Monday, May 31, 2021

सागर मर्डर केस:ओलिंपिक मेडलिस्ट सुशील कुमार की आर्म लाइसेंस होगी कैंसिल; लाइसेंस डिपार्टमेंट ने प्रक्रिया शुरू की May 31, 2021 at 08:21PM

कोपा अमेरिका 2021:साउथ अमेरिकन फुटबॉल कॉन्फडरेशन ने 13 दिन पहले अर्जेंटीना से मेजबानी छीन ब्राजील को सौंपी; 13 जून  से 10 जुलाई के बीच कोपा अमेरिका होगा May 31, 2021 at 07:15PM

राहुल द्रविड़ हमेशा मुझे अच्छी सलाह देते रहते हैं: प्रियम गर्ग May 31, 2021 at 06:39PM

नई दिल्ली भारतीय अंडर-19 टीम के पूर्व कप्तान प्रियम गर्ग () ने अपने खेल को संवारने में राहुल द्रविड़ () की भूमिका की तारीफ की है। उन्होंने बताया कि कैसे द्रविड़ (Dravid) की कोचिंग ने उन्हें एक खिलाड़ी के रूप में संवरने का मौका दिया। गर्ग की कप्तानी में भारतीय अंडर-19 टीम (Indian Under-19 Team) पिछले साल वर्ल्ड कप के फाइनल (U19 World Cup) तक पहुंची थी। उन्होंने बताया कि कैसे पूर्व अंडर-19 और इंडिया-ए कोच ने यह सोच विकसित करने में मदद की आखिर उनके लिए क्या सही और क्या गलत है। इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) में सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) का हिस्सा गर्ग ने कहा, 'बेशक उनकी सलाह ने हमेशा मेरी बहुत मदद की। राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) बहुत बड़े खिलाड़ी हैं और साथ ही बहुत अच्छे इनसान भी हैं। वह हमेशा आपकी मदद करते हैं, चाहे आप मैदान पर हों या उससे बाहर। वह आपको हमेशा आपको बताते रहते हैं कि आपके लिए क्या सही है।' उन्होंने इंडिया टीवी के साथ बातचीत में कहा, 'जब मैं उनके साथ इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका गया तो उन्होंने अपना अनुभव मेरे साथ साझा किया। इससे मुझे काफी मदद मिली। उन्होंने मुझे समझाया कि वहां की परिस्थितियों का सामना कैसे करना है। इन विकेटों पर किस तरह की बल्लेबाजी करनी है। गेंदबाजों को कैसे खेलना है। इसके अलावा कई अन्य चुनौतियों के बारे में उन्होंने मुझे समझाया। इसने मुझे उन विकेटों पर बल्लेबाजी करने में काफी मदद की।' गर्ग ने युवा तेज गेंदबाज कार्तिक त्यागी (Kartik Tyagi) के साथ अपनी दोस्ती का भी जिक्र किया। कार्तिक भी 2020 अंडर-19 वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा थे। गर्ग ने कहा, 'बीते करीब दो साल से मैं और कार्तिक काफी साथ खेल रहे हैं। हमारे अंडर-19 के कोच अब भी हमारे संपर्क में हैं। हम एक-दूसरे से बात करते रहते हैं। हम सबको पता है कार्तिक त्यागी में कितनी क्षमता है।' उन्होंने आगे कहा, 'वह बहुत मेहनती क्रिकेटर हैं। मैं पिछले 6-7 साल से उन्हें देख रहा हूं और वह अपने करियर को लेकर काफी फोकस हैं।'

ओसाका फ्रेंच ओपन से हटीं:नाओमी बोली- तीन साल से डिप्रेशन से जूझ रही हूं; फ्रेंच टेनिस फेडरेशन के प्रेसिडेंट गाइल्स मोरेटन ने निराशा जताई May 31, 2021 at 05:32PM

मिशन फाइनल...होटल में 14 दिन क्वारंटीन, ट्रेडमिल पर दौड़ते कोहली-रहाणे, ऐसे हो रही टीम इंडिया की तैयारी May 31, 2021 at 05:06PM

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड दौरे पर रवाना होने से पहले अपनी तैयारियों में कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती है। इस समय टीम इंडिया के खिलाड़ी मुंबई में होटल के बायो बबल में अनिवार्य क्वारंटीन पूरा कर रहे हैं। विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम इंडिया के साउथैम्प्टन में 3 जून को पहुंचने की खबर है। भारतीय टीम आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship Final) के फाइनल में न्यूजीलैंड (IND v NZ WTC FINAL) से भिड़ेगी। यह मुकाबला साउथैम्प्टन के रोज बाउल स्टेडियम में 18 से 22 जून तक खेला जाएगा। फाइनल से पहले टीम इंडिया अपनी तैयारी जमकर कर रही है। विराट कोहली (Virat Kohli) की अगुआई में टेस्ट टीम के उप कप्तान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane), चेतेश्वर पुजारा और जसप्रीत बुमराह ने सोमवार को जिम में जमकर पसीना बहाया। बीसीसीआई (BCCI) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के अपने इंस्टाग्राम पेज पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें टीम इंडिया (Team India) के खिलाड़ी जिम सेशन के दौरान पसीना बहाते हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान कोहली और रहाणे ट्रेडमिल पर दौड़ते हुए नजर आ रहे हैं। स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग कोच सोहम देसाई ने कही ये बात वीडियो में स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग कोच सोहम देसाई यह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि इंग्लैंड दौरे से पहले टीम इंडिया के लिए 3 सप्ताह का ब्रेक फायदेमंद रहा। इससे खिलाड़ियों को तरोताजा होने का मौका मिला जिसका परिणाम हमें इंग्लैंड दौरे पर देखने को मिल सकता है। क्वारंटीन के दौरान खिलाड़ी भी लगातार अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर वर्कआउट का फोटो और वीडियो अपडेट कर रहे हैं जिसमें फैंस खूब पसंद कर रहे हैं। अक्षर पटेल ने बुमराह और केएल राहुल के साथ फोटो शेयर की थी भारतीय स्पिन ऑलराउंडर अक्षर पटेल (Axar Patel) ने रविवार को जिम का वर्कआउट का फोटो सोशल मीडिया पर शेयर किया था। लेफ्ट आर्म स्पिनर अक्षर ने इस साल इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में डेब्यू किया था। अक्षर को तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और केएल राहुल के साथ वर्कआउट करते हुए देखा गया था। मुंबई में क्वारंटीन है टीम इंडिया 20 सदस्यीय भारतीय टीम सपोर्ट स्टाफ के साथ 19 मई से 14 दिन के लिए मुंबई में क्वारंटीन है। भारतीय टीम 2 जून को चार्टर्ड विमान से इंग्लैंड के लिए रवाना होंगे।

जब जरा सी बात पर इतना उखड़े राशिद पटेल, हाथ में स्टंप लहराता हुआ दौड़े रमन लांबा के पीछे, दर्शकों ने भी बरसाए पत्थर May 31, 2021 at 05:10PM

नई दिल्ली राशिद पटेल ने भारत के लिए सिर्फ एक टेस्ट मैच खेला। और उनका एकदिवसीय करियर भी इतने ही मैच का रहा। लेकिन उन्हें किसी और घटना के लिए याद किया जाता है। वह घटना थी मैदान पर विपक्षी टीम के खिलाड़ी से भिड़ जाना। और वह भी ऐसा कि स्टंप लेकर उसके पीछे दौड़ पड़ना। वड़ोदरा के इस गेंदबाज का 57वां जन्मदिन है लेकिन यहां कहानी उस घटना की जो उनकी पहचान के साथ जुड़ गई। बाएं हाथ के इस मीडियम पेसर को 1988 में न्यूजीलैंड के खिलाफ मुंबई (तब बॉम्बे) टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया। यह फैसला थोड़ा हैरान करने वाला था। बड़ौदा के लिए उनके बीते दो सीजन बहुत अच्छे नहीं रहे थे। लेकिन चयनकर्ताओं ने जुआ खेलने का फैसला किया। हालांकि यह सही साबित नहीं हुआ। दोनों पारियों में पटेल बल्ले से खाता भी नहीं खोल पाए। रिचर्ड हैडली ने दोनों बार उन्हें पविलियन की राह दिखाई। गेंदबाजी में भी वह कुछ खास नहीं कर पाए और 14 ओवर बोलिंग करने के बाद भी उनके हाथ खाली रहे। यह उनके करियर का पहला और आखिरी टेस्ट मैच साबित हुआ। हालांकि उन्हें तीन हफ्ते बाद वनडे इंटरनैशनल में मौका मिला। सामने फिर न्यूजीलैंड थी। यहां भी उन्होंने बिना कोई विकेट लिए 58 रन दिए। और बल्लेबाजी का तो मौका ही नहीं मिला। फिर आया वह शर्मनाक लम्हा दलीप ट्रोफी में नॉर्थ जोन और वेस्ट जोन का मैच चल रहा था। साल 1990-91 का सीजन था। पटेल की किसी बात को लेकर रमन लांबा से बहस हो गई। इसके बाद वह स्टंप लेकर रमन लांबा के पीछे भागने लगे। लांबा बाउंड्री तक भागे। इस घटना के बाद पटेल पर 13 महीने का बैन लगा दिया गया। वह लौटे लेकिन वह अपने बीते प्रदर्शन के कहीं आसपास भी नहीं थे। अगले पांच सीजन में उन्होंने 13 मैच खेले। घरेलू करियर उन्होंने 42 फर्स्ट क्लास मैचों में 113 विकेट लिए। उनका औसत 34.80 का रहा और इकॉनमी 3.49 की। वहीं 18 लिस्ट ए मैचों में 16 विकेट उनके नाम थे। क्या हुआ था तब इस मैच में नॉर्थ जोन ने मनोज प्रभाकर, रमन लांबा और कपिल देव की सेंचुरी की मदद से 729 का बड़ा स्कोर बनाया। जवाब में रवि शास्त्री, संजय मांजरेकर और दिलीप वेंगसरकर ने भी शतक लगाए और वेस्ट जोन ने 561 रन बनाए। 29 जनवरी को मैच का आखिरी दिन था और लांबा अजय जडेजा के साथ पारी की शुरुआत करने आए। 10वें ओवर में स्कोर 59 रन था। पटेल राउंड द विकेट आए और गेंदबाजी फॉलो थ्रू में विकेट के डेंजर एरिया में पहुंच गए। लांबा ने इस पर नाराजगी जाहिर की। पटेल ने अगली गेंद बीमर फेंकी। जानबूझकर 'एक नोबॉल' थी। इसके बाद पटेल ने स्टंप निकाला और लांबा के पीछे दौड़े। लांबा ने खुद को जडेजा के पीछे छुपाया। पटेल पर 13 और लांबा पर 10 महीने का बैन लगा। मैदान पर मौजूद दर्शकों ने भी पत्थरबाजी शुरू कर दी और इससे विनोद कांबली को चोट लग गई। अंपायर ने बाद में एक इंटरव्यू में कहा था कि पटेल हवा में स्टंप लहरा रहे थे। हम उन्हें मैदान से बाहर भेजना चाहते थे लेकिन यह सब इतना जल्दी हुआ कि कुछ समझ नहीं आया। क्या कहा था पटेल ने बाद में मिड-डे को दिए एक इंटरव्यू में पटेल ने कहा, 'देखिए आमतौर पर क्रिकेटर अच्छे लोग होते हैं लेकिन यह गर्मागर्मी में हो गया था। जब दबाव होता है तो कई बार ऐसा हो जाता है। मेरे मामले में ऐसा था कि नॉर्थ जोन ने 700 से ज्यादा रन बनाए। मेरी नजर में वह बहुत डिफेंसिव क्रिकेट खेल रहे थे। रमन ने मुझे उकसाया और मैं बहुत गुस्सा हो गया।'

एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप:संजीत ने गोल्ड, पंघल और शिव थापा ने सिल्वर मेडल जीता; भारत का 15 मेडल के साथ टूर्नामेंट का अब तक का शानदार प्रदर्शन May 31, 2021 at 04:50PM

नाओमी ओसाका ने फ्रेंच ओपन से नाम वापस लिया, बोलीं-3 साल से डिप्रेशन में हूं May 31, 2021 at 04:34PM

नई दिल्ली दुनिया की नंबर दो जापान की महिला टेनिस खिलाड़ी नाओमी ओसाका (Naomi Osaka) ने साल के दूसरे ग्रैंड स्लैम फ्रेंच ओपन से हटने का फैसला किया है। ओसाका अपने वादे के मुताबिक रविवार को फ्रेंच ओपन के पहले दौर में जीत दर्ज करने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में नहीं आईं, जिसके बाद उन पर 15,000 डॉलर (10 लाख रुपये से अधिक) का जुर्माना लगाया गया और आगे से ऐसा करने पर कठोर सजा की चेतावनी दी गई थी। ओसाका ने पहले ही कहा था कि वह फ्रेंच ओपन के दौरान मीडियाकर्मियों से बात नहीं करेंगी। पिछले साल रोलां गैरों टूर्नामेंट से दूर रहने वाली ओसाका ने रैंकिंग में 63वें स्थान पर काबिज पैट्रिसिया मारिया टिग को 6-4, 7-6 से हराकर दूसरे में प्रवेश किया था। नाओमी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर लिखा, ' मुझे लगता है कि मेरे इस फैसले के बाद अन्य सभी खिलाड़ी अपना ध्यान अच्छी तरह से खेल पर लगा पाएंगे। मैं कभी रूकावट नहीं बनना चाहती। मैं यह स्वीकार करती हूं कि मेरी टाइमिंग सही नहीं थी और मेरा मेसेज और भी स्पष्ट तरीके से दिया जा सकता था। सच्चाई यह है कि मैं साल 2018 यूएस ओपन से ही डिप्रेशन में हूं। इससे उबरने में मुझे मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।' ओसाका को दूसरे दौर में 102वें स्थान पर काबिज एना बोगडन के खिलाफ कोर्ट में उतरना था। बोगडन ने क्वॉलिफायर एलिसबेटा कोकियारेटो को 6-1, 6-3 से शिकस्त दी। पिछले साल कोरोना वायरस महामारी के कारण टूर्नामेंट का आयोजन सितंबर में 1000 दर्शकों के साथ हुआ था। इस बार इसे महज एक सप्ताह की देरी से खेला जा रहा है जबकि 5000 से अधिक दर्शकों को मंजूरी दी गई है। जापान की सुपरस्टार नाओमी ने ट्वीट किया, ' मैं पेरिस में पहले से ही खुद को असुरक्षित और चिंतित महसूस कर रही थी। इसलिए मुझे लगा की प्रेस कॉन्फ्रेंस छोड़ने में ही मेरी भलाई है। मैंने इसकी घोषणा पहले ही कर दी थी। मुझे लगता है कि इसके नियम के कुछ हिस्से पुराने हैं और मैं इसे सबके सामने लाना चाहती थी।' नाओमी कमाई के मामले में दुनिया की टॉप महिला एथलीट हैं।

पुरुष और महिला खिलाड़ियों की फैमिली भी जाएगी इंग्लैंड:यूके की सरकार ने दी इजाजत, खिलाड़ियों के साथ-साथ कोचिंग और सपोर्ट स्टाफ का परिवार भी रवाना होगा May 31, 2021 at 02:25PM

महिला क्रिकेट स्टार शेफाली वर्मा की ट्रेनिंग:एक सेशन में 150 बाउंसर की प्रैक्टिस, 140 KMPH स्पीड वाले रणजी बॉलर्स के खिलाफ की बैटिंग May 31, 2021 at 12:17AM

आईसीसी बोर्ड की बैठक : टी20 विश्व कप पर फैसले के लिए समय मांग सकता है बीसीसीआई May 30, 2021 at 10:04PM

नई दिल्ली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) बोर्ड की गुरुवार को होने वाली वर्चुअल बैठक में भारत की टी20 विश्व कप की मेजबानी पर निर्णय टलना तय है क्योंकि भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) इस पर अंतिम फैसला करने के लिए एक महीने का समय मांगेगा। पहले यह फैसला किया गया था कि बीसीसीआई अध्यक्ष सौरभ गांगुली (BCCI President Sourav Ganguly) स्वयं इस बैठक में मौजूद रहेंगे लेकिन अब पता चला है कि वह ऑनलाइन ही इसमें भाग लेंगे तथा इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के आयोजन को लेकर अमीरात क्रिकेट बोर्ड (Emirat Cricekt Board) से चर्चा करने के लिए बुधवार को यूएई रवाना होंगे। बैठक में किसी ठोस नतीजे की उम्मीद नहीं है तथा एक जुलाई के बाद बीसीसीआई (BCCI) एक अन्य विशेष आम बैठक (AGM) बुलाएगा। आईसीसी 18 जुलाई को शुरू होने वाले वार्षिक सम्मेलन के दौरान अपने अंतिम फैसले की औपचारिक घोषणा कर सकता है। आईपीएल के बाकी बचे मैचों का आयोजन 15 सितंबर से 15 अक्टूबर के बीच संयुक्त अरब अमीरात में होगा लेकिन भारतीय क्रिकेट बोर्ड टी20 विश्व कप के आयोजन का मौका नहीं गंवाना चाहता है जिसके लिए यूएई वैकल्पिक स्थान है। बीसीसीआई के सूत्रों ने गोपनीयता की शर्त पर समाचार एजेंसी पीटीआई से कहा, 'कोविड—19 के मामलों में कमी आयी है लेकिन अभी ऐसी स्थिति नहीं हैं जिसमें हम विश्व कप की मेजबानी के प्रति प्रतिबद्धता व्यक्त कर सकें। गांगुली (Ganguly) और सचिव जय शाह (Jai Shah) ने फैसला करने के लिए एक महीने का समय मांगा है।' उन्होंने कहा, 'उन्हें निश्चित तौर पर सरकार से भी सलाह मिलेगी कि भारत में मेजबानी करना सही होगा या नहीं। बीसीसीआई यदि अक्टूबर—नवंबर में मेजबानी करने में सफल रहता है तो इसे नौ स्थलों के बजाय मुंबई में तीन स्थलों पर आयोजित किया जा सकता है।' बीसीसीआई (BCCI) जिस एक अन्य मसले का सामना कर रहा है वह आईसीसी (ICC) को वैश्विक प्रतियोगिताओं के लिए मिलने वाली छूट है। पता चला है कि बीसीसीआई (BCCI in Talks for World Cup) सरकार के शीर्ष अधिकारियों से इसको लेकर चर्चा कर रहा है लेकिन इसका आसान समाधान संभव नहीं है। इसके अलावा 2023 से 2031 तक आठ वर्षों के लिए भविष्य के दौरा कार्यक्रम (एफटीपी) पर भी चर्चा होगी। इसमें द्विपक्षीय श्रृंखलाओं के अलावा आईसीसी की प्रमुख प्रतियोगिताएं भी शामिल हैं। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप को भी लेकर भी चर्चा होगी क्योंकि महामारी के कारण इसकी शुरुआती चैंपियनशिप में कुछ सीरीज का आयोजन नहीं हो पाया था। आईसीसी इस खेल के वैश्विक विकास की रणनीति पर भी चर्चा करेगी जिसमें महिला क्रिकेट पर विशेष जोर दिया जाएगा। आईसीसी इस खेल को 104 देशों में समान रूप से फैलाना चाहता है।

