Friday, February 12, 2021

भव्य उद्घाटन:दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम का 23 फरवरी को होगा उद्घाटन, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और गृहमंत्री अमित शाह भी रहेंगे मौजूद February 12, 2021 at 09:08PM

अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम की दर्शक क्षमता 1 लाख 10 हजार है,24 फरवरी से यहां भारत-इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच होने जा रहा है

रोहित के चौके को देख कुछ ऐसा था कप्तान कोहली का रिएक्शन, वीडियो वायरल February 12, 2021 at 08:37PM

नई दिल्ली भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच चेन्नै के चेपॉक स्टेडियम में खेले जा रहे सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन ओपनर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) शानदार लय में दिखाई दे रहे हैं। रोहित लंच तक 78 गेंदों पर 80 रन बनाकर नाबाद हैं। रोहित ने शुरुआत बेहतरीन तरीके से की। रोहित जिस तरह से चौकों की बरसात कर रहे हैं उसपर स्टेडियम में बैठे दर्शकों के साथ कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) भी ताली बजाते नजर आ रहे हैं। रोहित ने जैसे ही भारत की पहली पारी में पहला चौका जड़ा, उस समय ड्रेसिंगरूम में बैठे कोहली भी खुश नजर आए। भारतीय पारी में पहली बाउंड्री तीसरे ओवर में आई। रोहित ने पेसर स्टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad) की गेंद पर ट्रेडमार्क कवर ड्राइव के जरिए खाता खोला। इसके कुछ देर बार रोहित ने चौका जड़ा। रोहित के चौके को देख ड्रेसिंगरूम में बैठे कोहली 'यस ब्वॉय' कहते हुए नजर आए। कोहली का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और फैंस इसे खूब पसंद कर रहे हैं। रोहित इस समय 13 चौके और एक छक्का लगा चुके हैं। दाएं हाथ के बल्लेाबज रोहित ने अपना आखिरी शतक दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ साल 2019 में लगाया था जब उन्हें प्रमोट कर बतौर ओपनर पहली बार भेजा गया था। भारतीय टीम लंच तक चेन्नै टेस्ट की पहली पारी में 3 विकेट पर 106 रन बना चुकी है।

India vs England: मोईन अली की गेंद पर बोल्ड होकर विराट रह गए हैरान, पविलियन जाने को नहीं थे तैयार! February 12, 2021 at 08:39PM

चेन्नै भारत और इंग्लैंड के बीच चेन्नै में खेले जा रहे टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच के पहले दिन ही पिच का व्यवहार अलग रहा है। जब भी गेंद गुड लेंथ पर पड़ रही है तो धूल उड़ती हुई साफ दिख रही है। इस पिच पर स्पिनर्स के लिए काफी मदद मिलने की उम्मीद है। इसका एक नजारा तब भी नजर आया जब मोईन अली ने को बोल्ड कर दिया। कोहली अपना खाता भी नहीं खोल पाए। गेंद इतनी तेजी से और इतनी ज्यादा टर्न हुई कि भारतीय कप्तान को यकीन ही नहीं हुआ। भारतीय पारी के 22 वें ओवर की दूसरी गेंद थी। ऑफ स्पिनर मोईन अली की गेंद पर विराट ड्राइव खेलने गए। गेंद उनके बल्ले और पैड के बीच से तेजी से टर्न होती हुई ऑफ स्टंप के टॉप पर टकराई। यह किसी भी ऑफ स्पिनर के लिए सपने जैसा होता है कि गेंद किसी बल्लेबाज के बैट और पैड के बीच से जगह बनाता हुई विकेटों से लगे। अली ने वैसा ही किया। हालांकि कोहली को यकीन नहीं हुआ। वह बाहर जाने के लिए तैयार नहीं थे। असल में जितना ज्यादा और जितनी तेजी से टर्न हुई थी, ऐसे में कोहली को लग रहा था कि गेंद विकेटकीपर के दस्तानों या पैड से लगकर विकेटों से लगी है। इसके लिए तीसरे अंपायर की मदद ली गई। इससे साफ हो गया कि कोहली बोल्ड ही हुए हैं। 11वीं बार डक पर आउट अपना 89वां टेस्ट मैच खेल रहे विराट कोहली 11वीं बार जीरो पर आउट हुए हैं। लेकिन यह पहला मौका है जब वह किसी स्पिनर पर डक पर आउट हुए हों। कोहली के नाम टेस्ट क्रिकेट में 27 शतक हैं। इसके अलावा उन्होंने सात दोहरे शतक भी लगाए हैं। रोहित जमे भारत ने पहले दिन लंच तक तीन विकेट पर 106 रन बना लिए थे। रोहित शर्मा 78 गेंद पर 80 रन बनाकर नाबाद हैं। हिटमैन इस विकेट पर आक्रामक पारी खेल रहे हैं। भारत को अगर बड़ा स्कोर बनाना है तो रोहित का टिके रहना बहुत जरूरी है। विकेट जिस हिसाब से खेल रहा है ऐसा लगता नहीं कि मैच आखिरी दिन तक जाएगा। इस विकेट पर समय के साथ-साथ रन बनाने अधिक चुनौतीपूर्ण होते जाएंगे।

रिचर्ड्स ने लिखा, आजाद हो तिब्बत, लोगों ने पूछा- अकाउंट हैक हुआ क्या? February 12, 2021 at 07:49PM

वेस्ट इंडीज के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स (Vivian Richards) ने सोशल मीडिया पर लिखा, 'गणतंत्र दिवस मुबारक हो तिब्बत..रास्ता तय करना बाकी है।' उन्होंने हैशटैग में लिखा- फ्रीडम फॉर तिब्बत (#FreedomForTibet)

दुनिया के महान बल्लेबाजों में शुमार विवियन रिचर्ड्स के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से शनिवार को तिब्बत को लेकर एक ट्वीट किया गया। इस पर लोगों ने काफी हैरानी जताई। कुछ ने तो यहां तक पूछ लिया कि कहीं आपका अकाउंट हैक तो नहीं हो गया।


दिग्गज विव रिचर्ड्स ने लिखा- आजाद हो तिब्बत, लोग बोले- अकाउंट हैक हुआ क्या?

