Monday, December 7, 2020

तेंदुलकर ने पैरासिलिंग करते वीडियो शेयर किया, सोशल मीडिया पर लिखा- हम तो उड़ गए December 07, 2020 at 09:09PM

कोरोनावायरस महामारी के बीच सचिन तेंदुलकर छुट्टियां मनाते और एडवेंचर करते नजर आए। क्रिकेट लीजेंड ने समुद्र में पैरासिलिंग की। इसका वीडियो उन्होंने सोशल मीडिया पर भी शेयर किया। वीडियो में सचिन काफी मस्ती के मूड में नजर आ रहे हैं।

सचिन ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘‘हम तो उड़ गए।’’ हालांकि, यह क्लियर नहीं हुआ कि सचिन यह एडवेंचर कहां कर रहे हैं।

यूजर्स बोले- यह सारा तेंदुलकर का ही आइडिया होगा
सचिन के वीडियो पर यूजर्स ने काफी मजेदार कमेंट्स किए। एक यूजर ने लिखा कि यह पूरा आइडिया सारा तेंदुलकर (सचिन की बेटी) का ही होगा। वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा- पहले बॉलर्स को उड़ाया। अब खुद उड़ गए।

सचिन ने 2013 में संन्यास लिया
सचिन ने करियर का 200वां टेस्ट खेलने के बाद 2013 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। 2011 वर्ल्ड कप में भी उन्होंने काफी अहम भूमिका निभाई थी। यह खिताब भारतीय टीम ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में जीता था।

सचिन 100 शतक लगाने वाले अकेले प्लेयर
इंटरनेशनल क्रिकेट में सचिन 100 शतक लगाने वाले अकेले प्लेयर हैं। उन्होंने 200 टेस्ट में 15921 और 463 वनडे में 18426 रन बनाए हैं। उन्होंने एक इंटरनेशनल टी-20 में 10 रन बनाए। IPL में सचिन ने 78 मैच खेले, जिसमें एक शतक के साथ 2334 रन बनाए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
क्रिकेट लीजेंड सचिन तेंदुलकर ने समुद्र में पैरासिलिंग की। उन्होंने इसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी शेयर किया।

सिडनी T20 Live: भारत vs ऑस्ट्रेलिया, तीसरा टी20 मैच, स्कोर & अपडेट्स December 07, 2020 at 08:57PM

सिडनीभारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का तीसरा और अंतिम टी20 इंटरनैशनल मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाना है। विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम 3 मैचों की इस सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बनाए है और आत्मविश्वास से ओतप्रोत मेहमान टीम का इरादा फिटनेस समस्याओं से जूझ रहे मेजबान का सूपड़ा साफ करने का होगा। विराट के अलावा शानदार फॉर्म में चल रहे हार्दिक पंड्या को 2016 की याद आ गई होगी, जब वनडे सीरीज हारने के बाद भारत ने टी20 में शानदार वापसी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 3-0 से मात दी थी। पहले दो वनडे हारने के बाद भारत ने कैनबरा में तीसरा वनडे जीतकर लय हासिल की। इसके बाद उसने टी20 सीरीज में लगातार दोनों मैच जीते। ऑलराउंड रविंद्र जडेजा जैसे हरफनमौला की गैर मौजूदगी में भी भारत ने रविवार को दूसरा टी20 छह विकेट से जीता। भारतीय टीम का मनोबल इससे भी बढ़ा होगा कि मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह को आराम देकर भी भारत ने उन तीन तेज गेंदबाजों पर भरोसा किया जिनका कुल अनुभव 40 मैचों का भी नहीं है। सीमित ओवरों में नई गेंद संभालने वाले युवा पेसर टी नटराजन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शानदार पदार्पण किया और ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को उन्हें खेलने में काफी दिक्कतें आईं। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पिछले मैच में फर्क बीच के ओवरों में दोनों टीमों की बल्लेबाजी भी रही। कार्यवाहक कप्तान मैथ्यू वेड के आउट होने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने लय खो दी। दूसरी ओर भारतीय कप्तान विराट कोहली ने पावरप्ले के बाद कुछ बेहतरीन शॉट लगाए। चोटिल मनीष पांडे की जगह श्रेयस अय्यर को शामिल करना भी भारत के लिए अच्छा रहा। भारत के लिए कमजोर कड़ी युजवेंद्र चहल का खराब प्रदर्शन चिंता का विषय रहा। पहले टी20 में रविंद्र जडेजा के ‘कनकशन ’विकल्प के रूप में तीन विकेट लेकर मैन आफ द मैच रहे चहल दूसरे मैच में काफी महंगे साबित हुए। ऑस्ट्रेलिया को नियमित कप्तान आरोन फिंच, डेविड वॉर्नर, मिशेल स्टार्क, पैट कमिंस और जोश हेजलवुड की कमी खल रही है। इन पांच में से तीन ने हालांकि पहला टी20 खेला था जो भारत ने 11 रन से जीता था। ओपनर डार्सी शॉर्ट शुरुआती दो मैचों में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके। ऐसे में मार्कस स्टॉयनिस और ग्लेन मैक्सवेल पर जिम्मेदारी बढ़ गई है।

विराट कोहली हो सकते हैं टी20 क्रिकेट में 300 छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल December 07, 2020 at 08:17PM

सिडनी भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के आखिरी टी20 इंटरनैशनल में एक खास लिस्ट में अपनी जगह बना सकते हैं। कोहली के टी20 क्रिकेट में 300 छक्के लगाने वाले भारतीय बल्लेबाजों के क्लब में शामिल हो सकते हैं। कोहली इस पड़ाव से सिर्फ एक कदम दूर हैं। उनके नाम टी20 क्रिकेट में 299 छक्के हैं और मंगलवार को सिडनी अगर वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले में एक छक्का और लगा देते हैं तो वह टी20 क्रिकेट में सिक्स लगाने का तिहरा शतक पूरा कर लेंगे। कोहली से पहले तीन भारतीय बल्लेबाज टी20 क्रिकेट में 300 छक्के लगा चुके हैं। कोहली अगर ऐसा कर लेंगे तो वह चौथे भारतीय बल्लेबाज होंगे जिनके नाम टी20 में 300 या उससे ज्यादा छक्के होंगे। विराट ने अंतरराष्ट्रीय टी20 में 78 छक्के लगाए हैं। भारतीय बल्लेबाजों की बात करें रोहित शर्मा इस लिस्ट में सबसे आगे हैं। हिटमैन के नाम टी20 क्रिकेट में 380 छक्के हैं। रोहित ने 340 टी20 मैच खेले हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में रोहित ने 108 मैचों में 127 छक्के लगाए हैं। रोहित फिलहाल हैमस्ट्रिंग इंजरी से रीहैब हो रहे हैं। वह ऑस्ट्रेलिया दौरे पर सीमित ओवरों की सीरीज का हिस्सा नहीं हैं। भारतीय बल्लेबाजों की बात करें तो सुरेश रैना के नाम 319 टी20 मैचों में 311 छक्के हैं। वह इस लिस्ट में दूसरे पायदान पर हैं। इस साल 15 अगस्त को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले रैना आईपीएल 2020 में भी नहीं खेले थे। पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी इस सूची में तीसरे नंबर पर हैं। धोनी ने 331 टी20 मैचों में 302 छक्के लगाए हैं। वहीं 98 टी20 इंटरनैशनल मैचों में उनके नाम 52 छक्के हैं। कुल मिलाकर बात करें तो टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रेकॉर्ड क्रिस गेल के नाम है। वेस्टइंडीज के इस धाकड़ बल्लेबाज ने अपने टी20 करियर में 1001 सिक्स लगाए हैं। गेल के बाद कायरन पोलार्ड का नंबर आता है जो 706 छक्के लगाकर दूसरे पायदान पर हैं। भारत और ऑस्ट्रेलिया की टी20 इंटरनैशनल सीरीज की बात करें तो टीम इंडिया पहले ही इस पर कब्जा कर चुकी है। टीम ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। मंगलवार को टीम अगर ऑस्ट्रेलिया को हरा देती है तो लगातार दूसरी द्विपक्षीय टी20 सीरीज होगी जो भारतीय टीम वाइट वॉश के साथ जीतेगी। इससे पहले साल की शुरुआत में उसने न्यूजीलैंड को 5-0 से हराया था।

केमार और विकेटकीपर डाउरिच और वेस्टइंडीज लौटेंगे; शेन की जगह जोसुआ जाएंगे न्यूजीलैंड December 07, 2020 at 07:23PM

न्यूजीलैंड के साथ दूसरे टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज के विकेटकीपर शेन डाउरिच और केमार रोच नहीं खेलेंगे। दोनों खिलाड़ी न्यूजीलैंड दौरे को बीच में ही छोड़कर स्वदेश के लिए लौटेंगे। वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने सोमवार को इसकी घोषणा की है। केमार के पिता की कुछ दिन पहले मौत हो गई थी। जिसकी वजह से वह स्वदेश लौट रहे हैं। जबकि शेन डाउरिच पर्सनल कारणों की वजह से दौरे को बीच में ही छोड़ रहे हैं।

पहले टेस्ट में वेस्टइंडीज को हार का सामना करना पड़ा था। जबकि दूसरा टेस्ट मैच 11 दिसंबर से खेला जाना है। दो टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले वेस्टइंडीज ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टी-20 मैचों की सीरीज भी खेली। जिसमें न्यूजीलैंड ने उसे 2-0 से हराया था। तीसरा टी-20 बारिश के कारण नहीं हो पाया था।