'जंबो' का रेकॉर्ड खतरे में, पेसर जेम्स एंडरसन न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में कुंबले से निकल सकते हैं आगे May 30, 2021 at 11:27PM

नई दिल्ली इंग्लैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में भारतीय दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले से आगे निकलने के लिए तैयार हैं। 38 साल के एंडरसन ने 160 टेस्ट मैचों में अब तक 614 विकेट चटकाए हैं और अब वह कुंबले के 619 विकेट के रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए तैयार हैं। एंडरसन मंगलवार से न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरू होने वाले दो मैचों की टेस्ट सीरीज में यह उपलब्धि हासिल कर सकते हैं। जिम्मी के नाम से फेमस एंडरसन इस समय टेस्ट में सर्वाधिक विकेट लेने वालें गेंदबाजों की सूची में चौथे नंबर पर हैं जबकि कुंबले तीसरे नंबर पर हैं। श्रीलंका के दिग्गज मुथैया मुरलीधरण 800 टेस्ट विकेटों के साथ टॉप पर हैं वहीं आस्ट्रेलिया के शेन वॉर्न 708 विकेटों के साथ दूसरे नंबर पर हैं। एंडरसन साथ ही प्रथम श्रेणी क्रिकेट में अपने 1000 विकेट लेने के मात्र आठ विकेट दूर हैं। एंडरसन ने 18 साल के अब तक के अपने लंबे टेस्ट क्रिकेट में लॉडर्स के मैदान पर 23 टेस्ट मैचों में 103 विकेट चटकाए हैं। इसमें उन्होंने छह बार पांच या उससे ज्यादा विकेट लिए हैं। एंडरसन का अगला टेस्ट 161वां टेस्ट मैच होगा और वह इंग्लैंड के लिए सर्वाधिक टेस्ट मैच खेलने वाले खिलाड़ियों में पूर्व कप्तान एलेस्टेयर कुक के साथ संयुक्त रूप से टॉप पर पहुंच जाएंगे।

जेमिमा का इमोशनल मेसेज, 'हम उस लड़की के लिए खेल रहे हैं जो यह क्रिकेट खेलना चाहती है' May 30, 2021 at 09:34PM

मुंबई भारत की स्टार ने महिला क्रिकेट को वर्तमान स्थिति में पहुंचाने के लिए पिछली पीढ़ी का आभार व्यक्त किया है। जेमिमा ने कहा कि अब उनकी जिम्मेदारी भावी पीढ़ी के लिए और बेहतर मंच तैयार करना है। जेमिमा ने इंग्लैंड के आगामी दौरे के लिए टीम की सफेद जर्सी (टेस्ट मैच के लिए) के अनावरण के बाद एक भावुक संदेश दिया। मिताली राज की अगुवाई में टीम सात वर्षों में पहली बार टेस्ट मैच खेलेगी। यह पोशाक मुंबई में खिलाड़ियों को सौंपी गई जहां टीम अभी क्वारंटीन हैं। बीस वर्षीय जेमिमा ने इस अवसर पर कहा कि मुख्य कोच रमेश पोवार ने उन्हें भारतीय महिला क्रिकेट टीम की विरासत से अवगत कराया। जेमिमा ने इंस्टाग्राम पर अपनी पोस्ट में लिखा, 'रमेश पोवार सर ने आज हमें टीम बैठक के लिए बुलाया और हमें भारत में महिला क्रिकेट की विरासत से अवगत कराया। इसकी शुरुआत कहां से हुई थी और हम यहां तक कैसे पहुंचे। हमसे पहले की उन खिलाड़ियों के बारे में जिन्होंने आज हम जो कुछ हैं उसे संभव बनाया।' उन्होंने कहा, 'उन खिलाड़ियों ने जिन्होंने बिना किसी पहचान के यह काम किया जिन्होंने भारत में महिला क्रिकेट को पहचान दिलाई।' इस बल्लेबाज ने कहा कि शीर्ष क्रिकेटर झूलन गोस्वामी और मिताली राज ने भी अपने अनुभव साझे किए। ये दोनों खिलाड़ी लंबे समय से टीम में बनी हुई हैं। जेमिमा ने कहा, 'इसके बाद भारतीय महिला क्रिकेट की दो दिग्गज मिठु दी और झुलु दी आईं और उन्होंने पूरी टीम के साथ यह बात साझा की कि उनके लिए क्रिकेट क्या मायने रखता है और इस विरासत का हिस्सा बनना कितना बड़ा सम्मान है।' जेमिमा ने उम्मीद जताई कि वे भविष्य की पीढ़ियों के लिए टीम को बेहतर स्थिति में छोड़ेंगी। उन्होंने कहा, 'बैठक इस खूबसूरत उद्धरण के साथ समाप्त हुई कि हमारी सबसे बड़ी जिम्मेदारी उन लोगों का सम्मान करना है जो हमसे पहले रहे हैं और जो हमारे बाद इस विरासत को संभालेंगे।' भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ एक टेस्ट खेलने के बाद तीन वनडे और तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की श्रृंखला खेलेगी।

फ्रेंच ओपन के पहले दिन बड़ा उलटफेर:वर्ल्ड नंबर-68 एंदुजार ने वर्ल्ड नंबर-4 थिएम को 5 सेटों में हराया; ज्वेरेव, सितसिपास और ओसाका दूसरे राउंड में पहुंचे May 30, 2021 at 10:50PM

भारत का अंडर-19 वर्ल्ड कप विजेता खिलाड़ी अब सीपीएल में जलवा बिखेरने को तैयार May 30, 2021 at 10:28PM

नई दिल्ली अंडर-19 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन कर चुके भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज समित पटेल अब कैरेबियाई प्रीमियर लीग (CPL 2021) में छाप छोड़न को तैयार हैं। समित को आगामी सीजन के लिए बारबाडोस ट्राइडेंट्स ने अपने साथ जोड़ा है। समित वही खिलाड़ी हैं जिन्होंने साल 2012 में टाउंसविले में खेले गए अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल में कप्तान उन्मुक्त चंद के साथ अटूट शतकीय साझेदारी की थी। भारत ने इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को हराकर चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया था। घरेलू क्रिकेट में गुजरात, गोवा और त्रिपुरा के बाद हाल में बड़ौदा की ओर से खेलने वाले 28 वर्षीय समित ने अब तक 28 टी20 मैचों में 708 रन बनाए हैं जिसमें चार अर्धशतक शामिल हैं। इसके अलावा उन्होंने 24 शिकार भी किए हैं। आईपीएल 2021 में सबसे महंगे बिके दक्षिण अफ्रीकी ऑलराउंडर क्रिस मॉरिस, जेसन होल्डर, थिसारा परेरा और मोहम्मद आमिर जैसे खिलाड़ी ट्राइडेंट्स टीम में शामिल हैं। ट्राइडेंट्स ने साल 2014 और 2019 में सीपीएल खिताब पर कब्जा किया था। 101 क्रिकेटर्स को चुना गया है सीपीएल में 6 फ्रैंचाइजी टीमें हैं जिन्होंने कुल 101 खिलाड़ियों का चुनाव किया है। ये बड़े नाम हैं शामिल सीपीएल में इस बार इन बड़े नामों को जगह मिली है। दक्षिण अफ्रीका के पूर्व टेस्ट कप्तान फाफ डु प्लेसिस, शाकिब अल हसन, शोएब मलिक, मॉरिस, मोहम्मद हफीज और वहाब रियाज सहित कई खिलाड़ी शामिल हैं। 28 अगस्त से शुरू होगी लीग सीपीएल के 9वें एडिशन की शुरुआत 28 अगस्त से होगी। फाइनल 19 सितंबर को खेला जाएगा। सभी मैच सेंट किट्स एंड नेविस में खेले जाएंगे। बारबाडोस ट्राइडेंट्स स्कॉड : क्रिस मॉरिस, जेसन होल्डर, थिसारा परेरा, मोहम्मद आमिर, जॉन्सन चार्ल्स, शाई होप, ओशाने थॉमस, काइल मेयर्स, हेडन वॉल्श जूनियर, आजम खान, रेमन रेइफर, जस्टिन ग्रीव्स, एश्ले नर्स, शैफिकुल्लाह गफारी, नईम यंग, जोशुआ बिशप और समित पटेल।

एक टेस्ट में सबसे ज्यादा रन देने वाले गेंदबाज: भारतीय बल्लेबाजों ने भी लूटी है मौज May 30, 2021 at 10:40PM

नई दिल्ली टेस्ट क्रिकेट में गेंद और बल्ले का असली संघर्ष होता है। इसे आज भी क्रिकेट का सबसे कड़ा फॉर्मेट माना जाता है। एक वक्त था कि यह एकमात्र प्रारूप हुआ करता था। और जो टेस्ट क्रिकेट आज पांच दिन के तय समय में खेला जाता है उसके लिए कोई वक्त नहीं होता था। टीमें नतीजा आने तक खेलती थीं। या तब तक जब तक उनका दिल चाहे और फिर मैच का फैसला होता था। गेंद और बल्ले के बीच मुकाबला चलता ही रहता था। खैर, टेस्ट क्रिकेट के इतिहास को देखें तो इसमें कई रेकॉर्ड बने और टूटे। लेकिन कुछ रेकॉर्ड ऐसे हैं जो काफी समय से कायम हैं। और जिस रेकॉर्ड की बात हम कर रहे हैं इसमें शायद ही कोई बोलर शामिल होना चाहे। यह रेकॉर्ड है मैच में सबसे ज्यादा रन देने का रेकॉर्ड। इसमें टाइमलेस क्रिकेट के दौर के मैच भी शामिल हैं। ऑस्कर टॉमी स्कॉट टॉमी स्कॉट यानी ओ.सी. स्कॉट के नाम टेस्ट क्रिकेट की एक पारी में सबसे ज्यादा रन देने का रेकॉर्ड है। उन्होंने साल 1930 में इंग्लैंड के खिलाफ मैच में 105.2 ओवर में 374 रन दिए थे। हालांकि उन्होंने 9 विकेट भी लिए थे। यह मैच 3 अप्रैल से किंग्सटन में खेला गया था। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 849 रन बनाए थे। इसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 286 रन पर ऑल आउट हुई थी। अपनी दूसरी पारी में इंग्लैंड 9 विकेट पर 272 रन बनाए और जवाब में वेस्टइंडीज ने 836 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 5 विकेट पर 408 रन बनाए। यह मैच 9 दिन तक चला और इसके बाद इसे ड्रॉ घोषित कर दिया गया। टाइमलेस क्रिकेट में बना यह रेकॉर्ड 90 साल से ज्यादा वक्त गुजरने के बाद भी कायम है। जेसन क्रेजा (ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत) ऑस्ट्रेलिया के इस ऑफ स्पिनर ने भारत के खिलाफ नागपुर में 2008 में खेले गए मैच में 358 रन दिए थे। क्रेजा ने पहली पारी में 8 विकेट लेकर 215 रन दिए थे। वहीं दूसरी पारी में 143 रन दिए थे। भारत ने यह मुकाबला 172 रन से जीता था। भारत ने पहली पारी में 441 रन बनाए थे जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 355 रन बनाए। दूसरी पारी में भारत ने 295 रन बनाए और ऑस्ट्रेलिया की टीम 209 रन ही बना पाई। केशव महाराज (साउथ अफ्रीका बनाम भारत) बाएं हाथ के इस स्पिनर का नाम इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर है। महाराज ने भारत के खिलाफ 2019 में विशाखापत्तनम में खेले गए मैच में 318 रन दिए थे। महाराज ने पहली पारी में 55 ओवर गेंदबाजी की और तीन विकेट लेकर 189 रन दिए। वहीं महाराज ने दूसरी पारी में 22 ओवर में 2 विकेट लेकर 129 रन दिए। भारत ने मयंक अग्रवाल के दोहरे शतक और रोहित शर्मा के 176 रन की मदद से पहली पारी में सात विकेट पर 502 रन का स्कोर बनाया। इसके जवाब में साउथ अफ्रीका ने डीन एल्गर और क्विंटन डि कॉक की सेंचुरी की मदद से 431 रन बनाए। रोहित ने दूसरी पारी में भी सेंचुरी लगाई और भारत ने चार विकेट पर 323 रन बनाए। इसके बाद मोहम्मद शमी और रविंद्र जडेजा की जोड़ी ने नौ विकेट लेकर साउथ अफ्रीका को 191 पर समेट दिया। जडेजा ने चार और शमी ने पांच विकेट लिए। भारत ने मैच 203 रन से जीता। आर्थर मैली (ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड) ऑस्ट्रेलिया के इस लेग ब्रेक गुगली बोलर का नाम इस लिस्ट में शामिल है। उन्होंने 1924 में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए मैच में 308 रन दिए थे। उन्होंने 8 गेंद के 63 ओवर किए थे। मैली ने 1924 में खेले गए इस मुकाबले पहली पारी में 31 ओवर गेंदबाजी की। यह मैच 19 से 27 दिसंबर तक चला। इस बीच दो रेस्ट डे भी थे। ऑस्ट्रेलिया ने यह मैच 193 रन से जीता था। आर्थर मैली (ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड) आर्थर मैली का नाम इस लिस्ट में एक बार और शामिल है। इंग्लैंड के खिलाफ ही मैच में उन्होंने 1921 में 302 रन दिए थे। मैली ने पहली पारी में 160 रन देकर पांच विकेट लिए थे। और दूसरी पारी में उन्होंने 142 रन देकर पांच विकेट लिए थे। टाइमलेस क्रिकेट के दौर का यह मुकाबला 19 से 24 दिसंबर 1921 के बीच खेला गया।

7 साल बाद इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट:नई टेस्ट किट को देखकर इमोशनल हुईं महिला क्रिकेटर हरमनप्रीत और जेमिमा, कहा- 4 दिन के क्रिकेट में असली चैलेंज का पता चलेगा May 30, 2021 at 10:22PM

काइल जैमीसन ने अचानक आईपीएल छोड़ने को दिलचस्प अनुभव करार दिया May 30, 2021 at 08:04PM

लंदन, 31 मई (भाषा) न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज काइल जैमीसन ने कहा कि भारत में महामारी के बीच इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) को छोड़ना एक 'दिलचस्प अनुभव' था लेकिन उन्हें विश्वास था कि उनके आसपास के 'अच्छे लोग' उनके पहले ब्रिटिश दौरे के लिये इंग्लैंड तक की सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करेंगे।

जैमीसन और न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने दिल्ली से मालदीव जाना उचित समझा जहां से उन्होंने ब्रिटेन के लिये उड़ान पकड़ी। भारत की राष्ट्रीय राजधानी में कोविड—19 की बदतर स्थिति के कारण वे असुरक्षित महसूस कर रहे थे।

जैमीसन ने रविवार को मीडिया से बातचीत में कहा, ''यह दिलचस्प अनुभव था। यह ऐसा नहीं था जिसके आप योजना बना सकते हैं। हमें उसी समय सूचित किया गया। हमारे आसपास बीसीसीआई और आईपीएल टीमों से कुछ अच्छे लोग थे।''

यह तेज गेंदबाज आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) की तरफ से खेल रहा था। आईपीएल के बायो बबल में कोविड—19 के मामले पाये जाने के बाद इस टूर्नामेंट को स्थगित कर दिया गया था।

जैमीसन ने कहा, ''हमें वही करना था जो हमारे लिये सही था। निश्चित तौर पर भारत में स्थिति विकट थी और हमें पता था कि बायो बबल के बाहर की स्थिति कैसी है। एक बार इस वायरस के बायो बबल में घुसने के बाद टूर्नामेंट स्थगित करना सही फैसला था।''

उन्होंने कहा, ''हमें उन लोगों पर भरोसा रखना था और उन चीजों पर नियंत्रण रखना था जिन पर हम नियंत्रण रख सकते थे। हमारे आसपास कुछ अच्छे लोग थे जिन्होंने हमें इंग्लैंड तक पहुंचाने में मदद की।''

जैमीसन इंग्लैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैच और फिर भारत के खिलाफ 18 से 22 जून के बीच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) का फाइनल खेलने को लेकर उत्साहित हैं।

उन्होंने कहा, ''यह मेरा इंग्लैंड का पहला दौरा है। मैं पहली बार लार्ड्स में खेलूंगा। मैं अपना ध्यान भटकाने के बजाय इसका पूरा लुत्फ उठाना चाहता हूं। इसलिए मैं इस टेस्ट और एजबेस्टन टेस्ट के अलावा (डब्ल्यूटीसी) फाइनल पर ध्यान दे रहा हूं। ''

WTC फाइनल में कैसा रहेगा मौसम, पिच कैसा करेगी बर्ताव, कब रिजर्व डे का होगा इस्तेमाल, जानें May 30, 2021 at 09:25PM