वेस्ट इंडीज के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स (Vivian Richards) ने सोशल मीडिया पर लिखा, 'गणतंत्र दिवस मुबारक हो तिब्बत..रास्ता तय करना बाकी है।' उन्होंने हैशटैग में लिखा- फ्रीडम फॉर तिब्बत (#FreedomForTibet)



तिब्बत को लेकर रिचर्ड्स का ट्वीट
तिब्बत को लेकर रिचर्ड्स का ट्वीट

वेस्ट इंडीज के महान विवियन रिचर्ड्स ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट किया, 'गणतंत्र दिवस मुबारक हो तिब्बत.. अभी इसके लिए रास्ता तय करना बाकी है।' उन्होंने हैशटैग में लिखा- फ्रीडम फॉर तिब्बत। इसके बाद लोगों ने पूछा कि आखिर उन्होंने ऐसा ट्वीट कैसे कर दिया।



रिचर्ड्स ने लिखा- Freedom For Tibet
रिचर्ड्स ने लिखा- Freedom For Tibet

सर विवियन रिचर्ड्स ने जैसे ही तिब्बत को लेकर ट्वीट किया तो सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने सवाल किए। कुछ ने पूछा कि कहीं उनका अकाउंट हैक तो नहीं हो गया।



<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr">Has your Twitter account been hacked? I can&#39;t believe it 😂</p>&mdash; Ghulam Mohiuddin (@rising_gmd_2171) <a href="https://twitter.com/rising_gmd_2171/status/1360415275439579137?ref_src=twsrc%5Etfw">February 13, 2021</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>

<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr">We Indian gave asylum to Tibetians when china invaded.<br />But one day we&#39;ll return them their homeland by making it free from China occupation 🙏🏻</p>&mdash; Vipul Rai (@vkrai07) <a href="https://twitter.com/vkrai07/status/1360416599421800449?ref_src=twsrc%5Etfw">February 13, 2021</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>

<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr">Thank you sir for support</p>&mdash; Kundan /bisht holariya (@Rio18045371) <a href="https://twitter.com/Rio18045371/status/1360421606732886019?ref_src=twsrc%5Etfw">February 13, 2021</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>

क्या है विवाद
क्या है विवाद

चीन ने साल 1951 में तिब्बत को अपने नियंत्रण में ले लिया था। तिब्बत में ज्यादातर बौद्ध धर्म के मानने वाले लोग रहते हैं। चीन में तिब्बत का दर्जा एक स्वायत्तशासी क्षेत्र के तौर पर है। चीन का कहना है कि इस इलाके पर सदियों से उसकी संप्रभुता रही है जबकि बहुत से तिब्बती लोग अपनी वफादारी अपने निर्वासित आध्यात्मिक नेता दलाई लामा के प्रति रखते हैं। साल 1959 में चीन के खिलाफ हुए एक नाकाम विद्रोह के बाद 14वें दलाई लामा को तिब्बत छोड़कर भारत में शरण लेनी पड़ी थी।



IND vs ENG : चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव की 2 साल बाद हुई टेस्ट टीम में वापसी, फैंस ने कुछ यूं किया रिएक्ट February 12, 2021 at 07:23PM

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड (India vs England) के खिलाफ 4 मैचों की सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में अपने प्लेइंग इलेवन में 3 बदलाव किए हैं। चेन्नै के एमए चिदंबरम स्टेडियम (MA Chidambaram Stadium) में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। जनवरी 2019 में खेला था अंतिम टेस्ट इस मैच के जरिए चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) दो साल बाद टेस्ट टीम में वापसी करने में सफल रहे हैं। कुलदीप ने अपना आखिरी टेस्ट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साल 2019 में सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (Sydney Cricket Ground) पर खेला था। पहले टेस्ट में खेले थे 3 स्पिनर्स सिडनी में 5 विकेट हॉल अपने नाम करने के बावजूद कुलदीप को अपना सातवां टेस्ट खेलने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा। इंग्लैंड के खिलाफ चेपॉक (Chepauk) में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारत ने तीन स्पिनर्स उतारे थे लेकिन कुलदीप जगह बनाने में असफल रहे थे। भारत ने आर अश्विन, वॉशिंगटन सुंदर और लेफ्ट आर्म स्पिनर शाहबाज नदीम को मौका दिया था। कुलदीप को दूसरे टेस्ट के लिए प्लेइंग इलेवन में शामिल किए जाने के बाद उनके फैंस काफी खुश हैं। कुलदीप के फैंस सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त रहे हैं। 26 वर्षीय स्पिनर कुलदीप ने अब तक 6 टेस्ट मैचों में कुल 24 विकेट लिए हैं जिसमें पारी में 57 रन देकर 5 विकेट सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी रही है। कुलदीप ने 61 वनडे में 105 विकेट अपने नाम किए हैं।

IND vs ENG: चेन्नै में अक्षर पटेल का टेस्ट डेब्यू, विराट कोहली ने सौंपी कैप February 12, 2021 at 07:05PM

