Saturday, January 11, 2020

महिला T20 वर्ल्ड कप: टीम का ऐलान, इन्हें मिला मौका January 11, 2020 at 09:20PM

मुंबईभारत ने 21 फरवरी से शुरू होने वाले आईसीसी महिला टी 20 विश्व कप के लिए 15 सदस्यीय टीम घोषित की और की अगुवाई वाली टीम में बंगाल की बल्लेबाज एकमात्र नया चेहरा हैं। टीम में और किसी नए चेहरे को शामिल नहीं किया गया है। वहीं हरियाणा की 15 साल की शेफाली वर्मा भी अपने पहले सत्र में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कुछ अच्छे प्रदर्शन के बाद पहली वैश्विक प्रतियोगिता में भाग लेंगी। रिचा को हाल ही में महिला चैलेंजर ट्रोफी में उनके अच्छे प्रदर्शन का फायदा मिला, जिन्होंने 26 गेंद में चार चौके और एक छक्के से 36 रन बनाए थे। चयनकर्ताओं ने T20 विश्व कप से पहले ऑस्ट्रेलिया में होने वाली त्रिकोणीय सीरीज के लिए भी 16 सदस्यीय टीम की घोषणा की, जिसमें नुजहत परवीन को 16 वें सदस्य के रूप में शामिल किया गया। यह टूर्नमेंट 31 जनवरी से शुरू हो रहा है और जिसमें तीसरी टीम इंग्लैंड है। विश्व टी 20 टीमहरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्ज, हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, वेदा कृष्णमूर्ति, रिचा घोष, तानिया भाटिया, पूनम यादव, राधा यादव, राजेश्वरी गायकवाड़, शिखा पांडे, पूजा वस्त्राकर और अरूधंति रेड्डी। त्रिकोणीय सीरीज (16 सदस्यीय) टीमहरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्ज, हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, वेदा कृष्णमूर्ति, रिचा घोष, तानिया भाटिया, पूनम यादव, राधा यादव, राजेश्वरी गायकवाड़ शिखा पांडे, पूजा वस्त्राकर, अरुंधति रेड्डी, नुजहत परवीन।

बुमराह वर्ष के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर, जानें क्या सम्मान January 11, 2020 at 09:03PM

नई दिल्लीटीम इंडिया के तेज गेंदबाज को पॉली उमरीगर पुरस्कार (बेस्ट इंटरनैशनल क्रिकेटर ऑफ द इयर 2018-19) से सम्मानित किया जाएगा। बुमराह को यह अवॉर्ड मुंबई में आज होने वाले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के वार्षिक पुरस्कार समारोह में वर्ष के सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर के लिए इस अवॉर्ड से नवाजा जाएगा। उनके अलावा इस समारोह में चेतेश्वर पुजारा और मयंक अंग्रवाल को सम्मानित किया जाएगा। वर्ल्ड के नंबर वन वनडे गेंदबाज बुमराह ने पिछले वर्ष जनवरी में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था। उसके बाद से उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा। उन्होंने साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और वेस्ट इंडीज में एक पारी में 5 या उससे अधिक विकेट (5 विकेट हॉल) लेकर इतिहास रचा। वह ऐसा करने वाले पहले एशियाई बोलर बने। उन्होंने बॉर्डार-गावसकर ट्रोफी, जो ऑस्ट्रेलिया में हुआ, में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2-1 से ऐतिहासिक जीत में अहम भूमिका निभाई थी। महिलाओं में पूनम को अवॉर्ड जसप्रीत बुमराह को पॉली उमरीगर अवॉर्ड के साथ-साथ 2018-19 में टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के लिए दिलीप सरदेसाई अवॉर्ड से भी मिलेगा। पुरुष टीम में जहां बुमराह को बेस्ट इंटरनैशनल क्रिकेटर ऑफ द इयर के लिए चुना गया है तो महिला टीम में पूनम यादव को यह अवॉर्ड दिया जाएगा। इन्में भी मिलेगा सम्मान पूर्व भारतीय कप्तान कृष्णमाचारी श्रीकांत और अंजूम चोपड़ा को क्रमश: कर्नल सीके नायुडू लाइफ टाइम अचीवमेंट और बीसीसीआई लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा। इन सभी के अलावा मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा और युवा सलामी बल्लेबाज मयंक अंग्रवाल को भी बीसीसीआइ सम्मानित करेगी।

बुमराह और पूनम यादव बेस्ट इंटरनेशनल क्रिकेटर, श्रीकांत को लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड January 11, 2020 at 08:33PM

खेल डेस्क. तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सलाना अवॉर्ड में बेस्ट इंटरनेशनल क्रिकेटर (2018-19) के लिए पॉली उमरीगर अवॉर्ड सम्मानित किया जाएगा। ये अवॉर्ड्स रविवार को मुंबई में दिए जाएंगे। महिलाओं में बेस्ट इंटरनेशनल क्रिकेटर ऑफ द ईयर (2018-19) का अवॉर्ड पूनम राउत को दिया जाएगा। उन्हें हाल ही में अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था।

पूर्व क्रिकेटर के. श्रीकांत को कर्नल सीके नायडू लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड दिया जाएगा। महिलाओं में अंजुम चोपड़ा को बीसीसीआई लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा।

बुमराह वनडे में दुनिया के नंबर-1 गेंदबाज
दुनिया के नंबर एक वनडे गेंदबाज बुमराह ने जनवरी 2018 में टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ डेब्यू किया था। वे दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज में एक पारी में पांच से ज्यादा विकेट लेने वाले इकलौते एशियाई गेंदबाज हैं। उन्होंने टेस्ट में 62 और वनडे में 103 विकेट लिए।

पुजारा, मयंक और शेफाली वर्मा को भी अवॉर्ड मिलेगा
चेतेश्वर पुजारा को 2018-19 में टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने के लिए दिलीप सरदेसाई अवॉर्ड दिया जाएगा। उन्होंने आठ टेस्ट में 52.07 की औसत से 677 रन बनाए थे। बेस्ट इंटरनेशनल डेब्यू के लिए मयंक अग्रवाल और शेफाली वर्मा (महिलाओं में) को सम्मानित किया जाएगा। मयंक ने नौ टेस्ट में तीन शतक और तीन अर्धशतक की मदद से 872 रन बनाए थे। उनका औसत 67.07 रहा। वहीं, शेफाली ने नौ टी-20 में 222 रन बनाए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
बुमराह ने टेस्ट में 62 और वनडे में 103 विकेट लिए।

हार्दिक का फिटनेस टेस्ट हुआ ही नहीं तो फेल कैसे: ट्रेनर January 11, 2020 at 08:34PM

के. श्रीनिवासराव, मुंबईभारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या का कोई फिटनेस टेस्ट नहीं हुआ है। यही नहीं, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने कभी उनसे फिटनेस टेस्ट के लिए कहा ही नहीं। यह ऑलराउंडर फिट है, लेकिन उनके ट्रेनर एस. ने फैसला किया है कि पंड्या को अपने गेंदबाजी कार्यभार का परीक्षण करने के लिए अभी प्रशिक्षण जारी रखना चाहिए। यह रजनीकांत का फैसला है कि पंड्या को अभी तक अंतरराष्ट्रीय मैचों में अधिक कार्यभार से बचना चाहिए। उन्होंने बताया, 'वह 100 फीसदी फिट हैं। इसमें कोई भी संदेह नहीं है। लेकिन, मैं नहीं चाहता कि इंटरनैशनल मैचों में वह लगातार कार्यभार लें। बीसीसीआई की ओर से पंड्या के लिए कोई भी फिटनेस टेस्ट आयोजित नहीं किया गया था। ऐसे में उनका टेस्ट में फेल संभव ही नहीं है।' बता दें कि पंड्या न्यू जीलैंड दौरे पर जाने वाली टीम में शामिल थे, लेकिन शनिवार को उनकी जगह को भेजने का फैसला किया गया। यही नहीं, वह सीनियर टीम में भी इस दौरे पर नहीं जा सकेंगे। पढ़ें- आराम से पास कर सकते हैं यो-यो टेस्ट रजनीकांत ने यो-यो टेस्ट के बारे में बात करते हुए कहा, 'सिर्फ इसलिए कि उन्होंने किसी फिटनेस टेस्ट में हिस्सा नहीं लिया है तो फिट नहीं हैं। ऐसा नहीं है। वह पूरी तरह से फिट हैं और यो-यो में 20 का स्कोर कर सकते हैं। वह टेस्ट के लिए जरूरी 20 मीटर रन भी कर रहे हैं। मैंने उन्हें खेलने से रोका इसकी वजह है बोलिंग।' ट्रेनर ने पंड्या की फिटनेस रिपोर्ट और डाटा बोर्ड को भेजा है। पढ़ें- फिटनेस टेस्ट में फेल होने की बात आई थी सामनेउल्लेखनीय है कि भारत ए को तीन लिस्ट ए मैचों और दो दिवसीय मैचों से पहले 50 ओवर के दो अभ्यास मैच खेलने हैं। इससे पहले बीसीसीआई के एक वरिष्ठ सूत्र ने नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर बताया था, ‘हार्दिक दो अनिवार्य फिटनेस परीक्षण में विफल रहे। उनके स्कोर स्वीकृत स्तर से काफी कम रहे जो साबित करता है कि वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के लिए फिट होने की स्थिति में नहीं हैं। इस स्थिति में वह भारत ए टीम के साथ नहीं जा सकते।’ पढ़ें- आज होना है भारतीय टीम का चयन भारत ए टीम के फिटनेस परीक्षण में ‘यो-यो’ टेस्ट शामिल नहीं है। चयनकर्ताओं ने बिना कोई रणजी ट्रोफी मैच खेले हार्दिक को भारत ए टीम में जगह दी गई थी। भारतीय टीम 24 जनवरी से शुरू होने वाले दौर में पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय, तीन वनडे और दो टेस्ट मैच खेलेगी। इस दौरे के लिए टीम का चयन रविवार को किया जाएगा।