केमार और डाउरिच के लौटने से वेस्टइंडीज के लिए मुश्किल केमार और डाउरिच के स्वदेश लौट जाने से वेस्टइंडीज की टीम को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। क्योंकि पहले से ही कुछ खिलाड़ी चोटिल हैं। शिमरॉन हेटमायर कन्कशन प्रोटोकॉल के तहत नहीं खेल पाएंगे। उन्हें दूसरा टी-20 मैच में सिर में चोट लगी थी। वहीं ऑल राउंडर कीमो पॉल ग्रोइन इंजरी का इलाज चल रही है। वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड के अनुसार दोनों खिलाड़ियों पर टीम की मेडिकल टीम नजर रखी हुई है।

डाउरिच की जगह जोशुआ डी सिल्वा लेंगे जगह

विकेटकीपर डाउरिच की जगह पर जोशुआ डी सिल्वा को न्यूजीलैंड बुलाया गया है। जबकि मििडल ऑर्डर के बल्लेबाज एनक्रूमा बोनेर और बाएं हाथ के तेज गेंदबाज प्रेस्टन मैकस्वीन टीम के साथ बने रहेंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
केमार रोच पिता की मौत के बाद दूसरे टेस्ट मैच में नहीं खेलेंगे। वे न्यूजीलैंड से वेस्टइंडीज लौटेंगे।

India vs Australia: कैच छोड़ना, फील्डिंग खराब- टीम इंडिया के सामने कई सवाल December 07, 2020 at 07:35PM

प्रशांत मेनन, कोच्चि 'पकड़ो कैच, जीतो मैच'- क्रिकेट में यह बात अकसर कही जाती है- हालांकि कई बार ऐसा नहीं भी होता। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीमित ओवरों की सीरीज इसका एक उदाहरण रही है। विराट कोहली की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने टी20 सीरीज अपने नाम कर ली है और इससे पहले उसने आखिरी वनडे इंटरनैशनल मैच जीता था। हालांकि इस दौरान उसने कई कैच छोड़े हैं और साथ ही टीम की फील्डिंग भी स्तरीय नहीं रही है। पहले दो वनडे इंटरनैशनल में हार के बाद भारत ने दमदार वापसी की। लेकिन टीम की फील्डिंग में जो ढिलाई देखी गई वह काफी हैरान करने वाली थी। भारत के बेस्ट फील्डर्स में शामिल विराट कोहली, रविंद्र जडेजा, मनीष पांडे और हार्दिक पंड्या ने आसान से कैच छोड़े हैं। इसके अलावा टीम की ग्राउंड फील्डिंग भी बहुत अच्छी नहीं रही है। सिडनी में सीरीज के दूसरे वनडे इंटरनैशनल के बाद टीम इंडिया के उपकप्तान केएल राहुल ने कहा, 'कई बार ऐसा होता है, कैच छूटते हैं।' उन्होंने सिडनी में कहा था, 'मैं आपको बिलकुल सटीकता से तो नहीं बता सकता कि आखिर क्या समस्या है लेकिन जब भी मैंने ऑस्ट्रेलिया में फील्डिंग की है तो दर्शकों के बैकग्राउंड के चलते कई बार गेंद को पकड़ पाना आसान नहीं होता। और हम काफी समय के बाद दर्शकों के सामने क्रिकेट खेल रहे हैं। तो यह थोड़ा सा मुश्किल है।' भारत की खराब फील्डिंग पर राहुल के तर्क से पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन सहमत नजर नहीं आते। अजहर अपने जमाने के सर्वश्रेष्ठ फील्डर्स में शामिल थे और उन्हें लगता है कि राहुल का तर्क बहुत कमजोर है। अजहर ने हमारे सहयोगी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया, 'आप दर्शकों से खचाखच भरे स्टेडियम में फील्डिंग प्रैक्टिस नहीं करते। बताइए, क्या आप ऐसा करते हैं? लेकिन इसके बावजूद दर्शक 20000-30000 लोगों से भरे स्टेडियम में कैच लपकते हैं। तो अब क्या नया हो गया?' भारतीय टीम के पास काफी समय से आर. श्रीधर फील्डिंग कोच के रूप में हैं। लेकिन वर्ल्ड कप से ही टीम की फील्डिंग बहुत अच्छी नहीं रही है। टीम ने पिछले साल वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज और फिर इस साल की शुरुआत में न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में कई मौके गंवाए। यह चलन ऑस्ट्रेलिया में भी जारी है। अजहर ने कहा, 'हमारे पास कुछ बहुत अच्छे फील्डर्स हैं। पर अब वे भी कैच नहीं लपक पा रहे हैं। वे मैदान पर काफी छोटी-छोटी गलतियां कर रहे हैं। फील्डिंग में एकाग्रता काफी अहम होती है और मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि फील्डिंग के दौरान हमारे खिलाड़ियों की एकाग्रता में कमी आई है।' पूर्व कप्तान ने कहा, 'हमारे दिनों में आउटफील्ड बहुत अच्छी नहीं होती थी अब खिलाड़ियों के पास मैदान पर सर्वश्रेष्ठ सुविधाएं होती हैं। उनके पास फील्डिंग का विशेषज्ञ कोच है और अन्य बैकअप स्टाफ भी है। और अगर इसके बाद भी खिलाड़ी कैच छोड़ रहे हैं और मैदान पर गलतियां कर रहे हैं, तब आपको फील्डिंग कोच से सवाल पूछने चाहिए कि ऐसा क्यों हो रहा है?' भारत ए और अंडर-19 टीम के फील्डिंग कोच अभय शर्मा को लगता है कि 'टीम के लिए नये प्रयोगों के साथ फील्डिंग सेशन' करवाने चाहिए ताकि खिलाड़ी फील्डिंग का आनंद उठा सकें। रेलवे के पूर्व विकेटकीपर ने कहा, 'आपको यह ध्यान रखाना होगा कि ये फील्डिंग ड्रिल बेसिक्स से जुड़े हों, ताकि टीम द्वारा तय किए गए स्टैंडर्ड अन्य लोंगों के लिए मिसाल बन सकें। नीरसता से बचना चाहिए ताकि खिलाड़ी आगे बढ़कर फील्डिंग सेशन में भाग लें। हम इंडिया ए और अंडर-19 में यही करते हैं।' भारतीय टीम को 17 तारीख से टेस्ट सीरीज खेलनी है। और इस फॉर्मेट में यह गलती भारी पड़ सकती है। खास तौर पर स्लिप में फील्डिंग पर खास ध्यान देना होगा। गौरव गुप्ता से इनपुट

वीरेंदर सहवाग का विराट कोहली पर तंज- टीम बदलने की आदत, तीसरे मैच में मिल सकता है मनीष पांडे को मौका December 07, 2020 at 06:20PM

नई दिल्ली पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंदर सहवाग ने कप्तान विराट कोहली की टीम में लगातार बदलाव की आदत पर तंज कसा है। सहवाग ने कहा कि उन्हें लगता है कि सीरीज के तीसरे और आखिरी मैच में संजू सैमसन की जगह मनीष पांडे को मौका मिल सकता है। भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ T20I सीरीज पहले ही अपने नाम कर ली है। टीम ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है। सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच मंगलवार को खेला जाएगा। दूसरे टी20 इंटरनैशनल में भारत ने मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, नवदीप सैनी और मयंक अग्रवाल जैसे खिलाड़ियों को आराम दिया था। वहीं मनीष पांडे कोहली में तकलीफ के कारण नहीं खेल पाए थे। पांडे को वनडे सीरीज में मौका नहीं मिला था। इसके बाद पहले टी20 इंटरनैशनल में उन्होंने सिर्फ 2 रन बनाए। यह देखना दिलचस्प होगा कि आखिर उन्हें तीसरे टी20 इंटरनैशनल में मौका मिलेगा अथवा नहीं। वीरेंदर सहवाग को लगता है कि भारत को बिना किसी बदलाव के उतरना चाहिए। इसके साथ ही सहवाग ने कोहली की टीम में बदलाव करते रहने की आदत का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि भारत को कोई बदलाव करने की जरूरत है। लेकिन हो सकता है कि मनीष पांडे अगर फिट हों तो उन्हें खेलने का मौका मिले, लेकिन फिर वह किसकी जगह खेलेंगे। मुझे सिर्फ एक बदलाव दिखाई देता है। संजू सैमसन को दो मैच मिले हैं और उन्होंने ज्यादा रन नहीं बनाए हैं। विराट कोहली को दो मैचों के बाद टीम में बदलाव करने की आदत है, तो हो सकता है कि इस मैच में हमें यह देखने को मिले।' इस बात पर हालांकि पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ की राय जरा अलग है। कैफ संजू सैमसन को हटाने की राय के खिलाफ हैं। पूर्व क्रिकेटर ने कहा कि सैमसन ने भले ही ज्यादा रन न बनाए हों लेकिन वह क्रीज पर बहुत अच्छा खेलते नजर आए थे। कैफ ने कहा, 'सैमसन को दो पारियों में मौका मिला है और पहले टी20 इंटरनैशनल में वह काफी अच्छा खेल रहे थे। मुझे लगता है कि वह रन बना सकते हैं और उनके पास एक्स-फैक्टर हैं, उनमें लंबे छक्के मारने की क्षमता है। हां, वह मौको को पूरी तरह भुना नहीं पा रहे हैं। वह नए हैं और उन्हें और मौके मिलेंगे हालांकि उन्होंने उस तरह मौकों का फायदा नहीं उठाया जैसा नटराजन ने उठाया है। संजू सैमसन ने ऐसा नहीं किया लेकिन मुझे लगता है कि उन्हें और मौके मिलने चाहिए।'

ATK मोहन बागान की टूर्नामेंट में पहली हार; जमशेदपुर एफसी 2-1 की जीत के साथ पॉइंट टेबल में सातवें स्थान पर December 07, 2020 at 04:56PM

