Thursday, October 21, 2021

क्रिकेट ही नहीं, Instagram 'किंग' भी हैं कोहली, दिग्गज फुटबॉलर की बादशाहत खतरे में October 21, 2021 at 05:48PM

नई दिल्लीभारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli Instagram Followers) को धाकड़ बैटिंग की वजह से फैंस क्रिकेट किंग कहते हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर उनके चाहने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। अब वह ब्राजील के दिग्गज फुटबॉलर जूनियर नेमार (Virat Kohli vs Neymar Junior) को पीछे छोड़ने के बेहद करीब हैं। इंस्टा पर कोहली के फॉलोअर्स की संख्या इसी वर्ष मार्च में 100 मिलियन यानी एक करोड़ के पार पहुंची थी। जादुई आंकड़े पर पहुंचने वाले कोहली दुनिया के पहले क्रिकेटर बने थे, जबकि खेल की दुनिया के चौथे और ओवरऑल 23वें सेलिब्रेटी बने थे। इसके बाद उन्होंने 150 मिलियन का आंकड़ा पार किया और ऐसा करने वाले पहले एशियाई बने थे। फिलहाल उनके 162 मिलियन फॉलोअर्स हैं। पैरिस सेंट जर्मेन क्लब के धुरंधर फुटबॉलर नेमार (Neymar Junior Instagram Followers) के 163 मिलियन फॉलोअर्स हैं। हो सकता है कि कोहली टी-20 वर्ल्ड कप के दौरान ही नेमार से आगे निकल जाएं। सोशल मीडिया पर खेल की दुनिया को अब भी पुर्तगाल के महान स्ट्राइकर क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo Instagram Followers) लीड कर रहे हैं। उनके 358 मिलियन फॉलोअर्स हैं, जबकि अर्जेंटीना के महान फुटबॉलर लियोनेल मेसी (Lionel Messi Instagram Followers) इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। उनके फॉलोअर्स की संख्या 276 मिलियन है।

आपकी कहानी दैनिक भास्कर ऐप पर:बैटिंग नहीं दी तो संतोष मामा पूरी रात पिच को फावड़े से खोदते रहे October 21, 2021 at 03:59PM

टी-20 वर्ल्ड कप तक दैनिक भास्कर ऐप पर चलेंगी- क्रिकेट वाली यादें,आपकी कहानी भी आ सकती है, वॉट्सऐप कीजिए- 9899441204

पाकिस्तान के खिलाफ आग उगलता है हार्दिक का बल्ला:दो बार पड़ोसी देश के खिलाफ लगा चुके हैं छक्कों की हैट्रिक, इस बार भी रहेगी बड़े कारनामे की उम्मीद October 21, 2021 at 03:58PM

पाकिस्तान के खिलाफ कोहली हो जाते हैं विराट:टी-20 वर्ल्ड कप में आज तक पाक के खिलाफ आउट नहीं हुए कैप्टन कोहली; 130 के स्ट्राइक रेट से बनाते हैं रन October 21, 2021 at 03:59PM

यादों के पिटारे से:जब भारत ने पहली बार वनडे में 300+ का स्कोर किया था October 21, 2021 at 04:36PM

बुमराह T20 वर्ल्ड कप में सबसे बड़े खतरा.. पाकिस्तानी खिलाड़ी की खास भविष्यवाणी October 21, 2021 at 04:45PM

नई दिल्लीभारत और पाकिस्तान के बीच दुबई इंटरनैशनल क्रिकेट स्टेडियम में 24 अक्टूबर को होने वाली महाभिड़ंत से ठीक पहले दानिश कनेरिया ने बड़ा बयान दिया है। पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर ने भारतीय तेज गेंदबाज को टी-20 वर्ल्ड कप में बल्लेबाजों के लिए सबसे बड़ा खौफ बताया है। उन्होंने ट्विवटर पर भविष्यवाणी की है। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा- जसप्रीत बुमराह टी-20 वर्ल्ड कप में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज रहेंगे, जबकि अफगानिस्तान के मिस्ट्री स्पिनर राशिद इस मामले में दूसरे नंबर पर रहेंगे। रोचक बात यह है कि उन्होंने जो टॉप-5 गेंदबाजों के नाम की भविष्यवाणी की है, उसमें कोई भी पाकिस्तानी शामिल नहीं है। उन्होंने तीसरे नंबर पर न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट को रखा है, जबकि बांग्लादेश के शाकिब अल हसन को चौथे नंबर पर रखा। इस लिस्ट में 5वें नंबर के लिए उन्होंने इंग्लैंड के आदिल राशिद और रविंद्र जडेजा को जगह दी है। उनका कहना है कि इन दोनों में से कोई एक रह सकता है। उल्लेखनीय है कि दानिश कनेरिया अक्सर क्रिकेट पर बेबाक टिप्पणी करते रहते हैं। उन्होंने हाल ही में यह कहते हुए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को हैरान कर दिया था कि पाकिस्तान से कहीं अधिक भारत में टैलेंट है।

