Friday, September 4, 2020

दो टीम मुंबई-कोलकाता से मुस्तफिजूर रहमान को ऑफर, लेकिन बांग्लादेश बोर्ड ने टूर्नामेंट खेलने की मंजूरी नहीं दी September 04, 2020 at 07:35PM

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने मुस्तफिजूर रहमान को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) खेलने के लिए नो-ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट (एनओसी) नहीं दी है। इस बांग्लादेशी लेफ्ट हैंड फास्ट बॉलर को आईपीएल की दो टीमों कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) और डिफेंडिंग चैम्पियन मुंबई इंडियंस से खेलने का ऑफर मिला है।

इस साल आईपीएल कोरोना के कारण 19 सितंबर से 10 नवंबर तक यूएई में होना है। सभी टीमों ने टूर्नामेंट के लिए यूएई पहुंचकर ट्रेनिंग भी शुरू कर दी है।

बांग्लादेश का अगले महीने श्रीलंका दौरा
क्रिकेट वेबसाइट क्रिकबज ने बीसीबी क्रिकेट ऑपरेशंस के चेयरमैन अकरम खान के हवाले से यह खबर चलाई है। इसके मुताबिक, अकरम ने कहा, ‘‘हां, उसे (मुस्तफिजूर) आईपीएल से ऑफर मिला है, लेकिन हमने उसे एनओसी नहीं दी। इसका बड़ा कारण है कि बांग्लादेश टीम को अगले महीने श्रीलंका दौरे पर जाना है।’’

मुस्तफिजूर ने आईपीएल के 24 मैच में 24 विकेट लिए
हालांकि, मुस्तफिजूर ने मार्च 2019 से टेस्ट नहीं खेला है। उन्होंने पिछले वर्ल्ड कप में 20 विकेट लिए थे। इस तेज गेंदबाज ने 13 टेस्ट में 28 और 58 वनडे में 109 विकेट लिए हैं। मुस्तफिजूर के नाम 41 टी-20 में 24 विकेट दर्ज हैं। उन्होंने आईपीएल के 24 मैच में 24 विकेट लिए हैं।

इस बार नीलामी में मुस्तफिजूर को किसी ने नहीं खरीदा था
मुस्तफिजूर पिछली बार 2018 आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेले थे। उस सीजन में तेज गेंदबाज ने 7 मैच में 7 विकेट लिए थे। पिछली बार वे टूर्नामेंट नहीं खेले थे। इस तेज गेंदबाज ने 2016 और 2017 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हुए 17 मैच में 17 विकेट लिए थे। इस बार आईपीएल नीलामी में मुस्तफिजूर को किसी ने नहीं खरीदा था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
मुस्तफिजूर पिछली बार 2018 आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेले थे। उस सीजन में तेज गेंदबाज ने 7 मैच में 7 विकेट लिए थे। -फाइल फोटो

सुरेश रैना की चाहत- इस साल IPL में नंबर 3 पर खेलें एमएस धोनी September 04, 2020 at 07:33PM

नई दिल्ली चेन्नै सुपरकिंग्स (CSK) की टीम इस साल आईपीएल शुरू होने से पहले ही कई चुनौतियों का सामना कर रही है। टीम के 2 खिलाड़ियों समेत 12 लोग कोरोना की चपेट में हैं। वहीं स्टार बल्लेबाज () और फिरकी गेंदबाज हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) निजी कारणों से इस सत्र के लिए बाहर हो गए हैं। रैना किसी भी पिच पर किसी भी परिस्थिति में रन बनाने वाले बल्लेबाज होने के साथ-साथ शानदार फील्डर और उम्दा स्पिन गेंदबाज भी हैं वहीं स्पिन बोलिंग में भज्जी के कद को भी पहचानते हैं। इस बार यह टूर्नमेंट UAE में होने जा रहा है, जहां सभी टीमें स्पिन की ताकत पर ही निर्भर होना चाहेंगी। ऐसे में सीएसके को लगे यह झटके बड़ी चिंता हैं। रैना के टूर्नमेंट छोड़ने के से सीएसके के पास नंबर 3 का स्थान खाली हो गया है। रैना ने यहां सुझाव दिया है कि उनकी गैरमौजूदगी में अब टीम के कप्तान () को इस स्थान पर जिम्मेदारी संभालनी चाहिए। रैना के अनुसार, 'नंबर 3 पर बल्लेबाजी के लिए टीम के संतुलन के लिहाज से एमएस धोनी बिल्कुल फिट बैठते हैं। अगर धोनी इस क्रम पर बैटिंग करते हैं तो इससे सीएसके के बल्लेबाजी क्रम में सही बैलेंस आएगा।' आउटलुक में छपी एक खबर में रैना के हवाले से कहा गया, 'इस क्रम पर बैटिंग करने का उन्हें पूरा अनुभव है। कोई कैसे भूल सकता है कि 2005 में पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए दूसरे वनडे में उन्होंने 148 रन बनाए थे। यह बेहद गंभीर पॉजिशन है और धोनी के नंबर 3 पर बैटिंग करने से उन्हें लचीलापन मिलेगा।' धोनी ने टीम इंडिया के लिए नंबर 3 पर 17 वनडे मैचों में बैटिंग की है। इस दौरान उनके बल्ले से 82.75 की औसत से 993 रन निकले हैं। इसी क्रम में उन्होंने अपने वनडे करियर का पहला शतक 148 रन बनाए थे। और इसी क्रम में साल 2005 में उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ अपनी करियर बेस्ट 183* रन की पारी खेली थी।

US ओपन: दूसरे दौर में पहुंची बोपन्ना और शापोवालोव की जोड़ी September 04, 2020 at 07:46PM

न्यूयॉर्क अनुभवी भारतीय टेनस खिलाड़ी और उनके कनाडाई साथी डेनिस शापोवालोव की जोड़ी ने यूएस ओपन के पुरुष युगल के दूसरे दौर में जगह बना ली। भारतीय-कनाडाई जोड़ी यहां सीधे सेटों की जीत के साथ दूसरे दौर में पहुंची। बोपन्ना और शापोवालोव ने शुक्रवार को इस ग्रैंडस्लैन के पहले राउंड में अमेरिकी खिलाड़ियों अर्नेस्टो एस्कोबेडो और नोआ रुबिन को 6-2, 6-4 से हराया। यह मुकाबला एक घंटा 22 मिनट तक चला। इंडो-कनाडाई जोड़ी अगले दौर में छठी वरीयता प्राप्त केविन क्रिएट्ज और एंड्रियास मिज का सामना करेगी। युवा और दिविज शरण के बाहर होने के बाद बोपन्ना टूर्नमेंट में एकमात्र भारतीय हैं। सुमित नागल दूसरे दौर में सीधे सेटों में दूसरी वरीयता प्राप्त ऑस्ट्रिया के डोमिनिक थीम से हार गए जबकि दिविज शरण और उनके सर्बियाई साथी निकोला कैसिक को आठवें वरीय निकोला मेक्टिक और वेस्ले कूलहोफ ने पुरुष युगल के शुरुआती दौर में बाहर कर दिया।