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट टीम के विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी में 2 जून को मुंबई से इंग्लैंड के लिए रवाना होगी। इस दौरे पर टीम इंडिया 6 टेस्ट मैच खेलेगी जिसमें न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (World Test Championship Final) भी शामिल है। टीम इंडिया 18 जून से साउथैम्प्टन के एजेज बाउल स्टेडियम में डब्ल्यूटीसी फाइनल में कीवी टीम से भिड़ेगी। आईसीसी ने दो साल पहले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की शुरुआत की थी। प्वाइंट्स टेबल में टॉप की दो टीमों ने फाइनल के लिए क्वॉलिफाई किया है। भारत ने 17 में से 12 टेस्ट जीते वहीं कीवी टीम ने 11 में से 7 टेस्ट जीते। भारत और न्यूजीलैंड के बीच फाइनल मुकाबला 18 जून को भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 से खेला जाएगा। टॉस तीन बजे होगा। डब्ल्यूटीसी फाइनल में प्लेइंग कंडीशंस :- यदि यह टेस्ट ड्रॉ या टाई होता है तो दोनों टीमों को ज्वाइंट विनर घोषित कर दिया जाएगा। रिजर्व डे आईसीसी ने इस टेस्ट मैच में एक एक रिजर्व डे रखा है। बारिश की वजह से यदि खेल में किसी प्रकार का कोई व्यवधान होता है तो उसकी भरपाई 23 जून को रिजर्व डे में की जाएगी। खराब मौसम या बारिश की वजह से खेल में जो समय जाया होगा उसकी जानकारी आईसीसी मैच रेफरी लगातार टीमों को और मीडिया को देते रहेंगे। रिजर्व डे में खेल जाने की जानकारी मैच के पांचवें और अंतिम दिन के खेल शुरू होने से एक घंटा पहले दी जाएगी। कैसी रहेगी डब्ल्यूटीसी फाइनल (WTC Final) में साउथैम्प्टन की पिच साउथैम्प्टन की पिच पहले दो दिन तेज गेंदबाजों को मदद करेगी। तीसरे और चौथे दिन यह बल्लेबाजों की मददगार होगी। पांचवें और अंतिम दिन विकेट स्पिनर्स के मुफीद रहेगी। डब्ल्यूटीसी फाइनल में कैसा रहेगा मौसम ? जून के महीने में इंग्लैंड में आमतौर पर बारिश देखने को मिलती है। इस टेस्ट मैच में बारिश के खलल डालने की उम्मीद है। इसलिए रिजल्ट के लिए एक रिजर्व डे रखा गया है। डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए टीम इंडिया (India squad for WTC Final): विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), रोहित शर्मा, शुभमन गिल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, ऋषभ पंत, लोकेश राहुल और ऋद्धिमान साहा (राहुल-साहा को फिटनेस टेस्ट क्लियर करना होगा), हनुमा विहारी, रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, ईशांत शर्मा, मोहम्मद सिराज, शार्दूल ठाकुर और उमेश यादव, स्टैंडबाय प्लेयर्स: अभिमन्यु ईश्वरन, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान, अर्जन नागवासवाला। डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए न्यूजीलैंड की टीम (New Zealand squad for WTC final): केन विलियमसन, हेनरी निकोल्स, रॉस टेलर, कोलिन डी ग्रैंडहोम, रचिन रविंद्र, विल यंग, जैकब डफी, डेरिल मिशेल, मिशेल सैंटनर, टॉम ब्लंडेल, डेवोन कॉनवे, टॉम लैथम, बीजे वॉटलिंग, ट्रेंट बोल्ट, डग ब्रेसवेल, मैट हैनरी, काइल जेमीसन, एजाज पटेल, टिम साउदी, नील वेगनर।

परिवार से मिलने की खुशी:वॉर्नर, स्मिथ और कमिंस समेत 38 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी और स्टाफ क्वारैंटाइन पूरा कर घर लौटे, शेयर की इमोशनल तस्वीरें May 30, 2021 at 09:04PM

कोलकाता नाइट राइडर्स को ज्यादा नहीं खलेगी पैट कमिंस की गेंदबाजी: आकाश चोपड़ा May 30, 2021 at 08:23PM

नई दिल्ली आकाश चोपड़ा का मानना है कि कोलकाता नाइट राइडर्स को इंडियन प्रीमियर लीग के बाकी बचे मैचों के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स को पैट कमिंस की ज्यादा कमी महसूस नहीं होगी। खबरों के अनुसार पैट कमिंस ने आईपीएल 2021 के बाकी बचे मैचों में खेलने की संभावना से इनकार किया है। हालांकि इसका कोई कारण उन्होंने नहीं बताया है। लेकिन माना जा रहा है कि कड़े अंतरराष्ट्रीय अनुबंधों के कारण कमिंस ने ऐसा फैसला किया है। अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर किए गए एक वीडियो में आकाश चोपड़ा ने कहा कि शायद पैट कमिंस का जाना कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए ज्यादा बड़ा नुकसान हो। उन्होंने कहा कि अगर लॉकी फर्ग्युसन उपलब्ध रहते हैं तो केकेआर को ज्यादा चिंता नहीं होगी। चोपड़ा की नजर में फर्ग्युसन टी20 के बेहतर गेंदबाज माने जाते हैं। चोपड़ा ने कहा, 'केकेआर के पास पहले से ही लॉकी फर्ग्युसन हैं। और मेरी राय में अगर आपके पास दोनों में से किसी एक को टी20 गेंदबाज चुनने का विकल्प हो, तो मैं लॉकी फर्ग्युसन को कमिंस पर तरजीह दूंगा। अगर लॉकी उपलब्ध है और वह खेलते हैं तो सब ठीक है। मुझे नहीं लगता कि वह पैट कमिंस को एक गेंदबाज के रूप में ज्यादा मिस करेंगे।' क्रिकेटर से कॉमेंटेटर बने चोपड़ा ने कहा कि आईपीएल के बीते दो सीजन से पैट कमिंस के गेंदबाजी आंकड़े काफी औसत रहे हैं। उन्होंने कहा, 'कमिंस का प्रदर्शन एक महान गेंदबाज का नहीं रहा है। अगर हम पिछले साल की बात करें तो उन्होंने 14 मैचों में 12 विकेट लिए। पिछला सीजन यूएई में खेला गया था और इस साल भी बाकी बचे हुए मैच वहीं पर होने हैं। उनकी इकॉनमी 8 के करीब रही थी जो सही कही जा सकती है। इस ला भी उन्होंने सात मैचों में नौ विकेट लिए हैं। वह काफी महंगे भी साबित हुए हैं। उन्होंने लगभग नौ रन प्रति ओवर के हिसाब से गेंदबाजी की है।' हालांकि चोपड़ा ने माना कि पैट कमिंस ने एक बल्लेबाज के रूप में अपनी पहचान साबित की है, जिसे शायद फर्ग्युसन न कर पाएं। उनका मानना है कि फर्ग्युसन बल्ले से उतना योगदान नहीं दे पाएंगे। चोपड़ा ने कहा, 'एक बल्लेबाज के रूप में उनका प्रदर्शन ठीक-ठाक रहा है। यूएई में हालांकि यह उतना अच्छा नहीं था। उन्होंने एक हाफ सेंचुरी लगाई थी लेकिन उनका बल्लेबाजी औसत करीब 20 का ही रहा था। इस बार हालांकि उन्होंने एक हाफ सेंचुरी लगाई और उनका बल्लेबाजी औसत 31 का रहा। उनका स्ट्राइक रेट 66 का था।'

VIDEO : क्वारंटीन के बाद घर पहुंचे डेविड वॉर्नर, बेटियों ने कहा-वेलकम होम डैडी May 30, 2021 at 08:05PM

नई दिल्ली आईपीएल 2021 सस्पेंड होने के बाद ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स क्वारंटीन समय पूरा करने के बाद अपने अपने घर पहुंच गए हैं। मालदीव के रास्ते सिडनी पहुंचे कंगारू खिलाड़ियों को होटल रूम में 14 दिन क्वारंटीन रहना पड़ा। इसके बाद सोमवार को उन्हें घर भेज दिया गया। इनमें डेविड वॉर्नर (David Warner) और पैट कमिंस (Pat Cummins) सहित कई खिलाड़ी, कोच और अधिकारी शामिल थे जो मालदीव से चार्टर्ड फ्लाइट से ऑस्ट्रेलिया पहुंचे थे। ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को मालदीव में भी क्वारंटीन में समय गुजारना पड़ा था। वॉर्नर ने घर पहुंचने पर अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में एक वीडियो शेयर किया जिसमें उनकी तीन बेटियां डैडी की स्वागत करती हुई नजर आ रही हैं। वॉर्नर ने कैप्शन लिखा, ' घर पहुंचकर अच्छा लगा।' वीडियो में वॉर्नर छोटी बेटी को गोद में उठाकर प्यार करते हुए नजर आए। पेसर जेसन बेहरेनडोर्फ ने एबीसी से कहा, ' क्वारंटीन के बाद ताजी हवा शानदार थी।' ऑस्ट्रेलिया का 38 सदस्यीय दल आईपीएल 2021 का हिस्सा था जिसमें खिलाड़ी, कोचिंग स्टाफ आदि शामिल थे। आईपीएल 2021 को 4 मई को सस्पेंड कर दिया गया था कड़े बायो बबल में कोरोना की सेंधमारी के बाद आईपीएल 2021 को 4 मई को निलंबित कर दिया गया था। इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई दल को 10 दिन के लिए मालदीव में क्वारंटीन रहना पड़ा था क्योंकि ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने 15 मई तक भारत से सभी उड़ानों को निलंबित कर दिया था। आईपीएल 14 के दूसरे चरण का आयोजन यूएई में बीसीसीआई (BCCI) ने हाल में घोषणा की है कि आईपीएल 2021 के बचे मुकाबले यूएई (IPL 2021 In UAE) में खेले जाएंगे। सितंबर अक्टूबर में इसके आयोजन की उम्मीद है। पहले चरण में 29 मुकाबले खेले गए थे। अभी 31 मुकाबले खेले जाने बाकी हैं।

Sunday, May 30, 2021

रेसलर सागर मर्डर केस:सुशील पहलवान को लेकर हरिद्वार के लिए निकली क्राइम ब्रांच, मोबाइल और कपड़े की तलाश; दिल्ली से भागकर सीधा हरिद्वार पहुंचे थे सुशील May 30, 2021 at 07:51PM

सुशील कुमार को लेकर हरिद्वार गई दिल्ली पुलिस, कई राज से हट सकता है पर्दा May 30, 2021 at 07:26PM

नई दिल्ली पहलवान सागर राणा की हत्या में आरोपी ओलिंपियन को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम हरिद्वार लेकर गई है। आरोप है कि सुशील सागर की हत्या के बाद कथित रूप से यहां भी छुपा था। सोमवार को क्राइम ब्रांच की टीम 23 वर्षीय पहलवान सागर राणा की हत्या के आरोप में गिरफ्तार दो बार के ओलिंपिक पदक विजेता सुशील कुमार को लेकर हरिद्वार पहुंची। खबरों के मुताबिक सुशील कुमार जांच में सहयोग नहीं कर रहा है और उसका मोबाइल भी अभी तक नहीं मिला है। पुलिस को संदेह है कि सुशील का फोन भी हरिद्वार में ही है। सागर की हत्या 4 मई को दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में हुई थी। इससे पहले इस मामले में कोर्ट ने सुशील कुमार और अजय कुमार सहरावत की पुलिस हिरासत शनिवार को और चार दिन के लिए बढ़ा दी थी। सुशील कुमार और उसके साथियों ने पहलवान सागर धनखड़ और उसके दो मित्रों के साथ दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में कथित तौर पर मारपीट की थी। सागर ने बाद में दम तोड़ दिया था।

समंदर किनारे पत्नी और बेटे अगस्त्य के साथ मस्ती करते नजर आए हार्दिक पंड्या, नताशा का दिखा ग्लैमरस अवतार May 30, 2021 at 07:11PM

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) आईपीएल 2021 सस्पेंड होने के बाद इस समय अपनी फैमिली के साथ क्वालिटी टाइम बिता रहे हैं। हार्दिक और उनकी पत्नी नताशा स्टेनकोविक (Natasa Stankovic) सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव रहते हैं। नताशा ने रविवार को अपने इंस्टाग्राम पर हार्दिक और बेटे अगस्त्य के साथ दो फोटो शेयर की। समंदर के किनारे कि इस फोटो में हार्दिक और नताशा हाथ में हाथ डाले नजर आ रहे हैं। नताशा ने बेटे को एक हाथ से गोद में पकड़ा हुआ है। पिछले लॉकडाउन में शादी के बंधन में बंधा ये कपल बीच पर इंज्वॉय करते हुए दिखाई दे रहा है। नताशा दोनों तस्वीरों में नंगे पैर हैं जबकि हार्दिक ने प्लोरल प्रिंटेड शॉर्टस के साथ स्लीवलेस टी-शर्ट और काले रंग के स्लिपर्स पहने हुए हैं। इस सयम हार्दिक और नताशा ज्यादा से ज्यादा बेटे के साथ टाइम स्पेंड कर रहे हैं। हार्दिक ने कॉमेंट बॉक्स में लाल रंग के दो हार्ट वाला इमोजी पोस्ट कर अपनी खुशी जाहिर की है। नताशा ने फोटो के कैप्शन में अर्थ और लाल रंग के हार्ट वाला इमोजी पोस्ट किया है। हार्दिक ने हाल में अगस्त्य के साथ एक फोटो शेयर की थी जिसमें वह बेटे को अपने पेट पर बैठा रखा था और अगस्त्य बच्चों की किताब की ओर देख रहे थे। सप्ताह की शुरुआत में नताशा ने अगस्त्य के साथ वीडियो शेयर किया था जिसमें मां बेटे गले मिल रहे थे। नताशा ने कैप्शन लिखा था, ' मेरा फेवरेट हग (गले मिलना) ।' कोरोनावायरस के कारण आईपीएल 2021 टलने के बाद हार्दिक को बेटे और पत्नी के साथ समय बिताने का मौका मिल गया। हार्दिक को इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया में जगह नहीं मिली है। अगस्तय का जन्म पिछले साल 30 जुलाई को हुआ था।

क्या विराट की कप्तानी में टीम इंडिया रचेगी इतिहास? कोहली के कोच बोले-भारतीय टीम है खिताब की प्रबल दावेदार May 30, 2021 at 06:14PM

नई दिल्ली कप्तान विराट कोहली को क्रिकेट का ककहरा सिखाने वाले उनके बचपन के कोच राजकुमार शर्मा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया की जीत के प्रति आश्वस्त हैं। राजकुमार शर्मा का मानना है कि भारतीय टीम कोहली की कप्तानी में आईसीसी के इस बड़े टूर्नामेंट को जीतकर इतिहास रचने को तैयार है। भारतीय टीम 18 जून से डब्ल्यूटीसी फाइनल (WTC Final) में न्यूजीलैंड से भिड़ेगी। यह मुकाबला साउथैम्प्टन के रोज बाउल स्टेडियम में खेला जाएगा। टीम इंडिया के खिलाड़ी इस समय मुंबई में क्वारंटीन है। भारतीय टीम 2 जून को इंग्लैंड के लिए रवाना होगी। 'नवभारत टाइम्स' ऑनलाइन को दिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में द्रोणाचार्य अवार्ड से सम्मानित राजकुमार शर्मा (Rajkumar Sharma) ने कहा, ' मौजूदा भारतीय टीम इतिहास रचने को बेकरार है। हमारी टीम फाइनल में खिताब के प्रबल दावेदार के रूप में उतर रही है। विराट की कप्तानी में टीम इंडिया ने कई रेकॉर्ड कायम किए हैं। मुझे पूरी उम्मीद है कि भारतीय टीम आईसीसी के इस बड़े टूर्नामेंट (World Test Championship Final) को जीतकर इतिहास रचेगी।' 'टीम इंडिया बेहद संतुलित है' दिल्ली टीम के कोच रह चुके राजकुमार शर्मा ने कहा कि भारतीय टीम संतुलित है। बकौल शर्मा, ' सेलेक्टर्स ने जो 20 सदस्यीय टीम चुनी है वह बेहद संतुलित है। टीम में अनुभव और युवा जोश का मिश्रण है। कई खिलाड़ियों का यह पहला इंग्लैंड दौरा (India tour of England) है। ऐसे में उनकी कोशिश बेहतर प्रदर्शन कर छाप छोड़ने की होगी।' बल्लेबाजी में कोहली, रहाणे और पुजारा पर दारोमदार विराट कोहली (Virat Kohli),अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा का ये तीसरा इंग्लैंड दौरा होगा। दिल्ली के पूर्व रणजी खिलाड़ी राजकुमार शर्मा का कहना है कि भारतीय टीम की बल्लेबाजी कोहली, रहाणे और पुजारा के ईद-गिर्द रहेगी। उन्होंने कहा, ' ये तीनों खिलाड़ी काफी अनुभवी है। इन्हें इग्लैंड में खेलने का अनुभव है। पिछले दौरे पर क्या कुछ हुआ, इसको भूलकर आगे बढ़ना होगा। टीम इंडिया को बल्लेबाजी में इस 'त्रिमूर्ति' से काफी उम्मीदें होंगी। 'बुमराह, शमी और ईशांत की तिकड़ी करेगी कमाल' 55 वर्षीय राजकुमार शर्मा (Virat ) को उम्मीद है कि तेज गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah), ईशांत शर्मा और मोहम्मद शमी की जोड़ी टीम इंडिया के लिए बेहद कारगर साबित होगी। इंग्लिश कंडीशंस तीनों की गेंदबाजी को रास आएगी। 'न्यूजीलैंड को खल सकती है स्पिनर की कमी' राजकुमार शर्मा ने कहा कि कीवी टीम को एक स्पिनर की कमी खल सकती है। बकौल राजकुमार, ' कीवी टीम को एक स्पिनर की कमी खलेगी। उनके पास पेस ट्रेंट बोल्ट, टिम साउदी औार नील वेगनर के रूप में पेस अटैक बहुत अच्छा है।' केन विलियमसन को जल्दी आउट करना होगा' मौजूदा समय में दुनिया के टॉप टेस्ट बल्लेबाजों में शुमार न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) पर कीवी टीम अधिक निर्भर करेगी। ऐसे में विराट के कोच का कहना है कि टीम इंडिया को इस बल्लेबाज को जल्द से जल्द आउट करने की कोशिश करनी होगी। 'ऑस्ट्रेलिया में ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज जीत से बढ़ा टीम इंडिया का मनोबल' भारतीय टीम ने साल के शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में 4 मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 से पटखनी दी। राजकुमार का कहना है कि इस जीत से टीम इंडिया के लिए 'टॉनिक' का काम किया है। कोहली के कोच ने कहा, 'भारतीय टीम ने जिस परिस्थिति में ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर टेस्ट सीरीज जीती थी, वह लाजवाब थी। टीम की जितनी सराहना की जाए कम है। इस दौरे के बाद से टीम इंडिया का मनोबल काफी बढ़ा हुआ है।' भारतीय टीम डब्लयूटीसी फाइनल खेलने के बाद मेजबान इंग्लैंड के साथ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए इस प्रकार है टीम इंडिया : विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), रोहित शर्मा, शुभमन गिल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, ऋषभ पंत, लोकेश राहुल और ऋद्धिमान साहा (राहुल-साहा को फिटनेस टेस्ट क्लियर करना होगा), हनुमा विहारी, रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, ईशांत शर्मा, मोहम्मद सिराज, शार्दूल ठाकुर और उमेश यादव, स्टैंडबाय प्लेयर्स: अभिमन्यु ईश्वरन, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान, अर्जन नागवासवाला।

जडेजा को धोनी की सलाह:टीम इंडिया के ऑलराउंडर बोले- शुरुआत में शॉट चयन को लेकर मैं कन्फ्यूज था; 2015 वर्ल्डकप के दौरान धोनी के दिए सलाह से मेरी बैटिंग में सुधार हुई May 30, 2021 at 05:47PM

हार्ले डेविडसन बाइक पर बैठ स्टंट करते नजर आए 'शर्टलेस' सैनी, ट्रोलर्स बोले-भाई गेंदबाजी पर फोकस करो May 30, 2021 at 05:50PM