क्रिकेट की दुनिया का सबसे रोमांचक मुकाबला:भारत और पाक मैच के टिकट की वेटिंग 30 मिनट में 13 हजार हुई, दुबई के होटल व रेस्त्रां फुल October 21, 2021 at 01:56PM

टीम इंडिया के ग्रुप में आया स्कॉटलैंड:टी-20 वर्ल्ड कप के क्वालिफायर मुकाबले में ओमान को हराया, आज भारत के ग्रुप की आखिरी टीम का फैसला October 21, 2021 at 09:26AM

T20 World Cup: स्कॉटलैंड और बांग्लादेश ने कटाया सुपर 12 का टिकट October 21, 2021 at 07:37AM

अल अमेरात स्कॉटलैंड ने शानदार प्रदर्शन की बदौलत आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप के पहले दौर के अपने तीसरे मैच में ओमान को आठ विकेट से हराकर ग्रुप बी में शीर्ष स्थान हासिल कर सुपर 12 में क्वालीफाई किया। ग्रुप बी में स्कॉटलैंड तीन जीत से छह अंक लेकर पहले और बांग्लादेश चार अंक लेकर दूसरे स्थान पर रहा। स्कॉटलैंड ने इस तरह सुपर 12 के ग्रुप दो में जगह सुनिश्चित की जिसमें भारत, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान की टीमें शामिल हैं जबकि एक अन्य टीम ए ग्रुप (दूसरे स्थान) से जुड़ेगी। बांग्लादेश ने दूसरे स्थान पर रहते हुए सुपर 12 में बनाई जगह बांग्लादेश ने ग्रुप बी में दूसरे स्थान पर रहने से सुपर 12 के ग्रुप एक में जगह बनायी जिसमें आस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज की टीमें हैं। ग्रुप ए की शीर्ष टीम इसकी छठी टीम होगी। स्कॉटलैंड ने पहले अपनी कसी गेंदबाजी से ओमान की टीम को 20 ओवर में 122 रन पर समेट दिया। फिर उसने यह लक्ष्य 17 ओवर में दो विकेट पर 123 रन बनाकर हासिल कर लिया। कप्तान काइल कोएत्जर (41 रन) और सलामी बल्लेबाज जार्ज मुनसे (20) ने पहले विकेट के लिए 33 रन जोड़े। मुनसे आउट होने वाले पहले खिलाड़ी रहे जिन्हें फयाज बट ने आउट किया। खावर अली ने 10वें ओवर की अंतिम गेंद पर कोएत्जर को बोल्ड कर दूसरा झटका दिया, इस समय स्कोर 75 रन था। कोएत्जर ने 28 गेंद में चौके और तीन छक्के जमाए। फिर मैथ्यूज क्रास (नाबाद 26) और रिची बेरिंगटन (नाबाद 31) ने आराम से टीम को जीत तक पहुंचाया। बेरिंगटन ने 17वें ओवर की अंतिम गेंद पर छक्का जड़कर टीम को 18 गेंद रहते जीत दिलाई। स्कॉटलैंड ने फील्डिंग में भी मचाया धमाल इससे पहले स्कॉटलैंड ने गेंदबाजी के साथ क्षेत्ररक्षण में भी अच्छा प्रदर्शन किया। ओमान के सलामी बल्लेबाज आकिब इल्यास (37) और कप्तान जीशान मकसूद (34 रन, 30 गेंद, तीन चौके और एक छक्का) ने टीम के लिए कुछ रन जुटाए। उनके अलावा इस स्कोर में मोहम्मद नदीम के 25 रन का योगदान रहा। स्कॉटलैंड ने अंतिम ओवर में तीन विकेट लेकर ओमान की पारी आखिरी गेंद पर खत्म की। ‘मैन ऑफ द मैच’ रहे जोश डेवी को 25 रन देकर तीन विकेट लिए जबकि साफयान शरीफ और माइकल लीस्क को दो दो विकेट मिले। मार्क वाट के नाम एक विकेट रहा। अच्छी नहीं रही ओमान की शुरुआत ओमान ने पावरप्ले में दो विकेट गंवाकर 37 रन बना लिए थे। पारी की दूसरी गेंद पर जतिंदर सिंह रन आउट हो गए। फिर कश्यप प्रजापति के रूप में ओमान ने तीसरे ओवर में 13 रन पर दूसरा विकेट गंवा दिया जो साफयान शरीफ की गेंद पर जॉर्ज मुनसे को आसान कैच देकर पवेलियन पहुंचे। इल्यास (35 गेंद में तीन चौके और दो छक्के) अच्छा खेल रहे थे, उन्होंने और मोहम्मद नदीम (21 गेंद में दो छक्के) ने तीसरे विकेट के लिये 38 रन जोड़ लिए थे। पर लीस्क की गेंद पर चकमा खाकर मुनसे को कैच दे बैठे और टीम ने 51 रन पर तीसरा विकेट गंवाया। मोहम्मद नदीम भी इल्यास की तरह कुछ रन जुटाने की कोशिश में दो छक्के लगा चुके थे। पर मार्क वाट ने अपनी शानदार गेंदबाजी से उन्हें आउट किया। संदीप गौड़ आठ गेंद ही खेल सके थे कि साफयान शरीफ की गेंद को उठाकर कैच आउट हुए। नसीम खुशी और सूरज कुमार आते ही चलते बने। अंतिम ओवर में डेवी ने कप्तान जीशान की पारी खत्म की। फिर बिलाल खान रन आउट हुए और अंतिम विकेट फयाज बट के रूप में गिरा।

