Wednesday, January 8, 2020

फिंच ने कहा- भारत, पाक या श्रीलंका में जब खेलते हैं तो अपनी काबिलियत पर शक होने लग जाता है January 08, 2020 at 09:21PM

खेल डेस्क. ऑस्ट्रेलिया की टीम तीन वनडे की सीरीज खेलने के लिए भारत दौरे पर आने वाली है। पहला मैच मुंबई में 14 जनवरी, दूसरा राजकोट में 17 जनवरी और तीसरा बेंगलुरु में 19 जनवरी को खेला जाएगा। दौरे पर आने से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान एरॉन फिंच ने गुरुवार को सिडनी में कहा, ‘जब आप भारत, पाक या श्रीलंका में जब खेलते हैं तो अपनी काबिलियत पर शक होने लग जाता है।’

ऑस्ट्रेलियाई टीम पिछले साल भारत दौरे पर पांच वनडे की सीरीज 3-2 से जीती थी। पहले दो मैच में हार के बाद कंगारू टीम वापसी करते हुए सीरीज जीती थी। इस पर फिंच ने कहा, ‘यह सिर्फ हमें विश्वास दिलाता है कि उन परिस्थितियों में हमारा गेम प्लान काफी अच्छा है।’

उपमहाद्वीप की टीमें बहुत प्रभावी होती हैं: फिंच
फिंच ने कहा, ‘जब आप उपमहाद्वीप में खेलते हैं तो आप अपने गेम प्लान पर संदेह करना शुरू कर देते हैं। क्योंकि वे बहुत प्रभावी होते हैं। जब हमें पता होता है कि हमारा गेम प्लान काफी अच्छा है और भारत में भारत को हराने के लिए हमारे पास क्षमता है। तब हमें काफी आत्मविश्वास मिलता है।’

‘लबुशाने अविश्वसनीय हैं’
न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मैन ऑफ द सीरीज मार्नश लबुशाने ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था। उन्हें भारत दौरे के लिए टीम में शामिल किया गया है। फिंच को लगता है कि ऐसा कोई कारण नहीं है कि वे टेस्ट के फॉर्म को वनडे में भी जारी नहीं रख सकते। उन्होंने कहा, ‘वे एशेज के शुरुआती मैच में नहीं खेलने के बाद टेस्ट क्रिकेट में वापस आ गए हैं। वे अविश्वसनीय हैं।उम्मीद है कि इसे जारी रख सकते हैं।

भारत दौरे के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम:
एरॉन फिंच (कप्तान), एश्टन एगर, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस, पीटर हैंड्सकॉम्ब, जोश हेजलवुड, मार्नश लबुशाने, केन रिचर्डसन, डी आर्सी शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, एश्टन टर्नर, डेविड वॉर्नर, एडम जम्पा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ऑस्ट्रेलिया के टीम भारत में तीन वनडे की सीरीज खेलेगी।

मलयेशिया मास्टर्स: साइना की धांसू जीत, QF में पहुंचीं January 08, 2020 at 09:10PM

कुआलालंपुरलंदन ओलिंपिक ब्रॉन्ज मेडलिस्ट ने गुरुवार को यहां दक्षिण कोरिया की आन से यंग पर सीधे गेम में जीत दर्ज कर मलयेशिया मास्टर्स बैडमिंटन टूर्नमेंट के महिला एकल क्वॉर्टर फाइनल में प्रवेश किया। गैर वरीय भारतीय ने यंग को 39 मिनट तक चले रोमांचक मुकाबले में 25-23 और 21-12 से शिकस्त दी। यह दक्षिण कोरियाई खिलाड़ी पर साइना की पहली जीत है जिन्होंने पिछले साल फ्रेंच ओपन के क्वॉर्टर फाइनल में इस भारतीय खिलाड़ी को मात दी थी। दो बार की राष्ट्रमंडल खेलों की चैम्पियन का सामना क्वॉर्टर फाइनल में ओलिंपिक चैंपियन कैरोलिना मारिन से होगा। इससे पहले पीवी सिंधु और साइना नेहवाल ने बुधवार को आसान जीत के साथ मलयेशिया मास्टर्स के महिला एकल के दूसरे दौर में जगह बनाई थी। विश्व चैंपियन और छठी वरीय सिंधु ने पहले दौर में रूस की येवगेनिया कोसेत्सकाया को सिर्फ 35 मिनट में 21-15, 21-13 से हराया। लंदन ओलिंपिक की कांस्य पदक विजेता साइना ने बेल्जियम की लियाने टेन को सिर्फ 36 मिनट में 21-15 और 21-17 से हराया।

फेडरर, सेरेना और नडाल पीड़ितों की मदद के लिए प्रदर्शनी टेनिस मैच खेलेंगे, अब तक 8.57 करोड़ दान मिला January 08, 2020 at 08:01PM

खेल डेस्क. ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी आग से पीड़ितों की मदद के लिए खेल जगत आगे आया है। टेनिस ऑस्ट्रेलिया (टीए) दान जुटाने के लिए 15 जनवरी को प्रदर्शनी कराएगा। इसमें स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर, अमेरिका की सेरेना विलियम्स, स्पेन के राफेल नडाल और जापान की नाओमी ओसाका समेत अन्य खिलाड़ी शामिल होंगे। टीए प्रमुख क्रैग टिले के मुताबिक, इस सीजन के सभी मैचों में हुए एस से अब तक 8.57 करोड़ दान मिला है। 20 जनवरी से 2 फरवरी तक ऑस्ट्रेलिया ओपन भी होगा।

ऑस्ट्रेलियाई टेनिस स्टार निक किरगियोस समेत कुछ खिलाड़ियों ने इस सीजन के अपने सभी मैचों के प्रत्येक एस पर करीब 10 हजार रुपए दान किए। ऑस्ट्रेलिया के ही एलेक्स डी मिनौर ने भी एक एस पर करीब 18 हजार रुपए दान दिए। टेनिस मैच के दौरान जब कोई खिलाड़ी बॉल सर्व करता है और उसे विपक्षी खिलाड़ी खेलने से चूक जाता है, तो इसे एस कहा जाता है।

आग में2 हजार से ज्यादा मकान जले

ऑस्ट्रेलिया की आग तीन राज्यों के 1 करोड़ 79 लाख एकड़ जंगल में फैली है। इससे 2 हजार से ज्यादा मकान जल चुके हैं। 25 लोगों की मौत हो गई है। एक सर्वे में अनुमान लगाया गया है कि 48 करोड़ से ज्यादा पशु, पक्षी और रेंगने वाले जीव भी जान गंवा चुके हैं। ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने 6 जनवरी को नेशनल बुशफायर रिकवरी एजेंसी का गठन कर 2 अरब डॉलर (करीब 14 हजार करोड़ रुपए) देने की घोषणा की थी।

बार्टी ब्रिस्बेन इंटरनेशनल टूर्नामेंट की अपनी प्राइज मनी दान देंगी
दुनिया की नंबर-1 ऑस्ट्रेलियाई टेनिस खिलाड़ी एश्ले बार्टी ने कहा कि वे ब्रिस्बेन इंटरनेशनल की अपनी प्राइज मनी पीड़ितों को देंगी। ऑस्ट्रेलिया में 4 जनवरी से शुरू हुआ यह टूर्नामेंट 12 जनवरी तक चलेगा। बार्टी जानवरों के लिए काम कर रही रॉयल सोसाइटी को 15 लाख रुपए दे चुकी हैं। उन्हें उम्मीद है कि वे कम से कम 1.8 करोड़ रुपए रेड क्रॉस सोसाइटी को देंगी। टेनिस स्टार मारिया शारापोवा और नोवाक जोकोविच 18-18 लाख रुपए दान देंगे।

