Saturday, August 8, 2020

बीसीसीआई अध्यक्ष गांगुली ने कहा- वीवो से टाइटल स्पॉन्सरशिप डील सस्पेंड होना छोटा सा झटका, इससे बोर्ड को आर्थिक संकट का सामना नहीं करना पड़ेगा August 08, 2020 at 08:17PM

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) अध्यक्ष सौरव गांगुली का मानना है कि चाइनीज मोबाइल कंपनी से आईपीएल की टाइटल स्पॉन्सरशिप डील सस्पेंड होना मामूली झटका है। इससे बीसीसीआई की आर्थिक सेहत पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा। गांगुली ने एक वेबिनार में यह बात कही।

बीसीसीआई ने बीते गुरुवार को वीवो से इस साल के लिए आईपीएल के लिए टाइटल स्पॉन्सरशिप कॉन्ट्रैक्ट तोड़ने का फैसला किया था। भारत-चीन के बीच पैदा हुए सीमा विवाद के बाद से ही देश भर में चाइनीज कंपनियों के बहिष्कार की मांग हो रही थी। भारतीय बोर्ड पर भी वीवो से डील तोड़ने का दबाव था।

बोर्ड की बुनियाद बहुत मजबूत: गांगुली

गांगुली ने कहा कि बीसीसीआई की बुनियाद बहुत मजबूत है। खिलाड़ियों और एडमिनिस्ट्रेटर्स ने बीते कुछ सालों में इस खेल को इतना मजबूत बनाया कि बीसीसीआई इस तरह के मामूली झटकों को आसानी से संभाल सकती है। उन्होंने कहा कि बीसीसीआई के पास ऐसी स्थितियों से निपटने के लिए पहले से ही प्लान-बी होता है। आप पहले से ही स्थिति को भांपकर अपने सारे विकल्प खुले रखते हैं। समझदार लोग, ब्रांड और बड़ी कॉरपोरेट कंपनियां ऐसा करती हैं।

'बोर्ड किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए तैयार'
बोर्ड अध्यक्ष ने आगे कहा कि ऐसा करने का एक ही तरीका है कि आप समय के साथ प्रोफेशनली मजबूत होते जाएं। बड़ी चीजें न रातों-रात होती हैं और न ही जाती हैं। भविष्य को देखकर की गई लंबी तैयारी ही आपको इस तरह के नुकसान और सफलता के लिए तैयार करती है।

डील रद्द होने से फ्रेंचाइजियों को 27.5 करोड़ का नुकसान होगा

वीवो ने 2018 में 2190 करोड़ रुपए में 5 साल के लिए आईपीएल की टाइटल स्पॉन्सरशिप डील हासिल की थी। यह करार 2022 में खत्म होना था। इस डील के तहत वीवो बीसीसीआई को हर साल 440 करोड़ रुपए देता है। इसमें से आधा पैसा सभी आठों फ्रेंचाइजियों में बराबर बंटता है। हर एक फ्रेंचाइजी को हर साल 27.5 करोड़ रुपए मिलती है। ऐसे में डील रद्द होने से सभी फ्रेंचाइजियों को नुकसान होगा।

बीसीसीआई और वीवो के बीच अगले साल नई डील हो सकती है
अब बीसीसीआई और वीवो नए प्लान पर काम कर रहे हैं, जिसके तहत चाइनीज मोबाइल कंपनी 2021 में बोर्ड के साथ तीन साल की नई डील कर सकती है। हालांकि, भारत-चीन के बीच मौजूदा तनाव को देखते हुए यह डील भी आसान नहीं होगी। इस मामले पर बोर्ड के एक सीनियर ऑफिशियल ने न्यूज एजेंसी से कहा कि हम दोनों देशों के बीच कूटनीतिक तनाव की बात कर रहे हैं, आपको लगता है क्या कि नवंबर में जब आईपीएल खत्म होगा, तो देश में चीन विरोधी भावना नहीं होगी? क्या हम इसे लेकर गंभीर हैं।

बायजू नए टाइटल स्पॉन्सर की रेस में आगे

आईपीएल के नए टाइटल स्पॉन्सर की रेस में बायजू, अमेजन, रिलायंस जियो और कोका कोला इंडिया हैं। हालांकि, कोरोना के कारण अभी कंपनियों को आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में नए करार से बोर्ड को 440 करोड़ रुपए मिलना मुश्किल है। बायजू टीम इंडिया की पहले से स्पॉन्सर है।

पिछले दिनों कंपनी ने निवेशकों से 3700 करोड़ रुपए जुटाए हैं। बायजू के अधिकारी ने कहा कि कंपनी ने डील के लिए 300 करोड़ रुपए रखे हैं। कोका कोला इंडिया ने भी कहा कि हम क्रिकेट में लगातार इन्वेस्ट करते रहना चाहते हैं। हम अभी हालात पर नजर बनाए हुए हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सौरव गांगुली ने कहा- खिलाड़ियों और एडमिनिस्ट्रेटर्स ने खेल को इतना मजबूत बनाया है कि बोर्ड ऐसे झटकों को आसानी से झेल सकता है। -फाइल

BCCI के फीजियो को IPL में नहीं चाहती फ्रैंचाइजियां August 08, 2020 at 07:29PM

के. श्रीनिवास राव, मुंबई बीसीसीआई (BCCI) चाहता है यूएई में शुरू होने जा रही टी20 लीग () में भारतीय खिलाड़ियों की फिटनेस पर निगरानी रखने के लिए नैशनल क्रिकेट अकैडमी (NCA) के फीजियो (Ashok Kaushik) को भेजा जाए। लेकिन टीमें बोर्ड के इस फैसले से खुश नहीं हैं और वह नहीं चाहतीं कि टूर्नमेंट के दौरान खिलाड़ियों की फिटनेस की निगरानी यूएई आकर करें। बोर्ड ने आईपीएल के बाद आगामी ऑस्ट्रेलियाई दौरे को ध्यान में रखकर यह योजना बनाई है। क्योंकि आईपीएल के तुरंत बाद ही टीम इंडिया को 4 टेस्ट मैच की सीरीज खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया रवाना होना है। देश में मार्च से ही क्रिकेट गतिविधियों पर रोक लगी हुई है। ऐसे में खिलाड़ी 5 महीने लंबे ब्रेक के बाद क्रिकेट शुरू करेंगे। इस लंबे ब्रेक के चलते खिलाड़ियों को फिटनेस संबंधी चुनौतियों का सामना कर पड़ सकता है। इसलिए बीसीसीआई सेंट्रल फीजियो को वहां भेजना चाहता है। इस बीच फ्रैंचाइजियों का कहना है कि वे नहीं चाहतीं कि कोई 'बाहरी' (यानी जो व्यक्ति टीम का हिस्सा नहीं है) वह टीम से जुड़े। फ्रैंचाइजियों का कहना है कि इससे बायो-सिक्यॉर बबल (Bio-Scecure Bubbble) भी प्रभावित होगा। क्योंकि एनसीए फीजियो टूर्नमेंट के दौरान सभी टीमों से जुड़ेंगे और खिलाड़ियों से बात करेंगे। फ्रैंचाइजियों का तर्क है कि यदि यह माना जा रहा है कि सभी आईपीएल टीमों को कड़े बायो-सिक्यॉरिटी बबल में रहना है, तो जब कोई बबल का हिस्सा नहीं होगा और वह खिलाड़ियों से बात करेगा, तो यह कैसे संभव होगा? फ्रैंचाइजियां चाहती हैं कि एनसीए को खिलाड़ियों को ट्रैक ही करना है, तो वह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ऐसा कर सकती हैं। इसके अलावा फ्रैंचाइजियों ने भी दुनिया भर से बेहतरीन फीजियो को अपनी टीम में सेवाएं देने के लिए चुना है। एनसीए के लोग खिलाड़ियों और फ्रैंचाइजियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़ सकते हैं। इस सब प्रक्रिया पर जो नजर रख रहे हैं उन्होंने कुछ उदाहरण देते हुए इस ओर भी इशारा किया कि वैसे भी खिलाड़ियों और एनसीए में आपसी विश्वास की कमी है। उन्होंने कहा, 'भुवनेश्वर कुमार के हर्निया की पहचान ही नहीं हो पाई। केदार जाधव की वापसी भी फौरी थी। ऋद्धिमान साहा का रिहैबलीटेशन 'बुरी तरह बिगड़' गया था। हार्दिक पंड्या और जसप्रीत बुमराह का भी अनुभव एनसीए में अच्छा नहीं रहा। ऐसे में यहां कौन चांस लेना चाहेगा।'

सारी बर्खास्त, पिरलो बने यूवेंटस के नए कोच August 08, 2020 at 07:16PM

तुरिन (इटली)यूवेंटस फुटबॉल क्लब ने से बाहर होने के बाद शनिवार को टीम के कोच मॉरीजियो सारी को उनके पद से हटा दिया। इसके कुछ घंटों बाद ही एंड्रिया पिरलो को नया हेड कोच नियुक्त किया गया। इटली की शीर्ष घरेलू फुटबॉल लीग का खिताब जीतने के बाद भी सारी को चैंपियंस लीग के अंतिम-16 मैच में लियोन के खिलाफ टीम के टूर्नमेंट से बाहर होने का खामियाजा भुगतना पड़ा। क्लब की ओर से जारी बयान के मुताबिक, ‘क्लब लगातार नौवीं चैंपियनशिप (घरेलू) जीत के साथ यूवेंटस के इतिहास में एक नया पृष्ठ लिखने के लिए कोच को धन्यवाद देना चाहता है।’ पढ़ें, पिरलो बने नए हेड कोचसारी को बर्खास्त करने के कुछ ही घंटों बाद एंड्रिया पिरलो को दो साल के अनुबंध पर यूवेंटस के नया हेड कोच बनाया गया है। पिरलो को पिछले महीने ही क्लब के अंडर -23 के मुख्य कोच बनाया गया था। 41 वर्षीय पिरलो के लिए एक बड़ी चुनौती होगी, जिन्होंने पहले कभी यूथ या सीनियर लेवल पर मैनेज नहीं किया है। इस बारे में सोशल मीडिया पर भी आधिकारिक तौर पर घोषणा कर दी गई।