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज नवदीप सैनी (Navdeep Saini) इस समय ब्रेक का जमकर लुत्फ उठा रहे हैं। आईपीएल 2021 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से खेलने वाले सैनी का चयन इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया में नहीं हुआ है। ऐसे में आईपीएल 2021 निलंबित होने के बाद से सैनी सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव हो गए हैं। सैनी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर हार्ले डेविडसन (Harley-Davidson) बाइक के साथ 'शर्टलेस' वीडियो शेयर की है। वह खेतों में बाइक पर बैठकर उससे रेत और धूल उड़ाने की कोशिश कर रहे हैं। उनके चेहरे पर मास्क भी नहीं है। 28 वर्षीय सैनी ने बाइक की कंपनी को टैग करते हुए वीडियो का कैप्शन लिखा, 'मेरी बाइक पर इस डर को महसूस करने के लिए साथ दीजिए।' भारतीय पेसर के इस वीडियो को देख सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स ने उनकी जमकर खिंचाई की। एक यूजर ने लिखा, ' क्रिकेट शुरू करवाओ जल्दी, क्रिकेटर्स पर बुरा असर पड़ रहा है।' दूसरे यूजर ने लिखा, ' मैंने सोचा पिछले साल पेस देखके कि ये स्टेन जैसा बनेगा। लेकिन भाई ये मेल ढिंचैक पूजा निकला।' एक अन्य यूजर्स ने लिखा, ' भाई इस हार्ले को बेचकर शर्ट खरीद लो।' सैनी हाल में महिंद्रा थार चलाते हुए नजर आए थे। सैनी ने अब तक 2 टेस्ट मैच खेले हैं। इसके अलावा वह कोहली एंड कंपनी की अगुआई में 7 वनडे और 9 टी20 इंटरनैशनल मैच खेल चुके हैं। आईपीएल में सैनी ने अब तक 27 मैच खेले हैं।

विवियन रिचर्ड्स की इस पारी को देखने वाला हर शख्स हो गया मुरीद, बताया ODI की महान... May 30, 2021 at 05:16PM

नई दिल्ली जिसने भी इसे देखा, वनडे इतिहास की सर्वकालिक महान पारी कहा। ओल्ड ट्रैफर्ड के मैदान पर दुनिया के सबसे महान खिलाड़ियों में शामिल विवियन रिचर्ड्स ने वह कमाल किया जिसे आज भी याद किया जाता है। आज उस पारी को 37 साल हो गए हैं। तब न दोनों ओर से नई गेंदें होती थीं। न भारी-भरकम मोटे बल्ले। न बाउंड्री लाइन छोटी होती थीं और न फील्डिंग को लेकर आज के दौर की तरह बल्लेबाजों के पक्ष में झुके नियम। इसके बावजूद रिचर्ड्स का बल्ला कमाल कर रहा था... मई की 31 तारीख। साल 1984। वेस्टइंडीज की टीम इंग्लैंड के दौरे पर थी। मैनचेस्टर के मैदान पर तीन वनडे इंटरनैशनल मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाना था। बीते साल ही वेस्टइंडीज ने अपना विश्व चैंपियन का खिताब गंवाया था। लेकिन फिर भी कोई भी टीम उसे हल्के में लेने की भूल नहीं करना चाहती थी। 55 ओवरों का यह मुकाबला शुरू हुआ और वेस्टइंडीज के महान कप्तान क्लाइव लॉयड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला चुना। डेसमंड हेंस और गार्डन ग्रीनिच की विश्व विख्यात सलामी जोड़ी क्रीज पर उतरी। लेकिन अभी पांच रन ही बने थे कि हेंस रन आउट हो गए। इसके बाद इयान बॉथम ने ग्रीनिच को 9 के निजी स्कोर पर विकेट के पीछे डेविड बेयरस्टो के हाथों कैच करवाया। जी, डेविड बेयरस्टो इंग्लैंड के आज के विकेटकीपर जॉनी बेयरस्टो के पिता थे। यानी जॉनी को विकेटकीपिंग अपने पिता से विरासत में मिली। खैर, बात मैच की। इंग्लैंड के गेंदबाज विंडीज के कप्तान के फैसले को गलत साबित में जुटे थे। रिची रिचर्डसन, लैरी गोम्स, लॉयड, जैफ डुजॉन... एक के बाद एक कैरेबियाई बल्लेबाज पविलियन जाते रहे। लेकिन एक बल्लेबाज क्रीज पकड़कर खड़ा रहा। न सिर्फ खड़ा रहा बल्कि इंग्लैंड के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाता रहा। रिचर्ड्स ने 170 गेंद पर 189 रन बनाए। उनकी पारी में 21 चौके और पांच छक्के शामिल थे। यह रेकॉर्ड आपको कुछ खास न लगे लेकिन जब आप यह देखते हैं कि 102 पर वेस्टइंडीज सात विकेट गंवा चुका था। 166 तक आते-आते आखिरी बल्लेबाज माइकल होल्डिंग उनका साथ देने आए थे। दोनों के बीच 106 रन की साझेदारी हुई। होल्डिंग 12 रन बनाकर नाबाद रहे। पूरी टीम में सिर्फ तीन बल्लेबाज दहाई में पहुचें। एलडाइन बापटिस्ट 26 रन बनाकर लौटे थे। वेस्टइंडीज ने नौ विकेट पर 272 रन बनाए। इसके बाद गेंदबाजों ने कहर बरपा दिया। वे बल्लेबाजों के प्रदर्शन से काफी उत्साहित हो गए। जोएल गार्डन और माइकल होल्डिंग ने इंग्लैंड को काफी परेशान किया। रिचर्डस ने दो विकेट भी लिए। इंग्लैंड की टीम 168 पर ऑल आउट हो गई। वेस्टइंडीज ने मुकाबला 104 रन से जीता।

मैं रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई इंडियंस की टीम में खेलना पसंद करता: माइकल वॉन May 30, 2021 at 04:42PM

नई दिल्ली इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन (Michael Vaughan) सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं। भारतीय क्रिकेट (Indian Cricketers) और क्रिकेटर्स पर अकसर वह खुलकर अपनी राय रखते हैं। कभी वह यह कहते हैं कि केन विलियमसन (Kane Williamson) को सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज बताते हैं तो कभी यह कहते हैं कि जब भी भारतीय टीम इंग्लैंड आई है उसे हार का सामना करना पड़ा है। भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे (India Tour of Australia) से पहले भी उन्होंने टीम इंडिया की हार की भविष्यवाणी की थी हालांकि यह गलत साबित हुई थी और इस वजह से उन्हें काफी आलोचनाओं का शिकार भी होना पड़ा था। हालांकि वह आईपीएल में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी और उनकी टीम मुंबई इंडियंस के बड़े फैन हैं। इसका नजारा उन्होंने एक हालिया इंटरव्यू में भी पेश किया। इंग्लैंड की ओर से 82 टेस्ट मैचों में 5719 रन बनाने वाले इस बल्लेबाज ने कहा कि उन्हें रोहित काफी पसंद हैं। क्रिकट्रैकर को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने जवाब दिया कि अगर रोहित (Rohit Sharma) और विराट (Virat Kohli) में किसी की बल्लेबाजी के लिए उन्हें पैसे देने पड़ें तो वह विराट की बल्लेबाजी के लिए देंगे और रोहित भी बेहद करीब हैं। हालांकि उन्होंने कहा कि अगर वह मौजूदा आईपीएल में खेल रहे होते वह रोहित की कप्तानी में खेलना पसंद करते। वॉन ने कहा, 'मैं रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) में खेलना पसंद करता। बिना किसी शक के यह दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टी20 (MI Best T20 Team in World) टीम है। वह लाजवाब कप्तान (Rohit Sharma Captaincy) हैं।' रोहित की कप्तानी की तारीफ करते हुए उन्होंने आगे कहा, 'रोहित काफी शांत और संयमित रहते हैं। वह काफी चतुराई से नीतियां बनाते हैं। मैं खुद को रोहित की टीम में देखना पसंद करता।' इतना ही नहीं वॉन ने कहा कि वह रोहित को इंग्लैंड की टीम में भी देखना चाहते। उन्होंने कहा कि अगर मुंबई इंडियंस के किसी एक खिलाड़ी को इंग्लैंड टीम की ओर से खेलने का मौका मिलता तो वह रोहित शर्मा को तीनों प्रारूपों में रखते।

एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप:पूजा रानी ने गोल्ड मेडल जीता; मैरीकॉम सहित तीन बॉक्सरों ने सिल्वर मेडल जीते May 30, 2021 at 04:35PM

इस महिला क्रिकेटर की जुबानी सुनिए विराट, धोनी, रोहित किस खिलाड़ी पर कौन सा नाम फिट May 30, 2021 at 04:45PM

नई दिल्ली भारतीय महिला क्रिकेट टीम पुरुष टीम के साथ ब्रिटेन का दौरा करेगी, जहां उसे ब्रिस्टल में अपना एकमात्र टेस्ट मैच खेलना है। महिलाओं को ब्रिस्टल के बजाय पुरुष टीम के साथ साउथैम्पटन में ही कड़े आइसोलेशन में रहना होगा। टेस्ट मैच के बाद तीन वनडे और इतने ही मुकाबलों की टी-20 सीरीज भी खेली जाएगी। इस समय पुरुष और महिला टीम मुंबई में क्वारंटीन है। महिला टीम काउंटी क्रिकेट ग्राउंड पर 16 से 19 जून तक टेस्ट मैच खेलेगी। दोनों टीमें 2 जून को मुंबई से इंग्लैंड के लिए रवाना होंगी। क्वारंटीन खत्म करने के बाद भारतीय महिला टी20 टीम की ने इंस्टग्राम पर सवाल जवाब का सेशन आयोजित किया था। उन्होंने फैंस के कई सवालों के जवाब दिए, जिनमें निजी से लेकर प्रोफेशनल लाइफ के सवाल शामिल थे। इस दौरान फैंस ने हरमनप्रीत से एक शब्द में भारतीय दिग्गज खिलाड़ियों को बयां करने के लिए कहा गया। 32 वर्षीय हरमनप्रीत ने भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली को 'एनर्जी' से संबोधित किया। हरमनप्रीत ने रोहित शर्मा को बताया 'गिफ्टेड' कोहली को क्रिकेट फील्ड पर हमेशा आक्रामक और एनर्जेटिक देखा जाता है। हरमनप्रीत ने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को 'लीजेंड' वहीं रोहित शर्मा और मिताली राज को क्रमश: 'गिफ्टेड' और 'अनुभवी' बताया। सात साल के बाद महिला टीम टेस्ट मैच खेलेगी सात साल के अंतराल के बाद महिला टीम कोई टेस्ट मैच खेलेगी, इससे पहले हरमनप्रीत कौर ने अपने इंस्टाग्राम पर नई जर्सी के साथ अपनी फोटो शेयर की थी। उन्होंने अपनी स्टोरी में लिखा था, 'मुझे यह अभी से पसंद आ रही हैं और आपको?' हरनमप्रीत की जर्सी पर नंबर 7 लिखा हुआ दिखाई दिया था। पुरुष टीम में 7 नंबर की जर्सी महेंद्र सिंह धोनी पहनते थे। मिताली होंगी टेस्ट और वनडे की कप्तान इंग्लैंड दौरे पर मिताल राज टेस्ट और वनडे टीम की अगुआई करेंगी वहीं हरमनप्रीत कौर टी20 टीम की कप्तान होंगी। भारतीय पुरुष टीम इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने से पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ डब्ल्यूटीसी फाइनल में भिड़ेगी। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 18 से 22 जून तक साउथम्प्टन के रोज बाउल स्टेडियम में खेला जाएगा।

बुमराह ने अक्षर को दिया 'मिर्जापुर-2' के अंदाज में जवाब, बातचीत वायरल May 30, 2021 at 01:04AM

मुंबईभारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) और स्पिनर अक्षर पटेल (Axar Patel) ने सोशल मीडिया पर एक दूसरे को मजेदार जवाब दिए। इंग्लैंड के लिए दो जून को रवाना होने से पहले बुमराह ने अपनी फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा, ‘रिसेट मोड ऑन।’ इस पोस्ट पर अक्षर ने जवाब देते हुए लिखा, ‘सही है।’ इसके बाद बुमराह ने अक्षर के मैसेज का जवाब देते हुए मशहूर वेबसीरीज मिर्जापुर-2 के डायलॉग की लाइन लिखते हुए कहा, ‘यह भी ठीक है।’ दोनो खिलाड़ियों के बीच मजेदार बातचीत लोगों को बेहद पसंद आई और कई लोगों ने इस पर हंसने वाले इमोजिस दिए। इंग्लैंड दौरे के दौरान बुमराह सबसे तेज 100 टेस्ट विकेट पूरे करने वाले भारतीय तेज गेंदबाज बन सकते हैं। उन्होंने अबतक 19 टेस्ट मैच खेले हैं और वह इस उपलब्धि को हासिल करने से 17 विकेट दूर हैं। यह रेकॉर्ड फिलहाल पूर्व भारतीय खिलाड़ी कपिल देव के नाम हैं जिन्होंने 25 टेस्ट मैच में यह उपलब्धि हासिल की थी।

मुश्किल में दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट बोर्ड, IPL के लिए मांगी वेस्टइंडीज से मदद May 29, 2021 at 10:04PM

नई दिल्लीबीसीसीआई ने इंडियन प्रीमियर लीग के बाकी बचे मैचों का आयोजन सितंबर में करने का फैसला किया है और वह खिलाड़ियों का एक बायो बबल से दूसरे बायो बबल में बिना किसी बाधा के स्थानान्तरण चाहता है। कोविड-19 महामारी के कारण आईपीएल को बीच में स्थगित करना पड़ा था। बीसीसीआई ने आईपीएल के बाकी बचे मैचों की सितंबर में यूएई में बहाली को शनिवार को मंजूरी दी। सीपीएल 28 अगस्त से शुरू होना है और उसका फाइनल 19 सितंबर को खेला जाएगा जबकि आईपीएल के बाकी बचे मैचों को 18 सितंबर से 10 अक्टूबर तक खेले जाने की संभावना है और ऐसे में खिलाड़ियों के लिये दोनों लीग का हिस्सा बनना मुश्किल होगा। बीसीसीआई सूत्रों ने गोपनीयता की शर्त पर कहा, 'हमारी क्रिकेट वेस्टइंडीज से बातचीत चल रही है और हम उम्मीद कर रहे हैं कि यदि सीपीएल कुछ दिन पहले समाप्त हो जाता है तो इससे खिलाड़ियों को एक बायो बबल से दूसरे बायो बबल में स्थानांतरित करने में मदद मिलेगी। इससे खिलाड़ी सही समय पर दुबई पहुंचकर वहां तीन दिन के अनिवार्य पृथकवास पर रह सकते हैं।' यदि बीसीसीआई और सीडब्ल्यूआई में कोई समझौता नहीं होता है तो कई शीर्ष खिलाड़ी आईपीएल के शुरुआती मैचों से बाहर रह सकते हैं। इन खिलाड़ियों में कीरोन पोलार्ड, क्रिस गेल, ड्वेन ब्रावो, शिमरोन हेटमायर, जेसन होल्डर, निकोलस पूरन, फैबियन एलेन, कीमो पॉल, सुनील नरेन के अलावा त्रिनिदाद एवं टोबैगो के कोच ब्रेंडन मैकुलम भी शामिल हैं जो कोलकाता नाइटराइडर्स के भी कोच हैं।

क्यों CSK के लिए सबसे खराब रहा IPL 2020? धोनी के खिलाड़ी ने गिनाए कारण May 30, 2021 at 12:39AM

नई दिल्लीचेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 2021 सीजन में अब तक हुए मैचों में शानदार प्रदर्शन किया है। एमएस धोनी की अगुवाई वाली टीम टूर्नामेंट के सस्पेंड होने तक 7 सात मैचों में 5 जीत के साथ अंक तालिका में दूसरे स्थान पर रही। पिछले साल संयुक्त अरब अमीरात में जो कुछ भी हुआ था, उसके बाद चेन्नई से यह आश्चर्यजनक वापसी थी। आईपीएल इतिहास में धोनी ऐंड कंपनी के लिए सबसे खराब सीजन 2020 रहा था। तीन बार के चैंपियन क्रिकेटरों ने बेहद निराश किया था। उसके खिलाड़ी रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे थे और विकेट नहीं निकल रहा था। कुल मिलाकर हर मैच में CSK टीम स्ट्रगल करती दिखी। नतीजतन, वे टूर्नामेंट के इतिहास में पहली बार प्लेऑफ में जगह बनाने में नाकाम रहे। एक इंटरव्यू में सीएसके के तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने पिछले साल के निराशाजनक सत्र को याद किया और आईपीएल 2020 में उनके द्वारा अनुभव किए गए कठिन समय के बारे में बात की। उन्होंने कहा- आईपीएल 2020 सीजन की शुरुआत से पहले की स्थिति हमारे लिए वास्तव में खराब थी। टीम में बहुत सारे खिलाड़ी थे, जो नियमित रूप से नहीं खेलते हैं और उन्हें अभ्यास की जरूरत थी। हम जल्दी दुबई जाना चाहते थे लेकिन अनुमति नहीं मिली। उन्होंने आगे बताया- हमने चेन्नई में एक छोटा 5-6-दिवसीय शिविर लगाया। टूर्नामेंट से पहले ही मैं COVID-19 पॉजिटिव पाया गया और 16-17 दिनों के लिए क्वारंटाइन होना पड़ा। ऋतुराज गायकवाड़ का भी टेस्ट पॉजिटिव रहा था और उन्हें 28 दिनों के लिए खुद को अलग करना पड़ा। यदि आप एक गेंदबाज हैं और आपके पास COVID-19 है तो 20-25 दिनों के भीतर ठीक होना और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना वास्तव में मुश्किल है। सीएसके के कुछ वरिष्ठ खिलाड़ी सुरेश रैना और हरभजन सिंह (केकेआर के साथ हैं) व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए टूर्नामेंट से हट गए थे। उनकी अनुपस्थिति, खासकर रैना के टीम के साथ नहीं होने से सीएसके की बल्लेबाजी पर काफी असर पड़ा। चाहर ने कहा कि रैना की स्वदेश वापसी ने टीम का बैटिंग संतुलन ही बिगाड़ दिया। उनकी अनुपस्थिति से टीम का प्रदर्शन बूरी तरह प्रभावित हुआ, जो इस सीजन में नहीं हुआ। नतीजा सभी के सामने है।

हराम हो चुकी थी रातों की नींद, इस मैच ने बदली रविंद्र जडेजा की जिंदगी May 30, 2021 at 12:20AM

