Sunday, May 30, 2021

रेसलर सागर मर्डर केस:सुशील पहलवान को लेकर हरिद्वार के लिए निकली क्राइम ब्रांच, मोबाइल और कपड़े की तलाश; दिल्ली से भागकर सीधा हरिद्वार पहुंचे थे सुशील May 30, 2021 at 07:51PM

सुशील कुमार को लेकर हरिद्वार गई दिल्ली पुलिस, कई राज से हट सकता है पर्दा May 30, 2021 at 07:26PM

नई दिल्ली पहलवान सागर राणा की हत्या में आरोपी ओलिंपियन को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम हरिद्वार लेकर गई है। आरोप है कि सुशील सागर की हत्या के बाद कथित रूप से यहां भी छुपा था। सोमवार को क्राइम ब्रांच की टीम 23 वर्षीय पहलवान सागर राणा की हत्या के आरोप में गिरफ्तार दो बार के ओलिंपिक पदक विजेता सुशील कुमार को लेकर हरिद्वार पहुंची। खबरों के मुताबिक सुशील कुमार जांच में सहयोग नहीं कर रहा है और उसका मोबाइल भी अभी तक नहीं मिला है। पुलिस को संदेह है कि सुशील का फोन भी हरिद्वार में ही है। सागर की हत्या 4 मई को दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में हुई थी। इससे पहले इस मामले में कोर्ट ने सुशील कुमार और अजय कुमार सहरावत की पुलिस हिरासत शनिवार को और चार दिन के लिए बढ़ा दी थी। सुशील कुमार और उसके साथियों ने पहलवान सागर धनखड़ और उसके दो मित्रों के साथ दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में कथित तौर पर मारपीट की थी। सागर ने बाद में दम तोड़ दिया था।

समंदर किनारे पत्नी और बेटे अगस्त्य के साथ मस्ती करते नजर आए हार्दिक पंड्या, नताशा का दिखा ग्लैमरस अवतार May 30, 2021 at 07:11PM

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) आईपीएल 2021 सस्पेंड होने के बाद इस समय अपनी फैमिली के साथ क्वालिटी टाइम बिता रहे हैं। हार्दिक और उनकी पत्नी नताशा स्टेनकोविक (Natasa Stankovic) सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव रहते हैं। नताशा ने रविवार को अपने इंस्टाग्राम पर हार्दिक और बेटे अगस्त्य के साथ दो फोटो शेयर की। समंदर के किनारे कि इस फोटो में हार्दिक और नताशा हाथ में हाथ डाले नजर आ रहे हैं। नताशा ने बेटे को एक हाथ से गोद में पकड़ा हुआ है। पिछले लॉकडाउन में शादी के बंधन में बंधा ये कपल बीच पर इंज्वॉय करते हुए दिखाई दे रहा है। नताशा दोनों तस्वीरों में नंगे पैर हैं जबकि हार्दिक ने प्लोरल प्रिंटेड शॉर्टस के साथ स्लीवलेस टी-शर्ट और काले रंग के स्लिपर्स पहने हुए हैं। इस सयम हार्दिक और नताशा ज्यादा से ज्यादा बेटे के साथ टाइम स्पेंड कर रहे हैं। हार्दिक ने कॉमेंट बॉक्स में लाल रंग के दो हार्ट वाला इमोजी पोस्ट कर अपनी खुशी जाहिर की है। नताशा ने फोटो के कैप्शन में अर्थ और लाल रंग के हार्ट वाला इमोजी पोस्ट किया है। हार्दिक ने हाल में अगस्त्य के साथ एक फोटो शेयर की थी जिसमें वह बेटे को अपने पेट पर बैठा रखा था और अगस्त्य बच्चों की किताब की ओर देख रहे थे। सप्ताह की शुरुआत में नताशा ने अगस्त्य के साथ वीडियो शेयर किया था जिसमें मां बेटे गले मिल रहे थे। नताशा ने कैप्शन लिखा था, ' मेरा फेवरेट हग (गले मिलना) ।' कोरोनावायरस के कारण आईपीएल 2021 टलने के बाद हार्दिक को बेटे और पत्नी के साथ समय बिताने का मौका मिल गया। हार्दिक को इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया में जगह नहीं मिली है। अगस्तय का जन्म पिछले साल 30 जुलाई को हुआ था।

क्या विराट की कप्तानी में टीम इंडिया रचेगी इतिहास? कोहली के कोच बोले-भारतीय टीम है खिताब की प्रबल दावेदार May 30, 2021 at 06:14PM