ISL के खेले मैच में जमशेदपुर एफसी ने ATK मोहन बागान को 2-1 से हराया। मोहन बागान की टूर्नामेंट में पहली है। जमशेदपुर की ओर से दोनों गोल स्ट्राइकर नेरिजुस वाल्सकिस ने मैच के 30 वें और 66 वें मिनट में किए। वहीं मोहन बागान की ओर से रॉय कृष्णा ने 80 वें मिनट में गोल कर गोल अंतर को कम करके 2-1 एक कर दिया। इस जीत के साथ जमशेदपुर पांच अंकों के साथ सातवें स्थान पर पहुंच गई है। जबकि एटीके मोहन बागान चार मैचों से 9 अंक लेकर दूसरे स्थान पर काबिज है।
पहला हाफ में जमशेदपुर की रही बढ़त

मैच के पहले हाफ में जमशेदपुर की टीम हावी रही। पहले हाफ में जमेशदपुर की ओर से एक ही गोल किया गया। मैच के 30 वें मिनट में वाल्सकिस ने एइतोर मोनरॉय के कार्नर शॉट पर हेडर मारकर गोल किया। इस हाफ में जमशेदपुर ने पांच शॉट टागरेट पर लिए जबकि एटीके मोहन बागान सिर्फ एक बार ऐसा कर पाई।
दूसरे हाफ में दोनों टीमों ने एक- एक गोल किए

दूसरे हाफ की शुरुआत में 49वें मिनट में मोहन बागान को गोल करने का मौका मिला, लेकिन सफल नहीं हो सके। वहीं दो मिनट बाद जमशेदपुर के गोलकीपर टीपी रेहेनेश गोल बचाकर कर टीम की बढ़त 1-0 को बनाए रखा।

वहीं मैच के 65 वें मिनट में वाल्सकिस ने फ्री किक पर शॉट मारे, जिसमें मोहन बागान के गोलकीपर अरिंदम भट्‌टाचार्य ने इसे रोक लिया। लेकिन ठीक इसके एक मिनट बाद वह गोल बचाने में सफल नहीं हो पाए और जमशेदपुर 2-0 से आगे हो गया। वहीं 80 वें मिनट में मोहन बागान की ओर से रॉय कृष्णा ने गोल कर टीम के गोल अंतर को 2-1 कर दिया। हालांकि इस गोल को लेकर विवाद रहा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
 ISL के खेले मैच में जमशेदपुर एफसी के स्ट्राइकर नेरिजुस वाल्सकिस ने मैच के 30 वें और 66 वें मिनट में गोल कर टीम को ATK मोहन बागान से 2-1 से जीत दिलाई।

फैंस बोले, 'मिस यू धोनी', कप्तान विराट कोहली ने दिया प्यारा सा रिऐक्शन! December 07, 2020 at 04:40PM

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने भले ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है लेकिन फैंस के दिलों पर वह अब भी राज करते हैं। उनके चाहने वाले सारी दुनिया में हैं। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में खेले गए सीरीज के दूसरे टी20 के दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा जिसमें फैंस का धोनी के लिए प्यार नजर आ रहा है। इस वीडियो में दिख रहा है कि कैसे सिडनी में मैच के दौरान कुछ फैंस हाथों में 'मिस यू एमएस धोनी' का प्लेकार्ड लेकर आए थे। वह बता रहे थे कि वे धोनी को कितना मिस कर रहे हैं। हालांकि जो चीज सबसे ज्यादा वायरल हो रही है वह इस पर कप्तान विराट कोहली का जवाब है। इस वायरल वीडियो में बताया जा रहा है कि कोहली ने भी इशारों में बताया कि वह भी अपने पूर्व कप्तान की कमी महसूस कर रहे हैं। कोहली ने इशारों ही इशारों में 'मी टू' कहा। यानी वह भी धोनी को मिस कर रहे हैं। महेंद्र सिंह धोनी ने 15 अगस्त को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट संन्यास का ऐलान कर दिया था। हालांकि टीम की नीली जर्सी में वह जुलाई 2019 में वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले थे। धोनी के रिटायरमेंट के बाद कोहली ने एक स्पेशल वीडियो के जरिए अपने पूर्व कप्तान के लिए सम्मान जाहिर किया था। धोनी हालांकि इसके बाद चेन्नै सुपर किंग्स के लिए आईपीएल में खेले थे जहां उनकी टीम उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाई थी। आईपीएल के इतिहास में चेन्नै पहली बार प्लेऑफ के लिए क्वॉलिफाइ नहीं कर सकी थी। वहीं टी20 सीरीज की बात करें तो भारत ने इसमें 2-0 की बढ़त बना ली है। भारत को हालांकि वनडे सीरीज में 1-2 से हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन पहले दो वनडे गंवाने के बाद भारत ने दौरे पर लगातार तीन मैच जीते हैं। मंगलवार को टी20 सीरीज का आखिरी मैच जीतकर भारतीय टीम इस सबसे छोटे फॉर्मेट में ऑस्ट्रेलिया का सफाया करना चाहेगी।

इंडियन क्रिकेटर्स एसोसिएशन फीका से जुड़ने की तैयारी कर रहा, लेकिन बड़े खिलाड़ियों को बोर्ड से पैसे मिलते हैं वो हमारे पास क्यों आएंगे December 07, 2020 at 03:56PM

इंडियन क्रिकेटर्स एसोसिएशन (आईसीए) अक्टूबर 2019 में अस्तित्व में आया। आईसीए ने अब क्रिकेटर्स की वर्ल्ड बॉडी फेडरेशन ऑफ इंटरनेशनल क्रिकेटर्स एसोसिएशन (फीका) का सदस्य बनने की कोशिशें तेज कर दी हैं। आईसीए के अध्यक्ष अशोक मल्होत्रा ने फीका के अध्यक्ष और इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज विक्रम सोलंकी को अप्रोच किया। लेकिन उन्होंने बाद में आने को कहा।

मल्होत्रा ने कहा, ‘हम फीका में शामिल होने की कोशिश कर रहे हैं। मैंने साेलंकी से बात की लेकिन उन्होंने कहा कि अगर आप मौजूदा खिलाड़ियों से बातचीत नहीं कर रहे हैं तो आपका शामिल होना मुश्किल है।’ टेस्ट खेलने वाले देशों की बात की जाए तो सिर्फ भारत, पाकिस्तान और जिम्बाब्वे ही फीका के सदस्य नहीं हैं। सुप्रीम कोर्ट की ओर गठित लोढ़ा कमेटी की सिफारिशों के बाद आईसीए का गठन किया गया।

पूर्व खिलाड़ियों की मदद के लिए इसका गठन किया गया है। हालांकि एसोसिएशन के मेमोरेंडम में साफ तौर पर लिखा गया है कि आईसीए मौजूदा खिलाड़ियों के लिए भी काम करेगा। इस बारे में मल्होत्रा ने कहा कि इसके लिए हमें काम में बड़ा बदलाव लाना होगा। चिंता जताते हुए उन्होंने कहा, ‘अगर कल मैं कोहली के पास जाता हूं और उनसे कहता हूं मैं आपकी जगह बात करूंगा। वे इसके लिए तैयार नहीं होंगे क्योंकि वे बीसीसीआई से सीधे बात कर रहे हैं। ऐसे में वे हमारे पास क्यों आएंगे। खिलाड़ियों को पैसे कौन देता है, बीसीसीआई। ऐसे में खिलाड़ी उनके खिलाफ क्यों जाएंगे।’

आईसीए के 2000 सदस्य, लेकिन सचिन और गावसकर अब तक इससे नहीं जुड़े

मौजूदा समय में आईसीए के 2000 पूर्व महिला और पुरुष खिलाड़ी सदस्य हैं। लेकिन कई पूर्व बड़े खिलाड़ी जैसे सुनील गावसकर, दिलीप वेंगसरकर और सचिन तेंदुलकर अब तक आईसीए से नहीं जुड़े हैं। यह रोचक है कि 1970, 1980 और 2002 में प्लेयर्स एसोसिएशन को बनाने के लिए इन खिलाड़ियों की ओर से भी प्रयास किए गए थे। मल्होत्रा ने कहा, ‘पहले का प्लेयर्स एसोसिएशन बड़े लोगों का था।

वे बड़े खिलाड़ियों द्वारा शुरू किए गए। कपिल, गावसकर ने भी ऐसा किया। उस समय अमेरिका दौरे, सैलरी बढ़ाने, कॉन्ट्रैक्ट बढ़ाने, मॉडलिंग की अनुमति जैसी मांगें शामिल थीं। एक मांग को भुला दिया गया था। वह यह था कि घरेलू फर्स्ट क्लास क्रिकेटर इसका हिस्सा नहीं थे।’

मल्होत्रा ने कहा, ‘पहले खिलाड़ी निर्णय लेने वाली बॉडी के सदस्य नहीं होते थे। लेकिन अभी हर एसोसिएशन में आईसीए के दो सदस्य हैं। आप एक दिन में सबकुछ नहीं बदल सकते।’ बीसीसीआई की अपेक्स काउंसिल में पूर्व भारतीय ओपनर अंशुमन गायकवाड़ और पूर्व महिला क्रिकेटर शांता रंगास्वामी आईसीए की ओर से शामिल किया गया है।

हालांकि पिछले दिनों गायकवाड़ की बीसीसीआई को एक लिखा चिठ्ठी लीक हुई थी, जिसमें उन्होंने बोर्ड की ओर से आईसीए की मांग को पूरा नहीं किए जाने की बात की थी, लेकिन इस पर मल्होत्रा अभी भी पॉजिटिव हैं। बीसीसीआई ने आईसीए के सवालों का जवाब धीमी गति से दिया है। लेकिन मल्होत्रा ने कहा कि वे संवेदनशील हैं। भविष्य को लेकर मल्होत्रा ने कहा, ‘मुझे उम्मीद है कि आईसीए वर्तमान क्रिकेटरों के साथ जुड़ जाएगा।

