Tuesday, January 25, 2022

देश पहले, फोन उठाओ और एक-दूसरे से बात करो... कपिल देव की विराट-BCCI को नसीहत January 25, 2022 at 01:28AM

नई दिल्ली: पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव (Kapil Dev) ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) और विराट कोहली (Virat Kohli) को साथ बैठकर बात करनी चाहिए । उनका कहना है कि इन दोनों को बीती बातें भुलाकर भारतीय क्रिकेट की बेहतरी के लिए काम करना चाहिए। दिसंबर में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने विराट कोहली को वनडे इंटरनैशनल टीम की कप्तानी से हटा (Virat Kohli ODI Captaincy) दिया था। इसके बाद भारतीय क्रिकेट में काफी बवाल मचा। टी20 फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ने को लेकर भी विराट और गांगुली (Virat Kohli vs Sourav Ganguly Controversy) के बयानों में विरोधाभास देखा गया। विवादों का दौर अभी चल ही रहा था कि विराट ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज (Virat step Down Test Captaincy) के बाद इस प्रारूप की कप्तानी भी छोड़ दी। कोहली आंकड़ों के लिहाज से भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान हैं। कपिल देव का मानना है कि कोहली ने भले ही किसी भी वजह से कप्तानी से इस्तीफा (Why Virat Step Down As Test Captain) दिया हो लेकिन यह देखते हुए कि उन्होंने भारतीय क्रिकेट में काफी योगदान दिया है और उनके फैसले का सम्मान किया जाना चाहिए। जब कोहली ने भारतीय टीम की कमान संभाली तो भारत आईसीसी टेस्ट रैंकिंग (India in ICC Test Rankings) में सातवें पायदान पर था। और यहां से अगले पांच साल में टीम को दुनिया की नंबर वन टीम बनाना और ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज, श्रीलंका और इंग्लैंड में लगभग टेस्ट सीरीज जीतना, वे पैमाने हैं जो कोहली ने तय कर दिए हैं। और उनके उत्तराधिकारी (Who Will Be Indias Next Test Captain) के लिए इन्हें लेकर चलना वाकई एक बड़ी चुनौती है। कपिल ने द वीक मैगजीन को दिए साक्षात्कार (Kapil Dev Interview) में कहा, 'आजकल आप बहुत ज्यादा चीजों से हैरान नहीं होते। जब उन्होंने टी20 की कप्तानी छोड़ी, लगा कि शायद उनके दिमाग पर काफी जोर है। फिर हमने पढ़ा और सुना कि कोई नहीं चाहता था कि वह कप्तानी छोड़ें (तब भी और अब भी)। वह एक शानदार खिलाड़ी हैं, हमें उनके फैसले का सम्मान (Virat Kohli Decision) करना चाहिए।' कपिल हालांकि नहीं जानते कि कोहली ने आखिर यह फैसला क्यों किया। देश के लिए पहला वर्ल्ड कप जीतने वाले कप्तान को लगता है कि विराट को बीसीसीआई के साथ थोड़ा अधिक संयमता से पेश आना चाहिए। इसके साथ ही, बाकी लोगों की तरह कपिल भी बल्लेबाज विराट को अपनी बेस्ट फॉर्म में लौटते देखना चाहते हैं। कपिल ने कहा, 'यह मुद्दा उन्हें अपने बीच में ही सुलझा लेना चाहिए था। फोन उठाओ, एक-दूसरे से बात करो, देश और टीम को अपने से पहले रखो। शुरुआत में मुझे भी वह सब मिला, जो मुझे चाहिए था। लेकिन कई बार आपको कुछ भी नहीं मिलता। इसका मतलब यह नहीं कि आप कप्तानी छोड़ दो। अगर उन्होंने इस वजह से कप्तानी छोड़ी है तो मुझे नहीं पता कि क्या कहा जाए। वह एक लाजवाब खिलाड़ी है। मैं उन्हें बल्लेबाजी करते हुए और रन बनाते हुए देखना चाहता हूं। और वह भी खास तौर पर टेस्ट क्रिकेट में।'

नोवाक जोकोविच के लिए अच्छी खबर:वैक्सीन नहीं लगवाने के बाद भी खेल सकते हैं फ्रेंच ओपन; ऑस्ट्रेलिया ओपन से कटा था पत्ता January 25, 2022 at 02:12AM

Neeraj Chopra Medal: नीरज चोपड़ा को खास सम्मान, परम विशिष्ट सेवा मेडल से नवाजे जाएंगे January 25, 2022 at 02:21AM