नई दिल्ली कप्तान विराट कोहली को क्रिकेट का ककहरा सिखाने वाले उनके बचपन के कोच राजकुमार शर्मा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया की जीत के प्रति आश्वस्त हैं। राजकुमार शर्मा का मानना है कि भारतीय टीम कोहली की कप्तानी में आईसीसी के इस बड़े टूर्नामेंट को जीतकर इतिहास रचने को तैयार है। भारतीय टीम 18 जून से डब्ल्यूटीसी फाइनल (WTC Final) में न्यूजीलैंड से भिड़ेगी। यह मुकाबला साउथैम्प्टन के रोज बाउल स्टेडियम में खेला जाएगा। टीम इंडिया के खिलाड़ी इस समय मुंबई में क्वारंटीन है। भारतीय टीम 2 जून को इंग्लैंड के लिए रवाना होगी। 'नवभारत टाइम्स' ऑनलाइन को दिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में द्रोणाचार्य अवार्ड से सम्मानित राजकुमार शर्मा (Rajkumar Sharma) ने कहा, ' मौजूदा भारतीय टीम इतिहास रचने को बेकरार है। हमारी टीम फाइनल में खिताब के प्रबल दावेदार के रूप में उतर रही है। विराट की कप्तानी में टीम इंडिया ने कई रेकॉर्ड कायम किए हैं। मुझे पूरी उम्मीद है कि भारतीय टीम आईसीसी के इस बड़े टूर्नामेंट (World Test Championship Final) को जीतकर इतिहास रचेगी।' 'टीम इंडिया बेहद संतुलित है' दिल्ली टीम के कोच रह चुके राजकुमार शर्मा ने कहा कि भारतीय टीम संतुलित है। बकौल शर्मा, ' सेलेक्टर्स ने जो 20 सदस्यीय टीम चुनी है वह बेहद संतुलित है। टीम में अनुभव और युवा जोश का मिश्रण है। कई खिलाड़ियों का यह पहला इंग्लैंड दौरा (India tour of England) है। ऐसे में उनकी कोशिश बेहतर प्रदर्शन कर छाप छोड़ने की होगी।' बल्लेबाजी में कोहली, रहाणे और पुजारा पर दारोमदार विराट कोहली (Virat Kohli),अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा का ये तीसरा इंग्लैंड दौरा होगा। दिल्ली के पूर्व रणजी खिलाड़ी राजकुमार शर्मा का कहना है कि भारतीय टीम की बल्लेबाजी कोहली, रहाणे और पुजारा के ईद-गिर्द रहेगी। उन्होंने कहा, ' ये तीनों खिलाड़ी काफी अनुभवी है। इन्हें इग्लैंड में खेलने का अनुभव है। पिछले दौरे पर क्या कुछ हुआ, इसको भूलकर आगे बढ़ना होगा। टीम इंडिया को बल्लेबाजी में इस 'त्रिमूर्ति' से काफी उम्मीदें होंगी। 'बुमराह, शमी और ईशांत की तिकड़ी करेगी कमाल' 55 वर्षीय राजकुमार शर्मा (Virat ) को उम्मीद है कि तेज गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah), ईशांत शर्मा और मोहम्मद शमी की जोड़ी टीम इंडिया के लिए बेहद कारगर साबित होगी। इंग्लिश कंडीशंस तीनों की गेंदबाजी को रास आएगी। 'न्यूजीलैंड को खल सकती है स्पिनर की कमी' राजकुमार शर्मा ने कहा कि कीवी टीम को एक स्पिनर की कमी खल सकती है। बकौल राजकुमार, ' कीवी टीम को एक स्पिनर की कमी खलेगी। उनके पास पेस ट्रेंट बोल्ट, टिम साउदी औार नील वेगनर के रूप में पेस अटैक बहुत अच्छा है।' केन विलियमसन को जल्दी आउट करना होगा' मौजूदा समय में दुनिया के टॉप टेस्ट बल्लेबाजों में शुमार न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) पर कीवी टीम अधिक निर्भर करेगी। ऐसे में विराट के कोच का कहना है कि टीम इंडिया को इस बल्लेबाज को जल्द से जल्द आउट करने की कोशिश करनी होगी। 'ऑस्ट्रेलिया में ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज जीत से बढ़ा टीम इंडिया का मनोबल' भारतीय टीम ने साल के शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में 4 मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 से पटखनी दी। राजकुमार का कहना है कि इस जीत से टीम इंडिया के लिए 'टॉनिक' का काम किया है। कोहली के कोच ने कहा, 'भारतीय टीम ने जिस परिस्थिति में ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर टेस्ट सीरीज जीती थी, वह लाजवाब थी। टीम की जितनी सराहना की जाए कम है। इस दौरे के बाद से टीम इंडिया का मनोबल काफी बढ़ा हुआ है।' भारतीय टीम डब्लयूटीसी फाइनल खेलने के बाद मेजबान इंग्लैंड के साथ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए इस प्रकार है टीम इंडिया : विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), रोहित शर्मा, शुभमन गिल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, ऋषभ पंत, लोकेश राहुल और ऋद्धिमान साहा (राहुल-साहा को फिटनेस टेस्ट क्लियर करना होगा), हनुमा विहारी, रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, ईशांत शर्मा, मोहम्मद सिराज, शार्दूल ठाकुर और उमेश यादव, स्टैंडबाय प्लेयर्स: अभिमन्यु ईश्वरन, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान, अर्जन नागवासवाला।

जडेजा को धोनी की सलाह:टीम इंडिया के ऑलराउंडर बोले- शुरुआत में शॉट चयन को लेकर मैं कन्फ्यूज था; 2015 वर्ल्डकप के दौरान धोनी के दिए सलाह से मेरी बैटिंग में सुधार हुई May 30, 2021 at 05:47PM

हार्ले डेविडसन बाइक पर बैठ स्टंट करते नजर आए 'शर्टलेस' सैनी, ट्रोलर्स बोले-भाई गेंदबाजी पर फोकस करो May 30, 2021 at 05:50PM

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज नवदीप सैनी (Navdeep Saini) इस समय ब्रेक का जमकर लुत्फ उठा रहे हैं। आईपीएल 2021 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से खेलने वाले सैनी का चयन इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया में नहीं हुआ है। ऐसे में आईपीएल 2021 निलंबित होने के बाद से सैनी सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव हो गए हैं। सैनी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर हार्ले डेविडसन (Harley-Davidson) बाइक के साथ 'शर्टलेस' वीडियो शेयर की है। वह खेतों में बाइक पर बैठकर उससे रेत और धूल उड़ाने की कोशिश कर रहे हैं। उनके चेहरे पर मास्क भी नहीं है। 28 वर्षीय सैनी ने बाइक की कंपनी को टैग करते हुए वीडियो का कैप्शन लिखा, 'मेरी बाइक पर इस डर को महसूस करने के लिए साथ दीजिए।' भारतीय पेसर के इस वीडियो को देख सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स ने उनकी जमकर खिंचाई की। एक यूजर ने लिखा, ' क्रिकेट शुरू करवाओ जल्दी, क्रिकेटर्स पर बुरा असर पड़ रहा है।' दूसरे यूजर ने लिखा, ' मैंने सोचा पिछले साल पेस देखके कि ये स्टेन जैसा बनेगा। लेकिन भाई ये मेल ढिंचैक पूजा निकला।' एक अन्य यूजर्स ने लिखा, ' भाई इस हार्ले को बेचकर शर्ट खरीद लो।' सैनी हाल में महिंद्रा थार चलाते हुए नजर आए थे। सैनी ने अब तक 2 टेस्ट मैच खेले हैं। इसके अलावा वह कोहली एंड कंपनी की अगुआई में 7 वनडे और 9 टी20 इंटरनैशनल मैच खेल चुके हैं। आईपीएल में सैनी ने अब तक 27 मैच खेले हैं।

