Wednesday, July 28, 2021

टोक्यो ओलिंपिक LIVE:25 एयर एयर पिस्टल वुमन क्वालिफिकेशन प्रेसिजन राउंड में मनु और राही से उम्मीद; हॉकी में भारत और अर्जेंटीना का मुकाबला शुरू July 28, 2021 at 02:44PM

India Tokyo Olympics: 29 जुलाई को कैसा है भारत कार्यक्रम July 28, 2021 at 02:05PM

नई दिल्ली भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु तोक्यो ओलिंपिक के सातवें दिन (29 जुलाई) को अपने राउंड ऑफ 16 मुकाबले में डेनमार्क की मिया ब्लिचफेल्डत के खिलाफ उतरेंगी। इसके साथ ही बॉक्सर मेरी कॉम भी अपने प्री-क्वॉर्टर फाइनल मुकाबले में कोलंबिया के लोरीना वालेनसिया विक्टोरिया से भिड़ेंगी। भारतीय पुरुष हॉकी टीम का सामना मौजूदा ओलिंपिक चैंपियन अर्जेंटीना से होगा। देखते हैं भारतीय दल के गुरुवार के मुकाबले- सुबह 5.20 से नौकायन: अर्जुन लाल जाट और अरविंद सिंह , पुरुषों का लाइटवेट डबल स्क्ल्स (क्लासीफिकेशन) सुबह 7 . 30 से तीरंदाजी : अतनु दास बनाम देंग यू चेंग (चीनी ताइपै), पुरुष व्यक्तिगत अंतिम 32 एलिमिनेशन मैच , सुबह 6.15 से बैडमिंटन : पी वी सिंधू बनाम मिया ब्लिचफेल्ट (डेनमार्क) , महिला एकल अंतिम 16 , मुक्केबाजी : सतीश कुमार बनाम रिकार्डो ब्राउन (जमैका), पुरुष प्लस 91 किलो अंतिम 16 ,सुबह 8.15 से एम सी मैरीकॉम बनाम इंग्रिट लोरेना वालेंशिया (कोलंबिया), महिला 51 किलो अंतिम 16 , दोपहर 3. 35 से घुड़सवारी : फौवाद मिर्जा , सुबह छह बजे से सुबह 4 बजे से गोल्फ : अनिर्बान लाहिड़ी और उदयन माने, पुरुषों का व्यक्तिगत स्ट्रोक प्ले सुबह छह बजे से हॉकी : भारत बनाम अर्जेंटीना , पुरुष पूल ए मैच सेलिंग केसी गणपति और वरूण ठक्कर , पुरुषों की स्किफ नेत्रा कुमानन , महिलाओं की लेसर रेडियल रेस विष्णु सरवनन , पुरुषों की लेसर रेस तैराकी साजन प्रकाश पुरुषों की सौ मीटर बटरफ्लाइ हीट में , शाम 4.16 से

भास्कर ओरिजीनल:टोक्यो ओलिंपिक स्टेडियम के बाहर एक पिता 18 दिन से भूख हड़ताल पर, बस एक ही मांग- कोई मुझे मेरे बच्चों से मिलवा दे July 28, 2021 at 01:48PM

जापान में बच्चों की कस्टडी मां को ही देने वाले कानून के खिलाफ पिता की जंग

17 फोटोज में भारत-श्रीलंका दूसरा टी-20:राहुल और हसारंगा के बीच मैदान पर नोकझोंक; भुवनेश्वर की बॉल पर चाहर ने बेहतरीन कैच लपका, अंपायर भी हुए हैरान July 28, 2021 at 01:25PM

भारत V/S श्रीलंका तीसरा टी-20 आज:5 बैट्समैन के साथ बड़ा स्कोर बनाना टीम इंडिया के लिए चुनौती; चोटिल सैनी की जगह अर्शदीप को मिल सकता है मौका July 28, 2021 at 01:25PM

दूसरा T20: सितारों के बिना उतरी टीम इंडिया पर श्रीलंका की रोमांचक जीत, सीरीज 1-1 से बराबर July 28, 2021 at 08:01AM

