Thursday, January 14, 2021

देखें: नटराजन ने मैथ्यू वेड को आउट कर हासिल किया अपना पहला टेस्ट विकेट January 14, 2021 at 08:39PM

ब्रिसबेन टी. नटराजन जब ऑस्ट्रेलिया पहुंचे तो वह नेट बोलर के रूप में शामिल किए गए थे। वरुण चक्रवर्ती के चोटिल होन के बाद उन्हें टी20 टीम में शामिल किया गया। फिर वनडे टीम का हिस्सा बने। टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया को काफी खिलाड़ियों के चोटिल होने के बाद उन्हें ब्रिसबेन में सीरीज के आखिरी मैच का हिस्सा बनाया गया। मैथ्यू वेड नटराजन का पहला शिकार बने। वेड ने नटराजन की गेंद को पुल करने का प्रयास किया। नटराजन को सही लेंथ पर गेंद करने का फायदा मिला। गेंद गुड लेंथ पर थी लेकिन वेड ने उसे पुल करने की कोशिश की। गेंद बल्ले के ऊपरी हिस्से पर लगी और हवा में ऊंची चली गई। शार्दुल ठाकुर ने मिड-ऑफ से दौड़कर आसान सा कैच लपका। इसके साथ ही नटराजन ने 113 रनों की साझेदारी का अंत किया। नटराजन का दूसरा शिकार बने सेंचुरी बनाने वाले मार्नस लाबुशेन। लाबुशेन को भारतीय टीम ने दो जीवनदान दिए। एक बार अजिंक्य रहाणे ने उनका आसान सा कैच छोड़ा। इसके बाद चेतेश्वर पुजारा ने एक मुश्किल मौका गंवा दिया। लाबुशेन भी छोटी गेंद को पुल करने गए लेकिन बल्ले का ऊपरी हिस्सा लगकर गेंद ऊंची गई। इस बार ऋषभ पंत ने उनका कैच लपक लिया। यह लाबुशेन की 5वीं टेस्ट सेंचुरी थी। 18 टेस्ट मैचों में उनके नाम 10 हाफ सेंचुरी भी हैं। भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के इस मैच में चार बदलाव किए हैं। मयंक अग्रवाल, शार्दुल ठाकुर, वॉशिंगटन सुंदर और नटराजन को मौका मिला है जबकि रविंद्र जडेजा, रविचंंद्रन अश्विन, हनुमा विहारी और जसप्रीत बुमराह चोट की वजह से जगह नहीं बना पाए हैं।

रोहित शर्मा की मीडियम पेस गेंदबाजी देख कार्तिक ने बुमराह और शमी को चेताया January 14, 2021 at 08:15PM

ब्रिसबेन Bowls Medium Pace After Leaves Field due to Injury: मौजूदा ऑस्ट्रेलिया दौरे (India tour of Australia) पर भारतीय क्रिकेट टीम (Indian National Cricket Team) की खिलाड़ियों के साथ चोट पीछा छोड़ने का नाम नहीं ले रही। चोटिल खिलाड़ियों की लिस्ट में पेसर (Navdeep Saini) का नाम भी जुड़ गया है। 4 मैचों की सीरीज के चौथे और अंतिम टेस्ट मैच में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज सैनी भी गेंदबाजी के दौरान चोटिल हो गए। सैनी ने ग्रोइन में दर्द की शिकायत की है। पारी के 36वें ओवर की पांचवीं गेंद पर सैनी चोटिल हो गए। सैनी की गेंद मार्नस लाबुशेन (Marnus Labuschagne) के बल्ले का किनारा लेकर सीधे कप्तान अजिंक्य रहाणे के पास गली में गई लेकिन रहाणे इस कैच को नहीं लपक सके। इसके बाद सैनी अपने पैर को पकड़े दर्द से कराहते हुए ग्राउंड पर बैठ गए। बाद में फिजियो ने बीच मैदान में उनका उपचार किया लेकिन इसके बाद वह ग्राउंड से बाहर चले गए। सैनी के इस ओवर की अंतिम गेंद को हिटमैन ने पूरा किया। भारतीय टीम से दरकिनार किए गए विकेटकीपर दिनेश कार्तिक ने इसके बाद अपने ट्वीट से सबका ध्यान अपनी ओर खिंचा। कार्तिक ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से अमेरिकन सुपरहीरो का द फ्लैश' GIF अपलोड कर जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी को चेतावनी देते हुए लिखा, ' नया तेज गेंदबाज शामिल होने को तैयार है।' इस टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मार्नस लाबुशेन के शतक के दम पर टी के बाद 4 विकेट पर 213 रन बना लिए हैं। भारत की ओर से मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, वॉशिंगटन सुंदर और टी नटराजन के खाते में एक एक विकेट गए हैं।

आईपीएल ने बदली इस भारतीय पेसर की किस्मत, वीवीएस लक्ष्मण भी हुए कायल January 14, 2021 at 07:10PM

ब्रिसबेन Test Debut: (T Natarajan) के लिए मौजूदा ऑस्ट्रेलिया दौरा किसी सपने के सच होने जैसा साबित हो रहा है। ऑस्ट्रेलिया टूर पर भारतीय टीम () के साथ गए इस तेज गेंदबाज को पहले वनडे फिर टी20 और अब टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू का मौका मिला है। नटराजन भारत की ओर से टेस्ट खेलने वाले 300वें क्रिकेटर बन गए हैं। टीम इंडिया के फर्स्ट च्वाइस तेज गेंदबाज इशांत शर्मा (Ishant Sharma), जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah), मोहम्मद शमी (Mohmmad Shami) और उमेश यादव (Umesh Yadav) चोट की वजह से बाहर हैं। तमिलनाडु में टेनिस बॉल से शुरुआत करने वाले इस पेसर की कहानी काफी रोचक रही है। नटराजन को टेस्ट डेब्यू कैप बॉलिंग कोच भरत अरुण ने दी। 29 वर्षीय नटराजन के लिए आईपीएल 2020 (IPL 2020) बेहतरीन रहा था। उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की ओर से खेलते हुए शानदार प्रदर्शन किए थे। नटराजन को चोटिल मिस्ट्री गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती की जगह टीम इंडिया में जगह मिली थी। नटराजन के टेस्ट डेब्यू पर सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर सराहा जा रहा है। दिग्गज वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) ने भी इस गेंदबाजी की प्रशंसा की है। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए टी तक 3 विकेट पर 154 रन बना लिए हैं। मार्नस लाबुशेन 73 रन पर नाबाद हैं जबकि मैथ्यू वेड 27 रन बनाकर खेल रहे हैं। दोनों ने अब तक 67 रन की साझेदारी की है। भारत की ओर से मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर और वॉशिंगटन सुंदर ने एक एक विकेट लिया है।

India vs Australia: एक ही दौरे पर तीनों फॉर्मेट में डेब्यू करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने नटराजन January 14, 2021 at 06:49PM

ब्रिसबेन तेज गेंदबाज थंगारासु नटराजन ऑस्ट्रेलिया में भारतीय टीम के साथ बतौर नेट गेंदबाज पहुंचे थे। शुक्रवार को उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच में डेब्यू करने को मिल गया। इसके साथ ही वह एक ही टूर पर तीनों फॉर्मेट में डेब्यू करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी भी बन गए। 29 वर्षीय नटराजन ब्रिसबेन में भारत की ओर से टेस्ट कैप हासिल करने वाले 300वें खिलाड़ी बने। भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया में चोटों से जूझ रही है। टीम के कई खिलाड़ी बाहर हो चुके हैं। इस मैच में दो खिलाड़ी डेब्यू कर रहे हैं। नटराजन के अलावा वॉशिंगटन सुंदर को भी अपना टेस्ट करियर शुरू करने का मौका मिला है। नटराजन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे मैच से अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत की थी। यह मैच 2 दिसंबर को कैनबरा में खेला गया था, जिसमें भारत 13 रन से जीता था। नटराजन ने पहले मैच में 70 रन देकर दो विकेट लिए थे। इसके बाद उन्हें टी20 सीरीज में टीम में शामिल किया गया था। भारत ने टी20 इंटरनैशनल सीरीज में 2-1 से जीत हासिल की थी। आईसीसी ने ट्वीट कर नटराजन का टेस्ट क्रिकेट में स्वागत किया है। आईसीसी ने ट्वीट किया, 'टेस्ट क्रिकेट में स्वागत है... थंगारासु नटराजन एक ही दौरे पर तीनों प्रारूपों में डेब्यू करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए।'

'ग्राउंडसमैन' से लेकर 100 टेस्ट की कहानी, आज मिला गॉर्ड ऑफ ऑनर January 14, 2021 at 06:07PM

