Wednesday, July 22, 2020

केन विलियम्सन ने कहा- सुरक्षा को लेकर सभी जानकारी लेने के बाद ही आईपीएल में खेलने का फैसला करूंगा July 22, 2020 at 07:40PM

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के कप्तान केन विलियम्सन ने कहा कि इस साल टी-20 वर्ल्ड कप को टलते देखना शर्मनाक रहा है। मैं अब इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की तारीख और मेजबानी के ऐलान का इंतजार कर रहा हूं। विलियम्सन ने कहा कि वे आईपीएल में खेलने से पहले सुरक्षा को लेकर सभी जानकारी लेंगे। इसके बाद ही टूर्नामेंट में खेलने का फैसला करेंगे।

विलियम्सन आईपीएल की फ्रेंचाइजी सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान हैं। इस साल टी-20 वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया में 18 अक्टूबर से 15 नवंबर तक होना था, जिसे कोरोना के कारण इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने एक साल के लिए टाल दिया है। वहीं, 29 मार्च से होने वाला आईपीएल पहले ही अनिश्चितकाल के लिए टल चुका है।

आईपीएल में खेलना सबसे शानदार है
नेशनल ट्रेनिंग कैंप के बाद मीडिया से विलियम्सन ने कहा, ‘‘आईपीएल वाकई में बहुत शानदार टूर्नामेंट है। इसमें खेलना तो और भी ज्यादा बेहतरीन है। यह टूर्नामेंट सभी को आकर्षित करता है। खासतौर पर दर्शकों का उत्साह देखने लायक होता है।’’ विलियम्सन ने आईपीएल के 41 मैच में 38.3 की औसत से 1302 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 12 अर्धशतक भी लगाए।

आईपीएल होना दर्शकों के लिए सबसे अच्छी बात
विलियम्सन ने सुरक्षा के सवाल पर कहा, ‘‘आईपीएल में खेलने का फैसला करने से पहले काफी सारी जानकारी लेना बहुत जरूरी है। यदि सभी चीजों (कोरोना) को देखते हुए वे (यूएई) आईपीएल की मेजबानी को लेकर तैयार हैं, तो यह अच्छी बात है। सबसे ज्यादा अच्छी बात दर्शकों के लिए है। हालांकि, इस साल टी-20 वर्ल्ड कप को टलते देखना शर्मनाक है, लेकिन मौजूदा हालात को देखते हुए यह सही भी है।’’



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
केन विलियम्सन ने आईपीएल के 41 मैच में 38.3 की औसत से 1302 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 12 अर्धशतक भी लगाए। -फाइल फोटो

पाक के लिए नहीं खेला, हमेशा रहेगा मलाल: इमरान ताहिर July 22, 2020 at 07:26PM

नई दिल्ली साउथ अफ्रीका के दिग्गज लेग स्पिनर () ने माना कि पाकिस्तान की ओर से इंटरनैशनल क्रिकेट नहीं खेल पाने का उन्हें हमेशा मलाल रहेगा। ताहिर ने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत पाकिस्तान में ही की थी और उन्होंने पाकिस्तान के लिए अंडर- 19 ग्रुप और पाकिस्तान A टीम में प्रतिनिधित्व किया था। लेकिन ताहिर को पाकिस्तान की सीनियर टीम के लिए कभी मौका नहीं मिल पाया, जिससे वह निराश थे। इसके बाद उन्होंने पाकिस्तान छोड़कर साउथ अफ्रीका जाने का फैसला किया, जिसने उनके करियर को एक नई दिशा दी। ताहिर ने हाल ही में जियो सुपर को दिए एक इंटरव्यू में बताया, 'मै लाहौर में खेला करता था और आज मैं जहां हूं उसमें इसकी बड़ी भूमिका है। मैंने अपनी ज्यादातर क्रिकेट पाकिस्तान में ही खेली लेकिन मुझे यहां सीनियर लेवल पर मौका नहीं मिला, जिससे मैं निराश था।' ताहिर ने कहा, 'मैं साउथ अफ्रीका गया, तो इसके पीछे मेरी पत्नी सुमाया दिलदार की बड़ी भूमिका रही। पाकिस्तान छोड़कर जाना मुश्किल फैसला था लेकिन इसमें उसी की (सुमाया) वजह से मैं साउथ अफ्रीका के लिए इंटरनैशनल क्रिकेट खेल पाया।' ताहिर ने साउथ अफ्रीका की ओर से वर्ल्ड कप 2011 में अपने इंटरनैशनल करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने 3 वर्ल्ड कप (2011, 2015 और 2019) में इस देश का प्रतिनिधित्व किया। ताहिर साल 2006 में साउथ अफ्रीका जाकर बस गए थे फिर वहां 2009 में उन्हें चार साल बिताने के बाद इस देश की नागरिकता मिली। इसके बाद वह साउथ अफ्रीका की ओर से इंटरनैशनल क्रिकेट खेलने के योग्य हुए।

नेशनल डोपिंग टेस्टिंग लैब के पास आधुनिक मशीनें होने के बावजूद पिछड़े, 11 महीने बाद भी एक्सपर्ट और टेस्टिंग स्टैंर्ड तय नहीं; अब फरवरी तक मौका July 22, 2020 at 07:04PM

वर्ल्ड एंटी डोपिंग एजेंसी (वाडा) ने भारत की नेशनल डोपिंग टेस्टिंग लेबोरेटरी (एनडीटीएल) पर बुधवार को 6 साल का प्रतिबंध बढ़ा दिया है, जो 17 जुलाई से लागू हो चुका है। इससे पहले अगस्त में वाडा ने 47 खामियां पाए जाने पर दिल्ली स्थित एनडीटीएल पर 6 महीने का प्रतिबंध लगाया था। 11 महीने बाद भी एनडीटीएल दो कमियों को दूर नहीं कर सका है। इस कारण वाडा ने प्रतिबंध बढ़ाकर फरवरी तक का समय और दिया है।

जिन दो कमियों को दूर करना है, उसमें पहली आइसोटोप रेसियो मास स्पेक्ट्रोमेट्री (आईआरएमएस) मशीन के लिए एक्सपर्ट नियुक्त करना है। दूसरा खिलाड़ियों की टेस्टिंग के लिए आईआरएमएस मशीन में नियमानुसार टेस्टिंग स्टैंडर्ड सेट करना है।

डोप टेस्ट के लिए स्टैंडर्ड सेट करना जरूरी
मशीन स्टैंडर्ड सेट के बाद ही जांच में यह पता चल सकता है कि खिलाड़ी के अंदर जो प्रतिबंधित तत्व पाया गया है। वह शरीर के अंदर नेचुरल रूप से बढ़ा है या उसके लिए कोई प्रतिबंधित दवा ली गई है। वहीं शरीर के अंदर यह मौजूद नेचुरल तत्व भी किस कारण से बढ़ा है। स्टैंडर्ड सेट नहीं होने से टेस्ट रिपोर्ट में गड़बडिय़ां सामने आती हैं। कई बार जिस खिलाड़ी को रिपोर्ट में प्रतिबंधित दवा के लिए दोषी माना, वह वाडा की ओर से बाहर जांच करवाने पर बरी हो गया।

अपने स्पेशलिस्ट को ट्रेंड नहीं कर पाए
11 महीने में एनडीटीएल अपने स्पेशलिस्ट को भी ट्रेंड कर इस योग्य नहीं बना सका, कि वह आईआरएमएस को कैलिब्रेट करके सही तरीके से रिपोर्ट तैयार कर सकें। ऐसा नहीं है कि हमारे पास विशेषज्ञों की कमी है या हमारे पास बाहर के स्पेशलिस्ट नहीं है। कहीं न कहीं एनडीटीएल उन्हें ट्रेंड करने में असफल रहा है।

एनडीटीएल जनरल बॉडी की मीटिंग नहीं बुलाई
पिछले साल अगस्त में वाडा की ओर से एनडीटीएल को सस्पेंड करने के बाद भी जनरल बॉडी की मीटिंग नहीं बुलाई गई। सूत्रों के मुताबिक एनडीटीएल के चेयरमैन खेल मंत्री किरण रिजिजू ही हैं। इसके बावजूद एनडीटीएल की कमी को दूर करने के लिए जनरल बॉडी की मीटिंग 11 महीने में एक बार भी नहीं बुलाई गई। न ही सदस्यों के साथ इसकी कमी को दूर करने को लेकर उनसे बातचीत की गई।

सस्पेंशन 6 महीने आगे बढ़ने के लिए दोषी कौन है?
पिछले साल अगस्त में जब एनडीटीएल को सस्पेंड किया गया था, तब रिजिजू ने कहा था कि कमी को दूर कर लिया जाएगा। हम सस्पेंशन के खिलाफ जाएंगे, लेकिन बाद में कोर्ट में अपील नहीं की गई थी। खेल मंत्री खुद ही इस मामले को देख रहे थे, लेकिन इतने गंभीर मामले में लापरवाही कैसे हुई और इसके लिए दोषी कौन है?