कोलंबोश्रीलंका ने यहां आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में भारत को चार विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर कर दी है। भारत और श्रीलंका के बीच यह मुकाबला बुधवार को खेला जाना था, लेकिन मैच के दिन ही ऑलराउंडर क्रुणाल पंड्या के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की वजह से इस मैच को एक दिन के लिए स्थगित किया गया। भारत ने इस मैच में देवदत्त पडिक्कल, रितुराज गायकवाड़, नीतीश राणा और चेतन सकारिया को मौका दिया जिन्होंने इस मैच से अंतरराष्ट्रीय टी20 में डेब्यू किया। भारत ने पहले बल्लेबाजी के लिए भेजे जाने पर कठिन पिच पर श्रीलंकाई स्पिनरों का सामना करते हुए पांच विकेट पर 132 रन बनाए। जवाब में आखिरी ओवर तक रोमांचक रहे मैच में श्रीलंका ने दो गेंद बाकी रहते लक्ष्य हासिल कर लिया। श्रीलंका के लिए धनंजय डि सिल्वा ने 34 गेंद में नाबाद 40 रन बनाए जबकि मिनोद भानुका ने 31 गेंद में 36 रन की पारी खेली। भारत के लिए कुलदीप यादव ने दो विकेट लिए। उपकप्तान भुवनेश्वर कुमार ने अपने आखिरी ओवर में 12 रन दे डाले जिससे श्रीलंका के सामने आखिरी ओवर में सिर्फ आठ रन बनाने का लक्ष्य रह गया। अपना पहला मैच खेल रहे सकारिया के लिए उसे रोक पाना मुश्किल था। प्रेमदासा स्टेडियम की कठिन पिच पर भारतीय बल्लेबाजों को कितनी कठिनाई हो रही थी, उसका अनुमान इसी बात से लगाया जा सकता है कि 20 ओवरों में सिर्फ सात चौके और एक छक्का लगा जबकि 42 डॉट गेंदे डाली गई। कप्तान शिखर धवन ने संभलकर खेलते हुए 42 गेंद में 40 रन बनाए। भारी बारिश के कारण धीमी हुई आउटफील्ड पर रन बनाना मुश्किल हो रहा था लेकिन पडिक्कल ने 23 गेंद में 29 रन बनाए। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण कर रहे रितुरात गायकवाड़ ने 18 गेंद में 21 रन की पारी खेली। श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका की शॉर्ट गेंद पर वह पूल शॉट खेलने के प्रयास में मिनोद भानुका को कैच थमा बैठे। भारतीय टीम में सिर्फ पांच विशेषज्ञ बल्लेबाज उतरे थे लिहाजा धवन ने अपने चिर परिचित आक्रामक अंदाज में नहीं खेला। उन्होंने अपनी पारी में पांच चौके जड़े लेकिन ऑफ स्पिनर धनंजय डिसिल्वा को स्लॉग स्वीप लगाने के प्रयास में आउट हो गए। दूसरी ओर पडिक्कल ने धनंजय को स्लॉग स्वीप पर छक्का लगाया। कप्तान धवन के साथ 32 रन की साझेदारी में विकेटों के बीच उनकी दौड़ भी अच्छी थी। उन्होंने वानिंदु हसरंगा को इसी तरह के शॉट पर चौका लगाया। संजू सैमसन ने एक बार फिर मौका गंवा दिया और 13 गेंद पर सात रन बनाकर आउट हुए। अकिला धनंजय ने उन्हें बोल्ड किया। तीसरा मैच गुरुवार को यहीं खेला जाएगा।

वीडियो: भुवनेश्वर की गेंद पर राहुल चाहर ने लपका अद्भुत कैच, अंपायर भी दिखे हैरान July 28, 2021 at 07:19AM

कोलंबोश्रीलंकाई पारी के तीसरे ओवर की चौथी गेंद थी। अविष्का फर्नांडो ने पूरी ताकत लगाकर गेंद को फ्लिक कर दिया। अब गेंद काफी ऊंची उठाने के बाद सीमारेखा के बाहर जा ही रही थी कि तेज तर्रार फील्डर राहुल चाहर ने उसका रास्ता रोक लिया। काफी दूरी से दौड़कर पहुंचे राहुल ने बेहद चालाकी से गेंद को पकड़ा और सीमारेखा से बाहर जाने लगे तो उसे अंदर की ओर उछाल दिया। यही नहीं, फिर वापस लौटकर गेंद को पकड़ भी लिया। यह पूरा घटनाक्रम देखकर फील्ड अंपायर्स भी हैरान दिखे। थर्ड अंपायर ने दो बार जांचने के बाद अविष्का फर्नांडो को आउट करार दिया। इस तरह भुवनेश्वर की गेंद पर राहुल चाहर ने एक अद्भुद कैच लपका। अविष्का ने 13 गेंदों में दो चौके की मदद से 11 रन की पारी खेली। जब राहुल ने कैच लपका तो भारतीय खेमे की खुशी देखते बन रही थी। ऐसी रही भारतीय पारीभारत ने इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में पांच विकेट पर 132 रन बनाए। भारत की तरफ से कप्तान शिखर धवन ने 42 गेंदों पर पांच चौकों की मदद से सर्वाधिक 40 रन बनाए। श्रीलंका की तरफ से अकीला धनंजय ने दो विकेट लिए जबकि वनिंदु हसारंगा, दासुन शनाका और दुशमंता चमीरा को एक-एक विकेट मिला। इससे पहले श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका ने आर प्रेमादासा स्टेडियम में भारत के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टी20 मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारत और श्रीलंका के बीच यह मुकाबला मंगलवार को खेला जाना था लेकिन मैच शुरू होने से कुछ देर पहले ही टीम इंडिया के ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की वजह से इस मैच को एक दिन के लिए स्थगित किया गया।

आइसोलेशन को लेकर ओलंपिक एथलीट ने कहा, ताजी हवा न मिलना ‘अमानवीय’ July 28, 2021 at 01:47AM