ऑस्ट्रेलिया का धोनी बनना चाहता है यह खिलाड़ी January 11, 2020 at 05:26PM

मुंबईक्रिकेट जगत में हर कोई भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की फीनिशिंग स्किल्स का कायल हैं। अपनी ताबड़तोड़ बैटिंग से करीबी मुकाबलों में भारतीय टीम को जीत दिलाने की जो महारत उन्हें हासिल हैं, उसका अनुसरण ऑस्ट्रेलिया की वनडे टीम के वाइस कैप्टन और विकेटकीपर एलेक्स कैरी भी करना चाहते हैं। 28 बरस के कैरी ने कहा कि मुझे अभी भी अपने खेल में काफी सुधार करना है। मैं और बेहतर होने पर काम कर रहा हूं। उन्होंने कहा, 'मुझे पता है कि मैं मिडल या लोअर ऑर्डर में बैटिंग करूंगा। ऐसे में मेरी जिम्मेदारी ऑस्ट्रेलिया के लिए मैच को फिनिश करने की होगी। इस मामले में आप जब दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी को देखते हैं तो उनसे काफी कुछ सीख सकते हैं। मैं लकी हूं कि पिछले साल उनके (धोनी) खिलाफ खेलने का मौका मिला। जिस तरह से वह मैच के आखिर तक भारत को लेकर जाते हैं और जीत दिलाते रहे हैं, मैं भी वनडे मैचों में वैसा ही करना चाहता हूं।' पढ़ें- बुमराह, शमी के खिलाफ परीक्षा 29 वनडे मैच खेल चुके इस विकेटकीपर बैट्समैन ने कहा कि भारत के खिलाफ वनडे सीरीज काफी मुश्किल होगी खासकर जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी जैसे फास्ट बोलर्स के खिलाफ खेलना। एलेक्स ने कहा कि भारत में आने पर आपको पता होता है कि काफी कठिन मुकाबला होगा। हमें बीच के ओवरों में स्पिनर्स का काफी सामना करना होगा और आखिर के ओवरों में बुमराह और शमी सरीखे कुशल बोलर्स होंगे। पढ़ें- वनडे सीरीज मुश्किल हैपिछले साल हुए वनडे वर्ल्ड कप के 10 मैचों में 375 रन बनाने वाले कैरी ने कहा कि हमारे लिए वनडे सीरीज के तीन मुकाबले काफी मुश्किल होंगे। मैं इस बात को लेकर चिंतित नहीं हूं कि किस पोजिशन पर बैटिंग करूंगा। कई बार यह परिस्थितियों पर भी निर्भर करता है। उन्होंने कहा, ‘हमारे शीर्ष क्रम में (आरोन) फिंच, (डेविड) वॉर्नर, (स्टीव) स्मिथ और मार्नस लाबुशाने जैसे बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। पिछले साल पीटर हैंड्सकाम्ब ने शानदार प्रदर्शन किया था। मुझे लगता है मुझे पांचवें से सातवें क्रम में कहीं मौका मिलेगा।’

सचिन का वो 'ड्रीम मोमेंट' लॉरेस अवॉर्ड की रेस में January 11, 2020 at 05:55PM

लंदनपूर्व क्रिकेटर सहित 20 दावेदार 2000 से 2020 तक के सर्वश्रेष्ठ लॉरेस खेल लम्हे की दौड़ में शामिल हैं। भारत की 2011 वर्ल्ड कप में जीत के संदर्भ में तेंडुलकर से जुड़े लम्हे को ‘कैरीड ऑन द शोल्डर्स ऑफ ए नेशन’ शीर्षक दिया गया है। लगभग 9 साल पहले तेंडुलकर अपने छठे वर्ल्ड कप में खेलते हुए विश्व खिताब जीतने वाली टीम के सदस्य बने थे। भारतीय टीम के सदस्यों ने इसके बाद तेंडुलकर को कंधे में उठाकर मैदान का ‘लैप ऑफ आनर’ लगाया था और इस दौरान इस दिग्गज बल्लेबाज की आंखों से आंसू गिर रहे थे। भारत ने वर्ल्ड कप फाइनल में जीत तेंडुलकर के घरेलू मैदान मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में दर्ज की। उसने एशिया की ही टीम श्रीलंका को हराते हुए दूसरी बार विश्व चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया था। छठी बार वर्ल्ड कप खेलने उतरे थे सचिन उल्लेखनीय है कि महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारतीय टीम ने जिस 2011 में वन डे में मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में विश्व कप जीता था वह सचिन का छठा विश्व कप था। उससे पहले वे 2003 में फाइनल खेले थे, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। 17 फरवरी को अवॉर्ड विजेताओं की घोषणा बर्लिन में होगी। फैंस 10 जनवरी से 16 फरवरी तक वोट कर सकते हैं। 1999 से दिया जाता है यह अवॉर्ड बता दें कि लॉरेस अवॉर्ड खेलों की दुनिया के सबसे प्रतिष्ठिक अवॉर्ड्स में शामिल है। इसकी शुरुआत 1999 में लॉरेस स्पोर्ट फॉर गुड फाउंडेशन के डैमलर और रिचीमॉन्ट ने की थी। पहली बार यह अवॉर्ड 25 मई 2000 को दिए गए थे। इस अवॉर्ड के तहत 13 अलग-अलग कैटिगरी में अवॉर्ड के लिए चुनाव किया जाता है।

स्विट्जरलैंड के जुड़वा भाइयों ने स्की माउंटेनियरिंग का गोल्ड और सिल्वर जीता, खेल को पहली बार गेम्स में जगह मिली January 11, 2020 at 05:53PM

खेल डेस्क. स्विट्जरलैंड के जुड़वा भाइयों ने विंटर यूथ ओलिंपिक गेम्स में स्की माउंटेनियरिंग का गोल्ड और सिल्वर मेडल जीता। थॉमस बुसार्ड ने 7.2 किमी की दूरी 47 मिनट 49.85 सेकंड में पूरी की। रॉबिन बुसार्ड 49 मिनट 16.54 सेकंड के साथ दूसरे पर रहे और सिल्वर मेडल जीता। यह गेम्स का तीसरा सीजन है। थॉमस ने कहा कि यह हमारे लिए बेहद शानदार क्षण है।

स्की माउंटेनियरिंग को पहली बार गेम्स में शामिल किया गया है। गेम्स में 79 देशों के 1800 से अधिक खिलाड़ी शामिल हो रहे हैं। 16 खेलों के कुल 81 इवेंट होने हैं। अब तक 9 देशों ने कम से कम एक मेडल जीते हैं। मेजबान स्विट्जरलैंड 3 गोल्ड, 2 सिल्वर और 2 ब्रॉन्ज मेडल के साथ टॉप पर है। रूस 2 गोल्ड के साथ दूसरे पर बना हुआ है।

यूथ को खेल से जोड़ने के लिए की गई शुरुआत
यह गेम्स का तीसरा सीजन है। इंटरनेशनल ओलिंपिक कमेटी (आईओसी) हर 4 साल पर इसका आयोजन कराती है। इसके साथ यूथ ओलिंपिक गेम्स भी होते हैं। युवा लोगों को खेल से जोड़ने के लिए इसकी शुरुआत की गई। 1998 में यह कांसेप्ट ऑस्ट्रिया के मंत्री लेकर आए थे। गेम्स 9 से 22 जनवरी तक चलेंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
रॉबिन बुसार्ड 49 मिनट 16.54 सेकंड के साथ दूसरे पर रहे और सिल्वर मेडल जीता।

बुमराह और लबुशाने की लड़ाई रोमांचक रहेगी, भारत-ऑस्ट्रेलिया का पहला वनडे 14 जनवरी को January 11, 2020 at 05:24PM