हमें बीसीसीआई की मंजूरी के साथ अपने संविधान को बदलना पड़ सकता है। हमें वर्तमान क्रिकेटरों के वेतन, कॉन्ट्रैक्ट पर काम करने की उम्मीद है। मैं चाहूंगा कि आईसीए दुनिया के किसी भी क्रिकेटर्स एसोसिएशन के बराबर हो। अभी शुरुआती दिन हैं। कपिल देव या गावसकर भविष्य में अध्यक्ष हो सकते हैं। आप जानते हैं कि वे ही बीसीसीआई की आंखों में आंखें डालकर बात कर सकते हैं और काम कर सकते हैं।’



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Indian Cricketers Association is preparing to join the fade, but the big players get money from the board, why will they come to us

2002 के कॉमनवेल्थ गेम्स के पहले पता चला कि मेरी एक ही किडनी; मैंने खुद को समझाया, ब्रॉन्ज जीता December 07, 2020 at 03:50PM

2003 में पेरिस विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज जीतकर इतिहास रचने वाली ओलिंपियन अंजू बॉबी जॉर्ज ने सोमवार को खुलासा किया कि उनकी एक ही किडनी है। इसके बावजूद उन्होंने सफलता हासिल की और शीर्ष स्तर पर पहुंचीं।

कोरोना से डरे खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाते हुए आईएएएफ विश्व एथलेटिक्स फाइनल्स की स्वर्ण पदक विजेता अंजू ने कहा कि ‘एक किडनी के कारण दौड़ शुरू करते समय उनका पैर नहीं उठता था, लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी। इस खुलासे के बाद केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजू ने कहा कि अंजू, आपने कड़ी मेहनत, धैर्य और प्रतिबद्धता से देश का मान बढ़ाया।’ अंजू से बातचीत के अंश...

अंजू बोलीं- डॉक्टर ने 6 महीने बेड रेस्ट कहा, मैंने 20 दिन में खुद को रिकवर किया, एथलीट कोरोना से डरें नहीं

आज एथलीट कोरोना के कारण डरे हुए हैं। जूनियर एथलीट के पैरेंट्स उन्हें ट्रेनिंग कैंप भेजने से डर रहे हैं। लेकिन हमें कोरोना से डरने की जरूरत नहीं है, बल्कि सावधानी बरतने और फिटनेस पर ध्यान देने की जरूरत है। यह ऐसा समय है, जब हमें खुद को मानसिक रूप से मजबूत करना है। मैं नेशनल जीतकर 2002 के कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए चयनित हुई। गेम्स से पहले तबियत खराब होने पर चेकअप करवाया तो पता चला कि मेरी जन्म से एक ही किडनी है।

मैं बहुत डर गई, लेकिन मैं देश के लिए मेडल जीतना चाहती थी। इसलिए मौका नहीं गंवाना चाहती थी। मैंने खुद को समझाया कि इतनी ट्रेनिंग की है। अब हार नहीं मानूंगी। कोच और पैरेंट्स ने मेरा हौसला बढ़ाया। कॉमनवेल्थ गेम्स में हाई जंप में ब्रॉन्ज मेडल जीतने में सफल रही। इसके बाद मेरा आत्मविश्वास बढ़ा। सरकार और एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया का भी सहयोग मिला।

कैंप से स्पर्धा तक मेरे लिए अलग इंतजाम होते थे। उसी साल बुसान एशियन गेम्स में भी गोल्ड मेडल जीतने में सफल रही। 2003 में पेरिस वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप से 20 दिन पहले मैं बीमार पड़ गई। डॉक्टर ने 6 महीने बेड रेस्ट को कहा। लेकिन वर्ल्ड एथलेटिक्स में देश का प्रतिनिधित्व करना हर एथलीट का सपना होता है। मेरा भी था। मैंने 20 दिन में खुद को रिकवर किया। ब्रॉन्ज जीतने में सफल रही। हालांकि एक किडनी के कारण ज्यादा केयर करनी पड़ती थी। ज्यादा तरल पदार्थ लेना पड़ता था। कई बार सूजन हो जाती थी।

मैं अब भी सावधानी बरतती हूं। फिटनेस पर ध्यान देती हूं। रोज एकेडमी जाकर एथलीट का मार्गदर्शन करती हूं। मेरा मानना है कि हमें किसी चीज से डरने नहीं, सावधानी बरतने की जरूरत है। हमारा शरीर भी एडजस्ट हो जाता है। कोरोना महामारी से डरें नहीं, बल्कि इसका मुकाबला करें और सावधानी बरतें।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
अंजू ने बताया कि वो नेशनल जीतकर 2002 के कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए चयनित हुई। गेम्स से पहले तबियत खराब होने पर चेकअप करवाया तो पता चला कि मेरी जन्म से एक ही किडनी है।

भारत दूसरी बार ऑस्ट्रेलिया में क्लीन स्वीप के करीब, लगातार 10 मैच जीतने वाली तीसरी टीम होगी December 07, 2020 at 02:39PM

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 टी-20 की सीरीज का आखिरी मुकाबला आज सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। यदि टीम इंडिया यह मैच जीतती है, तो वह ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में दूसरी बार क्लीन स्वीप करेगी। इससे पहले मेजबान को जनवरी 2016 में 3-0 से क्लीन स्वीप किया था।

भारतीय टीम पिछले 9 टी-20 मैच से अजेय है। यदि वह यह मुकाबला जीत लेती है, तो वह लगातार 10 टी-20 जीतने वाली वर्ल्ड की तीसरी टीम बन जाएगी। इस मामले में टीम इंडिया पाकिस्तान को पीछे छोड़ देगी। टी-20 इंटरनेशनल में लगातार सबसे ज्यादा मैच जीतने के मामले में पहले और दूसरे नंबर पर अफगानिस्तान टीम है।

टीम टी-20 जीते साल
अफगानिस्तान 12 2018-19
अफगानिस्तान 11 2016-17
पाकिस्तान 09 2018
भारत 09* 2020

भारत के पास लगातार तीसरी सीरीज में क्लीन स्वीप का मौका
टीम इंडिया के पास लगातार 5वीं टी-20 सीरीज जीतने का मौका है। अजेय की बात करें तो भारत पिछली 6 सीरीज से हारा नहीं है। टीम के पास लगातार तीसरी सीरीज में विपक्षी टीम को क्लीन स्वीप करने का मौका है। इससे पहले भारतीय टीम इसी साल जनवरी में श्रीलंका को 2-0 और न्यूजीलैंड को 5-0 से हरा चुकी है।

भारत 12 साल से ऑस्ट्रेलिया में टी-20 सीरीज नहीं हारा
ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया का टी-20 में रिकॉर्ड काफी बेहतर है। वह पिछले 12 साल से ऑस्ट्रेलिया में कोई द्विपक्षीय टी-20 सीरीज नहीं हारी है। इससे पहले भारतीय टीम को फरवरी 2008 में ऑस्ट्रेलिया से उसी के घर में टी-20 सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था।

टीम इंडिया विदेशी जमीन पर लगातार 10 टी-20 जीत चुकी
भारतीय टीम विदेशी जमीन पर अब तक लगातार 10 टी-20 जीत चुकी है। इससे पहले भारत ने वेस्टइंडीज दौरे पर 3 और न्यूजीलैंड दौरे पर 5 टी-20 जीते थे। वहीं, मौजूदा सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में 2 टी-20 में शिकस्त दी है।

किसके खिलाफ टी-20 जीते कब
वेस्टइंडीज 3 अगस्त, 2019
न्यूजीलैंड 5 जनवरी, 2020
ऑस्ट्रेलिया 2 दिसंबर, 2020*

धवन, राहुल, पंड्या और कोहली पर नजर
भारतीय टीम में ओपनर शिखर धवन, लोकेश राहुल, कप्तान विराट कोहली और ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या पर नजर रहेगी। टीम के लिए सीरीज में राहुल और पंड्या ने ही सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। दूसरे टी-20 में पंड्या ने नाबाद 42 रन की पारी खेली और टीम को जिताया था। पंड्या का औसत सीरीज में सबसे ज्यादा रहा है। सीरीज में 2-2 मैच खेलकर धवन ने 53 और कोहली ने 49 रन बनाए हैं।

स्मिथ, वेड और हेनरिक्स ऑस्ट्रेलिया के की-प्लेयर्स
ऑस्ट्रेलिया टीम सीरीज भले ही सीरीज हार चुकी है, लेकिन वह व्हाइट वॉश से बचना चाहेगी। आखिरी मैच में सम्मान बचाने का पूरा दारोमदार पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ, मैथ्यू वेड और मोइसेस हेनरिक्स पर रहेगा। रेग्युलर कप्तान एरॉन फिंच चोटिल हैं और दूसरे मैच की तरह इस मुकाबले में भी उनका खेलना मुश्किल है। ऐसे में कमान फिर विकेटकीपर वेड के हाथों में हो सकती है।

ऑस्ट्रेलिया के 3 बॉलर्स से ज्यादा विकेट चहल-नटराजन के नाम
मेजबान को उसी के घर में दूसरी बार क्लीन स्वीप करने का दारोमदार भारतीय तेज गेंदबाज टी नटराजन और स्पिनर युजवेंद्र चहल पर होगा। इस सीरीज के दो मैच में इन दोनों ने ही सबसे ज्यादा कुल 9 विकेट लिए हैं।

टॉप-5 विकेट टेकर्स में ऑस्ट्रेलिया के तीन बॉलर मोइसेस हेनरिक्स, मिचेल स्टार्क और स्पिनर मिचेल स्वेप्सन काबिज हैं। तीनों ने कुल 7 विकेट झटके हैं। तीनों मिलकर चहल और नटराजन की बराबरी नहीं कर सके।

