Monday, September 20, 2021

हार के बाद बोले बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने कहा, यह मुकाबला आंख खोलने वाला रहा September 20, 2021 at 07:28AM

अबू धाबी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) के कप्तान विराट कोहली ने इंडियन प्रीमियर लीग में सोमवार को यहां कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ एकतरफा मुकाबले में नौ विकेट की हार के बाद कहा कि यह मैच उनकी टीम के लिए आंखें खोलना वाला रहा और टीम को अब पता है कि किन विभागों में काम करना है। केकेआर ने आंद्रे रसेल (नौ रन पर तीन विकेट) और वरुण चक्रवर्ती (13 रन पर तीन विकेट) की उम्दा गेंदबाजी से आरसीबी को 19 ओवर में 92 रन पर ढेर कर दिया। लॉकी फर्ग्युसन ने भी 24 रन देकर दो विकेट हासिल किए। सलामी बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल (22) के अलावा आरसीबी का कोई बल्लेबाज 20 रन के आंकड़े को पार नहीं कर पाया। इसके जवाब में केकेआर ने सलामी बल्लेबाजों शुभमन गिल (48) और पदार्पण कर रहे वेंकटेश अय्यर (नाबाद 41) के बीच पहले विकेट की 82 रन की साझेदारी की बदौलत 10 ओवर में ही एक विकेट पर 94 रन बनाकर आसान जीत दर्ज की। कोहली ने मैच के बाद कहा, ‘अच्छी साझेदारी करना महत्वपूर्ण था। हमने इतनी जल्दी इतनी अधिक ओस की उम्मीद नहीं की थी। एक विकेट पर 42 रन के बाद 20 रन के आसपास पांच विकेट गंवा दिए। यह आंखें खुलने की तरह है, दूसरे चरण की शुरुआत में ही ऐसा होने के बाद हमें पता है कि किन क्षेत्रों में हमें काम करना है।’ कोहली को अगले महीने से यहीं होने वाले टी20 विश्व कप में भारतीय टीम की अगुआई करनी है और इसलिए उन्होंने चक्रवर्ती के प्रदर्शन पर खुशी जताई जो टीम इंडिया का हिस्सा होंगे। कोहली ने कहा, ‘वरुण ने काफी अच्छी गेंदबाजी की, जब वह भारत के लिए खेलेगा तो हमारे लिए अहम खिलाड़ी होगा। वह ऐसा खिलाड़ी है जिसे निकट भविष्य में भारत की ओर से खेलने का मौका मिलेगा, यह काफी अच्छे संकेत हैं।’ कोहली हालांकि हार से अधिक परेशान नहीं हैं। उन्होंने कहा, ‘हमने आठ में से पांच मुकाबले जीते हैं, हमने कुछ मुकाबले हारने की उम्मीद की थी। यह खेल का हिस्सा है, हमें पेशेवर रुख अपनाने की जरूरत है। अपने मजबूत पक्षों के अनुसार खेलना होगा और अपनी योजनाओं को अमलीजामा पहनाना होगा।’ केकेआर के कप्तान इयोन मोर्गन ने कहा कि ऐसा बहुत कम होता है जब टीम इतना अच्छा प्रदर्शन करती है। मोर्गन ने कहा, ‘बहुत कम ऐसा होता है जब आप ऐसा प्रदर्शन करते हैं जैसा हमने आज किया। हमारे पास प्रतिभावान खिलाड़ी हैं। इसके बावजूद हालांकि आपको मैदान पर अच्छा प्रदर्शन करना होता है और हमने आज ऐसा किया। मुझे नहीं लगता कि विकेट में अधिक बदलाव आया। आरसीबी ने अच्छी शुरुआत की लेकिन पावरप्ले के अंत में विकेट से हमारे लिए चीजें बदल गई।’

चक्रवर्ती और रसल की धमाके के बाद, गिल-अय्यर छाए, केकेआर की बैंगलोर पर बड़ी जीत September 20, 2021 at 07:25AM