नई दिल्ली भारतीय ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने कहा है कि 2018 में मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट ने उनके लिए सबकुछ बदल कर रख दिया। उन्होंने कहा उस टेस्ट में किए गए प्रदर्शन से उन्हें काफी आत्मविश्वास मिला क्योंकि उन दिनों वह अपने करियर में संघर्ष कर रहे थे और भारतीय टीम में तीनों फॉर्मेट में जगह बनाने के लिए जूझ रहे थे। 2018 में ओवल में पांचवें टेस्ट के दौरान भारतीय टीम इंग्लैंड द्वारा पहली पारी में बनाए गए 332 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही थी और एक समय तक उसने 160 रन तक अपने छह विकेट गंवा दिए थे और फिर जडेजा आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए उतरे थे, उन्होंने 156 गेंदों पर 86 रनों की नाबाद पारी खेलकर भारत को संकट से बाहर निकाला। जडेजा ने इंडियन एक्सप्रेस से कहा, 'उस टेस्ट ने मेरे लिए सब कुछ बदल दिया। पूरा खेल। मेरा प्रदर्शन, मेरा आत्मविश्वास, सब कुछ। जब आप सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आक्रमण के खिलाफ अंग्रेजी परिस्थितियों में स्कोर करते हैं, तो यह आपके आत्मविश्वास को बहुत प्रभावित करता है। यह आपको महसूस कराता है कि आपकी तकनीक दुनिया में कहीं भी स्कोर करने के लिए काफी अच्छी है। बाद में हार्दिक पांड्या चोटिल हो गए और मैंने वनडे में वापसी की। तब से मेरा खेल अच्छा चल रहा है।' ऑलराउंडर ने भारतीय टीम से बाहर रहने के दिनों को याद करते हुए कहा, 'ईमानदारी से कहूं तो वो डेढ़ साल रातों की नींद हराम कर दिया था। उस दौर में मुझे याद है कि मैं सुबह 4-5 बजे तक उठ जाता था। मैं सोच रहा था कि क्या करूं, मैं वापसी कैसे करूं? मैं सो नहीं सका। मैं लेटा रहता था, लेकिन जगा ही रहता।’ जडेजा ने आगे कहा, 'मैं टेस्ट टीम में था, लेकिन खेल नहीं रहा था। मैं वनडे नहीं खेल रहा था। मैं घरेलू क्रिकेट भी नहीं खेल रहा था, क्योंकि मैं भारतीय टीम के साथ यात्रा कर रहा था। मुझे खुद को साबित करने का कोई मौका नहीं मिल रहा था। मैं सोचता रहता था कि मैं कैसे वापसी करूंगा।’ जडेजा ने भारत के लिए अब 51 टेस्ट, 168 वनडे और 50 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेला है।

ऋद्धिमान साहा की सजगता आई काम, कोरोना से उबरने के बाद खोले कई राज May 30, 2021 at 12:11AM

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा सोमवार को मुंबई पहुंच जाएंगे। साहा हाल में कोरोना से उबरे हैं। उन्हें इंग्लैंड जाने वाली भारतीय टीम में शामिल किया गया है। टीम इंडिया इंग्लैंड दौरे पर 18 जून से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में न्यूजीलैंड से भिड़ेगी। इसके बाद भारतीय टीम मेजबान इंग्लैंड के साथ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। साहा को इंग्लैंड रवाना होने से पहले फिटनेस टेस्ट पास करना होगा। यह पूछने पर कि क्या आप इंग्लैंड दौरे के लिए तैयार हैं? इस पर साहा ने टाइम्स ऑफ इंडिया से कहा, ' हां, मैं इसके लिए तैयार हूं। उम्मीद है हम 2 जून को रवाना हो जाएंगे।' साहा ने 2019 में टेस्ट डेब्यू किया था, लेकिन उन्हें अपना दूसरा टेस्ट खेलने के लिए अगले दो साल तक इंतजार करना पड़ा था। आईपीएल 2021 में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलने वाले साहा बायो बबल में कोरोना से संक्रमित हो गए थे। फिटनेस टेस्ट के बारे में साहा ने कहा, ' मैं अपनी फिटनेस टेस्ट के बारे में पूरी तरह आश्वस्त नहीं हूं। कोरोना की सख्ती के चलते मैदान में या जिम में जाना मुश्किल है। बीसीसीआई इसका प्रबंध करेगी। वहां पहुंचने के बाद ही तस्वीर साफ हो पाएगी।' साहा ने उस समय को याद किया जब वह कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए थे। उन्होंने कहा, ' यदि मैं पहले लक्ष्ण को नजरअंदाज कर देता तो ब्रेकफास्ट टेबल पर बैठे कई खिलाड़ी इसके संपर्क में आ सकते थे। मैं नेगेटिव आने से पहले 14 दिन के लिए आइसोलेशन में चला गया था।' 14 दिन दिल्ली में क्वारंटीन रहे साहा बंगाल का यह अनुभवी क्रिकेटर दिल्ली के होटल में 14 दिन क्वारंटीन में बिताने के बाद कोलकाता में अपने घर पहुंचा। बकौल साहा, ' आइसोलेशन समय को काटना काफी मुश्किल था। इस दौरान मैंने कई फिल्में और वेब सीरीज देखी। मैं अपनी फैमिली और फ्रेंड्स से वीडियो कॉल के जरिए जुड़ा रहा। शुरुआत में पत्नी रोमी थोड़ी घबराई हुई थी। मुझे किसी चीज की स्मैल नहीं आ रही थी। मुझे कोई तेज बुखार भी नहीं था। मैं सकारात्मक सोच वाला व्यक्ति हूं। चोट के समय भी मैं सकारात्मक रहता हूं।' हाल में साहा ने कहा था कि विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में ऋषभ पंत को फर्स्ट च्वाइस विकेटकीपर होना चाहिए।

कोहली का फिटनेस मंत्र:सुपर एक्टिव रहने के लिए साग-सब्जी और प्रोटीन डाइट, पर चाइनीज फूड और डोसा खाना भी पसंद May 29, 2021 at 10:59PM

इस तस्वीर के बाद ट्रोलर्स के निशाने पर आए इरफान पठान, वाइफ सफा ने तोड़ी चुप्पी, दिया यह जवाब May 29, 2021 at 10:00PM

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान की हाल में वाइफ सफा बेग की तस्वीर को लेकर सोशल मीडिया पर फैंस ने जमकर खिंचाई की थी। जिसके बाद पठान को ने वाइफ का बचाव किया और खुद को उनका मालिक नहीं, बल्कि साथी (पति) बताया था। दरअसल, इरफान पठान के बेटे इमरान के इंस्टाग्राम अकाउंट से एक तस्वीर शेयर की गई थी जिसमें इरफान वाइफ और बेटे के साथ दिख रहे थे। वाइफ सफा के चहरे को रंग से ब्लर किया गया था। इरफान अक्सर वाइफ की तस्वीर शेयर करते हैं, लेकिन सभी में एक बात कॉमन होती है। उनकी वाइफ का पूरा चेहरा कभी नहीं दिखता है। अक्सर नकाब होता है या हाथों से ढका होता है, लेकिन इस बार बात कुछ और थी। बेटे के अकाउंट पर शेयर तस्वीर में सफा के चेहरे को ब्लर टूल की मदद से रंग से रंगा गया था। इसके बाद कुछ लोगों ने उस पर कॉमेंट करना शुरू किया। सफा बेग (Safa Baig) ने टाइम्स ऑफ इंडिया से कहा, ' मैंने इमरान के नाम से अकाउंट बनाया है और मैंने ही इसे पोस्ट किया है। ताकि वह बड़ा होकर यादें देख सके। मैं ही इस अकाउंट को चलाती हूं और मैंने ही इस फोटो को ब्लर कर पोस्ट किया था। यह मेरा फैसला था। इससे इरफान का कोई लेना देना नहीं है। मैंने ये कभी भी नहीं सोचा था कि फैमिली की एक साधारण फोटो से इस तरह का विवाद हो जाएगा। मैं एक ऐसी इंसान हूं जिसे सेंटर ऑफ अट्रेक्शन बनना पसंद नहीं है।' इरफान (Irfan Pathan wife picture controversy) ने ट्रोल होने के बाद ट्वीट किया था, 'यह तस्वीर मेरी क्वीन (वाइफ) ने मेरे बेटे के अकाउंट से पोस्ट की है। तस्वीर को लेकर हमें काफी नफरत मिल रही है। मुझे इस तस्वीर को यहां भी पोस्ट करने दो। मेरी पत्नी ने अपनी पसंद से इस तस्वीर में अपने चेहरे को धुंधला किया है। और हां, मैं उसका मालिक नहीं, उसका साथी हूं।' पति के बचाव में सफा ने बीते दिनों को याद किया जब वह सउदी अरब (जन्म स्थान) से भारत आई थीं। सफा ने कहा कि फरवरी 2016 में शादी के बाद इरफान ने पासपोर्ट ऑफिस में अपने सरनेम का उपयोग नहीं करने के लिए उनका सपॉर्ट किया था। पठान ने जेद्दा की मॉडल बेग से 2016 में शादी की थी। इस कपल का एक बेटा है, जिसका नाम इमरान है।

भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले एंडरसन को बाहर होने का क्यों है डर, जानें May 29, 2021 at 07:49PM

लंदन इंग्लैंड के ने कहा है कि भारत के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के दौरान अधिक खिलाड़ियों को रोटेशन (कुछ खिलाड़ियों को विश्राम देकर उनके स्थान पर नए खिलाड़ियों को रखना) की नीति से गुजरना पड़ सकता है। एंडरसन ने ऐसा इसलिए कहा है क्योंकि मैचों के बीच विश्राम का बहुत अधिक मौका नहीं मिलेगा। एंडरसन दुनिया में सर्वाधिक टेस्ट विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज हैं। उनके नाम पर 160 मैचों में 614 विकेट दर्ज हैं और वह जल्द ही इंग्लैंड की तरफ से सर्वाधिक टेस्ट मैच खेलने वाले क्रिकेटर बन सकते हैं। यह रिकॉर्ड अभी एलिस्टर कुक (161) के नाम पर है। एंडरसन जुलाई में 39 वर्ष के हो जाएंगे। इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) की चर्चित रोटेशन नीति के बारे में एंडरसन ने कहा, 'भारत के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों के बीच विश्राम का बहुत कम समय मिलेगा और इसलिए उसमें अलग रणनीति अपनाई जा सकती है। ऐसे में खिलाड़ियों को विश्राम देने के लिए उन्हें अधिक अंदर बाहर किया जा सकता है।' इंग्लैंड की टीम दो जून से न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला खेलेगी और उसके बाद भारत के खिलाफ पांच मैचों की श्रृंखला होगी। ईएसपीएनक्रिकइन्फो के अनुसार एंडरसन ने कहा, 'सर्दियों में हमने जितनी क्रिकेट खेली और बायो बबल (जैव सुरक्षित वातावरण) में जितना समय बिताया उसमें रोटेशन की नीति को समझा जा सकता है।' उन्होंने कहा, 'इन गर्मियों में यह थोड़ा भिन्न हो सकता है। यदि सब कुछ अनुकूल रहा तो हम थोड़ा सहज होकर खेल सकते हैं। हमें बायो बबल में पिछले 12 महीनों की तरह जिंदगी नहीं जीनी पड़ेगी। ऐसे में खिलाड़ियों को विश्राम देने के उतने अधिक कारण नहीं हों।' एंडरसन हालांकि गर्मियों के इस सत्र में सभी सात टेस्ट मैच खेलना चाहते हैं। उन्होंने कहा, 'हां, मैं इन गर्मियों में सभी सात टेस्ट मैचों में खेलना पसंद करूंगा। भारत के खिलाफ पांच टेस्ट मैच और उससे पहले न्यूजीलैंड से दो टेस्ट मैच होने हैं। उसके बाद एशेज होगी। इसलिए हम इस सत्र की अच्छी शुरुआत करना चाहते हैं।' एंडरसन ने कहा, 'इसलिए यदि हम अपनी मजबूत टीम का चयन करते हैं तो यह माना जा सकता है कि हम दोनों (एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड) उसमें शामिल होंगे और हम दोनों एक साथ नयी गेंद संभालना पसंद करेंगे।' उन्होंने कहा, 'हमने एक दूसरे को संदेश भेजे कि यदि हम दोनों साथ में खेलते हैं तो अच्छा होगा। इसका फैसला पूरी तरह से कप्तान और कोच पर निर्भर करेगा।' एंडरसन को प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 1000 विकेट पूरे करने के लिए केवल आठ विकेट की जरूरत है। उन्होंने कहा, '1000 विकेट बहुत अधिक लगता है। वर्तमान समय में मैं नहीं जानता कि प्रथम श्रेणी क्रिकेट में इतने अधिक विकेट हासिल करना संभव है। जितनी अधिक क्रिकेट खेली जा रही है उसमें गेंदबाजों का करियर बहुत लंबा नहीं लगता। इसके अलावा बहुत अधिक टी20 क्रिकेट भी खेली जा रही है।'

UEFA चैंपियंस लीग में अजब संयोग:9 साल पहले जब चेल्सी पहली बार चैंपियन बनी, तो बीच सीजन में कोच बदले गए; इस बार मिड सीजन में लैंपार्ड को हटाकर टुचेल बने थे कोच May 29, 2021 at 10:03PM

अश्विन सहित इस कीवी गेंदबाज के लिए WTC फाइनल वर्ल्ड कप फाइनल जैसा क्यों है, जानें May 29, 2021 at 08:39PM

लंदन न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज नील वेगनर का मानना है कि भारत के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल उनके लिए विश्व कप फाइनल जैसा है। वेगनर ने कहा कि अपने देश की तरफ से कभी सीमित ओवरों की क्रिकेट नहीं खेली है। पहला डब्ल्यूटीसी फाइनल साउथम्पटन में 18 से 22 जून के बीच खेला जाएगा। ईएसपीएनक्रिकइन्फो के अनुसार वेगनर ने कहा, 'हां, यह मेरे लिए विश्व कप फाइनल जैसा है। मेरे करियर में सबसे बड़ी निराशा यही है कि मैं कभी न्यूजीलैंड की तरफ से सीमित ओवरों की क्रिकेट नहीं खेल पाया और कभी टी20 या वनडे टीम में जगह नहीं बना पाया।' इस 35 वर्षीय खिलाड़ी ने कहा, 'अब मेरे पास मौका है और मुझे नहीं लगता कि फिर से ऐसा मौका आएगा। मेरे लिए अब पूरा ध्यान और ऊर्जा टेस्ट क्रिकेट पर लगाना है और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में खेलना मेरे लिए विश्व कप जैसा है।' मार्च में भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने भी कुछ ऐसा ही कहा था। उनके अनुसार डब्ल्यूटीसी फाइनल कई खिलाड़ियों के लिए विश्व कप फाइनल जैसा होगा। न्यूजीलैंड की टीम अभी इंग्लैंड में हैं और मेजबान के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला की तैयारियों में लगी है लेकिन वेगनर की निगाह डब्ल्यूटीसी फाइनल पर टिकी हैं। उन्होंने कहा, 'मैं जानता हूं कि यह पहला फाइनल है और इससे बहुत इतिहास नहीं जुड़ा है लेकिन यह एक बहुत बड़ी शुरुआत है।' वेगनर ने कहा, 'भारत अभी दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीमों में से एक है और उसके खिलाफ एक टेस्ट मैच खेलना शीर्ष स्तर पर खुद को परखने का मौका है। यह वास्तव में रोमांचक होगा, लेकिन मैं इसे एक अन्य टेस्ट मैच की तरह लेना चाहता हूं। यह वास्तव में विशेष मौका होगा।'

फ्रेंच ओपन आज से:13 बार के चैंपियन नडाल, जोकोविच और फेडरर को एक ही ड्रॉ में रखा गया, तीनों में से कोई एक ही फाइनल में पहुंच सकेगा May 29, 2021 at 08:39PM

WTC Final : 'इंग्लैंड में उप कप्तान अजिंक्य रहाणे पर होगा सबसे ज्यादा दबाव' May 29, 2021 at 08:42PM

नई दिल्ली भारत और न्यूजीलैंड की टीमें आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में 18 जून से आमने सामने होंगी। दोनों टीमों ने इस बहु प्रतिक्षित मुकाबले की तैयारियां शुरू दी है। सबकी नजरें भारतीय बल्लेबाजों के प्रदर्शन पर होगी। इस दौरे के लिए भारत ने 20 सदस्यीय मजबूत स्कॉड चुनी है। इनमें कई ऐसे हैं जो पहली बार इंग्लैंड का दौरा करेंगे जबकि कई खिलाड़ी पहले जा चुके हैं। ओपनर शुभमन गिल, मयंक अग्रवाल, वॉशिंगटन सुंदर और मोहम्मद सिराज पहली बार इंग्लैंड जा रहे हैं। कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) , अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) और चेतश्वर पुजारा का ये तीसरा इंग्लैंड दौरा होगा। बल्लेबाजी में इन तीनों से अधिक उम्मीदें हैं। हालांकि भारतीय टीम के पूर्व ऑलराउंडर विजय भारद्वाज (Vijay Bhardwaj) का कहना है कि सबसे ज्यादा दबाव अजिंक्य रहाणे पर होगा। रहाणे ने इंग्लैंड में 10 टेस्ट में 552 रन बनाए हैं रहाणे ने इंग्लैंड में अब तक 10 टेस्ट मैचों में कुल 552 रन बनाए हैं जिसमें एक शतक और चार अर्धशतक शामिल हैं। भारद्वाज का मानना है कि रहाणे को बैटिंग में और योगदान देने की जरूरत है। विजय ने 'स्पोर्ट्सकीड़ा' को दिए इंटरव्यू में कहा, ' रहाणे पर काफी दबाव होगा। दुर्भाग्य से रहाणे उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे हैं। वह लगातार संघर्ष कर रहे हैं।' बेशक ये आंकड़े रहाणे जैसे बल्लेबाज के लिए अच्छे नहीं हैं लेकिन ऑस्ट्रेलिया दौरे पर मिली 2-1 की ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज में इस बललेबाज ने अहम भूमिका निभाई थी। बकौल भारद्वाज, ' रहाणे को भी तेज गति से रन बनाना होगा। क्योंकि आप यह नहीं चाहते कि आपका कोई दूसरा बल्लेबाज धीमा खेले। जब आप नियमों को देखते हैं, तो धीमी बल्लेबाजी से मुकाबले ड्रॉ की ओर जाते हैं और डब्ल्यूटीसी फाइनल में ड्रॉ का मतलब है ट्रोफी साझा करना। टेस्ट चैंपियनशिप खिताब जीतने के लिए आपके बल्लेबाजों को स्कोरिंग रेट बढ़ाने की जरूरत है। मैं जानता हूं कि कोहली, रोहित शर्मा, ऋषभ पंत तेजी से रन बनाएंगे लेकिन रहाणे को भी सकारात्मक खेलना चाहिए।'

