Tuesday, August 24, 2021

पाकिस्तान ने दूसरे टेस्ट में वेस्टइंडीज को 109 रन से हराया, शाहीन शाह अफरीदी बने हीरो August 24, 2021 at 11:26AM

किंगस्टन8 पाकिस्तान ने अंतिम दिन 109 रनों की जीत से अपने कैरेबियाई दौरे को खत्म किया। दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला में पाकिस्तान जीत के साथ बराबरी पर रही। 328 रनों का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम 211 रन पर सिमट गई। शाहीन शाह अफरीदी की घातक गेंदबाजी के सामने उसका कोई भी बल्लेबाज टिककर नहीं खेल पाया। पाकिस्तान ने अपनी गेंदबाजी से विंडीज बल्लबाजों को टिकने का मौका ही नही और दिया और एक बाद एक लगातार विकेट गिरते रहे। शाहीन आफरीदी मैच के हीरो रहे। शाहीन अफरीदी ने 10 विकेट हासिल किए। ये उनके किसी टेस्ट मैच में पहले दस विकेट हैं। शुरुआती सत्र में चार विकेट गंवाने के बाद, वेस्टइंडीज बैकफुट पर थी। लंच ब्रेक के बाद दूसरे ओवर में जब ब्रैथवेट आउट हुए तो हालात बद से बदतर होते चले गए। काइल मेयर्स, जिन्हें फॉरवर्ड शॉर्ट लेग पर कैच आउट हुएस उन्होंने जेसन होल्डर ने सातवें विकेट के लिए 82 रन जोड़े।, लेकिन उनको अफरीदी ने आउट कर दिया। सौभाग्य से पाकिस्तान को ज्यादा नुकसान नहीं हुआ और न ही ज्यादा समय बर्बाद हुआ। होल्डर ने 47 रन की अपनी पारी के दौरान पांच चौके और दो छक्के लगाए। वहीं इससे पहले पाकिस्तान ने अपनी दूसरी पारी में तेजी से रन बनाने को प्राथमिकता दी और इस प्रयास में उसने विकेट भी गंवाए। उसने केवल 27.2 ओवर बल्लेबाजी करने के बाद अपनी पारी समाप्त घोषित की। इमरान बट (44 गेंदों पर 37), आबिद अली (23 गेंदों पर 29) और कप्तान बाबर आजम (41 गेंदों पर 33) ने उपयोगी योगदान दिया। वेस्टइंडीज की तरफ से जैसन होल्डर और अलजारी जोसेफ ने दो – दो विकेट लिए।

35 साल पुराना इतिहास दोहराने का मौका:भारत-इंग्लैंड तीसरा टेस्ट आज से, 1986 के बाद कभी इंग्लैंड में एक सीरीज में 2 टेस्ट नहीं जीत पाई है टीम इंडिया August 24, 2021 at 03:42PM

कोहली ने दिल खोलकर की सिराज की तारीफ, बोले- वह किसी को भी कर सकता है आउट August 24, 2021 at 04:10AM

लीड्समोहम्मद सिराज की सफलता से भारतीय कप्तान विराट कोहली हैरान नहीं हैं जिनका कहना है कि इस तेज गेंदबाज का आत्मविश्वास ऐसे स्तर पर पहुंच गया है जहां उनका मानना है कि वह खेल में किसी भी समय किसी भी बल्लेबाज को आउट कर सकते हैं। मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और ईशांत शर्मा की मौजूदगी वाली तेज गेंदबाजी चौकड़ी के सबसे युवा सदस्य हैदराबाद के 27 साल के सिराज ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट में 11 विकेट चटकाए हैं। उनकी सटीक लाइन और लेंथ तथा गेंद पर नियंत्रण ने घरेलू टीम के बल्लेबाजों को लगातार परेशान किया है। सिराज ने आठ विकेट लार्ड्स के दूसरे टेस्ट के दौरान चटकाए जिससे भारत ने 151 रन से जीता। कोहली ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया दौरा सिराज के आत्मविश्वास को नए स्तर पर ले गया। कोहली ने कहा, ‘मैं बिलकुल भी हैरान नहीं हूं (उसकी प्रगति से) क्योंकि मैंने उसे करीब से देखा है। वे ऐसा खिलाड़ी है जिसके पास कौशल हमेशा से था। आपको इस कौशल का साथ देने के लिए आत्मविश्वास की जरूरत थी, ऑस्ट्रेलिया सीरीज में उसे यह आत्मविश्वास दिया।’ कप्तान ने कहा, ‘वह जब मैदान पर उतरता है जो उसे पता है कि वह कभी भी किसी को भी आउट कर सकता है और अपने खेल पर उसका विश्वास नए स्तर पर पहुंच गया है जिसके कारण वह जो कर रहा है उसका नतीजा दिख रहा है।’ कोहली ने कहा कि सिराज के आत्मविश्वास ने उन्हें आक्रामक बना दिया है। उन्होंने कहा, ‘उसे अपने रंग में रंगा देखकर मैं बेहद खुश हूं, वह ऐसा गेंदबाज बनेगा जो आंख से आंख मिलाकर खेलेगा और खिलाड़ियों को आउट करने की कोशिश करेगा और जो डरेगा नहीं, वह पीछे नहीं हटेगा।’ कोहली ने सलामी बल्लेबाजों रोहित शर्मा और लोकेश राहुल की भी तारीफ की और उम्मीद जताई कि उनकी अच्छी फॉर्म जारी रहेगी। रोहित ने दो टेस्ट की चार पारियों में अब तक 36, 12, 83 और 21 रन बनाए हैं जबकि राहुल ने 84, 26, 129 और पांच रन का योगदान दिया है जिससे भारत अच्छी शुरुआत हासिल करने में सफल रहा है। कोहली ने कहा, ‘जब आप विदेशी सरजमीं पर खेलते हो तो सलामी जोड़ी का संयोजन सबसे महत्वपूर्ण पहलुओं में से एक होता है। इसलिए लोकेश राहुल और रोहित शर्मा ने जिस तरह का प्रदर्शन किया है वह शानदार है और हमें उम्मीद है कि वे इसी तरह खेलना जारी रखेंगे। ’ कोहली ने कहा कि उन्हें लार्ड्स में जिस तरह का विकेट मिला उन्होंने उससे अलग तरह के विकेट की उम्मीद की थी। उन्होंने कहा, ‘जिस तरह की पिच थी उसे देखकर हम हैरान थे, ईमानदारी से कहूं तो मैंने इसकी उम्मीद नहीं की थी और मैंने सोचा था कि अधिक घास होगी।’ यह पूछने पर कि क्या अपनी गलतियों के कारण विरोधी कप्तान जो रूट दबाव में थे विशेषकर तब जब वह भारत के पुछल्ले बल्लेबाजों शमी और बुमराह को दूसरी पारी में आउट नहीं कर पाए। कोहली ने इस मुद्दे पर रूट का समर्थन किया। उन्होंने कहा, ‘मुझे नहीं पता कि किसी व्यक्ति की मानसिकता क्या है? किसी भी चरण में आप योजना को लेकर गलती कर सकते हो, इसका मतलब यह नहीं कि आप दबाव में हो।’ कोहली ने कहा, ‘आप फैसला करते हो, जो सही नहीं निकलता। एक कप्तान के रूप में आप हमेशा सही फैसला करने की कोशिश करते हो और मुझे यकीन है कि वह भी ऐसा ही करने का प्रयास कर रहा था।’