शोएब ने कहा- बुमराह टैलेंटेड गेंदबाज, लेकिन उनका बॉलिंग एक्शन इतना मुश्किल कि वे सभी फॉर्मेट में नहीं खेल सकते August 08, 2020 at 06:58PM

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर का कहना है कि जसप्रीत बुमराह टैलेंटेड गेंदबाज हैं, लेकिन अपने मुश्किल गेंदबाजी एक्शन के कारण उनके लिए सभी फॉर्मेट में खेलना मुश्किल है। उन्होंने कहा कि बुमराह और उनके कप्तान को बहुत सतर्क रहना होगा, क्योंकि आपको ऐसे प्रतिभाशाली गेंदबाज कम ही मिलते हैं। अख्तर ने पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा के साथ उनके यूट्यूब शो 'आकाशवाणी' में यह बातें कहीं।

अख्तर ने कहा कि यह उनकी (बुमराह) बहादुरी है कि उन्होंने टेस्ट मैचों में अपना टैलेंट दिखाया। वह बहुत मेहनती और फोकस्ड गेंदबाज हैं। वह जानते हैं कि उन्हें कहां जाना है, लेकिन क्या उनकी पीठ इस तरह के एक्शन की वजह से शरीर पर पड़ने वाले जोर को झेल पाएगी।

बुमराह के एक्शन के कारण उनकी पीठ पर अतिरिक्त जोर पड़ता है: अख्तर

उन्होंने आगे कहा कि मैं उनके मैच देख रहा था और मैंने अपने दोस्तों से कहा कि जैसा इस गेंदबाज का एक्शन है, यह जल्दी ही टूट जाएगा। लेकिन मेरे दोस्तों ने कहा कि उनका(बुमराह) रन अप सिर्फ 4-5 कदम का है। मैंने उन्हें बताया कि यह चार-पांच कदमों का सवाल नहीं, बल्कि गेंद फेंकने के दौरान पीठ पर पड़ने वाले अतिरिक्त भार का है। उनकी पीठ इतने अधिक समय तक इस एक्शन से पड़ने वाले लोड को झेल नहीं पाएगी।

बुमराह ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2 साल पहले टेस्ट डेब्यू किया था

बुमराह ने 2018 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन टेस्ट से डेब्यू किया था। तब 3 टेस्ट की उस सीरीज में उन्होंने 25.21 की औसत से 14 विकेट लिए थे। उसी साल के आखिर में जब टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में पहली बार टेस्ट सीरीज में हराया था। तब बुमराह टीम की जीत के हीरो रहे थे।

उन्होंने 4 टेस्ट में 17 की औसत से 21 विकेट लिए थे। हालांकि, इसके बाद वे स्ट्रेस फ्रैक्चर के कारण टीम से बाहर हो गए थे। बुमराह ने अब तक 14 टेस्ट में 20.33 की औसत से 68 विकेट लिए हैं। इस गेंदबाज ने 64 वनडे में 104 विकेट हासिल किए हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
जसप्रीत बुमराह ने 2018 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था। तब 3 टेस्ट की सीरीज में उन्होंने 14 विकेट लिए थे। -फाइल

धोनी का 'चैलेंज' तोड़ सकते हैं ये 'स्प्रिंटर' क्रिकेटर August 08, 2020 at 06:07PM

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी क्रिकेट की दुनिया में सबसे तेज दौड़ने वाले खिलाड़ी माने जाते हैं। अपनी कप्तानी में भारत को 2007 में टी20 और 2011 में वनडे वर्ल्ड कप दिलाने वाले धोनी 22 यार्ड की पिच पर महान 'स्प्रिंटर' भी कहे जाते हैं।

'मिस्टर फिनिशर' से मशहूर दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी 39 साल की उम्र में भी काफी फिट हैं। उन्हें 22 यार्ड की पिच पर महान 'स्प्रिंटर' भी कहा जाता है। इसके अलावा वह विकेटकीपिंग में भी कमाल हैं और कई बार उनकी तेजी से विकेट लेने वाले वीडियो वायरल होते हैं। उनकी फुर्ती के तो लोग कायल हैं।

टीम इंडिया के मौजूदा कप्तान विराट कोहली की गिनती देश ही नहीं बल्कि विदेशी क्रिकेटरों में की जाती है, जिनकी विकेटों के बीच दौड़ काफी तेज है। फिटनेस पर काफी ध्यान देने वाले विराट किसी अच्छे ऐथलीट को हराने का दम रखते हैं। कई बार कैच लेने के दौरान भी उनका अंदाज नजर आता है।

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या की फुर्ती भी कमाल है। वह फास्ट बोलिंग ऑलराउंडर हैं जो कम ही देखने को मिलते हैं। वह बल्ले से तो आतिशी पारी खेलते ही हैं, साथ ही गेंदबाजी में भी कमाल दिखाते हैं। उनकी फुर्ती गजब की है। करीब 3 साल पहले उनके और धोनी के बीच जब 100 मीटर रेस हुई थी, तो कड़ी टक्कर देखने को मिली थी।

<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr">A quick 100 metre dash between <a href="https://twitter.com/msdhoni?ref_src=twsrc%5Etfw">@msdhoni</a> and <a href="https://twitter.com/hardikpandya7?ref_src=twsrc%5Etfw">@hardikpandya7</a>. Any guesses on who won it in the end? <a href="https://twitter.com/hashtag/TeamIndia?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#TeamIndia</a> <a href="https://twitter.com/hashtag/INDvSL?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#INDvSL</a> <a href="https://t.co/HpboL6VFa6">pic.twitter.com/HpboL6VFa6</a></p>&mdash; BCCI (@BCCI) <a href="https://twitter.com/BCCI/status/940813082779111424?ref_src=twsrc%5Etfw">December 13, 2017</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>

भारतीय ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा भले ही विकेटों के बीच दौड़ने के दौरान कम ही नजर आते हों, लेकिन फील्डिंग में उनका कमाल हमेशा दिखता है। इसके अलावा शतक या कई बार फिफ्टी लगाने के बाद उनका बल्ले को तलवार की तरह घुमाना भी उनके फैंस को काफी पसंद आता है।

टीम इंडिया के स्टार ओपनर शिखर धवन भी काफी फिट हैं और विकेटों के बीच रनिंग के दौरान उनकी फिटनेस नजर भी आती है। भारत के लिए अब तक 34 टेस्ट, 136 वनडे और 61 टी20 इंटरनैशनल मैच खेल चुके धवन का स्ट्राइक रेट भी कमाल का है। टेस्ट में उनका स्ट्राइक रेट 66.94 का है जबकि वनडे में 94.01 और टी20 इंटरनैशनल में 128 से भी ज्यादा का है।

रोनाल्डो के 'डबल' के बावजूद यूवेंटस चैंपियंस लीग से बाहर August 08, 2020 at 06:43PM

तूरिन स्टार फुटबॉलर () के दो गोल की मदद से यूवेंटस ( ) की टीम शुक्रवार को दूसरे चरण के मैच में पर 2-1 से जीत दर्ज करने में सफल रही। लेकिन इसके बावजूद वह से बाहर हो गई। लियोन और यूवेंटस का कुल स्कोर (दोनों चरण के मैचों का नतीजा) 2-2 रहा और लियोन की टीम ‘अवे गोल’ की मदद से क्वॉर्टरफाइनल में पहुंचने में सफल रही। लियोन का सामना अब एलिमिनेशन क्वॉर्टरफाइनल में लिस्बन में से होगा, जिसने रियल मैड्रिड को 2-1 से हराकर 4-2 के कुल स्कोर से अगले दौर में प्रवेश किया था। रोनाल्डो ने 43वें (पेनल्टी) और 60वें मिनट में गोल किया। लेकिन लियोन के कप्तान मेम्फिस डिपे के 12वें मिनट में पेनल्टी से किए गए गोल ने लियोन को क्वॉर्टरफाइनल में पहुंचाया। यह मैच 17 मार्च को होना था लेकिन कोरोना वायरस महामारी के चलते दुनिया भर में खेल गतिविधियां बंद हो गईं। अगर यह मैच उसी दिन हुआ होता तो शायद मेम्फिस डिपे इसमें नहीं खेले होते क्योंकि वह तब गंभीर घुटने की चोट से जूझ रहे थे।

नेपोली को हराकर बार्सिलोना लगातार 13वीं बार लीग के क्वार्टर फाइनल में, मेसी ने अलग-अलग 35 टीमों के खिलाफ गोल करने का रिकॉर्ड बनाया August 08, 2020 at 05:20PM

बार्सिलोना चैम्पियंस लीग के प्री-क्वार्टर फाइनल के दूसरे लेग में नेपोली को 3-1 से हराकर लगातार 13वीं बार क्वार्टर फाइनल में पहुंचा। यहां उसका मुकाबला 15 अगस्त को बार्यन म्यूनिख से होगा।

