Saturday, August 29, 2020

इंग्लैंड में 6 महीने बाद फैंस की फुटबॉल स्टेडियम में वापसी, चेल्सी और ब्राइटन के बीच हुए फ्रेंडली मैच में 2500 दर्शक पहुंचे August 29, 2020 at 07:59PM

इंग्लैंड में 6 महीने बाद दर्शकों की फुटबॉल स्टेडियम में वापसी हुई। शनिवार को चेल्सी और ब्राइटन के बीच एमेक्स स्टेडियम में हुए प्री-सीजन फ्रेंडली मैच में ढाई हजार दर्शक पहुंचे। दोनों टीमों के बीच हुआ यह मुकाबला 1-1 से ड्रॉ रहा। चेल्सी के लिए टीमो वर्नर, जबकि ब्राइटन के लिए पास्कल ग्रॉस ने पेनल्टी के जरिए गोल किया।

सोशल डिस्टेंसिंग के प्रोटोकॉल का पालन करने के लिए स्टेडियम में फैंस को दूर-दूर बैठाया गया था। एक से दूसरे के बीच तीन कुर्सियां खाली रखीं गईं थीं। दर्शकों से हर वक्त मास्क पहनने के लिए कहा गया था। स्टेडियम में एंट्री करने वाले हर व्यक्ति का तापमान चेक किया गया।

स्टेडियम में एंट्री से पहले बाहर हाथ साफ करने के लिए खास इंतजाम किए गए थे।

स्टेडियम में बैग लाने की इजाजत नहीं थी

एंट्री पॉइंट पर जांच करने में वक्त बर्बाद न हो, इसलिए दर्शकों से पहले ही किसी भी तरह का बैग या सामान न लाने के लिए कहा गया था। सिर्फ उसी दर्शक को स्टेडियम में एंट्री दी गई, जिसके नाम पर टिकट था।

फुटबॉल की वापसी के लिए अच्छा संकेत: ब्राइटन कोच

ब्राइटन के हेड कोच ग्राहम पॉटर ने इसे इंग्लैंड में फुटबॉल की वापसी के लिए अच्छा कदम बताया। उन्होंने कहा कि हालात सामान्य करने की दिशा में यह छोटा सा कदम है। फैंस को दोबारा स्टेडियम में देखने का अनुभव बहुत अच्छा रहा। इससे खिलाड़ियों का भी मनोबल बढ़ता है। मुझे लगता है कि 6 महीने बाद अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को स्टेडियम में देखना उनके लिए भी अच्छा अनुभव रहा होगा।

6 महीने बाद स्टेडियम में पहुंचे दर्शकों ने भी खिलाड़ियों की हौसला अफजाई की।

रग्बी और टी-20 लीग में भी दर्शक स्टेडियम आ सकेंगे

ब्रिटेन सरकार देश में हालात को सामान्य करने के लिए धीरे-धीरे स्टेडियम में दर्शकों को एंट्री देने के प्लान पर काम कर रही है। पायलट प्रोजेक्ट के तहत वेस्ट हैम और आर्सनल के वुमेंस सुपर लीग के फ्रेंडली मैच में भी दर्शकों को आने की इजाजत दी गई। इसके अलावा 5 सितंबर से प्रीमियरशिप रग्बी टूर्नामेंट और बॉब विलिस टी-20 क्रिकेट लीग के मुकाबलों में भी स्टेडियम में दर्शकों की एंट्री होगी।

जून के बाद प्रीमियर लीग के मैच खाली स्टेडियम में हुए

कोरोना के कारण प्रीमियर लीग का 2019-20 सीजन दोबारा जून में शुरू तो हुआ था, लेकिन सभी मुकाबले खाली स्टेडियम में ही खेले हैं। ऐसे में फ्रेंडली मैच में दर्शकों की वापसी से हालात सामान्य होने की उम्मीद जगी है।

प्रीमियर लीग का नया सीजन 12 सितंबर से

इंग्लिश प्रीमियर लीग का 2020-21 सीजन इस साल 12 सितंबर से शुरू होगा और अगले साल 23 मई को खत्म होगा। इसके 19 दिन यूरोपियन चैम्पियनशिप (यूरो कप) खेली जाएगी। पहले यह चैम्पियनशिप इस साल 12 जून से 12 जुलाई के बीच यूरोप के अलग-अलग 12 शहरों में खेली जानी थी, लेकिन कोरोना के कारण इसे एक साल के लिए टाल दिया गया था। यूरो कप अगले साल 11 जून से 11 जुलाई तक खेला जाएगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ब्राइटन और चेल्सी के बीच हुए प्री-सीजन फ्रेंडली मैच के दौरान स्टेडियम में दर्शकों को इस तरह से बैठाया गया था कि बीच की कतार पूरी तरह खाली थी।

खेल रत्न पुरस्कार में पूर्व PM राजीव गांधी का नाम, बबीता फोगाट ने कसा तंज August 29, 2020 at 06:51PM

नई दिल्ली दिग्गज कुश्ती खिलाड़ी () ने खेल के सर्वोच्च राष्ट्रीय पुरस्कार से पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी का नाम जुड़ा होने पर तंज कंसा है। बबीता ने अपनी ही शैली में एक ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने खेल रत्न पुरस्कार में राजीव गांधी का नाम जुड़ा होने पर सवाल उठाए। बबीता ने ट्वीट किया, 'क्या राजीव गांधी के नाम से इसलिए खेल रत्न पुरस्कार दिया जाता है कि उन्होंने एक बार भारत से खड़े-खड़े इटली में भाला फेंक दिया था।' बबीता का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। शनिवार दोपहर को बबीता ने यह ट्वीट किया था। बबीता के इस ट्वीट को अब तक 10 हजार से ज्यादा लोग रीट्वीट और 60 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं। बबीत इंटरनैशनल स्तर की दिग्गज खिलाड़ी रही हैं। उन्होंने राष्ट्रमंडल खेलों में तीन बार पदक (1 गोल्ड और 2 सिल्वर) अपने नाम किए हैं। वर्ल्ड चैंपियनशिप और एशियन चैंपियनशिप में भी वह एक-एक बार ब्रॉन्ज जीत चुकी हैं। इसके अलावा कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप में उनके नाम 2 स्वर्ण पदक हैं। बता दें इस बार देश में खेलों का यह सर्वोच्च पुरस्कार उनकी बहन वीनेश फोगाट () को भी मिला है। विनेश के अलावा यह अवॉर्ड इस बार रोहित शर्मा (Rohit Sharma), मनिका बत्रा (Manika Batra), रानी रामपाल (Rani Rampal), मरियप्पन थैंगावेलू को दिया गया है।

इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान T20I: कब और कहां देखें LIVE मैच August 29, 2020 at 06:00PM

मैनचेस्टर इंग्लैंड (ENG) और पाकिस्तान (PAK) के बीच आज ओल्ड ट्रैफड मैदान पर टी20 सीरीज का दूसरा मैच खेला जाएगा। सीरीज का दूसरा मैच बारिश के कारण बेनतीजा रहा। बारिश से धुले पहले मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर मेजबान टीम को पहले बैटिंग का मौका दिया था। बारिश शुरू होने से पहले इंग्लैंड ने 16.1 ओवर में 6 विकेट खोकर 131 रन बनाए थे। आज एक बार फिर दोनों टीमें सीरीज में अपनी पहली जीत का मौका तलाशेंगे। इंग्लैंड की कमान इयोन मॉर्गन (Eoin Morgan) के हाथ में है, जबकि पाकिस्तान टीम की कप्तानी बाबर आजम (Babar Azam) संभाल रहे हैं। मेहमान पाकिस्तान को हाल ही इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में 0-1 से हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में वह टी20 सीरीज जीतकर इंग्लैंड से टेस्ट का हिसाब जरूर चुक्ता करना चाहेगा। कोविड- 19 के बीच इन दिनों खेली जा रही क्रिकेट बायो सिक्योर बबल वाले माहौल में ही खेली जा रही है। आइए जानते हैं कि इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग और लाइव टेलिकास्ट आप कहां देख सकते हैं। कब खेला जाएगा इंग्लैंड (ENG) और पाकिस्तान (PAK) के बीच सीरीज का दूसरा T20I मैच? इंग्लैंड (ENG) और पाकिस्तान (PAK) के बीच सीरीज का दूसरा T20I इंटरनैशनल मैच शुक्रवार, 30 अगस्त को खेला जाएगा। इंग्लैंड (ENG) और पाकिस्तान (PAK) के बीच सीरीज का दूसरा T20I मैच कहां खेला जाएगा?इंग्लैंड (ENG) और पाकिस्तान (PAK)के बीच सीरीज का दूसरा T20I मैच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में खेला जाएगा। इंग्लैंड (ENG) और पाकिस्तान (PAK) के बीच सीरीज का दूसरा T20I मैच कितने बजे शुरू होगा?इंग्लैंड (ENG) और पाकिस्तान (PAK) के बीच सीरीज का दूसरा T20I मैच भारतीय समयानुसार शाम 6:45 बजे शुरू होगा। इंग्लैंड (ENG) और पाकिस्तान (PAK) के बीच सीरीज के दूसरे T20I मैच का लाइव टेलिकास्ट आप कहां देख सकते हैं?इंग्लैंड (ENG) और पाकिस्तान (PAK) के बीच सीरीज के दूसरे T20I मैच का सीधा प्रसारण आप सोनी सिक्स एचडी और सोनी सिक्स चैनल पर देख सकते हैं।

जोकोविच ने कनाडा के राओनिक को हराकर करियर का 80वां टाइटल जीता, नडाल के 35 एटीपी मास्टर्स टूर्नामेंट जीतने के रिकॉर्ड की बराबरी की August 29, 2020 at 06:08PM

दुनिया के नंबर-1 टेनिस खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने वेस्टर्न एंड सदर्न ओपन एटीपी टूर्नामेंट का दूसरी बार खिताब जीत लिया। उन्होंने फाइनल में कनाडा के मिलोस राओनिक को 1-6, 6-3 और 6-4 से हराया। जोकोविच ने इससे पहले 2018 में पहली बार यह टूर्नामेंट जीता था। तब उन्होंने फाइनल में रोजर फेडरर को हराया था। यह उनके करियर का 80वां टाइटल है।

