Sunday, July 19, 2020

ज्यादा मुनाफे के लिए आईपीएल को दिवाली के हफ्ते तक कराना चाहते हैं, जबकि बीसीसीआई का फोकस ऑस्ट्रेलिया दौरे पर July 19, 2020 at 07:44PM

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) को लेकर अब भी सस्पेंस बरकरार है। इसी बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने नवंबर-दिसंबर के ऑस्ट्रेलिया दौरे को ध्यान में रखकरसंभावित रोडमैप तैयार किया है। सूत्रों के मुताबिक, बोर्ड ने आईपीएल के लिए 26 सितंबर से 8 नवंबर तक का संभावित शेड्यूल तैयार किया है। हालांकि, इससे स्टार इंडिया समेत कुछ ब्रॉडकास्टर खुश नहीं हैं। वे मुनाफे के लिए आईपीएल को 14 नवंबर को आने वाली दिवाली तक ले जाना चाहते हैं।

कोरोना के कारण 29 मार्च से होने वाला आईपीएल पहले ही अनिश्चितकाल के लिए टल चुका है। इस साल यह लीग तभी संभव होगी, जब ऑस्ट्रेलिया में 18 अक्टूबर से 15 नवंबर तक होने वाला टी-20 वर्ल्ड कप टलेगा। हालांकि, इसकी संभावना ज्यादा है, क्योंकि ऑस्ट्रेलिया भी कोरोना के कारण वर्ल्ड कप नहीं कराना चाहता है। आखिरी फैसला आईसीसी को लेना है।

ब्रॉडकास्टर्स दिवाली हफ्ते में ज्यादा मुनाफे कमाना चाहतेहैं

सूत्रों की मानें तो ब्रॉडकास्टर स्टार दीपावली के हफ्ते में विज्ञापन के जरिए ज्यादा मुनाफा कमाना चाहते हैं। यही कारण है कि वे चाहते हैं कि बीसीसीआई इस शेड्यूल को नवंबर के दूसरे या तीसरे हफ्ते तक लेकर जाए। शेड्यूल का विरोध करने वालों का कहना है कि इस बार आईपीएल में ज्यादातर मैच दोपहर के समय होंगे, जो रेटिंग को प्रभावित करेंगे।

स्टार को इस साल एड से 3300 करोड़ रुपए कमाई की उम्मीद
स्टार ने आईपीएल के ब्रॉडकास्टिंग राइट्स 5 साल के लिए 16,347.5 करोड़ रुपए में खरीदे हैं। एक मैच के लिए 55 करोड़ यानी प्रति बॉल 23.3 लाख रुपए है। स्टार को इस साल आईपीएल से 3300 करोड़ रुपए का टीवी, डिजिटल एड रेवेन्यू जनरेट करने की उम्मीद है। उसने पहले ही 90% विज्ञापन स्लॉट बेच दिए हैं।

ऑस्ट्रेलिया दौरे को ध्यान में रखकर शेड्यूल तैयार किया
शेड्यूल को लेकर बीसीसीआई अधिकारी ने कहा, ‘‘यदि आईपीएल 8 नवंबर को खत्म किया जाता है, तो भारतीय टीम 10 तारीख को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए जा सकती है। टीम को कोरोना टेस्ट, प्रैक्टिस, वॉर्म-अप भी करना है। भारत को इसी दौरे पर एक डे-नाइट टेस्ट भी खेलना है, इसलिए टीम एक डे-नाइट प्रैक्टिस मैच भी खेलना चाहती है।’’

भारतविदेश में अपना पहला डे-नाइट टेस्ट 11 दिसंबर को खेलेगा
भारतीय टीम को नवंबर-दिसंबर में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 3 टी-20, 4 टेस्ट और तीन वनडे की सीरीज खेलना है। इसकी शुरुआत 3 दिसंबर को ब्रिस्बेन टेस्ट से होगी। भारतीय टीम विदेश में अपना पहला डे-नाइट टेस्ट 11 दिसंबर को एडिलेड में खेलेगी। 26 दिसंबर को मेलबर्न में बॉक्सिंग डे और फिर 3 जनवरी को सिडनी में न्यू ईयर टेस्ट खेला जाएगा।

छोटे फॉर्मेट के साथ यूएई में हो सकता हैआईपीएल
इस बार आईपीएल 50 दिन की बजाए 44 दिन का होना था। सभी 8 टीमों को 9 शहरों में 14-14 मैच खेलने हैं। इनके अलावा 2 सेमीफाइनल, 1 नॉकआउट और 24 मई को वानखेड़े में फाइनल होना था, लेकिन बीसीसीआई अब इसका फॉर्मेट और छोटा करके 2009 की तरह 37 दिन का कर सकती है। साथ ही यह टूर्नामेंट इस बार यूएई में हो सकता है। सूत्रों की मानें तो सभी फ्रेंचाइजियों ने आईपीएल के लिए यूएई में तैयारियां भी शुरू कर दी हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कोरोना के कारण 29 मार्च से होने वाला आईपीएल पहले ही अनिश्चितकाल के लिए टल चुका है। -फाइल फोटो

वर्ल्ड कप पर टिका IPL का भविष्य, फैसला आज July 19, 2020 at 06:43PM

दुबईइंटरनैशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) के बोर्ड की आज होने वाली ऑनलाइन मीटिंग बहुत ही अहम होगी। इसमें इस साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के भविष्य को लेकर निर्णायक दौर की चर्चा होगी। बीसीसीआई को उम्मीद है कि इसे स्थगित किया जाएगा जिससे कि आईपीएल का आयोजन हो सके। टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन ऑस्ट्रेलिया में 18 अक्टूबर से 15 नवंबर तक होना है। लेकिन देश के क्रिकेट बोर्ड ने विक्टोरिया राज्य में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए मई में ही इस टूर्नमेंट की मेजबानी में असमर्थता जाहिर की थी। सरकार की मंजूरी जरूरीभारत में भी कोरोना वायरस के मामलों में काफी इजाफा हुआ है अगर ऐसे में आईपीएल का आयोजन होता है तो केंद्र सरकार से स्वीकृति मिलने पर इसका आयोजन यूएई में कराया जा सकता है। बीसीसीआई की एपेक्स काउंसिल के एक सदस्य ने बताया, ‘पहला कदम एशिया कप को स्थगित करना था जो हो गया। वर्ल्ड कप पर फैसले के बाद ही हम अपनी योजना पर आगे बढ़ सकते हैं।’ सीए की भी दिलचस्पी नहींइस साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के ऑस्ट्रेलिया में 2022 में आयोजित किए जाने की संभावना है क्योंकि फिलहाल भारत 2021 टूर्नमेंट की मेजबानी के अपने अधिकार को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के साथ नहीं बदलना चाहता। ऑस्ट्रेलिया इस प्रतिष्ठित टूर्नमेंट की मेजबानी नहीं करेगा यह उस समय स्पष्ट हो गया था जब क्रिकेट बोर्ड ने अपने खिलाड़ियों को सितंबर के अंत में इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली सीमित ओवरों की सीरीज की तैयारी करने को कहा था। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने उस दौरे के लिए 26 सदस्यीय शुरुआती टीम घोषित भी कर दी है। इंतजार करना नियमों का हिस्साआईसीसी ने हालांकि कहा है कि वह इतना बड़ा फैसला करने से पहले सभी संभावित ‘आपात’ विकल्पों पर विचार करना चाहता है और संचालन संस्था का इतने लंबे समय तक इंतजार करना असामान्य नहीं है। एक सूत्र ने बताया, ‘पाकिस्तान को 2009 में चैंपियंस ट्रोफी की मेजबानी करनी थी। श्रीलंका टीम बस पर आतंकी हमले के बाद सभी को पता था कि पाकिस्तान भविष्य में बड़ी प्रतियोगिता की मेजबानी नहीं कर पाएगा। इसके बावजूद आईसीसी ने अपने कर्मचारियों को महीनों तक पाकिस्तान में रखा जबकि साउथ अफ्रीका पहले ही टूर्नमेंट की मेजबानी की तैयारी कर रहा था। वेन्यू बदलने की औपचारिक घोषणा में महीनों लग गए क्योंकि खतरे का आकलन करना नियमों का हिस्सा है।’