बार्सिलोना ने मैच के 10वें मिनट में ​​​क्लिमेंट लेंगलेट के गोल की बदौलत नेपोली पर बढ़त हासिल की। यह बार्सिलोना की तरफ से चैम्पियंस लीग में इस खिलाड़ी का पहला गोल है। 23वें मिनट में लियोनल मेसी ने नेपोली के चार डिफेंडरों को चकमा देकर बार्सिलोना के लिए दूसरा गोल किया।

मेसी चैम्पियंस लीग में अलग-अलग 35 टीमों के खिलाफ गोल कर चुके

इसके साथ मेसी ने लीग में नया रिकॉर्ड बनाया। वे चैम्पियंस लीग में अलग-अलग 35 टीमों के खिलाफ करने वाले पहले खिलाड़ी हैं। क्रिस्टियानो रोनाल्डो और राउल गोंजालेज ने 33-33 टीमों के खिलाफ गोल किए हैं, जबकि करीम बेंजेमा और ज्लाटन इब्राहिमोविच ने 29 टीमों के खिलाफ गोल दागे हैं।

##

बार्सिलोना ने तीनों गोल पहले हाफ में किए

कुछ मिनट बाद बाद मेसी ने दोबारा गोल किया। लेकिन वीडियो रिव्यू में रैफरी ने इसे हैंडबॉल माना और गोल को नकार दिया। हालांकि, इसका बार्सिलोना पर बहुत ज्यादा असर नहीं पड़ा और टीम ने हाफ टाइम से ठीक पहले तीसरा गोल किया। इस बार लुईस सुआरेज ने पेनल्टी के जरिए टीम की बढ़त को और मजबूत किया। हालांकि, पहले हाफ के एक्स्ट्रा टाइम में बार्सिलोना के इवान रैकिटिक के फाउल की वजह नेपोली को पेनल्टी मिल गई।

नेपोली के लिए इकलौता गोल इनसाइन ने किया

नेपोली के लिए लॉरेंजो इनसाइन ने इस मौके को जाया नहीं होने दिया और टीम के लिए मैच में पहला और इकलौता गोल दागा। दोनों टीमों ने सेकेंड हाफ में भी गोल करने की काफी कोशिश की। लेकिन फुलटाइम तक स्कोर 3-1 ही रहा। इस जीत के साथ ही बार्सिलोना ने रिकॉर्ड 18वीं बार चैम्पियंस लीग के क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की की।

बार्यन म्यूनिख ने चेल्सी को हराया

इधर, दूसरे प्री-क्वार्टर फाइनल में जर्मन क्लब बार्यन म्यूनिख ने इंग्लिश क्लब चेल्सी को 4-1 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। बार्यन ने लगातार 18वां मैच जीता। टीम के लिए रॉबर्ट लेवेंडोस्की ने सबसे ज्यादा 2 गोल किए। चैम्पियंस लीग के इस सीजन में लेवेंडोस्की ने 7 मैच में 13 गोल किए, जबकि 2019-20 सीजन में क्लब के लिए वे अब तक 44 मैच में 53 गोल कर चुके हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
बार्सिलोना चैम्पियंस लीग के क्वार्टर फाइनल में रिकॉर्ड 18वीं बार पहुंचीं। लियोनल मेसी अब तक लीग के प्री-क्वार्टर फाइनल स्टेज के 30 मैच में 27 गोल कर चुके हैं। यह एक रिकॉर्ड है।

LPL: साउदी, प्लंकेट समेत 93 क्रिकेटर लिस्ट में शामिल August 08, 2020 at 04:26PM

कोलंबोइंग्लैंड के विश्व कप विजेता तेज गेंदबाज लियाम प्लंकेट और न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी सहित कुल 93 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटरों को 28 अगस्त से शुरू हो रही पहली (एलपीएल) के लिए सूचीबद्ध (Listed) किया गया है। ‘सेलोन टुडे’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान के अनुभवी ऑलराउंडर मोहम्मद हफीज और वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज ड्वेन स्मिथ भी इस टी20 लीग के विदेशी खिलाड़ियों की सूची में शामिल हैं। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि दुबई की खेल प्रसारण कंपनी इनोवेटिव प्रॉडक्शन ग्रुप (आईपीजी) को पांच साल के लिए एलपीएल के ‘सभी अधिकार’ दिए गए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, ‘आईपीजी के पास टूर्नमेंट के मैदान, प्रॉडक्शन, फ्रैंचाइजी और टीवी अधिकारों का पूरा अधिकार हैं। समूह इन अधिकारों के लिए सालाना 20 लाख डॉलर का भुगतान करेगा।’ पढ़ें, 20 सितंबर को फाइनलइसमें बताया गया है कि यह आईपीजी और फ्रैंचाइजी पर निर्भर है कि वे खिलाड़ियों के साथ बातचीत या किसी अन्य उपयुक्त तरीके से उनके चयन का फैसला करें। इसमें श्रीलंका क्रिकेट शामिल नहीं होगा। इस टी20 लीग में पांच टीमें होंगी और चार अंतरराष्ट्रीय मैदानों पर 23 मैच खेले जाएंगे। टूर्नमेंट का फाइनल 20 सितंबर को खेला जाएगा।

पॉल को 2023 एशियन कप के लिए टीम में वापसी की उम्मीद August 08, 2020 at 04:47PM

नई दिल्लीपिछले कुछ साल से राष्ट्रीय फुटबॉल टीम में जगह बनाने में असफल रहे ‘स्पाइडरमैन’ गोलकीपर को उम्मीद है कि वह 2023 एशियन कप के लिए टीम में वापसी कर लेंगे। यह 33 वर्षीय खिलाड़ी पिछली बार भारतीय टीम के लिए 2017 में खेला था। इसके बाद से गुरप्रीत सिंह संधू नियमित रूप से भारतीय गोलकीपर रहे हैं। पॉल ने इंडियर सुपर लीग (आईएसएल) में जमशेदपुर एफसी के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है। वह अब हैदराबाद एफसी से जुड़ गए हैं। पॉल ने एआईएफएफ टीवी से कहा, ‘मुझे पूरा भरोसा है कि राष्ट्रीय टीम में योगदान देने के लिए मेरे पास बहुत कुछ है। कोच (इगोर स्टिमाक) ने कहा कि जिसके पास भी भारतीय पासपोर्ट है, उसके पास देश के लिए खेलने का मौका है। मैं जगह बनाने के लिए दिन-रात मेहनत कर रहा हूं।’ पढ़ें, उन्होंने कहा, ‘मैं एक और बार एशियन कप खेलना चाहता हूं। यह सुनने में अजीब लग सकता है।’ भारत 2022 फीफा विश्व कप की दौड़ से पहले ही बाहर हो चुका है, लेकिन 2023 एशियन कप के लिए स्टिमाक की टीम के पास मौका है। टीम का संयुक्त क्वॉलिफिकेशन (फीफा और एशियन कप) अभियान आठ अक्टूबर को भुवनेश्वर में एशियाई चैंपियन कतर के खिलाफ मैच के साथ फिर से शुरू होगा। दोहा 2011 एशियन कप में शानदार प्रदर्शन के बाद पॉल को एशियाई मीडिया ने ‘स्पाइडरमैन’ की उपाधि दी थी। उन्होंने स्वीकार किया कि टीम ने जगह नहीं बना पाने से वह ‘परेशान’ रहे। उन्होंने कहा, ‘मैं आर्थिक रूप से स्थिर होने के लिए शुक्रगुजार हूं कि मेरे पास पहले से ही एक क्लब का अनुबंध है लेकिन मुझमें कुछ ऐसा है जो परेशान कर रहा है। मुझे पता है कि मैं वहां (भारतीय टीम में) हो सकता हूं। मैंने खुद के लिए यह चुनौती स्वीकार की है।’ पढ़ें, उन्होंने कहा, ‘टीम में फिर से जगह बनाने की चुनौती के कारण मैच खेल रहा हूं। कोच स्टिमाक के लिए मेरे मन में पूरा सम्मान है। अगर उन्हें लगता है कि मैं काफी अच्छा हूं तो वह मुझे वापस बुलाएंगे। मैं अहंकारी नहीं हूं। मैंने भारत के लिए 74 मैच खेले हैं।’ उन्होंने कहा कि अगर उन्हें लगा कि उनके पास राष्ट्रीय टीम को देने के लिए कुछ नहीं है तो वह संन्यास ले लेंगे। उन्होंने कहा कि वह पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान और वर्तमान बीसीसीआई प्रमुख सौरभ गांगुली से प्रेरणा लेते है। जिन्होंने कुछ समय के लिए इससे बाहर रहने के बाद राष्ट्रीय टीम में वापसी की थी। उन्होंने कहा, ‘गांगुली मेरे लिए सबसे बड़े प्रेरणास्रोत है। जब उन्हें भारतीय टीम से बाहर कर दिया गया, तो उन्होंने संघर्ष किया। लेकिन उन्होंने मजबूज चरित्र और मानसिकता दिखाई। जिस तरह से उन्होंने संघर्ष किया, वह सभी को पता है और वापसी के बाद वह अपने चरम पर थे।’

आईपीएल से वीवो केवल एक साल के लिए हटा, हालात ठीक हुए तो 2022 में बीसीसीआई से नई डील हो सकती है August 08, 2020 at 03:59PM

केंद्र सरकार की ओर से आईपीएल के आयोजन को मंजूरी मिल गई है। कोविड-19 के कारण देश में लगातार बढ़ रहे लॉकडाउन से टूर्नामेंट के होने पर संशय खड़ा हो गया था। लेकिन टी-20 वर्ल्ड कप के स्थगित होने के कारण इसका आयोजन हो पा रहा है।