चेन्नैभारत के बोलिंग ऑलराउंडर () को चेन्नै में इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में मौका मिला जो उनके करियर का पहला टेस्ट मैच है। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। अक्षर पटेल पहले टेस्ट मैच में चोट के कारण नहीं खेल सके थे और हार के बाद उनका सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में खेलना लगभग पक्का माना जा रहा था। इस मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग-XI में तीन बदलाव किए गए हैं। अक्षर पटेल इस टेस्ट मैच से क्रिकेट के लंबे फॉर्मेट में डेब्यू () कर रहे हैं। वहीं, पेसर जसप्रीत बुमराह को आराम देकर मोहम्मद सिराज को जगह दी गई है। वहीं, वॉशिंगटन सुंदर की जगह कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव को मौका दिया गया है जो करीब दो साल में उनका पहला टेस्ट मैच है। टीम इंडिया के कैप्टन विराट कोहली ने अक्षर को टेस्ट कैप सौंपी। अक्षर ने साल 2014 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था। उन्होंने अब तक 38 वनडे और 11 टी20 इंटरनैशनल मैच खेले हैं। वनडे में उन्हें 45 विकेट और टी20 इंटरनैशनल करियर में उन्होंने कुल 9 विकेट झटके हैं। इंग्लैंड टीम में भी बदलाव किए गए हैं। डोम बेस की जगह मोईन अली, अनुभवी पेसर जेम्स एंडरसन की जगह स्टुअर्ट ब्रॉड और चोटिल जोफ्रा आर्चर की जगह ओली स्टोन को शामिल किया गया है। वहीं, विकेटकीपर जोस बटलर की जगह बेन फोक्स ने ली है। प्लेइंग-XI भारत- रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, ईशांत शर्मा और मोहम्मद सिराज। इंग्लैंड- रोरी बर्न्स, डोमिनिक सिबली, डेनियल लॉरेंस, जो रूट (कप्तान), बेन स्टोक्स, ओली पोप, बेन फोक्स (विकेटकीपर), मोईन अली, स्टुअर्ट ब्रॉड, जैक लीच और ओली स्टोन।

बुमराह दूसरे टेस्ट से बाहर:गावस्कर बोले- टीम मैनेजमेंट का फैसला समझ से परे, दूसरे टेस्ट के बाद 7 दिन का आराम था February 12, 2021 at 06:49PM

LIVE स्कोर: भारत vs इंग्लैंड, दूसरा टेस्ट @ चेन्नै, पहला दिन February 12, 2021 at 05:58PM

Ind vs Eng 2nd Test at Chennai : भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच चेन्नै के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।

टेड पूली: सट्टेबाजी का शिकार पहला क्रिकेटर, तंगहाली में हुई थी मौत February 12, 2021 at 05:18PM

नई दिल्लीप्रतिभा के साथ अगर अनुशासन न हो तो जीवन बनने के बजाय बर्बाद हो सकता है। टेड पूली (Ted Pooley) इसका एक सटीक उदाहरण थे। विवादास्पद और रंगीन मिजाज टेड पूली को अपने दौर का सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर्स में शामिल किया गया। साल 1873 की बात है, इंग्लिश काउंटी सर्रे ने उन्हें इस आरोप के साथ सस्पेंड कर दिया कि उन्होंने एक मैच जीतने की कोशिश नहीं की। उन्हें सट्टेबाजी की लत थी। और इसी वजह से वह 1877 में क्रिकेट इतिहास के पहले टेस्ट मैच का हिस्सा नहीं बन पाए। आज इन्हीं टेड पूली का जन्मदिन है। टेड पूली के जन्म के साल को लेकर भी विवाद रहा। काफी समय तक यही माना जाता रहा कि उनके जन्म का वर्ष 1843 है हालांकि ओल्ड इंग्लिश क्रिकेटर्स को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था वह 1842 में पैदा हुए थे। पढ़ें, अपने इसी इंटरव्यू में पूली ने विकेटकीपिंग के अपने सफर के बारे में बताया था। उन्होंने बताया था- विकेटकीपिंग की मेरी शुरुआत 1863 में हुई। सर्रे के नियमित विकेटकीपर टॉम लॉकयर के हाथों में चोट लगी थी। वह विकेटकीपिंग नहीं कर सकते थे। सर्रे के कप्तान एफपी मिलर, इस बात को लेकर फिक्रमंद थे कि आखिर अब विकेट के पीछे की जिम्मेदारी कौन संभालेगा। और मैं, जैसा मैं था, बेबाक... उनके पास गया और कहा, 'मिस्टर मिलर, मुझे एक मौका दीजिए।' तुम? तुम विकेटकीपिंग के बारे में क्या जानते हो? क्या तुमने कभी विकेटकीपिंग की है? नहीं, पर कोशिश करने में क्या जाता है, मेरा जवाब था।' पूली ने आगे बताया था कप्तान तो राजी नहीं थे लेकिन बाकी खिलाड़ियों के कहने पर उन्हें मौका दिया गया। पूली ने जल्दी से विकेटकीपिंग में दो-तीन शिकार किए। इसके बाद सर्रे के पुराने विकेटकीपर टॉम लॉकयर ने उनसे कहा, ''तुम विकेटकीपिंग के लिए ही पैदा हुए हो और टीम में तुम मेरे उत्तराधिकारी होगे।' सट्टेबाजी में हुए बर्बाद1876-77 में वह इंग्लैंड की ऑस्ट्रेलिया व न्यूजीलैंड जाने वाली टीम का हिस्सा थे। वह 1877 में मेलबर्न में हुए पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड की टीम के विकेटकीपर के रूप में चुने गए थे। लेकिन उनकी हरकत उन्हें जेल तक पहुंचा बैठी। असल में टूर मैच के दौरान पूली अंपायर्स में शामिल थे। उस दौरान काफी कम स्कोर के मैच हुआ करते थे। मैच से पहले पूली ने रेलवे इंजीनियर राल्फ डनकिन से एक शर्त लगाई कि पांच बल्लेबाज जीरो पर आउट होंगे। अब पूली ने बतौर अंपायर कोई गड़बड़ की हो इसका कोई सबूत नहीं लेकिन फिर भी उसमें 11 बल्लेबाज खाता नहीं खोल पाए। पूली अपने पैसे लेने गए जो उस समय 36 पाउंड थे, तो डनकिन मुकर गए। डनकिन ने कहा कि मैच शुरू होने से पहले ही शर्त रद्द कर दी थी। उसने इसके लिए एक गवाह होने का भी दावा किया। इसी शाम, होटल के स्मोकिंग रूम में दोनों की बहस हुई। और बाद में उन्होंने डनकिन की पिटाई कर दी। इसकी वजह से उन्हें न सिर्फ सजा काटनी पड़ी बल्कि उनका क्रिकेट करियर भी समाप्त हो गया। 1907 में लंदन के एक वर्कहाउस, जहां अकसर बेघर लोग रहते हैं, उनका तंगहाली में निधन हो गया। करियर की बात करें तो टेड पूली ने 370 फर्स्ट क्लास मैचों में 496 कैच लिए 358 स्टंप्स किए। इसके अलावा उन्होंने 9345 रन भी बनाए।