पाकिस्तान के खिलाफ कोहली के सामने ये 3 बड़े सवाल, किसे देंगे मौका और किसका कटेगा पत्ता October 21, 2021 at 06:22AM

नई दिल्ली दो वॉर्म अप मैचों में धमाकेदार जीत के बाद भारतीय क्रिकेट टीम आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 () में पाकिस्तान () के खिलाफ मुकाबले को तैयार है। इंग्लैंड ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अभ्यास मैचों में उन सभी 15 खिलाड़ियों को आजमाया गया जो वर्ल्ड कप स्क्वॉड का हिस्सा हैं। 24 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ 'ब्लॉकबस्टर' मुकाबले में उतरने से पहले प्रैक्टिस मैचों में जीत टीम इंडिया के लिए टॉनिक का काम कर करेगी। जीत से खिलाड़ियों के हौसले बुलंद हैं। इन खिलाड़ियों को लेकर माथापच्ची इन सबके बावजूद भारत के लिए प्लेइंग इलेवन को चुनना सबसे बड़ा सिरदर्द बन गया है। भारतीय टीम मैनेजमेंट सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) और ईशान किशन (Ishan Kishan) व हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) और शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) में से किसे एकादश में मौका दे, इसको लेकर माथापच्ची हो रही है। भारतीय टीम के टॉप के 3 बल्लेबाजों की जगह पक्की है। यानी ओपनिंग में केएल राहुल (KL Rahul) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) उतरेंगे वहीं नंबर तीन पर खुद कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) आएंगे। नंबर चार पर किसे उतारा जाए, यह अब भी पहेली बनी हुई है। चौथे नंबर पर सूर्यकुमार या ईशान किशन? सूर्यकुमार यादव नंबर चार के लिए बेहतरीन कैंडिडेट हैं लेकिन आईपीएल 2021 के दूसरे हाफ में उनका बल्ला खामोश रहा। मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते हुए सूर्यकुमार ने कुछ खास कमाल नहीं दिखाया। हालांकि युवा विकेटकीपर ईशान किशन ने मुंबई की ओर से खेलते हुए आखिरी के कुछ मुकाबलों में बेहतरीन पारी खेल जरूर फॉर्म में लौटने के संकेत दिए। विराट कोहली के लिए इन दो बल्लेबाजों में से किसी एक को चुनना मुश्किल चुनौती है। यहां तक की अगर बैकअप ओपनर की तौर पर देखा जाए तो ईशान ने लगातार तीन हाफ सेंचुरी जड़ी है। वह नंबर चार की रेस में सूर्यकुमार से आगे दिखाई देते हैं। इसके बाद ऑलराउंडर हार्दिक पंडया और शार्दुल ठाकुर की जगह को लेकर भी डिबेट है। स्पिन कॉम्बिनेशन भी भारतीय टीम मैनेजमेंट के लिए सिरदर्द बना हुआ है। रोहित-राहुल करेंगे ओपनिंग यदि सबकुछ ठीक रहा तो टी20 विश्व कप 2021 में केएल राहुल और रोहित शर्मा की जोड़ी ओपनिंग करती हुई दिखाई देगी। ओपनिंग में इन दो खिलाड़ियों की जगह सुरक्षित है। नंबर तीन पर विराट कोहली ने खुद उतरने की पुष्टि की है। नंबर चार पर ईशान किशन और सूर्यकुमार में प्रतिस्पर्धा है। पांचवें नंबर पर विकेटकीपर ऋषभ पंत उतरेंगे। पंत दिल्ली कैपिटल्स की ओर से आईपीएल 2021 में तीसरे और चौथे नंबर पर भी बल्लेबाजी के लिए उतरे। छठे नंबर पर जडेजा उतरना तय, 7 वें नंबर पर हार्दिक और शार्दुल में टक्कर नंबर छह पर रविंद्र जडेजा को उतारा जा सकता है जिन्होंने पहले भी इस नंबर पर खेलते हुए टीम इंडिया को जीत दिलाई है। सातवें नंबर पर कोहली को शार्दुल और हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) में से किसी एक चुनना होगा। दुबई के कंडीशन के हिसाब से टीम इंडिया तीन स्पिनर्स के साथ नहीं उतर सकती। ऐसे में आर अश्विन और वरुण चक्रवर्ती में से किसे मिलेगा मौका, ये देखना भी दिलचस्प होगा। तीसरे सीमर के रूप में उतर सकते हैं भुवी नौंवे नंबर पर पेसर भुवनेश्वर कुमार उतर सकते हैं जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वॉर्म अप मैच में अच्छी गेंदबाजी की जिससे भारतीय टीम मैनेजमेंट ने राहत की सांस ली होगी। भुवी टीम इंडिया के अहम खिलाड़ी हैं। भुवी तीसरे पेसर के रूप में जगह पा सकते हैं। पेस अटैक में शमी-बुमराह की जगह पक्की तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने जसप्रीत बुमराह के साथ क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में अपनी जगह पक्की कर ली है। शमी ने आईपीएल 2021 में बेहतरीन प्रदर्शन किया था। जरूरत के समय उन्होंने टीम को विकेट दिलाई। बुमराह को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वॉर्मअप मैच में आराम दिया गया था। वर्कलोड के मद्देनजर बुमराह को इस मैच में नहीं खिलाया। बुमराह ने आईपीएल 2021 और इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खुद को साबित किया है कि वह टीम इंडिया के पेस अटैक में क्या कर सकते हैं। टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय स्क्वॉड विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप कप्तान) , रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, राहुल चाहर, वरुण चक्रवर्ती, रविंद्र जडेजा, ईशान किशन (विकेटकीपर), भुवनेश्वर कुमार, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, केएल राहुल, हार्दिक पंडया, मोहम्मद शमी, सूर्यकुमार यादव। स्टैंडबाय : दीपक चाहर, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल।