मौसम और पिच रिपोर्ट
सिडनी में मैच के दौरान आसमान में बादल छाए रहेंगे। अधिक तापमान 19 डिग्री और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री रहने की संभावना है। सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर पिच से बल्लेबाजों को मदद मिल सकती है। टॉस जीतने वाली टीम पहले बॉलिंग करना चाहेगी। यह चेज करने वाली टीम का सक्सेस रेट 55.6% है।

भारतीय टीम
बैट्समैन: विराट कोहली (कप्तान), लोकेश राहुल (विकेटकीपर), मयंक अग्रवाल, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, संजू सैमसन (विकेटकीपर)।
बॉलर: जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, दीपक चाहर, मोहम्मद शमी, टी नटराजन, नवदीप सैनी, शार्दूल ठाकुर।
ऑलराउंडर: हार्दिक पंड्या, वॉशिंगटन सुंदर।

ऑस्ट्रेलियाई टीम
बैट्समैन:
एरॉन फिंच (कप्तान), एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मार्नस लाबुशाने, स्टीव स्मिथ, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), एडम जम्पा, डी'आर्की शॉर्ट।
बॉलर: पैट कमिंस, शीन एबॉट, एश्टन एगर, जोश हेजलवुड, एंड्रयू टाई।
ऑलराउंडर: कैमरून ग्रीन, मोइसेस हेनरिक्स, ग्लेन मैक्सवेल, डेनिल सैम्स, मार्कस स्टोइनिस।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
India Vs Australia 3rd T20 LIVE Score | Virat Kohli KL Rahul Hardik Pandya Steve Smith; IND VS AUS T20 Cricket Score and Latest Updates

विलियम्सन को डबल सेंचुरी का फायदा, दूसरे पायदान पर पहुंचे; टॉप-10 बॉलर्स में बुमराह अकेले भारतीय December 07, 2020 at 03:01AM

न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन ताजा ICC टेस्ट रैंकिंग में भारतीय कप्तान विराट कोहली के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। वेस्ट इंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में शानदार दोहरा शतक जड़ने वाले विलियम्सन को 74 पॉइंट्स का फायदा हुआ और वे चौथे से दूसरे स्थान पर पहुंच गए। दोनों खिलाड़ियों के 886 पॉइंट्स हैं। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ टॉप पर बरकरार हैं। वहीं, टॉप-10 बॉलर्स में जसप्रीत बुमराह इकलौते भारतीय हैं।

पहले टेस्ट में करियर का बेस्ट स्कोर
विलियम्सन ने विंडीज के खिलाफ हैमिल्टन में खेले गए पहले टेस्ट में 251 रन की शानदार पारी खेली थी। विलियम्सन की पारी कर बदौलत कीवी टीम ने वेस्टइंडीज को पारी और 134 रन से हरा दिया था। विलियम्सन को मैन ऑफ मैच भी चुना गया था।

रैंक प्लेयर टीम पॉइंट्स
1 स्टीव स्मिथ ऑस्ट्रेलिया 911
2 केन विलियम्सन भारत 886
3 विराट कोहली न्यूजीलैंड 886
4 मार्नस लाबुशाने ऑस्ट्रेलिया 827
5 बाबर आजम पाकिस्तान 797
6 डेविड वॉर्नर ऑस्ट्रेलिया 793
7 चेतेश्वर पुजारा भारत 766
8 बेन स्टोक्स इंग्लैंड 760
9 जो रूट इंग्लैंड 738
10 टॉम लाथम न्यूजीलैंड 733

टॉप-10 में विलियम्सन के अलावा लाथम भी
टेस्ट की रैंकिंग में विलियम्सन के अलावा टॉम लाथम दूसरे कीवी बल्लेबाज हैं। लाथम ने अपने करियर की हाईएस्ट पॉइंट्स हासिल किए। वे 733 पॉइंट्स के साथ रैंकिंग में 10वें स्थान पर हैं।

बॉलर्स में नील वैग्नर दूसरे स्थान पर
बॉलर्स की रैंकिंग की बात करें, तो विंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में 6 विकेट लेने वाले कीवी टीम के तेज गेंदबाज नील वैग्नर रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। उन्होंने इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड को पीछे छोड़ा। इससे पहले वे दिसंबर 2019 में दूसरे पायदान पर थे। रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस टॉप पोजिशन पर बरकरार हैं।

वहीं, कीवी टीम के एक और तेज गेंदबाज टिम साउदी चौथे पायदान पर बने हुए हैं। उनके 817 पॉइंट्स हैं। वहीं, भारत के इकलौते गेंदबाज जसप्रीत बुमराह 779 पॉइंट्स के साथ नौवें स्थान पर हैं।

रैंक प्लेयर टीम पॉइंट्स
1 पैट कमिंस ऑस्ट्रेलिया 904
2 नील वैग्नर न्यूजीलैंड 849
3 स्टुअर्ट ब्रॉड इंग्लैंड 845
4 टिम साउदी न्यूजीलैंड 817
5 कगिसो रबाडा साउथ अफ्रीका 802
6 मिचेल स्टार्क ऑस्ट्रेलिया 797
7 जेसन होल्डर वेस्टइंडीज 787
8 जेम्स एंडरसन इंग्लैंड 781
9 जसप्रीत बुमराह भारत 779
10 जोश हेजलवुड ऑस्ट्रेलिया 769


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ICC टेस्ट रैंकिंग में भारतीय कप्तान विराट कोहली और न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन संयुक्त रूप से दूसरे पायदान पर हैं। (फाइल फोटो)

ICC टेस्ट रैंकिंग: विराट और विलियमसन नंबर-2 पर, स्मिथ टॉप पर कायम December 07, 2020 at 02:18AM

दुबईटीम इंडिया के कैप्टन विराट कोहली इंटरनैशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) की ओर से जारी टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में नंबर-2 पर बरकरार हैं। न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने सोमवार को जारी नवीनतम रैंकिंग में एक स्थान के फायदे से विराट के साथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर पहुंच गए। ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज और पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ 911 अंक के साथ टेस्ट बल्लेबाजों की सूची में टॉप पर हैं। दूसरी तरफ न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में पारी और 134 रन की हार के दौरान लचर प्रदर्शन करने वाले वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर ने आईसीसी की टेस्ट ऑलराउंडर की सूची में अपना शीर्ष स्थान इंग्लैंड के स्टार बेन स्टोक्स को गंवा दिया। विलियमसन ने हैमिल्टन में वेस्टइंडीज के खिलाफ जीत के दौरान दोहरा शतक जड़ा था। पढ़ें, आईसीसी के बयान के अनुसार, भारत के चेतेश्वर पुजारा बल्लेबाजों की सूची में स्टोक्स (आठवें) से आगे सातवें स्थान पर बने हुए हैं जबकि इंग्लैंड के कप्तान जो रूट नौवें स्थान पर हैं। न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज टॉम लाथम टॉप-10 में प्रवेश करते हुए 10वें स्थान पर हैं। अजिंक्य रहाणे 11वें जबकि मयंक अग्रवाल 12वें स्थान पर हैं। दोनों को एक-एक स्थान का नुकसान हुआ है। न्यूजीलैंड की पारी के दौरान 31 ओवर गेंदबाजी करने के बावजूद एक भी विकेट हासिल करने में नाकाम रहे होल्डर बल्लेबाजी में भी खास नहीं कर सके। उन्होंने 25 और 8 रन की पारी खेलीं जिससे उन्हें रैंकिंग में नुकसान उठाना पड़ा। अब स्टोक्स ऑलराउंडरों की सूची में 446 अंक के साथ शीर्ष पर हैं जबकि होल्डर 434 अंक के साथ दूसरे स्थान पर हैं। भारत के रविंद्र जडेजा 397 अंक के साथ तीसरे स्थान पर बने हुए हैं। टीम के उनके साथी रविचंद्रन अश्विन एक स्थान के नुकसान से छठे स्थान पर खिसक गए हैं। उनके 287 अंक हैं। गेंदबाजों की सूची में भारत के जसप्रीत बुमराह नौवें स्थान पर बरकरार हैं जबकि अश्विन एक स्थान के फायदे से 11वें पायदान पर पहुंच गए हैं। मोहम्मद शमी (संयुक्त 13वें), इशांत शर्मा (17वें) और जडेजा (18वें) भी शीर्ष 20 में शामिल हैं। भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए चार टेस्ट की सीरीज खेलनी है जिसकी शुरुआत 17 दिसंबर से एडिलेड में होगी।

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया समेत SENA देशों में टी-20 सीरीज जीतने वाले अकेले कप्तान बने विराट December 07, 2020 at 02:02AM

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया में टी-20 सीरीज जीतने के साथ ही एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम की। कोहली SENA देशों (साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया) में टी-20 सीरीज जीतने वाले इकलौते भारतीय कप्तान बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को पीछे छोड़ दिया है।

इससे पहले धोनी सिर्फ साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया में ही टीम इंडिया को टी-20 सीरीज जीता पाए थे। वे न्यूजीलैंड और इंग्लैंड में टी-20 सीरीज नहीं जीत सके।

कोहली की कप्तानी में विदेशी जमीन पर लगातार 10 जीत
कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम विदेशी जमीन पर अब तक लगातार 10 टी-20 जीत चुकी है। इससे पहले भारत ने वेस्टइंडीज दौरे पर 3 और न्यूजीलैंड दौरे पर 5 टी-20 जीते थे। वहीं, मौजूदा 3 मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में 2 टी-20 में शिकस्त दी है।

किसके खिलाफ टी-20 जीते कब
वेस्टइंडीज 3 अगस्त, 2019
न्यूजीलैंड 5 जनवरी, 2020
ऑस्ट्रेलिया 2 दिसंबर, 2020*

