Monday, September 7, 2020

देखें, किन गेंदबाजों के बोलिंग ऐक्शन की कॉपी कर रहे हैं जसप्रीत बुमराह September 07, 2020 at 07:34PM

नई दिल्ली () अलग हटकर चीजें करने के लिए जाने जाते हैं। उनके पास तमाम वैरिएशन हैं जो बल्लेबाजों को परेशान करती है। लेकिन () के ट्रेनिंग सेशन के दौरान उन्होंने कुछ और तीर तरकश से बाहर निकाले। जैसे उनका अपना गेंदबाजी ऐक्शन बल्लेबाजों को दिक्कत में डालने के लिए काफी न हो उन्होंने अतीत और वर्तमान दौर के कई गेंदबाजों के ऐक्शन की नकल की। सोमवार को मुंबई इंडियंस के टि्वटर हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट किया।बुमराह ने छह अलग-अलग गेंदबाजों के ऐक्शन की नकल की। हालांकि मुंबई इंडियंस ने किसी का नाम तो नहीं लिखा लेकिन देखकर लगा कि यह मुनाफ पटेल, ग्लेन मैक्ग्रा, मिशेल स्टार्क, केदार जाधव, श्रेयस गोपाल और अनिल कुंबले लग रहे थे। हालांकि यह पक्के तौर पर नहीं कहा जा सकता। ऐसा पहली बार नहीं है जब बुमराह ने नेट्स में कुछ अलग करने की कोशिश न की हो। 2017 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेंगलुरु वनडे से पहले भी उन्होंने ऐसा ही कुछ किया था। तब उन्होंने बाएं हाथ से स्पिन/सीम बोलिंग की थी। मुंबई इंडियंस की टीम ने इस वीडियो को ट्वीट करते हुए अपने फैन्स से पूछा, 'क्या आप सभी 6 गेंदबाजों को पहचान सकते हो, बुमराह जिनकी नकल कर रहे हैं।' सोशल मीडिया पर फैन्स भी इन बोलिंग ऐक्शन को देखकर सही जवाब देने की कोशिश कर रहे हैं।

यूएस ओपन: डोमिनिक थिएम और दानिल मेदवेदेव क्वॉर्टर फाइनल में September 07, 2020 at 07:06PM

न्यूयॉर्क नोवाक जोकोविच के अप्रत्याशित घटनाक्रम के कारण बाहर हो जाने के बाद खिताब के प्रबल दावेदार बने डोमिनिक थिएम और ने सीधे सेटों में जीत दर्ज करके क्वॉर्टर फाइनल में प्रवेश किया। ऑस्ट्रिया के दूसरी वरीयता प्राप्त थिएम ने पुरुष एकल के चौथे दौर में कनाडा के 15वें वरीय फेलिक्स आगुर अलीसामी को 7-6 (4), 6-1, 6-1 से हराया, जबकि तीसरी वरीयता प्राप्त रूसी खिलाड़ी मेदवेदेव ने अमेरिका के फ्रांसिस टिफोउ को 6-4, 6-1, 6-0 से पराजित किया। यह 2004 के फ्रेंच ओपन के बाद किसी ग्रैंडस्लैम टूर्नमेंट में पहला अवसर है, जबकि रोजर फेडरर, राफेल नडाल या नोवाक जोकोविच में से कोई भी क्वॉर्टर फाइनल में नहीं पहुंचा। थिएम ने कहा, 'यह मायने नहीं रखता कि यहां 'बिग थ्री' हैं या नहीं। हर कोई ट्रोफी उठाना चाहता है।' फेडरर और नडाल ने यूएस ओपन में हिस्सा नहीं लिया, जबकि जोकोविच चौथे दौर में पाब्लो कारेनो बस्टा के खिलाफ गलती से गेंद लाइन जज पर मारने के कारण टूर्नमेंट से बाहर कर दिए गए थे। इसके साथ ही पुरुष वर्ग में क्वॉर्टर फाइनल की स्थिति भी स्पष्ट हो गई। थीम का सामना आस्ट्रेलिया के 21वें वरीय अलेक्स डि मिनौर जबकि मेदवेदेव का हमवतन दसवीं वरीय आंद्रेई रूबलेव से होगा। मिनौर ने कनाडा के गैर वरीय वासेक पोसपिसिल को 7-6 (6), 6-3, 6-2 से जबकि रूबलेव ने इटली के छठी वरीय माटियो बारेटिनी को 4-6, 6-3, 6-3, 6-3 से शिकस्त दी। अन्य क्वॉर्टर फाइनल मैच 12वें वरीय डेनिस शापोवालोव और 20वें वरीय कारेनो बस्टा तथा पांचवें वरीय अलेक्सांद्र जेवरेव और 27वें वरीय बोर्ना कोरिच के बीच खेले जाएंगे। इस बीच जोकोविच को यूएस ओपन में अपनी गलती के कारण कुल 267,500 डॉलर का नुकसान हुआ। इनमें से चौथे दौर तक पहुंचने की इनामी राशि 250,000 डॉलर के अलावा खेल भावना के विपरीत काम करने के लिए लगाया गया 10,000 डॉलर और मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में नहीं आने पर लगाया गया 7,500 डॉलर का जुर्माना शामिल है।

बार्सिलोना के साथ बने रहने के फैसले के 3 दिन बाद मेसी मैदान पर उतरे, रोनाल्ड कोमैन के कोच बनने के बाद पहला ट्रेनिंग सेशन September 07, 2020 at 07:00PM

लियोनल मेसी ने बार्सिलोना के साथ बने रहने के फैसले के तीन दिन बाद ट्रेनिंग शुरू कर दी। क्लब ने उनकी ट्रेनिंग की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर कर यह जानकारी दी। पहले दिन मेसी ने अकेले ट्रेनिंग की। वे कोरोना टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद ही टीम से जुड़ पाएंगे। 33 साल के इस खिलाड़ी का रोनाल्ड कोमैन के कोच बनने के बाद यह पहला ट्रेनिंग सेशन था।

मेसी ने बीते हफ्ते शुक्रवार को बार्सिलोना छोड़ने के अपने फैसले को बदला था। तब उन्होंने कहा था कि मैं खुश नहीं था, इसलिए क्लब छोड़ना चाहता था। लेकिन मुझे ऐसा नहीं करने दिया गया। मैं कानूनी लड़ाई नहीं लड़ना चाहता था। इसलिए एक साल रूकने का फैसला लिया।

चैम्पियंस लीग में हार के बाद मेसी ने बार्सिलोना छोड़ने का फैसला किया था

बीते महीने 15 अगस्त को चैम्पियंस लीग के क्वार्टरफाइनल में जर्मनी के क्लब बायर्न म्यूनिख ने बार्सिलोना को 8-2 से हराया था। यह क्लब की अब तक की सबसे बड़ी हार थी। इसके बाद ही मेसी ने बार्सिलोना से अलग होने का फैसला कर लिया था। उन्होंने फैक्स भेजकर क्लब को यह जानकारी भी दे दी थी। वे टीम के प्री-सीजन ट्रेनिंग सेशन से पहले कोरोना टेस्ट कराने भी नहीं पहुंचे थे। लेकिन बार्सिलोना के मैनजेमेंट ने उन्हें साफ कर दिया था कि अगर वह इस क्लब को छोड़कर जाना चाहते हैं, तो उन्हें पहले 700 मिलियन यूरो (करीब 6 हजार करोड़ रुपए) चुकाने होंगे।

कानूनी पचड़े से बचने के लिए मेसी एक साल और बार्सिलोना के लिए खेलेंगे

हर्जाने की रकम को लेकर क्लब और मेसी के बीच विवाद बढ़ने पर उनके पिता और एजेंट जॉर्ज की बार्सिलोना क्लब के डायरेक्टर जोसेप मारिया मार्तोमेउ से कई दौर की मीटिंग हुई। इसके बाद मेसी ने एक साल और क्लब के साथ खेलने का फैसला किया।

ला लिगा में बार्सिलोना का पहला मैच 27 सितंबर को

मेसी 2020-21 सीजन की शुरुआत अगले हफ्ते जिरोना के खिलाफ मैच से कर सकते हैं। अगर वे यह मैच खेलते हैं, तो चैम्पियंस लीग के क्वार्टर फाइनल में बार्यन म्यूनिख के खिलाफ मिली 2-8 की हार के बाद यह उनका पहला मैच होगा। ला लिगा के नए सीजन में बार्सिलोना का पहला मुकाबला 27 सितंबर को विलारियल से होगा।

बार्सिलोना को 4 बार चैम्पियंस लीग चैम्पियन बनाया
मेसी ने बार्सिलोना को 10 ला लिगा और 4 चैम्पियंस लीग समेत 34 खिताब जिताए हैं। मेसी 30 जून को ही 700 गोल करने वाले दुनिया के 7वें खिलाड़ी बने हैं। इसमें क्लब के लिए 630 और अपने देश अर्जेंटीना के लिए 70 गोल शामिल हैं। सबसे ज्यादा 805 गोल का रिकॉर्ड ऑस्ट्रिया के जोसेफ बिकन के नाम है।

1180 करोड़ के साथ मेसी सबसे अमीर फुटबॉलर हैं

मेसी दुनिया के सबसे अमीर फुटबॉलर हैं। मेसी ने पिछले साल रोनाल्डो से 108 करोड़ रु. ज्यादा कमाए। मेसी की कमाई 120 मिलियन पाउंड (करीब 1180 करोड़ रुपए) है। वहीं, रोनाल्डो की कमाई 1072 करोड़ रुपए है। सिर्फ मेसी और रोनाल्डो ने कमाई में 100 मिलियन पाउंड का आंकड़ा पार किया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
लियोनल मेसी ने अकेले ही ट्रेनिंग की। कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद ही वे बाकी खिलाड़ियों के साथ जुड़ेंगे।