आईसीसी और बीसीसीआई के बीच तनावपूर्ण रिश्ते के बीच यह आसान नहीं था। आईपीएल का आयोजन बोर्ड के लिए राहत की बात है। इतने कम समय में देश के बाहर टूर्नामेंट कराना आसान नहीं है। कोविड-19 इन समस्याओं में से एक है। यह इवेंट पैसे से जुड़ा है।

बोर्ड को वीवो से 440 करोड़ रुपए हर साल मिलते थे

भारत-चीन विवाद के बीच वीवो ने टाइटल स्पॉन्सरशिप छोड़ दी। इससे बोर्ड काे हर साल 440 करोड़ रुपए मिलते थे। हालांकि, बोर्ड की ओर से जारी विज्ञप्ति में बताया है कि सिर्फ एक साल के लिए वीवो हटा है। इससे उसकी वापसी के रास्ते खुले हैं।

बीसीसीआई औऱ वीवो ने आपसी सहमति के बाद हटने का फैसला लिया

जानकारी के मुताबिक, बोर्ड और वीवो दोनों ने मिलकर हटने का फैसला किया। आईपीएल से अच्छी कमाई होती है। ऐसे में दोनों इसे नहीं खोना चाहते। दोनों अगले कुछ महीने की स्थिति देखेंगे। अगर सबकुछ सही रहा तो 7-8 महीने में वीवो की फिर से वापसी हो सकती है।

इस सीजन में वीवो जितनी बड़ी डील मिलना मुश्किल

मौजूदा सीजन के लिए बोर्ड काे स्पॉन्सर खोजना होगा। हालांकि, 440 करोड़ रुपए मिलना मुश्किल है। मैच बिना फैंस के होंगे और मर्चेंडाइज की बिक्री पर भी असर होगा। हालांकि, ब्रॉडकास्टिंग राइट्स से दोनों को बड़ी फीस मिलती है। भले ही कमाई कम होगी, लेकिन फिर भी दोनों अच्छी स्थिति में होंगे। यह एक कठिन समय है, इसलिए यह सबसे बड़ी बात है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
इस साल आईपीएल का फाइनल 10 नवंबर को है। इस दिन मंगलवार है। आईपीएल के इतिहास में पहली बार होगा, जब फाइनल वीक-डे में खेला जाएगा। -फाइल

जानें, आखिर क्यों धोनी से शोएब अख्तर ने मांगी माफी August 08, 2020 at 02:55AM

नई दिल्लीपाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर () ने कहा है कि उन्हें 2006 में फैसलाबाद में हुए टेस्ट मैच में महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) को बीमर नहीं फेंकनी चाहिए थी। अख्तर ने कहा कि उन्होंने ऐसा पहली बार जानबूझकर किया था और इसके बाद उन्होंने धोनी से माफी भी मांग ली थी। इस मैच में धोनी प्रचंड फॉर्म में थे और उन्होंने पहली पारी में महज 153 गेंदों में 19 चौके और 4 छक्के की मदद से 148 रनों की धांसू पारी खेली थी। अख्तर ने आकाश चोपड़ा के यूट्यूब चैनल आकाशवाणी पर कहा, ‘मुझे लगता है कि मैंने फैसलाबाद में 8-9 ओवरों का स्पेल फेंका था। मैंने वो स्पेल काफी जल्दी किया था और धोनी ने शतक जमाया था। मैंने उन्हें जानबूझकर बीमर फेंकी है और इसके बाद उनसे माफी मांगी।’ पूर्व गेंदबाज ने कहा, ‘उस दिन मैंने पहली बार जानबूझकर बीमर फेंकी। मुझे ऐसा नहीं करना चाहिए था। मैं इस पर बाद में काफी पछताया। वह शानदार खेल रहे थे और विकेट काफी धीमी थी। मैं चाहे कितनी भी तेज फेंक लूं वो मारे जा रहे थे। मैं परेशान हो गया था।’ धोनी का फैसलाबाद में बनाया गया शतक टेस्ट में पहला शतक था। इस पारी में भारत ने 603 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था। भारत के लिए कप्तान राहुल द्रविड़ ने 103, वीवीएस लक्ष्मण और इरफान पठान ने 90-90 रनों की अहम पारी खेली थी। यह मैच ड्रॉ रहा था। (आईएएनएस के इनपुट के साथ)

भारतीय स्पिनर चहल ने मंगेतर के साथ फोटो शेयर की, लिखा- हमने परिवार की बीच ‘रोका सेरेमनी’ के लिए हां कर दी August 08, 2020 at 02:08AM

भारतीय क्रिकेट टीम के स्पिनर युजवेंद्र चहल की शादी पक्की हो गई है। चहल ने सोशल मीडिया के जरिए यह जानकारी दी। साथ ही उन्होंने मंगेतर धनश्री वर्मा के साथ फोटो भी शेयर की। चहल ने लिखा- हमने परिवार की बीच ‘रोका सेरेमनी’ के लिए हां कर दी।

चहल के ट्वीट पर ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या और सुरेश रैना समेत कई खिलाड़ियों ने बधाई दी। आईपीएल की फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) ने भी बधाई देते हुए सलाह दी- रानी के सामने सरेंडर कर देना। वरना सिर्फ हार मिलेगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
भारतीय क्रिकेट टीम के स्पिनर युजवेंद्र चहल ने मंगेतर धनश्री वर्मा के साथ फोटो ट्विटर पर शेयर की।

हमने 'हां' कहा.. युजवेंद्र चहल की शादी पक्की हुई August 08, 2020 at 01:48AM

नई दिल्लीभारतीय स्पिनर युजवेंद्र चहल () के चाहने वालों के लिए बड़ी खबर है। इस करिश्माई स्पिनर की शादी पक्की हो गई है। उन्होंने इसका ऐलान सोशल मीडिया के माध्यम से किया है। चहल ने रोका सेरिमनी की तस्वीरें शेयर की हैं। उन्होंने गर्लफ्रेंड धनश्री वर्मा के साथ ट्विटर और इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा- हम लोगों ने हां कहा, अपने परिवार वालों के बीच...। चहल के इस पोस्ट को करते हुए उनके चाहने वालों के बीच बधाई देने की होड़ लग गई है।

'धोनी ने मुझे बताया है, कब तक खेलते रहेंगे क्रिकेट' August 08, 2020 at 01:33AM

मुंबईपूर्व भारतीय बल्लेबाज संजय मांजरेकर () ने शनिवार को खुलासा किया कि महेंद्र सिंह धोनी ( Retirement Plan) ने उन्हें कहा था कि जब तक वह टीम में सबसे तेज दौड़ने वाले खिलाड़ी को पछाड़ते रहेंगे, तब तक वह खुद को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के लिए फिट समझेंगे। महशूर कॉमेंटेटर मांजरेकर ने कहा कि दो बार के विश्व कप विजेता पूर्व कप्तान के साथ उनकी 2017 में भारतीय कप्तान विराट कोहली की शादी के दौरान अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनके भविष्य को लेकर चर्चा हुई थी। विराट की शादी के दौरान हुई थी बात मांजरेकर ने कहा, ‘विराट कोहली की शादी के दौरान मेरी उनसे थोड़ी बात हुई थी और उन्होंने कहा था कि जब तक मैं टीम में सबसे तेज दौड़ने वाले खिलाड़ी को हरा रहा हूं, तब तक मैं खुद को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट या उच्च स्तर के क्रिकेट में खेलने के लिए फिट समझूंगा।’ सचिन-धोनी सच्चे चैंपियन उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स के ‘क्रिकेट कनेक्टेड’ शो में कहा, ‘तेंडुलकर और धोनी जैसे लोग चैंपियन क्रिकेटर हैं। एक बार वे सार्वजनिक मंच पर पहुंच जाते हैं तो, आप कभी भी धोनी को सार्वजनिक मंच जैसे क्रिकेट के मैदान पर, थोड़ा सा भी अनफिट नहीं देखोगे या वह भाग नहीं पा रहा, ऐसा नहीं देखोगे।’ धोनी का प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में अंतिम मुकाबला न्यूजीलैंड के खिलाफ 2019 विश्व कप सेमीफाइनल रहा था। आईपीएल में धमाल मचाएंगे धोनी धोनी ने रांची में अभ्यास करना शुरू कर दिया था, वह इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में चेन्नै सुपर किंग्स (CSK) की कप्तानी की जिम्मेदारी संभालेंगे जिसका आयोजन 19 सितंबर से संयुक्त अरब अमीरात में होगा। मांजरेकर ने कहा, ‘वह बहुत अच्छा प्रदर्शन करेंगे और अंतरराष्ट्रीय स्तर की तुलना में आईपीएल में उसके इतने सफल और निरंतर होने का एक कारण यह भी है कि बतौर बल्लेबाज वह जानते हैं कि केवल चार से पांच गेंदबाज ही हैं, जिनके खिलाफ सतर्क होकर खेलना होगा।’ उन्होंने कहा, ‘आईपीएल में कुछ अच्छे गेंदबाज होते हैं और कुछ ज्यादा अच्छे नहीं होते। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आपके पास पांच बेहतरीन गेंदबाज होते हैं तो वह इनमें से चुनकर उनके खिलाफ आक्रामक खेलने में काफी अच्छा है।’