'IPL 2021 में वॉर्नर के साथ अच्छा बर्ताव नहीं किया गया, ऑस्ट्रेलिया जीत सकता है वर्ल्ड कप' October 21, 2021 at 01:37AM

दुबई ने कहा है कि आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के बर्ताव से डेविड वॉर्नर का आत्मविश्वास डिगा है लेकिन यह सलामी बल्लेबाज बड़े मंच का खिलाड़ी है और टी20 विश्व कप में आस्ट्रेलिया की सफलता में उसकी भूमिका अहम होगी। सनराइजर्स ने इस साल आईपीएल के पहले चरण में वॉर्नर को कप्तानी से हटा दिया और यूएई में सत्र बहाल होने पर उन्हें पहले दो मैचों में साधारण प्रदर्शन के बाद अंतिम एकादश से भी बाहर कर दिया गया। ली को उम्मीद है कि ऑस्ट्रेलिया अपना पहला टी20 विश्व खिताब जीतने में सफल रहेगा। ऑस्ट्रेलिया अपने अभियान की शुरुआत शनिवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ करेगा। ली ने आईसीसी के लिए कॉलम में लिखा, 'इस प्रारूप में हमें काफी सफलता नहीं मिली है- अब समय आ गया है कि हम इसमें बदलाव करें और हमारे पास ऐसी टीम है जो खिताब जीत सकती है। यह हालांकि आसान नहीं होगा विशेषकर जब आप देखें कि इंग्लैंड, भारत और न्यूजीलैंड की टीमें कितनी मजबूत हैं।' उन्होंने कहा, 'लेकिन यह ऑस्ट्रेलियाई टीम प्रतिभा से भरी है और मेरी नजर में डेविड वार्नर अहम रहेगा। मैं कहना चाहूंगा कि उसने आगामी मैचों के लिए रन बचाकर रखे हैं। उसके साथ आईपीएल में काफी कड़ा बर्ताव किया गया और इससे उसका आत्मविश्वास कुछ हद तक डिगा होगा लेकिन वह बड़े मंच पर अच्छा प्रदर्शन करता है। यहां से सब कुछ सही होगा क्योंकि आपका स्तर स्थाई होता है।' ऑस्ट्रेलिया के लिए 76 टेस्ट और 221 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेलने वाले ली ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के लिए वॉर्नर के अलावा मिशेल स्टार्क और जोश हेजलवुड अच्छा प्रदर्शन करेंगे। 'टीम इंडिया खिताब की प्रबल दावेदार' ली को इसमें कोई संदेह नहीं है कि भारत खिताब का प्रबल दावेदार है और उन्होंने उम्मीद जताई कि बल्लेबाज लोकेश राहुल और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी अच्छा प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि शीर्ष चार या पांच बल्लेबाज और गेंदबाजी आक्रमण के साथ भारत संभवत: खिताब का प्रबल दावेदार है। पिछले कुछ महीनों के प्रदर्शन को देखें तो मेरी नजर में लोकेश राहुल टूर्नामेंट का शीर्ष स्कोरर और मोहम्मद शमी सबसे अधिक विकेट चटकाने वाला गेंदबाज होगा।'

सुपर-12 में पहुंचा बांग्लादेश:पापुआ न्यू गिनी को 84 रनों से हराया; ओमान-स्कॉटलैंड के विजेता से होगा टीम इंडिया के ग्रुप का फैसला October 21, 2021 at 04:03AM

Oman vs Scotland LIVE: ओमान बनाम स्कॉटलैंड, देखें मैच का लाइव स्कोर October 21, 2021 at 04:06AM