सेरेना विलियम्स 53वीं बार किसी ग्रैंड स्लैम के क्वार्टर फाइनल में, मारिया सक्कारी को हराकर आर्थर ऐश स्टेडियम में 100 मैच जीतने वाली पहली खिलाड़ी बनीं September 07, 2020 at 05:46PM

अमेरिका की वर्ल्ड नंबर-8 टेनिस प्लेयर सेरेना विलियम्स ने यूएस ओपन के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली। विलियम्स ने ग्रीस की मारिया सक्कारी को दो घंटे 28 मिनट तक चले मुकाबले में 6-3, 6-7(6) और 6-3 से हराया। वे 53वीं बार किसी ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में पहुंची।

इस जीत के साथ ही सेरेना आर्थर ऐश स्टेडियम में 100 मैच जीतने वालीं पहली खिलाड़ी बनीं। उनके बाद रोजर फेडडर ने यहां सबसे ज्यादा 77 मैच जीते हैं।

दो हफ्ते पहले सक्कारी ने सेरेना को हराया था

13वीं सीड सक्कारी ने दो हफ्ते पहले ही सेरेना को वेस्टर्न एंड सदर्न ओपन टेनिस टूर्नामेंट में हराया था। हालांकि, इस बार सेरेना ने उन्हें मौका नहीं दिया और मुकाबला जीत लिया।

सेरेना का क्वार्टर फाइनल में पिरोनकोवा से मुकाबला

अब सेरेना का क्वार्टर फाइनल में मुकाबला बुल्गारिया की त्स्वेताना पिरोनकोवा से होगा। वे पिरोनकोवा से अब तक नहीं हारी हैं। दोनों के बीच 4 मुकाबले हुए हैं। पिरोनकोवा ने प्री-क्वार्टर फाइनल में एलिज कॉर्नेट को 6-4, 6-7(5), 6-3 से शिकस्त दी थी। बुल्गारिया की 32 साल की इस खिलाड़ी ने ढाई साल बाद यूएस ओपन से कोर्ट पर वापसी की है। उन्होंने बेटे के पैदा होने के बाद ब्रेक लिया था।

मैं जूनुन के साथ खेलती रहूंगी: सेरेना

इस मैच के बाद विलियम्स ने कहा कि मैं हमेशा जुनून के साथ खेलती हूं और आगे भी इसे बरकरार रखूंगी। यह मेरा काम है। मैं सुबह उठकर यही करती हूं और साल के 365 दिन ही इसके लिए ट्रेनिंग करती हूं।

सेरेना इस टूर्नमेंट को जीतकर रिकॉर्ड 24वां ग्रैंड स्लैम टाइटल अपने नाम करना चाहती हैं। अगर वे ऐसा कर लेती हैं, तो मार्गरेट कोर्ट के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगी।

सेरेना ने 3 साल पहले ऑस्ट्रेलियन ओपन जीता था

विलियम्स ने आखिरी बार 2017 में ऑस्ट्रेलियन ओपन ग्रैंड स्लैम का खिताब जीता था। उस वक्त वह अपनी बेटी ओलिंपिया को जन्म देने वाली थीं। हालांकि, वह इसके बाद 4 बड़े टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची, लेकिन खिताब नहीं जीत सकीं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
इस मैच के बाद सेरेना विलियम्स ने कहा कि मैं हमेशा जुनून के साथ खेलती हूं और आगे भी इसे बरकरार रखूंगी।

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाड़ियों को क्वारैंटाइन से छूट नहीं मिलेगी, स्मिथ और वॉर्नर शुरुआती मैच नहीं खेल सकेंगे September 07, 2020 at 05:07PM

आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों को क्वारैंटाइन में राहत देने की अपील को ठुकरा दिया है। इंग्लैड में चल रही सीमित ओवर की सीरीज खत्म होने पर यूएई आने पर दोनों टीम के खिलाड़ियों को 6 दिन सेल्फ आइसोलेशन में रहना होगा। यानी स्टीव स्मिथ, डेविड वार्नर, जोस बटलर, जॉनी बेयरस्टो जैसे बड़े खिलाड़ी शुरुआती मैच में नहीं खेल सकेंगे।

इनमें इस बार सबसे महंगे 15.5 करोड़ रुपए में बिके ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस भी शामिल हैं। उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स ने खरीदा है।

खिलाड़ियों को छूट देने से सीजन पर खतरा: बीसीसीआई

बोर्ड के अधिकारी ने कहा कि हम सुरक्षा में ढील नहीं दे सकते। किसी को थोड़ी सी भी छूट देने से सीजन खतरे में आ जाएगा। फ्रेंचाइजी को इस फैक्ट के साथ आगे बढ़ना होगा कि उनके कुछ खिलाड़ी एक या दो मैचों में हिस्सा नहीं ले सकेंगे। इन मुश्किल हालातों में हमें सतर्क रहना होगा।

इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया सीरीज 16 सितंबर को खत्म होगी

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही सीरीज 16 सितंबर को खत्म होगी। जबकि आईपीएल 19 सितंबर से शुरू होगा। अगर खिलाड़ी 17 सितंबर तक भी यूएई पहुंच जाते हैं, तो भी वो 23 सितंबर तक होने वाले मैच में हिस्सा नहीं ले पाएंगे।

लीग में ऑस्ट्रेलिया के 17 और इंग्लैंड के 13 खिलाड़ी खेलेंगे। इससे पहले, फ्रेंचाइजी ने कहा था कि दोनों देशों के खिलाड़ी पहले से ही बायो सिक्योर माहौल में हैं। ऐसे में यूएई आने के बाद इन्हें क्वारैंटाइन होने की जरूरत नहीं। लेकिन गवर्निंग काउंसिल ने इसे नहीं माना।

राजस्थान को सबसे ज्यादा नुकसान

ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड सीरीज से सबसे ज्यादा नुकसान राजस्थान रॉयल्स टीम को होगा। टीम के कप्तान समेत तीन बड़े खिलाड़ी इन्हीं दो टीमों से हैं। राजस्थान के कप्तान ऑस्ट्रेलियाई स्टीव स्मिथ हैं। इनके अलावा इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर और तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर भी टीम के सदस्य हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
आईपीएल में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के 17 और 13 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। इसमें स्टीव स्मिथ(बाएं) राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी करेंगे। -फाइल

NIS के भोजन में मिला नाखून, हिमा दास ने की शिकायत September 07, 2020 at 05:55PM

साबी हुसैन, नई दिल्ली भारत का प्रतिष्ठित खेल संस्थान नेताजी सुभाष नैशनल इंस्टिट्यूट (NS-NIS), पटियाला एक बार फिर गलत कारणों से चर्चा में है। स्टाफ मेम्बर्स द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग की अनदेखी के बाद ओलिंपिक जाने वाले दो बॉक्सर्स द्वारा क्वॉरनटीन के नियम तोड़ने की खबर सामने आई। अब ताजा मामला फर्राटा धावक और कुछ अन्य ऐथलीट से जुड़ा है। हमारे सहयोगी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक कुछ ऐथलीट्स ने इंस्टिट्यूट के मेस में खराब क्वॉलिटी के भोजन पकाने और सर्व करने की शिकायत की है। यह घटना अगस्त के मध्य की है। उन्होंने ऐथलीट्स ने रसोई की साफ-सफाई को लेकर भी विरोध किया है। इस घटना के बाद के बाद स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (SAI) ऐक्शन में आ गया है। उसने 'फूड इंस्पेक्शन कमिटी' का गठन किया है। यह कमिटी इस बात की जांच करेगी कि क्या भोजन की क्वॉलिटी ऐथलीट्स की जरूरत के हिसाब है अथवा नहीं। वहीं SAI ने हालांकि इस पूरी घटना का ब्यौरा नहीं दिया है। लेकिन सूत्रों का कहना है कि हिमा ने अपने भोजन में नाखून मिलने की शिकायत की थी। असम की इस स्प्रिंटर ने अपने मोबाइल से भोजन की तस्वीर लेकर NIS प्रशासन को भेजी थी। सूत्रों का कहना है कि हिमा ने इस मसले को खेल मंत्री किरन रिजिजू के साथ भी उठाया है। रिजिजू ने SAI अथॉरिटी को फर्राटा धावक से बात करके मामला सुलझाने को कहा है। साई के डायरेक्टर जनरल, संदीप प्रधान, साई के सचिव रोहित भारद्वाज और अन्य अधिकारियों ने वर्चुअल रिव्यू मीटिंग की जिसमें हिमा और शिकायत करने वाले ऐथलीट्स शामिल हुए थे। सूत्रों ने यह भी कहा कि ऐथलीट्स ने अन्य शिकायतें भी की थीं जिसमें खाने में बाल मिलने की शिकायत की थी। उनकी यह भी शिकायत की थी कि किचन स्टाफ हाथों पर छींक कर न तो अपने हाथ धो रहे थे और न उन्हें सैनेटाइज कर रहे थे। NIS के एग्जिक्यूटिव निदेशक राज सिंह बिश्नोई ने क्वॉरनटीन का नियम तोड़ने पर बॉक्सर्स को फटकार भी लगाई थी। साई ने बयान जारी कर टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया कि घटना के बाद विस्तृत एसओपी जारी किए हैं ताकि मैटेरियल की सप्लाई की क्वॉलिटी को चेक किया जा सके। साई ने बयान जारी कर कहा, 'कुछ ऐथलीट ने अगस्त के मध्य में NS NIS, पटियाला में खाने की खराब क्वॉलिटी को लेकर सवाल उठाए हैं। जैसे ही यह बात हमारी जानकारी में लाई गई फौरन इस तरह के ऐक्शन लिए गए कि ऐथलीट्स को इस तरह के एक भी मामले का सामना न करना पड़े। अधिकारियों, स्टाफ और खिलाड़ियों के साथ उसी दिन बैठक की गई और यह निर्देश जारी किया गया कि खाने की क्वॉलिटी ऐथलीट्स की जरूरत के हिसाब से हो। ऐथलीट्स की ओर से मिले फीडबैक से पुष्टि होती है कि भोजन अब उनकी पसंद और जरूरत के हिसाब से मिल रहा है।' इसमें आगे कहा गया, 'नियम के अनुसार, SAI ने फूड इंस्पेक्शन कमिटी का गठन किया और NIS मे किचन स्टाफ को भी मजबूत किया। ऐथलीट के लिए खाने का सामान मंगवाने के लिए एक हेल्प लाइन नंबर भी बनाया गया है।' इस बयान में हिमा के हवाले से कहा गया है, 'हमारी परेशानियों को फौरन सुना गया। हमने कहा था कि यहां बन रहे खाने से हम खुश नहीं हैं। और जैसे ही हमने इस मुद्दे को उठाया, खाने की क्वॉलिटी में सुधार हो गया।'

