Saturday, July 10, 2021

Copa America Live: मेसी-नेमार के बीच महामुकाबला जारी, अर्जेंटीना ने ब्राजील पर बनाई 1-0 की बढ़त July 10, 2021 at 03:14PM

रिओ डि जिनेरियो कोपा अमेरिका () का फाइनल खेला जा रहा है। यह खिताबी जंग ब्राजील के शहर रिओ डि जिनेरियो के शानदार मारकाना स्टेडियम में हो रही है। इस फाइनल मुकाबले में अर्जेंटीना और ब्राजील आमने-सामने हैं, लेकिन मुकाबला अब अर्जेंटीना और ब्राजील के बीच तक सीमित नहीं रह गया है क्योंकि बात स्टार स्ट्राइकर लियोनल मेसी और नेमार के बीच है। फिलहाल पहले हाफ में अर्जेंटीन ने ब्राजील पर 1-0 की बढ़त बना ली है। अर्जेंटीना की तरफ से एंजेल डी मारिया ने मैच के 22वें मिनट में गोल करके अपनी टीम को बढ़त दिलाई है। अर्जेंटीना के पास 28 साल बाद ट्रोफी जीतने का सुनहरा मौका है। स्टार स्ट्राइकर लियोनल मेसी की कप्तानी में अर्जेंटीना 2015 और 2016 में दो बार फाइनल में पहुंची लेकिन उसे खिताब से महरूम होना पड़ा। अर्जेंटीना ने आखिरी बार 1993 में यह खिताब जीता था। यदि अर्जेंटीना फाइनल जीतने में सफल रहती है तो मेसी के करियर का यह बड़ा मेजर (वर्ल्ड कप/कोपा अमेरिका) खिताब होगा।

दूसरे वनडे में भी इंग्लैंड ने पाकिस्तान को धोया, 52 रनों से हराकर सीरीज में बनाई अजेय बढ़त July 10, 2021 at 02:23PM

लॉर्ड्स इंग्लैड और पाकिस्तान के बीच चल रही तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज के दूसरे मैच में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 52 रनों से हराकर सीरीज में अजेय बढ़त बना ली है। इंग्लैंड की ओर से सबसे ज्यादा रन फिलिप सॉल्ट (60) और जेम्स विन्स (56) ने बनाए। वहीं, पहले वनडे मैच में भी इंग्लैंड ने पाकिस्तान पर 9 विकेट से शानदार जीत दर्ज की थी। 52 रनों के अंतर से दर्ज की जीत इंग्लैंड की टीम ने लॉर्ड्स के मैदान पर पहले बल्लेबाजी करते हुए 45.2 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 247 रन बनाए थे। जवाब में 248 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने 41 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 195 रन ही बनाए। नतीजन उसे 52 रनों के अंतर से हार का सामना करना पड़ा। नियमित अंतराल पर गिरते रहे पाकिस्तान के विकेट दूसरे वनडे मैच में 248 रनों का पीछा करने उतरी पाकिस्तानी टीम की पहला विकेट महज एक रन के स्कोर पर ही गिर गया जब उसके सलामी बल्लेबाज इमाम-उल-हक एक रन बनाकर पविलियन लौट गए। इसके बाद ट्रैक से उतरी पाकिस्तानी टीम अंत तक नहीं संभल पाई, नियमित अंतराल पर उसके विकेट गिरते चले गए और दूसरा वनडे मैच हारने के बाद पाकिस्तान ने सीरीज भी गंवा दी है। सॉल्ट और विन्स ने इंग्लैंड को संभाला दूसरे वनडे मैच में इंग्लैंड की शुरुआत भी बेहद खराब रही थी। शीर्ष क्रम के उसके दो बल्लेबाज डेविड मलान और जैक क्रैवली बिना खाता खोले ही पविलियन लौट गए। इसके बाद फिलिप सॉल्ट और जेम्स विन्स ने मिलकर इंग्लैंड को संभाला, स्कोरकार्ड को 100 के पार पहुंचाया। इसके बाद इंग्लैंड की टीम एक बार फिर लड़खड़ाई, लेकिन 7वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए लुईस ग्रेगरी (40) और 9वें नबंर पर आए ब्राइडन कार्स (31) ने इंग्लैड की पारी को संभाला और उसे 247 के सम्मानजनक स्कोर पर पहुंचाया। पहले वनडे में भी मिली पाक को शर्मनाक हार इंग्लैंड के सोफिया गार्डन्स में खेले गए पहले वनडे में पाकिस्तान को शर्मनाक हार झेलनी पड़ी थी। यह इंग्लैंड की घरेलू सरजमीं पर विकेट के लिहाज से पाकिस्तान पर सबसे बड़ी जीत भी थी। पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तानी टीम 35.2 ओवर में महज 141 रन बनाकर ऑलआउट हो गई थी। जिसके जवाब में अंग्रेजों ने बेहद आसानी से नौ विकेट के नुकसान पर 21.5 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया।

एश्ले बार्टी: कभी खेलती थीं क्रिकेट, अब पहली बार बनीं विंबलडन क्वीन July 10, 2021 at 08:05AM