विवियन रिचर्ड्स की इस पारी को देखने वाला हर शख्स हो गया मुरीद, बताया ODI की महान... May 30, 2021 at 05:16PM

नई दिल्ली जिसने भी इसे देखा, वनडे इतिहास की सर्वकालिक महान पारी कहा। ओल्ड ट्रैफर्ड के मैदान पर दुनिया के सबसे महान खिलाड़ियों में शामिल विवियन रिचर्ड्स ने वह कमाल किया जिसे आज भी याद किया जाता है। आज उस पारी को 37 साल हो गए हैं। तब न दोनों ओर से नई गेंदें होती थीं। न भारी-भरकम मोटे बल्ले। न बाउंड्री लाइन छोटी होती थीं और न फील्डिंग को लेकर आज के दौर की तरह बल्लेबाजों के पक्ष में झुके नियम। इसके बावजूद रिचर्ड्स का बल्ला कमाल कर रहा था... मई की 31 तारीख। साल 1984। वेस्टइंडीज की टीम इंग्लैंड के दौरे पर थी। मैनचेस्टर के मैदान पर तीन वनडे इंटरनैशनल मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाना था। बीते साल ही वेस्टइंडीज ने अपना विश्व चैंपियन का खिताब गंवाया था। लेकिन फिर भी कोई भी टीम उसे हल्के में लेने की भूल नहीं करना चाहती थी। 55 ओवरों का यह मुकाबला शुरू हुआ और वेस्टइंडीज के महान कप्तान क्लाइव लॉयड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला चुना। डेसमंड हेंस और गार्डन ग्रीनिच की विश्व विख्यात सलामी जोड़ी क्रीज पर उतरी। लेकिन अभी पांच रन ही बने थे कि हेंस रन आउट हो गए। इसके बाद इयान बॉथम ने ग्रीनिच को 9 के निजी स्कोर पर विकेट के पीछे डेविड बेयरस्टो के हाथों कैच करवाया। जी, डेविड बेयरस्टो इंग्लैंड के आज के विकेटकीपर जॉनी बेयरस्टो के पिता थे। यानी जॉनी को विकेटकीपिंग अपने पिता से विरासत में मिली। खैर, बात मैच की। इंग्लैंड के गेंदबाज विंडीज के कप्तान के फैसले को गलत साबित में जुटे थे। रिची रिचर्डसन, लैरी गोम्स, लॉयड, जैफ डुजॉन... एक के बाद एक कैरेबियाई बल्लेबाज पविलियन जाते रहे। लेकिन एक बल्लेबाज क्रीज पकड़कर खड़ा रहा। न सिर्फ खड़ा रहा बल्कि इंग्लैंड के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाता रहा। रिचर्ड्स ने 170 गेंद पर 189 रन बनाए। उनकी पारी में 21 चौके और पांच छक्के शामिल थे। यह रेकॉर्ड आपको कुछ खास न लगे लेकिन जब आप यह देखते हैं कि 102 पर वेस्टइंडीज सात विकेट गंवा चुका था। 166 तक आते-आते आखिरी बल्लेबाज माइकल होल्डिंग उनका साथ देने आए थे। दोनों के बीच 106 रन की साझेदारी हुई। होल्डिंग 12 रन बनाकर नाबाद रहे। पूरी टीम में सिर्फ तीन बल्लेबाज दहाई में पहुचें। एलडाइन बापटिस्ट 26 रन बनाकर लौटे थे। वेस्टइंडीज ने नौ विकेट पर 272 रन बनाए। इसके बाद गेंदबाजों ने कहर बरपा दिया। वे बल्लेबाजों के प्रदर्शन से काफी उत्साहित हो गए। जोएल गार्डन और माइकल होल्डिंग ने इंग्लैंड को काफी परेशान किया। रिचर्डस ने दो विकेट भी लिए। इंग्लैंड की टीम 168 पर ऑल आउट हो गई। वेस्टइंडीज ने मुकाबला 104 रन से जीता।

मैं रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई इंडियंस की टीम में खेलना पसंद करता: माइकल वॉन May 30, 2021 at 04:42PM

नई दिल्ली इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन (Michael Vaughan) सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं। भारतीय क्रिकेट (Indian Cricketers) और क्रिकेटर्स पर अकसर वह खुलकर अपनी राय रखते हैं। कभी वह यह कहते हैं कि केन विलियमसन (Kane Williamson) को सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज बताते हैं तो कभी यह कहते हैं कि जब भी भारतीय टीम इंग्लैंड आई है उसे हार का सामना करना पड़ा है। भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे (India Tour of Australia) से पहले भी उन्होंने टीम इंडिया की हार की भविष्यवाणी की थी हालांकि यह गलत साबित हुई थी और इस वजह से उन्हें काफी आलोचनाओं का शिकार भी होना पड़ा था। हालांकि वह आईपीएल में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी और उनकी टीम मुंबई इंडियंस के बड़े फैन हैं। इसका नजारा उन्होंने एक हालिया इंटरव्यू में भी पेश किया। इंग्लैंड की ओर से 82 टेस्ट मैचों में 5719 रन बनाने वाले इस बल्लेबाज ने कहा कि उन्हें रोहित काफी पसंद हैं। क्रिकट्रैकर को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने जवाब दिया कि अगर रोहित (Rohit Sharma) और विराट (Virat Kohli) में किसी की बल्लेबाजी के लिए उन्हें पैसे देने पड़ें तो वह विराट की बल्लेबाजी के लिए देंगे और रोहित भी बेहद करीब हैं। हालांकि उन्होंने कहा कि अगर वह मौजूदा आईपीएल में खेल रहे होते वह रोहित की कप्तानी में खेलना पसंद करते। वॉन ने कहा, 'मैं रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) में खेलना पसंद करता। बिना किसी शक के यह दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टी20 (MI Best T20 Team in World) टीम है। वह लाजवाब कप्तान (Rohit Sharma Captaincy) हैं।' रोहित की कप्तानी की तारीफ करते हुए उन्होंने आगे कहा, 'रोहित काफी शांत और संयमित रहते हैं। वह काफी चतुराई से नीतियां बनाते हैं। मैं खुद को रोहित की टीम में देखना पसंद करता।' इतना ही नहीं वॉन ने कहा कि वह रोहित को इंग्लैंड की टीम में भी देखना चाहते। उन्होंने कहा कि अगर मुंबई इंडियंस के किसी एक खिलाड़ी को इंग्लैंड टीम की ओर से खेलने का मौका मिलता तो वह रोहित शर्मा को तीनों प्रारूपों में रखते।

एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप:पूजा रानी ने गोल्ड मेडल जीता; मैरीकॉम सहित तीन बॉक्सरों ने सिल्वर मेडल जीते May 30, 2021 at 04:35PM

इस महिला क्रिकेटर की जुबानी सुनिए विराट, धोनी, रोहित किस खिलाड़ी पर कौन सा नाम फिट May 30, 2021 at 04:45PM

नई दिल्ली भारतीय महिला क्रिकेट टीम पुरुष टीम के साथ ब्रिटेन का दौरा करेगी, जहां उसे ब्रिस्टल में अपना एकमात्र टेस्ट मैच खेलना है। महिलाओं को ब्रिस्टल के बजाय पुरुष टीम के साथ साउथैम्पटन में ही कड़े आइसोलेशन में रहना होगा। टेस्ट मैच के बाद तीन वनडे और इतने ही मुकाबलों की टी-20 सीरीज भी खेली जाएगी। इस समय पुरुष और महिला टीम मुंबई में क्वारंटीन है। महिला टीम काउंटी क्रिकेट ग्राउंड पर 16 से 19 जून तक टेस्ट मैच खेलेगी। दोनों टीमें 2 जून को मुंबई से इंग्लैंड के लिए रवाना होंगी। क्वारंटीन खत्म करने के बाद भारतीय महिला टी20 टीम की ने इंस्टग्राम पर सवाल जवाब का सेशन आयोजित किया था। उन्होंने फैंस के कई सवालों के जवाब दिए, जिनमें निजी से लेकर प्रोफेशनल लाइफ के सवाल शामिल थे। इस दौरान फैंस ने हरमनप्रीत से एक शब्द में भारतीय दिग्गज खिलाड़ियों को बयां करने के लिए कहा गया। 32 वर्षीय हरमनप्रीत ने भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली को 'एनर्जी' से संबोधित किया। हरमनप्रीत ने रोहित शर्मा को बताया 'गिफ्टेड' कोहली को क्रिकेट फील्ड पर हमेशा आक्रामक और एनर्जेटिक देखा जाता है। हरमनप्रीत ने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को 'लीजेंड' वहीं रोहित शर्मा और मिताली राज को क्रमश: 'गिफ्टेड' और 'अनुभवी' बताया। सात साल के बाद महिला टीम टेस्ट मैच खेलेगी सात साल के अंतराल के बाद महिला टीम कोई टेस्ट मैच खेलेगी, इससे पहले हरमनप्रीत कौर ने अपने इंस्टाग्राम पर नई जर्सी के साथ अपनी फोटो शेयर की थी। उन्होंने अपनी स्टोरी में लिखा था, 'मुझे यह अभी से पसंद आ रही हैं और आपको?' हरनमप्रीत की जर्सी पर नंबर 7 लिखा हुआ दिखाई दिया था। पुरुष टीम में 7 नंबर की जर्सी महेंद्र सिंह धोनी पहनते थे। मिताली होंगी टेस्ट और वनडे की कप्तान इंग्लैंड दौरे पर मिताल राज टेस्ट और वनडे टीम की अगुआई करेंगी वहीं हरमनप्रीत कौर टी20 टीम की कप्तान होंगी। भारतीय पुरुष टीम इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने से पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ डब्ल्यूटीसी फाइनल में भिड़ेगी। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 18 से 22 जून तक साउथम्प्टन के रोज बाउल स्टेडियम में खेला जाएगा।

बुमराह ने अक्षर को दिया 'मिर्जापुर-2' के अंदाज में जवाब, बातचीत वायरल May 30, 2021 at 01:04AM

मुंबईभारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) और स्पिनर अक्षर पटेल (Axar Patel) ने सोशल मीडिया पर एक दूसरे को मजेदार जवाब दिए। इंग्लैंड के लिए दो जून को रवाना होने से पहले बुमराह ने अपनी फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा, ‘रिसेट मोड ऑन।’ इस पोस्ट पर अक्षर ने जवाब देते हुए लिखा, ‘सही है।’ इसके बाद बुमराह ने अक्षर के मैसेज का जवाब देते हुए मशहूर वेबसीरीज मिर्जापुर-2 के डायलॉग की लाइन लिखते हुए कहा, ‘यह भी ठीक है।’ दोनो खिलाड़ियों के बीच मजेदार बातचीत लोगों को बेहद पसंद आई और कई लोगों ने इस पर हंसने वाले इमोजिस दिए। इंग्लैंड दौरे के दौरान बुमराह सबसे तेज 100 टेस्ट विकेट पूरे करने वाले भारतीय तेज गेंदबाज बन सकते हैं। उन्होंने अबतक 19 टेस्ट मैच खेले हैं और वह इस उपलब्धि को हासिल करने से 17 विकेट दूर हैं। यह रेकॉर्ड फिलहाल पूर्व भारतीय खिलाड़ी कपिल देव के नाम हैं जिन्होंने 25 टेस्ट मैच में यह उपलब्धि हासिल की थी।

मुश्किल में दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट बोर्ड, IPL के लिए मांगी वेस्टइंडीज से मदद May 29, 2021 at 10:04PM