क्रिकेट जगत भी दान के लिए आगे आया
मंगलवार को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने भी क्रिकेट कम्युनिटी से आग पीड़ितों के लिए दान देने की अपील की। क्रिकेटर ग्लेन मैक्सवेल, क्रिस लिन, मैथ्यू रेनशॉ और डीआर्सी शॉर्ट भी बिग बैश लीग के अपने हर छक्के पर 18 हजार रुपए पीड़ितों को देंगे। वहीं, पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर शेन वॉर्न पूरे टेस्ट करियर के दौरान पहनी उनकी हरे रंग की बैगी कैप को 12 जनवरी को नीलाम करेंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
राफेल नडाल, सेरेना विलियम्स (बीच में) और रोजर फेडरर (दाएं)। -फाइल

रियाल 16वीं बार स्पेनिश सुपर कप के फाइनल में, पीएसजी फ्रेंच लीग कप के अंतिम-4 में पहुंचा January 08, 2020 at 07:32PM

खेल डेस्क. स्पेन के क्लब रियाल मैड्रिड ने स्पेनिश सुपर कप के सेमीफाइनल में वेलेंसिया को 3-1 से हरा दिया। इस जीत के साथ ही वह 16वीं बार इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंच गया। वह 2017 के बाद खिताबी मुकाबले में पहुंचा। पिछली बार 2017 में उसने फाइनल में बार्सिलोना को हराया था। दूसरी ओर, फ्रेंच लीग कप में पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) ने सेंट एटिएन को 6-1 से हरा दिया। उसके लिए मॉरो इकार्डी ने हैट्रिक गोल किया। टीम के लिए स्टार फुटबॉलर नेमार और किलियन एम्बाप्पे ने भी स्कोर किया।

रियाल के लिए टोनी क्रूज ने 39वें, इस्को ने 39वें और लुका मौड्रिच ने 65वें मिनट में गोल किया। क्रूज ने कॉर्नर किक पर डायरेक्ट गोल किया। दाएं पैर से उन्होंने शॉट मारा और गेंद सीधे गोलपोस्ट में चली गई। वेलेंसिया के लिए एकमात्र गोल डेनियल पेरेजो ने पेनल्टी पर इंजरी टाइम (90+2 मिनट) में किया। सर्जियो रेमोस के हाथ में गेंद लगने के कारण वेलेंसिया को पेनल्टी मिली थी।

मॉरो इकार्डी।

इकार्डी ने दूसरे मिनट में ही मैच का पहला गोल किया
पीएसजी के लिए मैच का पहला गोल इकार्डी ने दूसरे मिनट में किया। इसके बाद नेमार ने 39वें मिनट में स्कोर 2-0 कर दिया। एटिएन के जेसी माउलिन ने 44वें मिनट में आत्मघाती गोल किया। इससे हाफटाइम तक पीएसजी की टीम 3-0 से आगे रही। दूसरे हाफ में उसने लगातार अटैक किए। 49वें और 57वें मिनट में इकार्डी ने गोल कर स्कोर 5-0 कर दिया। एम्बाप्पे ने 67वें मिनट में गोल किया। एटिएन के लिए इकलौता गोल 71वें मिनट में योहान काबाए ने किया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
लुका मौड्रिच ने रियाल मैड्रिड का तीसरा गोल किया।

जलते ऑस्ट्रेलिया पर शेन वॉटसन की भावुक पोस्ट January 08, 2020 at 07:29PM

नई दिल्लीऑस्ट्रेलिया के जंगलों में भीषण आग लगी हुई है। यहां हुए जान माल के नुकसान की तस्वीरें लगातार सामने आ रही हैं और उन्हें देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि वहां की हालत कितनी गंभीर है। ऐसे नाजुक मौके पर ऑस्ट्रेलिया सहित दुनियाभर के स्पोर्ट्स स्टार्स ऑस्ट्रेलिया की मदद के लिए आगे आए हैं। ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। उन्होंने भावुक होते हुए लिखा- अपने देश, जिसे मैं बहुत प्यार करता हूं, को जलते देखना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है और मैं इस दुख को शब्दों में बयां नहीं कर सकता। जो लोग इस आग में तबाह हो गए हैं मेरी सांत्वना उनकी फैमिली के साथ है।' उन्होंने आगे लिखा- मैं राहत दल के कर्मचारियों के बारे में सोच के भी परेशान हूं जो अपनी जान को जोखिम में डालकर लोगों की जान बचा रहे हैं। मैं उन सभी को शुक्रिया कहना चाहता हूं।' उल्लेखनी है कि ऑस्ट्रेलिया के कई मौजूदा और पूर्व क्रिकेटरों ने राहत कोष में डोनेशन का एलान किया है। इसमें ग्लेन मैक्सवेल और डार्सी शॉर्ट जैसे क्रिकेटर शामिल हैं। हर छक्के पर 250 डॉलर वॉर्न सहित कई क्रिकेटर जंगलों में लगी आग के पीड़ितों की सहायता के लिए धनराशि जुटा रहे हैं। क्रिस लिन, ग्लेन मैक्सवेल और डार्सी शॉर्ट पहले ही घोषणा कर चुके हैं कि वे मौजूदा बिग बैश लीग में अपने मारे प्रत्येक छक्के के लिए 250 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर की राशि दान में देंगे। ‘बैगी ग्रीन’ नीलाम करेंगे शेन वॉर्न इससे पहले महान स्पिनर शेन वॉर्न ने अपनी जर्सी नीलाम करने का फैसला किया है। उन्होंन सोमवार को कहा- के पीड़ितों की मदद के लिए पैसा जुटाने के इरादे से अपनी ‘बैगी ग्रीन’ नीलाम करने का फैसला किया है। वॉर्न ने ट्विटर पर कहा था, ‘ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी भीषण आग से हम सभी परेशान हैं। इस भीषण आग के इतने सारे लोगों पर असर के बारे में सोचा भी नहीं जा सकता और इसका हम सभी पर इसका असर पड़ा है। लोगों ने जीवन और घर गंवाए हैं तथा 50 करोड़ से अधिक जानवर भी मारे गए।’ आईसीसी की अपील आईसीसी ने सितंबर से ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी आग पर चिंता जताई। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने क्रिकेट कम्युनिटी से आग पीड़ितों के लिए दान देने की अपील की। उन्होंने कहा- इससे 2020 में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 क्रिकेट वर्ल्डकप के प्रशंसकों को भी दान देने के लिए प्रोत्साहन मिलेगा। शरापोवा और जोकोविच आए आगे दूसरी ओर, रशियन टेनिसन स्टार मारिया शारापोवा ने ट्विटर पर डोनेशन का ऐलान किया है। उन्होंने लिखा- ऑस्ट्रेलिया पिछले 15 साल से मेरा घर रहा है। इन खूबसूरत परिवारों और जानवरों को इस तरह से नष्ट होते देखना काफी दुखद है। मैं 25 हजार डॉलर दान करना चाहती हूं। नोवाक जोकोविच क्या आप भी इतनी राशि डोनेट करना चाहोगे। इस पर जोकोविच ने भी इतनी राशि देने का ऐलान किया। ऑस्ट्रेलिया के टेनिस स्टार निक किर्गियोस एक इवेंट के दौरान इस पर बात करते हुए इमोशनल हो गए थे..