लंदन ऑस्ट्रेलिया की एश्ले बार्टी शनिवार रात विंबलडन की नई क्वीन बन गईं। चेक गणराज्य की कारोलिना पिलिसकोवा को हराकर महिला सिंगल्स का खिताब अपने नाम किया। 6-3, 6-7, 6-3 की जीत के साथ एश्ले ने दूसरा ग्रैंडस्लैम और पहला विंबलडन खिताब अपने नाम किया। क्रिकेटर से टेनिस खिलाड़ी बनीं बार्टी ने रोलां गैरां के रूप में अपना पहला ग्रैंड स्लैम खिताब जीता था। 1996 में क्वींसलैंड में जन्मी बार्टी 15 साल में 2011 में जूनियर विंबलडन चैंपियन बनीं। टेनिस छोड़ कमाया क्रिकेट में नामबार्टी की पहली मोहब्बत भले ही टेनिस हो, लेकिन उन्हें क्रिकेट भी उतना ही प्रिय है। सात साल पहले 2014 में यूएस ओपन के पहले ही दौर में बाहर होने के बाद उन्होंने इस खेल से ब्रेक लेने का फैसला लिया। 2015 में रैकेट छोड़ उन्होंने बल्ला थाम लिया। एश ने टेनिस से ऐसी दूरी बनाई कि इसे खेलना तो दूर इस बारे में बात करना भी बंद कर दिया था। उस दौरान उनकी एकल रैंकिंग 216 और युगल 40 थी। 2015 में ऑलराउंउर के रूप में महिला बिग बैश में ब्रिसबेन हीट और क्वींलैंड वीमन के लिए मुकाबले खेले। फिर जब क्रिकेट में झंडे गाड़ लिए तो दोबारा 2016 में पेशेवर टेनिस में वापसी की। करोलिना की ग्रैंड स्लैम फाइनल में दूसरी हार पांच साल में महिला एकल में विंबलडन फाइनल में पहुंचने वाली पहली विश्व नंबर-1 बार्टी अब वीनस रोजवाटर डिश को उठाने वाली इवोन गूलागोंग कावले (1980) के बाद पहली ऑस्ट्रेलियाई महिला खिलाड़ी हैं। 2019 फ्रेंच ओपन के बाद यह उनका दूसरा ग्रैंड स्लैम खिताब है। 2012 के बाद से तीन सेटों तक चले पहले विंबलडन महिला फाइनल में बार्टी को जीत हासिल करने के लिए एक घंटे 55 मिनट तक संघर्ष करना पड़ा। उनकी पिछली हार 2016 यूएस ओपन के फाइनल के दौरान हुई थी, जब वह तीन सेटों में जर्मनी की एंजेलिक कर्बर से हार गई थीं।

ओलिंपिक ऐथलीटों को टीम इंडिया का सपोर्ट, वीडियो में यूं चीयर करते दिखे विराट, रोहित और मिताली July 10, 2021 at 07:58AM

नई दिल्लीतोक्यो ओलिंपिक में जाने वाले भारतीय ऐथलीटों को पुरजोर सपोर्ट मिल रहा है। भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों ने शनिवार को ऐथलीटों के समर्थन में चीयर फॉर इंडिया अभियान में शामिल हुए। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के ऑफिशल ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर हुआ हे, जिसमें कप्तान विराट कोहली, रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे, महिला क्रिकेटर मिताली राज, जेमिमा रोड्रिग्स और हरलीन देओल दिखाई दे रही हैं। बीसीसीआई ने ट्वीट में लिखा- बीसीसीआई गर्व से भारत के माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ भारत के ऐथलीटों को तोक्यो ओलिंपिक के लिए अपना पूरा समर्थन देने में शामिल है। ऐथलीटों ने कड़ी मेहनत की है और जाने के लिए उतावले हैं। आइए हम एक साथ हों और उन्हें चीयर करें। #Cheer4India बता दें कि विराट कोहली वाली टीम और महिला टीम, दोनों ही फिलहाल इंग्लैंड में हैं। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओलिंपिक जाने वाले भारतीय खिलाड़ियों से 13 जुलाई को बात करेंगे। इसके तीन दिन बाद भारतीय खिलाड़ियों का पहला जत्था रवाना होगा। कोरोना महामारी के कारण यह बातचीत वर्चुअल होगी। भारत का पहला दल एयर इंडिया से रवाना होगा। भारत के 120 से अधिक खिलाड़ियों ने तोक्यो ओलिंपिक के लिए क्वॉलिफाइ किया है। अभी तक खिलाड़ियों की संख्या की आधिकारिक घोषणा भारतीय ओलिंपिक संघ ने नहीं की है। कोरोना महामारी के कारण तोक्यो ओलिंपिक 23 जुलाई से आठ अगस्त तक दर्शकों के बिना होंगे।

जब राहुल द्रविड़ को आया गुस्सा, अपने पहले दौरे में ही सुरेश रैना ने खाई थी डांट July 10, 2021 at 07:15AM

नई दिल्ली कई बार मौके ऐसे आ जाते हैं कि शांत स्वभाव का व्यक्ति भी खुद पर कंट्रोल नहीं कर पाता और अपना आपा खो बैठता है। एक बार ऐसी ही परिस्थिति का सामना सुरेश रैना को भी करना पड़ा था। जब राहुल द्रविड़ ने उन्हें जमकर फटकार लगाई थी। एक निजी समाचार चैनल से बातचीत करते हुए रैना ने इसका खुलासा किया। दरअसल, बात 2005 की है। जब सुरेश रैना का चयन पहली बार टीम इंडिया में हुआ था। तब श्रीलंका दौरे पर गई टीम की कमान राहुल द्रविड़ संभाल रहे थे। उस किस्से को रैना याद करते हैं, 'मैंने एक ऐसी टी-शर्ट पहन ली थी, जिसमें लोगो था। तब राहुल भाई बोले, तुम्हें इसे तुरंत बदलनी होगी। क्या तुम्हें पता भी है कि इसमें लिखा क्या है? मैंने उनसे माफी मांगी और तुरंत टी-शर्ट बदलने चला गया। उस डांट से मुझे अहसास हुआ कि जब आप देश के लिए खेलते हैं तो कितनी जिम्मेदारी साथ आती है।' श्रीमान भरोसेमंद के नाम से मशहूर द्रविड़ की तारीफ करते हुए रैना कहते हैं, 'उस दिन मुझे पता चला कि राहुल भाई एक महान व्यक्ति और अनुशासित चरित्र वाले कप्तान हैं। जब आप ऐसे लोगों के साथ यात्रा करते हैं तो अच्छा लगता है। उस घटना से, आपको यह महसूस करने की आवश्यकता है कि जब आप देश का प्रतिनिधित्व करते हैं तो यह कितना बड़ा सौदा होता है देश।' रैना ने अपने साथ हुई रैगिंग के किस्से का भी जिक्र किया। वह बताते हैं कि उस टीम में युवराज सिंह जैसे कई मस्तीखोर क्रिकेटर थे, जो नए खिलाड़ियों की टांग खिंचते थे। टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में स्वागत का यही तरीका था। रैना कहते हैं, 'युवी पा ने मुझसे पूछा कि तुम्हारा पसंदीदा क्रिकेटर कौन हैं? उस वक्त टीम में राहुल भाई, सचिन पाजी, वीरू भाई और अनिल भाई जैसे बड़े नाम थे। मैं निरुत्तर रह गया।'