India vs England LIVE: भारत ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी का लिया फैसला February 12, 2021 at 05:33PM

चेन्नै भारतीय क्रिकेट टीम ने 4 मैचों की सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नै के चेपॉक स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। टीम इंडिया की ओर से बॉलिंग ऑलराउंडर अक्षर पटेल अपना टेस्ट डेब्यू कर रहे हैं।

खेल का जुनून ऐसा कि हॉस्पिटल बेड छोड़ पाजामा पहन खेलने पहुंचा क्रिकेटर February 12, 2021 at 05:25PM

नई दिल्लीखेल को लेकर जुनून हर खिलाड़ी में होता है और वह खुद को साबित करना चाहता है। ऐसा कम ही होता है कि कोई खिलाड़ी काफी बीमार हो और टीम की हालत खराब देखकर अपनी स्थिति ही भूल जाए, फिर स्टेडियम में खेलने को पहुंच जाए। ब्रिसबेन में ऐसा 1933 में हुआ था, जब इंग्लैंड के एडी पेयंटर () अस्पताल से निकले और अपनी टीम की मैच में खराब हालत की जानकारी पाकर टैक्सी से सीधे स्टेडियम ही पहुंच गए। देखें, इंग्लैंड टीम की मदद करने के लिए एडी पेयंटर ने अस्पताल में अपने बेड से सीधे स्टेडियम जाने की सोची क्योंकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉडीलाइन सीरीज के चौथे टेस्ट में उनकी टीम संघर्ष कर रही थी। वह टॉन्सिलिटिस के कारण बिस्तर पर थे लेकिन रेडियो पर इंग्लैंड टीम की खराब हालत के बारे में जानने के बाद उनसे रुका नहीं गया और वह पाजामा पहनकर सीधे स्टेडियम में पहुंच गए। उन्होंने तब अपनी टीम की मदद की और 24 रन बनाकर दिन के खेल के बाद नाबाद लौटे। फिर अस्पताल में गए और अगले दिन अपनी पारी को 83 रन तक बढ़ाया। एडी ने करियर में 20 टेस्ट मैच खेले और 31 पारियों में कुल 1540 रन बनाए, जिसमें 4 शतक और 7 अर्धशतक शामिल रहे। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उन्होंने 352 मैचों में 20075 रन बनाए, जिसमें 45 शतक और 95 अर्धशतक जमाए।

इंडिया vs इंग्लैंड चेन्नई टेस्ट थोड़ी देर में:50% फैंस और 17 एंट्री गेट, स्टेडियम में बनाया मेडिकल और आइसोलेशन रूम February 12, 2021 at 04:44PM

टोक्यो ओलिंपिक:आयोजन समिति की अध्यक्ष महिला होगी; पूर्व प्रधानमंत्री योशिरो मोरी को महिलाओं पर टिप्पणी के कारण इस्तीफा देना पड़ा था February 12, 2021 at 04:39PM

सिक्स पर बॉल सैनिटाइज, सख्त नियम, 50% लोग... आखिर स्टेडियम में क्रिकेट फैंस को एंट्री February 12, 2021 at 04:36PM

चेन्नै के एमए चिदंबरम स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे टेस्ट मैच से देश में आज (शनिवार) से स्टेडियम में क्रिकेट फैंस की वापसी हो रही है। हालांकि अभी 50 प्रतिशत दर्शकों को ही अनुमति दी गई है। इससे करीब एक साल बाद देश में किसी खेल प्रतियोगिता में दर्शकों की वापसी होगी।

भारतीय क्रिकेट फैंस का जिसका पिछले करीब एक साल से इंतजार था, वह चेन्नै में दूसरे टेस्ट मैच में जाकर पूरा हुआ। इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच से भारत में स्टेडियम में दर्शकों की वापसी हो रही है।


IND vs ENG : भारत में क्रिकेट फैंस का इंतजार खत्म, करीब साल भर बाद स्टेडियम में एंट्री

चेन्नै के एमए चिदंबरम स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे टेस्ट मैच से देश में आज (शनिवार) से स्टेडियम में क्रिकेट फैंस की वापसी हो रही है। हालांकि अभी 50 प्रतिशत दर्शकों को ही अनुमति दी गई है। इससे करीब एक साल बाद देश में किसी खेल प्रतियोगिता में दर्शकों की वापसी होगी।



अभी 50 प्रतिशत दर्शकों को ही अनुमति
अभी 50 प्रतिशत दर्शकों को ही अनुमति

चेन्नै में भारत-इंग्लैंड सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच से देश में स्टेडियम में क्रिकेट फैंस की वापसी हो रही है। इससे करीब एक साल बाद देश में किसी खेल प्रतियोगिता में दर्शकों की वापसी होगी। तमिलनाडु क्रिकेट संघ (टीएनसीए) ने दूसरे टेस्ट मैच के लिए स्टेडियम की क्षमता के 50 प्रतिशत दर्शकों को अनुमति दी है। बीसीसीआई ने इससे जुड़ा एक वीडियो भी शेयर किया।



​हर सिक्स के बाद गेंद होगी सैनिटाइज
​हर सिक्स के बाद गेंद होगी सैनिटाइज

स्टेडियम में क्रिकेट फैंस की वापसी तो हो रही है लेकिन नियम काफी सख्त होंगे। हर दर्शक का एंट्री पर तापमान चेक होगा जबकि हाथों को सैनिटाइज करना होगा। स्टेडियम के पास 4 ऐंबुलेंस होंगी और यदि सिक्स लगता है तो अगली बॉल खेलने से पहले उसे सैनिटाइज करना होगा।