द्रविड़ को दिया गलत आउट, 12 वर्ष बाद पछतावा July 19, 2020 at 06:55PM

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 2008 में खेली गई बॉर्डर-गावसकर सीरीज दो वजहों से चर्चित रही। पहली स्टीव बकनर की खराब अंपायरिंग और दूसरा मंकीगेट कांड। स्टीव ने 128 टेस्ट मैचों के अलावा 181 वनडे मैचों में अंपारयरिंग की। अपने करियर में ज्यादतर समय वह किसी तरह के विवाद में नहीं रहे लेकिन करियर के आखिरी में उन्होंने कुछ गलतियां जरूर कीं। ये गलतियां 2008 में सिडनी में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए टेस्ट मैच में हुईं।

76493743

बकनर ने उस सीरीज के 12 वर्ष बाद कहा, ‘मैंने सिडनी टेस्ट 2008 में दो गलितयां कीं। पहली गलती तब हुई जब भारत अच्छा कर रही थी, ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज को शतक बनाने दिया। दूसरी गलती मैच के पांचवें दिन, जिसके कारण शायद भारत को मैच गंवाना पड़ा। लेकिन फिर भी, पांच दिन में वो दो गलतियां। क्या मैं पहला अंपायर था जिसने टेस्ट मैच में दो गलतियां कीं? लेकिन फिर भी वो दो गलतियां मुझे परेशानी करती हैं।’

बकनर ने कहा, ‘आपको समझना होता है कि गलतियां क्यों होती हैं। आप एक ही तरह की गलती दोबारा नहीं करना चाहते। मैं कोई बहाना नहीं बना रहा हूं, ऐसा समय होता है कि हवा बह रही होती है और उसी कारण आपको आवाज सुनाई नहीं देती। कॉमेंटेटर्स स्टम्प माइक से आवाज सुन सकते हैं लेकिन अंपायर इसे लेकर सुनिश्चित नहीं रहते। यह वो चीजें होती हैं जो दर्शक नहीं जानते।’ स्टीव बकनर ने 2009 में अंपायरिंग से संन्यास ले लिया था।

इसके अलावा बकनर ने द्रविड़ को आउट करार दिया था। भारत 333 रनों का पीछा कर रहा था और द्रविड़ का बल्ला पैड के पीछे ही था। रिप्ले में बताया गया था कि बल्ले और गेंद का कोई संपर्क नहीं हुआ है। इसके बाद बकनर को आईसीसी ने तीसरे टेस्ट मैच में अंपायरिंग करने से हटा दिया था क्योंकि दोनों टीमों के बीच टेंशन बढ़ गई थी और भारतीय टीम ने सीरीज से नाम वापस लेने का भी मन बना लिया था।

उस मैच में इशांत शर्मा की गेंद पर एंड्रयू साइमंड्स विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी को कैच दे बैठे थे, लेकिन बकनर ने उन्हें आउट करार नहीं दिया था। साइमंड्स उस समय 30 रनों पर थे और बाद में उन्होंने 162 रनों का पारी खेली और ऑस्ट्रेलिया को एक समय छह विकेट के नुकसान पर 134 रनों से 463 रनों तक पहुंचाया।

75504488

देखें, चौके-छक्के नहीं, गेल का डांस हो रहा वायरल July 19, 2020 at 06:53PM

वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल (Chris Gayle) मैदान पर लंबे-लंबे सिक्स जड़ने के लिए तो माहिर हैं ही। इसके अलावा वह मैदान से बाहर अपनी फन ऐक्टिविटीज को लेकर खूब चर्चा में रहते हैं। गेल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर ऐसे ही कुछ मस्ती भरे वीडियो अपलोड किए हैं।

गेल ने अपने इस वीडियो के बारे में बताया तो कुछ नहीं है लेकिन वह किसी होटल में टेरस पर अकेले ही डांस करते दिख रहे हैं। साथ में पूल भी है। इस दौरान गेल ने सिर्फ एक शॉर्ट पहना हुआ है और उनके हाथ में एक लाल रंग का गिलास भी है।

View this post on Instagram

🔌🪓🧨🔪💉🕺🏾

A post shared by KingGayle 👑 (@chrisgayle333) on

लगता है क्रिस गेल ने अब अकेले ही मौज मस्ती का सिलसिला शुरू कर दिया है। इस अंदाज में संडे का जश्न मनाते दिखे क्रिस गेल।

इससे पहले शुक्रवार को क्रिस गेल ने अपना एक वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए अपने फैन्स से पूछा,'आपने मेरे लिए इस वीकंड पर क्या प्लान किया है। गेल ने इस वीडियो के साथ फैन्स को पहले ही यह बता दिया था कि उन्हें सिर्फ इस तरह का ही मूड पसंद है।

लता ने कहा- सुनील गावस्कर को म्यूजिक की अच्छी समझ, वे बेहतरीन सिंगर भी हैं, उनके जैसे लिविंग लेजेंड बहुत कम July 19, 2020 at 06:29PM

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर 10 जुलाई को 71 साल के हो गए हैं। इस दौरान खेल जगत से लेकर दुनियाभर के दिग्गजों ने उन्हें बधाई दी थी, लेकिन लेजेंड सिंगर लता मंगेशकर उन्हें विश करना भूल गईं। उन्होंने गावस्कर को फोन पर बात कर बधाई दी, जिसकी जानकारी उन्होंने रविवार को ट्वीट के जरिए दी।

लता ने ट्वीट किया, ‘‘कुछ दिन पहले सुनील गावस्कर को मैंने फोन किया और जन्मदिन की बधाई दी। मैं समय पर बधाई देना भूल गई थी। काफी दिनों बाद उनसे बात करके अच्छा लगा। वे हमेशा ही विनम्र स्वभाव के रहे हैं।’’

गावस्कर को म्यूजिक की भी अच्छी समझ
लेजेंड सिंगर लता ने दूसरा ट्वीट किया, ‘‘उन्होंने क्रिकेट में नए कीर्तिमान कायम किए हैं। उन्हें म्यूजिक की भी अच्छी समझ है। मैं आपको बता दूं कि सुनील गावस्कर एक अच्छे सिंगर भी हैं। उनके जैसे लिविंग लेजेंड दुनिया में बहुत कम होते हैं।’’

##

गावस्कर 10 हजार टेस्ट रन बनाने वाले वर्ल्ड के पहले खिलाड़ी
गावस्कर ने 125 टेस्ट में 51.12 के औसत से 10122 रन बनाए हैं। इसमें 34 शतक और 45 अर्धशतक भी शामिल हैं। गावस्कर के नाम 108 वनडे में 3092 रन हैं। उन्होंने टेस्ट में अपने 10 हजार रन पाकिस्तान के खिलाफ ही 1987 के अहमदाबाद मैच में पूरे किए थे। तब इंटरनेशनल क्रिकेट में यह स्कोर करने वाले गावस्कर पहले खिलाड़ी थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सुनील गावस्कर और लता मंगेशकर के साथ वाली पुरानी फोटो। लता ने गावस्कर के 71वें जन्मदिन पर विश किया।