खेल डेस्क. टेस्ट में शानदार बैटिंग से चर्चा में आए लबुशेन अगले हफ्ते से शुरू होने वाली वनडे सीरीज से नई शुरुआत करेंगे। वे भारतीय गेंदबाजों खासकर बुमराह का सामना कैसे करते हैं, यह देखने लायक होगा। पिछले छह महीने में लबुशेन ने इंटरनेशनल क्रिकेट में उम्दा खेल दिखाया है। एशेज में वे बेंच पर थे। उन्हें एक मौका मिला और उन्होंने खुद को साबित किया। एशेज के दूसरे टेस्ट में चोटिल स्मिथ की जगह उतरे लबुशेन ने टीम को हार से बचाया और इसके बाद पीछे मुड़कर नहीं देखा। डेब्यू टेस्ट में दूसरी गेंद पर आउट होने वाले लबुशेन सिर्फ 14 टेस्ट में 1459 रन बना चुके हैं।

लेकिन टेस्ट के प्रदर्शन को क्या वे वनडे में दोहरा सकेंगे। खासकर भारतीय पिचों पर। विशेष रूप से जसप्रीत बुमराह के खिलाफ। बुमराह ने वनडे वर्ल्ड कप के बाद एक भी मैच नहीं खेला है। फिर भी वे वनडे रैंकिंग में टॉप पर हैं। बुमराह ने श्रीलंका के खिलाफ टी-20 से वापसी की। उनकी चोट को लेकर सभी चिंतित थे। क्या इसका कोई प्रतिकूल प्रभाव तो नहीं पड़ेगा। लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। बुमराह की वापसी से फैंस के अलावा सिलेक्टर्स और मैनेजमेंट को भी राहत मिली है। लेकिन बुमराह की असली परीक्षा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होगी। श्रीलंका की टीम स्ट्रगल कर रही थी। सीजन में घर में टीम इंडिया को आसान जीत मिली है।

भारत ने द. अफ्रीका, बांग्लादेश और श्रीलंका को आसानी से हराया

दक्षिण अफ्रीका की टीम तैयार हो रही है। बांग्लादेश की टीम शाकिब और तमीम के बिना आई। श्रीलंका को लेकर कोई चिंता नहीं थी। तीनों ही टीमें विराट कोहली के लिए एक आसान टीम थीं, जो हमारी तैयारी के लिए अच्छी नहीं रही। ऑस्ट्रेलिया की टीम घर में शानदार प्रदर्शन करके यहां आ रही है। उससे हमें चुनौती मिलेगी। दोनों टीमों में बड़े खिलाड़ी हैं और फाॅर्म में भी हैं। रोहित, कोहली, राहुल, पंत, शमी, चहल अब फिंच, वॉर्नर, स्मिथ, स्टार्क, कमिंस के खिलाफ उतरेंगे। बुमराह और लबुशेन की लड़ाई भी सीरीज को रोमांचक बनाएगी।

बीसीसीआई और सीए के बीच 4 दिन के टेस्ट को लेकर चर्चा होगी

सीरीज के बीच बीसीसीआई और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) के बीच चार दिन के टेस्ट को लेकर चर्चा होगी। सीए के चीफ एक्जीक्यूटिव बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली से बात करेंगे। टेस्ट को लेकर यह बहस नई नहीं है। जब से यह अस्तित्व में आया है तब से यह मुद्दा चल रहा है। टेस्ट में दशकों से लगातार फैंस की संख्या कम हो रही है। इससे कैसे निपटा जाए, यह चुनौती है। नए और पुराने खिलाड़ी इसे लेकर अपनी राय दे रहे हैं। आईसीसी को इस मसले को बैठक में सुलझाना अासान नहीं रहेगा। इससे समझा जा सकता है कि बदलाव जरूरी है। टी20 की लोकप्रियता बढ़ रही है। ऐसे में यह जरूरी है कि टेस्ट के लिए बड़े कदम उठाए जाएं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
जसप्रीत बुमराह और ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मार्नस लबुशाने। -फाइल

NZ दौरा: टीम का ऐलान आज, हो सकते हैं ये बदलाव January 11, 2020 at 04:46PM

मुंबईअगले 3 महीने भारतीय क्रिकेट के लिए काफी अहम रहने वाले है। अगले साल होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अपनी जगह पक्की करने के इरादे से भारतीय टीम इस महीने न्यू जीलैंड दौरे पर जा रही है जहां उसे 5 टी20, 3 वनडे और 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। यही नहीं, महिला क्रिकेट टीम भी ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जा रही है जहां उसे टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने से पहले एक त्रिकोणीय टी20 सीरीज में हिस्सा लेना है जिसमें 2 अन्य टीमें ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड हैं। न्यू जीलैंड दौरे के लिए मेंस टीम जबकि ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए महिला टीम को चुनने के लिए आज सिलेक्शन कमिटी की मीटिंग मुंबई में होंगी। चोट से उबरे ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या फिटनेस टेस्ट में असफल हो गए। इससे अब भारत की सीमित ओवर की टीम में ज्यादा फेरबदल की उम्मीद नहीं है। पीठ में चोट के कारण चार महीने से बाहर चल रहे हार्दिक टीम में शामिल होने के लिए जरूरी फिटनेस नहीं हासिल कर सके। इससे यह पता चलता है कि उन्हें सर्जरी से उबरने में अधिक समय लगेगा। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा और अंतिम वनडे मैच 19 जनवरी को बेंगलुरु में खेला जाएगा और पूरी संभावना है कि मैच के अगले दिन भारतीय टीम न्यू जीलैंड के लिए उड़ान भरेगी। पढ़ें- 8 मैच वॉइट बॉल से भारत का न्यू जीलैंड दौरा टी20 सीरीज से शुरू होगा जो 24 जनवरी से 2 फरवरी तक खेली जाएगी। 5 से 11 फरवरी तक वनडे और 21 फरवरी से 4 मार्च तक टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। इस दौरे पर भारतीय टीम को वाइट बॉल से 8 मैच खेलने हैं। इंडिया ए टीम का दौरा भी सीनियर टीम के दौरे के साथ ही हो रहा है तो चयनकर्ताओं के पास जरूरत पड़ने पर खिलाड़ियों को तुरंत शामिल करने का विकल्प होगा। इस साल टी20 वर्ल्ड कप खेला जाना है। इसे देखते हुए सिलेक्टर्स का पूरा ध्यान ऐसे क्रिकेटर्स को चुनने पर होगा जो वाइट बॉल क्रिकेट में फिट बैठ सकते हैं। पढ़ें- श्रीलंका के खिलाफ शुक्रवार को समाप्त हुई टी20 सीरीज में खेलने वाली टीम के तकरीबन सभी खिलाड़ियों का चयन तय ही है। भारत ए के तीन लिस्ट ए मैच 26 जनवरी को ही समाप्त होंगे और हार्दिक को 29 जनवरी को खेले जाने वाले तीसरे टी20 इंटरनैशनल मैच के लिए भारतीय टीम में शामिल किया जा सकता है। पंड्या को छोड़कर बाकी अन्य भारतीय खिलाड़ियों को फिटनेस संबंधित कोई परेशानी नहीं है। सूर्य और सैमसन को वनडे में मौका! यह देखना भी दिलचस्प होगा कि वनडे टीम और टी20 टीम एक जैसी होंगी या नहीं। वनडे टीम की सबसे कमजोर कड़ी केदार जाधव हैं जो पिछली सात वनडे पारियों में एक भी फिफ्टी प्लस स्कोर नहीं बना सके हैं। मुंबई के सूर्यकुमार यादव की आक्रमक बल्लेबाजी को देखते हुए उन्हें पांचवें या छठे स्थान के विकल्प के रूप में देखा सकता है। सूर्य के अलावा एक विकल्प विकेटकीपर संजू सैमसन भी हैं जिन्हें शुक्रवार को श्रीलंका के खिलाफ तीसरे और अंतिम टी20 मैच में खेलने का मौका मिला था। हालांकि इस मैच में वह 2 बॉल में 6 रन बनाकर आउट हो गए थे। 25 वर्ष के संजू ने हालांकि अभी तक वनडे मैचों में डेब्यू नहीं किया है। केरल के इस विकेटकीपर बैट्समैन ने इस साल विजय हजारे ट्रोफी वनडे टूर्नमेंट में गोवा के खिलाफ नॉटआउट 212 रन की बेहतरीन पारी खेली थी। सैनी को मिलेगी टेस्ट टीम में जगहटेस्ट टीम में सिर्फ तीसरे ओपनर के स्थान पर ही विचार किया जाना है। घरेलू सीरीज के लिए रिजर्व के तौर पर चुने गए युवा शुभमान गिल तीसरे ओपनर बनने के हकदार हैं लेकिन लोकेश राहुल की मौजूदा फॉर्म और टेस्ट क्रिकेट में उनके अनुभव के कारण उनके नाम पर विचार किया जा सकता है। सिलेक्टर्स इस पर भी विचार करेंगे कि जसप्रीत बुमरा, उमेश यादव, मोहम्मद शमी और ईशांत शर्मा का साथ निभाने के लिए पांचवें फास्ट बोलर (नवदीप सैनी) के बजाय तीसरा स्पिनर (कुलदीप यादव) जरूरी होगा या नहीं।