पाकिस्तान को पीछे छोड़ सकता है भारत
ओवरऑल (देश और विदेश) टी-20 मैच की बात करें, तो भारतीय टीम पिछले 9 मैचों से अजेय है। यदि टीम इंडिया मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले टी-20 मुकाबले को जीत लेती है, तो वह लगातार 10 टी-20 जीतने वाली वर्ल्ड की तीसरी टीम बन जाएगी। इस मामले में टीम इंडिया पाकिस्तान को पीछे छोड़ देगी। टी-20 इंटरनेशनल में लगातार सबसे ज्यादा मैच जीतने के मामले में पहले और दूसरे नंबर पर अफगानिस्तान टीम है।

टीम टी-20 जीते साल
अफगानिस्तान 12 2018-19
अफगानिस्तान 11 2016-17
पाकिस्तान 09 2018
भारत 09* 2020

ऑस्ट्रेलिया में तीनों फॉर्मेट में सीरीज जीतने का भी रिकॉर्ड
दो या उससे ज्यादा द्विपक्षीय सीरीज की बात करें, तो कोहली ऑस्ट्रेलियाई धरती पर तीनों फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे और टी-20) में शृंखला जीतने वाले पहले इंटरनेशनल कैप्टन भी बन गए हैं। कोहली ने पिछले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वनडे और टेस्ट सीरीज में कंगारू टीम को मात दी थी। वहीं, मौजूदा टी-20 सीरीज पर भारत कब्जा कर चुका है।

इससे पहले साउथ अफ्रीका ने 2018 में ऑस्ट्रेलिया को तीनों फॉर्मेट में हराया था। उस वक्त फाफ डु प्लेसिस अफ्रीकी टीम के कप्तान थे, लेकिन उस दौरे पर सिर्फ एक ही टी-20 मैच खेला गया था।

हाल ही में सचिन का रिकॉर्ड भी तोड़ा था
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैच की वनडे सीरीज में कोहली सबसे तेज 12 हजार रन बनाने के मामले में सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया था। सचिन ने 12 हजार रन बनाने के लिए 309 मैच खेले थे। वहीं, कोहली सचिन से 58 मैच पहले ही यह रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। इससे पहले कोहली ने सबसे तेज 10 हजार बनाने का रिकॉर्ड भी तोड़ा था। कोहली ने अब तक 251 वनडे में करीब 60 की औसत से 12,040 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे वनडे में भारत को 13 रन से हराया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Virat Kohli Kohli Captaincy Records Vs Ms Dhoni | T20i Series In South Africa, England, New Zealand, And Australia (SENA Countries)

हॉल ऑफ फेम पूर्व अमेरिकी टेनिस खिलाड़ी डेनिस राल्स्टन का निधन December 07, 2020 at 01:10AM

ऑस्टिन (टेक्सास)पांच बार के ग्रैंडस्लैम युगल चैंपियन और साठ के दशक में पेशेवर वर्ल्ड चैंपियनशिप टेनिस टूर से जुड़ने वाले शुरुआती खिलाड़ियों में शामिल का निधन हो गया। वह 78 वर्ष के थे। हॉल ऑफ फेम के सदस्य रहे राल्स्टन ने कैंसर के कारण दम तोड़ा। ग्रे रॉक टेनिस क्लब के निदेशक डेरिन प्लीसेंट ने यह जानकारी दी। पढ़ें, राल्स्टन साठ के दशक में तीन साल तक अमेरिका के शीर्ष रैंकिंग वाले खिलाड़ी रहे। उस समय कम्प्यूटर आधारित रैंकिंग शुरू नहीं हुई थी। राल्स्टन ने 1960 में विंबलडन चैंपियनशिप में युगल खिताब जीता जबकि 1961, 1963 और 1964 में यूएस चैंपियनशिप में भी युगल चैंपियन रहे।

AUS vs IND: कनकशन और हैमस्ट्रिंग चोट के कारण पहले टेस्ट से बाहर रह सकते हैं जडेजा December 07, 2020 at 12:26AM

नई दिल्लीभारतीय ऑलराउंडर पहले टी20 मैच के दौरान सिर में लगी चोट (कनकशन) और हैमस्ट्रिंग चोट के कारण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट से बाहर रह सकते हैं। अपने कैरियर का 50वां टेस्ट खेलने की दहलीज पर खड़े जडेजा कम से कम तीन सप्ताह के लिए क्रिकेट से दूर रहेंगे यानी एडिलेड में 17 दिसंबर से शुरू हो रहा दिन रात का पहला टेस्ट वह नहीं खेल पाएंगे। हैमस्ट्रिंग चोट गंभीर होने पर वह 26 दिसंबर से मेलबर्न में शुरू हो रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट से भी बाहर रह सकते हैं। बीसीसीआई के एक सूत्र ने बताया, ‘आईसीसी कनकशन प्रोटोकॉल के तहत सिर में चोट लगने पर खिलाड़ी को सात से 10 दिन आराम दिया जाता है जिससे जडेजा 11 दिसंबर से दूसरा अभ्यास मैच भी नहीं खेल सकेंगे।’ पढ़ें, उन्होंने कहा, ‘यह असंभव है कि अभ्यास मैच खेले बिना टीम प्रबंधन उन्हें पहले टेस्ट में उतार दे।’ समझा जाता है कि कनकशन से ज्यादा हैमिस्ट्रिंग चोट के कारण जडेजा को एक टेस्ट से बाहर रहना पड़ सकता है। भारत ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच पहले अभ्यास मैच की कॉमेंट्री के दौरान एक कमेंटेटर ने खुलासा किया कि जडेजा कनकशन के कारण तीन सप्ताह बाहर रहेंगे। बोर्ड के सूत्र ने हालांकि बताया कि वह कनकशन से उबर रहे हैं लेकिन हैमिस्ट्रंग से ठीक होने में समय लग सकता है। जडेजा के नहीं खेलने पर आर अश्विन भारतीय टीम में अकेले स्पिनर होंगे जिन्होंने अभ्यास मैच में अच्छा प्रदर्शन किया।

मैथ्यू वेड बोले, स्टीव स्मिथ कप्तान बनाए जाने पर करेंगे बेहतरीन प्रदर्शन December 07, 2020 at 12:50AM

सिडनीऑस्ट्रेलिया के कार्यवाहक टी20 कप्तान ने सोमवार को कहा कि को अगर दोबारा कप्तानी सौंपी जाए तो वह बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे। आरोन फिंच के चोटिल होने के कारण वेड ने भारत के खिलाफ रविवार को दूसरे टी20 के दौरान ऑस्ट्रेलिया की कमान संभाली। स्मिथ को 2018 के गेंद से छेड़खानी प्रकरण के बाद अपनी कप्तानी गंवानी पड़ी थी। वेड ने कहा, ‘हमारे पास ऐसे कई खिलाड़ी हैं जो बेहतरीन अंदाज में अगुआई करते हैं। मुझे कप्तानी दी गई लेकिन टीम में स्मिथ, मेाइजेस हेनरिक्स भी हैं जो बीबीएल टीम के कप्तान हैं। हमारे पास ऐसे खिलाड़ी हैं जो अपार अनुभव रखते हैं। हम आपस में बातचीत करके साथ काम करते हैं।’ पढ़ें, उन्होंने कहा, ‘मैदान पर मैं अकेला नहीं होता। फिंच हमारा कप्तान है और हम मिलकर काम करते हैं। स्मिथ भी सलाह देते हैं जो लंबे समय तक शानदार कप्तान रहे। फिर कप्तानी देने पर भी वह अच्छा काम करेंगे।’ अपने बारे में उन्होंने कहा कि 2019 में टीम में वापसी के बाद वह बिल्कुल बदल गए हैं। वेड को 2017-18 एशेज सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट और टी20 टीम से बाहर कर दिया गया था लेकिन 2018-19 घरेलू सत्र में शानदार प्रदर्शन करके उन्होंने टीम में वापसी की। उन्होंने कहा, ‘मैं 32 साल का हूं और लंबे समय से खेल रहा हूं। अब मैं बिल्कुल अलग खिलाड़ी हूं। पिछले तीन साल में पूरी तरह बदल गया हूं। लगता है कि करियर फिर से शुरू हुआ है।’ दोनों टी20 और सीरीज गंवाने के बारे में उन्होंने कहा, ‘जब आप दो टी20 हार जाते हैं तो प्रदर्शन की समीक्षा लाजमी है। भारतीय टीम शानदार है और उसके खिलाड़ी अभी आईपीएल खेलकर आए हैं। इस फॉर्मेट में उनका अभ्यास अच्छा है और हम एक बेहतर टीम से हारे।’ टी20 विश्व कप की ऑस्ट्रेलिया की तैयारी के बारे में वेड ने कहा, ‘हमारे पास अच्छे खिलाड़ी है। मिशेल स्टार्क और जोश हेजलवुड कल नहीं खेल पाए जिसका असर प्रदर्शन पर पड़ा। हमें विश्व कप के लिए सही संयोजन तलाशना होगा। विश्व कप से छह महीने पहले हमारे पास अधिक संतुलित टीम होगी।’

पहले अभ्यास मैच में उमेश, अश्विन का उम्दा प्रदर्शन, ग्रीन के शतक से ऑस्ट्रेलिया ए मजबूत December 07, 2020 at 12:09AM