टीम इंडिया पर धोनी से ज्यादा गांगुली की छाप: पार्थिव July 19, 2020 at 06:16PM

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट में इन दिनों कोरोना वायरस (Coronavirus) के चलते खेल का ऑफ सीजन चल रहा है। चार महीन से ज्यादा समय बीत चुका है कि के खिलाड़ी इस महामारी के चलते अपने-अपने घरों में बंद हैं। ऐसे में क्रिकेट के इस ऑफ सीजन में इस सवाल पर चर्चा खूब हो रही है कि भारत के दो सफलतम कप्तान () और () में से ज्यादा प्रभावशाली कौन था। भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज () ने भी इस पर अपनी राय रखी है। धोनी के नाम आईसीसी की सभी ट्रोफियां सौरभ गांगुली की कप्तानी में ही पार्थिव पटेल और एमएस धोनी ने बारी-बारी अपने इंटरनैशनल क्रिकेट करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद पार्थिव टीम से अंदर-बाहर होते रहे और धोनी ने भारतीय टीम में अपनी जगह पक्की कर ली। गांगुली के बाद टीम इंडिया की कप्तानी राहुल द्रविड़ को मिली और फिर एमएस धोनी टीम के कप्तान बने। धोनी ने टी20 वर्ल्ड कप (2007), वनडे वर्ल्ड कप (2011) और चैंपियन्स ट्रोफी (2013) जैसे आईसीसी के तीनों बड़े खिताब भारत की झोली में डाले। एमएस धोनी दुनिया के इकलौते ऐसे कप्तान हैं, जिन्होंने यह उपलब्धि अपने नाम की है। एक टीवी शो में पार्थिव ने रखी अपनी राय विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल का मानना है कि भले धोनी ट्रोफी जीतने के मामले में सबसे आगे खड़े हैं। लेकिन भारतीय टीम खड़ी करने में धोनी की तुलना में गांगुली का योगदान अधिक है। पार्थिव पटेल स्टार स्पोर्ट्स के शो 'क्रिकेट कनेक्टेड' में इस मुद्दे पर चर्चा कर रहे थे। पार्थिव बोले- धोनी ने ट्रोफियां जीतीं, जबकि सौरभ गांगुली ने टीम को तैयार कियापार्थिव ने कहा, 'इन दोनों कप्तानों के बीच तुलना बिल्कुल सही है। एक कैप्टन ने खूब सारी ट्रोफियां जीती हैं, जबकि दूसरे ने टीम का निर्माण किया है। जब दादा (गांगुली) कप्तान बने, तब साल 2000 में भारतीय टीम सबसे मुश्किल दौर से गुजर रही थी। वह गांगुली ही थे, जिन्होंने टीम को मैच फिक्सिंग स्कैंडल से बाहर निकालकर उसमें नई ऊर्जा भरी।' उन्होंने कहा, 'धोनी के पास भले खूबसारी ट्रोफियां हैं लेकिन प्रभावी कप्तान के रूप में मुझे किसी एक को चुनना होगा तो मैं अपना वोट दादा को दूंगा। उन्होंने 0 से शुरुआत की थी और उन्होंने बिल्कुल नई टीम बनाई थी।' गांगुली की टीम विदेशों में जीतीइस लेफ्टहैंडर बल्लेबाज और विकेटकीपर खिलाड़ी ने कहा, 'गांगुली ने एक ऐसी टीम बनाई, जिसे विदेशों में कामयाबी मिली। ऐसा नहीं है कि हम पहले नहीं जीत रहे थे लेकिन हमने ऑस्ट्रेलिया में, इंग्लैंड में जीत हासिल की। फिर हम पाकिस्तान गए वहां टेस्ट सीरीज अपने नाम की। हमने विदेशों में बड़े टेस्ट मैच जीते।' पार्थिव ने कहा, 'अगर हम वर्ल्ड कप 2003 की बात करें तो तब किसी ने नहीं सोचा था कि टीम इंडिया टूर्नमेंट के फाइनल में पहुंचेगी।'

F1: हैमिल्टन ने शूमाकर के खास रेकॉर्ड की बराबर की July 19, 2020 at 06:22PM

बुडापेस्टफॉर्मूला वन चैंपियन लुईस हैमिल्टन ने रविवार को यहां आठवीं बार हंगरी ग्रां प्री जीता। इसके साथ ही उन्होंने माइकल शूमाकर का किसी एक ट्रैक पर सर्वाधिक जीत दर्ज करने के रेकॉर्ड की बराबरी की। हैमिल्टन की पोल पोजीशन से दर्ज की गयी जीत आसान रही क्योंकि दूसरे स्थान पर रहे मैक्स वर्साटाप्पेन उनसे 9 सेकंड पीछे रहे। ब्रिटिश ड्राइवर हैमिल्टन की फार्मूला वन में यह 86वीं जीत है और अब वह जर्मनी के महान ड्राइवर शूमाकर के 91 जीत के रेकॉर्ड से पांच जीत दूर रह गए हैं। शूमाकर ने फ्रांसीसी ग्रां प्री आठ बार जीती थी। हैमिल्टन ने पहली बार 2007 में यहां जीत दर्ज की थी। मर्सडीज के साथ अपनी पहली जीत भी उन्होंने 2013 में हंगरी में ही हासिल की थी। वर्साटाप्पेन ने भी शानदार प्रदर्शन किया तथा हैमिल्टन के मर्सीडीज के साथ वल्टारी बोटास को तीसरे स्थान पर कर दिया। बोटास ने दूसरे स्थान से शुरुआत की थी। हैमिल्टन ने हंगरी ग्रां प्री रेस जीतने के बाद कहा, ‘यह मेरी पसंदीदा रेसों में एक है। मैं अपने दम पर था लेकिन हमारे पास शानदार गति और सही रणनीति थी। पिछली दो रेस मेरे लिए शानदार रही हैं और हमें इसे बरकरार रखने की जरूरत है।’ रेड बुल के मेक्स वेर्सटैपेन दूसरे जबकि हैमिल्टन के मर्सडीज टीम के साथी वालटेरी बोटास तीसरे स्थान पर रहे। रेसिंग प्वांइट टीम के लांस स्ट्रॉल चौथे और रेड बुल के एलेक्स एल्बियन पांचवें पायदान पर रहे। फरारी टीम के सेबेस्टियन वेटल को छठा जबकि उनके टीम साथी चार्ल्स लेकरेक एक भी पॉइंट हासिल करने में विफल रहे और उन्हें 11वें स्थान से संतोष करना पड़ा। रेसिंग प्वांइट टीम के सर्गियो पेरेज, रेनॉल्ट के डेनियल रिकार्डो और हेस के केविन मेगनेसन ने टॉप टेन में जगह बनाई।

चेल्सी ने सेमीफाइनल में मैनचेस्टर यूनाइटेड को हराया, फाइनल में 1 अगस्त को रिकॉर्ड 13 बार की चैम्पियन आर्सेनल से मुकाबला July 19, 2020 at 05:46PM

इंग्लिश फुटबॉल टूर्नामेंट एफए कप का फाइनल मुकाबला 1 अगस्त को आर्सेनल और चेल्सी के बीच खेला जाएगा। टूर्नामेंट के दूसरे सेमीफाइनल में रविवार को चेल्सी ने मैनचेस्टर यूनाइटेड को 3-1 से हरा दिया है। इससे पहले शनिवार को आर्सेनल ने पहले सेमीफाइनल में मैनचेस्टर सिटी को 2-0 से शिकस्त दी थी।

आर्सेनल ने अब तक सबसे ज्यादा 13 बार यह खिताब अपने नाम किया है। उसके बाद मैनचेस्टर यूनाइटेड ने 12 बार यह खिताब जीता है। जबकि चेल्सी और टॉटनहम ने 8-8 बार चैम्पियन बने हैं।

दोनों टीमों के बीच तीसरी बार फाइनल
आर्सेनल और चेल्सी के बीच एफए कप के फाइनल में यह तीसरी बार मुकाबला होगा। इससे पहले दोनों टीमें 2002 और 2017 में भी फाइनल खेल चुकी हैं। दोनों ही बार आर्सेनल ने जीत दर्ज की, लेकिन इस बार चेल्सी 9वीं बार खिताब जीतने के इरादे से मैदान में उतरेगी।

आर्सनल रिकॉर्ड 21वीं बार एफए कप के फाइनल में
आर्सनल ने रिकॉर्ड 21वीं बार एफए कप के फाइनल में जगह बनाई है। आर्सनल रिकॉर्ड 13 बार का चैंपियन है। पहले हाफ में आर्सनल ने गोल कर सिटी पर दबाव बना दिया। ऑबामेयांग 2015 के बाद वेंबले में दो गोल करने वाले आर्सनल के पहले खिलाड़ी बने। यह आर्सनल की मैनचेस्टर सिटी के खिलाफ लगातार 7 हार के बाद पहली जीत रही। आर्सनल के कोच मिकेल अर्तेता पहले सिटी के असिस्टेंट मैनेजर थे। वहीं,चेल्सी ने टूर्नामेंट के फाइनल में 14वीं बार जगह बनाई है।

