Sunday, December 27, 2020

बुमराह ने 140 की रफ्तार से फेंका बाउंसर, वेड का हेलमेट टूटा; पंत की स्लेजिंग से परेशान हुआ ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज December 27, 2020 at 08:47PM

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा टेस्ट मेलबर्न में खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी के दौरान भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की बाउंसर लगने से मैथ्यू वेड का हेलमेट डैमेज हो गया। वहीं, विकेटकीपर ऋषभ पंत और वेड के बीच मैच में कई बार जुबानी जंग देखने को मिली। इससे वेड इतने गुस्सा गए कि उन्होंने पंत को घूरकर देखा। हालांकि, इसके बावजूद पंत रुके नहीं और कई बार परेशान करते दिखे।

वेड का हेल्मेट डैमेज

दूसरी पारी के 35वें ओवर की चौथी बॉल मैथ्यू वेड के हेलमेट में लगी। यह बाउंसर बुमराह ने की थी। बॉल इतनी तेज थी कि हेलमेट डैमेज हो गया। हालांकि, इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम के फीजियो ने उनका कन्कशन टेस्ट लिया। अच्छी बात यह है कि वेड को कोई चोट नहीं आई और वेड इसमें पास हो गए। इसके बाद वेड ने हेल्मेट बदला और खेलना जारी रखा।

पंत ने वेड को किया परेशान

वहीं, लंच के बाद दूसरे सत्र में भारतीय विकेटकीपर ऋषभ पंत और वेड के बीच जुबानी जंग भी देखने को मिली। ऑस्ट्रेलियाई पारी के 25वें में वेड ने बुमराह की बॉल को डिफेंस किया। इसके बाद पंत विकेट के पीछे से वेड को कुछ बोलते हुए नजर आए। इसपर वेड ने उन्हें घूर के भी देखा।

##

पंत मैच की पहली पारी में भी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को परेशान करते नजर आए थे। बता दें कि भारतीय टीम सोमवार को 326 रन पर ऑलआउट हो गई। टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया (पहली पारी-195/10) पर पहली पारी में 131 रन की लीड ली।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ऋषभ पंत और वेड के बीच मैच में कई बार जुबानी जंग देखने को मिली।

पाकिस्तान के पूर्व पेसर अख्तर बोले-ICC ने टी20 ऑफ दशक नहीं बल्कि IPL टीम की घोषणा की है December 27, 2020 at 08:20PM

ICC ने रविवार को तीनों फॉर्मेट के दशक की बेस्ट टीम की घोषणा की। तीनों फार्मेट की कप्तानी भारतीय खिलाड़ियों को सौंपी गई। महेंद्र सिंह धोनी को टी-20 और वनडे टीम का कप्तान बनाया गया। जबकि विराट कोहली को टेस्ट टीम की कप्तानी सौंपी गई। तीनों फॉर्मेट में शामिल होने वाले इकलौते खिलाड़ी हैं। ICC की दशक की घोषित बेस्ट टीम में पाकिस्तान के खिलाड़ियों को जगह नहीं दी गई है। टी-20 में बाबर आजम को शामिल नहीं किए जाने से पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर नाराज हैं। हालांकि वे टेस्ट और वनडे टीम को लेकर कुछ नहीं बोले। उन्होंने कहा यह दशक की बेस्ट टी-20 टीम नहीं बल्कि IPL इलेवन की टीम है।

आजम से टी-20 का कोई बेहतर खिलाड़ी नहीं
अख्तर ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा," ICC भूल गया है कि पाकिस्तान भी इसका सदस्य है। और टी-20 क्रिकेट में खेलता है। टी-20 में ICC के नंबर वन रैंकिंग पर काबिज बाबर आजम को जगह नहीं दी गई है। टी-20 में वर्तमान में आजम से बेहतर कोई खिलाड़ी नहीं है। पाकिस्तान के एक भी खिलाड़ी को टीम में शामिल नहीं किया गया है। हमें ICC टी 20 के दशक की बेस्ट टीम की जरूरत नहीं है। क्योंकि आपने IPL टीम की घोषणा की है न कि वर्ल्ड क्रिकेट टीम की।"

ICC की कार्यप्रणाली पर उठाए सवाल
अख्तर ने ICC की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा कि पैसे के कारण खेल को बर्बाद किया जा रहा है। उन्होंने कहा- ICC केवल पैसे, प्रायोजक और टीवी राइट्स के बारे में सोचता है। वनडे में तीन पावर प्ले और दो नए गेंद का इस्तेमाल किया जा रहा है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
शोएब अख्तर ICC की दशक की घोषित टी-20 में बाबर आजम को शामिल नहीं किए जाने से नाराज हैं। उन्होंने कहा कि आजम टी-20 के सबसे बेहतर खिलाड़ी हैं।(फाइल फोटो)

मेसी को पछाड़कर प्लेयर ऑफ द सेंचुरी बने रोनाल्डो, लेवानदॉस्की प्लेयर ऑफ द ईयर चुने गए December 27, 2020 at 07:38PM

पुर्तगाल और युवेंटस के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो को रविवार को ग्लोब सॉकर अवॉर्ड्स में प्लेयर ऑफ द सेंचुरी के खिताब से नवाजा गया। उन्हें यह अवॉर्ड 2001 से 2020 तक लीग और इंटरनेशनल फुटबॉल में शानदार प्रदर्शन के लिए दिया गया। उन्होंने अर्जेंटीना और बार्सिलोना के स्टार स्ट्राइकर लियोनल मेसी को पीछे छोड़ यह अवॉर्ड जीता। वहीं, बायर्न म्यूनिख के रॉबर्त लेवानदॉस्की को इस अवॉर्ड सेरेमनी में प्लेयर ऑफ द ईयर के खिताब से नवाजा गया।

रोनाल्डो सॉकर प्लेयर ऑफ द सेंचुरी
दुबई में हुई इस सेरेमनी में 5 बार के बेलोन डी'ओर विजेता रोनाल्डो का यह इस साल का दूसरा अवॉर्ड है। इससे पहले उन्हें दिसंबर में ही गोल्डन फुट अवॉर्ड भी जीता था। गोल्डन फुट अवॉर्ड किसी 28 साल या इससे ज्यादा उम्र के खिलाड़ियों को पूरे करियर में एक ही बार दिया जाता है। ट्रॉफी जीतने के बाद रोनाल्डो ने लेवानदॉस्की को भी बधाई दी।

##

गार्डियोला कोच ऑफ द सेंचुरी बने
मैनचेस्टर सिटी के कोच पेप गार्डियोला को कोच ऑफ द सेंचुरी अवॉर्ड से नवाजा गया। गार्डियोला सिटी से पहले बार्सिलोना और बायर्न म्यूनिख के भी कोच रह चुके हैं। उनकी कोचिंग में बार्सिलोना की टीम 2009 में UEFA चैम्पियंस लीग भी जीत चुकी है। 2009 में बार्सिलोना की टीम ने स्पैनिश सुपर कप, UEFA सुपर कप और फीफा क्लब वर्ल्ड कप समेत 6 ट्राफियां अपने नाम की थीं। गार्डियोला फीफा बेस्ट कोच (2011), UEFA बेस्ट कोच (2009, 2011) और ला लीगा के बेस्ट कोच (2009, 2010, 2011 और 2012) का अवॉर्ड भी जीत चुके हैं।

##

रियाल मैड्रिड क्लब ऑफ द सेंचुरी बनी
क्रिस्टियानो के एजेंट जॉर्ज मेंडिस को एजेंट ऑफ द सेंचुरी अवॉर्ड मिला। वहीं, रोनाल्डो के पूर्व क्लब रियाल मैड्रिड को क्लब ऑफ द सेंचुरी अवॉर्ड से नवाजा गया। रियाल मैड्रिड ने 20 साल में 5 बार UEFA चैम्पियंस लीग का खिताब और 7 ला लीगा टाइटल अपने नाम किया है।

टाइटल 2000-2020 में चैम्पियन कब बनी
UEFA चैम्पियंस लीग 2001-02, 2013-14, 2015-16, 2016-17, 2017-18
ला लीगा 2000-01, 2002-03, 2006-07, 2007-08, 2011-12, 2016-17, 2019-20

लेवानदॉस्की प्लेयर ऑफ द ईयर बने
वहीं, इस साल फीफा बेस्ट प्लेयर का अवॉर्ड जीत चुके लेवानदॉस्की ने मेसी और रोनाल्डो को पछाड़कर ग्लोब सॉकर प्लेयर ऑफ द ईयर अवॉर्ड जीता। 32 साल के लेवनदॉस्की ने पिछले सीजन के 47 मैच में 55 गोल किए हैं। वहीं, इस सीजन में उन्होंने 14 मैच में 16 गोल किए हैं। लेवानदॉस्की की टीम और इस 2019-20 की UEFA चैम्पियंस लीग विजेता टीम बायर्न म्यूनिख को क्लब ऑफ द ईयर 2020 अवॉर्ड से नवाजा गया।

##

रोनाल्डो ने रियल मैड्रिड के लिए 400 से ज्यादा गोल दागे
रोनाल्डो ने इसी महीने अपने करियर के 750 गोल पूरे किए थे। उन्होंने अवॉर्ड जीतने के बाद सोशल मीडिया पर पोस्ट कर अपने फैंस को धन्यवाद बोला।

