Wednesday, June 9, 2021

भारतीय पहलवान का पोलैंड में तहलका, अब दांव पर लगा गोल्ड मेडल June 09, 2021 at 02:04AM

वारसाओलिंपिक के लिए क्वालीफाई कर चुके को पोलैंड ओपन में 61 किलोवर्ग में रजत पदक से संतोष करना पड़ा जो तोक्यो ओलिंपिक से पहले आखिरी रैंकिंग सीरिज टूर्नामेंट है । रवि को फाइनल में गुलामजान अब्दुल्लाएव ने मात दी, उन्होंने पहले दौर में इसी प्रतिद्वंद्वी को मात दी थी। इससे पहले सभी प्रतिद्वंद्वियों ने फिर रवि के बायें पैर को निशाना बनाया, लेकिन एशियाई चैंपियन और 2019 विश्व चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता ने अपने बेहतर दमखम के बूते जीत दर्ज की, उन्होंने अमेरिका के नाथन खालिद टोमासेलो को 9-5 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई, इसके बाद ईरान के रजा अहमदाली ए को 7-4 से हराया। रवि ने दूसरे दौर में एशियाई चैंपियनशिप रजत पदक विजेता कजाखस्तान के असकारोव को हराया था।

'कभी भारतीयों को गाली देते थे अंग्रेज, आज IPL के लिए हमारे जूते चाटते हैं' June 09, 2021 at 07:58AM

नई दिल्ली क्रिकेट में एक बार फिर नस्लवाद का मुद्दा गरमाया हुआ है। लॉर्ड्स टेस्ट में ड्रीम डेब्यू के बावजूद ओली रॉबिन्सन पर इंग्लिश एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने प्रतिबंध लगा दिया। आरोप है कि रॉबिन्सन ने आठ साल पहले रंगभेदी ट्वीट किए थे, जिसमें महिलाओं पर अभद्र टिप्णियां भी शामिल थी। इसके बाद अब दूसरे क्रिकेटर्स के भी इसी तरह पुराने ट्वीट सामने आ रहे हैं पूरे मामले पर 1983 विश्व विजेता भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज फारुख इंजीनियर ने अपना पक्ष रखा है। इंजीनियर की माने तो ईसीबी ने बिलकुल सही किया। इंडियन एक्सप्रेस से अपने पुराने अनुभव शेयर करते हुए इंजीनियर ने खुद को भी नस्लवाद का शिकार बताया। 83 वर्षीय दिग्गज ने खुलासा किया कि किस तरह उन्हें भी इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट के दौरान अभद्र टिप्णियों का सामना करना पड़ा। 60 के शुरुआती दशकों में फारुख जब पहली बार लैंकशायर की ओर से काउंटी क्रिकेट खेलने गए तब वहां उन्हें अलग नजरों से देखा जाता था। भारतीय होने पर अपमानित महसूस कराया जाता था। इंग्लैंड में बस चुके इंजीनियर की माने तो एक समय में अंग्रेज भारतीयों को गाली देते थे। इंग्लैंड के पूर्व टेस्ट ओपनर ज्योफ्री बायकॉट खुलेआम भारतीयों को ब्लडी इंडियन कहते थे। इंजीनियर ने कहा कि जब से IPL शुरू हुआ है अंग्रेजों का भारतीयों के लिए व्यव्हार अच्छा हो गया, उन्हें भारत से प्यार हो गया। अपने बेबाक बयानों के लिए पहचाने जाने वाले वयोवृद्ध पूर्व क्रिकेटर यह कहने से भी नहीं चूके कि अंग्रेज अब पैसों को लिए हमारे जूते चाटते हैं। भारत के पूर्व स्टार ने ब्रिटिश प्रधानमंत्री की आलोचना की। पूरे विवाद में उनके कूदने को निंदनीय बताया।

फ्रेंच ओपन: नडाल 14वीं बार SF में पहुंचे, 1978 के बाद पहली बार होगा ऐसा June 09, 2021 at 06:59AM

पेरिसराफेल नडाल ने इस साल के फ्रेंच ओपन में पहला सेट गंवाया लेकिन रेकॉर्ड 14वीं बार सेमीफाइनल में पहुंचने में कामयाब रहे। तेरह बार के फ्रेंच ओपन चैम्पियन नडाल ने दसवीं वरीयता प्राप्त अर्जेंटीना के डिएगो श्वार्त्जमैन को 6-3, 4-6, 6-4, 6-0 से हराया। नडाल तीसरे सेट में 4-3 से पीछे थे लेकिन लगातार नौ गेम जीतकर मैच अपने नाम किया। अब उनका सामना शीर्ष वरीयता प्राप्त नोवाक जोकोविच या नौवीं वरीयता प्राप्त माटेओ बेरेतिनी से होगा। दूसरा सेमीफाइनल दुनिया के पांचवें नंबर के खिलाड़ी स्टेफानोस सिटसिपास और छठी रैंकिंग वाले अलेक्जेंडर ज्वेरेव के बीच होगा। अगले सप्ताह 35 वर्ष के होने जा रहे नडाल का रोलां गैरो पर रिकार्ड 105-2 का है। इससे पहले महिला वर्ग में मारिया सक्कारी ने गत चैम्पियन इगा स्वियातेक के फ्रेंच ओपन में 11 मैचों और 22 सेट के विजय अभियान को तोड़कर पहली बार ग्रैंड स्लैम सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। 17वीं वरीयता प्राप्त सक्कारी ने स्वियातेक को 6-4, 6-4 से मात दी। उनके अंतिम चार में पहुंचने से सुनिश्चित हो गया कि इस क्लेकोर्ट टूर्नामेंट में कोई नया ग्रैंड स्लैम चैम्पियन बनेगा। सेमीफाइनल में चारों महिलायें पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम के अंतिम चार में पहुंची है। पेशेवर टेनिस के दौर में दूसरी बार ही ऐसा हुआ है। इससे पहले 1978 ऑस्ट्रेलियाई ओपन के सेमीफाइनल में सभी खिलाड़ी पहली बार अंतिम चार में पहुंचे थे। सक्कारी का सामना गैर वरीय बारबोरा क्रेसिकोवा से होगा जबकि अनास्तासिया पी की टक्कर तामारा जिदांसेक से होगी। बारबोरा ने 17 वर्ष की कोको गॉ को 7-6, 6-3 से मात दी।