हार्दिक पंड्या ने क्यों कहा- लोग घमंडी समझते हैं January 11, 2020 at 05:07PM

नई दिल्लीएक चैट शो में विवादित टिप्पणी के बाद बैन होने के बाद आईपीएल और वर्ल्ड कप में उतरे, लेकिन फिर उन्हें पीठ की समस्या हो गई, जिसके कारण उन्हें सर्जरी करानी पड़ी और वह तीन महीने से भी ज्यादा समय तक क्रिकेट से बाहर रहे। अब वह वापसी कर रहे हैं और हाल में उन्होंने सगाई भी कर ली। उन्होंने अपनी इमेज के बारे में बात करते हुए कहा कि लोग मुझे घमंडी समझते हैं। पंड्या ने एक कार्यक्रम में बैन के वक्त को याद करते हुए कहा, ‘मुझे अब भी याद है कि मैं अपने घर से बाहर नहीं निकल सका। मुझे यह महसूस करने के लिए एक हफ्ता या 10 दिन का समय लगा कि ऐसा नहीं होना चाहिए। काफी लोग मुझे गलत समझते हैं। जो मुझे नहीं समझते, वे समझते हैं कि मैं घमंडी हूं और मुझसे आसानी से बात नहीं की जा सकती। कई लोग ऐसे हैं जो मुझे आकर बताते हैं कि हमने ऐसा सोचा था लेकिन तुम तो बिलकुल इसके उलट हो।’ पढ़ें- फिटनेस टेस्ट में फेल हुए हार्दिकउल्लेखनीय है कि यह ऑलराउंडर शनिवार को मुंबई में अनिवार्य फिटनेस परीक्षण में विफल रहे जिसके बाद उन्हें न्यू जीलैंड दौरे के लिए भारत ए टीम से बाहर कर दिया गया है। तमिलनाडु के कप्तान विजय शंकर को भारत ए टीम में जगह दी गई है और वह न्यू जीलैंड की उड़ान में सवार हो चुके हैं। भारत ए को तीन लिस्ट ए मैचों और दो दिवसीय मैचों से पहले 50 ओवर के दो अभ्यास मैच खेलने हैं। पढ़ें- आज होगा टीम इंडिया का ऐलानभारतीय टीम 24 जनवरी से शुरू होने वाले दौर में पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय, तीन वनडे और दो टेस्ट मैच खेलेगी। इस दौरे के लिए टीम का चयन रविवार को किया जाएगा। हालांकि चोट की फिट नहीं होने की वजह से हार्दिक टीम में शामिल नहीं होंगे। न्यू जीलैंड में भारतीय टीम सफेद गेंद से आठ मैच खेलेगी। पढ़ें- भारत ए टीम का दौरा भी सीनियर टीम के दौरे के साथ ही हो रहा है तो चयनकर्ताओं के पास जरूरत पड़ने पर खिलाड़ियों को तुरंत शामिल करने का विकल्प होगा। इस साल ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में टी20 वर्ल्ड कप खेला जाना है, इसे देखते हुए सिलेक्टरों का मुख्य ध्यान सफेद गेंद के क्रिकेट के लिए अहम खिलाड़ियों के चयन पर लगा होगा।

भारतीय टीम का चयन आज, शुभमन और राहुल में से कोई एक टेस्ट में रिजर्व ओपनर हो सकते हैं January 11, 2020 at 04:20PM

खेल डेस्क. न्यूजीलैंड दौरे के लिए भारतीय टीम का चयन आज मुंबई में किया जाएगा। टीम इंडिया 24 जनवरी से छह हफ्ते के लिए न्यूजीलैंड जाएगी। वहां पांच टी-20, तीन वनडे और दो टेस्ट खेलेगी। पीठ की चोट से परेशान हार्दिक पंड्या की टीम में वापसी मुश्किल हो गई है। वे चयन से एक दिन पहले ही फिटनेस टेस्ट में फेल हो गए। वहीं, टेस्ट में रिजर्व ओपनर के तौर पर लोकेश राहुल और शुभमन गिल में से किसी एक को चुना जा सकता है। टीम इंडिया पिछले साल न्यूजीलैंड में पांच वनडे की सीरीज 4-1 से जीती थी। वहीं, तीन टी-20 की सीरीज में 1-2 से हार का सामना करना पड़ा था।

चयनकर्ता सीमित ओवरों के लिए 16 या 17 सदस्यीय टीम की घोषणा कर सकते हैं। इस दौरान टी-20 वर्ल्ड कप भी वे ध्यान में रखेंगे। टीम इंडिया ने श्रीलंका के खिलाफ शुक्रवार को खत्म हुए तीन टी-20 की सीरीज को 2-0 से अपने नाम किया था, लेकिन इस दौरान हार्दिक टीम के साथ नहीं थे। वे भारत-ए टीम के साथ न्यूजीलैंड जाने वालेथे। फिटनेस टेस्ट में फेल होने के कारण उनकी जगह विजय शंकर को भेजा गया।


हार्दिक टी-20 वर्ल्ड कप प्लान के अहम हिस्सा: बीसीसीआई
बीसीसीआई के एक पदाधिकारी ने न्यूज एजेंसी से कहा, ‘हार्दिक को लेकर केवल इस बात की जांच करना है कि वे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के लिए फिट हैं या नहीं। वे भारत के टी-20 वर्ल्ड कप प्लान के अहम हिस्सा हैं।’ हार्दिक टीम इंडिया के लिए पिछला मैच सितंबर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बेंगलुरु में खेले थे। हार्दिक पिछला वनडे वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले थे।

वनडे में रहाणे की वापसी संभव
वनडे टीम की सबसे कमजोर कड़ी केदार जाधव हैं। न्यूजीलैंड में जाधव की तकनीकी खामियां सामने आ सकती हैं। हाल के दिनों में ज्यादा ओवर नहीं खेलने को देखते हुए उन्हें टीम से बाहर किया जा सकता है। अगर टीम तकनीकी मजबूती के पहलू को देखती है तो अजिंक्य रहाणे वापसी कर सकते हैं। सूर्यकुमार यादव भी उनके साथ इस दौड़ में शामिल हैं। दूसरी ओर, टेस्ट टीम में सिर्फ तीसरे ओपनर के स्थान पर ही विचार किया जाना है।

टेस्ट में नवदीप सैनी पांचवें तेज गेंदबाज हो सकते हैं
घरेलू सीरीज के लिए रिजर्व ओपनर के तौर पर चुने गए युवा शुभमन गिल चयन के हकदार हैं, लेकिन लोकेश राहुल की मौजूदा फॉर्म और टेस्ट क्रिकेट में उनके अनुभव पर विचार किया जा सकता है। गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव, मोहम्मद शमी और इशांत शर्मा का साथ निभाने के लिए पांचवें तेज गेंदबाज के तौर पर नवदीप सैनी को दल में रखा जा सकता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
India vs New Zealand: Indian team selection today in Mumbai for New Zealand tour

आग से घिरे राज्य में होगा ऑस्ट्रेलियन ओपन, सुरक्षा के लिए मौसम वैज्ञानिक और एक्सपर्ट मौजूद रहेंगे January 11, 2020 at 01:45AM

खेल डेस्क. ऑस्ट्रेलिया के सितंबर 2019 जंगलों में आग लगी है। इसी दौरान 20 जनवरी से 2 फरवरी तक ऑस्ट्रेलियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट होगा। यह आग ऑस्ट्रेलिया के विक्टोरिया और न्यू साउथ वेल्स राज्य के तटीय इलाके में सबसे ज्यादा फैली है। जबकि टूर्नामेंट का आयोजन विक्टोरिया की राजधानी मेलबर्न में होगा। स्टेडियम में सुरक्षा के लिए मौसम वैज्ञानिक और एयर क्वालिटी एक्सपर्ट मौजूद रहेंगे। टूर्नामेंट में रोजर फेडरर, राफेल नडाल, सेरेना विलियम्स, मारिया शारापोवा, नोवाक जोकोविच, नाओमी ओसाका, निक किर्गियोस और स्टेफानोस सितसिपास जैसे बड़े खिलाड़ी शामिल होंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Australia Open 2020, Bushfires In Australia Updates: Australian Open tennis Grand Slam Matches Affected by Bushfires

17 साल की शूटिंग चैम्पियन मनु भाकर बोलीं- हारना भी जीतने की तरह जरूरी है, हार से ही जीतने की एनर्जी मिलती है January 11, 2020 at 02:38PM

पानीपत। 2019 में शूटिंग के चार वर्ल्ड कप हुए। 10 मीटर मिक्स्ड टीम इवेंट में चारों बार भारत ने स्वर्ण पदक जीता। स्वर्ण जीतने वाली इस टीम में देश के दो युवा शूटर सौरभ चौधरी और मनु भाकर थे। मनु अभी 17 साल की हैं। वो इस साल होने वाले टोक्यो ओलिंपिक की तैयारियों में जुटी हैं। साथ ही दिल्ली के लेडी श्रीराम कॉलेज से पॉलिटिकल साइंस में बीए ऑनर्स कर रही हैं। सुबह दो घंटे पढ़ाई करती हैं। फिर पूरा दिन शूटिंग रेंज में गुजरता है। 2019 में मिक्स्ड इवेंट में वो सफल रहीं, लेकिन सिंगल्स में उन्हें कुछ दिल तोड़ने वाली हार भी झेलनी पड़ी। म्यूनिख विश्व कप में वह एक नंबर पर चल रही थीं। अचानक उनकी पिस्टल टूटी और गोल्ड जीतने का सपना भी टूट गया। लेकिन उनका हौसला नहीं टूटा है। मनु कहती हैं, हारना भी जीतने की तरह जरूरी है। हार से ही जीतने की एनर्जी मिलती है। शूटर मनु भाकर से भास्कर की विशेष बातचीत..