लक्ष्मण ने टी-20 वर्ल्डकप के लिए अपनी टीम चुनी; धोनी और धवन बाहर, पंत को मौका January 08, 2020 at 06:20PM

खेल डेस्क. पूर्व क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण ने टी-20 वर्ल्डकप के लिए अपनी 15 सदस्यीय भारतीय टीम चुनी। यह टूर्नामेंट इसी साल अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया में खेला जाएगा। लक्ष्मण ने पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और ओपनर शिखर धवन को वर्ल्डकप टीम में नहीं चुना। उन्होंने विकेटकीपर के तौर पर ऋषभ पंत को टीम में शामिल किया। लक्ष्मण ने टीवी चैनल टेन स्पोर्ट्स से अपनी टीम शेयर की।

धवन लंबे समय से चोट और खराब फॉर्म के कारण टीम से बाहर थे। वहीं धोनी ने वर्ल्ड कप 2019 के बाद से कोई भी इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है। धवन को श्रीलंका के खिलाफ तीन टी-20 और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन वनडे सीरीज के लिए टीम में चुना गया। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी-20 में 29 गेंद पर 32 रन की धीमी पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया से पहला वनडे 14 दिसंबर को होगा।

लक्ष्मण की वर्ल्डकप टीम
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, मनीश पांडे, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, दीपक चाहर और भुवनेश्वर कुमार।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
वीवीएस लक्ष्मण ने अपनी टी-20 वर्ल्डकप टीम से महेंद्र सिंह धोनी (दाएं) को बाहर किया। -फाइल

...तो प्रसिद्ध कृष्णा इसलिए कोहली के लिए खास हैं January 08, 2020 at 04:56PM

मुंबईटीम इंडिया के कप्तान ने इस साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए कर्नाटक के एक बोलर को 'सरप्राइज पैकेज' बताकर सबको 'सरप्राइज' कर दिया है। विराट ने संकेत दिया है कि कर्नाटक के टी20 वर्ल्ड कप में सबको चौंका सकते हैं। हालांकि प्रसिद्ध को हाल-फिलहाल भारतीय टीम के संभावितों में भी नहीं देखा गया है। ...तो क्या बदलने वाली है किस्मत अब यह देखना होगा कि इस फास्ट बोलर को न्यू जीलैंड दौरे पर जाने वाली भारत की सीनियर टीम में जगह मिलती है या नहीं क्योंकि वह इस देश के दौरे पर जाने वाली इंडिया ‘ए’ टीम का हिस्सा नहीं हैं। भुवनेश्वर कुमार (स्पोर्ट्स हर्निया) और दीपक चाहर (स्ट्रेस फ्रैक्चर) लंबे समय के लिए बाहर हो गए हैं और भारत को अतिरिक्त फास्ट बोलर की जरूरत है। कोहली ने ऐसे में कृष्णा का नाम लिया है। कोहली ने कहा कि आपको देखना होगा कि बोलिंग स्किल्स के मामले में कौन से खिलाड़ी समान हैं और फिर आपको एक सीनियर खिलाड़ी को चुनना होगा। प्रसिद्ध कृष्णा उम्र: 23 वर्ष टीमें: इंडिया ए, कर्नाटक, कोलकाता नाइट राइडर्स बोलिंग स्टाइल: राइट आर्म फास्ट प्रदर्शन: 41 लिस्ट ए वनडे मैचों में 67 विकेट, 28 टी20 मैचों में 24 विकेट धांसू है परफॉर्मेंसबांग्लादेश ‘ए’ टीम 2015 में भारत के दौरे पर आई थी। मैसूर में खेले गए एक फर्स्ट क्लास मैच में कर्नाटक और बांग्लादेश ‘ए’ टीम आमने-सामने थीं। इसमें 19 साल के प्रसिद्ध कृष्णा ने बांग्लादेशी टीम की पहली पारी में 5 और दूसरी में 1 विकेट चटकाया था। यह कृष्णा के करियर का पहला फर्स्ट क्लास मैच था। तब पहली बार प्रसिद्ध को प्रसिद्धी मिली। IPL में भी धमाल2018 में इस फास्ट बोलर की आईपीएल में भी एंट्री हो गई। 2018 और 2019 के आईपीएल में वह कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेले और 18 मैचों में 14 विकेट चटकाए। अक्सर उन्होंने आईपीएल में नई बॉल संभाली और अपने पेस और लाइन लेंथ से हर किसी को प्रभावित किया। यही वजह थी कि उन्हें 2018 में इंग्लैंड दौरे पर गई इंडिया ‘ए’ टीम और इसी साल भारत में हुए चार देशों के वनडे टूर्नमेंट के लिए चुनी गई इंडिया ‘बी’ टीम में जगह मिली थी। ग्लेन मैक्ग्रा से चुके हैं ट्रेनिंगमौजूदा घरेलू सीजन में प्रसिद्ध ने विजय हजारे ट्रोफी वनडे टूर्नमेंट के 8 मैचों में 17 विकेट चटका दिए थे। उनका बेस्ट बोलिंग परफॉर्मेंस 17 रन देकर 5 विकेट (बनाम सौराष्ट्र) रहा। हालांकि वह टूर्नमेंट के क्वॉर्टर फाइनल मैच के बाद से एक भी मैच नहीं खेले हैं। संभवत: वह फिट नहीं हैं और यही वजह हो सकती है कि न्यू जीलैंड दौरे के लिए चुनी गई इंडिया ए टीम में उनका नाम नहीं है। प्रसिद्ध वर्ष 2017 में चेन्नै स्थित एमआरएफ पेस फाउंडेशन में ऑस्ट्रेलिया के महान फास्ट बोलर ग्लेन मैक्ग्रा से तीन महीने तक ट्रेनिंग ले चुके हैं।

देखें: 'पार्टी ऐनिमल' क्रिस गेल का पब में हॉट डांस January 08, 2020 at 05:50PM

नई दिल्लीवेस्ट इंडीज के दिग्गज बल्लेबाज के 3 विडियो सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहे हैं। इन विडियोज में कैरेबियाई बल्लेबाज हॉट डांसरों के साथ पब में झूमते और मस्ती करते देखा जा सकता है। फिलहाल इंटरनैशनल क्रिकेट से छुट्टी पर चल रहे गेल ने खुद ये तीनों विडियो अपने ऑफिशल ट्विटर और इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किए हैं। विडियो किसी पब की है, जिसमें क्रिस गेल के साथ कई डांसर भी दिख रही हैं। फैन्स बोले- पार्टी ऐनिमल गेल के इस पोस्ट पर उनके फैन्स की खूब प्रतिक्रिया मिल रही है। जहां कुछ फैन्स ने उन्हें पार्टी ऐनिमल बताया है तो कुछ ने यह जानने की कोशिश की है कि आखिर वह इस वक्त कहां हैं और ये विडियो कहां के हैं? इस पर कुछ ने बताया कि ये विडियो बांग्लादेश की राजधानी ढांका की हैं, जहां यह तूफानी ओपनर बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) में हिस्सा लेने के लिए पहुंचा हुआ है। हालांकि, कुछ ने इन्हें जमैका का बताया है। पहले भी करते रहे हैं ऐसे विडियोज शेयरखैर, यह पहला मौका नहीं है जब गेल इस तरह सेक्सी अंदाज में डांसरों के साथ दिखाई दिए हैं और अपने डांस से सभी का मनोरंजन किया है। अपने प्लेबॉय इमेज के लिए जाने जाने वाले गेल अक्सर इस तरह के विडियोज सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं। उल्लेखनीय है कि गेल बीपीएल में चटग्राम चैलेंजर्स टीम का हिस्सा हैं और उन्होंने 7 जनवरी को यहां पहला मैच खेला था। राजशाही रॉयल्स के खिलाफ उन्होंने महज 10 गेंदों में 3 छक्के और 1 चौका की मदद से 23 रन की पारी खेली थी।

आईसीसी समिति के सदस्य महेला जयवर्धने ने कहा- टेस्ट 5 दिन का ही रहे तो अच्छा January 08, 2020 at 05:18PM

खेल डेस्क. आईसीसी क्रिकेट कमेटी के सदस्य महेला जयवर्धने ने कहा कि टेस्ट को पांच दिन का रहने देना चाहिए। आईसीसी 2023 से टेस्ट को 5 की जगह 4 दिन का करने की तैयारी में है। कमेटी के हेड अनिल कुंबले मार्च में होने वाली बैठक से पहले कुछ भी बोलने से मना कर चुके हैं।