बटलर और मोर्गन ने उड़ाया था भारतीयों का मजाक:इंग्लैंड के क्रिकेटरों ने भारतीयों की सर कहने की आदत और खराब अंग्रेजी का मजाक बनाया था June 09, 2021 at 07:28AM

19 सितंबर से UAE में खेला जाएगा IPL का अधूरा सीजन, 15 अक्टूबर को फाइनल June 09, 2021 at 06:31AM

नई दिल्लीबीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन की तारीखों का एलान कर दिया है। कोरोना वायरस की वजह से अधर में लटके आईपीएल 2021 के शेष मुकाबले 19 सितंबर से 15 अक्टूबर के बीच यूएई में खेले जाएंगे। यह पहला मौका है जब बोर्ड या टूर्नामेंट से जुड़े किसी अधिकारी ने इसकी पुष्टि की हो। बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कहा, ‘आईपीएल के शेष मुकाबले 19 सितंबर से 15 अक्टूबर के बीच आयोजित किए जाएंगे।’ फ्रैंचाइजों में कोरोना के मामले सामने आने के बाद आईपीएल 2021 के सीजन को गत चार मई को स्थगित कर दिया गया था। आईपीएल के इस सीजन में 31 मैच शेष हैं। टूर्नामेंट के शेष मुकाबले यूएई में कराए जाएंगे और उम्मीद है कि यह टी20 विश्व कप से कुछ समय पहले ही होंगे। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने हालांकि, टी20 विश्व कप की तारीखों की आधिकारिक घोषणा नहीं की है। टी20 विश्व कप का आयोजन भारत में होना है लेकिन उम्मीद की जा रही है कि बीसीसीआई इसे यूएई या ओमान में करा सकती है। भारत में कोरोना की स्थिति खत्म नहीं होने के कारण बीसीसीआई ने आईसीसी से टी20 विश्व कप की मेजबानी पर स्थिति स्पष्ट करने के लिए 28 जून तक का समय मांगा है। टी20 विश्व कप का आयोजन अगर 18 अक्टूबर से होता है तो इसके और आईपीएल के बीच तीन दिन का समय रहेगा। आईसीसी ने बुधवार को कहा कि घरेलू और आईसीसी टूर्नामेंट के बीत कोई निर्धारित अंतराल का होना जरूरी नहीं है। आईसीसी के अधिकारी ने कहा, ‘हम टी20 विश्व कप की तारीखों और आयोजन स्थल की घोषणा जुलाई में करेंगे। हम इस बारे में अभी कोई टिप्पणी नहीं कर सकते। लेकिन आईसीसी इवेंट के लिए किसी भी तरह के अंतराल का नियम नहीं है। आईसीसी को पिच और ग्राउंड तैयार करने के लिए 10 दिन चाहिए होते हैं लेकिन यह मानक है कोई नियम नहीं।’ उन्होंने कहा, ‘बाकी की चीजें बीसीसीआई और आईसीसी के बीच चल रही हैं। हम लोग इस बारे में बाद में बात करेंगे।’ यह पूछे जाने पर कि खिलाड़ियों को आईपीएल से टी20 विश्व कप में शिफ्ट करने के लिए कम समय मिलेगा। इस पर शुक्ला ने कहा कि कम दिन के अंतर से कोई दिक्कत नहीं है, क्योंकि टी20 विश्व कप के शुरुआती चरण में टेस्ट नहीं खेलने वाले देशों के बीच मुकाबला होना है। टी20 विश्व कप में 16 टीमें हिस्सा लेंगी जिसमें पांच टेस्ट नहीं खेलने वाले देश शामिल हैं। पापुआ न्यू गुएना, द नीदरलैंड्स, नीमिबिया, स्कॉटलैंड और ओमान जैसे देश भी इसमें हिस्सा लेंगे। शुरूआत में कमजोर टीमों के बीच ओमान में मुकाबले होंगे। आईसीसी ने हालंकि, कहा कि वह इस बारे में कुछ पुष्टि नहीं कर सकता, क्योंकि चीजें अभी भी वर्कआउट की जा रही हैं। भारत के जुलाई में प्रस्तावित श्रीलंका दौरे को लेकर शुक्ला ने कहा कि इस पर काम किया जा रहा है और अंतिम निर्णय जल्द लिया जाएगा।

जालंधर टू तोक्यो वाया ऑकलैंड: पंजाब चैंपियन न्यूजीलैंड के लिए खेलेगा ओलिंपिक June 09, 2021 at 06:53AM