बिग बैश लीग में खेलना चाहते हैं युवराज सिंह, चल रही है बात September 07, 2020 at 05:49PM

नई दिल्ली टीम इंडिया के पूर्व स्टार ऑलराउंडर () की निगाहें अब ऑस्ट्रेलिया की फेमस टी20 लीग बिग बैश लीग (BBL) पर हैं। युवी के मैनेजर जेसन वॉन ने संकेत दिए हैं कि इस ऑलराउंडर खिलाड़ी की बिग बैश में एंट्री की बात चल रही है। अगर सबकुछ सही रहता है, तो इस लीग में खेलने वाले युवराज पहले भारतीय खिलाड़ी होंगे। इस सीजन 3 दिसंबर से 6 फरवरी के बीच बीबीएल का 10वां सीजन शुरू होगा और अभी तक इस लीग में कोई भारतीय खिलाड़ी नहीं खेला है। भारतीय खिलाड़ियों के विदेशी लीग में न खेलने के पीछे सबसे बड़ा कारण बीसीसीआई (BCCI) का अपने खिलाड़ियों को एनओसी नहीं जारी करना है। भारतीय बोर्ड अपने खिलाड़ियों को तब तक NOC जारी नहीं करता है, जब तक वे भारतीय टीम और आईपीएल से रिटायर न हो चुके हों। 38 वर्षीय युवराज सिंह के मैनेजर जेसन वॉर्न ने 'द ऐज' को बताया, 'क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया भारतीय स्टार युवराज सिंह को अपनी इस टी20 लीग में शामिल करने को उत्सुक है। हम सीए के साथ मिलकर इस पर काम कर रहे हैं।' युवराज सिंह ने इंटरनैशनल क्रिकेट से अपने संन्यास के समय ही यह साफ कर दिया था कि वह अब अपनी बची हुई क्रिकेट विदेशी टी20 या टी10 लीग में खेलकर पूरा करना चाहते हैं। 2007 टी20 वर्ल्ड कप और 2011 के वर्ल्ड कप विजेता इस खिलाड़ी की अपने दौर में सीमित ओवर फॉर्मेट में तूती बोलती थी। टीम इंडिया और आईपीएल से रिटायरमेंट लेने के बाद युवराज कनाडा की ग्लोबल टी20 लीग और आबू धाबी टी10 लीग में खेलते दिखाई दिए थे। इस सीजन उनके कैरिबियाई प्रीमियर लीग (CPL) में भी खेलने की उम्मीद थी लेकिन कोविड- 19 के चलते इस बार यह संभव नहीं हो सका।

थॉमस और उबेर कप में खेलने को पीवी सिंधु राजी September 07, 2020 at 05:10PM

नई दिल्ली गत विश्व चैंपियन पीवी सिंधू () अगले महीने होने वाले थॉमस एवं उबेर कप (Thomas & Uber Cup) में खेलने के लिए राजी हो गई हैं। इससे पहले उन्होंने निजी कारणों से इस प्रतिष्ठित टूर्नमेंट से हटने का फैसला किया था। (BAI) के अध्यक्ष हेमंत विश्व सरमा ने सोमवार को यह जानकारी दी। सरमा ने ट्वीट किया, 'मैंने सिंधू से टीम से जुड़ने का आग्रह किया क्योंकि हमें अनुकूल ड्रॉ मिला है और हमारे पास में पदक जीतने का सर्वश्रेष्ठ मौका है।' उन्होंने कहा, 'वह राजी हो गई हैं और अपने पारिवारिक समारोह को पहले कराएंगी, जिससे कि भारतीय टीम का हिस्सा बनकर देश के लिए खेल सकें।' भारतीय महिला टीम को ग्रुप डी में 14 बार के विजेता चीन, फ्रांस और जर्मनी के साथ रखा गया है, जबकि पुरुष टीम को ग्रुप सी में 2016 के चैंपियन डेनमार्क, जर्मनी और अल्जीरिया के साथ जगह मिली है। पुरुष और महिला दोनों टीमों को 5वीं वरीयता दी गई है। इस प्रतिष्ठित टूर्नमेंट का आयोजन डेनमार्क के आरहुस में 3 से 11 अक्टूबर तक किया जाएगा। शुरुआत में इसका आयोजन 16 से 24 मई तक होना था लेकिन कोरोना वायरस महामारी के कारण इसे 15 से 23 अगस्त तक स्थगित किया गया। इसे इसके बाद दोबारा स्थगित करना पड़ा और अब इसका आयोजन अगले महीने किया जा रहा है। विश्व महासंघ (BWF) के मार्च में विश्व टूर को निलंबित करने के बाद अब तक कोई टूर्नमेंट नहीं हुआ है। बीएआई ने राष्ट्रीय शिविर के लिए 26 खिलाड़ियों का चयन किया है, जो हैदराबाद की अकादमी में शुरू हुआ। अंतिम टीम का चयन 17 सितंबर को किया जाएगा।

टेनिस शुरू होने के बाद दर्शकों के साथ पहला टूर्नामेंट, हर पांचवें दिन खिलाड़ियों का टेस्ट होगा; पहले राउंड में हारने वाले खिलाड़ी को भी 52 लाख रु. मिलेंगे September 07, 2020 at 04:30PM

फ्रांस में कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों के बावजूद इस महीने के आखिर में शुरू होने वाले फ्रेंच ओपन में दर्शकों को स्टेडियम में आने की इजाजत रहेगी। टूर्नामेंट के ऑर्गेनाइजर्स ने सोमवार को यह जानकारी दी। ऑर्गेनाइजर्स ने क्ले कोर्ट के इस इकलौते ग्रैंड स्लैम के हेल्थ प्रोटोकॉल भी जारी किए। इसके तहत खिलाड़ियों का हर पांचवें दिन कोरोना टेस्ट होगा।

इस बार फर्स्ट राउंड में हारने वाले प्लेयर्स के लिए पिछले साल के मुकाबले प्राइज मनी 30% बढ़ा दी गई। अब हर खिलाड़ी को 71 हजार डॉलर (52 लाख रुपए) मिलेंगे।

कोरोना के कारण फ्रेंच ओपन को 4 महीने के लिए टाला गया

यह टूर्नामेंट हर साल मई में खेला जाता है, लेकिन कोरोनावायरस के कारण इसे 4 महीने के लिए टाल दिया गया था। अब यह 27 सितंबर से खेला जाएगा।

स्टेडियम में रोज 20 हजार दर्शक आ सकेंगे

फ्रेंच टेनिस फेडरेशन के अध्यक्ष बर्नार्ड जियूडिसेल्ली ने कहा कि यह टेनिस की बहाली के बाद पहला टूर्नामेंट होगा, जिसमें दर्शक मौजूद होंगे। सरकार की नई गाइडलाइन के मुताबिक, पेरिस जैसे शहर में किसी भी तरह के स्पोर्ट्स, कल्चरल इवेंट में 5 हजार दर्शक मौजूद रह सकते हैं। फेडरेशन ने इसी हिसाब से फ्रेंच ओपन के लिए प्लान तैयार किया है।

स्टेडियम को तीन जोन में बांटा जाएगा

फेडरेशन स्टेडियम की कैपेसिटी के 50 से 60 फीसदी यानी रोजाना 20 हजार दर्शकों की अगवानी करना चाहता है। स्टेडियम को तीन जोन में बांटा जाएगा और दर्शक भी उस हिसाब से बटेंगे।

खिलाड़ियों का हर पांचवें दिन कोरोना टेस्ट होगा

ऑर्गेनाइजर्स ने कहा कि सभी खिलाड़ियों की कोरोना जांच कराई जाएगी और रिपोर्ट निगेटिव आने पर ही वे खेल सकेंगे। उनकी 72 घंटे के भीतर दोबारा जांच होगी और हर पांचवें दिन कोरोना टेस्ट होगा। खिलाड़ियों को दो होटलों में ठहराया जाएगा। स्टेडियम में आने वाले व्यक्ति को मास्क पहनना जरूरी होगा। टूर्नामेंट से जुड़े हर व्यक्ति का बायो सिक्योर बबल में आने से पहले कोरोनावायरस टेस्ट होगा, निगेटिव आने के बाद ही उसे एंट्री मिलेगी।