जोकोविच ने कनाडा के इस खिलाड़ी के खिलाफ अपना जीत का रिकॉर्ड बराकरार रखा। दोनों के बीच हुए सभी 11 मैच जोकोविच ने जीते हैं। उन्होंने इस साल सभी 23 मुकाबले जीते हैं। जोकोविच ने इसके साथ ही वर्ल्ड नंबर-2 स्पेन के राफेल नडाल के 35 एटीपी मास्टर्स सीरीज खिताब जीतने के रिकॉर्ड की बराबरी की। जोकोविच इकलौते खिलाड़ी हैं, जिसने सभी एटीपी मास्टर्स-1000 का टाइटल जीता है।

यूएस ओपन से पहले जोकोविच ने खिताब जीता

उन्होंने यूएस ओपन में अपने ओपनिंग मैच से दो दिन पहले यह खिताब जीता। यूएस ओपन में जोकोविच का पहला मैच 107वीं रैंकिंग वाले बोस्निया के दामिर जुमहुर से होगा। सेमीफाइनल से पहले उनका सामना बड़े खिलाड़ियों से नहीं है। उन्हें डेविड गॉफिन से चुनौती मिल सकती है। जोकोविच के पास 18वां ग्रैंड स्लैम जीतने का मौका है।

मेरे लिए यह टूर्नामेंट जीतना आसान नहीं था: जोकोविच

वेस्टर्न एंड सदर्न ओपन का खिताब जीतने के बाद जोकोविच ने कहा कि मेरे लिए यह आसान नहीं था। पिछले तीन-चार दिन बहुत मुश्किलों भरे थे। मेरे लिए मानसिक और भावनात्मक तौर पर स्थिर रहकर खिताब जीतना वाकई चुनौतीपूर्ण रहा।

गर्दन में दर्द की वजह से जोकोविच परेशान थे

उन्होंने कहा कि फिजियोथेरेपी सेशन के कारण ही मैं इस टूर्नामेंट का फाइनल खेल पाया। क्योंकि शुक्रवार को स्पेन के रॉबर्टो बॉतिस्ता एगुट के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबला तीन घंटे से ज्यादा चला। यह वाकई बहुत मुश्किल था। क्योंकि मेरी गर्दन में पहले से ही दर्द था। जोकोविच का ये साल का चौथा एटीपी टूर खिताब है। इससे पहले वे ऑस्ट्रेलियन ओपन, एटीपी कप और दुबई ड्यूटी फ्री टेनिस चैम्पियनशिप जीत चुके हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
नोवाक जोकोविच ने दूसरी बार वेस्टर्न एंड सदर्न ओपन एटीपी मास्टर्स का खिताब जीता है।

CPL: कायरन पोलार्ड की कप्तानी पारी- 28 बॉल में ठोके 72 रन, TKR जीता August 29, 2020 at 05:19PM

नई दिल्ली वेस्टइंडीज के धाकड़ तूफानी बल्लेबाज का बल्ला कैरिबियाई प्रीमियर लीग ( 2020) में जमकर चल रहा है। त्रिनबागो नाइट राइडर्स (TKR) के कप्तान पोलार्ड ने शनिवार को बारबाडोस ट्रिडेंट्स (BT) के खिलाफ मात्र 28 बॉल में ताबड़तोड़ 72 रन ठोक दिए। 149 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी नाइट राइडर्स के लिए यह पारी निर्णायक साबित हुई और उसने 2 विकेट से बारबाडोस पर अपनी जीत दर्ज की। 7वें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे पोलार्ड जब क्रीज पर पहुंचे, तब नाइटराइडर्स की टीम 62 रन पर अपने 5 विकेट गंवा चुकी थी और केवल 7.2 ओवर का खेल ही बाकी था यानी नाइटराइडर्स की टीम को बाकी 44 बॉल में 87 रन की दरकार थी। यहां से पोलार्ड ने कप्तानी पारी खेलते हुए मैदान पर धूमधड़ाका मचा दिया। उन्होंने 28 बॉल की पारी में 9 छक्के और 2 चौक बरसाए। अंतिम 2 ओवर में TKR को 31 रन की दरकार थी, यहां बारबाडोज के कप्तान जेसन होल्डर 19वां ओवर फेंकने के लिए बोलिंग पर आए। पोलार्ड ने उनकी दो गेंदों पर छक्के जड़ दिए और इस ओवर से कुल 16 रन बटोरे। मैच के अंतिम ओवर की पहली गेंद पर भी उन्होंने आर. रीफर का छक्के से स्वागत किया। ओवर की दूसरी गेंद पर जब पोलार्ड रन आउट हुए तब TKR की टीम जीत से 8 रन दूर थी। बाकी का काम कैरी पियरे और जेयडन सीन की जोड़ी ने पूरा कर दिया। इससे पहले बारबाडोस ने जॉनसन चार्ल्स (47) और कायल मेयर्स (42) की बेहतरीन पारियों की बदौलत 20 ओवर में 7 विकेट गंवाकर 148 रन बनाए।

विराट कोहली ने 5 महीने बाद की प्रैक्टिस, कहा- जब नेट्स पर गया तो महसूस हुआ कि 6 दिन पहले ही मैदान पर गया था August 29, 2020 at 05:03PM

टीम इंडिया के कप्तान और आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने लीग के लिए यूएई में ट्रेनिंग शुरू कर दी। वे पांच महीने बाद शुक्रवार को साथी खिलाड़ियों के साथ नेट्स उतरे। उन्होंने खुद ट्विटर पर ट्रेनिंग की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि पिछली बार मैंने पांच महीने पहले मैदान पर कदम रखा था। जब नेट्स पर गया तो महसूस हुआ कि 6 दिन पहले ही मैदान पर गया था। टीम के साथ पहला सेशन काफी अच्छा रहा।

यह आरसीबी का फुल ट्रेनिंग सेशन था। इसमें विराट नेट्स पर कुछ अच्छे शॉट्स लगाते नजर आए। उनकी टाइमिंग भी अच्छी नजर आई। कोहली मार्च से ही कॉम्पिटिटिव क्रिकेट से दूर हैं। जहां कुछ क्रिकेटरों ने भारत में आउटडोर ट्रेनिंग शुरू कर दी थी, वहीं भारतीय कप्‍तान मुंबई में बढ़ते कोरोना मामलों के कारण घर में ही थे।

विराट तेज गेंदबाज डेल स्टेन से बात करते दिखे

इस ट्रेनिंग सेशन में दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन और आरसीबी टीम के क्रिकेट ऑपरेशंस डायरेक्टर माइक हेसन भी शामिल थे। हेसन को कोहली और स्टेन से बात करते देखा गया।

आरसीबी टीम 21 अगस्त को दुबई पहुंचीं थी

आरसीबी के खिलाड़ी 21 अगस्‍त को ही बेंगलुरु से दुबई पहुंच गए थे। सभी खिलाड़ी और स्‍टाफ दुबई में 7 दिन के लिए क्वारैंटाइन रहे। इस दौरान सभी खिलाड़ियों और स्टाफ का पहले, तीसरे और छठे दिन कोरोना टेस्ट हुआ। तीनों रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद टीम ने ट्रेनिंग शुरू की। हालांकि, चेन्नई सुपरकिंग्स के 2 खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ के 11 सदस्यों के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद टीम का क्वारैंटाइन पीरियड 1 सितंबर तक के लिए बढ़ा दिया गया है। टीम को शुक्रवार से ट्रेनिंग शुरू करनी थी।

कोरोना के कारण इस साल आईपीएल यूएई में हो रहा है। सभी मुकाबले दुबई, अबुधाबी और शारजाह में 19 सितंबर से 10 नवंबर तक खेले जाएंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
विराट कोहली 21 अगस्त को यूएई पहुंचे थे और क्वारैंटाइन पीरियड पूरा करने के बाद नेट्स पर उतरे। इस दौरान टीम के क्रिकेट ऑपरेशंस के डायरेक्टर माइक हेसन भी मौजूद रहे।

जापान की ओसाका चोट के कारण फाइनल से हटीं, बेलारूस की अजारेंका ने 21वां टाइटल जीता August 29, 2020 at 04:11PM

जापान की नाओमी ओसाका हैमस्ट्रिंग इंजरी के कारण वेस्टर्न एंड सदर्न ओपन के फाइनल से हट गईं। उनके हटने से बेलारूस की विक्टोरिया अजारेंका चैंपियन बन गईं। यह अजारेंका के करिअर का 21वां टाइटल है। उनका 2016 में मियामी ओपन जीतने के बाद पहला खिताब है।

वहीं, दुनिया के नंबर-1 टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच गर्दन की चोट के बाद भी फाइनल में पहुंच गए हैं। पूर्व चैंपियन जोकोविच सातवी बार यहां फाइनल खेलेंगे।

जोकोविच ने सेमीफाइनल में एगुट को हराया

जोकोविच ने स्पेन के आठवीं सीड रॉबर्टो बॉतिस्ता एगुट को 4-6, 6-4, 7-6 से हराया। 33 साल के जोकोविच ने सीजन में रिकॉर्ड 22-0 का कर लिया है। फाइनल में उनका सामना कनाडा के मिलोस राओनिक से होगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
बेलारूस की विक्टोरिया अजारेंका दो बार ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब भी जीत चुकी हैं। -फाइल

खेल परिधान बनाने वाली कंपनी प्यूमा ने ध्यानचंद की दुर्लभ तस्वीर की जारी August 29, 2020 at 04:42PM

नई दिल्ली खेल परिधान बनाने वाली प्रमुख कंपनी ने शनिवार को हॉकी के जादूगर की जयंती पर कुछ दुर्लभ तस्वीरें जारी की हैं। इस महान खिलाड़ी की जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया जाता है। ये दुर्लभ तस्वीरें बर्लिन ओलिंपिक 1936 से जुड़ी हैं। एक तस्वीर में ओलिंपिक (1936) में स्वर्ण पदक जीतने वाली भारतीय हॉकी टीम दिख रही है, जबकि दूसरी तस्वीर में भारत और जर्मनी के बीच खेले गए स्वर्ण पदक मैच का टिकट दिख रहा है। इस मौके पर भारतीय फुटबॉल टीम के गोलकीपर गुरप्रीत सिंह संधू और राष्ट्रीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज सुषमा वर्मा ने दिग्गज हॉकी खिलाड़ी को अपनी श्रद्धांजलि दी।