CSK ने शेयर की कप्तान धोनी की तस्वीर, कैप्शन में लिखा- शेर राजा September 04, 2020 at 07:20PM

नई दिल्लीप्रतिष्ठित टी20 क्रिकेट लीग आईपीएल का आगाज 19 सितंबर से होना है, जिसके लिए सभी 8 टीमें तैयारियों में जुटी हैं। इसी बीच 3 बार की चैंपियन चेन्नै सुपर किंग्स ने अपने कप्तान की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की जिसमें उन्हें 'शेर राजा' (Lion King) बताया। भारत में कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए आईपीएल का अगला सीजन यूएई में खेला जाएगा। चेन्नै सुपर किंग्स (सीएसके) दल के 10 से ज्यादा सदस्य कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए थे। इसी बीच सुरेश रैना और ने इस लीग से हटने का फैसला किया। पढ़ें, कोविड-19 के मामले सामने आने के कारण चेन्नै टीम का प्रैक्टिस सेशन भी शुक्रवार से शुरू हुआ। सीएसके टीम के खिलाड़ियों ने शुक्रवार शाम को यूएई में पहली बार प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा लिया। इस सेशन से पहले अपने कप्तान एमएस धोनी की एक तस्वीर टीम ने सोशल मीडिया पर शेयर की। इंस्टाग्राम पर फोटो पोस्ट करते हुए सीएसके टीम ने लिखा, 'हमारे लॉयन किंग पहले दिन (प्रैक्टिस) के लिए पूरी तरह तैयार... एक ऐसी मुस्कान के साथ जो टूटे दिलों को जोड़ दे।' सीएसके के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से जैसे ही यह तस्वीर शेयर की, फैंस ने पूर्व भारतीय कप्तान के लिए मेसेज की झड़ी लगा दी। इससे पहले दिन में भारत के अनुभवी ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी संस्करण से हटने का फैसला किया था। वह सुरेश रैना के बाद लीग से हटने वाले सीएसके के दूसरे खिलाड़ी हैं।

लॉकडाउन में कोच बने युवराज सिंह, IPL के 4 प्लेयर्स को दी ट्रेनिंग September 04, 2020 at 06:20PM

नई दिल्ली कोविड-19 (Covid-19) महामारी के चलते बीते 5 महीनों से क्रिकेट गतिविधियों पर ब्रेक लगा हुआ था। लेकिन टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर और धाकड़ बल्लेबाज () इस दौरान पंजाब के युवा खिलाड़ियों के ट्रेनर कम कोच बन गए। इस दौरान युवराज ने आईपीएल (IPL 2020) में खेलने वाले पंजाबी खिलाड़ियों को अपने पर्सनल जिम में ट्रेनिंग दी और उनकी मेंटल स्ट्रेंथ पर भी काम किया। युवी लॉकडाउन में आईपीएल में खेलने वाले जिन चार खिलाड़ियों को ट्रेन कर रहे थे वे इस बार IPL की अलग-अलग टीमों में अपना जलवा बिखेरेंगे। फिलहाल आईपीएल में खेलने वाले सभी भारतीय खिलाड़ी अपनी-अपनी टीमों के साथ यूएई (IPL) पहुंच चुके हैं। काफी लंबे ब्रेक के बाद आईपीएल खेलने के लिए यूएई पहुंचने वाले ज्यादातर क्रिकेटरों को अपनी फॉर्म और अपनी मेंटल स्ट्रेंथ पर काम करना होगा। लेकिन पंजाब के 4 युवा खिलाड़ी- (Shubhman Gill), अभिषेक शर्मा, प्रभसिमरन सिंह और अनमोलप्रीत सिंह को ऐसी समस्या नहीं होगी। इन सभी को युवराज सिंह ने लॉकडाउन में ट्रेंड जो किया है। हिंदुस्तान टाइम्स की एक खबर के मुताबिक अभिषेक शर्मा, प्रभसिमरन सिंह और अनमोलप्रीत सिंह तो दो महीनों के पूरे समय के लिए युवराज के घर पर ही ठहरे थे, जबकि शुममन गिल रोजाना अपने मोहाली के घर से युवी के घर का सफर करते थे। युवराज ने इस दौरान इन खिलाड़ियों को ट्रेंड ही नहीं किया बल्कि इन अपने घर का बना खाना भी खिलाया। इन युवा खिलाड़ियों को युवी ने अपने पर्सनल जिम में ट्रेंड भी किया और उनके साथ मोहाली क्रिकेट स्टेडियम में दो बड़े कैंप भी किए। रिपोर्ट के मुताबिक, युवी ने पंजाब क्रिकेट असोसिएशन की पहल पर इन खिलाड़ियों को ट्रेंनिंग दी थी। इस दौरान उन्होंने खिलाड़ियों को सिर्फ शारीरिक तौर पर ही तैयार नहीं किया बल्कि उनकी मेंटल स्ट्रेंथ पर भी काम किया। IPL में शुभमन गिल कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का हिस्सा हैं तो वहीं अभिषेक शर्मा (सनराइजर्स हैदराबाद), प्रभसिमरन (किंग्स XI पंजाब) और अनमोलप्रीत सिंह (मुंबई इंडियंस) की ओर से खेलेंगे। इन खिलाड़ियों में से एक ने बताया कि युवी ने इस दौरान उनके साथ क्रिकेट भी खेली और हमें भिन्न-भिन्न परिस्थितियां समझाकर उसी के अनुरूप खेलने के लिए प्रेरित किया। जब हम वैसा नहीं कर पाते थे तो वह खुद हमें ऐसा करके दिखाते थे। एक खिलाड़ी ने कहा कि वह आईपीएल के दौरान भी युवी से जुड़े रहेंगे और अपने खेल पर बात करते रहेंगे।

पीसीबी चीफ ने कहा- आईसीसी में भारत का दबदबा; 6 साल से टॉप-3 देशों के लोग चेयरमैन, अब नए बोर्ड का अध्यक्ष मिले September 04, 2020 at 05:46PM

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) को फिर भारतीय क्रिकेट से परेशानी होती नजर आ रही है। पीसीबी अध्यक्ष एहसान मनी ने माना कि आईसीसी में भारत का दबदबा है। उन्होंने कहा कि 6 साल से टॉप-3 देशों भारत, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के ही लोग इस आईसीसी चेयरमैन की कुर्सी पर बैठे हैं। इस बार किसी दूसरे बोर्ड से सिलेक्शन होना चाहिए।

दरअसल, भारतीय शशांक मनोहर ने जुलाई में ही आईसीसी के चेयरमैन पद से इस्तीफा दे दिया है। वे आईसीसी के पहले इंडिपेंडेंट चेयरमैन थे। शशांक नवंबर 2015 से इस पद पर बने हुए थे।