1962 एशियाई खेलों के फुटबॉल चैंपियन चंद्रशेखर का निधन, AIFF ने जताया शोक August 24, 2021 at 05:45AM

कोच्चिपूर्व ओलिंपियन फुटबॉल खिलाड़ी और 1962 एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाली भारतीय टीम के सदस्य रहे ओ चंद्रशेखर का मंगलवार को उनके आवास पर निधन हो गया। यह जानकारी उनके पारिवारिक सूत्रों ने दी। वह 85 वर्ष के थे और उनके तीन बच्चे हैं। परिवार से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि अपने खेल के दिनों में डिफेंडर की भूमिका निभाने वाले चंद्रशेखर कुछ समय से उम्र संबंधी बीमारियों से पीड़ित थे। उन्होंने कुछ टूर्नामेंटों में भारतीय टीम की कप्तानी भी की थी। वह 1962 जकार्ता एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाली टीम के अलावा 1960 रोम ओलंपिक में हिस्सा लेने वाली भारतीय टीम के सदस्य थे। त्रिशूर जिले के इरिंजालाकुडा का रहने वाले इस पूर्व खिलाड़ी ने 1958-1966 तक 25 मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया। उन्होंने 1959 में एशियाई कप क्वालीफायर्स में पदार्पण किया था। वह 1961 में मर्डेका कप में भाग लेने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे। अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने चंद्रशेखर के निधन पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने घरेलू स्तर पर 1959-1965 तक संतोष ट्रॉफी में महाराष्ट्र का प्रतिनिधित्व किया। जिसमें 1963 में टीम चैम्पियन बनी। वह 1958 से 1966 तक कैल्टेक्स क्लब और फिर 1967 से 1972 तक भारतीय स्टेट बैंक के लिए खेले। अपने शोक संदेश में एआईएफएफ के अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल ने कहा, ‘यह सुनकर दुख हुआ कि चंद्रशेखर नहीं रहे। वह अब तक की सबसे सफल भारतीय टीमों में से एक का महत्वपूर्ण हिस्सा थे और भारत में खेल में उनका योगदान कभी भूला नहीं जाएगा। मैं इस दुख को साझा करता हूं।’ आईएफएफ के महासचिव कुशल दास ने कहा, ‘चंद्रशेखर कई पीढ़ियों के लोगों के लिए एक प्रेरक व्यक्ति रहे हैं और अपने करियर के दौरान कई पुरस्कार जीते हैं। मैं उनके परिवार के प्रति अपनी संवेदना भेजता हूं और उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं।’

तोक्यो में शुरू हुआ पैरालिंपिक का रोमांच, तस्वीरों में देखें अद्भुत उद्घाटन August 24, 2021 at 07:29AM

पैरा खिलाड़ियों के जज्बे को सलाम करते हुए 16वें पैरालिंपिक खेलों का उद्घाटन समारोह मंगलवार को शुरू हुआ, जिसमें कोविड-19 महामारी के कारण हो रही रुकावटों के बीच आगे बढ़ने का संदेश दिया गया। पैरालिंपिक खेल 57 वर्षों के बाद तोक्यो में फिर से आयोजित हो रहे हैं, जिससे जापान की राजधानी दो बार इन खेलों की मेजबानी करने वाला पहला शहर बन गया है।

