Sunday, January 23, 2022

पीवी सिंधु ने मालविका बंसोड़ को हराया, जीता सैयद मोदी इंटरनेशनल का खिताब January 23, 2022 at 12:33AM

लखनऊ: दो बार की ओलिंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु ने रविवार को अपने ही देश की मालविका बंसोड़ को सीधे गेम में हराते हुए सैयद मोदी इंटरनेशनल बैडमिंटन टूर्नामेंट के महिला एकल का खिताब अपने नाम कर लिया। हाल ही में साइना नेहवाल को हराते हुए सभी का ध्यान अपनी ओर खिंचने वाली मालविका बंसोड़ पर स्टार शटलर सिंधु भारी पड़ीं और 21-13, 21-16 से अपने नाम किया। इससे पहले रूसी प्रतिद्वंद्वी इवजेनिया कोसेतस्काया के सेमीफाइनल में रिटायर्ड हर्ट होने से सिंधु फाइनल में पहुंची थीं। शीर्ष वरीय सिंधु ने आसानी से पहला गेम 21-11 से जीत लिया था जिसके बाद कोसेतस्कया दूसरे महिला एकल सेमीफाइनल मैच में रिटायर्ड हर्ट होने के कारण हट गयीं। दूसरी ओर, मालविका बंसोड़ ने तीन गेम तक चले सेमीफाइनल में एक अन्य भारतीय अनुपमा उपाध्याय को 19-21, 21-19, 21-7 से पराजित किया। कोविड-19 के कई मामलों के कारण कई शीर्ष खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में हो रहे इस टूर्नामेंट में शीर्ष वरीय सिंधु को एकतरफा फाइनल में मालविका के खिलाफ 21-13 और 21-16 की जीत के दौरान अधिक पसीना नहीं बहाना पड़ा। सिंधु ने फाइनल में सिर्फ 35 मिनट में जीत दर्ज की। पूर्व विश्व चैंपियन सिंधु का यह दूसरा सैयद मोदी खिताब है। इससे पहले उन्होंने 2017 में भी इस बीडब्लयूएफ विश्व टूर सुपर 300 टूर्नामेंट का खिताब जीता था। इससे पहले इशान भटनागर और तनीषा क्रास्टो की भारतीय जोड़ी ने हमवतन टी हेमा नागेंद्र बाबू और श्रीवेद्या गुराजादा को सीधे गेम में हराकर मिश्रित युगल का खिताब अपने नाम किया। इशान और तनीषा ने गैरवरीय भारतीय जोड़ी के खिलाफ सिर्फ 29 मिनट में 21-16, 21-12 से जीत दर्ज की। अर्नाड मर्कल और लुकास क्लेयरबाउट के बीच पुरुष एकल खिताबी मुकाबले को ‘नो मैच’ (मैच नहीं हुआ) घोषित किया गया जब एक फाइनलिस्ट कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया।

आयरलैंड से हारने वाली वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को हराया:पहले टी-20 मुकाबले में 9 विकेट से दी मात, जेसन होल्डर ने सिर्फ सात रन देकर लिए 4 विकेट January 23, 2022 at 02:57AM

Score: अफगानिस्तान बनाम नीदरलैंड दूसरा वनडे, देखें स्कोरकार्ड January 23, 2022 at 12:52AM

अफगानिस्तान बनाम नीदरलैंड दूसरा वनडे, देखें स्कोरकार्ड

पीवी सिंधु ने दूसरी बार जीता सैयद मोदी इंटरनेशनल खिताब:फाइनल में मालविका बंसोड़ को दी मात, 35 मिनट तक चले मुकाबले में 21-13, 21-16 से हराया January 23, 2022 at 01:38AM

कोहली के कप्तानी छोड़ने से क्यों मुश्किल में भारत, अख्तर से समझिए कैसे बढ़ गई कोच द्रविड़ की चुनौती January 22, 2022 at 09:09PM