राम मंदिर: शमी की पत्नी को रेप की धमकी, पीएम से गुहार August 08, 2020 at 01:06AM

नई दिल्लीभारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां () अपने बेबाक बयानों के लिए जानी जाती हैं। कई बार उन्हें इस वजह से कट्टरपंथियों के गुस्से का शिकार भी होना पड़ा है। अक्सर उनके फोटोज और वीडियोज को लेकर उन्हें ट्रोल करते हैं। अब जब 5 अगस्त को अयोध्या में राम मंदिर के लिए पीएम मोदी ने भूमि पूजन किया तो उन्होंने सभी को बधाई दी और एकता का संदेश दिया। उनकी यह बात कुछ कट्टरपंथियों को यह बात नागवार गुजरी और लोगों ने उन्हें पहले तो ट्रोल किया फिर रेप और जान से मारने की धमकी देने लगे। इस बात से परेशान हसीन ने एक और इंस्टाग्राम पोस्ट लिखते हुए देश के पीएम और होम मिनिस्टर से मदद की गुहार लगाई है। बता दें कि हसीन का शमी से फिलहाल रिश्ता खराब चल रहा है और इस वजह से भी वह लागों के निशाने पर रहती हैं। उन्होंने लिखा- 5 अगस्त को जब अयोध्या में श्रीराम मंदिर का भूमिपूजन हुआ तो मैंने देश के समस्त हिन्दू समाज को मुबारकबाद दी, क्योंकि हिन्दू समाज भी हम मुस्लिम समाज के त्योहारों पर हमें बधाई देता है। लेकिन कुछ कट्टरपंथियों को यह नागवार गुजरा और उन्होंने मुझे सोशल मीडिया पर गालियां, जान से मारने व रेप तक करने की धमकियां दी। हसीन ने पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, बंगाल की सीएम ममता बनर्जी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से मामले का संज्ञान लेने का अनुरोध किया है। उन्होंने लिखा- देश के पीएम श्री नरेंद्र मोदी जी, गृह मंत्री श्री अमित शाह जी, मुख्यमंत्री सुश्री ममता बनर्जी जी तथा मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी से अनुरोध है कि प्रशासन को इस मामले पर संज्ञान लेने का आदेश दें। हम सर्वधर्म समभाव रखने वाले देश के निवासी हैं, जहां ऐसी बात बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है और इससे मैं बेहद दुखी हूं।

LIVE: इंग्लैंड vs पाकिस्तान चौथा दिन @ मैनचेस्टर August 08, 2020 at 12:04AM

मैनचेस्टर पाकिस्तान के खिलाफ खेली जा रही 3 टेस्ट मैच की सीरीज के पहले टेस्ट में पहली पारी के आधार पर पिछड़ने के बाद इंग्लैंड के तेज गेंदबाजों ने अपनी दमदार बोलिंग के दम पर मेजबान टीम की एक बार फिर वापसी करा दी। पाकिस्तान ने चौथे दिन दूसरी पारी में सभी विकेट खोकर विकेट पर 169 रन बनाए। इस तरह से इंग्लैंड को मैच जीतने के लिए 277 रनों का लक्ष्य मिला है। इंग्लैंड ने बिना किसी विकेट के नुकसान पर 5 रन बना लिए हैं। रोरी बर्न्स और डोम सिबले क्रीज पर हैं। पाकिस्तान ने दूसरी पारी में बनाए 169 रन चौथे दिन का खेल पाकिस्तान के 8 विकेट पर 137 रनों से आगे शुरू हुआ और 169 रन तक पहुंचते-पहुंचते उसके दोनों विकेट गिर गए। यासिर शाह को 33 रनों के निजी स्कोर पर स्टुअर्ट ब्रॉड ने किया, जबकि नसीम शाह को जोफ्रा आर्चर ने 4 रन पर पविलियन भेजा। इस तरह से पाकिस्तान के पास कुल 276 रनों की बढ़त थी और इंग्लैंड को 277 रनों का लक्ष्य मिला। इंग्लैंड के लिए स्टुअर्ट ब्रॉड ने सबसे अधिक 3 विकेट झटके, जबकि क्रिस वोक्स और बेन स्टोक्स को दो-दो विकेट मिले। पाकिस्तान के लिए सबसे अधिक यासिर ने 33 रन बनाए। तीसरे दिन के खेल का रोमांच इससे पहले पाकिस्तान के पहली पारी के 326 रन के जवाब में इंग्लैंड की टीम 219 रन पर आउट हो गई जिससे मेहमान टीम को पहली पारी में 107 रन की बढ़त मिल गई। पाकिस्तान की दूसरी पारी इंग्लैंड के अनुशासित गेंदबाजी आक्रमण के सामने चरमरा गई। उसने आठ विकेट 137 रन पर गंवा दिए और अब उसके पास कुल 244 रन की बढ़त है, जबकि दो दिन का खेल बाकी है। पहली पारी में करियर का सर्वश्रेष्ठ शतकीय स्कोर बनाने वाले सलामी बल्लेबाज शान मसूद दूसरे ही ओवर में खाता खोले बिना पविलियन लौट गए। उन्हें स्टुअर्ट ब्रॉड ने विकेट के पीछे जोस बटलर के हाथों लपकवाया। क्रिस वोक्स ने कप्तान अजहर अली (18) और (पांच) को पविलियन भेजा। वहीं आबिद अली को डोम बेस ने आउट किया जिनका कैच वोक्स ने लपका। असद शफीक 29 रन बनाकर रन आउट हो गए। इंग्लैंड के लिए ब्रॉड, वोक्स और स्टोक्स ने दो-दो विकेट लिए।

दूसरी पारी में पाकिस्तान टीम 169 रन पर ऑलआउट, इंग्लैंड को मैच जीतने के लिए 277 रन का टारगेट August 08, 2020 at 12:18AM

इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच 3 टेस्ट की सीरीज का पहला मैच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेला जा रहा है। मैच के चौथे दिन पाकिस्तान की दूसरी पारी 169 रन पर ऑलआउट हो गई। इससे पहले पाकिस्तान ने पहली पारी में 326 रन बनाए थे। इसके बाद इंग्लैंड को 219 रन पर ऑलआउट कर दिया। इस लिहाज से मैच जीतने के लिए इंग्लिश टीम को 277 रन का टारगेट मिला है।

पाकिस्तान के लिए दूसरी पारी में असद शफीक ने 29 और मोहम्मद रिजवान ने 27 रन की पारी खेली। इंग्लैंड के लिए स्टुअर्ट ब्रॉड ने 3 विकेट लिए, जबकि क्रिस वोक्स और बेन स्टोक्स को 2-2 विकेट मिले। एक सफलता डॉम बेस को मिली। क्रिस वोक्स ने पाकिस्तानी कप्तान अजहर अली (18) और बाबर आजम (5) को आउट किया।

पाकिस्तान की खराब शुरुआत
दूसरी पारी में पाकिस्तान ने 6 रन पर ही पहला विकेट गंवा दिया। पहली पारी में शतक लगाने वाले शान मसूद बगैर खाता नहीं खोल सके और स्टुअर्ट ब्रॉड की बॉल पर जोस बटलर के हाथों कैच आउट हो गए। इसके बाद आबिद अली भी 20 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। डॉम बेस की बॉल पर क्रिस वोक्स ने उनका कैच लिया।

इंग्लैंड के ओली पोप ने 62 रन की पारी खेली
इंग्लैंड की पहली पारी में ओली पोप ने सबसे ज्यादा 62 और जोस बटलर ने 38 रन की पारी खेली। वहीं, पाकिस्तान के लिए लेग स्पिनर यासिर शाह ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए। इनके अलावा शादाब खान और मोहम्मद अब्बास को 2-2 विकेट मिले। नसीम शाह और शाहीन अफरीदी ने भी 1-1 विकेट अपने नाम किया।

पहली पारी में इंग्लैंड ने 12 रन पर 3 विकेट गंवा दिए थे
पहली पारी में इंग्लैंड की शुरुआत खराब रही और 12 रन पर ही 3 विकेट गंवा दिए। चौथा विकेट 62 रन पर गिरा। सबसे पहले रोरी बर्न्स (4 रन) को शाहीन अफरीदी ने एलबीडब्ल्यू किया। इसके बाद मोहम्मद अब्बास ने डॉम सिबली (8 रन) को एलबीडब्ल्यू और फिर बेन स्टोक्स को शून्य पर बोल्ड किया। जो रूट भी 14 रन बनाकर यासिर शाह की बोल पर मोहम्मद रिजवान के हाथों कैच आउट हुए।

पाकिस्तान ने पहली पारी में 326 रन बनाए
मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी थी। इसके बाद टीम ने पहली पारी में ओपनर शान मसूद के 156 रन की पारी के बदौलत 326 रन का स्कोर खड़ा किया। शान के टेस्ट करियर का यह बेस्ट स्कोर है। उनके अलावा बाबर आजम ने 69 और शादाब खान ने 45 रन की पारी खेली। शान ने बाबर के साथ तीसरे विकेट के लिए 96 और फिर शादाब के साथ छठे विकेट के लिए 105 रन की पार्टनरशिप की थी।

इंग्लैंड के लिए जोफ्रा आर्चर और स्टुअर्ट ब्रॉड ने 3-3 विकेट लिए। इनके अलावा क्रिस वोक्स को 2 और जेम्स एंडरसन, डॉम बेस को 1-1 विकेट मिला।

