विराट की कप्तानी में भारत अंडर-19 वर्ल्ड कप चैंपियन बना था। मलेशिया में युवा विराट कोहली की अगुआई में भारत ने अंडर-19 वर्ल्ड कप का खिताब 2 मार्च 2008 को जीता था। टूर्नमेंट के फाइनल में भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को 12 रनों (डकवर्थ लुईस) से हराया था। यह मैच कुआलालंपुर के किनरारा अकैडमी ओवल में खेला गया था। पढ़ें, कोहली के अलावा उस विजेता टीम में कई ऐसे खिलाड़ी भी थे, जो बाद में सीनियर भारतीय टीम के लिए खेले। इसमें ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा, मनीष पांडे, सौरभ तिवारी और सिद्धार्थ कौल जैसे नाम शामिल हैं। यह दूसरा मौका था जब भारत ने अंडर 19 क्रिकेट वर्ल्ड कप जीता था। इससे पहले मोहम्मद कैफ की कप्तानी में 2000 में भारत अंडर-19 वर्ल्ड कप चैंपियन बना था। इसके अलावा उन्मुक्त चंद (2012), पृथ्वी साव (2018) की कप्तानी में भी भारतीय टीम ने अंडर-19 वर्ल्ड कप जीता। 159 रन पर सिमट गई थी भारतीय टीमफाइनल मुकाबले में भारतीय टीम 159 रन पर ही सिमट गई थी। तब के प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे तन्मय श्रीवास्तव ने सर्वाधिक 46 रन बनाए। विराट ने 34 गेंदों पर एक छक्के की मदद से 19 रन की पारी खेली। भारतीय टीम ने 45.4 ओवर में 159 रन ही बना सकी। डकवर्थ लुइस के आधार पर साउथ अफ्रीकी टीम को 25 ओवर में 116 रन का टारगेट मिला लेकिन वह 8 विकेट पर 103 रन ही बना पाई। मैन ऑफ द मैच अजितेश अरगल ने 5 ओवर में मात्र 7 रन देकर 2 विकेट झटके। जडेजा और सिद्धार्थ कौल ने भी 2-2 विकेट लिए जबकि इकबाल अब्दुल्ला को एक विकेट मिला।

नेशनल डोप टेस्टिंग लेबोरेटरी के लिए बुरी खबर:ओलिंपिक का साल, पर हमारे पास टेस्ट लैब नहीं; फिर बढ़ सकता है भारत की डोप टेस्टिंग लैब का निलंबन March 01, 2021 at 04:26PM

अगस्त 2019 में पहली बार मान्यता रद्द हुई थी

चौथे टेस्ट में लग सकता है रनों का अंबार:टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल के लिए भारत को अब ड्रॉ की जरूरत, सिराज को मिल सकता है मौका March 01, 2021 at 02:34PM

अश्विन की वनडे टीम में वापसी चाहता है कंगारू दिग्गज, गिनाए फायदे March 01, 2021 at 01:46AM

सिडनी ऑस्ट्रेलिया के पूर्व चाइनामैन स्पिनर ब्रैड हॉग (Brad Hogg) ने रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) को भारत की वनडे टीम में शामिल करने की अपील करते हुए कहा कि यह सीनियर ऑफ स्पिनर विकेट हासिल करने में माहिर है और उससे निचले क्रम की बल्लेबाजी को भी मजबूती मिलती है। 'निचले क्रम में बल्लेबाजी को अधिक मजबूती मिलेगी' एक प्रशंसक के ट्वीट का जवाब देते हुए हॉग ने कहा कि अश्विन को 50 ओवरों के प्रारूप के लिए भारतीय टीम में शामिल करना बहुत अच्छा फैसला होगा। हॉग से पूछा गया कि क्या अश्विन वनडे में वापसी कर सकते हैं, उन्होंने कहा, 'मेरा मानना है कि यह शानदार विकल्प होगा। इससे निचले क्रम में बल्लेबाजी को अधिक मजबूती मिलेगी जिससे शीर्ष क्रम के बल्लेबाज अधिक खुलकर खेल सकते हैं।' ' वह विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं' अश्विन ने हाल में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने के बाद इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में भी बल्ले और गेंद से कमाल का प्रदर्शन किया है। बकौल हॉग, ' वह विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं और साथ ही काफी किफायती भी हैं। उन्हें वापस टीम में शामिल करो।' 111 वनडे खेले हैं अश्विन ने 34 वर्षीय बोलिंग ऑलराउंडर अश्विन ने इंग्लैंड के खिलाफ अपने 400 टेस्ट विकेट पूरे किए थे। उन्होंने 77 टेस्ट मैचों के अलावा 111 वनडे और 46 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। वह पिछले कुछ वर्षों से भारत की सीमित ओवरों की टीम का हिस्सा नहीं हैं। उन्होंने अपना आखिरी वनडे जून 2017 में खेला था।