फर्स्ट राउंड की प्राइज मनी में इजाफा

ऑर्गेनाइजर्स ने आर्थिक तंगी झेल रहे खिलाड़ियों के साथ एकजुटता दिखाने के लिए इस बार पहले दौर की प्राइज मनी में 30 फीसदी का इजाफा किया है। इस बार टूर्नामेंट के फर्स्ट राउंड में हारने वाले खिलाड़ी को भी 71 हजार अमेरिकी डॉलर( करीब 52 लाख रुपए) मिलेंगे। वहीं, क्वालिफाई करने वाले खिलाड़ियों को भी पिछले साल के मुकाबले 27 फीसदी ज्यादा प्राइज मनी मिलेगी। क्वालिफिकेशन के पहले राउंड में हारने वाले प्लेयर्स को 11 हजार 800 अमेरिकी डॉलर( 8.67 लाख रुपए) मिलेंगे।

राफेल नडाल डिफेंडिंग चैम्पियन हैं

पिछले साल स्पेन के राफेल नडाल ने मेंस कैटेगरी में फ्रेंच ओपन जीता था। उन्होंने फाइनल में डोमिनिक थिएम को हराया था। यह उनका 12वां खिताब था। महिला कैटेगरी में मौजूदा वर्ल्ड नंबर-1 ऑस्ट्रेलिया की एश्ले बार्टी ने अपना पहला ग्रैंड स्लैम जीता था। उन्होंने फाइनल में चेक गणराज्य की 19 साल की खिलाड़ी मार्केटा वोंद्रोसोवा को शिकस्त दी थी। हालांकि, बार्टी इस साल कोरोना के कारण फ्रेंच ओपन नहीं खेलेंगी।

फ्रांस में 30 हजार कोरोना केस

फ्रांस में कोरोनावायरस से 30 हजार से अधिक मौतें हो चुकी हैं और बीते शुक्रवार को संक्रमण के 8000 मामले दर्ज हुए थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
स्पेन के राफेल नडाल ने पिछले साल फ्रेंच ओपन का खिताब जीता था। उन्होंने फाइनल में ऑस्ट्रिया के डोमिनिक थिएम को हराकर 12वां खिताब जीता था। -फाइल

देखें, जर्मनी के जोहानेस वेटर ने फेंका इतिहास का दूसरा सर्वश्रेष्ठ भाला September 07, 2020 at 04:43PM

वारसा (पौलेंड) जर्मनी के भाला फेंक ऐथलीट () भाला फेंक (javelin throw) स्पर्धा में विश्व रिकॉर्ड तोड़ने के करीब आकर चूक गए। वेटर ने पोलैंड के वर्ल्ड ऐथलेटिक्स कॉटिनेंटल टूर गोल्ड टूर्नमेंट में 97.76 मीटर दूरी का भाला फेंका। वह ऐसा करने वाले वे इतिहास के दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। वेटर चेकोस्लोवाकिया के जन जेलेज्नी के 24 साल पुराने रेकॉर्ड तोड़ने से 72 सेंटीमीटर पीछे रह गए। जेलेज्नी ने 1996 में 98.48 मीटर भाला फेंककर यह वर्ल्ड रेकॉर्ड अपने नाम किया था, जो आज भी कायम है। वेटर ने 2017 के लंदन में हुई विश्व चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीता था। उन्होंने खुद का पुराना रेकॉर्ड तोड़ा। उन्होंने अपने पिछले रेकॉर्ड से तीन मीटर ज्यादा दूर फेंका। विश्व ऐथलेटिक्स ने वेटर के हवाले से कहा, 'मुझे नहीं पता कि क्या कहना है। यह वास्तव में एक आदर्श क्षण के करीब था। जब आप अच्छा फेंकते हैं तो आप इसे अपने शरीर में महसूस कर सकते हैं।'

IPL शुरू होने से पहले ही मुंबई इंडियंस ने बनाया यह 'रेकॉर्ड' September 07, 2020 at 04:38PM

नई दिल्ली इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में मुंबई इंडियंस (MI) इकलौती टीम है जिसने चार बार ट्रोफी पर कब्जा किया है। और अब 2020 शुरू होने से कुछ दिन पहले मुंबई की यह फ्रैंचाइजी पहली टीम बन गई है जिसने इंस्टाग्राम पर पांच मिलियन फॉलोअर्स (MI 5 million Followers) का आंकड़ा हासिल कर लिया है। चेन्नै सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) 4.8 मिलियन के साथ दूसरे नंबर पर है और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) 4 मिलियन के साथ तीसरे पायदान पर है। यहां यह बात ध्यान देने वाली है कि अन्य किसी आईपीएल टीम के 2 मिलियन फॉलोअर्स भी नहीं हैं। कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) 2 मिलियन के करीब है उसके 1.7 मिलियन फॉलोअर्स हैं वहीं सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के 1.5 मिलियन फॉलोअर्स हैं और वह पांचवें स्थान पर है। दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) और किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) के 1.4 मिलियन इंस्टाग्राम फॉलोअर्स हैं वहीं 2008 में आईपीएल का पहला सीजन जीतने वाली राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) आखिरी पायदान पर है। उसने हाल ही में 1 मिलियन फॉलोअर्स का आंकड़ा पार किया है। मुंबई है मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस ने पिछले साल बेहद करीबी मुकाबले में चेन्नै सुपर किंग्स को एक रन से हराया था। वहीं 2017 में उसने राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स को भी एक रन से हराया था। मुंबई की टीम ने बीते कुछ बरसों में अच्छा खासा फैन बेस तैयार किया है। हालांकि रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम की बात करें तो यूएई में उसका रेकॉर्ड बहुत अच्छा नहीं हैं। 2014 में जब यूएई में आईपीएल के कुछ मैचों का आयोजन हुआ था तो मुंबई की टीम वहां एक भी मैच नहीं जीत पाई थी। हालांकि भारत में हुए अगले राउंड में उसने नौ में सात मैच जीतकर प्लेऑफ में जगह बना ली थी।

US OPEN: जीत के साथ सेरेना ने हासिल किया बड़ा मुकाम September 07, 2020 at 03:13PM

न्यू यॉर्क टेनिस स्टार ने सोमवार को के क्वॉर्टर फाइनल में जगह बना ली। विलियम्स ने तीनोंं सेट में बेहद कड़े मुकाबले में 15 वरीयता प्राप्त ग्रीस की मारिया सक्कारी को मात दी। सेरेना और मारिया के बीच यह मैच 2 घंटे 28 मिनट तक चला। इस मैच में सेरेना ने एक और कीर्तिमान अपने नाम किया। वह ऑर्थर ऐश स्टेडियम में 100 मैच जीतने वाली पहली खिलाड़ी बन गई हैं। इसे पहले कोई भी महिला या पुरुष खिलाड़ी ऐसा कारनामा नहीं कर पाया था। फ्लशिंग मीडोज के ऑर्थर ऐश स्टेडियम में हुए मुकाबले में सेरेना ने मारिया को 6-3, 6-7 (6/8), 6-3 से हराया। आपको बता दें कि सेरेना विलियम्स इस मैच में तीसरी वरीयता प्राप्त खिलाड़ी हैं। इस जीत के साथ ही सेरेना का क्वॉर्टर फाइनल में मुकाबला बुल्गारिया की त्स्वेताना पिरोनकोवा या फ्रांस की अलिज कॉर्नेट से होगा। सेरेना की नजर इस टूर्नमेंट को जीतकर 24 वां टाइटल अपने नाम करना चाहती हैं। इस टूर्नमेंट में जीत के बाद वह मार्गरेट कोर्ट के रेकॉर्ड की बराबरी कर लेंगी। विलियम्स ने आखिरी बार 2017 में ऑस्ट्रेलियन ओपन ग्रैंड स्लैम का खिताब जीता था। उस वक्त वह अपनी बेटी ओलिंपिया को जन्म देने वाली थीं। हालांकि वह इसके बाद 4 बड़े टूर्नमेंट्स के फाइनल में पहुंची हैं, लेकिन वहां से उन्हें खाली हाथ लौटना पड़ा है।

टीम इंडिया पर्थ की बजाय ब्रिस्बेन या एडिलेड से दौरा शुरू कर सकती है, 14 दिन के क्वारैंटाइन पीरियड में भी कोई ढील नहीं मिलेगी September 07, 2020 at 12:46AM

इस साल के आखिर में होने वाला टीम इंडिया का ऑस्ट्रेलिया दौरा पर्थ की बजाय ब्रिस्बेन या एडिलेड से शुरू हो सकता है। क्योंकि वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया की सरकार ने पर्थ में क्वारैंटाइन नियमों में ढील देने से इनकार कर दिया है। ऐसे में टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया पहुंचने पर ब्रिस्बेन या एडिलेड में 14 दिन का क्वारैंटाइन पीरियड पूरा कर सकती है।

इसके अलावा, ऑस्ट्रेलिया दौरा लिमिटेड ओवरों की सीरीज से शुरू हो सकता है। इसके बाद चार टेस्ट की सीरीज खेली जा सकती है। तीन-तीन मैचों की टी-20 और वनडे सीरीज पहले कराने का यह फायदा हो सकता है कि ओरिजिनल शेड्यूल में किसी मैच का नुकसान नहीं होगा।

ईएसपीएन क्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के बीच इस विकल्प पर चर्चा हो रही है, लेकिन दोनों बोर्ड ने अभी इस पर कोई अंतिम फैसला नहीं लिया है।

एडिलेड में दूसरा और तीसरा टेस्ट हो सकता है
मौजूदा शेड्यूल के मुताबिक 4 टेस्ट की सीरीज का पहला मैच 3 दिसंबर से ब्रिस्बेन, दूसरा 11 दिसंबर से एडिलेड, तीसरा 26 दिसंबर से मेलबर्न और चौथा अगले साल 3 जनवरी से सिडनी में खेला जाना है। लेकिन जिस तरह से विक्टोरिया में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। ऐसे में मेलबर्न में 26 दिसंबर से होने वाला बॉक्सिंग-डे टेस्ट एडिलेड में हो सकता है। एडिलेड पहले से ही डे-नाइट टेस्ट की मेजबानी की तैयारी कर रहा है। यहां 11 दिसंबर को डे-नाइट टेस्ट होना है।