ब्रिसबेन 100 Tests for Australia: ऑफ स्पिनर (Nathan Lyon) ऑस्ट्रेलिया की ओर से 100 टेस्ट खेलने वाले तीसरे गेंदबाज बन गए हैं। लायन ने ये उपलब्धि भारत के () खिलाफ सीरीज के चौथे और अंतिम टेस्ट मैच में शुक्रवार को हासिल किया। इस मौके पर लायन को उनके टीम साथियों ने गार्ड ऑफ ऑनर () दिया। 99 टेस्ट में 396 विकेट चटकाए हैं ऑस्ट्रेलिया के सबसे सफल ऑफ स्पिनर लायन ने 99 टेस्ट मैचों में अब तक कुल 396 विकेट चटकाए हैं। लायन 100 या इससे अधिक टेस्ट खेलने वाले ऑस्ट्रेलिया के ओवरऑल 13वें क्रिकेटर हैं। लायन ने जिस तरह से ग्राउंड्समैन से करियर की शुरुआत कर प्रमुख गेंदबाज के रूप में भूमिका निभाई है वो काबिलेतारीफ है। श्रीलंका के खिलाफ किया था टेस्ट डेब्यू 33 वर्षीय इस स्पिनर ने साल 2011 में श्रीलंका के खिलाफ गॉल में टेस्ट डेब्यू किया था। लॉयन ने पहली ही गेंद पर दिग्गज कुमार संगकारा का विकेट हासिल कर खूब सुर्खियां बटोरी थी। उन्होंने उस मैच में 5 विकेट हॉल अपने नाम किया था। 18 बार 5 विकेट हॉल अपने नाम कर चुके हैं लायन इसके बाद से इस गेंदबाज ने अब तक 18 बार 5 विकेट हॉल अपने नाम किए हैं जिसमें एक पारी में 50 रन देकर 8 विकेट भी शामिल है। इस दौरान उनकी गेंदबाजी औसत 31.98 रहा है। लॉयन ने 29 वनडे और दो टी20 इंटरनैशनल मैच भी खेले हैं। लायन को ऑस्ट्रेलिया दिग्गज लेग स्पिनर शेन वॉर्न (Shane Warne) का उत्तराधिकारी मानता है जिन्होंने 145 टेस्ट मैचों में कुल 708 विकेट लिए हैं। दिसंबर 2013 में लायन ने टेस्ट करियर का 100वां विकेट हासिल किया था वहीं 2015 में वह 142 विकेट लेकर इस टेस्ट फॉर्मेट में ऑस्ट्रेलिया के सबसे सफल ऑफ स्पिनर बने।

IND vs AUS: चोटिल हुए पेसर नवदीप सैनी, रोहित शर्मा ने पूरा किया ओवर January 14, 2021 at 05:43PM

ब्रिसबेन Injury: भारतीय क्रिकेट टीम को ब्रिसबेन टेस्ट के पहले दिन पेसर (Navdeep Saini) के रूप में तगड़ा झटका लगा जो मैच के दौरान चोटिल होकर मैदान से बाहर चले गए। सैनी अपने कोटे के 8वें ओवर की पांचवीं गेंद पर चोटिल हो गए। सैनी की पांचवीं गेंद पर कप्तान अजिंक्य रहाणे () ने मार्नस लाबुशेन (Marnus Labuschagne) का कैच ड्रॉप कर दिया। इसके बाद सैनी को फिजियो ने मैदान पर ट्रीटमेंट दिया लेकिन इससे उन्हें कोई फायदा नहीं हुआ। जिसके बाद वह फिजियो के साथ मैदान से बाहर चले गए। सैनी के इस ओवर को () ने पूरा किया। ऑस्ट्रेलियाई टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट पर 100 से अधिक रन बना चुकी है। भारत की ओर से मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर और वॉशिंगटन सुंदर ने एक एक विकेट चटकाया है। इससे पहले तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammad Shami), पेसर उमेश यादव (Umesh Yadav), जसप्रीत बुमराह, केएल राहुल, रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) चोटिल होकर सीरीज से बाहर हो चुके हैं।

सोफी डिवाइन के शॉट से बच्ची हुई घायल, क्रिकेटर के व्यवहार ने जीता सबका दिल January 14, 2021 at 05:13PM

वेलिंग्टन न्यूजीलैंड की क्रिकेटर ने गुरुवार को टी20 क्रिकेट में सबसे तेज सेंचुरी का रेकॉर्ड अपने नाम किया। उन्होंने महज 36 गेंद पर अपना शतक पूरा किया। शतक के बाद सोफी के स्वभाव की सबने तारीफ की। दसअसल, सोफी ने छक्के साथ शतक पूरा किया। वह जब 94 रन पर थीं तो उन्होंने लो फुल टॉ को मिड-विकेट बाउंड्री के ऊपर से मैदान के बाहर भेजा। गेंद सीमा-रेखा के बाहर गई और अपने परिवार के साथ मैच देख रही एक नन्ही बच्ची को जा लगी। जैसे ही अंपायर ने छक्के का इशारा किया सोफी ने देखा कि गेंद असल में मैच देख रही एक छोटी सी बच्ची को लग गई है। उन्होंने अपनी सेंचुरी का जश्न नहीं मनाया और छोटी बच्ची को देखती रहीं। दो गेंद बाद उन्होंने लगातार दो चौके लगाकर मैच खत्म किया। इसके बाद सोफी हेलमेट उतारकर बाउंड्री लाइन की ओर जाने लगीं। टीम की साथी खिलाड़ियों के साथ जीत का जश्न मनाने के बजाय वह उस बच्ची के पास गई। बच्ची अब भी दर्द में थी। देखें पूरा वीडियो सोफी बाउंड्री के पार जाकर बच्ची से बात करने की कोशिश करने लगीं। सोफी की उस बच्ची से क्या बात हुई यह तो नहीं पता चल पाया है लेकिन वह उस बच्ची को दिलासा देती हुईं जरूर नजर आईं। कॉमेंटेटर्स ने भी सोफी की इस काम के लिए तारीफ की।

बीसीसीआई आचरण अधिकारी ने हितों के टकराव की शिकायत पर शुक्ला को नोटिस भेजा January 14, 2021 at 05:44AM

मुंबई भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के आचरण अधिकारी डी के जैन ने हितों के टकराव की शिकायत पर गुरुवार को बोर्ड के नवनियुक्त उपाध्यक्ष को नोटिस जारी किया। जैन ने शुक्ला और बीसीसीआई को इस मामले में जवाब देने के लिए दो सप्ताह का समय दिया है। जैन ने अपने आदेश में लिखा है, ‘भारतीय क्रिकेट बोर्ड के आचरण अधिकारी को बीसीसीआई की नियमावली के नियम 39(2) के तहत संजीव गुप्ता की शिकायत मिली है जो राजीव शुक्ला के खिलाफ हितों के टकराव से जुड़ी है।’ मध्य प्रदेश क्रिकेट संघ के पूर्व आजीवन सदस्य संजीव गुप्ता ने आठ जनवरी को शुक्ला के खिलाफ हितों के टकराव की शिकायत दर्ज कराई थी। गुप्ता ने लिखा था कि शुक्ला उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ के निदेशक होने के साथ साथ इसकी शीर्ष संस्था बीसीसीआई में पदाधिकारी भी हैं जो कि हितों का टकराव है। जैन ने लिखा है, ‘शिकायत पर आगे कार्रवाई करने से पहले मेरे लिए बीसीसीआई और राजीव शुक्ला के रुख का पता करना आवश्यक है। इसलिए बीसीसीआई और राजीव शुक्ला को आचरण अधिकारी को अपना जवाब देने के लिए दो सप्ताह का समय दिया गया है। इसके बाद ही इस मामले में आगे आदेश पारित किया जाएगा। ’ बीसीसीआई के संविधान के अनुसार एक व्यक्ति एक समय में कई पदों पर नहीं रह सकता है। इस संबंध में शुक्ला प्रतिक्रिया के लिए उपलब्ध नहीं थे। शुक्ला को 24 दिसंबर 2020 को बोर्ड की वार्षिक आम बैठक में सर्वसम्मति से बीसीसीआई उपाध्यक्ष चुना गया था। वह पूर्व में के चेयरमैन भी रह चुके हैं।

Brisbane Test : कुलदीप यादव के बदले वाशिंगटन सुंदर, कमेंट्री बॉक्स में लगी सिलेक्टर्स की क्लास January 14, 2021 at 04:04PM