अबू धाबी आंद्रे रसल और वरुण चक्रवर्ती की धारदार गेंदबाजी से कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में सोमवार को यहां एकतरफा मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को नौ विकेट से हराकर दूसरे चरण की शुरुआत जीत के साथ की। रसल औ चक्रवर्ती का कमाल पहले सत्र में लय हासिल करने के लिए जूझ रहे केकेआर ने रसल (नौ रन पर तीन विकेट) और चक्रवर्ती (13 रन पर तीन विकेट) उम्दा गेंदबाजी से आरसीबी को 19 ओवर में 92 रन पर ढेर कर दिया। लॉकी फर्ग्युसन ने 24 रन देकर दो विकेट हासिल किए। बैंगलोर की टीम ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए और टीम कभी बड़ा स्कोर खड़ा करने की स्थिति में नहीं दिखी। सलामी बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल (22) के अलावा RCB का कोई बल्लेबाज 20 रन के आंकड़े को पार नहीं कर पाया। कोलकाता का धमाकेदार जवाब इसके जवाब में KKR ने सलामी बल्लेबाजों शुभमन गिल (48) और पदार्पण कर रहे वेंकटेश अय्यर (नाबाद 41) के बीच पहले विकेट की 82 रन की साझेदारी की बदौलत 10 ओवर में ही एक विकेट पर 94 रन बनाकर आसान जीत दर्ज की। गिल ने 34 गेंद का सामना करते हुए छह चौके और एक छक्का मारा जबकि अय्यर की 27 गेंद की पारी में सात चौके और एक छक्का शामिल रहा। अय्यर और गिल की तेज शुरुआत लक्ष्य का पीछा करते हुए अय्यर और गिल ने केकेआर को अच्छी शुरुआत दिलाई। अय्यर ने सिराज पर लगातार दो चौकों के साथ अपने आईपीएल करियर का आगाज किया और फिर पदार्पण कर रहे लेग स्पिनर वानिंदु हसारंगा पर भी चौका जड़ा। गिल ने भी तेज गेंदबाज काइल जेमीसन पर दो चौके मारे। अय्यर ने जेमीसन पर मैच का पहला छक्का जड़ा। गिल ने युजवेंद्र चहल का स्वागत लगातार दो चौकों के साथ किया जिससे केकेआर ने पावर प्ले में 56 रन बनाए। गिल ने हसारंगा पर छक्का भी जड़ा। गिल हालांकि दो रन से अर्धशतक से चूक गए जब उन्होंने चहल की गेंद पर सिराज को कैच थमा दिया। अय्यर ने हालांकि इस लेग स्पिनर पर तीन चौकों के साथ इसी ओवर में केकेआर को जीत दिला दी। केकेआर के बोलर्स ने दिखाया दम इससे पहले केकेआर के गेंदबाजों का दबदबा देखने को मिला। इसका अंदाजा इस बात से लगता है कि पावर प्ले के बाद आरसीबी की टीम 51 रन ही बना सकी। आरसीबी की पूरी पारी में सिर्फ आठ चौके लगे। बैंगलोर ने जीता टॉस विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। आरसीबी की शुरुआत अच्छी नहीं रही और टीम ने दूसरे ओवर में ही कप्तान कोहली का विकेट गंवा दिया जो पांच रन बनाने के बाद तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद पर पगबाधा हो गए। गिरते रहे विकेट पडिक्कल और पदार्पण कर रहे श्रीकर भरत ने इसके बाद पारी को आगे बढ़ाया। पडिक्कल ने फर्ग्युसन और कृष्णा पर चौके मारे जबकि भरत ने सुनील नारायण पर चौका मारा। पडिक्कल हालांकि पावर प्ले की अंतिम गेंद पर फर्ग्युसन का शिकार बने। उन्होंने विकेटकीपर दिनेश कार्तिक को कैच थमाया। इस समय टीम का स्कोर दो विकेट पर 41 रन था। भरत भी 16 रन बनाने के बाद रसल की गेंद पर गिल को कैच दे बैठे। रसल ने एबी डिविलियर्स को पहली ही गेंद पर बोल्ड किया जिससे नौवें ओवर में आरसीबी का स्कोर चार विकेट पर 52 रन हो गया। पावर प्ले के बाद आरसीबी के बल्लेबाजों को बाउंड्री लगाने के लिए जूझना पड़ा। केकेआर ने नहीं दिया मौका इस बीच केकेआर के गेंदबाजों ने विरोधी बल्लेबाजों पर लगातार दबाव बनाए रखा। इयोन मोर्गन ने 12वें ओवर में लेग स्पिनर चक्रवर्ती की गेंदबाजी में वापसी कराई और उन्होंने लगातार गेंदों पर ग्लेन मैक्सवेल (10) और पदार्पण कर रहे वानिंदु हसारंगा (00) को पवेलियन भेजा। चक्रवर्ती ने अगले ओवर में सचिन बेबी (07) को भी नितीश राणा के हाथों कैच कराया। हर्षल पटेल ने 15वें ओवर में सुनील नारायण पर चौका जड़ा जो पावर प्ले के बाद टीम की पहली बाउंड्री थी। काइल जेमसीन (04) अगले ओवर में रन आउट हुए। हर्षल (12) ने फर्ग्युसन पर एक और चौका जड़ा लेकिन इस तेज गेंदबाज ने उन्हें बोल्ड कर दिया। रसल ने मोहम्मद सिराज (08) को पवेलियन भेजकर आरसीबी की पारी का अंत किया।

पाकिस्तान को फिर बड़ा झटका:इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने सुरक्षा कारणों से दौरा रद्द किया, न्यूजीलैंड पहले ही दौरा छोड़कर वापस लौट चुकी है September 20, 2021 at 06:14AM

कोरोना वॉरियर्स को RCB का सलाम:PPE किट के रंग की जर्सी पहनकर मैदान में उतरे खिलाड़ी, कोरोना वॉरियर्स के लिए रिलीज किया खास वीडियो September 20, 2021 at 05:24AM

पाकिस्तान को दोहरा झटका, न्यूजीलैंड के बाद इंग्लैंड ने भी रद्द किया दौरा September 20, 2021 at 06:12AM

नई दिल्ली पाकिस्तान क्रिकेट के सामने एक और मुश्किल आ गई है। इंग्लैंड ने अक्टूबर में होने वाले अपने महिला और पुरुष टीम के पाकिस्तान दौरे को फिलहाल टाल दिया है। इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने सोमवार (20 सितंबर) को इसकी जानकारी दी। तीन दिन पहले न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ अपनी सीमित ओवरों की सीरीज आखिरी समय पर रद्द कर दी थी। टीम ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए मैदान पर उतरने से ही इनकार कर दिया था। ईसीबी की ओर से जारी बयान में कहा गया है, 'इस साल की शुरुआत में हमने टी20 वर्ल्ड कप से पहले तैयारियों के लिए पाकिस्तान में मैच खेलने की हामी भरी थी। इसके अलावा महिला टीम को भी पुरुष टीम के साथ पाकिस्तान का दौरा करना था।' ईसीबी ने कहा, 'ईसीबी ने इस सप्ताहंत बैठक की और यह फैसला किया कि महिला और पुरुष टीम के अक्टूबर में पाकिस्तान दौरे से फिलहाल हटने का फैसला किया है।' न्यूजीलैंड ने जब सुरक्षा कारणों से अपना दौरा रद्द किया था उसके बाद ही इंग्लैंड के दौरे पर भी सवाल उठने लगे थे। इस वीकएंड हुई बैठक में ईसीबी ने फैसला लिया कि टीमें पाकिस्तान का दौरा नहीं करेंगी। बोर्ड ने खिलाड़ियों और सपॉर्ट स्टाफ के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए यह फैसला किया है। कोरोना और बायो-बबल के माहौल के चलते खिलाड़ियों के स्वास्थ्य पर काफी बुरा असर पड़ रहा है। बोर्ड की ओर जारी बयान में कहा गया, 'हमारे खिलाड़ियों और सपॉर्ट स्टाफ का मानसिक स्वास्थ्य हमारे लिए हमेशा शीर्ष प्राथमिकता बना रहेगा। और मौजूदा परिस्थितियों में यह और भी अधिक महत्वपूर्ण हो जाता है। हमें पता है कि इस इलाके में जाने को लेकर काफी चिंताएं हैं और हमें लगता है कि अगर हम इस दौरे पर जाते हैं तो दल पर और अधिक दबाव पड़ेगा। वे पहले से ही नियंत्रित कोरोना माहौल में रहकर काफी दबाव में हैं।'