नई दिल्लीजब अभिनव मनोतो सात साल पहले पंजाब के जालंधर से न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च के लिए रवाना हुए तो पिता लवलीन कुमार (भारत के एक पूर्व शटलर) ने अपने बेटे को मैनेजमेंट में करियर बनाने की उम्मीद की थी। लेकिन अभिनव ने पिता के नक्से कदम पर चलते हुए बैडमिंटन खेल को जारी रखा और अब उन्होंने तोक्यो ओलिंपिक का कोटा पा लिया है। वह 2012 में पंजाब एकल चैंपियन बन गए थे और अब न्यूजीलैंड की ओर से ओलिंपिक खेलेंगे। कुमार अक्सर फोन पर बेटे को सुझाव साझा दिया करते थे। पिछले हफ्ते 29 वर्षीय तीन बार के ओशिनिया चैंपियन ने ओशिनिया कोटे पर तोक्यो ओलिंपिक के लिए अपना स्थान बुक करा लिया है। दुनिया के 91वें नंबर के खिलाड़ी ने तोक्यो के लिए अपना टिकट सील कर दिया है। बेटे की सफलता पर कुमार और उनकी वाइफ रजनी बाला खुश हैं। लवलीन ने इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में कहा- मैं केवल पंजाब चैंपियन बन सका और हमेशा राष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतने की इच्छा रखता था। 61 वर्षीय कुमार कहते हैं- अभिनव को तोक्यो ओलिंपिक में प्रतिस्पर्धा करते देखना हमारे परिवार के लिए सबसे बड़ी बात होगी। यहां तक कि जब उसने न्यूजीलैंड जाने की योजना बनाई थी, तब भी हम जानते थे कि वह बैडमिंटन को पीछे नहीं छोड़ सकता। अभिनव वर्तमान में रेस टू तोक्यो रैंकिंग में 103वें स्थान पर हैं। वह 38 क्वॉलिफायर के ड्रॉ में 35वें खिलाड़ी के रूप में क्वॉलिफाइ करेंगे। बैडमिंटन एक एशिया-प्रभुत्व वाला खेल बना हुआ है और बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन और आईओसी के साथ इसे अब तक अन्य देशों तक विस्तारित करने के लिए निर्धारित किया गया है। उल्लेखनीय है कि भारत के लिए पीवी सिंधु, साई प्रणीत, सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने तोक्यो ओलिंपिक के लिए क्वॉलिफाइ किया है। कुमार ने बेटे की प्रैक्टिस पर बात करते हुए कहा- क्राइस्टचर्च में एक साल बिताने के बाद, जहां वह अपने चचेरे भाई पवित्रा के साथ रहा और स्थानीय स्टेडियम में खेला, वह सोएदजासा के आग्रह पर ऑकलैंड चला गया, जिसने उसे एक साल रहने के लिए अपने घर की पेशकश की। यहीं से उसने यहां तक का सफर तय किया।

WTC फाइनल: ऑस्ट्रेलिया में नहीं दिखेगी विराट-केन की जंग, ICC मार रहा हाथ-पांव June 09, 2021 at 06:06AM

सिडनीभारत और न्यूजीलैंड के बीच 18 जून से साउथैम्पटन में होने वाले आगामी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल का ऑस्ट्रेलिया में प्रसारण नहीं हो पाएगा, क्योंकि किसी भी ऑस्ट्रेलियाई प्रसारणकर्ता को अब तक इस फाइनल मैच के प्रसारण का अधिकारी नहीं मिल पाया है। द रोर डॉट कॉम डॉट एयू ने अपनी रिपोर्ट में कहा, 'अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद अगले शुक्रवार से साउथैम्पटन में भारत और न्यूजीलैंड के बीच शुरू हो रहे मैच के प्रसारणकर्ता को खोजने के लिए हाथ-पांव मार रही है। ऐसे समय में हमारे पास फाइनल के प्रसारण का अधिकार नहीं है, लेकिन इसे लेकर चर्चा जारी है।’ आईसीसी ने भी पुष्टि की कि किसी भी प्रसारणकर्ता के साथ अभी तक कोई करार नहीं हुआ है। हालांकि उसने विश्वास व्यक्त किया कि आने वाले दिनों में करार हो जाएगा। आमतौर पर, स्टार स्पोर्ट्स ही आईसीसी का प्रसारण भागीदार है और वहीं वैश्विक प्रसारण नेटवर्क को संभालता है। हालांकि, चूंकि डब्ल्यूटीसी फाइनल में केवल ही एक मैच खेला जाना है, इसलिए इसने दुनिया भर में प्रसारण के वितरण की जिम्मेदारी नहीं ली है। डब्ल्यूटीसी फाइनल के प्रसारण अधिकार भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश और श्रीलंका में स्टार इंडिया के पास हैं। वहीं, इंग्लैंड में स्काई स्पोटर्स, दक्षिण अफ्रीका में सुपरस्पोर्ट और न्यूजीलैंड में स्काई न्यूजीलैंड है।

भारतीय पहलवान का पोलैंड में तहलका, अब दांव पर लगा गोल्ड मेडल June 09, 2021 at 02:04AM

वारसाओलिंपिक के लिए क्वालीफाई कर चुके पोलैंड ओपन में 61 किलोवर्ग के फाइनल में पहुंच गए जो तोक्यो ओलिंपिक से पहले आखिरी रैंकिंग सीरिज टूर्नामेंट है। प्रतिद्वंद्वी ने फिर रवि के बाएं पैर को निशाना बनाया, लेकिन एशियाई चैंपियन और 2019 विश्व चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता ने अपने बेहतर दमखम के बूते जीत दर्ज की, उन्होंने अमेरिका के नाथन खालिद टोमासेलो को 9-5 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई, इसके बाद ईरान के रजा अहमदाली ए को 7-4 से हराया। अब उनका सामना अब्दुल्लाएव से होगा, जिसे उन्होंने पहले मुकाबले में हराया था। रवि ने दूसरे दौर में एशियाई चैम्पियनशिप रजत पदक विजेता कजाखस्तान के असकारोव को हराया था।