श्रीलंका टीम के पूर्व कप्तान जयवर्धने ने कहा, ‘‘हम मार्च में होने वाली बैठक में चर्चा करेंगे। लेकिन मुझे नहीं पता है कि वहां क्या होगा। मेरा मानना है कि पांच दिन के टेस्ट में किसी तरह का बदलाव नहीं करना चाहिए।’’कमेटी में राहुल द्रविड़ भी हैं। इस बीच पूर्व भारतीय चयनकर्ता संदीप पाटिल ने कहा कि चार दिन के टेस्ट का आइडिया अच्छा नहीं है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
श्रीलंका टीम के पूर्व कप्तान जयवर्धने ने कहा- हम मार्च में होने वाली बैठक में चर्चा करेंगे। -फाइल

स्पेन तीसरी जीत के साथ एटीपी टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में, शारापोवा को ऑस्ट्रेलियन ओपन में वाइल्डकार्ड January 08, 2020 at 04:49PM

खेल डेस्क. स्पेन ने पहले एटीपी कप टेनिस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। स्पेन ने अपने अंतिम ग्रुप मैच में जापान को 3-0 से हराया। टीम की यह लगातार तीसरी जीत है। वर्ल्ड नंबर-1 राफेल नडाल ने सिंगल्स के मुकाबले में योशिहितो निशिको को सीधे सेटों में 7-6, 6-4 से हराया। एक अन्य सिंगल्स मुकाबले में रॉबर्टो बतिस्ता ने गो सोइडा को 6-2, 6-4 से हराया।

डबल्स में भी नडाल और पाब्लो बुस्ता की जोड़ी को जीत मिली। डबल्स में हार के साथ जापान के अंतिम-8 में पहुंचने की उम्मीद खत्म हो गई। पहली बार हो रहे टूर्नामेंट में 24 टीमों को 6 ग्रुप में बांटा गया है। ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया, रूस, अर्जेंटीना, बेल्जियम, कनाडा और सर्बिया भी क्वार्टर फाइनल में पहुंच चुके हैं।

पीड़ितों को मदद देने नडाल, फेडरर प्रदर्शनी मैच खेलेंगे
ऑस्ट्रेलिया में लगी आग से अब तक 25 लोगों की मौत हो चुकी है। यहां लोगों की मदद के लिए स्विट्जरलैंड के फेडरर, नडाल और अमेरिका की सेरेना विलियम्स प्रदर्शनी मैच खेलेंगी। इससे जमा हुई राशि पीड़ितों काे दी जाएगी। मैच 15 जनवरी को खेला जाएगा। इसके पहले एश्ले बार्टी ब्रिस्बेन ओपन की पूरी प्राइज मनी पीड़ितों को देने की बात कह चुकी हैं।

शारापोवा को ऑस्ट्रेलियन ओपन में वाइल्डकार्ड मिला, 20 जनवरी से मुकाबले
पांच बार की ग्रैंडस्लैम चैंपियन मारिया शारापोवा को ऑस्ट्रेलियन ओपन में वाइल्डकार्ड मिला है। रूस की शारापोवा ने 2008 में टूर्नामेंट का खिताब जीता था। 2019 में वे चोट से परेशान रहीं। मुकाबले 20 जनवरी से शुरू हो रहे हैं। वे पिछले हफ्ते ब्रिस्बेन ओपन के पहले राउंड में हार गई थीं। शारापोवा ने कहा कि टूर्नामेंट में मेरा अनुभव शानदार रहा है। मैं यहां चैम्पियन भी बनी हूं और कई कड़े फाइनल में हार भी मिली है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
स्पेन के राफेल नडाल और रूस की मारिया शारापोवा। -फाइल

नक्सलग्रस्त इलाके में देश का पहला स्मार्ट एथलेटिक्स ट्रैक; धावक को रियल टाइम जानकारी मिलेगी, हर मौसम में काम करेगा January 08, 2020 at 04:44PM

खेल डेस्क. महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले के नक्सलग्रस्त इलाके बल्लारपुर में देश का पहला स्मार्ट इंटरनेशनल एथलेटिक्स ट्रैक बनाया गया है। यह रनिंग करने वाले खिलाड़ियों की रियल टाइम जानकारी देगा। खिलाड़ियों की फिजिकल स्ट्रेंथ, मेंटल और इंटरनल बॉडी की जानकारी तुरंत मिल जाएगी। इस ट्रैक की मदद से खिलाड़ी की रनिंग करते समय स्पीड और हार्ट बीट तुरंत पता चलेगी।

खिलाड़ी ने कितनी कैलोरी बर्न की है, वह कितने कदम चला है, कितने सेकंड में कितने कदम दूरी तय की, इन सभी की रियल टाइम जानकारी मिल जाएगी। इस ट्रैक से खिलाड़ियों को ट्रेनिंग में मदद मिलेगी। वे इसकी मदद से अपना टाइम बेहतर कर सकेंगे। खिलाड़ी के दौड़ने के बाद जो भी डिटेल आती है, उसे हमने इस फोटो में दर्शाया है। जैसे- उसे रेस पूरी करने में कितना टाइम लगा, खिलाड़ी कितनी स्पीड से दौड़ा, उसने कितने स्टेप में रेस पूरी की आदि।

यह ट्रैक 8 लेन और 400 मीटर का है
महाराष्ट्र के खेल विभाग ने जर्मनी की कंपनी से यह ट्रैक तैयार करवाया है। इसकी लागत 60 लाख रुपए आई है। यह सिंथेटिक ट्रैक 8 लेन और 400 मीटर का है। महाराष्ट्र ने मिशन ओलिंपिक योजना शुरू की है। इसे 2024 और 2028 ओलिंपिक को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है।

ट्रैक पर हर 50 मीटर में मैग्नेटिक सेंसर लगे
इस ट्रैक पर हर 50 मीटर में मैग्नेटिक सेंसर लगे हुए हैं, जिनकी मदद से रनिंग करने वाले खिलाड़ियों की जानकारी मिलेगी। ये सेंसर ट्रैक के अंदर लगाए गए हैं, जो दिखते नहीं हैं। इसके लिए खिलाड़ी को सिर्फ 12 ग्राम का एक स्मार्ट ट्रैक बेल्ट पहनना होगा, जिसमें सेंसर लगा होगा। इसी की मदद से खिलाड़ी की जानकारी रिकॉर्ड होगी। इस जानकारी को एप के जरिए देखा जा सकेगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
महाराष्ट्र के खेल विभाग ने जर्मनी की कंपनी से यह ट्रैक तैयार करवाया है।

KKR ने टीम में चुना था, BBL में लगा बैन January 08, 2020 at 01:20AM

सिडनी क्रिस ग्रीन, जो बिग बैश लीग में सिडनी थंडर्स के लिए खेलते हैं, को संदिग्ध गेंदबाजी ऐक्शन के चलते गेंदबाजी से बैन कर दिया गया है। बुधवार को हुए इस फैसले के बाद ग्रीन को थंडर्स ने आज होने वाले अपने मुकाबले के लिए टीम से हटा दिया गया है। ग्रीन पर ऑन-फील्ड अंपायर्स नाथन जॉनस्टोन, माइक ग्राहम-स्मिथ और तीसरे अंपायर पॉल विलसन ने दो जनवरी को थंडर्स और मेलबर्न स्टार्स के बीच हुए मुकाबले के साथ रिपोर्ट किया था। इसके बाद नैशनल क्रिकेट सेंटर में पांच जनवरी को उनकी जांच हुई। जांच में सामने आया कि ग्रीन का गेंदबाजी ऐक्शन अवैध है। ग्रीन को इंडियन प्रीमियर लीग में कोलकाता नाइट राइडर्स ने इस साल के सीजन के लिए अपनी टीम में शामिल किया है। ग्रीन क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के किसी भी टूर्नमेंट में 90 दिनों तक गेंदबाजी नहीं कर पाएंगे। उन पर लगा यह प्रतिबंध तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है। इसके बाद अगर वह गेंदबाजी करना चाहते हैं तो उन्हें दोबारा जांच से गुजरना होगा। हालांकि थंडर्स या न्यू साउथ वेल्स की टीम चाहे तो ग्रीन को सिर्फ बल्लेबाज के रूप में मौका दे सकते हैं। वह निगरानी में रहकर प्रीमियर क्रिकेट में गेंदबाजी कर सकते हैं। हालांकि इसके लिए भी सस्पेंशन के दौरान क्रिकेट न्यू साउथ वेल्स की इजाजत लेनी होगी। 26 वर्षीय ग्रीन इंग्लैंड और पीएसएल में भी टी20 क्रिकेट खेल चुके हैं। उन्होंने अभी तक 6 लिस्ट ए और 82 टी20 मुकाबले खेले हैं। उन्होंने इनमें क्रमश: 6 और 65 विकेट लिए हैं।