तीन देशों ने कुर्सी के लिए राजनीति की थी
स्पोर्ट्स मैगजीन फोर्ब्स को दिए इंटरव्यू में मनी ने कहा, ‘‘यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि नए आईसीसी चेयरमैन के सिलेक्शन के लिए काफी समय लग रहा है। 2014 में ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और भारत ने कुर्सी बचाने के लिए राजनीति शुरू की थी। उसमें अब वे स्ट्रगल करते नजर आ रहे हैं। अब यही अच्छा होगा कि नया चेयरमैन बीग-3 (भारत, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया) में से न हो।’’

आईसीसी चेयरमैन की रेस में कोलिन ग्रेव्स और सौरव गांगुली
इस बार नए चेयरमैन के लिए इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के अध्यक्ष कोलिन ग्रेव्स का नाम सबसे आगे हैं। उनके बाद बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली का नाम भी चल रहा है। हालांकि, गांगुली पहले ही इस पद के लिए चुनाव नहीं लड़ने की बात कह चुके हैं। वहीं, बीसीसीआई ने कहा कि यदि गांगुली उम्मीदवार नहीं होते हैं, तो बीसीसीआई कोलिन ग्रेव्स को सपोर्ट करेगी।

एहसान मनी आईसीसी चेयरमैन की रेस से बाहर
आईसीसी चेयरमैन के लिए एहसान मनी भी रेस में थे, लेकिन वे अब बाहर हो गए हैं, क्योंकि 2003 से 2006 तक आईसीसी चेयरमैन रह चुके हैं। इस पर मनी ने कहा, बोर्ड में हितों के टकराव एक बड़ी समस्या बनकर उभरी है। मैंने 17 साल के करियर में ऐसा पहले कभी नहीं देखा है। इस तरह के हितों के टकराव पारदर्शी नहीं हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
यदि सौरभ गांगुली आईसीसी अध्यक्ष पद के उम्मीदवार नहीं होते हैं, तो बीसीसीआई इंग्लैंड बोर्ड के चेयरमैन कोलिन ग्रेव्स (दाएं) को सपोर्ट करेगी। -फाइल फोटो

टी20 में सबसे ज्यादा फिफ्टी: अब बस रोहित-विराट से पीछे हैं वॉर्नर September 04, 2020 at 05:42PM

साउथैम्पटनमेजबान इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज में जीत से शुरुआत की। साउथैम्पटन में इंग्लैंड ने बेहद रोमांचक रहे पहले टी20 मैच में दो रनों से जीत दर्ज कर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। इस मैच में भले ही ऑस्ट्रेलियाई टीम हार गई लेकिन उसके धुरंधर बल्लेबाज ने एक खास मुकाम हासिल किया। एक समय ऐसा लग रहा था कि ऑस्ट्रेलियाई टीम इस मैच को जीत लेगी लेकिन शानदार गेंदबाजी और सधी फील्डिंग के दम पर इंग्लैंड ने 163 रन के टारगेट का सफल बचाव किया। इंग्लैंड ने डेविड मलान (66) और जोस बटलर (44) की शानदार पारियों की बदौलत 20 ओवर में 7 विकेट पर 162 रन बनाए जिसके बाद मेहमान टीम 6 विकेट पर 160 रन ही बना सकी। पढ़ें, ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने शानदार फिफ्टी जड़ी लेकिन वह जीत नहीं दिला सके। वॉर्नर ने 47 गेंदों पर 58 रन बनाए जिसमें 4 चौके शामिल रहे। वॉर्नर इसी के साथ टी20 इंटरनैशनल में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए। वॉर्नर ने अब तक टी20 इंटरनैशनल में 19 अर्धशतक लगाए हैं। उनसे आगे टीम इंडिया के कप्तान और हैं। रोहित के नाम 25 और विराट के नाम टी20 इंटरनैशनल में कुल 24 अर्धशतक हैं। वॉर्नर ने आयरलैंड के पॉल स्टर्लिंग को पछाड़ा जिनके इस फॉर्मेट में 18 अर्धशतक हैं। 163 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम को वॉर्नर और कप्तान आरोन फिंच ने बेहतरीन शुरुआत दी। फिंच और वार्नर ने पहले विकेट के लिए 11 ओवरों में 98 रन की मजबूत साझेदारी की, लेकिन उनके आउट होने के बाद कोई बल्लेबाज खास कमाल नहीं कर सका। इंग्लैंड के लिए पेसर जोफ्रा आर्चर और आदिल राशिद ने 2-2 विकेट लिए जबकि मार्क वुड को एक विकेट मिला।

भारत ने विराट को कैप्टन बनाया, पाक औसत खिलाड़ी को बढ़ाता है आगे: अख्तर September 04, 2020 at 05:24PM

नई दिल्ली पूर्व पाकिस्तानी फास्ट बोलर () मॉर्डन डे क्रिकेट में पाकिस्तान के गिरते प्रदर्शन पर हमेशा बेबाकी से अपनी राय रखते रहे हैं। कभी विश्व क्रिकेट में पाकिस्तान को एक अलग ही स्तर की ताकत माना जाता था लेकिन हाल के समय में कुछ बड़े टूर्नमेंट्स में उसका प्रदर्शन उम्मीद से फीका रहा है। दूसरी ओर टीम इंडिया () का परफॉर्मेंस शानदार रहा है। अख्तर मानते हैं कि दोनों देशों की सोच में बड़ा अंतर आ गया है इसी के चलते ऐसा देखने को मिल रहा है। रावलपिंडी एक्सप्रेस ने टीम इंडिया के कप्तान () की तारीफ करते हुए बीसीसीआई की भी सराहना की है कि उसने उन्हें टीम इंडिया में सभी फॉर्मेट्स का कप्तान बनाया है। दूसरी ओर उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में शीर्ष पर काम कर रहे लोगों की भूमिका पर सवाल खड़े किए हैं। क्रिकेट पाकिस्थान से बात करते हुए 45 वर्षीय इस पूर्व फास्ट बोलर ने कहा, 'भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट में तुलना करें तो दोनों में आज जमीन आसमान का अंतर आ गया है।' अख्तर मानते हैं कि इसका कारण हमारी लीडरशिप और हमारे माइंडसेट में आई कमी है। उन्होंने कहा, 'भारत हमेशा सही व्यक्ति को ऊपर चुनता है इसी कारण अपने चिर-प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ उन्हें कामयाबी मिलती है, जबकि पाकिस्तान ऐसा नहीं कर रहा है।' इस पूर्व फास्ट बोलर ने कहा, '90 के दशक के अंत में पाकिस्तान भारत पर हमेशा हावी रहता था। तब नीली जर्सी वाले (भारतीय) खिलाड़ी हमारी तरह बनना चाहते थे। लेकिन अब पासा पलट गया है। अब टीम इंडिया हमारी तुलना में बहुत जबरदस्त टीम बन गई है।' अख्तर ने बताया, '90 के दशक के अंत में टीम इंडिया कभी भी शारजहा में हमारे खिलाफ खेलना नहीं चाहती थी। लेकिन हमारे माइंडसेट (सोच) में जो बदलाव आया है वह इसलिए आया क्योंकि हम औसत प्रदर्शन वाले लोगों को ऊपर लाए। उन्होंने (PCB) औसत खिलाड़ी को कप्तान बनाया, जबकि भारत ने क्या किया? उन्होंने विराट कोहली को कप्तान बनाया, जो एक आक्रामक खिलाड़ी है। हम किसे लेकर आए?' इस दौरान शोएब ने विराट कोहली की तारीफ करने के बाद पाकिस्तानी फैन्स द्वारा हो रही अपनी आलोचना का एक बार फिर जवाब दिया। उन्होंने कहा कि आखिर मैं क्यों न विराट कोहली और रोहित शर्मा की तारीफ करूं। वे दोनों खिलाड़ी दुनिया भर में रन बना रहे हैं और उनके आंकड़े यह बताते हैं। उन्होंने कहा कि मुझे समझ नहीं आता लोग क्यों गुस्सा हैं। उन्हें मेरी आलोचना करने से पहले उनके आकड़े देखने चाहिए। क्या वे यही चाहते हैं कि उनकी तारीफ इसलिए नहीं करनी क्योंकि वे हिंदुस्तानी हैं। क्या वे यही चाहते हैं कि अपने दिमाग में नफरत भरकर रहें।