टीम इंडिया के लिए बेहद अहम है जीत
टीम इंडिया के लिए बेहद अहम है जीत

टेस्ट सीरीज के पहले मैच में भारत को इंग्लैंड ने 227 रनों के बड़े अंतर से मात दी थी। उम्मीद है कि दर्शकों की मौजूदगी में टीम इंडिया जीत के ट्रैक पर वापसी करने में कामयाब होगी। भारतीय टीम के लिए यह मुकाबला वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से भी बेहद अहम है।



NBA:पेसर्स से हारने के बाद हॉर्नेट्स ने उसी रात से शुरू की थी तैयारी, कोच ने रात में ही फुटेज खिलाड़ियों को भेज दी थी February 12, 2021 at 04:11PM

भास्कर EXPLAINER उभरते खेल ई-स्पोर्ट्स के बारे में जानिए-:49 साल से खेला जा रहा, रेवेन्यू इस साल 14 हजार करोड़ तक हो सकता है February 12, 2021 at 04:01PM

विराट कोहली की टेस्ट कप्तानी पर बहस, बचाव में इस दिग्गज ने संभाला मोर्चा February 12, 2021 at 12:17AM

लंदनइंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज को निकट भविष्य में की कप्तानी को कोई खतरा नजर नहीं आता, लेकिन उनकी कप्तानी में भारत के लगातार चार टेस्ट गंवाने के बाद वह इसे लेकर को रही बहस को समझ सकते हैं। कोहली की कप्तानी में भारत ने पिछले साल की शुरुआत में न्यूजीलैंड में दो टेस्ट गंवाए थे जबकि इसके बाद टीम को ऑस्ट्रेलिया में दिसंबर में एडीलेड में पहले टेस्ट में शर्मनाक हार का सामना पड़ा और फिर इस हप्ते की शुरुआत में चेन्नै में इंग्लैंड ने मेजबान टीम को करारी शिकस्त दी। पीटरसन ने ‘बेटवे’ के लिए अपने ब्लॉग पोस्ट में लिखा, ‘मैं चीजों के बदलने की बिलकुल भी उम्मीद नहीं की है लेकिन भारत की टेस्ट कप्तानी को लेकर जारी बहस से बचना असंभव है।’ उन्होंने कहा, ‘विराट कोहली ने कप्तान के रूप में अब लगातार चार टेस्ट गंवाए है और टीम में अजिंक्य रहाणे हैं जिनकी अगुआई में भारत ने हाल में ऑस्ट्रेलिया में शानदार सीरीज जीती।’ कोहली की गैरमौजूदगी में रहाणे ने खिलाड़ियों की चोटों की समस्या से जूझ रही भारतीय टीम की अगुआई की जिसने ऑस्ट्रेलिया में चार टेस्ट की सीरीज 2-1 से जीती। पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया में मिली इस अप्रत्याशित जीत से इस बहस को हवा मिली कि कोहली की जगह रहाणे को भारतीय टेस्ट कप्तान बनाया जाना चाहिए। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने हालांकि कोहली का समर्थन करते हुए कहा कि वह अपनी कप्तानी में टीम को जीत दिलाने में पूरी तरह सक्षम हैं। पढ़ें- पीटरसन ने कहा, ‘सोशल मीडिया पर, प्रत्येक रेडियो स्टेशन, प्रत्येक टेलीविजन चैनल और प्रत्येक समाचार चैनल, जो होना चाहिए उसे लेकर वहां काफी गहन चर्चाएं हो रही हैं। देश की कप्तानी करना काफी मुश्किल होता है और दुर्भाग्य से यह इस काम की प्रकृति है।’ उन्होंने कहा, ‘यह ध्यान भटकाने की एक और चीज है जिसकी कोहली को जरूरत नहीं है लेकिन बेशक चीजों को शांत करने के लिए वह दूसरे टेस्ट में अपनी कप्तानी में टीम को जीत दिलाने में सक्षम हैं।’ पीटरसन का साथ ही मानना है कि पहले टेस्ट में जेम्स एंडरसन की शानदार गेंदबाजी के बाद दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड पर अच्छा प्रदर्शन करने का दबाव होगा। इंग्लैंड की रोटेशन नीति के तहत ब्रॉड को पहले टेस्ट से आराम दिया गया था लेकिन वह दूसरे टेस्ट में खेलने के लिए तैयार हैं और पीटरसन का मामना है कि इस तेज गेंदबाज के पास भारत में अपनी छाप छोड़ने का शायद यह अंतिम मौका है।

IND vs ENG: दूसरे टेस्ट के लिए जमकर पसीना बहा रही विराट कोहली ऐंड कंपनी February 12, 2021 at 12:02AM

चेन्नै भारतीय टीम के कप्तान और स्टार बल्लेबाज चेन्नै में होने वाले सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच से पहले जमकर प्रैक्टिस करते नजर आए। विराट के अलावा ओपनर रोहित शर्मा, शुभमन गिल और अजिंक्य रहाणे भी अभ्यास करते दिखे। विराट ने मैच से एक दिन पहले शुक्रवार को अपने ट्विटर अकाउंट से कुछ तस्वीरें शेयर कीं जिसमें वह बल्लेबाजी और फील्डिंग प्रैक्टिस करते नजर आ रहे हैं। विराट ने चेन्नै में पहले टेस्ट की दूसरी पारी में 72 रनों की पारी खेली थी, लेकिन मेजबान टीम को 227 रनों के बड़े अंतर से शिकस्त झेलनी पड़ी। बीसीसीआई ने भी कुछ फोटो शेयर की हैं, जिसमें कोहली के अलावा रोहित शर्मा और शुभमन गिल भी प्रैक्टिस करते दिख रहे हैं। पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया की फील्डिंग चर्चा का विषय रही थी और खिलाड़ियों ने कुछ मौके भी गंवा दिए थे। भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच चेन्नै के एमए चिदंबरम स्टेडियम में ही खेला जाएगा। इसी मैदान पर भारत को सीरीज के पहले टेस्ट मैच में हार मिली थी। इंग्लैंड ने कैप्टन जो रूट के दोहरे शतक की मदद से पहली पारी में 538 रन बनाए थे। भारतीय गेंदबाज कुछ खास नहीं कर सके थे और उम्मीद है कि भारत की प्लेइंग-XI में दूसरे टेस्ट के लिए कुछ बदलाव किए जा सकते हैं।