नई दिल्लीबीसीसीआई ने इंडियन प्रीमियर लीग के बाकी बचे मैचों का आयोजन सितंबर में करने का फैसला किया है और वह खिलाड़ियों का एक बायो बबल से दूसरे बायो बबल में बिना किसी बाधा के स्थानान्तरण चाहता है। कोविड-19 महामारी के कारण आईपीएल को बीच में स्थगित करना पड़ा था। बीसीसीआई ने आईपीएल के बाकी बचे मैचों की सितंबर में यूएई में बहाली को शनिवार को मंजूरी दी। सीपीएल 28 अगस्त से शुरू होना है और उसका फाइनल 19 सितंबर को खेला जाएगा जबकि आईपीएल के बाकी बचे मैचों को 18 सितंबर से 10 अक्टूबर तक खेले जाने की संभावना है और ऐसे में खिलाड़ियों के लिये दोनों लीग का हिस्सा बनना मुश्किल होगा। बीसीसीआई सूत्रों ने गोपनीयता की शर्त पर कहा, 'हमारी क्रिकेट वेस्टइंडीज से बातचीत चल रही है और हम उम्मीद कर रहे हैं कि यदि सीपीएल कुछ दिन पहले समाप्त हो जाता है तो इससे खिलाड़ियों को एक बायो बबल से दूसरे बायो बबल में स्थानांतरित करने में मदद मिलेगी। इससे खिलाड़ी सही समय पर दुबई पहुंचकर वहां तीन दिन के अनिवार्य पृथकवास पर रह सकते हैं।' यदि बीसीसीआई और सीडब्ल्यूआई में कोई समझौता नहीं होता है तो कई शीर्ष खिलाड़ी आईपीएल के शुरुआती मैचों से बाहर रह सकते हैं। इन खिलाड़ियों में कीरोन पोलार्ड, क्रिस गेल, ड्वेन ब्रावो, शिमरोन हेटमायर, जेसन होल्डर, निकोलस पूरन, फैबियन एलेन, कीमो पॉल, सुनील नरेन के अलावा त्रिनिदाद एवं टोबैगो के कोच ब्रेंडन मैकुलम भी शामिल हैं जो कोलकाता नाइटराइडर्स के भी कोच हैं।

क्यों CSK के लिए सबसे खराब रहा IPL 2020? धोनी के खिलाड़ी ने गिनाए कारण May 30, 2021 at 12:39AM

नई दिल्लीचेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 2021 सीजन में अब तक हुए मैचों में शानदार प्रदर्शन किया है। एमएस धोनी की अगुवाई वाली टीम टूर्नामेंट के सस्पेंड होने तक 7 सात मैचों में 5 जीत के साथ अंक तालिका में दूसरे स्थान पर रही। पिछले साल संयुक्त अरब अमीरात में जो कुछ भी हुआ था, उसके बाद चेन्नई से यह आश्चर्यजनक वापसी थी। आईपीएल इतिहास में धोनी ऐंड कंपनी के लिए सबसे खराब सीजन 2020 रहा था। तीन बार के चैंपियन क्रिकेटरों ने बेहद निराश किया था। उसके खिलाड़ी रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे थे और विकेट नहीं निकल रहा था। कुल मिलाकर हर मैच में CSK टीम स्ट्रगल करती दिखी। नतीजतन, वे टूर्नामेंट के इतिहास में पहली बार प्लेऑफ में जगह बनाने में नाकाम रहे। एक इंटरव्यू में सीएसके के तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने पिछले साल के निराशाजनक सत्र को याद किया और आईपीएल 2020 में उनके द्वारा अनुभव किए गए कठिन समय के बारे में बात की। उन्होंने कहा- आईपीएल 2020 सीजन की शुरुआत से पहले की स्थिति हमारे लिए वास्तव में खराब थी। टीम में बहुत सारे खिलाड़ी थे, जो नियमित रूप से नहीं खेलते हैं और उन्हें अभ्यास की जरूरत थी। हम जल्दी दुबई जाना चाहते थे लेकिन अनुमति नहीं मिली। उन्होंने आगे बताया- हमने चेन्नई में एक छोटा 5-6-दिवसीय शिविर लगाया। टूर्नामेंट से पहले ही मैं COVID-19 पॉजिटिव पाया गया और 16-17 दिनों के लिए क्वारंटाइन होना पड़ा। ऋतुराज गायकवाड़ का भी टेस्ट पॉजिटिव रहा था और उन्हें 28 दिनों के लिए खुद को अलग करना पड़ा। यदि आप एक गेंदबाज हैं और आपके पास COVID-19 है तो 20-25 दिनों के भीतर ठीक होना और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना वास्तव में मुश्किल है। सीएसके के कुछ वरिष्ठ खिलाड़ी सुरेश रैना और हरभजन सिंह (केकेआर के साथ हैं) व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए टूर्नामेंट से हट गए थे। उनकी अनुपस्थिति, खासकर रैना के टीम के साथ नहीं होने से सीएसके की बल्लेबाजी पर काफी असर पड़ा। चाहर ने कहा कि रैना की स्वदेश वापसी ने टीम का बैटिंग संतुलन ही बिगाड़ दिया। उनकी अनुपस्थिति से टीम का प्रदर्शन बूरी तरह प्रभावित हुआ, जो इस सीजन में नहीं हुआ। नतीजा सभी के सामने है।

हराम हो चुकी थी रातों की नींद, इस मैच ने बदली रविंद्र जडेजा की जिंदगी May 30, 2021 at 12:20AM