समारोह के लिए विविधता और समावेश के प्रतीक के तौर पर ‘पैरा एयरपोर्ट (हवाईअड्डा)’ जैसा मंच तैयार किया गया था। समारोह की शुरुआत एक वीडियो के साथ हुई है जिसमें पैरा खिलाड़ियों की शक्ति को दर्शाया गया था।


एयरपोर्ट जैसे मंच से दुनिया को बेहद खास मेसेज, यूं पैरालिंपिक का हुआ भव्य उद्घाटन

पैरा खिलाड़ियों के जज्बे को सलाम करते हुए 16वें पैरालिंपिक खेलों का उद्घाटन समारोह मंगलवार को शुरू हुआ, जिसमें कोविड-19 महामारी के कारण हो रही रुकावटों के बीच आगे बढ़ने का संदेश दिया गया। पैरालिंपिक खेल 57 वर्षों के बाद तोक्यो में फिर से आयोजित हो रहे हैं, जिससे जापान की राजधानी दो बार इन खेलों की मेजबानी करने वाला पहला शहर बन गया है।



वैक्सीन की दोनों डोज लेने के बावजूद कोविड-19 का शिकार हुआ यह क्रिकेटर August 24, 2021 at 06:54AM

ढाकान्यूजीलैंड के बल्लेबाज फिन एलेन बांग्लादेश पहुंचने के बाद कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। न्यूजीलैंड क्रिकेट ने मंगलवार को इसकी पुष्टि की। एलेन इंग्लैंड से रवाना होने से पहले ठीक थे जहां वह द हंड्रेड में बर्मिंघम फोएनिक्स का प्रतिनिधित्व कर रहे थे लेकिन ढाका पहुंचने के बाद वह पॉजिटिव पाए गए। बयान के अनुसार, दोनों वैक्सीन लेने के बावजूद उनमें इसके लक्षण है। क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, न्यूजीलैंड क्रिकेट ने बयान जारी कर कहा, ‘एलेन क्वारंटीन में हैं और उनका इलाज बीसीबी मुख्य मेडिकल अधिकारी कर रहे हैं। वह न्यूजीलैंड के मुख्य मेडिकल अधिकारी के साथ भी संपर्क में हैं और टीम के डॉक्टर पेच मैकगह क्वारंटीन के दौरान उनकी निगरानी कर रहे हैं।’ न्यूजीलैंड के मैनेजर माइक सेंडली ने कहा, ‘फिन के लिए यह कफी दुर्भाग्यपूर्ण है। वह इस वक्त सहज महसूस कर रहे हैं और उम्मीद है कि वह जल्द स्वस्थ होंगे। बांग्लादेश क्रिकेट अधिकारी अपनी प्रतिक्रिया में बेहद पेशेवर रहे हैं और इसके लिए हम उनके आभारी हैं। वे मामले को बहुत गंभीरता से ले रहे हैं।’ टीम के अन्य साथी ढाका पहुंचने के साथ ही अपने-अपने कमरों में तीन दिन तक आईसोलेशन में रहेंगे। एलेन की उपलब्धता और रिप्लेसमेंट को लेकर फैसला आने वाले समय में लिया जाएगा। आईसोलोशन पीरियड के बाद उनके लगातार नेगेटिव टेस्ट आने के बाद उन्हें टीम के साथ जुड़ने दिया जाएगा। न्यूजीलैंड को बांग्लादेश के साथ ढाका में पांच टी 20 मैचों की सीरीज खेलनी है। पहला मुकाबला एक सितंबर को खेला जाना है।

तीसरे टेस्ट के लिए टीम इंडिया में होगा बदलाव? कोहली ने अश्विन पर दिया यह जवाब August 24, 2021 at 05:20AM

लीड्सभारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने मंगलवार को कहा कि पिछले मैच में सफलता हासिल करने वाली टीम के संयोजन को बदलने का कोई कारण नहीं है, लेकिन अगर पिच स्पिनरों के अनुकूल हुई तो अनुभवी रविचंद्रन अश्विन को अंतिम एकादश में शामिल किया जा सकता है। ऑफ स्पिनर अश्विन को अंतिम एकादश में जगह नहीं देने पर हो रही बहस के बीच कोहली ने साफ कर दिया कि वह बुधवार से शुरू हो रहे मैच के लिए विजयी एकादश में कोई बदलाव करने पर विचार नहीं कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘हमारे पास बदलाव करने का कोई कारण नहीं है, जब तक कि पिछले टेस्ट में खेलने वालों को चोट न लगी हो। आप विजयी संयोजन को छेड़ना नहीं चाहते, खासकर जब टीम ने दूसरे टेस्ट में इतनी अविश्वसनीय जीत हासिल की हो।’ उन्होंने हालांकि यह भी कहा कि भारत पिच की स्थिति को देखते हुए अश्विन को खिलाने की कोशिश कर सकता है। उन्होंने कहा कि टीम प्रबंधन अश्विन पर फैसला करने से पहले आकलन करेगा कि तीसरे और चौथे दिन पिच का मिजाज कैसा रह सकता है। उन्होंने कहा, ‘जहां तक अश्विन के खेलने का सवाल है तो हम पिच को देखकर काफी हैरान हैं। ईमानदारी से कहूं तो हम ऐसी पिचें देख रहे हैं, जिसकी मुझे उम्मीद नहीं थी।’ कोहली ने कहा, ‘मैंने सोचा था कि पिच पर बहुत घास होगी। यह अधिक जीवंत होगी। लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है।’ टीम में अगर अश्विन को मौका मिलता है तो रविन्द्र जडेजा अंतिम एकादश से बाहर हो सकते है।