बीसीसीआई की गाइडलाइन का कड़ाई से पालन हो, नहीं तो आईपीएल का होना मुश्किल August 29, 2020 at 03:58PM

कई खिलाड़ियों के पाॅजिटिव पाए जाने के एक दिन बाद रैना निजी कारणों से आईपीएल से हट गए। यह टीम के लिए दोहरी मार है। शनिवार को बीसीसीआई ने आधिकारिक तौर पर 13 लोगों के पाॅजिटिव पाए जाने की पुष्टि की। हालांकि, किसी का नाम उजागर नहीं किया गया है।

चेन्नई पर कई तरह के सवाल उठे हैं। बोर्ड ने नाम उजागर करने से पहले पूरी जानकारी जुटाई। यह सामान्य है। लेकिन गोपनीयता से कई तरह की अटकलें लगाई जाने लगती हैं। यह स्पष्ट नहीं है कि किन कारणों ने रैना को वापस लौटने के लिए प्रेरित किया। यह कोरोना से संबंधित चिंता के कारण भी हो सकता है।

वेस्टइंडीज के कुछ खिलाड़ी इंग्लैंड दौरे से हटे थे

क्रिकेट के फिर से शुरू होने के बाद खिलाड़ियों को टूर्नामेंट में शामिल होने या नहीं होने की छूट दी गई है। वेस्टइंडीज के हेटमायर, डैरेन ब्रावो और कीमो पॉल इंग्लैंड दौरे से हट गए थे। कोरोना का डर गलत नहीं है। हालांकि कोविड-19 के कारण फिटनेस प्रभावित हो रही है।

एसओपी का कड़ाई से पालन हो

टेनिस के नंबर-1 खिलाड़ी नोवाक जोकोविच भी पॉजिटिव हो गए। हालांकि, उन्होंने इसे हल्के में लिया। वे फैंस से भी मिले और पार्टी भी की। आखिर आईपीएल के खिलाड़ी कैसे पॉजिटिव हो गए? वे एक हफ्ते से बायो सिक्योर में थे। क्या यूूएई आने से पहले देश में हुए टेस्ट में कोई गड़बड़ी थी? यह असंभव नहीं है। लेकिन यह बायो सिक्योर व्यवस्था पर सवाल खड़े करता है। यह बोर्ड के लिए खतरे की घंटी है।

एसओपी का कड़ाई से पालन कराना होगा, नहीं तो लीग के अलावा भारत और ऑस्ट्रेलिया सीरीज भी प्रभावित हो सकती है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
चेन्नई सुपरकिंग्स टीम के खिलाड़ियों में कोरोना संक्रमण का मामला सामने आने के बाद टीम का क्वारैंटाइन एक सितंबर तक बढ़ा। -फाइल

मैनचेस्टर में इंग्लैंड 5 साल से टी-20 नहीं जीता, 10 साल बाद पाकिस्तान के खिलाफ घर में 2 टी-20 से ज्यादा की सीरीज जीतने का मौका August 29, 2020 at 03:35PM

इंग्लैंड-पाकिस्तान के बीच रविवार को मैनचेस्टर में तीन टी-20 की सीरीज का दूसरा मुकाबला होगा। इंग्लैंड 5 साल से मैनचेस्टर में टी-20 मैच नहीं जीता है। इस मैदान पर उसने पिछला मुकाबला 2015 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 56 रन से जीता था। इसके बाद से वो इस मैदान पर तीन मैच खेल चुका है। इसमें से दो में उसे हार मिली है।

पिछली बार 2018 में भारत ने उसे 8 विकेट से शिकस्त दी थी, जबकि उससे दो साल पहले पाकिस्तान ने 9 विकेट से हराया था। ऐसे में उसके पास रविवार को जीत का मौका है।

इंग्लैंड ने 2010 में पाकिस्तान को क्लीन स्वीप किया था

दोनों देशों के बीच इंग्लैंड में 2010 के बाद 2 या उससे ज्यादा टी-20 की सीरीज हो रही है। 10 साल पहले मेजबान टीम ने पाकिस्तान को क्लीन स्वीप किया था। इसके बाद से दोनों देशों के बीच इंग्लैंड में तीन टी-20 की सीरीज नहीं हुई है।

पहला टी-20 बारिश के कारण बेनतीजा रहा

इससे पहले, शुक्रवार को मैनचेस्टर में हुआ मैच बारिश के कारण बेनतीजा रहा था। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर इंग्लैंड को बल्लेबाजी का न्योता दिया था। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 16.1 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 131 रन बना लिए थे। क्रिस जॉर्डन 2 और सैम बिलिंग्स 3 रन पर खेल रहे थे। तभी बारिश शुरू हो गई।

आउटफील्ड ज्यादा गीली होने की वजह से अंपायर्स ने मैच रद्द करने का फैसला लिया। इंग्लैंड के लिए इस मैच में टॉम बेंटन ने सबसे ज्यादा 71 रन बनाए। उन्होंने टी-20 में अपनी पहली फिफ्टी लगाई। वहीं, पाकिस्तान के लिए इमाद वसीम और शादाब खान ने दो-दो विकेट लिए।

हेड टु हेड
दोनों देशों के बीच अब तक 16 टी-20 हुए हैं। इसमें इंग्लैंड ने 10 और पाकिस्तान ने 4 मैच जीते हैं। एक मैच टाई और एक बेनतीजा रहा। वहीं, इंग्लैंड में भी पाकिस्तान का रिकॉर्ड अच्छा नहीं है। पाकिस्तान ने यहां 7 टी-20 खेले हैं। इसमें से उसे 2 में ही जीत मिली है, जबकि 4 में शिकस्त झेलनी पड़ी है। एक मुकाबला बेनतीजा रहा।

पिच और मौसम रिपोर्ट: इंग्लैंड-पाकिस्तान के बीच टेस्ट सीरीज में भी बारिश की वजह से खलल पड़ा था। यहां हुआ सीरीज का तीसरा टेस्ट बारिश के कारण ड्रॉ हुआ था। शुक्रवार को हुए पहले टी-20 में भी यही हुआ। 16 ओवर के खेल के बाद तेज बारिश शुरू हो गई और मैच रद्द करना पड़ा। हालांकि, अच्छी खबर है कि रविवार को यहां बारिश होने की संभावना बहुत कम है। वेदर डिपार्टमेंट ने मौसम साफ रहने की बात कही है।

मैनचेस्टर में टारगेट का पीछा करते हुए टीम 4 बार जीती

मैनचेस्टर में तेज गेंदबाजों को शुरुआत में मदद मिलने की उम्मीद है। हालांकि, बाद में पिच बल्लेबाजी के लिए अच्छी हो जाती है। अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि इस मैदान पर अब तक हुए 9 मैच में से 4 में टारगेट का पीछा करते हुए ही टीम जीती है, जबकि एक बार ही पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को जीत नसीब हुई है। तीन मैच बेनतीजा रहे हैं, जबकि एक रद्द करना पड़ा।

इंग्लैंड-पाकिस्तान का संभावित प्लेइंग-11
इंग्लैंड:
टॉम बेंटन, जॉनी बेयरस्टो(विकेटकीपर), डेविड मलान, इयोन मोर्गन(कप्तान), सैम बिलिंग्स, मोइन अली, टॉम करन, लुइस ग्रेगरी, क्रिस जॉर्डन, आदिल राशिद, शकीब महमूद।
पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान), फखर जमान, हैदर अली, मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, इमाद वसीम, मोहम्मद आमिर, शाहीन अफरीदी और हैरिस राउफ।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
England vs Pakistan 2nd T20 Live | Eng Vs PAK Manchester Second T20 Cricket Score Live Updates: Eoin Morgan VS Babar Azam

एजुकेशन टेक्नोलॉजी कंपनी अनअकेडमी 3 साल के लिए आईपीएल की पार्टनर बनी, 11 दिन पहले ड्रीम-11 को 222 करोड़ रु. में टाइटल स्पॉन्सरशिप मिली थी August 29, 2020 at 01:58AM

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने बेंगलुरु की एजुकेशन टेक्नोलॉजी कंपनी अनअकेडमी को आईपीएल का ऑफिशियल पार्टनर बनाया। बोर्ड ने शनिवार को इसकी घोषणा की। अनअकेडमी 2020 से 2022 तक यानी अगले तीन साल आईपीएल की पार्टनर रहेगी। 11 दिन पहले ही गेमिंग फर्म ड्रीम-11 को 222 करोड़ रुपए में आईपीएल की टाइटल स्पॉन्सरशिप दी थी। ये कॉन्ट्रैक्ट 18 अगस्त से 31 दिसंबर 2020 तक के लिए है।

आईपीएल चेयरमैन बृजेश पटेल ने कहा कि हम अनअकेडमी को 2020 से 2022 तक आईपीएल के ऑफिशियल पार्टनर के रूप में चुनकर काफी खुश हैं। उन्होंने कहा कि आईपीएल भारत में सबसे ज्यादा देखी जाने वाली क्रिकेट लीग है और हमारा मानना है कि भारतीय एजुकेशन कंपनी के नाते अनअकेडमी दर्शकों की आकांक्षाओं पर काफी पॉजिटिव असर डाल सकती है। खासतौर पर वे लाखों युवा जो अपना करियर संवारने में लगे हैं।

कंपनी ने भी बीसीसीआई से पार्टनरशिप होने पर खुशी जताई

आईपीएल का ऑफिशियल पार्टनर बनने पर अनअकेडमी ने एक बयान जारी कर कहा कि हम इस पार्टनरशिप से काफी खुश हैं। अनअकेडमी में बड़ा ब्रांड है और इसने भारत में एजुकेशन और लर्निंग में अपने इनोवेशन की मदद से तमाम सीमाएं तोड़ दी हैं।

अनअकेडमी ने आईपीएल की टाइटल स्पॉन्सरशिप के लिए बोली लगाई थी

चाइनीज मोबाइल कंपनी वीवो के हटने के बाद आईपीएल की टाइटल स्पॉन्सरशिप के लिए बोली लगाने वाली कंपनियों में अनअकेडमी और बायजू भी शामिल थी। बायजू ने 210 करोड़ रुपए और अनअकेडमी ने टाइटल स्पॉन्सरशिप हासिल करने के लिए 170 करोड़ रुपए की बोली लगाई थी। लेकिन इस रेस में ड्रीम-11 सबसे आगे रही और उसे आईपीएल 2020 के टाइटल राइट्स मिले।