नई दिल्ली: तोक्यो ओलिंपिक (Tokyo Olympics) में इतिहास रचने वाले जैवलिन थ्रोअर () को गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर परम विशिष्ट सेवा मेडल से सम्मानित करने का ऐलान किया। नीरज चोपड़ा ओलिंपिक खेलों में ट्रैक ऐंड फील्ड में गोल्ड मेडल जीतने वाले पहले भारतीय हैं। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद मंगलवार को राष्ट्रपति भवन में 384 सैन्य सेवाओं से जुड़े लोगों को गैलेंट्री और अन्य पुरस्कारों से सम्मानित करेंगे। इसमें 12 शौर्य चक्र, 29 परम विशिष्ट सेवा मेडल, चार उत्तम युद्ध सेवा मेडल, 53 अति विशिष्ट सेवा मेडल, 13 युद्ध सेवा मेडल शामिल हैं। इसके साथ ही 122 विशिष्ट सेवा मेड, तीन बार टू विशिष्ट सेवा मेडल। चोपड़ा, भारतीय सेना की राजपूताना राइफल्स में जूनियर कमीश्नड ऑफिसर (JCO) और नायाब सूबेदार हैं। नायब सूबेदार एक ऐसा रैंक जहां JCO 20 साल की सर्विस के बाद पहुंचता है। चोपड़ा को एशियन गेम्स में उनके प्रदर्शन के बाद उन्हें प्रमोशन दिया गया। वह फिलहाल सूबेदार हैं। राष्ट्रपति इसके साथ ही 122 विशिष्ट सेवा मेडल, तीन बार टू सेना मेडल (गैलेंट्री), 81 सेना मेडल (गैलेंट्री), दो वायु सेना मेडल (गैलेंट्री), 40 सेना मेडल (डेवोशन टू ड्यूटी), 8 नौसेना मेडल (डेवोशन टू ड्यूटी) और 14 वायु सेना मेडल (डेवोशन टू ड्यूटी) अवॉर्ड भी दिए जाएंगे।

शेफाली वर्मा ने फिर छीना ताज, बनीं महिला क्रिकेट की सरताज, दुनिया की नंबर एक T20I बैटर January 24, 2022 at 11:49PM

दुबई: भारत की युवा बल्लेबाज शेफाली वर्मा (Shafali Verma) मंगलवार को आईसीसी महिला टी-20 अंतरराष्ट्रीय बल्लेबाजी रैंकिंग में एक स्थान के फायदे से दोबारा शीर्ष पर पहुंच गई जबकि उनकी साथी सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना एक स्थान के नुकसान से चौथे स्थान पर खिसक गई। ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बेथ मूनी और मेग लेनिंग की रैंकिंग में क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं। ऑस्ट्रेलिया की ही एलिसा हीली छठे स्थान पर हैं। न्यूजीलैंड की दो खिलाड़ी शीर्ष 10 में शामिल हैं। सोफी डिवाइन और सूजी बेट्स क्रमश: पांचवें और सातवें पायदान पर हैं। राष्ट्रमंडल खेलों के क्वालीफायर में शानदार प्रदर्शन करते हुए 55.25 की औसत और 185.71 के स्ट्राइक रेट से 221 रन बनाने के बाद श्रीलंका की चामरी अटापट्टू छह स्थान के फायदे से आठवें स्थान पर पहुंच गई हैं। इंग्लैंड की डेनी वाट तीन पायदान आगे बढ़कर 13वें स्थान पर हैं। उन्होंने आस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 70 रन की पारी खेली थी। ऑस्ट्रेलिया की ताहिला मैकग्रा 29 स्थान की लंबी छलांग के साथ 28वें पायदान पर पहुंच गई हैं, उन्होंने एडिलेड में इंग्लैंड के खिलाफ 49 गेंद में नाबाद 91 रन बनाए जिससे ऑस्ट्रेलिया ने 170 रन के लक्ष्य को हासिल करते हुए जीत दर्ज की। गेंदबाजी रैंकिंग में शीर्ष तीन खिलाड़ियों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। इंग्लैंड की सोफी एकलेस्टोन शीर्ष पर हैं जबकि उनके बाद सारा ग्लेन का नंबर आता है। दक्षिण अफ्रीका की शबनम इस्माइल तीसरे स्थान पर हैं। भारत की दीप्ति शर्मा एक स्थान के फायदे से आस्ट्रेलिया की मेगान शुट को पछाड़कर चौथे स्थान पर पहुंच गई हैं। ऑलराउंडर की सूची में भी अधिक बदलाव नहीं हुआ है। सोफी डिवाइन और नताली स्किवर पहले दो स्थान पर बरकरार हैं। दीप्ति शर्मा एक स्थान आगे बढ़कर तीसरे नंबर पर पहुंच गई हैं। पाकिस्तान की निदा डार और थाईलैंड की नताया बूचेथाम भी दो-दो स्थान के फायदे से क्रमश: नौवें और 10वें स्थान पर हैं। ऑस्ट्रेलिया की एलिस पैरी चार स्थान गिरकर शीर्ष 10 से बाहर हो गई हैं।