477 रनों का लक्ष्य, बांग्लादेश की गेंदबाजी के आगे पस्त जिम्बाब्वे, हार लगभग निश्चित July 10, 2021 at 07:19AM

हरारेनजमुल हुसैन शंतो (नाबाद 117) और शादमान इस्लाम (नाबाद 115) की शानदार पारियों के दम पर बांग्लादेश ने हरारे स्पोटर्स क्लब में चल रहे एकमात्र टेस्ट के चौथे दिन दूसरी पारी एक विकेट पर 284 रन पर घोषित करने के साथ ही 476 रनों की कुल बढ़त हासिल की और जिम्बाब्वे को जीत के लिए 477 रनों का लक्ष्य दिया। जिम्बाब्वे ने दिन का खेल खत्म होने तक तीन विकेट पर 140 रन बनाए और उसे अभी 337 रन और बनाने हैं। स्टंप्स तक डियोन मियर्स 33 गेंदों पर दो छक्कों की मदद से 18 रन और डोनाल्ड त्रिपानो 13 गेंदों पर एक चौके की मदद से सात रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। बांग्लादेश की तरफ से शाकिब अल हसन, मेहदी हसन और तस्किन अहमद को अबतक एक-एक विकेट मिला है। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जिम्बाब्वे को चौथे दिन तीन झटके लग चुके हैं और उसे अभी जीत के लिए लंबा सफर तय करना है। जिम्बाब्वे की दूसरी पारी में कप्तान ब्रेंडन टेलर ने 73 गेंदों पर 16 चौकों की मदद से 92, मिल्टन शुम्बा 11 और ताकुदजवानाशे काइतानो सात रन बनाकर आउट हुए। इससे पहले, आज सुबह बांग्लादेश ने बिना विकेट खोए 45 रन से आगे खेलना शुरू किया और शादमान ने 22 रन और सैफ हसन ने 20 रन से आगे पारी बढ़ाई। दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 88 रनों की साझेदारी की। सैफ हालांकि 43 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद शादमान ने शंतो के साथ पारी आगे बढ़ाई और दोनों बल्लेबाजों ने पारी घोषित होने तक दूसरे विकेट के लिए 196 रनों की अविजित साझेदारी कर बांग्लादेश को बड़ी बढ़त दिलाई और टीम को मजबूत स्थिति पर पहुंचाया। जिम्बाब्वे की ओर से एकमात्र विकेट रिचर्ड नगारावा ने लिया।

विंबलडन पुरुष फाइनल में रचा जाएगा इतिहास, इस महिला अंपायर के नाम होगा खास रेकॉर्ड July 10, 2021 at 03:38AM

विंबलडनविंबलडन के इतिहास में पहली बार पुरुष एकल के फाइनल मुकाबले में एक महिला चेयर अंपायरिंग की भूमिका निभायेगी। विंबलडन की शुरुआत 1877 में हुई थी। क्रोएशिया की 43 साल की मारिया सिसाक रविवार को होने वाले इस मुकाबले में अंपायरिंग करेंगी जिसमें नोवाक जोकोविच का सामना ऑल इंग्लैंड क्लब में माटियो बेरेटिनी से होगा। क्लब ने शनिवार को सिसाक के चयन की घोषणा की। वह ‘गोल्ड बैच’ की चेयर अंपायर हैं और 2012 से डब्ल्यूटीए एलीट टीम की सदस्य हैं। वह 2014 विंबलडन महिला फाइनल के लिए भी चेयर अंपायर थीं। फिर तीन साल बाद उन्होंने महिलाओं के युगल फाइनल में भी यही जिम्मेदारी निभायी थी। उन्होंने 2016 रियो ओलिंपिक में महिलाओं के एकल स्वर्ण पदक मैच में अंपायरिंग की थी।

पूर्व क्रिकेटर बनीं विम्बलडन चैंपियन:एश्ले बार्टी ने प्लिसकोवा को हराकर जीता महिला सिंगल्स का खिताब, 41 साल बाद कोई ऑस्ट्रेलियन खिलाड़ी बनी विजेता July 10, 2021 at 06:13AM

Copa America 2021 final: मेसी और नेमार के बीच महामुकाबला, जानें कौन बेहतर? July 10, 2021 at 05:36AM