टोक्यो ओलिंपिक की तैयारियों पर असर पड़ेगा
डोपिंग से संबंधित मामलों के वकील पार्थ गोस्वामी ने कहा, ‘‘खेल मंत्रालय और एनडीटीएल के अधिकारियों को इसकी जिम्मेदारी लेनी होगी। इसमें कहीं न कहीं लापरवाही बरती गई और इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया गया। जब वाडा ने पिछले साल ही सस्पेंड करने के दौरान कारण बताए थे। उन्हें 11 महीने बाद भी दूर नहीं कर सके। इसके लिए कहीं न कहीं कमी रही है। इसका नुकसान एक साल के लिए टाले गए टोक्यो ओलिंपिक की तैयारी कर रहे खिलाड़ियों पर पड़ेगा। साथ ही बाहर के लैब में जांच के लिए सैंपल भेजने से एक्सट्रा बोझ भी सरकार पर पड़ रहा है। वहीं रिपोर्ट भी देरी से आ रही है।’’

क्या कहते है अधिकारी
एनडीटीएल के साइंटिफिक डायरेक्टर पीएल साहू से यह पूछे जाने पर कि इसके लिए दोषी कौन है तो उन्होंने भास्कर से कहा, ‘‘मैं कैसे कहूं कि कौन दोषी है।’’ 11 महीने में कमियां दूर नहीं होने के सवाल पर कहा, ‘‘मैं जवाब देने लिए अधिकृत नहीं हूं। सीईओ इसका जवाब देंगे।’’

वाडा हमेशा की लिए मान्यता रद्द करने देना चाहता है: रिजिजू

रिजिजू ने ट्वीट कर कहा, ‘‘वाडा के सस्पेंशन की जानकारी थी। वाडा हमेशा के लिए एनडीटीएल की मान्यता खत्म कर देना चाहता था। हमने कोशिश करके इन 11 महीनों में बहुत सी कमियों को दूर कर दिया है। अब 6 महीने का समय और मिल गया है, उसे भी दूर कर लिया जाएगा।’’

क्या होता है कैलिब्रेशन और क्यों किसी एक्यूपमेंट के लिए जरूरी है
कैलिब्रेशन इंस्ट्रूमेंट और एक्यूपमेंट को इस तरह एडजस्ट करने की प्रक्रिया है कि वह मापने वाले पैरामीटर को सही आकलन कर सके। समय-समय पर कैलिब्रेशन करना आवश्यक होता है। यदि ऐसा नहीं किया जाएगा, तो इंस्ट्रूमेंट गलत रेटिंग दिखाएंगे और कुछ समय के बाद यह इंस्ट्रूमेंट किसी काम के नहीं रहेंगे। यदि आपका स्टैंडर्ड ही गलत है यानी कि 25 डिग्री पर 27 डिग्री पढ़ता है तो वह गलत वैल्यू ही दिखाएगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
नेशनल डोपिंग टेस्टिंग लेबोरेटरी में जायजा लेते चेयरमैन और खेल मंत्री किरण रिजिजू। उन्होंने कहा- 6 महीने बाकी कमियां भी दूर कर ली जाएंगी।

सिर्फ IPL के लिए स्थगित हुआ T20 वर्ल्ड कप: अख्तर July 22, 2020 at 06:24PM

नई दिल्ली इंटरनैशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने बीते सोमवार को आईसीसी () को स्थगित कर दिया। को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने पहले यह जानकारी दे दी थी कि कोरोना वायरस (Coronavirus) के मौजूदा हालात में उसके लिए यह संभव नहीं है कि वह इस टूर्नमेंट को आयोजित कर पाए। लेकिन पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ियों यह बात रास नहीं आ रही है। वे वर्ल्ड कप के स्थगित होने का कारण बीसीसीआई और उसकी टी20 लीग आईपीएल को मान रहे हैं। हाल ही में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान (Rashid Larif) और पूर्व फास्ट बोलर (Shoaib Akhtar) ने वर्ल्ड कप स्थगित होने पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बीसीसीआई नहीं चाहता था कि मौजूदा दौर में टी20 वर्ल्ड कप नहीं खेला जाए । वह ताकतवर बोर्ड है, जिसके दम पर उसने आईसीसी से अपनी बात मनवा ली। दोनों क्रिकेटरों ने यह माना कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड आईपीएल का आयोजन करना चाहता था इसी कारण टी20 वर्ल्ड कप को स्थगित किया गया। वरना एशिया कप और टी20 वर्ल्ड कर इन हालात में भी खेले जा सकते थे। जाहिर है कि टी20 वर्ल्ड कप और एशिया कप के रद्द होने से इस बार पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) को राजस्व का बड़ा घाटा होगा। उसके खिलाड़ियों को आईपीएल में खेलने की इजाजत नहीं है इसलिए पाक खिलाड़ियों की यह प्रतिक्रिया स्वभाविक है। टी20 वर्ल्ड कप स्थगित होने के बाद बीसीसीआई को सितंबर से नवंबर में जो खाली विंडो मिली है वह उसमें आईपीएल को यूएई में आयोजन करने की योजना बना रहा है। बीसीसीआई ने इस संबंध में एक प्रस्ताव तैयार कर भारत सरकार से मंजूरी भी मांगी है। अख्तर ने जियो क्रिकेट से बात करते हुए टी20 वर्ल्ड कप रद्द होने का जिम्मेदार बीसीसीआई को बताते हुए कहा, 'आखिरकर एक ताकतवर इनसान, या एक पावरफुल क्रिकेट बोर्ड ही इन नीतियों को चलाता है और यह ध्यान रखता है कि आपको इसका खामियाजा भुगतना ही होगा। टी20 वर्ल्ड कप और एशिया कप इस साल खेले जा सकते थे, यह भारत पाकिस्तान के लिए इस साल एक-दूसरे के खिलाफ खेलने का मौका था लेकिन उन्होंने इसे जाने दिया। इसके पीछे ऐसे कई कारण हैं, जिनकी गहराई में मैं जाना नहीं चाहता।' रावलपिंडी एक्सप्रेस ने कहा, 'मैं और राशिद लतीफ यह लगातार कहते रहेंगे कि टी20 वर्ल्ड कप इस बार खेला जा सकता था लेकिन वे इसे होने नहीं देंगे, और यह नहीं होगा। आईपीएल को नुकसान नहीं होना चाहिए, भले टी20 वर्ल्ड कप भाड़ में जाए। भारत को क्रिकेट को बचाने की जरूरत है, नहीं तो मेरे दौर की क्रिकेट पर इसका कोई प्रभाव नहीं होगा।' अख्तर ने कहा, 'ऐसे निर्णयों से क्रिकेट के स्तर में गिरावट आएगी लेकिन लोग इस खेल से लाखों डॉलर कमाते रहेंगे।' राशिद लतीफ ने कहा कि आईसीसी ने टी20 वर्ल्ड कप स्थगित करने का निर्णय इसलिए लिया क्योंकि यह सभी क्रिकेट बोर्ड को फायदा पहुंचा रहा था। उन्होंने सौरभ गांगुली के उस वक्तव्य पर भी सवाल उठाया जब गांगुली ने एशिया कप रद्द होने की जानकारी अधिकारिक घोषणा से पहले ही मीडिया को दे दी थी।

40 साल पहले गोल्ड जिताने वाले पूर्व कप्तान भास्करन ने कहा- बेहतर नतीजों के लिए खिलाड़ियों को 80% तो देना ही होगा July 22, 2020 at 06:07PM

भारतीय हॉकी टीम ने ओलिंपिक के इतिहास में अब तक 8 गोल्ड जीते हैं। टीम ने पिछला स्वर्ण 1980 मॉस्को ओलिंपिक में जीता था। तब भारतीय टीम के कप्तान वासुदेवन भास्करन थे। टोक्यो ओलिंपिक को लेकर उन्होंने कहा कि बेहतर नतीजों के लिए खिलाड़ी यदि 100% नहीं दे सकते, तो उन्हें कम से कम 80% तो देना ही होगा।

भास्करन ने कहा, ‘‘मैच में अपनी उम्मीद के मुताबिक नतीजों के लिए खिलाड़ियों को 100% योगदान देना चाहिए। यदि ऐसा मुमकिन नहीं हो रहा तो कम से कम 80% तो देना ही होगा। हालांकि, मौजूदा भारतीय पुरुष और महिला दोनों टीमें शानदार हैं। अगले ओलिंपिक में गोल्ड जीतने की पूरी उम्मीद है।’’

प्लेयर्स खेल पर फोकस करें, मैच के परिणाम पर नहीं
उन्होंने कहा, ‘‘ओलिंपिक में सभी टीमें जीतने के लिए ही आती हैं और अपना 100% योगदान देती हैं। आप 4-5 खिलाड़ी 80% योगदान देने वाले और बाकी 60% देने वाले प्लेयर टीम में रखकर मेडल नहीं जीत सकते। टीम में शामिल हर एक खिलाड़ी को बेहतर प्रदर्शन करना होगा। टीम इंडिया के चीफ कोच ग्राहम रीड कई बार इस तरह की बात कह चुके हैं। मैं अपनी टीम से यही कहना चाहता हूं कि वे मैच के परिणाम के बारे में ज्यादा न सोचे, सिर्फ खेल पर फोकस करें। ’’