विलियम्सन इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट से बाहर:कोहनी की चोट से जूझ रहे हैं न्यूजीलैंड के कप्तान, भारत के खिलाफ WTC फाइनल तक फिट होने की उम्मीद June 09, 2021 at 05:51AM

फ्रेंच ओपन में डिफेंडिंग चैंपियन हारी:वुमंस सिगल्स में 17वीं सीड मारिया सक्कारी ने इगा स्विटेक को 95 मिनट में हराया, इस साल नई चैंपियन मिलना तय June 09, 2021 at 05:23AM

सुशील कुमार को एक और झटका, जेल में नहीं मिलेगा सप्लीमेंट और स्पेशल खाना June 09, 2021 at 03:44AM

नई दिल्लीदिल्ली की एक अदालत ने ओलिपिक पदक विजेता पहलवान सुशील कुमार की वह अर्जी खारिज कर दी जिसमें उन्होंने जेल के अंदर विशेष भोजन और पूरक आहार दिए जाने की मांग की थी। अदालत ने कहा कि ये ‘आवश्यक जरूरतें’ नहीं हैं। कुमार हत्या के एक मामले में आरोपी है। मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट सतवीर सिंह लांबा ने कहा, ‘कथित विशेष भोजन और पूरक आहार आरोपी की केवल इच्छाएं हैं और किसी भी तरह से ये आवश्यक जरूरतें नहीं हैं।’ अदालत ने कहा कि दिल्ली जेल कानून, 2018 के तहत आरोपियों की जरूरतों का जेलों में ख्याल रखा जाता है। अदालत ने आदेश में कहा, ‘कानून की नजर में हर व्यक्ति चाहे वह किसी भी जाति, धर्म, लिंग, वर्ग आदि का हो, बराबर होता है। समानता का अधिकार भारतीय संविधान की मूल विशेषता है।’ कुमार ने रोहिणी की अदालत में आवेदन दायर कर विशेष भोजन, पूरक आहार और कसरत के साजो-सामान जेल के अंदर मुहैया कराए जाने का आग्रह किया था। उन्होंने कहा था कि अपने स्वास्थ्य एवं प्रदर्शन के लिए ये चीजें बहुत ही जरूरी हैं। उन्होंने कहा था कि इन चीजों से इंकार करने पर उनके करियर पर असर पड़ेगा जो शारीरिक मजबूती पर निर्भर करता है। जेल अधिकारियों ने अदालत को पहले दिए अपने बयान में कहा था कि कुमार की चिकित्सीय हालत के मुताबिक उन्हें पूरक आहार या अतिरिक्त प्रोटीन आहार की जरूरत नहीं है। सुशील के वकील प्रदीप राणा ने अदालत से कहा कि उनके मुवक्किल को पूरक आहार का अधिकार है क्योंकि वह ‘गैर सजायाफ्ता आपराधिक कैदी’ है और उन्होंने अपने खर्च पर इनकी मांग की है। संपत्ति विवाद में सागर धनखड़ की छत्रसाल स्टेडियम में कथि तौर पर हत्या करने के सिलसिले में पहलवान वर्तमान में दिल्ली की मंडोली जेल में बंद हैं।

ICC Test Rankings: रोहित और जडेजा का जलवा, देखें टॉप-10 में कितने भारतीय June 09, 2021 at 04:51AM

दुबईआईसीसी ने बुधवार को टेस्ट रैंकिंग जारी की, जिसमें भारतीय कप्तान विराट कोहली पांचवें स्थान पर बरकरार है। जबकि उनके साथी खिलाड़ी रोहित शर्मा और विकेटकीपर ऋषभ पंत संयुक्त रूप से छठे पायदान पर है। इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में दोहरा शतक ठोकने वाले डेब्यूटेंट डेवॉन कॉन्वे ने 77वें पायदान के साथ रैंकिंग में एंट्री की है। विलियमसन नंबर एक बल्लेबाजकीवि कप्तान केन विलियमसन टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में शीर्ष पर काबिज हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ 18 जून से विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में भारत की कप्तानी करने वाले कोहली 814 अंक लेकर पांचवें स्थान पर हैं। इंग्लैंड के कप्तान जो रूट उनसे एक पायदान ऊपर हैं। पंत और रोहित एक पायदान चढकर छठे स्थान पर हैं और दोनों के 747 अंक हैं। टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग में भारतीय ऑफ स्पिनर आर अश्विन 850 अंक लेकर दूसरे स्थान पर हैं। ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस 908 अंक के साथ शीर्ष पर हैं। शीर्ष दस में अश्विन अकेले भारतीय हैं। हरफनमौलाओं की रैंकिंग में वेस्टइंडीज के जेसन होल्डर शीर्ष पर बने हुए हैं। भारत के रविंद्र जडेजा दूसरे और अश्विन चौथे स्थान पर हैं।

रेसिज्म पर बोले टीम इंडिया के पूर्व स्टार:फारुख इंजीनियर ने कहा-अंग्रेजों के लिए भारतीय पहले ‘ब्लडी इंडियन’ थे, IPL के बाद वे हमारे जूते चाटने लगे June 09, 2021 at 04:23AM

आपने देखा दीपक चाहर का नया लुक? साक्षी धोनी ने बताया है खतरनाक June 09, 2021 at 03:45AM