तोक्यो कोविड-19 पॉजिटिव आने वाली एक ओलंपिक स्केटबोर्ड एथलीट ने बुधवार को कहा कि होटल में रहने की परिस्थतियां ‘अमानवीय’ हैं। कैंडी जैकब्स आठ दिन से पृथकवास में रह रही हैं और वह कोविड पॉजिटिव आने के कारण स्केटबोर्ड की स्ट्रीट स्पर्धा में हिस्सा नहीं ले सकीं। स्केटबोर्ड ओलंपिक खेलों में पदार्पण कर रहा है। आइसोलेशन में हैं खिलाड़ीइस खिलाड़ी ने कहा कि उन्हें अधिकारियों को बाध्य करना पड़ा कि उन्हें उनकी निगरानी में कमरे से बाहर कुछ ताजी हवा लेने की अनुमति दी जाये क्योंकि उनके कमरे की खिड़कियां खुलती नहीं हैं। जैकब्स (31 वर्ष) ने इंस्टाग्राम पर अपने वीडियो संदेश में कहा, ‘ताजा हवा नहीं लेने देना कितना अमानवीय है। ’ उन्होंने कहा, ‘यह मानसिक रूप से थकाने वाला है, मनुष्य जितना सहन कर सकता है, यह निश्चित रूप से उससे ज्यादा है।’ 15 मिनट ताजी हवा लेने को लेकर सात घंटे मिन्नतें जैकब्स को ओलंपिक गांव से हटाकर पृथकवास की सुविधा में रखा गया। जैकब्स ने कहा कि पृथकवास के सातवें दिन के बाद उन्होंने सात घंटे तक अधिकारियों से उन्हें एक खिड़की के सामने उनकी निगरानी में 15 मिनट तक खड़े रहकर ताजा हवा लेने की अनुमति देने का अनुरोध किया जिसके बाद ही वे इसके लिये सहमत हुए। जैकब्स ने कहा, ‘बाहर की ताजा हवा लेना मेरी जिंदगी का सबसे दुखद और सबसे अच्छा क्षण था।’ अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति और तोक्यो आयेाजकों ने टिप्पणी के लिये अनुरोध पर तुंरत कोई जवाब नहीं दिया।

देखें, पडिक्कल का ऐसा धांसू सिक्स, सीधे टीम इंडिया के डगआउट पहुंची गेंद July 28, 2021 at 06:32AM

कोलंबोरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के धांसू ओपनर देवदत्त पडिक्कल ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी-20 से अपने करियर का आगाज किया। इस मैच में उन्हें सूर्यकुमार यादव गैर मौजूदगी में तीसरे नंबर पर उतारा गया। इस बल्लेबाज ने जोरदार आगाज किया, लेकिन पारी को बड़े स्कोर में नहीं बदल सके। उन्होंने 23 गेंदों में एक चौका और छक्का की मदद से 29 रन बनाए। हालांकि, इस पारी के दौरान उनके बल्ले से निकला करियर का पहला सिक्सर देखने लायक रहा। पडिक्कल ने 11वें ओवर की आखिर गेंद पर डि सिल्वा को करारा प्रहार किया और गेंद को 6 रनों के लिए बाउंड्री से बाहर भेजा। उनका स्लॉग स्वीप इतना टाइमिंग से लगाया गया था कि गेंद मिड-विकेट बाउंड्री पार गई। यहीं भारतीय खिलाड़ियों का डगआउट भी था। ऐसी रही भारतीय पारी भारत ने इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में पांच विकेट पर 132 रन बनाए। भारत की तरफ से कप्तान शिखर धवन ने 42 गेंदों पर पांच चौकों की मदद से सर्वाधिक 40 रन बनाए। श्रीलंका की तरफ से अकीला धनंजय ने दो विकेट लिए जबकि वनिंदु हसारंगा, दासुन शनाका और दुशमंता चमीरा को एक-एक विकेट मिला। टॉस श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका ने आर प्रेमादासा स्टेडियम में भारत के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टी20 मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारत और श्रीलंका के बीच यह मुकाबला मंगलवार को खेला जाना था लेकिन मैच शुरू होने से कुछ देर पहले ही टीम इंडिया के ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की वजह से इस मैच को एक दिन के लिए स्थगित किया गया। टीमेंभारत: शिखर धवन (कप्तान), रितुराज गायकवाड़, देवदत्त पडिकल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), नीतीश राणा, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, राहुल चाहर, नवदीप सैनी, चेतन सकारिया और वरुण चक्रवर्ती। श्रीलंका : अविष्का फर्नांडो, मिनोद भानुका (विकेटकीपर), धनंजय डि सिल्वा, सादीरा समरविक्रमा, दासुन शनाका (कप्तान), रमेश मेंडिस, वनिंदु हसारंगा, चमीका करुणरत्ने, इसुरु उदाना, अकीला धनंजय और दुशमंता चमीरा।

भारत के लिए मुश्किलें बढ़ीं:9 खिलाड़ियों के आइसोलेट होने पर 5 नेट बॉलर्स को इंडियन स्क्वॉड में शामिल किया गया; भारत के पास सिर्फ 5 बैट्समैन बचे July 28, 2021 at 05:01AM

IND vs SL LIVE: शिखर और रितुराज ने दी दमदार शुरुआत, भारत हाफ सेंचुरी के करीब July 28, 2021 at 04:30AM

भारत बनाम श्रीलंका दूसरा टी-20, यहां देखें मैच का लाइव स्कोर

IND vs SL T20 LIVE: भारत बनाम श्रीलंका @कोलंबो, देखें लाइव अपडेट्स और स्कोर July 28, 2021 at 03:58AM