VIDEO: किशन को धोनी का गुरुज्ञान, MI ने कहा- 'द झारखंड कनेक्शन' September 20, 2021 at 05:38AM

नई दिल्ली महेंद्र सिंह धोनी इस समय इकलौते ऐसे क्रिकेटर हैं जो इंटरनैशनल क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने के बाद इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में खेल रहे हैं। इस अनुभवी क्रिकेटर की किसी टीम में मौजूदगी से युवा खिलाड़ियों को काफी फायदा पहुंचता है। आईपीएल 2021 के दूसरे हाफ में धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपरकिंग्स ने मुंबई इंडियंस को 20 रन से हराकर पिछली हार का हिसाब बराबर कर लिया। इस मैच के बाद धोनी की टीम दिल्ली कैपिटल्स को पछाड़कर प्वांट्स टेबल में पहले नंबर पर पहुंच गई। मैच के बाद धोनी को दुबई में मुंबई इंडियंस टीम के युवा खिलाड़ियों के साथ गुफ्तगू करते हुए देखा गया। धोनी युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन और अनुकूल रॉय के साथ बातचीत में व्यस्त दिखे। ईशान और अनुकूल मुंबई इंडियंस टीम की ओर से आईपीएल खेलते हैं। धोनी, ईशान और अनुकूल झारखंड से आते हैं। भारतीय टीम के पूर्व कप्तान माही ने इस दौरान दोनों खिलाड़ियों को अहम टिप्स दिए। अनुकूल रॉय चेन्नई के खिलाफ मुकाबले को बैंच पर बैठकर देखते रहे। उन्हें प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं दिया गया था। मुंबई इंडियंस ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर धोनी का वीडियो पोस्ट किया जिसमें वह उपरोक्त युवाओं को टिप्स देते हुए नजर आ रहे हैं। मुंबई ने वीडियो का कैप्शन लिखा, ' द झारखंड कनेक्शन।' टी20 विश्व कप में टीम इंडिया के मेंटॉर होंगे धोनी भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने हाल में धोनी को टी20 विश्व कप के लिए चुनी भारत की 15 सदस्यीय टीम का मेंटॉर बनाकर सभी को हैरान कर दिया। धोनी ने पिछले साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर से संन्यास ले लिया था। वह भारत के लिए अंतिम मैच 2019 विश्व कप सेमीफाइनल में खेले थे। माना जा रहा है कि उन्हें सीमित ओवरों की क्रिकेट के लिए रणनीति तैयार करने में उनके अनुभव को देखते हुए इस भूमिका के लिए चुना गया है। वह जानते हैं कि आईसीसी (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) के महत्वपूर्ण टूर्नामेंट में जीत कैसे दर्ज की जा सकती है। इसमें कोहली इतने अनुभवी नहीं है। भारतीय क्रिकेट के इतिहास में सबसे सफल कप्तानों में शुमार विकेटकीपर बल्लेबाज धोनी की अगुवाई में भारत ने दो विश्व कप खिताब - दक्षिण अफ्रीका में 2007 टी20 विश्व कप और भारत में 2011 वनडे विश्व कप जीते हैं।

देखें वीडियो: कैसे आंद्रे रसल की शानदार यॉर्कर ने बिखेर दीं डि विलियर्स की गल्लियां September 20, 2021 at 05:19AM

अबू धाबी विराट कोहली सिर्फ पांच रन बनाकर आउट हुए थे। ऐसे में टीम के दूसरे बड़े बल्लेबाज एबी डि विलियर्स पर बड़ी जिम्मेदारी थी। डि विलियर्स अब सिर्फ टी20 प्रारूप में खेलते हैं। वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं लेकिन दुनियाभर की टी20 लीग में उनके बल्ले की धूम रहती है। हालांकि आईपीएल 2021 के दूसरे चरण के इस मुकाबले में वह खाता भी नहीं खोल पाए। यह डि विलियर्स की पहली गेंद थी। रसल ने एक शानदार यॉर्कर फेंकी जिसकी इस पूर्व साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी के पास कोई जवाब नहीं था। रसल की यह गेंद लेग-स्टंप पर फुल थी। गेंद ऐंगल के साथ अंदर आ रही थी। डि विलियर्स ने गेंद को लेग साइड पर खेलने के लिए जगह बनाई लेकिन गेंद उनकी दोनों टांगों के बीच से निकल गई। डि विलियर्स कुछ समझ और कर पाते इससे पहले गेंद उनके पैड से टकराती हुई विकेटों से जा टकराई। यह बहुत शानदार यॉर्कर थी। डि विलियर्स भी इस पर कुछ नहीं कर सके। बैंगलोर की टीम संकट में आ गई थी। सिर्फ 52 के स्कोर पर उनका चौथा विकेट गिरा था। डि विलियर्स पहली ही गेंद पर बिना कोई रन बनाए पविलियन पौट गए थे। इससे पहले विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। कोहली ने कहा था कि विकेट पर घास है जो इसे बांधकर रखेगी। हमें लगता है कि जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ेगा विकेट धीमा होता जाएगा।