टीम गोल किए
रियाल मैड्रिड 450
मैनचेस्टर यूनाइटेड 118
पुर्तगाल 102
युवेंटस 75
स्पोर्टिंग सीपी 5
कुल 750

रोनाल्डो ने फैंस को धन्यवाद कहा
रोनाल्डो ने कहा, 'मैं इससे ज्यादा खुश नहीं हो सकता। मैं फुटबॉल में 20 साल के प्रोफेशनल करियर को इस प्रकार एंजॉय करूंगा, यह मुझे नहीं पता था। लेवानदॉस्की को प्लेयर ऑफ द ईयर और हान्स फ्लिक को कोच ऑफ द ईयर और पेप गार्डियोला को कोच ऑफ द सेंचुरी बनने के लिए बधाई। आइकर कैसिलास और जेरार्ड पिके को करियर अवॉर्ड मिलने पर भी बधाई। मैं अपने एजेंट जॉर्ज मेंडिस का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं। दुबई में आकर मुझे बहुत अच्छा लगा। मैं अपने 21 मिलियन फैंस जिन्होंने मुझे वोट किया, उन सभी का शुक्रिया अदा करना चाहूंगा।'

##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ग्लोब सॉकर अवॉर्ड्स में प्लेयर ऑफ द सेंचुरी बनने के बाद रोनाल्डो अपनी गर्लफ्रेंड जॉर्जिना रॉड्रिग्ज (दाएं) और बेटे क्रिस्टियानो रोनाल्डो जूनियर (बाएं) के साथ।

इसलिए DRS से खफा सचिन तेंडुलकर, बोले- आईसीसी करे 'अंपायर्स कॉल' का रिव्यू December 27, 2020 at 07:38PM

नई दिल्लीभारत के पूर्व कप्तान सचिन तेंडुलकर ने आईसीसी से निर्णय समीक्षा प्रणाली (डीआरएस) में 'अंपायर्स कॉल' के क्लॉज पर सवाल उठाए हैं और कहा है कि इसे दोबारा देखने की जरूरत है। सचिन ने ट्वीट किया, 'खिलाड़ी रिव्यू इसलिए लेते हैं क्योंकि वह मैदानी अंपायर के फैसले से खुश नहीं होते हैं। आईसीसी को डीआरएस को दोबारा देखने की जरूरत है, खासकर अंपायर्स कॉल के लिए।' 'अंपायर्स कॉल' क्लॉज बॉल ट्रेकिंग टेक्नोलॉजी में तब आता है जब मामला काफी कीरीबी हो और फैसला मैदानी अंपायर के फैसले को बनाए रखता है। ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) पर खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन सोमवार को अंपायर्स कॉल ने दो बार ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों को बचाया। जोए बर्न्‍स के खिलाफ जसप्रीत बुमराह ने दूसरी पारी के तीसरे ओवर में एलबीडब्ल्यू की अपील की थी। अंपायर ने इसे नॉट आउट करार दिया था जिस पर भारत ने रिव्यू लिया, लेकिन अंपायर्स कॉल के कारण बर्न्‍स बच गए। इसके बाद मार्नस लाबुशाने भी मोहम्मद सिराज की गेंद पर इसी कारण आउट होने से बच गए। यहां भी अंपायर ने उन्हें नॉट आउट दिया लेकिन भारत ने रिव्यू लिया और अंपायर्स कॉल के कारण लाबुशाने भी बच गए।

AUS vs IND: भारत को बड़ा झटका, तेज गेंदबाज हुआ चोटिल, लंगड़ाते हुए मैदान छोड़ा December 27, 2020 at 07:05PM

मेलबर्नभारत के तेज गेंदबाज उमेश यादव ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच के तीसरे दिन के खेल के दौरान चोटिल हो गए और उन्हें लंगड़ाते हुए मैदान छोड़ना पड़ा। ऐसा लग रहा था कि ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी का आठवां और अपना चौथा ओवर करते समय 33 वर्षीय उमेश के घुटने में चोट लगी। उन्होंने इससे पहले अपने दूसरे ओवर में सलामी बल्लेबाज जो बर्न्स को आउट किया था और वह अच्छी लय में दिख रहे थे। पढ़ें- अपने शानदार स्पेल के बीच में उन्हें दर्द हुआ और उन्होंने तुरंत ही चिकित्सा टीम को बुलाया। इसके बाद लंगड़ाते हुए ड्रेसिंग रूम में चले गये। अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे मोहम्मद सिराज ने उनका यह ओवर पूरा किया। भारत को पहले ही मोहम्मद शमी और इशांत शर्मा की कमी खल रही है जो चोटिल हैं। पढ़ें- उमेश के चोटिल होने से चार मैचों की सीरीज में उसकी परेशानी बढ़ सकती है। दरअसल, पहले टेस्ट के दौरान मोहम्मद शमी बल्लेबाजी करते वक्त अपनी कलाई चोटिल करवा बैठे थे। इसके बाद उन्हें पूरी सीरीज से बाहर होना पड़ा था। दूसरी ओर, इशांत शर्मा इंडियन प्रीमियर लीग के दौरान चोटिल हुए थे और उसके बाद इस दौरे पर टीम इंडिया के साथ नहीं आए। तीन अनुभवी तेज गेंदबाजों के चोटिल होने से टीम इंडिया की समस्या और भी बढ़ते दिख रही है।

सुमित नागल और एंडी मरे को वाइल्ड कार्ड से इंट्री; नागल को इस साल यूएस ओपन में भी प्रवेश मिला था December 27, 2020 at 06:53PM

भारतीय टेनिस स्टार सुमित नागल और इंग्लैंड के एंडी मरे को ऑस्ट्रेलियन ओपन में वाइल्ड कार्ड से इंट्री मिली है। अगले साल ऑस्ट्रेलियन ओपन तीन हफ्ते की देरी से 8 से 21 फरवरी के बीच होना है। पहले यह टूर्नामेंट 18 से 31 जनवरी के बीच होना था।

नागल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, " मैं उन सभी लोगों को धन्यवाद देता हूं। जिन्होंने मुझे वाइल्ड कार्ड हासिल करने में मदद की है। मैं क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का भी धन्यवाद करता हूं, जो कोरोना के दौर में इस टूर्नामेंट को करा रहे हैं।

नागल समेत खिलाड़ियों को वाइल्ड कार्ड से इंट्री मिली है। इसमें ऑस्ट्रेलिया के क्रिस्टोफ़र ओ'कोनेल, अमेरिका के मार्क पोलामेन, थानीसी कोकिनकिस, अलेक्जेंडर वुकिक और इंग्लैंड के एंडी मरे शामिल हैं।

मरे संन्यास के दो साल बाद कर रहे हैं वापसी

मरे दो साल बाद ऑस्ट्रेलियन ओपन में खेल रहे हैं। वे पांच बार के उपविजेता रहे हैं। मरे ने साल 2019 में ऑस्ट्रेलियन ओपन के बाद संन्यास की घोषणा की थी।
टूर्नामेंट के निदेशक क्रेग टेली ने कहा, " हम एंडी मरे की वापसी पर स्वागत करते हैं। उनकी संन्यास एक भावनात्मक क्षण था। उनकी सर्जरी हुई। उसके बाद वे फिर से वापसी कर हैं। वे 2021 ऑस्ट्रेलियन ओपन के आकर्षण होंगे।

नागल पिछले साल यूएस ओपन के पहले दौर में जीत हासिल की थी
नागल ने पिछले साल यूएस ओपन के पहले दौर में अमेरिका के ब्रेडली क्लान को हराकर दूसरे दौर में पहुंचे थे। हालांकि दूसरे दौर में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। वे साल में किसी ग्रैंड स्लैम के इंडी विजुअल में मैच जीतने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सुमित नागल को इस साल यूएसओपन में भी वाइल्ड कार्ड से इंट्री मिली थी। (फाइल फोटो )

मिशन ऑस्ट्रेलिया कैसे हो फतह? गुरु आमरे ने रहाणे को दिया था फिल्म लक्ष्य वाला 'ज्ञान' December 27, 2020 at 06:36PM

गौरव गुप्ता, मुंबईविराट कोहली की गैरमौजूदगी में कप्तानी कर रहे अजिंक्य रहाणे ने मेलबर्न में ऐतिहासिक शतक लगाते हुए टीम इंडिया को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया। मेलबर्न में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के पहले दिन से ही रहाणे की कप्तानी की तारीफ तो हो ही रही थी दूसरे दिन जिस अंदाज में उन्होंने शतक जड़ा उसके बाद लोग उनकी और भी तारीफ कर रहे हैं। रहाणे के बचपन के कोच प्रवीण आमरे ने अपने शिष्य की खूब सराहना की है। उन्होंने यह भी बताया कि जब रहाणे को कप्तानी मिली तो उनसे क्या बात हुई थी। प्रवीण ने बताया, जब अजिंक्य को कप्तानी मिली तो मैंने उनसे कहा कि उन्हें फिल्म 'लक्ष्य' के उस सैनिक की तरह सोचना है। सिपाही के खिलाफ अपशकुन थे और उनकी तरह उसे भी वह लड़ाई जीतनी थी। दुश्मन कारगिल की चोटियों पर कब्जा कर रहा था, और उसे उन चोटियों पर चढ़ना था, लड़ना था और चोटी को वापस अपने कब्जे में करना था। वह सैनिक एक मिशन पर अपनी टीम का नेतृत्व कर रहा था।’ आमरे ने आगे कहा- भारत पिछले कुछ 25-30 वर्षों में टेस्ट क्रिकेट में शायद सबसे कठिन चुनौती का सामना कर रहा था। आमरे कहते हैं, 'कप्तानी की कमान संभालने के लिए यह सबसे खराब स्थिति थी। टीम को 36 रनों पर आउट किया गया (भारत का अब तक का सबसे कम स्कोर)। हम तीन दिनों के भीतर पिट गए थे और बुरी स्थिति में थे।' प्रवीण आमरे कहते हैं- लगभग सभी ने हमें इस सीरीज में 4-0 से हार की भविष्यवाणी किया था। चीजों को बदतर बनाने के लिए हमारे 'रनमशीन ’और नियमित कप्तान विराट कोहली वहां नहीं थे और 'अज्जू’ ने पिछले दो वर्षों से टीम की कप्तानी नहीं की थी। ऐसे में मैं बहुत खुश हूं कि उन्होंने अग्नि परीक्षा दी और अभी तक पास भी होते दिख रहे हैं। पढ़ें- उल्लेखनीय है कि अजिंक्य रहाणे ने मेलबर्न क्रिकेट मैदान पर टेस्ट करियर का 12वां शतक जड़ा। उनकी 112 रनों की पारी की बदौलत ही भारतीय टीम 115.1 ओवरों में 326 रन पर तक पहुंच सकी।