ICC रैंकिंग: कोहली का जलवा कायम, रहाणे खिसके January 07, 2020 at 11:50PM

दुबईभारतीय कप्तान ने बुधवार को जारी बल्लेबाजों की ताजा आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष स्थान कायम रखा जबकि चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे सूची में खिसक गए हैं। आईसीसी ने बयान में कहा कि कोहली 928 अंक लेकर दूसरे स्थान पर काबिज ऑस्ट्रेलियाई स्टीव स्मिथ (911) से काफी आगे हैं। पुजारा एक पायदान खिसककर 791 अंक से छठे स्थान पर जबकि रहाणे दो पायदान के नुकसान से 759 अंक से नौंवे स्थान पर पहुंच गए हैं। गेंदबाजों में चोट से वापसी करने वाले भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह 794 अंक लेकर छठे स्थान पर बरकरार हैं जबकि स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (772 अंक) और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (771 अंक) क्रमश: नौंवे और 10वें स्थान पर हैं। ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लाबुशाने ने अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ तीसरा स्थान हासिल किया। 25 साल के इस खिलाड़ी ने न्यू जीलैंड के खिलाफ अंतिम टेस्ट में 215 और 59 रन की पारी खेली थी और वह हाल में समाप्त हुई इस सीरीज में 549 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे। इसे भी पढ़ें- कमिंस नंबर वन बोलर ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस 904 अंक से तालिका में नील वैगनर (852 अंक) और वेस्ट इंडीज के जेसन होल्डर (830 अंक) से आगे शीर्ष पर हैं। ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने मार्च 2018 में हासिल अपनी पिछली करियर की सर्वश्रेष्ठ पांचवीं रैंकिंग पर कब्जा जमाया। उन्होंने न्यू जीलैंड के खिलाफ सीरीज में 15 विकेट चटकाए। स्पिनर नाथन लायन 10 विकेट की मदद से पांच पायदान का फायदा उठाने में सफल रहे और संयुक्त 14वें स्थान पर पहुंच गए। न्यू जीलैंड के लिए ऑलराउंडर कोलिन डि ग्रैंडहोम बल्लेबाजों की सूची में 47वें से 39वें जबकि गेंदबाजों की सूची में 36वें से 34वें स्थान पर पहुंच गए। इंग्लैंड के ऑल राउंडर बेन स्टोक्स ने 47 और 72 रन की पारियां खेलकर अपने करियर में दूसरी बार शीर्ष 10 बल्लेबाजों में प्रवेश किया। वह 15वें से 10वें स्थान पर पहुंच गए, हालांकि उन्होंने पिछले साल नवंबर में अपनी सर्वश्रेष्ठ नौवीं रैंकिंग हासिल की थी। डॉम सिबले ने पहले टेस्ट शतक की बदौलत 87 पायदान की छलांग लगाई जिससे वह 80वें नंबर पर पहुंच गए। वहीं तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन 28वीं बार पांच विकेट के रेकॉर्ड से गेंदबाजों की सूची में फिर से शीर्ष 10 में जगह बनाने में सफल रहे।

बाथम ने कहा, टेस्ट क्रिकेट को अकेला छोड़ दो January 08, 2020 at 12:20AM

केपटाउन, आठ जनवरी (भाषा) महान आलराउंडर इयान बाथम ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट के पांचवें दिन अंतिम घंटे में इंग्लैंड की रोमांचक जीत के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) से अपील की है कि टेस्ट क्रिकेट को ‘अकेला’ छोड़ दें। आईसीसी की क्रिकेट समिति 1877 से चले आ रहे पांच दिवसीय प्रारूप की जगह चार दिवसीय टेस्ट कराने के प्रस्ताव पर चर्चा करेगी। पिछले 143 वर्ष से टेस्ट क्रिकेट पांच दिवसीय प्रारूप में ही खेला जा रहा है। यह प्रस्ताव 2023 से 2031 के नए सत्र के लिए दिया गया है। बाथम से पहले भारत के मौजूदा कप्तान विराट कोहली, महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर आस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज रिकी पोंटिंग भी इस प्रस्तावित बदलाव का विरोध कर चुके हैं। बाथम ने इंग्लैंड की 189 रन की जीत के बाद ट्वीट किया, ‘‘इंग्लैंड का शानदार प्रदर्शन... पांच दिवसीय टेस्ट क्रिकेट का शानदार अंत... खचाखच भरे स्टेडियम में दर्शकों ने सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट का आनंद लिया। क्रिकेट के इस सर्वोच्च प्रारूप को ऐसे ही छोड़ दीजिए। यह जज्बे, कौशल, स्टेमिना और क्षमता की असली परीक्षा है। यह वास्तविक खिलाड़ियों के लिए असली क्रिकेट है। इस ऐसे ही छोड़ दीजिए।’’

कोहली शीर्ष पर, रहाणे-पुजारा को नुकसान; गेंदबाजी टॉप-10 में अश्विन, शमी और बुमराह January 08, 2020 at 12:16AM

खेल डेस्क. इंटरनेशनल क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने बुधवार को ताजा टेस्ट रैंकिंग जारी की। भारतीय कप्तान विराट कोहली 928 अंक के साथ शीर्ष पर बरकरार हैं। अजिंक्य रहाणे को 2 और चेतेश्वर पुजारा को एक स्थान का नुकसान हुआ। पुजारा छठे और रहाणे 9वें नंबर पर हैं। गेंदबाजी टॉप-10 में जसप्रीत बुमराह छठे, रविचंद्रन अश्विन 9वें और मोहम्मद शमी 10वें स्थान पर काबिज हैं।

न्यूजीलैंड के खिलाफ दोहरा शतक लगाने वाले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्नस लाबुशाने को एक स्थान का फायदा हुआ। वे तीसरे नंबर पर पहुंच गए। इनके अलावा ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ दूसरे और डेविड वॉर्नर पांचवें नंबर पर काबिज हैं। इंग्लैंड के दो बल्लेबाज जो रूट 8वें और बेन स्टोक्स 10वें नंबर पर हैं। पाकिस्तान के बाबर आजम सातवें और न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन चौथे स्थान पर हैं।

गेंदबाजों में पैट कमिंस शीर्ष पर

गेंदबाजों में इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन ने 5 और ऑस्ट्रेलिया के मिशेल स्टार्क ने 2 स्थान का फायदा हुआ। एंडरसन 7वें और स्टार्क 5वें नंबर पर पहुंचे। ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस 904 अंक के साथ शीर्ष और न्यूजीलैंड के नील वैगनर 852 रेटिंग के साथ दूसरे नंबर पर बरकरार हैं।

##

ऑलराउंडर्स में भारतीय खिलाड़ी

ऑलराउंडर्स में भारत के रविंद्र जडेजा 406 अंक के साथ दूसरे और रविचंद्रन अश्विन 308 रेटिंग के साथ पांचवें नंबर पर काबिज हैं। वेस्टइंडीज के जेसन होल्डर टॉप पर हैं। उनके 473 अंक हैं। इंग्लैड के बेन स्टोक्स तीसरे और दक्षिण अफ्रीका के वर्नोन फिलेंडर चौथे नंबर पर हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
भारतीय कप्तान विराट कोहली 928 अंक के साथ शीर्ष पर बरकरार हैं। -फाइल