IPL नीलामी में हर टीम ने किया इग्नोर, तो श्रीसंत का छलका दर्द, बोले- God's Plan February 11, 2021 at 10:51PM

नई दिल्ली इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें एडिशन की नीलामी (IPL 2021 Auction) के लिए 292 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया गया है। 18 फरवरी को होने वाले मिनी ऑक्शन के लिए तेज गेंदबाज (S ) ने भी रजिस्ट्रेशन कराया था, लेकिन नीलामी के लिए अंतिम लिस्ट में वह जगह नहीं बना सके। श्रीसंत पिछले महीने आयोजित हुई सैयद मुश्ताक अली ट्रोफी (Syed Mushtaq Ali Trophy) से प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में लौटे थे। दाएं हाथ के इस पेसर ने शुक्रवार को सोशल मीडिया के अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर खुद को समझाने की कोशिश की है। केरल के इस तेज गेंदबाज का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। 38 वर्षीय केरल के तेज गेंदबाज श्रीसंत ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें वह कार में बैठे हुए बॉलीवुड फिल्म स्वदेश का मशहूर गाना 'यूं ही चला चल राही....' गा रहे हैं।' श्रीसंत ने इस वीडियो का कैप्शन लिखा, भगवान का प्लान (God's Plan) , क्रिकेट, परिवार, प्यार।' न्यूज एजेंसी एएनआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक, स्पॉट फिक्सिंग विवाद में श्रीसंत की कथित भूमिका के लिए सस्पेंड कर दिया गया था। सैयद मुश्ताक अली ट्रोफी में घरेलू क्रिकेट में वापसी करने के बाद केरल के इस तेज गेंदबाज ने आईपीएल नीलामी ( 2021 Auction) के लिए 75 लाख रुपये के बेस प्राइस के साथ रजिस्ट्रेशन कराया था। 27 टेस्ट और 53 वनडे खेल चुके हैं श्रीसंत भारत के लिए 27 टेस्ट, 53 वनडे और 10 टी20 इंटरनैशनल मैच खेल चुके हैं। वह आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब, कोच्चि टस्कर्स और राजस्थान रॉयल्स का भी प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। IPL के 14वें एडिशन के लिए प्लेयर ऑक्शन लिस्ट गुरुवार को घोषित की गई थी। सचिन के बेटे अर्जुन को भी किया गया शॉर्टलिस्ट इस बीच महान बल्लेबाज सचिन तेंडुलकर (Sachin Tendulkar) के बेटे मीडियम पेसर अर्जुन (Arjun Tendulkar) को 20 लाख रुपये के बेस प्राइस के साथ शॉर्टलिस्ट किया गया है। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर मार्नस लाबुशाने और भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा को भी क्रमश: एक करोड़ और 50 लाख रुपये के बेस प्राइस के साथ शॉर्टलिस्ट किया गया है। इस बार भारत की ओर से 164 खिलाड़ी नीलामी में हिस्सा लेंगे वहीं विदेश के 125 क्रिकेटर्स शामिल होंगे। 3 खिलाड़ी असोसिएट टीम की ओर से होंगे।

मेलबर्न में 5 दिन का लॉकडाउन, अब दर्शकों के बिना जारी रहेगा ऑस्ट्रेलियन ओपन February 11, 2021 at 11:18PM

मेलबर्न आइसोलेशन होटल में कोरोना संक्रमण का मामला आने के बाद विक्टोरिया प्रदेश सरकार ने शनिवार से लॉकडाउन लागू करने का ऐलान किया है। इससे टेनिस प्रेमियों को जरूर चिंता होगी कि अब साल के पहले ग्रैंडस्लैम के शेष मैचों का क्या होगा तो उनके लिए राहत की बात है कि अगले पांच दिन ऑस्ट्रेलियन ओपन को दर्शकों के बिना जारी रखने की अनुमति दे दी गई है। विक्टोरिया के प्रधानमंत्री डेनियल एंड्रयूज ने शुक्रवार को प्रदेश भर में पांच दिन के लॉकडाउन की घोषणा की। इसके तहत लोग जरूरी सामान खरीदने, सेवा कार्य या काम के अलावा बाहर नहीं निकल सकेंगे। उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलियन ओपन जारी रह सकता है क्योंकि ये लोग अपने कार्यस्थल पर हैं। पढ़ें, उन्होंने कहा, ‘इसके लिए स्टाफ न्यूनतम रखा जाए। ऑस्ट्रेलियन ओपन जारी रहेगा लेकिन दर्शक मौजूद नहीं रहेंगे।’ मेलबर्न में स्कूल और यूनिवर्सिटी सोमवार से बुधवार तक बंद रहेंगी। इसके अलावा शादी या धार्मिक आयोजन के लिए लोगों के जुटने पर प्रतिबंध रहेगा। लॉकडाउन की घोषणा से पहले मेलबर्न पार्क में आए दर्शकों को प्रवेश द्वार पर ही सामाजिक दूरी बनाए रखने, सैनिटाइजर के इस्तेमाल और नाक के ऊपर तक मास्क लगाने की हिदायत दी गई है। ऑस्ट्रेलियाई ओपन आठ से 21 फरवरी तक चलेगा। इससे पहले यहां पहुंचाने वाली चार्टर्ड फ्लाइट में कोरोना के मामले पाए जाने के बाद खिलाड़ियों को 14 दिन कड़े आइसोलेशन में रहना पड़ा था।

IPL में भेदभाव:घरेलू T20 टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले आशुतोष अमन का नाम लिस्ट में नहीं; बोले-कोई तो बताए कि मौका पाने के लिए और क्या करूं February 11, 2021 at 11:02PM

IPL ऑक्शन 2021:164 भारतीय और 128 विदेशी खिलाड़ियों को किया गया शॉर्टलिस्ट, 16 साल के नूर अहमद और ख्रेवित्सो केंसे सबसे युवा खिलाड़ी February 11, 2021 at 11:05PM

