Monday, February 17, 2020

IND vs NZ: भारतीय स्पिर्स से मदद ले रहे हैं ईश सोढ़ी February 17, 2020 at 09:22PM

वेल्गिंटनन्यूजीलैंड के स्पिनर ईश सोढ़ी की नजरों में भारतीय क्रिकेटरों के लिए काफी सम्मान है। सोढ़ी के मुताबिक भारतीय खिलाड़ियों से जब कोई मदद मांगता है तो ये खिलाड़ी अपना अनुभव साझा करने में झिझकते नहीं है। लुधियाना में जन्में 27 साल के इस कलाई के स्पिनर ने कहा कि वह रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा और युजवेंद्र चहल को अपना दोस्त मानते हैं। सोढ़ी ने एक साक्षात्कार में कहा, 'इन खिलाड़ियों के प्रति आपका सम्मान तब और बढ़ जाता है, जब आप उनसे कोई सलाह मांगते हैं। वे मदद करने में पीछे नहीं हटते और अपने अनुभवों को साझा करने में उन्हें कोई परेशानी नहीं होती।' उन्होंने कहा, 'चहल शानदार व्यक्ति हैं। वह पूरी तरह से अलग गेंदबाज हैं, वह बड़े दिल वाले खिलाड़ी हैं। इन खिलाड़ियों के साथ समय बिताना और उनके अनुभवों को सुनना बहुत अच्छा है।' सोढ़ी ने कहा वह अश्विन की गेंदबाजी में विविधता और जडेजा के काम करने के तरीके से प्रभावित हैं। न्यूजीलैंड के लिए 17 टेस्ट, 32 एकदिवसीय और 45 टी20 खेलने वाले इस खिलाड़ी ने कहा, 'मैं किसी दिन जड़ेजा से उनके अभ्यास के तरीके के बारे में पूछ रहा था। अश्विन से कैरम बॉल और ऑफ स्पिनर होने के बाद भी इतने प्रभावी तरीके से गुगली करने के बारे में पूछ रहा था।' सोढ़ी सिर्फ भारतीय स्पिनरों से ही बात नहीं करते बल्कि वह ऋषभ पंत जैसे बड़े शॉट खेलने वाले खिलाड़ियों से यह समझने की कोशिश करते हैं कि ऐसे बल्लेबाज किस मानसिकता के साथ स्पिनरों का सामना करते हैं। सोढ़ी ने कहा, 'ऋषभ स्पिनरों के खिलाफ सबसे आक्रामक बल्लेबाजों में से एक हैं। मैं उनसे पूछूंगा कि किस लेंथ की गेंद पर प्रहार करना सबसे मुश्किल होता है। स्पिनरों के खिलाफ आक्रमण करने के मामले में मैंने उनके जितना पहुंच वाले किसी और बल्लेबाज का नहीं देखा है।' भारतीय कप्तान विराट कोहली कई बार लेग स्पिनर की गेंद पर आउट हुए हैं फिर भी सोढ़ी को इस खिलाड़ी में कोई कमजोरी नहीं दिखती। उन्होंने कहा, 'यह सच है कि लेग स्पिनरों ने उन्हें कई बार आउट किया है, लेकिन उन्होंने ऐसे गेंदबाजों के खिलाफ काफी रन भी बनाए हैं। विराट ऐसे बल्लेबाज हैं जिन पर आपको लगातार आक्रमण करने की जरूरत है वरना वह आपको दबाव में डाल देंगे।' सोढ़ी के मुताबिक, 'आपको उनके खिलाफ योजनाओं के साथ आना होता है और उनके खिलाफ गेंदबाजी करते हुए वास्तव में आपको साहसी होना चाहिए।' सोढ़ी महज 27 साल के हैं लेकिन वह आईपीएल की टीम राजस्थान रॉयल्स के साथ स्पिन सलाहकार की नई भूमिका में दिखेंगे। उन्होंने कहा, 'यह चुनौतीपूर्ण भूमिका है और मैं इसका इंतजार कर रहा हूं। मेरी मुख्य भूमिका स्पिन सलाहकार की होगी, जहां स्पिनरों के लिए योजनाएं बनानी होंगी। मैं उन्हें उन कुछ विदेशी खिलाड़ियों के बारे में सलाह देने की कोशिश करूंगा, जिनका उन्होंने पहले कभी सामना नहीं किया है।' सोढ़ी को हालांकि भारत के खिलाफ 21 फरवरी से शुरू हो रहे पहले टेस्ट मैच के लिए चुनी गई 13 सदस्यीय टीम में जगह नहीं मिली है। लेकिन उन्हें वेल्गिंटन के बेसिन रिजर्व में खेले जाने वाले इस मुकाबले के लिए स्पिनरों को विकेट के सामने गेंदबाजी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा, 'स्पिनरों को विकेट के सामने गेंदबाजी करनी होगी। न्यूजीलैंड में जो गेंदबाज गेंद को बल्लेबाजों से दूर की तरफ स्पिन कराते हैं उनके लिए भी पगबाधा का मौका होता है। आपको भारतीय बल्लेबाजों के खिलाफ चतुराई से क्षेत्ररक्षण के लिए खिलाड़ियों को तैनात करना होगा।'

अब विराट ने बना डाला '5 करोड़' का रेकॉर्ड February 17, 2020 at 08:33PM

नई दिल्ली टीम इंडिया की रेकॉर्ड रन मशीन माने जाने वाले खेल के मैदान पर ही नहीं मैदान के बाहर भी नए-नए रेकॉर्ड्स अपने नाम कर रहे हैं। विराट ने रेकॉर्ड की ताजा उपलब्धि इंस्टाग्राम पर हासिल की है। अब इस सोशल मीडिया वेबसाइट पर विराट के फॉलोअर्स का आंकड़ा 50 मिलियन (5 करोड़) हो गई है। इंस्टाग्राम पर यह आंकड़ा छूने वाले विराट पहली भारतीय हस्ती हैं। भारतीय कप्तान के इंस्टाग्राम अकाउंट की बात करें, तो उन्होंने अभी तक इस फोटो-शेयरिंग वेबसाइट पर कुल 930 पोस्ट किए हैं और वे खुद 480 लोगों को फॉलो करते हैं। क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में टीम इंडिया की कमान संभालने वाले विराट सिर्फ फैन्स और खेल के मामले में ही अव्वल नहीं हैं बल्कि वह बाजार के लिहाज से ब्रैंड वेल्यू के मामले में भी वह टॉप पर शुमार हैं। वे भारत के सर्वाधिक लोकप्रिय सिलेब्रिटी चेहरे हैं। एक वैश्विक संस्था डफ ऐंड फेल्प्स के एक अध्ययन के अनुसार, 'विराट कोहली बीते 3 साल से ब्रैंड वेल्यू के आधार पर भारतीय बाजार में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले शख्स हैं। साल 2019 में उन्होंने ब्रैंड्स के प्रमोशन से 237.5 मिलियन डॉलर (करीब 17 अरब रुपये) कमाए थे।' इंस्टाग्राम पर विराट के बाद दूसरी सबसे चर्चित भारतीय शख्सियत की बात करें तो यहां बॉलिवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा हैं, जिनके 49.9 मिलियन फॉलोअर्स हैं। इसके बाद दीपिका पादुकोण का नाम आता है, जो 44.1 फॉलोअर्स के साथ तीसरे स्थान पर हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस फोटो शेयरिंग वेबसाइट पर 34.5 मिलियन फॉलोअर्स हैं। दुनिया में सबसे अधिक इंस्टाग्राम फॉलोअर्स वाली प्रोफाइल की बात करें तो यहां फुटबॉल स्टार क्रिस्टियानो रोनाल्डो पहले स्थान पर हैं, जिनके 200 मिलयन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।

बगैर इजाजत पाकिस्तान पहुंची भारतीय टीम पर जांच के आदेश, टीम के प्रमोटर बोले- हमें किसी से अनुमति की जरूरत नहीं February 17, 2020 at 07:29PM

खेल डेस्क. केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजू ने एमेच्योर कबड्डी फेडरेशन ऑफ इंडिया (एकेएफआई) से भारत की अनाधिकृत कबड्डी टीम के पाकिस्तान जाने के मामले की जांच करने को कहा है। वहीं, पाकिस्तान से फाइनल हारकर वापस लौटी भारतीय टीम के प्रमोटर देविंदर सिंह बाजवा ने कहा, ‘‘टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए हमें किसी भी संघ से इजाजत लेने की जरूरत नहीं थी, क्योंकि हम वहां व्यक्तिगत क्षमता के आधार पर गए थे।’’ दरअसल, भारतीय टीम बगैर किसी को सूचना दिए 7 फरवरी को वाघा बॉर्डर के रास्ते लाहौर पहुंची थी। टीम के लाहौर पहुंचने की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं।

वहीं, सर्कल कबड्डी वर्ल्ड कप मैनेजमेंट ने कहा कि अनाधिकारिक टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए इजाजत लेने की जरूरत नहीं होती है। इंटरनेशनल कबड्डी फेडरेशन (आईकेएफ) के अध्यक्ष जनार्दन सिंह गहलोत ने भी 11 फरवरी को कहा था कि यह वर्ल्ड कप अपेक्स बॉडी द्वारा मान्यता प्राप्त नहीं है।

आधिकारिक टीम पाकिस्तान नहीं गई: रिजिजू

रिजिजू ने कहा, ‘‘हमारी आधिकारिक कबड्डी टीम पाकिस्तान नहीं गई है। हमें नहीं पता कौन वहां गया है। भारत के नाम पर कोई भी अनाधिकारिक टीम कहीं भी जाकर खेले, यह सही नहीं हैं। हमने कोई आधिकारिक टीम नहीं भेजी है। हम कबड्डी महासंघ से इसकी जांच शुरू करने को कहेंगे और उन लोगों की पहचान करने को कहेंगे, जो लोग वहां पर गए और उन्होंने बिना इजाजत लिए ही भारत के नाम का इस्तेमाल किया। किसी भी मान्यता प्राप्त टूर्नामेंट में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए खेल और राष्ट्रीय महासंघों से मंजूरी लेना अनिवार्य है।’’



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पाकिस्तान पहुंची अनाधिकृत भारतीय कबड्डी टीम की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं।