नई दिल्ली भारत बनाम श्रीलंका के बीचे दूसरा टी20 मैच कुछ ही देर में शुरू हो जाएगा। इससे पहले ये मुकाबला मंगलवार को होना था लेकिन टीम के खिलाड़ी क्रुणाल पांड्या के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद ये मुकाबला आज खेला जा रहा है। टीम में बड़े बदलाव किए गए हैं। देवदत्त पडिक्कल, रितुराज गायकवाड़, नीतीश राणा और चेतन साकरिया ये चार खिलाड़ी आज डेब्यू कर रहे हैं। क्रुणाल के करीबी खिलाड़ी निगेटिवइससे पहले भारत और श्रीलंका के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मैच क्रुणाल पंड्या के आरटीपीसीआर टेस्ट में पॉजिटिव आने के बाद टाल दिया गया था। हांलांकि, क्रुणाल के सभी करीबी खिलाड़ी नेगेटिव पाए गए हैं लेकिन उनका खेलना संदिग्ध माना जा रहा है। इस बीच खबर यह भी है कि एक ब्रॉडकास्ट क्रू बिना प्रक्रिया का पालन किए टी20 सीरीज से पहले भारतीय टीम के साथ जुड़ गया था। टीम के लिए बड़ा संकटलिस्ट में सूर्यकुमार यादव और पृथ्वी साव के नाम शामिल होना भारतीय टीम के लिए चिंता की होगी। ये दोनो खिलाड़ी विराट कोहली की कप्तानी वाली भारतीय टीम, जो इंग्लैंड में जुड़ने वाले थे। विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम को पांच टेस्ट मैचों की सीरज खेलनी है। वह टीम अहम खिलाड़ियों की चोट से गुजर रही है। इंग्लैंड दौरे पर भी दिक्कतएक करीबी सूत्र ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया, 'परिस्थिति देखें तो खिलाड़ी अभी जाएं या दो दिन बाद तो वे इंग्लैंड में पहले दो टेस्ट मैचों के लिए टीम के साथ नहीं जुड़ सकते। और मौजूदा हालात को देखते हुए कहा जा सकता है कि अब तो तीसरा टेस्ट भी संभव नहीं है। इंग्लैंड में जाने के बाद उन्हें क्वॉरनटीन में वक्त गुजारना होगा। इसके बाद ही वह टीम के साथ जुड़ सकते हैं।'

दूसरा T20: हार्दिक-पृथ्वी सहित कई दिग्गज बाहर, ये 4 खिलाड़ी कर रहे डेब्यू July 28, 2021 at 04:19AM

कोलंबोभारत और श्रीलंका के बीच दूसरा टी-20 मुकाबला कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जा रहा है। यह मैच 27 जुलाई को होना था, लेकिन भारतीय ऑलराउंडर क्रुणाल पंड्या के कोविड-19 पॉजिटिव पाए जाने के बाद मैच को रीशेड्यूल कर दिया गया था। क्रुणाल के संपर्क में रहे 8 खिलाड़ियों के भी क्वॉरंटीन होने की वजह से टीम लगभग पूरी बदल गई है। हार्दिक पंड्या, पृथ्वी साव और सूर्यकुमार यादव जैसे प्लेयर्स को सीरीज से बाहर होना पड़ा है। 4 खिलाड़ी डेब्यू कर रहे हैं। ये 4 कर रहे डेब्यूइंडियन प्रीमियर लीग में अपने धांसू प्रदर्शन से प्रशंसा बटोरने वाले देवदत्त पडिक्कल, रितुराज गायकवाड़, नीतीश राणा और चेतन साकरिया आज अपने टी-20 इंटरनैशनल करियर का आगाज कर रहे हैं। शिखर धवन टीम की कप्तानी कर रहे हैं, जबकि नेट बोलर्स के तौर पर दौरे पर गए ईशान पोरल, संदीप वॉरियर, अर्शदीप सिंह, आर. साई किशोर और सिमरजीत सिंह अब प्रमुख टीम का हिस्सा हैं। 9 इंडियन खिलाड़ी क्वारंटीनइससे पहले भारत और श्रीलंका के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मैच क्रुणाल पंड्या के आरटीपीसीआर टेस्ट में पॉजिटिव आने के बाद टाल दिया गया था। क्रुणाल के भाई हार्दिक पंड्या, विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन और देवदत्त पडिक्कल व कृष्णप्पा गौतम करीबी सूत्र थे। हालांकि, क्रुणाल के सभी करीबी खिलाड़ी नेगेटिव पाए गए हैं लेकिन सुरक्षा कारणों से उन्हें नहीं खिलाया जा रहा है। सूर्य और पृथ्वी के लिए मुश्किललिस्ट में सूर्यकुमार यादव और पृथ्वी साव के नाम शामिल होना भारतीय टीम के लिए चिंता है। ये दोनो खिलाड़ी विराट कोहली की कप्तानी वाली भारतीय टीम, जो इंग्लैंड में जुड़ने वाले थे। विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम को पांच टेस्ट मैचों की सीरज खेलनी है। वह टीम अहम खिलाड़ियों की चोट से गुजर रही है।

वेस्टइंडीज बनाम पाकिस्तान पहला टी-20, यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड July 28, 2021 at 04:37AM

टेबल टेनिस में चीन की बादशाहत खत्म:2004 ओलिंपिक के बाद पहली बार किसी दूसरे देश ने गोल्ड जीता, सिल्वर जीतकर भी चीनी खिलाड़ियों ने देश से मांगी माफी July 28, 2021 at 03:31AM

पूजा रानी के सघर्ष की कहानी: कंधे में चोट, जला हाथ, पिता थे खिलाफ, फिर भी नहीं हारीं July 28, 2021 at 02:51AM