नई दिल्लीचेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के स्टार तेज गेंदबाज दीपक चाहर पिछले कुछ सीजन से इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के छाए हुए हैं। यही पजह है कि उनकी सोशल मीडिया पर जबरदस्त फैन फॉलोइंग भी है। पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का चहेते गेंदबाज की दो तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुईं हैं। दीपक चाहर ने तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा- नया लुक। आपको ज्यादा पसंद कौन-सी तस्वीर आई? मैं एक सिलेक्ट नहीं कर पाया इसलिए दोनों तस्वीरें शेयर कर रहा हूं।' इसके साथ ही उन्होंने बताया कि तस्वीर को उनकी बहन मालती चाहर ने कैमरे में कैद की है। तस्वीरों में दीपक नए नुक में दिखाई दे रहे हैं। उनकी हेयरस्टाइल अभिनेता आमिर खान स्टारर बॉलिवुड फिल्म 'गजनी' के लीड कैरेक्टर की तरह दिख रही है। उनकी इस पोस्ट पर महेंद्र सिंह धोनी की वाइफ साक्षी ने भी रिएक्ट किया है। उन्होंने कॉमेंट किया- 'Fierce (खतरनाक) लुक दीपक'। साक्षी के अलावा ढेरों फैंस ने इस पोस्ट पर कॉमेंट किया है। सभी ने उनके नए लुक की तारीफ की है दो लाख से अधिक इसे अब तक लाइक्स मिल चुके हैं।

सात साल में पहला टेस्ट खेलने वाली टीम इंडिया के खिलाफ इंग्लैंड लाया हैट्रिक लेने वाली महिला क्रिकेटर June 09, 2021 at 01:29AM

ब्रिस्टलतेज गेंदबाज एमिली अर्लोट को भारत के खिलाफ 16 जून से शुरू हो रहे एकमात्र टेस्ट के लिए इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम में शामिल किया गया है। इंग्लैंड ने 17 सदस्यीय टीम का ऐलान किया जिसमें और छंटनी की जाएगी। बाहर होने वाले खिलाड़ी रशेल हेहो फ्लिंट ट्रॉफी (आरएचएफटी) में भाग लेंगे। अर्लोट ने हाल ही में आरएचएफटी में हैट्रिक लगाई थी। भारत के खिलाफ हीथर नाइट टीम की कप्तान होगी। भारतीय टीम सात साल में पहला टेस्ट खेलेगी। इसके बाद तीन वनडे और तीन टी-20 मैच भी खेले जाएंगे। मुख्य कोच लीजा नाइटली ने ईसीबी द्वारा जारी बयान में कहा, ‘कोरोना काल में टीम में कवर की जरूरत को देखते हुए टीम चुनना कठिन था, लेकिन हम ज्यादा से ज्यादा खिलाड़ियों को मौका देना चाहते हैं।’ टीम : हीथर नाइट , एमिली अर्लोट , टैमी ब्यूमोंट, कैथरीन ब्रंट, केट क्रॉस, फ्रेया डेविस, सोफिया डंकली, सोफी एक्सेलेटन, जॉर्जिया एलविस, टैश फरांट, सारा ग्लेन, एमी जोंस, नैट स्किवेर, आनया श्रुबसोले, मैडी विलेर्स, फ्रान विलसन, लौरेन विनफील्ड हिल।

WTC फाइनल से पहले न्यूजीलैंड को दोहरा झटका, अब विलियमसन भी दूसरे टेस्ट से बाहर June 09, 2021 at 02:35AM

बर्मिंघम 18 जून से भारत के खिलाफ होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल से पहले न्यूजीलैंड टीम को दोहरा झटका लगा है। बाएं कोहनी की चोट से जूझ रहे केन विलियमसन इंग्लैंड के खिलाफ कल से शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। कीवी कप्तान से पहले स्पिनर मिशेल सेंटनर भी उंगली की चोट के कारण इस टेस्ट में नहीं खेलेंग। फिटनेस से जूझ रहे कप्तान केनसेंटनर को लॉर्डस में पिछले सप्ताह पहले टेस्ट के दौरान उंगली में चोट लग गई थी और उंगली से खून निकलने लगा था। उसी टेस्ट के दौरान विलियमसन की कोहनी में भी चोट लग गई थी। हालांकि कप्तान केन काफी लंबे समय से अपनी फिटनेस को लेकर चिंतित हैं। साल की शुरुआत में वह बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज भी नहीं खेल पाए थे। आईपीएल के शुरुआती मुकाबलों में भी इसी वजह से बाहर बैठना पड़ा था। टॉम लाथम होंगे कप्तानविलियमसन की अनुपस्थिति में टीम के उपकप्तान टॉम लाथम अगुवाई करेंगे, हालांकि इससे पहले वह जनवरी 2020 और दिसंबर में वेस्टइंडीज के खिलाफ वेलिंगटन टेस्ट में भी कप्तानी कर चुके हैं। तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट श्रृंखला के अंतिम मैच के लिए उपलब्ध हैं और ऐसे में न्यूजीलैंड अन्य प्रमुख गेंदबाजों टिम साउदी, नील वैगनर और काइल जेमीसन में से किसी एक को विश्राम दे सकता है। इनमें से दो गेंदबाजों को भी विश्राम दिया जा सकता है। तेज गेंदबाजी विभाग में मैट हेनरी, डग ब्रेसवेल और जैकब टफी को मौका मिल सकता है। WTC के लिए तैयारी कर रहे कीवी न्यूजीलैंड के मुख्य कोच गैरी स्टीड ने दूसरे मैच से पूर्व कहा, 'वे (गेंदबाज) सभी अच्छी स्थिति में हैं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि वे अगले मैच में खेलेंगे। डब्ल्यूटीसी फाइनल को ध्यान में रखते हुए हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि हमारे प्रमुख गेंदबाज तरोताजा और भारत के खिलाफ पहली गेंद से अपना करिश्मा दिखाने के लिए तैयार रहें। हम 20 खिलाड़ियों की टीम के साथ यहां आये हैं। हमारे कई खिलाड़ियों को टेस्ट क्रिकेट का अनुभव है। मैट हेनरी, डेरिल मिचेल, डग ब्रेसवेल, अजाज पटेल ऐसे खिलाड़ी हैं जो पूर्व में टेस्ट खेल चुके हैं।'