इस कंपनी में भी चीन का पैसा लगा है। चीन की टेक कंपनी टैंसेंट ने 2018 में ड्रीम-11 में 10 करोड़ डॉलर (720 करोड़ रुपए) का निवेश किया था।

बीसीसीआई ने ड्रीम-11 में टैंसेंट के निवेश की अनदेखी के पीछे यह दलील दी थी कि यह देसी कंपनी है। इसके फाउंडर हर्ष जैन और भावित सेठ समेत 400 से ज्यादा कर्मचारी भारतीय हैं। टैंसेंट के पास सिर्फ 10% शेयर हैं। ड्रीम-11 सिर्फ भारतीय यूजर्स के लिए है।

बोर्ड ने टाइटल स्पॉन्सरशिप की रकम 90 करोड़ रुपए कम की
वीवी से करार खत्म करने के बाद बीसीसीआई ने भारतीय कंपनियों को लुभाने के लिए स्पॉन्सरशिप की रकम को पहले की तुलना में कम कर दिया था। पहले यह रकम 440 करोड़ रुपए सालाना थी। बोर्ड ने नई बिडिंग के लिए रकम घटाकर 350 से 300 करोड़ रुपए सालाना कर दी थी। हालांकि, ड्रीम-11 को टाइटल स्पॉन्सरशिप 222 करोड़ रुपए में ही मिली।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
गलवान घाटी में भारतीय जवानों की शहादत के बाद बीसीसीआई ने चाइनीज मोबाइल कंपनी वीवो से टाइटल स्पॉन्सरशिप की डील रद्द कर दी थी। इसके बाद ड्रीम-11 को 4 महीने के लिए स्पॉन्सर चुना गया। -फाइल

यह कंपनी बनी IPL की ऑफिशल पार्टनर, 2022 तक का करार August 29, 2020 at 02:09AM

नई दिल्लीभारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने शनिवार को बेंगलुरू की एजुकेशन टेक्नॉलजी फर्म ‘’ को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के तीन सत्र के लिए ऑफिशल पार्टनर बनाने की घोषणा की। का 13वां चरण संयुक्त अरब अमीरात में 19 सितंबर से 10 नवंबर तक खेला जाएगा जिसके लिए सभी टीमें वहां पहुंच चुकी हैं। आईपीएल अध्यक्ष बृजेश पटेल ने बयान में कहा, ‘हम अनअकैडमी को इंडियन प्रीमियर लीग 2020 से 2022 तक अधिकारिक भागीदार के रूप में नियुक्त करने से काफी खुश हैं। आईपीएल भारत में सबसे ज्यादा देखी जाने वाली लीग है और हमारा मानना है कि स्वदेशी भारतीय शिक्षा कंपनी के तौर पर अनअकैडमी दर्शकों पर आकांक्षाओं पर काफी सकारात्मक प्रभाव डाल सकती है विशेषकर लाखों भारतीय युवाओं पर जो अपना करियर बनाना चाहते हैं।’ देखें, बीसीसीआई ने इससे पहले फंतासी गेमिंग प्लेटफॉर्म ड्रीम 11 को इस साल आईपीएल का टाइटल स्पॉन्सर नियुक्त किया था जिसने चीनी मोबाइल फोन कंपनी वीवो की जगह ली। भारत और चीन के सैनिकों के बीच जून में हुई झड़प के बाद से ही लोगों का गुस्सा आईपीएल की चीनी स्पॉन्सर कंपनी पर फूटा था।

5 महीने बाद मैदान पर उतरे विराट, RCB टीम ने यूं की प्रैक्टिस August 29, 2020 at 01:42AM

भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली अपनी आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ शनिवार को प्रैक्टिस के लिए उतरे। इस दौरान विराट ने काफी पसीना बहाया। वह करीब 5 महीने बाद मैदान पर उतरे।

आईपीएल के 13वें सीजन के लिए विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर शनिवार को प्रैक्टिस के लिए उतरी। यूएई में 19 सितंबर से शुरू हो रहे आईपीएल के अगले सत्र के लिए विराट कोहली ने भी काफी पसीना बहाया। वह करीब 5 महीने बाद मैदान पर उतरे।


IPL 2020: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम ने की प्रैक्टिस, 5 महीने बाद मैदान पर उतरे विराट कोहली

भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली अपनी आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ शनिवार को प्रैक्टिस के लिए उतरे। इस दौरान विराट ने काफी पसीना बहाया। वह करीब 5 महीने बाद मैदान पर उतरे।



5 महीने बाद मैदान पर उतरे विराट
5 महीने बाद मैदान पर उतरे विराट

कोरोना काल के कारण भारत में सभी तरह की क्रिकेट गतिविधियों पर ब्रेक लगने के कारण विराट कोहली करीब 5 महीने बाद मैदान पर उतरे।



विराट ने फरवरी में खेला था आखिरी मैच
विराट ने फरवरी में खेला था आखिरी मैच

टीम इंडिया के कैप्टन और धुरंधर बल्लेबाज विराट कोहली ने फरवरी में अपना आखिरी मैच खेला था। उन्होंने तब न्यूजीलैंड के खिलाफ क्राइस्टचर्च में टेस्ट मैच खेला था।



स्पिनरों ने भी किया अभ्यास
स्पिनरों ने भी किया अभ्यास

आरसीबी टीम के स्पिनर वॉशिंगटन सुंदर भी प्रैक्टिस करते नजर आए।



रिजिजू ने रेकॉर्ड 74 खिलाड़ियों को खेल अवॉर्ड देने के फैसले का बचाव किया August 29, 2020 at 01:23AM

नई दिल्लीकेंद्रीय खेल मंत्री ने शनिवार को सरकार के इस साल रेकॉर्ड 74 खिलाड़ियों को राष्ट्रीय खेल पुरस्कार से सम्मानित करने के फैसले का बचाव किया जिसकी कड़ी आलोचना हो रही है। खेल मंत्रालय की चयन समिति ने इस साल स्टार क्रिकेटर रोहित शर्मा और पहलवान विनेश फोगाट सहित पांच खिलाड़ियों को खेल रत्न जबकि 27 खिलाड़ियों को अर्जुन पुरस्कार के लिए चुना। मंत्रालय ने द्रोणाचार्य पुरस्कार के लिए 13 और ध्यानचंद पुरस्कारों के लिए 15 कोचों का चयन किया। रिजिजू ने शनिवार को कहा, ‘हमारे खिलाड़ियों का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शन बेहतर हुआ है। जब हमारे खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन करते हैं तो उन्हें सराहा और पुरस्कृत किया जाना चाहिए। अगर सरकार उनकी उपलब्धियों को सम्मानित नहीं करती तो इससे भारत की उभरती हुई खेल प्रतिभाओं का उत्साह कम होगा।’ देखें, उन्होंने कहा, ‘पिछले वर्षों की तुलना में भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा जिसके कारण पुरस्कार विजेताओं की संख्या भी बढ़ी।’ खेल मंत्री ने कहा कि उनके मंत्रालय ने खेल पुरस्कारों पर फैसला नहीं किया क्योंकि विजेताओं का चयन सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश की अध्यक्षता में स्वंतत्र समिति ने किया। रिजिजू ने कहा, ‘दूसरा, चयन के लिए उचित प्रक्रिया होनी चाहिए। खेल पुरस्कारों के लिए समिति की अध्यक्षता सुप्रीम कोर्ट पूर्व न्यायाधीश ने की और इसमें खेल जगत के मशहूर लोग शामिल थे।’ खेल मंत्री ने कहा, ‘जब वे फैसला करते हैं तो इसके लिए गहन विचार-विमर्श होता है, चर्चा होती है और कुछ निर्धारित दिशानिर्देश होते हैं जिनके आधार पर वे निर्णय लेते हैं।’ रिजिजू ने यह भी कहा कि अगर कोई उम्मीदवार इस साल पुरस्कारों के लिए नहीं चुना गया तो उसे अगले साल सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने कहा, ‘कई मौकों पर निराशायें हो सकती हैं लेकिन खेल पुरस्कार सिर्फ एक साल नहीं दिए जाते। यह चार वर्षों के लगातार प्रदर्शन के आधार पर होता है। इसलिए अगर किसी खिलाड़ी को इसलिये छोड़ दिया जाता है कि उसके ही वर्ग में अन्य दावेदार थे तो उसे अगले साल पुरस्कृत किया जाएगा।’ उन्होंने कहा, ‘मंत्री पुरस्कारों पर फैसला नहीं करता, मंत्री सिर्फ सरकार की ओर से मंजूरी देता है क्योंकि तकनीकी समिति ही इस पर फैसला करती है।’ रिजिजू ने शनिवार सुबह यहां मेजर ध्यानचंद नैशनल स्टेडियम में हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की 115वीं जयंती के अवसर पर उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए। इसी दिन को राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाया जाता है। रिजिजू के साथ इस मौके पर अन्य गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद थे और उन्होंने स्टेडियम में खेलो इंडिया ई-पाठशाला को संबोधित करने का भी समय निकाला। भारतीय खेल प्राधिकरण की ओर से जारी बयान में रिजिजू ने कहा, ‘आज का दिन हम सभी के लिए बहुत अहम है, विशेषकर खेल जगत के लिए। मेजर ध्यानचंद के भारत के लिये लगातार तीन स्वर्ण पदक और उनका अनुकरणीय कौशल और दृढ़ संकल्प हर भारतीय को गौरवान्वित करता है।’ रिजिजू ने कहा, ‘इस राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर सरकार खेल पुरस्कार प्रदान करती है और मैं देश को गौरवान्वित करने वाले सभी पुरस्कार विजेताओं को बधाई देना चाहूंगा।’

रानी को खेल रत्न, बोलीं- समान मौकों के कारण महिला टीम का अच्छा प्रदर्शन August 29, 2020 at 01:11AM