हार नहीं मानी, 22 साल तक की कोशिश: सचिन February 17, 2020 at 07:29PM

नई दिल्ली वो वक्त तो कोई भूल नहीं सकता जब भारतीय क्रिकेट टीम ने 2011 में विश्व कप जीता था और को उनके साथियों ने कंधों पर उठा लिया था। सचिन के इस पल को पिछले 20 सालों में खेल का सर्वश्रेष्ठ पल माना गया है। इसके लिए क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर को 2000-2020 से सम्मानित किया गया। इस मौके पर तेंडुलकर ने बताया कि विश्व कप जीतना उनका बचपन से सपना था और इस सपने को सच में बदलने में उन्हें 22 साल तक इसका पीछा करना पड़ा, लेकिन उन्होंने कभी हार नहीं मानी। भारतीय क्रिकेट समर्थकों की वोटिंग से सचिन तेंडुलकर को सबसे अधिक वोट मिले और वह ये अवॉर्ड जीत गए। क्या कहा सचिन तेंडुलकर ने अवॉर्ड मिलने के बाद दी स्पीच में सबसे पहले तो सचिन तेंडुलकर ने उन्हें वोट करने वाले लोगों और वहां कार्यक्रम में मौजूद लोगों का धन्यवाद अदा किया। उन्होंने कहा- 'ऐसे कुछ ही मौके होते हैं जब पूरा देश साथ मिलकर जश्न मनाता है और लोगों की अलग-अलग राय नहीं होती है। यही ताकत है क्रिकेट की, जो लोगों के साथ लाती है।' जब उनसे पूछा गया कि बार-बार वर्ल्ड कप नहीं जीत पाने के बाद छठी बार में सफलता हासिल होने पर आपको कैसे लगा तो तेंडुलकर ने अपने दिल की बात कही। वह बोले- 'मेरा सफर 1983 में शुरू हुआ, जब मैं 10 साल का था. उस वक्त जब भारत ने विश्व कप जीता था तो मुझे इसकी अहमियत समझ नहीं आई. हर कोई जश्न मना रहा था तो मैं भी पार्टी में शामिल हो गया। लेकिन कहीं न कहीं मुझे ये पता था कि देश के लिए कुछ बहुत ही खास हुआ है। मैं भी एक दिन इसका अनुभव करना चाहता था और यहीं से ये सब शुरू हुआ।' सचिन ने विश्व कप जीतने के उस पल को याद करते हुए कहा- 'वो मेरी जिंदगी का सबसे गौरवपूर्ण मौका था, जिसका मैंने करीब 22 सालों तक पीछा किया, लेकिन कभी उम्मीद नहीं खोई। मैंने उस ट्रॉफी को अपने देशवासियों की तरफ से उठाया था।' उन्होंने अपनी स्पीच में नेल्सन मंडेला का भी जिक्र किया, जिनसे वह 19 साल की उम्र में मिले थे. उन्होंने मंडेला की बातों में से एक खास बात का जिक्र किया और कहा उन्होंने कहा था कि खेल में लोगों को एक साथ लाने की ताकत होती है। धोनी के छक्के ने खत्म किया था मैच सचिन तेंडुलकर का वह छठा विश्व कप था, जिसमें महेंद्र सिंह धोनी ने श्रीलंका के पेसर नुवान कुलसेकरा की गेंद पर छक्का मार कर जीत का रास्ता साफ कर दिया था। इस जीत से सचिन तेंडुलकर कितने खुश हुए थे, उसका जिक्र उन्होंने ट्रॉफी मिलने के बाद दी स्पीच में किया। उन्होंने बताया कि उनकी जिंदगी में वह पल कितने मायने रखता है।

सिर्फ 3 देशों की बपौती से नहीं चलेगा क्रिकेट: वॉ February 17, 2020 at 07:04PM

हिंडोल बसु, बर्लिन वर्ल्ड क्रिकेट में इन दिनों तीन देशों (भारत, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड) की तूती बोलती है। लेकिन यह बात ऑस्ट्रेलिया के महान कप्तानों में शुमार दिग्गज खिलाड़ी को पसंद नहीं है। वॉ मानते हैं कि अगर क्रिकेट को दुनिया भर में राज करना है तो इन तीनों बोर्डों को कमाई का हिस्सा दूसरे देशों को भी देना होगा। स्टीव वॉ यहां लॉरेस स्पोर्ट्स अवॉर्ड्स कार्यक्रम में भाग लेने आए हुए थे। इस कार्यक्रम के इतर उन्होंने हमारे सहयोगी टाइम्स ऑफ इंडिया से खास बातचीत करते हुए वर्ल्ड क्रिकेट के कई मुद्दों पर अपनी राय रखी। पेश हैं इस चर्चा के खास अंश... 'बिग 3' मॉडल पर आपकी क्या राय है, जिसमें भारत, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड का राजस्व उत्पन्न करने और लाभ बांटने दोनों में ही वर्चस्व है?अगर आपके पास तीन मजबूत देश ही हैं तब इसके कोई मायने ही नहीं हैं। हमें जिम्बाब्वे, आयरलैंड, श्रीलंका और बांग्लादेश जैसे देशों को भी विकसित करना है। पैसा इन देशों को भी दिए जाने की जरूरत है। मैं समझता हूं कि यह बिजनस है और 'बिग 3' किसी और देश से ज्यादा (हिस्सा) चाहते हैं, लेकिन अगर वे चाहते हैं कि यह खेल जीवित बना रहे और आगे प्रगति करे, तब आपको दूसरे देशों को निखारने के लिए इसे शेयर करना ही होगा। इस साल के अंत में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली सीरीज में आपका फेवरिट कौन है?मैं समझता हूं, ऑस्ट्रेलिया ही फेवरिट होगी। हम पिचों को बेहतर जानते हैं, और यहां डे-नाइट टेस्ट भी होगा, जो भारत के लिए बिल्कुल नया ही है। मैं इस बात को पसंद करता हूं कि विराट कोहली चुनौती स्वीकार करते हैं। अगर आप दुनिया की बेस्ट क्रिकेट टीम बनना चाहते हैं तो आपको अपने घर से दूर भी जीतना होगा, इतना कि जितना संभव हो। भारत ने पिछली बार 2-1 से सीरीज (ऑस्ट्रेलिया में) जीती और आप भारत से इसका श्रेय नहीं छीन सकते। लेकिन यह भी कहूंगा कि वर्तमान ऑस्ट्रेलियाई टीम में कोई खास कमजोरी नहीं दिखती, तो यह शानदार सीरीज होने जा रही है। क्या डे-नाइट यहां टिकेगा?यह शानदार है। यह एक शानदार अवसर है, इस नजारा अद्भुत होता है। ऑस्ट्रेलिया में डे-नाइट टेस्ट खेलने वाला इसका अहसास कभी नहीं भूल सकता। इसके लिए शानदार वातावरण रहता है। यह इस पीढ़ी के लिए एक नई चुनौती है और साथ एक मौका भी है खुद को हर ढंग के माहौल के लिए तैयार करने का और मैं खुश हूं कि भारत यहां खेलने के लिए तैयार हो गया है। क्या डे-नाइट टेस्ट में फास्ट बोलरों के पास अतिरिक्त लाभ नहीं होता?यह अच्छी चीज है (कि फास्ट बोलरों के पास अतिरिक्त लाभ होता है)। ऑस्ट्रेलिया में डे-नाइट टेस्ट देखना लोगों को पसंद आता है क्योंकि यहां आप खेल के किसी भी पल से अपनी नजरें नहीं हटा सकते। हर गेंद के साथ कुछ हो सकता है। यह गेंदबाजों को अवसर देता है और अच्छे बल्लेबाज रन बनाते हैं। मेरी नजर में तो यह बहुत अच्छा है कि बोलरों के पास इस खेल में काफी कुछ है। खासतौर से रात के समय में जब परिस्थितियां काफी बदल चुकी होती हैं और तब आपको अपने विकेट बचाए रखने होते हैं। अगर आप बोलिंग कर रहे होते हैं तो आपको विकेट के लिए अटैक करना होता है। ऑस्ट्रेलिया की तुलना में आप भारतीय फास्ट बोलिंग अटैक को कैसा आंकते हैं?जब भारत में क्रिकेट खेली जाए तब भारत के पास दुनिया का शानदार फास्ट बोलिंग लाइनअप है, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई फास्ट बोलर ऑस्ट्रेलिया में घातक साबित होते हैं। जब भारत ऑस्ट्रेलिया में (साल के अंत में) खेलने आएगा, तो ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा थोड़ा भारी रहेगा। लेकिन दोनों टीमें जानती हैं कि दोनों के पास ही ऐसे खिलाड़ी हैं, जो 20 विकेट ले सकते हैं।

टेस्ट क्रिकेट छोटा किया तो गिरे जाएगा स्तर: स्टीव वॉ February 17, 2020 at 05:56PM