Sunil Chhetri On Retirement: रिटायरमेंट पर सुनील छेत्री का बड़ा बयान, बोले- अभी कोई इरादा नहीं June 09, 2021 at 01:09AM

नई दिल्ली लंबे समय से संन्यास की अटकलों से बेपरवाह भारतीय फुटबॉल कप्तान सुनील छेत्री ने बुधवार को कहा कि वह निकट भविष्य में खेल को अलविदा कहने नहीं जा रहे हैं क्योंकि उनकी अच्छे प्रदर्शन की ललक बरकरार है हालांकि कई बार प्रेरणा बनाये रखना मुश्किल हो जाता है। दोहा में बांग्लादेश के खिलाफ विश्व कप क्वॉलिफायर में दो शानदार गोल करके भारत को 2-0 से जीत दिलाने वाले 36 वर्ष के छेत्री ने दीर्घकालिन लक्ष्य तय करने से इनकार किया। उन्होंने कहा, ‘मैं अभी संन्यास के बारे में नहीं सोच रहा। मैं अहंकारी नहीं हूं। मैं अपने खेल का मजा ले रहा हूं। मैं पहले से ज्यादा फिट हूं। मैं 36 साल का हूं लेकिन देश के लिये खेलने का जोश और जुनून बरकरार है।’ छेत्री ने कहा, ‘लोग पूछते हैं कि मैं 36 साल का हूं और कितने समय तक खेलूंगा। मैं इसकी परवाह नहीं करता। लोगों की अपनी राय होती है और मुझे उससे कोई ऐतराज नहीं। जिस दिन मैं अपने खेल का मजा नहीं ले सकूंगा, उस दिन खुद खेल को अलविदा कह दूंगा।’ उन्होंने कहा कि उम्र के साथ अपने खेल के बारे में वह ज्यादा समझने लगे हैं और उन्हें पता है कि वह कैसे अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं। उन्होंने कहा, ‘कठिन बात प्रेरणा बनाये रखना है।उम्र के साथ और उपब्धियां हासिल करने के बाद वह कम हो जाती है।’

वीरेंदर सहवाग करते थे सचिन तेंडुलकर की नकल, बताया 1992 का रोचक किस्सा June 09, 2021 at 01:04AM

मुंबईभारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंदर सहवाग ने बुधवार को यादों की परतें खोलते हुए बताया कि कैसे वह महान बल्लेबाज और लंबे समय तक अपने सलामी जोड़ीदार रहे सचिन तेंडुलकर की नकल करने का प्रयास करते थे जिन्हें उन्होंने पहली बार 1992 विश्व कप में बल्लेबाजी करते टीवी पर देखा था। सहवाग ने कहा, ‘क्रिकेट मैदान पर खेला जाता है लेकिन काफी कुछ सीखा जा सकता है। यदि मैं अपना उदाहरण दूं तो मैंने 1992 विश्व कप से क्रिकेट देखना शुरू किया और उस समय मैं सचिन की बल्लेबाजी देखकर उनकी नकल करने का प्रयास करता था।’ उन्होंने कहा, ‘वह कैसे स्ट्रेट ड्राइव लगाते थे या बैकफुट पंच मारते थे। मैंने 1992 में टीवी पर देखकर काफी कुछ सीखा।’ भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज और सहवाग के साथ क्रिकगुरू ऐप के सह संस्थापक संजय बांगड़ ने ऐप के लांच के मौके पर कहा, ‘आजकल के समय में आपके पास अपने पसंदीदा क्रिकेटरों के वीडियो हैं मसलन एबी डिविलियर्स, ब्रायन लारा, क्रिस गेल या वीरेंदर सहवाग या कोई और। हमारे समय में वीडियो उपलब्ध नहीं थे।’ सहवाग ने कहा, ‘हमारे समय में ऐसी सुविधायें नहीं थी कि किसी से ऑनलाइन बात करके या वीडियो सबस्क्राइब करके सीखा जा सके। अगर ऐसा होता तो मैं जरूर करता और बेहतर सीख पाता।’ खेल के मानसिक और तकनीकी दोनों पहलुओं पर जोर देते हुए सहवाग ने कहा, ‘मानसिक पहलू अहम है और हमने उसी को ध्यान में रखकर यह ऐप लांच किया है। इसके बाद हम क्रिकेट की तकनीक पर बात करेंगे।’

WTC Final: भारत इस मामले में न्यूजीलैंड पर है भारी, जबरदस्त है रेकॉर्ड June 09, 2021 at 01:49AM