ओलिंपिक की तैयारियों के लिए हॉकी प्रो लीग ठीक है
भास्करन ने कहा, ‘‘हॉकी प्रो लीग में टॉप की टीमों के साथ खेलना ओलिंपिक की तैयारियों के लिए अच्छा है। हॉकी प्रो लीग के मुकाबले और ओलिंपिक दोनों अलग हैं। सभी खिलाड़ियों को एक के बाद एक मैच में औसतन 200 मिनट तक खेलना होता है।’’ इस साल होने वाले टोक्यो ओलिंपिक कोरोना के कारण एक साल के लिए टल चुके हैं। यह गेम्स अब 23 जुलाई से 8 अगस्त 2021 तक होंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पूर्व भारतीय हॉकी कप्तान वी भास्करन (बीच में) ने कहा- मौजूदा भारतीय पुरुष और महिला दोनों टीमें शानदार हैं। अगले ओलिंपिक में गोल्ड जीतने की पूरी उम्मीद है। -फाइल फोटो

आईपीएल में घर से हो सकती है लाइव कमेंट्री, ब्रॉडकास्टर द.अफ्रीका के एक्सपेरिमेंटल मैच में ऐसा कर चुके हैं July 22, 2020 at 05:56PM

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में ब्रॉडकास्टर स्टार इंडिया घर से बैठकर कमेंट्री कराने का प्लान बना रहा है। उसने हाल ही में दक्षिण अफ्रीका में हुए 36 ओवर के एक्सपेरिमेंटल मैच में ऐसा प्रयोग किया था। इस दौरान इरफान पठान ने बड़ौदा, दीप दासगुप्ता ने कोलकाता और संजय मांजरेकर ने मुंबई सेघर से कमेंट्री की थी।

घर से सैकड़ों किलोमीटर दूर चल रहे मैच की लाइव कमेंट्री को पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान ने जादुई बताया है। उन्होंने कहा कि टेक्नोलॉजी किसी के कंट्रोल में नहीं होती है। ऐसे में आईपीएल में घर से कमेंट्री करना चुनौती हो सकती है।

इरफान ने कहा-हम हर समय टेंशन में रहे

इरफान ने न्यूज एजेंसी से कहा, ‘‘यह अनुभव साधारण नहीं था। हम हर समय टेंशन में रहे, क्योंकि इंटरनेट स्पीड कम ज्यादा होती रही। इससे आवाज की क्वालिटी पर भी असर पड़ता है। टेक्नोलॉजी आपके कंट्रोल में नहीं होती, इस कारण लाइव मैच के दौरान कुछ भी हो सकता है। एक्सपेरिमेंटल मैच को लेकर हर कोई गंभीर था, क्योंकि सभी क्रिकेट को फिर से शुरू होते देखना चाहते हैं। स्टार अपने प्लान अच्छे से तैयार करता है, लेकिन आईपीएल में घर से कमेंट्री चुनौती होगी।’’

भविष्य में यह आम बात हो सकती है
इरफान ने सोशल मीडिया पर अपनी कुर्सी की फोटो भी शेयर की, जिस पर बैठकर घर से लाइव कमेंट्री की थी। उन्होंने कहा कि वे घर के एक अलग कमरे में बैठे थे, ताकि कोई परेशानी न हो और ध्यान न बंटे। हालांकि, उनका बेटा बीच-बीच में दरवाजा खटखटा रहा था। वहीं, ब्रॉडकास्टिंग स्पेशलिस्ट की मानें तो भविष्य में घर से लाइव कमेंट्री करना आम बात हो जाएगी।

कमेंटेटर्स के अलावा दूसरे स्टाफ भी अपने घर से ही जुड़े रहे
एक्सपेरिमेंटल मैच के दौरान कमेंटेटर्स के अलावा दूसरे स्टाफ भी अपने घर से ही जुड़े हुए थे। स्टार के डायरेक्टर मैसूर में बैठकर एक्टिविटीज पर नजर रखे हुए थे। यदि हिंदी और इंग्लिश भाषा में घर से कमेंट्री संभव न हो सके, लेकिन कन्नड़, तेलुगु और तमिल भाषाओं में इसकी शुरुआत जरूर हो सकती है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
दक्षिण अफ्रीका में हुए 36 ओवर के एक्सपेरिमेंटल मैच में इरफान पठान और दीप दासगुप्ता समेत दूसरे कमेंटेटर्स ने अपने घर से कमेंट्री की थी।

इस बार IPL में कॉमेंट्री भी होगी 'वर्क फ्रॉम होम' July 22, 2020 at 05:14PM

नई दिल्ली कोरोना वायरस (Coronavirus in India) के चलते इस बार यूएई () में होने जा रहा आईपीएल काफी बदला-बदला दिखाई देगा। स्टेडियम में दर्शक नहीं होंगे। शायद चौके-छक्कों पर चीयरलीडर्स का डांस भी नहीं दिखे और अब खबर यह है कि टीवी पर जो इन मैचों की कॉमेंट्री आप सुनेंगे वह भी स्टेडियम के कॉमेंट्री बॉक्स से नहीं बल्कि 'वर्क फ्रॉम होम' के अंदाज में होगी। इस बार आईपीएल से जुड़े ज्यादातर कॉमेंटेटर अपने-अपने घरों से 'वर्चुअल कॉमेंट्री' करेंगे। स्टार स्पोर्ट्स ने हाल ही में यह प्रयोग साउथ अफ्रीका में खेले गए 3T मैच में किया था, जो पूरी तरह सफल रहा है। बीते शनिवार को साउथ अफ्रीका के सेंचुरियन पार्क में तीन टीमों के बीच खेले गए इस चैरिटी मैच में इरफान पठान बड़ौदा से, दीपदास गुप्ता कोलकाता से और संजय मांजरेकर मुंबई में अपने-अपने घरों से इस मैच का आंखों देखा हाल बता रहे थे। ये कॉमेंटेटर भारतीय दर्शकों को हिंदी में उस खेल का लाइव सुरत-ए-हाल बता रहे थे, जो भारत से हजारों किलोमीटर दूर खेला जा रहा था। इस दौरान पठान ने कहा था कि यह अनुभव 'जादू' से कम नहीं। अब स्टार इंडिया योजना बना रहा है कि आईपीएल के लिए भी कॉमेंट्री के इस अंदाज को वह जारी रखे, जिससे मैदान पर प्रसारण के लिए जरूरी स्टाफ की संख्या को सीमित किया जा सके। संभव है कि हिंदी और इंग्लिश की कॉमेंट्री स्टेडियम से ही की जाए, लेकिन आईपीएल की बाकी भाषाओं जैसे- तमिल, कन्नड़, तेलुगू की फीड इस वर्चुअल कॉमेंट्री से पूरी की जाएगी।

आईपीएल 19 सितंबर से हो सकता है, रात के मुकाबले 8 की जगह 7.30 बजे से शुरू हो सकते हैं July 22, 2020 at 04:12PM

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) गवर्निंग काउंसिल की बैठक 24 जुलाई को हो सकती है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार टूर्नामेंट को लेकर बोर्ड जल्द से जल्द प्लानिंग करना चाहता है। हालांकि ब्रॉडकास्टर स्टार इंडिया दिवाली के सप्ताह को छोड़ना नहीं चाहता। ऐसे में बोर्ड ने स्टार को विकल्प दिया है। टूर्नामेंट 26 सितंबर की जगह 19 सितंबर से खेला जाए।

इससे शाम के मैचों की संख्या में कमी हो जाएगी। इसके अलावा रात के मुकाबले 8 की जगह 7.30 बजे से शुरू हो सकते हैं। बोर्ड के एक सूत्र ने बताया कि वे शाम 4 बजे से मैच कराने से बचना चाहते हैं। ऐसे में उनके पास विकल्प है कि टूर्नामेंट को एक हफ्ते पहले शुरू किया जाए। यह उन्हें देखना है। टूर्नामेंट के विंडो बढ़ाने के लिए उनकी ओर से प्रस्ताव आना चाहिए।

आईपीएल के प्लान पर निर्भर होगी द.अफ्रीका सीरीज
अभी 44 दिन में 60 मुकाबले खेले जाने हैं। इसके अलावा भारत आईपीएल के पहले यूएई में दक्षिण अफ्रीका के साथ तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेल सकता है। इसके पहले टीम को दक्षिण अफ्रीका दौरे पर तीन टी-20 की सीरीज खेलनी थी, लेकिन कोरोना के कारण सीरीज स्थगित है। अधिकारी ने कहा कि हमने यूएई में खेलने को लेकर दक्षिण अफ्रीका से बात की है, लेकिन यह आईपीएल के प्लान पर निर्भर करेगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
इस साल 29 मार्च से आईपीएल होना था, जो कोरोना के कारण पहले ही अनिश्चितकाल के लिए टल चुका है। -फाइल फोटो

143 साल में फोम रोलर से रोबोट कैमरे तक पहुंची तकनीक, इंग्लैंड-वेस्टइंडीज सीरीज में रोबोट कैमरे के सामने टॉस हुआ July 22, 2020 at 04:02PM

क्रिकेट की शुरुआत 1877 में हुई। समय के साथ-साथ टेक्नोलॉजी का प्रयोग बढ़ता गया। इस समय कोरोनावायरस के कारण दुनिया के सभी खेल प्रभावित हैं। इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच 8 जुलाई से शुरू हुई तीन मैच की टेस्ट सीरीज में रोबोट कैमरे का सहारा लिया गया।

खिलाड़ियों पर से संक्रमण का खतरा कम करने के लिए पहली बार रोबोट कैमरे के बीच टॉस हुआ और कप्तान का इंटरव्यू भी लिया गया। क्रिकेट में टेक्नोलॉजी को लेकर एक रिपोर्ट...