मस्कटपाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर का मानना है कि विराट कोहली का कप्तानी युग खत्म होने के बाद भारत दोराहे पर है जिससे राहुल द्रविड़ के सामने यह साबित करने की बड़ी चुनौती है कि उन्हें कोच के रूप में बढ़ा-चढ़ाकर पेश नहीं किया गया। वनडे टीम की कप्तानी छीने जाने के कुछ हफ्तों बाद कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में 1-2 की हार के बाद सभी को हैरान करते हुए सबसे लंबे प्रारूप में भी कप्तानी छोड़ दी। द्रविड़ की कोचिंग पर क्या बोले कार्यकाहक कप्तान लोकेश राहुल की अगुआई में भारत ने दक्षिण अफ्रीका दौर पर एकदिवसीय श्रृंखला भी गंवाई जो राहुल द्रविड़ की अगुआई वाले नए कोचिंग प्रबंधन के मार्गदर्शन में पहले ही विदेशी दौरे पर पहली हार है। अख्तर ने यहां लीजेंड्स लीग क्रिकेट टी-20 टूर्नामेंट के दौरान कहा, ‘मुझे नहीं पता कि सौरव गांगुली (बीसीसीआई अध्यक्ष) और अन्य लोग क्या सोचते हैं, लेकिन निश्चित तौर पर भारतीय क्रिकेट शिखर (दोराहे) पर है।’ 'रवि शास्त्री ने अच्छा काम किया'अख्तर ने कहा, ‘नहीं, भारतीय क्रिकेट नीचे नहीं गिरने वाला। आपको स्थिति को संभालना होगा। राहुल द्रविड़ के सामने बड़ी चुनौती है। उम्मीद करता हूं कि लोग ये नहीं कहेंगे कि कोच के रूप में उसे बढ़ा-चढ़कर पेश किया गया और बेशक उसे रवि शास्त्री की जगह लेनी है जिन्होंने काफी अच्छा काम किया। उसके सामने बड़ी चुनौती है, देखते हैं वह कैसा प्रदर्शन करता है।’ 2014 में कप्तान बने थे विराट कोहली भारत ने पहला टेस्ट जीता था लेकिन अगले दो टेस्ट गंवा दिए जिससे दक्षिण अफ्रीका में श्रृंखला जीतने का उसका सपना एक बार फिर टूट गया। कोहली को 2014 में महेंद्र सिंह धोनी की जगह भारत का टेस्ट कप्तान नियुक्त किया गया था और उन्होंने अपने अभियान का अंत भारत के सबसे सफल कप्तान के रूप में किया। ड्रेसिंग रूम के माहौल पर उठाए सवाल अख्तर को इसकी उम्मीद थी क्योंकि उन्होंने टी-20 विश्व कप के दौरान भारतीय ड्रेसिंग रूम में विभाजन देखा था। उन्होंने कहा, ‘मुझे पता था कि ऐसा होने वाला है। उस समय मैं दुबई में था और मुझे इसकी पूरी जानकारी है। मुझे पूरे मामले की जानकारी थी और भारत में अपने मित्रों के जरिए पता था कि भारतीय ड्रेसिंग रूम में क्या चल रहा था। ऐसे लोग थे जो उसके खिलाफ थे। इसलिए मैं कप्तानी छोड़ने के उसके फैसले से हैरान नहीं था। यह आसान काम नहीं होता।’ इंडियन पेस अटैक पर अहम राय भारत को इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह जैसे तेज गेंदबाजों ने आस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका में कुछ यादगार जीत दिलाई हैं और अख्तर ने कहा कि तेज गेंदबाजों को उसी तरह बदलना पड़ता है जैसे गाड़ी के टायर बदलने पड़ते हैं। उन्होंने कहा, 'मुझे सभी पसंद हैं, मुझे बुमराह पसंद है, शमी शानदार है... अगर वे पाकिस्तानियों की तरह रवैया विकसित करें तो यह अच्छा रहेगा।’

होल्डर की घातक गेंदबाजी, इंग्लैंड की पारी 103 रन पर ढेर, विंडीज ने 9 विकेट से जीता पहला टी20 January 22, 2022 at 07:19PM

ब्रिजटाउन (बारबडोस): इंग्लैंड को एशेज में करारी शिकस्त के बाद शनिवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी20 इंटरनैशनल मैच में 9 विकेट की बड़ी हार का सामना करना पड़ा। पहले बल्लेबाजी करने उतरे इंग्लैंड की शुरुआत बेहद खराब रही और 10 ओवर में टीम ने 39 रन पर छह विकेट गंवा दिए थे। मेहमान टीम अंतत: 19.4 ओवर में 103 रन पर सिमट गई। ने जड़ी सेंचुरी वेस्टइंडीज ने इसके जवाब में सलामी बल्लेबाज ब्रैंडन किंग (नाबाद 52) के अर्धशतक की बदौलत 17 गेंद शेष रहते हुए एक विकेट पर 104 रन बनाकर नौ विकेट की आसान जीत दर्ज की। असमान उछाल वाली पिच पर टॉसकर हारकर बल्लेबाजी करने उतरे इंग्लैंड ने 10 रन पर तीन और फिर 49 रन पर सात विकेट गंवा दिए थे जिससे आस्ट्रेलिया में टीम का लचर प्रदर्शन यहां कैरेबिया में पांच मैचों की सीरीज के पहले मैच में भी जारी रहा। जॉर्डन और राशिद ने स्कोर के 100 के पार पहुंचाया निचले क्रम के बल्लेबाजों क्रिस जॉर्डन और आदिल राशिद ने 8वें विकेट के लिए 36 रन जोड़कर टीम का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। जॉर्डन 23 गेंद में 28 रन के साथ टीम के शीर्ष स्कोरर रहे। राशिद ने 22 रन की पारी खेली। इन दोनों के अलावा कप्तान इयोन मोर्गन (17) और जेम्स विन्स (14) ही दोहरे अंक में पहुंच पाए। ब्रैंडन ने तैयार किया जीत का मंच सलामी बल्लेबाज किंग ने इसके बाद 49 गेंद में चार चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 52 रन बनाकर वेस्टइंडीज की आसान जीत का मंच तैयार किया। सलामी बल्लेबाज शाई होप ने 20 जबकि निकोलस पूरन ने नाबाद 27 रन बनाए। दूसरा टी20 रविवार को खेला जाएगा।