इंग्लैंड में 'इगो' को रखना होता है दूर... कोहली ने तीसरे टेस्ट से पहले दिया बड़ा बयान August 24, 2021 at 04:40AM

लीड्सभारतीय कप्तान विराट कोहली ने मंगलवार को कहा कि उनकी टीम सभी मुख्य खिलाड़ियों की मौजूदगी वाली इंग्लैंड की टीम को भी उसकी सरजमीं पर हराने में सक्षम है लेकिन साथ ही कहा कि इंग्लैंड के मुश्किल हालात में बल्लेबाजी करते हुए अपने अहं को दूर रखना जरूरी है। इंग्लैंड की टीम पहले दो टेस्ट में शीर्ष ऑलरांउडर बेन स्टोक्स और मुख्य तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर और क्रिस वोक्स के बिना उतरी थी और अब मार्क वुड भी बुधवार से शुरू हो रहे तीसरे टेस्ट से चोट के कारण बाहर हो गए हैं। कोहली से जब यह पूछा गया कि क्या यह विरोधी टीम को पछाड़कर सीरीज जीतने का सही समय है तो वह इस सवाल से खुश नहीं दिखे। कोहली ने कहा, ‘क्या यह विरोधी टीम की मजबूती पर निर्भर करता है? यहां तक कि जब शीर्ष खिलाड़ी खेल रहे हो तो भी हमें लगता है कि हम किसी भी टीम को हरा सकते हैं।’ उन्होंने कहा, ‘हम विरोधी टीम के कमजोर होने का इंतजार नहीं करते। इसलिए मुझे नहीं लगता कि यह ऐसी टीम से पूछा गया सही सवाल है जो पिछले इतने वर्षों से इतना अच्छा क्रिकेट खेल रही है। हम विरोधी टीम के कमजोर होने पर निर्भर नहीं हैं, हम किसी भी सीरीज को इस तरह नहीं देखते।’ इंग्लैंड के तेज गेंदबाजी के अनुकूल हालात में बल्लेबाजी के बारे में पूछे जाने पर कोहली ने कहा, ‘इंग्लैंड में आप कभी नहीं कह सकते कि आप क्रीज पर जम गए हो। आपको अपने अहं को दूर रखना होता है। यहां के हालात अन्य स्थानों की तरह नहीं है जहां 30 से 40 रन बनाने के बाद आप शॉट खेलने के लिए गेंद चुन सकते हो।’ उन्होंने कहा, ‘आपको उसी तरह बल्लेबाजी करनी होती है जैसे शुरुआती 30 रन बनाने के लिए की और इसके बाद इसी तरीके को जहां तक संभव को दोहराना होता है। इंग्लैंड में इसी तरह के अनुशासन और धैर्य की जरूरत होती है।’ कोहली ने कहा, ‘अगर इंग्लैंड में आपके अंदर धैर्य नहीं है तो आप कभी भी आउट हो सकते हो, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप कितने अनुभवी हो या आपने कितने रन बनाए हैं। आपको अच्छे फैसले करने की जरूरत होती है क्योंकि मेरे नजरिए से इंग्लैंड के हालात सबसे मुश्किल हैं।’ भारत की मौजूदा टीम के किसी खिलाड़ी को हैडिंग्ले में खेलने का अनुभव नहीं है जहां इंग्लैंड ने कुछ यादगार प्रदर्शन किया है। कोहली ने कहा कि इससे उन्हें और टीम के उनके साथियों को कोई फर्क नहीं पड़ता कि वह किसी स्थल पर टेस्ट मैच नहीं खेले हैं।

मलान ने माना भारतीय गेंदबाजों का लोहा, बोले- हर परिस्थिति में जीत सकता है भारत August 24, 2021 at 04:10AM

लीड्सशानदार लय में चल रही भारतीय गेंदबाजी से प्रभावित इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज डेविड मलान ने मंगलवार को कहा कि ‘शानदार नेतृत्व’ के साथ इस दौरे पर आयी टीम के पास हर परिस्थिति में टेस्ट मैच जीतने की क्षमता है। पांच मैचों की सीरीज में दोनों टीमें बुधवार से यहां शुरू हो रहे तीसरे टेस्ट मैच में भिड़ेंगी। भारत लॉर्ड्स में खेले गए दूसरे टेस्ट को 151 रन से जीतकर सीरीज में 1-0 से आगे है। मलान ने कहा, ‘मुझे लगता है कि उनकी (भारत) टीम का नेतृत्व शानदार तरीके से किया गया है। मेरा मानना है कि विराट (कोहली) जिस तरह से अपने काम को करते हैं उसमें जज्बा दिखता है और आप जानते हैं कि वह बहुत से लोगों का ध्यान आकर्षित करने में सफल रहते हैं।’ उन्होंने कहा, ‘उनकी सिर्फ बल्लेबाजी नहीं बल्कि गेंदबाजी में भी काफी गहराई है। उनके पास ऐसे गेंदबाज हैं जो हर परिस्थिति में टेस्ट क्रिकेट जीत सकते हैं।’ बाएं हाथ के इस शीर्ष क्रम के बल्लेबाज ने कहा, ‘उनकी टीम में काफी विकल्प है और वे शानदार प्रतिस्पर्धी है।’ इस 33 साल के खिलाड़ी ने 2018 में बर्मिंघम में भारत के खिलाफ टेस्ट मैच खेला है। उन्होंने 2017 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पदार्पण करने के बाद 15 टेस्ट में 724 रन बनाए है। तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करने की चुनौतियों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘यह वास्तव में कुछ ऐसा है जो मैंने अपने टेस्ट करियर में बहुत ज्यादा नहीं किया है, मैंने ऐसा 25-30 बार किया होगा। मैं कोशिश करता हूं और उसी तरह खेलता हूं, जिसके लिए जाना जाता हूं।’