कोरोना से पहले एक्सपर्ट मैदान में लिया करते थे कप्तान का इंटरव्यू
इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स और विंडीज के कप्तान जेसन होल्डर के पास अपना-अपना माइक था। दोनों ने रोबोट कैमरे के सामने इंटरव्यू दिया। पहले एक्सपर्ट कप्तान का इंटरव्यू लेते थे।

1979 में रोलर की जगह सुपर आया, अब हर मैदान पर है।

बारिश के बीच क्रिकेट नहीं हो सकता। मैदान को सुखाने के लिए 1953 में फोम रोलर आया। फिर 1979 में सुपर सॉपर का उपयोग हुआ। आज सभी बड़े मैदान में सुपर सॉपर का उपयोग होता है।

सिडनी के रजिस्टर हाउस में पहली बार टेस्ट मैच का रिजल्ट दिखाया गया।

1971 में सिडनी में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेले गए टेस्ट को टेस्ट ऑफ सेंचुरी कहा जाता है। यहां नेशनल कैश रजिस्टर हाउस में लगे छोटे टीवी सेट पर रिजल्ट दिखाया गया था।

न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच मैच में पहली बार डीआरएस का इस्तेमाल हुआ।


अंपायर के निर्णय को चुनौती देने के लिए डिसीजन रिव्यू सिस्टम (डीआरएस) आया। 2009 में इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने इसे लॉन्च किया। पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट में इस्तेमाल हुआ।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स और विंडीज के कप्तान जेसन होल्डर के पास अपना-अपना माइक था। एक्सपर्ट की जगह दोनों ने रोबोट कैमरे के सामने इंटरव्यू दिया।

मोटोजी वर्ल्ड चैंपियन मारक्वेज के हाथ की सर्जरी सफल July 22, 2020 at 12:00AM

बार्सिलोनाहोंडा टीम के चालक और मोटोजीपी विश्व चैंपियन मार्क मारक्वेज के दाएं हाथ की सफल सर्जरी हुई है। मारक्वेज हाल ही में स्पेन के जेरेज ट्रैक पर सीजन के पहले रेस के दौरान गंभीर रूप से घायल हो गए थे और उनके हाथ में फ्रैक्चर हो गया था। आठ बार के विश्व चैंपियन को लेकर अभी तक यह तय नहीं हुआ है कि वह कब लौटेंगे क्योंकि उन्हें अगले कई दिनों तक बार्सिलोना के अस्पताल में ही रहने को कहा गया है। मारक्वेज की होंडा टीम ने एक बयान में कहा, ‘उनका लक्ष्य जितना जल्दी संभव हो सके 2020 विश्व चैंपियनशिप में लौटना है।’ गौरतलब है कि जेरेज ट्रैक पर 19 जुलाई को स्पेनिश ग्रां प्री के दौरान एक भयानाक हादासा हो गया, जिसमें मारक्वेज टर्न 3 पर मुड़ते समय गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उनके दाएं हाथ में फ्रैक्चर हो गया था। मारक्वेज ने 2013 के बाद से केवल एक खिताब गंवाया है और उन्होंने 56 जीत और 95 पोडियम हासिल किया है। 2019 में प्रीमियर क्लास के इतिहास में उन्होंने सबसे ज्यादा स्कोर किया था।

टेस्ट में विराट नहीं स्टीव स्मिथ हैं नंबर एक: मार्नस लाबुशेन July 21, 2020 at 11:22PM

नई दिल्ली ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्नस लाबुशैन (Marnus Labuschagne) ने टेस्ट क्रिकेट में हमवतन (Steve Smith) को (Virat Kohli) के ऊपर तरजीह दी है। लेकिन माना है कि सीमित ओवरों में भारतीय कप्तान का कोई सानी नहीं है। टेस्ट रैंकिंग में स्मिथ और कोहली शीर्ष दो बल्लेबाज हैं। लाबुशैन का मानना है कि स्मिथ की अलग-अलग परिस्थितियों में निरंतरता के साथ बल्लेबाजी करने की क्षमता उन्हें खास बनाती है। इंडिया टुडे ने लाबुशैन के हवाले से लिखा, 'मुझे लगता है कि स्मिथ ने बताया है कि वह टेस्ट क्रिकेट में हर परिस्थिति में रास्ता निकाल सकते हैं। इसलिए यही बात उन्हें टेस्ट में नंबर-1 खिलाड़ी बनाती है।' उन्होंने कहा, 'उन्होंने भारत में रन किए, इंग्लैंड में रन किए। ऑस्ट्रेलिया में वे निरंतरता के साथ रन बना ही रहे हैं। इसलिए उनके लिए यह शायद मायने ही नहीं रखता कि वह कहां खेल रहे हैं और किन परिस्थिति में खेल रहे हैं। वह रन बनाने का रास्ता निकाल लेते हैं। विराट ने भी यही किया है लेकिन टेस्ट क्रिकेट में मैं स्मिथ के साथ जाऊंगा।' उन्होंने कहा, 'विराट सीमित ओवरों की क्रिकेट में शानदार हैं। वह जिस तरह से पारी खत्म करते हैं, वह जिस तरह से मैच खत्म करते हैं, जिस तरह से रनों के लक्ष्य का पीछा करते हैं। मुझे लगता है कि मैंने उनसे काफी कुछ सीखा है।' लाबुशैन को इंग्लैंड के खिलाफ प्रस्तावित वनडे सीरीज के लिए 26 सदस्यीय टीम में चुना गया है।

जोफ्रा आर्चर ने कहा- आइसोलेशन के दौरान लोगों ने रंगभेद को लेकर ऑनलाइन गलत बातें कहीं, मैंने ईसीबी से शिकायत की July 21, 2020 at 11:19PM

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर रंगभेद का शिकार हुए हैं। उन्हें लोगों ने सोशल मीडिया पर ऑनलाइन गलत बातें कहीं। आर्चर ने इसको लेकर इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) से शिकायत की है। दरअसल, आर्चर वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में बायो-सिक्योर नियम तोड़ने के कारण 5 दिन आइसोलेशन में रहे थे। इसी दौरान उनके साथ यह वाकया हुआ।

इंग्लैंड टीम अपने घर में वेस्टइंडीज कोरोना के बीच बायो-सिक्योर नियम के तहत 3 टेस्ट की सीरीज खेल रही है। ऐसे में पहले मैच के बाद आर्चर नियम तोड़कर अपने घर चले गए थे। इस कारण उन्हें दूसरे मैच से बाहर कर 5 दिन आइसोलेशन में रहने के लिए कहा गया था।

‘कई सोशल मीडिया प्रोफाइल्स फॉलो करना बंद कर दिया’
आर्चर ने डेली मेल के लिए लिखे अपने कॉलम में कहा, ‘‘पिछले कुछ दिनों से मैंने कई सोशल मीडिया प्रोफाइल को फॉलो करना बंद कर दिया है। अकाउंट को म्यूट भी कर दिया ताकि में इनसे (रंगभेद जैसी बातों) से बच सकूं। मैं फिर से इन गैरजरूरी अकाउंट्स को फॉलो नहीं करूंगा। मैं जानता हूं मैच में दो विकेट लेने पर यह लोग वापस आ जाएंगे। हम बहुत ही अस्थिर दुनिया में रह रहे हैं।’’

आर्चर ने 8 टेस्ट में 33 और 14 वनडे में 23 विकेट लिए हैं। उन्होंने 1 टी-20 खेला, जिसमें उनके नाम 2 विकेट हैं।