हिमाचल में अगले साल मार्च में होगा क्रिकेट मैच:BCCI की बैठक में लिया गया फैसला; धर्मशाला में 15 मार्च को खेला जाएगा भारत-श्रीलंका के बीच T20 मुकाबला September 19, 2021 at 07:47PM

देखें वीडियो: कैसे 200वें आईपीएल मैच में सिर्फ 5 रन बनाकर प्रसिद्ध कृष्णा का शिकार बने कोहली September 20, 2021 at 04:42AM

अबू धाबी सोमवार को विराट कोहली के लिए खास दिन था। एक दिन पहले ही उन्होंने ऐलान किया था कि वह इस सीजन के बाद इस आईपीएल फ्रैंचाइजी की कप्तानी छोड़ देंगे। सोमवार को जब टॉस जीतकर वह अबू धाबी में जब कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ उतरे तो यह उनका रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए 200वां मुकाबला था। वह आईपीएल में एक फ्रैंचाइजी के लिए 200 मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी बन गए। कोहली की कोशिश थी कि अपने इस खास मुकाबले को खास बनाएं। लेकिन कोलकाता नाइट राइडर्स के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने उनके इस सपने को पूरा नहीं होने दिया। यह मैच दूसरे ओवर की चौथी गेंद थी। इससे पिछली गेंद पर कोहली ने ऑफ साइड पर शानदार चौका लगाया था। उनका बल्ला ठीक चल रहा था। कोहली के फैंस को उम्मीद थी कि उनका स्टार कुछ कमाल करेगा। मगर वह सिर्फ पांच रन बनाकर पवेलियन लौट गए। कृष्णा की एक अंदर आती गेंद ने बैंगलोर के कप्तान को विकेट के सामने पकड़ लिया। इस गेंद की लंबाई थोड़ी ज्यादा थी। यह टप्पा खाने के बाद अंदर आई। कोहली के बल्ले को छकाती हुई गेंद उनके अगले पैड से जा लगी। कोलकाता के खिलाड़ियों ने जोरदार अपील की और अंपायर ने उंगली उठा दी। कोहली को हालांकि लगा था कि गेंद की ऊंचाई थोड़ी ज्यादा है। उन्होंने रिव्यू लेने का फैसला किया। गेंद नो-बॉल नहीं थी और हाइट एक मसला हो सकती थी। गेंद कोहली के पैड पर घुटने से थोड़ा ऊपर लगी थी। यही एक वजह थी जो कोहली को बचा सकती थी। अल्ट्राएज से साफ हो गया था कि गेंद बल्ले से तो नहीं लगी है। अब बारी बॉल ट्रैंकिंग की थी। इसमें थोड़ा समय लग रहा था और फैंस की धड़कनें बढ़ रही थीं। रीप्ले में साफ हो गया था गेंद लेग स्टंप के टॉप पर लग रही है। कोहली इस अंदर आती गेंद पर ज्यादा कदम नहीं हिला सके। वह क्रीज पर जमे रह गए और इस वजह से गेंद को सही तरीके से खेल नहीं पाए। इससे पहले कोहली ने रविवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के टि्वटर हैंडल पर एक पोस्ट किए एक वीडियो में बताया था कि वह इस सीजन केबाद बैंगलोर की टीम की कप्तानी छोड़ देंगे। कोहली ने इसके पीछे वर्कलोड मैनेजमेंट को कारण बताया था। कोहली ने हालांकि यह भी साफ कर दिया था कि वह अपने आखिरी मैच तक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलते रहना चाहते हैं।

KKR vs RCB LIVE स्कोर: प्रसिद्ध कृष्णा की कमाल की गेंद, LBW हुए विराट कोहली September 20, 2021 at 03:56AM

LIVE स्कोर: कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

IPL: कोहली का रेकॉर्ड, एक ही टीम के लिए 200 मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी September 20, 2021 at 03:51AM

अबू धाबी विराट कोहली ने सोमवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैदान पर उतरते ही अपने नाम एक रेकॉर्ड बना लिया। वह आईपीएल में किसी एक फ्रैंचाइजी के लिए 200 मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी बन गए। कोहली ने रविवार को ही ऐलान किया था कि वह इस सीजन के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की कप्तानी छोड़ देंगी। हालांकि उन्होंने यह भी कहा था कि वह अपने आखिरी आईपीएल मैच तक बैंगलोर के लिए ही खेलते रहेंगे। कोहली, साल 2008 से ही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ हैं। उन्होंने अभी तक इस फ्रैंचाइजी के लिए 191 पारियों मं 37.97 के औसत और 130.41 के स्ट्राइक रेट से 6076 रन बनाए हैं। उन्होंने पांच शतक और 40 अर्धशतक जमाए हैं। उन्होंने बैंगलोर की टीम को 2009, 2011 और 2016 में फाइनल में पहुंचाने में मदद की। कोहली एक फ्रैंचाइजी के लिए सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले बाकी खिलाड़ियों से काफी आगे हैं। महेंद्र सिंह धोनी ने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए 182 मैच खेले हैं। वहीं उनके साथी सुरेश रैना तीसरे स्थान पर हैं जिन्होंने चेन्नई के लिए 172 मुकाबले खेले हैं। सबसे ज्यादा आईपीएल मैचों की बात करें तो कोहली फिलहाल धोनी, रोहित शर्मा, दिनेश कार्तिक और सुरेश रैना के बाद पांचवें स्थान पर हैं। कोहली ने साल 2011 में बैंगलोर की टीम की पहली बार कप्तानी की थी। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुकाबले में वह कप्तान बने थे। लेकिन टीम के पूर्णकालिक कप्तान वह 2013 में बने थे। बतौर बल्लेबाज साल 2016 उनके लिए शानदार रहा था। उन्होंने इस साल 16 मैचों में 973 रन बनाए थे। इसमें चार शतक और सात अर्धशतक बनाए थे। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के मुख्य कोच माइक हेसन ने टीम के सोशल मीडिया हैंडल पर कोहली के मेसेज पर कॉमेंट किया, 'मुबारक हो, विराट भाई। 200 मैच खेलना एक शानदार उपलब्धि है और यह आपकी वफादारी और प्रतिबद्धता दिखाता है।' रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बल्लेबाजी सलाहकार संजय बांगड़ ने भी कोहली की फ्रैंचाइजी के साथ जुड़े रहने के लिए शुक्रिया अदा किया है। जबकि कोहली आसानी से किसी दूसरी टीम के लिए खेल सकते थे। बांगड़ ने कहा, 'सिर्फ यह बात अहम नहीं है कि उन्होंने कितने मैच खेले लेकिन इसके साथ ही रॉयल चैलेंजर्स के साथ उन्होंने जो खूबियां दिखाईं वे भी काफी मायने रखती हैं। कोहली को शायद अन्य फ्रैंचाइजी के साथ खेलने का मौका भी मिला लोगा लेकिन वह हमारे साथ जुड़े रहे। आज इस फास्ट-फूड जनरेशन के लिए यह एक सबक है जो बहुत जल्दी टीम बदलना चाहते हैं। वह आज भी किसी युवा खिलाड़ी की तरह जोश से खेलते हैं। हम उम्मीद करते हैं कि वह रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए 350-400 मैच खेलेंगे।'

