Thursday, June 10, 2021

सिराज या ईशांत- WTC फाइनल में किसे टीम में देखना चाहते हैं हरभजन सिंह June 10, 2021 at 05:19AM

नई दिल्ली भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) मानते हैं कि तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj) के प्रदर्शन में ‘शानदार सुधार’ को देखते हुए उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) में अंतिम एकादश में खिलाया जाना चाहिए। हरभजन (Harbhajan Singh) ने यह भी कहा कि सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) को इंग्लैंड और आईपीएल (IPL) में खराब प्रदर्शन के बाद फॉर्म में आ जाना चाहिए। डब्ल्यूटीसी फाइनल (WTC Final) के लिए टीम के लिए उनके पसंदीदा संयोजन के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि अंतिम एकादश में सिराज (Siraj) को इशांत शर्मा (Ishant Sharma) की जगह खिलाना चाहिए। उन्होंने गुरुवार को कहा, ‘अगर मैं कप्तान हूं तो मैं तीन तेज गेंदबाजों को खिलाऊंगा। तो जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) और मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) निश्चित होंगे। इस फाइनल में मैं इशांत शर्मा (Ishant Sharma) के बजाय मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj) को लेना चाहूंगा।’ उन्होंने कहा, ‘इशांत (Ishant) शानदार गेंदबाज हैं लेकिन इस मैच के लिये मेरी पसंद सिराज (Siraj) है जिन्होंने पिछले दो वर्षों में शानदार सुधार दिखाया है।’ हरभजन मानते हैं कि खिलाड़ी की मौजूदा फार्म को हमेशा देखा जाना चाहिए और इस हिसाब से सिराज को देखा जाना चाहिए जिनके ब्रिसबेन में पांच विकेट भारत की सीरीज जीत में काफी अहम रहे थे। इस ऑफ स्पिनर ने कहा, ‘आपको मौजूदा फार्म को देखना चाहिए। सिराज का फॉर्म, रफ्तार और आत्मविश्वास फाइनल मैच के लिए उन्हें बेहतर विकल्प बनाता है। पिछले छह महीनों की फॉर्म को देखो तो वह ऐसा गेंदबाज दिखता है जो मौकों के लिए भूखा है। इशांत को पिछले कुछ समय में कुछ चोटों से जूझना पड़ा है, लेकिन वह भारतीय क्रिकेट के लिए शानदार रहे हैं, इसमें कोई शक नहीं।’ उन्होंने कहा, ‘अगर आप पिच पर कुछ घास छोड़ दोगे तो सिराज अपनी रफ्तार से खतरनाक होगा। विश्वास कीजिये, न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों के लिये उसे खेलना आसान नहीं होगा क्योंकि वह अपनी तेजी से बॉल को ‘ऑफ द पिच’ भी मूव करता है। वह बल्लेबाजों के लिये मुश्किल कोण में गेंदबाजी कर सकता है। ’ गिल के बारे में हरभजन (Harbhajan) ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि पंजाब के प्रतिभाशाली बल्लेबाज ने निश्चित रूप से अपनी कमियों पर काम किया होगा और उम्मीद जताई कि वह इंग्लैंड में अगले तीन महीनों शानदार प्रदर्शन करेगा। उन्होंने कहा, ‘पहली पारी में 375 से 400 रन का स्कोर भारतीय तेज गेंदबाजी आक्रमण के लिए अच्छा होगा। लेकिन इसके लिए गिल को भी अच्छी बल्लेबाजी करनी होगी। रोहित को विश्व कप के दौरान सफेद गेंद से काफी सफलता मिली है और वह काफी अनुभवी भी हैं।’

चैपल ने टीम को वनडे में लक्ष्य का हासिल कर जीतना सिखाया : रैना June 10, 2021 at 04:44PM

नई दिल्ली भारतीय टीम के पूर्व ऑलराउंडर सुरैश रैना का कहना है कि जब ग्रैग चैपल टीम के कोच थे तो उन्होंने टीम इंडिया को वनडे में लक्ष्य का पीछा करते हुए जीतना सिखाया था। रैना ने अपनी आने वाली ऑटोबायोग्राफी, ‘बिलीव वाट लाइफ एंड क्रिकेट टॉट मी’ में लिखा, ‘मेरे ख्याल से भले ही चैपल का कोचिंग करियर विवादित रहा लेकिन उन्होंने भारत को जीतना और जीतने के महत्व के बारे में सिखाया।’ उन्होंने कहा, ‘हम सभी उस वक्त अच्छा खेल रहे थे लेकिन मुझे याद है कि उन्होंने लक्ष्य का पीछा करते हुए बल्लेबाजी लड़खड़ाने के बारे में अवगत कराया।’ रैना उन खिलाड़ियों में शामिल माने जाते हैं जिन पर चैपल भरोसा करते थे। रैना ने चैपल की पहली सीरीज के दौरान श्रीलंका में वनडे में डेब्यू किया था। रैना ने अपने करियर में भारत के लिए 226 वनडे मैच खेले और 5615 रन बनाए। उन्होंने इसके साथ ही 36 विकेट भी लिए। चैपल के नेतृत्व में टीम इंडिया ने सितंबर 2005 से मई 2006 तक राहुल द्रविड़ की कप्तानी में लक्ष्य का पीछा करते हुए 17 वनडे मुकाबले जीते थे।

भास्कर इंटरव्यू:भारत के स्टार फुटबॉलर रॉबिन सिंह ने कहा- चाहता हूं रोनाल्डो यूरो कप के बाद संन्यास न लें, वे फीफा वर्ल्ड कप भी खेलें; लुकाकू गोल्डन बूट के प्रबल दावेदार June 10, 2021 at 03:28PM

जानिए WTC फाइनल के दौरान कैसा रहेगा मौसम:मैच के दूसरे दिन बारिश की सबसे ज्यादा 25% संभावना, पहले 4 दिन के खेल में 54% से 97% क्लाउड कवर June 10, 2021 at 03:43PM

यूरो कप 2020 की 6 दावेदार टीमें:फ्रांस, स्पेन और इटली से चैंपियन पुर्तगाल को मिल सकती है कड़ी टक्कर; बेल्जियम और इंग्लैंड अंडर डॉग साबित हो सकते हैं June 10, 2021 at 03:40PM