पहले क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने पर्थ में क्वारैंटाइन की बनाई थी योजना
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को उम्मीद थी कि इंग्लैंड दौरे पर गई ऑस्ट्रेलिया की टीम सीधे पर्थ पहुंचेगी। वहीं, इंडिया टीम भी आईपीएल खत्म करते सीधे यहीं पहुंचने वाली थी। लेकिन वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया स्टेट गवर्नमेंट के होटल में क्वारैंटाइन रहने के कड़े नियमों के कारण सीए की योजना पर पानी फिर गया। वहीं, बीसीसीआई की ओर से भी क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से अनुरोध किया गया है कि पर्थ में यह संभव नहीं कि वह अपने खिलाड़ियों को बायो सिक्योर माहौल में ट्रेनिंग दे सके।

कोरोना प्रभावित देश से आकर बिना क्वारैंटाइन के ट्रेनिंग संभव नहीं

वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया राज्य सरकार के प्रमुख मार्क मैकगोवन ने कहा कि हमें नहीं लगा कि टीम को ज्यादा जोखिम वाले विदेशी स्थान से वापस लौट कर बिना क्वारैंटाइन पीरियड पूरा करने से पहले ट्रेनिंग करना चाहिए। सीए के ट्रेनिंग मॉडल में कई तरह के जोखिम थे। हमें अभी सतर्क रहने और सही काम करने की जरूरत है और गैरजरूरी जोखिम नहीं लेने चाहिए।

पिछली बार भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 2-1 हराया था
पिछली बार 2018 के आखिर में भी दोनों देशों के बीच 4 टेस्ट की सीरीज खेली गई थी। तब भारत ने ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में 2-1 से हराया था। टीम इंडिया की ऑस्ट्रेलिया में यह पहली टेस्ट सीरीज जीत थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 टेस्ट की सीरीज 3 दिसंबर से खेली जानी है। पहला टेस्ट ब्रिस्बेन में होना है। वहीं, दौरे पर इकलौता डे-नाइट टेस्ट 11 दिसंबर से एडिलेड में खेला जाएगा। -फाइल

जोकोविच क्यों हुए 'डिफॉल्ट', जानिए- क्या कहते हैं नियम September 07, 2020 at 12:43AM

नई दिल्लीदिग्गज टेनिस खिलाड़ी को यूएस ओपन से डिफॉल्ट (डिस्क्वॉलिफाइ) किया गया और वह इस ग्रैंडस्लैम से अप्रत्याशित रूप से बाहर हो गए। ऑफ-कोर्ट के सभी विवादों के बाद उन्हें ऑन-कोर्ट (टेनिस कोर्ट पर) दुर्व्यवहार के चलते बाहर कर दिया गया। फॉर्म में चल रहे वर्ल्ड नंबर-1 जोकोविच को मजबूत दावेदार माना जा रहा था लेकिन उन्होंने अपने स्पेनिश प्रतिद्वंद्वी पाब्लो कार्रेनो बुस्टा से हारने के बाद अनजाने में लाइन अंपायर की गर्दन पर गेंद मार दी। रविवार को चौथे राउंड के मुकाबले में हुई इस घटना के बाद जोकोविच का 29 मैच से चला आ रहा जीत का सफर भी थम गया। साथ ही वह अपना 18वां ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने से भी चूक गए। पढ़ें, भले ही कुछ लोगों और जोकोविच के फैंस को यह पसंद ना आया हो लेकिन नियमों के तहत उन पर कार्रवाई हुई। टिम हेमैन, जिन्हें ब्रिटिश टेनिस के दिग्गजों में गिना जाता है, को भी ऐसी सजा का सामना 1995 में विंबलडन में करना पड़ा था। क्या कहते हैं नियमयूएस ओपन के आयोजकों ने एक बयान जारी किया, 'ग्रैंड स्लैम की रूल बुक के अनुसार, जानबूझकर गेंद को खतरनाक तरीके से या कोर्ट के भीतर लापरवाही से मारने के बाद यूएस ओपन टूर्नमेंट रेफरी ने 2020-यूएस ओपन से नोवाक जोकोविच को डिफॉल्ट किया।' बयान में आगे कहा गया है, 'चूंकि उन्हें डिफॉल्ट किया गया है, इसकी वजह से जोकोविच यूएस ओपन में अर्जित सभी रैंकिंग अंक खो देंगे और टूर्नमेंट में जुर्माने के अलावा पुरस्कार के तौर पर मिलने वाली राशि पर भी फाइन लगाया जाएगा।' पढ़ें, 'डिफॉल्ट' करना खिलाड़ियों को दी जाने वाली एक दुर्लभ सजा है। इसे कम ही देखा जाता है, या कई बार चेतावनी देने के बाद ऐसा होता है (डिफॉल्ट रूप से एक ही मैच के परिणामों में चौथी बार चेतावनी देना) जिसमें मौखिक तौर पर, गेंद, रैकेट से जुड़ा दुर्व्यवहार, असम्मानजनक आचरण और अन्य अपराध शामिल हैं। जोकोविच को टूर्नमेंट से हटाए जाने के बाद यह सुनिश्चित हो गया है कि 2014 के यूएस ओपन के बाद पहली बार अब पुरुष एकल ग्रैंड स्लैम चैंपियन बिग थ्री के अलावा कोई नया खिलाड़ी बनेगा क्योंकि राफेल नडाल और रोजर फेडरर इस टूर्नमेंट में नहीं खेल रहे हैं।

ओलिंपिक पदक जीतना हमारा अंतिम लक्ष्य: मिडफील्डर नेहा September 07, 2020 at 12:16AM

बेंगलुरु भारतीय महिला हॉकी टीम की मिडफील्डर ने जोर देकर कहा है कि अगले साल होने वाले तोक्यो ओलिंपिक खेलों में पदक जीतना टीम का अंतिम लक्ष्य है। तोक्यो ओलिंपिक 2020 का आयोजन इस साल जुलाई-अगस्त में होना था लेकिन कोविड-19 (Covid- 19) महामारी के कारण इसे अगले साल के लिए स्थगित कर दिया गया है। 23 साल की नेहा ने कहा, 'इस समय हमारा ध्यान केवल तोक्यो ओलिंपिक पर है। हम पिछले कुछ महीनों से अपनी फिटनेस पर कड़ी मेहनत कर रहे हैं और अगले कुछ महीनों में अपने खेल में बेहतर करने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।' उन्होंने कहा, 'एफआईएच महिला सीरीज फाइनल्स जीतने के साथ एफआईएच को जीतकर तोक्यो ओलिंपिक का टिकट हासिल करना, हमारे लिए 2019 बेहतरीन साल रहा। हाल के वर्षों में हमने शीर्ष टीमों के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया है, जिससे तोक्यो में इतिहास बनाने को लेकर हमारा भरोसा बढ़ा है। तोक्यो ओलिंपिक में पदक जीतना हमारा आखिरी लक्ष्य है।' नेहा ने भारतीय टीम के लिए अब तक 75 मैच खेली हैं। उन्होंने कहा, 'मेरे लिए यह वास्तव में कठिन था। जब मैं पांचवीं कक्षा में थी, तब से ही मैंने हॉकी खेलना शुरू किया था। मेरी मां हमें पर्याप्त भोजन करने के लिए दिन-रात मेहनत करती थी। ऐसे में मेरे उपकरणों के लिए कुछ पैसे बचाना बहुत मुश्किल था।' नेहा भारत की पूर्व कप्तान प्रीतम रानी सिवाच को अपनी प्रेरणा मानती हैं। नेहा ने कहा, 'बचपन में अखबार में उनकी फोटो देखकर मैं स्थानीय मैदान में उनका खेल देखने जाती थी। उन्होंने मुझ से एक दिन मैदान आने का कारण पूछा तब मैंने कहा कि मैं भी खेलना चाहती हूं।'

सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए ड्रीम11 क्रिकेट फैन्स को देगा आईपीएल 2020 का सर्वश्रेष्ठ अनुभव September 06, 2020 at 11:26PM

भारत स्पोर्ट के सबसे बड़े महाआयोजन की तैयारी कर रहा है। इंडियन प्रीमियर लीग का 13वां संस्करण देश में लाखों लोगों को खुशी व उम्मीद की किरण प्रस्तुत करेगा। सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों ने लाइव स्पोर्ट का आनंद लिए जाने का तरीका बदल दिया है। इसलिए डिज्नी+ हॉट स्टार वीआईपी ने घर में ही स्टेडियम जैसा अनुभव प्रदान करने के लिए अभिनव तरीका प्रस्तुत किया है। यह तरीका स्पोर्ट्स की दुनिया में अद्वितीय है। फैंस वर्चुअल समुदाय में शामिल हो सकते हैं और सेल्फी व वीडियो साझा करते हुए रियल टाईम में अपने दोस्तों व क्रिकेट प्रेमियों के साथ मैचों का आनंद ले सकते हैं। ड्रीम11 आईपीएल 2020 केवल डिज्नी+ हॉट स्टार वीआईपी और डिज्नी+ हॉट स्टार प्रीमियम के नए व मौजूदा उपभोक्ताओं को उपलब्ध होगा।