हिंडोल बसु, बर्लिन इन दिनों के साथ खूब छेड़छाड़ की जा रही है। खेल का रोमांच बढ़ाने के लिए पहले इसे परंपरागत दिन से हटाकर डे-नाइट किया गया और इसमें लाल गेंद की जगह गुलाबी बॉल का इस्तेमाल किया गया और अब आईसीसी इसे 5 दिन से घटाकर 4 दिन का करने पर विचार कर रही है। महान टेस्ट खिलाड़ी और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज कप्तान टेस्ट क्रिकेट के दिन कम करने के पक्ष में नहीं हैं। वॉ मानते हैं कि अगर ऐसा किया गया तो इस खेल का स्तर ही गिर जाएगा। वॉ के मौके पर बर्लिन में मौजूद थे। इस मौके पर इस अवॉर्ड्स से इतर उन्होंने हमारे सहयोगी अखबार 'टाइम्स ऑफ इंडिया' से खेल के कई मुद्दों पर चर्चा की। पेश हैं इस चर्चा के खास अंश... वर्ल्ड पर आपकी क्या राय है? यह बहुत अच्छी शुरुआत है। हम दशकों से टेस्ट चैंपियनशिप को लेकर बात कर रहे थे। लेकिन इस पर काम करना चुनौतीपूर्ण था, क्योंकि क्रिकेट के शेड्यूल 5 से 10 साल पहले तैयार हो जाते हैं। ...लेकिन जो पॉइंट्स सिस्टम हैं वह काफी अस्पष्ट हैं। आपको 120 पॉइंट्स मिलते हैं चाहे आप दो टेस्ट या फिर पांच टेस्ट की सीरीज खेल रहे हो। मैं मानता हूं कि उन्होंने जितना संभव था उतना बेहतर काम किया। यहां दो सीरीज हैं और फिर एक एशेज जैसी सीरीज है, लेकिन खिलाड़ियों को शेड्यूल मालूम है। वे जानते हैं कि कितने पॉइंट्स ऑफर किए गए हैं। टीमें कैसे खेलें इससे ऐसा कुछ नहीं बदलता। अगर आप बेहतर हैं तो आप दो टॉप टीमों में होंगे और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में एंट्री कर लेंगे। जब तक कोई जीनियस (पॉइंट्स सिस्टम को लेकर) किसी तरह का इससे बेहतर हल लेकर नहीं आता, तब तक हमें इसी आधार पर बने रहना होगा। क्या आपको चार दिन के टेस्ट वाला आइडिया पसंद आया?यह बदलवा क्यों चाहिए? इन दिनों कई तरह के बदलाव चल रहे हैं। परंपरागत तरीके के साथ बने रहने में कुछ भी गलत नहीं है। कुछ शानदार टेस्ट मैच 5वें दिन तक अभी भी जाते हैं। मैं मानता हूं कि अगर टेस्ट मैच की लंबाई (5 दिन) को कम किया गया तो इसके स्तर में गिरावट आएगी। स्पिनर्स तो खेल से बाहर ही हो जाएंगे।

कोहली 5 करोड़ फॉलोअर्स वाले पहले भारतीय, प्रियंका दूसरे स्थान पर; दुनिया में 20 करोड़ फॉलोअर्स के साथ रोनाल्डो सबसे आगे February 17, 2020 at 06:53PM

खेल डेस्क.भारतीय क्रिकेटकप्तान विराट कोहली के इंस्टाग्राम पर 5 करोड़ फॉलोअर्स हो गए हैं। यह उपलब्धि हासिल करने वाले वे पहले भारतीय हैं। उनके बाद एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा दूसरे स्थान पर हैं, जिनके 4.99 करोड़ फॉलोअर्स हैं। वहीं, पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो 20.3 करोड़फॉलोअर्स के साथदुनियामें इंस्टाग्राम फॉलोअर्स के मामले में सबसे आगे हैं। रोनाल्डो से आगे सिर्फ इंस्टाग्राम के ही सबसे ज्यादा 33 करोड़ फॉलोअर्स हैं। तीसरे नंबर पर अमेरिका की सिंगर एरियाना ग्रांडे हैं। उन्हें 17.5 करोड़ लोग फॉलो करते हैं।

कोहली ने अब तक इंस्टाग्राम पर 930 पोस्ट की हैं। वे सिर्फ 48 लोगों को ही फॉलो करते हैं। एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण भारत में तीसरे नंबर पर काबिज हैं। उन्हें 4.41 करोड़ प्रशंसक फॉलो करते हैं।

इंस्टाग्राम से कमाई: रोनाल्डो सबसे आगे, कोहली 11वें नंबर पर
एक रिपोर्ट के मुताबिक, रोनाल्डो ने 2019 में पेड इंस्टाग्राम पोस्ट से करीब 340 करोड़ रुपए की कमाई की, जबकि जुवेंटस क्लब में उनका सालाना पैकेज 242 करोड़ रुपए का है। रोनाल्डो को इंस्टाग्राम पर हरेक स्पॉन्सर्ड पोस्ट के लिए करीब 6.9 करोड़ रुपए मिले हैं। सोशल मीडिया से कमाई के मामले में रोनाल्डो के बाद लियोनल मेसी इस सूची में दूसरे नंबर पर हैं। स्पेनिश क्लब बार्सिलोना के खिलाड़ी मेसी ने 36 पोस्ट से करीब 165 करोड़ रुपए कमाए। कोहली एक साल में करीब 8.3 करोड़ रुपए की कमाई कर सूची में 11वें नंबर पर हैं।

कोहली के तीनों फॉर्मेट में 70 शतक

भारतीय टीम अभी न्यूजीलैंड दौरे पर है। जहां कोहली दो टेस्ट की सीरीज खेलनी है। पहला मैच वेलिंगटन में 21 फरवरी से खेला जाएगा। कोहली ने अब तक 84 टेस्ट, 248 वनडे और 81 टी-20 खेले हैं। उन्होंने टेस्ट में 54.98 की औसत से 7202, वनडे में 59.34 की औसत से 11867 और टी-20 में 50.8 की एवरेज से 2794 रन बनाए हैं। उन्होंने तीनों फॉर्मेट में 70 शतक लगाए हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
विराट कोहली इंस्टाग्राम पर कमाई के मामले में 11वें स्थान पर हैं।

सिलेक्टर की दो पोस्ट के लिए 44 आवेदन आए, 4 शॉर्टलिस्टेड; नए सिलेक्टर का चयन फरवरी के अंत तक संभव February 17, 2020 at 05:34PM

खेल डेस्क. बीसीसीआई की क्रिकेट एडवाइजरी कमेटी (सीएसी) महीने के अंत तक दो नए सिलेक्टर के नाम की घोषणा कर सकती है। चीफ सिलेक्टर एमएसके प्रसाद और सदस्य गगन खोड़ा का कार्यकाल खत्म हो चुका है। जबकि अन्य तीन सदस्यों देवांग गांधी, जतिन परांजपे और शरणदीप सिंह का कार्यकाल एक साल से अधिक का है। सीएसी के सदस्य मदन लाल ने कहा कि न्यूजीलैंड दौरा खत्म होने के पहले दो नए सिलेक्टर चुन लिए जाएंगे। हालांकि अभी किन-किन लोगों का इंटरव्यू होना है। इस पर कोई निर्णय नहीं लिया गया है। कुल 44 आवेदन आए हैं।

तीन सदस्यीय सीएसी कमेटी में रुद्र प्रताप सिंह और सुलक्षणा नायक भी शामिल हैं। भारत को न्यूजीलैंड दौरे पर दो टेस्ट और खेलने हैं। दौरा 4 मार्च को खत्म होगा। सीरीज के बाद टीम को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 12 मार्च से वनडे सीरीज खेलनी है। इस सीरीज के लिए टीम का चयन नई सिलेक्शन कमेटी ही करेगी। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अजीत आगरकर, लक्ष्मण शिवरामाकृष्णन, वेंकटेश प्रसाद और राजेश चौहान का नाम इंटरव्यू के लिए शॉर्ट लिस्ट कर लिया गया है।

वनडे और टी-20 के प्रदर्शन को टेस्ट में दोहरा चाहते हैं सैनी
पहली बार टेस्ट टीम में शामिल किए गए तेज गेंदबाज नवदीप सैनी ने कहा कि वे वनडे और टी-20 के प्रदर्शन को टेस्ट में आगे ले जाना चाहते हैं। सैनी ने 5 वनडे में 5 और 10 टी-20 में 13 विकेट लिए हैं। बीसीसीआई टीवी पर सैनी ने यह बातें मोहम्मद शमी से कहीं। उन्होंने कहा कि सभी खिलाड़ी के लिए यहां तक पहुंचना एक सपना होता है। अब मैं इसे पूरा करना चाहता हूं।

वहीं,वनडे और टी-20 सीरीज खेलने वाले तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने कहा कि वे गलतियों से सीख रहे हैं। ताकि वे टी-20 वर्ल्ड कप में अहम योगदान निभा सकें। वनडे सीरीज में शार्दुल काफी महंगे रहे थे। उन्होंने कहा कि अभी मेरी नजर टी-20 वर्ल्ड कप पर है। मैं अपने प्रदर्शन को बरकरार रखना चाहता हूं और जीत में योगदान देना चाहता हूं। वे 15 टी-20 में 21 विकेट ले चुके हैं। आईपीएल को महत्वपूर्ण बताते हुए उन्होंने कहा कि यहीं से हम लय हासिल कर सकते हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
चयनकर्ता की रेस में अजीत आगरकर और लक्ष्मण शिवरामाकृष्णन (दाएं) सबसे आगे। -फाइल

ऑस्ट्रेलिया ने सबसे ज्यादा 4 बार खिताब जीता, भारतीय टीम ने 3 बार सेमीफाइनल में जगह बनाई February 17, 2020 at 05:22PM

खेल डेस्क. महिला टी-20 वर्ल्ड कप के मुकाबले 21 फरवरी से शुरू हो रहे हैं। पहली बार टूर्नामेंट का आयोजन ऑस्ट्रेलिया में हाे रहा है। 8 मार्च तक चलने वाले टूर्नामेंट में 10 टीमों के बीच 23 मुकाबले खेले जाएंगे। अब तक छह बार वर्ल्ड कप के मुकाबले खेले गए हैं। ऑस्ट्रेलिया ने सबसे ज्यादा 4 बार खिताब जीता है। टीम ने अंतिम पांचों टूर्नामेंट के खिताबी दौर में जगह बनाई। इंग्लैंड और वेस्टइंडीज ने एक-एक बार खिताब जीता है।

भारतीय टीम अब तक कभी फाइनल में नहीं पहुंच सकी है। टीम ने तीन बार 2009, 2010, 2018 में सेमीफाइनल में जगह बनाई। थाईलैंड की टीम पहली बार टूर्नामेंट में उतर रही है। टूर्नामेंट में पहली बार फ्रंट फुट नोबॉल मैदानी अंपायर की जगह थर्ड अंपायर देखेगा।

हर ग्रुप में पांच टीमें
10 टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है। सभी टीम एक-दूसरे से मैच खेलेंगी। यानी लीग राउंड में एक टीम को चार मैच खेलने होंगे। हर ग्रुप की टॉप-2 टीम सेमीफाइनल में जगह मिलेगी। दोनों सेमीफाइनल 5 मार्च को जबकि फाइनल 8 मार्च को होगा।

सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए ऑस्ट्रेलिया या न्यूजीलैंड को हराना होगा
टी20 रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया पहले, न्यूजीलैंड तीसरे और भारतीय टीम चौथे नंबर पर है। सेमीफाइनल में ग्रुप से दो टीम को जगह मिलेगी। ऐसे में भारतीय टीम को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए ऑस्ट्रेलिया या न्यूजीलैंड में से किसी एक टीम को हराना जरूरी है। वर्ल्ड कप में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मुकाबले हुए हैं। ऑस्ट्रेलिया ने दो जबकि भारत ने एक जीता है। न्यूजीलैंड से भी हम तीन बार भिड़े हैं। एक में जीत मिली जबकि दो हारे हैं। भारत को श्रीलंका से तीन बार जीत मिली है। एक बार हारे हैं। टीम ने वर्ल्ड कप में दोनों बार बांग्लादेश को हराया है। 2018 में भारतीय टीम सेमीफाइनल तक पहुंची थी। जहां उसे इंग्लैंड के हाथों हार मिली थी।

एलिस पेरी ने 32 मैच में सबसे ज्यादा 36 विकेट लिए
गेंदबाजों की बात की जाए तो ऑस्ट्रेलिया की एलिस पेरी ने सबसे ज्यादा 36 विकेट लिए हैं। वहीं, भारत की ओर से लेग स्पिनर पूनम यादव ने सबसे ज्यादा 18 विकेट झटके हैं। अब तक चार गेंदबाज एक पारी में पांच विकेट ले सकी हैं। सबसे पहले यह कारनामा भारत की लेग स्पिनर प्रियंका रॉय ने 2009 में किया था। उन्होंने पाक के खिलाफ 16 रन देकर 5 विकेट लिए थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सभी 10 टीमों की कप्तान ने सिडनी के तारोंगा जू पर फोटो शूट कराया।

विराट से दूर होकर अनुष्का ने लिखा भावुक संदेश February 17, 2020 at 05:14PM

नई दिल्ली के नेतृत्व में न्यूजीलैंड गई टीम इंडिया अब टेस्ट सीरीज के लिए अपनी कमर कस रही है। इस टूर पर भारतीय टीम के कप्तान के साथ उनकी पत्नी और बॉलिवुड ऐक्ट्रेस भी मौजूद थीं, जो अब वापस भारत लौट चुकी हैं। विराट से दूर होते हुए अनुष्का ने इंस्टाग्राम पर विराट के साथ अपनी एक सेल्फी शेयर करते हुए भावुक मेसेज शेयर किया है। अनुष्का द्वारा शेयर की गई यह तस्वीर विराट ने सेल्फी मोड में क्लिक की है, जिसमें विराट का ध्यान क्लिक पर है और उनसे कुछ दूर बैठी हुईं अनुष्का ने स्माइल देते हुए यह पोज दिया है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए अनुष्का ने लिखा, 'तुम सोचते होगे समय के साथ-साथ गुड बाय कहना आसान हो जाता है। लेकिन ऐसा कभी नहीं होता।' अनुष्का को पहले से तय असाइनमेंट्स के तहत वापस मुंबई लौटना पड़ा है। खबरों की मानें तो अनुष्का मुंबई में मंगलवार से शुरू हो रहे फेमिना ब्यूटी अवॉर्ड्स में रेड कार्पेट पर शिरकत करेंगी। इसी सिलसिले में उन्हें न्यूजीलैंड से वापस लौटना पड़ा है। इस बीच 21 फरवरी से विराट के नेतृत्व में टीम इंडिया कीवी टीम के खिलाफ 2 टेस्ट की सीरीज का आगाज करेगी। इस दौरे पर भारतीय टीम ने टी20 सीरीज में न्यूजीलैंड का 5-0 से सफाया किया था। इसके बाद मेजबान टीम ने वनडे सीरीज में भारतीय टीम को 3-0 से धोया था।

सचिन को लॉरेस स्पोर्टिंग मोमेंट अवॉर्ड, मेसी और हैमिल्टन संयुक्त रूप से स्पोर्ट्समैन ऑफ द ईयर चुने गए February 17, 2020 at 05:09PM

खेल डेस्क.सचिन तेंदुलकर को 2011 वर्ल्ड कप विनिंग मोमेंट के लिए मंगलवार को लॉरेस स्पोर्टिंग मोमेंट अवॉर्ड के लिए चुना गया। सचिन के इस लम्हेको ‘कैरीड ऑन द शोल्डर्स ऑफ ए नेशन’ शीर्षक दिया गया है। साथ ही अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर लियोनल मेसी और फॉर्मूला वन ड्राइवर लुइस हैमिल्टन को संयुक्त रूप से स्पोर्ट्समैन ऑफ द ईयर चुना गया। महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारत ने 2011 में मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में श्रीलंका को 6 विकेट से हराकर वर्ल्ड कप जीता था।

फाइनल जीतने के बाद खिलाड़ियों ने सचिन को कंधे पर उठाकर मैदान का ‘लैप ऑफ ऑनर’ लगाया था। वह सचिन का छठा वर्ल्ड कप था। उससे पहले वे 2003 में फाइनल खेले थे, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था।

लॉरेस अवॉर्ड के 20 साल के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ
6 बार के फॉर्मूला वन वर्ल्ड चैम्पियन हैमिल्टन और 6 बार के फीफा वर्ल्ड प्लेयर ऑफ द ईयर मेसी के बीच वोटिंग के बाद मुकाबला टाई हो गया था। लॉरेस अवॉर्ड के 20 साल के इतिहास में यह पहली बार हुआ। इसके बाद स्पोर्टिंग ज्यूरी ने दोनों को संयुक्त रूप से अवॉर्ड के लिए चुना। मेसी यह अवॉर्ड पाने वाले पहले फुटबॉलर हैं।

अन्य अवॉर्ड्स

  • अमेरिकन जिम्नास्ट सिमोने बिलेस ने 4 साल में तीसरी बार लॉरेस स्पोर्ट्सवीमन ऑफ द ईयर अवॉर्ड जीता। यह भी लॉरेस अवॉर्ड के इतिहास में पहली बार हुआ।
  • अमेरिका की ही स्नोबॉर्डर क्लोइ किम को लॉरेस वर्ल्ड एक्शन स्पोर्ट्सपर्सन ऑफ द ईयर अवॉर्ड के लिए चुना गया। उन्होंने यह अवॉर्ड लगातार दूसरे साल जीता है।
  • दिव्यांग वर्ग में लॉरेस स्पोर्ट्सपर्सन ऑफ द ईयर का सम्मान अमेरिकी स्किइंग चैम्पियन ओकसाना मास्टर्स को मिला। उन्होंने वर्ल्ड पैरा नोर्डिक स्किइंग चैम्पियनशिप में 5 गोल्ड और एक सिल्वर जीता।
  • न्यूयॉर्क के फुटबॉल प्रोग्राम साउथ ब्रॉन्स यूनाइटेड को स्पोर्ट फॉर गुड अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। इस प्रोग्राम के जरिए युवाओं को फुटबॉल की शिक्षा दी जाती है।
  • 2019 रग्बी वर्ल्ड कप जीतने वाली दक्षिण अफ्रीका को दूसरी बार लॉरेस वर्ल्ड टीम ऑफ द ईयर अवॉर्ड मिला। उसने फुटबॉल क्लब लीवरपुल और अमेरिका की महिला फुटबॉल टीम को पीछे छोड़ा।
  • जर्मनी कीफॉर्मूला-3 ड्राइवर सोफिया फ्लोर्स्च को वर्ल्ड कमबैक ऑफ द ईयर के लिए चुना गया। सोफिया को मकाउ ग्रांड प्रिक्स टूर्नामेंट में एक्सीडेंट के बाद गंभीर चोट आई थी। इससे उबरते हुए उन्होंने वापसी की।
  • वर्ल्ड ब्रेकथ्रू ऑफ द ईयर अवॉर्ड कोलिंबिया के साइकिलिस्ट एगन बर्नाल को मिला। वे टूर डी फ्रांस टूर्नामेंट जीतने वाले सबसे युवा साइकिलिस्ट हैं।

लॉरेस अवॉर्ड क्या है?
यह खेलों की दुनिया के सबसे प्रतिष्ठितअवॉर्ड्स में से एक है। 1999 में लॉरेस स्पोर्ट फॉर गुड फाउंडेशन के डैमलर और रिचीमॉन्ट ने इसकी शुरुआत की थी। पहले अवॉर्ड 25 मई 2000 को दिए गए थे। इसमें 13 अलग-अलग कैटेगरी में अवॉर्ड दिए जाते हैं। अवॉर्ड में प्रमुख कैटेगरी लॉरेस वर्ल्ड स्पोर्ट्समैन ऑफ द ईयर, लॉरेस वर्ल्ड स्पोर्ट्सवूमन ऑफ द ईयर, लॉरेस वर्ल्ड टीम ऑफ द ईयर, लॉरेस वर्ल्ड कमबैक ऑफ द ईयर और लॉरेस वर्ल्ड ब्रेकथ्रू ऑफ द ईयर है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
वर्ल्ड कप जीतने के बाद खिलाड़ियों ने सचिन को कंधे पर उठाकर मैदान का ‘लैप ऑफ ऑनर’ लगाया था।

WC की इस फोटो के लिए सचिन को बड़ा अवॉर्ड February 17, 2020 at 10:00AM

बर्लिन नामी लॉरियस वर्ल्ड स्पॉर्ट्स अवॉर्ड की घोषणा हो गई है। इसमें मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर को भी अवॉर्ड मिला है। वहीं एफ1 रेसर लुइस हैमिल्टन और फुटबॉलर लियोनेल मेसी को संयुक्त रूप से वर्ल्ड स्पॉर्ट्समैन ऑफ द इयर अवॉर्ड दिया गया है। यहां सचिन को स्पॉर्टिंग मोमेंट्स 2000-2020 अवॉर्ड मिला। सचिन को किस फोटो के लिए अवॉर्ड आपको वर्ल्ड कप 2011 याद है? भारत की जीत के बाद टीम इंडिया ने सचिन तेंडुलकर को कंधो पर उठाकर स्टेडियम के चक्कर लगवाए थे। बस यही फोटो सबको भा गई। वोटिंग में इस तस्वीर को स्पॉर्टिंग मोमेंट्स 2000-2020 चुना गया है। अवॉर्ड जीतने के बाद सचिन स्टेज पर आए। उन्होंने अवॉर्ड जीतने पर खुशी जाहिर की। वह बोले कि यह दिखाता है कि खेल कितने शक्तिशाली हैं और कैसे लोगों के जीवन पर असर डालते हैं। मिली जानकारी के मुताबिक, मेसी और हैमिल्टन को बराबर संख्या में वोट मिले थे। पिछले 20 साल से ये अवॉर्ड दिए जा रहे हैं, पहली बार संयुक्त रूप से किसी को अवॉर्ड दिया गया। हालांकि, मेसी अवॉर्ड फंक्शन में पहुंच नहीं पाए, उन्होंने विडियो संदेश जारी किया था।