ENGvNZ: पहले दिन का खेल खत्म, लॉरेंस-बर्न्स की फिफ्टी, इंग्लैंड का स्कोर 258/7 June 10, 2021 at 07:34AM

बर्मिंघमसलामी बल्लेबाज रोरी बर्न्स के अर्धशतक के बाद डेन लॉरेंस की भी धैर्यपूर्ण नाबाद अर्धशतकीय पारी से इंग्लैंड ने मुश्किल हालात से उबरते हुए न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन सात विकेट पर 258 रन बनाए। पहले टेस्ट में शतक जड़ने वाले बर्न्स की 81 रन की पारी के बावजूद इंग्लैंड की टीम 175 रन पर छह विकेट गंवाने के बाद संकट में थी। लॉरेंस (नाबाद 67) ने इसके बाद ओली स्टोन (20) के साथ सातवें विकेट के लिए 47 और मार्क वुड (नाबाद 16) के साथ आठवें विकेट के लिए 36 रन की अटूट साझेदारी करके पारी को संभाला। लॉरेंस ने अपनी पारी में अब तक 100 गेंद का सामना करते हुए 11 चौके जड़े हैं। न्यूजीलैंड की ओर से तेज गेंदबाजों मैट हेनरी और ट्रेंट बोल्ट के अलावा स्पिनर ऐजाज पटेल ने भी दो-दो विकेट चटकाए। बर्न्स ने डोम सिबले (35) के साथ पहले विकेट के लिए 72 रन जोड़कर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने हालांकि दूसरे सत्र में 85 रन पर चार विकेट चटकाकर मेहमान टीम को वापसी कराई। इंग्लैंड ने पहले सत्र में बिना विकेट खोए 67 रन जोड़े लेकिन लंच के बाद पहले ओवर की अंतिम गेंद पर ही हेनरी ने सिबले को विकेटकीपर टॉम ब्लंडेल के हाथों कैच करा दिया। वैगनर ने अगले ओवर में जैक क्राउली को डेरिल मिशेल के हाथों कैच कराया। वह खाता भी नहीं खोल पाए। हेनरी ने इसके बाद कप्तान जो रूट को भी चार रन के स्कोर पर ब्लंडेल के हाथों कैच कराके इंग्लैंड का स्कोर तीन विकेट पर 85 रन किया। पटेल ने चाय से पहले के अंतिम आधे घंटे में ओली पोप (19) को भी ब्लंडेल के हाथों कैच कराके इंग्लैंड को चौथा झटका दिया। बोल्ट ने अंतिम सत्र की शुरुआत में ही बर्न्स और जेम्स ब्रेसी (00) को पवेलियन भेजा लेकिन लॉरेंस ने निचले क्रम के साथ मिलकर पारी को संभाल लिया। बर्न्स ने 187 गेंद का सामना करते हुए 10 चौके जड़े। इससे पहले सुबह के सत्र में न्यूजीजैंड के कप्तान टॉम लैथम ने पांच गेंदबाजों को आजमाया लेकिन उनमें से कोई भी टीम को सफलता नहीं दिला पाया। न्यूजीलैंड की टीम इस मुकाबले में विकेटकीपर बल्लेबाज बीजे वाटलिंग के बिना उतरी है जो पीठ में जकड़न से उबरने में नाकाम रहे। उनकी जगह ब्लंडेल ने ली। न्यूजीलैंड के नियमित कप्तान केन विलियमसन भी अंतिम एकादश का हिस्सा नहीं हैं। उनकी जगह लैथम कप्तानी की जिम्मेदारी निभा रहे हैं। न्यूजीलैंड की टीम में छह बदलाव हुए हैं जिसमें तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट की वापसी भी शामिल है। इंग्लैंड ने एक बदलाव करते हुए निलंबित तेज गेंदबाज ओली रोबिनसन की जगह ओली स्टोन को टीम में शामिल किया है। जेम्स एंडरसन इस मुकाबले के लिए उतरते ही इंग्लैंड की ओर से सर्वाधिक टेस्ट खेलने वाले क्रिकेटर बने। यह उनका 162वां टेस्ट है।

श्रीलंका दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान, शिखर धवन को कमान, टीम में कई नए चेहरे June 10, 2021 at 07:04AM

मुंबई भारतीय सीनियर सिलेक्शन कमिटी ने श्रीलंका में सीमित ओवरों की सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। भारतीय टीम जुलाई में श्रीलंका का दौरा करेगी। दौरे के सभी मैच कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में ही खेले जाएंगे। टीम की कमान शिखर धवन को सौंपी गई है। वहीं भुवनेश्वर कुमार उपकप्तान होंगे। भारतीय टीम शिखर धवन (कप्तान), पृथ्वी साव, देवदत्त पडिक्कल, रुतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव, मनीष पांडे, हार्दिक पंड्या, नीतीश राणा, इशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, राहुल चहर, कृष्णप्पा गौतम, क्रुणाल पंड्या, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, भुवनेश्वर कुमार (उपकप्तान), दीपक चहर, नवदीप सैनी, चेतन सकारिया। नेट बोलर- ईशान पोरेल, संदीप वॉरियर, अर्शदीप सिंह, साई किशोर, सिमरजीत सिंह भारतीय टीम दौरे पर 13, 16 और 18 जुलाई को तीन वनडे इंटरनैशनल खेलेगी। इसके बाद 21, 23 और 25 जुलाई को टी20 इंटरनैशनल मैच खेले जाएंगे।

सिर्फ सकलेन ही फेंकते थे सही 'दूसरा', अश्विन ने नियम बदलने की भी की अपील June 10, 2021 at 06:14AM