‘मैं अब रंगभेद जैसी बातें सहन नहीं करूंगा’
तेज गेंदबाज ने कहा, ‘‘पिछले कुछ दिनों में मैंने इंस्टाग्राम पर रंगभेद को लेकर काफी प्रताड़ना सही है। लोग गलत-गलत शब्द कह रहे हैं। अब मैंने तय कर लिया है कि बहुत हो गया है। हाल ही में 12 साल के बच्चे ने रंगभेद को लेकर क्रिस्टल पैलेस के फुटबॉलर विलफ्रैड जाहा को गलत बातें कही थीं। तब से मैंने यह सब नहीं सहने की ठान ली है, इसलिए ईसीबी से शिकायत कर दी।’’

खिलाड़ियों ने घुटने के बल बैठकर ‘ब्लैक लाइव्स मैटर’ मूवमेंट का सपोर्ट किया
अमेरिका में 25 मई को पुलिस की बर्बरता के कारण अश्वेत जॉर्ज फ्लॉयड की मौत हो गई थी। इसके बाद से ही दुनियाभर में रंगभेद के खिलाफ ‘ब्लैक लाइव्स मैटर’ मूवमेंट शुरू हुआ। वेस्टइंडीज-इंग्लैंड के बीच चल रही टेस्ट सीरीज में भी खिलाड़ियों ने घुटने के बल बैठकर इसका सपोर्ट किया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
आर्चर ने 8 टेस्ट में 33 और 14 वनडे में 23 विकेट लिए हैं। उन्होंने 1 टी-20 खेला, जिसमें उनके नाम 2 विकेट हैं। -फाइल फोटो

ओलिंपिक के लिए कोरोना वैक्सीन या इलाज जरूरी, आज जैसे हालात में गेम्स होना बेहद मुश्किल: ऑर्गनाइजर्स July 21, 2020 at 10:39PM

टोक्यो ओलिंपिक समिति के अध्यक्ष योशिरो मोरी ने अगले साल होने वाले गेम्स के लिए कोरोना की वैक्सीन को जरूरी बताया है। उन्होंने कहा कि टोक्यो ओलिंपिक के लिए कोरोना की वैक्सीन या इलाज जरूरी है। यदि आज जैसे हालात ही अगले साल तक रहे तो गेम्स होना बेहद मुश्किल होगा। कोरोना के कारण टोक्यो ओलिंपिक 2020 को एक साल के लिए टाल दिया गया है। अब यह गेम्स 23 जुलाई से 8 अगस्त 2021 तक होंगे।

एक अखबार को दिए इंटरव्यू में मोरी ने कहा, ‘‘आज जिस तरह से कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं, उसको देखकर एक साल बाद की स्थिति की कल्पना नहीं की जा सकती है। यदि आज जैसे हालात रहे तो अगले साल ओलिंपिक का होना मुश्किल है। हम इसे नहीं करवाएंगे। ओलिंपिक में कम दर्शकों को इंट्री देना भी बेहद मुश्किल है।’’

अगले साल तक जापान में हालात सुधरने के आसार नहीं
योशिरो मोरी ने कहा कि जापान में बढ़ रहे कोरोना के मामले को देखकर ऐसा नहीं लग रहा है कि एक साल बाद इसमें कमी आएगी। जापान में अब तक 989 लोगों की मौत हो चुकी है। टोक्यो में लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है।

दर्शकों के साथ होगा टोक्यो ओलिंपिक: आईओसी अध्यक्ष

हाल ही में इंटरनेशनल ओलिंपिक कमेटी (आईओसी) के अध्यक्ष थॉमस बाक ने कहा था, ‘‘टोक्यो ओलिंपिक तय समय पर ही होंगे। गेम्स पर कोरोना का कोई खतरा नहीं है। इस टूर्नामेंट में दर्शकों को भी एंट्री मिल सकेगी। खिलाड़ी से लेकर सभी की सुरक्षा के लिए जरूरी सुविधाओं पर काम किया जा रहा है।’’ वहीं, आईओसी के सीईओ तोशिरो मुटो ने कहा था कि इस साल दिसंबर तक कोरोना की स्थिति देखकर हम सभी को यह पता चल जाएगा कि आगे हमें क्या करना है।

सर्वे में ज्यादातर लोग ओलिंपिक के पक्ष में नहीं
जापानी मीडिया के मुताबिक, कुछ दिन पहले सर्वे में यह बात सामने आई थी कि टोक्यो में रहने वाले ज्यादातर लोग 2021 में ओलिंपिक कराने के पक्ष में नहीं हैं। उन्होंने कहा कि गेम्स को टाल या रद्द कर देना चाहिए। 51.7% ने गेम्स को टालने की बात कही, जबकि 46.3% लोग चाहते हैं कि ओलंपिक तय समय पर कराए जाएं।

विश्व युद्ध के कारण 3 बार ओलिंपिक रद्द हुए

  • बर्लिन ओलिंपिक : 1916 के ओलिंपिक बर्लिन में होने थे। 27 और 28 जून 1914 को बर्लिन स्टेडियम में टेस्ट इवेंट भी हो गए थे। लेकिन ऑस्ट्रेलिया के आर्कड्यूक फ्रेंक फर्डिनेंड और उनकी पत्नी की सेराजेवो में हत्या कर दी गई थी। इसके बाद प्रथम विश्व युद्ध छिड़ गया और इन खेलों को रद्द कर दिया गया।
  • टोक्यो ओलिंपिक : 2020 से 80 साल पहले टोक्यो को इन खेलों की मेजबानी मिली थी। उसने बार्सिलोना, रोम और हेलसिंकी को पीछे छोड़ते हुए पहली बार यह मौका हासिल किया था। लेकिन चीन के साथ युद्ध और सेकंड वर्ल्ड वॉर के कारण उसे मेजबानी से पीछे हटना पड़ा। इसके बाद हेलसिंकी को यह जिम्मेदारी सौंपी गई।
  • लंदन ओलिंपिक : 1940 का टोक्यो ओलिंपिक रद्द होने के बाद आईओसी की बैठक में 1944 के ओलिंपिक की मेजबानी लंदन को सौंपी गई। अगर सब ठीक रहता है तो लंदन 36 साल बाद दूसरी बार इन खेलों को आयोजित करता। लेकिन मेजबानी मिलने के 3 महीने बाद ही ब्रिटेन ने जर्मनी के खिलाफ युद्ध का ऐलान कर दिया। इस वजह से खेल हुए ही नहीं। इसके बाद इटली में यह गेम्स होने थे। लेकिन इन्हें भी बाद में कैंसिल कर दिया गया।

ओलिंपिक टलने से जापान को 56 हजार करोड़ रु. का नुकसान
जापान की डेली निक्कन स्पोर्ट्स की रिपोर्ट के अनुसार, ताकाशाही ने कहा है कि ओलिंपिक के रद्द होने से जापान और विश्व की अर्थव्यवस्था पर बुरा असर पड़ेगा। इसके रद्द होने से काफी ज्यादा नुकसान होगा। ताकाशाही ने नुकसान की कीमत नहीं बताई है। हालांकि, ओलिंपिक के एक साल टलने से जापान को पहले ही 56 हजार करोड़ रुपए का नुकसान हो चुका है। साथ ही उस पर 20 करोड़ रुपए का एक्स्ट्रा खर्च भी बढ़ गया है।

रद्द करने को लेकर नहीं हुई है अभी तक चर्चा
टोक्यो ओलिंपिक के अध्यक्ष योशिरो मोरी ने 12 जून को कहा था कि खेलों को रद्द करने को लेकर आईओसी के साथ कोई बात नहीं की गई थी। उन्होंने आयोजन समिति की कार्यकारी बोर्ड की बैठक में कहा था कि आईओसी को हर पहलू पर समीक्षा के बाद ही कोई फैसला लेना चाहिए।

ओलिंपिक को टालना मुश्किल
खेलों के व्यस्त शेड्यूल के चलते ओलिंपिक का अगले साल भी टलना मुश्किल लग रहा है। 2022 में फुटबॉल का वर्ल्ड कप कतर में होना है। वहीं, बीजिंग में 2022 विंटर ओलिंपिक भी होने हैं। ऐसे में यदि कोरोना का खतरा बढ़ता है, तो टोक्यो गेम्स रद्द होने की पूरी आशंका है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कोरोना के कारण टोक्यो ओलिंपिक 2020 को एक साल के लिए टाल दिया गया है। अब यह गेम्स 23 जुलाई से 8 अगस्त 2021 तक होंगे। -फाइल फोटो