ओमान ने टॉस जीतकर चुनी बैटिंग

पापुआ न्यू गिनी को 84 रन से हराकर बांग्लादेश ने सुपर 12 में बनाई जगह October 21, 2021 at 04:33AM

अल अमेरात कप्तान महमूदुल्लाह के तूफानी अर्धशतक और शाकिब अल हसन के ऑलराउंड खेल की बदौलत बांग्लादेश ने के ग्रुप बी मैच में पापुआ न्यू गिनी (पीएनजी) को 84 रन से हराकर सुपर 12 चरण के लिए क्वालीफाई कर लिया। बाएं हाथ के स्पिनर शाकिब ने नौ रन पर चार विकेट चटकाते हुए पीएनजी के बल्लेबाजी क्रम की रीढ़ तोड़ दी जिससे टीम 182 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 19.3 ओवर में 97 रन पर ढेर हो गई। तेज गेंदबाजों तास्किन अहमद और मोहम्मद सैफुद्दीन ने भी क्रमश: 12 और 21 रन देकर दो-दो विकेट चटकाए। पीएनजी की ओर से शीर्ष सात बल्लेबाज दोहरे अंक में पहुंचने में नाकाम रहे। आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे किपलिन डोरिगा (34 गेंद में नाबाद 46, दो चौके, दो छक्के) टीम के शीर्ष स्कोरर रहे। उनके अलावा नौवें नंबर पर उतरे चाड सोपर (11) ही दोहरे अंक में पहुंच पाए। बांग्लादेश ने कप्तान महमूदुल्लाह (28 गेंद में 50 रन, तीन छक्के, तीन चौके) और शाकिब (46) की उम्दा पारियों ने सात विकेट पर 181 रन बनाए थे। लिटन दास ने भी 29 रन का योगदान दिया जबकि सैफुद्दीन ने अंत में छह गेंद में नाबाद 19 रन की पारी खेलकर टीम का स्कोर 180 रन के पार पहुंचाया। बांग्लादेश ने अंतिम चार ओवर में 58 रन जोड़े। इस जीत से बांग्लादेश के तीन मैचों में दो जीत से चार अंक हो गए हैं लेकिन बेहतर रन गति के कारण उसका सुपर 12 में जगह बनाना तय हो गया है। पीएनजी ने अपने तीनों मैच गंवाए। पीएनजी की टीम कभी लक्ष्य के आसपास पहुंचने की स्थिति में भी नहीं दिखी। सैफुद्दीन ने पारी के तीसरे ओवर में लेगा सेइका (05) को पगबधा करके पीएनजी को पहला झटका दिया जबकि तास्किन अहमद ने कप्तान असद वला (06) की पारी का अंत किया। शाकिब ने अपने पहले ओवर में ही 2 विकेट लिए शाकिब ने अपने पहले ही ओवर में चार्ल्स अमिनी (01) और साइमन अताई (00) को आउट करके पीएनजी को दोहरा झटका दिया। पीएनजी की टीम पावर प्ले में चार विकेट पर 17 रन ही बना सकी। शाकिब ने इसके बाद सेसे बाउ (07) और हिरी हिरी (08) को भी पवेलियन भेजकर पीएनजी का स्कोर सात विकेट पर 29 रन किया। डोरिगा और सोपर ने विकेटों के पतन पर विराम लगाया। डोरिगा ने 14वें ओवर में मेहदी हसन पर पारी का पहला छक्का और दूसरी बाउंड्री लगाई। इसी ओवर में टीम के रनों का अर्धशतक पूरा हुआ। सैफुद्दीन ने गेंदबाजी में वापसी करते हुए सोपर को बोल्ड किया। पीएनजी को अंतिम पांच ओवर में 128 रन की दरकार थी और टीम इस लक्ष्य के करीब भी नहीं पहुंच सकी। डोरिगा ने हालांकि कुछ आकर्षक शॉट खेलकर हार के अंतर को कम किया। बांग्लादेश ने टॉस जीतकर बैटिंग का किया फैसला इससे पहले बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया लेकिन दूसरी गेंद पर ही मोहम्मद नईम (00) का विकेट गंवा दिया जिन्होंने काबुआ मोरिया की गेंद पर डीप स्क्वायर लेग पर सेसे बाउ को कैच थमाया। सलामी बल्लेबाज लिटन दास (29) और अनुभवी शाकिब ने इसके बाद पारी को संवारा। लिटन ने चाड सोपर पर छक्के के साथ पारी की पहली बाउंड्री जड़ी जबकि शाकिब ने भी डेमियन रावु पर छक्का मारा। बांग्लादेश ने पावर प्ले में एक विकेट पर 45 रन बनाए। मुशफिकुर रहीम 5 रन बनाकर आउट हुए कप्तान और बायें हाथ के स्पिनर असद वला ने लिटन को डीप मिडविकेट पर बाउ के हाथों कैच कराके बांग्लादेश को दूसरा झटका दिया। लिटन ने 23 गेंद का सामना करते हुए एक चौका और एक छक्का मारा। शाकिब ने वला पर अपना दूसरा छक्का जड़ा लेकिन साइमन अताई ने अनुभवी मशफिकुर रहीम (05) को पवेलियन भेज दिया। महमूदुल्लाह ने आते ही तेवर दिखाए महमूदुल्लाह ने आते ही तेवर दिखाए और बाउ पर छक्का जड़ा। शाकिब ने वला पर अपने तीसरे छक्के साथ 14वें ओवर में बांग्लादेश के रनों का शतक पूरा किया लेकिन इसी ओवर में अमिनी को कैच दे बैठे। उन्होंने 37 गेंद का सामना करते हुए तीन छक्के मारे। महमूदुल्लाह ने 17वें ओवर में सोपर को निशाना बनाते हुए उनके ओवर में दो छक्कों और चौके के साथ 19 रन बटोरे और इस दौरान 27 गेंद में अर्धशतक पूरा किया। महमूदुल्लाह हालांकि अगले ओवर में रावु की गेंद पर डीप स्क्वायर लेग पर सोपर को कैच दे बैठे। सोपर ने 4 ओवर में 53 रन लुटाए अफीफ हुसैन (21) ने रावु पर लगातार दो चौके मारे लेकिन इसी ओवर में बांग्लादेश ने नुरुल हसन (00) का विकेट गंवा दिया। मोरिया ने हुसैन को रावु के हाथों कैच कराया लेकिन मोहम्मद सैफुद्दीन (छह गेंद में नाबाद 19) ने अंतिम ओवर में सोपर पर लगातार दो छक्कों और एक चौके साथ टीम का स्कोर 180 रन के पार पहुंचा दिया। सोपर ने चार ओवर में 53 रन लुटाए। पीएनजी की ओर से वला ने 26, मोरिया ने 26 जबकि रावु ने 40 रन देकर दो-दो विकेट हासिल किए।