साउथैम्पटनभारत के स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को लगता है कि सकलेन मुश्ताक एकमात्र स्पिनर थे जो अपने करियर के दौरान ‘वैध दूसरा’ गेंद डालते थे और वह चाहते हैं कि खेल की संचालन संस्था आईसीसी (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) को कोहनी मोड़ने की मौजूदा 15 डिग्री की सीमा को हटाकर स्वीकार्य स्तर तक की अनुमति दे देनी चाहिए। अश्विन ने दक्षिण अफ्रीका के पूर्व ‘परफॉरमेंस’ विश्लेषक प्रसन्ना अगोराम से चर्चा के दौरान ऑफ स्पिरनरों की इस खतरनाक गेंद के बारे में विस्तार से बात की।सकलेन ने ‘दूसरा’ फेंकने की शुरूआत की और ‘रांग उन’ गेंदबाजी करने वालों में मुथैया मुरलीधरन, हरभजन सिंह और सईद अजमल शामिल हैं। अश्विन ने अपने तमिल यूट्यूब चैनल शो ‘द लीजेंड ऑफ द दूसरा’ में अगोराम के साथ चर्चा में कहा, ‘मेरे हिसाब से, हमें इसे (दूसरा को) खत्म नहीं करना चाहिए बल्कि स्पिनरों को कोहनी के उचित मोड़ के साथ जिम्मेदारी से दूसरा गेंद फेंकने के लिये सक्षम करना चाहिए। इसमें किसी भी तरह का उल्लघंन नहीं होना चाहिए। हर किसी को 15 डिग्री या 20-22 डिग्री तक मोड़ के साथ गेंदबाजी की अनुमति देनी चाहिए।’ अगोराम चाहते हैं कि आईसीसी कोहनी को 15 डिग्री तक मोड़ने की सीमा को बढ़ा दे और साथ ही स्पिनरों को जिम्मेदारी से दूसरा गेंद फेंकनी चाहिए। उन्होंने कहा, ‘मैं बल्ले और गेंद में बराबर संतुलन चाहता हूं। गेंदबाजों को भी बल्लेबाजों की तरह आजादी की जरूरत है। इसी से प्रतिस्पर्धा बेहतर हो सकती है। मैं गेंदबाजों को टी20 क्रिकेट में 125 रन के स्कोर का बचाव करते हुए देखना चाहता हूं। लब्बोलुवाब यही है।’ अगोराम ने कहा, ‘लेकिन कुछ मामलों में जब अंपायरों का एक्शन सिर्फ दूसरा के लिए होता है तो मैं चाहता हूं कि आईसीसी इस कोहनी के मुड़ाव को 18.6 डिग्री तक कर दे। अगर गेंदबाजों को दूसरा गेंदबाजी की अनुमति मिल जाती है तो प्रतिस्पर्धा (बल्लेबाजों और गेंदबाजों के बीच) पर विचार किया जाना चाहिए।’ अश्विन ने भी कहा कि पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर सकलेन मुश्ताक ही एकमात्र गेंदबाज थे जो दूसरा गेंद को खूबसूरती से वैध रूप से फेंकते थे, उनके अनुसार वैध दूसरा फेंकने वाले एक अन्य स्पिनर शोएब मलिक हैं, जिन्होंने अपनी बल्लेबाजी पर ज्यादा ध्यान लगाना शुरू कर दिया।

श्रीलंका दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान:शिखर धवन को टी-20 और वनडे सीरीज की कप्तानी का जिम्मा; कोच के नाम पर अभी सस्पेंस June 10, 2021 at 07:06AM

IPL तक पहुंची नस्लवाद की आग, मोर्गन को निलंबित कर सकता है KKR, बटलर मुख्य गुनहगार! June 10, 2021 at 03:29AM

नई दिल्लीइयोन मोर्गन और जोस बटलर का इंडियन प्रीमियर लीग के दूसरे चरण में नहीं खेलना उन्हें 2017 में भारतीयों के बारे में की गई कथित नस्लीय ट्वीट पोस्ट के लिए अपनी अपनी फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइटराइडर्स और राजस्थान रॉयल्स से प्रतिबंध से बचा सकता है। इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने तेज गेंदबाज ओली रॉबिन्सन को मुस्लिम समुदाय और एशियाई लोगों के बारे में नस्लीय ट्वीट करने के लिए निलंबित कर दिया। रॉबिन्सन को निलंबित करने के बाद बटलर और मोर्गन की भारतीयों का मजाक उड़ाते हुए ‘सर’ शब्द के इस्तेमाल की ट्वीट भी सोशल मीडिया पर फैल गई। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) संयुक्त अरब अमीरात में 19 सितंबर से बहाल होगा। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के एक सीनियर अधिकारी ने गोपनीयता की शर्त पर कहा, ‘कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) और राजस्थान रॉयल्स मुश्किल में होंगी क्योंकि ये खिलाड़ी आईपीएल से कमाई कर रहे हैं और 2017 में ये भारतीयों का मजाक उड़ा रहे थे कि ये इंग्लिश में किस तरह बात करते हैं।’ उन्होंने कहा, 'अब आप इन पोस्ट की अनदेखी कर सकते हो, लेकिन ये बताती हैं कि उनकी भारतीयों के बारे में आम धारणा क्या है। यह पेचीदा मामला है लेकिन केकेआर और राजस्थान रॉयल्स के पास इससे निकलने का तरीका है।’ रिपोर्ट के अनुसार, ‘बटलर के एक ट्वीट के स्क्रीनशॉट साझा किए गए जिसमें वह कहते हैं, ‘मैं हमेशा जवाब देता हूं सर, कोई भी मेरी तरह आपको पसंद नहीं करता, मेरी तरह’ और मोर्गन ने बटलर को एक संदेश में शामिल किया है, जिसमें कहा गया, ‘सर, आप मेरे पसंदीदा बल्लेबाज हो।’ और इस बातचीत में केकेआर के मुख्य कोच ब्रैंडन मैकुलम भी कथित रूप से शामिल हो गए। सूत्र आईपीएल के पहले चरण से बीसीसीआई के अधिकारी के तौर पर काम कर चुका है, उसने कहा कि बिना शर्त माफी ठीक है, लेकिन इसके आगे बोर्ड और फ्रेंचाइजी को ‘इसे खींचना नहीं चाहिए।’ अधिकारी ने कहा, ‘पहले तो अगर शाहरूख खान और मनोज बडाले अगर अपनी अपनी फ्रेंचाइजी की छवि के प्रति सतर्क हैं तो मोर्गन और बटलर दोनों से माफीनामे का बयान काफी होगा। अब ईसीबी उन्हें उनकी प्रतिबद्धताओं के कारण आईपीएल के दूसरे चरण में हिस्सा लेने की अनुमति नहीं दे रहा तो निलंबन का कोई ज्यादा मतलब नहीं होगा। आप उन खिलाड़ियों को निलंबित कर रहे हो जो दूसरे चरण के लिए खेलने के लिए ही नहीं आ रहे तो यह महज एक दिखावा भर होगा।' बीसीसीआई में कईयों को लगता है कि समझदारी यही होगी कि ‘बर्र के छत्ते’ में हाथ नहीं लगाया जाए क्योंकि कुछ खिलाड़ियों के कुछ यूट्यूब वीडियो भी हो सकते हैं जिसमें वे अन्य की आलोचना या टिप्पणी कर रहे हों जो अब सार्वजनिक हो सकते हैं। मोर्गन को निलंबित करना केकेआर के लिए आसान हो सकता है क्योंकि फ्रेंचाइजी के 19 सितंबर से 15 अक्टूबर तक संयुक्त अरब अमीरात में खेले जाने वाले बचे आईपीएल में शीर्ष चार में पहुंचने का मौका बहुत कम है।