शान ने टेस्ट करियर का बेस्ट स्कोर बनाया
शान मसूद ने लगातार तीसरा शतक लगाया है। ऐसा करने वाले वे छठे पाकिस्तानी प्लेयर हैं। सबसे पहले जहीर अब्बास ने 1982-83 में लगातार तीन शतक जड़े थे। शान ने इससे पहले इसी साल फरवरी में बांग्लादेश के खिलाफ 100 और दिसंबर 2019 में श्रीलंका के खिलाफ 135 रन की पारी खेली थी। शान के टेस्ट करियर का 156 रन बेस्ट स्कोर है।

दोनों टीमें:
पाकिस्तान: शान मसूद, आबिद अली, अजहर अली (कप्तान), बाबर आजम, असद शफीक, मोहम्मद रिजवान, शादाब खान, यासिर शाह, मोहम्मद अब्बास, शाहिन अफरीदी और नसीम शाह।
इंग्लैंड: रोरी बर्न्स, डॉम सिबली, जो रूट (कप्तान), बेन स्टोक्स, ओली पोप, जोस बटलर, क्रिस वोक्स, डॉम बेस, जोफ्रा आर्चर, स्टुअर्ट ब्रॉड और जेम्स एंडरसन।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने पाकिस्तान के 3 खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा।

स्पोर्ट्स वियर कंपनी प्यूमा रेस में सबसे आगे, बीसीसीआई ने नए टेंडर में पिछले के 88 लाख के मुकाबले हर मैच के लिए बेस प्राइज 61 लाख रु. तय की August 07, 2020 at 11:53PM

बीसीसीआई ने टीम इंडिया के लिए नए किट स्पॉन्सर की तलाश शुरू कर दी है। इस रेस में जर्मनी की स्पोर्ट्स वियर कंपनी प्यूमा सबसे आगे है। एडिडास ने भी स्पॉन्सरशिप राइट्स हासिल करने में रुचि दिखाई है। हालांकि, बीसीसीआई की कम बोली लगाने के ऑफर के बाद भी नाइकी दोबारा टेंडर प्रोसेस में शामिल होगी या नहीं, यह अभी साफ नहीं है।

बोर्ड ने नए टेंडर में बेस प्राइज घटा दी है। पिछली बार के 88 लाख रुपए के मुकाबले इस बार हर मैच के लिए बेस प्राइज 61 लाख रुपए तय की है।

नाइकी ने 4 साल पहले 370 करोड़ में डील की थी
नाइकी ने 2016 में बोर्ड से 370 करोड़ रुपए में 4 साल की डील की थी। इसके तहत कंपनी बोर्ड को हर मैच के लिए 88 लाख रुपए फीस और 30 करोड़ की रॉयल्टी भी देती थी।

प्यूमा किट स्पॉन्सरशिप की रेस में आगे

बीसीसीआई के एक अधिकारी ने न्यूज एजेंसी को बताया कि प्यूमा ने 1 लाख रुपए फीस चुकाकर इन्विटेशन टू टेंडर (आईटीटी) खरीदा है। बीडिंग डॉक्यूमेंट खरीदने का मतलब यह नहीं है कि प्यूमा स्पॉन्सरशिप हासिल करने के लिए बोली लगाएगी। हालांकि, कंपनी के आईटीटी खरीदने से साफ है कि उसकी टीम इंडिया का स्पॉन्सर बनने में रूचि है।

मर्चेंडाइजिंग पार्टनर बनने के लिए एडिडास बोली लगा सकता है

इसके अलावा एडिडास ने भी किट स्पॉन्सरशिप के रूचि दिखाई है। हालांकि, कंपनी बीडिंग में हिस्सा लेगी या नहीं, यह अभी साफ नहीं है। जानकारों के मुताबिक, यह जर्मन कंपनी ऑफिशियल मर्चेंडाइजिंग पार्टनर बनने के लिए अलग से निकाले गए टेंडर में जरूर बोली लगा सकती है। हालांकि, एक्सक्लूसिव मर्चेंडाइज प्रोडक्ट की बिक्री इस पर भी निर्भर करती है कि कंपनी के कितने एक्सक्लूसिव स्टोर या बिक्री केंद्र हैं।

प्यूमा और एडिडास की भारत में मौजूदगी मजबूत

इस मामले में प्यूमा और एडिडास दोनों की स्थिति मजबूत है। प्यूमा के देश में 350 से अधिक, जबकि एडिडास के 450 आउटलेट हैं। प्यूमा ने आईपीएल के जरिए भारतीय बाजार में अपनी पकड़ बनाई है। इस ब्रांड से टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और बल्लेबाज केएल राहुल भी जुड़े हुए हैं। ऐसे में प्यूमा की कोशिश होगी कि वह टेंडर हासिल करे।

बीसीसीआई को बड़ी डील मिलना मुश्किल
स्पॉन्सरशिप मामले से जुड़े एक मार्केट एक्सपर्ट ने न्यूज एजेंसी को बताया कि कोरोना के कारण पहले से ही बाजार की हालात अच्छी नहीं है। ऐसे में अगर कोई नई कंपनी 200 करोड़ रुपए की बोली लगाकर 5 साल के लिए बीसीसीआई से किट स्पॉन्सरशिप राइट्स हासिल करती है, तो किसी को हैरानी नहीं होगी। यह नाइकी द्वारा 5 साल की डील के लिए चुकाई गई पिछली रकम से काफी कम होगा।

उन्होंने कहा कि देखिए बोर्ड ने नाइकी को पेशकश की जो उसने ठुकरा दी। इसके मायने यही हैं कि या तो उसकी रुचि नहीं है या वह स्पॉन्सरशिप राइट्स हासिल करने के लिए और कम की बोली लगाना चाहता है।

बीसीसीआई ने कुछ दिन पहले टेंडर प्रोसेस शुरू की
बीसीसीआई ने कुछ दिन पहले ही टीम इंडिया के लिए नया किट स्पॉन्सर तय करने के लिए टेंडर प्रोसेस शुरू की है। बीसीसीआई के मुताबिक, इन्विटेशन टू टेंडर (आईटीटी) के तहत जीतने वाले बिडर को किट स्पॉन्सर और ऑफिशियल मर्चेंडाइजिंग पार्टनर बनने का अधिकार मिल जाएगा।

आईटीटी के अंदर टेंडर की पात्रता, शर्तें और कंडीशंस की जानकारी दी गई है। इसे 1 लाख रुपए की फीस चुकाकर 26 अगस्त तक खरीदा जा सकता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
बीसीसीआई ने कुछ दिन पहले ही टीम इंडिया के लिए नया किट स्पॉन्सर स्पॉन्सर ढूंढने के लिए टेंडर प्रोसेस शुरू की है। 26 अगस्त तक डॉक्यूमेंट्स खरीदे जा सकते हैं। - फाइल

हार्दिक के बेटे का कहां है करियर, केएल राहुल ने बताया August 07, 2020 at 11:48PM

नई दिल्ली मां-बाप अपने बच्चे के पैदा होने के बाद से ही उनके करियर की चिंता करने लग जाते हैं। हाल ही पैरेंट बने (Hardik Pandya) और उनकी पत्नी () फिलहाल शायद इस बारे में नहीं सोच रहे होंगे। लेकिन हार्दिक के बेटे के चाचा यानी पंड्या के दोस्त और साथी खिलाड़ी () को अपने भतीजे के करियर की चिंता हो गई है। केएल राहुल ने हार्दिक के नवजात बेटे के लिए करियर का टारगेट भी सेट कर दिया है। उन्होंने हार्दिक के बड़े भाई क्रुणाल पंड्या () को कहा है कि वह अपने भतीजे को इसे पूरा करने के लिए अभी से प्रेरित करना शुरू कर दें। क्रुणाल पंड्या ने हाल ही में हार्दिक के बेटे का एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था। इस वीडियो में वह बच्चे को गोद में लिए खेल रहे हैं। क्रुणाल ने इस वीडियो को पोस्ट करते हुए इसे कैप्शन दिय, 'आओ क्रिकेट पर बात करते हैं।' केएल राहुल ने इसी वीडियो पर कॉमेंट करते हुए लिखा, 'कृपया उसे बता दो कि उसे फास्ट बोलिंग ऑलराउंडर बनना है।' इस कॉमेंट के साथ राहुल ने प्रार्थना करने वाला इमोजी भी बनाया है। अब यह नहीं पता कि आखिर राहुल हार्दिक के बेटे को फास्ट बोलिंग ऑलराउंडर ही क्यों बनाना चाहते हैं। वैसे टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या भी मीडियम पेसर खिलाड़ी हैं, जो शानदार बल्लेबाजी के साथ मुख्य तेज गेंदबाजों को सहायता देने के लिए मीडियम पेस बोलिंग में लंबे-लंबे स्पेल फेंकते हैं। वहीं उनके बड़े भाई भी ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं, जो लेफ्टआर्म स्पिन बोलिंग करते हैं।

सितंबर में ट्रेनिंग शुरू करेंगे शाकिब, वापसी पर निगाहें August 07, 2020 at 11:08PM