भारतीय रोहन बोपन्ना मेन्स डबल्स के दूसरे दौर में, वर्ल्ड नंबर-1 जोकोविच और चौथी सीड ओसाका ने थर्ड राउंड जीता September 04, 2020 at 04:45PM

कोरोनावायरस के बीच न्यूयॉर्क में खेले जा रहे टेनिस ग्रैंड स्लैम यूएस ओपन से शनिवार को भारत के लिए एक अच्छी खबर आई है। भारत के स्टार प्लेयर रोहन बोपन्ना और उनके कनाडाई पार्टनर डेनिस शापोवालोव मेन्स डबल्स के दूसरे दौर में पहुंच गए हैं। उन्होंने अमेरिकी जोड़ीदार नोह रुबीन और एर्नेस्तो एस्कोबेडो को 6-2, 6-4 से हराया।

इनके अलावा वर्ल्ड नंबर-1 सर्बियाई प्लेयर नोवाक जोकोविच और महिलाओं में वर्ल्ड नंबर-9 जापान की नाओमी ओसाका के साथ क्रोएशिया की वर्ल्ड नंबर-15 पेत्रा मार्टिस भी चौथे दौर में पहुंच गए हैं।

जोकोविच के पास खिताब जीतने का मौका
17 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता जोकोविच ने जर्मनी के जन-लेनार्ड स्ट्रफ को 6-3, 6-3, 6-1 से शिकस्त दी। डिफेंडिंग चैम्पियन और 19 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता राफेल नडाल के अलावा सबसे ज्यादा 20 ग्रैंड स्लैम जीत चुके रोजर फेडरर टूर्नामेंट से हट चुके हैं। ऐसे में जोकोविच के पास खिताब जीतने का शानदार मौका है।

एंजेलिक्यू केर्बेर भी चौथे दौर में पहुंची
वहीं, ओसाका ने वुमन्स सिंगल्स में यूक्रेन की मार्टा कोस्तयुक को 6-3, 6-7, 6-2 से शिकस्त दी। वहीं, पेत्रा ने अपने तीसरे दौर के मुकाबले में रूस की वरवरा ग्रेसेवा को 6-3, 6-3 से हराया है। इनके अलावा जर्मनी की एंजेलिक्यू केर्बेर ने भी अमेरिका की एन ली को 6-3, 6-4 से हराकर चौथे दौर में जगह बनाई।

सुमित बाहर हो चुके
यूएस ओपन बायो-सिक्योर माहौल में 31 अगस्त से 13 सितंबर तक चलेगा। इसमें भारतीय स्टार सुमित नागल को सीधी एंट्री मिली थी, लेकिन वे मेन्स सिंगल्स के दूसरे दौर में वर्ल्ड नंबर-3 ऑस्ट्रिया के डोमिनिक थिएम से हारकर बाहर हो गए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
रोहन बोपन्ना और डेनिस शापोवालोव ने मेन्स डबल्स में अमेरिकी जोड़ीदार नोह रुबीन और एर्नेस्तो एस्कोबेडो को 6-2, 6-4 से हराया।

बायो-बबल पर 160 करोड़ खर्च करेगा ऑस्ट्रेलिया बोर्ड, भारतीय टीम दिसंबर में 4 टेस्ट की सीरीज खेलेगी September 04, 2020 at 03:58PM

कोरोना के कारण क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने टीम इंडिया के दौरे और बिग बैश लीग के लिए बायो-बबल का खाका तैयार किया है। इस पर लगभग 160‌ करोड़ रुपए खर्च होंगे। टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर दिसंबर से 4 टेस्ट और 3 वनडे की सीरीज खेलना है।

सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड के अनुसार, सीए ने सेवन वेस्ट मीडिया के साथ संबंध बनाए रखने और प्रसारण अधिकार को बचाने के लिए आगामी टूर्नामेंट के बायो-बबल के लिए भारी-भरकम बजट तैयार किया है। हाल ही में चैनल सेवन ने सीए पर बिग बैश लीग को तरजीह नहीं देने का आरोप लगाते हुए लगभग 1600 करोड़ रुपए के करार से हटने की धमकी दी थी।

दौरे की शुरुआत 3 दिसंबर को ब्रिस्बेन टेस्ट से
भारतीय दौरे की शुरुआत 3 दिसंबर को ब्रिस्बेन टेस्ट से होगी। भारतीय टीम विदेश में अपना पहला डे-नाइट टेस्ट 11 दिसंबर को एडिलेड में खेलेगी। इसके बाद वनडे सीरीज का पहला मैच 12 जनवरी को पर्थ में खेला जाएगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
भारतीय दौरे की शुरुआत 3 दिसंबर को ब्रिस्बेन टेस्ट से होगी। भारतीय टीम विदेश में अपना पहला डे-नाइट टेस्ट 11 दिसंबर को एडिलेड में खेलेगी। -फाइल फोटो

एहसान मनी बोले, अगला ICC चेयरमैन बिग-3 में से ना हो तो अच्छा September 04, 2020 at 04:33PM

लाहौरपाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के चेयरमैन को लगता है कि अगला चैयरमैन बिग-3 यानि भारत, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में से नहीं होना चाहिए। भारत के शाशांक मनोहर के इस्तीफा देने के बाद से आईसीसी चेयरमैन का पद खाली पड़ा है। बोर्ड अब भी मनोहर का विकल्प ढूंढ़ने की प्रक्रिया के बारे में सोच रहा है। इस बीच मनी ने कहा है कि आईसीसी के लिए यह अच्छा होगा कि किसी अन्य बोर्ड से उसका चेयरमैन निकले। फोर्ब्स ने मनी के हवाले से लिखा है, ‘यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि इसमें काफी समय लग रहा है। ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और भारत ने 2014 में अपनी जगह को बचाए रखने की जो राजनीति शुरू की थी- उसमें अब वो संघर्ष करते दिखाई दे रहे हैं, क्योंकि अब वह उन्हें भा नहीं रही है।’ पढ़ें, उन्होंने कहा, ‘यह अच्छा होगा कि नया चेयरमैन बिग-3 में से ना हो।’ मनी इस रेस से अपने आप को बाहर कर चुके हैं। वह 2003 से 2006 तक आईसीसी चेयरमैन रह चुके हैं। ईसीबी के मौजूदा चेयरमैन कोलिन ग्रेव्स का कार्यकाल 31 अगस्त को खत्म हो गया। उन्हें आईसीसी के अगले चेयरमैन के तौर पर देखा जा रहा है। मनी ने कहा, ‘बोर्ड में हितों के टकराव की काफी बड़ी समस्या है। मैंने यह पहले कभी नहीं देखा, 17 साल में तो कभी नहीं। इस तरह के हितों के टकराव पारदर्शी नहीं है।'