शार्दुल ने गेंद के बाद अब बल्ले से किया धमाका, 57 गेंदों पर खेली 92 रन की पारी March 01, 2021 at 01:11AM

जयपुर भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) ने हाल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिसबेन टेस्ट की पहली पारी में 67 रन बनाकर भारत की जीत में अहम भूमिका अदा की थी। शार्दुल ने उसी फॉर्म को 2021 (Vijay Hazar Trophy 2021) में भी बरकरार रखा है। 57 गेंदों पर जड़े 92 रन 29 वर्षीय इस पेसर ने सोमवार को हिमाचल प्रदेश के खिलाफ 57 गेंदों पर 6 चौकों और 6 छक्कों की मदद से 92 रन ठोक डाले। शार्दुल का लिस्ट ए क्रिकेट में यह पहला अर्धशतक है। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज की शानदार पारी के दम पर मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 9 विकेट पर 321 रन का स्कोर खड़ा किया। 148 रन पर आधी टीम पविलियन लौट चुकी थी शार्दुल ( balls) उस समय बल्लेबाजी के लिए क्रीज पर उतरे जब मुंबई की टीम 148 रन पर 5 विकेट गंवा चुकी थी। इसके बाद शार्दुल ने विकेटकीपर आदित्य तारे (Aditya Tare) के साथ मिलकर 112 रन की साझेदारी की। शार्दुल ने राजस्थान के खिलाफ एक दिन पहले 4 विकेट चटकाए थे। मुंबई के इस क्रिकेटर ने 39 गेंदों पर अपना अर्धशतक जड़ा। पारी के जब दो ओवर बचे थे तब शार्दुल को तेज गेंदबाज पंकज जायसवाल ने आउट किया। मुंबइ के मिडिल ऑर्डर बैट्समैन सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने भी 91 रन की शानदार पारी खेली। सूर्यकुमार ने अपनी इस पारी में 75 गेंदों पर 15 चौके लगाए। आदित्य तारे ने 83 रन का योगदान दिया। मुंबई ने हिमाचल प्रदेश को 200 रन से रौंदा मुंबई ने हिमाचल प्रदेश (Mumbai vs Himachal Pradesh) को 200 रनों से हरा दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी हिमाचल प्रदेश की पारी 24.1 ओवर में 121 रन पर ढेर हो गई। हिमाचल प्रदेश की तरफ से मयंक डागर ने 20 गेंदों पर चार चौकों और तीन छक्कों की मदद से सर्वाधिक नाबाद 38 रन बनाए। मुंबई की ओर से प्रशांत सोलंकी ने चार विकेट, शम्स मुलानी ने तीन विकेट, धवल कुलकर्णी ने दो विकेट और मोहित अवस्थी ने एक विकेट लिया। हिमाचल प्रदेश की तरफ से कप्तान ऋषि धवन ने चार विकेट, पंकज जायसवाल ने तीन विकेट, वैभव अरोड़ा ने एक विकेट और मयंक ने एक विकेट लिया। मुंबई की यह लगातार पांचवीं जीत है। आईपीएल 2021 में सीएसके की ओर से खेलेंगे शार्दुल चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Superkings) ने आईपीएल 2021 (IPL 2021) के लिए शार्दुल को रिटेन किया है। सीएसके की ओर से रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट में कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) सहित सीनियर बल्लेबाज सुरेश रैना, रविंद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो और इमरान ताहिर शामिल हैं।

गावसकर ने जडेजा की चोट पर जताई हैरानी, कहा-ठीक होने में काफी समय लग गया March 01, 2021 at 12:33AM