नई दिल्ली भारतीय ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने कहा है कि 2018 में मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट ने उनके लिए सबकुछ बदल कर रख दिया। उन्होंने कहा उस टेस्ट में किए गए प्रदर्शन से उन्हें काफी आत्मविश्वास मिला क्योंकि उन दिनों वह अपने करियर में संघर्ष कर रहे थे और भारतीय टीम में तीनों फॉर्मेट में जगह बनाने के लिए जूझ रहे थे। 2018 में ओवल में पांचवें टेस्ट के दौरान भारतीय टीम इंग्लैंड द्वारा पहली पारी में बनाए गए 332 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही थी और एक समय तक उसने 160 रन तक अपने छह विकेट गंवा दिए थे और फिर जडेजा आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए उतरे थे, उन्होंने 156 गेंदों पर 86 रनों की नाबाद पारी खेलकर भारत को संकट से बाहर निकाला। जडेजा ने इंडियन एक्सप्रेस से कहा, 'उस टेस्ट ने मेरे लिए सब कुछ बदल दिया। पूरा खेल। मेरा प्रदर्शन, मेरा आत्मविश्वास, सब कुछ। जब आप सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आक्रमण के खिलाफ अंग्रेजी परिस्थितियों में स्कोर करते हैं, तो यह आपके आत्मविश्वास को बहुत प्रभावित करता है। यह आपको महसूस कराता है कि आपकी तकनीक दुनिया में कहीं भी स्कोर करने के लिए काफी अच्छी है। बाद में हार्दिक पांड्या चोटिल हो गए और मैंने वनडे में वापसी की। तब से मेरा खेल अच्छा चल रहा है।' ऑलराउंडर ने भारतीय टीम से बाहर रहने के दिनों को याद करते हुए कहा, 'ईमानदारी से कहूं तो वो डेढ़ साल रातों की नींद हराम कर दिया था। उस दौर में मुझे याद है कि मैं सुबह 4-5 बजे तक उठ जाता था। मैं सोच रहा था कि क्या करूं, मैं वापसी कैसे करूं? मैं सो नहीं सका। मैं लेटा रहता था, लेकिन जगा ही रहता।’ जडेजा ने आगे कहा, 'मैं टेस्ट टीम में था, लेकिन खेल नहीं रहा था। मैं वनडे नहीं खेल रहा था। मैं घरेलू क्रिकेट भी नहीं खेल रहा था, क्योंकि मैं भारतीय टीम के साथ यात्रा कर रहा था। मुझे खुद को साबित करने का कोई मौका नहीं मिल रहा था। मैं सोचता रहता था कि मैं कैसे वापसी करूंगा।’ जडेजा ने भारत के लिए अब 51 टेस्ट, 168 वनडे और 50 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेला है।

ऋद्धिमान साहा की सजगता आई काम, कोरोना से उबरने के बाद खोले कई राज May 30, 2021 at 12:11AM

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा सोमवार को मुंबई पहुंच जाएंगे। साहा हाल में कोरोना से उबरे हैं। उन्हें इंग्लैंड जाने वाली भारतीय टीम में शामिल किया गया है। टीम इंडिया इंग्लैंड दौरे पर 18 जून से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में न्यूजीलैंड से भिड़ेगी। इसके बाद भारतीय टीम मेजबान इंग्लैंड के साथ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। साहा को इंग्लैंड रवाना होने से पहले फिटनेस टेस्ट पास करना होगा। यह पूछने पर कि क्या आप इंग्लैंड दौरे के लिए तैयार हैं? इस पर साहा ने टाइम्स ऑफ इंडिया से कहा, ' हां, मैं इसके लिए तैयार हूं। उम्मीद है हम 2 जून को रवाना हो जाएंगे।' साहा ने 2019 में टेस्ट डेब्यू किया था, लेकिन उन्हें अपना दूसरा टेस्ट खेलने के लिए अगले दो साल तक इंतजार करना पड़ा था। आईपीएल 2021 में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलने वाले साहा बायो बबल में कोरोना से संक्रमित हो गए थे। फिटनेस टेस्ट के बारे में साहा ने कहा, ' मैं अपनी फिटनेस टेस्ट के बारे में पूरी तरह आश्वस्त नहीं हूं। कोरोना की सख्ती के चलते मैदान में या जिम में जाना मुश्किल है। बीसीसीआई इसका प्रबंध करेगी। वहां पहुंचने के बाद ही तस्वीर साफ हो पाएगी।' साहा ने उस समय को याद किया जब वह कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए थे। उन्होंने कहा, ' यदि मैं पहले लक्ष्ण को नजरअंदाज कर देता तो ब्रेकफास्ट टेबल पर बैठे कई खिलाड़ी इसके संपर्क में आ सकते थे। मैं नेगेटिव आने से पहले 14 दिन के लिए आइसोलेशन में चला गया था।' 14 दिन दिल्ली में क्वारंटीन रहे साहा बंगाल का यह अनुभवी क्रिकेटर दिल्ली के होटल में 14 दिन क्वारंटीन में बिताने के बाद कोलकाता में अपने घर पहुंचा। बकौल साहा, ' आइसोलेशन समय को काटना काफी मुश्किल था। इस दौरान मैंने कई फिल्में और वेब सीरीज देखी। मैं अपनी फैमिली और फ्रेंड्स से वीडियो कॉल के जरिए जुड़ा रहा। शुरुआत में पत्नी रोमी थोड़ी घबराई हुई थी। मुझे किसी चीज की स्मैल नहीं आ रही थी। मुझे कोई तेज बुखार भी नहीं था। मैं सकारात्मक सोच वाला व्यक्ति हूं। चोट के समय भी मैं सकारात्मक रहता हूं।' हाल में साहा ने कहा था कि विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में ऋषभ पंत को फर्स्ट च्वाइस विकेटकीपर होना चाहिए।

कोहली का फिटनेस मंत्र:सुपर एक्टिव रहने के लिए साग-सब्जी और प्रोटीन डाइट, पर चाइनीज फूड और डोसा खाना भी पसंद May 29, 2021 at 10:59PM

इस तस्वीर के बाद ट्रोलर्स के निशाने पर आए इरफान पठान, वाइफ सफा ने तोड़ी चुप्पी, दिया यह जवाब May 29, 2021 at 10:00PM