नई दिल्ली 11 जुलाई यानि रविवार को कोपा अमेरिका (Copa America 2021) का फाइनल खेला जाना है। यह खिताबी जंग ब्राजील के शहर रिओ डि जिनेरियो के शानदार मारकाना स्टेडियम में होगी। इस फाइनल मुकाबले में अर्जेंटीना और ब्राजील आमने-सामने होंगे, लेकिन मुकाबला अब अर्जेंटीना और ब्राजील के बीच तक सीमित नहीं रह गया है क्योंकि बात मेसी और नेमार के बीच आ गईं है। अर्जेंटीना के मेसी की तो पूरी दुनिया फेन है, लेकिन नेमार का भी अपना अलग फैन बेस है। आज हम आपको बताने जा रहे है कि आखिर इन दोनों फुटबॉल प्लेयर्स में से कौन सबसे ज्यादा बेहतर है। मजबूतीसबसे पहले हम बात करते है लियोनेस मेसी की मजबूती की। बॉल पोजिशनिंग में उनका कोई तोड़ नहीं। एक बार जब उनके पास बॉल आ जाए तो छीन पाना इतना आसान नहीं है। फुटबॉल को दूसरे प्लयेर को पास करने में भी कोई दिक्कत नहीं होती। उनका पास बहुत सटीक होता है। मेसी की ड्रिबलिंग स्किल्स की तो दुनिया दीवानी है। अच्छे-अच्छे डिफेंडर चक्कर खा जाते है। मेसी से बेहतर फ्री किक भी शायद ही कोई और ले पाता होगा। ब्राजीली खिलाड़ियों के जलवे और स्किल्स किसी से छिपी नहीं है। नेमार बहुत अच्छे से अपने टीम के प्लेयर को थ्रू पास देते हैं, जो कमाल के होते हैं। उनकी ड्रिब्लिंग का तरीका भी हैरान करने वाला होता है। फिनिशिंग में भी 29 वर्षीय इस प्लेयर को कोई तोड़ नहीं। करियरलियोनेल मेसी ने अपने करियर में अभी तक 847 मैच खेले हैं, जिसमें 138 इंटरनेशनल मैच है। उनके नाम कुल 690 गोल्स हैं। बाकी 709 मैच क्लब्स के लिए खेले है। मेसी के 847 मैच में 326 असिस्ट भी शामिल है। दूसरी ओर नेमार ने अपने करियर में अभी तक 587 फुटबॉल मैच खेले है, जिसमें उन्होंने 368 गोल्स दागे है और 205 असिस्ट भी दिए है। नेमार के 587 फुटबॉल मैच में से 101 इंटरनेशनल मैच है और 486 क्लब्स मैच है। इससे पता लग जाता है कि नेमार भी किसी से कम नहीं है। नेमार और मेसी की उम्र में पांच साल का अंतर है। दूसरी ओर मेसी अपने करियर के अंतिम पड़ाव पर है।

एश बार्टी विंबलडन की नई क्वीन, पिलिसकोवा को हराकर जीता खिताब, ऐसा रहा मैच का रोमांच July 10, 2021 at 05:18AM

लंदनविश्व की नंबर एक खिलाड़ी एश बार्टी (Ashleigh Barty Win Wimbledon) ने चेक गणराज्य की कारोलिना पिलिसकोवा (Ashleigh Barty beats Karolina Pliskova) को हराकर विंबलडन के महिला सिंगल्स का खिताब अपने नाम किया। उन्होंने 6-3, 6-7, 6-3 से कारोलिना को मात दी। इसके साथ ही एश बार्टी ने अपना पहला विंबलडन खिताब जीत लिया है। इससे पहले पिलिसकोवा ने सेमीफाइनल में बेलारूस की दूसरी वरीयता प्राप्त आर्यना सबालेंका को एक घंटे 53 मिनट तक चले मैच में 5-7, 6-4, 6-4 से हराया। इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बार्टी ने 2018 की चैंपियन एंजेलिक कर्बर को 6-3, 7-6 (3) से पराजित किया था।

पांच साल में श्रीलंका का 10वां कप्तान, जाफर बोले- इतने तो लड़के डीपी नहीं बदलते July 10, 2021 at 04:57AM

नई दिल्ली श्रीलंका क्रिकेट में मची उथल-पुथल थमने का नाम नहीं ले रही। इंग्लैंड दौरे से लौटे स्क्वॉड में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई। भारत के खिलाफ 13 जुलाई से शुरू होने वाली सीरीज आगे बढ़ा दी गई। घरेलू ढांचा इतना कमजोर हो चुका है कि विश्व स्तरीय 11 खिलाड़ी तक नहीं मिल पा रहे। खिलाड़ियों का केंद्रीय अनुबंध को लेकर अपने बोर्ड से विवाद जारी है। यही वजह है कि हर नई सीरीज में टीम को एक नया कप्तान मिल जाता है। शनाका कप्तानी के नए दावेदार भारत के खिलाफ तीन वनडे और तीन टी-20 मैच की श्रृंखला के लिए दासुन शनाका को कप्तान बनाने की खबर है। ऑलराउंडर शनाका अनुबंध पर हस्ताक्षर करने वाले पहले खिलाड़ी थे। 29 वर्षीय क्रिकेटर आक्रामक बल्लेबाजी के साथ-साथ तेज गेंदबाजी भी करते हैं। 2017 से अबतक 10वें कप्तान शनाका पिछले पांच वर्षों में श्रीलंका के कप्तान बनने वाले 10वें खिलाड़ी होंगे। इस दौरान उपुल थरंगा, एंजेलो मैथ्यूज, चमारा कापूगेदरा, लसिथ मलिंगा, थिषारा परेरा, दिनेश चांदीमल, दिमुथ करुणारत्ने, लाहिरू थिरिमाने और कुसल परेरा यह कांटों का ताज पहन चुके हैं। शनाका ने 2019 में पाकिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 श्रृंखला में कप्तानी की थी जिसमें उनकी टीम ने क्लीन स्वीप किया था। वसीम जाफर ने लिए मजे इस बीच पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर ने एक न्यूज वेबसाइट के ट्वीट का जवाब देते हुए तंज कसा है। जाफर ने कहा कि, 'यार इतने तो लड़के डीपी नहीं बदलते, जितने श्रीलंका ने कप्तान बदले हैं।' तीन वनडे और फिर तीन टी-20भारत ने कप्तान विराट कोहली और सीमित ओवरों के उप कप्तान रोहित शर्मा के आगामी टेस्ट श्रृंखला के लिये इंग्लैंड दौरे पर होने के कारण शिखर धवन की अगुवाई में कम अनुभवी टीम को श्रीलंका भेजा है, इसमें छह खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला है। भारत-श्रीलंका के बीच 18, 20 और 23 जुलाई को तीन एक दिवसीय और फिर टी-20 सीरीज 25 जुलाई से शुरू होगी। आखिरी दो टी-20 27 और 29 जुलाई को खेले जाएंगे। सभी मुकाबले कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम में होंगे। ऐसा है भारतीय स्क्वॉडशिखर धवन (कप्तान), पृथ्वी साव, देवदत्त पडिक्कल, ऋतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव, मनीष पांडेय, हार्दिक पंड्या, नीतिश राणा, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, राहुल चाहर, के गौतम, क्रुणाल पंड्या, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, भुवनेश्वर कुमार, (उपकप्तान) दीपक चाहर, नवदीप सैनी और चेतन सकारिया।