: टिम पेन ने जैसे ही टॉस जीत कर बैटिंग का फैसला किया और भारतीय बोलर एक्शन में आए, कमेंट्री बॉक्स में टीम सेलेक्शन पर बहस छिड़ गई। इसके केंद्र में हैं चाइनामैन बोलर कुलदीप यादव। भारत के दो पूर्व तेज गेंदबाजों विवेक राजदान और अजीत अगरकर ने के बदले वाशिंगटन सुंदर को टीम में रखने को एक गलत फैसला बताया। राजदान ने कहा, कुलदीप यादव ने 6 टेस्ट खेले हैं 24 विकेट लिए हैं। 24 का औसत है। और आप क्या चाहते हैं कुलदीप यादव से। पिछले ऑस्ट्रेलिया टूर के बाद कहा जा रहा था कि अश्विन के बाद वो टेस्ट टीम में नंबर वन चॉइस हैं। क्या हो गया उसका? वैसे भी ब्रिसबेन टेस्ट () के चौथे या पांचवे दिन बोलिंग करनी पड़ी तो क्या होगा। चार फास्ट बोलर के बदले तीन रखते। वाशिंगटन सुंदर और कुलदीप भी होते तो भी ठीक था। अगर चार पेसर रखने ही थे और एक स्पिनर भी टीम में रहे तो उस हालत में कुलदीप ही बेस्टर ऑप्शन है। अजीत अगरकर ने भी कहा कि यादव को अंतिम 11 से बाहर रखना समझ से पड़े है। इससे कुलदीप का मनोबल गिरेगा। वाशिंगटन सुंदर अगर निर्णायक टेस्ट में डेब्यू कर सकता है तो उस टीम में कुलदीम की जगह न हो ये किसी के लिए समझाना मुश्किल है। कुलदीप बाएं हाथ के स्पिनर हैं और कलाई के सहारे गेंद घुमा सकते हैं। इस टेस्ट में बाउंड्री लाइन के बाहर कुलदीप कई ऑस्ट्रेलियन फैन्स को बोलिंग टिप्स देते दिखाई दिए। एक दलील ये दी जा रही है कि वाशिंगटन सुंदर बैटिंग भी कर सकते हैं। लेकिन ये समझ से पड़े है। सिडनी टेस्ट की दूसरी इनिंग में पूरी टीम 36 पर आउट हो गई थी। इस तरह के कंटेस्ट में एक डेब्यू कर रहे बोलिंग ऑलराउंडर से अच्छी बैटिंग की उम्मीद रखना बेकार है। गाबा टेस्ट में वाशिंगटन सुंदर के अलावा फास्ट बोलर टी नटराजन भी डेब्यू कर रहे हैं। बाएं हाथ के नटराजन ने अच्छी बोलिंग की लेकिन पहले स्पेल में लाइन और लेंथ पर कंट्रोल की कमी दिखी। वाशिंगटन सुंदर ने पहली श्रेणी के क्रिकेट में 30 विकेट लिए हैं।

369 नंबर की जर्सी क्यों पहन रहे हैं श्रीशांत, जानें इस पेसर की जुबानी January 14, 2021 at 04:41PM

नई दिल्ली सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी () के जरिए प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में 7 साल बाद वापसी करने वाले भारतीय तेज गेंदबाज एस श्रीशांत (S Sreesanth) इस समय काफी चर्चा में हैं। आईपीएल (IPL 2013) में स्पॉट फिक्सिंग में कथित संलिप्तता के कारण भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने श्रीसंत पर प्रतिबंध लगाया था. पुडुचेरी के खिलाफ एक विकेट चटकाए पुडुचेरी के खिलाफ इस तेज गेंदबाज ने अपने चार ओवर की गेंदबाजी में 29 रन देकर एक विकेट चटकाया था। हालांकि मुंबई के खिलाफ दूसरे मैच में उन्हें कोई सफलता नहीं मिली। श्रीशांत इस टी20 टूर्नामेंट में 369 नंबर की जर्सी पहनकर खेल रहे हैं। इससे पहले वह 36 नंबर की जर्सी पहनते थे। केरल को रणजी और ईरानी ट्रोफी दिलाना है लक्ष्य श्रीशांत का पहला लक्ष्य फर्स्ट क्लास क्रिकेट में वापसी करना है। वह अपनी केरल की टीम को रणजी (Ranji Trophy) और ईरानी ट्रोफी चैंपियन (Irani Trophy) बनाना चाहते हैं। उनका कहना है कि यदि वह दोबारा से टीम इंडिया () में शामिल होते हैं तो ये उनके लिए शानदार होगा। 37 वर्षीय श्रीशांतने ईटीवी भारत को दिए इंटरव्यू में खुलासा किया है कि वह क्यों 369 नंबर की जर्सी पहन रहे हैं। बेटी का जन्म 9 मई को हुआ था केरल के इस पेसर की बेटी का जन्म 9 मई को हुआ था। उनकी पत्नी का नाम भुवनेश्वरी कुमारी है जिन्हें घर में 'नयन' बुलाते हैं। दोनों के नाम में नौ का साउंड होता है। बकौल श्रीशांत, '36 की बजाय इस समय मैं 369 नंबर की जर्सी इसलिए पहन रहा हूं क्योंकि मेरी बेटी श्रीसान्विका का जन्म 9 मई को हुआ था. श्रीसान्विका का अर्थ है लक्ष्मी. इसके अलावा मेरी पत्नी भुवनेश्वरी कुमारी को घर में 'नयन' कहा जाता है. यह सुनने में 9 की तरह लगता है.' इसी वजह से मैंने अपना जर्सी नंबर बदला है।' भारत की ओर से 53 वनडे खेले श्रीशांत ने भारत की ओर से 53 वनडे और 27 टेस्ट मैच खेले हैं। उन्होंने वनडे में 75 जबकि टेस्ट में कुल 87 विकेट अपने नाम किए हैं। साल 2007 टी20 वर्ल्ड कप और 2011 वनडे वर्ल्ड कप में श्रीशांत विजेता भारतीय टीम के हिस्सा थे।

देखें: रोहित शर्मा ने किया शानदार कैच, ऐसे आउट हुए डेविड वॉर्नर January 14, 2021 at 03:33PM

ब्रिसबेन भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिसबेन टेस्ट में शानदार शुरुआत की है। मोहम्मद सिराज ने अपने पहले ही ओवर में डेविड वॉर्नर को आउट कर दिया। इस विकेट में सिराज की गेंदबाजी के साथ ही रोहित शर्मा की शानदार फील्डिंग का भी योगदान रहा। भारत को ब्रिसबेन में चार बदलाव के साथ उतरना पड़ा है। टीम में जसप्रीत बुमराह, रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा और हनुमा विहारी के बिना उतरना पड़ा है। इनके साथ पर शार्दुल ठाकुर, टी. नटराजन, मयंक अग्रवाल और वॉशिंगटन सुंदर को मौका मिला है। रोहित ने लिया शानदार कैच सिराज की गेंद ने वॉर्नर के बल्ले का किनारा लिया और स्लिप की ओर गई। यह गेंद पहली स्लिप तक नहीं पहुंचती। रोहित, जो दूसरी स्लिप में खड़े थे, ने अक्रॉस डाइव लगाते हुए एक अच्छा कैच पकड़ा। शार्दुल ने किया हैरिस को आउटइस बीच अपना दूसरा टेस्ट मैच खेल रहे शार्दुल ठाकुर ने दूसरे ओपनर मार्कस हैरिस को आउट कर दिया। हैरिस ने गेंद को फ्लिक करने की कोशिश की लेकिन सुंदर ने एक आसान सा कैच लपक लिया।

AUS vs IND 4th Test LIVE स्कोर: ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच ब्रिसबेन में चौथा टेस्ट January 14, 2021 at 08:12AM

Brisbane Test Scorecard: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिसबेन के गाबा स्टेडियम में सीरीज का चौथा और अंतिम टेस्ट मैच खेला जा रहा है। यहां देखिए मैच का स्कोरकार्ड

India vs Australia: टी. नटराजन बने भारत के लिए टेस्ट डेब्यू करने वाले 300वें खिलाड़ी January 14, 2021 at 02:28PM

ब्रिसबेन बाएं हाथ के तेज गेंदबाज टी. नटराजन भारत के लिए टेस्ट मैच खेलने वाले 300वें खिलाड़ी बन गए हैं। ब्रिसबेन टेस्ट में इस युवा तेज गेंदबाज को भारतीय टीम में चुना गया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम को अपने कई खिलाड़ियों के चोटिल होने की समस्या से जूझना पड़ रहा है। सिडनी टेस्ट में हनुमा विहारी, रविंद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह और रविचंद्रन अश्विन चोटिल हो गए थे। इस वजह से दो खिलाड़ियों को डेब्यू करने का मौका मिला है। नटराजन के अलावा स्पिनर वॉशिंगटन सुंदर भी डेब्यू कर रहे हैं। इसके अलावा शारदुल ठाकुर, मयंक अग्रवाल भी प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हैं। भारत के लिए टेस्ट खेलने वाले 100वें खिलाड़ी बालू गुप्ते थे जिन्होंने 1960 और 1961 में डेब्यू किया था इसके बाद नयन मोंगिया भारत के लिए टेस्ट मैच खेलने वाले 200वें खिलाड़ी थे जिन्होंने 1993/94 में डेब्यू किया था। इस सीरीज में भारतीय टीम की ओर से कई खिलाड़ियों को डेब्यू करने का मौका मिला। इसमें मोहम्मद सिराज, नवदीप सैनी और शुभमन गिल भी शामिल रहे। आखिरी बार जब भारत के लिए किसी टेस्ट सीरीज में पांच या उससे ज्यादा खिलाड़ियों ने डेब्यू किया था तो वह 1996 का साल था। तब इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में सुनील जोशी, पारस महाम्ब्रे, वेंकटेश प्रसाद, विक्रम राठौड़, राहुल द्रविड़ और सौरभ गांगुली ने अपने टेस्ट करियर की शुरुआत की थी। ब्रिसबेन में टॉस के बाद कप्तान अजिंक्य रहाणे ने कहा कि हमें बदलाव करने पड़े हैं लेकिन यह अन्य खिलाड़ियों के लिए मौका भी है। उन्होंने कहा कि हम अच्छी शुरुआत करना चाहते हैं। डेब्यू करने वाले सभी खिलाड़ी छोटे प्रारूप का फॉर्मेट खेलते हैं। यह हमारे लिए बड़ी चुनौती है और हम इसका सामना करने के लिए तैयार हैं। भारत रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), मयंक अग्रवाल, ऋषभ पंत, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, नवदीप सैनी, मोहम्मद सिराज, टी नटराजन ऑस्ट्रेलिया डेविड वॉर्नर, मार्कस स्टॉयनिस, मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ, मैथ्यू वेड, कैमरन ग्रीन, टिम पेन (विकेटकीपर/कप्तान), पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, नाथन लायन, जोश हेजलुवड