BCCI करेगा छप्पर फाड़ कमाई:IPL के ब्रॉडकास्ट राइट्स से बोर्ड को मिल सकते हैं 37 हजार करोड़ रुपए, क्या सचिन या धोनी टीम खरीदेंगे October 21, 2021 at 03:33AM

IPL 2021 के 5 स्टार जो अपने पहले T20 World Cup में छा जाने को हैं तैयार October 21, 2021 at 02:37AM

महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी वाली चेन्नई सुपरकिंग्स ने चौथी बार आईपीएल (IPL 2021) खिताब पर कब्जा जमाया। खिताबी मुकाबले में सीएसके ने कोलकाता नाइटराइडर्स को 27 रन से पराजित किया। हालांकि टी20 विश्व कप में धोनी खेलेंगे तो नहीं लेकिन वह टीम इंडिया के साथ बतौर मेंटोर जुड़े रहेंगे।

आईसीसी टी20 विश्व कप 2021 (T20 World Cup 2021) आगाज 17 अक्टूबर को ओमान में हुआ। इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के शुरू होने से दो दिन पहले आईपीएल 2021 का 14वां एडिशन संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में संपन्न हुआ। आईपीएल 2021 में कई खिलाड़ियों का प्रदर्शन शानदार रहा है। आइए जानते हैं आईपीएल 2021 के उन 5 स्टार खिलाड़ियों के बारे में जो पहली बार टी20 विश्व कप में छाप छोड़ने को बेताब हैं।


IPL 2021 के वो 5 स्टार जो अपने पहले T20 World Cup में छा जाने को हैं तैयार

महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी वाली चेन्नई सुपरकिंग्स ने चौथी बार आईपीएल (IPL 2021) खिताब पर कब्जा जमाया। खिताबी मुकाबले में सीएसके ने कोलकाता नाइटराइडर्स को 27 रन से पराजित किया। हालांकि टी20 विश्व कप में धोनी खेलेंगे तो नहीं लेकिन वह टीम इंडिया के साथ बतौर मेंटोर जुड़े रहेंगे।



6 अलग अलग गेंद डाल सकते हैं मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती
6 अलग अलग गेंद डाल सकते हैं मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती

मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy) के पास 6 अलग अलग गेंद डालने की कला है। वह आईपीएल 2021 में कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) टीम के हिस्सा थे। वरुण ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 विश्व कप (ICC T20 World Cup 2021 Warm up Games) के प्रैक्टिस मैच में खेले जरूर पर कुछ खास प्रभाव नहीं छोड़ सके।

30 वर्षीय लेग ब्रेक गेंदबाज वरुण ने IPL 2021 में केकेआर के लिए शानदार प्रदर्शन किया था। वह आईपीएल के इस सीजन सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों में छठे स्थान पर रहे। वरुण ने 17 मैचों में कुल 18 विकेट चटकाए।



केएल राहुल ने आईपीएल 2021 में 626 रन बनाए
केएल राहुल ने आईपीएल 2021 में 626 रन बनाए