##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
जीत के बाद जश्न मनाते चेल्सी के खिलाड़ी। एफए कप में सभी खिलाड़ी अपनी टी-शर्ट पर रंगभेद के खिलाफ ‘ब्लैक लाइव्स मैटर’ लोगो लगाकर खेल रहे हैं।

नेशनल चीफ कोच गोपीचंद ने कहा- कोरोना के बीच सितंबर तक खेल शुरू होने की उम्मीद नहीं, लेकिन खिलाड़ी मानसिक तौर पर मजबूत रहें July 19, 2020 at 05:11PM

बैडमिंटन के नेशनल चीफ कोच पुलेला गोपीचंद ने कहा कि भारत में इस खेल का भविष्य काफी अच्छा है। उन्होंने कहा कि कोरोनावायरस के बीच सभी को उम्मीद थी कि जून-जुलाई तक खेल शुरू हो सकेंगे, लेकिन अब लगता है कि सितंबर के बाद ही खिलाड़ी मैदान पर उतर सकेंगे। जो भी हो, लेकिन खिलाड़ियों के लिए कोर्ट पर उतरने से पहले मानसिक तौर पर मजबूत रहना जरूरी है।

गोपीचंद ने ही पीवी सिंधु, साइना नेहवाल और किदांबी श्रीकांत जैसे स्टार शटलर को ट्रेनिंग दी है। उन्होंने कहा कि सिंधु-साइना की सफलता ने ही बैडमिंटन को पिछले एक दशक में भारत के सबसे पसंदीदा खेलों में से एक बना दिया है।

सिंधु को 16 साल की उम्र से तैयार किया
नेशनल कोच ने एक वेबिनार में कहा कि 2004 में हैदराबाद में जब सिंधु, साइना और श्रीकांत समेत 25 खिलाड़ियों को कोचिंग देना शुरू किया था। उस समय सिंधु की उम्र 16 साल ही थी। तब किसी ने नहीं सोचा था कि भारत वर्ल्ड लेवल के ऐसे खिलाड़ियों को तैयार करेगा। उन्होंने कहा, ‘‘मैं यह कह सकता हूं कि बैडमिंटन पिछले एक दशक में सबसे ज्यादा सफल रहने वाला खेल है। 2004 में जब मैंने कोचिंग करियर शुरू किया था, तब हैदराबाद में सिर्फ 10 अच्छे कोर्ट थे, लेकिन अब 1 हजार से ज्यादा हैं।’’

सिंथेटिक शटल से बैडमिंटन के खर्चे कम होंगे
गोपीचंद ने कहा, ‘‘देश में कई ट्रेनिंग एकेडमी हैं, लेकिन मेरे यहां पंजाब, मिजोरम और विदेशों तक बच्चे आते हैं। एक बच्चे के पेरेंट्स तो हैदराबाद में ही बस गए। आने वाले दिनों में कई वर्ल्ड चैम्पियन लेवल के भारतीय खिलाड़ी तैयार होने वाले हैं। भविष्य में सिंथेटिक शटल से भी खेलना शुरू हो जाएगा, जिससे खर्चों में काफी कमी आएगी।’’ उन्होंने 2001 में ऑल इंग्लैंड चैम्पियन बनने को अपनी बेस्ट उपलब्धि बताया।

कोई नहीं जानता कोरोना के बीच खेल कब शुरू होंगे
उन्होंने कहा कि यह महामारी का समय खिलाड़ियों के लिए अनुशासन में रहने का टेस्ट है। गोपीचंद ने कहा, ‘‘हम सभी सोच रहे थे कि जून-जुलाई या अगस्त तक खेल शुरू सकेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। अब लोग सितंबर के बाद के बारे में सोच रहे हैं। सही मायने में कोई नहीं जानता कि खेल कब शुरू होंगे। जरूरी बात यह है कि अगले किसी टूर्नामेंट में खेलने से पहले खिलाड़ी शारीरिक और मानसिक तौर पर मजबूत रहें।’’



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
गोपीचंद ने कहा- 2004 में जब मैंने कोचिंग करियर शुरू किया था, तब हैदराबाद में सिर्फ 10 अच्छे कोर्ट थे, लेकिन अब 1 हजार से ज्यादा हैं। -फाइल फोटो

IPL को लेकर BCCI से क्यों खुश नहीं है ब्रॉडकास्टर July 19, 2020 at 04:35PM

मुंबईइंडियन प्रीमियर लीग (IPL) को लेकर भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) पास एक अच्छा प्लान है। वह चाहता है कि लीग 26 सितंबर (शनिवार) से शुरू हो और 8 नवंबर (रविवार) को समाप्त हो जाए। कुल 44 दिन में 60 मैच खेले जाएं। इस बारे में ब्रॉडकास्टर स्टार इंडिया और फ्रैंचाइजी को भी जानकारी है। हालांकि, वह इस शेड्यूल से खुश नहीं है। उसकी वजह है दीवाली का सप्ताह। सूत्रों के अनुसार, स्टार इस शेड्यूल के दौरान विज्ञापनों की डील चाहता है और वह दीवाली सप्ताह का अच्छे से उपयोग करना चाहता है। दीवाली 14 नवंबर को है और स्टार चाहता है कि आईपीएल उस सप्ताह के अंत में समाप्त हो। बीसीसीआई के शेड्यूल का विरोध करने वालों का कहना है कि इसका मतलब दोपहर के मैच अधिक होंगे, जो दृश्यता और रेटिंग को प्रभावित करेगा। इसलिए ऐसा शेड्यूल चाहती है बीसीसीआईदीवाली की तारीखों के लिए बीसीसीआई के उत्साह में कमी क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) के प्रति अपनी प्रतिबद्धता से उपजी है। दरअसल, भारत इस साल के अंत में तीन दिसंबर से शुरू होने वाली चार टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगा, जिसके लिए टीम को बहुत पहले जाना होगा। बोर्ड के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, 'अगर आईपीएल 8 नवंबर तक समाप्त हो जाता है, तो टीम 10 को ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान भर सकती है। अनिवार्य कोविड-19 जांच से गुजरना, अभ्यास और वार्म-अप मैचों को सयम रहते शुरू करना होगा ताकि पहला टेस्ट निर्धारित समय से शुरू हो सके। इसके अलावा भारत प्रस्तावित डे-नाइट टेस्ट से पहले एक दिन-रात का वार्म-अप मैच खेलना चाहता है और यह शेड्यूल में शामिल होगा।' आखिरी मुहर लगनी बाकी26 सितंबर से 8 नवंबर तक आईपीएल को अस्थायी रूप से आयोजित किया जाना है। हालांकि गवर्निंग काउंसिल को अभी अंतिम बैठक करनी है और इसे मंजूरी देनी है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद () द्वारा औपचारिक रूप से इस साल के T20 विश्व कप को स्थगित करने की घोषणा के बाद तारीखें सार्वजनिक होने की उम्मीद है। स्टार ने 2018 में आईपीएल प्रसारण अधिकार 16,347 करोड़ रुपये की समेकित बोली के साथ खरीदे और बीसीसीआई को 3,500 रुपये से 4,000 करोड़ रुपये का भुगतान पांच साल के अधिकार चक्र के हिस्से के रूप में किया। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने पिछले हफ्ते 3 दिसंबर से 6 फरवरी तक अपनी टी 20 संपत्ति, बिग बैश लीग (बीबीएल) के लिए 65 मैचों की एक 65-दिवसीय विंडो की घोषणा की है।

वर्ल्ड फेडरेशन जेंडर इक्विलिटी के लिए 30% महिला सदस्यों को नियुक्त करेगा, अध्यक्ष पद का कार्यकाल 4 बार के लिए सीमित July 19, 2020 at 03:55PM

बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन (बीडब्ल्यूएफ) ने अध्यक्ष पद का कार्यकाल 4 बार के लिए सीमित कर दिया है। साथ ही काउंसिल में जेंडर इक्विलिटी के लिए 30% महिला सदस्यों की नियुक्ति को भी स्वीकृति दे दी। बीडब्ल्यूएफ ने वार्षिक आम सभा (एजीएम) में ये फैसले लिए।

ऑनलाइन एजीएम के दौरान सदस्यों ने संविधान में बदलाव को स्वीकृति दे दी। एजीएम में फैसला लिया गया कि जियोग्राफिकल और जेंडर रिप्रजेंटेशन को लागू किया जाएगा।

इंटरनेशनल ओलिंपिक कमेटी के फैसले के बाद निर्णय लिया गया
अब बीडब्ल्यूएफ काउंसिल में हर महाद्वीप से एक प्रतिनिधि चुना जाना अनिवार्य है। यह फैसला हाल ही में इंटरनेशनल ओलिंपिक कमेटी (आईओसी) के उस निर्णय के बाद लिया गया है, जिसमें आईओसी ने नेशनल कमेटी को आदेश दिए थे कि 2020 के अंत तक डिसिजन मेकिंग पदों पर जेंडर इक्विलिटी की जाए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन (बीडब्ल्यूएफ) की ऑनलाइन वार्षिक आम सभा (एजीएम) में सदस्यों ने संविधान में बदलाव को स्वीकृति दे दी। -फाइल फोटो

आर्चर पर बैन का असर, पाकिस्तान सीरीज से पहले इंग्लैंड के खिलाड़ी 4 दिन के लिए घर जा सकेंगे July 19, 2020 at 03:42PM

इंग्लैंड के खिलाड़ी पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज के पहले चार दिन के लिए घर जा सकेंगे। बायो सिक्योर नियम के कारण पाकिस्तान सीरीज तक खिलाड़ियों को घर जाने की इजाजत नहीं थी। लेकिन पिछले दिनों तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर पहला टेस्ट खत्म होने के बाद घर चले गए थे।

इसके बाद इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने उन्हें दूसरे टेस्ट से बाहर करते हुए जुर्माना भी लगाया था। बोर्ड की ओर से खिलाड़ियों को कहा गया है कि वे सिर्फ घर जा सकेंगे। उनके रेस्टोरेंट, पब या पब्लिक प्लेस पर जाने पर बैन रहेगा। उन्हें 2 अगस्त को मैनचेस्टर पहुंचना होगा।

आर्चर के दो कोरोना टेस्ट होंगे
पाकिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट 5 अगस्त से शुरू हो रहा है। जबकि विंडीज के खिलाफ सीरीज 28 जुलाई को खत्म हो रही है। आर्चर का शनिवार को पहला टेस्ट हुआ। मंगलवार को टीम से जुड़ने से पहले उनका दूसरा टेस्ट होगा। टेस्ट निगेटिव आने के बाद ही वे टीम से जुड़ सकेंगे।

आर्चर पर 14 लाख रुपए का जुर्माना
ईसीबी ने तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर पर बायो सिक्योरिटी प्रोटोकॉल तोड़ने पर 15 हजार पाउंड (करीब 14 लाख रुपए) का जुर्माना लगाया है। आर्चर के माफी मांगने के बाद ईसीबी ने उन्हें तीसरा टेस्ट खेलने के लिए मंजूरी दे दी है। बीते सोमवार को आर्चर बायो-सिक्योरिटी प्रोटोकॉल तोड़ते हुए ब्राइटन स्थित अपने घर गए थे। इसके लिए उन्होंने टीम मैनेजमेंट से कोई मंजूरी नहीं ली थी। इसी वजह से उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसर टेस्ट से बाहर कर दिया गया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर पर बायो सिक्योरिटी प्रोटोकॉल तोड़ने पर 15 हजार पाउंड (करीब 14 लाख रुपए) का जुर्माना लगाया है। -फाइल फोटो

नए खिलाड़ियों की तरह मेहनत करते हैं विश्वनाथन आनंद, 60-70 चाल आगे की सोचकर खेलते हैं ताकि विरोधी पस्त हो July 19, 2020 at 02:54PM

शतरंज के खेल में भारत का नाम रोशन करने वाले पांच बार के विश्व विजेता विश्वनाथन आनंद लक्ष्य पूरा करने के लिए नए खिलाड़ियों की तरह मेहनत करते हैं। वे हर गेम में 60-70 चाल आगे की सोचकर खेलते हैं ताकि विरोधियों पर काबू पा सकें। विश्व शतरंज दिवस पर उनकी पत्नी अरुणा आनंद ने भास्कर से विशेष बातचीत में कहा कि शतरंज के बिना आनंद अधूरे हैं और आनंद के बिना शतरंज अधूरा लगता है। अरुणा आनंद से बातचीत के प्रमुख अंश...

पत्नी बोलीं- आनंद ने कभी अपनी उपलब्धि पर अभिमान नहीं किया, उनकी सादगी ने हमें जीवन की नई सीख दी

विश्वनाथन आनंद फरवरी-2020 में बुंदेसलीगा शतरंज लीग में हिस्सा लेने के लिए जर्मनी गए थे, लेकिन कोरोना की वजह से वे तीन महीने तक वहीं फंसे रहे। 31 मई को वे चेन्नई पहुंचे। इस दौरान उन्होंने रूस में कैंडिडेट टूर्नामेंट में ऑनलाइन कमेंट्री भी की। इस बीच, उन्होंने नेशंस कप मेें भी भारतीय टीम का नेतृत्व किया। कोरोना की वजह से सारे स्पोर्ट्स इवेंट बंद थे, लेकिन शतरंज ऑनलाइन चलता रहा।

फिलहाल वे घर में ही आने वाले टूर्नामेंट की तैयारियां कर रहे हैं और परिवार को भी क्वालिटी टाइम दे रहे हैं। उन्होंने अखिल (बेटा) को शह और मात के कई गुर बताए, लेकिन घरेलू व्यस्तता के कारण मैं उनके साथ शतरंज नहीं खेल पाई। फुर्सत के पल में कई बार उन्होंने रसोई में भी मेरा हाथ बंटाया। मैंने उनकी फरमाइश पर कई व्यंजन भी बनाए।

आनंद खेल पर फोकस कर सकें इसी वजह से खेल से हटकर उनका बाकी का मैनेजमेंट शादी के बाद से मैं ही संभाल रही हूं। पहले मुझे आश्चर्य होता था कि इतनी बड़ी हस्ती इतनी शांत और विनम्र कैसे हो सकती है, लेकिन यही उनका मूल स्वभाव है। उन्होंने कभी भी अपनी उपलब्धि पर अभिमान नहीं किया बल्कि हमेशा खुद को और बेहतर बनाने की कोशिश की।

टूर्नामेंट में उनके साथ जाने की बात पर अरुणा ने कहा- ‘1997 में शादी के कुछ ही दिन हुए थे तब आनंद मुझे अपने साथ जर्मनी लेकर गए। यहां कई खिलाड़ियों ने शादी की बधाइयां दीं लेकिन एक खिलाड़ी ने चुनौती दे दी कि वे हारने के लिए तैयार रहें। यह बात मुझे बहुत बुरी लगी। मुझे लगा कि अगर आनंद हार गए तो इसका ठीकरा मुझ पर ही गिरेगा, हालांकि आनंद ने टूर्नामेंट जीतकर मेरी सोच गलत साबित कर दी। इसके बाद वे कॅरिअर में लगातार सफलता हासिल करते रहे। उनकी सादगी और सरलता ने हमें जीवन की एक नई सीख दे दी।’



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
अरुणा ने कहा- ‘1997 में शादी के कुछ ही दिन हुए थे तब आनंद मुझे अपने साथ जर्मनी लेकर गए।

जापान में 7 महीने बाद दर्शकों की मौजूदगी में टूर्नामेंट; टोक्यो में 2500 फैन्स ने लाइव मुकाबला देखा, रेसलर से ऑटोग्राफ लेने की मनाही July 19, 2020 at 01:02AM