कोपा अमेरिका फाइनल में मेसी V/S नेमार:अर्जेंटीना 28 साल बाद ट्रॉफी जीतना चाहेगी, मेसी की कप्तानी में 2 फाइनल हार चुके; ब्राजील 10वें खिताब के लिए उतरेगी July 10, 2021 at 03:43AM

43 साल की मारिया सिसाक रचेंगी इतिहास:विम्बलडन में पुरुष सिंगल्स फाइनल में करेंगी अंपायरिंग, 144 साल में पहली बार महिला अंपायर को यह जिम्मेदारी July 10, 2021 at 04:26AM

श्रीलंकाई टीम के लिए कोरोना महामारी बनी पनौती, अब मजबूरन होटल बदलना पड़ा July 10, 2021 at 04:43AM

नई दिल्लीश्रीलंकाई क्रिकेट टीम (Sri Lankan Cricket Team) की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रहीं। पहले खिलाड़ियों का बायो बबल तोड़ना और सैलरी विवाद अब स्वदेश लोटते ही दो सदस्यों का कोविड-19 की चपेट में आ जाना। मुश्किलों का दौर यहीं खत्म नहीं होता है। श्रीलंकाई बोर्ड ने एहतियातन महत्वपूर्ण भारत के खिलाफ सीरीज (Sri Lanka vs India) को आगे बढ़ाया तो अब टीम का होटल भी बदला है। दूसरी ओर, एक अन्य टीम बनाने की तैयारी भी चल रही है। रिपोर्ट्स के अनुसार, कोरोना महामारी की चपेट में आने से रोकने के लिए श्रीलंकाई खिलाड़ियों को ताज होटल () से सिन्नमॉन होटल () में शिफ्ट किया गया है। दूसरी ओर, शिखर धवन की कप्तान वाली टीम इंडिया ताज होटल में ही रहेगी, क्योंकि न तो किसी खिलाड़ी ने बायो बबल तोड़ा है और न ही किसी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उल्लेखनीय है कि तीन मैचों की वनडे सीरीज जिसे 13 जुलाई से शुरू होनी थी वो अब 18 जुलाई से हो होगी। श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड चाहता है कि खिलाड़ी खुद की सुरक्षा के लिए कुछ और दिन क्वारंटीन पीरियड में रहें। हालांकि, श्रीलंकाई बोर्ड ने बैकअप के तौर पर डाम्बुला में 24 खिलाड़ियों की एक टीम तैयार कर ली है। जरूरत पड़ने पर उन्हीं प्लेयर्स को उतारा जाएगा। श्रीलंका के बल्लेबाजी कोच ग्रांट फ्लावर और टीम के परफॉरमेंस विश्लेषक इंग्लैंड दौरे से लौटने के बाद कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। निरोशन के पॉजिटिव होने की पुष्टि शुक्रवार को हुई जबकि फ्लावर गुरुवार को पॉजिटिव आए थे और यह टीम के इंग्लैंड से लौटने के 48 घंटे बाद पता चला। क्वारंटीन में रह रहे अन्य सभी खिलाड़ियों की भी जांच कराई गई है। नेगेटिव आने से पहले श्रीलंकाई टीम को स्वदेश लौटने के बाद अपनी पीसीआर जांच के नतीजों का बेसर्बी से इंतजार करना पड़ा क्योंकि रविवार को ब्रिस्टल में दौरे के अंतिम मैच के बाद इंग्लैंड टीम में कई खिलाड़ी कोविड-19 पॉजिटिव आए थे।

यूरो कप: इंग्लैंड रचेगा इतिहास या इटली मारेगा मैदान, जानें फाइनल फाइट से जुड़ी हर बात July 10, 2021 at 03:36AM

लंदनइंग्लैंड की टीम जब रविवार को यूरो कप 2020 के फाइनल मुकाबले में इटली का सामना करने उतरेगी तो उसकी नजरें अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल के किसी बड़े टूर्नामेंट में अपना 55 साल का खिताबी सूखा खत्म करने पर टिकी होगी। इंग्लैंड ने आखिरी बार 1966 में वेंब्ले स्टेडियम में जर्मनी को 4-2 से हराकर विश्व कप जीता था। इंग्लैंड ने डेनमार्क को सेमीफाइनल में 2-1 से हराने के साथ ही सेमीफाइनल में अपने हार के तिलस्म को तोड़ा। इंग्लैंड को 1990 और 2018 विश्व कप और 1996 के यूरोपियन चैंपिशनशिप के सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा था। इंग्लैंड के कोच गारेथ साउथगेट ने 2018 से ही युवा टीम विकसित की और अपने खिलाड़ियों को मेजर टूर्नामेंटों के लिए तैयार किया। इंग्लैंड ने अपने अभियान की शुरुआत अच्छे से की और ग्रुप चरण में बेहतरीन प्रदर्शन किया। इंग्लैंड ने अंतिम-16 में जर्मनी को 2-0 से और क्वॉर्टर फाइनल में यूक्रेन को 4-0 से पराजित किया। डेनमार्क की टीम सेमीफाइनल में इंग्लैंड के लिए कड़ी प्रतिद्वंद्वी थी। हालांकि, उस पेनल्टी पर अभी भी विवाद चल रहा है जिसमें केन ने विजयी गोल दागा था। इसमें कोई शक नहीं है कि पहले कठिन 45 मिनट के बाद इंग्लैंड की टीम बेहतर बनकर उभरी। अब इंग्लैंड की टीम के पास इतिहास रचने का मौका है और इसकी उम्मीद कम है कि साउथगेट अंतिम एकादश में काफी परिवर्तन करेंगे। दूसरी ओर इटली की टीम है जिसने पूरे टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन किया है और कोच रोबर्टो मैनकिनी की टीम ने डिफेंसिव गेम खेला है।