क्या बोल्ट से तेज हैं गौड़ा? जानें रफ्तार का 'साइंस' February 17, 2020 at 04:37AM

नई दिल्लीपिछले कुछ दिनों से कर्नाटक के चर्चा में हैं। दावा किया जा रहा है कि बफेलो रेस (भैंसा दौड़) के दौरान श्रीनिवास ने 100 मीटर की रेस महज 9.55 सेकंड में ही पूरी कर दी, जबकि 142.50 मीटर की दूरी 13.62 सेकंड में पूरी की, जो कि वर्ल्ड रेकॉर्ड (उसेन बोल्ट का 9.58 सेकंड में 100 मीटर) से कहीं बेहतर है। तमाम हस्तियों ने से तुलना करते हुए उनका ट्रायल लेने और ओलिंपिक में भेजने की मांग की है। खेल मंत्री किरण रिजिजू ने तत्काल एक्शन लेते हुए इस रेसर के लिए ट्रायल की व्यवस्था भी कराई है, हालांकि गौड़ा ने फिलहाल ट्रायल से मना कर दिया है। इसकी वजह चोट मानी जा रही है। खैर, यह तो रही श्रीनिवास गौड़ा की बात। अब बात करते हैं कि क्या यह संभव है वह उसेन बोल्ट से तेज दौड़े होंगे? या वह तेज दौड़ सकते हैं? इन्हीं सब सवालों का जवाब 'नवभारत टाइम्स ऑनलाइन' ने यूथ कैंप में भारत की स्टार महिला ऐथलीट हिमा दास को कोचिंग दे चुके डॉ. वजीर सिंह से जानना चाहा है। आइए जानते हैं उन्होंने इस बारे में क्या कहा...पढ़ें- गौड़ा की 'फर्राटा साइंस' को असिसटिड रन कहते हैं...स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (साई) के नैशनल सेंटर ऑफ ऐक्सिलेंस के सोनीपत सेंटर में हेड कोच वजीर सिंह ने सबसे पहले तो गौड़ा की रेस के प्रारूप को बताया। उन्होंने बताया, 'देखिए, सबसे पहले तो यह समझ लीजिए कि श्रीनिवास उस रेस में अकेले नहीं दौड़ रहे थे। वह जिस भैंसे के साथ थे, जो उनसे कहीं तेज दौड़ रहा था। इससे गौड़ा को तेज दौड़ने में मदद मिल रही थी। इसे एक लाइन में हम असिसटिड रन कहते हैं।' क्या है असिसटिड रन?वजीर ने इसके बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि अगर श्रीनिवास की उस स्पीड को समझना है तो सबसे पहले आपको असिसटिड रन को समझना पड़ेगा। उन्होंने बताया, 'जब किसी को किसी की मदद से दौड़ाया जाए तो उसे 'असिसटिड रन' कहते हैं। ऐसा हम लोग ऐथलेटिक्स में भी करते हैं। इसका इस्तेमाल तब किया जाता है जब हमारा कोई ऐथलीट अपने समय में सुधार नहीं कर पाता। मान लीजिए कोई सामान्यत: 10.6 या 11 सेकंड़ में 100 मीटर दौड़ रहा है और लगातार प्रैक्टिस करने के बाद भी वह अपने पुराने समय को ही निकाल रहा है तो उसमें सुधार के लिए हम असिसटिड रन का इस्तेमाल करते हैं। इसमें हम कई बार बाइक का भी यूज करते हैं। बाइक में रेसर को टोचन करते हैं और उसकी स्पीड रेसर से 5-10% अधिक रखते हैं। बार-बार असिसटिड रन करने से रेसर की स्पीड में सुधार होता है।' पढ़ें- किस तरह भैंसे ने की होगी श्रीनिवास की मदद (किस तरह असिसटिड रन करता है काम)किस तरह असिसटिड रन मदद करता है... इसके जवाब में उन्होंने बताया, 'देखिए, असिसटिड रन के वक्त रेसर अपना फोर्स तो लगाता ही है साथ में उसे असिस्ट (जो उससे तेज दौड़ रहा होता है) करने वाले से भी मदद मिलती है। असिसटिड रन के दौरान ऐथलीट के बॉडी को ब्रेन से उतनी ही स्पीड का मेसेज जाता है। नर्वस सिस्टम और मस्कुलर सिस्टम का कॉर्डिनेशन भी उसी के हिसाब से होने लगता है। इसका असर मसल्स फाइबर और न्यूरॉन पर भी पड़ता है, जिससे रेसर का फायरिंग रेट (रनिंग स्पीड) बढ़ जाती है। इस प्रैक्टिस के बाद जब रेसर अकेले दौड़ता है तो वह पहले की रफ्तार से थोड़ा बेहतर करता है।' श्रीनिवास गौड़ा के साथ क्या हुआ होगाउन्होंने इसके बाद श्रीनिवास गौड़ा की बात करते हुए कहा, 'यही हुआ है श्रीनिवास गौड़ा के साथ। बार-बार प्रैक्टिस करने से श्रीनिवास की बॉडी ने भैंसे की स्पीड के साथ दौड़ने के लिए खुद को ढाल लिया। किसी सामान्य रेसर को अगर भैंसे के साथ टोचन (उसकी रस्सी के साथ बांध दिया जाए या पकड़कर दौड़ाया जाए) कर दिया जाए तो वह 15-20 मीटर बाद औंधे मुंह गिर पड़ेगा। कीचड़ में तो वह भी संभव नहीं है। यह अभ्यास ही था जो गौड़ा भैंसे के साथ ताल से ताल मिलकर 100 से अधिक मीटर तक दौड़ गए।' बोल्ट का रेकॉर्ड तोड़ना कितना संभवभारत के लिए युवा प्रतिभाओं को खोज रहे कोच ने कहा, 'हर रेकॉर्ड तोड़ने के लिए ही बनता है, लेकिन उसेन बोल्ट का 9.58 सेकंड में 100 मीटर दौड़ का रेकॉर्ड टूटना इतना आसान भी नहीं है। अगर होता तो दुनियाभर में ढेरों ऐथलीट उसके लिए जोर लगा रहे हैं और तोड़ देते। रही बात श्रीनिवास की तो ट्रायल होना है। जब होगा तो पता चल जाएगा कि वह कितना तेज दौड़ते हैं। इसके बारे में जानने के लिए हम लोग उत्सुक हैं। ट्रायल में वह अगर रेकॉर्ड तोड़ नहीं पाते हैं और आसपास भी रहते हैं तो हमारे लिए अच्छा होगा। मैं तो यह सोच रहा हूं कि वह अभी तक हमारी पहुंच से दूर कैसे रहे। सरकार ढेरों प्रोग्राम चला रही है और प्रतिभाओं को खोजने-निखारने का काम किया जा रहा है। वह पहले भी दौड़ते रहे होंगे।' पढ़ें-
  1. कौन हैं श्रीनिवास गौड़ा?श्रीनिवास गौड़ा कर्नाटक के रहने वाले हैं और कम्बाला रेस में दौड़ते हैं।
  2. श्रीनिवास गौड़ा ने कम्बाला रेस के दौरान कितने सेकंड में 100 मीटर की दूरी तय की?श्रीनिवास गौड़ा ने कम्बाला रेस के दौरान महज 9.55 सेकंड में 100 मीटर की दूरी तय की।
  3. सबसे तेज 100 मीटर की रेस पूरी करने का वर्ल्ड रेकॉर्ड किसके नाम है?सबसे तेज 100 मीटर की रेस पूरी करने का वर्ल्ड रेकॉर्ड जमैका के उसेन बोल्ट (9.58 सेकंड) के नाम है।

भारत के उसेन बोल्ट ने ट्रायल देने से मना किया February 17, 2020 at 04:11AM

नई दिल्लीभैंसों की परंपरागत दौड़ (कम्बाला) में शानदार प्रदर्शन करके सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरने वाले धावक ने बेंगलुरु स्थित भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) में ट्रायल देने से मना कर दिया है। कर्नाटक के गौड़ा ने इस प्रतियोगिता के दौरान सिर्फ 13.62 सेकंड में 145 मीटर की दौड़ लगाई जिसके बाद यह दावा किया गया कि उन्होंने सिर्फ 9.55 सेकंड में 100 मीटर की दूरी तय की। उसेन बोल्ट का 100 मीटर दौड़ को 9.58 सेकंड में पूरा करने का विश्व रेकॉर्ड है। सोशल मीडिया में इसके वायरल होने के बाद खेल मंत्री किरण रिजिजू ने साई के शीर्ष कोचों की देखरेख में ट्रायल कराने का निर्देश दिया था। साई के मुताबिक गौड़ा ने ट्रायल देने से मना कर दिया। इस मामले से जुड़े एक सूत्र ने पीटीआई से बताया, ‘वह (गौड़ा) आज (सोमवार) मुख्यमंत्री से मुलाकात के लिए बेंगलुरु पहुंचे हैं।’ अभी ट्रायल नहीं देना चाहते उन्होंने कहा, ‘हमें पता चला है कि वह इसके लिए अभी इच्छुक नहीं हैं। हमें यह भी पता चला है कि वह चोटिल हैं।’ कांग्रेस नेता शशि थरूर और व्यवसायी आनंद महिंद्रा ने भी ट्वीट कर खेल मंत्रालय और भारतीय ऐथलेटिक्स महासंघ से गौड़ा की मदद करने की मांग की। गौड़ा को ट्रायल के लिए बुलाने की सलाह देने के दो दिन बाद रिजिजू ने कहा कि पारंपरिक खेल की तुलना ओलिंपिक खेल से करना गलत है। पढ़ें- खेल मंत्री ने ये कहा था उन्होंने यहां खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी खेलों के आधिकारिक गान के लॉन्च के मौके पर अपने निवास स्थान पर कहा, ‘लोग सोशल मीडिया पर जो भी लिख रहे हैं उस पर मीडिया का नियंत्रण नहीं हो सकता है। अगर हमारे सामने कोई प्रतिभा आती है तो हम उन्हें मंच और मौका देंगे।’ उन्होंने कहा, ‘ओलिंपिक और विश्व चैंपियनशिप का स्तर काफी ऊंचा है। जो लोग पारंपरिक खेल खेलते हैं उनकी तुलना आप तब तक अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों से नहीं कर सकते जब तक हम आधिकारिक तौर पर उसके प्रदर्शन का आकलन नहीं कर लेते।’ 3 लाख रुपये देकर सम्मानित किया दूसरी ओर, कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने कम्बाला रेस में रेकॉर्ड स्पीड के लिए गौड़ा से मुलाकात की और 3 लाख रुपये का चेक देकर सम्मानित किया। गौड़ा अब तक रेस में 32 मेडल जीत चुके हैं।