पिछले टूर्नामेंट्स के मुकाबले इस बार ज्यादा उत्साह लाने के लिए डिज्नी+ हॉट स्टार वीआईपी ने इंटरेक्टिव वॉच एन प्ले सोशल फीड में नई विशेषताओं का समावेश किया है, जिसके द्वारा पूरे देश में क्रिकेट प्रेमियों का वर्चुअल समुदाय इस प्लेटफॉर्म पर लाइव मैच देखते हुए अपना उत्साह व सपोर्ट साझा कर सकेगा। स्टेडियम की जोशीली गर्जना जैसा माहौल बनाते हुए क्रिकेटप्रेमी संवादपूर्ण इमोजी स्ट्रीम का उपयोग कर देश का मूड प्रदर्शित कर सकेंगे। दुनिया में पहली बार क्रिकेटप्रेमी हॉट शॉट्स सेल्फी लेकर या फिर नए वीडियो फीचर ‘ड्युएट्स’ द्वारा खुद की अभिव्यक्ति कर सकेंगे। इसके द्वारा फैंस कस्टमाइज्ड वीडियो बना सकेंगे, जो फेमस शॉट्स की उनकी अभिव्यक्ति और उनके चहेते ड्रीम11 आईपीएल हीरोज़ की प्रतिक्रिया दिखाएगा, जिनमें से सर्वश्रेष्ठ का प्रदर्शन स्टार स्पोर्ट पर किया जाएगा।

श्री उदय शंकर, प्रेसिडेंट, वॉल्ट डिज्नी कंपनी एपीएसी एवं चेयरमैन, स्टार एवं डिज्नी इंडिया ने कहा, ‘‘पिछले कुछ सालों में आईपीएल देश के सबसे चहेते स्पोर्टिंग टूर्नामेंट्स में से एक बन गया है। कई महीनों के लॉकडाउन के बाद हमारा मानना है कि यह टूर्नामेंट भारत में नया उत्साह व खुशी लेकर आ सकता है। पूरे देश से लाखों फैन मिलकर इसमें चीयर करेंगे। रोचक अनुभव प्रदान करने के लिए टेक्नॉलॉजी का उपयोग न केवल विश्व में मापदंड स्थापित करेगा बल्कि आने वाले सालों में हमारे द्वारा खेल देखे जाने एवं उनका आनंद लिए जाने के तरीके को बदल देगा।’’

19 सितंबर से सभी लाइव मैच केवल डिज्नी+ हॉट स्टार वीआईपी (12 महीनों के लिए 399 रु.) और डिज्नी+ हॉट स्टार प्रीमियम (12 महीनों के लिए 1499 रु.) के मौजूदा व नए उपभोक्ताओं को देखने को मिलेंगे। यूजर्स ये सब्सक्रिप्शन सीधे प्लेटफॉर्म से अपना पसंदीदा डिजिटल पेमेंट विकल्प-क्रेडिट/डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग या यूपीआई द्वारा ले सकेंगे। इसके अलावा लोगों द्वारा सब्सक्रिप्शन लिया जाना आसान बनाने के लिए डिज्नी+ हॉट स्टार वीआईपी ने भारत की अग्रणी टेलीकॉम कंपनियों - जियो और एयरटेल के साथ टाई अप किया है। दोनों पार्टनर्स डिज्नी+ हॉट स्टार वीआईपी के 12 महीनों के सब्सक्रिप्शन के साथ बंडल्ड आकर्षक प्रिपेड रिचार्ज प्लान प्रस्तुत करेंगे। साथ ही जियो और एयरटेल के लाखों रिटेल स्टोर्स पर भी कैश या डिजिटल पेमेंट द्वारा सब्सक्रिप्शन लिया जा सकेगा।

डिज्नी+ हॉट स्टार वीआईपी उपभोक्ताओं को 399 रुपए प्रतिवर्ष के किफायती मूल्य में सर्वश्रेष्ठ मनोरंजन एवं लाइव स्पोर्टिंग एक्शन प्रदान करता है। डिज्नी+ हॉट स्टार के वार्षिक सब्सक्रिप्शन के साथ यूजर्स लाइव क्रिकेट एक्शन, जैसे पहली बार को एक ही सब्सक्रिप्शन में दो आईपीएल एक्शन (सितंबर’20 एवं मार्च-अप्रैल’21), एशिया कप और बीसीसीआई टूर्नामेंट देखने को मिलेंगे। इस प्लेटफॉर्म पर रिलीज लेटेस्ट ब्लॉकबस्टर मूवीज, दिल बेचारा, खुदा हाफिज, लूटकेस और जल्द ही रिलीज़ होने वाली अक्षय कुमार अभिनीत लक्ष्मी बॉम्ब आदि, सात भाषाओं में एक्सक्लूसिव हॉट स्टार स्पेशल शो, स्पेशल ऑप्स, आर्या एवं होस्टेस सीजन 2 आदि और हिंदी, तमिल व तेलुगू में डब सर्वश्रेष्ठ ग्लोबल सुपरहीरो मूवीज आदि देख सकते हैं। 19 सितंबर से ड्रीम11 आईपीएल 2020 का लाइव स्पोर्टिंग एक्शन देखिए केवल डिज्नी+ हॉट स्टार वीआईपी पर।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Keeping in mind the social distancing, Dream 11 will give cricket fans the best experience of IPL 2020

बायो सिक्योर बबल तोड़कर परिवार से मिले जोस बटलर, अंतिम T20I से बाहर September 06, 2020 at 11:55PM

साउथैम्पटन इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज () अपने परिवार के साथ समय बिताने के कारण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मंगलवार को होने वाले तीसरे और अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में नहीं खेल पाएंगे। इस 29 वर्षीय खिलाड़ी ने दूसरे टी20 में नाबाद 77 रन बनाकर अपनी टीम की छह विकेट से जीत में अहम भूमिका निभाई थी। इसके बाद वह इंग्लैंड के जैव सुरक्षित वातावरण से निकलकर अपने परिवार के पास चले गए थे। इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने सोमवार को जारी बयान में कहा, 'वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐजिस बाउल में मंगलवार को होने वाले अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में नहीं खेल पाएंगे।' इंग्लैंड तीन मैचों की सीरीज में अभी 2-0 से आगे है। टेस्ट टीम के सदस्य के रूप में बटलर ने वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए दो महीने जैव सुरक्षित वातावरण में बिताए। इसके बाद वह ऑस्ट्रेलिया के इंग्लैंड दौरे के लिए सीमित ओवरों की टीम से जुड़ गए। बयान में कहा, 'बटलर शुक्रवार को ओल्ड ट्रैफर्ड में होने वाले पहले एकदिवसीय मैच से पूर्व गुरुवार को जैव सुरक्षित वातावरण में वापस आ जाएंगे लेकिन इससे पहले उनके परीक्षण होंगे।' ऐजिस बाउल में अंतिम टी20 के बाद दोनों टीमें तीन मैचों की वन डे सीरीज के लिए मैनचेस्टर जाएंगी।

अनिल कुंबले के अनुभव से सीखना चाहता हूं: रवि बिश्नोई September 06, 2020 at 11:39PM

नई दिल्ली अंडर-19 वर्ल्ड कप में अपनी लेग स्पिन से भारत को फाइनल तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाने वाले रवि बिश्नोई () किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) के साथ इस बार अपना पहला आईपीएल खेलेंगे। पंजाब ने इस बार भारत के पूर्व कप्तान () को अपना डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट ऑपरेशन नियुक्त किया है और रवि की कोशिश है कि वह दुनिया के महानतम स्पिनरों में से एक कुंबले के अनुभव का अधिक से अधिक लाभ उठा सकें। रवि ने कहा है कि यह उनके लिए कुंबले से सीखने का शानदार मौका है, जिसका वह पूरी तरह से उपयोग करना चाहते हैं। रवि ने यूएई से फोन पर बात करते हुए कहा, 'वो विश्व के महान स्पिनरों में से एक हैं इसलिए मैं उनसे काफी सारी चीजें सीखने की कोशिश कर रहा हूं। यही कोशिश है कि मैं उनका अनभुव कैसे अपने अंदर ले सकूं। चाहें मैच टेम्परामेंट हो, स्किल्स हो, वह मैच स्थिति को कैसे संभालते थे, फ्लिपर कैसे फेकते थे, यह सब मैं उनसे सीखने की कोशिश कर रहा हूं। अभी मेरे पास समय है, उनसे सीखने का और यह मेरे लिए सबसे अच्छा मौका है।' रवि ने कहा, 'कुंबले सर ने मुझसे यही कहा है कि मैच स्थिति के हिसाब से गेंदबाजी करो और आपको जो लगता है कि मैं यह कर सकता हूं तो वो करो।' टीम को इस सीजन लोकेश राहुल के रूप में नया कप्तान भी मिला है। रवि ने अपने कप्तान की भी तारीफ की है और साथ ही टीम को इस बार खिताब की प्रबल दावेदार भी बताया। रवि ने कहा, 'राहुल एक अच्छे खिलाड़ी के साथ-साथ एक अच्छे कप्तान भी हैं। नेट्स में वह हर खिलाड़ी के पास जाकर बात करते हैं। बताते हैं कि क्या कर सकता है क्या नहीं। बहुत अच्छा लग रहा है अभी तक उनसे बात करके और इसी कारण उनकी कप्तानी में खेलने के लिए उत्साहित हूं। टीम का सेटअप भी काफी अच्छा है। सभी खिलाड़ी अच्छी लय में लग रहे हैं। हमारी टीम खिताब की दावेदार तो है।' कोविड-19 के कारण आईपीएल में खिलाड़ियों को कई प्रोटोकॉल का पालन करना पड़ रहा है। इस समय खिलाड़ी बायो बबल में रहे रहे हैं, जो आम स्थिति से जाहिर तौर पर थोड़ा मुश्किल है। रवि ने कहा है कोविड-19 ने आईपीएल को पहले से ज्यादा चुनौतीपूर्ण बना दिया। उन्होंने कहा, 'आईपीएल एक बड़ा स्टेज है। यहां विश्व के बड़े से बड़े खिलाड़ी आते हैं। इसलिए यह विश्व की सबसे मुश्किल क्रिकेट लीग है। और फिर कोविड के आने से यह और मुश्किल हो गई है क्योंकि मैदान के अंदर और बाहर आपको हमेशा सतर्क रहना पड़ेगा ताकि कुछ अनहोनी न हो। इसलिए पहले से थोड़ा चुनौतीपूर्ण तो बिल्कुल हो गया है।' मार्च के मध्य में भारतीय सरकार ने कोविड-19 के कारण लॉकडाउन लगा दिया था। तब से सभी तरह की गतिविधियां बंद थीं और खिलाड़ियों को अपने घरों में ही बंद रहना पड़ा था। लंबे समय बाद क्रिकेट, ट्रेनिंग पर वापसी कितनी मुश्किल है? इस पर युवा खिलाड़ी ने कहा, 'कोविड का हम कुछ नहीं कर सकते। वो सभी के लिए था। भारत में जब अनलॉक शुरू हुआ था तो थोड़ी बहुत ट्रेनिंग और जिम करने लगे थे। अब यहां आए हुए काफी दिन हो गए हैं और ट्रेनिंग कर रहे हैं, तो वापसी कर अच्छा लग रहा है। अभी गेंदबाजी करते हुए अच्छा लग रहा है। आगे देखते हैं क्या होता है।' आईपीएल को राष्ट्रीय टीम के रास्ते के तौर पर देखने के सवाल पर रवि ने कहा, 'मेरे लिए आईपीएल एक अच्छा मौका है। मैं बस यही कोशिश करूंगा कि मुझे जब भी खेलने का मौका मिले तो मैं अपनी टीम को जिता सकूं। मैं भविष्य के बारे में तो ज्यादा नहीं सोचना चाहता। वर्तमान में रहकर अच्छा करने की कोशिश करना चाहता हूं।' किंग्स इलेवन पंजाब को अपना पहला मैच 20 सितंबर को दुबई में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेलना है।