पैरालिंपिक गेम्स शुरू:भारत के 54 खिलाड़ी लगाएंगे जोर-आजमाइश, जानिए भारतीय एथलीट्स का पूरा शेड्यूल August 24, 2021 at 05:25AM

VIDEO में देखें:धोनी ने ट्रेनिंग सेशन में 5 लंबे सिक्स लगाए, फिर बॉल खो जाने पर बाकी खिलाड़ियों और स्टाफ के साथ मिलकर उसे ढूंढा भी August 24, 2021 at 04:54AM

जडेजा की चहल पर चुटकी:युजवेंद्र ने सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर की; जडेजा ने उड़ाया मजाक, लिखा- हॉटेस्ट गाय अलाइव August 24, 2021 at 04:20AM

जब टीम इंडिया ने खेलगांव में ली एंट्री, पीएम मोदी ने ऐसे किया ग्रैंड वेलकम, लिखा खास मेसेज August 24, 2021 at 02:32AM

नई दिल्लीपीएम नरेंद्र मोदी का खेल प्रेम जग जाहिर है। वह खिलाड़ियों को हर मौके पर प्रोत्साहित करते दिखाई देते हैं। जब भारतीय ऐथलीट तोक्यो 2020 पैरालिंपिक ओपनिंग सेरिमनी के दौरान एंट्री ले रहे थे तो इस गर्वान्वित पल के गवाह पीएम मोदी भी बने। उन्होंने टीवी पर टीम इंडिया की खेलगांव में एंट्री के दौरान खड़े होकर तालियों से स्वागत किया। इस मोमेंट का वीडियो उन्होंने ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा- शुभकामनाएं इंडिया! मुझे पूरी उम्मीद है कि पैरालिपिंक में हिस्सा लेने वाले भारतीय ऐथलीट टूर्नामेंट में अपना शतप्रतिशत देंगे और लोगों को प्रेरित करेंगे। बता दें कि जब तोक्यो ओलिंपिक के दौरान भी पीएम ने ऐथलीटों की एंट्री पर इसी तरह से खड़े होकर स्वागत किया था। भारतीय ऐथलीटों ने ओलिंपिक में एक गोल्ड सहित 7 मेडल जीतते हुए अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया था। पीएम ने ऐथलीटों की वापसी पर अपने आवास पर एक कार्यक्रम भी रखा था, जिसमें उन्होंने सभी ओलिंपियनों से बात की थी। उल्लेखनीय है कि ओपनिंग सेरिमनी में टेक चंद के नेतृत्व में भारतीय टीम ने खेल गांव में मार्च किया। वह तिरंगा लिए गर्व से आगे-आगे चल रहे थे, जबकि अन्य सदस्य उन्हें फॉलो कर रहे थे। सभी के चेहरे पर मास्क लगा हुआ था और दोनों हाथों में तिरंगा था।

टोक्यो पैरालिंपिक में भारतीय दल के ध्वजवाहक बने टेकचंद:एफ-54 वर्ग के भाला फेंक में स्वर्ण पदक के लिए लगाएंगे दांव, 29.66 मीटर के थ्रो से किया क्वालिफज्ञई; सीएम ने दी बावल के पैरा एथलीट को बधाई August 24, 2021 at 02:16AM

हाथों में तिरंगा, चेहरे पर मुस्कान... टीम इंडिया की पैरालिंपिक ओपनिंग सेरिमनी में धांसू एंट्री August 24, 2021 at 02:04AM

तोक्यो ओलिंपिक के बाद तोक्यो में अब पैरालिपिंक का रोमांच देखने को मिलेगा। जापान की राजधानी में टूर्नामेंट का भव्य उद्घाटन समारोह मंगलवार को हुआ। ओपनिंग सेरिमनी में टेक चंद के नेतृत्व में भारतीय टीम ने खेल गांव में मार्च किया। वह तिरंगा लिए गर्व से आगे-आगे चल रहे थे, जबकि अन्य सदस्य उन्हें फॉलो कर रहे थे। सभी के चेहरे पर मास्क लगा हुआ था और दोनों हाथों में तिरंगा था। ओपनिंग सेरिमनी से कुछ घंटे पहले पूर्व निर्धारित ध्वजवाहक मरियप्पन थांगवेलु और भारतीय दल के पांच अन्य सदस्यों को एक व्यक्ति के जो कोविड 19 के चपेट में था, उसके संपर्क में आने के बाद क्वारंटाइन में रखा गया है। पिछले छह दिनों में, उनमें से किसी भी खिलाड़ियों का टेस्ट पॉजिटिव नहीं आया है। एहतियाती कदम के रूप में, वे क्वारंटाइन में रहेंगे। मरियप्पन की जगह टेक चंद ने ध्वजवाहक की जिम्मेदारी संभाली। उल्लेखनीय है कि तोक्यो पहुंचने पर उनका 6 दिनों तक टेस्ट किया गया और उनकी सभी रिपोर्ट निगेटिव हैं, लेकिन आयोजन समिति ने सलाह दी है कि मरियापन आज उद्घाटन समारोह में भाग न लें। मरियप्पन, जो पुरुषों की ऊंची कूद एफ 42 स्पर्धा में भाग लेंगे, उन्हे अभयास करने की अनुमति है, लेकिन उनका समय अलग होगा। एफ42 श्रेणी एक पैर की कमी, पैर की लंबाई में अंतर, बिगड़ा हुआ मांसपेशियों की शक्ति या पैरों में गति की निष्क्रिय सीमा वाले ऐथलीटों के लिए है।