जानें, टीम इंडिया को कब मिलेंगे नए सिलेक्टर्स February 17, 2020 at 12:35AM

नई दिल्लीबीसीसीआई की क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) के सदस्य मदनलाल ने कहा कि अगले महीने की शुरुआत में भारत के न्यूजीलैंड दौरे के अंत तक दो नए चयनकर्ता चुन लिए जाएंगे। भारत के पूर्व क्रिकेट रुद्र प्रताप सिंह और सुलक्षणा नाईक सीएसी के अन्य सदस्य हैं। इस समिति को सीनियर चयन समिति के अध्यक्ष एमएसके प्रसाद और उनके साथी सदस्य गगन खोड़ा के विकल्प ढूंढने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। प्रसाद और खोड़ा का कार्यकाल खत्म हो गया है। मदनलाल ने कहा, ‘हमें 44 आवेदकों की सूची मिली है और न्यूजीलैंड दौरे के अंत तक दो चयनकर्ताओं की नियुक्ति हो जानी चाहिए।’ भारत के न्यूजीलैंड दौरे का अंतिम चरण शुक्रवार से दो टेस्ट की सीरीज के साथ शुरू होगा। यह दौरा पांच मार्च को खत्म होगा। राष्ट्रीय चयन समिति में देवांग गांधी, जतिन परांजपे और सरनदीप सिंह भी शामिल हैं। इन सभी का एक-एक साल का कार्यकाल और बचा है। मनलाल ने कहा, ‘इन आवेदकों में से कितनों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा इस पर अभी फैसला नहीं किया गया है।’ आवेदकों में पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज अजित अगरकर और वेंकटेश प्रसाद भी शामिल हैं। मदनलाल ने कहा, ‘इस सूची में बड़े नाम शामिल हैं लेकिन यही सब कुछ नहीं है। हमें काम के लिए सर्वश्रेष्ठ व्यक्ति को चुनना है और हमारा ध्यान इसी पर है। साथ ही बीसीसीआई की ओर से कोई जवाब नहीं मिला है कि क्षेत्रीय नीति को कायम रखना है या नहीं।’ लक्ष्मण शिवरामकृष्णन, अमय खुरसिया और नयन मोंगिया ने भी समिति में दो पद के लिए आवेदन किया है।

सीएसी के सदस्य मदनलाल ने कहा- न्यूजीलैंड दौरे के अंत तक दो नए सिलेक्टर्स चुन लिए जाएंगे February 17, 2020 at 01:36AM

खेल डेस्क. बीसीसीआई की नई गठित क्रिकेट एडवाइजरी कमेटी(सीएसी) के सदस्य मदनलाल ने सोमवार को कहा कि टीम इंडिया के मौजूदान्यूजीलैंड दौरेके अंत तक दो नए सिलेक्टर्स चुन लिए जाएंगे। उन्होंने न्यूज एजेंसी से कहा कि हमें सिलेक्टर्स के खाली हुए दो पदों के लिए 44 आवेदन मिले हैं। नए चयनकर्ताओं के नाम का ऐलान करने के लिए कोई तारीख तय नहीं है, लेकिन फिर भी एक या दो मार्च तक इन नामों की घोषणा हो सकती है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच 21 फरवरी से दो मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू हो रही है। दूसरा मैच 29 फरवरी से 4 मार्च के बीच खेला जाएगा।

मदन लाल, आर.पी. सिंह और सुलक्षणा नाइक की नई सीएसी के जिम्मे चीफ सिलेक्टर एमएसके प्रसाद और गगन खोड़ा की जगह दो नए चयनकर्ताओं की चुनने की जिम्मेदारी है।

नए चीफ सिलेक्टर द.अफ्रीका सीरीज के लिए टीम चुनेंगे : मदनलाल

उन्होंने आगे कहा, ‘‘हमारे पास आवेदकों की लिस्ट आ गई है। हम अब फैसला लेंगे कि अंतिम राउंड के इंटरव्यू के लिए किसे बुलाया जाए। भारतीय टीम का न्यूजीलैंड दौरा 4 मार्च को खत्म हो रहा है। हम उससे पहले नए चयनकर्ताओं के नाम बता देंगे। हमें इसे जल्दी खत्म करना है क्योंकि चयनकर्ताओं को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए टीम चुननी है, जो 12 मार्च से शुरू होगी।’’ मदनलाल ने आगे बताया कि भारतीय टीम का सिलेक्टर बनने के लिए कई बड़े खिलाड़ियों ने आवेदन किया है। हालांकि, हमारा पूरा ध्यान इस काम के लिए सही व्यक्ति के चयन पर है।

सिलेक्टर्स का चयन का आधार अब तक साफ नहीं

अभी तक सिलेक्टर्स का चयन जोनल पॉलिसी के आधार पर होता था। बीसीसीआई की सीनियर सिलेक्शन कमेटी में पांच सदस्य होते हैं। यह सभी अलग-अलग पांच जोन नॉर्थ, ईस्ट, वेस्ट, सेंट्रल और साउथ जोन से चुने जाते हैं। इसमें से एक सदस्य सिलेक्शन कमेटी का चेयरमैन बनता है। हालांकि, इस बार बोर्ड ने अपना रुख साफ नहीं किया है कि खाली हुए दो पदों पर सिलेक्टर्स का चयन किस आधार पर होगा।

मौजूदा चयन समिति के 3 सदस्य बने रहेंगे

पिछले महीने ही सीनियर सिलेक्शन कमेटी के चेयरमैन एमएसके प्रसाद और सदस्य गगन खोड़ा का कार्यकाल खत्म हुआ था। जबकि मौजूदा कमेटी में शामिल देवांग गांधी, जतिन परांजपे और शरणदीप सिंह का कार्यकाल एक साल बाकी है। बीसीसीआई ने सिलेक्शन कमेटी में दो खाली पदों के लिए 18 जनवरी को आवेदन मंगाए थे। पूर्व तेज गेंदबाज अजित अगरकर और भारत के गेंदबाजी कोच रह चुके वेंकटेश प्रसाद चीफ सिलेक्टर बनने की दौड़ में सबसे आगे चल रहे हैं। इनके अलावा लक्ष्मण शिवरामाकृष्णन, अमय खुरासिया और नयन मोंगिया ने भी आवेदन किया है।

गांगुली के बोर्ड अध्यक्ष बनने के 100 दिन बाद सीएसी का गठन हुआ था

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने पिछले महीने 31 जनवरी को क्रिकेट क्रिकेट एडवाइजरी कमेटी (सीएसी) का गठन किया था। कमेटी में पूर्व क्रिकेटर मदन लाल, रूद्र प्रताप सिंह (आरपी सिंह) और सुलक्षणा नाईक को शामिल किया गया था। सौरव गांगुली के बीसीसीआई अध्यक्ष बनने के ठीक 100 दिन बाद यह कमेटी बनी थी। इस सीएसी का कार्यकाल 1 साल का होगा और यही कमेटी नई चयन समिति चुनेगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
मदनलाल को पिछले महीने ही क्रिकेट एडवाइजरी कमेटी का सदस्य बनाया गया है। (फाइल)

T20 रैंकिंग: कोहली को नुकसान, जानें कहां हैं रोहित February 17, 2020 at 01:15AM

दुबईभारतीय कप्तान आईसीसी की सोमवार को जारी नवीनतम टी20 अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग में बल्लेबाजों की सूची में 10वें स्थान पर खिसक गए हैं। हालांकि, उनके साथी लोकेश राहुल और क्रमश: दूसरे और 11वें स्थान पर बकरार हैं। कोहली (673 अंक) को एक स्थान का नुकसान उठाना पड़ा है। बता दें कि न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी-20 सीरीज में वह 4 पारियों में 105 रन ही बना पाए थे। दूसरी ओर, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज में इंग्लैंड की 2-1 की जीत के दौरान दो अर्धशतक की मदद से 136 रन बनाने वाले कप्तान इयान मोर्गन कुल 687 अंक के साथ 9वें स्थान पर पहुंच गए हैं। पिंडली की चोट से उबर रहे रोहित बल्लेबाजी रैंकिंग में 662 अंक के साथ 11वें स्थान पर हैं। पाकिस्तान के बाबर आजम इस सूची में शीर्ष पर चल रहे हैं। आजम के 879 अंक हैं। राहुल 823 अंक के साथ दूसरे स्थान पर चल रहे हैं। पढ़ें- डि कॉक को फायदा बल्लेबाजों में दक्षिण अफ्रीका के क्विंटन डि कॉक 10 स्थान के फायदे से 16वें जबकि उनके सलामी जोड़ीदार तेम्बा बावुमा 127 स्थान की लंबी छलांग के साथ 52वें स्थान पर पहुंच गए हैं। बावुमा ने तीन पारियों में 153.75 के स्ट्राइक रेट से 123 रन बनाए। गेंदबाजी में बुमराह 12वें नंबर परगेंदबाजी सूची में भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह वेस्ट इंडीज के तेज गेंदबाज शेल्डन जैक्सन के साथ संयुक्त 12वें स्थान पर हैं। दक्षिण अफ्रीका के बाएं हाथ के स्पिनर तबरेज शम्सी नौ स्थान की छलांग के साथ शीर्ष 10 में शामिल हो गए हैं। वह आठवें स्थान पर हैं। इंग्लैंड के स्पिनर आदिल राशिद दक्षिण अफ्रीका के एंडिले फेहलुकवायो को पछाड़कर छठे स्थान पर पहुंच गए हैं। पढ़ें- मोहम्मद नबी और राशिद खान छाएसीरीज में पांच विकेट चटकाने वाले और दूसरे मैच में निर्णायक अंतिम ओवर फेंककर इंग्लैंड की दो रन की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले टाम कुरेन 28 स्थान की छलांग के साथ शीर्ष 30 में शामिल हो गए हैं। गेंदबाजों और ऑलराउंडरों की सूची में क्रमश: राशिद खान और मोहम्मद नबी शीर्ष पर हैं।