ओलिंपिक में नहीं छलकेंगे जाम, खेल गांव में सार्वजनिक क्षेत्र में शराब हो सकता है बैन June 10, 2021 at 03:46AM

तोक्यो तोक्यो ओलिंपिक के दौरान गेम विलेज के इलाकों में सार्वजनिक क्षेत्र में शराब पीने पर पाबंदी लगाई जा सकती है। तोक्यो ओलिंपिक गेम्स आयोजन समिति के सीईओ तोशहिरी मुतो ने कहा, 'अगर वे अपने कमरों में पी रहे हैं तो यह ऐसा होगा जैसे हम अपने खुद के घर में पीते हैं। हम इन्हें कमरे के अंदर पीने से रोक नहीं सकते हैं और ऐसा करना काफी कठिन होगा।’ तोक्यो में कोरोना के प्रभाव को रोकने के लिए 20 जून तक स्टेट ऑफ इमरजेंसी लगी हुई है जहां रेस्टोरेंट और बार में शराब की बिक्री पर प्रतिबंध है। मुतो ने कहा, 'हमने अबतक शराब को लेकर कोई फैसला नहीं लिया है। हमें उम्मीद है कि इस महीने के अंत तक इस संबंध में फैसला ले लिया जाएगा।’ भारतीय निशानेबाजों से गोल्ड की उम्मीद दूसरी ओर भारतीय पिस्टल टीम के लंबे समय से चले आ रहे विदेशी कोच पावेल स्मिरनोव का मानना है कि तोक्यो ओलिंपिक में उनके एक या दो या तीन नहीं बल्कि सभी निशानेबाज स्वर्ण पदक सहित अन्य पदक जीतने में सक्षम हैं। तोक्यो ओलंपिक 23 जुलाई से आठ अगस्त तक खेले जाएंगे और भारतीय निशानेबाजी टीम को प्रतिनिधित्व रेकॉर्ड 15 निशानेबाज करेंगे। विशेषकर बेहद प्रतिभाशाली युवा पिस्टल निशानेबाजों से जिसमें सौरभ चौधरी और मनु भाकर शामिल हैं। अभिषेक वर्मा और यशस्विनी सिंह देसवाल भी पदक के दावेदार हैं जबकि अनुभवी राही सरनोबत टीम को मजबूती प्रदान करती हैं।

इरफान पठान ने क्यों कहा- आप भुवनेश्वर होते हुए शोएब अख्तर नहीं बन सकते June 10, 2021 at 03:05AM

नई दिल्ली शोएब अख्तर की गिनती दुनिया के सबसे तेज गेंदबाजों में होती है। अपने दौर में वह बल्लेबाजों के लिए काल साबित होते थे। दूसरी ओर भारतीय पेसर भुवनेश्वर कुमार ने अपनी पहचान बतौर स्विंग बोलर बनाई। भुवी की कांटा बदलती इन स्विंगर और आउट स्विंगर की दुनिया दीवानी है। इन दो गेंदबाजों के बारे में आज हम इसलिए बता रहे हैं क्योंकि इरफान पठान ने दोनों को याद किया है। दरअसल, पूर्व भारतीय ऑलराउंडर पठान ने तेज गेंदबाजी पर विस्तार से बात की है। युवा क्रिकेटर्स को समझाते हुए उन्होंने कहा कि आप गति बढ़ाने के चक्कर में न पड़े, अगर ऐसा करते हैं तो इससे नुकसान ही होगा। पेस पर जोर लगाने के कारण अपनी स्विंग से समझौता करना पड़ता है। बकौल पठान, 'गेंदबाजी में अगर स्विंग खत्म तो फिर ज्यादा कुछ नहीं बचता।' उदाहरण देते हुए इरफान पठान कहते हैं कि, 'अगर आप भुवनेश्वर कुमार हैं तो फिर आपके लिए शोएब अख्तर बनना नामुमकिन है। पठान ने कहा कि युवा तेज गेंदबाजों को भुवनेश्वर कुमार के उदाहरण से सीखना चाहिए, उन्हें यह समझ आना चाहिए कि स्विंग बोलर दुनिया में कहीं भी बेहतर कर सकता है और सिर्फ गति ही तेज गेंदबाजी का एकमात्र हथियार नहीं है।' भारत के लिए 29 टेस्ट, 120 वनडे और 24 टी-20 इंटरनेशनल में कुल 301 विकेट चटकाने वाले इस पूर्व दिग्गज ने कहा, ‘स्विंग बोलर दुनिया में कहीं भी कामयाब हो सकते हैं। वह यॉर्कर, स्लोअर, कटर की विशेषताओं पर ध्यान दें। स्विंग बॉलिंग के लिए एक खास गति होती है उसका सम्मान करें।’

यूरो कप में सबसे युवा और उम्रदराज:स्पेन 24.1 साल औसत उम्र के साथ टूर्नामेंट की सबसे युवा टीम, पोलैंड के कैस्पर कोज्लोवस्की सबसे युवा खिलाड़ी June 10, 2021 at 04:08AM