India vs Australia- ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी, भारतीय टीम में चार बदलाव January 14, 2021 at 01:49PM

ब्रिसबेन भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिसबेन के गाबा स्टेडियम में सीरीज का चौथा और अंतिम टेस्ट मैच खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान टिम पेन ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। भारतीय टीम ने इस मैच में चार बदलाव करने पड़े हैं। अश्विन, बुमराह, जडेजा और विहारी चोट के कारण टीम में नहीं हैं। उनके स्थान पर शार्दुल ठाकुर, टी नटराजन और वॉशिंगटन सुंदर डेब्यू कर रहे हैं। इसके अलावा मयंक अग्रवाल भी टीम का हिस्सा हैं। यह मैच सीरीज के लिए 'फाइनल टेस्ट' की तरह है। जो भी टीम इस मैच को जीतेगी, वह बॉर्डर-गावसकर ट्रोफी भी अपने नाम कर लेगी। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबरी पर है। एडिलेड में खेला गया पहला मैच ऑस्ट्रेलिया ने जीता जबकि दूसरा बॉक्सिंग डे टेस्ट भारत ने अपने नाम किया। सिडनी में तीसरा टेस्ट मैच ड्रॉ रहा। भारत रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), मयंक अग्रवाल, ऋषभ पंत, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, नवदीप सैनी, मोहम्मद सिराज, टी नटराजन ऑस्ट्रेलिया डेविड वॉर्नर, मार्कस स्टॉयनिस, मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ, मैथ्यू वेड, कैमरन ग्रीन, टिम पेन (विकेटकीपर/कप्तान), पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, नाथन लायन, जोश हेजलुवड

ब्रिसबेन में टेस्ट डेब्यू कर सकते हैं वॉशिंगटन सुंदर, जडेजा की जगह मौका! January 14, 2021 at 07:16AM

ब्रिसबेन ऑलराउंडर ब्रिसबेन के गाबा में होने वाले सीरीज के चौथे और अंतिम टेस्ट मैच में टेस्ट डेब्यू कर सकते हैं। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा और अंतिम मुकाबला ब्रिसबेन में होना है। तीन मैचों के बाद फिलहाल सीरीज 1-1 से बराबरी पर है। इस तरह जो भी टीम ब्रिसबेन टेस्ट मैच जीतेगी, उसके नाम बॉर्डर-गावसकर ट्रोफी भी हो जाएगी। भारतीय टीम के कई खिलाड़ी चोटिल हैं और ऐसे में प्लेइंग-XI पर सभी की नजरें हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि चोटिल होने के चलते चौथे टेस्ट मैच से बाहर हुए की जगह सुंदर को मौका दिया जा सकता है। पढ़ें, सिडनी में खेले गए सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच को ड्रॉ कराने में अहम भूमिका निभाने वाले रविचंद्रन अश्विन ब्रिसबेन में भी खेल सकते हैं। उनके साथ सुंदर दूसरे स्पिनर हो सकते हैं जो मौका मिलने पर बल्लेबाजी करने के भी काबिल हैं। भारत के लिए अब तक एक वनडे और 26 टी20 इंटरनैशनल मैच खेल चुके सुंदर घरेलू क्रिकेट में तमिलनाडु का प्रतिनिधित्व करते हैं। सुंदर ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 532 रन बनाने के साथ-साथ 12 मैचों में 30 विकेट भी लिए हैं। 21 साल के वॉशिंगटन सुंदर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में भी खेले थे। सीमित ओवरों की सीरीज के बाद वह ऑस्ट्रेलिया में नेट गेंदबाज के रूप में भारतीय टीम के साथ ही रुक गए थे। जडेजा की गैरमौजूदगी में सुंदर टीम इंडिया के लाइन-अप को संतुलन दे सकते हैं।

ऑस्ट्रेलियन ओपन से पहले एंडी मरे को कोरोना, फिर भी टूर्नमेंट में खेलने की उम्मीद January 14, 2021 at 06:20AM

लंदनदुनिया के पूर्व नंबर-1 टेनिस खिलाड़ी ब्रिटेन के स्टार को ऑस्ट्रेलियन ओपन के लिए ब्रिटेन से रवाना होने के एक दिन पहले कोरोना वायरस टेस्ट में पॉजीटिव पाया गया है। इस मामले की जानकारी रखने वाले व्यक्ति ने बताया कि तीन बार का ग्रैंडस्लैम चैंपियन यह टेनिस स्टार अपने घर पर ही आइसोलेशन में है। ऑस्ट्रेलियन ओपन कोविड-19 प्रतिबंधों के कारण तीन सप्ताह की देरी से आठ फरवरी को शुरू होगा। खिलाड़ियों और उनके सहयोगी स्टाफ के लिए आस्ट्रेलिया पहुंचने पर 14 दिन पर आइसोलेशन में रहना अनिवार्य है। पढ़ें, टेनिस ऑस्ट्रेलिया ने एक बयान में कहा, 'एंडी मरे कोविड-19 टेस्ट में पॉजिटिव आए हैं। दुर्भाग्य से वह ऑस्ट्रेलियन ओपन की चार्टर्ड फ्लाइट में नहीं आ पाएंगे।' 33 साल के एंडी मरे को साल के पहले ग्रैंडस्लैम में वाइल्ड कार्ड से प्रवेश दिया गया है। मरे को हालांकि अब भी ऑस्ट्रेलियन ओपन में खेलने की उम्मीद है। ब्रिटिश मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, एंडी मरे ठीक हैं और मेलबर्न पार्क में खेल सकते हैं। (एजेंसी से इनपुट)

'ट्रोफी चुराकर भागे टिम पेन...' 'फाइनल' से पहले ट्रेंड हुआ गाबा टेस्ट January 14, 2021 at 06:38AM

ब्रिसबेन टेस्ट शुरू होने से पहले ही सोशल मीडिया पर मजेदार मीम शेयर किए गए। ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट कप्तान टिम पेन और भारतीय खिलाड़ियों की चोट को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों ने पोस्ट शेयर किए तो गाबा टेस्ट (Gabba Test Trending) ट्रेंडिंग टॉपिक बन गया।

ब्रिसबेन के गाबा स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का चौथा और अंतिम टेस्ट मैच खेला जाना है। 15 जनवरी की सुबह (भारतीय समयानुसार साढ़े 5 बजे) से शुरू हो रहे इस टेस्ट मैच से पहले सोशल मीडिया पर कुछ मीम भी शेयर किए जाने लगे। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान टिम पेन को लेकर भी कुछ मजेदार ट्वीट किए गए।


'बॉर्डर-गावसकर ट्रोफी चुराकर भागे टिम पेन...' सीरीज के आखिरी मैच से पहले ट्रेंड हुआ गाबा टेस्ट

ब्रिसबेन टेस्ट शुरू होने से पहले ही सोशल मीडिया पर मजेदार मीम शेयर किए गए। ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट कप्तान टिम पेन और भारतीय खिलाड़ियों की चोट को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों ने पोस्ट शेयर किए तो गाबा टेस्ट (Gabba Test Trending) ट्रेंडिंग टॉपिक बन गया।



​ब्रिसबेन में 'फाइनल' टेस्ट
​ब्रिसबेन में 'फाइनल' टेस्ट

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा और अंतिम मुकाबला ब्रिसबेन में होना है। तीन मैचों के बाद फिलहाल सीरीज 1-1 से बराबरी पर है। इस तरह जो भी टीम ब्रिसबेन टेस्ट मैच जीतेगी, उसके नाम बॉर्डर-गावसकर ट्रोफी भी हो जाएगी।



<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr">Playing XI for <a href="https://twitter.com/hashtag/GabbaTest?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#GabbaTest</a> <a href="https://t.co/bV1Jc7EFWW">pic.twitter.com/bV1Jc7EFWW</a></p>&mdash; Narian Singh (@NarianSingh) <a href="https://twitter.com/NarianSingh/status/1349748413911339009?ref_src=twsrc%5Etfw">January 14, 2021</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>

<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr">Me trying to find the runs that Tim paine has scored at the Gabba.<br /><br />The runs -<br /><br />😂😂🤣🤣🤣🤣<a href="https://twitter.com/hashtag/GabbaTest?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#GabbaTest</a> <a href="https://t.co/y1REyt09CG">pic.twitter.com/y1REyt09CG</a></p>&mdash; Mannoj Meghwal (@SarcasticMannoj) <a href="https://twitter.com/SarcasticMannoj/status/1349743530151825408?ref_src=twsrc%5Etfw">January 14, 2021</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>

<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr">Scenes from <a href="https://twitter.com/hashtag/GabbaTest?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#GabbaTest</a> <a href="https://t.co/wxC6Ebj3JZ">pic.twitter.com/wxC6Ebj3JZ</a></p>&mdash; Sairaj Sonne (@_i_am_s_s) <a href="https://twitter.com/_i_am_s_s/status/1349747439926820865?ref_src=twsrc%5Etfw">January 14, 2021</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>