सवालः आप पहले मार्शल आर्ट्स, बॉक्सिंग, टेनिस खेलती थीं, राष्ट्रीय स्तर पर कामयाबी भी मिली, फिर निशानेबाज कैसे बनीं?
मनुः
शुरू से खिलाड़ी बनने की इच्छा थी। बहुत से स्पोर्टस ट्राई किए। खेलते-खेलते शूटिंग के बारे में पता चला। मम्मी-पापा ने इसे भी ट्राई करने के लिए कहा तो मैंने शूटिंग शुरू की। काफी अच्छा खेल है, जितनी मेहनत करते हो उतनी नजर आती है। इसी वजह से फिर इसे चुना।

सवाल : अगर टोक्यो ओलिंपिक के लिए भारतीय टीम में जगह मिली तो तैयारी कितनी अलग होगी?
मनुः
ओलंपिक की टीम जब भी घोषित हो जाएगी। मैं अपनी ट्रेनिंग तो यही रखने वाली हूं, जो कर रही हूं। बस थोड़ा सा टाइम और कॉन्सट्रेशन पर काम करना है।

सवाल: पिछले साल म्यूनिख विश्व कप में आपने 10 मीटर में ओलिंपिक कोटा हासिल किया। 25 मीटर के फाइनल में पिस्टल टूट गई। इस तरह की घटनाएं क्या सिखाती हैं?
मनुः
वहां मैं बहुत अच्छा शूट कर रही थी। शुरू से लेकर आखिर तक मैं पहले नंबर पर चल रही थी। मेरे चांस थे कोटा और मेडल जीतने के, अचानक मेरी पिस्टल के बोल्ट या चैंबर में से कुछ टूट गया, इस वजह से शॉट फायर नहीं हो पाया। इस वजह से मैं बाहर हो गई। मेरे लिए बहुत हार्ट ब्रेकिंग था, लेकिन फिर मैंने जल्दी ही रिकवर कर लिया।

सवाल : मनु भाकर, साक्षी मलिक, फोगाट बहनों को खेल में मिली कामयाबी के बाद हरियाणा में बेटियों के नजरिए में क्या फर्क आया?

मनुः पहले की अपेक्षा अब बहुत सी लड़कियां खेलों में आ रही हैं। उनके परिवार वाले भी बहुत प्रोत्साहित करते हैं। उनके अंदर भी बहुत कॉन्फिडेंस आया है। काफी पॉजिटिविटी आई है सोसाइटी में, इससे काफी सारा पॉजिटिव इंप्रेशन जा रहा है।

सवाल: पिछले साल 10 मीटर मिक्सड टीम (एयर पिस्टल) इवेंट में आपने 4 वर्ल्ड कप गोल्ड जीते, व्यक्तिगत और टीम स्पर्धा में तैयारियों के लिहाज से कितना फर्क है?
मनुः
मिक्सड डबल में काफी अच्छा साल रहा। मैं इंडिविजुएल ज्यादा फोकस करती हूं, क्योंकि आप इंडिविजुअल स्कोर बराबर रखने की कोशिश करते हो। इस वजह से दोनों ने इंडिविजुएल फोकस किया तो ऐसे नतीजे आए।

सवालः पढ़ाई और कड़ी प्रैक्टिस के बीच तालमेल कैसे बनाते हो?
मनुः
पढ़ाई और खेल के बीच बैलेंस करना बहुत मुश्किल हो रहा है लेकिन फिर भी दोनों करती हूं। खेल के शेड्यूल के बाद भी दो घंटे हर रोज पढ़ाई करती हूं।

सवालः दिनभर का शेड्यूल कैसा होता है?
मनुः
सुबह 6 बजे उठ जाती हूं। इसके बाद 7 बजे तक तैयार होकर 9 बजे तक पढ़ाई करती हूं। इसके बाद शूटिंग रेंज पहुंचती हूं और प्रैक्टिस शुरू करती हूं। दोपहर में लंच ब्रेक होता है। शाम तक वहीं प्रेक्टिस करती हूं।

सवालः किसी भी मैच के दौरान दिमाग में क्या चल रहा होता है? कैसे फोकस रखते हैं?
मनुः
दिमाग में जो विचार आते हैं, उन्हें रोक नहीं सकते हैं। खेल के दौरान दिमाग में काफी सारी चीजें चल रही होती हैं, हम उन्हें रोक नहीं पाते। लेकिन उस दौरान किसी और चीज के बारे में सोचकर उससे बाहर निकलने कोशिश करती हूं। क्योंकि दिमाग का काम ही सोचना है। अगर खेल के बारे में ही सोचती हूं तो दिमाग पर प्रेशर आ जाता है, इसलिए बहुत सी चीज न सोचकर किसी एक चीज के बारे में सोचती हूं।

सवालः सोशल मीडिया पर कितना टाइम देते हो?
मनुः
सोशल मीडिया तो मैं बहुत कम यूज करती हूं। हफ्ते में एक-दो बार यदि किसी पर पोस्ट डालना हो तो चलाती हूं। सोशल मीडिया फॉलोअर्स को देखकर अच्छा लगता है कि इतने लोग फोलो करते हैं, मुझे सपोर्ट करते हैं, आइडियल मानते हैं। मैं पूरी कोशिश करती हूं कि अपने साथ-साथ देश को भी गर्व महसूस कराऊं।

सवालः युवा दिवस पर क्या संदेश देना चाहेंगी?
मनुः
खेल, पढ़ाई या फिर किसी अन्य एक्टिविटी में युवा जितनी मेहनत करेंगे उसमें उतना निखरते जाते हैं। किसी भी फिल्ड में जितनी मेहनत करोगे, सफलता जरुर मिलेगी। बस उम्मीद नहीं छोड़नी चाहिए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
17-year-old shooting champion Manu Bhaker said - losing is also important like winning, defeat only gives energy to win

हॉन्ग कॉन्ग ओपन गोल्फ: राशिद तीसरे, चौरसिया सातवें स्थान पर January 11, 2020 at 01:05AM

हॉन्ग कॉन्ग भारतीय गोल्फर राशिद खान ने शनिवार को यहां हॉन्ग कॉन्ग ओपन के तीसरे दौर में सात अंडर 63 का कार्ड खेला जिससे वह तीसरे स्थान पर चल रहे हैं जबकि तीन भारतीय शीर्ष 10 में बने हुए हैं। एसएसपी चौरसिया सात अंडर 63 के कार्ड से आठ अंडर के कुल स्कोर से संयुक्त रूप से सातवें स्थान पर खिसक गए। शिव कपूर ने 69 का कार्ड खेला जिससे उनका कुल स्कोर सात अंडर है और वह संयुक्त रूप से नौंवे स्थान पर चल रहे हैं। राशिद शीर्ष पर चल रहे वेड ओर्मस्बाई (66) से चार शाट पीछे हैं। वेड चार अंडर पार 66 के कार्ड से शीर्ष पर बने हुए हैं। पढ़ें, एस चिक्कारंगप्पा (69) संयुक्त 39वें जबकि राहिल गंगजी (69) और अजीतेश संधू (72) संयुक्त 45वें तथा अमन राज (72) संयुक्त 57वें स्थान पर चल रहे हैं। हालांकि ज्योति रंधावा को गलत स्कोरबोर्ड पर पहुंचने से डिस्क्वॉलिफाइ कर दिया।