अब ये ट्वीट आपत्तिजनक कैसे हो गए... इस जांच को रोका जाना चाहिए : वॉन June 10, 2021 at 12:44AM

लंदन इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट (ईसीबी) सोशल मीडिया पर अपने कई खिलाड़ियों की कथित नस्लीय टिप्पणियों की जांच कर रहा है। इस पर ने कहा है कि देश के क्रिकेटरों की पुरानी ट्वीट की जांच को रोका जाना चाहिए। इंग्लैंड के सफेद गेंद के कप्तान इयोन मोर्गन और विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर की भारतीयों का मजाक उड़ाती कुछ ट्वीट बुधवार को सोशल मीडिया पर छा गईं जिसके बाद ईसीबी इनकी जांच कर रहा है। वॉन ने ट्वीट किया, 'मोर्गन, बटलर और एंडरसन ने जिस समय ट्वीट किया, उस समय कोई भी इनसे आहत नहीं हुआ था, लेकिन हैरानी की बात है कि कुछ वर्षों बाद अब ये ट्वीट आपत्तिजनक कैसे हो गए। बहुत ही हास्यास्पद। इस जांच को रोका जाना चाहिए।' रॉबिन्सन को इस मामले में किया गया इंटरनैशनल क्रिकेट से सस्पेंड न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच से अपने करियर की शुरुआत करने वाले रॉबिन्सन को आठ साल पहले किए गए ट्वीट्स के चलते सस्पेंड किया गया। इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू से पहले उनके वे ट्वीट वायरल होने लगे थे जिनमें उन्होंने नस्लवादी और लिंगभेद को लेकर विवादित टिप्पणी की थी। इसके बाद उन्हें काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था। इस विवाद के चलते उनका प्रदर्शन नजरअंदाज हो गया। उन्होंने मैच में सात विकेट लेने के साथ-साथ बल्ले से 42 रन की अहम पारी भी खेली। ईसीबी ने तेज गेंदबाज ओली रोबिन्सन को 2012-13 में की गई उनकी कुछ आपत्तिजनक ट्वीट के बाद निलंबित कर दिया जिसके बाद बटलर और मोर्गन की भारतीयों को ‘सर’ शब्द का इस्तेमाल कर मजाक करती हुई ट्वीट सोशल मीडिया पर आने लगी।

VIDEO: टीम इंडिया का शक्ति प्रदर्शन, WTC फाइनल के लिए जोर-शोर से चल रही तैयारियां June 09, 2021 at 08:29PM

साउथैम्पटनभारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल से पहले गुरुवार को यहां एजेस बाउल से सटे मैदान पर पहली बार समूह में अभ्यास किया। डब्ल्यूटीसी फाइनल 18 से 22 जून के बीच खेला जाएगा। यह पहला अवसर था जबकि खिलाड़ियों को अपने साथियों के साथ मैदान पर उतरने की अनुमति दी गई, इससे पहले ब्रिटेन पहुंचने के बाद उन्हें तीन दिन तक कड़े पृथकवास पर रहना पड़ा था जबकि बाद में वे अलग अलग समय में जिम जाते थे या मैदान पर अभ्यास के लिए आते थे। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने अभ्यास सत्र का संक्षिप्त वीडियो को ट्विटर पर पोस्ट किया है। बीसीसीआई ने लिखा, 'हमने पहली बार समूह में अभ्यास किया और सभी उत्साहित थे। डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए भारतीय टीम की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं।' खिलाड़ियों ने नेट पर पूरा समय बिताया तथा विराट कोहली, रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा और ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ियों ने पर्याप्त समय तक बल्लेबाजी की। गेंदबाजों ने भी जमकर पसीना बहाया। सभी मुख्य गेंदबाजों इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और रविचंद्रन अश्विन ने अभ्यास सत्र में भाग लिया।

अगरकर बोले-न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय बल्लेबाजों को होगी इस चीज से परेशानी June 09, 2021 at 11:54PM