केकेआर vs आरसीबी LIVE: विराट के 'चैलेंजर्स' और मोर्गन के 'नाइटराइडर्स' में टक्कर September 20, 2021 at 02:45AM

अबुधाबी विराट कोहली की अगुआई वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और इयोन मोर्गन की कप्तानी वाली कोलकाता नाइटराइडर्स की टीमें अब से कुछ देर बाद आईपीएल 2021 के 31वें मैच में आमने सामने होंगी। यह मुकाबला अबुधाबी के शेख जायेद स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस साल आईपीएल के पहले चरण में अपने ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर सात में पांच मैच जीतने वाला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) अपनी उसी लय को बरकरार रखने जबकि दो बार का चैंपियन कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) नए सिरे से शुरुआत करके भाग्य बदलने के उद्देश्य से सोमवार को एक दूसरे का सामना करेंगे। विराट की अगुआई वाली टीम आरसीबी आठ टीमों की तालिका में 10 अंक लेकर तीसरे स्थान पर है जबकि 2012 और 2014 की चैंपियन केकेआर ने पहले चरण में सात मैचों में केवल दो में जीत दर्ज की और वह चार अंक के साथ सातवें स्थान पर है। आमने-सामने कुल मैच - 27 केकेआर जीती - 14 आरसीबी जीती - 13 पिच व मौसम शेख जायद स्टेडियम की पिच पर पेसर्स को स्विंग तो मिलती है लेकिन बल्लेबाजों के लिए भी यहां बहुत कुछ है। दूसरी इनिंग्स में ओस का असर खेल पर पड़ सकता है ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम यहां लक्ष्य का पीछा करना चाहेगी। संभावित प्लेइंग XIकेकेआर: इयोन मॉर्गन (कप्तान), शुभमान गिल, नितीश राणा, राहुल त्रिपाठी, दिनेश कार्तिक, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, टिम साउदी, प्रसिद्ध कृष्णा, वरुण चक्रवर्ती, कमलेश नागरकोटी। आरसीबी: विराट कोहली (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, ग्लेन मैक्सवेल, एबी डीविलियर्स, रजत पाटीदार, पवन देशपांडे, वानिंदु हसारंगा, हर्षल पटेल, काइल जेमीसन, युजवेंद्र चहल,मोहम्मद सिराज।

जल्द खत्म हो सकता है 8 साल लंबा इंतजार:जयपुर के SMS स्टेडियम में फिर होंगे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच, 17 नवंबर को न्यूजीलैंड से होगा T -20 मैच; वहीं 9 फरवरी को वेस्टइंडीज से होगा वनडे मुकाबला September 20, 2021 at 02:26AM

23 के हुए राशिद खान:ICC वनडे रैंकिंग के टॉप-10 में शामिल होने वाले सबसे युवा खिलाड़ी, गेंद के साथ बल्ले से भी मचाते हैं धमाल September 20, 2021 at 02:02AM

वह किसी स्कूल के लड़के की तरह लग रहे थे, रैना की बल्लेबाजी पर डेल स्टेन का बड़ा कॉमेंट September 20, 2021 at 02:17AM