जोंटी रोड्स बोले, आईपीएल से पहले प्रैक्टिस मैच जरूरी September 04, 2020 at 04:40PM

नई दिल्लीकिंग्स इलेवन पंजाब के फील्डिंग कोच का मानना है कि लंबे समय से क्रिकेट से दूर रहे खिलाड़ियों को मैच परिस्थितियों के अनुरूप ढलने के लिए आईपीएल से पहले प्रैक्टिस मैचों की जरूरत है। दो साल बाद आईपीएल में लौट रहे रोड्स ने यह भी कहा कि उनके जैसे कोचिंग स्टाफ पर खिलाड़ियों को भावनात्मक सहयोग देने की भी जिम्मेदारी है क्योंकि कोरोना वायरस स्वास्थ्य सुरक्षा प्रोटोकॉल के कारण अधिकांश अपने परिवार और दोस्तों से दूर रहेंगे। यूएई में 19 सितंबर से शुरू हो रही लीग के लिए जैविक सुरक्षित मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) कड़ाई से लागू की जाएगी। ज्यादातर खिलाड़ियों ने अपने परिवार को साथ नहीं ले जाने का फैसला किया है। मुंबई इंडियंस टीम के साथ रहे 9 सीजन तर रहे रोड्स ने कहा, ‘कौशल की बात करें तो सभी खिलाड़ी लय में लौट आए हैं और नेट्स पर अपना स्वाभाविक खेल दिखा रहे हैं जो रोचक है क्योंकि लॉकडाउन के दौरान वे अधिक अभ्यास नहीं कर सके।’ पढ़ें, उन्होंने कहा, ‘हम कोशिश कर रहे हैं कि मैच परिस्थितियों में ढलने के लिये एक या दो अभ्यास मैच कराए जा सकें। भारत में क्रिकेट बहुत खास है। मैंने आईपीएल के दौरान देखा है। होटल के कमरों में परिवार और दोस्तों के साथ रात को डिनर लेना वगैरह लेकिन ये पेशेवर क्रिकेटर हैं और सबसे कठिन ‘बायो बबल’ नहीं बल्कि खेलने का मौका नहीं मिलना है। खिलाड़ी बायो बबल में रहने के लिए तैयार होकर आए हैं।’ उन्होंने कहा, ‘टूर्नमेंट में प्रदर्शन में उतार चढाव आता रहता है और कोचों की जिम्मेदारी है कि खिलाड़ियों को भावनात्मक सहयोग दें क्योंकि परिवार साथ नहीं है।’

हरभजन के नाम सबसे ज्यादा 1249 डॉट बॉल का रिकॉर्ड, रैना आईपीएल में सबसे ज्यादा 5368 रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज September 04, 2020 at 02:32PM

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के सीजन-13 से सुरेश रैना और हरभजन सिंह ने निजी कारणों से नाम वापस ले लिया है। वे महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) टीम के लिए खेलते हैं। उनके हटने से धोनी और 3 बार खिताब जीत चुकी चेन्नई टीम के लिए मुश्किलें बढ़ गई हैं, क्योंकि दोनों आईपीएल के सबसे सफल खिलाड़ियों में से हैं।

ऑफ स्पिनर हरभजन के नाम आईपीएल में सबसे ज्यादा 1249 डॉट बॉल डालने का रिकॉर्ड दर्ज है। वहीं, सुरेश रैना टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 5368 रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं। तीन नंबर पर रैना स्थिति के हिसाब से रनों की गति बढ़ाने की काबिलियत रखते हैं। जबकि, भज्जी विपक्षी टीम के न सिर्फ विकेट निकाल लेते हैं, बल्कि रन रेट पर भी काबू कर सकते हैं।

आईपीएल में दो ही बल्लेबाज 5 हजार से ज्यादा रन बना सके, रैना दूसरे खिलाड़ी
रैना ने यह रन 193 मैच में 33.34 की औसत से बनाए हैं। अब तक आईपीएल इतिहास में 5 हजार से ज्यादा रन बनाने वाले दो ही बल्लेबाज हैं, जिनमें रैना दूसरे नंबर पर हैं। टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन के मामले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के कप्तान विराट कोहली ने 177 मैच में 5412 रन बनाए हैं।

रैना का स्ट्राइक रेट कोहली से बेहतर है। कोहली ने जहां 131.61 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। वहीं, रैना ने 137.14 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं।

हरभजन सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज
टर्बोनेटर कहे जाने वाले हरभजन ने आईपीएल के 160 मैच में 26.44 की औसत से 150 विकेट लिए हैं। इस मामले में वे तीसरे नंबर पर हैं। इस मामले में मुंबई इंडियंस के श्रीलंकाई गेंदबाज लसिथ मलिंगा टॉप पर हैं। उन्होंने 122 मैच में 170 विकेट लिए हैं।

वहीं, भज्जी का इकोनॉमी रेट मलिंगा से बेहतर है। मलिंगा ने जहां 7.14 के इकोनॉमी रेट से रन दिए हैं। वहीं, हरभजन का इकोनॉमी रेट 7.05 का रहा है।

भज्जी के बाद सेंटनर को ज्यादा मौके मिल सकते हैं
हरभजन के अलावा टीम के पास तीन स्पिनर हैं। इनमें दक्षिण अफ्रीका के लेग स्पिनर इमरान ताहिर, न्यूजीलैंड के लेफ्ट-हैंड मिशेल सेंटनर और भारतीय लेग स्पिनर पीयूष चावला शामिल हैं। भज्जी के बाद सेंटनर को ज्यादा मौके मिल सकते हैं। उन्होंने लीग के सिर्फ चार ही मैच खेले हैं, जिसमें 4 ही विकेट लिए हैं। हालांकि, न्यूजीलैंड के लिए खेलते हुए उन्होंने 44 टी-20 इंटरनेशनल में 21.08 की औसत से 52 विकेट लिए हैं।

निचले क्रम में बेहतरीन बल्लेबाज भी हैं भज्जी
हरभजन ने टूर्नामेंट में 829 रन भी बनाए हैं। इस मामले में वे भले ही 80वें नंबर पर हों, लेकिन टीम के लिए निचले क्रम में 9वें या 10वें नंबर पर आकर इस तरह से रन बनाना टीम के लिए काफी अहम होते हैं।