पहली पारी में बढ़त के साथ भारतीय टीम लगातार दो टेस्ट नहीं हारी, 35 साल पुराने रिकॉर्ड की बराबरी भी की December 27, 2020 at 06:02PM

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में बॉक्सिंग-डे टेस्ट खेला जा रहा है। मैच में टीम इंडिया ने पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 131 रन की बढ़त बनाई। इसी के साथ भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार दो टेस्ट की पहली पारी में बढ़त बनाने के 35 साल पुराने रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। साथ ही एक संयोग भी है कि पहली पारी में बढ़त के साथ भारतीय टीम लगातार दो टेस्ट नहीं हारी है। मैच का स्कोरकार्ड देखने के लिए यहां क्लिक करें...

इससे पहले टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौजूदा 4 टेस्ट की सीरीज के पहले मैच की पहली पारी में भी बढ़त बनाई थी। एडिलेड में खेले गए इस डे-नाइट टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकेट से जीत दर्ज की थी। मेजबान सीरीज में 1-0 से आगे है।

35 साल पहले बढ़त के बावजूद टेस्ट ड्रॉ रहे थे
1985-86 में भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार दो टेस्ट की पारी में बढ़त बनाई थी। पहले एडिलेड टेस्ट ऑस्ट्रेलिया द्वारा बनाए गए 381 रन के जवाब में भारत ने 520 रन बनाए थे। जबकि मेलबर्न में खेले गए इसी सीरीज के दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के 262 के स्कोर के जवाब में 445 रन बनाए थे। हालांकि दोनों मैच ड्रॉ हुए थे।

बढ़त के बाद सीरीज में लगातार दो टेस्ट नहीं हारा भारत
भारतीय टीम के साथ एक अच्छा संयोग भी है। वह यह है कि टीम पहली पारी में बढ़त लेने के बाद किसी एक सीरीज में लगातार दो टेस्ट नहीं हारी है। मौजूदा सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट की पहली पारी में टीम इंडिया ने 53 रन की बढ़त ली थी। इसके बाद टीम दूसरी पारी में सिर्फ 36 रन ही बना सकी थी और मैच 8 विकेट से गंवा दिया।

40 साल पहले भारतीय टीम मेलबर्न में बढ़त के साथ एक मैच जीत चुकी
टीम इंडिया भी एक बार मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में 100+ रन की बढ़त के साथ एक मैच जीत चुकी है। उसने 1980 में 182 रन की बढ़त के साथ ऑस्ट्रेलिया को 59 रन से हराया था। वहीं, मेलबर्न के मैदान पर 100 से ज्यादा रन की बढ़त के साथ पिछली बार 2010 में ऑस्ट्रेलिया टीम इंग्लैंड को 89 रन से हराया था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉक्सिंग-डे टेस्ट की पहली पारी में भारतीय कप्तान अजिंक्य रहाणे ने सेंचुरी और रविंद्र जडेजा ने फिफ्टी लगाई।

21 साल में पहली बार ऑस्ट्रेलियन ओपन नहीं खेलेंगे फेडरर, 6 बार यह खिताब अपने नाम कर चुके December 27, 2020 at 05:28PM

वर्ल्ड नंबर-5 रोजर फेडरर 2021 के पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन में नहीं खेलेंगे। वे फिलहाल घुटने की 2 सर्जरी से उबर रहे हैं। उन्होंने साल 2000 में ऑस्ट्रेलियन ओपन में डेब्यू किया था। 21 साल में पहली बार वे ऑस्ट्रेलियन ओपन में नहीं खेल पा रहे हैं।
फेडरर के एजेंट टोनी गोडसिक कहा कि उन्हें ठीक होने में काफी वक्त लग रहा है। गोडसिक ने कहा कि रोजर फेडरर ने कोच सेवेरिन लुथी और इवान ल्युबिकिक और फिटनेस कोच पियरे पगनीनी के साथ चर्चा के बाद 8 फरवरी से शुरु होने वाली ऑस्ट्रेलियन ओपन में नहीं खेलने का फैसला किया है। वे ऑस्ट्रेलियन ओपन के बाद टेनिस कोर्ट पर उतर सकते हैं।
फेडरर यूएई में ट्रेनिंग कर रहे हैं
20 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता फेडरर यूएई में ट्रेनिंग कर रहे हैं। उनका नाम ऑस्ट्रेलियन ओपन के ऑर्गेनाइजर्स की ओर से टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों के ऐलान किए नामों में शामिल था। इसमें फेडरर के अलावा नोवाक जोकोविच, राफेल नडाल, एश्ले बार्टी, नाओमी ओसाका और सेरेना विलियम्स समेत कई दिग्गज खिलाड़ियों के नाम शामिल थे। गोडसिक को भरोसा है कि वे टोक्यो ओलिंपिक और विंबलडन में खेलेंगे।
एक साल से नहीं खेले हैं
39 साल के फेडरर ने लगभग 1 साल से कोई भी मैच नहीं खेला है। उन्होंने अपना आखिरी मैच जनवरी, 2020 में ऑस्ट्रेलियन ओपन सेमीफाइनल में नोवाक जोकोविच के खिलाफ मेलबर्न पार्क में खेला था।
फेडरर ने कुछ दिन पहले कहा था कि उनकी इंजरी में सुधार हुआ है
फेडरर ने कुछ दिन पहले कहा था, 'मैं उम्मीद कर रहा था कि इस साल अक्टूबर तक ठीक हो जाऊंगा, लेकिन मुझे नहीं लगता कि ऐसा हो पाया है। जब मैंने अपने घुटने का दूसरा ऑपरेशन करवाया, तो मुझे काफी परेशानी हुई। हालांकि, पिछले 6 महीने में काफी सुधार हुआ है। अब ये देखना होगा कि अगले 2 महीने में ठीक हो पाता हूं या नहीं। मैं फिजियो से संपर्क में हूं और फिटनेस पर काम कर रहा हूं।
स्विट्जरलैंड सरकार ने 1950 से अब तक का बेस्ट एथलीट घोषित किया है
हाल ही में स्विट्जरलैंड सरकार ने 1950 से अब तक का देश का बेस्ट एथलीट भी घोषित किया था। इस अवसर पर उन्होंने कहा था कि ये सम्मान पाकर अच्छा महसूस कर रहा हूं। मैं उम्मीद करता हूं कि अगले साल अच्छा खेल सकूं और कुछ टूर्नामेंट्स जीत सकूं।
जोकोविच ने सबसे ज्यादा 8 बार ऑस्ट्रेलियन ओपन जीता
सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने सबसे ज्यादा 8 बार ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब अपने नाम किया है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया के रॉय इमरसन और फेडरर ने 6-6 बार ये खिताब अपने नाम किया। ऑस्ट्रेलिया के जैक क्रॉफोर्ड और केन रोजवेल ने 4-4 बार ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब जीता है।
3 हफ्ते की देरी से हो रही है ऑस्ट्रेलियन
ऑस्ट्रेलियन ओपन इस बार 3 हफ्ते देरी से हो रही है। यह टूर्नामेंट अगले साल के शुरुआत में 18 से 31 जनवरी के बीच होना था। लेकिन कोरोना की वजह से 3 हफ्ते देरी से शुरु हो रही है। अब यह अगले साल 8 से 21 फरवरी के बीच खेला जाएगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
रोजर फेडरर घुटने की सर्जरी के कारण 2021 में ऑस्ट्रेलियन ओपन में खेलेंगे। वे इस साल जनवरी में ऑस्ट्रेलियन ओपन के बाद से किसी भी टूर्नामेंट में नहीं खेले हैं। वे फिलहाल यूएई में ट्रेनिंग कर रहे हैं।

बॉक्सिंग डे टेस्ट : भारत 326 रन पर आउट, पहली पारी में 131 रन की बढ़त ली December 27, 2020 at 04:09PM