नई दिल्ली इंग्लैंड के खिलाफ 4 मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत (India vs England) को 2-1 से बढ़त दिलाने में बोलिंग ऑलराउंडर अक्षर पटेल (Axar Patel) का अहम रोल रहा है। अक्षर को इस सीरीज के जरिए टेस्ट में डेब्यू का मौका मिला और उन्होंने अब तक शानदार प्रदर्शन किया है। अक्षर ने अपनी बेहतरीन बोलिंग से भारतीय टीम को चोटिल ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा () की कमी नहीं खलने दी है। 2 टेस्ट में 18 विकेट झटक चुके हैं अक्षर अक्षर ने हैदराबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम () में खेले गए पिंक बॉल टेस्ट (pink ball test) मैच में कुल 11 विकेट अपने नाम किए थे। इस टेस्ट को भारतीय टीम ने दो दिन में ही 10 विकेट से अपने नाम किया था। अक्षर ने 2 टेस्ट मैचों में कुल 18 विकेट चटकाए हैं। जडेजा ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अपना अंगूठा चोटिल करा बैठे थे। फाइनल टेस्ट 4 मार्च से खेला जाएगा भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का चौथा और फाइनल टेस्ट मैच 4 मार्च से अहमदाबाद में ही खेला जाएगा। इस टेस्ट से पहले भारतीय टीम के पूर्व कप्तान (Sunil Gavaskar) ने जडेजा की चोट को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। जडेजा के अंगूठे में 10 जनवरी को लगी थी चोट गावसकर ने स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत में कहा, ' जडेजा सोच रहे होंगे कि आखिर उनके अंगूठे को क्या हुआ है। वह डॉक्टर से पूछ रहे होंगे कि चोट को ठीक होने में आखिर इतना समय क्यों लग रहा है। उनको यह चोट 10 जनवरी को लगी थी और अब फरवरी भी खत्म हो गया। उन्हें ठीक होने में लंबा समय लग रहा है।' चेन्नै में खेले गए पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने भारत को 227 रन से हराया था। मेजबान भारत ने पलटवार करते हुए दूसरे टेस्ट में मेहमान इंग्लैंड को 317 रन से हराकर हिसाब बराबर किया था।

टी-20 वर्ल्ड कप पर पाकिस्तान की राजनीति:PCB चेयरमैन का बयान बचकाना, टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तानियों को वीजा जरूर मिलेगा: BCCI February 28, 2021 at 11:37PM

विराट कोहली से सीखने के लिए बेताब हैं ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल February 28, 2021 at 11:09PM

वेलिंगटन ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में विराट कोहली (Virat Kohli) के साथ खेलने और उनसे सीख लेने को लेकर बेहद उत्साहित हैं और उन्होंने भारतीय कप्तान (Indian Captain) के सभी प्रारूपों में दबदबे को देखते हुए कहा कि वह ‘खेल के शिखर’ पर हैं। कोहली (Virat Kohli) की अगुआई वाले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) ने मैक्सवेल (Maxwell) को पिछले महीने की नीलामी में 14.25 करोड़ रुपये देकर खरीदा। आईपीएल 2020 में लचर प्रदर्शन के बाद पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने मैक्सवेल को ‘रिलीज’ कर दिया था। मैक्सवेल ने ऑस्ट्रेलियाई एसोसिएटेड प्रेस (एएपी) से कहा, ‘वह (कोहली) टेस्ट से लेकर टी20 तक सभी प्रारूपों में छाए हुए हैं और पिछले कुछ समय से इस खेल के शिखर पर हैं।’ उन्होंने कहा, ‘वह परिस्थितियों के अनुसार अपने खेल को ढालते हैं, लंबे समय तक दबदबा बनाए रखते हैं तथा भारत का कप्तान (Team India Captain) और उनका सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी होने के भारतीय दबाव से पार पा लेते हैं। ’ इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के अप्रैल के दूसरे सप्ताह में शुरू होने की संभावना है (IPL in April Second Week) और इस ऑलराउंडर (Allrounder Maxwell) को उम्मीद है कि उन्हें इस दौरान भारतीय कप्तान से नेतृत्वक्षमता के गुण सीखने को मिलेंगे। कोहली आरसीबी (RCB) में मैक्सवेल के कप्तान होंगे। इस 32 वर्षीय खिलाड़ी ने कहा, ‘मैं केवल मैच ही नहीं बल्कि अभ्यास को लेकर उनकी कार्यशैली को समझने को लेकर उत्सुक हूं। उम्मीद है कि मैं उनसे नेतृत्वकौशल के भी कुछ गुण सीखने में सफल रहूंगा।’ उन्होंने कहा कि उनकी कोहली (Kohli) के साथ अच्छी मित्रता है और जब उन्होंने 2019 में मानसिक कारणों से विश्राम लिया था तब भारतीय स्टार ने उनका समर्थन किया था। मैक्सवेल (Maxwell) ने कहा, ‘उन्होंने मेरे फैसले का खुलकर समर्थन किया था। एक तरह से वह उन सारी चीजों को समझ गए थे जिनसे मैं गुजर रहा था। बहुत सारी अपेक्षाएं और दबाव जिन्हें यकीनी तौर पर वह खुद से संबद्ध कर सकता है।’