नवदीप सैनी के पास रफ्तार के साथ विविधता भी, 150 किमी. प्रतिघंटे के बाद स्लोअर बॉल ने कमाल दिखाया January 07, 2020 at 11:36PM

खेल डेस्क. इंदौर में श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी20 में जीत के हीरो तेज गेंदबाज नवदीप सैनी रहे। कप्तान कोहली ने भी इस युवा पेसर की तारीफ की। सैनी ने 4 ओवर में महज 18 रन देकर 2 विकेट लिए। 13 गेंदें डॉट थी यानी इन पर कोई रन नहीं बना। सैनी ने दिखाया कि उनके पास सिर्फ तेजी ही नहीं बल्कि विविधता भी है। 150 के बाद उन्होंने 106 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से ऑफ-कटर भी की। स्लोअर बाउंसर और पैने यॉर्कर किए। वो तीसरा विकेट भी हासिल कर सकते थे लेकिन बल्लेबाज की तकदीर अच्छी थी।

रफ्तार से श्रीलंकाई हैरान
श्रीलंकाई ओपनर गुणातिलका की नजरें जम चुकी थीं। वो बुमराह और शार्दुल ठाकुर को आराम से खेल रहे थे। फर्स्ट चेंज के तौर पर कोहली सैनी को लाए। उनकी तीसरी गेंद 148 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से फेंकी गई यॉर्कर थी। गुणातिलका लाख कोशिश के बावजूद बल्ला नहीं ला सके और उनके स्टंप बिखर गए। दूसरे ओवर में सैनी धनंजय डीसिल्वा को 150 किमी. प्रतिघंटे की रफ्तार से यॉर्कर की। लेकिन, किसी तरह धनंजय बच निकले। हालांकि, दूसरे स्पैल में सैनी ने राजपक्षे को 144 किमी. प्रतिघंटे की बाउंसर पर विकेट के पीछे कैच करा दिया। इसी स्पैल में सैनी ने ऑफकटर और स्लोअर बाउंसर भी किए। कुल मिलाकर वो विविधता दिखाई जो टी20 क्रिकेट में बहुत आवश्यक होती है।

गंभीर की खोज हैं नवदीप
नवदीप मूल रूप से हरियाणा के करनाल जिले के रहने वाले हैं। 2012 में वो दिल्ली आए। दिल्ली टीम के नेट्स पर उन्होंने गौतम गंभीर जैसे काबिल बल्लेबाज को बहुत परेशान किया। गंभीर की वजह से ही वो दिल्ली रणजी टीम में शामिल हुए। 27 साल के सैनी ने इसके बाद पलटकर नहीं देखा। उन्होंने अब तक एक वनडे और सात टी20 मैच खेले हैं। वनडे में 2 और टी20 में 8 विकेट हासिल कर चुके हैं। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने उन्हें पिछले आईपीएल सीजन में 3 करोड़ रुपए में खरीदा था। इस टीम के कप्तान विराट कोहली हैं। मैन ऑफ द मैच चुने जाने के बाद इस पेसर ने कहा, “सफलता की पहली शर्त आत्मविश्वास है। इसके बाद विविधता अपने आप आ जाती है। मैंने लाल और सफेद गेंद दोनों से क्रिकेट खेली है। जैसे-जैसे कॅरियर बढ़ेगा। चीजें बेहतर होती जाएंगी।”



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
इंदौर में श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी20 में जीत के हीरो तेज गेंदबाज नवदीप सैनी रहे। (फाइल)

BBL: राशिद खान का धमाल, ली रेकॉर्ड हैटट्रिक January 07, 2020 at 11:48PM

ऐडिलेडअफगानिस्तान के ऑलराउंडर का दुनियाभर में करिश्मा जारी है। फिलहाल ऑस्ट्रेलियाई लीग बिग बैश में खेल रहे इस युवा स्पिनर ने टी-20 करियर की तीसरी हैटट्रिक ली। ऐडिलेड स्ट्राइकर्स की ओर से खेलते हुए राशिद ने बुधवार को सिडनी सिक्सर्स के खिलाफ यह कारनामा किया है। हालांकि, उनकी हैटट्रिक के बावजूद सिडनी सिक्सर्स की टीम यह मैच जीतने में सफल रही। राशिद खान ने सिडनी की पारी के 11वें ओवर की 5वीं गेंद पर जेम्स विंस (27) और छठी गेंद पर जैक एडवर्ड्स (0) को आउट किया, जबकि 12वें ओवर की पहली गेंद पर जॉर्डन सिल्क (16) को आउट किया। विंस को एलेक्स कैरी ने कैच किया था, जबकि एडवर्ड्स पगबाधा आउट हुए थे। राशिद ने सिल्क को बोल्ड करते हुए हैटट्रिक अपने नाम की। बैटिंग में रहे थे फेल, झटके 4 विकेट राशिद खान सिडनी सिक्सर्स के खिलाफ बल्ले से फ्लॉप रहे थे। वह बगैर खाता खोले आउट हुए थे। इसके बाद बोलिंग में कमाल करते हुए राशिद खान ने कुल 4 ओवर में उन्होंने 22 रन खर्च किए और 4 महत्वपूर्ण विकेट हासिल किए। बता दें कि मैच में ऐडिलेड ने 135 रन बनाए थे। जवाब में सिडन ने 8 विकेट पर 137 रन बनाते हुए जीत दर्ज की। इससे पहले राशिद खान ने जमैका थलाइवाज के खिलाफ साल 2017 के कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) टी20 मैच में लगातार तीन गेंदों पर तीन विकेट निकाले थे। इसके साथ राशिद खान बिग बैश लीग में हैटट्रिक लेने वाले पहले विदेशी खिलाड़ी बन गए हैं। रेकॉर्ड पर नजर डाली जाए तो राशिद खान के टी20 करियर की यह तीसरी हैटट्रिक है और वो ऐसा कारनामा करने वाले दुनिया के पांचवे खिलाड़ी बन गए हैं। टी-20 में 3 हैटट्रिक लेने वाले बोलर
  1. अमित मिश्रा
  2. एंड्र्यू टाय
  3. आंद्रे रसेल
  4. मोहम्मद समी
  5. राशिद खान

राशिद टी-20 में तीसरी हैट्रिक लेने वाले पांचवें गेंदबाज, बिग बैश में ऐसा करने वाले पहले विदेशी January 07, 2020 at 11:45PM

खेल डेस्क. अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान टी-20 में तीसरी हैट्रिक लेने वाले पांचवें गेंदबाज बने। उन्होंने बिग बैश लीग में बुधवार को ए़डिलेड स्ट्राइकर्स और सिडनी सिक्सर्स के बीच हुए मैच में यह उपलब्धि हासिल की। राशिद इस लीग में एडिलेड स्ट्राइकर्स की तरफ से खेल रहे हैं। उन्होंने 11वें ओवर की आखिरी दो गेंदों पर सिडनी के बल्लेबाज जेम्स विंस और जैक एडवर्ड्स को आउट किया। उन्होंने 13वें ओवर की पहली गेंद पर जॉर्डन सिल्क को आउट कर अपनी हैट्रिक पूरी की। बिग बैश लीग के ट्विटर अकाउंट पर इसका एक वीडियो शेयर किया गया है।