नई दिल्ली भारत के पूर्व तेज गेंदबाज अजित अगरकर का मानना है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल में भारत की राह आसान नहीं होगी। अगरकर का कहना है कि विरोधी टीम के पास मजबूत तेज गेंदबाज गेंदबाजी आक्रमण है और इंग्लैंड के हालात उनके अनुकूल होंगे। डब्ल्यूटीसी फाइनल साउथम्पटन में 18 से 22 जून तक खेला जाएगा। स्टार स्पोर्ट्स के शो ‘गेम प्लान’ पर अगरकर ने भारत उन चुनौतियों पर चर्चा की जिनका सामना भारत को करना पड़ सकता है। अगरकर ने कहा, ‘निश्चित तौर पर इसमें (न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाजी आक्रमण में) काफी विविधता है। मेरे कहने का मतलब कि ऐसा इसलिए है क्योंकि आप काइल जेमीसन जैसे गेंदबाज को देखिए जो लंबा है और अलग तरह की चुनौती पेश करता है।’ अगरकर ने ट्रेंट बोल्ट और टिम साउदी की अनुभवी तेज गेंदबाजी जोड़ी के अलावा नील वेगनर की सराहना की जो अपनी तेज गति से किसी को भी हैरान करने की क्षमता रखते हैं। उन्होंने कहा, 'बोल्ट और साउदी दोनों दायें हाथ के बल्लेबाज को गेंदबाजी करते हुए एक गेंद बाहर निकालते हैं तो दूसरी अंदर लेकर आते हैं। इसके बाद वैगनर, जब कुछ मदद नहीं मिल रही होती और पिच सपाट होती है तो वह आकर विकेट हासिल करता है और नियमित तौर पर वह ऐसा कर रहा है। इसलिए चुनौती अलग तरह की होगी।' अगर जानते हैं कि एजियस बाउल के हाथों न्यूजीलैंड टीम के अधिक अनुकूल होंगे। बकौल अगरकर, ‘हालात भी उनके पक्ष में होंगे क्योंकि जब आप इंग्लैंड में खेलते हैं तो ये लगभग वैसे ही होते हैं जैसे न्यूजीलैंड में होते हैं। इससे ड्यूक गेंद के साथ आसानी हो जाती है जो स्विंग करती है। इसलिए यह काफी चुनौतीपूर्ण होगा।’ अगरकर ने कहा, 'इसके अलावा भारत ने हाल के समय में कोई टेस्ट क्रिकेट नहीं खेला है, ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद भारत विदेशी सरजमीं पर नहीं खेला है। ऑस्ट्रेलिया के हालात पूरी तरह अलग थे। इसलिए यह सबसे बड़ी चुनौती है। और यही कारण है कि मेरा मानना है कि तैयारी महत्वपूर्ण होगी।' भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसकी सरजमीं और इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू मैदान दोनों जगह पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए जीत दर्ज की। हाल के वर्षों के भारत के प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए अगरकर ने कहा कि टीम इंडिया का मजबूत पक्ष विभिन्न खिलाड़ियों के साथ जीतने की क्षमता है। अगरकर ने कहा, 'मुझे लगता है कि जज्बा और अपनी तथा टीम की क्षमता पर विश्वास अहम है। इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू श्रृंखला को देखिए, हमने भारत के जीतने की उम्मीद की थी।' उन्होंने कहा, 'हां, हालात भारत और उसकी स्पिन गेंदबाजी के अनुकूल थे लेकिन उन्होंने पहला टेस्ट आसानी से गंवा दिया। उन्होंने वापसी की और अगले तीन टेस्ट में इंग्लैंड को आसानी से हराया। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ श्रृंखला को देखिए, भारत ने पहला टेस्ट गंवाया, 36 रन पर पूरी टीम आउट हो गई, कई अहम खिलाड़ियों को गंवाया, फिर वह टीम में आपका सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज विराट कोहली हो या सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज मोहम्मद शमी।' अगरकर ने कहा, 'श्रृंखला के अंत में आपके पास शार्दुल ठाकुर, टी नटराजन, मोहम्मद सिराज थे जो ऑस्ट्रेलिया की मजबूत टीम के खिलाफ गेंदबाजी कर रहे थे और आप उन हालात में भी जीत दर्ज करने का तरीका ढूंढने में सफल रहे। इसलिए काफी अनुभवी नहीं होने के बावजूद टीम की गहराई काम आई- टीम में आने वाले खिलाड़ियों को विश्वास था कि वे अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं। यह भारत का मजबूत पक्ष है।'

जेम्स एंडरसन ने रचा इतिहास, बने सर्वाधिक टेस्ट मैच खेलने वाले इंग्लिश क्रिकेटर June 10, 2021 at 12:51AM

बर्मिंघम न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे मुकाबले में उतरते ही जेम्स एंडरसन इंग्लैंड की ओर से सबसे ज्यादा टेस्ट खेलने वाले खिलाड़ी बन गए, उन्होंने पूर्व सलामी बल्लेबाज एलिस्टेयर कुक का रेकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 2006 से 2018 के बीच 161 अंतरराष्ट्रीय टेस्ट मैच में इंग्लैंड का प्रतिनिधित्व किया था। दिलचस्प है कि दोनों ही खिलाड़ी अपने देश के लिए सर्वाधिक टेस्ट रन और सर्वाधिक टेस्ट विकेट लेने वाले क्रिकेटर भी हैं। 18 साल पहले किया था डेब्यूएंडरसन ने 18 साल पहले 2003 में लॉर्ड्स में जिम्बाब्वे के खिलाफ खेले गए टेस्ट मैच से अपने टेस्ट करियर की शुरुआत की थी। एंडरसन सर्वाधिक टेस्ट मैच खेलने वाले क्रिकेटरों की सूची में शिवनारायण चंद्रपाल (164), राहुल द्रविड़ (164) और जॉक कैलिस (166) को भी पछाड़ सकते हैं। इस पेसर के नाम टेस्ट में 616 विकेट हैं और वह मुथैया मुरलीधरन (800 विकेट), शेन वार्न (708) और अनिल कुंबले (619) के बाद टेस्ट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले दुनिया के चौथे गेंदबाज हैं। टॉस जीतकर बल्लेबाजी करे अंग्रेजन्यूजीलैंड की टीम इस मुकाबले में विकेटकीपर बल्लेबाज बीजे वाटलिंग के बिना उतरी है जो पीठ में जकड़न से उबरने में नाकाम रहे। उनकी जगह टॉम ब्लंडेल ने ली है। न्यूजीलैंड के नियमित कप्तान केन विलियमसन भी अंतिम एकादश का हिस्सा नहीं हैं, उनकी जगह टॉम लाथम कप्तानी की जिम्मेदारी निभा रहे हैं। न्यूजीलैंड की टीम में छह बदलाव हुए हैं जिसमें तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट की वापसी भी शामिल है। इंग्लैंड ने एक बदलाव करते हुए निलंबित तेज गेंदबाज ओली रॉबिन्सन की जगह ओली स्टोन को टीम में शामिल किया है।

इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड, दूसरा टेस्ट, लाइव स्कोरकार्ड June 10, 2021 at 12:16AM

इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज का दूसरा और अंतिम टेस्ट मैच बर्मिंघम में खेला जा रहा है।

WTC फाइनल साउथैम्पटन में ही क्यों:इंग्लैंड ने अब तक 16 फाइनल में से 13 लॉर्ड्स में कराए, पहली बार एजिस बाउल में खिताबी मुकाबला June 10, 2021 at 12:26AM

टीम इंडिया के कैप्टन बनना चाहते थे युवराज सिंह:भारतीय ऑलराउंडर ने कहा- उम्मीद थी कि 2007 टी-20 वर्ल्ड कप के लिए मुझे कप्तान बनाया जाएगा, पर धोनी को जिम्मेदारी मिली June 10, 2021 at 12:59AM

कैसे रैंकिंग के बल पर दुती अब भी कटा सकती है तोक्यो ओलिंपिक का टिकट, जानें इस स्टार स्प्रिंटर की जुबानी June 09, 2021 at 11:47PM