बेंगलुरूप्रतिष्ठित राजीव गांधी खेल रत्न से सम्मानित भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान का मानना है कि पुरुषों की टीम के समान मौके मिलने से महिला हॉकी टीम के पिछले एक दशक के प्रदर्शन में सुधार हुआ है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शनिवार को खेल दिवस के मौके पर रानी के अलावा मरियप्पन थंगावेलु (पैरा ऐथलीट), मनिका बत्रा (टेबल टेनिस) को देश के सर्वोच्च खेल सम्मान से नवाजा। इसके दो और विजेता रोहित शर्मा (क्रिकेट) और विनेश फोगाट (कुश्ती) इस ऑनलाइन समारोह में शामिल नहीं हो सके। रोहित आईपीएल के लिए यूएई में हैं तो वहीं विनेश को एक दिन पहले ही कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। देखें, रानी ने कहा, ‘जहां से मैंने शुरू किया था वहां कि तुलना में महिला हॉकी में अच्छे के लिए कई चीजें बदल गई हैं। जब मैंने खेलना शुरू किया, तो महिलाओं की टीम बहुत कम टूर्नमेंट खेलती थी। हम ज्यादातर राष्ट्रमंडल खेलों और एशियाई खेलों जैसे बड़े टूर्नमेंट में खेलते थे लेकिन अब स्थिति में काफी बदलाव हुआ है।’ उन्होंने कहा, ‘हॉकी इंडिया और प्रबंधन ने यह सुनिश्चित किया कि हम पूरे साल टूर्नामेंट खेले जिससे पिछले कुछ वर्षों में हमने बेहतर प्रदर्शन किया है और इससे महिला हॉकी को लोकप्रिय बनाने में भी मदद मिली है।’ रानी खेल रत्न से सम्मानित होने वाली पहली महिला हॉकी खिलाड़ी है। पुरुषों में उनसे पहले धनराज पिल्लै और सरदार सिंह को इस पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। रानी ने कहा, ‘पिछले एक सप्ताह से, जब से मेरे नाम की आधिकारिक तौर पर खेल रत्न पुरस्कार के लिए घोषणा की गई है, तब से मैं अपनी यात्रा के बारे में चर्चा कर रही हूं। इससे मुझे लगता है कि महिला हॉकी को पुरुष टीम के बराबर महत्व मिला है। एक महिला खिलाड़ी को सर्वोच्च पुरस्कार मिलने से निश्चित रूप से यह दर्शाता है कि खेल सही दिशा में आगे बढ़ रहा है।’ उन्होंने कहा, ‘मैं युवा मामलों और खेल मंत्रालय, भारतीय खेल प्राधिकरण और हॉकी इंडिया को धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने हमें अपनी क्षमता दिखाने के अवसर दिए और साथ ही साथ हमारे प्रयासों को मान्यता दी।’ अर्जुन पुरस्कार प्राप्त करने वाले पुरुष हाकी खिलाड़ी ने भी अपनी खुशी का इजहार किया। उन्होंने कहा, ‘मैं उन सभी को धन्यवाद देता हूं जो अब तक मेरी यात्रा का हिस्सा रहे हैं। मैं अपने देश के लिए इस खेल के कुछ सबसे महान खिलाड़ियों के साथ खेलने के लिए बहुत भाग्यशाली रहा हूं।’ हॉकी इंडिया के कार्यवाहक अध्यक्ष ज्ञानेंद्रो निंगोबम ने सभी पुरस्कार विजेताओं को बधाई दी। उन्होंने कहा, ‘रोमेश पठानिया को द्रोणाचार्य पुरस्कार, रानी को भारत रत्न पुरस्कार जीतने के लिए, आकाशदीप और दीपिका ठाकुर को अर्जुन पुरस्कार जीतने के लिए जीतने के लिए बधाई। मैं जूड फेलिक्स को द्रोणाचार्य अवॉर्ड और अजीत सिंह को ध्यानचंद जीवन पर्यन्त उपलब्धि पुरस्कार जीतने के लिए भी बधाई देता हूं। भारत में खेल के विकास के प्रति उनका योगदान शानदार रहा है।’

BCCI ने कर दी पुष्टि, 13 कोरोना पॉजिटिव में 2 क्रिकेटर शामिल August 29, 2020 at 12:52AM

नई दिल्लीभारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने शनिवार को पुष्टि कर दी कि आईपीएल-13 के लिए दुबई पहुंचे दो खिलाड़ी कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए हैं। बीसीसीआई ने कहा कि इंडियन प्रीमियर लीग () के सभी प्रतिभागियों के कुल 1,988 आरटी-पीसीआर टेस्ट किए गए थे। इसमें दो खिलाड़ी सहित 13 लोग कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं। इससे पहले यह खबर आई थी कि तीन बार की चैंपियन टीम चेन्नै सुपरकिंग्स दल के 13 सदस्य दुबई में कोरोना वायरस की जांच में पॉजिटिव आए हैं। इस जांच में जो दो खिलाड़ी कोविड-19 से संक्रमित हैं, उनमें भारतीय टीम के टी20 विशेषज्ञ गेंदबाज के अलावा भारत-ए टीम का शीर्ष क्रम का एक बल्लेबाज शामिल है। पढ़ें, बीसीसीआई ने हालांकि किसी खिलाड़ी के नाम का खुलासा नहीं किया है। यह टूर्नमेंट 19 सितंबर से यूएई के तीन शहरों में खेला जाएगा। बीसीसीआई की ओर से जारी बयान के मुताबिक, ‘13 लोग पॉजिटिव (कोविड-19 से) मिले हैं जिसमें से दो खिलाड़ी हैं। जांच में संक्रमित पाए गए लोगों और उनके करीबी संपर्क में रहे किसी में भी इसके लक्षण नहीं दिखे हैं। आईपीएल मेडिकल टीम उनकी निगरानी कर रही है।’ बयान के मुताबिक, 20 अगस्त से 28 अगस्त तक सभी प्रतिभागियों के यूएई में कुल 1,988 आरटी-पीसीआर कोविड-19 टेस्ट हुए । इनमें खिलाड़ी, सहयोगी सदस्य, टीम प्रबंधन, बीसीसीआई सदस्य, आईपीएल संचालन दल, होटल एवं स्टेडियम यातायात से जुड़े सदस्य शामिल हैं। बीसीसीआई ने कहा, ‘आईपीएल 2020 के स्वास्थ्य और सुरक्षा प्रोटोकॉल के अनुसार, सभी प्रतिभागियों का पूरे सत्र के दौरान नियमित तौर पर परीक्षण किया जाएगा।’’ पॉजिटिव आए लोगों को 14 दिनों तक आइसोलेशन में रहना होगा। इसके बाद जांच में निगेटिव आने पर ही उन्हें टूर्नमेंट के जैव सुरक्षित माहौल में आने की अनुमति होगी।

किस खिलाड़ी को मिला कौन सा राष्ट्रीय पुरस्कार, देखें- पूरी लिस्ट August 29, 2020 at 12:26AM

नई दिल्लीराष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने आज यानी शनिवार को राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर खिलाड़ियों को नैशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया। इतिहास में पहली बार यह समारोह वर्चुअल तौर पर आयोजित किया गया। पहली बार ही पांच खिलाड़ियों को एक साथ देश के सर्वोच्च खेल सम्मान राजीव गांधी खेल रत्न से नवाजा गया। जानें- किसे मिला कौन सा अवॉर्ड- राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार : रोहित शर्मा (क्रिकेट), मरियप्पन थंगावेलु (पैरा ऐथलीट), मनिका बत्रा (टेबल टेनिस), विनेश फोगाट (कुश्ती), रानी रामपाल (हॉकी) अर्जुन पुरस्कार : अतानु दास (तीरंदाजी), दुती चंद (ऐथलेटिक्स), सात्विक साईराज रंकीरेड्डी (बैडमिंटन), चिराग शेट्टी (बैडमिंटन), विश्वेश भृगुवंशी (बास्केटबॉल), मनीष कौशिक (मुक्केबाजी), लवलिना बोरगोहान (मुक्केबाजी), दीप्ति शर्मा (क्रिकेट), सावंत अजय अनंत (अश्वारोही), संदेश झिंगन (फुटबॉल), अदिति अशोक (गोल्फ), आकाशदीप सिंह (हॉकी), दीपिका (हॉकी), दीपक (कबड्डी), काले सारिका सुधाकर (खो खो), दत्तू भोकानल (रोइंग), मनु भाकर (निशानेबाजी), सौरभ चौधरी (निशानेबाजी), मधुरिका पाटकर (टेबल टेनिस), दिविज शरण (टेनिस), शिवा केशवन (शीतकालीन खेल), दिव्या काकरान (कुश्ती), राहुल अवारे कुश्ती), सुयश नारायण जाधव (पैरा तैराक), संदीप (पैरा ऐथलीट), मनीष नरवाल (पैरा निशानेबाजी)। द्रोणाचार्य पुरस्कार (लाइफटाइम): धर्मेंद्र तिवारी (तीरंदाजी), पुरुषोत्तम राय (ऐथलेटिक्स), शिव सिंह (मुक्केबाजी), रोमेश पठानिया (हॉकी), कृष्ण कुमार हुड्डा (कबड्डी), विजय भालचंद्र मुनीश्वर (पैरा पावरलिफ्टिंग), नरेश कुमार (टेनिस), ओम प्रकाश दहिया (कुश्ती)। द्रोणाचार्य पुरस्कार (नियमित श्रेणी) : ज्यूड फेलिक्स (हॉकी), योगेश मालवीय (मल्लखंब), जसपाल राणा (निशानेबाजी), कुलदीप कुमार हांडू (वुशु), गौरव खन्ना (पैरा बैडमिंटन)। ध्यानचंद पुरस्कार: कुलदीप सिंह भुल्लर (ऐथलेटिक्स), जिंसी फिलिप्स (ऐथलेटिक्स), प्रदीप श्रीकृष्ण गंधे (बैडमिंटन), तृप्ति मुर्गुंडे (बैडमिंटन), एन उषा (मुक्केबाजी), लखा सिंह (मुक्केबाजी), सुखविंदर सिंह संधू (फुटबॉल), अजीत सिंह (हॉकी), मनप्रीत सिंह (कबड्डी), जे रंजीत कुमार (पैरा ऐथलेटिक्स), सत्यप्रकाश तिवारी (पैरा बैडमिंटन), मंजीत सिंह (रोइंग), स्वर्गीय श्री सचिन नाग (तैराकी), नंदन बाल (टेनिस), नेत्रपाल हुड्डा(कुश्ती)। तेनजिंग नोर्गे राष्ट्रीय साहसिक पुरस्कार : अनीता देवी, कर्नल सरफराज सिंह, टाका तमुत, नरेंद्र सिंह, केवल हिरेन कक्का, सतेंद्र सिंह, गजानंद यादव, स्वर्गीय मगन बिस्सा मौलाना अबुल कलाम आजाद ट्रोफी: पंजाब विश्वविद्यालय, चंडीगढ़ राष्ट्रीय खेल प्रत्साहन पुरस्कार : उभरते हुए और युवा प्रतिभा की पहचान और उनका पोषण : लक्ष्य संस्थान, सेना खेल संस्थान कॉर्पोरेट की सामाजिक जिम्मेदारी के तहत खेलों को प्रोत्साहन: तेल एवं प्रकृति गैस निगम। खिलाड़ियों को रोजगार और खेल कल्याण के उपाय : वायु सेना खेल नियंत्रण बोर्ड। खेल विकास के लिए : अंतरराष्ट्रीय खेल प्रबंधन संस्थान (आईआईएसएम)