इस लेग स्पिनर ने मैच में 4 ओवर में 22 रन देकर 4 विकेट लिए। लेकिन फिर भी उनकी टीम एडिलेड हार गई।सिडनी ने जीत के लिए मिले 136 रन के लक्ष्य को आठ विकेट खोकर ही पूरा कर लिया।यह राशिद की बिग बैश लीग में पहली हैट्रिक है। वह इस लीग में ऐसा करने वाले पहले विदेशी भी बने। उनसे पहले 4 गेंदबाज टी-20 में तीनहैट्रिक ले चुके हैं। इसमें अमित मिश्रा (भारत), मोहम्मद शमी (पाकिस्तान), एंड्रयू टाइ (ऑस्ट्रेलिया), आंद्रे रसेल (वेस्टइंडीज) शामिल हैं। राशिद ने टी-20 में पहली हैट्रिक 2017 मेंली थी।

राशिद ने टी-20 में पहली हैट्रिक 2017 में ली थी

साल मैच आउट होने वाले बल्लेबाज
2017 गुयाना अमेजन vsजमैका तलावाज एएम मैकार्थी, जेए फू, रिकॉर्डो पावेल
2019 अफगानिस्तान vs आयरलैंड केविन ओ ब्रायन, जीएच डॉकरेल, एससी गेटकेट, सिमी सिंह
2020 एडिलेड स्ट्राइकर्स vs सिडनी सिक्सर्स जेएम विंस, जे एडवर्ड्स, जेसी सिल्क

वे अंतरराष्ट्रीय टी-20 में आयरलैंड के खिलाफ 4 गेंद पर 4 विकेट भी ले चुके हैं। वे ऐसा करने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
राशिद खान ने मैच में 22 रन देकर 4 विकेट लिए। (फाइल)

कैसे बरसा पा रहे हैं चौके-छक्के? राहुल ने खोला राज January 07, 2020 at 11:04PM

इंदौरभारत के सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल का मानना है कि वह खेल को पढ़ने और अपनी पारी को संवारने को लेकर ‘काफी बेहतर’ हो गए हैं और यही सीमित ओवरों के प्रारूप में उनके प्रदर्शन में आई निरंतरता का कारण है। राहुल ने 2019 में सीमित ओवरों के क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करते हुए एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में दो शतक और तीन अर्धशतक जड़े जबकि टी20 अंतरराष्ट्रीय में भी वह तीन अर्धशतक बनाने में सफल रहे। श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी20 में भारत की जीत के बाद राहुल ने कहा, ‘मैं रन बना रहा हूं और खेल को पढ़ने की क्षमता काफी बेहतर हुई है और मुझे पता है कि अपनी पारी को कैसे संवारना है।’ उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि पहले मैं ऐसा नहीं कर पा रहा था। मुझे हालांकि हमेशा से पता था कि मेरे पास रन बनाने वाला खेल है और सिर्फ क्रीज पर समय बिताने से सब कुछ ठीक हो जाएगा।’ श्रीलंका के 143 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने मंगलवार को सात विकेट की जीत के साथ तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई। मैच में 32 गेंद में 45 रन की पारी खेलने वाले राहुल ने श्रीलंका को कम स्कोर पर रोकने का श्रेय गेंदबाजों को दिया।

भारत से सीरीज से पहले न्यू जीलैंड को झटका, दो खिलाड़ी बाहर January 07, 2020 at 07:50PM

ऑकलैंडन्यू जीलैंड के तेज गेंदबाजी आक्रमण के अगुआ और विकेटकीपर बल्लेबाज का भारत के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज में खेलना संदिग्ध है। इन दोनों को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल में संपन्न टेस्ट सीरीज के दौरान फ्रैक्चर हुए हैं। दूसरे टेस्ट के दौरान बोल्ट के दायें हाथ में फ्रैक्चर हुआ था जब उन्हें मिशेल स्टार्क की गेंद लगी थी। कोच गैरी स्टीड ने कहा कि इस तेज गेंदबाज का भारत के खिलाफ टी20 सीरीज में खेलना तय नहीं है। स्टीड ने बुधवार को बयान में कहा, ‘दाएं हाथ में फ्रैक्चर के कारण बोल्ट अभी आराम कर रहा है और वह इस हफ्ते गेंदबाजी शुरू करेगा।’ उन्होंने कहा, ‘इस महीने भारत के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज के लिए उसका उपलब्ध होना तय नहीं है और अगले कुछ हफ्तों में हम उस पर करीबी नजर रखेंगे।' सिडनी में तीसरे और अंतिम टेस्ट के चौथे दिन मार्नस लाबुशाने का कैच पकड़ते हुए 27 साल के लाथम के दायें हाथ की अंगुली में फ्रैक्चर हो गया था। न्यूजीलैंड क्रिकेट ने बयान में कहा, ‘एक्स-रे में टॉम लाथम की अंगुली में फ्रैक्चर की पुष्टि हुई है। दायें हाथ की छोटी अंगुली में फ्रैक्चर के बाद उसे लगभग चार हफ्ते के रिहैबिलिटेशन की जरूरत है।’ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 0-3 के क्लीनस्वीप के बाद न्यू जीलैंड को इस महीने भारत की मेजबानी करनी है। भारत के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत ऑकलैंड में 24 जनवरी को होगी जबकि इसके बाद तीन एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय और दो टेस्ट खेले जाएंगे। लाथम और बोल्ट के अलावा तेज गेंदबाज लोकी फर्ग्युसन और मैट हेनरी भी चोटिल हैं।

श्रीलंका को पस्त करने के बाद ये बोले शार्दुल ठाकुर January 07, 2020 at 07:10PM

इंदौरअपने कौशल पर लगातार काम कर रहे तेज गेंदबाज का मानना है कि दो साल पहले की तुलना में वह बेहतर टी20 गेंदबाज बन गए हैं। शार्दुल ने अपना पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला 22 महीने पहले खेला था। श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय में उन्होंने 23 रन देकर तीन विकेट चटकाए जो दर्शाता है कि 2018 में श्रीलंका में निदाहस ट्रोफी की तुलना में उनकी डेथ ओवरों की गेंदबाजी में काफी सुधार हुआ है। निदाहस ट्रोफी में बल्लेबाजों को शार्दुल का सामना करने में अधिक परेशानी नहीं हुई थी। श्रीलंका के खिलाफ भारत की सात विकेट की जीत के बाद शार्दुल ने कहा, ‘मुझे लगता है कि टी20 इतना छोटा प्रारूप है कि इसमें हमेशा उतार-चढ़ाव देखने को मिलते हैं। आप जितना अधिक खेलेंगे उतना अनुभव हासिल करेंगे और टेस्ट क्रिकेट ऐसा प्रारूप है जिसमें आपके पास अपने खेल के बारे में सोचने का समय होता है लेकिन टी20 में आपके पास इतना समय नहीं होता।’ पढ़ें- शार्दुल का मानना है कि पिछले कुछ सत्र में नियमित तौर पर आईपीएल खेलना उनकी सफलता के कारणों में से एक है। शार्दुल ने कहा, ‘जब भी आप अभ्यास करते हो तो आपको अपने मजबूत पक्षों को और मजबूत करना होता है और अपने कौशल में सुधार करना होता है। मैं अभ्यास के दौरान अपने कौशल में सुधार कर रहा हूं और इसे निखार रहा हूं। पिछले दो-तीन साल में आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में खेलने से मैं बेहतर हुआ हूं।’ युवा तेज गेंदबाजों की तरह शार्दुल ने भी अपने प्रदर्शन में सुधार में भारतीय टीम के गेंदबाजी कोच भरत अरूण के योगदान को स्वीकार किया। शार्दुल ने कहा, ‘इस समय किसी विशेष कोच के साथ काम करना काफी मुश्किल है क्योंकि मैं भारतीय टीम में अंदर-बाहर होता रहा हूं। कभी मैं मुंबई के लिए खेलता हूं, फिर चेन्नै सुपर किंग्स। अब मैं फिर भारतीय टीम के साथ हूं। लेकिन हाल में हमारे गेंदबाजी कोच (भारतीय राष्ट्रीय गेंदबाजी कोच) भरत अरूण ने काफी मदद की।’ मुंबई के इस तेज गेंदबाज ने अपने तीनों विकेट 19वें ओवर में हासिल किए और उनकी योजना चीजों को सामान्य बनाए रखने की थी। उन्होंने कहा, ‘मुझे जितना अधिक संभव हो उतनी खाली गेंद फेंकनी थी। भाग्य से मुझे तीन विकेट मिले। यह संतोषजनक है। मैं इसके लिए कड़ी मेहनत कर रहा था। अंतरराष्ट्रीय मैच में जब यह काम कर जाता है तो मुझे बेहद खुशी होती है।’