तोक्योदो बार की एशियाई चैम्पियन भारतीय मुक्केबाज पूजा रानी (75 किग्रा) ने ओलिंपिक में अपनी पहली बाउट में धमाकेदार जीत दर्ज की। उन्होंने अल्जीरिया की इचरक चाएब को 5-0 से रौंदकर क्वॉर्टर फाइनल में जगह बना ली है। अब सिर्फ एक विनिंग पंच उन्हें पदक दिला देगा। खैर, यह तो रही आज की बात। इस होनहार मुक्केबाज का हरियाणा के भिवानी जिले से तोक्यो पहुंचने का सफर संघर्षभरा रहा है। कंधे की चोट और जला हाथवह कंधे की चोट (2017) से जूझती रहीं जिससे उनका करियर खत्म होने का भी डर बना हुआ था, उनका हाथ भी जल गया (2016) था। वित्तीय सहयोग की कमी के बावजूद उन्होंने हार नहीं मानी और कोशिश जारी रखी। उनकी मेहनत कामयाब रही और वह यहां तक पहुंच गईं। पिता थे बॉक्सिंग के खिलाफउनके पिता पुलिस अधिकारी हैं जो उन्हें इस खेल में नहीं आने देना चाहते थे क्योंकि उन्हें लगता था कि मुक्केबाजी आक्रामक लोगों के लिए ही है। उन्होंने पीटीआई को दिए एक इंटरव्यू में कहा था- मार लग जाएगी। मेरे पिता ने यही कहा था। उन्होंने कहा था कि यह खेल मेरे लिए नहीं है क्योंकि उन्हें लगता था कि मुक्केबाजी केवल आक्रामक (गुस्सैल) लोग ही करते हैं। हालांकि, अब उनके पिता बेटी पर गर्व कर रहे होंगे। ऐसा रहा फाइट का रोमांचतीस साल की भारतीय ने पूरे मुकाबले के दौरान अपने से 10 साल जूनियर प्रतिद्वंद्वी पर दबदबा बनाये रखा। हरियाणा की मुक्केबाज दाहिने हाथ के सीधे दमदार मुक्कों से नियंत्रण बनाये हुए थीं और उन्हें चाएब के रिंग में असंतुलन का भी काफी फायदा मिला। तीनों राउंड में रानी का दबदबा रहा जबकि चाएब भी अपना पहला ओलिंपिक खेल रही थीं लेकिन वह मुक्के सही जगह नहीं जड़ पा रही थीं। रानी ने पूरी बाउट के दौरान जवाबी हमले किये जबकि चाएब भी दमदार मुक्के लगाने का प्रयास कर रही थीं लेकिन वे अपने लक्ष्य से चूकते रहे। अब चीन की फाइटर से मुकाबलारानी अब 31 जुलाई को क्वार्टरफाइनल में ओलिंपिक कांस्य पदक विजेता, दो बार की एशियाई चैम्पियन और पूर्व विश्व स्वर्ण पदक विजेता चीन की लि कियान से भिड़ेंगी। चीन की 31 साल की मुक्केबाज का पूजा के खिलाफ रेकॉर्ड शानदार है। वह भारतीय मुक्केबाज को 2014 एशियाई खेलों के सेमीफाइनल में और पिछले साल जोर्डन में एशियाई ओलिंपिक क्वालीफायर में भी हरा चुकी हैं।

युवराज सिंह ने किया ऐसा नेक काम, जानकर आप भी ठोकेंगे सलाम July 28, 2021 at 03:17AM

हैदराबादभारत के पूर्व ऑलराउंडर और दो बार के विश्व कप विजेता टीम के सदस्य रहे युवराज सिंह की संस्था यूवीकैन फाउंडेशन ने तेलंगाना के निजामाबाद के सरकारी मेडिकल कॉलेज और जनरल अस्पताल में 120 क्रिटिकल केयर यूनिट (सीसीयू) बेड स्थापित किए हैं। फाउंडेशन को इसके लिए एसेंचर से वित्तीय सहायता मिली है। यूवीकैन फाउंडेशन ने अस्पताल को कई तरह के चिकित्सा उपकरण उपलब्ध कराए जिसमें बीपैप मशीन, आईसीयू वेंटिलेटर, पेशेंट मॉनिटर, क्रैश कार्ट और ऑक्सीजन सिलेंडर शामिल है। युवराज ने एक बयान जारी करते हुए कहा, हम सभी को कोविड-19 की दूसरी लहर के दौरान काफी नुकसान झेलना पड़ा है। हमने अपने प्रियजनों को खोया, हमें ऑक्सीजन, आईसीयू बेड और अन्य महत्वपूर्ण सुविधाओं के लिए भी संघर्ष करना पड़ा। युवराज ने आगे बयान में कहा, इस तरह के अनिश्चित संकट और कई जिंदगी के खोने के साथ-साथ मुझे खुद को एक व्यक्तिगत नुकसान से गुजरना पड़ा जिसके बाद, मैने यह ठाना कि मुझे इस घातक वायरस के खिलाफ लड़ाई में हमारे डॉक्टर्स और फ्रंटलाइन कार्यकर्ताओं का समर्थन करना चाहिए। उन्होंने आगे कहा- हमारी पहल मिशन 1000 बेड के माध्यम से, हम लोग अपने देश की मौजूदा क्षमता को बढ़ाने के लिए देश भर के अस्पतालों में केविड-19 क्रिटिकल केयर सुविधाएं स्थापित कर रहे हैं। युवराज सिंह ने बुधवार को तेलंगाना के गृह मंत्री महमूद अली, एसेंचर के प्रतिनिधी और अस्पताल के कुछ प्रतिनिधियों की मौजूदगी में इस सुविधा का उद्घाटन किया।

ओलिंपिक: पूजा रानी विनिंग पंच जड़ ट्विटर पर छाईं, देश की बेटी को लोग कर रहे सलाम July 28, 2021 at 02:27AM

भारत की होनहार मुक्केबाज बेटी पूजा रानी (75 किग्रा) तोक्यो ओलिंपिक के क्वॉर्टर फाइनल में पहुंच गई हैं। रानी अब 31 जुलाई को ओलिंपिक कांस्य पदक विजेता, दो बार की एशियाई चैम्पियन और पूर्व विश्व स्वर्ण पदक विजेता चीन की लि कियान से भिड़ेंगी। इस मुकाबले के लिए लोग पूजा को शुभकामनाएं दे रहे हैं...