आर्चर का खुलासा, ऑनलाइन नस्लभेद के हुए शिकार July 21, 2020 at 09:59PM

मैनचेस्टरइंग्लैंड के तेज गेंदबाज ने कहा है कि जब वह बायो सिक्योर प्रोटोकॉल तोड़ने के कारण क्वारंटीन में थे तब उन्हें ऑनलाइन नस्लीय टिप्पणियों का सामना करना पड़ा। तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर कोरोना वायरस का दूसरा परीक्षण भी नेगेटिव आने के बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टेस्ट क्रिकेट मैच के लिये मंगलवार को इंग्लैंड की टीम से जुड़ गये। आर्चर पहले टेस्ट के बाद अपने घर चले गये थे और इस तरह से उन्होंने जैव सुरक्षित वातावरण का उल्लंघन किया था जिसके कारण उन्हें दूसरे टेस्ट मैच की टीम से बाहर कर दिया गया था। आर्चर ने डेली मेल में अपने कॉलम में लिखा, ‘बीते कुछ दिनों में, मैंने कई सोशल मीडिया प्रोफाइल को अनफॉलो और म्यूट कर दिया है, ताकि मैं इनसे बच सकूं। मैं दोबारा इनके पास नहीं जा रहा। मैं उन्हें गैरजरूरी आवाजें समझता हूं। दो विकेट लो और एक बार फिर यह लोग वापस आपके पास आ जाएंगे। हम बहुत ही अस्थिर दुनिया में रह रहे हैं।’ उन्होंने लिखा, ‘इंस्टाग्राम पर बीते कुछ दिनों में जो मुझे गालियां मिली वो नस्ली थीं। मैंने फैसला किया कि अब बहुत हो गया।’ उन्होंने लिखा, ‘जब से क्रिस्टल पैलेस के फुटबॉलर विलफ्राइड जाहा को 12 साल के लड़के ने ऑनलाइन नस्लीय टिप्पणी की तब से मैंने एक लाइन खींच ली है कि मैं इस तरह की चीजें बर्दाश्त नहीं करूंगा।' उन्होंने आगे कहा- इसलिए मैंने अपनी शिकायत ईसीबी से कर दी है और वह इसमें सही प्रक्रिया अपनाएगी। कोविड-19 के दूसरे निगेटिव टेस्ट के बाद आर्चर तीसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड टीम से जुड़ने को तैयार हैं। उल्लेखनीय है कि उन्हें ओल्ड ट्रैफर्ड से लगे होटल में ही पांच दिन के लिए क्वॉरंटीन रखा गया था और उन्हें केवल अकेले कुछ फिटनेस गतिविधियां करने की अनुमति दी गई थी। बाद में उन पर अनुशासनात्मक सुनवाई में 15,000 पाउंड का जुर्माना लगाया गया था।

दिल्ली की बारिश, बेटी संग सैर पर निकले रैना July 21, 2020 at 10:54PM

नई दिल्ली का सीजन शुरू हो गया है और बीते दो-तीन दिन से शहर पर इंद्र देव की कृपा खूब बरस रही है। रिझझिम बारिश में टीम इंडिया के सीनियर क्रिकेटर ने अपनी बेटी को दिल्ली की सैर कराई है। बुधवार को सुबह से ही दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों मौसम खुशनुमा बना हुआ है और झमाझम बारिश हो रही है। रैना की बेटी ग्रेसिया को भी बारिश खूब पसंद है और इसलिए रैना ग्रेसिया को लेकर कार राइड पर निकल पड़े। दिल्ली की बारिश में बेटी के साथ कार राइड का एक वीडियो ट्वीट करते हुए रैना ने इसके कैप्शन में लिखा, 'अपनी छोटी बेटी को ड्राइव पर बाहर ले गया! उसे भी बारिश खूब पसंद है।' रैना ग्रेसिया के साथ धीरे-धीरे कार ड्राइव करते दिख रहे हैं। साथ ही वह अपनी बेटी से कुछ बातें भी कर रहे हैं। इस दौरान उनकी कार में हल्का-हल्का म्यूजिक भी चल रहा है, जो इस सुहाने सफर को और भी खूबसूरत बना रहा है। आईपीएल टलने के चलते इन दिनों रैना घर पर ही समय बिता रहे हैं। लॉकडाउन में ढील के बाद वह अकसर अपनी क्रिकेट प्रैक्टिस के कई वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फैन्स के साथ शेयर कर चुके हैं। मंगलवार को भी दिल्ली में बारिश हुई थी और रैना इस दौरान क्रिकेट अकैडमी में प्रैक्टिस के लिए पहुंचे हुए थे। इस दौरान उन्होंने एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें रैना पानी से भरे मैदान पर रोलर की मदद से कैचिंग प्रैक्टिस करते दिखाई दे रहे हैं।

भारतीय खेलों को झटका, NDTL का निलंबन 6 महीने बढ़ा July 21, 2020 at 10:22PM

नई दिल्लीभारत की ओलिंपिक की तैयारियों को बड़ा झटका लगा जब विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी (वाडा) ने देश की राष्ट्रीय डोप परीक्षण प्रयोगशाला (एनडीटीएल) के निलंबन को छह और महीने के लिए बढ़ा दिया। वाडा ने कहा कि प्रयोगशाला के अंतरराष्ट्रीय स्तर के अनुरूप नहीं होने के कारण निलंबन बढ़ाया गया। वाडा ने पिछले साल अगस्त में एनडीटीएल को पहली बार छह महीने के लिए निलंबित किया था। वैश्विक संस्था के नवीनतम निरीक्षण में पता चला है कि अब भी कुछ मापदंडों को पूरा नहीं किया गया है। वाडा ने बयान में कहा, ‘विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी ने भारत के नयी दिल्ली की राष्ट्रीय डोप परीक्षण प्रयोगशाला की मान्यता दूसरी बार छह महीने के लिए निलंबित कर दी है।’ इस निलंबन के कारण एनडीटीएल कोई डोपिंग रोधी गतिविधि नहीं कर पाएगा जिसमें मूत्र और रक्त के नमूनों का परीक्षण भी शामिल है। वाडा के निरीक्षण में पता चला कि एनडीटीएल प्रयोगशालाओं के अंतरराष्ट्रीय स्तर (आईएसएल) के मापदंडों पर खरी नहीं उतरती जिसमें प्रयोगशाला का ‘आइसोटोप रेशियो मास स्पेक्ट्रोमेट्री’ भी शामिल है जिस तकनीक का इस्तेमाल प्रतिबंधित पदार्थों की पुष्टि के लिए किया जाता है। फिलहाल राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (नाडा) द्वारा एकत्रित किए नमूने मुख्य रूप से दोहा में वाडा से मान्यता प्राप्त प्रयोगशाला के पास भेजे जाते हैं। वाडा ने फरवरी में दूसरी बार एनडीटीएल का निरीक्षण किया था लेकिन पाया गया कि सुधारवादी कदम निलंबन हटाने के लिए पर्याप्त नहीं है जिसे अब जनवरी 2021 तक बढ़ा दिया गया है। वाडा ने कहा, ‘फरवरी 2020 में जब छह महीने का निलंबन खत्म हुआ और कुछ मापदंडों को सफलतापूर्वक पूरा नहीं किया गया तो वाडा के प्रयोगशाला विशेष समूह (लैबईजी) ने प्रयोगशाला के खिलाफ आगे की अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू करने की सिफारिश की।’ अनुशासनात्मक समिति को वाडा के अध्यक्ष को सिफारिश का अधिकार होता है और उसने अपनी स्थिति रिपोर्ट में निलंबन बढ़ाने को कहा। वाडा ने हालांकि कहा, ‘निलंबन के दौरान अगर प्रयोगशाला लैबईजी के मापदंडों पर खरी उतरती है तो वह छह महीने के निलंबन समय से पहले अपनी मान्यता बहाल करने के लिए आवेदन कर सकती है।’ हालांकि जिस तरह निलंबन सौंपा गया है उसके आधार पर इसे छह और महीने के लिए बढ़ाए जाने का प्रावधान है जिसका मतलब हुआ कि एनडीटीएल जुलाई 2021 में तोक्यो ओलिंपिक से पहले परीक्षण नहीं कर पाएगा। डोपिंग से जुड़े मामले देखने वाले वकील पार्थ गोस्वामी ने बताया, ‘यह खेल मंत्रालय और एनडीटीएल को बड़ा झटका है। पिछले 11 महीने से नाडा बिना मान्यता प्राप्त प्रयोगशाला के काम कर रहा है और अब इस निलंबन को छह महीने के लिए बढ़ा दिया गया है।’ उन्होंने कहा, ‘नमूनों को परीक्षण के लिए कतर की प्रयोगशाला में भेजने से लागत बढ़ती है और नतीजे आने में भी देर लगती है। एनडीटीएल/खेल मंत्रालय ने पिछले साल अगस्त में खेल पंचाट में वाडा के निलंबन को चुनौती नहीं दी थी। यह देखना रोचक होगा कि इस बार एनडीटीएल विरोध करता है या नहीं।’