पंजाब किंग्स के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) आईपीएल 2021 के लीग स्टेज में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। चेन्नई सुपरकिंग्स के ओपनर रुतुराज गायकवाड़ और फाफ डु प्लेसिस प्लेऑफ में शानदार प्रदर्शन कर उनसे आगे निकल गए। राहुल ने आईपीएल के इस सीजन में 600 से अधिक रन बनाए। उन्होंने 13 पारियों में कुल 626 रन जुटाए।

आईसीसी टी20 विश्व के वॉर्म अप मैचों में राहुल ने शानदार प्रदर्शन किया। राहुल पहली बार टी20 विश्व कप खेलने जा रहे हैं। टीम इंडिया को राहुल से आईपीएल वाले प्रदर्शन को विश्व कप में दोहराने की उम्मीद है।



पंत की कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स ने तीसरे नंबर पर फिनिश किया
पंत की कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स ने तीसरे नंबर पर फिनिश किया

दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) आईपीएल के इस सीजन सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों में 10वें नंबर पर रहे। पंत ने 16 पारियों में 419 रन बनाए। पंत ने दिल्ली की टीम को आईपीएल 2021 में फ्रंट से लीड किया।

पंत की कप्तानी में डीसी (Delhi Capitals) ने आईपीएल 2021 में तीसरे स्थान पर रहकर फीनिश किया। अब पंत पहली बार टी20 विश्व कप खेलने जा रहे हैं। ऐसे में उनकी कोशिश टीम इंडिया को चैंपियन बनाने की होगी।



आखिरी समय में टी20 वर्ल्ड कप टीम में शामिल किए गए शार्दुल ठाकुर
आखिरी समय में टी20 वर्ल्ड कप टीम में शामिल किए गए शार्दुल ठाकुर

पेसर शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) को टी20 वर्ल्ड कप 2021 टीम में आखिरी समय में शामिल किया गया। शुरुआत में सेलेक्टर्स ने शार्दुल को रिजर्व खिलाड़ियों की लिस्ट में रखा था लेकिन पिछले सप्ताह उन्हें अक्षर पटेल की जगह मेन टीम में जगह मिली।

शार्दुल आईपीएल 2021 में सीएसके टीम का हिस्सा थे। उन्होंने आईपीएल के 14वें एडिशन में 16 मैचों में 21 विकेट निकाले जिसमें फाइनल मैच के 3 विकेट भी शामिल है। यह देखना दिलचस्प होगा कि अपने पहले टी20 वर्ल्ड कप में यह उदीयमान खिलाड़ी कैसा प्रदर्शन करता है।



केकेआर की सफलता के पीछे लॉकी फर्ग्यूसन रहा अहम रोल
केकेआर की सफलता के पीछे लॉकी फर्ग्यूसन रहा अहम रोल

आईपीएल 2021 के यूएई चरण में कोलकाता नाइटराइडर्स की सफलता की वजह न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन (Lockie Ferguson) रहे। फर्ग्यूसन ने 8 मैचों में 13 विकेट अपने नाम किए।

30 साल के फर्ग्यूसन ने आईपीएल 2021 में 7. 46 प्रति ओवर की इकॉनोमी से गेंदबाजी की। ऐसे में पहली बार टी20 वर्ल्ड कप खेलने जा रहे इस कीवी पेसर से टीम को आईपीएल वाले प्रदर्शन को दोहराने की उम्मीद होगी।



टी-20 वर्ल्ड कप:PAK होम मिनिस्टर ने मैच देखने PM से 2 दिन की छुट्टी ली; कहा- अल्लाह हमें कामयाबी दे October 21, 2021 at 02:29AM

माइकल वॉन भी हुए टीम इंडिया के मुरीद:कहा- वार्म अप मैचों में प्रदर्शन के बाद भारत वर्ल्ड कप जीतने के लिए हॉट फेवरेट October 21, 2021 at 12:41AM

'विराट या रोहित नहीं, राहुल और पंत होंगे पाकिस्तान के लिए होंगे सबसे बड़ा खतरा' October 21, 2021 at 12:47AM