ओलिंपिक गोल्ड पर निशाना, बजरंग पूनिया ने किया यह बड़ा काम February 28, 2021 at 11:36PM

नई दिल्लीओलिंपिक की तैयारियों में लगे पहलवान बजरंग पूनिया ने सोमवार को घोषणा की कि वह जुलाई अगस्त में तोक्यो में होने वाले खेलों तक अपने सभी सोशल मीडिया अकाउंट को बंद कर रहे हैं। ओलिंपिक में भारत की बड़ी उम्मीद माने जा रहे बजरंग ने ट्विटर पर अपने फैसले की घोषणा की। उन्होंने ट्वीट किया, ‘मैं अपने सभी सोशल मीडिया हैंडल्स को आज से बंद कर रहा हूं। अब ओलंपिक के बाद आप सभी से मुलाकात होगी … उम्मीद करता हूं कि आप अपना प्यार बनाये रखेंगे… जय हिंद। ’ बजरंग ने 2019 विश्व चैंपियनशिप में कोटा हासिल करके ओलिंपिक में जगह बनाई थी। वह अमेरिका में एक महीने के शिविर में भाग लेकर हाल में स्वदेश लौटे थे। यह 27 वर्षीय खिलाड़ी गुरुवार से इटली में विश्व कुश्ती की रैंकिंग सीरीज प्रतियोगिता में भाग लेगा।

बजरंग पूनिया का ओलिंपिक पर फोकस:दिग्गज रेसलर ने 6 महीने तक सोशल मीडिया से दूरी बनाने का ऐलान किया, बोले- अब टोक्यो ओलिंपिक के बाद मुलाकात होगी February 28, 2021 at 10:42PM

पिच पर विलाप करने वालों को रिचर्ड्स ने लताडा़, कहा इंग्लैंड की तैयारियां नहीं थीं पूरी February 28, 2021 at 10:23PM

नई दिल्ली वेस्टइंडीज के अपने जमाने के दिग्गज बल्लेबाज विव रिचर्ड्स (Viv Richards) भारत में स्पिनरों की मददगार वाली पिच (Pitch Controversy) को लेकर इंग्लैंड के पूर्व और वर्तमान क्रिकेटरों के विलाप से खुश नहीं हैं और उन्होंने कहा कि मेहमान टीम चुनौती के लिए तैयार नहीं थी। अहमदाबाद के मोटेरा (Ahmedabad Test Pitch) की नई-नवेली पिच तब चर्चा का विषय बन गई जब भारत ने इंग्लैंड को तीसरे टेस्ट (India vs England Test Ahemdabad Test) में दूसरे दिन ही 10 विकेट से करारी शिकस्त देकर चार मैचों की सीरीज में 2-1 से बढ़त हासिल की। माइकल वॉन (Michael Vaughan) जैसे इंग्लैंड के पूर्व कप्तानों और ब्रिटिश मीडिया के एक वर्ग ने इस पिच की कड़ी आलोचना की थी। यह बहस रिचर्ड्स (Richards) को अच्छी नहीं लगी जो अपनी बेपरवाह बल्लेबाजी के कारण दुनिया के हर क्षेत्र में सफल रहे थे। रिचर्ड्स (Richards) ने अपने फेसबुक पेज (Facebook Page) पर जारी किए गए वीडियो में कहा, ‘मुझसे हाल में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए दूसरे और तीसरे टेस्ट को लेकर सवाल किए गए थे। और मैं वास्तव में सवाल को लेकर थोड़ा उलझन में था क्योंकि ऐसा लगता है कि जिन पिचों पर वे खेल रहे थे उनको लेकर काफी विलाप किया गया।’ उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि जो लोग विलाप कर रहे हैं उन्हें अहसास होना चाहिए कि ऐसा समय भी होता है जबकि हमें तेज गेंदबाजों के लिए अनुकूल विकेट मिलता है। गेंद असल में गुडलेंथ से तेजी से उछाल लेती है और हर कोई तब सोचता है कि यह बल्लेबाजों से जुड़ी समस्या है।’ इस 68 वर्षीय खिलाड़ी ने कहा कि भारत में खेलने का मतलब है कि आपको अच्छे स्पिनरों का सामना करना होगा और लगता है कि इंग्लैंड ने दौरे से पहले अच्छी तरह से तैयारियां नहीं की। रिचर्ड्स (Viv Richards) ने कहा, ‘लेकिन अब आप दूसरा पक्ष देख चुके हैं और इसलिए इसे टेस्ट मैच क्रिकेट नाम दिया गया है क्योंकि यहां मानसिकता और इच्छाशक्ति के साथ उन सब चीजों की भी परीक्षा होती है जिनसे प्रतिस्पर्धा के समय आप गुजरते हो।’ उन्होंने कहा, ‘शिकायतें हो रही हैं कि विकेट बहुत अधिक स्पिन ले रहा था और इसी तरह की अन्य बातें की जा रही हैं। यह सिक्के का दूसरा पहलू है। लगता है कि लोग भूल जाते हैं कि जब आप भारत दौरे पर जाते हो तो आपको ऐसी उम्मीद रखनी चाहिए। आप ऐसे देश में जा रहे हो जहां पिचें स्पिनरों को मदद करती है। आपको असल में इसके लिए खुद को तैयार करना चाहिए।’ रिचर्ड्स (Richards) ने कहा कि इंग्लैंड की सीरीज के शुरू में बड़ी जीत के बाद भारत ने उसे उसकी आरामदायक स्थिति से बाहर कर दिया। उन्होंने कहा, ‘पहले टेस्ट मैच से ही इंग्लैंड अपनी आरामदायक स्थिति में था। अभी उन्हें उनके इस आरामदायक क्षेत्र से बाहर कर दिया गया है और उन्हें जिन परिस्थितियों का सामना करना है उससे पार पाने के लिए रास्ता ढूंढना होगा।’ रिचर्ड्स ने कहा, ‘स्पिन भी खेल का हिस्सा है, टेस्ट मैच में यही सब होता है। भारतीय तेज गेंदबाजों ने पिछले कुछ वर्षों में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। अब आप भारत में हैं आपको इन चीजों का सामना करना होगा और उसके लिए तरीका ढूंढना होगा।’