विराट और अनुष्का ने इंडियन रेस्टोरेंट में सेलिब्रेट किया ओणम, तस्वीरें हो रहीं वायरल August 24, 2021 at 01:35AM

लीड्सभारतीय क्रिकेट टीम के कपतन विराट कोहली ऐक्ट्रेस वाइफ अनुष्का शर्मा के साथ सोमवार लीड्स में एक इंडियन रेस्टोंरेंट पहुंचे, जहां इस कपल ने होटल स्टाफ के साथ प्रसिद्ध त्योहार ओणम को सेलिब्रेट किया। इस मोमेंट की कई तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। विराट कोहली वाइफ के साथ फिलहाल इंग्लैंड में हैं, जहां टीम इंडिया मेजबान टीम के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। 23 अगस्त को क्रिकेट की दुनिया के सबसे हॉट कपल्स में से एक ने केरल के पॉपुलर खानों का तुल्फ उठाया और रेस्टोरेंट के लिए अपने हाथ से खास मेसेज भी लिखा। विराट कोहली ने लिखा- हमें यहां का खाना बेहद पसंद हैं। यहां का आतिथ्य अद्भुत है। हमें हमेशा प्यार और देखभाल के साथ खाना खिलाया जाता है। ऑल द बेस्ट। लव..। अनुष्का और विराट। विराट कोहली जहां ब्लैक टी-शर्ट में दिखे तो अनुष्का ने वाइट कलर की आउटफिट पहनी थी। दोनों के साथ होटल स्टाफ ने ग्रुप तस्वीर भी खिंचवाई है। इस रेस्टोरेंट का नाम- Tendril Kitchen है, जो यार्कशर में है। भारतीय टीम को टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच लीड्स में बुधवार से खेलेगी। टीम इंडिय ने इंग्लैंड को लॉर्ड्स में खेले गए दूसरे टेस्ट में 151 रनों से मात दी थी, जबकि नॉटिंघम में खेला गया मुकाबला बारिश की वजह से ड्रॉ रहा था।

टोक्यो पैरालिंपिक ओपनिंग सेरेमनी LIVE:163 टीमों के 4537 खिलाड़ी ले रहे हिस्सा, जेवलिन थ्रोअर टेक चंद भारत के ध्वजवाहक August 24, 2021 at 01:51AM

'भारत प्रेमी' है वह, नहीं बनाएं PCB चीफ... पीएम इमरान खान को लिखा अजीब पत्र August 24, 2021 at 12:47AM

लाहौरपाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज सरफराज नवाज का कहना है कि रमीज राजा को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) का प्रमुख नहीं बनाया जाना चाहिए क्योंकि उन्होंने भारत के पक्ष में बोलते हुए पाकिस्तान के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। डॉन की रिपोर्ट के अनुसार, सरफराज ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को पत्र लिखकर पीसीबी का अगला चैयरमैन जहीर अब्बास या माजिद खान में से किसी एक को नियुक्त करने के लिए कहा है। सरफराज ने पत्र में लिखा, ‘मीडिया में यह रिपोर्ट फैली है कि आपकी सहमित से पीसीबी चैयरमैन के लिए एहसान मनी को हटाकर राजा को नियुक्त करने का फैसला किया गया है। इस संबंध में, इसमें कोई संदेह नहीं है कि पीसीबी के मुख्य संरक्षक के रूप में, आपको किसी को भी पीसीबी अध्यक्ष के रूप में नियुक्त करने का अधिकार है।’ उन्होंने कहा, ‘किसी भी व्यक्ति के बारे में निर्णय लेते समय, राष्ट्रीय संस्था के संरक्षक को इस बात की भी जानकारी होनी चाहिए कि राजा की किस तरह की मानसिकता है और उसने भारत के पक्ष में बोलते हुए हाल के दिनों में पाकिस्तान के खिलाफ अत्यधिक अपमानजनक टिप्पणी की थी।’ सरफराज ने कहा, ‘हालांकि, आप इस निर्णय के लिए उपयुक्त व्यक्ति हैं लेकिन मेरी विनम्र राय में अत्यधिक सम्मानित दिग्गज माजिद, जिनके अतीत में सभी आईसीसी बोर्ड सदस्यों के साथ उत्कृष्ट संबंध थे, या जहीर अब्बास जो पूर्व आईसीसी अध्यक्ष हैं, को अगला अध्यक्ष नियुक्त किया जा सकता है।’