नई दिल्ली भारतीय महिला स्टार (Dutee Chand) के पास तोक्यो ओलिंपिक (Tokyo Olympics) के लिए क्वॉलीफाई करने के अब सिर्फ दो रास्ते ही बचे हैं। पहला इस महीने पटियाला में आयोजित होने वाली इंटर स्टेट सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप के जरिए और दूसरा रैंकिंग की बदौलत उन्हें खेलों के इस महाकुंभ का टिकट मिल सकता है। हालांकि 2018 एशियन गेम्स में 100 और 200 मीटर रेस में सिल्वर मेडल जीत चुकीं दुती के लिए यह आसान नहीं होगा। एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (AFI)की ओर से यह चैंपियनशिप 25 से 29 जून तक आयोजित की जाएगी। इस चैंपियनशिप में श्रीलंका और बांग्लादेश के अलावा कई विदेशी ऐथलीट भी हिस्सा लेंगे। नवभारत टाइम्स ऑनलाइन को दिए विशेष इंटरव्यू में 25 वर्षीय दुती ने कहा, ' मैं इस समय पटियाला तीन महीने से नेशनल कैंप में हूं। मेरी कोशिश रहेगी कि मैं इस चैंपियनशिप के जरिए तोक्यो ओलिंपिक का टिकट हासिल करूं। हर एथलीट की तरह मेरा भी सपना ओलिंपिक में पदक जीतना है। मैं कड़ी मेहनत कर रही हूं।' रवानगी से एक दिन पहले हुआ विदेश जाना हुआ कैंसिल दुती को इसी महीने कीर्गिस्तान और कजाकिस्तान के अल्माटी में टूर्नामेंट में हिस्सा लेने जाना था। इसके लिए उनका वीजा भी लग चुका था लेकिन दौरे पर रवाना होने से एक दिन पहले उन्हें फेडरेशन की ओर से बताया गया कि वह अब इन टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले सकेंगी। इसको लेकर दुती बेहद दुखी हैं। बकौल दुती, 'मुझे तोक्यो ओलिंपिक के लिए क्वॉलफाई करने के ज्यादा मौके नहीं मिले। पिछले एक साल से मैं किसी विदेशी टूर्नामेंट में नहीं खेल सकी हूं। 9 जून को मुझे किर्गिस्तान और कजाकिस्तान में टूर्नामेंट खेलने के लिए जाना था लेकिन वहां रवानगी से एक दिन पहले बताया गया कि हम वहां नहीं जाएंगे, क्योंकि कोरोनावायरस महामारी (COVID-19) की वजह से वहां की सरकारें भारतीयों को अपने यहां आने की इजाजत नहीं दे रही हैं। मुझे लगता है कि यदि मुझे देश के बाहर टूर्नामेंट खेलने को मिलते तो मैं पहले ही तोक्यो का टिकट कटा चूकी होती।' तोक्यो ओलिंपिक के लिए क्वॉलिफाइंग मार्क 11.15 सेकेंड है इससे पहले भारतीय एथलेटिक्स टीम का पोलैंड दौरा भी कोरोना की वजह से कैंसिल हो गया था। तोक्यो ओलिंपिक के लिए 100 मीटर स्पर्धा के लिए क्वॉलिफाइंग मार्क 11.15 सेकेंड है जबकि 200 मीटर रेस में यह 22.80 सेकेंड है। रैंकिंग के जरिए भी मिल सकता है तोक्यो ओलिंपिक में एंट्री दुती का कहना है कि वह रैंकिंग के जरिए भी तोक्यो ओलिंपिक () के लिए क्वॉलिफाई कर सकती हैं। इस समय दुती की वर्ल्ड रैंकिंग 40 है। तोक्यो ओलिंपिक के लिए रैंकिंग में टॉप के 56 एथलीटों को मौका मिलेगा। हालांकि ओलिंपिक से पहले विदेश में कई टूर्नामेंट आयोजित होने हैं। उनमें जो एथलीट अच्छा प्रदर्शन करेंगे उससे रैंकिंग प्रभावित होगी। ऐसे में दुती को यहां नुकसान उठाना पड़ सकता है क्योंकि इस दौरान वह किसी टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लेंगी।' 23 जुलाई से 8 अगस्त होना है तोक्यो ओलिंपिक का आयोजन तोक्यो ओलिंपिक का आयोजन 23 जुलाई से 8 अगस्त तक होगा। इसके लिए फाइनल कट ऑफ मार्क लिस्ट 29 जून को जारी होगी। अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानितदुती ने रियो ओलिंपिक में हीट में 11.56 सेकेंड का समय निकाला था। हालांकि वह सेमीफाइनल के लिए क्वॉलिफाई नहीं कर सकी थीं। रियो ओलिंपिक के लिए क्वॉलिफाइंग मार्क 11.30 सेकेंड था। स्पॉन्सर ने भी की कोशिश लेकिन नहीं मिला कोई टूर्नामेंट नेशनल रेकॉर्ड कायम कर चुकीं दुति ने कहा कि उन्होंने स्पॉन्सर ने भी उन्हें विदेश में टूर्नामेंट के लिए भेजने के भरसक प्रयास किए लेकिन उन्हें भी सफलता हाथ नहीं लगी। दुती ने कहा, ' मेरे निजी स्पॉन्सर (PUMA) ने भी मुझे विदेश भेजने की कोशिश की लेकिन वह भी इसमें कामयाब नहीं हो सके।' वर्ल्ड यूनिवर्सियाड में 100 मीटर इवेंट में गोल्ड जीतकर रचा था इतिहास ओडिशा की दुती नैपोली में यूनिवर्सियाड प्रतियोगिता में 100 मीटर में गोल्ड जीतने वाली पहली भारतीय एथलीट हैं। दुती के नाम 11.24 सेकेंड का नेशनल रेकॉर्ड है। वह विश्व स्तर पर 100 मीटर में गोल्ड जीतने वाले पहली भारतीय हैं। दुती ने 2018 जकार्ता एशियाई खेलों के 100 और 200 मीटर इवेंट में सिल्वर मेडल अपने नाम किया था। एशियन जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 200 मीटर और 4गुणा 400 मीटर में दुती के नाम गोल्ड मेडल है। 2016 साउथ एशियन गेम्स में दुती ने 100 मीटर में सिल्वर और 200 मीटर में ब्रॉन्ज मेडल जीता था।