मैच के बीच में महमूदुल्लाह का संन्यास, एक दिन पहले खेली थी करियर की सबसे बड़ी पारी July 09, 2021 at 11:38PM

ढाकाबांग्लादेश के सीनियर हरफनमौला महमूदुल्लाह ने अचानक ही टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला करके सभी को चौंका दिया है जबकि एक दिन पहले ही उन्होंने हरारे में जिम्बाब्वे के खिलाफ करियर की सर्वश्रेष्ठ 150 रन की पारी खेली। क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार महमूदुल्लाह ने अपने साथियों को इस बारे में बताया है कि वह आगे टेस्ट क्रिकेट नहीं खेलना चाहते। वेबसाइट ने के एक शीर्ष सूत्र के हवाले से कहा, 'महमूदुल्लाह ने बताया है कि वह आगे टेस्ट क्रिकेट और नहीं खेलना चाहता, उसने आधिकारिक तौर पर इसकी जानकारी नहीं दी। हमें देखना है कि जज्बाती तौर पर कोई गुबार तो नहीं निकाला है।’ महमूदुल्लाह ने बांग्लादेश के लिए 49 टेस्ट में 31 से अधिक की औसत से 2764 रन बनाए हैं, उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ 2009 में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था, जिसमें वह बल्ले से नाकाम रहे, लेकिन आठ विकेट लिए थे। विदेशी सरजमीं पर वह बांग्लादेश की पहली टेस्ट जीत थी। वह टी20 टीम के मौजूदा कप्तान हैं और 2015 विश्व कप में बांग्लादेश के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज रहे।

ENGvIND: इंग्लैंड को झटका, चोटिल हुआ ओपनर, इस खिलाड़ी को मिलेगा मौका! July 09, 2021 at 11:53PM

लंदनइंग्लैंड के बल्लेबाज ओली पोप को ‘वाइटैलिटी ब्लास्ट’ में सरे के लिए खेलते हुए जांघ में चोट लग गई, जिससे उनका भारत के खिलाफ शुरुआती टेस्ट में खेलना संदिग्ध माना जा रहा है। 23 वर्षीय विकेटकीपर बल्लेबाज दो जुलाई को घरेलू टी-20 टूर्नामेंट में केंट के खिलाफ खुद को इंजर्ड कर बैठे थे। इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने बयान में कहा, ‘पोप की बाईं जांघ की मांसपेशियों में चोट लग गई है, जिसके कारण वह भारत के खिलाफ इंग्लैंड की एलवी इंश्योरेंस टेस्ट श्रृंखला शुरू होने तक मैदान पर नहीं उतरेंगे।’ उसने कहा, ‘ईसीबी और सरे की फिटनेस टीमें एक साथ मिलकर पोप का रिहैबिलिटेशन कराएंगी, जिसमें ध्यान भारत के खिलाफ पहले टेस्ट में उनकी उपलब्धता पर लगा होगा।’ पहला टेस्ट चार अगस्त से ट्रेंट ब्रिज में शुरू होगा। अगर वह इस समय तक चोट से नहीं उबर पाते हैं तो डेविड मलान को मौका दिया जा सकता है, जिन्होंने इंग्लैंड के सीमित ओवर के क्रिकेट में बल्लेबाजी में प्रभावित किया है।

Eng vs Pak: इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान दूसरा वनडे, यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड July 10, 2021 at 01:43AM

इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच लॉर्ड्स, लंदन में ODI मुकाबला चल रहा है।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने दिग्गज क्रिकेटर की पेंशन रोकी, जानिए क्या है विवाद July 09, 2021 at 11:28PM

कराचीपाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पूर्व तेज गेंदबाज सरफराज नवाज की मासिक पेंशन को बोर्ड की ‘खिलाड़ियों की कल्याण नीति’ का उल्लंघन करने पर रोक दिया है। अब ब्रिटेन में बसे सरफराज ने भी अपनी पेंशन की बहाली और बकाया राशि के भुगतान के लिए पाकिस्तान बोर्ड के खिलाफ एक स्थानीय अदालत में याचिका दायर की है। बोर्ड के एक विश्वसनीय सूत्र ने कहा, ‘बोर्ड के खिलाफ अदालत जाना खिलाड़ी कल्याण नीति का उल्लंघन है क्योंकि उनकी तरफ से बोर्ड के अधिकारियों और खिलाड़ियों को लेकर लगातार आलोचना और अपमान किया जा रहा है।’ उन्होंने बताया कि सरफराज की पेंशन को बोर्ड के पूर्व अधिकारियों ने भी रोका था। उन्हें इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया बोर्ड और राष्ट्रीय टीम के खिलाड़ियों के खिलाफ निराधार आरोप लगाने की आदत है। सूत्र ने कहा, ‘उन्हें पहले भी पाकिस्तान क्रिकेट की छवि खराब नहीं करने की चेतावनी दी जा चुकी हैं।’ सरफराज पाकिस्तान क्रिकेट पर आलोचनात्मक टिप्पणियों के लिए जाने जाते हैं और अतीत में खिलाड़ियों और अधिकारियों के खिलाफ मैच और स्पॉट फिक्सिंग के गंभीर आरोप लगा चुके हैं। लंबे कद के इस पूर्व तेज गेंदबाज ने 55 टेस्ट और 45 एकदिवसीय मैच खेले। रिवर्स स्विंग गेंदबाजी के आविष्कारक माने जाने वाले सरफराज ने 1979 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न टेस्ट में नौ विकेट लेकर यादगार प्रदर्शन किया था।

देखें, हरलीन ने बाउंड्री पर लपका ऐसा सुपर कैच, सचिन, मिताली से लक्ष्मण तक हुए फैन July 10, 2021 at 01:24AM