ऑस्ट्रेलियन ओपन:सेरेना विलियम्स प्री-क्वार्टरफाइनल में पहुंचीं, साबालेंका से होगा सामना; 5 दिन बिना दर्शकों के होंगे मैच February 11, 2021 at 11:20PM

पेसर श्रीसंत ने क्यों कहा God's Plan, जानिए पूरी डिटेल February 11, 2021 at 10:51PM

नई दिल्ली इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें एडिशन की नीलामी (IPL 2021 Auction) के लिए 292 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया गया है। 18 फरवरी को होने वाले मिनी ऑक्शन के लिए तेज गेंदबाज (S ) ने भी रजिस्ट्रेशन कराया था, लेकिन नीलामी के लिए अंतिम लिस्ट में वह जगह नहीं बना सके। श्रीसंत पिछले महीने आयोजित हुई सैयद मुश्ताक अली ट्रोफी (Syed Mushtaq Ali Trophy) से प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में लौटे थे। दाएं हाथ के इस पेसर ने शुक्रवार को सोशल मीडिया के अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर खुद को समझाने की कोशिश की है। केरल के इस तेज गेंदबाज का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। 38 वर्षीय केरल के तेज गेंदबाज श्रीसंत ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें वह कार में बैठे हुए बॉलीवुड फिल्म स्वदेश का मशहूर गाना 'यूं ही चला चल राही....' गा रहे हैं।' श्रीसंत ने इस वीडियो का कैप्शन लिखा, भगवान का प्लान (God's Plan) , क्रिकेट, परिवार, प्यार।' न्यूज एजेंसी एएनआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक, स्पॉट फिक्सिंग विवाद में श्रीसंत की कथित भूमिका के लिए सस्पेंड कर दिया गया था। सैयद मुश्ताक अली ट्रोफी में घरेलू क्रिकेट में वापसी करने के बाद केरल के इस तेज गेंदबाज ने आईपीएल नीलामी ( 2021 Auction) के लिए 75 लाख रुपये के बेस प्राइस के साथ रजिस्ट्रेशन कराया था। 27 टेस्ट और 53 वनडे खेल चुके हैं श्रीसंत भारत के लिए 27 टेस्ट, 53 वनडे और 10 टी20 इंटरनैशनल मैच खेल चुके हैं। वह आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब, कोच्चि टस्कर्स और राजस्थान रॉयल्स का भी प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। IPL के 14वें एडिशन के लिए प्लेयर ऑक्शन लिस्ट गुरुवार को घोषित की गई थी। सचिन के बेटे अर्जुन को भी किया गया शॉर्टलिस्ट इस बीच महान बल्लेबाज सचिन तेंडुलकर (Sachin Tendulkar) के बेटे मीडियम पेसर अर्जुन (Arjun Tendulkar) को 20 लाख रुपये के बेस प्राइस के साथ शॉर्टलिस्ट किया गया है। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर मार्नस लाबुशाने और भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा को भी क्रमश: एक करोड़ और 50 लाख रुपये के बेस प्राइस के साथ शॉर्टलिस्ट किया गया है। इस बार भारत की ओर से 164 खिलाड़ी नीलामी में हिस्सा लेंगे वहीं विदेश के 125 क्रिकेटर्स शामिल होंगे। 3 खिलाड़ी असोसिएट टीम की ओर से होंगे।

इंग्लैंड टीम में बड़ा बदलाव, एंडरसन सहित यह 4 खिलाड़ी हुए बाहर February 11, 2021 at 09:53PM

चेन्नै इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने भारत ( vs England) के खिलाफ शनिवार से चेन्नै में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच के लिए 12 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। चार मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से आगे चल रही मेहमान इंग्लैंड टीम ने दूसरे टेस्ट के लिए 4 बदलाव किए हैं। एंडरसन, बटलर, आर्चर और बेस बाहर बोलिंग ऑलराउंडर डॉम बेस, तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (James Anderson) , विकेटकीपर जोस बटलर (Jos Buttler) और पेसर जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) टीम से बाहर हैं वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज बेन फोक्स (Ben Foakes), ऑलराउंडर मोईन अली, ओली स्टोन, अनुभवी तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad) और ऑलराउंडर क्रिस वोक्स (Chris Woakes) की वापसी हुई है। एंडरसन और बेस ने पहले टेस्ट मैच में 5-5 विकेट लिए थे। एंडरसन को आराम के तहत बाहर रखा गया है जबकि आर्चर गुरुवार को टीम से बाहर हो गए थे। बटलर पिछले तीन टेस्ट से आराम के तहत इंग्लैंड टीम से बाहर चल रहे हैं। रूट ने एंडरसन को बाहर करने की बताई वजह इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने शुक्रवार को इसकी पुष्टि की। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) की ओर से शुक्रवार को आयोजित वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में रूट ने कहा, ' इंग्लैंड ने अपने फाइनल XII में 4 बदलाव किए हैं। बेस, एंडरसन, आर्चर और बटलर टीम से बाहर हैं। हमने एंडरसन को पिछले दो टेस्ट से पहले पूरी तरह से फिट होने के लिए आराम दिया है।' रूट ने फोक्स को सीरीज के बाकी बचे तीनों टेस्ट में बतौर विकेटकीपर खेलने की पुष्टि की वहीं पिछले दो टेस्ट में जॉनी बेयरस्टो को स्पेशलिस्ट बैट्समैन के रूप में खिलाने की उम्मीद जताई। दूसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड की 12 सदस्यीय टीम इस प्रकार है : डॉम सिबली, रोरी बर्न्स, डैन लॉरेंस, जो रूट (कप्तान), बेन स्टोक्स, ओली पोप, बेन फोक्स, मोईन अली, स्टुअर्ट ब्रॉड, क्रिस वोक्स, जैक लीच, ओली स्टोन।

योगेश्वर ने रिंकू शर्मा को बताया 'रामभक्त', बोले- उनके परिवार के साथ खड़ा हूं February 11, 2021 at 10:24PM