सिडनीसीनियर गेंदबाज उमेश यादव और आर अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ अभ्यास मैच में उम्दा प्रदर्शन करके पहले टेस्ट में भारतीय एकादश में चयन का अपना दावा पुख्ता कर लिया जबकि मेजबान ने दूसरे दिन कैमरन ग्रीन के नाबाद शतक से आठ विकेट पर 286 रन बना लिए। ऑस्ट्रेलिया के पास अब 39 रन की बढ़त है। भारत ए ने पहली पारी नौ विकेट पर 247 रन पर घोषित की थी। कप्तान अजिंक्य रहाणे 117 रन बनाकर नाबाद रहे। मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह का टेस्ट में खेलना तय है। तीसरे तेज गेंदबाज के स्थान के लिए दौड़ में शामिल उमेश ने 18 ओवर में 44 रन देकर तीन विकेट लिए। वहीं मोहम्मद सिराज ने 19 ओवर में 71 रन देकर दो विकेट चटकाए। उमेश ने सलामी बल्लेबाज विल पुकोवस्की (एक) और जो बर्न्स (चार) को पविलियन भेजा। अश्विन ने 19 ओवर में 58 रन देकर दो विकेट लिए। ऑस्ट्रेलिया ए के लिए हरफनमौला ग्रीन ने शेफील्ड शील्ड का अपना फॉर्म जारी रखते हुए 173 गेंद में 10 चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 114 रन बनाए। उन्होंने राष्ट्रीय कप्तान टिम पेन (44) के साथ छठे विकेट के लिए 104 रन की साझेदारी की। इससे पहले एक समय पर ऑस्ट्रेलिया ए के पांच विकेट 98 रन पर गिर गए थे। ग्रीन ने आठवें विकेट के लिए तेज गेंदबाज माइकल नासिर (33) के साथ 49 रन जोड़े। भारत ने नई गेंद से अच्छी शुरूआत की और उमेश ने ऑफ स्टम्प के बाहर जाती गेंद पर पुकोवस्की को पॉइंट में शुभमन गिल के हाथों लपकवाया। बर्न्स ने विकेट के पीछे ऋद्घिमान साहा को कैच थमाया। कप्तान ट्रेविस हेड (18) और मार्कस हैरिस (35) ने 55 रन की साझेदारी की। सिराज ने हेड को 21वें ओवर में आउट किया। वहीं अश्विन ने हैरिस को स्लिप में रहाणे के हाथों लपकवाया। अश्विन ने 31वें ओवर में निक मेडिनसन (23) को भी LBW आउट किया। इसके बाद ग्रीन और टिम पेन ऑस्ट्रेलिया ए को चाय तक पांच विकेट पर 186 रन तक ले गए। ब्रेक के बाद उमेश का एक बाउंसर पेन को हेलमेट पर लगा। इसके बाद एक रन और बनाकर पेन बैकवर्ड स्क्वेयर लेग में पृथ्वी साव को कैच देकर लौटे। दूसरी ओर सिराज ने जेम्स पेटिन्सन (तीन) के रूप में दूसरा विकेट लिया। दूसरी स्लिप में 24 के स्कोर पर हनुमा विहारी से और 78 के स्कोर पर विकेटकीपर साहा से जीवनदान पाने वाले ग्रीन ने 81वें ओवर में चौके के साथ अपना शतक पूरा किया।

इंडिया-A ने 247 रन पर पारी घोषित की; 98 रन पर 5 विकेट गंवाने के बाद ग्रीन के शतक से संभला ऑस्ट्रेलिया December 06, 2020 at 11:56PM

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट सीरीज से पहले खेले जा रहे 3 दिवसीय प्रैक्टिस मैच में इंडिया-A ने 9 विकेट पर 247 रन बनाकर पारी घोषित कर दी। कप्तान अजिंक्य रहाणे 117 रन बनाकर नाबाद रहे। इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया-A के खिलाफ भारतीय बॉलर्स ने शानदार प्रदर्शन किया और उनकी आधी टीम 98 रन पर ही पवेलियन वापस लौट गई।

इसके बाद कैमरून ग्रीन ने पारी को संभाला और शानदार शतक जड़ा। ग्रीन की इस पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया-A ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 8 विकेट पर 286 रन बना लिए थे। ग्रीन 114 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने भारत पर 39 रन की बढ़त बना ली है। भारत की ओर से उमेश यादव ने 3, मोहम्मद सिराज और रविचंद्रन अश्विन को 2-2 विकेट मिले।

उमेश-अश्विन ने टॉप ऑर्डर किया ध्वस्त
भारतीय बॉलर्स ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों की जमकर क्लास ली। उमेश ने ओपनर विल पुकोवस्की (1) को शुभमन गिल के हाथों कैच कराकर पवेलियन का रास्ता दिखाया। इसके बाद जो बर्न्स (4) भी उमेश की बॉल पर ऋद्धिमान साहा को कैच थमा बैठे।

ऑस्ट्रेलिया को तीसरा झटका मोहम्मद सिराज ने दिया। उन्होंने कप्तान ट्रेविस हेड (18) को बोल्ड कर पवेलियन वापस भेज दिया। अच्छी पारी खेल रहे मार्कस हैरिस (35) को रहाणे हाथों कैच कराकर भारत को चौथी सफलता दिलाई। अश्विन ने ही निक मैडिंसन को एलबीडब्ल्यू आउट कर आधी कंगारू टीम को मैदान से बाहर कर दिया।

ग्रीन ने एक क्षोर संभाले रखा
एक क्षोर पर ऑस्ट्रेलिया लगातार अपने विकेट गंवा रही थी, तो दूसरे क्षोर पर कैमरून ग्रीन संभल कर बल्लेबाजी कर रहे थे। ग्रीन ने शानदार शतक जड़ते हुए पारी को संभाला। उन्होंने 173 बॉल पर नाबाद 114 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 10 चौके और एक छक्का लगाया। ग्रीन ने टिम पेन के साथ छठवें विकेट के लिए 104 रन की अहम साझेदारी की।

रहाणे-पुजारा ने भारत को संभाला
इससे पहले रहाणे शानदार सेंचुरी की बदौलत टीम इंडिया ने पहले दिन 8 विकेट के नुकसान पर 237 रन बनाए थे। भारत के ओपनर्स पृथ्वी शॉ, शुभमन गिल और विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा खाता नहीं खोल सके थे। रहाणे ने चेतेश्वर पुजारा के साथ चौथे विकेट के लिए 76 रन की पार्टनरशिप की थी। पुजारा 54 रन बनाकर आउट हुए थे।

पैटिंसन ने 3 और हेड ने 2 विकेट झटके
ऑस्ट्रेलिया A की ओर से तेज गेंदबाज जेम्स पैटिंसन ने 3 विकेट लिए। वहीं, माइकल नेसेर और कप्तान ट्रेविस हेड ने 2-2 विकेट लिए। जैक्सन बर्ड को 1 विकेट मिला।

स्कोरकार्ड: इंडिया A की पारी

खिलाड़ी रन गेंद 4s 6s
पृथ्वी शॉ कै. पेन बो. पैटिंसन 0 8 0 0
शुभमन गिल कै. हैरिस बो. नेसेर 0 1 0 0
चेतेश्वर पुजारा कै. हैरिस बो. पैटिंसन 54 140 5 0
हनुमा विहारी LBW बो. बर्ड 15 51 2 0
अजिंक्य रहाणे नॉट आउट 117 242 18 1
ऋद्धिमान साहा LBW बो. हेड 0 4 0 0
रविचंद्रन अश्विन LBW बो. पैटिंसन 5 10 1 0
कुलदीप यादव कै. पुकोवस्की बो. हेड 15 78 1 0
उमेश यादव LBW बो. नेसेर 24 18 4 1
मोहम्मद सिराज कै. पेन बाे. स्टिकिट 0 8 0 0
कार्तिक त्यागी नॉट आउट 1 1 0 0

रन: 247/9 (पारी घोषित), ओवर: 93, एक्स्ट्रा: 16 (बाई-1, लेग बाई-10, वाइड-2, नो बॉल- 3)
विकेट पतन: 0/1 (शुभमन गिल, 1.1), 6/2 (पृथ्वी शॉ, 2.2), 40/3 (हनुमा विहारी, 18.2), 116/4 (चेतेश्वर पुजारा, 46.6), 121/5 (ऋद्धिमान साहा, 49.3), 128/6 (आर अश्विन, 52.3), 197/7 (कुलदीप यादव, 79.5), 235-8 (उमेश यादव, 87.1), 246-9 (मोहम्मद सिराज, 92.3)
गेंदबाजी: जेम्स पैटिंसन 19-5-58-3, माइकल नेसेर: 20-6-55-2, जैक्सन बर्ड: 19.3-6-34-1, कैमरून ग्रीन: 8-4-9-0, मार्क स्टिकिट: 15.3-3-56-1, ट्रेविस हेड: 11-3-24-2

स्कोरकार्ड: ऑस्ट्रेलिया A की पारी

खिलाड़ी रन गेंद 4s 6s
विल पुकोवस्की कै. शुभमन बो. यादव 1 23 0 0
जो बर्न्स कै. साहा बो. यादव 4 13 0 0
मार्कस हैरिस कै. रहाणे बो. अश्विन 35 60 5 0
ट्रेविस हेड बो. सिराज 18 35 3 0
कैमरून ग्रीन (बैटिंग) 114 173 10 1
निक मैडिंसन 23 32 4 0
टिम पेन कै. शॉ बो. यादव 44 88 4 0
जेम्स पैटिंसन कै. साहा बो. सिराज 3 23 0 0
माइकल नेसेर रन आउट (सिराज) 33 57 3 1
मार्क स्टिकिट (बैटिंग) 1 7 0 0

रन: 286/8, ओवर: 85, एक्स्ट्रा: 10 (बाई-2, लेग बाई-5, वाइड-2, नो बॉल-1)
विकेट पतन: 4/1 (विल पुकोवस्की, 4.6), 5/2 (जो बर्न्स, 6.3), 60/3 (ट्रेविस हेड, 20.3), 68/4 (मार्कस हैरिस, 23.1), 98/5 (निक मैडिंसन, 29.6), 202/6 (टिम पेन, 58.6), 220/7 (जेम्स पैटिंसन, 58.6), 269-8 (माइकल नेसेर, 79.1)
गेंदबाजी: उमेश यादव 18-3-44-3, मोहम्मद सिराज: 19-4-71-2, कार्तिक त्यागी: 9-1-51-0, रविचंद्रन अश्विन: 19-2-58-2, कुलदीप यादव: 14-2-41-0, ट्रेविस हेड: 6-2-14-0