नई दिल्ली साउथ अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ सुरेश रैना के प्रदर्शन की कड़ी आलोचना की है। चेन्नई सुपर किंग्स का यह स्टार बल्लेबाज मुंबई इंडियंस के खिलाफ रविवार को हुए आईपीएल 2021 के दूसरे चरण के शुरुआती मुकाबले में क्रीज पर काफी असहज नजर आ रहा था। रैना पूरी तरह लय से बाहर नजर आ रहे थे। ट्रेंट बोल्ट की रफ्तार के सामने वह बुरी तरह संघर्ष कर रहे थे। दुबई में हुए इस मुकाबले में उन्होंने किसी तरह खुद को इस परेशानी से बाहर निकालने की कोशिश की। लेकिन वह असफल रहे। उन्होंने स्लॉग शॉट भी खेले लेकिन यह उन्हें बचाने के लिए काफी नहीं था। ईएसपीएनक्रिकइंफो से बातचीत में स्टेन ने कहा कि रैना 'स्कूल बॉय' की तरह लग रहे थे। उन्होने कहा कि अपनी पारी के दौरान रैना बहुत ही खराब लग रहे थे और एक अनुभवी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर को इस तरह देखना काफी शर्मनाक था। स्टेन ने कहा, 'रैना ऐसा नहीं चाहते होंगे। वह उस समय स्कूल बॉय क्रिकेटर लग रहे थे। वह जो कर रहे थे उसे देखकर मुझे यकीन नहीं हुआ कि मेरे सामने एक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर है। यह लगभग शर्मनाक था कि उनका बल्ला टूटा और वह आउट होकर पविलियन लौट गए। अगर यह छक्के के लिए चला जाता तो शायद मैं यह नहीं कहता लेकिन हमने जो देखा मैं उसके आधार पर कह रहा हूं।' रैना ट्रेंट बोल्ट की गेंद को लेग साइड पर स्लॉग करने के चक्कर में पॉइंट पर राहुल चाहर के हाथों कैच आउट हो गए। इस शॉट को खेलने के चक्कर में रैना का बल्ला भी टूट गया। रैना का आउट होना यह भी दिखाता है कि न्यूजीलैंड की ओर से खेलने वाले मुंबई इंडियंस के ये दो तेज गेंदबाज- ट्रेंट बोल्ट और एडम मिल्ने- ने कितनी कमाल की गेंदबाजी की। स्टेन ने शुरुआती छह ओवरों में इन दोनों की गेंदबाजी की काफी तारीफ की। न्यूजीलैंड के इन दोनों गेंदबाजों ने चेन्नई सुपर किंग्स के टॉप ऑर्डर को बुरी तरह बैकफुट पर धकेल दिया था। चेन्नई का स्कोर तीन विकेट पर सात रन था और फिर पावरप्ले खत्म होने के बाद 4 विकेट पर 24 रन था। एक लिहाज से देखा जाए तो चेन्नई के पांच विकेट गिर गए थे क्योंकि अंबाती रायुडू कोहली में चोट के कारण रिटायर्ड हर्ट होकर मैदान से बाहर चले गए थे। हालांकि बोल्ट और मिल्ने के प्रयास के बावजूद मुंबई की टीम जीत नहीं पाई। इसका श्रेय चेन्नई के बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ को भी जाता है। चेन्नई के इस सलामी बल्लेबाज ने 58 गेंद पर नाबाद 88 रन की पारी खेली। चेन्नई ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेटपर 156 रन बनाए। इसके जवाब में मुंबई की टीम 8 विकेट पर 136 रन ही बना पाई।

टी20 वर्ल्ड कप के बाद 7 महीने तक बिजी रहेगी टीम इंडिया, इन 4 टीमों की करेगी मेजबानी, यहां देखें पूरा शेड्यूल September 20, 2021 at 01:39AM

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने टीम इंडिया के 2020-21 सीजन में खेले जाने वाले इंटरनैशनल घरेलू सीरीज का शेड्यूल जारी कर दिया है। टीम इंडिया इस दौरान वेस्टइंडीज, न्यूजीलैंड, श्रीलंका और साउथ अफ्रीका की मेजबानी करेगी। भारतीय टीम को उपरोक्त टीमों से 4 टेस्ट, 3 वनडे और 12 टी20 इंटरनैशनल मैच खेलना है। बीसीसीआई एपेक्स काउंसिल मीटिंग में सोमवार को इसकी घोषणा की गई। भारतीय टीम का घरेलू सीजन न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 मैच से 17 नवंबर से जयपुर में शुरू होगा। दूसरा टी20 रांची जबकि तीसरा और आखिरी टी20 21 नवंबर को कोलकाता में खेला जाएगा। टी20 विश्व कप का आयोजन 17 अक्टूबर से 14 नवंबर तक होगा। दोनों टीमों बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज भी खेली जाएगी। सीरीज का पहला टेस्ट मैच कानपुर में 25 से 29 नवंबर तक खेला जाएगा जबकि दूसरे टेस्ट का आयेाजन 3 से 7 दिसंबर तक मुंबई में होगा। इसके बाद टीम इंडिया मेहमान वेस्टइंडीज से अपने घर में 3 वनडे और 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी। वनडे सीरीज का पहला मैच 6 फरवरी 2022 को अहमदाबाद में खेला जाएगा। सीरीज का तीसरा और अंतिम वनडे 12 फरवरी को कोलकाता में खेला जाएगा। इसके बाद 3 टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी। सीरीज का पहला टी20 15 फरवरी को कटक में खेला जाएगा जबकि दूसरा और तीसरा टी20 क्रमश: 18 और 20 को वाइजैग और त्रिवेंद्रम खेला जाएगा। श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया 2 टेस्ट मैच खेलेगी। इसकी शुरुआत 25 फरवरी से होगी। दूसरा टेस्ट मोहाली में 5 मार्च से खेला जाएगा। इसके बाद टी20 मैच खेले जाएंगे जिसकी शुरुआत 13 मार्च से होगी। तीसरा और आखिरी टी20 18 मार्च को लखनउ में होगा। साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलेगा। 9 जून से शुरू होकर 19 जून तक यह सीरीज खेली जाएगी।

IPLके कंट्रोवर्सी किंग कोहली:नियमों को ताक पर रखकर अनुष्का शर्मा से मिलने पहुंच गए थे; मैदान पर गौतम गंभीर से ही भिड़ गए थे September 20, 2021 at 12:49AM

भारतीय घरेलू खिलाड़ियों की सैलरी बढ़ी:अंडर-23 और अंडर-19 के क्रिकेटर्स पर होगी पैसों की बारिश, रद्द हुए सीजन का भी मिलेगा पैसा September 20, 2021 at 01:21AM

POLL: कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच कौन जीतेगा आज का मैच? September 20, 2021 at 12:35AM

POLL: कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच कौन जीतेगा आज का मैच?