Saturday, May 29, 2021

चैट के दौरान कोहली को अनुष्का शर्मा ने किया डिस्टर्ब, पूछा-मेरे हेड फोन कहां रखे हैं? May 29, 2021 at 07:47PM

नई दिल्ली इंटरनैशनल क्रिकेट में 70 सेंचुरी जड़ चुके भारतीय क्रिकेट टीम के इन दिनों इंग्लैंड दौरे की तैयारियों में जुटे हुए हैं। कोहली को इस दौरे पर 6 टेस्ट मैच खेलने हैं जिसमें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल भी शामिल है। दौरे से पहले पूरी टीम इंडिया इस समय मुंबई में क्वारंटीन में समय गुजार रही है। कोहली भी टीम के साथ हैं। विराट ने क्वारंटीन के दौरान शनिवार को इंस्टाग्राम लाइव सेशन का आयोजन किया जिसमें उन्होंने फैंस के कई सवालों के जवाब दिए। कोहली जब फैंस के सवालों के जवाब देने में बिजी थे, तभी उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा ने पूछा, ' आपने मेरा हेड फोन कहां रखा है? कोहली ने खुद इस वाल को लिखा और कहा कि हमेशा की तरह बेड की साइड टेबल की तरफ लव। इसके साथ उन्होंने मुस्कुराने वाला और दिल वाला इमोजी बनाया। इसके बाद एक फैंस ने पूछा कि आप खाली समय में क्या करते हैं ? इसपर विराट ने कहा कि आराम करता हूं और अनुष्का के साथ कुछ अच्छे टीवी शोज देखता हूं। साल 2013 में पहली बार अनुष्का से मिले थे विराट विराट और अनुष्का की मुलाकात साल 2013 में एक शैंपू के एड शूट के दौरान हुई थी। इसके बाद दोनों ने एक दूसरे को डेट करना शुरू किया। साल 2017 में दोनों ने इटली में शादी की। विराट और अनुष्का इस वर्ष जनवरी में पैरेंट्स बने। उनकी बेटी का नाम वामिका है जिसका चेहरा देखने के लिए फैंस बेकरार है। कोहली और अनुष्का ने वामिका की एक झलक तो दिखाई है लेकिन उसका चेहरा अब तक कैमरे से दूर रहा है। विराट- अनुष्का ने 16 करोड़ रुपये जुटाए हाल में विराट और अनुष्का ने 16 करोड़ रुपये इकट्ठे करके एक बच्चे की जान बचाने में अहम भूमिका निभाई है। दरअसल, अयांश गुप्ता नामक एक बच्चा स्पाइनल मस्कुलर एट्रोफी नामक दुर्लभ बीमारी से पीड़ित है, जिसके इलाज में दुनिया की सबसे महंगी दवाई की जरूरत थी। 16 करोड़ की इस दवाई की मदद के लिए देश-दुनिया की कई सेलेब्रिटिज ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

क्रिकेटर भुवनेश्वर की मां की हालत नाजुक:कोरोना संक्रमण के बाद सांस लेने में दिक्कत, मेरठ में भर्ती; 13 दिन पहले हुई थी पिता की मौत May 29, 2021 at 06:34PM

क्रिकेट में आज:7 साल पहले सहवाग ने IPL की अपनी सबसे बड़ी पारी खेली, 58 बॉल पर 122 रन जड़े; स्टोक्स ने हवा में उड़कर एक हाथ से कैच पकड़ा May 29, 2021 at 07:22PM

​​काई हार्वट्ज के इकलौते गोल से चेल्सी ने मैनचेस्टर सिटी को हराकर दूसरी बार जीता चैंपियंस लीग खिताब May 29, 2021 at 06:56PM

पोर्तो (पुर्तगाल) काई हार्वट्ज के शानदार गोल के दम पर चेल्सी ने फाइनल में मैनचेस्टर सिटी को 1-0 से हराकर चैंपियंस लीग खिताब अपने नाम कर लिया। चेल्सी ने दूसरी बार चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया। शनिवार को पोर्तो में खेले गए खिताबी मुकाबले में चेल्सी ने शानदार खेल दिखाया। इससे पहले उसने साल 2012 में चैंपियंस लीग खिताब अपने नाम किया था। 2018 में चेल्सी को उप विजेता से संतोष करना पड़ा था। चेल्सी की ओर से काई (Kai Havertz ) ने 42वें मिनट में गोल दागा। मैच से पहले मैनचेस्टर सिटी (Manchester City) को खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा था। मैनचेस्टर सिटी ने हाल में प्रीमियर लीग खिताब अपने नाम किया था। इस तरह मैनेजर पेप गुआर्डिओला (Pep Guardiola) का चैंपियंस लीग (Champions League) खिताब जीतने का सपना टूट गया। जीत के बाद चेल्सी (Chelsea) के खिलाड़ी और कोच थॉमस टचेल की खुशी देखते ही बन रही थी। सभी खिलाड़ी खुशी से उछलने लगे और मैदान पर एक दूसरे को गले लगाकर बधाई देते नजर आए। वहीं मैनचेस्टर के लिए उसके कप्तान केविन डे ब्रूयन का चोटिल होना उसके लिए बड़ा झटका रहा। फाइनल में मैनचेस्टर सिटी के डिफेंस और मिडफील्ड में काफी खामियां दिखी। लंदन के क्लब चेल्सी का प्रीमियर लीग (Premier League) में प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। 19 अंकों के साथ वह चौथे नंबर पर थी। पिछले छह सप्ताह में चेल्सी की मैनचेस्टर सिटी के खिलाफ ये तीसरी जीत है। फाइनल मैच को देखने के लिए 14 हजार से अधिक फैंस स्टेडियम में मौजूद थे। कोरोनावायरस महामारी के कारण खिताबी मुकाबले को तुर्की की राजधानी इस्तांबुल से हटाकर पोर्तो शिफ्ट किया गया था। लीवरपूल और मैनचेस्टर यूनाइटेड की लिस्ट में चेल्सी शामिल चेल्सी दो बार चैंपियंस लीग खिताब जीतने वाली इंग्लैंड की तीसरी टीम बन गई है। इससे पहले लीवरपूल और मैनचेस्टर यूनाइटेड क्लब ने इस उपलब्धि को अपने नाम किया है।

फ्रेंच ओपन आज से:आज नडाल के पास ग्रैंड स्लैम का रिकॉर्ड बनाने का मौका, कोर्ट की बराबरी कर सकती हैं सेरेना May 29, 2021 at 06:12PM

फैन ने कोहली से धोनी को दो शब्दों में बयां करने को कहा, मिला दिल छूने वाला जवाब May 29, 2021 at 05:53PM

नई दिल्ली टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली पिछले कुछ वर्षों से क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम ने कई रेकॉर्ड कायम किए हैं। अब उनके पास आईसीसी टूर्नामेंट जीतने का सुनहरा मौका है। दरअसल, भारतीय टीम 18 जून से साउथैम्प्टन के रोज बाउल स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में उतरेगी। इस टेस्ट चैंपियनशिप की शुरुआत आईसीसी ने पहली बार किया है। ऐसे में कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया फाइनल जीतने में सफल रहती है तो यह बड़ी उपलब्धि होगी। विराट इस समय मुंबई में क्वारंटीन हैं। वह 2 जून को इंग्लैंड दौरे के लिए रवाना होंगे, जहां टीम इंडिया को 6 टेस्ट मैच खेलने हैं। इसमें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल भी शामिल है। कोहली (Virat Kohli) ने शनिवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर सवाल जवाब का सेशन रखा था। इस दौरान फैंस ने कोहली से कई सवाल किए। एक फैंस ने कोहली से कैप्टन कूल यानी महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के साथ उनकी बॉन्डिंग के बारे में सिर्फ दो शब्दों में बताने के लिए कहा इसपर विराट ने लिखा, ' विश्वास और सम्मान।' पिछले साल कोहली ने रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) के साथ इंस्टाग्राम लाइव में कहा था कि उन्हें टीम इंडिया का कप्तान बनाने में धोनी की अहम भूमिका रही है। कोहली ने धोनी की कप्तानी में साल 2008 में इंटरनैशनल क्रिकेट में कदम रखा था। इस दौरान धोनी की कप्तानी में कोहली को काफी कुछ सीखने को मिला। विराट ने 60 टेस्ट में की है टीम इंडिया की कप्तानी कोहली ने अब तक 60 टेस्ट मैचों में भारत की कप्तानी की है। इस दौरान विराट की अगुआई में टीम इंडिया 36 मैच जीतने में सफल रही है वहीं धोनी की कप्तानी में टीम को 27 में जीत हासिल हुई है। धोनी की कप्तानी में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका में एक-एक टेस्ट जीतने में सफल रही है। कोहली की अगुआई में टीम इंडिया वेस्टइंडीज में छह में से चार मैच जीती है। इसी तरह दक्षिण अफ्रीका में तीन में से एक मैच जीता है। ऑस्ट्रेलिया में सात में से दो वहीं इंग्लैंड में पांच में से एक टेस्ट जीता है।

विराट ने नहीं दिखाई वामिका की झलक, बताया-आखिर क्यों बिटिया है सोशल मीडिया से दूर May 29, 2021 at 05:12PM

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली इस समय टीम के साथ मुंबई में क्वारंटीन हैं। टीम इंडिया को अगले महीने इंग्लैंड का दौरा करना है जहां उसे पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलना है। इसके बाद कोहली एंड कंपनी मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी। कोहली ने शनिवार ने इंस्टाग्राम पर सवाल जवाब का सेशन रखा था। इस दौरान उन्होंने फैंस के कई सवालों के जवाब दिए। एक फैंस ने विराट की बिटिया वामिका को लेकर सवाल किया कि इसका मतलब क्या होता है और क्या वह उसकी एक झलक दिखा सकते हैं। इसपर विराट (Virat Kohli) ने कहा, ' वामिका देवी दुर्गा एक नाम है। नहीं, हमने (विराट और अनुष्का) यह तय किया है कि हम अपने बच्चे को तबतक सोशल मीडिया पर नहीं लाएंगे, जब तक उसे सोशल मीडिया की समझ नहीं हो जाती और खुद अपना फैसला नहीं ले पाती।' विराट और अनुष्का ने अपनी बेटी का चेहरा अब तक नहीं दिखाया है। विराट और अनुष्का जनवरी में बने थे पैरेंट्स विराट और अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) इसी साल पैरेंट्स बने हैं। कोहली और अनुष्का ने साल 2017 में शादी की थी। वामिका (Vaamika) का जन्म 11 जनवरी, 2021 को हुआ था। विराट ने इस दौरान अपनी डाइट को लेकर भी खुलासा किया कि वह क्या खाते हैं। विराट की फिटनेस है लाजवाब वर्ल्ड के सबसे फिट क्रिकेटर्स में शुमार कोहली से जब एक फैंस ने पूछा कि वह अपनी डाइट में किन चीजों को शामिल करते हैं इसपर उन्होंने कहा कि खूब सारी सब्जियां, अंडे, दो कॉफी, दाल, कीनू, पालक और डोसा उनकी डाइट में शामिल है। कोहली ने कहा कि वह सब चीज संतुलित मात्रा में खाते हैं।

रोहित शर्मा Vs टॉम लाथम SWOT एनालिसिस:विदेशी जमीन पर 5 टेस्ट शतक जमा चुके हैं लाथम, रोहित को पहली शतकीय पारी का इंतजार May 29, 2021 at 04:47PM

अयाज मेमन की कलम से:‘पावर-सिंड्रोम’ दिखाता है सुशील का अपराध May 29, 2021 at 05:02PM

IPL के यूएई में शिफ्ट होने पर धनश्री को आई दुबई की याद, करने लगी 'बुर्ज खलीफा' दिलाने की डिमांड, वीडियो ने मचाया तहलका May 29, 2021 at 04:17PM

नई दिल्ली टीम इंडिया के अनुभवी लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) इस समय अपने घर पर फैमिली के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं। चहल की पत्नी धनश्री वर्मा () का एक वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। बीसीसीआई आईपीएल 2021 (IPL 2021 In UAE) के बाकी बचे मैचों के आयोजन यूएई में करने जा रहा है। बोर्ड ने इसकी घोषणा शनिवार को की। आईपीएल के दूसरे चरण के आयोजन की खबर सुनते ही धनश्री ने अपनी खुशी का इजहार इस वीडियो के जरिए किया। ये पहला मौका नहीं है जब धनश्री के वीडियो धमाल मचाया हो बल्कि इससे पहले भी वह समय समय अपनी डांस का वीडियो शेयर करती रहती हैं जिसे फैंस खूब पसंद करते हैं। धनश्री ने शनिवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर जो वीडियो शेयर किया है उसमें वह अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्म 'लक्ष्मी' के गाने 'जी करदा दिला दूं तैनू बुर्ज खलीफा' पर डांस कर रही हैं। उन्होंने वीडियो के कैप्शन में लिखा, ' पिछले साल दुबई में आईपीएल के दौरान का वीडियो। बुर्ज खलीफा। इसका दूसरा वर्जन चाहिए। क्या कहते हैं? आईपीएल 2020 का आयोजन भी यूएई में हुआ था आईपीएल 2020 का आयोजन भी यूएई में हुआ था। उस समय भी धनश्री अपने पति चहल के साथ यूएई गई हुई थीं। उन्होंने दुबई से कई डांस वीडियो शेयर किए थे। चहल आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से खेलते हैं। हालांकि कुछ समय के लिए धनश्री सोशल मीडिया से दूर हो गई थीं जब उनकी मां, भाई और चहल के पैरेंट्स कोरोना से संक्रमित हो गए थे।

चेल्सी ने जीता UEFA चैंपियंस लीग का खिताब:फाइनल में मैनचेस्टर सिटी को 1-0 से हराया, 9 साल बाद यूरोप की चैंपियन बनी चेल्सी May 29, 2021 at 03:01PM

मिल्खा सिंह की हालत स्थिर, पत्नी की ऑक्सीजन की जरूरत में मामूली वृद्धि, दोनों कोरोना पॉजिटिव May 29, 2021 at 04:39AM

चंडीगढ़ कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद अस्पताल में भर्ती हुए दिग्गज धावक मिल्खा सिंह का इलाज कर रहे चिकित्सकों ने शनिवार को कहा कि भारत के इस खिलाड़ी की हालत स्थिर बनी हुई है, लेकिन उनकी पत्नी निर्मल कौर की ऑक्सीजन की जरूरत में मामूली बढ़ोतरी हुई है। निर्मल भारतीय महिला वॉलीबॉल टीम की पूर्व कप्तान हैं। मिल्खा और निर्मला का मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में इलाज चल रहा है जहां चिकित्सक उनकी स्थिति पर नजर रख रहे है। दोनों अस्पताल के एक ही कमरे में है। अस्पताल ने पहले बताया था कि दोनों का कोविड-19 निमोनिया का इलाज चल रहा है। कोविड पॉजिटिव पाए जाने के बाद मिल्खा सिंह को सोमवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इसके दो दिनों के बाद उनकी पत्नी को भी कोविड-19 जांच में पॉजिटिव आने के बाद उसी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। दंपति के बेटे और मशहूर गोल्फर जीव मिल्खा सिंह पिछले शनिवार को दुबई से चंडीगढ़ के आ गए थे जबकि अमेरिका में डॉक्टर उनकी बड़ी बहन मोना मिल्खा सिंह भी कुछ दिन पहले यहां पहुंच चुकी है। मिल्खा सिंह के परिवार के जब सभी सदस्यों का वायरस के लिए परीक्षण किया गया था तो निर्मल कौर नेगेटिव आई थी। एशियाई खेलों के चार बार के स्वर्ण पदक और राष्ट्रमंडल खेलों के चैंपियन मिल्खा सिंह 1960 रोम ओलंपिक में 400 मीटर के फाइनल में मामूली अंतर से कांस्य पदक से चूक गए थे।

एशियाई बॉक्सिंग चैंपियनशिप: मैरीकोम, अमित पंघाल समेत सात भारतीय मुक्केबाज गोल्ड जीतने उतरेंगे May 29, 2021 at 04:35AM

दुबई छह बार की विश्व चैंपियन एमसी मैरीकोम और मौजूदा चैंपियन उन सात भारतीय मुक्केबाजों में शामिल हैं, जो दुबई में जारी 2021 एएसबीसी एशियाई महिला एवं पुरुष मुक्केबाजी चैंपियनशिप के फाइनल में खेलेंगे। पूजा रानी (75 किग्रा), अनुपमा (81 किग्रा) और लालबुतसाही (64 किग्रा) के साथ ओलिंपिक पदक विजेता अनुभवी मैरीकोम रविवार को अपने-अपने अंतिम मुकाबले खेलेंगी जबकि पुरुष वर्ग में पंघल, अब तक इस टूर्नामेंट में पांच पदक अपने नाम कर चुके शिवा थापा (64 किग्रा) और संजीत (91 किग्रा) सोमवार को एक्शन में होंगे। भारत पक्का कर चुका 15 पदकइस प्रतिष्ठित चैंपियनशिप में भारतीय दल ने पहले ही अभूतपूर्व सफलता हासिल करते हुए 15 पदक अपने नाम कर लिए हैं। यह इस चैंपियनशिप में उसका अब तक का सर्वोत्तम प्रदर्शन है। बैंकाक में 2019 में भारत ने 13 पदक (2 स्वर्ण, 4 रजत और 7 कांस्य) जीते थे और तालिका में तीसरे स्थान पर रहा था। इस साल की खास बात यह है कि चैंपियनशिप की पुरस्कार राशि में भारी इजाफा किया गया है। क्या मैरीकोम जीत पाएगी छठा गोल्ड?इंटरनेशनल बॉक्सिंग एसोसिएशन (एआईबीए) ने इस चैंपियनशिप के लिए 4,00,000 अमेरिकी डॉलर की पुरस्कार राशि आवंटित की है। मैरीकोम सातवीं बार एशियाई चैंपियनशिप में खेल रही हैं और वह अपने छठे स्वर्ण पदक के लक्ष्य के साथ 51 किग्रा फाइनल में दो बार की विश्व चैंपियन कजाख मुक्केबाज नाजि़म क्याजैबे की कड़ी चुनौती का सामना करेंगी। ओलिंपिक के लिए क्वालीफाई कर चुकीं एक अन्य भारतीय पूजा रानी, जिन्हें सेमीफाइनल में वॉक-ओवर मिला था, का सामना उज्बेकिस्तान की मावलुदा मोवलोनोवा से होगा। डिफेंडिंग चैंपियन हैं अमित पंघालमावलुदा ने अंतिम -4 में लंदन ओलिंपिक में पदक जीतने वाली मरीना वोल्नोवा की चुनौती को समाप्त किया था। दूसरी ओर, लालबुत्साई और अनुपमा को भी अपने-अपने भार वर्ग के फाइनल में मजबूत कजाख मुक्केबाजों का सामना करना होगा। पुरुषों के वर्ग में एशियाई खेलों के चैंपियन पंघाल सोमवार को स्वर्ण पदक के मैच में रियो ओलिंपिक स्वर्ण पदक विजेता और मौजूदा विश्व चैंपियन उज्बेकिस्तान के मुक्केबाज जोइरोव शाखोबिदीन के खिलाफ खेलते हुए अपने खिताब की रक्षा करने की कोशिश करेंगे। ने रचा इतिहासअसम के मुक्केबाज थापा, जो लगातार पांच पदक के साथ चैंपियनशिप में संयुक्त रूप से सबसे सफल पुरुष मुक्केबाज रहे हैं, को एशियाई खेलों के रजत पदक विजेता मंगोलिया के बातरसुख चिनजोरिग की चुनौती स्वीकार करनी होगी। दूसरी वरीयता प्राप्त संजीत का सामना रियो ओलिंपिक के रजत पदक विजेता वासिली लेविट से होगा, जो एशियाई चैंपियनशिप के अपने चौथे स्वर्ण पदक का लक्ष्य लेकर रिंग में उतरेंगे। आठ भारतीय मुक्केबाजों को कांस्य सिमरनजीत कौर (60 किग्रा), विकास कृष्ण (69 किग्रा), लवलीना बोरगोहेन (69 किग्रा), जैस्मीन (57 किग्रा), साक्षी चौधरी (64 किग्रा), मोनिका (48 किग्रा), स्वीटी (81 किग्रा) और वरिंदर सिंह (60 किग्रा) को सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा था। इन सबने देश के लिए कांस्य पदक हासिल किया है। उल्लखनीय है कि भारत, उज्बेकिस्तान, मंगोलिया, फिलीपींस और कजाकिस्तान जैसे मजबूत मुक्केबाजी राष्ट्रों सहित 17 देशों के 150 मुक्केबाजों ने इस चैंपियनशिप में हिस्सा लिया है।