मेलबर्नअंजिक्य रहाणे की आकर्षक शतकीय पारी का रन आउट के साथ निराशाजनक अंत होने से ऑस्ट्रेलिया को वापसी का मौका मिला लेकिन इसके बावजूद भारत दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच के तीसरे दिन सोमवार को यहां अपनी पहली पारी में 326 रन बनाकर 131 रन की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल करने में सफल रहा। ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के 195 रन के जवाब में भारतीय पारी तीसरे दिन लंच से ठीक पहले समाप्त हुई। भारत ने सुबह पांच विकेट पर 277 रन से आगे खेलना शुरू किया और इस तरह से तीसरे दिन पहले सत्र में केवल 49 रन जोड़े और इस बीच अपने बाकी बचे पांचों विकेट गंवाए। रहाणे ने 112 रन बनाए जबकि ने 57 रन की पारी खेली जो उनका टेस्ट क्रिकेट में 15वां अर्धशतक है। इन दोनों बल्लेबाजों ने छठे विकेट के लिए 121 रन की साझेदारी की। रहाणे की शानदार पारी का अंत रन आउट होने से हुआ। वह टेस्ट मैचों में पहली बार रन आउट हुए। उन्होंने 223 गेंदें खेली तथा 12 चौके लगाए। जडेजा उन्हें रन लेने के लिए आवाज लगायी थी जबकि तब रन लेना खतरे से खाली नहीं था और आखिर में भारतीय कप्तान को पवेलियन लौटना पड़ा। जडेजा तब अर्धशतक से एक रन दूर थे। उन्होंने शार्ट कवर पर शॉट खेला और एक रन के लिए दौड़ पड़े। रहाणे ने उन्हें वापस नहीं भेजा और रन के लिए दौड़ पड़े पर समय पर क्रीज पर नहीं पहुंच पाए। जडेजा ने हालांकि अपनी भूमिका बखूबी निभायी जबकि ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाजों ने उनकी शॉर्ट पिच गेंदों से कड़ी परीक्षा ली। उन्होंने अर्धशतक पूरा करने के बाद अपने चिर परिचित अंदाज में तलवार की तरह बल्ला घुमाया। इसके बाद (26 रन देकर तीन विकेट) की एक शार्ट पिच गेंद पर पुल करके उन्होंने डीप मिडविकेट पर कैच दिया। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) की पिच तीसरे दिन खतरनाथ नहीं दिख रही थी और ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज रहाणे और जडेजा के सामने कोई चुनौती पेश नहीं कर पाए थे। पढ़े- ऑस्ट्रेलिया को विकेट की सख्त जरूरत थी और ऐसे में रहाणे के आउट होने से उसने राहत की सांस ली। भारत के निचले क्रम के अन्य बल्लेबाज संघर्ष नहीं कर पाए। रविचंद्रन अश्विन ने 14 रन बनाए। (72 रन देकर तीन) और जोश हेजलवुड (47 रन देकर एक) ने भारत के पुछल्ले बल्लेबाजों को समेटने में देर नहीं लगायी।

ऑस्ट्रेलियाई ओपन में नहीं खेलेंगे रोजर फेडरर, जानिए क्या है वजह December 27, 2020 at 05:47PM

मेलबर्न अपने दाएं घुटने के दो आपरेशन के कारण वर्ष के पहले ग्रैंड स्लैम टूर्नमेंट ऑस्ट्रेलियाई ओपन में भी नहीं खेल पाएंगे। फेडरर के लंबे समय से एजेंट रहे टोनी गॉडसिक ने कहा कि 20 बार का ग्रैंड स्लैम चैंपियन ऑस्ट्रेलियाई ओपन के बाद एटीपी टूर में वापसी की योजना बना रहे हैं और वह उनके लिए 2021 का टेनिस कैलेंडर तैयार करने पर लगे हुए हैं। गॉडसिक ने कहा, ‘रोजर ने 2021 ऑस्ट्रेलियाई ओपन में नहीं खेलने का फैसला किया है। उन्होंने हालांकि अपने घुटने और फिटनेस के मामले में पिछले दो महीनों में अच्छी प्रगति की है।’ उन्होंने कहा, ‘लेकिन अपनी टीम के साथ विचार विमर्श के बाद उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई ओपन के बाद प्रतिस्पर्धी टेनिस में मजबूत वापसी के लिए यह फैसला किया।’ ऑस्ट्रेलियाई ओपन के मुख्य ड्रॉ के मैच कोरोना वायरस महामारी के कारण तीन सप्ताह बाद से शुरू होंगे। यह टूर्नमेंट अब आठ फरवरी से मेलबर्न पार्क में खेला जाएगा। फेडरर अब दुबई में अभ्यास कर रहे हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई ओपन 2020 के बाद से कोई टूर्नमेंट नहीं खेला है।

ऑस्ट्रेलिया पर जीत पक्की? रहाणे का यह करिश्माई संयोग तो कर रहा यही भविष्यवाणी December 27, 2020 at 04:41PM

मेलबर्नभारतीय टीम के कप्तान अंजिक्य रहाणे की आकर्षक शतकीय पारी का रन आउट के साथ निराशाजनक अंत होने से ऑस्ट्रेलिया को वापसी का मौका मिला है, लेकिन इसके बावजूद एक खास बात है जो भारतीय क्रिकेट फैंस को निराश नहीं होने देगी। वह बात है कि रहाणे के शतक की। दरअसल, इस बल्लेबाज ने जब भी सैकड़ा जड़ा भारत को कभी हार नहीं मिली है। अभी तक की बात करें तो भारत दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच के तीसरे दिन सोमवार को यहां अपनी पहली पारी में 326 रन बनाकर 131 रन की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल करने में सफल रहा। ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के 195 रन के जवाब में भारतीय पारी तीसरे दिन लंच से ठीक पहले समाप्त हुई। भारत ने सुबह पांच विकेट पर 277 रन से आगे खेलना शुरू किया और इस तरह से तीसरे दिन पहले सत्र में केवल 49 रन जोड़े और इस बीच अपने बाकी बचे पांचों विकेट गंवाए। पहली बार टेस्ट में हुए रन आउट रहाणे ने 112 रन बनाए जबकि रविंद्र जडेजा ने 57 रन की पारी खेली जो उनका टेस्ट क्रिकेट में 15वां अर्धशतक है। इन दोनों बल्लेबाजों ने छठे विकेट के लिए 121 रन की साझेदारी की। रहाणे की शानदार पारी का अंत रन आउट होने से हुआ। वह टेस्ट मैचों में पहली बार रन आउट हुए। उन्होंने 223 गेंदें खेली तथा 12 चौके लगाए। जडेजा उन्हें रन लेने के लिए आवाज लगायी थी जबकि तब रन लेना खतरे से खाली नहीं था और आखिर में भारतीय कप्तान को पविलियन लौटना पड़ा। 11 शतक, 7 में जीत, 3 ड्रॉअजिंक्य रहाणे ने इस मैच में टेस्ट करियर का 12वां शतक जड़ा है। इससे पहले यानी 11 शतकों में भारत ने 7 (एक मैच की दोनों पारियों में शतक था, तकनीकी तौर पर 7 मैच और 8 शतक) जीते, जबकि 3 ड्रॉ रहे। ऐसे में भारतीय क्रिकेट फैंस को उम्मीद बनाए रखनी होगी कि रहाणे का यह लकी चार्म एक बार फिर भारत के काम आएगा। जानिए रहाणे के किस टेस्ट शतक में क्या हुआ...
  • 118 रन: vs न्यूजीलैंड, वेलिंग्टन (मैच ड्रॉ)
  • 103 रन: vs इंग्लैंड, लॉर्ड्स (भारत जीता)
  • 147 रन: vs ऑस्ट्रेलिया, मेलबर्न (मैच ड्रॉ)
  • 126 रन: vs श्रीलंका, कोलंबो (भारत जीता)
  • 127 & 100* : vs साउथ अफ्रीका, दिल्ली (भारत जीता)
  • 108* रन: vs वेस्टइंडीज, किंगस्टन (मैच ड्रॉ)
  • 188 रन: vs न्यूजीलैंड, इंदौर (भारत जीता)
  • 132 रन: vs श्रीलंका, कोलंबो (भारत जीता)
  • 102 रन: vs वेस्टइंडीज, नॉर्थ साउंड (भारत जीता)
  • 115 रन: vs साउथ अफ्रीका, रांची (भारत जीता)

हैदराबाद को 2-0 से हराया; पॉइंट टेबल में नौवें स्थान पर पहुंची December 27, 2020 at 04:11PM