दो बार की एशियाई चैंपियन भारतीय मुक्केबाज पूजा रानी (75 किग्रा) ने बुधवार को ओलिंपिक खेलों में पदार्पण करते हुए शुरुआती मुकाबले में अल्जीरिया की इचरक चाएब को 5-0 से पराजित कर क्वॉर्टरफाइनल में प्रवेश किया।


पूजा रानी विनिंग पंच जड़कर ट्विटर पर छाईं, देश की बेटी से लगी मेडल उम्मीद

भारत की होनहार मुक्केबाज बेटी पूजा रानी (75 किग्रा) तोक्यो ओलिंपिक के क्वॉर्टर फाइनल में पहुंच गई हैं। रानी अब 31 जुलाई को ओलिंपिक कांस्य पदक विजेता, दो बार की एशियाई चैम्पियन और पूर्व विश्व स्वर्ण पदक विजेता चीन की लि कियान से भिड़ेंगी। इस मुकाबले के लिए लोग पूजा को शुभकामनाएं दे रहे हैं...



अपने देश के लोगों का प्यार देख चानू की आंखें हुईं नम, बोलीं- इसीलिए ये मेडल मेरे लिए खास है July 28, 2021 at 01:26AM

मीराबाई चानू ने सोशल मीडिया पर कुछ यादगार तस्वीरें पोस्ट की हैं। चानू ने पूरे देश को उनका साथ देने के लिए बहुत शुक्रिया अदा किया है। इसी के साथ चानू ने लिखा है कि भारत और मेरे राज्य मणिपुर के लोगों ने मुझे जो प्यार दिखाया है, उसके कारण यह रजत पदक और भी खास है। मैं हर उस व्यक्ति की आभारी हूं जो आज मुझे बधाई देने आया और मुझे अपना आशीर्वाद दिया।

भारत के लिए तोक्यो ओलिंपिक में पहला पदक जीतने वाली मीराबाई चानू स्वदेश लौट आई हैं। भारत पहुंचते ही उनका भव्य स्वागत हुआ। उनकी एक झलक पाने के लिए लोग घंटों उनका इंतजार कर रहे थे।मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने भी उनको सम्मानित किया। चानू के लिए भी ये बहुत भावुक पल था।


Mirabai Chanu Grand Welcome: अपने देश के लोगों का प्यार देख चानू की आंखें हुईं नम, बोलीं- इसीलिए ये मेडल मेरे लिए खास है

मीराबाई चानू ने सोशल मीडिया पर कुछ यादगार तस्वीरें पोस्ट की हैं। चानू ने पूरे देश को उनका साथ देने के लिए बहुत शुक्रिया अदा किया है। इसी के साथ चानू ने लिखा है कि भारत और मेरे राज्य मणिपुर के लोगों ने मुझे जो प्यार दिखाया है, उसके कारण यह रजत पदक और भी खास है। मैं हर उस व्यक्ति की आभारी हूं जो आज मुझे बधाई देने आया और मुझे अपना आशीर्वाद दिया।



चानू की एक झलक के लिए बेकरार हुए लोग
चानू की एक झलक के लिए बेकरार हुए लोग

सोमवार को इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर हुए स्वागत समारोह की तरह ही यहां बीर टिकेंद्रजीत अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर मीराबाई की झलक पाने के लिए बड़ी संख्या में लोगों के साथ मीडियाकर्मी भी मौजूद थे । उनके हवाई अड्डे से बाहर निकलते ही अफरातफरी मच गयी।



ये मेडल और भी खास है- चानू
ये मेडल और भी खास है- चानू

मीराबाई चानू ने सोशल मीडिया पर कुछ यादगार तस्वीरें पोस्ट की हैं। चानू ने पूरे देश को उनका साथ देने के लिए बहुत शुक्रिया अदा किया है। इसी के साथ चानू ने लिखा है कि भारत और मेरे राज्य मणिपुर के लोगों ने मुझे जो प्यार दिखाया है, उसके कारण यह रजत पदक और भी खास है।



मैं हर शख्स की सदा आभारी रहूंगी- चानू
मैं हर शख्स की सदा आभारी रहूंगी- चानू

ये तस्वीर खुद मीराबाई चानू ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कीं। चानू ने लिखा कि वो इस स्वागत से अभिभूत हैं। उन्होंने कहा कि मैं हर उस व्यक्ति की आभारी हूं जो आज मुझे बधाई देने आया और मुझे अपना आशीर्वाद दिया।



मां से गले लगीं तो नहीं रुके आंसू- चानू
मां से गले लगीं तो नहीं रुके आंसू- चानू

हवाई अड्डे पर मंगलवार को अपनी मां से मिलने के बाद भावनाओं पर काबू नहीं रख सकीं और उनकी आंखें नम हो गयी। रियो (2016) ओलंपिक में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद मीराबाई को पिछले पांच वर्षों में बहुत बार घर आने का मौका नहीं मिला था।



घरवालों से मिलकर भावुक हुईं मीराबाई चानू
घरवालों से मिलकर भावुक हुईं मीराबाई चानू

ओलंपिक भारोत्तोलन में 49 किग्रा भार वर्ग में शनिवार को रजत पदक जीतने वाली मीराबाई यहां पहुंचने पर अपनी मां सेखोम ओंगबी तोम्गी लीमा और पिता सेखोम कृति मेइतेई से गले मिली जिसके बाद उनकी आंखें नम हो गयी। इस बीच सुरक्षाकर्मियों ने उनके आसपास एक घेरा बनाया था।