रैना की गैरमौजूदगी में धोनी ऊपर बल्लेबाजी कर सकते हैं
रैना के नहीं रहने पर धोनी ऊपर बल्लेबाजी करने आ सकते हैं। इस स्थिति में उन्हें अपनी जगह नए फिनिशर की जरूरत होगी। ये जिम्मेदारी केदार जाधव पर आ सकती है। ऑलराउंडर सैम कुरेन और रवींद्र जडेजा का रोल भी बदल सकता है। वहीं, रैना के टीम से हटने के बाद टीम के मालिक एन श्रीनिवासन ने संकेत दिया है कि युवा ऋतुराज गायकवाड़ को रैना वाली भूमिका मिल सकती है।

गेंदबाज और फील्डर भी हैं रैना
एक गेंदबाज के रूप में रैना ने आईपीएल में कुल 25 विकेट लिए हैं। ये आंकड़ा भले ही कम दिखता हो, लेकिन बीच के ओवरों में रन गति रोकने और साझेदारी तोड़ने के लिए धोनी रैना का इस्तेमाल करते थे। साथ ही रैना बेहतरीन फील्डर भी हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
IPL UAE 2020 MS Dhoni CSK Player Harbhajan Singh Vs Suresh Raina Record | Chennai Super Kings Vice-Captain Total Runs Vs Harbhajan Off-Spinner Wickets

‘अंकल’ जुगराज की सलाह ने बदल दी हार्दिक सिंह की किस्मत September 03, 2020 at 10:54PM

बेंगलुरुभारतीय हॉकी खिलाड़ी 2017 में नीदरलैंड की पेशेवर लीग में खेलना चाहते थे लेकिन उनके अंकल ने उन्हें भारतीय टीम में चयन पर ध्यान लगाने सलाह दी। इससे इस युवा मिडफील्डर का भाग्य बदल गया। भारत के सबसे मशहूर ड्रैग फ्लिकर में एक जुगराज ने ऐसे समय में हार्दिक को प्रेरित किया जबकि वह अपने करियर को लेकर चिंतित थे। अब हार्दिक का लक्ष्य बेहतर खिलाड़ी बनने और अगले साल तोक्यो के लिए भारतीय टीम में जगह बनाना है। पंजाब में जालंधर के करीब स्थित खुसरोपुर गांव के इस प्रतिभाशाली खिलाड़ी ने कहा कि उनका 2017 में भारतीय टीम से खेलना का सपना लगभग टूट चुका था। पढ़ें, हार्दिक ने कहा, ‘मैंने 14 साल की उम्र में मोहाली हॉकी अकैडमी में प्रवेश किया और इसके बाद तेजी से सब जूनियर से सीनियर स्तर पर पहुंचा। कुछ वर्षों के बाद मैंने खुद को ऐसी स्थिति में पाया जहां भारतीय टीम का नियमित खिलाड़ी बनने को लेकर मेरा आत्मविश्वास डगमगा गया था।’ उन्होंने कहा, ‘मैं 2017 में क्लब हॉकी खेलने के लिये नीदरलैंड जाने की सोच रहा था लेकिन तब मेरे अंकल जुगराज सिंह ने मुझे समझाया कि मुझे कड़ी मेहनत जारी रखनी चाहिए और मैं भारतीय टीम का नियमित सदस्य बनूंगा।’ पढ़ें, हार्दिक ने हॉकी इंडिया की ओर से जारी बयान में कहा, ‘अच्छा हुआ जो मैं यहीं बना रहा और भाग्यशाली हूं जो विश्व कप (2018) जैसी बड़ी प्रतियोगिताओं में खेला।’ इस 21 वर्षीय खिलाड़ी ने एफआईएच पुरुष सीरीज फाइनल्स में भारत की खिताबी जीत में अहम भूमिका निभाई थी। वह उस टीम का भी हिस्सा थे जिसने पिछले साल एफआईएच हॉकी ओलिंपिक क्वॉलिफायर में रूस को हराया था। अब तक भारत की तरफ से 37 मैच खेल चुके हार्दिक ने कहा, ‘ओलिंपिक से पहले का समय हमारे लिए काफी महत्वपूर्ण है। मैं बेहतर खिलाड़ी बनने और ओलिंपिक के लिए भारतीय टीम का नियमित सदस्य बनने को प्रतिबद्ध हूं।’

'इस नए बल्लेबाज को देखकर लोग सचिन को भूल जाएंगे' September 03, 2020 at 10:09PM

नई दिल्ली पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान राशिद लतीफ () ने उस वक्त को याद किया है जब एक पूर्व गेंदबाज ने उन्हें () के बारे में पहली बार बताया था। राशिद ने कहा है कि उस गेंदबाज ने कहा था कि एक ऐसा विकेटकीपर बल्लेबाज आ गया है जिसमें सचिन तेंडुलकर () के कारनामों से आगे निकलने की क्षमता है। हालिया बातचीत में लतीफ (Latif) ने कहा कि तनवीर अहमद (Tanvir Ahmed) ने धोनी (Dhoni) के बारे में उन्हें नैरोबी (Nairobi) से फोन पर बताया था। केन्या की राजधानी में साल 2004 में भारत और पाकिस्तान की 'ए' टीमें केन्या के साथ ट्राएंगुलर सीरीज खेल रही थीं। उसमें पहली बार कई लोगों ने धोनी का धमाल देखा था। अपने यूट्यूब चैनल (Caught Behind) पर लतीफ (Latif) ने कहा, 'मुझे याद है कि मैंने तनवीर से 2004 के केन्या दौरे के दौरान बात की थी। मैं उस वक्त इंग्लैंड में था। मैं उससे फोन पर बात की थी। तनवीर ने मुझे कहा था, 'राशिद भाई, एक ऐसा खिलाड़ी आया है जो लोगों को सचिन तेंडुलकर (Sachin Tendulkar) को भुला देगा।' मैंने कहा, 'ऐसा नामुमकिन है। सचिन, सचिन है। आपको उस जैसा खिलाड़ी कैसे मिल सकता है।' धोनी नैरोबी में हुई सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने। उन्होंने छह पारियों में 72.40 के औसत से 362 रन बनाए थे। इसमें उन्होंने दो सेंचुरी और एक हाफ सेंचुरी भी लगाई थी। धोनी ने साल 2004 दिसंबर में भारत के बांग्लादेश दौरे पर डेब्यू (MS Dhoni Debut) किया था। शुरुआती कुछ मैचों के बाद धोनी ने विशाखापत्तनम में पाकिस्तान के खिलाफ 148 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। श्रीलंका के खिलाफ अगली घरेलू सीरीज में धोनी ने जयपुर विकेटकीपर द्वारा वनडे का सर्वाधिक स्कोर (183 नॉट आउट) बनाया। लतीफ का मानना है कि धोनी लगभग सचिन जितने ही बड़े ब्रांड बने। धोनी ने आईसीसी की तीनों वाइट बॉल ट्रोफी जीतीं- वर्ल्ड टी20 2007 में, वर्ल्ड कप 2011 में और चैंपियंस ट्रोफी 2013 में। भारत को 2009 में टेस्ट रैंकिंग में नंबर वन के पायदान पर भी उन्होंने ही पहुंचाया।