T20: राहुल सर्वश्रेष्ठ भारतीय, विराट को भी फायदा January 11, 2020 at 01:10AM

दुबईभारत के सलामी बल्लेबाज शनिवार को जारी आईसीसी की टी20 अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग में बल्लेबाजों की सूची में छठे स्थान पर बरकरार हैं जबकि कप्तान एक स्थान के फायदे से 9वें पायदान पर पहुंच गए। भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज के संपन्न होने के बाद यह रैंकिंग जारी की गई। भारत ने इस सीरीज को 2-0 से अपने नाम किया। रैंकिंग में भारत के शीर्ष बल्लेबाज राहुल ने श्रीलंका के खिलाफ दो पारियों में 45 और 54 रन बनाए जिससे उन्हें 26 अंक का फायदा उठाया। वह ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल से सिर्फ छह अंक पीछे हैं। टेस्ट और एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के शीर्ष बल्लेबाज कोहली 9वें स्थान पर हैं। पढ़ें, पुणे टी20 में अर्धशतक लगाने वाले बायें हाथ के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन भी एक स्थान के फायदे से 15वें स्थान पर पहुंच गए हैं। मनीष पांडे भी चार स्थान आगे बढ़कर 70वें पायदान पर हैं। टी20 अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग में हुए इस साल के पहले अपडेट में भारतीय तेज गेंदबाजों को काफी फायदा हुआ है जिससे इस साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले पुरुष टी20 वर्ल्ड कप से पूर्व उनका मनोबल बढ़ेगा। सीरीज के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुने गए नवदीप सैनी 146 स्थान की लंबी छलांग के साथ 98वें स्थान पर पहुंच गए हैं। शार्दुल ठाकुर ने रैंकिंग में 92वें स्थान पर दोबारा प्रवेश किया है। इन दोनों तेज गेंदबाजों ने 5-5 विकेट चटकाए। फिट होकर वापसी करने वाले तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह आठ स्थान आगे बढ़कर 39वें पायदान पर हैं। श्रीलंका के लिए धनंजय डि सिल्वा बल्लेबाजों की रैंकिंग में 72 स्थान के फायदे से 115वें स्थान पर हैं। उन्होंने सीरीज में 74 रन बनाए। स्पिनर लक्षण संदाकन सीरीज में तीन विकेट हासिल करने के बाद 10 स्थान के फायदे से 29वें स्थान पर हैं। आईसीसी टीम रैंकिंग में भारत को दो अंक का फायदा हुआ है लेकिन टीम 260 अंक के साथ पांचवें स्थान पर बरकरार है। श्रीलंका को दो अंक का नुकसान हुआ है और टीम के अब अफगानिस्तान के बराबर 236 अंक हैं।

जोकोविच ने रूस के दानिल मेदवेदेव को हराया, सर्बिया पहले एटीपी कप के फाइनल में पहुंचा January 11, 2020 at 12:54AM

खेल डेस्क. सर्बिया की टेनिस टीम पहले एटीपी कप के फाइनल में पहुंच गई। शनिवार को ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में खेले गए मैच में वर्ल्ड नंबर एक नोवाक जोकोविच ने रूस के दानिल मेदवेदेव को 6-1, 5-7, 6-4 से हराया। फाइनल में सर्बिया का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और स्पेन के बीच होने वाले सेमीफाइनल के िवजेता से होगा। ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी एलेक्स डी मिनौर और स्पेन की कप्तानी राफेल नडाल के हाथों में है। खिताबी मुकाबला रविवार को खेला जाएगा।

इससे पहले सर्बिया के डुसन लाचोविच ने अपने से ऊंची रैंकिंग वाले करेन खाचानोव को 7-5, 7-6 (7-1) से हराया था। खाचानोव एटीपी रैंकिंग में 17वें स्थान पर हैं। वहीं, लाचोविच की रैंकिंग 34 है।

स्पेन के अगुट ने ऑस्ट्रेलिया के किरगियोस को हराया
दूसरे सेमीफाइनल के पहले मैच में स्पेन के रोबर्टो बटिस्टा अगुट ने ऑस्ट्रेलिया के निक किर्गियोस को शिकस्त दी। अगुट ने यह मुकाबला 6-1, 6-4 से अपने नाम किया। इस जीत के बाद अगुट ने अपनी टीम के साथी राफेल नडाल के ऊपर से दबाव कम कर दिया। नडाल का मुकाबला एलेक्स डी मिनौर से हो रहा है।

इस साल यह मेरे लिए सबसे मुश्किल मैच था: जोकोविच
जोकोविच ने अपनी टीम की जीत के बाद कहा,‘मेरे लिए यह असाधारण मैच था। कई रैलियां खेलने से मैं काफी थक गया हूं। मेदवेदेव दुनिया के शीर्ष खिलाड़ियों में शामिल हैं और उन्होंने इस मैच में यह दिखाया। वह बेसलाइन पर काफी चुनौतीपूर्ण थे और बेहतरीन सर्व किए। इस साल मेरे लिए यह सबसे मुश्किल मैच था।’



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
जोकोविच ने मेदवेदेव को तीन सेट तक चले मुकाबले में हराया।

IND vs NZ: हार्दिक की सफेद गेंद के लिए होगी वापसी! January 10, 2020 at 11:15PM

मुंबईन्यू जीलैंड के छह हफ्ते के आगामी दौरे के लिए भारत की सीमित ओवर की टीम में ज्यादा फेरबदल की उम्मीद नहीं है और इसमें एकमात्र बदलाव ऑलराउंडर को शामिल करना हो सकता है। भारतीय टीम 24 जनवरी से शुरू होने वाले दौर में पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय, तीन वनडे और दो टेस्ट मैच खेलेगी। इस दौरे के लिए टीम का चयन रविवार को किया जाएगा। न्यू जीलैंड में भारतीय टीम सफेद गेंद से आठ मैच खेलेगी और यह देखना दिलचस्प होगा कि चयनकर्ता 15 के बजाय 16 या 17 सदस्यीय टीम का चयन करेंगे या नहीं। भारत ए टीम का दौरा भी सीनियर टीम के दौरे के साथ ही हो रहा है तो चयनकर्ताओं के पास जरूरत पड़ने पर खिलाड़ियों को तुरंत शामिल करने का विकल्प होगा। पढ़ें, इस साल ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में टी20 वर्ल्ड कप खेला जाना है, इसे देखते हुए सिलेक्टरों का मुख्य ध्यान सफेद गेंद के क्रिकेट के लिए अहम खिलाड़ियों के चयन पर लगा होगा। श्रीलंका के खिलाफ हाल में समाप्त हुई सीरीज में खेलने वाली टी20 टीम के खिलाड़ियों का चयन तय ही है। पहले ही ए टीम के साथ न्यूजीलैंड पहुंच चुके पंड्या के दो वनडे अभ्यास मैचों के अलावा न्यू जीलैंड के खिलाफ लिस्ट ए के दो मैचों में फिटनेस साबित करने के बाद टीम में शामिल किए जाने की उम्मीद है। भारत ए के तीन लिस्ट ए मैच 26 जनवरी को ही समाप्त होंगे और पीठ की सर्जरी से वापसी करने के बाद उन्हें 29 जनवरी को तीसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में शामिल किया जा सकता है। बीसीसीआई के सीनियर अधिकारी ने नाम नहीं बताने की शर्त पर कहा, ‘हार्दिक के बारे में, सिर्फ यही देखना है कि वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के लिए पूरी तरह से फिट हैं या नहीं। वह भारत की विश्व टी20 योजना के लिए बहुत अहम हैं।’ यह देखना भी दिलचस्प होगा कि वनडे टीम और टी20 टीम एक सी होंगी या नहीं। वनडे टीम की सबसे कमजोर कड़ी केदार जाधव हैं जो दबाव के बावजूद 50 ओवर की टीम में अपना स्थान बरकरार रखे हैं। न्यू जीलैंड में जाधव की तकनीकी खामियां सामने आ सकती हैं और हाल के दिनों में ज्यादा ओवर नहीं खेलने को देखते हुए उन्हें टीम से बाहर किया जा सकता है। अगर टीम तकनीकी मजबूती के पहलू को देखती है तो अजिंक्य रहाणे वापसी कर सकते हैं लेकिन अगर ऐसा नहीं है तो मुंबई के सूर्यकुमार यादव की आक्रमक बल्लेबाजी को देखते हुए पांचवें या छठे स्थान के विकल्प के रूप में देखा सकता है। सूर्य और संजू सैमसन दोनों ए टीम में शामिल हैं। टेस्ट टीम काफी संतुलित दिखती है जिसमें सिर्फ तीसरे सलामी बल्लेबाज के स्थान पर ही विचार किया जाना है। देखें, घरेलू सीरीज के लिए रिजर्व के तौर पर चुने गये युवा शुभमन गिल तीसरे सलामी बल्लेबाज के हकदार हैं लेकिन लोकेश राहुल की मौजूदा फॉर्म और टेस्ट क्रिकेट में उनके अनुभव पर विचार किया जा सकता है। चयनकर्ता इस पर भी विचार करेंगे कि जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव, मोहम्मद शमी और इशांत शर्मा का साथ निभाने के लिए पांचवें तेज गेंदबाज (नवदीप सैनी) के बजाय तीसरा स्पिनर (कुलदीप यादव) दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए जरूरी होगा या नहीं। बाकी अन्य खिलाड़ियों को फिटनेस संबंधित कोई परेशानी नहीं है।

टॉप सीड सेरेना ऑकलैंड क्लासिक टूर्नामेंट के फाइनल में, सेमीफाइनल में 18 साल की अमांडा को हराया January 11, 2020 at 12:02AM