घरेलू क्रिकेटरों के लिए खुशखबरी, अब रणजी, अंडर-19 खेलने वाले खिलाड़ियों को मिलेगा पहले से अधिक पैसा September 20, 2021 at 12:49AM

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने घरेलू खिलाड़ियों की सैलरी बढ़ाने का फैसला लिया है। ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर इसकी जानकारी दी। घरेलू क्रिकेट (Domestic Cricketers Match Fee Hike) में जिन खिलाड़ियों ने 40 से अधिक मैच खेले हैं उनकी एक दिन की मैच फीस बढ़ाकर 60 हजार रुपये कर दी गई है। इससे पहले इन खिलाड़ियों को 35 हजार रुपये मिलते थे। इसका मतलब है कि भारतीय बोर्ड ने इन खिलाड़ियों की मैच फीस में 25 हजार की बढ़ोतरी की है। इसके अलावा अंडर-23 खिलाड़ियों को 25 हजार वहीं अंडर-19 खिलाड़ियों को 20 हजार रुपये दिए जाएंगे। जय शाह ने ट्वीट कर कहा कि 2019-20 के घरेलू सीजन में भाग लेने वाले क्रिकेटर्स को कोविड-19 महामारी के कारण स्थगित हुए सीजन 2020-21 के मुआवजे के रूप में 50 प्रतिशत अतिरिक्त मैच शुल्क मिलेगा। कोरोना की वजह से पिछले साल नहीं हो सका रणजी ट्रोफी का आयोजन कोरोनावायरस महामारी की वजह से पिछले साल रणजी ट्रोफी () का आयोजन नहीं हुआ था। रणजी ट्रोफी के इतिहास में ये पहला मौका था जब बीसीसीआई को इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट को रद्द करने पर मजबूर होना पड़ा। इसकी वजह से कई खिलाड़ियों की आर्थिक स्थिति खराब हो गई थी। महिला क्रिकेटर्स की भी बढ़ी मैच फीस बीसीसीआई ने सोमवार को एपेक्स कॉउंसिल की मीटिंग में यह फैसला लिया। इसके साथ बीसीसीसाई ने महिला क्रिकेटर्स के भी मैच फीस में बढ़ोतरी की है। सीनियर महिला खिलाड़ियों को अब प्रत्येक मैच दिए जाने वाले 12,500 की जगह 20, 000 हजार रुपये दिए जाएंगे।

हरमनप्रीत पहले वनडे से बाहर, ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के सामने होगी भारत की अग्निपरीक्षा September 19, 2021 at 11:39PM

मैकेभारतीय महिला क्रिकेट टीम अगले साल होने वाले विश्व कप से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मंगलवार को यहां एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला के पहले मुकाबले में उतरेगी तो उसके सामने सही टीम संयोजन बनाने की चुनौती के साथ विश्व स्तरीय गेंदबाजों के खिलाफ मध्यक्रम की बल्लेबाजी को परखने का मौका होगा। भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू श्रृंखला गंवा कर यहां पहुंची है। इन दोनों श्रृंखलाओं में सलामी बल्लेबाजों कप्तान मिताली राज के अलावा किसी के प्रदर्शन में निरंतरता नहीं रही। इन बल्लेबाजों का स्ट्राइक रेट भी चिंता का सबब है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम को और कड़ी चुनौती मिलेगी क्योंकि उनकी टीम ने रिकॉर्ड लगातार 22 जीत के साथ इस श्रृंखला में उतरेगी। भारतीय टीम को अनुभवी हरमनप्रीत कौर का साथ नहीं मिलेगा। इस दौरे पर अभ्यास मैच से पहले उनका अंगूठा चोटिल हो गया था, जिससे वह अब तक नहीं उबरी है। भारत के मुख्य कोच रमेश पवार ने मैच की पूर्व संध्या पर कहा, ‘दुर्भाग्य से कुछ दिन पहले उनके अंगूठे में चोट लग गई और वह पहले मैच के लिए उपलब्ध नहीं हैं। टीम की बाकी सदस्य कल के लिए फिट और उपलब्ध हैं।’ बल्लेबाजी में आक्रामकता की कमी भारतीय टीम की समस्या रही है और पवार ने बल्लेबाजों से स्ट्राइक रेट को लेकर बात की है। बल्लेबाजी के प्रदर्शन के आधार पर कप्तान मिताली राज तय करेंगी कि उन्हें तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करनी है या चौथे स्थान पर। हरमनप्रीत के चोटिल होने कारण वह मंगलवार के मैच में बल्लेबाजी में गहराई और मजबूती देने के लिए चौथे स्थान पर उतर सकती है। टीम ने महसूस किया है कि शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना की आक्रमक बल्लेबाजी के बाद पूनम राउत को रन गति को बनाये रखने में परेशानी का सामना करना पड़ता है ऐसे में ‘द हंड्रेड’ में शानदार प्रदर्शन करने वाली जेमिमा रोड्रिग्ज टीम में वापसी कर सकती है। वह तीसरे स्थान पर बल्लेबाजी कर सकती है। मध्यक्रम में दीप्ति शर्मा की धीमी बल्लेबाजी भी भारत के लिए परेशानी का सबब रहा है। अभ्यास मैच में भी उन्होंने नाबाद 49 रन की पारी के लिए 93 गेंदों का सामना किया। टीम हालांकि उनकी कसी हुई ऑफ स्पिन गेंदबाजी को नजरअंदाज नहीं कर सकती है। चोटिल हरमनप्रीत की जगह यास्तिका भाटिया का अंतिम एकादश में मौका मिल सकता है। उन्होंने अभ्यास मैच में 42 गेंद में 41 रन बनाए थे। विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर अनुभवी तानिया भाटिया की जगह बड़े शॉट लगाने में माहिर ऋचा घोष को तरजीह मिलने के आसार है। ऑस्ट्रेलिया ने कुछ खिलाड़ियों को कार्यभार प्रबंधन के तहत आराम करने का मौका दिया है जिससे अनुभवी तेज गेदबाज मेगन शट और स्पिनर जेस जॉनसन टीम का हिस्सा नहीं है। टीम की आक्रमण की अगुवाई एलिसे पेरी करेंगी उन्हें एनाबेल सदरलैंड, डार्सी ब्राउन, निकोला कैरी, स्टेला कैंपबेल जैसे गेंदबाजों का साथ मिलेगा। भारतीय टीम को हालांकि उनकी गेंदबाजी से ज्यादा बल्लेबाजी से चुनौती मिलेगी जिसमें राचेल हेन्स, एलिसा हीली, मेग लैनिंग, पेरी और बेथ मूनी के रूप में दुनिया के पांच बेहतरीन बल्लेबाज शामिल है। टीमें: भारत: मिताली राज (कप्तान), हरमनप्रीत कौर (उप-कप्तान), स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, पुनम राउत, जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, यास्तिका भाटिया, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), शिखा पांडे, झूलन गोस्वामी, मेघना सिंह, पूजा वस्त्राकर, राजेश्वरी गायकवाड़, पूनम यादव, ऋचा घोष (विकेटकीपर), एकता बिष्ट। ऑस्ट्रेलिया: मेग लैनिंग (कप्तान), राचेल हेन्स (उप-कप्तान), डार्सी ब्राउन, मैटलन ब्राउन, स्टेला कैंपबेल, निकोला कैरी, हन्ना डार्लिंगटन, एशले गार्डनर, एलिसा हीली, ताहलिया मैकग्रा, सोफी मोलिनेक्स, बेथ मूनी, एलिसे पेरी, जॉर्जिया रेडमायने, मौली स्ट्रानो, एनाबेल सदरलैंड, टायला व्लामिनक, जॉर्जिया वेयरहैम।