CPL: प्रवीण तांबे का शानदार कैच, डैनी मॉरिसन ने कहा- उम्र सिर्फ आंकड़ा है September 06, 2020 at 11:03PM

नई दिल्ली की उम्र 48 साल है लेकिन इस खिलाड़ी का जज्बा कई युवाओं पर भारी है। कैरेबियन प्रीमियर लीग में त्रिनबागो नाइट राइडर्स के लिए खेलने वाले तांबे ने एक शानदार कैच लपका है। वह अगले महीने 49 साल के हो रहे हैं। उन्होंने रविवार को सेंट कीट्स और नेविस प्रैट्रिऑट्स के खिलाफ बेन डंक का शानदार कैच लपका। यह सेंट कीट्स की पारी का 7वां ओवर चल रहा था। डंक ने फवाद अहमद की गेंद पर रिवर्स स्वीप किया। लेकिन गेंद ने बल्ले का ऊपरी किनारा लिया। तांबे ने शॉर्ट थर्ड मैन पर अपने दाएं ओर दौड़ लगाते हुए कम ही वक्त में काफी दूरी तय की। इसके बाद उन्होंने छलांग लगाते हुए गेंदो को दोनों हाथों से कैच कर लिया। तांबे के इस प्रयास से न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज और क्रिकेट कॉमेंटेटर ने 48 वर्षीय तांबे के कैच की तारीफ की। उन्होंने कहा, 'वो कहते हैं ना, उम्र सिर्फ एक नंबर है... #welldonePravin अगले महीने 49 के होने वाले #proudlymadeinIndia ।' पिछले महीने तांबे कैरेबियन प्रीमियर लीग में खेलने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बने थे। वह टी20 क्रिकेट के लिहाज से काफी अधिक उम्र के खिलाड़ी रहे। 2018 में भारत के पूर्व अंडर-19 प्लेयर सनी सोहेल को बारबेडोस त्रिडेंस के लिए खेलने का मौका मिला था। हालांकि उस समय उन्हें अमेरिकी नागरिक के रूप में चुना गया था। तांबे ने 41 साल की उम्र में 2013 में आईपीएल में डेब्यू किया था। तांबे ने आईपीएल में 30.5 के औसत से 28 विकेट लिए हैं। वह राजस्थान रॉयल्स, गुजरात लायंस और सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेले हैं।

Sunrisers Hyderabad IPL Schedule: सनराइजर्स हैदराबाद का पूरा शेड्यूल देखें September 06, 2020 at 07:25PM

नई दिल्ली IPL 2020 Sunrisers Hyderabad Full Schedule: सनराइजर्स हैदराबाद की टीम आईपीएल 13 में अपना पहला मैच 21 सितंबर को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ खेलेगी। यह मैच दुबई में खेला जाएगा। रविवार को बीसीसीआई ने इंडियन प्रीमियर लीग के इस सीजन के लिए शेड्यूल जारी किया। सनराइजर्स के पास डेविड वॉर्नर, केन विलियमसन, जॉनी बेयरस्टो जैसे मजबूत बल्लेबाज हैं वहीं साथ ही टीम का गेंदबाजी आक्रमण भी काफी मजबूत है। संदीप शर्मा, भुवनेश्वर कुमार, शाहबाज नदीम, बिली स्टानलेक, खलील अहमद और सिद्धार्थ कौल जैसे गेंदबाज हैं।
तारीख बनाम समय मैदान
1 21 सितंबर 2020, सोमवार रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर शाम 7:30 बजे दुबई
2 26 सितंबर 2020, शनिवार कोलकाता नाइट राइडर्स शाम 7:30 बजे अबू धाबी
3 29 सितंबर 2020, मंगलवार दिल्ली कैपिटल्स शाम 7:30 बजे अबू धाबी
4 02 अक्टूबर 2020, शुक्रवार चेन्नई सुपर किंग्स शाम 7:30 बजे दुबई
5 04 अक्टूबर 2020, रविवार मुंबई इंडियंस दोपहर 3:30 बजे शारजाह
6 08 अक्टूबर 2020, गुरुवार किंग्स इलेवन पंजाब शाम 7:30 बजे दुबई
7 11 अक्टूबर 2020, रविवार राजस्थान रॉयल्स दोपहर 3:30 बजे दुबई
8 13 अक्टूबर 2020, मंगलवार चेन्नै सुपर किंग्स शाम 7:30 बजे दुबई
9 18 अक्टूबर 2020, रविवार कोलकाता नाइट राइडर्स दोपहर 3:30 बजे अबू धाबी
10 22 अक्टूबर 2020, गुरुवार राजस्थान रॉयल्स शाम 7:30 बजे दुबई
11 24 अक्टूबर 2020, शनिवार किंग्स इलेवन पंजाब शाम 7:30 बजे दुबई
12 27 अक्टूबर 2020, मंगलवार दिल्ली कैपिटल्स शाम 7:30 बजे दुबई
13 31 अक्टूबर 2020, शनिवार रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर शाम 7:30 बजे शारजाह
14 03 नवंबर 2020, मंगलवार मुंबई इंडियंस शाम 7:30 बजे शारजाह

Rajasthan Royals Schedule: राजस्थान रॉयल्स का पूरा शेड्यूल September 06, 2020 at 08:11PM

नई दिल्ली () आईपीएल 2020 में अपने सफर की शुरुआत चेन्नै सुपर किंग्स के खिलाफ मुकाबले से करेगी। यह मैच 22 सितंबर को शारजाह में खेला जाएगा। बीसीसीआई ने रविवार को आईपीएल के 13वें सीजन का शेड्यूल जारी किया। आईपीएल की शुरुआत 19 सितंबर से यूएई में हो रही है। राजस्थान की टीम ने इस साल अनुभवी आक्रामक बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा को अपनी टीम में शामिल किया है। टीम को उम्मीद है कि उथप्पा के आने से उनकी बल्लेबाजी को नयी धार मिलेगी।
तारीख बनाम समय मैदान
1 22 सितंबर 2020, मंगलवार चेन्नै सुपर किंग्स शाम 7:30 बजे शारजाह
2 27 सितंबर 2020, रविवार किंग्स इलेवन पंजाब शाम 7:30 बजे शारजाह
3 30 सितंबर 2020, बुधवार कोलकाता नाइट राइडर्स शाम 7:30 बजे दुबई
4 03 अक्टूबर 2020, शनिवार रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर दोपहर 3:30 बजे अबू धाबी
5 06 अक्टूबर 2020, मंगलवार मुंबई इंडियंस शाम 7:30 बजे अबू धाबी
6 09 अक्टूबर 2020, शुक्रवार दिल्ली कैपिटल्स शाम 7:30 बजे शारजाह
7 11 अक्टूबर 2020, रविवार सनराइजर्स हैदराबाद दोपहर 3:30 बजे दुबई
8 14 अक्टूबर 2020, बुधवार दिल्ली कैपिटल्स शाम 7:30 बजे दुबई
9 17 अक्टूबर 2020, शनिवार रॉयल चैलेंजर्स बैगलोर दोपहर 3:30 बजे दुबई
10 19 अक्टूबर 2020, सोमवार चेन्नै सुपर किंग्स शाम 7:30 बजे अबू धाबी
11 22 अक्टूबर 2020, गुरुवार सनराइजर्स हैदराबाद शाम 7:30 बजे दुबई
12 25 अक्टूबर 2020, रविवार मुंबई इंडियंस शाम 7:30 बजे अबू धाबी
13 30 अक्टूबर 2020, शुक्रवार किंग्स इलेवन पंजाब शाम 7:30 बजे अबू धाबी
14 1 नवंबर 2020, सोमवार कोलकाता नाइडर्स शाम 7:30 बजे दुबई