कोरोना: इस बार IPL में बोल्ट का खेलना तय नहीं July 21, 2020 at 09:35PM

नई दिल्ली टी20 वर्ल्ड कप के स्थगित होने के बाद आईपीएल (IPL 2020) के आयोजन पर तस्वीर अब साफ होने लगी है। बीसीसीआई ने इस लीग का आयोजन इस बार यूएई (IPL in UAE) में कराने का मन बना लिया है और उसने भारत सरकार से इसके आयोजन की परमिशन मांगी है। लीग की सभी फ्रैंचाइजियों ने किसी औपचारिक ऐलान से पहले ही इसकी तैयारियां शुरू कर दी हैं और उन्होंने अपने देशी-विदेशियों खिलाड़ियों को इस संबंध में सूचित कर दिया है। इस बीच मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाड़ी का कहना है कि वह सोच-समझकर इस लीग में खेलने पर फैसला लेंगे। न्यूजीलैंड के इस तेज गेंदबाज ने अपने देश के स्थानीय न्यूज पोर्टल वन न्यूज से कहा, 'मैं सही व्यक्ति से इस पर (IPL में खेलने पर) बात करूंगा, तभी कोई निर्णय लूंगा। मैं देखूंगा कि मेरे लिए और क्रिकेट के लिए क्या बेहतर है।' उन्होंने कहा कि अपने परिवार के हित को ध्यान में रखकर ही मैं सही फैसला लूंगा। इस लेफ्टआर्म मीडियम फास्ट बोलर को इसी सीजन के लिए मुंबई इंडियंस ने अपने खेमे में लिया है। इससे पहले वह दिल्ली कैपिटल्स (DC) का हिस्सा थे। बोल्ट के साथ-साथ न्यूजीलैंड की ओर से इस लीग में कप्तान केन विलियमसन, जिम्मी नीशम, मिशेल मैक्लेघन, मिशेल सैंटनर और भी इस टूर्नामेंट का हिस्सा हैं। इन खिलाड़ियों ने फिलहाल इस लीग में भाग लेने या नहीं लेने पर अभी कुछ नहीं कहा है। बता दें कि न्यूजीलैंड में कोरोना वायरस पर हालात काफी हद तक काबू में हैं। यहां 1555 लोगों को कोरोना हुआ था, जिनमें से 1506 लोग ठीक हो चुके हैं और 22 लोगों की यहां इस जानलेवा वायरस के चलते मौत हुई है। इस देश में 27 केस अभी भी ऐक्टिव हैं।

सचिन प्रेरणा ले यूं इंजरी से फिट हुईं हिमा दास July 21, 2020 at 09:00PM

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर सिर्फ क्रिकेटरों के लिए प्रेरणास्रोत नहीं हैं, बल्कि दुनियाभर में तमाम फील्ड के लोग उनसे सीखते हैं और उन्हें अपनी कामयाबी की वजह मानते हैं। इसी तरह भारतीय फर्राटा धावक हिमा दास को भी सचिन से प्रेरणा मिली और वह बैक इंजरी से वापसी करने में सफल रहीं।

66631025

विश्व जूनियर चैंपियन हिमा दास को अप्रैल, 2019 में एशियन ऐथलेटिक्स चैंपियनशिप में बैक इंजरी हुई थी। इसकी वजह से वह वर्ल्ड चैंपियनशिप में भाग नहीं ले सकी थीं और तोक्यो ओलिंपिक अभियान को झटका लगा था। हालांकि, बाद में वह चोट से वापसी करने में सफल रहीं।

29 जून, 2021 को होने वाले क्वॉलिफिकेशन के लिए तैयारी कर रहीं 20 वर्षीय हिमा ने न्यू इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में कहा- कोरोना वायरस की वजह से बड़े खेल स्थगित हो चुके हैं। मैं 200 मीटर रेस में ओलिंपिक क्वॉलिफाइ करने की तैयारी कर रही हूं। मैं फिर हूं और फिटनेस पर काम कर रही हूं।

चोट को उन्हेांने खेल का हिस्सा बताया। उन्होंने कहा, 'चोट ऐथलीट की लाइफ का हिस्सा होती है। जिसे मैं भगवान मानती हूं, सचिन तेंडुलकर, उन्हें भी चोट से जूझना पड़ा है। एमएस धोनी और उसेन बोल्ट भी चोट से अछूते नहीं रहे हैं। कई बार चोट से रिकवर होने में टाइम लग जाता है।'

नेशनल डोप टेस्टिंग लेबोरेटरी का सस्पेंशन 6 महीने के लिए बढ़ा, वाडा ने कहा- कमियों को दूर कर बहाली के लिए अप्लाई करें July 21, 2020 at 08:35PM

अगले साल होने वाले टोक्यो ओलिंपिक की तैयारी को लेकर भारत को झटका लगा है। खिलाड़ियों को लेकर प्रतिबंधित दवाओं पर नजर रखने वाली वैश्विक संस्था वर्ल्ड एंटी डोपिंग एजेंसी (वाडा) ने भारत की नेशनल डोप टेस्टिंग लैब (एनडीटीएल) के सस्पेंशन को 6 महीने के लिए बढ़ा दिया है। हालांकि, भारत इस आदेश के खिलाफ 21 दिन के अंदर स्विट्जरलैंड स्थित कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन में कर सकता है।

पिछले साल अगस्त में की गई थी मान्यता रद्द
वाडा ने पिछले साल 23 अगस्त को अंतरराष्ट्रीय मानक पूरे नहीं होने के कारण 6 महीने के लिए प्रतिबंध लगाया था। इस दौरान खेल मंत्रालय और एनडीटीएल को अपनी कमियों को दूर करना था, लेकिन भारत इसमें सफल नहीं हुआ।

फरवरी में खत्म हो गया था प्रतिबंध
एनडीटीएल पर लगा प्रतिबंध फरवरी में ही खत्म हो गया था। वाडा के एक्सपर्ट ने सिफारिश की थी, कि एनडीटीएल में कुछ कमियां हैं, जिसे वह पूरा नहीं कर पाया है। ऐसे में एनडीटीएल के प्रतिबंध को 6 महीने के लिए बढ़ा दिया जाए। एनडीटीएल पर यह प्रतिबंध 17 जुलाई से लागू हो गया है।

कमियां दूर कर 6 महीने के अंदर भी मान्यता के लिए अप्लाई कर सकते हैं
वाडा ने एक बयान में कहा, ‘‘वर्ल्ड एंटी डोपिंग एजेंसी ने नई दिल्ली में स्थित नेशनल डोप टेस्टिंग लेबोरेटरी की मान्यता को 6 महीने के लिए खत्म कर दिया है। इस बीच अगर एनडीटीएल अपनी कमी को पूरा कर लेता है, तो वह मान्यता की बहाली के लिए आवेदन कर सकता है।’’

अभी दोहा में टेस्टिंग हो रही, जिसे खर्च बढ़े हैं
डोपिंग से संबंधित मामलों के वकील पार्थ गोस्वामी ने कहा, ‘‘यह खेल मंत्रालय और एनडीटीएल के लिए बहुत बड़ा झटका है। किसी को इसकी जिम्मेदारी लेनी चाहिए। पिछले 11 महीनों से नाडा एक मान्यता प्राप्त लैब के बिना काम कर रहा है और अब इसे 6 महीने के लिए और बढ़ा दिया गया है। कतर लैब में जांच के लिए नमूने भेजने में लागत ज्यादा आती है और उसके रिजल्ट आने में भी देरी होती है।’’ उन्होंने कहा कि पिछले अगस्त में जब मान्यता रद्द की गई थी तब वाडा के आदेश को चुनौती नहीं दी गई थी। अब देखना होगा कि क्या मंत्रालय इसे चुनौती देगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पिछले अगस्त में जब नेशनल डोप टेस्टिंग लैब की मान्यता रद्द की गई थी तब वाडा के आदेश को चुनौती नहीं दी गई थी। अब देखना होगा कि क्या खेल मंत्रालय इसे चुनौती देगा। -फाइल फोटो