भारत में 14 दिन का क्वारंटीन फिर इंग्लैंड में आइसोलेशन, ट्रेनिंग कब से शुरू करेगी टीम इंडिया? May 29, 2021 at 03:24AM

लंदन भारतीय क्रिकेट टीम को आगामी इंग्लैंड दौरे पर साउथैम्टपन में आइसोलेशन के दौरान धीरे-धीरे अपनी ट्रेनिंग का दायरा बढ़ाने की अनुमति दी जाएगी। भारत को 18 जून से साउथैम्टपन में न्यूजीलैंड के साथ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलना है। आईसीसी ने शनिवार को इसकी जानकारी दी। भारतीय टीम दो जून को इंग्लैंड के लिए रवाना होगी, जहां वो करीब तीन महीने और 15 दिन रहेगी। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के बाद भारत को इंग्लैंड के साथ ही चार अगस्त से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलना है। आईसीसी ने एक बयान में कहा, 'इंग्लैंड का दौरा करने से पहले टीम को भारत में 14 दिनों तक क्वारंटीन में रहना होगा, जहां प्रतिदिन उसके खिलाड़ियों का टेस्ट होगा। रवाना होने के बाद वे सीधे हैम्पाशायर बॉउल के होटल जाएंगे और वहां पर फिर से उनका टेस्ट किया जाएगा। इसके बाद वे आइसोलेशन में रहेंगे।' क्रिकेट की शीर्ष संस्था ने आगे कहा, 'आइसोलेशन के दौरान नियमित आधार पर खिलाड़ियों का टेस्ट किया जाएगा। प्रत्येक राउंड की टेस्ट में नेगेटिव पाए जाने के बाद बायो बबल के खिलाड़ियों को धीरे-धीरे ट्रेनिंग का दायरा बढ़ाने की अनुमति दी जाएगी।' न्यूजीलैंड की टीम पहले से ही इंग्लैंड पहुंची हुई है, जहां उसे इंग्लैंड के साथ दो जून से दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलना है। इसके बाद वह बायो सिक्योर बबल में जाएगी और फिर टेस्ट के बाद अपनी ट्रेनिंग शुरू करेगी।

WTC फाइनल में 90 के दशक की जर्सी:टीम इंडिया के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने दिखाई जर्सी की झलक, लिमिटेड ओवर क्रिकेट में भी रेट्रो जर्सी इस्तेमाल हो रही May 29, 2021 at 02:50AM

गाली गलौज पर उतरे तमीम इकबाल, श्रीलंका के खिलाफ मैच में की अभद्रता May 29, 2021 at 01:44AM

दुबई, 29 मई (भाषा) बांग्लादेश के कप्तान तमीम इकबाल पर श्रीलंका के खिलाफ ढाका में खेले गये विश्व कप सुपर लीग श्रृंखला के तीसरे एकदिवसीय मैच के दौरान अभद्र भाषा के इस्तेमाल करने पर मैच फीस के 15 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है।

आईसीसी से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक तमीम ने आईसीसी के खिलाड़ियों एवं सहयोगी सदस्यों के आचार संहिता के अनुच्छेद 2.3 का दोषी पाया गया। इसमें ‘अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान अभ्रद भाषा के इस्तेमाल का जिक्र है’।

इस जुर्माने के साथ ही तमीम के अनुशासन रिकॉर्ड में एक डीमेरिट अंक जोड़ दिया है। जब कोई खिलाड़ी 24 महीने के अंदर चार या उससे ज्यादा डीमेरिट अंक पा लेता है तो उसे निलंबन का सामना करना पड़ता है।

यह घटना शुक्रवार को बांग्लादेश की पारी के 10वें ओवर में हुई, जब तमीम ने अपने विकेट के पीछे कैच की असफल समीक्षा के बाद अनुचित भाषा का इस्तेमाल किया।

तमीम ने अपनी गलती के लिए माफी मांग ली है और इसलिए अब उनके खिलाफ औपचारिक कार्रवाई की जरूरत नहीं है।

मैदानी अंपायर शरफुद्दौला इब्ने शाहिद और तनवीर अहमद, टेलीविजन अंपायर गाजी सोहेल और चौथे अधिकारी मसूदुर रहमान ने तमीम के खिलाफ आरोप लगाए।

स्तर एक के तहत आने वाले इस तरह के उल्लंघनों में न्यूनतम दंड आधिकारिक फटकार है जबकि अधिकतम ढंड मैच फीस का अधिकतम 50 प्रतिशत जुर्माना और एक या दो डिमैरिट अंक शामिल है।

WTC फाइनल: 3 जून को इंग्लैंड पहुंचते ही टीम इंडिया को करना होगा ये काम May 29, 2021 at 12:44AM

दुबईभारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल से पहले आइसलोशन में रहेगी। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने शनिवार को इसकी जानकरी दी, लेकिन यह नहीं बताया कि टीम को इंग्लैंड पहुंचने के बाद कितने दिनों तक कड़े आइसलोशन (होटल कमरे तक सीमित) में रहना होगा। डब्ल्यूटीसी तालिका में शीर्ष पर रही इन दोनों टीमों के बीच 18 से 22 जून तक साउथैमप्टन के हैम्पशर बाउल में यह मुकाबला खेला जाएगा। न्यूजीलैंड की टीम इंग्लैंड के खिलाफ द्विपक्षीय टेस्ट श्रृंखला के लिए पहले ही वहां पहुंच चुकी है जबकि विराट कोहली की अगुवाई वाली भारतीय टीम भारत में मुंबई में 14 दिनों का आइसलोशन पूरा करने के बाद तीन जून को इंग्लैंड पहुंचेगी। आईसीसी से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक, 'ब्रिटेन सरकार की ओर से 17 मई 2021 को जारी स्वास्थ्य सुरक्षा (कोरोना वायरस, अंतरराष्ट्रीय यात्रा और संचालन जवाबदेही) (इंग्लैंड) विनियमन 2021 में उल्लिखित कार्यक्रम को छूट प्रदान की गई है।' विज्ञप्ति में कहा गया, 'यहां पहुंचने के बाद टीम हवाई अड्डे से सीधे हैम्पशर बाउल स्थित होटल पहुंचेगी जहां व्यवस्थित आइसलोशन अवधि शुरू करने से पहले उनकी फिर से जांच की जाएगी।' आइसलोशन के दौरान खिलाड़ियों की नियमित जांच की जाएगी। न्यूजीलैंड की टीम 15 जून को ईसीबी के बायो-बबल से डब्ल्यूटीसी से विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के बबल में आएगी। भारतीय टीम मुंबई में 14 दिनों के पृथकवास के दौरान आरटी-पीसीआर जांच की छह नेगेटिव रिपोर्ट के साथ ब्रिटेन रवाना होगी। रविचंद्रन अश्विन, मयंक अग्रवाल, वाशिंगटन सुंदर जैसे कुछ खिलाड़ियों को एक सप्ताह के आइसलोशन को पूरा करने तथा जांच में नेगेटिव आने के बाद 25 मई से होटल में जिम सुविधा की उपयोग करने की अनुमति दी गई है। मुंबई के होटल में कप्तान कोहली, रोहित शर्मा सहित देर से आने वाले खिलाड़ियों को ब्रिटेन की उड़ान से पहले कमरे में आइसलोशन पूरा करना होगा। उन्हें जिम की सामग्री रूम के अंदर ही मुहैया कराई गई है। ब्रिटेन में खिलाड़ियों को जांच में नेगेटिव आने के बाद धीरे-धीरे छूट का दायरा बढ़ाया जाएगा। पृथकवास के बाद उन्हें छोटे समूह और फिर बड़े समूह में अभ्यास की अनुमति होगी। टीम को हालांकि हर समय जैव-सुरक्षित माहौल (बायो-बबल) में रहना होगा।

बिना मास्क लगाए कार में घूम रहा था IPL स्टार, अब पड़ गए लेने के देने May 29, 2021 at 01:08AM

पुणे क्रिकेटर्स को भारत में हीरो का दर्जा दिया जाता है। युवा-बच्चे उन्हें अपना रोल मॉडल मानते हैं, लेकिन अगर यही खिलाड़ी नियम तोड़ेंगे तो समाज में क्या संदेश जाएगा। ऐसा ही बुरा उदाहरण पेश किया है भारतीय क्रिकेटर राहुल त्रिपाठी ने, जिन्हें कोरोना प्रोटोकॉल के उल्लंघन का आरोपी पाया गया। आईपीएल में कोलकाता नाइटराइडर्स की ओर से धमाल मचाने वाले बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी पुणे में बिना मास्क के कार चला रहे थे। लॉकडाउन के दौरान उनके पास बाहर निकलने का कोई वाजिब कारण भी नहीं था। पुलिस की माने तो, शुक्रवार की दोपहर शहर के कोंधाबा इलाके में खादी मशीन चौक के पास वह बिना नियमों को तोड़ते नजर आए, जिसके बाद त्रिपाठी पर 500 रुपये का जुर्माना ठोका गया। आईपीएल में कोलकाता नाइटराइडर्स के अलावा राहुल त्रिपाठी महाराष्ट्र के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं। देश में कोरोनावायरस की दूसरी लहर अब थमने लगी है। देश में एक दिन में कोविड-19 के 1,73,790 नए मामले सामने आए जो पिछले 45 दिनों में सबसे कम है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शनिवार सुबह तक के आंकड़ों के मुताबिक संक्रमण से प्रभावित होने वाले लोगों की कुल संख्या 2,77,29,247 हो गई है। आंकड़ों के मुताबिक रोजाना की संक्रमण दर घटकर 8.36 प्रतिशत पर आ गई है और लगातार पांच दिनों से 10 प्रतिशत से कम दर्ज की जा रही है जबकि संक्रमण की साप्ताहिक दर 9.84 प्रतिशत दर्ज की गई।

अधूरा IPL UAE में ही होगा:सितंबर-अक्टूबर में होंगे बचे हुए 31 मैच, शेड्यूल अभी तय नहीं, फाइनल 9-10 अक्टूबर को संभव May 29, 2021 at 12:26AM

टी20 विश्व कप के भविष्य पर फैसला अभी नहीं, जानें BCCI एसजीएम में क्या हुआ May 28, 2021 at 11:09PM

मुंबई बीसीसीआई की आमसभा ने सितंबर में यूएई में आईपीएल की बहाली को शनिवार को मंजूरी दे दी। बोर्ड ने आईसीसी टी20 विश्व कप पर अंतिम फैसला लेने के लिए आईसीसी से एक महीने का समय मांगा है ताकि भारत में कोरोना महामारी की स्थिति का आकलन किया जा सके। आमसभा की विशेष बैठक ऑनलाइन हुई जो 50 मिनट तक चली। इसमें सदस्यों ने दोनों एजेंडे को सर्वसम्मति से मंजूरी दे दी। बैठक में मौजूद एक प्रदेश संघ के सीनियर सदस्य ने बताया , 'एसजीएम ने आईपीएल के बाकी मैच सितंबर अक्टूबर में कराने को मंजूरी दे दी। इसकी तारीखों की घोषणा बाद में की जाएगी।' अधिकारी ने कहा कि सभी सदस्य चाहते हैं कि टी20 विश्व कप अक्टूबर के आखिर में भारत में हो लेकिन अभी उस पर कोई फैसला नहीं लिया जा सकता है। उन्होंने कहा , 'बीसीसीआई प्रतिनिधि अध्यक्ष सौरव गांगुली और सचिव जय शाह एक जुलाई तक का समय मांगेंगे जिसके बाद एक और एसजीएम बुलाई जाएगी ताकि यह फैसला लिया जा सके कि टी20 विश्व कप भारत में होगा या नहीं।' उन्होंने कहा, 'इस समय देश में स्वास्थ्य हालात ऐसे नहीं है कि हम अंतिम फैसला ले सकें।' एक संक्षिप्त बयान में बीसीसीआई ने कहा कि सभी सदस्य आईपीएल यूएई में बहाल करने पर सहमत हो गए हैं। बयान में कहा गया , 'बीसीसीआई एसजीएम में पदाधिकारियों को आईसीसी से समय सीमा मांगने के लिए अधिकृत भी किया ताकि टी20 विश्व कप 2021 पर फैसला लिया जा सके।' एक प्रदेश संघ के सीनियर सदस्य ने कहा कि कर में छूट का मामला भी है जिस पर बात चल रही है। उन्होंने कहा ,'आईसीसी कर में छूट चाहती है लेकिन हमें सरकार के दिशा निर्देशों का पालन करना होगा। भारत में टी20 विश्व कप से सभी पक्षों को लाभ होगा लेकिन मई में आप अक्टूबर के स्वास्थ्य हालात पर बात नहीं कर सकते। हमें कुछ समय चाहिए।' बीासीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली, 'सचिव जय शाह और उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला एक जून को आईसीसी बोर्ड की बैठक में भाग लेने दुबई जाएंगे जिसमें भारत में होने वाले टी20 विश्व कप पर भी बात होगी।

वर्ल्ड कप से पहले पोंटिंग को आई धोनी की याद, बोले-ऑस्ट्रेलिया को माही जैसा फिनिशर चाहिए May 28, 2021 at 09:00PM

सिडनी पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग का मानना है कि आगामी टी20 विश्व कप से पहले ऑस्ट्रेलिया के पास भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी या ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या जैसा कोई फिनिशर नहीं है। पोंटिंग का कहना है कि ऑस्ट्रेलिया को यदि मध्यक्रम या निचले क्रम का का कोई विश्वस्त बल्लेबाज मिल जाए जो विकेटकीपिंग भी कर सके तो एक तीर से दो शिकार हो जाएंगे। पोंटिंग ने क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू से कहा , 'ऑस्ट्रेलिया के लिए फिनिशर की भूमिका हमेशा चिंता का सबब रही है। इसके लिए विशेषज्ञ चाहिए जो तीन या चार ओवर खेल सके और 50 रन भी बना सके।' उन्होंने कहा ,'धोनी ने अपने पूरे कैरियर में यह काम किया है और वह इसमें बेहतरीन हैं। हार्दिक पंड्या और कायरन पोलार्ड भी इस श्रेणी में आते हैं जो देश के लिए और आईपीएल टीम के लिए मैच जीत सकते हैं। वे इस स्थान पर खेलने के आदी हैं।' आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के कोच रहे पोंटिंग ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के पास अच्छा फिनिशर इसलिए भी नहीं है क्योंकि उसके सभी सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज बिग बैश लीग में शीर्ष चार स्थान पर खेलते हैं। उन्होंने कहा ,'क्या ग्लेन मैक्सवेल या मिशेल मार्श यह काम कर सकते हैं या मार्कस स्टोइनिस। मुझे लगता है कि ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा चिंता का सबब यही है।’ स्टोइनिस दिल्ली कैपिटल्स के लिए निचले क्रम पर बल्लेबाजी करके कामयाब रहे हैं। पोंटिंग ने कहा , 'मैंने पिछले साल स्टोइनिस को दिल्ली के लिए बल्लेबाजी करते देखा। उसने बिग बैश लीग के कुछ मैचों में पारी का आगाज करके मेलबर्न स्टार्स के लिए अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन मुझे ऐसा बल्लेबाज चाहिए जो फिनिशर की भूमिका निभा सके और उसने दिल्ली कैपिटल्स को दो तीन मैच अपने बल्ले के दम पर जिताए।' टी20 विश्व कप अक्टूबर नवंबर में भारत में होना है।

द हंड्रेड में नॉदर्न सुपरचार्जर्स के लिए खेलेंगी जेमिमा, 5 भारतीय होंगी लीग का हिस्सा May 28, 2021 at 08:49PM

मुंबई भारतीय महिला क्रिकेट टीम की युवा बल्लेबाज जेमिमा रॉड्रिग्स 21 जुलाई से ब्रिटेन में होने वाली पहली 'द हंड्रेड' सीरीज में नॉदर्न सुपरचार्जर्स के लिए खेलेंगी। बीस वर्ष की जेमिमा के साथ भारत की टी20 टीम की कप्तान हरमनप्रीम कौर, उपकप्तान स्मृति मंधाना, सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा और हरफनमौला दीप्ति शर्मा भी टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगी। सौ गेंद के टूर्नामेंट में आठ पुरुष और आठ महिला टीमें भाग ले रही हैं। जेमिमा ने बीबीसी ‘स्टम्प्ड ’ पॉडकास्ट में कहा , 'मुझे इसका इंतजार है। यह कुछ नया और कुछ अलग है।' जेमिमा को जून से इंग्लैंड के खिलाफ एक टेस्ट के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है जिसके बाद तीन वनडे और तीन टी20 मैच खेले जाएंगे। वह फिलहाल महिला टीम के साथ मुंबई में क्वारंटी हैं। इंग्लैंड की विश्व कप विजेता कप्तान लौरेन विनफील्ड हिल नार्दर्न सुपरचार्जर्स की कप्तान होंगी।