तो T20 वर्ल्ड कप में खेल सकते हैं डि विलियर्स February 17, 2020 at 12:15AM

जोहानिसबर्गदुनिया के सबसे विस्फोटक बल्लेबाजों में से एक के फैन्स के लिए खुश खबरी है। वह इस वर्ष होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका के लिए खेलते दिख सकते हैं, लेकिन इसके लिए उन्हें टीम के मुख्य कोच ने एक शर्त रखी है। उन्होंने कहा है कि संन्यास ले चुके एबी डि विलियर्स को टी20 विश्व कप के लिए दक्षिण अफ्रीकी टीम में जगह देने पर तभी विचार किया जाएगा जब वह अच्छी फॉर्म दिखाएंगे और साबित करेंगे कि इस काम के लिए वह सर्वश्रेष्ठ व्यक्ति हैं। पिछले साल दिसंबर में दक्षिण अफ्रीकी टीम का प्रभार संभालने के तुरंत बाद बाउचर ने कहा था कि वह डि विलियर्स सहित हाल में संन्यास लेने वाले कुछ खिलाड़ियों को मनाने की कोशिश कर सकते हैं कि वह ऑस्ट्रेलिया में अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप के लिए दक्षिण अफ्रीका टीम में वापसी करें। पढ़ें- बात की है, जल्द पता चलेगा इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर हाल में संपन्न टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज में 1-2 की हार के बाद बाउचर ने कहा, ‘मीडिया और जनता के बीच उन्हें (डि विलियर्स) लेकर चर्चा हो रही है, लेकिन मेरे लिए वह चर्चा का विषय नहीं हैं। मैंने उनके साथ बात की है और हमें संभवत: जल्द ही पता चल जाएगा कि उनके साथ क्या होगा।’ उन्होंने कहा, ‘जैसा कि टीम के साथ जुड़ने के पहले दिन से मैं बोल रहा हूं, अगर हम विश्व कप में खेलने जा रहे है तो मैं चाहूंगा कि हमारे सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी वहां जाएं।’ पढ़ें- उन्हें खुद को उपलब्ध रखना होगाबाउचर ने कहा, ‘अगर एबी अच्छी फॉर्म में होते हैं और जब हम चाहते हैं तब स्वयं को उपलब्ध रखते हैं, वह अगर काम के लिए सर्वश्रेष्ठ व्यक्ति हैं तो उन्हें टीम के साथ जाना चाहिए।’ बाउचर ने कहा कि डि विलियर्स को दोबारा टीम में जगह देने की राह में ‘अहं’ आड़े नहीं आएगा। बता दें कि डि विलियर्स ने मई 2018 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था।

दो महीने के भीतर वर्ल्ड रैपिड चैंपियन हम्पी ने दूसरा खिताब जीता, कैर्न्स कप जीतकर दूसरे नंबर की खिलाड़ी बनीं February 17, 2020 at 12:36AM

खेल डेस्क. वर्ल्ड रैपिड चैंपियन कोनेरू हम्पी ने दो महीने के भीतर दूसरा खिताब जीत लिया। उन्होंने रविवार को अमेरिका के सेंट लुई मेंहुए कैर्न्सकप पर कब्जा जमाया। हम्पी नेनौवें और फाइनल राउंड में हमवतन खिलाड़ी हरिका द्रोणवल्ली से ड्रॉ खेला।उन्हें इस जीत के साथ पांच रेटिंग पॉइंट मिले। इसके दम पर वे वर्ल्ड रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंच गईं। वर्ल्ड चैंपियन वेंजुन जू 5.5 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहीं। वहीं रूस की एलेग्जेंड्रा कोस्तेनियुक (5 अंक) के साथ तीसरे और भारत की हरिका 4.5 अंकों के साथ पांचवें पायदान पर रहीं।

इस जीत के बाद हम्पी ने कहा कि यह टूर्नामेंट कठिन था। ऐसे में यहां जीत दर्ज कर मैं काफी खुश हूं। इससे मेरा आत्मविश्वास बढ़ा है और मैं यह साबित करने में कामयाब रही कि वर्ल्ड रैपिड चैंपियन बनना महज संयोग नहीं था। कोनेरू को विजेता घोषित करने के बाद उन्हें 45 हजार डॉलर की नकद राशि का ईनाम दिया गया।

हम्पी शतरंज में भारत की पहली महिला वर्ल्ड चैम्पियन

हम्पी पिछले साल दिसंबर में मॉस्को में वर्ल्ड रैपिड चैंपियन बनीं थी। तब उन्होंने चीन की 22 साल की लेई तिंगजी को हराया था। वे शतरंज में भारत की पहली महिला वर्ल्ड चैंपियन हैं। उस मैच में हम्पी ने रैपिड इवेंट के 12 राउंड में से 7 जीते थे।

हम्पी रैपिड वर्ल्ड टाइटल जीतने वाली विश्वनाथन आनंद के बाद दूसरी भारतीय

हाल ही में शतरंज की वैश्विक संस्था एफआईडीई द्वारा जारी रैंकिंग के महिला वर्ग के टॉप-10 में दो भारतीय खिलाड़ियों ने जगह बनाई थी। हम्पी 2580 अंक के साथ तीसरे स्थान पर थीं। लेकिन कैर्न्स कप जीतकर वे दूसरे स्थान पर पहुंच गईं हैं। भारत की हरिका 2518 रैटिंग के साथ 9वें नंबर पर काबिज हैं। हम्पीरैपिड वर्ल्ड टाइटल जीतने वाली विश्वनाथन आनंद के बाद दूसरी भारतीय हैं। आनंद 2017 में चैंपियन बने थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कैर्न्स कप के फाइनल राउंड में हरिका(बाएं) और कोनेरू हम्पी।

एशियन चैंपियनशिप: चीनी पहलवानों को वीजा नहीं, यह है वजह February 17, 2020 at 12:36AM

नई दिल्लीमंगलवार से यहां शुरू होने वाली एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए चीन के पहलवानों को वीजा देने से मना कर दिया गया है। भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के सहसचिव विनोद तोमर ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि चीन के 40 सदस्य दल को एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए नई दिल्ली आना था, लेकिन अब उन्हें वीजा देने से मना कर दिया गया है। तोमर ने कहा, ‘उन्हें (चीन के पहलवानों को) वीजा नहीं मिला है और अब एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप में भाग लेने का उनके पास कोई मौका नहीं है।’ भारत ने के खतरे को देखते हुए पिछले महीने 15 जनवरी को ही चीन के पहलवानों को वीजा जारी करना रोक दिया था। इसके बाद अंतरराष्ट्रीय ओलिंपिक समिति (आईओसी) और यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग ने पांच फरवरी को वीजा की उम्मीद जताई थी। उसने कहा था कि उन्हें उम्मीद है कि एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए चीनी और पाकिस्तानी पहलवानों को वीजा जारी कर दिया जाएगा। डब्ल्यूएफआई के सामूहिक प्रयास के बाद छह पाकिस्तानी पहलवानों को चैंपियनशिप के लिए शनिवार को ही वीजा मुहैया कराया गया था, जबकि चीनी पहलवानों को सोमवार तक का इंतजार करने को कहा गया था। तोमर ने कहा, ‘स्वास्थ्य महत्वपूर्ण है और यह वायरस बेहद खतरनाक है। इससे कई लोगों को खतरा है, क्योंकि यह अंतरराष्ट्रीय मामला है।’ कोरोना वायरस के कारण चीन में कई सारे खेल टूर्नामेंट स्थगित या फिर स्थानांतरित किए जा चुके हैं। कोरोना वायरस के कारण चीन में अब तक करीब 1600 लोगों की मौत हो चुकी है।

साउथ अफ्रीका के दिग्गज डु प्लेसिस ने कप्तान पद छोड़ा February 16, 2020 at 11:23PM

जोहानिसबर्गसाउथ अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज ने सोमवार को तत्काल प्रभाव से टेस्ट और टी20 टीमों का कप्तानी पद छोड़ दिया। डु प्लेसिस को इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए आराम दिया गया था, जिसे साउथ अफ्रीकी टीम ने रविवार को 1-2 से गंवा दिया। डु प्लेसिस ने यह फैसला ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाली टी20 सीरीज शुरू होने से एक सप्ताह पहले लिया। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ हालिया सीरीज के लिए विकेटकीपर क्विंटन डि कॉक को वनडे टीम की कप्तानी सौंप दी थी। पढ़ें, 35 साल के डु प्लेसिस ने कहा कि उन्होंने यह निर्णय इसलिए लिया ताकि साउथ अफ्रीका को नया युग शुरू करने में मदद मिले। डु प्लेसिस ने एक बयान में कहा, 'मैं टेस्ट के शेष सीजन और टी20 वर्ल्ड कप के लिए साउथ अफ्रीकी टीम की अगुआई करना काफी पसंद करता लेकिन कभी-कभी किसी लीडर का सबसे अहम गुण निःस्वार्थ होना होता है।' उन्होंने कहा, 'मैं स्वस्थ, फिट, ऊर्जावान और प्रेरित हूं और निश्चित रूप से जब तक संभव हो सकेगा, टीम के लिए जीत में योगदान जारी रखूंगा।' फाफ डु प्लेसिस ने करियर में अब तक 65 टेस्ट, 143 वनडे और 44 टी20 इंटरनैशनल मैच खेले। उनके नाम टेस्ट में 3901, वनडे में 5505 और टी20 इंटरनैशनल में 1363 रन दर्ज हैं।