<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr">Ravi Shastri walking into the dressing room to see who is fit for the 4th test...👇🏼🤥<a href="https://twitter.com/hashtag/IndvsAus?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#IndvsAus</a> <a href="https://twitter.com/hashtag/AusvInd?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#AusvInd</a> <a href="https://twitter.com/hashtag/GabbaTest?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#GabbaTest</a> <a href="https://t.co/FHIDyLTl3s">pic.twitter.com/FHIDyLTl3s</a></p>&mdash; Cricket Biryani 🍲🏏 (@CricketBiryani) <a href="https://twitter.com/CricketBiryani/status/1348900276472750081?ref_src=twsrc%5Etfw">January 12, 2021</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>

<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr"><a href="https://twitter.com/hashtag/GabbaTest?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#GabbaTest</a> <a href="https://twitter.com/hashtag/Gabba?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#Gabba</a> <a href="https://twitter.com/hashtag/IndiavsAustralia?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#IndiavsAustralia</a> <a href="https://twitter.com/hashtag/indvsaus2020?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#indvsaus2020</a> <br /><br />Tim Paine : &quot;Can&#39;t wait to see at the Gabba test&quot;<br /><br />Ashwin at Gabba : <a href="https://t.co/QW8jNM0UWX">pic.twitter.com/QW8jNM0UWX</a></p>&mdash; Niko Bellic (@bellic007_niko) <a href="https://twitter.com/bellic007_niko/status/1349743123769901058?ref_src=twsrc%5Etfw">January 14, 2021</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>

<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr">Waiting for India&#39;s playing 11 for the decider be like..<a href="https://twitter.com/hashtag/GabbaTest?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#GabbaTest</a> <a href="https://twitter.com/hashtag/INDvAUS?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#INDvAUS</a> <a href="https://t.co/aDg2X0mILy">pic.twitter.com/aDg2X0mILy</a></p>&mdash; Akash Sapkota (@SpkAkash) <a href="https://twitter.com/SpkAkash/status/1349748620967329792?ref_src=twsrc%5Etfw">January 14, 2021</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>

टिम पेन से क्यों बोले महान चैपल, 'Shut Up, क्रिकेट पर ध्यान दो' January 14, 2021 at 05:29AM

नई दिल्लीऑस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाजों में शुमार ने कप्तान को सलाह दी है कि वह चुप रहें और अपने काम (क्रिकेट खेलना) को अच्छा करें। भारत के खिलाफ सिडनी में खेले गए सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच के दौरान टिम पेन पर अंपायर से उलझने के चलते 15 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना लगा। वह रविचंद्रन अश्विन के साथ भी स्लेजिंग करते नजर आए। टिम पेन ने उस मैच के अंतिम दिन के खेल में तीन अहम कैच भी छोड़े जिसकी कीमत ऑस्ट्रेलिया को कुछ हद तक चुकानी पड़ी। सिडनी टेस्ट मैच ड्रॉ रहा जिसके बाद 4 मैचों की सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबरी पर ही है। पढ़ें, पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान इयान चैपल ने 'वर्ल्ड वाइड स्पोर्ट्स' से बातचीत में कहा कि यह बेहतर होता कि टिम पेन शांत रहते और रविचंद्रन अश्विन के साथ किसी भी तरह की जिरह (स्लेजिंग) में शामिल ना होते। उन्होंने कहा, '...लेकिन सभी खिलाड़ियों की तरह, आपके लिए बेहतर है कि आप चुप रहें औ काम पर (क्रिकेट पर) ध्यान दें। यह एक बेहतरीन उदाहरण था कि आपको ऐसा क्यों करना चाहिए।' चैपल ने कहा, 'जो कुछ भी वह अश्विन के साथ करने की कोशिश कर रहे थे, उसमें शामिल होने के लिए, मुझे यकीन है कि उन्हें कुछ गेंदों पर (कैच) छोड़ना एक अच्छा कारण है (आपको चुप रहने के लिए)।' यह महान ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी भी स्लेजिंग को खेल का एक पहलू मानता है। उन्होंने समझाते हुए कहा, 'जो काम पेन को सौंपा गया है, वह काफी मुश्किल है। यही कारण है कि उन्हें विपक्षी खिलाड़ी के साथ बातचीत करने के बजाय खेल पर ध्यान लगाना चाहिए। एक विकेटकीपर होने के नाते यह मुश्किल काम है। फिर एक कप्तान और एक विकेटकीपर होने के नाते, आपको बात करने की ज़रूरत नहीं है - आपको सोचने की जरूरत है।' भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का चौथा और अंतिम टेस्ट मैच ब्रिसबेन में शुक्रवार से खेला जाना है। फिलहाल 3 मैचों के बाद सीरीज 1-1 से बराबरी पर है।

SL vs ENG: गॉल टेस्ट- डॉम बेस के 5 विकेट, मजबूत स्थिति में इंग्लैंड January 14, 2021 at 05:19AM

गॉल (श्रीलंका) ऑफ स्पिनर डॉम बेस के पांच विकेट के दम पर इंग्लैंड ने गॉल इंटरनैशनल स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन गुरुवार को श्रीलंका को बैकफुट पर धकेल दिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंकाई टीम महज 135 रनों पर ही ढेर हो गई। इंग्लैंड ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक अपने दो विकेट खोकर 127 रन बना लिए हैं। स्टंप्स के समय कप्तान 66 रन बनाकर खेल रहे थे और उनके साथ जॉनी बेयरस्टो (47*) खड़े थे। श्रीलंका को जल्दी ढेर करने के बाद अपनी पहली पारी खेलने उतरी इंग्लैंड को भी हालांकि अच्छी शुरुआत नहीं मिली। लसिथ इम्बुलडेनिया ने डॉम सिब्ले (4) को आउट कर इंग्लैंड को पहली सफलता दिलाई। पढ़ें, जैक क्रॉले भी इम्बुलडेनिया का शिकार बने। जैक ने नौ रन बनाए। इंग्लैंड का पहला विकेट 10 और दूसरा लिकेट 17 रनों के कुल स्कोर पर गिरा। यहां से कप्तान रूट और बेयरस्टो ने टीम की पारी को आगे बढ़ाया और अभी तक तीसरे विकेट के लिए 110 रनों की साझेदारी कर चुके हैं। रूट ने अभी तक अपनी पारी में 115 गेंदों का सामना किया है और पांच चौके लगाए हैं। बेयरस्टो अपने अर्धशतक से तीन रन दूर हैं। उन्होंने 91 गेंदों की पारी में दो चौके मारे हैं। इससे पहले, श्रीलंकाई बल्लेबाज अपने घर में ही बड़ा स्कोर नहीं कर सके और लगातार विकेट खोते रहे। टीम का कोई भी बल्लेबाज अर्धशतक तक नहीं बना सका। नियमित कप्तान दिमुथ करुणारत्ने की जगह टीम की कप्तानी कर रहे दिनेश चंडीमल ने सबसे ज्यादा 28 रन बनाए। एंजेलो मैथ्यूज ने 27 और दासुन शनाका ने 23 रन बनाए। बेस ने पांच विकेट ले श्रीलंकाई मध्य क्रम और निचले क्रम को विकेट पर टिकने नहीं दिया। स्टुअर्ट ब्रॉड ने तीन विकेट लिए। जैक लीच के हिस्से एक विकेट आया।

ब्रिसबेन टेस्ट: रोहित और रहाणे बनेंगे 'एक हजारी', पूरे हो पाएंगे ये 5 'रेकॉर्ड्स' ? January 14, 2021 at 04:38AM

ब्रिसबेन के गाबा स्टेडियम में 15 जनवरी से शुरू हो रहे सीरीज के चौथे और अंतिम टेस्ट मैच में कुछ कीर्तिमानों पर खिलाड़ियों की नजरें लगी होंगी। देखते हैं कि वे इन्हें छू पाने में कामयाब होते हैं या नहीं। जानते हैं कि वे कौन से कीर्तिमान हैं, जिनके करीब हैं रोहित शर्मा और अजिंक्य रहाणे जैसे स्टार खिलाड़ी...

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का चौथा और अंतिम टेस्ट मैच ब्रिसबेन के गाबा स्टेडियम में खेला जाना है। 15 जनवरी से शुरू हो रहे इस टेस्ट मैच में रोहित शर्मा और अजिंक्य रहाणे समेत 5 खिलाड़ियों की नजरें कुछ कीर्तिमान छूने पर लगी होंगी।


Australia vs India: ब्रिसबेन टेस्ट में पूरे हो पाएंगे ये 5 कीर्तिमान? रोहित और रहाणे पर नजरें

ब्रिसबेन के गाबा स्टेडियम में 15 जनवरी से शुरू हो रहे सीरीज के चौथे और अंतिम टेस्ट मैच में कुछ कीर्तिमानों पर खिलाड़ियों की नजरें लगी होंगी। देखते हैं कि वे इन्हें छू पाने में कामयाब होते हैं या नहीं। जानते हैं कि वे कौन से कीर्तिमान हैं, जिनके करीब हैं रोहित शर्मा और अजिंक्य रहाणे जैसे स्टार खिलाड़ी...