CSK की मुश्किलें नहीं थम रहीं, एक और खिलाड़ी को कोरोना August 29, 2020 at 12:12AM

दुबई घातक कोरोना वायरस के बीच बीसीसीआई (BCCI) ने यूएई में आईपीएल ( In UAE) कराने का फैसला लिया। इस फैसले का सभी क्रिकेटरों ने भी स्वागत किया लेकिन सीजन शुरू होने से पहले ही बुरी खबर सामने आ गई। तीन बार की चैंपियन टीम चेन्नै सुपर किंग्स (CSK) टीम के कुल 12 सदस्य कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। आईपीएल के 13वें सीजन के लिए सभी खिलाड़ी अपनी टीमों के साथ यूएई पहुंच चुके हैं। चेन्नै सुपर किंग्स () के 11 सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं जिसमें एक गेंदबाज भी बताया जा रहा था। अब खबर आ रही है कि सीएसके का ही एक और खिलाड़ी कोरोना से संक्रमित हो गया है। ऐसे में अब आईपीएल पर भी खतरा मंडराने लगा है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में ऋतुराज गायकवाड़ का नाम सामने आ रहा है, जिन्हें कोरोना की पुष्टि हुई है। पढ़ें, 12 सदस्यों को कोरोनाइससे कुछ ही देर पहले टीम के अहम खिलाड़ी सुरेश रैना ने निजी कारणों का हवाला देते हुए यूएई से भारत लौट रहे हैं। चेन्नै टीम के ऑलराउंडर सुरेश रैना सीजन शुरू होने से पहले ही लीग से हट गए। टीम की मुश्किलें कम नहीं हो रही है। अब एक और बल्लेबाज कोविड-19 जांच में पॉजिटिव मिला है। इससे पहले भारतीय टीम के टी20 विशेषज्ञ तेज गेंदबाज सहित उसके दल के 12 सदस्य कोविड-19 जांच में पॉजिटिव आए। रणजी बल्लेबाज को कोरोना! जिस बल्लेबाज की संक्रमित होने की खबर मिल रही है वह दांए हाथ का शीर्ष क्रम का बल्लेबाज है और पिछले कुछ समय से भारत-ए टीम का सदस्य रहा है। इस खिलाड़ी ने रणजी ट्रोफी में काफी रन बनाए हैं। रैना के परिवार को पूरा सपॉर्टरैना के आईपीएल से हटने के बारे में फ्रैंचाइजी ने शनिवार को जानकारी दी। सीएके ने मुख्य कार्यकारी अधिकारी काशी विश्वनाथन ने बयान ट्वीट कर बताया, ‘सुरेश रैना निजी कारणों से भारत लौट आए हैं और आईपीएल के शेष सत्र के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे। चेन्नै सुपरकिंग्स इस दौरान सुरेश और उनके परिवार को पूरा समर्थन देगा।’ रैना ने दिया निजी कारणों का हवालाउम्मीद है कि 33 साल के रैना खुद बयान जारी कर इसकी जानकारी देंगे। फ्रैंचाइजी से जुड़े सूत्र ने कहा कि आईपीएल के सबसे बड़े खिलाड़ियों में शामिल रैना को अपने परिवार के साथ समय देने की जरूरत थी। रैना ने इस महीने 15 तारीख को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा था। टीम ने कोविड-19 के 13 पॉजिटिव मामले सामने आने के बाद पृथकवास अवधि को एक सितंबर तक बढ़ा दिया। रैना के रूप में बड़ा झटकासीएसके कैंप से जुड़े एक सूत्र ने गोपनीयता के शर्त पर बताया, ‘सुरेश की अनुपस्थिति सीएसके के लिए एक बड़ा झटका होगा और इसके साथ ही वह आईपीएल के सबसे बड़े खिलाड़ियों में से एक है। मौजूदा समय में अगर कोई भी खिलाड़ी शत प्रतिशत महसूस नहीं करता है और उसकी कुछ अन्य जरूरी प्राथमिकताएं हैं, तो कोई भी टीम उसका सम्मान करती है और सीएसके उससे अलग नहीं है।’ टीम बन रही हॉटस्पॉट?आधिकारिक तौर पर हालांकि रैना की स्थिति के बारे में कुछ साफ नहीं है लेकिन अटकलें लगाई जा रहीं है कि टीम में कोविड-19 के बढ़ते मामलों से वह परेशान थे। हालांकि समझा जाता है कि टूर्नमेंट अभी खतरे में नहीं है, लेकिन एक फ्रैंचाइजी ‘कोविड-19 हॉटस्पॉट’ बन रही है, जो धीरे-धीरे अन्य टीमों के साथ-साथ बीसीसीआई के लिए भी एक मुद्दा बन रहा है। मानसिक स्वास्थ्य का भी ख्यालअधिकारी ने कहा, ‘अगर सिर्फ एक टीम में 13 मामले हैं तो यह सभी के लिए एक मुद्दा है। सबसे बड़ा पहलू यह होगा कि क्या विदेशी क्रिकेटर अब घबराने लगेंगे क्योंकि वे इन मुद्दों को लेकर अधिक सतर्क रहते हैं।’ उन्होंने कहा, ‘हमें खिलाड़ियों के मानसिक स्वास्थ्य पर नजर रखनी होगी।’ भारत में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के कारण आईपीएल के आगामी सत्र का आयोजन संयुक्त अरब अमीरात में 19 सितंबर से शुरू हो रहा है।

खेल जगत का सबसे बड़ा सम्मान, देखिए- खिलाड़ियों की खुशी August 29, 2020 at 12:36AM

Khel Ratna Award 2020 नेशनल स्पोर्ट्स डे (National Sports Day 2020) के मौके पर आज राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (Ramnath Kovind) ने वर्चुअल तरीके से खिलाड़ियों को सम्मानिक किया। इस मौके पर राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार रोहित शर्मा (क्रिकेट), विनेश फोगाट (कुश्ती), मनिका बत्रा (टेबल टेनिस), रानी रामपाल (हॉकी), मरियप्पन थंगवेलु (पैरा एथलीट) को दिया गया।

Khel Ratna Award 2020 नेशनल स्पोर्ट्स डे (National Sports Day 2020) के मौके पर आज राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (Ramnath Kovind) ने वर्चुअल तरीके से खिलाड़ियों को सम्मानिक किया। इस मौके पर राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार रोहित शर्मा (क्रिकेट), विनेश फोगाट (कुश्ती), मनिका बत्रा (टेबल टेनिस), रानी रामपाल (हॉकी), मरियप्पन थंगवेलु (पैरा एथलीट) को दिया गया।


Rajiv Gandhi Khel Ratna Award 2020: खेल जगत का सबसे बड़ा सम्मान, तस्वीरों में देखिए खिलाड़ियों की खुशी

Khel Ratna Award 2020 नेशनल स्पोर्ट्स डे (National Sports Day 2020) के मौके पर आज राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (Ramnath Kovind) ने वर्चुअल तरीके से खिलाड़ियों को सम्मानिक किया। इस मौके पर राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार रोहित शर्मा (क्रिकेट), विनेश फोगाट (कुश्ती), मनिका बत्रा (टेबल टेनिस), रानी रामपाल (हॉकी), मरियप्पन थंगवेलु (पैरा एथलीट) को दिया गया।



Khel Ratna Award 2020 से नवाजे गए ये खिलाड़ी
Khel Ratna Award 2020 से नवाजे गए ये खिलाड़ी

देश के सर्वोच्च खेल पुरस्कार खेल रत्न के लिये एक जनवरी 2016 से 31 दिसंबर 2019 की उपलब्धियों पर विचार किया गया। इस दौरान रानी की अगुवाई में भारतीय टीम ने महिला एशियाई कप 2017 में ऐतिहासिक जीत दर्ज की तथा 2018 में एशियाई खेलों में रजत पदक जीता। रानी ने एफआईएच ओलंपिक क्वालीफायर्स में भी अहम भूमिका निभायी तथा निर्णायक गोल किया जिससे भारत को तोक्यो ओलंपिक के लिये क्वालीफाई करने में मदद मिली। यही नहीं टीम इस बीच अपनी सर्वश्रेष्ठ नौवीं रैंकिंग पर पहुंची



Arjun Award 2020 से सम्मानित ये खिलाड़ी
Arjun Award 2020 से सम्मानित ये खिलाड़ी

अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित (Arjun Award 2020) इशांत शर्मा (क्रिकेट), अतनु दास (तीरंदाजी), दीपक हुड्डा (कबड्डी), दीपक ठाकुर (हॉकी), दिविज शरण (टेनिस), मीराबाई चानू (भारोत्तोलन), साक्षी मलिक (कुश्ती), आकाशदीप सिंह (हॉकी) , लोवलीना बोरगोहेन (मुक्केबाजी), मनु भाकर (निशानेबाजी), सौरभ चौधरी (निशानेबाजी), मनीष कौशिक (मुक्केबाजी), संदेश झिंगन (फुटबॉल), दत्तू भोकानल (रोइंग), राहुल अवारे (कुश्ती), दुती चंद (एथलेटिक्स), दीप्ति शर्मा (क्रिकेट), शिवा केशवन (शीतकालीन खेल), मधुरिका पाटकर (टेबल टेनिस), मनीष नरवाल (पैरा निशानेबाज), संदीप चौधरी (पैरा एथलीट), सुयश जाधव (पैरा तैराक), चिराग शेट्टी और सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी (बैडमिंटन), विशेष भृगुवंशी (बास्केटबॉल), अजय सावंत (टेंट पेगिंग), अदिति अशोक (गोल्फ), काले सारिका (खो खो), दिव्या काकरान (कुश्ती)।