सम्मान समारोह में पहुंची थीं चानू
सम्मान समारोह में पहुंची थीं चानू

यह 26 साल की खिलाड़ी यहां से लगभग 25 किलोमीटर दूर नोगपोक काकचिंग गांव में रहती है। मीराबाई हवाई अड्डे से मणिपुर राज्य सरकार के सम्मान समारोह में शामिल होने पहुंची, जिसकी मेजबानी मुख्यमंत्री ने की थी।



सिल्वर मेडल विजेता मीराबाई चानू
सिल्वर मेडल विजेता मीराबाई चानू

मणिपुर की इस खिलाड़ी ने 49 किग्रा वर्ग में कुल 202 किग्रा (87 किग्रा + 115 किग्रा) भार उठाकर शनिवार को रजत पदक हासिल किया था। इससे पहले भारोत्तोलन में 2000 सिडनी ओलंपिक में कर्णम मल्लेश्वरी ने कांस्य पदक जीता था।



पूजा रानी के बॉक्सर बनने की कहानी:घर में बिना बताए खेलना शुरू किया, कॉलेज में एडमिशन के बाद पहली बार पहना था बॉक्सिंग ग्लव्स July 28, 2021 at 12:51AM

Pooja Rani Enters In QF: पूजा रानी अल्जीरियाई बॉक्सर को हरा QF में पहुंचीं, मेडल से एक 'पंच' दूर July 28, 2021 at 12:13AM

तोक्योभारतीय मुक्केबाज पूजा रानी (75 किग्रा) ने बुधवार को यहां ओलिंपिक खेलों में पदार्पण करते हुए शुरुआती मुकाबले में अल्जीरिया की इचरक चाएब को 5-0 से पराजित कर क्वॉर्टर फाइनल में प्रवेश किया। तीस साल की भारतीय ने पूरे मुकाबले के दौरान अपने से 10 साल जूनियर प्रतिद्वंद्वी पर दबदबा बनाए रखा। दो बार की एशियाई चैम्पियन दाहिने हाथ के सीधे दमदार मुक्कों से नियंत्रण बनाए हुए थीं और उन्हें चाएब के रिंग में संतुलन की कमी का भी काफी फायदा मिला। तीनों राउंड में रानी का दबदबा रहा जबकि चाएब भी अपना पहला ओलिंपिक खेल रही थीं लेकिन वह मुक्के सही जगह नहीं जड़ पा रही थीं। रानी ने विपक्षी से दूरी बनाकर चतुराई भरा प्रदर्शन किया। रानी ने पूरी बाउट के दौरान जवाबी हमले किए जबकि चाएब भी दमदार मुक्के लगाने का प्रयास कर रही थीं लेकिन वे अपने लक्ष्य से चूकते रहे। रानी का ओलिंपिक का सफर काफी मुश्किलों से भरा रहा है। वह कंधे की चोट से जूझती रहीं जिससे उनका करियर खत्म होने का भी डर बना हुआ था, उनका हाथ भी जल गया था। वित्तीय सहयोग की कमी के बावजूद वह यहां तक पहुंची हैं। उनके पिता पुलिस अधिकारी हैं जो उन्हें इस खेल में नहीं आने देना चाहते थे क्योंकि उन्हें लगता था कि मुक्केबाजी आक्रामक लोगों के लिए ही है। उन्होंने कहा था, ‘मार लग जाएगी। मेरे पिता ने यही कहा था। उन्होंने कहा था कि यह खेल मेरे लिए नहीं है क्योंकि उन्हें लगता था कि मुक्केबाजी केवल आक्रामक (गुस्सैल) लोग ही करते हैं।’

दीपिका कुमारी ने जगाई मेडल की उम्मीद, दूसरे राउंड में USA की जेनिफर को हराया July 28, 2021 at 12:40AM

तोक्यो भारतीय महिला तीरंदाज ने यहां चल रहे तोक्यो ओलिंपिक में महिला व्यक्तिगत तीरंदाजी इवेंट के दूसरे राउंड में अमेरिका की जेनिफर फर्नांडेज मुचिनो को हरा दिया है। दीपिका ने भूटान की करमा को हराकर दूसरे दौर में जगह बनाई। जेनिफर को 6-4 से हरायादीपिका ने करमा को एकतरफा अंदाज में 6-0 से हराया और राउंड-16 में जगह पक्की कर ली थी। उन्होंने दूसरे राउंड में भी अपना यह प्रदर्शन बरकरार रखा और जेनिफर को 6-4 से हराया। दीपिका ने राउंड-16 में पहला सेट गंवाया लेकिन फिर जोरदार वापसी करते हुए अगले दोनों सेट अपने नाम किए। तरूणदीप राय और प्रवीण जाधव हारे चौथे सेट में दीपिका एक बार फिर पिछड़ गईं लेकिन पांचवां और निर्णायक सेट अपने नाम कर उन्होंने यह बाधा भी पार कर ली और पदक की ओर एक और कदम बढ़ा दिया। दीपिका से पहले भारत के पुरुष तीरंदाजों तरूणदीप राय और प्रवीण जाधव ने भी पहले दौर का मुकाबला जीत दूसरे राउंड में जगह बनाई थी। पदक की उम्मीद बढ़ीलेकिन इन दोनों तीरंदाजों को राउंड-16 में हार का सामना करना पड़ा था। पुरुष तीरंदाजों के विफल रहने के बाद दीपिका पर पदक की उम्मीद बरकरार रखने की जिम्मेदारी थी जिसे उन्होंने राउंड-16 में बखूबी निभाया।