T20 वर्ल्ड कप जीतना हमारे लिए बड़ी बात: हरमनप्रीत February 16, 2020 at 09:40PM

सिडनीवनडे वर्ल्ड कप खिताब जीतने से मामूली अंतर से चूकने वाली भारतीय महिला टीम की कप्तान ने कहा कि उनका ध्यान इस सप्ताह शुरु हो रहे आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप की ट्रोफी उठाने पर है जिसके लिए टीम शीर्ष दावेदारों में से एक है। भारतीय महिला टीम 2017 में एकदिवसीय वर्ल्ड कप खिताब के काफी करीब पहुंच कर फाइनल में मेजबान इंग्लैंड से 9 रन से हार गई थी। हरमनप्रीत ने कहा कि भारतीय टीम पिछले तीन वर्षों के अनुभव का पूरा इस्तेमाल करने की कोशिश करेगी। उन्होंने यहां तारोंगा जू में कप्तानों के लिए रखे गए मीडिया कार्यक्रम में कहा, ‘हमारी टीम दिन-प्रतिदिन मजबूत हो रही है, हर कोई सकारात्मक है।’ देखें, भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान ने कहा, ‘अगर हम जीतते है तो यह बड़ी उपलब्धि होगी, 2017 में हमें जो प्रतिक्रिया मिली उससे मैं आश्चर्यचकित थी। मेरे अभिभावकों ने इस बारे में मुझे नहीं बताया था, क्योंकि वे नहीं चाहते थे कि हम पर किसी तरह का दबाव आए। हम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे।’ आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप का आगाज भारत और गत चैंपियन एवं मेजबान ऑस्ट्रेलिया के बीच 21 फरवरी को एडिलेड में होने वाले मैच के साथ होगा।

डुप्लेसिस ने सभी फॉर्मेट में कप्तानी छोड़ी, उनके नेतृत्व में टीम पिछले 8 में से 7 टेस्ट हारी थी February 16, 2020 at 10:16PM

खेल डेस्क. दक्षिण अफ्रीका के फाफ डुप्लेसिस ने सभी फॉर्मेट से कप्तानी छोड़ दी है। उन्होंने सोमवार को जोहानेसबर्ग में इसकी घोषणा की। डुप्लेसिस को इंग्लैंड के खिलाफ तीन टी-20 की सीरीज में आराम दिया गया था। इस सीरीज में इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका को 2-1 से हरा दिया। डुप्लेसिस ने क्विंटन डीकॉक को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में कप्तानी सौंपी थी। सीरीज 1-1 से बराबर रही थी। डुप्लेसिस ने कहा, ‘‘उन्होंने दक्षिण अफ्रीका को एक नए युग की शुरुआत करने में मदद करने के लिए यह निर्णय लिया।’’

डुप्लेसिस की कप्तानी में दक्षिण अफ्रीकी टीम इंग्लैंड के खिलाफ हाल ही में चार टेस्ट की सीरीज 1-3 से हारी थी। उन्होंने तीनों फॉर्मेट को मिलाकर 112 मैच में दक्षिण अफ्रीका की कप्तानी की। इस दौरान 69 मैच में अफ्रीकी टीम को जीत मिली। डुप्लेसिस के नेतृत्व में टीम वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में नहीं पहुंची थी। साथ ही पिछले आठ में से सात टेस्ट में टीम को हार का सामना करना पड़ा था।

मैं स्वस्थ, फिट और ऊर्जावान हूं: डुप्लेसिस
डुप्लेसिस ने अपने बयान में कहा, "मुझे बाकी सीजन में टेस्ट और टी-20 वर्ल्ड कप में टीम की कप्तानी करने में कोई समस्या नहीं होती। मैं इसे पसंद करता, लेकिन कभी-कभी कप्तान को खुद का हित नहीं देखना चाहिए। मैं स्वस्थ, फिट और ऊर्जावान हूं। बतौर बल्लेबाज और सीनियर खिलाड़ी के नाते टीम की मदद करना चाहते हैं। वे नए लीडरशिप ग्रुप को सलाह देते रहेंगे और टीम की प्लानिंग का हिस्सा रहेंगे।’’

डुप्लेसिस का कप्तानी रिकॉर्ड

फॉर्मेट मैच जीत हार ड्रॉ नतीजा नहीं टाई
टेस्ट 36 18 15 3 0 0
वनडे 39 28 10 0 1 0
टी-20 37 23 13 0 0 1


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
डुप्लेसिस ने 36 टेस्ट में दक्षिण अफ्रीकी टीम की कप्तानी की।

कोच बोले, एबी खेल सकते हैं टी20 वर्ल्ड कप February 16, 2020 at 11:08PM

जोहानिसबर्गसाउथ अफ्रीकी क्रिकेट टीम के मुख्य कोच मार्क बाउचर ने कहा है कि अगर की फॉर्म अच्छी रहती है और वह अपने आप को चयन के लिए उपलब्ध बताते हैं तो वह इसी साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में खेल सकते हैं। खेल के तीनों फॉर्मेट में टीम की कप्तानी कर चुके डि विलियर्स ने 2018 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। वह हालांकि फ्रैंचाइजी आधारित टी20 टूर्नमेंट में सक्रिय हैं। वेबसाइट क्रिकइन्फो ने बाउचर के हवाले से लिखा, ‘वह (एबी) मीडिया और पब्लिक में चर्चा का विषय हैं लेकिन मेरे लिए नहीं हैं। मैंने उनसे बात की थी और आने वाले कुछ दिनों में पता चल जाएगा कि उनको लेकर क्या फैसला होने वाला है। मैंने कोच पद का कार्यभार संभालने के बाद पहले दिन से कहा है कि मैं विश्व कप में अपने सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को लेकर जाना चाहता हूं।’ पढ़ें, पूर्व विकेटकीपर ने कहा, ‘अगर डि विलियर्स अच्छी फॉर्म में रहते हैं और जितने समय में हमने उन्हें कहा है उतने समय में वह अपने आप को चयन के लिए उपलब्ध बताते हैं तो उन्हें टीम में जरूर होना चाहिए। यह अहम या इस तरह की किसी भी चीज की बात नहीं है। यह वर्ल्ड कप में अपनी सर्वश्रेष्ठ टीम भेजने और टूर्नमेंट जीतने की कोशिश करने का मुद्दा है।’ एबी ने करियर में 20 हजार से ज्यादा इंटरनैशनल रन बनाए। उनके नाम वनडे में 25 शतक, 53 अर्धशतक दर्ज हैं, जबकि टेस्ट में उन्होंने 22 शतक और 46 अर्धशतक लगाए।

अश्विन ने जिससे सीखी कैरम बॉल, उसे ढूंढ निकाला February 16, 2020 at 09:50PM

नई दिल्लीभारतीय ऑफ स्पिनर अपनी गेंदबाजी से विपक्षी टीम के किसी भी बल्लेबाज को परेशान करने की काबिलियत रखते हैं। अश्विन ऑफ स्पिन के अलावा कैरम बॉल भी करते हैं। इसके साथ ही वह अलग-अलग अंदाज में गेंदबाजी कर लेते हैं। करियर में 70 टेस्ट मैचों में अब तक 362 विकेट ले चुके अश्विन ने हमारे सहयोगी क्रिकबज के एक चैट शो में बताया कि उन्होंने यह कैरम बॉल फेंकना एक गली क्रिकेटर से सीखा। अश्विन ने कहा, 'जब पहली बार मैं टेनिस बॉल से क्रिकेट खेलने गया तो बल्लेबाजी कर रहा था। वहां एक लड़का अलग ही ऐक्शन के साथ गेंदबाजी कर रहा था और उसकी बॉल हवा में ही अंदर आ रही थी। वह लगातार गेंद को दोनों ओर घुमा रहा था, नहीं पता कि आज वह कहां है। मैंने उसके जैसा बोलर आज तक नहीं देखा।' पढ़ें, 33 वर्षीय अश्विन ने बताया कि उस, लड़के का नाम एसके था जिससे उन्होंने कैरम बॉल फेंकना सीखा था। उन्होंने बताया कि वह टेनिस बॉल से काफी अच्छा खेलते थे लेकिन उनके पापा को यह पसंद नहीं था कि गली क्रिकेट में उनका बेटा खेलने जाए। अश्विन ने कहा, 'मेरा टेनिस क्रिकेट में बड़ा नाम था लेकिन उस गेंदबाज ने अपनी कला से मुझे हैरान किया। मैं हर रोज सुबह उस लड़के से कैरम बॉल सीखने जाता था, 10-15 दिन में मुझे उसने कैरम बॉल सिखाई। वेबसाइट ने हालांकि एसके को खोजने में ज्यादा वक्त नहीं लगाया। उस लड़के का नाम कार्तिक शेखर है। वेबसाइट ने ट्विटर पर एक विडियो क्लिप शेयर की जिसमें शेखर दिग्गज अश्विन के लिए मेसेज दे रहे हैं। शेखर कहते हैं, 'अश्विन, मैं वही एसके हूं, जिसे आप ढूंढ रहे थे। बहुत खुशी हुई कि आपने मेरी तारीफ की। हमें आप पर गर्व है। टेनिस बॉल क्रिकेट से लेकर भारत को गौरवान्वित करने तक, आपने लंबा सफर तय किया। हैरान हूं कि मेरी कैरम बॉल इतनी अच्छी थी, लेकिन मुझे उसे थोड़ा गंभीर तौर पर लेना चाहिए था।' अश्विन हालांकि पिछले काफी समय से वनडे और टी20 क्रिकेट टीम से बाहर हैं। उन्होंने अपना पिछला वनडे जून 2017 में वेस्ट इंडीज के खिलाफ खेला था। उन्होंने टी20 इंटरनैशनल भी 3 साल पहले ही वेस्ट इंडीज के खिलाफ खेला था।वह फिलहाल न्यूजीलैंड में हैं और 21 फरवरी से मेजबानों के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए तैयारियों में जुटे हैं। अश्विन ने 70 टेस्ट मैचों में कुल 362 विकेट झटके हैं जबकि 111 वनडे इंटरनैशनल में उनके नाम 150 विकेट हैं। उन्होंने 96 टेस्ट पारियों में 2385 रन भी बनाए हैं, जिनमें 4 शतक और 11 अर्धशतक भी शामिल हैं।