कोविड-19 से संक्रमित खिलाड़ियों के बिना अभ्यास शुरू करेगा चेन्नै September 03, 2020 at 09:10PM

दुबई कोविड-19 से संक्रमित दीपक चाहर (Deepak Chahar) और रुतुराज गायकवाड़ (Rutraj) को छोड़कर चेन्नै सुपर किंग्स (CSK) के बाकी खिलाड़ी अब इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के लिए अभ्यास शुरू कर देंगे क्योंकि तीसरे दौर के परीक्षण के बाद उन सभी के परिणाम नेगेटिव आए हैं। इन परिणामों से फ्रेंचाइजी को बड़ी राहत मिली क्योंकि पिछले सप्ताह उसके 13 सदस्य कोविड-19 के लिए पॉजीटिव पाए गए थे। टूर्नमेंट 19 सितंबर से तीन शहरों दुबई, शारजाह और अबु धाबी में खेला जाएगा। सीएसके के मुख्य कार्यकारी अधिकारी केएस विश्वनाथन ने कहा, ‘अभ्यास आज से शुरू हो जाएगा। उन 13 को छोड़कर बाकी सभी का परीक्षण तीसरी बार भी नेगेटिव आया है। जिनका परीक्षण पॉजीटिव आया था उनका क्वॉरनटीन (14 दिन) पूरा करने के बाद ही फिर से परीक्षण किया जाएगा।’ दीपक और रुतुराज के अलावा चेन्नै टीम स्टाफ के 11 सदस्यों का अगले सप्ताह 14 दिन का क्वॉरनटीन पूरा होने के बाद दो बार परीक्षण किया जाएगा। अभ्यास शुरू करने से पहले उनके दो परीक्षण नेगेटिव आने जरूरी हैं। इस बीच अनुभवी ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह के टीम से जुड़ने में देरी को लेकर इस खिलाड़ी और सीएसके की तरफ से कोई पुष्टि नहीं हो पायी। कयास लगाए जा रहे हैं कि वह निजी कारणों से टूर्नमेंट से हट सकते हैं। विश्वनाथन ने इस पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। सीएसके पास हरभजन के अलवा तीन अन्य प्रमुख स्पिनर हैं। इनमें लेग स्पिनर इमरान ताहिर, बायें हाथ के स्पिनर मिशेल सैंटनर और लेग स्पिनर पीयूष चावला शामिल हैं।

नेमार के बाद पीएसजी क्लब के 3 और प्लेयर पॉजिटिव, अब तक कुल 6 संक्रमित; चैम्पियंस लीग में रनरअप रही थी टीम September 03, 2020 at 09:14PM

फ्रांस के फुटबॉल क्लब पेरिस सेंट-जर्मेन (पीएसजी) के तीन और प्लेयर का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है। एक दिन पहले ही स्टार फुटबॉलर नेमार समेत तीन प्लेयर संक्रमित पाए गए थे। इस बार पीएसजी टीम पहली बार यूईएफए चैम्पियंस लीग के फाइनल में पहुंची थी। जहां 24 अगस्त को जर्मनी के बायर्न म्यूनिख क्लब के हाथों 0-1 से हार झेलनी पड़ी।

हाल ही में नेमार अपने दो साथी फुटबॉलरों एंजेल डि मारिया और लिंएड्रो पारडेस के साथ स्पेन के द्वीप पर छुट्टियां बिताने गए थे। इसके बाद सभी का टेस्ट पॉजिटिव आया है।

गोलकीपर भी संक्रमित
एक स्पोर्ट्स वेबसाइट के मुताबिक, नए तीन मामलों में पीएसजी के गोलकीपर स्पेनिश केयलोर नवास समेत ब्राजील के ही डिफेंडर मर्क्यूंहोस और अर्जेंटीना के स्ट्राइकर मूरो इकार्डी भी संक्रमित पाए गए हैं।

पीएसजी को लीग-1 के नए सीजन का पहला मैच खेलना है
फ्रांस की घरेलू टूर्नामेंट लीग-1 का नया सीजन 21 अगस्त से शुरू हो चुका है। इसमें डिफेंडिंग चैम्पियन पीएसजी को अपना पहला मुकाबला 10 सितंबर को खेलना है। हालांकि, अब खिलाड़ियों के लगातार संक्रमित पाए जाने के कारण यह मैच मुश्किल में लग रहा है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
हाल ही में नेमार अपने दो साथी फुटबॉलरों के साथ स्पेन के द्वीप पर छुट्टियां बिताने गए थे। इसके बाद सभी का टेस्ट पॉजिटिव आया है। -फाइल फोटो

CPL 2020: मौजूदा चैंपियन बारबाडोस और सेंट कीट्स लीग से बाहर September 03, 2020 at 08:51PM

टारूबामौजूदा चैंपियन बारबाडोस ट्राइडेंट्स और सेंट कीट्स ऐंड नेविस पैट्रियट्स की टीम 10 लीग मैचों का कोटा पूरा करने से पहले ही कैरेबियाई प्रीमियर लीग () में सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो गई हैं। वॉरियर्स ने ट्राइडेंट्स को कम स्कोर वाले मैच में 6 विकेट से शिकस्त देकर सेमीफाइनल में जगह पक्की की। वहीं, पैट्रियट्स और जमैका तल्लावाह का मैच बारिश के कारण रद्द करना पड़ा। इस मैच में केवल पांच ओवर का ही खेल हो पाया। तीन टीमों को अभी दो-दो जबकि दो अन्य टीमों को एक-एक मैच खेलना है लेकिन सेमीफाइनल की चारों टीमें तय हो गई हैं। ट्रिनबागो नाइटराइडर्स, गयाना अमेजॉन वॉरियर्स, सेंट लूसिया जॉक्स और जमैका तल्लावाह ने अंतिम-4 में अपनी जगह पक्की कर ली है। अंतिम स्थिति बाकी मैचों के बाद तय होगी। पढ़ें, बारबाडोस के बल्लेबाज फिर से नहीं चल पाए और उसकी टीम पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर नौ विकेट पर 89 रन ही बना पाई। उसकी तरफ से निचले क्रम के मिशेल सैंटनर (18) और नईम यंग (18) सहित चार खिलाड़ी दोहरे अंक में पहुंचे। वॉरियर्स की तरफ से (12 रन देकर तीन) और रोमेरियो शेफर्ड (22 रन देकर तीन) सफल गेंदबाज रहे। शिमरोन हेटमायर (नाबाद 32), चंद्रपाल हेमराज (29) और रोस टेलर (नाबाद 16) की पारियों से वॉरियर्स ने 14.2 ओवर में चार विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर दिया। अन्य मैच में सेंट कीट्स ऐंड नेविस पैट्रियट्स ने जब 5.4 ओवर में बिना किसी नुकसान के 46 रन बनाए थे, तभी बारिश आ गई जिसके बाद आगे का खेल नहीं हो पाया। पैट्रियट्स के नौ मैचों में केवल तीन अंक हैं।