इंडियन सुपर लीग के रविवार रात को खेले गए मैच में केरला ब्लास्टर्स ने हैदराबाद FC को 2-0 से हराकर सातवें सीजन में अपनी पहली जीत दर्ज की। केरला ब्लास्टर्स की ओर से अब्दुल हक्कु ने 29वें और जॉर्डन मरे ने 88वें मिनट में गोल किए। केरला की सात मैचों में यह पहली जीत है और अब वह छह अंकों के साथ पॉइंट टेबल में नौवें नंबर पर पहुंच गई है। टीम ने तीन जीते और तीन ड्रॉ भी खेले हैं।
हैदराबाद को सात मैचों में दूसरी हार का सामना करना पड़ा है। टीम ने दो जीते है और तीन ड्रॉ भी खेले हैं और अब वह नौ अंकों के साथ तालिका में आठवें नंबर पर है।
पहले हाफ में केरला ब्लास्टर्स के एक खिलाड़ी को पीला कार्ड
दोनों टीमें शुरुआती मिनटों में एक-दूसरे के खिलाफ मौके नहीं बना पाई और फिर 20वें मिनट में केरला के सहल अब्दुल समद को मैच का पीला कार्ड दिखाया गया। हालांकि केरला को इस कार्ड से ज्यादा परेशानी नहीं हुई और 29वें मिनट में ही उसने अपना खाता खोल लिया। अब्दुल हक्कु ने फकुंडो पेरेयरा के असिस्ट पर हेडर के जरिए गोल करके केरला ब्लास्टर्स को 1-0 की बढ़त दिला दी। हक्कु का सीजन का और ISL इतिहास का यह पहला गोल है। इस गोल के बाद केरला के और एक खिलाड़ी जैक्सन सिंह को येलो कार्ड थमाया गया।
45 वें मिनट में बराबरी से चूक गई हैदराबाद
इसके बाद बराबरी की प्रयास में लगी हैदराबाद के पास 45वें मिनट में एक बड़ा मौका हाथ आया, टीम ने इसे जाया कर दिया। इस सीजन में अब तक चार गोल कर चुके एरिडेन संताना बॉक्स के अंदर आशीष राय के पास हैदराबाद को बराबरी दिलाने से चूक गए और पहले हाफ में उसे एक गोल से पीछे रहना पड़ा।
दूसरे हाफ में केरला ब्लास्टर्स की ओर से जॉर्डन मरे ने किया दूसरा गोल
दूसरे हाफ के शुरू होने के बाद केरला शुरुआती पांच मिनट के अंदर अपनी लीड को डबल करने का तीन बार अवसर खो बैठी। 58वें मिनट में भी राहुल केपी के बॉक्स के बाहर से लगाए गए शॉट को गोलकीपर ने बेहतरीन तरीके से सेव कर दिया। केरला ने 88वें मिनट में जॉर्डन मरे के शानदार गोल की मदद से 2-0 की स्कोर के साथ सीजन की अपनी पहली जीत अपने नाम कर ली।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
इंडियन सुपर लीग के रविवार रात को खेले गए मैच के दौरान केरला ब्लास्टर्स और हैदाबाद एफसी के खिलाड़ी गेंद को अपने पास लेने के लिए प्रयास करते हुए।

ICC टी20 टीम में बाबर नहीं, नाराज अख्तर बोले- यह तो IPL प्लेइंग-XI चुन ली December 27, 2020 at 02:12PM

नई दिल्ली दिग्गज पेसर ने पाकिस्तान के कप्तान को दशक की आईसीसी टी20 टीम () में शामिल नहीं किए जाने पर नाखुशी जाहिर की। 'रावलपिंडी एक्सप्रेस' से मशहूर अख्तर ने कहा कि आईसीसी ने आईपीएल प्लेइंग-XI घोषित की है, ना कि छोटे फॉर्मेट की दशक की इंटरनैशनल टीम। दशक की आईसीसी टीम के किसी भी फॉर्मेट में पाकिस्तान के खिलाड़ियों को जगह नहीं मिली, जिसमें महिला क्रिकेटर भी शामिल हैं। अख्तर ने अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में कहा, 'मुझे लगता है कि ICC यह भूल गया कि पाकिस्तान भी आईसीसी का सदस्य है और वह भी T20 क्रिकेट खेलता है। उन्होंने बाबर आजम को नहीं चुना, जो वर्तमान में आईसीसी टी20 इंटरनैशनल रैंकिंग में नंबर-एक बल्लेबाज हैं। उन्होंने पाकिस्तान के एक भी खिलाड़ी को नहीं चुना।' पढ़ें, उन्होंने आगे कहा, 'हमें आपकी (ICC) टी20 इंटरनैशनल टीम (दशक) की जरूरत नहीं है क्योंकि आपने आईपीएल टीम की घोषणा की है, ना कि विश्व क्रिकेट टीम की।' इस अनुभवी तेज गेंदबाज ने आईसीसी के कामकाज की खुलकर आलोचना की और दावा किया कि संगठन पैसे के लिए खेल को बर्बाद कर रहा है। अख्तर ने कहा, 'आईसीसी केवल पैसे, प्रायोजकों और टीवी अधिकारों के बारे में सोचता है। उन्होंने दो नई गेंदों और तीन पावरप्ले (एकदिवसीय क्रिकेट में) की शुरुआत की। डेनिस लिली, जेफ थॉमसन, वेस्टइंडीज के पांच बड़े खिलाड़ी, वसीम अकरम और वकार यूनुस कहां हैं? दुनिया के सबसे तेज गेंदबाज और लेग स्पिनर कहां हैं? वे इसलिए चले गए क्योंकि आईसीसी ने व्यवसायिक रूप से अधिक कमाने के बारे में सोचा और 10 लीग शुरू करने की अनुमति दी, जिससे ज्यादा राजस्व मिल सके।' उन्होंने कहा, 'आज के क्रिकेट और 70 के दशक के क्रिकेट के बीच एक बड़ा अंतर है। अगर सचिन बनाम शोएब नहीं है, तो क्रिकेट देखने की क्या बात है? कोई बड़ा खिलाड़ी नहीं है। टी20 में बाबर आजम की तुलना में कोई बड़ा खिलाड़ी नहीं है। वह पाकिस्तान के लिए टॉप स्कोरर हैं और विराट कोहली के साथ तुलना में भी उन्होंने देश के लिए जो किया है, उनका औसत दिखाता है।' अख्तर ने कहा, 'यह बहुत शर्मनाक है कि उन्हें (बाबर) दशक की टीम में जगह नहीं मिली। मुझे यकीन है कि इस वीडियो के बाद उन्हें लगेगा कि वे सोचेंगे कि आईपीएल टीम नहीं, बल्कि दशक की वर्ल्ड टीम की घोषणा करनी है।' इससे पहले आईसीसी ने विराट कोहली, रोहित शर्मा, एमएस धोनी, और जसप्रीत बुमराह को दशक की अपनी T20I टीम में शामिल किया। धोनी को आईसीसी की टी20 इंटरनैशनल टीम ऑफ द डिकेड (दशक) का कप्तान बनाया गया है। टीम में 4 खिलाड़ी भारत के, ऑस्ट्रेलिया और वेस्ट इंडीज के 2-2, श्रीलंका, दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान के एक-एक क्रिकेटर हैं। दशक की ICC टी20 इंटरनैशनल टीम: रोहित शर्मा, क्रिस गेल, आरोन फिंच, विराट कोहली, एबी डि विलियर्स, ग्लेन मैक्सवेल, एमएस धोनी (c), कायरन पोलार्ड, राशिद खान, जसप्रीत बुमराह और लसिथ मलिंगा।

भारत vs ऑस्ट्रेलिया, बॉक्सिंग डे टेस्ट: तीसरा दिन, LIVE अपडेट्स December 27, 2020 at 01:30PM

मेलबर्न भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है। मुकाबले में आज यानी सोमवार को तीसरे दिन का खेल जारी है। रहाणे और जडेजा उतरे तीसरे दिन का खेल शुरू। दूसरे दिन नाबाद लौटे कप्तान अजिंक्य रहाणे और ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा बल्लेबाजी को उतरे। रहाणे फिलहाल 104 और जडेजा 40 रन बनाकर क्रीज पर हैं। मिशेल स्टार्क दिन का पहला ओवर कर रहे हैं। कप्तान अजिंक्य रहाणे के मुश्किल परिस्थितियों में लगाए शानदार शतक और रविंद्र जडेजा के साथ उनकी शतकीय साझेदारी से भारत ने दूसरे दिन तक अपनी पहली पारी में पांच विकेट पर 277 रन बनाए। नियमित कप्तान विराट कोहली के पैटरनिटी लीव पर स्वदेश लौटने के कारण विषम परिस्थितियों में कप्तानी का जिम्मा संभालने वाले रहाणे ने एक कुशल सेनापति की तरह आगे बढ़कर नेतृत्व किया। दूसरे दिन रहाणे और जडेजा की शतकीय साझेदारीअजिंक्य रहाणे दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 104 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए थे। उन्हें जडेजा (नाबाद 40) के रूप में अच्छा साथी मिला जिसके साथ उन्होंने छठे विकेट के लिए दूसरे दिन तक 104 रन जोड़े। ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 195 रन पर सिमटीऑस्ट्रेलिया के कप्तान टिम पेन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और उसकी पहली पारी पहले ही दिन 195 रन पर सिमट गई। पेसर जसप्रीत बुमराह और ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने कमाल का प्रदर्शन किया और दोनों ने कुल 7 विकेट झटके। बुमराह ने जहां 56 रन देकर चार विकेट चटकाए तो वहीं, रविचंद्रन अश्विन ने 25 रन देकर तीन विकेट अपने नाम किए। डेब्यू टेस्ट खेल रहे पेसर मोहम्मद सिराज ने 40 रन देकर दो विकेट झटके।

Ind vs Aus Boxing Day Test Match: कमाल की फील्ड सेटिंग, पिच का मिजाज समझा...यूं रहाणे की कप्तानी में फंसते चले गए कंगारू December 27, 2020 at 01:52AM