न्यूजीलैंड के खिलाफ सिराज को मिल सकता है प्लेइंग XI में जगह, इशांत होंगे बाहर! June 09, 2021 at 11:32PM

नई दिल्ली विराट कोहली की अगुआई वाली भारतीय क्रिकेट टीम ने साउथम्प्टन में अभ्यास शुरू कर दिया है। न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अब एक सप्ताह का समय बचा है। टीम इंडिया के खिलाड़ियों को छोटे छोटे ग्रुप में प्रैक्टिस की इजाजत मिल गई है। डब्ल्यूटीसी फाइनल में भारत के प्लेइंग इलेवन को लेकर अटकलों का बाजार गर्म है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय टीम मैनेजमेंट ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले (Mohammed Siraj) को प्लेइंग इलेवन में शामिल करने पर विचार कर रहा है। भारत और न्यूजीलैंड (WTC FINAL IND v NZ) के बीच फाइनल टेस्ट 18 जून से साउथम्प्टन में खेला जाएगा। अगस्त 2019 विंडीज दौरे के बाद यह पहला मौका है जब भारतीय टीम के प्लेइंग इलेवन के लिए इशांत शर्मा (Ishant Sharma) , मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह चयन के लिए उपलब्ध हैं। पिछले तीन वर्षों से ओवरसीज में भारत की जीत में इन तीन गेंदबाजों ने अहम भूमिका निभाई है। हमारे सहयोगी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक टीम मैनेजमेंट मोहम्मद सिराज को प्लेइंग इलेवन में फिट करने की कोशिश में है। ऐसे में अनुभवी को आराम दिया जा सकता है। भारतीय टीम ऐसे गेंदबाज की तलाश में है जो लंबे स्पैल डाल सके। इशांत पिछले एक दशक से यह काम करते आए हैं। इशांत ने अब तक 101 टेस्ट मैच खेले हैं। उन्होंने 12 टेस्ट इंग्लैंड में खेले हैं। वह हाल में चोट से उबरे हैं। 33 वर्षीय इशांत ने चोट के बाद फरवरी मार्च में इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में वापसी की थी। भारतीय थिंक टैक ऐसे गेंदबाज की खोज में है जो लगातार बाउंसर फेंककर विपक्षी टीम से सवाल पूछ सके। न्यूजीलैंड की कंडीशंस तेज गेंदबाजों को रास आएगी। भारतीय टीम यदि सिराज को मौका देती है तो इशांत का बाहर बैठना तय है। पेसर मोहम्मद शमी की गेंदबाजी पिछले कुछ वर्षों से बेहतरीन रही है। बुमराह अपने सटीक यॉकर से कीवी बल्लेबाजों को चकमा दे सकते हैं।

'मैं बार बार पिस्तौल हटा रहा था और सुशील कह रहा था मांरू गोली-मांरू गोली' June 09, 2021 at 10:27PM

नई दिल्ली युवा पहलवान सागर धनखड़ हत्याकांड में आरोपी की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही है। इस हत्याकांड के ने मीडिया के सामने आकर कई राज खोले हैं। सोनू ने एक निजी समाचार चैनल से बातचीत में बताया कि सुशील ने 5 मई की रात उसे बेरहमी से पीटा। महाल के मुताबिक दो बार के ओलंपिक पदक विजेता सुशील और उनके कुछ साथियों ने सागर और उसे किडनैप कर छत्रसाल स्टेडियम लाए थे। सोनू ने बताया कि छत्रसाल स्टेडियम के कोच रह चुके वीरेंद्र को सुशील ने मारपीट कर भगा दिया था। इसके बाद वीरेंद्र ने नागलोई में अपना अखाड़ा खोल लिया था। सागर छत्रसाल स्टेडियम से लगभग 60 पहलवानों को लेकर नागलोई जाता था जो सुशील को नागवार गुजरा। चश्मदीद महाल के मुताबिक 4-5 मई की रात को सोनू और सागर सहित चार से पांच लोगों को बंधक बनाया गया था। इनमें से सुशील ने एक लड़के को उस समय छोड़ा जब उसकी पत्नी ने दो बार पुलिस को कॉल किया। बकौल सोनू, ' सुशील 4 मई की सुबह से सागर को खोज रहा था। उसी दिन सुशील और नीरज बवाना ने दो लड़कों अमित और रविंद्र को आउटर दिल्ली से उठाया और उन्हें कार में बंधक बना लिया। इसके सुशील और बवाना ने अमित और रविंद्र की पिटाई करते हुए सागर के फ्लैट में ले गए। इसके बाद सुशील ने सागर और सोनू को भी जबरन गाड़ी में बंधक बना लिया और छत्रसाल स्टेडियम में हॉकी और डंडो से उनकी पिटाई करने लगे। सागर और सोनू जब अधमरे से हो गए तब उन्हें छोड़ा जिसके बाद उन्हें हॉस्पिटल पहुंचाया गया। सोनू का हाथ टूटा हुआ है और उसमें रॉड लगे हुए हैं। 'हमें बार बार गोली मारने की धमकी दे रहा था सुशील' सागर के दोस्त सोनू ने कहा कि सुशील स्टेडियम में फायरिंग कर रहा था और हमें जान से मारने की धमकी दे रहा था। वह बार बार यही कह रहा था कि मारूं गोली। मैं बार बार पिस्तौल को अपने ऊपर से हटा रहा था। पत्नी के फोन करने पर सुशील ने भगत को छोड़ा सुशील ने सागर के एक साथी भगत सिंह को रातभर बंधक बनाकर उसकी पिटाई करता रहा। इसके बाद भगत सिंह की पत्नी ने पुलिस को फोन कर अपने पति के किडनैप होने की खबर दी। जिसके बाद सुशील ने वीडियो कॉल के जरिए भगत सिंह की पत्नी से बात करवाई और कहलवाया कि बोलों मैं ठीक हूं और मुझे किसी ने किडनैप नहीं किया है। हालांकि बाद में भगत को छोड़ा गया। सुशील इस समय पुलिस कस्टडी में हैं। सुशील कुमार को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने 24 मई को दिल्ली से उनके सहयोगी अजय के साथ 18 दिनों तक फरार रहने के बाद गिरफ्तार किया था।