साउथेम्पटनभारत और न्यूजीलैंड के बीच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) का फाइनल मुकाबला भले ही तटस्थ स्थल पर खेला जाना है, लेकिन विराट कोहली के नेतृत्व वाली टीम इंडिया का इस चैंपियनशिप के दौरान विदेशी जमीन पर रेकॉर्ड कीवी टीम से बेहतर रहा है। न्यूजीलैंड ने डब्ल्यूटीसी पीरियड के दौरान 2019 से 2021 तक पांच सीरीज खेली जिसमें से उसने भारत, पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के खिलाफ घर में सीरीज जीती और अंक प्रतिशत के आधार पर डब्ल्यूटीसी के फाइनल में जगह बनाई थी। कीवी टीम की शुरुआत इस चैंपियनशिप में अच्छी नहीं रही थी। केन विलियम्सन की कप्तानी वाली कीवी टीम की 2019 में श्रीलंका में हुई सीरीज 1-1 से ड्रॉ रही थी जबकि 2019-20 सत्र में उसे ऑस्ट्रेलिया के हाथों 0-3 से हार का सामना करना पड़ा था। दूसरी तरफ भारत की शुरुआत अच्छी रही थी और टीम ने विंडीज को उसके घर में हराकर पूरे अंक हासिल किए थे। इसके बाद टीम इंडिया ने घरेलू जमीन पर दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका को हराया। भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 3-0 और बांग्लादेश को 2-0 से हराया था। हालांकि, टीम इंडिया को 2020 में न्यूजीलैंड में 0-2 से टेस्ट सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था। इस सीरीज के बाद दुनियाभर में कोरोना वायरस के कारण कुछ समय के लिए क्रिकेट गतिविधियां ठप्प हो गई थीं। इसके बाद 2020-21 में ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज टीम इंडिया के लिए काफी अहम थी जहां उसने ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में 2-1 से हराकर सीरीज जीती। भारत ने डब्ल्यूटीसी पीरियड के दौरान तीन सीरीज घर से बाहर खेली जहां दो में उसे जीत मिली। न्यूजीलैंड के लिए इंग्लैंड का वातावरण एकमात्र चीज है जो उसे फायदा पहुंचा सकती है। ऐसा कहा जा रहा है कि इंग्लैंड में वातावरण न्यूजीलैंड के समान है। ब्रेट ली और ग्लेन टर्नर सहित कई पूर्व क्रिकेटर कह चुके हैं कि इंग्लैंड का वातावरण कीवी टीम को फायदा पहुंचा सकता है।

अश्लील ट्वीट विवाद: मोर्गन और बटलर भी मुसीबत में, भारत से जुड़ा है पूरा मामला June 09, 2021 at 12:00AM

लंदनन्यूजीलैंड के खिलाफ धमाकेदार डेब्यू करने करने वाले इंग्लिश गेंदबाज ओली रॉबिन्सन की वजह से उठा अश्लील और लिंग भेद वाला ट्वीट विवाद अब कई बड़े खिलाड़ियों को चपेट में ले रहा है। लिमिटेड ओवरों के कप्तान इयान मार्गन, सबसे अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन और विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर भी जांच के घेरे में फंस गए हैं। इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड सोशल मीडिया पर किए गए इन कॉमेंट्स को लेकर सीरियस है और ऐक्शन के मूड में है। भारतीयों का मजाक उड़ाने वाली कथित नस्लीय टिप्पणियों के लिए ईसीबी इयान मोर्गन और विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर की जांच कर रहा है। ईसीबी ने 'प्रासंगिक और उचित कार्रवाई' का वादा करते हुए कहा कि प्रत्येक मामले में व्यक्तिगत आधार पर विचार किया जाएगा। बटलर और मोर्गन ने इन पोस्ट में भारतीयों का मजाक उड़ाने के लिए 'सर' का उपयोग किया है। बटलर और मोर्गन विवाद भारत से जुड़ा हैओली रॉबिनसन को 2012—13 में आपत्तिजनक ट्वीट के लिए निलंबित किए जाने के बाद एंडरसन, बटलर और मोर्गन के ट्वीट की सोशल मीडिया पर चर्चा होने लगी थी। टेलीग्राफ.सीओ.यूक की रिपोर्ट के अनुसार, 'बटलर के संदेश (मैसेज) का स्क्रीनशॉट भी साझा किया गया है जिसमें उन्होंने कहा है, 'मैं सर नंबर एक को हमेशा यही जवाब देता हूं, मेरे जैसा, आप जैसा, मेरे जैसा।' मोर्गन ने बटलर को टैग करके एक संदेश में लिखा, 'सर आप मेरे पसंदीदा बल्लेबाज हो।' दोनों ही आईपीएल में खेलते हैं और सम्मानित खिलाड़ी हैंबटलर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हैं जबकि मोर्गन कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान हैं। रिपोर्ट में कहा गया है, 'इन ट्वीट के सटीक संदर्भ पर हालांकि सवालिया निशान लगा है लेकिन यह ऐसे समय में लिखे गए जबकि बटलर और मोर्गन इंग्लैंड के स्थापित खिलाड़ी बन चुके थे और ऐसे में उन्होंने सोशल मीडिया में ऐसी आपत्तिजनक बातें की।' एंडरसन ने ब्रॉड पर किया था अश्लील कॉमेंटदूसरी ओर, तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन का 2010 का समलैंगिकता से जुड़ा एक ट्वीट भी सामना आया है। एंडरसन ने ब्रिटिश मीडिया से कहा, 'मेरे लिए यह 10—11 साल पुरानी बात है और निश्चित तौर पर मैं एक व्यक्ति के रूप में बदल गया हूं। मुझे लगता है कि यही मुश्किल है। चीजें बदलती हैं, आप गलतियां करते हैं।' 38 साल के एंडरसन ने टीम के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड को लेकर फरवरी 2010 में एक ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने लिखा था, ‘आज मैंने पहली बार ब्रॉडी का नया हेयरकट देखा। इसके बारे में निश्चित नहीं हूं। सोचा कि वह 15 साल के लेस्बियन की तरह लग रहा था।’

विदेश में न्यूजीलैंड से बेहतर टीम इंडिया:पिछले दो साल में भारत ने विदेश में 50% टेस्ट जीते, न्यूजीलैंड को 17% में कामयाबी, WTC फाइनल में दोनों आमने-सामने June 09, 2021 at 01:04AM