द्रोणाचार्य अवॉर्ड से सम्मानित कोचेस
द्रोणाचार्य अवॉर्ड से सम्मानित कोचेस

द्रोणाचार्य पुरस्कार लाइफटाइम कैटेगरी में धर्मेंद्र तिवारी (तीरंदाजी), पुरुषोत्तम राय (एथलेटिक्स), शिव सिंह (बॉक्सिंग), रोमेश पठानिया (हॉकी), कृष्ण कुमार हुड्डा (कबड्डी), विजय भालचंद्र मुनिश्वर (पैरा लिफ्टर), नरेश कुमार (टेनिस), ओमप्रकाश दहिया (कुश्ती) को सम्मानित किया गया।



खेल रत्न से सम्मानित किए गए ये खिलाड़ी
खेल रत्न से सम्मानित किए गए ये खिलाड़ी

क्रिकेटर रोहित शर्मा और विनेश फोगाट इस सेरेमनी में हिस्सा नहीं ले सके। रोहित इस समय युनाइटेड अरब अमीरात (यूएई) में हैं, जबकि विनेश फोगाट कोविड-19 पाई गईं, जिसके चलते इस सेरेमनी में हिस्सा नहीं ले सकीं। टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा को राजीव गांधी खेल रत्न अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। महिला हॉकी खिलाड़ी रानी रामपाल को राजीव गांधी खेल रत्न अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।



इंग्लैंड के ऑलराउंडर स्टोक्स के पिता ब्रेन कैंसर से लड़ रहे, क्रिकेटर ने कहा- पता चलने के बाद एक हफ्ते तक सो नहीं पाया था August 28, 2020 at 11:30PM

इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स के पिता जेड ब्रेन कैंसर से लड़ रहे हैं। स्टोक्स ने खुद यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जब से मुझे यह पता चला कि पिता को ब्रेन कैंसर है, मैं एक हफ्ते तक सो नहीं पाया था। मेरा मन खेल में नहीं लग रहा था। मेरे पास पिता के पास न्यूजीलैंड लौटने के अलावा कोई विकल्प नहीं था। स्टोक्स ने इसी वजह से पिछले महीने पाकिस्तान दौरे से अपना नाम वापस ले लिया था।

उन्होंने कहा कि खेल को बीच में छोड़कर न्यूजीलैंड लौटना सही फैसला था। वे मेरे साथ हमेशा सख्ती से पेश आते थे। जैसे-जैसे मैं बड़ा हुआ, मुझे इसकी वजह समझ आई। वे जानते थे कि मैं प्रोफेशनल क्रिकेटर बनना चाहता हूं और वे मुझे इसके लिए तैयार कर रहे थे।

'मेरे पिता काफी तकलीफ में थे'

स्टोक्स ने आगे कहा कि ज्यादातर लोगों का स्वभाव उम्र बढ़ने के साथ नम्र होता जाता है। हालांकि, मुझे कभी-कभी अपने पिता को ऐसा देखना अजीब लगता था। वो जिस तकलीफ से गुजर रहे थे, यह बदलाव उसकी वजह से था।

स्टोक्स के पिता को जनवरी में ब्रेन कैंसर का पता चला था

इंग्लैंड के ऑलराउंडर के पिता को इसी साल की शुरुआत में ब्रेन कैंसर का पता चला था। स्टोक्स के पिता कोच बनने से पहले न्यूजीलैंड के लिए रग्बी खेल चुके हैं। उन्हें इस साल इंग्लैंड के दक्षिण अफ्रीका दौरे पर तबीयत बिगड़ने के बाद जोहान्सबर्ग के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

स्टोक्स ने उस दौरे पर जब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पोर्ट एलिजाबेथ में हुए तीसरे टेस्ट में 120 रन की पारी खेली थी, तो उन्हें पिता को ब्रेन कैंसर होने के बारे में पता था। इंग्लैंड ने स्टोक्स की पारी की बदौलत वो टेस्ट पारी और 53 रनसे जीत लिया था।

स्टोक्स ने वेस्टइंडीज के खिलाफ सेंचुरी लगाने के बाद पिता को सैल्यूट किया था

इस साल जुलाई में वेस्टइंडीज के खिलाफ स्टोक्स ने मैनचेस्टर टेस्ट में सेंचुरी लगाई थी। तब उन्होंने तीन उंगलियों से सैल्यूट किया था। उन्होंने अपने पिता के सम्मान में ऐसा किया था। क्योंकि रग्बी खेलने के दौरान उनके पिता की एक उंगली काटनी पड़ गई थी।

स्टोक्स ने 13 शतक लगाए हैं

स्टोक्स ने अब तक 67 टेस्ट और 95 वनडे खेले हैं। इसमें उन्होंने 4428 और 2682 रन बनाए हैं। दोनों फॉर्मेट में उन्होंने कुल 13 शतक लगाए हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स(बाएं) इस महीने पिता जेड (दाएं) की तबीयत खराब होने के बाद न्यूजीलैंड लौट गए थे। -फाइल

विराट-अनुष्का ने केक काटकर मनाया जश्न, गले लगाया और फिर किया किस August 28, 2020 at 11:35PM

नई दिल्लीटीम इंडिया के कैप्टन अगले साल जनवरी में पहली बार पिता बनने वाले हैं। उन्होंने यह खुशखबरी सोशल मीडिया पर फैंस और अपने चाहने वालों को दी। इस खुशखबरी के बाद विराट और अनुष्का ने केक काटकर जश्न मनाया। विराट के साथ उनकी पत्नी बॉलिवुड ऐक्ट्रेस अनुष्का भी यूएई में हैं। विराट अपनी आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाड़ियों और सपॉर्ट स्टाफ के साथ दुबई पहुंचे थे। आरसीबी टीम ने अपने कप्तान और अनुष्का के लिए खास सेलिब्रेशन का इंतजाम किया और केक काटा। पढ़ें, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें विराट और अनुष्का एक साथ केक काटते दिख रहे हैं। उनके साथ पूरी आरसीबी टीम वहां मौजूद रही। केक काटने के बाद अनुष्का ने विराट को किस किया और उन्हें केक खिलाया। विराट ने भी अपनी पत्नी को प्यार से गले लगाया। टीम के सदस्य इस बीच कोहली से पूरी क्रिकेट टीम पैदा करने की मांग करते नजर आए। कैप्टन कोहली के साथ ही युजवेंद्र चहल के लिए भी केक का इंतजाम किया गया था। चहल ने इसी महीने यूट्यूबर और डांसर धनश्री वर्मा से सगाई की है। विराट ने सोशल मीडिया पर अपनी पत्नी अनुष्का के साथ तस्वीर पोस्ट कर यह खुशखबरी अपने चाहने वालों को दी। उन्होंने साथ ही बताया था कि जनवरी में परिवार में नन्हा मेहमान आने वाला है।

किरण रिजिजू ने की राष्ट्रीय खेल पुरस्कारों की राशि में भारी बढ़ोतरी August 28, 2020 at 11:19PM

नई दिल्लीखेल मंत्री () ने शनिवार को राष्ट्रीय खेल पुरस्कारों के सात से चार वर्गों की इनामी राशि में भारी बढ़ोतरी की आधिकारिक घोषणा की जिन्हें कोविड-19 महामारी के कारण इस साल वर्चुअल समारोह में दिया गया। पुरस्कार राशि में बढ़ोतरीराजीव गांधी खेल रत्न की पुरस्कार (Rajiv Gandhi Khel Ratna Award 2020) राशि को 25 लाख रूपये तक बढ़ा दिया गया जो पहले 7.5 लाख रूपये थी। अर्जुन पुरस्कार की पुरस्कार राशि को पांच लाख रूपये से बढ़ाकर 15 लाख रूपये कर दिया गया। द्रोणाचार्य (आजीवन) पुरस्कारों की राशि पहले पांच लाख हुआ करती थी जिसे 15 लाख रूपये कर दिया है। 10 लाख रूपये दिये जायेंगेवहीं नियमित द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेताओं को 10 लाख रूपये दिये जायेंगे जो पहले पांच लाख रूपये होते थे। ध्यानचंद्र पुरस्कार विजेताओं की राशि पांच लाख से बढ़ाकर 10 लाख रूपये कर दी गयी। यह बढ़ोतरी इस साल से प्रभावी होगी। पिछली बार 2008 में हुई थी समीक्षारिजिजू ने कहा, ‘खेल पुरस्कार राशि की समीक्षा पिछली बार 2008 में हुई थी। इस राशि की कम से कम प्रत्येक 10 वर्षों में समीक्षा की जानी चाहिए। अगर हर क्षेत्र में पेशेवरों की कमाई में बढ़ोतरी हुई है तो हमारे खिलाड़ियों के लिये क्यों नहीं।

अब खेल रत्न पाने वाले खिलाड़ी को 7.5 लाख की बजाय 25 लाख रु. मिलेंगे, अर्जुन अवॉर्ड की प्राइज मनी भी 5 से बढ़कर 15 लाख हुई August 28, 2020 at 09:56PM

नेशनल स्पोर्ट्स और एडवेंचर अवॉर्ड की प्राइज मनी बढ़ा दी गई है। खेल मंत्री किरण रिजिजू ने शनिवार को इसकी घोषणा की। अब से राजीव गांधी खेल रत्न पाने वाले खिलाड़ी को 7.5 लाख की बजाय 25 लाख रुपए मिलेंगे। इसमें 300 फीसदी से ज्यादा की बढ़ोतरी की गई है।

वहीं, अर्जुन अवॉर्ड की प्राइज मनी भी 5 से बढ़ाकर 15 लाख रुपए कर दी गई। प्राइज मनी में किया गया इजाफा इसी साल से लागू होगा। सात में से चार कैटेगरी में प्राइज मनी बढ़ाई गई है।