मौजूदा चैंपियन अर्जेंटीना के खिलाफ रुपिंदर पाल सिंह साबित हो सकते हैं तुरुप का इक्का July 27, 2021 at 09:13PM

तोक्यो पिछले मैच में शानदार वापसी करने वाली भारतीय पुरुष हॉकी टीम गुरुवार को मौजूदा चैंपियन अर्जेंटीना की कड़ी चुनौती से पार पाकर तोक्यो ओलंपिक के क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह सुरक्षित करने की कोशिश करेगी। इस मैच में सबकी नजरें ड्रैगफ्लिकर रुपिंदर पाल सिंह पर होगी जिन्होंने ने स्पेन के खिलाफ दो गोल किए। इनमें से एक उन्होंने पेनल्टी स्ट्रोक और दूसरा पेनल्टी कॉर्नर पर किया। रुपिंदर इस मैच में तुरुप का इक्का साबित हो सकते हैं, क्योंकि इस समय वह बेहतरीन लय में हैं। विश्व में चौथे नंबर के भारत ने अभी तक तीन मैचों में दो जीत दर्ज की हैं और वह पूल ए में दूसरे स्थान पर है। इस पूल में ऑस्ट्रेलिया ने अभी तक अपने तीनों मैच जीते हैं और वह शीर्ष पर है। अर्जेंटीना की रैंकिंग 7वीं है अर्जेंटीना वर्तमान में विश्व में सातवीं रैंकिंग पर है। वह एक जीत, एक हार और एक ड्रा से चौथे स्थान पर है। न्यूजीलैंड के खिलाफ 3-2 की संघर्षपूर्ण जीत के बाद भारतीयों को ऑस्ट्रेलिया के हाथों 1-7 की करारी हार का सामना करना पड़ा। पिछले चार दशक में पहले ओलिंपिक पदक की कवायद में लगी भारतीय टीम हालांकि स्पेन पर 3-0 की जीत से वापसी करने में सफल रही। भारत के आठ ओलिंपिक स्वर्ण पदकों में से आखिरी पदक 1980 में मास्को ओलिंपिक में आया था। अर्जेंटीना ने दूसरी तरफ अपना पहला मैच स्पेन से 1-1 से बराबर खेला जबकि मेजबान जापान को उसने 2-1 से हराया लेकिन ऑस्ट्रेलिया के हाथों उसे भी 2-5 से करारी हार झेलनी पड़ी थी। स्पेन पर जीत से मनप्रीत सिंह की अगुआई वाली भारतीय टीम का मनोबल निश्चित तौर पर बढ़ा है, विशेषकर तब जबकि ऑस्ट्रेलिया ने उसके हौसले पस्त कर दिए थे। हालांकि भारत के मुख्य कोच ग्राहम रीड के अनुसार टीम को खेल के हर पहलू में सुधार करने की जरूरत है। स्पेन के खिलाफ मंगलवार को टीम ने कम से आठ पेनल्टी कॉर्नर गंवाए जो कि कोच के लिए चिंता का विषय है। रीड ने कहा, 'सुधार के लिहाज से काफी चीजों पर काम करना है। स्पेन के खिलाफ हमने भी काफी कॉनर्नर गंवाए और जब ऐसा होता है तो वह चिंता का विषय बन जाता है लेकिन रक्षण के लिहाज से टीम ने वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया।' भारतीय टीम ने स्पेन के खिलाफ शुरू से दबाव बनाया और अर्जेंटीना की रक्षापंक्ति में सेंध लगाने के लिए वह यही रणनीति अपनाना चाहेगा। अनुभवी गोलकीपर पी आर श्रीजेश की अगुआई वाली भारतीय रक्षापंक्ति ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लचर प्रदर्शन किया था लेकिन स्पेन के खिलाफ उसने भी बेहतरीन खेल दिखाया। उसे अपने प्रदर्शन में निरंतरता बनाए रखनी होगी। भारत बनाम अर्जेंटीना रेकॉर्ड इन दोनों टीमों के बीच हालिया रिकॉर्ड की बात करें तो भारत का पलड़ा भारी लगता है। इस साल के शुरू में एफआईएच प्रो लीग का पहला मैच 2-2 से ड्रॉ छूटने के बाद भारत ने अर्जेंटीना को शूट आउट में 3-2 से हराया। इसके बाद उसने ब्यूनसआयर्स में अगला मैच 3-0 से जीता था। ओलिंपिक की तैयारियों के सिलसिले में इन दोनों टीमों ने आपस में चार मैच खेले थे। भारत ने पहला मैच 4-3 से जीता। अगला मैच 4-4 से ड्रा रहा जबकि अर्जेंटीना तीसरा मैच 1-0 से जीतने में सफल रहा। भारत ने आखिरी मैच 4-3 से जीता था। 'किसी भी टीम को हल्के में नहीं ले सकते' भारतीय ने कहा, 'इसमें संदेह नहीं कि हमारा अर्जेंटीना दौरा सफल रहा था लेकिन वह अतीत की बात है और यह पूरी तरह से भिन्न मौका है। इसलिए हम ओलिंपिक जैसे मंच पर किसी टीम को हल्के से नहीं ले सकते हैं।' उन्होंने कहा, 'यह अच्छा मैच होगा और मुझे लगता है कि हमें अपने कौशल पर विश्वास रखना होगा और उन सभी चीजों को दोहराना होगा जो हमने अभ्यास मैचों में की थी।'