पैट कमिंस ने याद की KKR के मालिक से अपनी पहली मुलाकात, मुझे कोई आइडिया नहीं था, शाहरुख खान कौन हैं June 08, 2021 at 11:06PM

नई दिल्ली पैट कमिंस इस समय दुनिया के चोटी के गेंदबाजों में शामिल हैं। तीनों प्रारूपों में उनका प्रदर्शन कमाल का है। वह ऑस्ट्रेलियाई टीम का अहम हिस्सा हैं। इसके साथ ही वह इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में भी अपना दम दिखा रहे हैं। कमिंस को कोलकाता नाइटराइडर्स ने 15.5 करोड़ रुपये की रकम देकर अपनी टीम में शामिल किया। वह उस समय आईपीएल के सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी बने थे। इससे पता चलता है कि केकेआर के सह-मालिक शाहरुख खान कमिंस को काफी पसंद करते हैं। ऑस्ट्रेलियाई पेसर ने केकेआर के लिए भी अच्छा प्रदर्शन किया है। कमिंस टीम की उम्मीदों पर खरे भी उतरे हैं। हाल ही में एक यूट्यूब वीडियो पर 28 वर्षीय इस तेज गेंदबाज ने शाहरुख खान के साथ अपनी मुलाकात को याद किया। शाहरुख बॉलीवुड के सुपर स्टार हैं और कई लोगों के लिए उनसे मुलाकात करना किसी सपने से कम नहीं लेकिन कमिंस के साथ ऐसा नहीं था। यहां तक कि कमिंस पहली मुलाकात में शाहरुख को पहचान नहीं पाए थे। अनुभव जैन के शो में कमिंस ने कहा कि उन्हें लगा कि यह आदमी कूल है। इनका अपना आभामंडल है। उन्होंने कहा, 'पहली बार जब मैं शाहरुख खान से मिला तो मुझे कोई आइडिया नहीं था कि वह कौन हैं। मुझे लगता है कि मैं 18 या 19 साल का था और मैंने कोई बॉलीवुड फिल्म नहीं देखी थी। मैंने सुना था कि शाहरुख केकेआर के मालिक हैं। मुझे शाहरुख से पहली मुलाकात के बारे में ज्यादा याद नहीं। मुझे लगा यह आदमी कूल है और इसका अपना आभामंडल है। इसके कई सिक्योरिटी गार्ड हैं।' उन्होंने आगे कहा कि शाहरुख खिलाड़ियों को खेल का लुत्फ उठाने देते हैं और कभी उन पर कोई दबाव नहीं डालते। उन्होंने कहा, 'पिछले कुछ सीजन की बात करें, वह बबल में नहीं आ पाए लेकिन वह जूम कॉल पर मदद करते हैं। एक लीडर और टीम के मालिक से आप इससे ज्यादा उम्मीद नहीं करते क्योंकि वह अपने खिलाड़ियों को गेम को इन्जॉय करने और खुलकर खेलने को कहते हैं।' इस बीच दिनेश कार्तिक ने इस बात की पुष्टि की है कि 2021 के दूसरे हिस्से के लिए टीम के साथ नहीं जुड़ेंगे। इस चरण की शुरुआत सितंबर में होनी है। यह टूर्नमेंट चार मई को कोविड-19 के बढ़ते मामलों के चलते बीच में ही सस्पेंड कर दिया गया था। सीजन का बाकी हिस्सा अब यूएई में खेला जाएगा।

WTC फाइनल से पहले अपने गेंदबाजों को आराम देगा न्यूजीलैंड June 08, 2021 at 07:29PM

बर्मिंघम न्यूजीलैंड 18 जून से भारत के खिलाफ होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल के लिए अपने प्रमुख गेंदबाजों को तरोताजा रखने के लिए उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में विश्राम देगा। न्यूजीलैंड पहले ही अपने कप्तान केन विलियमसन की चोट को लेकर चिंतित है जबकि स्पिनर मिशेल सैंटनर भी उंगली की चोट के कारण गुरुवार से शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में नहीं खेल पाएंगे। विलियमसन कोहनी की चोट से परेशान हैं। तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट सीरीज के अंतिम मैच के लिए उपलब्ध रहेंगे और ऐसे में न्यूजीलैंड अन्य प्रमुख गेंदबाजों टिम साउदी, नील वैगनर और काइल जेमीसन में से किसी एक को विश्राम दे सकता है। इनमें से दो गेंदबाजों को भी विश्राम दिया जा सकता है। न्यूजीलैंड के मुख्य कोच गैरी स्टीड ने दूसरे मैच से पूर्व कहा, 'वे (गेंदबाज) सभी अच्छी स्थिति में हैं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि वे अगले मैच में खेलेंगे।' तेज गेंदबाजी विभाग में मैट हेनरी, डग ब्रेसवेल और जैकब टफी को मौका मिल सकता है। स्टीड ने कहा, 'डब्ल्यूटीसी फाइनल को ध्यान में रखते हुए हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि हमारे प्रमुख गेंदबाज तरोताजा और भारत के खिलाफ पहली गेंद से अपना करिश्मा दिखाने के लिए तैयार रहें।' उन्होंने कहा, 'हम 20 खिलाड़ियों की टीम के साथ यहां आये हैं। हमारे कई खिलाड़ियों को टेस्ट क्रिकेट का अनुभव है। मैट हेनरी, डेरिल मिचेल, डग ब्रेसवेल, अजाज पटेल ऐसे खिलाड़ी हैं जो पूर्व में टेस्ट खेल चुके हैं।'