IPL में संजू और राहुल की टक्कर, राजस्थान रॉयल्स से टकराएंगे पंजाब के किंग्स September 19, 2021 at 09:28PM

दुबईराजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स इंडियन प्रीमियर लीग के मैच में मंगलवार को जब आमने-सामने होंगी तो यह मुकाबला लियाम लिविंगस्टोन और एविन लुईस की आक्रामक बल्लेबाजी और क्रिस गेल की ताकत तथा केएल राहुल के हुनर के बीच होगा। आईपीएल की ये दोनों टीमें अभी तक अपेक्षा के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर सकीं है। आईपीएल के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक कप्तान केएल राहुल को यहां बल्लेबाजी के ही नहीं बल्कि कोच अनिल कुंबले के मार्गदर्शन में कप्तानी के भी जौहर दिखाने होंगे। कुंबले भी बतौर कोच अपनी उपयोगिता साबित करना चाहेंगे। इस मैच में शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों पर बहुत कुछ दारोमदार होगा। लिविंगस्टोन टी-20 क्रिकेट के सितारे साबित हुए हैं और हाल ही में उन्होंने ‘द हंड्रेड ’ में शानदार प्रदर्शन किया है। वह वेस्टइंडीज के लुईस के साथ पारी का आगाज कर सकते हैं जो भारतीय टीम के लिये अक्सर सिरदर्द साबित होते आए हैं। गेंदबाजी में मोहम्मद शमी के साथ क्रिस जोर्डन या नाथन एलिस होंगे । पावरप्ले में लिविंगस्टोन और लुईस आक्रामक साबित हो सकते हैं तो तीसरे नंबर पर कप्तान संजू सैमसन को प्रदर्शन में निरंतरता रखनी होगी । रॉयल्स के लिए अच्छी बात पंजाब की कमजोर गेंदबाजी है जिसमें शमी को छोड़कर ज्यादा अनुभवी गेंदबाज नहीं हैं। आदिल रशीद या रवि बिश्नोई पर स्पिन का दारोमदार रहेगा। तेज गेंदबाजी में अर्शदीप सिंह उतने मजबूत नहीं लग रहे। रॉयल्स टीम में तीसरे और चौथे विदेशी खिलाड़ी के रूप में क्रिस मौरिस, डेविड मिलर और दुनिया के नंबर एक टी-20 स्पिनर तबरेज शम्सी में से चयन किया जाएगा। अगले चार सप्ताह में राहुल तेवतिया, रियान पराग, जयदेव उनादकट और चेतन सकारिया जैसे भारतीय खिलाड़ियों पर टीम को प्लेऑफ तक ले जाने की जिम्मेदारी रहेगी चूंकि जोस बटलर, बेन स्टोक्स और जोफ्रा आर्चर नहीं खेल रहे हैं। दूसरी ओर पंजाब के लिए राहुल और मयंक अग्रवाल पारी की शुरुआत कर सकते हैं जबकि रॉयल्स के गेंदबाजों के लिए सबसे बड़ा खतरा गेल होंगे। मध्यक्रम में निकोलस पूरन और एम शाहरूख खान पर बेहतर प्रदर्शन की जिम्मेदारी होगी । टीमें : राजस्थान रॉयल्स: संजू सैमसन (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, एविन लुईस, डेविड मिलर, क्रिस मौरिस, ओशेन थॉमस, मुस्ताफिजूर रहमान, तबरेज शम्सी, ग्लेन फिलिप्स, चेतन सकारिया, रियान पराग, राहुल तेवतिया, आकाश सिंह, अनुज रावत, केसी करियप्पा , यशस्वी जायसवाल, शिवम दुबे, श्रेयस गोपाल, कार्तिक त्यागी, मयंक मार्कण्डेय, जयदेव उनादकट, कुलदीप यादव, महिपााल लोमरोर । पंजाब किंग्स: केएल राहुल (कप्तान), मयंक अग्रवाल, अर्शदीप सिंह, ईशान पोरेल, शाहरुख खान, मोहम्मद शमी, नाथन एलिस, आदिल रशीद, मुरूगन अश्विन, हरप्रीत बरार, मोइजेस हेनरिक्स, क्रिस जोर्डन, एडेन मार्कराम, मनदीप सिंह, दर्शन नालकांडे, प्रभसिमरन सिंह, रवि बिश्नोई, उत्कर्ष सिंह, फेबियन एलेन, सौरभ कुमार, जलज सक्सेना ।

IPL ड्रेसिंग रूम की कहानी:मुंबई ने सौरभ तिवारी को दिया ड्रेसिंग रूम मैन प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड, CSK ने गायकवाड़ को कहा- खेल पलटने वाला रॉकेट राजा September 19, 2021 at 11:07PM