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान की हाल में वाइफ सफा बेग की तस्वीर को लेकर सोशल मीडिया पर फैंस ने जमकर खिंचाई की थी। जिसके बाद पठान को ने वाइफ का बचाव किया और खुद को उनका मालिक नहीं, बल्कि साथी (पति) बताया था। दरअसल, इरफान पठान के बेटे इमरान के इंस्टाग्राम अकाउंट से एक तस्वीर शेयर की गई थी जिसमें इरफान वाइफ और बेटे के साथ दिख रहे थे। वाइफ सफा के चहरे को रंग से ब्लर किया गया था। इरफान अक्सर वाइफ की तस्वीर शेयर करते हैं, लेकिन सभी में एक बात कॉमन होती है। उनकी वाइफ का पूरा चेहरा कभी नहीं दिखता है। अक्सर नकाब होता है या हाथों से ढका होता है, लेकिन इस बार बात कुछ और थी। बेटे के अकाउंट पर शेयर तस्वीर में सफा के चेहरे को ब्लर टूल की मदद से रंग से रंगा गया था। इसके बाद कुछ लोगों ने उस पर कॉमेंट करना शुरू किया। सफा बेग (Safa Baig) ने टाइम्स ऑफ इंडिया से कहा, ' मैंने इमरान के नाम से अकाउंट बनाया है और मैंने ही इसे पोस्ट किया है। ताकि वह बड़ा होकर यादें देख सके। मैं ही इस अकाउंट को चलाती हूं और मैंने ही इस फोटो को ब्लर कर पोस्ट किया था। यह मेरा फैसला था। इससे इरफान का कोई लेना देना नहीं है। मैंने ये कभी भी नहीं सोचा था कि फैमिली की एक साधारण फोटो से इस तरह का विवाद हो जाएगा। मैं एक ऐसी इंसान हूं जिसे सेंटर ऑफ अट्रेक्शन बनना पसंद नहीं है।' इरफान (Irfan Pathan wife picture controversy) ने ट्रोल होने के बाद ट्वीट किया था, 'यह तस्वीर मेरी क्वीन (वाइफ) ने मेरे बेटे के अकाउंट से पोस्ट की है। तस्वीर को लेकर हमें काफी नफरत मिल रही है। मुझे इस तस्वीर को यहां भी पोस्ट करने दो। मेरी पत्नी ने अपनी पसंद से इस तस्वीर में अपने चेहरे को धुंधला किया है। और हां, मैं उसका मालिक नहीं, उसका साथी हूं।' पति के बचाव में सफा ने बीते दिनों को याद किया जब वह सउदी अरब (जन्म स्थान) से भारत आई थीं। सफा ने कहा कि फरवरी 2016 में शादी के बाद इरफान ने पासपोर्ट ऑफिस में अपने सरनेम का उपयोग नहीं करने के लिए उनका सपॉर्ट किया था। पठान ने जेद्दा की मॉडल बेग से 2016 में शादी की थी। इस कपल का एक बेटा है, जिसका नाम इमरान है।

भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले एंडरसन को बाहर होने का क्यों है डर, जानें May 29, 2021 at 07:49PM

लंदन इंग्लैंड के ने कहा है कि भारत के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के दौरान अधिक खिलाड़ियों को रोटेशन (कुछ खिलाड़ियों को विश्राम देकर उनके स्थान पर नए खिलाड़ियों को रखना) की नीति से गुजरना पड़ सकता है। एंडरसन ने ऐसा इसलिए कहा है क्योंकि मैचों के बीच विश्राम का बहुत अधिक मौका नहीं मिलेगा। एंडरसन दुनिया में सर्वाधिक टेस्ट विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज हैं। उनके नाम पर 160 मैचों में 614 विकेट दर्ज हैं और वह जल्द ही इंग्लैंड की तरफ से सर्वाधिक टेस्ट मैच खेलने वाले क्रिकेटर बन सकते हैं। यह रिकॉर्ड अभी एलिस्टर कुक (161) के नाम पर है। एंडरसन जुलाई में 39 वर्ष के हो जाएंगे। इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) की चर्चित रोटेशन नीति के बारे में एंडरसन ने कहा, 'भारत के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों के बीच विश्राम का बहुत कम समय मिलेगा और इसलिए उसमें अलग रणनीति अपनाई जा सकती है। ऐसे में खिलाड़ियों को विश्राम देने के लिए उन्हें अधिक अंदर बाहर किया जा सकता है।' इंग्लैंड की टीम दो जून से न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला खेलेगी और उसके बाद भारत के खिलाफ पांच मैचों की श्रृंखला होगी। ईएसपीएनक्रिकइन्फो के अनुसार एंडरसन ने कहा, 'सर्दियों में हमने जितनी क्रिकेट खेली और बायो बबल (जैव सुरक्षित वातावरण) में जितना समय बिताया उसमें रोटेशन की नीति को समझा जा सकता है।' उन्होंने कहा, 'इन गर्मियों में यह थोड़ा भिन्न हो सकता है। यदि सब कुछ अनुकूल रहा तो हम थोड़ा सहज होकर खेल सकते हैं। हमें बायो बबल में पिछले 12 महीनों की तरह जिंदगी नहीं जीनी पड़ेगी। ऐसे में खिलाड़ियों को विश्राम देने के उतने अधिक कारण नहीं हों।' एंडरसन हालांकि गर्मियों के इस सत्र में सभी सात टेस्ट मैच खेलना चाहते हैं। उन्होंने कहा, 'हां, मैं इन गर्मियों में सभी सात टेस्ट मैचों में खेलना पसंद करूंगा। भारत के खिलाफ पांच टेस्ट मैच और उससे पहले न्यूजीलैंड से दो टेस्ट मैच होने हैं। उसके बाद एशेज होगी। इसलिए हम इस सत्र की अच्छी शुरुआत करना चाहते हैं।' एंडरसन ने कहा, 'इसलिए यदि हम अपनी मजबूत टीम का चयन करते हैं तो यह माना जा सकता है कि हम दोनों (एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड) उसमें शामिल होंगे और हम दोनों एक साथ नयी गेंद संभालना पसंद करेंगे।' उन्होंने कहा, 'हमने एक दूसरे को संदेश भेजे कि यदि हम दोनों साथ में खेलते हैं तो अच्छा होगा। इसका फैसला पूरी तरह से कप्तान और कोच पर निर्भर करेगा।' एंडरसन को प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 1000 विकेट पूरे करने के लिए केवल आठ विकेट की जरूरत है। उन्होंने कहा, '1000 विकेट बहुत अधिक लगता है। वर्तमान समय में मैं नहीं जानता कि प्रथम श्रेणी क्रिकेट में इतने अधिक विकेट हासिल करना संभव है। जितनी अधिक क्रिकेट खेली जा रही है उसमें गेंदबाजों का करियर बहुत लंबा नहीं लगता। इसके अलावा बहुत अधिक टी20 क्रिकेट भी खेली जा रही है।'