UEFA चैंपियंस लीग फाइनल आज:मैनचेस्टर सिटी और चेल्सी की टीम आमने-सामने होंगी, पोर्टो में दोनों टीमों के 16,500 फैन्स को स्टेडियम में एंट्री मिलेगी May 28, 2021 at 09:33PM

यूएई में खेले जाएंगे आईपीएल 2021 के बचे 31 मुकाबले, BCCI एसजीएम में हुआ फैसला May 28, 2021 at 09:46PM

नई दिल्ली आईपीएल 2021 के दूसरे चरण का आयोजन अब यूएई में होगा। बीसीसीआई एसजीएम में शनिवार को यह फैसला लिया गया। कोरोना के कारण आईपीएल 2021 को 4 मई को सस्पेंड कर दिया गया था। बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने इसकी पुष्टि की। पहले चरण में 29 मैच खेले गए थे। बाकी बचे 31 मैच अब संयुक्त अरब अमीरात में खेले जाएंगे। सितंबर और अक्टूबर में खराब मौसम की आशंका जताते हुए बीसीसीआई ने यूएई में इस टी20 लीग को शिफ्ट करने का फैसला लिया। इन्होंने भी जताई थी मेजबानी की इच्छा इंग्लिश काउंटी की चार प्रमुख टीमों मिडिलसेक्स, सरे, वारविकशर और लंकाशर ने इंडियन प्रीमियर लीग के बाकी 31 मैचों की मेजबानी की इच्छा जताई थी। भारत में इस साल के आखिर में कोरोना की तीसरी लहर आने की आशंका है।

पहलवान सागर मर्डर केस:सुशील कुमार और अजय को आज 6 दिन की रिमांड के बाद कोर्ट में पेश किया जाएगा; पुलिस 8 दिन की पुलिस कस्टडी रिमांड बढ़ाने की मांग कर सकती है May 28, 2021 at 08:51PM

WTC फाइनल में 90 के दशक की जर्सी में उतरेगी कोहली एंड कंपनी! जडेजा ने शेयर की फोटो May 28, 2021 at 08:54PM

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने सोशल मीडिया पर उस जर्सी को शेयर किया है जिसे कोहली एंड कंपनी न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहनकर मैदान में उतरेगी। भारत और न्यूजीलैंड के बीच डब्ल्यूटीसी (WTC Final India vs New Zealand) का फाइनल मैच 18 जून से साउथैम्प्टन के रोज बाउल में खेला जाएगा। टीम इंडिया इस समय मुंबई में क्वारंटीन है। इसके बाद भारतीय टीम 2 जून को इंग्लैंड के लिए रवाना होगी। जडेजा ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर जर्सी पहने अपनी फोटो शेयर की। उन्होंने कैप्शन लिखा, ' 90 के दौर को याद करते हैं।' भारत ने इंग्लैंड को हराकर डब्ल्यूटीसी फाइनल में प्रवेश किया है। यदि यह टेस्ट ड्रॉ या टाई होता है तो दोनों टीमों को ज्वांइट विनर घोषित किया जाएगा। भारतीय टीम इंग्लैंड दौरे पर 10 दिन के लिए क्वारंटी रहेगी। हालांकि इस दौरान उसे अभ्यास की अनुमित होगी। न्यूजीलैंड की टीम पहले ही इंग्लैंड पहुंच चुकी है। कीवी टीम डब्ल्यूटीसी फाइनल से पहले इंग्लैंड के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल लिए टीम इंडिया इस प्रकार है : विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), रोहित शर्मा, शुभमन गिल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, ऋषभ पंत, लोकेश राहुल और ऋद्धिमान साहा (राहुल-साहा को फिटनेस टेस्ट क्लियर करना होगा), हनुमा विहारी, रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, ईशांत शर्मा, मोहम्मद सिराज, शार्दूल ठाकुर और उमेश यादव स्टैंडबाय प्लेयर्स: अभिमन्यु ईश्वरन, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान, अर्जन नागवासवाला।

काउंटी में जमकर रन उगल रहा है 'बुजुर्ग' हाशिम अमला का बल्ला, बनाए 577 रन May 28, 2021 at 08:20PM

नई दिल्ली दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज हाशिम अमला (Hashim Amla) का बल्ला इस समय काउंटी क्रिकेट में जमकर रन उगल रहा है। अमला काउंटी चैंपियनशिप में सर्रे की कप्तानी कर रहे हैं। उन्होंने ग्लूश्टरशॉयर (Surrey vs Gloucestershire) के खिलाफ पहली पारी में 173 रन बनाए। सर्रे ने पहली पारी में 473 रन बनाए अमला की शानदार पारी के दम पर सर्रे ने पहली पारी में 473 रन बनाए। सदाबहार बल्लेबाज अमला ने अपनी मैराथन पारी में 347 गेंदों पर 16 चौके लगाए। इसके अलावा ओपनर रिकी क्लार्क 65, रयान पटेल 62 और जेमी ओवर्टन ने 50 रन का योगदान दिया। मौजूदा काउंटी सीजन में 577 रन बना चुके हैं अमला 2019 में इंटरनैशनल क्रिकेट को अलविदा कहने वाले अमला मौजूदा काउंटी सीजन में सर्रे की ओर से सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों में टॉप पर हैं। दाएं हाथ के बल्लेबाज अमला ने अब तक 577 रन बनाए हैं। इस लिस्ट में ओली पोप 555 रन के साथ दूसरे नंबर पर हैं। हैंपशायर के खिलाफ दोहरा शतक जड़ा था 38 वर्षीय प्रोटियाज खिलाड़ी ने हैंपशॉयर के खिलाफ दोहरा शतक जड़ा था। अमला ने 215 रन की पारी खेली थी। उस मैच में अमला रिटायर्ट हर्ट हुए थे। सर्रे ने पारी और 289 से हैंपशॉयर को हराया था। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 18 हजार से अधिक रन बना चुके हैं अमला ने 245 फर्स्ट क्लास मैचों में 53 शतकों के साथ अब तक 18213 रन बनाए हैं। उन्होंने टेस्ट में 9 हजार से अधिक रन बनाए हैं वहीं वनडे में उनके नाम 8 हजार से अधिक रन दर्ज है। टेस्ट में अमला ने 28 जबकि वनडे में 27 सेंचुरी लगाई है।

Friday, May 28, 2021

पाकिस्तानी टीम के कोच बनने वाले सवाल पर आखिर अकरम ने क्यों कहा मैं बेवकूफ नहीं May 28, 2021 at 07:24PM

नई दिल्ली वसीम अकरम पाकिस्तान के बेहतरीन कप्तानों में से एक रहे हैं। उन्होंने पाकिस्तान की ओर से 109 वनडे मैचों में टीम की कप्तानी की। वह सबसे अधिक मैचों में कप्तानी के मामले में इमरान खान के बाद दूसरे नंबर पर हैं। अकरम (Wasim Akram) की कप्तानी में पाकिस्तान ने 66 मैच जीते वहीं 41 गंवाए। संन्यास के बाद उन्होंने कभी पाकिस्तान टीम के कोच बनने में क्यों नहीं दिलचस्पी दिखाई। इसका खुलासा अकरम ने अब किया है। क्रिकेट पाकिस्तान को दिए इंटरव्यू में अकरम ने कहा, ' देखिए, पाकिस्तान ही नहीं बल्कि किसी भी इंटरनैशनल टीम से जब आप जुड़ते हो तो कम से कम 200-250 दिन उनको देने होते हैं। मुझे लगता है कि मैं इतना समय पाकिस्तान और अपने परिवार से दूर नहीं रह सकता। आम तौर पर जिन खिलाड़ियों को मुझसे मदद चाहिए होती है, वो मुझसे संपर्क करते हैं और मैं उनकी मदद कर देता हूं।' साल 1992 में वर्ल्ड कप जीत चुकी पाकिस्तान टीम को अब तक दिवंगत बॉब वूल्मर, मिकी आर्थर और मिस्बाह उल हक कोचिंग दे चुके हैं। बाएं हाथ पूर्व तेज गेंदबाज अकरम इस दौरान फ्रैंचाइजी टीम के कोच जरूर रहे लेकिन उन्होंने पाकिस्तान टीम के कोचिंग में कभी रूचि नहीं दिखाई। बकौल अकरम, ' दूसरी बात ये कि मैं बेवकूफ नहीं हूं। मैं सुनता रहता हूं, मैं देखता रहता हूं कि किस तरह सोशल मीडिया पर लोग अपने कोच और सीनियर्स के साथ बदतमीजी करते रहते हैं। कोच को क्रिकेट नहीं खेलना है, वो खिलाड़ी हैं जिनको मैदान पर उतरकर खेलना होता है। कोच का काम सिर्फ प्लान बनाना होता है और ये पूरा उसका दोष नहीं होता जब टीम हारती है। उससे भी मुझे थोड़ा डर सा रहता है क्योंकि मैं कोचों के खिलाफ बदतमीजी बर्दाश्त नहीं कर सकता।' अकरम के नाम 104 टेस्ट मैचों में 414 वहीं 356 वनडे में 502 विकेट दर्ज हैं।

ओलिंपिक नहीं खेल पाने से श्रीकांत निराश:भारतीय शटलर ने कहा- पिछले 1 साल में 5-6 टूर्नामेंट कैंसिल हुए, BWF इस पर गौर करे और फिर निर्णय ले May 28, 2021 at 06:55PM

रोहित शर्मा वनडे में कप्तान:पूर्व चीफ सिलेक्टर किरण मोरे ने 2 कप्तान होने का समर्थन किया, कहा- एक दिन विराट खुद हिटमैन को कप्तानी सौपेंगे May 28, 2021 at 06:58PM

Explained : आईसीसी ने कौन से तीन बदलाव को दी मंजूरी, जानिए पूरी डिटेल May 28, 2021 at 06:32PM

नई दिल्ली आईसीसी ने भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए स्थिति साफ कर दिया है। भारत और न्यूजीलैंड की टीमें फाइनल में 18 जून से साउथैम्प्टन के रोज बाउल स्टेडियम में भिड़ेंगी। इस मैच के लिए एक रिजर्व डे भी रखा गया है। यदि बारिश की वजह से खेल में किसी तरह का व्यवधान होता है तो उसकी भरपाई रिजर्व डे में की जाएगी। आईसीसी का कहना है कि यदि यह मुकाबला ड्रॉ या टाई होता है तो इस स्थिति में दोनों टीमों को ज्वाइंट विनर घोषित किया जाएगा। रेफरी 5वें दिन मैच खत्म होने से एक घंटे पहले बताएंगे आईसीसी के मुताबिक रिजर्व डे पर फैसला रेफरी करेंगे। वह समय के संबंध में समस्या आने पर दोनों टीमों को और मीडिया को जानकारी देंगे। वह बताएंगे कि किस तरह रिजर्व डे का इस्तेमाल किया जा सकता है। रिजर्व डे होगा या नहीं, रेफरी मैच के पांचवें और अंतिम दिन के खेल खत्म होने से एक घंटे पहले बताएंगे। आईसीसी ने ये तीन बदलाव अप्रूव किए हैं :- LBW रिव्यू लेने से पहले खिलाड़ी अंपायर से पूछ सकेगा डीआरएस (DRS) लेने से पहले बैट्समैन या फील्डिंग कैप्टन अंपायर से अब यह पूछ सकेंगे कि क्या बल्लेबाज ने गेंद को खेलने की सही कोशिश की थी या नहीं। इससे अब रिव्यू लेने में आसानी होगी और समय के साथ रिव्यू भी जाया नहीं होगा। अब विकेट के अलावा बेल्स की भी ऊंचाई को शामिल कियाा जाएगा पहले केवल विकेट की ऊंचाई देखी जाती थी। अब इसमें आधा इंच बेल्स (bells) को भी शामिल कर लिया है। यानि की 28 इंच विकेट के और आधा इंच बेल्स के। यदि बेल्स होने के बाद भी बॉल 50 प्रतिशत हिस्सा बेल्स के सबसे ऊपरी हिस्से को मिस कर रहा होगा, तो बल्लेबाज नॉटआउट दिया जाएगा। वहीं, पहले के नियम में बेल्स के निचले हिस्से तक की ऊंचाई को नापा जाता जाता था। पहले अगर बॉल का 50 प्रतिशत हिस्सा बेल्स के सबसे निचले हिस्से को छू रहा है, तो अंपायर्स कॉल (Umpires Call) होता था। लेकिन अब बेल्स तक की ऊंचाई को नापा जाएगा। थर्ड अंपायर करेंगे शॉर्ट रन का फैसला आईसीसी (ICC) ने तीसरा बदलाव शॉर्ट रन (Short Run) को लेकर किया है। अब थर्ड अंपायर (TV Umpire) शॉर्ट रन का फैसला करेंगे। वह रीप्ले को देखकर इसकी समीक्षा करेंगे और अगली गेंद डालने से पहले इसे सही करने की कोशिश करेंगे। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए टीम इंडिया इस प्रकार है : विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), रोहित शर्मा, शुभमन गिल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, ऋषभ पंत, लोकेश राहुल और ऋद्धिमान साहा (राहुल-साहा को फिटनेस टेस्ट क्लियर करना होगा), हनुमा विहारी, रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, ईशांत शर्मा, मोहम्मद सिराज, शार्दूल ठाकुर और उमेश यादव स्टैंडबाय प्लेयर्स: अभिमन्यु ईश्वरन, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान, अर्जन नागवासवाला।

लाइव मैच में बांग्लादेशी गेंदबाज ने श्रीलंकाई बल्लेबाज को उकसाया, मिला करारा जवाब May 28, 2021 at 05:12PM

नई दिल्ली श्रीलंका ने ढाका में खेले गए सीरीज के तीसरे और अंतिम वनडे मैच में मेजबान बांग्लादेश को 97 रन से हरा दिया। इसके साथ बांग्लादेश ने सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान कुसल परेरा के 120 रन के दम पर 6 विकेट पर 286 रन बनाए थे। जवाब में बांग्लादेश की टीम 42.3 ओवर में 189 रन पर ढेर हो गई। श्रीलंका की ओर से दुष्मांथा चमीरा ने करियर का बेस्ट प्रदर्शन करते हुए 5 विकेट हॉल अपने नाम किए। इस मैच में बांग्लादेश के शोरिफुल इस्लाम (Shoriful Islam) और श्रीलंका के कुसल मेंडिस (Kusal Mendis) के बीच तीखी नोंकझोक देखने को मिली। शेर ए बांग्ला स्टेडियम में खेले गए इस मैच में श्रीलंकाई पारी के 17वें ओवर में शोरिफुल ने मेंडिस को ऑफ कटर गेंद डाली। लेकिन गेंद का बल्ले से संपर्क नहीं हुआ और मेंडिस बीट हो गए । इसके बाद पेसर शोरिफुल इस्लाम ने श्रीलंकाई उप कप्तान पर दबाव बनाने की कोशिश की। शोरिफुल कुछ कहते हुए मेंडिस के पास स्ट्राइक छोर पर जाते दिखे। दोनों खिलाड़ियों के बीच नोंकझोक देखने को मिली। हालांकि बाद में मामला शांत हो गया और खेल शुरू हुआ। देखा जाए तो शोरिफुल के लिए यह मैच कुछ खास नहीं रहा। वह तेज गेंदबाजों में काफी महंग साबित हुए। हालांकि उन्हें कुसल परेरा का विकेट जरूर मिला। शोरिफुल ने आखिरी ओवर में 18 रन लुटाए। इस बांग्लादेशी गेंदबाज ने 8 ओवर में 56 रन देकर एक विकेट लिए। दूसरी ओर मेंडिस भी बड़ी पारी नहीं खेल सके। उन्होंने 36 गेंदों पर 22 रन बनाए। परेरा ने उठाया जीवनदान का फायदा इस मैच में बांग्लादेश की फील्डिंग लचर रही। मेजबान फील्डर्स ने परेरा को तीन बार जीवनदान दिए। परेरा ने सेंचुरी लगाई। चमीरा को मैन ऑफ द मैच चुना गया वहीं मुशफिकुर रहीम मैन ऑफ द सीरीज बने। मुशफिकुर इस सीरीज में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे।

एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप:अमित पंघल और शिव थापा फाइनल में पहुंचे; विकाकृष्ण हुए चोटिल, बॉन्ज मेडल से होना पड़ा संतुष्ट May 28, 2021 at 05:20PM

BCCI की स्पेशल जनरल मीटिंग आज:बोर्ड और स्टेट एसोसिएशंस के बीच टी-20 वर्ल्ड कप की तैयारियों पर हो सकती है चर्चा; IPL के बाकी बचे मैचों का भी ऐलान संभव May 28, 2021 at 03:19PM

न्यूजीलैड से पहले टेस्ट में देंगे खास संदेश देंगे इंग्लिश क्रिकेटर, बोर्ड ने भी दी अनुमति May 28, 2021 at 02:42AM

लंदनइंग्लैंड के खिलाड़ी न्यूजीलैंड के खिलाफ दो जून से होने वाले पहले टेस्ट मैच के दौरान भेदभाव के खिलाफ ‘मोमेंट ऑफ यूनिटी’ का संदेश दे सकते हैं। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने इसके लिए खिलाड़ियों को इजाजत दे दी है। ‘मोमेंट ऑफ यूनिटी’ में मैच शुरू होने से पहले खिलाड़ी एक साथ शांत होकर खड़े रहेंगे। ईसीबी के क्रिकेट निदेशक एश्ले जाइल्स ने कहा, ‘हम सभी की तरह खिलाड़ी भी भेदभाव के खिलाफ हैं। अगर यह व्यक्तिगत बयान होता तो भी हम इसका समर्थन करते लेकिन मुझे लगता है कि खिलाड़ी टीम के रूप में ऐसा करना चाहते हैं।’ नस्लभेद के खिलाफ पिछले साल ब्लैक लाइफ मैटर आंदोलन ने गति पकड़ी थी जो 2013 में शुरू हुई थी। पिछले साल मई में अमेरिका में जॉर्ज फ्लॉयड नाम के अश्वेत व्यक्ति की हत्या के बाद यह आंदोलन तेज हुआ था। पिछले साल कोरोना के कारण चार महीने तक क्रिकेट गतिविधियां ठप्प रहने के बाद आठ जुलाई से इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट मैच के पहले दिन दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने ब्लैक लाइफ मैटरर्स का समर्थन करते हुए काली पट्टी पहनी थी।