इंग्लैंड महिला टीम ने इंडिया (India vs England 1st T-20) के खिलाफ पहला टी-20 DLS मेथड से 18 रनों से अपने नाम जरूर किया, लेकिन जिसकी सबसे अधिक चर्चा है वह हैं हरलीन देओल (Harleen Deol)। उन्होंने बाउंड्री पर इंग्लैंड की एमी जोन्स का एक ऐसा कैच लपका जिसके फैन सचिन तेंडुलकर से लेकर वीवीएस लक्ष्मण तक हो गए। सचिन ने तो इसे कैच ऑफ द इयर भी कहा है। कई दिग्गजों ने कैच के वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

भारतीय महिला क्रिकेटर हरलीन देओल (Harleen Deol) ने शानदार कैच लपककर दिग्गज सचिन तेंडुलकर (Sachin Tendulkar) तक को अपना मुरीद बना लिया है। हरलीन के शानदार कैच का वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।


Harleen Deol Catch: हरलीन देओल ने बाउंड्री पर लपका ऐसा सुपर कैच, सचिन तेंडुलकर से लेकर वीवीएस लक्ष्मण तक हुए मुरीद

इंग्लैंड महिला टीम ने इंडिया (India vs England 1st T-20) के खिलाफ पहला टी-20 DLS मेथड से 18 रनों से अपने नाम जरूर किया, लेकिन जिसकी सबसे अधिक चर्चा है वह हैं हरलीन देओल (Harleen Deol)। उन्होंने बाउंड्री पर इंग्लैंड की एमी जोन्स का एक ऐसा कैच लपका जिसके फैन सचिन तेंडुलकर से लेकर वीवीएस लक्ष्मण तक हो गए। सचिन ने तो इसे कैच ऑफ द इयर भी कहा है। कई दिग्गजों ने कैच के वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।



रणजी क्रिकेट में 400 विकेट लेने वाले पहले पेसर ने लिया संन्यास July 10, 2021 at 12:18AM

नई दिल्ली भारतीय टीम के () ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा की है। राजस्थान की ओर से घरेलू क्रिकेट खेलने वाले पंकज ने शनिवार से तुरंत प्रभाव से क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। उन्होंने इसकी जानकारी जयपुर में राजस्थान क्रिकेट असोसिएशन (RCA) को लेटर के जरिए दी। 36 वर्षीय पंकज ने राजस्थान की ओर से डोमेस्टिक क्रिकेट में कई उपलब्धियां दर्ज की। लंबे कद के पंकज का लंबा कद उनकी तेज गेंदबाजी को सूट करता था। उन्होंने साल 2004 में फर्स्ट क्लास क्रिकेट में कदम रखा था। पंकज ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर आरसीए को भेजे रिटायरमेंट लेटर को अपलोड किया है। आईपीएल में पंकज राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की ओर से साल 2008 में खेल चुके हैं। इसके बाद वह रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ भी जुड़े थे। हालांकि आईपीएल (Pankaj Singh IPL Career) करियर पंकज के लिए कुछ खास नहीं रहा। पंकज ने इंडिया ए और रणजी ट्रोफी में राजस्थान के लिए बेहतर प्रदर्शन किया है। पंकज के संन्यास की खबर सुनकर क्रिकेटर अनिकेता चौधरी ने उन्हें लीजेंड बताया वहीं अशोक मेनारिया ने कहा कि आरसीए ने आपकी तरह अन्य मैच विनर नहीं पैदा कर पाया। लंबे कद के पंकज को 2007-08 में ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए बॉर्डर गावसकर ट्रोफी के लिए पहली बार टीम इंडिया में शामिल किया गया। हालांकि ऑस्ट्रेलिया में पंकज को डेब्यू का मौका नहीं मिला। साल 2010 में पंकज को श्रीलंका के खिलाफ वनडे ट्राई सीरीज के जरिए इंटरनैशनल क्रिकेट में पदार्पण का मौका मिला। इस सीरीज में तीसरी टीम जिम्बाब्वे की थी। भारत ने इस सीरीज में कई युवाओं को मौका और सीनियर को आराम दिया था। हालांकि पंकज के करियर में यही एक मात्र वनडे इंटरनैशनल मैच रहा। इसके चार साल बाद फिर पंकज की टीम इंडिया में वापसी हुई। रणजी में शानदार प्रदर्शन कर पंकज ने फिर टीम इंडिया में अपनी दावेदारी ठोकी और उन्हें 2014 में इंग्लैंड दौरे के लिए चुना गया। पेसर इशांत शर्मा के चोटिल होने के कारण पंकज को टेस्ट में डेब्यू का मौका मिला था। पंकज ने इंग्लैंड के खिलाफ साउथम्प्टन में सीरीज के तीसरे टेस्ट में खेला। इसके बाद उन्हें मैनचेस्टर में भी खेलने का मौका मिला जहां उन्होंने दो विकेट लिए। फर्स्ट क्लास मैचों में 400 से अधिक विकेट लिए पंकज सिंह 2018-19 सीजन में घरेलू क्रिकेट में पुड्डुचेरी की ओर से खेलते नजर आए थे। रणजी ट्रोफी में 400 विकेट लेने वाले वह पहले गेंदबाज हैं। पंकज ने 117 फर्स्ट क्लास मैचों में 472 विकेट चटकाए हैं। 79 लिस्ट ए मैचों में पंकज के नाम 118 विकेट दर्ज हैं।

धोनी नहीं खेलेंगे IPL 2022?:मौजूदा सीजन में CSK हारी तो धोनी ले सकते हैं रिटायरमेंट; रैना ने कहा- जीतने पर उन्हें एक साल और खेलने के लिए मनाऊंगा July 09, 2021 at 11:12PM

भारतीय महिला विकेटकीपर ने Dhoni स्टाइल में की स्टंपिंग, बिजली सी फुर्ती दिखा अंग्रेज बल्लेबाज का ऐसे किया शिकार July 09, 2021 at 11:07PM