तोक्यो पैरालिंपिक: ओपनिंग सेरिमनी से पहले बदलना पड़ा भारत का ध्वजवाहक, जानें वजह August 24, 2021 at 12:23AM

नई दिल्लीतोक्यो पैरालिंपिक के उद्घाटन समारोह से कुछ घंटे पहले, ध्वजवाहक मरियप्पन थांगवेलु और भारतीय दल के पांच अन्य सदस्यों को एक व्यक्ति के जो कोविड 19 के चपेट में था, उसके संपर्क में आने के बाद क्वारंटाइन में रखा गया है। यहां के जानकारी के अनुसार, पिछले छह दिनों में, उनमें से किसी भी खिलाड़ियों का टेस्ट पॉजिटिव नहीं आया है। एहतियाती कदम के रूप में, वे क्वारंटाइन में रहेंगे। मरियप्पन की जगह भारतीय पैरा-ऐथलीट टेक चंद उद्घाटन समारोह में देश के लिए नए ध्वजवाहक होंगे। भारत के दल प्रमुख गुरशरण सिंह ने कहा, ‘हमें तोक्यो पैरालिंपिक कोविड नियंत्रण कक्ष से अभी सूचना मिली कि हमारे छह पैरा खिलाड़ियों का तोक्यो तक की यात्रा के दौरान संक्रमित व्यक्ति से करीबी संपर्क रहा।’ उन्होंने कहा, ‘इन छह में से मरियप्पन और विनोद कुमार सबसे करीबी संपर्क पाए गए। यह खेदजनक है कि मरियप्पन उदघाटन समारोह में भाग नहीं ले पाएंगे जबकि वह ध्वजवाहक थे। उनकी जगह अब टेक चंद ध्वजवाहक की जिम्मेदारी संभालेंगे।’ हालांकि तोक्यो पहुंचने पर उनका 6 दिनों तक टेस्ट किया गया और उनकी सभी रिपोर्ट निगेटिव हैं, लेकिन आयोजन समिति ने सलाह दी है कि मरियापन आज उद्घाटन समारोह में भाग न लें।' समारोह भारतीय समय अनुसार शाम 4:30 से शुरू होना है। मरियप्पन, जो पुरुषों की ऊंची कूद एफ 42 स्पर्धा में भाग लेंगे, उन्हे अभयास करने की अनुमति है, लेकिन उनका समय अलग होगा। एफ42 श्रेणी एक पैर की कमी, पैर की लंबाई में अंतर, बिगड़ा हुआ मांसपेशियों की शक्ति या पैरों में गति की निष्क्रिय सीमा वाले ऐथलीटों के लिए है।

UEFA चैंपियंस लीग 2021/22:30 टीमें इस साल ट्रॉफी के लिए लगाएंगी जोर-आजमाइश, चेल्सी डिफेंडिंग चैंपियन; मेसी नए क्लब के साथ मैदान पर उतरेंगे August 24, 2021 at 12:51AM

क्या खत्म होगा कोहली का शतक का सूखा, लीड्स में बढ़त लेने उतरेगा भारत August 23, 2021 at 09:00PM