खेल डेस्क. टॉप सीड सेरेना विलियम्स शनिवार को ऑकलैंड क्लासिक टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंच गई। उन्होंने सेमीफाइनल में 18 साल की अमांडा एनिसमियोवा को सीधे सेटों में 6-1, 6-1 से हराया। 23 ग्रैंड स्लैम जीतने वाली सेरेना ने सिर्फ 45 मिनट में अमांडा को शिकस्त दी। अब फाइनल में रविवार को उनका मुकाबला जेसिका पेगुला से होगा। विलियिम्स ने क्वार्टर फाइनल में जर्मनी की लॉरा सेगमुंड को मात दी थी। विलियम्स ने यह मैच एक घंटे 30 मिनट में 6-4, 6-3 से जीता था।

सेरेना ने कहा- मुकाबला अच्छे खिलाड़ी से था, इसलिए दम-खम से खेली

सेरेना ने फाइनल में पहुंचने के बाद कहा, आज मैं अपने जोन में खेल रही थी। मुझे पता था कि मेरा मुकाबला अच्छे खिलाड़ी से है। इसलिए मैं पूरे दम-खम से कोर्ट पर उतरी। एनिसमियोवा ने सेमीफाइनल से पहले कहा था, यह मेरा सबसे बड़ा सपना था कि मैं सेरेना के खिलाफ कोर्ट में उतरूं।

सेरेना-वोज्नियाकी की जोड़ी डबल्स के फाइनल में

इससे पहले सेरेना कैरोलिन वोज्नियाकी के साथ डबल्स के फाइनल पहुंचीं। शुक्रवार को इस जोड़ी ने बेल्जियम की कस्टर्न फ्लिपकेन्स-एलिसन वैन की जोड़ी को 7-6(11-9), 6-2 से हराया था। हालांकि वोज्नियाकी को महिला सिंगल्स में निराशा हाथ लगी। उन्हें सेमीफाइनल में जेसिका पेगुला ने 3-6 4-6 0-6 से मात दी थी। चेक गणराज्य की यह खिलाड़ी ऑस्ट्रेलियन ओपन के बाद सन्यास ले रही हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सेरेना विलियम्स ने महिला डबल्स के फाइनल में भी जगह बना ली है।

टेनिस: बोपन्ना-कूलहोफ की जोड़ी ने जीता कतर ओपन January 10, 2020 at 11:52PM

दोहा भारत के अनुभवी टेनिस स्टार रोहन बोपन्ना ने नीदरलैंड्स के वेस्ले कूलहोफ के साथ मिलकर शुक्रवार को 1,465,260 अमेरिकी डॉलर की इनामी राशि वाले टेनिस टूर्नमेंट का खिताब जीत लिया। तीसरी सीड बोपन्ना और कूलहोफ की जोड़ी ने फाइनल में ल्यूक बैम्ब्रिज और सैंटियागो गोंजालेज की जोड़ी को 3-6, 6-2, 10-6 हराकर साल का पहला खिताब जीता। इस खिताबी जीत से बोपन्ना और कूलहोफ की जोड़ी को 250 एटीपी अंक मिले और साथ ही 76, 870 अमेरिकी डॉलर की पुरस्कार राशि भी मिली। बोपन्ना और कूलहोफ की जोड़ी ने इससे पहले सेमीफाइनल में दूसरी सीड हेनरी कोंटिनेन और फ्रांस्को कुगोर की जोड़ी को 7-5, 6-2 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। बैम्ब्रिज और गोंजालेज की जोड़ी ने सेमीफाइनल में डेनमार्क के फ्रेडरिक नील्सन और जर्मनी के टिम प्यूएट्ज की जोड़ी को 2-6, 6-2, 10-4 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया था।

बल्ले से योगदान देकर खुश हूं: शार्दुल ठाकुर January 10, 2020 at 11:20PM

पुणे श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टी-20 मैच में अंतिम ओवरों में तेजी से रन बनाने वाले का कहना है कि अगर वह नीचे आकर बल्ले से योगदान दे सकते हैं तो यह टीम के लिए काफी अहम साबित होगा। शार्दुल ने 8 गेंदों पर 2 छक्कों और 1 चौके की मदद से 22 रन बनाए और भारत को 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 201 रनों का विशाल स्कोर देने में अहम भूमिका निभाई। शार्दुल ने शुक्रवार रात महाराष्ट्र क्रिकेट संघ (MCA) स्टेडियम में खेले गए मैच के बाद कहा, 'मुझे लगता है कि मेरे पास बल्लेबाजी करने की क्षमता है और मैं कड़ा अभ्यास कर रहा हूं। अगर मैं नंबर 8 पर बल्लेबाजी से टीम में योगदान दे सकता हूं तो यह टीम के लिए अहम है।' बल्ले के बाद ठाकुर ने गेंद से भी अच्छा योगदान दिया और 19 रन देकर दो विकेट निकाले। ठाकुर ने कहा, 'मैं अपने ऐक्शन से, आउट स्विंगर भी डाल सकता हूं। इसलिए मेरा ध्यान गेंद को जल्दी स्विंग कराने पर होता है।' शार्दुल लंबे समय से टीम में हैं और अब लगातार अंतिम-11 का हिस्सा बन रहे हैं। उन्होंने कहा, 'मैं टीम में पहली बार 2016 में आया था और तब से मैंने टीम के साथ वक्त गुजारा है। अब मुझे यह घर जैसा लगता है और मैं अलग महसूस नहीं करता। इसका श्रेय कप्तान और टीम प्रबंधन को जाता है।'

2023 विश्व कप तक खेलना चाहते हैं आरोन फिंच January 10, 2020 at 10:30PM

सिडनीऑस्ट्रेलिया के सीमित ओवर के कप्तान ने 2023 विश्व कप तक खेलना जारी रखने पर निगाहें लगाई हुई हैं और कहा कि अगर उनकी फॉर्म और फिटनेस अच्छी रहती है तो वह अपने लक्ष्य को हासिल करना चाहेंगे। वर्ष 2023 विश्व कप तक फिंच 37 वर्ष के हो जाएंगे। फिंच ने ‘सिडनी मार्निंग हेराल्ड’ से कहा, ‘इसमें कोई शक नहीं कि मैं ऐसा करना चाहूंगा। अभी मैं 33 साल का हूं और मेरा खेल उतना ही अच्छा है कि जितना पहले था। इसलिए 2023 विश्व कप तक खेलना निश्चित रूप से मेरा लक्ष्य है। लेकिन यह फॉर्म और फिटनेस पर निर्भर करता है और अगर यह सही रहती है तो वह इससे कम नहीं चाहेंगे।’ उन्होंने कहा, ‘मैं जानता हूं कि एक बार में एक दौरे पर ही ध्यान लगाना चाहिए लेकिन यही मेरा लक्ष्य है।’ फिंच ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 119 वनडे और 58 टी20 खेले हैं लेकिन महज पांच टेस्ट ही खेल पाए हैं। लेकिन उन्होंने खेल के पारपंरिक प्रारूप में फिर से खेलने की उम्मीद नहीं छोड़ी है।

भारत से हार: लसिथ मलिंगा ने मानी अपनी गलती January 10, 2020 at 10:00PM

पुणेश्रीलंकाई कप्तान ने भारत के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में मिली हार के लिए खुद को जिम्मेदार ठहराया लेकिन स्वीकार किया कि कम अनुभवी टीम की अगुआई करने से उनका प्रदर्शन प्रभावित हो रहा है। इस अनुभवी तेज गेंदबाज ने कहा कि शुरुआती विकेट नहीं ले पाना और साझेदारियां नहीं बनाना उनकी टीम के कमजोर प्रदर्शन का कारण है। श्रीलंकाई टीम पुणे में तीसरे टी20 में 78 रन से हार गई और तीन मैचों की सीरीज 0-2 से गंवा बैठी। गुवाहाटी में शुरुआती मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया। छत्तीस साल के मलिंगा ने पुणे और इंदौर में एक भी विकेट हासिल नहीं किया। उन्होंने कहा, ‘हम 0-2 से हार गए। मुझे अच्छा प्रदर्शन करना होगा, क्योंकि मुझे टी20 क्रिकेट खेलने का अनुभव है लेकिन मुझे इस टूर्नमेंट में एक भी विकेट नहीं मिला इसलिए हम इस स्थिति में पहुंचे।’ मलिंगा 82 टी20 मैच खेल चुके हैं। उन्होंने कहा, ‘मैं टीम में टी20 का सबसे अनुभवी खिलाड़ी हूं। हां, मुझ पर विकेट लेने का दबाव था क्योंकि मैं विकेट झटकने वाला गेंदबाज हूं लेकिन मुझे लगता है कि अगर हम मैच जीतना चाहते हैं तो हमें पहले छह ओवरों में शुरुआती एक दो विकेट निकालने होंगे, जो हमें इस टूर्नमेंट में नहीं मिले।’ उन्होंने कहा कि टी20 क्रिकेट में साझेदारियां अहम होती हैं और उनकी टीम ऐसा नहीं कर सकी। मलिंगा ने कहा, ‘शीर्ष क्रम महत्वपूर्ण होता है और भारतीय शीर्ष क्रम ने अच्छी भागीदारियां निभायीं। टी20 मैच में भागीदारी अहम होती है। क्योंकि खिलाड़ी सोचते हैं कि यह 20 ओवर का खेल है तो हमें प्रत्येक गेंद को हिट करना होगा।’ उन्होंने कहा कि उनके खिलाड़ियों को पारी आगे बढ़ाने की कला सीखने की जरूरत है। उन्होंने कहा, ‘वे बल्लेबाजी कर सकते हैं और शॉट भी लगा सकते हैं। लेकिन उन्हें पारी को आगे बढ़ाना सीखना होगा। हम इसी में पिछड़ रहे हैं। पिछले डेढ़ दो वर्षों में हम ऐसा नहीं कर पा रहे हैं।’