LAC पर गतिरोध, चीनी कोच पत्नी को लेकर लौटे स्वदेश September 03, 2020 at 08:13PM

सबी हुसैन, नई दिल्लीभारत और चीन के बीच सीमा पर गतिरोध का असर खेलों पर भी पड़ रहा है। भारतीय के डेवलपमेंट कोच चीन के अपनी पत्नी के साथ 'छुट्टी पर' घर वापस लौट गए है। यह जानकारी मिली है कि उनकी बढ़ती उम्र और भारत में कोविड-19 मामलों की बढ़ती संख्या के अलावा लद्दाख में सीमा गतिरोध के मद्देनजर देश में जारी चीन विरोधी भावना ने भी उनके फैसले को काफी हद तक प्रभावित किया है। चीनी दूतावास की ओर से आयोजित एक विशेष उड़ान में कोच और पत्नी पिछले महीने के अंत में चीन के लिए रवाना हुए। अपने घर लौटने के इच्छुक नागरिकों को बीजिंग प्रयास कर रहा है। हमारे सहयोगी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, भारत लौटने के लिए कोच ने कोई तारीख नहीं बताई है, जिसका मतलब है कि वह अगले महीने बेंगलुरु में टेबल टेनिस फेडरेशन ऑफ इंडिया (टीटीएफआई) के प्रस्तावित नैशनल कैंप के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। पढ़ें, लॉकडाउन के दौरन वेई और उनकी पत्नी भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) के कोलकाता में 'टीटी नैशनल अकैडमी' में रहे थे। सूत्रों के अनुसार, कोच कोलकाता और भारत में अन्य जगहों पर कोविड-19 मामले बढ़ने के बाद कुछ समय के लिए अपने देश लौटने की योजना बना रहे थे। हालांकि, वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर बढ़ते सीमा तनाव और देश में चीन विरोधी भावना ने उन्हें तुरंत लौटने के लिए मजबूर किया। सूत्रों ने कहा कि जब तक तनावपूर्ण कूटनीतिक स्थिति में ढील नहीं होगी और दोनों देशों के बीच उड़ान सेवाएं फिर से शुरू नहीं होंगी, तब तक कोच वापस नहीं लौट सकते। यह पता चला है कि कोच का अनुबंध SAI ने एक वर्ष के लिए जुलाई में बढ़ाया था। कोच वेई को $3500 (करीब 2.5 लाख रुपये) का मासिक वेतन दिया जा रहा था। फेडरेशन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, जब उनका अनुबंध बढ़ाया गया था तो दोनों देशों के बीच स्थिति खराब नहीं थी। अधिकारी ने कहा कि संघ कोच पर जो भी फैसला करेगा, महासंघ उसे मानेगा। अधिकारी ने कहा, 'हम ऐसी परिस्थितियों में ज्यादा कुछ नहीं कर सकते। चीन विरोधी भावनाएं बहुत हैं और चीजें अब पहले जैसी नहीं हैं। एक महासंघ के रूप में जो देश-पहले (Country First) में विश्वास करता है, सरकार हमें जो कुछ भी सुझाएगी, उसका पालन करेंगे। वह छुट्टी पर चीन वापस चले गए है, देखते हैं कि आगे क्या होता है।'

England vs Australia: आज से टी20 सीरीज का होगा आगाज September 03, 2020 at 08:01PM

साउथम्पटनकोरोना वायरस महामारी (COVID-19) के कारण क्रिकेट को काफी मार का सामना करना पड़ा। पर खेल अब धीरे-धीरे पटरी पर लौट रहा है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज से हुई। इसके बाद इंग्लैंड ने ही पाकिस्तान की टेस्ट और टी20 सीरीज के लिए मेजबानी की। इस बीच उसने आयरलैंड की भी मेजबानी की। अब फिर क्रिकेट का जनक देश ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज खेल रहा है। शुक्रवार से इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिाय के बीच टी20 सीरीज का आगाज हो रहा है। ऑस्ट्रेलिया दुनिया की नंबर एक टीम है और इंग्लैंड के साथ उनकी प्रतिद्वंद्विता जगजाहिर है। दोनों टीमों के पास दुनिया के कुछ सबसे आक्रामक बल्लेबाज और तेज गेंदबाज हैं। अगला टी20 विश्व कप अब अक्टूबर-नवंबर 2021 में भारत में होगा और इसके बारे में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान आरोन फिंच ने कहा, ‘उम्मीद करता हूं कि यह फाइनल की झलक होगा।’ उन्होंने कहा, ‘इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच प्रतिद्वंद्विता हमेशा रोमांचक होती है। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता की आप किसके सामने खेल रहे हैं या कहां खेल रहे हैं। अगर आप सड़क पर भी खेल रहे हैं तो भी रोमांच होगा।’ साउथम्पटन के रोज बाउल में तीन मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत शुक्रवार से होगी और कोविड-19 से जुड़ी पाबंदियों के बीच यह सीरीज खाली स्टेडियम में खेली जाएगी। इंग्लैंड की टीम के लिए हालांकि खाली स्टेडियम में खेलना अब नई चीज नहीं है। टीम महामारी के बावजूद वेस्टइंडीज, आयरलैंड और पाकिस्तान के खिलाफ सभी प्रारूपों में सीरीज खेल चुकी है। ऑस्ट्रेलिया इस कड़ी में इंग्लैंड पहुंचने वाली अगली टीम है और जैविक रूप से सुरक्षित माहौल में रहेगी। यहां 11 दिन पहले पहुंचने के बाद ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने या तो अभ्यास किया है या फिर होटल में समय बिताया है। पाकिस्तान के खिलाफ इंग्लैंड की टी20 सीरीज 1-1 से बराबरी रही लेकिन इससे मेजबान टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज की तैयारी करने का अच्छा मौका मिला। इंग्लैंड की टी20 टीम जोस बटलर, जोफ्रा आर्चर और मार्क वुड की वापसी से मजबूत हुई है। लेकिन टीम को ऑलराउंडर बेन स्टोक्स और सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय की कमी खल सकती है। स्टोक्स कैंसर से पीड़ित अपने बिता के पास न्यूजीलैंड लौट गए हैं जबकि रॉय की बायीं तरफ की मांसपेशियों में खिचाव है। टेस्ट कप्तान जो रूट को टी20 टीम में जगह नहीं मिली है लेकिन वह 11 सितंबर से शुरू हो रही तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज के लिए टीम का हिस्सा हैं। पाकिस्तान के खिलाफ आक्रामक सलामी बल्लेबाज टॉम बेनटन ने 71, 20 और 46 रन की पारियां खेलकर सुर्खियां बटोरीं। ऑस्ट्रेलिया के पास अनुभवी टी20 खिलाड़ी हैं जिन्होंने टीम को रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचाया है। ऐसे में पिछले एक साल में टेस्ट और एकदिवसीय टीम में प्रभावित करने के बावजूद मार्नस लाबुशेन को टी20 में पदार्पण के लिए इंतजार करना पड़ सकता है।