ब्रिसबेन टेस्ट: रोहित और रहाणे बन सकते हैं 'एक हजारी'
ब्रिसबेन टेस्ट: रोहित और रहाणे बन सकते हैं 'एक हजारी'

भारतीय टीम के कार्यवाहक कप्तान अजिंक्य रहाणे ऑस्ट्रेलिया में इसी टीम के खिलाफ 1000 रन पूरे कर सकते हैं तो वहीं स्टार ओपनर रोहित शर्मा विदेशी सरजमीं पर 1000 टेस्ट रन पूरे करने से 106 रन दूर हैं।



​बॉर्डर-गावसकर सीरीज में 2000 रन के करीब पुजारा
​बॉर्डर-गावसकर सीरीज में 2000 रन के करीब पुजारा

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा बॉर्डर-गावसकर सीरीज में 2000 रन पूरे करने से 188 रन दूर हैं। उन्होंने इस द्विपक्षीय सीरीज में 19 टेस्ट (35 पारियां) खेले हैं और कुल 1812 रन बनाए हैं। इसके अलावा वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया में 1000 रन पूरे करने से केवल 88 रन दूर हैं।



​विदेश में 1000 टेस्ट रन के नजदीक रोहित
​विदेश में 1000 टेस्ट रन के नजदीक रोहित

रोहित शर्मा विदेशी सरजमीं पर 1000 टेस्ट रन पूरे करने से 106 रन दूर हैं। उन्होंने अब तक 19 टेस्ट मैच विदेश में खेले हैं और 35 पारियों में कुल 849 रन बनाए हैं।



​रहाणे पर भी नजरें
​रहाणे पर भी नजरें

भारतीय टीम के कार्यवाहक कप्तान अजिंक्य रहाणे ऑस्ट्रेलिया में इसी टीम के खिलाफ 1000 रन पूरे करने से 177 रन दूर हैं। उन्होंने अब तक इस देश में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 11 टेस्ट मैच खेले हैं और 21 टेस्ट पारियों में कुल 823 रन बनाए हैं। वह विदेशी सरजमीं पर 3000 टेस्ट रन पूरे करने से 83 रन दूर हैं।



​AUS के खिलाफ अश्विन के पूरे हो सकते हैं 100 विकेट
​AUS के खिलाफ अश्विन के पूरे हो सकते हैं 100 विकेट

टीम इंडिया के स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 100 विकेट पूरे करने से 11 विकेट दूर हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 18 टेस्ट मैचों में अब तक 89 विकेट झटके हैं।



​लियोन खेलेंगे 100वां टेस्ट, 400 विकेट से बस 4 कदम दूर
​लियोन खेलेंगे 100वां टेस्ट, 400 विकेट से बस 4 कदम दूर

स्पिनर नाथन लियोन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिसबेन में 100वां टेस्ट मैच खेलेंगे। वह अपने देश के लिए 100 टेस्ट मैच खेलने वाले 13वें ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बन जाएंगे। वह 400 टेस्ट विकेट पूरे करने से भी केवल 4 विकेट दूर हैं।



'ऋषभ पंत को तो पता भी नहीं था, स्मिथ ने बैटिंग गार्ड हटा दिया' January 14, 2021 at 02:04AM

ब्रिसबेनभारतीय टीम के बल्लेबाजी कोच () ने गुरुवार को बताया कि तीसरे टेस्ट मैच में ऋषभ पंत को पता नहीं था कि ने उनका बैटिंग गार्ड (क्रीज पर निशान) मिटा दिया है। राठौड़ ने कहा कि टीम को इस मामले के बारे में जब जानकारी मिली जब मीडिया में इसे उठाया गया। सिडनी में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच के दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था, जिसमें स्मिथ जूते से बैटिंग गार्ड मिटाते नजर आ रहे थे। तब ऋषभ पंत बल्लेबाजी कर रहे थे। पढ़ें, राठौड़ ने कहा, ‘हमें मामले के बारे में पता भी नहीं था। मैच के बाद हमें मीडिया में जब खबरें आईं, तब पता चला। एक बल्लेबाज के तौर पर पंत को इसका पता नहीं चला। मैं इस पर टिप्पणी नहीं करना चाहता क्योंकि इससे फर्क नहीं पड़ता।’ बुमराह पर नजरेंराठौड़ ने साथ ही कहा कि पेसर जसप्रीत बुमराह की पेट की मांसपेशियों में खिंचाव पर नजर रखी जा रही है लेकिन दौरा करने वाली टीम में चोटिल खिलाड़ियों की बढ़ती संख्या के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंतिम टेस्ट के लिए उन्होंने बड़े बदलाव का संकेत दिया। भारतीय टीम प्रबंधन आधे फिट बुमराह को भी खिलाकर जोखिम नहीं लेगा क्योंकि वह इस तेज गेंदबाज को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की निर्णायक पांच फरवरी से इंग्लैंड के खिलाफ शुरू होने वाली घरेलू सीरीज में खिलाना चाहता है। सुबह ही पता चलेगी प्लेइंग-XIराठौड़ ने सीरीज के अंतिम मैच की पूर्व संध्या पर कहा, ‘चोट की अब भी निगरानी की जा रही है। हमारा मेडिकल स्टाफ खिलाड़ियों के साथ काम कर रहा है। मैं अभी इस स्थिति में नहीं हूं कि इस समय टिप्पणी कर सकूं। हम उन्हें उतना समय देना चाहेंगे, जितना दे सकते हैं और कल सुबह (15 जनवरी) ही आपको पता चल पाएगा कि अंतिम एकादश (Brisbane Test Playing XI) में कौन खेलेगा।’ सुंदर और शार्दुल भी होड़ में!राठौड़ ने संकेत दिया कि वॉशिंगटन सुंदर और शार्दुल ठाकुर दोनों खेलने की दौड़ में है, उन्होंने कहा, ‘इसलिए हम फिर से अपनी प्रक्रिया और अपने खिलाड़ियों का समर्थन कर रहे हैं।’ पंत या साहा, दोनों को मौका?यह पूछने पर कि क्या ऋषभ पंत और ऋद्धिमान साहा दोनों को खेलने का मौका मिलेगा तो उन्होंने कहा, ‘अब भी खिलाड़ियों की चोट की काफी चिंताएं हैं। उन पर नजर रखे हुए हैं और रिहैब प्रक्रिया में वे कैसा करते हैं, इन सभी सवालों का जवाब कल सुबह ही मिल सकता है जब हमें पता चलेगा कि इस मैच में अंतिम एकादश में कौन खेलने जा रहा है।’ स्मिथ से कोई चिंता नहीं51 साल के भारत के इस पूर्व ओपनर ने कहा कि स्मिथ की फॉर्म से भारतीय टीम परेशान नहीं है। उन्होंने कहा, ‘हम सभी जानते हैं कि वह अच्छे खिलाड़ी हैं। हमारे गेंदबाज उनके खिलाफ और बाकी के बल्लेबाजों के खिलाफ प्लान पर काम कर रहे हैं। पिछले मैच में उन्होंने शतक जमाया था, लेकिन हम अपनी रणनीति पर टिके रहेंगे।’

सैयद मुश्ताक अली : यूपी की लगातार तीसरी हार, समद के दम पर जीता जम्मू-कश्मीर January 14, 2021 at 01:42AM

बेंगलुरुआईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलने वाले के नाबाद 54 रनों की पारी के दम पर जम्मू-कश्मीर ने गुरुवार को बेंगलुरु के केएससीए क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए टी-20 टूर्नमेंट के एलीट ग्रुप-ए मैच में उत्तर प्रदेश को आठ विकेट से हरा दिया। उत्तर प्रदेश की तीन मैचों में यह लगातार तीसर हार है और टीम तालिका में सबसे नीचे है। जम्मू कश्मीर की तीन मैचों में यह दूसरी जीत है और वह आठ अंकों के साथ दूसरे नंबर पर है। पढ़ें, यूपी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 124 रन का स्कोर बनाया। टीम के लिए कप्तान प्रियम गर्ग ने सर्वाधिक 35, शुभम चौबे ने 28, माधव कौशिक ने 26 और आर्यन जुयाल ने नाबाद 22 रन बनाए। जम्मू कश्मीर की ओर से मुजतबा यूसुफ ने तीन और आबिद मुश्ताक तथा अब्दुल समद ने एक विकेट लिया। उत्तर प्रदेश से मिले 125 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी जम्मू कश्मीर ने 15 ओवर में दो विकेट खोकर इसे हासिल कर लिया। समद ने 35 गेंदों पर दो चौके और चार छक्के लगाए। शुभम खजूरिया ने नाबाद 34 और कामरान इकबाल ने 17 रनों का योगदान दिया। उत्तर प्रदेश की ओर से मोहसिन खान को दोनों सफलता हासिल हुई।

थाइलैंड ओपन: साइना नेहवाल को मिली दूसरे राउंड में हार, टूर्नमेंट से बाहर January 14, 2021 at 12:24AM