इस 'विश्व विजेता' ने अपने गांव को दिलाई कोरोना पर जीत July 21, 2020 at 08:01PM

तुषार तेरे, मुंबईमहामारी कोरोना वायरस की शुरुआत में गुजरात के भरुच जिले के इखार गांव में 5 लोग संक्रमित पाए गए। गांव को कोरोना वायरस कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया। इसके बाद टीम इंडिया के एक पूर्व खिलाड़ी ने मोर्चा संभाला और न केवल लोगों को बचाव के नियमों का कड़ाई से पालन करने के लिए प्रेरित किया, बल्कि गांव को महामारी के चुंगुल से आजाद भी करा लिया। हम बात कर रहे हैं इखार एक्सप्रेस यानी मुनफ पटेल () की। वर्ल्ड कप-2011 की विश्व विजेता टीम के सदस्य रहे पटेल अपने गांव में थे तभी कोरोना वायरस की एंट्री हुई। 8 हजार की संख्या वाले गांव में अप्रैल महीने के दूसरे सप्ताह में ही 5 लोग संक्रमित पाए गए। गांव के लोगों को इस महामारी के बारे में अधिक जानकारी नहीं थी और लोगों को सोशल डिस्टैंसिंग नियम का पालन करने के लिए मनाना मुश्किल था। देखें: अप्रैल में ही गांव में थे 5 केस मुनफ ने यहां से मोर्चा संभाला और उनकी मेहनत ही है कि इस गांव से 5 के बाद कोई नया केस सामने नहीं आया। 38 वर्षीय पटेल बताते हैं, 'जब लॉकडाउन का ऐलान हुआ तो यहां के लोग कोरोना वायरस के बारे में अधिक नहीं जानते थे। अप्रैल में तमिलनाडु से गांव में 5 लोग वापस आए, जो संक्रमित थे। इसके बाद गांव में भय का माहौल था, लोग डरे हुए थे।' गांव के लोगों को समझाना मुश्किल था, लेकिन मैं कामयाब रहावह बताते हैं, 'गांव में किसानों को सोशल डिस्टैंसिंग का पालन करवाना मतलब बाहरी दुनिया की तरह व्यवहार करना था। उन्हें बुरा लगता था, लेकिन मैंने उन्हें समझाना शुरू किया कि इससे वायरस से बचा जा सकता है।' उन्होंने सभी को मास्क पहनने के लिए भी प्रेरित किया। बता दें कि मनफ गांव के लिए हीरो रहे हैं। ढेरों युवा उन्हें फॉलो करते हैं। सरपंच ने माना- हीरो हैं मुनफ पटेल इस बारे में इखार गांव के सरपंच हारून हैंदी बताते हैं, 'वह मुनफ ही थे, जिन्होंने लोकल पुलिस और हेल्थ ऑफिशल्स के साथ मिलकर काम किया। साथ ही किसानों को समझाया कि अगर सोशल डिस्टैंसिंग का पालन किया जाए तो वे खेत में काम कर सकते हैं।' उन्होंने बताया कि मुनफ रोजाना पंचायत आते थे और घंटों लोगों को जागरूक करते थे। सरपंच ने बताया कि इस दौरान कई लोगों को बुखार हुआ और वह सेल्फ क्वॉरंटीना होना चाहते थे और टेस्ट से घबराते थे, लेकिन मुनफ के समझाने पर उन लोगों का डर कम हुआ। लोगों ने फिर कोरोना वायरस की जांच करवाई।

इस बार IPL की रौनक में नहीं दिखेंगी ये चीजें July 21, 2020 at 07:55PM

T20 वर्ल्ड कप के स्थगित होने के बाद BCCI ने अपनी T20 लीग को आयोजित करने के लिए मोर्चा खोल दिया है। अब यह तय है कि अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हुआ आईपीएल 2020 इस साल सितंबर से नवंबर के बीच यूएई में आयोजित हो सकता है। लेकिन कोरोना वायरस के चलते इस बार आईपीएल में कुछ बड़े बदलाव दिखेंगे। आगे की स्लाइड्स में देखते हैं- इस बार आईपीएल में क्या-क्या नहीं आएगा नजर...

आईपीएल का 13वां संस्करण भारत में तो आयोजित होना मुश्किरल है। देश में कोविड- 19 के हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं। इस घातक वायरस का संक्रमण दिनों दिन तेजी से फैल रहा है। ऐसे में जब तक हालात काबू में नहीं आते तब तक देश में किसी भी तरह के खेल आयोजनों को मंजूरी मिलना संभव नहीं है। ऐसे में बीसीसीआई इस लीग को यूएई में आयोजित करने का मन बना रहा है।

फटाफट क्रिकेट का प्रारूप लोगों के मनोरंजन के लिए ही तैयार किया गया था। लेकिन इस बार मौजूदा हालात को देखते हुए यह तय है कि यह लीग दर्शकों बिना ही आयोजित होगी। स्टेडियम में दर्शकों को आने की इजाजत नहीं होगी। फैन्स टीवी पर ही इसका लुत्फ ले सकेंगे। हालांकि आईपीएल गवर्निंग काउंसिल के बृजेश पटेल ने कहा कि हम यूएई सरकार की गाइडलाइन्स को देखेंगे कि दर्शकों के आने की गुंजाइश है या नहीं लेकिन अगर इसकी इजाजत नहीं भी होगी तो भी फ्रैंचाइजियां बगैर दर्शकों के खेलने को तैयार हैं।

टी20 फॉर्मेट में खासतौर से लीग क्रिकेट में चौके-छक्के बरसने पर या फिर विकेट गिरने पर टीम और फैन्स का उत्साह बढ़ाने कि लिए बाउंड्री लाइन के बाहर चीयरलीडर्स डांस करती नजर आती हैं। लेकिन इस बार कोविड- 19 की गाइडलाइन्स में सोशल डिस्टेंसिंग बहुत जरूरी है और मैदान पर दर्शक भी नहीं होंगे तो यह भी तय लग रहा है कि चीयरलीडर्स के बिना ही यह लीग खेली जाएगी।

आईपीएल का रोमांच बढ़ाने के मकसद से इस लीग में एक पारी में दो-दो स्ट्रैटिजिक टाइम आउट ब्रैक लिए जाते थे। इस दौरान ढाई मिनट खेल को रोका जाता था और टीम मैनेजमेंट मैच की जरूरी रणनीति पर खिलाड़ियों से चर्चा करने मैदान पर आती थी। मैच की दोनों पारियों में ऐसे कुल 4 ब्रैक लिए जाते थे। लेकिन इससे सोशल डिस्टेंसिंग को खतरा हो सकता है। ऐसे में यह भी संभव है कि इस बार स्ट्रैटिजिक टाइम आउट के ब्रैक भी दिखाई नहीं देंगे।

लीग का एक रोमांचक पहलू यह भी होता था कि जिस शहर में यह मैच आयोजित होता था। कोई एक स्पॉन्सर एक फैन को सुपरफैन के रूप में चुनते थे। इस फैन को स्पेशल बॉक्स में मैच देखने का मौका मिलता था और मैच खत्म होने के बाद विनिंग कैप्टन मैच में इस्तेमाल की गई गेंद पर अपने ऑटोग्राफ देकर यह गेंद इस फैन को सौंपता था। लेकिन इस बार यह भी शायद दिखाई न दे।

खेल को रोमांचक बनाने के नजरिए से अभी तक इस लीग में माइक्रोफोन के जरिए कॉमेंटेटर फील्डिंग टीम के किसी एक खिलाड़ी से मैच के दौरान ही मैच की मौजूदा स्थिति और टीम की रणनीति पर बात करते थे। लेकिन इससे भी जैव-सुरक्षा को खतरा हो सकता है, तो यह भी संभव है कि इस बार आईपीएल में यह लाइव चैट होती भी न दिखे। इसके अलावा टॉस और मैच प्रेजेंटेशन में माइक का इस्तेमाल देखने को संभवत: नहीं मिलेगा और दोनों कप्तान स्पाइ कैमरा पर अपने-अपने विचार रखते हुए दिखाई देंगे।

मैच से पहले दोनों टीमों के खिलाड़ी एक दूसरे से हाथ मिलाते दिखते थे और मैच के बाद हारने वाली टीम विजेता टीम को हाथ मिलाकर जीत की बधाई देती दिखती थी। लेकिन जैव सुरक्षा के माहौल को बनाए रखने के लिए खिलाड़ी ऐसा भी करते दिखाई नहीं देंगे।

लीजेंड्स चेस टूर्नमेंट के पहले दौर में हारे विश्वानथन आनंद July 21, 2020 at 08:53PM

चेन्नै पूर्व विश्व चैंपियन () को डेढ़ लाख डॉलर इनामी के पहले दौर में रूस के के खिलाफ 1.5-2.5 से हार का सामना करना पड़ा। मैग्नस कार्लसन चेस टूर में पहली बार हिस्सा रहे आनंद ने बेस्ट ऑफ फोर बाजी के मुकाबले में पहली तीन बाजी ड्रॉ खेली थीं। लेकिन उन्हें अंतिम बाजी में हार का सामना करना पड़ा। मई में ऑनलाइन नेशन्स कप में हिस्सा लेने के बाद वापसी कर रहे आनंद और स्विडलर तीन बाजी के बाद 1.5-1.5 से बराबरी थे। लेकिन भारतीय खिलाड़ी ने अंतिम बाजी में हार के साथ मुकाबला गंवा दिया। अनुभवी बोरिस गेलफेंड ने पहले दिन उलटफेर करते हुए दुनिया के तीसरे नंबर के खिलाड़ी चीन के डिंग लिरेन को 3-1 से हराया। दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी नॉर्वे के कार्लसन ने नीदरलैंड के अनीष गिरी को 3-1 से शिकस्त दी, जबकि रूस के इयान नेपोमनियाची और हंगरी के पीटर लेको भी जीत दर्ज करने में सफल रहे। नेपामनियाची ने व्लादिमीर क्रैमनिक जबकि लेको ने वैसिली इवानचुक को हराया। सभी राउंड रॉबिन मैच बेस्ट ऑफ फोर मुकाबले हैं। लीजेंड्स ऑफ चेस प्रतियोगिता में चेसेबल मास्टर्स के सेमीफाइनल में जगह बनाने वाले कार्लसन, लिरेन, नेपोमनियाची और गिरी को स्वत: आमंत्रण मिला है और वे 40-52 आयु वर्ग के छह लीजेंड्स के साथ खेल रहे हैं, जो अपने करियर के दौरान कभी ना कभी विश्व शतरंज के शीर्ष पर रहे।