UEFA चैंपियंस लीग में अजब संयोग:9 साल पहले जब चेल्सी पहली बार चैंपियन बनी, तो बीच सीजन में कोच बदले गए; इस बार मिड सीजन में लैंपार्ड को हटाकर टुचेल बने थे कोच May 29, 2021 at 10:03PM

अश्विन सहित इस कीवी गेंदबाज के लिए WTC फाइनल वर्ल्ड कप फाइनल जैसा क्यों है, जानें May 29, 2021 at 08:39PM

लंदन न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज नील वेगनर का मानना है कि भारत के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल उनके लिए विश्व कप फाइनल जैसा है। वेगनर ने कहा कि अपने देश की तरफ से कभी सीमित ओवरों की क्रिकेट नहीं खेली है। पहला डब्ल्यूटीसी फाइनल साउथम्पटन में 18 से 22 जून के बीच खेला जाएगा। ईएसपीएनक्रिकइन्फो के अनुसार वेगनर ने कहा, 'हां, यह मेरे लिए विश्व कप फाइनल जैसा है। मेरे करियर में सबसे बड़ी निराशा यही है कि मैं कभी न्यूजीलैंड की तरफ से सीमित ओवरों की क्रिकेट नहीं खेल पाया और कभी टी20 या वनडे टीम में जगह नहीं बना पाया।' इस 35 वर्षीय खिलाड़ी ने कहा, 'अब मेरे पास मौका है और मुझे नहीं लगता कि फिर से ऐसा मौका आएगा। मेरे लिए अब पूरा ध्यान और ऊर्जा टेस्ट क्रिकेट पर लगाना है और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में खेलना मेरे लिए विश्व कप जैसा है।' मार्च में भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने भी कुछ ऐसा ही कहा था। उनके अनुसार डब्ल्यूटीसी फाइनल कई खिलाड़ियों के लिए विश्व कप फाइनल जैसा होगा। न्यूजीलैंड की टीम अभी इंग्लैंड में हैं और मेजबान के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला की तैयारियों में लगी है लेकिन वेगनर की निगाह डब्ल्यूटीसी फाइनल पर टिकी हैं। उन्होंने कहा, 'मैं जानता हूं कि यह पहला फाइनल है और इससे बहुत इतिहास नहीं जुड़ा है लेकिन यह एक बहुत बड़ी शुरुआत है।' वेगनर ने कहा, 'भारत अभी दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीमों में से एक है और उसके खिलाफ एक टेस्ट मैच खेलना शीर्ष स्तर पर खुद को परखने का मौका है। यह वास्तव में रोमांचक होगा, लेकिन मैं इसे एक अन्य टेस्ट मैच की तरह लेना चाहता हूं। यह वास्तव में विशेष मौका होगा।'

फ्रेंच ओपन आज से:13 बार के चैंपियन नडाल, जोकोविच और फेडरर को एक ही ड्रॉ में रखा गया, तीनों में से कोई एक ही फाइनल में पहुंच सकेगा May 29, 2021 at 08:39PM

WTC Final : 'इंग्लैंड में उप कप्तान अजिंक्य रहाणे पर होगा सबसे ज्यादा दबाव' May 29, 2021 at 08:42PM

नई दिल्ली भारत और न्यूजीलैंड की टीमें आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में 18 जून से आमने सामने होंगी। दोनों टीमों ने इस बहु प्रतिक्षित मुकाबले की तैयारियां शुरू दी है। सबकी नजरें भारतीय बल्लेबाजों के प्रदर्शन पर होगी। इस दौरे के लिए भारत ने 20 सदस्यीय मजबूत स्कॉड चुनी है। इनमें कई ऐसे हैं जो पहली बार इंग्लैंड का दौरा करेंगे जबकि कई खिलाड़ी पहले जा चुके हैं। ओपनर शुभमन गिल, मयंक अग्रवाल, वॉशिंगटन सुंदर और मोहम्मद सिराज पहली बार इंग्लैंड जा रहे हैं। कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) , अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) और चेतश्वर पुजारा का ये तीसरा इंग्लैंड दौरा होगा। बल्लेबाजी में इन तीनों से अधिक उम्मीदें हैं। हालांकि भारतीय टीम के पूर्व ऑलराउंडर विजय भारद्वाज (Vijay Bhardwaj) का कहना है कि सबसे ज्यादा दबाव अजिंक्य रहाणे पर होगा। रहाणे ने इंग्लैंड में 10 टेस्ट में 552 रन बनाए हैं रहाणे ने इंग्लैंड में अब तक 10 टेस्ट मैचों में कुल 552 रन बनाए हैं जिसमें एक शतक और चार अर्धशतक शामिल हैं। भारद्वाज का मानना है कि रहाणे को बैटिंग में और योगदान देने की जरूरत है। विजय ने 'स्पोर्ट्सकीड़ा' को दिए इंटरव्यू में कहा, ' रहाणे पर काफी दबाव होगा। दुर्भाग्य से रहाणे उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे हैं। वह लगातार संघर्ष कर रहे हैं।' बेशक ये आंकड़े रहाणे जैसे बल्लेबाज के लिए अच्छे नहीं हैं लेकिन ऑस्ट्रेलिया दौरे पर मिली 2-1 की ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज में इस बललेबाज ने अहम भूमिका निभाई थी। बकौल भारद्वाज, ' रहाणे को भी तेज गति से रन बनाना होगा। क्योंकि आप यह नहीं चाहते कि आपका कोई दूसरा बल्लेबाज धीमा खेले। जब आप नियमों को देखते हैं, तो धीमी बल्लेबाजी से मुकाबले ड्रॉ की ओर जाते हैं और डब्ल्यूटीसी फाइनल में ड्रॉ का मतलब है ट्रोफी साझा करना। टेस्ट चैंपियनशिप खिताब जीतने के लिए आपके बल्लेबाजों को स्कोरिंग रेट बढ़ाने की जरूरत है। मैं जानता हूं कि कोहली, रोहित शर्मा, ऋषभ पंत तेजी से रन बनाएंगे लेकिन रहाणे को भी सकारात्मक खेलना चाहिए।'