बैंकॉकभारत की स्टार शटलर थाइलैंड ओपन-2020 के दूसरे राउंड की हार के साथ बाहर हो गईं। उन्हें गुरुवार को महिला एकल के मुकाबले में थाइलैंड की बुसानन ओंगमबरंगफान के खिलाफ 23-21, 14-21, 16-21 से शिकस्त झेलनी पड़ी। 30 साल की नेहवाल ने पहला गेम कड़े संघर्ष के साथ 23-21 से जीता लेकिन अगले दोनों गेम में शिकस्त झेलनी पड़ी। दूसरे गेम में बुसानन ने अच्छा खेल दिखाया और 21-14 से जीतीं। फिर तीसरे गेम में साइना कुछ थकी सी नजर आईं और 14-21 से हारकर टूर्नमेंट से बाहर हो गईं। मौजूदा समय में विश्व रैंकिंग में 20वें स्थान पर काबिज साइना ने बुधवार को पहले राउंड में मलेशिया की सेल्वाडेरेय किसोना को मात दी। साइना ने 36 मिनट तक चले मुकाबले में 21-15 21-15 से जीत दर्ज की। इससे पहले किदांबी श्रीकांत ने गुरुवार को अपने मुकाबले से ठीक पहले सोशल मीडिया पर घोषणा की कि उन्होंने मांसपेशियों में खिंचाव के कारण टूर्नमेंट से बाहर होने का फैसला किया। दिन के मुकाबले में इससे पहले सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी पुरुष युगल में 34 मिनट में ही मोहम्मद अहसान और हेंड्रा सेतियावान से 19-21, 17-21 से हार गए।

India vs Australia: अजिंक्य रहाणे के ‘चोटिल’ रणबांकुरों के लिए आसान नहीं होगा आखिरी तिलिस्म January 13, 2021 at 10:13PM

ब्रिसबेन सिडनी में हार की कगार पर पहुंचकर मैच बचाने के साथ ऑस्ट्रेलिया का मानमर्दन करने वाली भारतीय टीम के सामने गाबा की जीवंत पिच पर चुनौती कड़ी होगी क्योंकि उसके शीर्ष खिलाड़ी चोटों के कारण निर्णायक टेस्ट खेलने के लिए उपलब्ध नहीं है । ऑस्ट्रेलिया को बॉर्डर-गावस्कर ट्रोफी जीतने के लिए जीत की जरूरत है लेकिन भारत का काम ड्रॉ से भी चल जाएगा। सिडनी में दर्द के बावजूद अपार धैर्य और जुझारूपन का प्रदर्शन करने वाले रविचंद्रन अश्विन, हनुमा विहारी और ऋषभ पंत ने लाखों क्रिकेटप्रेमियों के दिल जीते। जसप्रीत बुमराह ने पेट की मांसपेशी में खिंचाव के बावजूद खेला और अंगूठा टूटा होने के बावजूद रविंद्र जडेजा उसी तरह खेलने को तैयार थे , जैसे तीन दशक पहले टूटी कलाई के साथ मैल्कम मार्शल खेले थे। इन्होंने हर आक्रमण का माकूल जवाब दिया चाहे वह ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की ओर से हो या दीर्घा में बैठकर नस्लीय टिप्पणियां कर रहे दर्शकों की ओर से या स्टम्प के पीछे अपशब्दों की बौछार करने वाले खिलाड़ी से। नई भारतीय टीम हर तरह की प्रतिकूल परिस्थिति का सामना करने के लिए तैयार है और यही वजह है कि नियमित कप्तान विराट कोहली को इस पर नाज है। अब इस टीम को नए दशक के पहले टेस्ट में ऐसे मैदान पर खेलना है जहां ऑस्ट्रेलिया 1988 से नहीं हारा है। टीम में जडेजा या बुमराह नहीं है और विकेट काफी कठिन है। वहीं मयंक अग्रवाल नेट अभ्यास के दौरान चोटिल हो गए और अश्विन कमर के दर्द से जूझ रहे हैं । बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ ने मैच से पूर्व प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा,‘हम इस पर कल फैसला लेंगे । मेडिकल टीम चोटिल खिलाड़ियों के साथ काम कर रही है ।बुमराह फिट होगा तो खेलेगा, नहीं होगा तो बाहर रहेगा ।’ दूसरी ओर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन इस बात से खुश होंगे कि निर्णायक टेस्ट गाबा पर खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलियाई टीम में भी विल पुकोवस्की चोट के कारण बाहर हैं जिनकी जगह मार्कस हैरिस ने ली। पेन ने कहा,‘हमें यहां खेलना पसंद है क्योंकि यह विकेट शानदार है ।मुझे पता है कि यह विकेट कैसी होगी।’ उन्होंने परोक्ष रूप से भारतीय टीम को चेतावनी दी है लेकिन भारतीय बल्लेबाजी की त्रिमूर्ति , चेतेश्वर पुजारा और रोहित शर्मा इस चुनौती का सामना करने को तत्पर होंगे। सिडनी के संकटमोचक विहारी टीम में नहीं है लेकिन उन्होंने एक मिसाल कायम की है और पंत से उसी प्रदर्शन के दोहराव की उम्मीद होगी। भारतीय खेमा पांच की बजाय चार गेंदबाजों के साथ उतर सकता है।अग्रवाल के फिट होने पर वह तीसरे नंबर पर उतरेंगे जबकि रोहित और शुभमन गिल पारी का आगाज करेंगे। उसके बाद पुजारा और रहाणे आएंगे। रविंद्र जडेजा की जगह पृथ्वी साव या रिधिमान साहा नहीं ले सकते लेकिन हरफनमौला वॉशिंगटन सुंदर के नाम पर विचार हो रहा है। गेंदबाजी चिंता का सबब है क्योंकि नवदीप सैनी और मोहम्मद सिराज को कुल जमा तीन टेस्ट का अनुभव है । शारदुल ठाकुर ने दो साल पहले अपने पहले टेस्ट में दस गेंद डाली थी। राठौड़ ने बुमराह को लेकर तस्वीर साफ नहीं करते हुए ऑस्ट्रेलिया को सोच में डाल दिया है लेकिन सभी को पता है कि यह तेज गेंदबाज खेलने की स्थिति में नहीं है। रहाणे के रणबांकुरे इतिहास रचने की दहलीज पर है और तमाम विषमताओं के बावजूद आसानी से घुटने टेकने वालों में से कतई नहीं हैं । इसका अहसास मेजबान टीम को बखूबी है । टीमें : भारत : अजिंक्य रहाणे (कप्तान), रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, मयंक अग्रवाल, पृथ्वी साव, रिधिमान साहा, ऋषभ पंत, रविचंद्रन अश्विन, नवदीप सैनी, मोहम्मद सिराज, शारदुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, टी नटराजन, वाशिंगटन सुंदर । ऑस्ट्रेलिया : टिम पेन (कप्तान), डेविड वॉर्नर, मार्कस हैरिस, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, मैथ्यू वेड, कैमरन ग्रीन, पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन और जोश हेजलवुड ।

AO : चार्टर्ड फ्लाइट से पहुंचेंगे मेलबर्न, फिर आइसोलेशन में रहेंगे क्वॉलिफयर खिलाड़ी January 14, 2021 at 12:17AM

मेलबर्नपरंपरागत तारीखों से तीन सप्ताह देरी से शुरू हो रहे टेनिस के क्वॉलिफायर मेलबर्न से करीब 12000 किलोमीटर दूर खेले गए। अब आठ फरवरी से सीजन के इस पहले ग्रैंडस्लैम के लिए 16 पुरूष और 16 महिला क्वॉलिफायर चार्टर्ड उड़ानों से यहां पहुंचेंगे। कोरोना महामारी के कारण आइसोलेशन प्रोटोकॉल के मद्देनजर टूर्नमेंट तीन सप्ताह देर से शुरू हो रहा है। क्वॉलिफायर 15 चार्टर्ड फ्लाइट से यहां पहुंचकर 14 दिन आइसोलेशन में रहेंगे। मुख्य ड्रॉ में पहले ही जगह बना चुके खिलाड़ी गुरुवार यानी आज से पहुंचना शुरू करेंगे। महिला क्वॉलिफायर मुकाबले दुबई और पुरूष क्वॉलिफायर दोहा में खेले गए। महिला क्वॉलिफायर में दो बार की ऑस्ट्रेलियन ओपन और फ्रेंच ओपन युगल चैंपियन हंगरी की टिमिया बाबोस और ब्रिटेन की फ्रांसिस्का जोंस भी है। पढ़ें, जोंस के दुर्लभ आनुवांशिक लक्षण हैं यानी वह दोनों हाथ में तीन उंगलियों और एक अंगूठे , दाहिने पैर में तीन उंगलियों और बायें पैर में चार उंगलियों के साथ पैदा हुई थीं। पुरुष क्वॉलिफायर में स्पेन के 17 वर्ष के कार्लोस अलकारेज शामिल हैं। 'लकी लूजर्स' भी जाएंगे ऑस्ट्रेलियाछह महिला और छह पुरुष खिलाड़ी ‘लकी लूजर्स’ के रूप में ऑस्ट्रेलिया जाएंगे और उन्हें भी आइसोलेशन में रहना होगा। किसी खिलाड़ी के नाम वापिस लेने या चोटिल होने पर इन्हें मौका मिलेगा। इनके अलावा रैंकिंग के आधार पर 104 खिलाड़ियों को स्वत: प्रवेश मिला है। वाइल्ड कार्डधारी खिलाड़ी और क्वॉलिफायर उनसे जुड़ेंगे। सभी को चाहिए निगेटिव कोविड टेस्ट रिपोर्टसभी खिलाड़ियों को ऑस्ट्रेलिया की उड़ान भरने से पहले कोरोना जांच की निगेटिव रिपोर्ट दिखानी होगी। पहुंचने पर और आइसोलेशन में भी उनकी जांच होगी। क्वॉलिफायर को 15 विशेष उड़ानों से लाया जाएगा जिसमें कुल क्षमता की 25 प्रतिशत सीटें ही भरी होंगी। निगेटिव रिपोर्ट पर खिलाड़ी रोज पांच घंटे कड़े प्रोटोकॉल के बीच अभ्यास कर सकेंगे।