टीम इंडिया में कमबैक के लिए तैयार हार्दिक:बोले- खुद को एक ऑलराउंडर के रूप में तैयार कर रहा, करूंगा जोरदार वापसी January 25, 2022 at 12:47AM

IPL में आने वाले हैं दो धांसू खिलाड़ी, एक ऑस्ट्रेलियाई तो दूसरा कैरेबियाई, हो सकती है पैसों की बारिश! January 24, 2022 at 09:59PM

मेलबर्न: ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज बेन मैकडरमोट और वेस्टइंडीज के हरफनमौला रोमारियो शेफर्ड को अपने हालिया प्रभावशाली प्रदर्शन से पहली बार इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का करार हासिल करने की उम्मीद है। इन दोनों खिलाड़ियों के लिए पिछले सत्र में किसी भी फ्रेंचाइजी ने बोली नहीं लगाई थी। मैकडरमोट ने बिग बैश लीग के सत्र में अच्छा प्रदर्शन किया है और सोमवार को वह ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुने गए। अगले महीने श्रीलंका के खिलाफ श्रृंखला के लिए ऑस्ट्रेलिया की टी-20 टीम में भी उनकी वापसी हुई है। इस 27 साल के खिलाड़ी ने बीबीएल के इस सत्र में सबसे ज्यादा 577 रन बनाए है, इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 153.86 का रहा है। ऑस्ट्रेलिया के लिए 17 टी-20 अंतरराष्ट्रीय और दो एकदिवसीय खेल चुके मैकडरमोट ने क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू से कहा, 'इसमें (आईपीएल नीलामी में बोली लगाना) अब मैं बहुत कुछ नहीं कर सकता, यह उन लोगों पर निर्भर हैं जो इसके प्रभारी हैं।' उन्होंने कहा, 'मैं उत्साहित हूं। यह हमेशा एक रोमांचक समय होता है, मुझे याद है कि पिछले साल रिले मेरेडिथ के लिए बड़ी रकम की बोली लगी थी। उस समय हम न्यूजीलैंड में पृथकवास के दौरान होटल के कमरों से उसे देख रहे थे।’ पिछले साल, रिले मेरेडिथ (आठ करोड़ रुपये) और झाय रिचर्डसन (14 करोड़ रुपये) की ऑस्ट्रेलियाई की तेज गेंदबाजों की जोड़ी ने बीबीएल के सफल सत्र के बाद पंजाब किंग्स के साथ बड़ी रकम में करार किया था। शेफर्ड ने रविवार को ब्रिजटाउन में दूसरे टी-20 अंतरराष्ट्रीय में इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी ओवर में तीन छक्के और दो चौके जड़े थे। उनकी 28 गेंद में 44 रन की नाबाद पारी के बाद भी उनकी टीम हालांकि एक रन से मैच हार गई थी। इस 27 साल के हरफनमौला ने अपनी पारी में पांच छक्के और चार चौके जड़े और गेंदबाजी के दौरान भी एक विकेट लिया था। उन्होंने ‘ईएसपीनक्रिकइंफो’ से कहा, ‘मेरे हाथ में अभी जो है, मैं उसी पर ध्यान देने की कोशिश कर रहा हूं।’ शेफर्ड नीलामी के लिए 75 लाख रुपये की सूची में शामिल है। उन्होंने कहा, ‘अगर कोई आईपीएल अनुबंध मिलता है, तो यह मेरे लिए बहुत अच्छा होगा। मैं यह नहीं कह रहा हूं कि मैं इसके बारे में नहीं सोचता, मैं इसके बारे में सोचता हूं, लेकिन मैं मैच के दौरान इसके बारे में नहीं सोचने की कोशिश करता हूं। मैं सिर्फ खेल पर ध्यान केंद्रित करता हूं।’

ऑस्ट्रेलियन ओपन में सानिया का सफर समाप्त:क्वार्टर फाइनल के मिक्स्ड डबल्स में मिली हार; सातवीं बार सेमीफाइनल में पहुंचे नडाल January 24, 2022 at 11:16PM