नई दिल्ली एडिलेड टेस्ट में भारतीय टीम (Adelaide Test Team) को करारी हार मिली। उस हार का असर खिलाड़ियों के मनोबल तक पड़ा। उस हार के साथ एक नई टेंशन भी दरवाजे पर दस्तक दे चुकी थी। ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलिया (India Tour Of Australia) को टेस्ट सीरीज हराने का ख्वाब सजाए पहुंची टीम इंडिया की शुरुआत तो अच्छी रही लेकिन मैच के तीसरे दिन 70 मिनट के खेल ने सारे मंसूबों पर पानी फेर दिया। टीम इंडिया के सामने उस हार को भुलाकर एक नई शुरुआत का वक्त था। लेकिन दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय कप्तान विराट कोहली और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी टीम का हिस्सा नहीं थे। रहाणे ने निभाया अपना रोलअब टीम मैनेजमेंट के पास बड़ा सवाल था कि आखिरकार दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया कैसे ऑस्ट्रेलिया (Ajinkya Rahane) पर पलटवार करेगी। अब टीम का सेना नायक था अजिंक्य रहाणे। एक कप्तान का फर्ज महज बेहतर खेलना नहीं बल्कि टीम को मोटीवेट भी करना होता है। कप्तान कोहली (Virat Kohli) की गैरमौजूदगी में रहाणे ने के ऊपर दोहरा प्रेशर था। पहला तो ये कि एडिलेड को भूलकर मेलबर्न में सकारात्मक इरादे के साथ टीम इंडिया उतरे और दूसरा कि टीम का सबसे मजबूत स्तंभ विराट कोहली की गैरमौजूदगी में टीम को संभालना। फील्ड में कैसे नजर आए रहाणेमेलबर्न में पहले दिन का खेल शुरू हुआ। निगाहें टिकी थी कप्तान रहाणे पर। रहाणे भी बिल्कुल चौकन्ना कप्तान की तरह हर तरफ नजरें फैला रहे थे। आज हम यहां आंकड़ों की बात नहीं कर रहे केवल रहाणे की नीतियों को समझेंगे। रहाणे ने लगातार टीम के साथियों और खासकर गेंदबाजों के साथ लगातार संवाद बनाए रखा। उसका नतीजा ये निकला की ऑस्ट्रेलिया की टीम 195 रन पर ऑल आउट हो गई। मैच में डेब्यू कर रहे मोहम्मद सिराज गेंदबाजी के लिए व्याकुल दिख रहे थे। मगर पिच की हालत से कप्तान रहाणे वाकिफ थे। उन्होंने सिराज से सब्र रखने के लिए कहा। सिराज ने कप्तान की बात सुनी फिर वापस फील्डिंग करने लगे। रहाणे ने पिच को परखा कप्तान रहाणे की सूझबूझ का ही नतीजा था कि भारत के गेंदबाजों ने कंगारुओं को खूब छकाया। पहले दिन के पहले सेशन में गेंदबाजों ने नमी का फायदा उठाया और ऑस्ट्रेलिया के विकेट गिरे। यहां पर अश्विन और बुमराह से गेंदबाजी कराने का फैसला रहाणे का बिल्कुल सही साबित हुआ। लंच के बाद रहाणे ने गेंद सौंपी डेब्यू कर रहे मो. सिराज को। इसके पीछे भी उनकी एक योजना काम कर रही थी। सुबह के शाम पिच में नमी थी, रहाणे चाहते थे कि इसका फायदा उठाकर जितनी जल्दी विकेट निकाल लें उतना टीम प्रेशर में आ जाएगी। लंच के बाद सिराज ने लगातार डॉट बॉल फेंककर प्रेशर बनाया और फिर मार्नुस लाबुशेन जोकि क्रीज पर जम चुके थे उनका विकेट हासिल किया। बल्लेबाजी में भी कमालअब बारी थी बल्लेबाजी की। बल्लेबाजी में भी आकर कप्तान रहाणे ने आकर शतकीय पारी खेली। रहाणे की कप्तानी देखकर विश्व के दिग्गज क्रिकेटरों ने उनकी तारीफ की। रिकी पॉन्टिंग, सुनील गावसकर से लेकर वीवीएस लक्ष्मण ने उनकी फील्ड सेटिंग की तारीफ की। इसके बाद रहाणे का व्यवहार जिस तरह का था वो काबिल ए तारीफ था। मैदान पर कप्तान कोहली काफी एग्रेसिव रहते हैं। मगर ये हर कप्तान का अपना एक स्टाइल होता है कि वो किस तरह टीम के बारी साथियों के साथ तालमेल बनाते हैं। कोहली की खराब फॉर्मअब यहां पर बात कर लेते हैं रेकॉर्ड्स की। भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली ने अपने क्रिकेट करियर में 12 साल में पहली बार बिना कोई अंतरराष्ट्रीय शतक के साल का समापन किया है। भारत को हालांकि 26 दिसंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में बॉक्सिंग डे टेस्ट खेलना है, लेकिन कोहली उस मैच का हिस्सा नहीं होंगे क्योंकि वह अपने पहले बच्चे के जन्म के कारण स्वदेशा लौट जाएंगे। 12 साल बाद हुआ ऐसाकोहली ने 2008 में अपने पदार्पण के समय आखिरी बार बिना किसी शतक के साल का समापन किया था। हालांकि उस साल उन्होंने केवल पांच ही मैच खेले थे। लेकिन इस बार उन्होंने 22 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। कोरोना के कारण भारत ने इस साल करीब नौ महीने कोई मैच नहीं खेला है। 2009 के बाद से यह पहली बार है जब कोहली ने 22 से कम मैच खेले हैं। उन्होंने इस साल सात अर्धशतक लगाए हैं। कोहली के शतककोहली ने 2019 में सात शतक और 14 अर्धशतक, 2018 में 11 शतक और नौ अर्धशतक तथा 2017 में 11 शतक और 10 अर्धशतक लगाए थे। भारतीय कप्तान इस साल ऑस्ट्रेलिया दौरे पर तीन बार शतक के करीब जाकर अपना शतक बनाने से चूक गए। इसके अलावा उन्होंने पहले डे-नाइट टेस्ट की पहली पारी में भी 74 रनों की पारी खेली थी। कोहली ने इस साल वनडे में पांच अर्धशतक और टेस्ट तथा टी-20 में एक-एक अर्धशतक बनाया है। रहाणे ने शतक के साथ बनाया रेकॉर्डअजिंक्य रहाणे का यह दूसरा टेस्ट शतक है, जिसे उन्होंने मेलबर्न में खेलते हुए बनाया है। इस तरह वह दूसरे भारतीय बल्लेबाज बने, जिसके नाम एमसीजी पर दो शतक हैं। उनसे पहले यह रेकॉर्ड वीनू मांकड़ के नाम था। 1985 के बाद से ऐसा पहली बार हुआ है कि भारत ने ऑस्ट्रेलिया में शुरुआती दो टेस्ट मैचों में बढ़त ली हो। भारतीय गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 195 रनों पर आउट कर दिया था। फिलहास उसने 5 विकेट पर 277 रन बना लिए हैं। इस तरह उसके पास 82 रनों की बढ़त है

ICC Team Of The Decade: दशक की सबसे बेस्ट वनडे टीम के कप्तान बनाए गए धोनी, टेस्ट टीम की कमान कप्तान कोहली के हाथ December 27, 2020 at 12:29AM

नई दिल्ली आईसीसी (ICC) ने दशक के सबसे बेहतरीन वनडे और टेस्ट टीम की घोषणा की है। का कप्तान एम एस धोनी को बनाया गया है जबकि टेस्ट टीम का कप्तान को बनाया गया है। दशक की बेस्ट वनडे टीम में रोहित शर्मा, विराट कोहली और एम एस धोनी का नाम लिया गया है। भारतीय खिलाड़ियों का बोलबालाआईसीसी ने दशक की सबसे बेस्ट वनडे और टेस्ट टीम की घोषणा की है। वनडे टीम की कमान पूर्व भारतीय कप्तान एम एस धोनी को सौंपी गई है जबकि टेस्ट टीम की कमान विराट कोहली को सौंपी गई है। इसके अलावा डेविड वॉर्नर, एबी डिविलियर्स, शाकिब अल हसन, बेन स्टोक्स, मिशेल स्टार्क, ट्रेंट बोल्ट, इमरान ताहिर और लसिथ मलिंगा को टीम में जगह दी गई है। दशक की बेस्ट टेस्ट टीमदशक की सबसे बेस्ट टेस्ट टीम की कमान तो विराट कोहली के हाथों में सौंपी गई है। लेकिन इनके साथ ही एलेस्टर कुक, डेविड वॉर्नर, केन विलियमसन, स्टीव स्मिथ, कुमार संगाकारा, बेन स्टोक्स, डेल स्टेन, स्टूअर्ट ब्रॉड, जेम्स एंडरसन को टीम में शामिल किया गया है।

ICC T-20I Team Of The Decade: आईसीसी ने जारी की दशक के बेस्ट टीम, धोनी, विराट सहित इन 4 खिलाड़ियों को मिली जगह December 26, 2020 at 11:36PM