नई दिल्ली भारतीय महिला क्रिकेट टीम भले इंग्लैंड के खिलाफ पहला टी20 हार गई हो बावजूद इसके हरलीन देओल (Harleen Deol) की कमाल की फील्डिंग और युवा (Richa Ghosh) की विकेटकीपिंग की जमकर सराहना हो रही है। वर्षा से बाधित मैच में मेजबान इंग्लैंड ने भारत (India vs England Series) को डकवर्थ लुइस नियम के तहत 18 रन से पराजित कर दिया। भारत की ओर से इंग्लैंड की पारी का 19वां ओवर पेसर शिखा पांडे डाल रही थीं। इस ओवर के छठी और आखिरी गेंद पर इंग्लैंड की बल्लेबाज सोफिया डंकले (Sophia Dunkley) ने शॉट खेलने की कोशिश की लेकिन बीट हो गईं। गेंद विकेटकीपर रिचा के दस्ताने में समा चुकी थी और उन्होंने पलक झपकते ही एमएस धोनी (MS Dhoni) की तरह डंकले की गिल्लियां बिखेर दी। डंकले को कुछ देर तक समझ नहीं आया कि वह आउट हो चुकी हैं। हालांकि फील्ड अंपायर को भी समझ नहीं आ रहा था कि बल्लेबाज आउट है या नॉटआउट। ऐसे में मैदानी अंपायर ने थर्ड अंपायर को रेफर किया। टीवी अंपायर ने सभी तरह से देखने के बाद बल्लेबाज को आउट करार दिया। डंकले भारी मन से क्रीज से बाहर निकलीं। हालांकि इससे पहले भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी अपनी बिजली जैसी तेजी से कई बार इंटरनैशनल क्रिकेट में बल्लेबाजों को पवेलियन भेज चुके हैं। धोनी जिस तेजी से स्टंपिंग करते थे उसका उदाहरण आज भी दिया जाता है। हरलीन ने एमी के कैच को बाउंड्री के नजदीक लपका इससे पहले हरलीन ने आखिरी ओवर की पांचवीं गेंद पर एमी जोंस का हवा में कैच लपककर खूब सुर्खियां बटोरी थी। एमी को हरलीन ने अर्धशतक बनाने से रोक दिया। हरलीन ने दो किस्तो में कैच लपका। उन्होंने जब देखा कि संतुलन बिगड़ रहा है तो गेंद को बाउंड्री के अंदर हवा में उछाल दिया और फिर बाउंड्री के अंदर आकर डाइव लगाते हुए उसे कैच किया।

मैं जहीर खान को गालियां देता था कि तुमने मुझे ओपनर क्यों बनवा दिया, सहवाग का खुलासा July 09, 2021 at 08:28PM

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व विस्फोटक सलामी बल्लेबाज विरेंदर सहवाग (Virender Sehwag) को ओपनिंग का मौका तत्कालीन कप्तान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने दिया था। हालांकि इसके लिए पूर्व पेसर जहीर खान (Zaheer Khan) ने गांगुली को अप्रोच किया था। सहवाग ने इस बात का खुलासा बंगाल के लोकप्रिय टीवी शो दादागिरी अनलिमिटेड (Dadagiri Unlimited) के विशेष शो 'दादा तुम्हे सलाम' में किया था। इस शो की मेजबानी खुद 'प्रिंस ऑफ कोलकाता' यानी गांगुली कर रहे थे। 'इतने मौके नहीं मिलते तो शायद आज इतना बड़ा प्लेयर नहीं बनता' सहवाग ने अपने शुरुआती दिनों को याद करते हुए कहा, ' साल 1999 से लेकर 2000 तक मैंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेला और रन बनाए। और जब मैं वापस आया तो मेरे कप्तान सौरव गांगुली थे और उन्होंने ही मेरा चयन किया था। दिसंबर 2000 में जिम्बाब्वे के खिलाफ। और मौके भी दिए इन्हें बहुत मुझे। 15-20 इनिंग में तो रन ही नहीं बने बावजूद इसके उन्होंने मुझे सपॉर्ट किया। इसका सारा श्रेय गांगुली को जाता है जिन्होंने मुझे इतने मौके दिए। मुझे लगता है कि अगर इतने मौके नहीं मिलते तो शायद इतना बड़ा प्लेयर भी नहीं मिलता' गांगुली ने शो में इन खिलाड़ियों को किया था आमंत्रित बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने इस शो में पूर्व टीम इंडिया के अपने साथी सहवाग सहित हरभजन सिंह, रविचंद्रन अश्विन, जहीर खान, मोहम्मद कैफ और वीवीएस लक्ष्मण को आमंत्रित किया था। 'ओपनिंग का श्रेय दादा और जहीर को जाता है' इंटरनैशनल क्रिकेट में ओपनिंग के बारे में 'नजफगढ़ के नवाब' सहवाग ने कहा, ' इसका श्रेय जाता है सौरव गांगुली को। मैं इसके लिए जहीर का भी शुक्रिया अदा करना चाहूंगा। उस समय श्रीलंका में बहुत सारे ओपनर को आजमाया गया था जिसमें युवराज, हेमांग बदानी, अमय कुरसिया, इनमें से किसी ने भी रन नहीं बनाए। तो जहीर खान ने अप्रोच किया कि दादा सहवाग से भी ओपनिंग करवाओ। तो मैं जहीर खान को गालियां देता था कि तुमने मुझे ओपनर क्यों बनवा दिया। आज इस प्लेटफॉर्म पर मैं आज दोनों को धन्यवाद देना चाहूंगा कि ओपनिंग नहीं करता तो शायद इतना रन नही बना पाता।' सहवाग ने वनडे में 15 और टेस्ट में 23 शतक लगाए सहवाग ने 251 वनडे मैचों में 8273 रन बनाए जिसमें 15 शतक और 38 अर्धशतक शामिल है। 104 टेस्ट मैचों में वीरू के नाम 8586 रन दर्ज है जिसमें 23 शतक और 32 अर्धशतक हैं। सहवाग ने 19 टी20 मैचों में 394 रन ठोके। दाएं हाथ के पूर्व ओपनर सहवाग ने पार्ट टाइम ऑफ ब्रेक गेंदबाजी से वनडे में 40 और टेस्ट में 96 विकेट भी चटकाए।