ढाका बांग्लादेश के ऑलराउंडर () अगले महीने से सावर में बीकेएसपी में ट्रेनिंग पर वापसी करेंगे। शाकिब की नजरें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी पर रहेंगी। बाएं हाथ के इस खिलाड़ी पर आईसीसी की भ्रष्टाचार रोधी नियम के उल्लंघन के कारण दो साल का प्रतिबंध लगा था, जो 29 अक्टूबर 2020 को खत्म हो रहा है। शाकिब इस समय अपने परिवार के साथ अमेरिका में हैं और वह अगस्त के अंत में ढाका आने की योजना बना रहे हैं ताकि वह कैम्प में हिस्सा ले सकें। शाकिब के मेंटॉर नजमुल अबेदीन ने ईएसपीएनक्रिकइंफो से कहा, 'शाकिब अगले महीने बीकेएसपी आएंगे, जहां उनको प्रशिक्षक और ट्रेनर उपलब्ध रहेंगे। हमारे पास ऐसे कोच हैं जो कैम्प में ही रह रहे हैं इसलिए हम उनके साथ काम कर सकते हैं। शाकिब को हर चीज उपलब्ध होगी।' शाकिब ने अपने देश के लिए 56 टेस्ट मैच खेले हैं। इसके अलावा उन्होंने अपने देश के लिए 206 वनडे और 76 टी-20 मैच खेले हैं। पिछले साल इंग्लैंड में हुए वर्ल्ड कप में उन्होंने टीम के लिए दमदार प्रदर्शन किया था।

ENGvsPAK- हम पाकिस्तान को हरा सकते हैं: क्रिस वोक्स August 07, 2020 at 10:04PM

मैनचेस्टर इंग्लैंड के तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स () का कहना है कि उनकी टीम ने पहले भी असंभव लगने वाली परिस्थितियों से निकलकर जीत दर्ज की है। उन्हें विश्वास है कि पाकिस्तान को पहले टेस्ट में हराने में वे कामयाब रहेंगे। पाकिस्तान के पास 244 रन की बढ़त हो गई है और ओल्ड ट्रैफर्ड में एक ही बार यह लक्ष्य हासिल किया जा सका है। इंग्लैंड ने पिछले साल हार की कगार पर पहुंचकर वर्ल्ड कप फाइनल और हेडिंग्ले टेस्ट जीता था। वोक्स ने बीबीसी स्पोर्टस से कहा, 'आप कई रेकॉर्ड और लक्ष्य हासिल करने के बारे में सुनेंगे लेकिन सभी रेकॉर्ड टूटते हैं। हमने ऐसे मैच भी जीते हैं, जिनमें हमें हारा हुआ माना जा रहा था। हम ऐसा फिर कर सकते हैं।'

अगर दर्शक आ सकेंगे तो MCG पर ही होगा बॉक्सिंग डे टेस्ट: हॉक्ले August 07, 2020 at 10:43PM

मेलबर्न क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कहा है कि कोरोनावायरस (Coronavirus) के बढ़ते मामलों के चलते उन्हें भारत और आस्ट्रेलिया () के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड () पर खेले जाने वाले बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच ( Boxing Day Test) को कहीं और स्थानांतरित करना है या नहीं, इस पर फैसला लेने के लिए उनके पास पर्याप्त समय है। विक्टोरिया इस समय कोविड-19 (Covid- 19) की जद में है और इसी कारण मेलबर्न दूसरे शहरों की अपेक्षा महामारी से निपटने में देश के बाकी शहरों से पीछे है। इसी कारण इस शहर के टूर्नमेंट्स की मेजबानी को लेकर संदेह है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) निक हॉक्ले ने कहा, 'यह इस बात पर निर्भर है कि क्या एमसीजी में दर्शक आ सकते हैं, तो हम एमसीजी में खेलेंगे। इस समय जो पाबंदियां लगी हैं, हमें उम्मीद है कि वह जल्दी हटेंगीं और स्थिति बेहतर होगी और लोग बाहर आ जा सकें और लाइव टूर्नमेंट्स की वापसी हो सके।' उन्होंने कहा, 'हम बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच को लेकर पूरी तरह से तैयारी कर रहे हैं। इस उम्मीद के साथ की हम एक समय सामान्य स्थिति में पहुंच सकेंगे। यह ऑस्ट्रेलिया खेल कैलेंडर के सबसे अहम कार्यक्रमों में से एक है।' भारत को इस साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है, जहां वे 4 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। यह मैच गाबा, एडिलेड ओवल, एमसीजी और सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) में खेले जाएंगे।

मेलबर्न में कोरोना के बढ़ते केस के कारण सिडनी में 26 दिसंबर से हो सकता है बॉक्सिंग-डे टेस्ट, ऐसा हुआ तो इस मैदान पर सीरीज के लगातार 2 टेस्ट खेले जाएंगे August 07, 2020 at 10:19PM

मेलबर्न में कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण इस साल 26 दिसंबर को भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाला बॉक्सिंग डे टेस्ट सिडनी में खेला जा सकता है। ऐसा हुआ, तो इस मैदान पर सीरीज के लगातार दो टेस्ट खेले जाएंगे। दोनों देशों के बीच इस साल 3 दिसंबर से 4 टेस्ट की सीरीज खेली जानी चाहिए।

सीरीज के शेड्यूल के मुताबिक, दोनों देशों के बीच तीसरा टेस्ट मेलबर्न में 26-30 दिसंबर तक होना है, जबकि चौथा सिडनी में 3-7 जनवरी तक होगा। सिडनी ने बॉक्सिंग-डे टेस्ट की मेजबानी की पेशकश की है। क्रिसमस के अगले दिन 26 दिसंबर को होने वाले मैच को बॉक्सिंग डे टेस्ट कहा जाता है। जबकि साल का पहला मैच न्यू ईयर टेस्ट कहलाता है।

बॉक्सिंग-डे टेस्ट की मेजबानी मिली तो खुशी होगी: शेफर्ड

सिडनी क्रिकेट ग्राउंड ट्रस्ट चेयरमैन टोनी शेफर्ड ने सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड से कहा कि हम बॉक्सिंग-डे टेस्ट की मेजबानी करके काफी खुश होंगे। क्योंकि यह बड़ा स्पोर्ट्स इवेंट है। यह सिडनी शहर और यहां के लोगों के लिए भी अच्छा होगा। अगर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) इसके लिए तैयार होता है, तो हम इस मैच को होस्ट करने के लिए पूरी तरह सक्षम हैं।

शेफर्ड ने कहा कि सिडनी में काफी बड़ी संख्या में भारतीय रहते हैं। ऐसे में अपनी टीम को खेलते देखना उन्हें भी अच्छा लगेगा, वो भी लगातार दो मैच में। यह उनके लिए सुनहरा मौका होगा।

न्यू साउथ वेल्स ने भी सिडनी की मेजबानी का समर्थन किया

सिडनी का दावा इसलिए भी मजबूत है, क्योंकि न्यू साउथ वेल्स स्टेट के डिप्टी प्रीमियर जॉन बारिलारो ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और विक्टोरिया प्रांत के ऑफिशियल्स को चिठ्ठी लिखकर बॉक्सिंग-डे टेस्ट की मेजबानी सिडनी को देने के लिए कही है। दरअसल, मेलबर्न विक्टोरिया की राजधानी है। इधर, सीए जल्द ही इस मसले पर मीटिंग करेगा और इसमें बॉक्सिंग-डे टेस्ट मेलबर्न की बजाय किसी दूसरे शहर में शिफ्ट करने पर फैसला हो सकता है।

एडिलेड और पर्थ को भी बॉक्सिंग-डे टेस्ट की मेजबानी मिल सकती है

ऑस्ट्रेलियाई बोर्ड सिडनी के अलावा एडिलेड और पर्थ में भी बॉक्सिंग-डे टेस्ट कराने की संभावनाएं टटोल सकती है। इन दोनों शहरों में कोरोना के एक्टिव केस कम हैं। वहीं, दोनों स्टेडियम के पास ही अच्छे होटल्स हैं। जहां टीमें ठहर सकती हैं और उन्हें बहुत ज्यादा ट्रैवल भी नहीं करना पड़ेगा।

ऑस्ट्रेलिया में होने वाला टी-20 वर्ल्ड कप अब 2022 में होगा

कोरोना के कारण क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की आर्थिक स्थिति पहले से ही खराब है। उसके लिए टीम इंडिया का दौरा अहम है। ऑस्ट्रेलियाई बोर्ड को पहले ही टी-20 वर्ल्ड कप टलने के कारण काफी नुकसान हुआ है। ऑस्ट्रेलिया में इस साल अक्टूबर-नवंबर में टी-20 वर्ल्ड कप होना था। अब यह टूर्नामेंट 2022 में यहां होगा।

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 दिसंबर से 4 टेस्ट की सीरीज

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच इस साल दिसंबर में 4 टेस्ट की सीरीज खेली जानी है। पहला टेस्ट 3-7 दिसंबर तक ब्रिसबेन, दूसरा 11-15 दिसंबर तक एडिलेड, तीसरा 26-30 दिसंबर मेलबर्न और चौथा 3-7 जनवरी तक सिडनी में खेला जाएगा। भारतीय टीम विदेश में अपना पहला डे-नाइट टेस्ट 11 दिसंबर को एडिलेड में खेलेगी। टीम इंडिया ने अपना पहला डे-नाइट टेस्ट बांग्लादेश के खिलाफ 22 नवंबर 2019 को कोलकाता में खेला था। इस मैच में भारत ने पारी और 46 रन से जीता था।

पिछली बार भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 2-1 हराया था

पिछली बार 2018 के आखिर में भी दोनों देशों के बीच 4 टेस्ट की सीरीज खेली गई थी। तब भारत ने ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में 2-1 से हराया था। टीम इंडिया की ऑस्ट्रेलिया में यह पहली टेस्ट सीरीज जीत थी। भारत ने ऑस्ट्रेलिया में अब तक 12 में से 8 सीरीज हारीं और 3 ड्रॉ खेली हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पिछली बार 2018 के आखिर में भी भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 टेस्ट की सीरीज खेली गई थी। तब भारत ने ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में 2-1 से हराया था। -फाइल