नई दिल्ली आईसीसी (ICC) ने दशक के सबसे बेहतरीन टी-20 टीम (पुरुष और महिला) की लिस्ट जारी की है। महिलाओं की दशक की बेस्ट 11 टीम में एक भारतीय खिलाड़ी को मौका मिला है जबकि पुरुष वर्ग की टॉप 11 खिलाड़ियों की टीम में भारत के चार खिलाड़ियों का नाम लिया गया है। भारत की ओर से महिलाओं में पांचवें नंबर पर हरमनप्रीत कौर का नाम है जबकि पहले नंबर पर ऑस्ट्रेलिया की विकेटकीपर अलीशा हेली का नाम है। वहीं पुरुष टीम की बात करें तो पहले नंबर पर दशक के सबसे बेस्ट खिलाड़ी में रोहित शर्मा का नाम और चौथे नंबर पर कप्तान विराट कोहली हैं। इसके बाद सातवें नंबर पर पूर्व कप्तान एम एस धोनी का नाम है। इसके अलावा 10वें नंबर पर भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का नाम है। आईसीसी ने दशक की सबसे बेस्ट वनडे और टेस्ट टीम की घोषणा की है। वनडे टीम की कमान पूर्व भारतीय कप्तान एम एस धोनी को सौंपी गई है जबकि टेस्ट टीम की कमान विराट कोहली को सौंपी गई है। इसके अलावा डेविड वॉर्नर, एबी डिविलियर्स, शाकिब अल हसन, बेन स्टोक्स, मिशेल स्टार्क, ट्रेंट बोल्ट, इमरान ताहिर और लसिथ मलिंगा को टीम में जगह दी गई है।

धोनी को कप्तान बनाया गया; सबसे ज्यादा चार भारतीयों को टीम में मिली जगह December 27, 2020 at 12:09AM

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को इंटरनेशनल क्रिकेट कांउसिल ( ICC) ने टी-20 टीम ऑफ द डेकेड की कप्तानी सौंपी है। टीम में धोनी के अलावा रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह को जगह दी है। भारतीय खिलाड़ियों के अलावा टीम में ऑस्ट्रेलिया और वेस्ट इंडीज के दो- दो खिलाड़ियों और श्रीलंका, साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान के 1-1 खिलाड़ियों को भी जगह दी गई है।
टीम में ऑस्ट्रेलिया के दो खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल और एरॉन फिंच हैं। वहीं वेस्टइंडीज के क्रिस गेल और किरोन पोलार्ड को जगह दी गई है। जबकि श्रीलंका के लसिथ मलिंगा, साउथ अफ्रीका के एबी डीविलियर्स और अफगानिस्तान के राशिद खान को शामिल किया गया है।
धोनी ने 15 अगस्त को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लिया था संन्यास
महेंद्र सिंह धाेनी इस साल 15 अगस्त को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की थी। उन्होंने 98 टी 20 मैचों में 37.6 की औसत से 1617 रन बनाए हैं। वहीं 350 वनडे मैचों में 50.58 की औसत से 10773 रन बना चुके हैं। जबकि 90 टेस्ट मैचों में 38.09 की औसत से 4876 रन बना हैं।
धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने ICC की तीन ट्रॉफी जीती
धोनी दुनिया के इकलौते कप्तान हैं, जिनकी कप्तानी में टीम ने ICC के तीनों बड़ी टूर्नामेंट जीते हैं। टीम इंडिया ने 2007 में वर्ल्ड टी-20, 2011 में वर्ल्ड कप और 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी।
टीम : महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान-विकेटकीपर), रोहित शर्मा, क्रिस गेल, एरॉन फिंच, विराट कोहली, अब्राहम डिविलियर्स, ग्लेन मैक्सवेल, किरोन पोलार्ड, राशिद खान, जसप्रीत बुमराह, लसिथ मलिंगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने 2007 में टी-20 वर्ल्ड कप जीता था। (फाइल)

21 साल बाद बॉक्सिंग डे टेस्ट में इंडियन कैप्टन की सेंचुरी; MCG पर 2 शतक लगाने वाले पहले भारतीय December 26, 2020 at 11:12PM

भारत ने मेलबर्न में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया पर 82 रन की बढ़त ले ली है। टीम इंडिया के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने इस मैच में सचिन तेंदुलकर के 21 साल पहले बनाए गए रिकॉर्ड की भी बराबरी की। वे टेस्ट क्रिकेट में मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) पर बतौर भारतीय कप्तान शतक लगाने वाले दूसरे भारतीय कप्तान बने।

MCG में रहाणे ने 2 शतक लगाए हैं। वे ऐसा करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने। रहाणे ने इससे पहले 2014 में भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में खेले गए बॉक्सिंग डे टेस्ट में शतक जड़ा था। उन्होंने इस मैच में 147 रन की पारी खेली थी।

सचिन ने 1999 में बनाया था शतक

सचिन तेंदुलकर ने 1999 में बतौर कप्तान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में शतक लगाया था। इस मैच में सचिन ने 116 रन की पारी खेली थी। 1999 में खेले गए इस मैच को ऑस्ट्रेलिया ने 285 रन से जीता था।

रहाणे के MCG पर 2 शतक

रहाणे ने मेलबर्न में बॉक्सिंग डे टेस्ट में 2 शतक लगाए हैं। ऐसा करने वाले वह पहले खिलाड़ी बने। इससे पहले 2003 में वीरेंद्र सहवाग, 2014 में विराट कोहली और 2014 में ही रहाणे ने भी बॉक्सिंग डे टेस्ट में शतक जड़ा था। 2018 में चेतेश्वर पुजारा ने MCG में सेंचुरी लगाई थी।

रहाणे ऑस्ट्रेलिया में शतक लगाने वाले 5वें भारतीय कप्तान

रहाणे टेस्ट में सेंचुरी लगाने वाले 12वें भारतीय कप्तान हैं। वहीं, ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट में शतक लगाने वाले 5वें भारतीय कप्तान हैं। रहाणे की यह टेस्ट करियर की 12वीं सेंचुरी थी। उन्होंने विदेशी जमीन पर 8 शतक लगाए हैं।

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच 100वां टेस्ट

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यह 100वां टेस्ट मैच है। ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत के खिलाफ 100 टेस्ट खेलने वाली दूसरी टीम है। इससे पहले इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ 100 से ज्यादा टेस्ट खेले हैं।

टीम इंडिया को 82 रन की बढ़त

मेलबर्न में खेले जा रहे बॉक्सिंग-डे टेस्ट में दूसरा दिन खत्म होने तक भारतीय टीम ने 5 विकेट गंवाकर 277 रन बना लिए हैं। इसी के साथ भारत ने ऑस्ट्रेलिया पर 82 रन की बढ़त ले ली है।

भारत ने 35 साल बाद ऑस्ट्रेलिया में लगातार 2 टेस्ट में बढ़त ली

भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस टेस्ट में बढ़त ले ली है। इससे पहले एडिलेड में खेले गए टेस्ट में भी भारत ने बढ़त ली थी। भारत ने 35 साल पहले के एक रिकॉर्ड की बराबरी की। 1985-86 में भारत ने एडिलेड में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भी बढ़त ली थी। उसने ऑस्ट्रेलिया द्वारा बनाए गए 381 रनों के जवाब में 520 रन बनाए थे। वहीं, मेलबर्न में खेले गए इसी सीरीज के दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के 262 के स्कोर के जवाब में 445 रन बनाए थे। दोनों मैच हालांकि ड्रॉ पर समाप्त हुए थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
रहाणे टेस्ट में सेंचुरी लगाने वाले 12वें भारतीय कप्तान हैं। उन्होंने अब तक टेस्ट करियर में 12 सेंचुरी लगाई है। विदेशी जमीन पर उन्होंने 8 शतक लगाए हैं।

चोटिल डेविड वॉर्नर का तीसरे टेस्ट में खेलना संदिग्ध; कोच लैंगर बोले- दौड़ने में सहज नहीं December 26, 2020 at 09:28PM

टीम इंडिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में ओपनर डेविड वॉर्नर का खेलना संदिग्ध है। तीसरा टेस्ट सिडनी में 7 जनवरी से 11 जनवरी तक खेला जाना है। वॉर्नर को टीम इंडिया के साथ तीन वनडे मैच की सीरीज के दूसरे मैच में फील्डिंग करने के दौरान चोट लग गई थी। जिसके बाद वह तीसरे वनडे और तीन 20 मैचों की सीरीज में नहीं खेल पाए थे। वहीं उन्हें चार टेस्ट मैचों की सीरीज के दो मैच में टीम में शामिल नहीं किया गया था। हालांकि वे टीम के साथ मेलबर्न में है।
क्रिकेट की वेबसाइट क्रिक इंफो के रिपोर्ट के अनुसार ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कोच जस्टिन लैंगर ने रविवार को बताया कि वॉर्नर अब नेट्स में अच्छे से बल्लेबाजी तो कर रहे हैं, लेकिन वह दौड़ने में पूरी तरह से सहज नहीं हैं।
एक टीवी चैनल पर रिकी पोंटिंग के साथ बात करते हुए लैंगर ने कहा, "उनकी तरह कोई पेशेवर नहीं है और वह ठीक होने के लिए सब कुछ कर रहे हैं। हमने उन्हें दिन से पहले बल्लेबाजी करते हुए देखा है। वह इस दोपहर भी एमसीजी पर बल्लेबाजी करेंगे। वह बैटिंग ठीक रहे हैं। वे इंजरी से ठीक हो रहे हैं। अभी उन्हें दौड़ने में परेशानी हो रही है।
ऑस्ट्रेलिया चार टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे
चार टेस्ट मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने 1-0 से बढ़त ले ली है। एडिलेड में खेले गए पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को 8 विकेट से हराया था। टीम इंडिया पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया से बढ़त ले चुकी थी। लेकिन दूसरी पारी में 36 रन ही बना सकी थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
डेविड वॉर्नर टीम इंडिया के खिलाफ दूसरे वनडे मैच के दौरान चोटिल हो गए थे। उसके बाद से वे टीम से बाहर हैं। वे दो टेस्ट मैच में नहीं खेल पाए थे। उम्मीद थी कि वे तीसरे टेस्ट में खेलेंगे।