लीड्स कप्तान विराट कोहली लंबे समय से चली आ रही अपनी खराब फॉर्म से पार पाकर इंग्लैंड के खिलाफ बुधवार से यहां शुरू होने वाले तीसरे टेस्ट क्रिकेट मैच में बड़ा स्कोर बनाने के साथ भारत को पांच मैचों की सीरीज में अजेय बढ़त दिलाने की कोशिश करेंगे। कोहली ने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय शतक नवंबर 2019 में लगाया था। वह वर्तमान सीरीज में दो अवसरों पर 40 रन के पार पहुंचे लेकिन बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे। उनसे हालांकि हमेशा बड़े स्कोर की उम्मीद की जाती है। उन्होंने पहले दो टेस्ट मैचों में ऑफ स्टंप से बाहर जाती गेंदों पर अपने विकेट गंवाए। ऐसे में उनसे हेंडिग्ले में इस तरह की गेंदों के सामने बेहतर तकनीकी के साथ बल्लेबाजी करने की उम्मीद की जा रही है। पुजारा और रहाणे की फॉर्म चिंता का विषय चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे की फॉर्म भी भारत के लिए चिंता का विषय है। इन दोनों ने हालांकि लॉर्ड्स टेस्ट के चौथे दिन लगभग 50 ओवर तक बल्लेबाजी करके फॉर्म में वापसी के संकेत दिए हैं। इससे मैच पांचवें दिन तक खिंच गया जिसके बाद तेज गेंदबाजों ने भारत को जीत दिलाई और सीरीज में 1-0 से आगे किया। रोहित और राहुल ने दी है अच्छी शुरुआत सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और केएल राहुल का प्रदर्शन भारत के लिए बल्लेबाजी विभाग में सकारात्मक पहलू रहा है। इन दोनों ने चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में अपने संयम और तकनीक का अच्छा नमूना पेश करके भारत को अच्छी शुरुआत दिलाई। चोटिल मयंक अग्रवाल की जगह टीम में लिए गए राहुल प्रत्येक अगली पारी में अधिक आत्मविश्वास से भरे हुए दिखे और लगता है कि वह इस बात को लेकर अब सुनिश्चित हैं कि उन्हें कौन सी गेंद खेलनी है और कौन सी छोड़नी है जो कि इंग्लैंड की मुश्किल परिस्थितियों में महत्वपूर्ण होता है। रोहित अच्छी लय में मगर पुल पर देना होगा ध्यान रोहित भी बहुत अच्छी लय में दिख रहे हैं और उन्हें यह सुनिश्चित करने की आवश्यकता है कि उन्हें अपना पसंदीदा पुल शॉट कब खेलना है क्योंकि सीरीज में दो अवसरों पर वह यह शॉट खेलकर आउट हुए। ऋषभ पंत अपने नैसर्गिक अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे हैं जबकि रविंद्र जडेजा ने भी सातवें नंबर पर बहुत अच्छी भूमिका निभायी है। यह कहा जा सकता है कि वह टीम में बाएं हाथ के स्पिनर के बजाय बल्लेबाज की भूमिका में अधिक खेल रहे हैं। शार्दुल फिट पर इशांत का दावा मजबूत हेडिंग्ले में परिस्थितियां तेज गेंदबाजों के अनुकूल रहने की संभावना है और भारत चार तेज गेंदबाजों के साथ उतर सकता है। ऐसे में रविचंद्रन अश्विन के लिये अंतिम एकादश में फिर से जगह नहीं बन पाएगी। शार्दुल ठाकुर फिट हो गए हैं लेकिन लगता नहीं कि कोहली अपने तेज गेंदबाजी आक्रमण में किसी तरह का बदलाव करेंगे। पहले टेस्ट में नहीं खेल पाने वाले इशांत शर्मा ने लॉर्ड्स में प्रभावशाली गेंदबाजी की तथा इस अनुभवी तेज गेंदबाज को ठाकुर पर प्राथमिकता मिलने की संभावना है। ठाकुर गेंदबाजी में इशांत से कमतर लेकिन बल्लेबाजी में बेहतर हैं। सिराज का दमदार खेल मोहम्मद सिराज के आने से भारत का विश्वस्तरीय आक्रमण मजबूत हुआ है। सिराज ने लॉर्ड्स में पांचवें दिन शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने अपनी सटीक गेंदबाजी से लगातार प्रभावित किया है। भारत यहां आखिरी बार 2002 में खेला था जब उसने पारी और 46 रन से जीत दर्ज की थी। वर्तमान टीम के किसी भी खिलाड़ी को इस मैदान पर खेलने का अनुभव नहीं है। यह देखना दिलचस्प होगा कि वे कितनी जल्दी परिस्थितियों से सामंजस्य बिठाते हैं। डाविड मलान से इंग्लैंड को उम्मीद इंग्लैंड को उम्मीद है कि डाविड मलान के आने से उनकी बल्लेबाजी की कमजोरी दूर होगी। मलान ने अपना आखिरी टेस्ट तीन साल पहले खेला था लेकिन उनके पास प्रथम श्रेणी क्रिकेट का अच्छा अनुभव है। बायें हाथ का यह बल्लेबाज तीसरे नंबर पर खेलेगा और ऐसे में हसीब हमीद को रोरी बर्न्स के साथ पारी का आगाज करना पड़ सकता है। बाकी खिलाड़ियों को रूट का देना होगा साथइंग्लैंड के बल्लेबाजों को रन बनाने का तरीका ढूंढकर कप्तान जो रूट का साथ देना होगा। अभी तक इंग्लैंड की तरफ से रूट ने ही अधिकतर रन बनाए हैं। अपनी अतिरिक्त उछाल से भारतीय बल्लेबाजों को परेशानी में डालने वाले मार्क वुड चोटिल हैं और ऐसे में सादिक महमूद को टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण का मौका मिल सकता है। मार्क वुड चोटिलरूट ने मैच से पहले पुष्टि की कि वुड को छोड़कर फिटनेस का कोई मसला नहीं है और मुख्य तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन अच्छी स्थिति में हैं। रूट ने इसके साथ ही संकेत दिये कि खिलाड़ी आपसी बहस में नहीं उलझेंगे क्योंकि लॉर्ड्स में दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने एक दूसरे पर छींटाकशी की लेकिन इसका अधिक फायदा भारत को मिला। टीमें इस प्रकार हैं : भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, मयंक अग्रवाल, अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, केएल राहुल, ऋद्धिमान साहा, अभिमन्यु ईश्वरन, पृथ्वी सॉव, सूर्यकुमार यादव। इंग्लैंड: जो रूट (कप्तान), मोइन अली, जेम्स एंडरसन, जोनाथन बेयरस्टो, रोरी बर्न्स, जोस बटलर (विकेटकीपर), सैम कुरेन, हसीब हमीद, डैन लॉरेंस, साकिब महमूद, डाविड मलान, क्रेग ओवरटन, ओली पोप, ओली रॉबिन्सन। मैच भारतीय समयानुसार दोपहर बाद तीन बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा।

तीसरा टेस्ट खेल सकते हैं अश्विन:पिछले 2 टेस्ट में एक भी विकेट नहीं ले सके जडेजा, लीड्स में आखिरी 3 दिन स्पिनर्स को मिल सकती है मदद August 23, 2021 at 11:00PM

विरुष्का का सेलिब्रेशन:अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने लीड्स के इंडियन रेस्टोरेंट में सेलिब्रेट किया ओणम, होटल स्टाफ के साथ खिंचवाईं फोटोज August 23, 2021 at 11:43PM