द्रोणाचार्य अवॉर्ड पाने वाले को 15 लाख रुपए मिलेंगे

लाइफटाइम कैटेगरी में द्रोणाचार्य अवॉर्ड पाने वाले कोच को अब पांच लाख की बजाय 15 लाख रुपए मिलेंगे। इसके अलावा रेगुलर कैटेगरी में यह सम्मान पाने वालों को प्राइज मनी दोगुनी कर दी गई है। पहले यह सम्मान पाने वालों को 5 लाख मिलते थे, अब 10 लाख रुपए मिलेंगे। ध्यानचंद अवॉर्ड की प्राइज मनी भी 5 से बढ़ाकर 10 लाख कर दी गई है।

जब प्रोफेशनल की कमाई बढ़ी, तो खिलाड़ियों की भी बढ़नी चाहिए: खेल मंत्री

इस मौके पर खेल मंत्री किरण रिजिजू ने कहा कि पिछली बार 2008 में नेशनल स्पोर्ट्स अवॉर्ड की प्राइज मनी की समीक्षा की की गई थी। मेरी राय में हर 10 साल में प्राइज मनी का रिव्यू करना चाहिए। हर फील्ड में प्रोफेशनल्स की कमाई बढ़ी है, तो फिर हमारे खिलाड़ियों क्यों पीछे रहें।

पहली बार 5 खिलाड़ियों को खेल रत्न

इस साल पहली बार पांच खिलाड़ियों को खेल रत्न दिया गया। इसमें रोहित शर्मा(क्रिकेटर), विनेश फोगाट(रेसलिंग), रानी रामपाल(हॉकी), मनिका बत्रा( टेबल टेनिस) और रियो ओलिंपिक में गोल्ड जीतने वाले पैरा एथलीट मरियप्पन थंगावेलु शामिल हैं। विनेश फोगाट और रोहित शर्मा वर्चुअल अवॉर्ड सेरेमनी में शामिल नहीं हुए। विनेश की एक दिन पहले ही कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, जबकि रोहित शर्मा आईपीएल के लिए यूएई में हैं।

27 प्लेयर्स को अर्जुन अवॉर्ड मिला
इस बार क्रिकेटर इशांत शर्मा, स्प्रिंटर दुती चंद समेत 27 खिलाड़ियों को अर्जुन अवॉर्ड दिए गए। इसके अलावा 13 कोच को द्रोणाचार्य अवॉर्ड और 15 को ध्यानचंद पुरस्कार दिया गया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
2016 के रियो ओलिंपिक में गोल्ड जीतने वाले पैरा एथलीट मरियप्पन थंगावेलु को इस साल राजीव गांधी खेल रत्न दिया गया।

सुरेश रैना यूएई से लौटे, आईपीएल के इस सीजन में नहीं खेलेंगे; चेन्नई सुपर किंग्स ने कहा- निजी कारण की वजह से देश लौटना पड़ा August 28, 2020 at 08:46PM

आईपीएल 2020 की तैयारियों में व्यस्त चेन्नई सुपर किंग्स के लिए शनिवार को एक परेशानी वाली खबर आई। टीम के मिडल ऑर्डर बैट्समैन सुरेश रैना यूएई से भारत लौट आए हैं। न्यूज एजेंसी के मुताबिक, रैना इस साल इंडियन प्रीमियर लीग में नहीं खेल सकेंगे। रैना के लौटने की वजह व्यक्तिगत बताई गई है। हालांकि, खुद रैना ने इस बारे में अब तक कुछ नहीं कहा।

33 साल के रैना आईपीएल में सीएसके के लिए अब तक 193 मैच खेल चुके हैं। इस दौरान 137 के स्ट्राइक रेट से करीब पांच हजार रन बनाए। इस दौरान 25 विकेट भी उनके नाम दर्ज हुए।

सीएसके ने क्या कहा?
चेन्नई सुपर किंग्स के सीईओ केएस विश्वनाथन ने टीम के ट्विटर हैंडल पर अपने नाम से बयान जारी किया। इसमें कहा- निजी कारणों के चलते सुरेश रैना भारत लौट आए हैं। वे इस सीजन के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे। सीएसके इस वक्त सुरेश और उनके परिवार के साथ खड़ा है। रैना कुछ दिनों पहले टीम के साथ यूएई पहुंचे थे। इस टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी हैं।

15 अगस्त को लिया था संन्यास
सुरेश रैना ने 15 अगस्त को इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान किया था। इसी दिन धोनी ने भी संन्यास लिया था। प्रधानमंत्री मोदी ने रैना को पत्र लिखकर भारतीय क्रिकेट में उनके योगदान को सराहा था।

रैना ने 18 टेस्ट, 226 वनडे और 78 टी-20 मैच खेले

रैना ने 18 टेस्ट में 768 और 226 वनडे में 5615 रन बनाए। रैना के नाम 78 टी-20 में 1605 रन हैं। टेस्ट में 1 और वनडे में 5 शतक लगाए। टी-20 में उनके नाम एक शतक है।

7 दिन के लिए क्वारैंटाइन थी टीम

दुबई में आईपीएल की शुरुआत 19 सितंबर से होनी है। चेन्नई की टीम 21 अगस्त को दुबई पहुंची थी। इसके बाद 7 दिन के लिए पूरी टीम को क्वारैंटाइन किया गया था। चेन्नई की टीम को शुक्रवार से ही प्रैक्टिस शुरू करनी थी। इसी दौरान टीम का एक खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ के 12 लोग पॉजिटिव आ गए।

इसमें सीएसके टीम मैनेजमेंट के सीनियर ऑफिशियल और उनकी पत्नी के अलावा सोशल मीडिया टीम से जुड़े दो मेंबर्स भी शामिल हैं। अब टीम को 7 दिन और क्वारैंटाइन में रहना होगा। इसके बाद चौथा कोरोना टेस्ट होगा। इसकी रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद ही खिलाड़ी ट्रेनिंग शुरू कर पाएंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
चेन्नई सुपर किंग्स के मिडिल ऑर्डर बैट्समैन सुरेश रैना इस साल आईपीएल में नहीं खेलेंगे। शनिवार सुबह वो निजी कारणों के चलते यूएई से भारत लौट आए। (फाइल)

IPL 2020: UAE से वापस लौट आए हैं सुरेश रैना August 28, 2020 at 08:06PM

नई दिल्ली कोरोना वायरस के बीच होने जा रहे इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2020) के लिए एक और बुरी खबर है। चेन्नै सुपर किंग्‍स (CSK) के धाकड़ बल्‍लेबाज सुरेश रैना 'निजी कारणों से' वापस लौट आए हैं। रैना के लौटने के पीछे की असल वजह क्‍या है, इसका पता अबतक नहीं चल पाया है। 19 सितंबर से शुरू हो रहे आईपीएल के लिए टीमें संयुक्‍त अरब अमीरात (UAE) पहुंच चुकी हैं। दुबई पहुंचने के बाद CSK मेंबर्स का कोविड-19 टेस्ट किया गया था जिनमें से कुछ के सैंपल्‍स पॉजिटिव आए हैं। नतीजतन, सीएसके को अब एक और सप्ताह के लिए क्वारंटीन में रहना होगा। 'CSK के लिए बड़ा झटका'दिग्‍गज कमेंटेटर हर्षा भोगले ने लिखा है कि रैना का लौटना चेन्नै के लिए बड़ा झटका है। उन्‍होंने एक ट्वीट में कहा, "सुरेश रैना के लिए दिल दुखता है। मैं नहीं जानता कि उन्‍हें किस वजह से लौटना पड़ा लेकिन हाल ही में उनसे बात करने की वजह से मैं जानता हूं कि वह कितने मन से अच्‍छा (परफॉर्म) करना चाहते थे। यह चेन्नै सुपर किंग्‍स के लिए बड़ा झटका है। उनके पास रिकवर करने के लिए रिसोर्सेज हैं लेकिन रैना और CSK एक-दूसरे से गुथे हुए हैं।" कैम्‍प के बाद 21 अगस्‍त को यूएई गए थे रैनासुरेश रैना, महेंद्र सिंह धोनी और चेन्नै सुपर किंग्स के बाकी साथी 21 अगस्‍त को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) रवाना हुए थे। तब CSK ने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर धोनी, रैना, गेंदबाजी सलाहकार लक्ष्मीपति बालाजी और रवींद्र जडेजा की एक फोटो शेयर की है। सुपर किंग्स ने 15 से 20 अगस्त तक चेन्नई में अपना कैम्प लगाया था। सीनियर ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह निजी कारणों से टीम के साथ दुबई रवाना नहीं हो सके। धोनी और रैना ने 15 अगस्त को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। आईपीएल का 13वां सीजन कोविड-19 के कारण इस साल यूएई में 13 सितंबर से 10 नवंबर के बीच खेला जाएगा। पीएम मोदी ने की थी तारीफभारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुरेश रैना की तारीफ में कहा था कि रैना कभी अपने लिए नहीं खेले, बल्कि हमेशा देश के लिए खेले। मोदी ने रैना को संबोधित करते हुए एक पत्र में लिखा था, ‘‘15 अगस्त को आपने वो फैसला किया जो निश्चित तौर पर आपके जीवन का सबसे मुश्किल फैसला रहा होगा। मैं संन्यास शब्द का इस्तेमाल नहीं करना चाहता क्योंकि आप संन्यास लेने के लिए काफी युवा और ऊजार्वान थे।’’ उन्होंने लिखा, ‘‘क्रिकेट के मैदान पर एक बहुत यादगार सफर के बाद आप अपने जीवन की दूसरी पारी के लिए तैयारी कर रहे हो।’’ 33 साल के रैना ने जवाब में लिखा, ‘‘जब हम खेलते हैं तब हम अपने देश के लिए अपना खून पसीना लगा देते हैं। आपके देश के लोग और आपके देश का प्रधानमंत्री जब आपको प्यार दे तो इससे बड़ी शाबाशी कुछ नहीं हो सकती। आपकी तारीफ और शुभकामनाओं के लिए शुक्रिया नरेंद्र मोदी जी। मैं इन्हें कृतज्ञता के साथ ग्रहण करता हूं।’’