बॉक्सिंग डे टेस्ट: अजिंक्य रहाणे की कप्तानी पारी, भारत ने ऑस्ट्रेलिया पर ली 82 रनों की लीड December 26, 2020 at 09:36PM

मेलबर्नकप्तान अजिंक्य रहाणे के मुश्किल परिस्थितियों में लगाए गए आकर्षक सैकड़े और के साथ उनकी शतकीय साझेदारी से भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच के दूसरे दिन रविवार को यहां अपनी पहली पारी में पांच विकेट पर 277 रन बनाए। नियमित कप्तान के पितृत्व अवकाश पर स्वदेश लौट जाने के कारण विषम परिस्थितियों में कप्तानी का जिम्मा संभालने वाले रहाणे ने एक कुशल सेनापति की तरह आगे बढ़कर नेतृत्व किया। वह अभी 104 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं। उन्हें जडेजा (नाबाद 40) के रूप में अच्छा साथी मिला जिसके साथ उन्होंने छठे विकेट के लिए अभी तक 104 रन जोड़े हैं। भारत ने मैच के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 195 रन पर आउट कर दिया था। इस तरह से भारतीय टीम को अब 82 रन की बढ़त मिल चुकी है। भारत इसमें अधिक से अधिक इजाफा करना चाहेगा तथा यह बढ़त पिच की प्रकृति और टीम के मजबूत आक्रमण को देखते हुए निर्णायक साबित हो सकती है। भारत एडीलेड में पहला मैच आठ विकेट से गंवाने के कारण सीरीज में 0-1 से पीछे चल रहा है। रहाणे ने शुरू में सतर्क रवैया अपनाया लेकिन वह जल्द ही वह अपने असली रंग में आ गए और उन्होंने गेंदबाजों का दबदबा नहीं बनने दिया। जोश हेजलवुड पर उन्होंने पहला विश्वसनीय शॉट लगाया और इसके बाद पूरे आत्मविश्वास के साथ बल्लेबाजी की। उनके ड्राइव और लेट कट देखने लायक थे। हेजलवुड पर खूबसूरत कवर ड्राइव से उन्होंने अपना 12वां टेस्ट शतक पूरा किया। वह ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर शतक जड़ने वाले पांचवें भारतीय कप्तान बने। जब अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (45), अनुभवी चेतेश्वर पुजारा (17), (21) और ऋषभ पंत (29) क्रीज पर पर्याप्त समय बिताने के बावजूद लंबी पारी नहीं खेल पाए तब रहाणे ने पूरी दृढ़ता और संकल्प के साथ बल्लेबाजी करके ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को बैकफुट पर भेजकर भारत को जोरदार वापसी दिलायी। पढ़ें- जडेजा की तारीफ करनी होगी जिन्होंने अपने बल्लेबाजी कौशल का अच्छा नमूना पेश किया और तब अपने कप्तान का अच्छा साथ दिया जबकि टीम को एक बड़ी साझेदारी की सख्त जरूरत थी। जडेजा ने स्वयं पर अंकुश लगाए रखा और विकेट बचाए रखने को प्राथमिकता दी जो कि तब बेहद जरूरी था। रहाणे ने अब तक 200 गेंदों का सामना करके 12 चौके लगाए हैं जबकि जडेजा की 104 गेंद की पारी में एक चौका शामिल है। भारत ने पहले दो सत्रों में दो-दो विकेट गंवाए थे लेकिन तीसरे सत्र में उसने ऑस्ट्रेलिया को कोई सफलता नहीं मिलने दी और इसमें उसके लचर क्षेत्ररक्षण का भी योगदान रहा। ऑस्ट्रेलिया ने 80 ओवर पूरे होने के बाद नयी गेंद ली। रहाणे तब 73 रन पर खेल रहे थे। मिशेल स्टार्क (61 रन देकर दो) को नयी गेंद से पहले ओवर में ही रहाणे का विकेट मिल जाता लेकिन स्टीव स्मिथ ने कैच छोड़ दिया। भारतीय कप्तान को शतक पूरा करने के बाद भी स्टार्क की शार्ट पिच गेंद पर फिर से जीवनदान मिला। इस बार ट्रेविस हेड कैच नहीं लपक पाए जिसके बाद बारिश के कारण दिन का खेल जल्दी समाप्त कर दिया गया। भारत ने सुबह एक विकेट पर 36 रन से आगे खेलना शुरू किया और सतर्क शुरुआत की लेकिन पैट कमिन्स (71 रन देकर दो) ने कल के अविजित बल्लेबाजों गिल और पुजारा को 11 गेंद के अंदर पविलियन भेज दिया। अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे 21 वर्षीय गिल ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर 65 गेंद की अपनी पारी में कुछ उम्दा शॉट लगाए। पुजारा ने हमेशा की तरह सतर्क बल्लेबाजी की और 70 गेंदों का सामना किया। गिल सुबह आउट होने वाले पहले बल्लेबाज थे। उन्होंने कमिन्स की गेंद पर पेन को आसान कैच दिया। कमिन्स ने अपने अगले ओवर में पुजारा को पविलियन भेजकर ऑस्ट्रेलिया को महत्वपूर्ण सफलता दिलायी। कमिन्स की कोण लेती गेंद पुजारा के बल्ले को चूमकर पेन के दस्तानों में चली गई जिन्होंने डाइव लगाकर खूबसूरत कैच लिया। पढ़ें- इसके बाद विहारी और पंत भी अच्छी शुरुआत का फायदा नहीं उठा पाए। रहाणे ने विहारी के साथ 52 और पंत के साथ 57 रन की दो अर्धशतकीय साझेदारियां की जिससे टीम को संभलने में मदद मिली। विहारी ने आफ स्पिनर नाथन लियोन की आफ स्टंप से बाहर जाती गेंद पर स्वीप करने के प्रयास में अपना विकेट गंवाया। पंत अच्छी लय में दिख रहे थे तब मिशेल स्टार्क की गेंद उनके बल्ले का किनारा लेकर विकेटकीपर टिम पेन के दस्तानों में चली गयी। यह पेन का टेस्ट मैचों में 150वां शिकार और स्टार्क का 250वां विकेट था। इससे पहले सुबह दिन की पहली गेंद पर ही कप्तान पेन को लगा कि वह गिल के बल्ले का किनारा लेकर गयी है। उन्होंने निर्णय समीक्षा प्रणाली (डीआरएस) का सहारा लिया लेकिन उनका अनुमान गलत निकला और ऑस्ट्रेलिया ने एक ‘रिव्यू’ गंवा दिया।

ऑस्ट्रेलिया को झटका, भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट में भी नहीं मिलेगा इस तूफानी बल्लेबाज का साथ December 26, 2020 at 10:04PM

मेलबर्नऑस्ट्रेलिया के कोच जस्टिन लैंगर ने रविवार को कहा कि टीम के दिग्गज सलामी बल्लेबाज अब भी अपनी चोटिल ग्रोइन (जांघ की मांसपेशियों में खिंचाव) से पूरी तरह से नहीं उबरे है जिससे भारत के खिलाफ सात जनवरी से शुरू हो रहे तीसरे टेस्ट में भी उनकी भागीदारी संदिग्ध है। इस 34 साल के खिलाड़ी को भारत के खिलाफ तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज के दूसरे मैच में यह चोट लगी थी जिसके बाद वह तीसरे एकदिवसीय और तीन मैचों की टी-20 सीरीज और पहले दोनों टेस्ट मैचों से बाहर रहे। चार मैचों की मौजूदा टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को वॉर्नर की कमी खल रही है और टीम अच्छी शुरुआत करने में नाकाम रही है। यहां दूसरे टेस्ट की पहली पारी में भी पूरी टीम 195 रन पर आउट हो गयी। लैंगर ने चैनल सेवन के लिए रिकी पॉन्टिंग को दिये साक्षात्कार में कहा, ‘वॉर्नर से ज्यादा पेशेवर शायद कोई और नहीं हो और वह सब कुछ कर रहे है जो संभव है।’ लैंगर ने कहा कि उन्हें अब भी उम्मीद है कि वॉर्नर तीसरे टेस्ट से पहले चोट से उबर जाएंगे। उन्होंने कहा, ‘मैच से पहले हमने उसे बल्लेबाजी अभ्यास करते देखा, उन्होंने आज दोपहर में भी एमसीजी (मेलबर्न क्रिकेट मैदान) में बल्लेबाजी की। वह बल्लेबाजी अभ्यास में अच्छा कर रहे है लेकिन उनके ग्रोइन में अब भी समस्या है। हमें पता है कि उनकी मौजूदगी से टीम को कितना फायदा होगा।’ वॉर्नर की गैरमौजूदगी में ऑस्ट्रेलियाई टीम बड़ी साझेदारी बनाने में नाकाम रही है जिससे कोच काफी निराश है। उन्होंने कहा, ‘हम मैच में पकड़ नहीं बना पा रहे है। अगर आप पहले टेस्ट और इस मैच की पहली पारी को देखेंगे तो हम साझेदारी बनाने में नाकाम रहे है। हमें इस मामले में काफी सुधार करना होगा।’