जापान में कोरोनावायरस के बीच 7 महीने बाद दोबारा सूमो रेसलिंग शुरू हुई। राजधानी टोक्यो में रविवार को टूर्नामेंट शुरू हुआ, जो 2 अगस्त तक चलेगा। रयोगुको कोकुगिकन एरिना में हो रहे टूर्नामेंट में दर्शकों को भी एंट्री दी गई है। हालांकि,संख्या नियंत्रित रखी गई है।

इस एरिनामें 11 हजार से ज्यादा लोग बैठकर लाइव रेसलिंग देख सकते हैं, लेकिन कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए सिर्फ 2500 दर्शकों को ही एंट्री दी गई।

फैन्स को रेसलर के पास जाने की मनाही

एरिना में लाइव सूमो रेसलिंग देखने आने वाले दर्शकों को मास्क लगाना अनिवार्य है। इसके अलावा उन्हें लगातार अपने हाथ सैनिटाइज करने हैं। एरिना में भी लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना है और किसी भी सूरत में रेसलर के नजदीक नहीं जाना है। फैन्स उनसे ऑटोग्राफ भी नहीं ले सकते हैं।

गेट पर दर्शकों का तापमान चेक किया गया

वहीं, एरिना के गेट पर दर्शकों का तापमान चेक किया गया। किसी का भी तापमान 37.5 डिग्री सेल्सियस या उससे ज्यादा होने पर उसे एंट्री नहीं दी गई।

दर्शकों को सिर्फ ताली बजाकर जश्न मनाने की इजाजत

सूमो रेसलिंग देखने पहुंचे 49 साल के काजूओ ओकी ने बताया कि हमें जश्न मनाने से मना किया गया। दर्शक सिर्फ ताली बजाकर अपनी खुशी जता सकते हैं। हालांकि, मौजूदा हालात में एहतियात बरतना जरूरी भी है।

टोक्यो में रविवार को 190 नए मामले सामने आए

लाइव रेसलिंग देखने पहुंचे कुछ फैन्स अभी डरे हुए हैं। 59 साल के कतसुहिको ओचियाई ने कहा कि मैं चीबा प्रांत से टोक्यो में सूमो रेसलिंग देखने पहुंचा हूं। यहां अभी भी डर लग रहा है, क्योंकि टोक्यो में दोबारा कोरोना के मामले सामने आने लगे हैं। रविवार को ही अकेले राजधानी में 190 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले।

नगोया से टोक्यो शिफ्ट किया गया टूर्नामेंट

पहले यह सूमो टूर्नामेंट नगोया में बिना दर्शकों के होना था, लेकिन रेसलर और ऑफिशियल्स को ज्यादा ट्रैवल न करना पड़े, इसलिए इसे टोक्यो में शिफ्ट कर दिया। मार्च में भी बिना दर्शकों के टूर्नामेंट हुआ था, लेकिन कोरोना के मामले बढ़ने के बाद मई में होने वाले इवेंट को कैंसिल कर दिया गया था।

जापान में इस महामारी के सामने आने के बाद से एक सूमो रेसलर की मौत हुई है, जबकि कई फाइटर और ऑफिशियल्स भी इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
जापान में इस महामारी के सामने आने के बाद से एक सूमो रेसलर की मौत हुई है, जबकि कई फाइटर और ऑफिशियल्स भी इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। - फाइल

इयान चैपल बोले- रिव्यू सिस्टम से अंपायर को शर्मिंदा होना पड़ता है, युवा खिलाड़ियों में विरोध की भावना बढ़ रही July 19, 2020 at 12:38AM

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान इयान चैपल ने कहा कि क्रिकेट में लागू डीआरएस सिस्टम में बदलाव की बेहद जरूरत है। इसका रिव्यू किया जाना चाहिए। इस नियम के कारण आज अंपायर को शर्मिंदा होना पड़ रहा है। साथ ही युवा खिलाड़ियों में विरोध की भावना भी बढ़ती जा रही।

इयान ने क्रिकेट की वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकेइंफो के लिए कॉलम लिखा। इसमें उन्होंने कहा कि अंपायर का फैसला ही सही माना जाता है। इसको लेकर आप उनसे बहस नहीं कर सकते हैं, लेकिन आज डीआरएस सिस्टम के कारण अंपायर के फैसले को चुनौती दी जाती है।

डीआरएस से यंग क्रिकेटर्स का व्यवहार बदला
उन्होंने कहा कि पहले के समय में युवा क्रिकेटर्स को सबसे पहले अनुशासन और खुद पर नियंत्रण रखने की सीख दी जाती थी। वहीं, डीआरएस के लागू होने के बाद युवाओं के व्यवहार में बदलाव आया है। यंग प्लेयर सेल्फ कंट्रोल खो रहे हैं। उनके अंदर विरोध की भावना आ रही है।

इंग्लैंड-वेस्टइंडीज के बीच पहले टेस्ट में अंपायर को शर्मिंदा होना पड़ा
चैपल ने इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच चल रही मौजूदा सीरीज का उदाहरण दिया। उन्होंने कहा, ‘‘सीरीज के पहले टेस्ट में अंपायर रिचर्ड केटलबोरो के तीन फैसलों को डीआरएस सिस्टम के कारण बदल दिया गया था। इसको लेकर उनके चेहरे पर शर्मिंदगी साफ नजर आ रही थी। केटलबोरो के साथ मेरी सहानुभूति है। वे आईसीसी अंपायर पैनल के बेहतर अंपायरों में से एक हैं। इस महामारी के समय में भी तीसरे अंपायर की वापसी यह दिखाने के लिए काफी है कि कहीं न कहीं इस सिस्टम में हेराफेरी हो रही है।’’

बीसीसीआई को भी डीआरएस पर विश्वास नहीं था
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने कहा, ‘‘क्रिकेट में ऐसा कोई सिस्टम या नियम नहीं होना चाहिए, जिससे की खिलाड़ियों को फैसला लेने का अधिकार मिल जाए। एक समय था जब बीसीसीआई को भी इस सिस्टम पर विश्वास नहीं था, लेकिन मुझे तो शुरू से भरोसा नहीं रहा है। मैं हमेशा से मानता हूं कि अंपायर के पास ही सबसे ज्यादा पावर होनी चाहिए। मुझे लगता है कि डीआरएस में इस्तेमाल होने वाली टेक्नोलॉजी पर टीवी प्रोडक्शन कंपनी का नहीं, बल्कि अधिकारियों नियंत्रण होना चाहिए’’

डीआरएस 2008 में हुआ लागू
डिसीजन रिव्यू सिस्टम (डीआरएस) का इस्तेमाल इंटरनेशनल क्रिकेट में 2008 से शुरू हुआ। इसकी मदद से दोनों टीमों में से कोई भी अंपायर के आउट देने या नहीं देने के फैसले को चैलेंज कर सकती हैं। इसके बाद टीवी रिप्ले से थर्ड अंपायर तय करता है कि बल्लेबाज आउट है या नहीं। इसके बाद भी यदि थर्ड अंपायर संतुष्ट नहीं है तो वह मैदानी अंपायर के फैसले पर मुहर लगाता है। यदि डीआरएस लेने पर अंपायर का फैसला गलत होता है तो टीम के डीआरएस लेने की संख्या बरकरार रहती है। अंपायर का फैसला सही होने डीआरएस का विकल्प खत्म हो जाता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
इयान चैपल ने कहा- एक समय था जब बीसीसीआई को भी इस सिस्टम पर विश्वास नहीं था, लेकिन मुझे तो शुरू से भरोसा नहीं रहा है। -फाइल फोटो

हार्दिक संग नताशा का फोटो, 'तुम बिन मैं अधूरी' July 19, 2020 at 12:23AM

सर्बियाई ऐक्ट्रेस नताशा स्टैनकोविच ने लिखा कि हार्दिक पंड्या उन्हें पूरा करते हैं (You complete me)। नताशा ने इंस्टाग्राम पर हार्दिक के साथ की अपनी एक तस्वीर पोस्ट की। तस्वीर में हार्दिक फर्श पर बैठे हुए हैं और सोफे पर बैठी नताशा ने उनके गले में हाथ डाल रखे हैं।