जोकोविच हुए डिस्क्वॉलिफाइ- ग्रैंड स्लैम्स पर बिग थ्री का राज समाप्त September 06, 2020 at 10:06PM

न्यू यॉर्क से के सनसनीखेज रूप से बाहर होने के बाद ग्रैंड स्लैम टेनिस टूर्नमेंट में बिग थ्री की बादशाहत का अंत हो गया। यूएस ओपन में और नहीं खेल रहे हैं और ऐसे में जोकोविच अपना 18वां ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने के प्रबल दावेदार माने जा रहे थे। लेकिन उनके अनजाने में एक लाइन जज के गेंद मारने के बाद उन्हें टूर्नमेंट से बाहर होना पड़ा। साल 2016 वह आखिरी बार था जब इन तीन बड़े खिलाड़ियों के अलावा किसी अन्य खिलाड़ी ने ग्रैंड स्लैम खिताब पर कब्जा किया हो। तब स्तान वॉवरिंका ने यूएस ओपन जीता था। पिछले 13 ग्रैंड स्लैम खिताब इन्हीं तीनों खिलाड़ियों के नाम रहे हैं। साल 2004 में यह आखिरी बार था जब ये तीनों खिलाड़ी ही क्वॉर्टर फाइनल में नहीं थे। तब फेडरर को फ्रेंच ओपन के तीसरे राउंड में गस्तावो क्यूरटन ने हराया था। रविवार को जोकोविच को कड़े संघर्ष का सामना करना पड़ा। सर्बियाई खिलाड़ी पहले सेट में पाब्लो करनो बस्ता के खिलाफ 5-6 से पीछे चल रहे थे। टूर्नमेंट में बाकी बचे खिलाड़ी शायद जोकोविच के बाहर होने पर उत्साहित होंगे। उन्हें अपने जीतने के अवसर बढ़े हुए नजर आ रहे होंगे। पांचवी वरीयता प्राप्त एलेक्जेंडर जवेरेव ने कहा, 'मुझे लगता है कि अब मुकाबला वाकई रोमांचक हो गया है।'

स्टुअर्ट ब्रॉड ने बटलर को इंग्लैंड का ‘सीमित ओवरों का सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर’ बताया September 06, 2020 at 10:33PM

साउथैम्पटनइंग्लैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज () ने अपने साथी विकेटकीपर बल्लेबाज () को सीमित ओवरों में अपने देश का अब तक का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बताया है। बटलर ने रविवार को यहां एजेस बाउल मैदान पर ऑस्ट्रेलिया () के खिलाफ खेले गए दूसरे टी 20 मैच में 54 गेंदों पर आठ चौके और दो छक्के की मदद से 77 रनों की नाबाद पारी खेली। बटलर की इस पारी के दम पर इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया से मिले 158 रनों के लक्ष्य को चार विकेट खोकर सात गेंद बाकी रहते हासिल किया और तीन मैचों की टी20 सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली। इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर नील फेयरब्रदर ने लिखा, 'जिस रफ्तार से बटलर ने बल्लेबाजी की और सबसे जरूरी अपनी टीम को जीत दिलाई, एक बल्लेबाज ने जिस समझदारी और हुनर से बल्लेबाजी की वह शानदार है।' ब्रॉड ने इसे रीट्वीट करते हुए कॉमेंट किया, ‘इंग्लैंड के सबसे अच्छे सफेद गेंद खेलने वाले खिलाड़ी जोस बटलर ने एक बार फिर इस बात को साबित करके दिखा दिया है।’ बटलर ने पहले टी 20 मैच में भी 44 रनों का स्कोर किया था और इंग्लैंड ने इस मैच को दो रन से जीता था। इस बीच, ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने भी मैच समाप्त करने की बटलर की क्षमता की तारीफ की है। स्टार्क ने मैच के बाद कहा, ‘जब आप किसी को पिछले दो मैचों रन बनाते हुए देखते हैं तो यह स्पष्ट रूप से छोटे प्रारूप में शक्तिशाली खिलाड़ी हैं। हमें कल एक टीम के रूप में चैट करनी होगी।’ दोनों देशों के बीच तीसरा टी 20 मैच मंगलवार को साउथैम्पटन के ही एजेस बाउल स्टेडियम में खेला जाएगा। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी।

मुझे कोरोना हो सकता है लेकिन मुझे पता है कि इससे लड़ सकता हूं: शिखर धवन September 06, 2020 at 09:01PM

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट टीम सलामी बल्लेबाज () ने कहा है कि उन्हें अपने शरीर पर पूरा यकीन है कि अगर उन्हें कोविड-19 संक्रमण (Covid-19) हो भी जाता है तो वह इससे उबर सकते हैं। धवन से जब पूछा गया कि क्या उन्हें क्रिकेट खेलते हुए इस वैश्विक महामारी (Coronavirus Pandemic) से डर नहीं लगता। धवन ने कहा, 'मुझे अपने शरीर पर पूरा यकीन है और वह इस बीमारी से कभी भयभीत नहीं रहे। मुझे पता है कि मैं इस बीमारी का शिकार हो सकता हूं लेकिन इससे लड़ सकता हूं।' बाएं हाथ के बल्लेबाज, ने हालांकि कहा कि सभी खिलाड़ियों को बीसीसीआई (BCCI) द्वारा जारी किए गए एसओपी का सख्ती से पालन करना चाहिए। धवन ने कहा, 'बेशक, हम सब सुरक्षा गाइडलाइंस का पालन कर रहे हैं, हमारा करीब 8-9 बार कोविड का टेस्ट हुआ है।' के इस सलामी बल्लेबाज ने इस मुश्किल हालात में आईपीएल जैसा टूर्नमेंट आयोजित करवाने पर बीसीसीआई की तारीफ की। उन्होंने कहा, 'हमें एक खास बैज पहनना होगा। हम ज्यादा घूम नहीं सकते। यह बड़ी बात है कि बीसीसीआई इन हालात में यह टूर्नमेंट आयोजित करवा रहा है।' धवन ने मौजूदा हालात में आईपीएल करवाने के नफे-नुकसान के बारे में बात की। उन्होंने कहा, 'इसका फायदा यह है कि कम सफर करने के शरीर को कम थकान होगी और रिकवरी अच्छी होगी। लेकिन अगर कोई खिलाड़ी अच्छा कर रहा हो या उसका प्रदर्शन खराब हो तो बाहर जाकर अपने दिमाग को थोड़ा डायवर्ट करने का उसके पास कोई विकल्प नहीं होगा। हमें मानसिक रूप से काफी मजबूत होने की जरूरत है।'

वीडियो: आर्चर की घातक बॉल- 8 साल में पहली बार 0 पर आउट हुए वॉर्नर September 06, 2020 at 08:03PM

नई दिल्ली ऑस्ट्रेलिया के ओपनिंग बल्लेबाज () को यूं ही नहीं खतरनाक बल्लेबाजों में शुमार किया जाता है। T20 इंटरनैशनल क्रिकेट में वह सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की फेहरिस्त में 5वें नंबर पर हैं। इस फॉर्मेट में वह बीते 8 सालों से कभी 0 पर आउट नहीं हुए थे लेकिन इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) ने रविवार को अपनी एक घातक गेंद से उन्हें 0 पर आउट कर दिया। साउथैम्पटन की इस पिच पर पहले गेंदबाजी करने वाली टीम को मदद की उम्मीद थी। इसके बावजूद इंग्लिश कैप्टन एरॉन फिंच ने यहां टॉस जीतकर पहले बैटिंग करना ही पसंद किया। इंग्लैंड को पिच से मिलने वाली इस अडवांटेंज का इंग्लिश बोलरों ने लाभ उठाने का कोई मौका नहीं गंवाया और पावरप्ले की ही भीतर उनके 3 खिलाड़ी आउट कर दिए। वॉर्नर इस बार अपना खाता भी नहीं खोल पाए। पिछले मैच में फिफ्टी जड़ने वाले वॉर्नर को आर्चर ने मैच की तीसरी ही गेंद खतरनाक फेंकी, जिसे खेल पाना मुश्किल था। गुड लेंथ की यह गेंद शरीर के करीब आ रही थी, जिसे वॉर्नर अपने शरीर को बचाते हुए बैट अड़ाना चाह रहे थे। लेकिन गेंद उन्हें छकाते हुए उनके ग्लब को चूमती हुई सीधे विकेटकीपर जोस बटलर के हाथ में जा समाई। इंग्लैंड ने इस पर आउट की अपील की और अंपायर ने बेझिझक आउट दे दिया। वॉर्नर को कुछ समझ नहीं आया था उन्हें लगा गेंद उनके ग्लब को नहीं बल्कि एलबो को चूमकर निकली है। उन्होंने तुरंत ही DRS मांग लिया और अपने साथी खिलाड़ी और कप्तान फिंच को बताया कि यह एलबो को छूकर निकली है। लेकिन जब टीवी पर इस रीव्यू को परखा गया तो अल्ट्रा ऐज पर यह साफ हो गया कि गेंद उनके ग्लब को चूम रही थी। यानी वॉर्नर को 0 पर आउट होकर निराश पविलियन लौटना पड़ा। कंगारू टीम ने यहां इंग्लैंड को 158 रन की चुनौती दी थी, जिसे उसने जोस बटलर (77*) के शानदार खेल की बदौलत 7 बॉल बाकी रहते ही अचीव कर लिया। इंग्लिश टीम ने तीन मैचों की इस सीरीज में 2-0 से बढ़त बनाकर यह सीरीज पर कब्जा कर लिया है और अब वह टी20 रैंकिंग में भी पहले स्थान पर आ चुकी है।