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कैमरून ग्रीन ने शानदार शतक जड़ते हुए 173 बॉल पर नाबाद 114 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 10 चौके और एक छक्का लगाया।

ऑस्ट्रेलियाई कोच बोले- स्टीव को प्रोसेस से गुजरना होगा; 2018 में कप्तानी पर लगा 2 साल का बैन मार्च में खत्म होगा December 06, 2020 at 11:49PM

ऑस्ट्रेलिया के कोच जस्टिन लैंगर ने दूसरे टी-20 मैच में पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ को कप्तानी नहीं सौंपे जाने का कारणों का खुलासा किया है। लैंगर ने फॉक्स स्पोटर्स से बात करते हुए कहा, "जाहिर सी बात है कि हमने कई चीजों पर बात की। हमारे पास कई सारे विकल्प हैं। स्मिथ ने अतीत में काफी अच्छा काम किया है। वह एक बार फिर कप्तान बने, इसके लिए हमें एक प्रक्रिया का पालन करना होगा। हम इसे देखेंगे।’
मुख्य कोच ने आगे कहा, "आप सम्मान की बात करते हैं तो, इंग्लैंड में द ओवल में दर्शकों ने उन्हें स्टेंडिंग ओवेशन दिया था, वहीं स्मिथ आगे बढ़कर टीम का बेहतर मार्गदर्शन कर रहे हैं।

दूसरे टी-20 में मैथ्यू वेड को कप्तानी सौंपी गई थी

नियमित कप्तान एरॉन फिंच चोट के कारण दूसरे टी-20 मैच में नहीं खेल पाए थे। उनकी जगह पर मैथ्यू वेड को कप्तानी सौंपी गई थी। इस मैच में इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया। इसके साथ ही इंडिया ने तीन टी-20 मैचाें की सीरीज में 2-0 से बढ़त बना ली है।

स्मिथ पर दो साल का लगा है कप्तानी पर प्रतिबंध

स्मिथ ने 51 वनडे, 34 टेस्ट और आठ टी-20 मैचों में टीम की कप्तानी की है। स्मिथ पर बॉल टेम्परिंग के कारण क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने 2018 में उनकी कप्तानी करने पर दो साल का बैन लगाया था। जो मार्च में खत्म होने वाला है।

2018 में ऑस्ट्रेलिया टीम पर लगा था बॉल टेम्परिंग का आरोप

साल 2018 में साउथ अफ्रीका दौरे पर गई ऑस्ट्रेलिया टीम पर दूसरे टेस्ट मैच में बॉल से छेड़-छाड़ का आरोप लगा था। जिसके बाद टीम कप्तान स्टीव स्मिथ और उपकप्तान डेविड वॉर्नर को पद छोड़ना पड़ा था। इन पर एक- एक साल खेलने पर प्रतिबंध भी लगाया गया था।

एरॉन फिंच सहित कई खिलाड़ी टी-20 से हैं बाहर

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरॉन फिंच चोटिल हैं। वहीं डेविड वॉर्नर और एश्टन एगर भी चोटिल होने के कारण टी-20 सीरीज से बाहर हैं। जबकि पैट कमिंस टेस्ट की तैयारी के लिए टी-20 नहीं खेल रहे हैं। जबकि मिशेल स्टार्क ने भी दूसरे टी-20 से पहले परिवार में बीमारी के कारण अपना नाम वापस ले लिया था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ऑस्ट्रेलिया के चीफ कोच जस्टिन लैंगर और पूर्व कप्तान स्टीव स्म्थि।

Australia vs India 3rd T20I: भारत की नजरें टी20 सीरीज में ‘क्लीन स्वीप’ पर December 06, 2020 at 11:24PM

सिडनी सीरीज जीतने के बाद आत्मविश्वास से ओतप्रोत भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मंगलवार को तीसरे और आखिरी टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में उतरेगी तो उसका इरादा फिटनेस समस्याओं से जूझ रहे मेजबान का सूपड़ा साफ करने का होगा। कप्तान विराट कोहली और शानदार फॉर्म में चल रहे हार्दिक पंड्या को 2016 की याद आ गई होगी जब वनडे सीरीज हारने के बाद भारत ने टी20 में शानदार वापसी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 3-0 से मात दी थी। पहले दो वनडे हारने के बाद भारत ने कैनबरा में तीसरा वनडे जीतकर लय हासिल की। रविंद्र जडेजा जैसे हरफनमौला की गैर मौजूदगी में भी भारत ने रविवार को दूसरा टी20 छह विकेट से जीतकर सीरीज अपने नाम की। भारतीय टीम का मनोबल इससे भी बढ़ा होगा कि मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह को आराम देकर भी भारत ने उन तीन तेज गेंदबाजों पर भरोसा किया जिनका कुल अनुभव 40 मैचों का भी नहीं है। सीमित ओवरों में नई गेंद संभालने वाले टी नटराजन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शानदार पदार्पण किया और ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को उन्हें खेलने में काफी दिक्कतें आईं। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पिछले मैच में फर्क बीच के ओवरों में दोनों टीमों की बल्लेबाजी भी रही। कार्यवाहक कप्तान मैथ्यू वेड के आउट होने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने लय खो दी। दूसरी ओर भारतीय कप्तान विराट कोहली ने पावरप्ले के बाद कुछ बेहतरीन शॉट लगाए। चोटिल मनीष पांडे की जगह श्रेयस अय्यर को शामिल करना भी भारत के लिए अच्छा रहा। भारत के लिए कमजोर कड़ी युजवेंद्र चहल का खराब प्रदर्शन चिंता का विषय रहा। पहले टी20 में रविंद्र जडेजा के ‘कनकशन ’विकल्प के रूप में तीन विकेट लेकर मैन आफ द मैच रहे चहल दूसरे मैच में काफी महंगे साबित हुए। ऑस्ट्रेलिया को नियमित कप्तान आरोन फिंच, डेविड वॉर्नर, मिशेल स्टार्क, पैट कमिंस और जोश हेजलवुड की कमी खल रही है। इन पांच में से तीन ने हालांकि पहला टी20 खेला था जो भारत ने 11 रन से जीता था। डार्सी शॉर्ट सलामी बल्लेबाजी के तौर पर पहले दो मैचों में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके। ऐसे में मार्कस स्टॉयनिस और ग्लेन मैक्सवेल पर जिम्मेदारी बढ़ गई है। ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी आक्रमण में अनुभव की कमी है और भारतीय बल्लेबाजों पर लगाम कसना उनके लिए आसान नहीं होगा। ऐडिलेड में 17 दिसंबर से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज से पहले टी20 सीरीज में ‘क्लीन स्वीप’ भारत के लिए टॉनिक का काम करेगी। टीमें : - भारत विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, मयंक अग्रवाल, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, हार्दिक पंड्या, संजू सैमसन, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, दीपक चाहर, टी नटराजन , शार्दुल ठाकुर। ऑस्ट्रेलिया :- मैथ्यू वेड (कप्तान), सीन एबोट, एश्टोन एगर, एलेक्स कारे, कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड, मोइजेस हेनरिक्स, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, डेनियल सैम्स, केन रिचर्डसन, स्टीवन स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, डार्सी शॉर्ट , एडम जाम्पा, एंड्रयू टाय।

माइकल वॉन ने कहा था तीनों प्रारूपों में हारेगा भारत, वसीम जाफर ने दिया करारा जवाब December 06, 2020 at 10:26PM

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट टीम ने वनडे सीरीज के पहले दो मैच गंवाने के बाद ऑस्ट्रेलिया में दमदार वापसी की। पहले तीसरा वनडे जीता, हालांकि सीरीज ऑस्ट्रेलिया जीत चुका था लेकिन भारतीय टीम को इससे लय हासिल करने में मदद मिली। इसके बाद भारत ने अगले दो टी20 इंटरनैशनल मुकाबले जीते और क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप की सीरीज में अजेय बढ़त बना ली। रविवार को भारत ने 195 रन का लक्ष्य हासिल कर मैच अपने नाम किया। भारत के लिए हार्दिक पंड्या ने 22 गेंद पर 42 रन की दमदार पारी खेली। भारत की कोशिश अब मंगलवार को सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच जीतकर मेजबान टीम का सफाया करने की होगी। भारत अगर ऐसा कर लेता है तो यह 2020 में लगातार दूसरा मौका होगा जब भारत टी20 सीरीज में विपक्षी टीम का वाइट वॉश करेगा। इससे पहले भारत ने साल की शुरुआत में न्यूजीलैंड को 5-0 से हराया था। भारत की ऑस्ट्रेलिया सीरीज शुरू होने से पहले इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने कहा था कि मेजबान टीम तीनों प्रारूपों में भारत को हराएगा। भारत ने टी20 इंटरनैशनल सीरीज जीतकर वॉन को गलत साबित कर ही दिया है। भारतीय टीम ने वॉन के ट्वीट पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर ने दूसरे टी20 इंटरनैशनल के बाद वॉन पर तंज कसा है। जाफर आजकल सोशल मीडिया पर पूर्व क्रिकेटर्स को ट्रोल कर रहे हैं। उनके इस मजेदार अंदाज को काफी पसंद भी किया जा रहा है। इस बार जाफर के निशाने पर वॉन हैं.... जाफर ने वॉन के ट्वीट पर रिऐक्शन देते हुए 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' के एक सीन का मीम पोस्ट किया है। T20I सीरीज के बाद दोनों टीमों के बीच 17 दिसंबर से चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। बॉर्डर-गावसकर टेस्ट सीरीज का पहला मैच ऐडिलेड में खेला जाएगा। भारतीय टीम ने पिछले दौरे में ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट सीरीज में मात दी थी। विराट कोहली की कप्तानी वाली यह टीम ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीतने वाली पहली एशियाई टीम बनी थी।