नताशा ने हार्दिक की इस तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा, ‘आप मुझे पूरा करते हैं।' उन्होंने साथ ही हार्दिक को टैग भी किया। इस फोटो पर अभी तक 3.7 लाख से ज्यादा लाइक आ चुके हैं। नताशा जल्दी ही मां बनने वाली हैं जिसकी तस्वीर उन्होंने पहले पोस्ट की थी।

View this post on Instagram

🤍🥰 @hardikpandya93

A post shared by Nataša Stanković✨ (@natasastankovic__) on

हार्दिक और नताशा ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें पोस्ट कर अपनी शादी की बात बताई थी। दोनों ने इसी साल की शुरुआत में यानी 1 जनवरी को सगाई की थी।

लगातार 3 शतक... अजहर को याद आए वो करिश्माई पल July 19, 2020 at 12:23AM

नई दिल्लीक्रिकेट फैन्स के बीच 'कलाई के जादूगर' कहे जाने वाले पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने अपने डेब्यू टेस्ट और फिर लगातार 3 मैचों में लगाए गए शतक को याद किया है। उन्होंने बताया कि किस तरह उन्हें मैच से ठीक पहले प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया था। इसके बाद जो उन्होंने किया वह इतिहास है। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ दिसंबर, 1984 में कोलकाता में डेब्यू किया था और 110 रनों के साथ करियर का आगाज किया था। पढ़ें, 45 मिनट पहले पहले पता चलाउन्होंने उस पल को याद करते हुए इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में कहा, 'मुझे खेल शुरू होने से केवल 45 मिनट पहले अपने खेलने के बारे में पता चला। मैं बहुत घबरा गया था। हालांकि, मुझे विश्वास था कि पिछले तीन-चार महीनों (घरेलू क्रिकेट में) में मेरा बहुत अच्छा प्रदर्शन रहा है। मैं रणजी ट्रोफी में दोनों पारियों में शतक बनाने के बाद यहां हूं। आत्मविश्वास था, लेकिन मुझे लगता है कि चयनकर्ताओं को भी मुझ पर बहुत भरोसा था। चंदू बोर्डे सर (तत्कालीन मुख्य चयनकर्ता) ने जोर देकर कहा कि मुझे खेलना चाहिए।' दो टेस्ट के लिए 12वां खिलाड़ी था उस वक्त खराब प्रदर्शन की वजह से कपिल देव को बाहर बैठना पड़ा था। उन्होंने बताया, 'मैं पहले दो टेस्ट के लिए 12 वां खिलाड़ी था। इसलिए मैं कम से कम यह समझ रहा था कि टेस्ट क्रिकेट कैसे खेला जाता है और मानसिक रूप से तैयारी कैसे की जाती है। मैंने देखकर बहुत कुछ सीखा। मैं सनी भाई (गावसकर) के साथ खेलने को लेकर भाग्यशाली महसूस कर रहा था। उस टीम में बहुत सारे महान खिलाड़ी थे - दिलीप भाई (वेंगसरकर), जिमी भाई (मोहिंदर अमरनाथ), किरी भाई (सैयद किरमानी)। कपिल पाजी उस मैच में नहीं थे, लेकिन मेरे पास बहुत से लोग थे जो मुझे सलाह दे सकते थे।' अनुकूल नहीं थीं परिस्थितियांउन्होंने उस मैच का जिक्र करते हुए कहा, 'पहली बार मैं इतनी बड़ी भीड़ के सामने खेल रहा था। गेंद चारों ओर स्विंग हो रही थी। दिसंबर के अंत में कलकत्ता बहुत ठंडा है। अंधेरा था। वर्ष के उस समय के दौरान प्रकाश बहुत कम हो जाता है। मैं भाग्यशाली था कि 322 गेंदें खेली और 10 चौके की मदद से 110 रन बनाए। यहां परिस्थितियां स्ट्रोक बनाने के लिए अनुकूल नहीं थीं। मुझे फोकस करना था, जो मैंने किया और दिन के अंत में मुझे एक शतक मिला। यह बहुत संतोषजनक रहा। यह नियति थी कि मैंने अपने पहले ही मैच में शतक जड़ा।' इसके बाद अजहरुद्दीन ने इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नै टेस्ट की दूसरी पारी में 105 और कानपुर में 122 रन की पारी खेली। ईडन गार्डंस की बात करें तो यहां पर अजहर ने अपने करियर में सात टेस्ट में 107.50 की औसत से 860 रन बनाए, जिसमें पांच शतक शामिल हैं।

कुछ देर में शुरू होगा चौथे दिन का खेल; बारिश के कारण तीसरे दिन का खेल नहीं हुआ, वेस्टइंडीज का स्कोर- 32/1 July 18, 2020 at 11:25PM

मैनचेस्टर टेस्ट के चौथे दिन का खेल कुछ देर में शुरू होगा। तीसरे दिन बारिश की वजह से एक गेंद भी नहीं फेंकी जा सकी। अंपायर्स ने शेड्यूल टाइम से तीन घंटे पहले ही तीसरे दिन का खेल रद्द कर किया।दूसरे दिन का खेल खत्म होने पर वेस्टइंडीज ने अपनी पहली पारी में 1 विकेट के नुकसान पर 32 रन बनाए थे।

जॉन कैम्पबेल 12 रन बनाकर आउट हुए थे। सैम करन ने उनका विकेट लिया था। वेस्टइंडीज अभी भी इंग्लैंड से 437 रन पीछे है और उसके 9 विकेट बाकी हैं।

स्टोक्स और सिबली ने पहली पारी में शतक लगाए
इससे पहले, इंग्लैंड ने दूसरे दिन अपनी पहली पारी 9 विकेट के नुकसान पर 469 रन पर घोषित कर दी थी। डॉम बेस (31) और स्टूअर्ट ब्रॉड (11) रन बनाकर नाबाद रहे। इंग्लैंड के लिए बेन स्टोक्स ने सबसे ज्यादा 176 रन बनाए। यह टेस्ट क्रिकेट में उनकी सबसे लंबी पारी है। उन्होंने 176 रन बनाने में 356 गेंद खेली। स्टोक्स ने करियर का दसवां शतक लगाया।

सिबली ने सीरीज का पहला शतक लगाया

स्टोक्स के अलावा इंग्लैंड के लिए सलामी बल्लेबाज डॉम सिबली ने भी शतक लगाया। वे 120 रन बनाकर आउट हुए। यह सिबली का इस सीरीज में पहला और करियर का दूसरा शतक है। यह इंग्लैंड में किसी भी टेस्ट बल्लेबाज का पांचवां सबसे धीमा शतक है। सिबली ने 312 गेंद खेलकर 100 रन पूरे किए थे।

चेज ने टेस्ट में तीसरी बार पांच विकेट लिए

वेस्टइंडीज की तरफ से रोस्टन चेज ने सबसे ज्यादा पांच विकेट लिए। उन्होंने टेस्ट करियर में तीसरी बार पांच विकेट लिए। इसमें से दो बार तो इंग्लैंड के खिलाफ ही यह उपलब्धि हासिल की है। इसके अलावा केमार रोच ने लगातार दो गेंदों पर बेन स्टोक्स (176) और क्रिस वोक्स (0) को आउट किया।

32 साल बाद वेस्टइंडीज के पास टेस्ट सीरीज जीतने का मौका

यह मैच जीतते ही वेस्टइंडीज टीम इंग्लैंड में 32 साल बाद टेस्ट सीरीज जीतेगी। इससे पहले विंडीज टीम ने 1988 में इंग्लिश टीम को उसी के घर में 5 टेस्ट की सीरीज में 4-0 से हराया था।

स्कोरकार्ड: इंग्लैंड पहली पारी

खिलाड़ी रन गेंद 4s 6s
रोरी बर्न्स एलबीडब्ल्यू बो. चेज 15 35 1 0
डॉम सिबली कै रोच बो.चेज 120 372 5 0
जैक क्राउली कै होल्डर बो.चेज 0 1 0 0
जो रूट कै होल्डर बो.जोसेफ 23 49 2 0
बेन स्टोक्स कै डाउरिच बो.रोच 176 356 17 2
ओली पोप एलबीडब्ल्यू बो.चेज 7 8 0 0
जोस बटलर कै जोसेफ बो. होल्डर 40 79 4 0
क्रिस वोक्स कै होप बो.रोच 0 1 0 0
सैम करन कै ब्रैथवेट बो.चेज 17 39 1 1
डॉम बेस नाबाद 31 26 3 1
स्टूअर्ट ब्रॉ़ड नाबाद 11 14 1 0