कराची ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज मैथ्यू हेडन ने कहा है कि रविवार को दुबई में भारत और पाकिस्तान के बीच बहुप्रतीक्षित टी20 विश्व कप मुकाबले के दौरान नेतृत्वक्षमता की भूमिका महत्वपूर्ण होगी। पाकिस्तान की टीम के साथ बल्लेबाजी सलाहकार के रूप में काम कर रहे हेडन ने कहा कि इस बड़े मुकाबले में गलती की गुंजाइश काफी कम होगी इसलिए मैच के नतीजे में नेतृत्वक्षमता की भूमिका अहम होगी। हेडन ने महेंद्र सिंह धोनी और इयोन मोर्गन का उदाहरण दिया जिन्होंने सफलता के साथ अपनी अपनी इंडियन प्रीमियर लीग फ्रेंचाइजी की अगुआई की जबकि उनका व्यक्तिगत प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं था। हेडन ने मीडिया से बात करते हुए कहा, 'उनका व्यक्तिगत प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं था जितना उनके पिछले आंकड़े बताते हैं लेकिन जिस तरह उन्होंने अपने खिलाड़ियों की अगुआई की और खुद को ढाला उसने यूएई के हालात में उनकी टीमों को आईपीएल फाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। मुझे लगता है कि आगामी मैचों में नेतृत्वक्षमता महत्वपूर्ण होगी क्योंकि यूएई के हालात में गलती की गुंजाइश काफी कम होगी और वहां हालात आसान नहीं होंगे।' हेडन ने कहा कि पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को नेतृत्वकर्ता और शीर्ष बल्लेबाज के रूप में इस मैच में भूमिका निभानी होगी। बकौल हेडन, ' कप्तान और बल्लेबाज के रूप में उस पर अतिरिक्त दबाव होगा क्योंकि उन्हें निशाना बनाया जाएगा और सभी उस पर हावी होने का प्रयास करेंगे। बाबर को बल्लेबाज और कप्तान की अपनी भूमिका निभानी होगी।' पिछले कुछ वर्षों से भारतीय क्रिकेट पर करीबी नजर रखने वाले हेडन का मानना है कि पाकिस्तान के लिए सबसे बड़ा खतरा लोकेश राहुल और ऋषभ पंत होंगे। उन्होंने कहा, 'मैंने लोकेश राहुल को प्रगति करते हुए देखा है और वह पाकिस्तान के लिए बड़ा खतरा होगा। मैंने उसे लड़के से प्रगति करते हुए देखा है। मैंने उसका संघर्ष और छोटे प्रारूप में उसका दबदबा देखा है। मैंने ऋषभ पंत को भी देखा है, वह कैसे गेंदबाजी आक्रमण को ध्वस्त करते हैं क्योंकि उन्हें मौका मिला है और वह चीजों को उसी तरह देखते हैं।'

टीम इंडिया की जर्सी में डांस करती नजर आईं धनश्री, लोग बोले- ये चहल की टी शर्ट है क्या? October 21, 2021 at 12:57AM

नई दिल्ली अनुभवी लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल भले ही टी20 विश्व कप (ICC Men's ) का हिस्सा ना हों लेकिन उनकी पत्नी धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) टीम इंडिया को चीयर करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही हैं। धनश्री ने डांस के जरिए कोहली एंड कंपनी का हौसला बढ़ाती हुई नजर आ रही हैं। चहल टी20 विश्व कप 2021 के लिए चुनी गई 15 सदस्यीय टीम का हिस्सा नहीं हैं। उनकी जगह पर टीम इंडिया में स्पिनर राहुल चाहर (Rahul Chahar) को मौका दिया गया है। धनश्री ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर हाल में एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह टीम इंडिया की आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 वाली नेवी ब्लू जर्सी पहनकर 'घुमा के गेम दिखा...' गाने पर जबरदस्त डांस कर रही हैं। फैंस को धनश्री का ये डांस खूब पसंद आ रहा है। किसी ने आग वाली इमोजी पोस्ट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है तो किसी ने जर्सी के नंबर पूछकर धनश्री से मजे लिए। पत्नी की इस बेहतरीन वीडियो को देख पति युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) भी रिएक्शन देने से खुद को रोक नहीं पाए। चहल ने कुछ यूं किया रिएक्ट चहल ने रेड हार्ट वाला इमोजी पोस्ट कर अपनी खुशी जाहिर की है। हाल में भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने चहल को वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2021) टीम से ड्रॉप करने के बारे में कहा था कि उन्हें विश्वास है कि जैसे जैसे टूर्नामेंट आगे बढ़ेगा यूएई का विकेट धीमा होता जाएगा। ऐसे में राहुल चाहर की तेज गति से गेंदबाजी टीम इंडिया के काम आ सकती है। विराट ने कहा था कि पिछले कुछ आईपीएल सीजन से चाहर बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। उपरोक्त वजह से ही उन्हें टी20 विश्व कप टीम में जगह मिली है। भारत का पाकिस्तान से सामना 24 अक्टूबर को टी20 विश्व कप के अपने पहले मैच में भारत का सामना पाकिस्तान ( Match) से होगा। यह मुकाबला रविवार (24 अक्टूबर 2021) को दुबई में भारतीय समयानुसार शाम 7: 30 बजे से खेला जाएगा।

BAN vs PNG T20 LIVE: बांग्लादेश vs पपुआ न्यू गिनी, देखें मैच का स्कोरकार्ड October 20, 2021 at 11:50PM

ओमान पर जीत से अपना अभियान पटरी पर लाने वाला बांग्लादेश टी20 वर्ल्ड कप में अगर-मगर की स्थिति में पहुंच गया है।

'मारो मुझे मारो' फैन की वापसी:भारत-पाक मुकाबले से पहले सामने आया वायरल फैन का नया वीडियो October 20, 2021 at 11:08PM

टीम इंडिया टूर्नामेंट की फेवरेट:इंजमाम उल हक बोले- कोहली की टीम सबसे मजबूत टीम; वर्ल्ड कप जीतने की पूरी संभावना October 20, 2021 at 10:39PM