विव रिचर्ड्स ने इंग्लिश क्रिकेटर्स को फटकार लगाई:दिग्गज बल्लेबाज ने कहा- भारत में तो गेंद स्पिन होगी ही, कंडिशन के मुताबिक खुद को तैयार करना ही असली टेस्ट February 28, 2021 at 09:52PM

41, 44 या 46... कितने साल के हैं शाहिद अफरीदी, क्रिकेटर के ट्वीट से फिर उठने लगे सवाल February 28, 2021 at 09:28PM

नई दिल्ली शाहिद अफरीदी ने एक मार्च को अपना जन्मदिन मनाया। ऑलराउंडर ने ट्विटर पर सभी को इसके लिए धन्यवाद दिया। हालांकि, क्रिकेटर के ट्वीट के बाद एक नया विवाद शुरू हो गया। अफरीदी ने दावा किया वह 44 साल के हो गए हैं। कई वेबसाइट्स पर शाहिद अफरीदी की उम्र 41 साल बताई जा रही है। इसके बाद उनके फैंस यह सोच रहे हैं कि आखिर इस पूर्व पाकिस्तानी कप्तान की असली उम्र क्या है। लोगों को इस बात पर और भी संदेह हो गया है कि आखिर उनका असल जन्मदिन क्या है क्योंकि उन्होंने अपनी ऑटो बायोग्रफी में जन्म का साल अलग बताई है। अपनी किताब 'गेम चेंजर' साल 2019 में रिलीज हुई थी। शाहिद अफरीदी ने दावा किया था कि उनका जन्म का वर्ष 1975 है न कि 1980। हालांकि पहले उनका जन्म का वर्ष 1980 ही माना जाता था। इसका मतलब है कि अफरीदी की उम्र 46 साल है न कि 44, जैसाकि वह ट्वीट में बता रहे हैं। अफरीदी के जन्मदिन में अनियमितताओं में कई लोगों ने शाहिद अफरीदी को ऑनलाइन ट्रोल कर दिया। कुछ ने दी बधाई, कुछ ने किया ट्रोल कुछ फैंस ने शाहिद अफरीदी को उनके जन्मदिन पर बधाई दी तो कई लोगों ने जन्म के वर्ष को लेकर उन्हें हैरानी भी जताई। लोगों का कहना था कि अफरीदी के एक साथ तीन जन्मदिन हैं। कई फैंस ने यह सवाल पूछा कि अफरीदी के नाम जो रेकॉर्ड उनकी उम्र को लेकर हैं, उनका क्या होगा? कई लोगों ने अफरीदी की 41 साल की उम्र के स्क्रीनशॉट शेयर किए। कई लोगों ने यह तक कहा कि हर साल अफरीदी के जन्मदिन पर उनकी उम्र चर्चा का विषय बन जाती है।