टीम इंडिया किट स्पॉन्सर: प्यूमा दौड़ में, एडिडास भी कूदेगा August 07, 2020 at 09:39PM

नई दिल्ली जर्मनी की खेल सामान और फुटवियर निर्माता कंपनी () भारतीय क्रिकेट टीम के किट प्रायोजन () अधिकार खरीदने की दौड़ में सबसे आगे है, जबकि उसकी प्रतिद्वंद्वी कंपनी () भी दौड़ में शामिल हो सकती है। इसकी अभी पुष्टि नहीं हो सकी है कि नाइके (Nike) दोबारा बोली लगाएगा या नहीं। वह बीसीसीआई की कम बोली लगाने की पेशकश ठुकरा चुका है। नाइके ने 2016 से 2020 के लिए 370 करोड़ (प्लस 30 करोड़ रॉयल्टी) दिए थे। बोर्ड के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, 'मैं इसकी पुष्टि करता हूं कि प्यूमा ने आईटीटी (निविदा आमंत्रण) दस्तावेज खरीदे हैं, जिनकी कीमत एक लाख रुपये है। इसे खरीदने का मतलब हालांकि यह नहीं है कि वह बोली लगाने ही जा रहे हैं। प्यूमा ने बोली लगाने में वाकई दिलचस्पी दिखाई है।' समझा जाता है कि एडिडास ने भी इसमें रुचि जताई है लेकिन अभी यह पता नहीं चल सका है कि वह प्रायोजन अधिकारी के लिए बोली लगाएगा या नहीं। कुछ का मानना है कि जर्मन कंपनी मर्चेंडाइस उत्पादों के लिए स्वतंत्र रूप से बोली लगा सकती है, जिसके लिए अलग निविदा होगी। उत्पादों की बिक्री इस पर भी निर्भर करती है कि कंपनी के कितने एक्सक्लूसिव स्टोर या बिक्री केंद्र हैं। प्यूमा के 350 से ज्यादा एक्सक्लूसिव स्टोर हैं, जबकि एडिडास के 450 से ज्यादा आउटलेट हैं। एक विशेषज्ञ ने कहा, 'अगर कोई नई कंपनी पांच साल के लिए करीब 200 करोड़ रुपये की बोली लगाकर अधिकार खरीद लेती है तो कोई हैरानी नहीं होगी। यह नाइके द्वारा चुकाई गई पिछली रकम से काफी कम होगा।' उन्होंने कहा, 'बोर्ड ने पहले नाइके को पेशकश की जो उसने ठुकरा दी। इसके मायने है कि या तो उसकी रुचि नहीं है या वह और कम दाम की बोली लगाना चाहता है।' प्यूमा की पिछले कुछ साल में भारतीय बाजार में दिलचस्पी बढ़ी है, खासकर आईपीएल के जरिए और अब भारतीय कप्तान विराट कोहली तथा स्टार बल्लेबाज केएल राहुल इसके ब्रांड दूत हैं। बीसीसीआई ने पिछले चक्र में प्रति मैच बोली की बेसप्राइज 88 लाख रुपये रखी थी, जो घटाकर 61 लाख रुपये कर दी गई है।

महिला टेनिस: पालेर्मो ओपन के सेमीफाइनल में पेट्रा मार्टिक August 07, 2020 at 09:20PM

रोम टॉप सीड () ने बेलारूस की () को 7-6 (5), 7-6 (3) से हरा कर () के महिला एकल वर्ग के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, क्रोएशिया की पेट्रा सेमीफाइनल में एंटे कोंटेविट से भिड़ेंगी, जिन्होंने इटली की युवा खिलाड़ी इलिसाबेटा कोकासियारेटो को 6-1, 4-6, 6-1 से मात दी। कोंटेविट ने शुक्रवार को हुए मैच के बाद कहा कि पेट्रा के खिलाफ खेलने को तैयार हैं। उन्होंने कहा, 'मैं लंबे समय से फिटनेस पर काम कर रही थी। एक-डेढ़ महीने से मैं काफी टेनिस खेल रही हूं।' कोविड-19 के बाद यह टूर्नर्मेंट डब्ल्यूटीए का पहला टूर है। यहां खिलाड़ियों और अधिकारियों का हर चौथे दिन टेस्ट किया जा रहा है। एक बार जब एक खिलाड़ी का टेस्ट पॉजिटिव आता है तो उसे एक सप्ताह के लिए टूर्नामेंट से बाहर होना होगा।

इमरान कहते थे गावसकर से सीखो बैटिंग: रमीज राजा August 07, 2020 at 08:18PM

नई दिल्ली भारत और पाकिस्तान के बीच खेल के मैदान पर प्रतिद्वंद्विता हमेशा ही चरम पर रही है। दोनों देशों के खिलाड़ी एक-दूसरे को पर हावी होने के लिए पूरी जी जान लगा देते हैं। लेकिन जब विरोधी टीम के खिलाड़ी एक-दूसरे के खेल की प्रशंसा करते हैं, तब बात का अलग ही प्रभाव दिखाई देता है। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान () भी () की बैटिंग के जबरदस्त प्रशंसक थे। उन्होंने तब अपनी टीम के युवा ओपनर () को दी सलाह दी थी कि वह गावसकर से बैटिंग सीखें। रमीज राजा ने स्पोर्ट्सकीड़ा को दिए एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया। राजा ने बताया कि यह बात 1986-87 की है। उन्होंने कहा, 'जब मैं पहली बार भारत दौरे पर पाकिस्तान टीम के साथ खेलने आया था। यह पहला मौका था, जब मैं दुनिया के सबसे बड़े बल्लेबाज को इतने करीब से खेलते हुए देख रहा था। यहां इमरान खान ने मुझे कहा कि मैं उन्हें खेलते हुए देखूं और उनसे सीखूं। यदि इमरान आपसे कहें कि वह दुनिया के बेस्ट बल्लेबाज हैं तो आप उन्हें गौर से देखते हैं।' क्रिकेटर से कॉमेंटेटर बने रमीज राजा ने कहा, 'जब मैं पहली बार गावसकर से मिला तो वह मुझे गॉड की तरह लगे। मैं शॉर्ट लेग पर खड़ा था। इमरान खान, सुनील गावसकर को आउट करने की भरपूर कोशिश कर रहे थे। गावसकर ऑफ स्टंप के बाहर की गेंदों को छोड़ रहे थे और सही गेंद का इंतजार कर रहे थे।' रमीज बोले- इमरान ने तब बताया था, 'गावसकर इनस्विंग बॉल को भी आसानी से सीमा रेखा के बाहर पहुंचा रहे थे। जवाब में इमरान नाराज हो रहे थे। इसके बावजूद वह मुझे गावसकर से सीखने को कह रहे थे।' 57 वर्षीय इस पूर्व क्रिकेटर ने कहा, 'वह उनके पैड पर इनस्विंग गेंद फेंकते और गावसकर उसे आसानी से शॉर्ट लेग की तरफ चौके के लिए भेज देते। इमरान गावसकर पर गुस्सा करने की बजाए मुझे देखते क्योंकि मैं भी ओपनर था। वह मुझे कहते गावसकर से सीखो कैसे खेलते हैं फिर कुछ कड़वे शब्द बोलते।' रमीज ने कहा, 'मैं तब गावसकर के रन बनाने से नहीं सीख रहा था बल्कि इमरान खान की सलाह से सीख रहा था, क्योंकि वह भी गावसकर के जबरदस्त प्रशंसक थे।' बता दें सुनील गावसकर दुनिया के पहले बल्लेबाज थे, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 10 हजार रन बनाने का कीर्तिमान अपने नाम किया था।

अपना इंडियन लुक देख खूब खिलखिलाए डेविड वॉर्नर August 07, 2020 at 07:04PM

नई दिल्ली एक भारतीय क्रिकेट फैन की क्रिएटिविटी देखकर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज () खूब खिलखिला कर हंस रहे हैं। दरअसल इस फैन ने वॉर्नर के चेहरे को किसी और की तस्वीर पर लगा दिया है। फोटो एडिटिंग के बाद ऐसा लग रहा है, जैसे वॉर्नर कहीं से मुर्गा जीतकर लाए हैं। उनके एक हाथ में बल्ला है तो दूसरे में मुर्गा। गणेश गाना नाम के शख्स ने डेविड वॉर्नर की यह तस्वीर अपने टि्वटर अकाउंट पर शेयर की है। हाथ में बल्ला थामे वॉर्नर ने ब्लू जींस और मरून रंग की शर्ट पहनी हुई है। ऐसा लग रहा है, जैसे वह हाथ में मुर्गा पकड़े चल रहे हैं। इस शख्स ने इस तस्वीर पर कैप्शन में वॉर्नर को टैग करते हुए लिखा, 'डेविड भाई विल बी बैक' (डेविड भाई लौटेंगे।) वॉर्नर ने इस तस्वीर को देखा तो उनकी हंसी नहीं रुकी। उन्होंने इसे रीट्वीट कर दिया। इसके साथ ही उन्होंने लाफ्टर वाले 4 इमोजी भी यूज किए हैं। इसके अलावा वॉर्नर ने एक वीडियो भी शेयर किया है। 5 सेकंड के इस वीडियो में एक बच्चा एक पैर पर खड़ा होकर जंपिंग के कुछ अभ्यास कर रहा है। उसने सनराइजर्स हैदराबाद वाली जर्सी पहनी हुई है, जिस पर वॉर्नर लिखा हुआ है। वॉर्नर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, 'कितना अच्छा लग रहा है। इस अच्छे काम को जारी रखना प्यारे दोस्त।'