बुमराह पर है नजर, फिट हुए तो जरूर खेलेंगे: बैटिंग कोच विक्रम राठौड़ January 13, 2021 at 10:49PM

ब्रिसबेन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिसबेन में टेस्ट सीरीज के आखिरी मैच से पहले टीम इंडिया के लिए एक बड़ी राहत की खबर आई है। टीम के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ ने कहा है कि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह मेडिकल टीम के साथ काम कर रहे हैं। उनके खेलने पर आखिरी फैसला शुक्रवार सुबह ही किया जाएगा। राठौड़ ने वर्चुअल प्रेस क्रॉन्फ्रेंस में कहा, 'मेडिकल टीम बुमराह के साथ काम कर रही है। हम कल सुबह देखेंगे कि वह चौथे टेस्ट मैच के लिए फिट हैं अथवा नहीं। अगर वह खेलने के लिए फिट होंगे तो वह खेलेंगे और अगर फिट नहीं होंगे तो वह नहीं खेलेंगे।' राठौड़ ने गुरुवार को कहा, 'चोटों पर नजर रखी जा रही है। हमारा मेडिकल स्टाफ इस पर नजर बनाए हुए है। मैं इस पर अभी टिप्पणी करने योग्य नहीं हूं। हम उन्हें ठीक होने के लिए जितना संभव होगा उतना वक्त देंगे। आपको कल सुबह ही पता चलेगा कि मैदान पर कौन से 11 खिलाड़ी उतरते हैं।' उन्होंने आगे कहा, 'देखिए, मुझे लगता है कि तैयारी से ही आप मजबूत बनते हैं। हमें अपने खिलाड़ियों पर भरोसा है। हमारे हर खिलाड़ी को अपनी क्षमता पर भरोसा है। टीम ने दिखाया है कि एक खराब पारी से क्षमताओं पर संदेह नहीं पैदा होता। इस टीम ने दम दिखाया है और इसकी वजह लंबे समय से की जा रही कड़ी मेहनत है।'

सोफी डिवाइन ने महिला टी20 का सबसे तेज शतक बनाया, तोड़ा 10 साल पहले बना रेकॉर्ड January 13, 2021 at 10:22PM

वेलिंग्टन न्यूजीलैंड की कप्तान सोफी डिवाइन ने में सबसे तेज शतक लगा दिया है। उन्होंने गुरुवार को यह मुकाम हासिल किया। सोफी ने सुपर स्मैश प्रतियोगिता में सिर्फ 36 गेंद पर शतक लगा दिया। 31 वर्षीय सोफी ने अपनी पारी में नौ छक्के और नौ ही चौके लगाए। उनकी 108 रन की पारी की मदद से वेलिंग्टन ब्लेज ने ओटागो स्पार्क को 10 विकेट से हरा दिया। वेलिंग्टन ने 129 रनों का लक्ष्य 8.4 ओवर में हासिल कर लिया। ऑलराउंडर ने वेस्टइंडीज की डैंड्रा डॉटिन के 2010 में बनाए 38 गेंद के रेकॉर्ड को तोड़ा। डैंड्रा ने महिला टी20 में पहला शतक 2010 में बनाया था। उन्होंने महज 38 गेंद पर सेंचुरी लगा दी थी। 2018 में ऑस्ट्रेलिया की ग्रैस हैरिस ने ब्रिसबेन हीट के लिए 42 गेंदों पर सैकड़ा जड़ दिया था। डिवाइन ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया से आने के बाद 14 दिन आइसोलेशन में गुजारने के बाद वह काफी नर्वस महसूस कर रही थीं। उन्होंने स्पार्क स्पोर्ट्स से कहा, 'जब भी आप खेल से लंबा ब्रेक लेते हैं, तो लौटते हुए थोड़ी नर्वसनेस होती है।' पुरुष क्रिकेट की बात करें तो क्रिस गेल के नाम सबसे तेज टी20 शतक है। गेल ने आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु की ओर से खेलते हुए पुणे वॉरियर्स के खिलाफ 30 गेंद पर सेंचुरी लगाई थी।

'गिनती के दिन बचे हैं...' गावसकर के कॉमेंट पर क्या बोले टिम पेन January 13, 2021 at 07:56PM

ब्रिसबेनऑस्ट्रेलिया के कप्तान टिम पेन का सुनील गावसकर के साथ वाकयुद्ध में पड़ने का कोई इरादा नहीं है और उन्होंने कहा कि उनकी कप्तानी को लेकर भारत के इस महान बल्लेबाज के आकलन से वह रत्ती भर भी चिंतित नहीं हैं। सिडनी टेस्ट के दौरान पेन ने रविचंद्रन अश्विन पर छींटाकशी की थी जिसके बाद गावसकर ने कहा था कि राष्ट्रीय टीम के कप्तान को यह शोभा नहीं देता और बतौर कप्तान पेन के दिन गिनती के बचे हैं। यह पूछने पर कि क्या उन्होंने गावसकर की टिप्पणी सुनी है, पेन ने कहा ,‘मैने सुना लेकिन मैं इसमें पड़ना नहीं चाहता। मेरा सुनील गावसकर के साथ वाकयुद्ध का कोई इरादा नहीं है।’ उन्होंने कहा, 'वह अपनी राय रखने के लिए आजाद हैं लेकिन मुझे रत्ती भर भी फर्क नहीं पड़ता। सनी को जो कहना है, वह कहते रहें लेकिन आखिर में मेरा इससे कोई लेना-देना नहीं है।’ पेन ने अपने आचरण के लिए सार्वजनिक तौर पर माफी मांग ली थी। उन्होंने कहा कि अब आगे से वह चेहरे पर मुस्कुराहट लिए खेलते रहेंगे। उन्होंने कहा, ‘अपने पूरे करियर में 99 प्रतिशत मैं इत्मीनान से रहा हूं । उससे ही मैं सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर पाता हूं। उस दिन मैं आवेग में आ गया था।’ उन्होंने कहा, ‘मैने दर्शकों की तरफ देखा और मुझे महसूस हुआ कि मैं टेस्ट मैच में टीम की कप्तानी कर रहा हूं। मैने हमेशा इसका सपना देखा था। मैं काफी प्रतिस्पर्धी क्रिकेट खेलूंगा और जीतने के इरादे से ही खेलूंगा।’ यह पूछने पर कि क्या वह छींटाकशी जारी रखेंगे , पेन ने कहा,‘मैं स्वाभाविक खेल दिखाऊंगा। मैं हमेशा शांतचित्त होकर खेलता आया हूं। उस दिन थोड़ा भटक गया था। थोड़ा बहुत हंसी मजाक चलता है लेकिन स्टम्प माइक से सजग रहना होगा। अंपायरों, अधिकारियों और खिलाड़ियों के प्रति थोड़ा और सम्मान दिखाना होगा।’ उन्होंने यह भी कहा कि ऋषभ पंत का बल्लेबाजी गार्ड मिटाने की कोशिश के बेवजह विवाद का स्टीव स्मिथ पर कोई असर नहीं पड़ा है। उन्होंने कहा,‘हमने देखा है कि पिछले तीन साल में उन्होंने क्या-क्या झेला है। उसके बाद वह सीधे फॉर्म में लौटे और एशेज में शानदार प्रदर्शन किया। वह मानसिक रूप से काफी दृढ हैं।’

Moeen Ali Corona: इंग्लैंड के ऑलराउंडर मोईन अली कोरोना के नए स्ट्रेन से संक्रमित January 13, 2021 at 09:30PM

कोलंबो Strain: मोईन अली को कुछ दिन पहले कोरोना पॉजीटिव पाए जाने के बाद आइलोसेशन में भेज दिया गया था। अब खबर आई है कि वह यूके के नए कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। इंग्लैंड की टीम इस समय श्रीलंका के दौरे पर है। टीम के लिए एक बुरी खबर यह आई है कि टीम के ऑलराउंडर वायरस के नए स्ट्रेन से संक्रमित हैं। टीम 10 दिन पहले श्रीलंका पहुंची थी। तब अली को कोरोना पॉजीटिव पाए जाने के बाद टीम से अलग कर दिया गया था। श्रीलंका के मुख्य एपिडिमिओलॉजिस्ट (महामारी विज्ञान विशेषज्ञ) हेमंत हेराथ ने कोलंबो में रिपोर्ट्स को बताया कि 33 वर्षीय अली श्रीलंका में नए यूके स्ट्रेन के पहले संक्रमित हैं। इस स्ट्रेन को अधिक संक्रामक माना जाता है। स्वास्थ्य मंत्रालय इस बात को लेकर बेहद सावधानी बरत रहा है कि अली से यह बीमारी श्रीलंका में न फैले। ब्रिटेन से आने वाली फ्लाइट्स पर लगी रोक इंग्लैंड की टीम पर लागू नहीं होती थी। यह टीम चार्टेड एयरक्राफ्ट से यहां पहुंची है। टीम को श्रीलंका में दो टेस्ट मैच खेलने हैं।