फिफ्टी जड़ बोले शिखर धवन, मैं भी हूं दौड़ में January 10, 2020 at 09:59PM

पुणे भारतीय सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में तेज तर्रार अर्धशतक के बाद कहा कि वह फिर से दौड़ में शामिल हो गए हैं। दूसरे सलामी बल्लेबाज पर फैसला करना टीम प्रबंधन का 'सिरदर्द' है। धवन के खेल के सबसे छोटे फॉर्मेट में फॉर्म में लौटने से भारतीय टीम प्रबंधन और कप्तान के सामने सिरदर्द होगा कि वे फॉर्म में चल रहे तीन सलामी बल्लेबाजों - लोकेश राहुल और रोहित शर्मा - में किसका चयन करें। बहरहाल, ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप से पहले यह टीम के लिए अच्छी चीज है। भारतीय उपकप्तान रोहित शर्मा ने श्रीलंका सीरीज में आराम लेने का फैसला किया था, जिससे धवन ने दो मौकों का फायदा उठाया और इंदौर में 32 रन के बाद शुक्रवार की रात पुणे में 52 रन की पारी खेली। सलामी बल्लेबाजों की दौड़ के बारे में पूछने पर धवन ने कहा, 'सभी तीन खिलाड़ी (रोहित, लोकेश और मैं) अच्छा कर रहे हैं। रोहित ने 2019 में शानदार प्रदर्शन किया। राहुल पिछले एक दो महीने से बेहतरीन कर रहे हैं और वह अच्छे खिलाड़ी हैं और मैं भी पिक्चर में आ गया हूं। मैंने भी आज अच्छा कर दिया है।' उन्होंने कहा, 'तो पिक्चर अच्छी बन रही है अभी, खैर ये सरदर्दी मेरी नहीं है। इसलिए मैं इसके बारे में नहीं सोचता क्योंकि यह चीज मेरे हाथों में नहीं है। मेरे हाथों में प्रदर्शन करना और अच्छा खेलना है।' धवन ने शुक्रवार की रात मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों से कहा, 'मैं खुश हूं और संतुष्ट हूं कि मुझे दो मौके मिले और इनका फायदा उठाया। बाकी कोचों और कप्तान के ऊपर है, तो उनकी सरदर्दी मैं क्यूं लूं?' दिल्ली के इस लेफ्टहैंडर ओपनिंग बल्लेबाज को लगता है कि बाएं हाथ का बल्लेबाज होना उनके लिए अच्छा है। उन्होंने कहा, 'निश्चित रूप से बाएं हाथ का बल्लेबाज होना फायदेमंद है क्योंकि इससे गेंदबाजों की लाइन एवं लेंथ में खलल पड़ता है और इसका खेल पर अप ना असर पड़ता है।'

राहुल द्रविड़ 47 साल के हुए, बीसीसीआई ने उनकी सर्वश्रेष्ठ वनडे पारी का वीडियो शेयर कर बधाई दी January 10, 2020 at 09:50PM

खेल डेस्क. पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ शनिवार (11 जनवरी) को 47 साल के हो गए। इस मौके पर खेल जगत के कई दिग्गजों समेत आम क्रिकेट फैन्स ने उन्हें सोशल मीडिया के जरिए शुभकामनाएं दीं।बीसीसीआई ने उनकी सर्वश्रेष्ठ वनडे पारी कीवीडियो क्लिप शेयर कर उन्हें बधाई दी। जो उन्होंने8 नवंबर 1999 को हैदराबाद में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली थी। इस मैच में उन्होंने 153 रन बनाए थे। बोर्ड के अलावा वीवीएस लक्ष्मण, वीरेंद्र सहवाग, मोहम्मद कैफ, हरभजन सिंह, अजिंक्य रहाणे और कमेंटेटर हर्षा भोगले ने भी द्रविड़ को बधाई दी।

द्रविड़ ने 1996 में डेब्यू किया था और करीब 15 साल लंबे अंतरराष्ट्रीय करियर के दौरान 164 टेस्ट, 344 वनडे और 1 टी20मैच खेले। वे सचिन तेंदुलकर के बाद टेस्ट और वनडे करियर में 10 हजार से ज्यादा रन बनाने वाले वे दूसरे भारतीय हैं। भरोसेमंद बल्लेबाजी की वजह से द्रविड़ को 'द वॉल' और 'मिस्टर डिपेंडेबल' जैसे नामों से भी पहचाना जाता है। उन्होंने मार्च 2012 में क्रिकेट से संन्यास लिया था। रिटायरमेंटके बाद उन्होंने भारत-ए और अंडर-19 टीम के कोच की जिम्मेदारी संभाली। फिलहाल वे नेशनल क्रिकेट एकेडमी के डायरेक्टर हैं।

द्रविड़ के नाम है सबसे ज्यादा गेंदों का सामना करने का रिकॉर्ड

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा गेंदों का सामना करने का रिकॉर्ड द्रविड़ (31,258 गेंद) के नाम पर ही है। दूसरे नंबर पर सचिन (29,437 गेंद) हैं। क्रीज पर वक्त बिताने के मामले में भी द्रविड़ ही नंबर एक हैं। अपने टेस्ट करियर में उन्होंने 44,152 मिनट (करीब 736 घंटे) क्रीज पर बिताए। किसी भी अन्य टेस्ट क्रिकेटर के मुकाबले कहीं ज्यादा। टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा कैच लेने के मामले में भी वे नंबर वन हैं। उन्होंने अपने करियर में 210 कैच लिए, जो कि नॉन विकेटकीपर खिलाड़ी के मामले में सबसे ज्यादा हैं।

मैच रन औसत सर्वश्रेष्ठ 50 100
टेस्ट 164 13,288 52.31 270 63 36
वनडे 344 10,889 39.16 153 83 12
टी20I 01 31 31 31 00 00
## ## ## ## ## ## ## ##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ शनिवार (11 जनवरी) को 47 साल के हो गए।

संजु सैमसन के नाम अनोखा भारतीय रिकॉर्ड, दो टी-20 के बीच सबसे ज्यादा 73 मैचों का अंतर January 10, 2020 at 08:45PM

खेल डेस्क. विकेटकीपर बल्लेबाज संजु सैमसन ने शुक्रवार को श्रीलंका के खिलाफ पुणे टी-20 खेलते हुए अनोखा भारतीय रिकॉर्ड कायम किया। टीम इंडिया से 2015 में बाहर होने के बाद संजु को 73 टी-20 के अंतराल के बाद प्लेइंग इलेवन में जगह मिली। उनके बाद उमेश यादव हैं, जिन्हें 2012-18 के बीच 65 मैचों के अंतराल के बाद टीम में मौका मिला था।

विश्व में यह रिकॉर्ड इंग्लैंड के जॉय डेनली के नाम है। उन्हें टीम में वापसी के लिए 2010 से 18 के बीच 79 मैचों का इंतजार करना पड़ा था। इस लिस्ट में संजू चौथे नंबर पर हैं। उन्होंने अब तक दो इंटरनेशनल टी-20 में 25 रन बनाए हैं। संजु ने पिछला और पहला मैच 19 जुलाई 2015 के जिम्बाब्वे के खिलाफ हरारे में खेला था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
संजु सैमसन ने पिछला और पहला मैच 19 जुलाई 2015 के जिम्बाब्वे के खिलाफ खेला था। -फाइल

एडिलेड अंतरराष्ट्रीय टूर्नमेंट से हटे नोवाक जोकोविच January 10, 2020 at 09:45PM

एडिलेड दुनिया के दूसरे नंबर के खिलाड़ी ने आगामी एडिलेड अंतरराष्ट्रीय से हटने का फैसला किया, जो टूर्नामेंट के आयोजकों के लिये करारा झटका है। जोकोविच सिडनी में एटीपी कप टीम प्रतियोगिता में सर्बिया की अगुआई कर रहे हैं, जिसमें टीम शनिवार को सेमीफाइनल में रूस से भिड़ेगी। जिन अधिकारियों ने एटीपी-डब्ल्यूटीए टूर्नमेंट से उनकी अनुपस्थिति की पुष्टि की है, उन्होंने उनके हटने के बारे में कोई जानकारी नहीं दी। टूर्नमेंट निदेशक एलिस्टेयर मैकडोनाल्ड ने कहा, 'हम जानते हैं कि नोवाक इस साल एडीलेड में नहीं खेल पाने के लिये कितने निराश हें और हम अगले साल टूर्नमेंट में उनका स्वागत करने की उम्मीद करते हैं।'