भारत से सीरीज से पहले न्यू जीलैंड को झटका, दो खिलाड़ी बाहर January 07, 2020 at 07:50PM

ऑकलैंडन्यू जीलैंड के तेज गेंदबाजी आक्रमण के अगुआ और विकेटकीपर बल्लेबाज का भारत के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज में खेलना संदिग्ध है। इन दोनों को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल में संपन्न टेस्ट सीरीज के दौरान फ्रैक्चर हुए हैं। दूसरे टेस्ट के दौरान बोल्ट के दायें हाथ में फ्रैक्चर हुआ था जब उन्हें मिशेल स्टार्क की गेंद लगी थी। कोच गैरी स्टीड ने कहा कि इस तेज गेंदबाज का भारत के खिलाफ टी20 सीरीज में खेलना तय नहीं है। स्टीड ने बुधवार को बयान में कहा, ‘दाएं हाथ में फ्रैक्चर के कारण बोल्ट अभी आराम कर रहा है और वह इस हफ्ते गेंदबाजी शुरू करेगा।’ उन्होंने कहा, ‘इस महीने भारत के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज के लिए उसका उपलब्ध होना तय नहीं है और अगले कुछ हफ्तों में हम उस पर करीबी नजर रखेंगे।' सिडनी में तीसरे और अंतिम टेस्ट के चौथे दिन मार्नस लाबुशाने का कैच पकड़ते हुए 27 साल के लाथम के दायें हाथ की अंगुली में फ्रैक्चर हो गया था। न्यूजीलैंड क्रिकेट ने बयान में कहा, ‘एक्स-रे में टॉम लाथम की अंगुली में फ्रैक्चर की पुष्टि हुई है। दायें हाथ की छोटी अंगुली में फ्रैक्चर के बाद उसे लगभग चार हफ्ते के रिहैबिलिटेशन की जरूरत है।’ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 0-3 के क्लीनस्वीप के बाद न्यू जीलैंड को इस महीने भारत की मेजबानी करनी है। भारत के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत ऑकलैंड में 24 जनवरी को होगी जबकि इसके बाद तीन एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय और दो टेस्ट खेले जाएंगे। लाथम और बोल्ट के अलावा तेज गेंदबाज लोकी फर्ग्युसन और मैट हेनरी भी चोटिल हैं।

हारे श्रीलंका को बड़ा झटका, अहम बोलर हुआ चोटिल January 07, 2020 at 07:40PM

इंदौरश्रीलंका के मुख्य कोच मिकी आर्थर ने संकेत दिए हैं कि बायें हाथ के तेज गेंदबाज के शुक्रवार को भारत के खिलाफ पुणे में तीसरे और अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में खेलने की संभावना नहीं है। उदाना को वार्म अप सत्र के दौरान पीठ में चोट लगी थी। भारत के खिलाफ मंगलवार को दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान 143 रन के लक्ष्य का बचाव करते हुए श्रीलंका को उदाना की सेवाएं नहीं मिली थी जब यह तेज गेंदबाज श्रीलंका के गेंदबाजी के लिए उतरने से ठीक पहले चोटिल हो गया था। श्रीलंका की टीम ने यह मैच सात विकेट से गंवाया और वह तीन मैचों की सीरीज में 0-1 से पिछड़ रही है। श्रीलंका के कोच आर्थर ने कहा, ‘देखिए, मैं डाक्टर नहीं हूं। ड्रेसिंग रूम में वह काफी दर्द में था। ईमानदारी से कहूं तो मुझे नहीं पता कि उन्हें क्या चोट लगी है। मैं सिर्फ इतनी उम्मीद कर रहा हूं कि वह वेस्ट इंडीज के खिलाफ सीरीज में खेल पाएंगे।’ श्रीलंका का अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम काफी व्यस्त है और ऐसे में आर्थर उदाना को लेकर कोई जोखिम नहीं उठाना चाहते जो हाल के समय में श्रीलंका के सर्वश्रेष्ठ टी20 गेंदबाज रहे हैं। पिछले महीने श्रीलंका के मुख्य कोच बनाए गए दक्षिण अफ्रीका के आर्थर ने कहा, ‘हमने इतना अधिक क्रिकेट खेलना है इसलिए मैं उसके लिए सिर्फ सर्वश्रेष्ठ की उम्मीद कर सकता हूं। उसकी पीठ में तकलीफ है।’ श्रीलंका ने लगातार दूसरे मैच में अनुभवी एंजेलो मैथ्यूज को मौका नहीं दिया जिन्होंने 16 महीने बाद टी20 क्रिकेट में वापसी की है। यह पूछने पर कि क्या पुणे में अंतिम मैच में मैथ्यूज को मौका मिलेगा, आर्थर ने कहा, ‘इस बल्लेबाजी प्रदर्शन के बाद, सभी खिलाड़ियों के पास खेलने का मौका है।’ गुवाहाटी में सीरीज का पहला मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था। भारत के खिलाफ 10 साल से अधिक समय में किसी भी प्रारूप में द्विपक्षीय सीरीज जीतने में विफल रही श्रीलंका की टीम पुणे में सीरीज 1-1 से बराबर करने की कोशिश करेगी।

WI vs IRE: लुईस की धांसू पारी, यूं जीता वेस्ट इंडीज January 07, 2020 at 06:40PM

जीत ब्रिजटाउन (बारबडोस)सलामी बल्लेबाज एक रन से शतक से चूक गए लेकिन उनके नाबाद 99 रन की बदौलत वेस्ट इंडीज ने मंगलवार को यहां केनसिंगटन ओवल में पहले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में आयरलैंड को पांच विकेट से हरा दिया। बाएं हाथ के बल्लेबाज लुईस ने 99 गेंद की अपनी पारी में 13 चौके और दो छक्के मारे। आयरलैंड को 180 रन पर ढेर करने के बाद वेस्ट इंडीज ने 33.2 ओवर में पांच विकेट पर 184 रन बनाकर जीत दर्ज की। लुईस के पास अपना तीसरा एकदिवसीय शतक जड़ने का मौका था। स्कोर बराबर हो चुके थे और लुईस को शतक के लिए पांच रन की जरूरत थी। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने बैरी मैकार्थी की गेंद को एक्स्ट्रा कवर के ऊपर से मारा लेकिन चार रन ही जुटा सके। आयरलैंड की ओर से आफ स्पिनर सिमी सिंह ने 44 रन देकर दो विकेट चटकाए। इससे पहले तेज गेंदबाज (32 रन पर चार विकेट), हेडन वाल्श (30 रन पर दो विकेट) और शेल्डन कॉटरेल (39 रन पर दो विकेट) की उम्दा गेंदबाजी के सामने आयरलैंड की टीम 47वें ओवर में 180 रन पर ढेर हो गई। विकेटकीपर बल्लेबाज लोर्कन टकर आयरलैंड के शीर्ष स्कोरर रहे। उन्होंने 31 रन बनाए। आयरलैंड के आठ बल्लेबाज दोहरे अंक में पहुंचने में सफल रहे लेकिन कोई बड़ी पारी नहीं खेल पाया। टकर और मार्क एडेयर (29) ने सातवें विकेट के लिए 54 रन जोड़कर टीम का स्कोर 150 रन पार पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। श्रृंखला का दूसरा मैच गुरुवार को इसी मैदान पर खेला जाएगा।