नई दिल्ली दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में बजरंग दल कार्यकर्ता रिंकू शर्मा () की हत्या के मामले में कई दिग्गज हस्तियों ने उसके लिए इंसाफ की मांग की है। इसी कड़ी में स्टार भारतीय रेसलर ने भी शुक्रवार को ट्वीट किया। 2012 ओलिंपिक मेडलिस्ट रेसलर योगेश्वर दत्त ने लिखा, 'मैं रिंकू शर्मा के परिवार के साथ हूं। देश रामभक्त रिंकू शर्मा के लिए न्याय की मांग करता है।' 25 साल के रिंकू शर्मा की हत्या के बाद तनाव का माहौल है। पुलिस ने इस मामले में 4 आरोपियों को अब तक गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक, रिंकू पर 10 फरवरी को बर्थडे पार्टी के दौरान मंगोलपुरी में हमला हुआ था, जिसकी बाद में अस्पताल में मौत हो गई। अडिशनल डीसीपी एस धामा ने कहा कि एक रेस्ट्रॉन्ट बंद होने को लेकर झगड़ा शुरू हुआ था जो मारपीट में बदल गया।

IND vs ENG: दूसरा टेस्ट हारा तो WTC फाइनल की रेस से बाहर हो जाएगा भारत February 11, 2021 at 08:54PM

नई दिल्ली भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच 4 मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच चेन्नै के एमए चिदंबरम स्टेडियम में शनिवार से खेला जाएगा। मेजबान भारतीय टीम सीरीज में 0-1 से पिछड़ रही है। टीम इंडिया को वर्ल्ड टेस्ट चैंपिशिप के फाइनल () की रेस में बने रहने के लिए इस टेस्ट को जीतना होगा। मेजबान टीम यदि इस टेस्ट को हार जाती है तो वह फाइनल की दौड़ से बाहर हो जाएगी। इंग्लैंड ने पहले टेस्ट में भारत को 227 रन से हराया टीम इंडिया को पहले टेस्ट मैच में जो रूट (Joe Root) की कप्तानी वाली मेहमान इंग्लैंड ने 227 रन से पराजित कर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। चेन्नै में खेले गए सीरीज के पहले टेस्ट मैच में भारतीय बल्लेबाजों के साथ साथ गेंदबाजों ने भी निराश किया था। इंग्लैंड की टीम दूसरे नंबर पर है न्यूजीलैंड की टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल में प्रवेश कर चुकी है। कीवी टीम ने हाल में वेस्टइंडीज और पाकिस्तान को पराजित कर खिताबी मुकाबले में जगह बनाई है। आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल लॉर्डस में खेला जाएगा। भारत के खिलाफ पहले टेस्ट में बड़ी जीत दर्ज करने के बाद इंग्लैंड की टीम 70.2 पर्सेंट के साथ वर्ल्ड चैंपियनशिप प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है। इंग्लैंड के लिए यह है समीकरण यदि इंग्लैंड की टीम भारत के खिलाफ 4 मैचों की सीरीज 3-1, 3-0 या 4-0 से जीतने में सफल रहती है तो वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच जाएगी। भारत के पहले टेस्ट में हार के बाद ऑस्ट्रेलिया को भी लाइफलाइन मिल गया है। यदि सीरीज 1-1 या 2-2 के स्कोर लाइन पर ड्रॉ होता है या इंग्लैंड 2-1 से जीतती है तो ऑस्ट्रेलिया के लिए दरवाजे खुल जाएंगे। भारत को इस अंतर से जीतनी होगी घरेलू टेस्ट सीरीज वैसे, भारतीय टीम के फाइनल में पहुंचने की उम्मीद है जो इस समय अपने घर में खेल रही है। भारत को फाइनल में जगह बनाने के लिए घरेलू सीरीज को 2-1 या 3-1 से जीतनी होगी। इस समय भारतीय टीम 68. 3 पर्सेंट के साथ प्वाइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर है। विराट कोहली (Virat Kohli) की अगुआई वाली टीम इंडिया इस सीरीज को हर हाल में जीतकर आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाना चाहेगी।

पेसर श्रीसंत को टीम में नहीं लेना चाहती कोई भी IPL फ्रैंचाइजी February 11, 2021 at 08:31PM

मुंबई तेज गेंदबाज एस. (S Sreesanth) को के आगामी सीजन के लिए होने वाली खिलाड़ियों की नीलामी में किसी भी फ्रैंचाइजी ने नहीं चुना है। श्रीसंत सात साल के निलंबन के बाद लीग में वापसी करने की उम्मीद कर रहे थे लेकिन आठ में से किसी भी फ्रैंचाइजी ने उन्हें शॉर्टलिस्ट नहीं किया। न्यूज एजेंसी एएनआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक, स्पॉट फिक्सिंग विवाद में उनकी कथित भूमिका के लिए उन्हें सस्पेंड कर दिया गया था। सैयद मुश्ताक अली ट्रोफी में घरेलू क्रिकेट में वापसी करने के बाद केरल के इस तेज गेंदबाज ने आईपीएल नीलामी के लिए 75 लाख रुपये के बेस प्राइस के साथ रजिस्ट्रेशन कराया था। पढ़ें, भारत के लिए 27 टेस्ट, 53 वनडे और 10 टी20 इंटरनैशनल मैच खेल चुके श्रीसंत आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब, कोच्चि टस्कर्स और राजस्थान रॉयल्स का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। IPL के इस साल होने वाले एडिशन के लिए प्लेयर ऑक्शन लिस्ट गुरुवार को घोषित की गई थी। इसमें कुल 292 क्रिकेटरों पर 18 फरवरी को चेन्नै में नीलामी होगी। इस बीच महान बल्लेबाज सचिन तेंडुलकर के बेटे मीडियम पेसर अर्जुन को 20 लाख रुपये के बेस प्राइस के साथ शॉर्टलिस्ट किया गया है। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर मार्नस लाबुशाने और भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा को भी क्रमश: एक करोड़ और 50 लाख रुपये के बेस प्राइस के साथ शॉर्टलिस्ट किया गया है।