रन:469,ओवर:162,एक्स्ट्रा:29

विकेट पतन:29/1, 29/2, 81/3, 341/4, 352/5, 395/6, 395/7, 426/8

गेंदबाजी:केमार रोच: 33-9-58-2, शेनन गेब्रियल: 26-2-79-0, अल्जारी जोसेफ: 23.1-5-70-1, जेसन होल्डर: 32-10-70-1, रोस्टन चेज: 44-3-172-5, क्रैग ब्रैथवेट: 3.5-0-9-0

स्कोरकार्ड:वेस्टइंडीज पहली पारी

खिलाड़ी रन गेंद 4s 6s
क्रैग ब्रैथवेट नाबाद 6 32 0 0
जॉन कैम्पबेल एलबीडब्ल्यू बो.करन 12 34 2 0
अल्जारी जोसेफ नाबाद 14 18 1 0

रन:32,ओवर:14,एक्स्ट्रा: 0

विकेट पतन:16/1

गेंदबाजी:स्टूअर्ट ब्रॉड: 5-1-14-0, क्रिस वोक्स: 4-3-2-0, सैम करन: 3-1-8-1, डॉम बेस: 2-0-8-0



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
मैनचेस्टर में आज सुबह से ही धूप निकली हुई है। ऐसे में चौथे दिन का पूरा खेल होने की उम्मीद है। वेस्टइंडीज अभी भी इंग्लैंड से 437 रन पीछे है।

आईसीसी मीटिंग: टी20 विश्व कप पर होगा फैसला July 18, 2020 at 11:31PM

दुबईइंटरनैशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) के बोर्ड की ऑनलाइन मीटिंग सोमवार को होनी है। इस बैठक में इस साल होने वाले टी20 विश्व कप के भविष्य को लेकर निर्णायक दौर की चर्चा होगी। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) को उम्मीद है कि इसे स्थगित किया जाएगा, जिससे कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का आयोजन हो सके। टी20 विश्व कप का आयोजन ऑस्ट्रेलिया में 18 अक्टूबर से 15 नवंबर तक होना है, लेकिन देश के क्रिकेट बोर्ड ने विक्टोरिया राज्य में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए मई में ही इस टूर्नमेंट की मेजबानी में असमर्थता जाहिर की थी। भारत में भी कोरोना वायरस के मामलों में काफी इजाफा हुआ है और इसकी संख्या 10 लाख के पार चली गई है जबकि मृतकों की संख्या भी 26 हजार से अधिक है और अगर ऐसे में आईपीएल का आयोजन होता है तो केंद्र सरकार से स्वीकृति मिलने पर इसका आयोजन यूएई में कराया जा सकता है। बीसीसीआई की शीर्ष परिषद के एक सदस्य ने बताया, ‘पहला कदम एशिया कप को स्थगित करना था जो हो गया। आईपीएल के टूर्नमेंट को स्थगित करने की घोषणा के बाद ही हम अपनी योजना पर आगे बढ़ सकते हैं। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया कह चुका है कि वे टूर्नमेंट की मेजबानी को लेकर अधिक उत्सुक नहीं हैं लेकिन इसके बावजूद वे फैसला नहीं कर रहे हैं।’ ये हैं संभावनाएंइस साल होने वाले टी20 विश्व कप के ऑस्ट्रेलिया में 2022 में आयोजित किए जाने की संभावना है क्योंकि फिलहाल भारत 2021 टूर्नमेंट की मेजबानी के अपने अधिकार को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के साथ नहीं बदलना चाहता। ऑस्ट्रेलिया इस प्रतिष्ठित टूर्नमेंट की मेजबानी नहीं करेगा यह उस समय स्पष्ट हो गया था जब क्रिकेट बोर्ड ने अपने खिलाड़ियों को सितंबर के अंत में इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली सीमित ओवरों की सीरीज की तैयारी करने को कहा था। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने उस दौरे के लिए 26 सदस्यीय शुरुआती टीम घोषित भी कर दी है। याद आया चैंपियंस ट्रोफी की मेजबानी का किस्साआईसीसी ने हालांकि कहा है कि वह इतना बड़ा फैसला करने से पहले सभी संभावित ‘आपात’ विकल्पों पर विचार करना चाहता है और संचालन संस्था का इतने लंबे समय तक इंतजार करना असमान्य नहीं है। आईसीसी के संचालन की जानकारी करने वाले एक सूत्र ने बताया, ‘पाकिस्तान को 2009 में चैंपियंस ट्रोफी की मेजबानी करनी थी। श्रीलंका टीम बस पर आतंकी हमले के बाद सभी को पता था कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड निकट भविष्य में बड़ी प्रतियोगिता की मेजबानी नहीं कर पाएगा।’ उन्होंने कहा, ‘इसके बावजूद आईसीसी ने अपने कर्मचारियों को महीनों तक पाकिस्तान में रखा जबकि दक्षिण अफ्रीका पहले ही टूर्नमेंट की मेजबानी की तैयारी कर रहा था। सभी को पता था लेकिन स्थल बदलने की औपचारिक घोषणा में महीनों लग गए क्योंकि खतरे का आकलन करना नियमों का हिस्सा है।’ सूत्र ने कहा, ‘आईसीसी नौवें टी20 विश्व कप को ऐसे ही स्थगित नहीं कर सकता क्योंकि शुरुआत में ऑस्ट्रेलियाई सरकार के शीर्ष मंत्रियों ने मेजबानी को लेकर उत्सुकता जाहिर की थी।’ आईसीसी चीफ पद पर भी विचार एशिया कप को 2021 में स्थगित किया जाना एहसान मनी और उनकी टीम के लिए झटका है जो भारतीय बोर्ड का विरोध कर रहे थे। एशिया कप की मेजबानी पीसीबी को ही करनी है। पता चला है कि पीसीबी अन्य बोर्ड के संपर्क में है जिससे कि कुछ द्विपक्षीय सीरीजओं का आयोजन कर सके क्योंकि राष्ट्रीय टीम को इंग्लैंड दौरे के बाद कोई सीरीज नहीं खेलनी। सोमवार को होने वाली बैठक में आईसीसी के अगले स्वतंत्र चेयरमैन के नामांकन की प्रक्रिया पर भी चर्चा हो सकती है क्योंकि शशांक मनोहर ने इस महीने की शुरुआत में इस्तीफा दे दिया है। पता चला है कि इस पर सहमति नहीं बनी है कि कई उम्मीदवारों के दावेदारी पेश करने पर चयन की पात्रता क्या होगी। गंगुली भी हैं दौड़ मेंआईसीसी बोर्ड के सदस्य ने कहा, ‘बोर्ड एकजुट नहीं है कि फैसला करके के दो-तिहाई बहुमत (नीति से जुड़े फैसलों के मामले पर) का इस्तेमाल किया जाए या 17 बोर्ड सदस्यों के बीच सामान्य बहुमत का नियम लागू हो।’ इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के कोलिन ग्रेव्स को शीर्ष दावेदार माना जा रहा है जबकि बीसीसीआई अध्यक्ष सौरभ गांगुली के नाम की भी चर्चा है। गांगुली से हालांकि जब हाल में साक्षात्कार के दौरान आईसीसी पद के बारे में पूछा गया था तो 48 साल के इस पूर्व खिलाड़ी ने कहा था कि वह युवा हैं और इस पद के लिए जल्दबाजी में नहीं हैं। न्यूजीलैंड के ग्रेगर बार्कले और हॉन्गकॉन्ग के इमरान ख्वाजा को भी संभावित दावेदार माना जा रहा है। ख्वाजा अभी अंतरिम चेयरमैन हैं।