Monday, November 16, 2020

टेस्ट क्रिकेट में रोहित शर्मा, ग्लेन मैक्ग्रा ने दिया बड़ा बयान November 16, 2020 at 08:25PM

सिडनी महान तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा को उम्मीद है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज रोहित शर्मा के लिए क्रिकेट के सबसे लंबे प्रारूप में अपने प्रदर्शन का लोहा मनवाने का बड़ा मौका होगी। टेस्ट सीरीज के पहले मैच के बाद भारत लौट आएंगे। वह जनवरी में पिता बनने वाले हैं और इस वजह से वह 17 दिसंबर से शुरू हो रही सीरीज के बाकी के तीन मैच नहीं खेलेंगे। रोहित शर्मा को सीमित ओवरों के प्रारूप में चोट की वजह से शामिल नहीं किया गया है। मैक्ग्रा ने कहा, 'रोहित एक क्वॉलिटी बल्लेबाज हैं लेकिन टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने वह मुकाम हासिल नहीं किया है जो वह कर सकते थे।' पूर्व ऑस्ट्रेलियाई फास्ट बोलर ने कहा, 'संभव है कि विराट के घर वापस जाने के बाद रोहित अपने प्रदर्शन को अगले स्तर तक ले जाएं। हालांकि ऑस्ट्रेलियाई टीम सिर्फ एक खिलाड़ी पर ध्यान नहीं दे सकती। भारत के पास अजिंक्य रहाणे, चेतेश्वर पुजारा और केएल राहुल जैसे विश्व स्तरीय बल्लेबाज हैं। एक बार जब विराट लौट जाएंगे तो किसी अन्य बल्लेबाज को यह जिम्मेदारी उठानी होगी। संभव है कि वह रोहित शर्मा ही हों।' टेस्ट में भी ओपनिंग कर चुके हैं रोहित रोहित ने पिछले साल साउथ अफ्रीका के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभाई थी। रोहित ने बतौर ओपनर अपनी पहली दो टेस्ट पारियों में शतक लगाकर रेकॉर्ड बनाया था। वह ऐसा करने वाले पहले सलामी बल्लेबाज बन गए थे। रोहित के लिए हालांकि ऑस्ट्रेलिया दौरा काफी चुनौतीपूर्ण साबित हो सकता है। ऑस्ट्रेलिया की टीम के पास जोश हेजलवुड, मिशेल स्टार्क और पैट कमिंस जैसे तेज गेंदबाज हैं।

पहली बार एक हफ्ते में इतने संक्रमित मिले; पॉजिटिव सुआरेज वर्ल्ड कप क्वालिफायर नहीं खेलेंगे November 16, 2020 at 07:27PM

इंग्लिश प्रीमियर लीग (EPL) में फुटबॉलर और स्टाफ समेत 16 लोगों की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई। जून से फुटबॉल की वापसी के बाद एक हफ्ते में इतने ज्यादा संक्रमित पहली बार मिले हैं। दूसरी ओर उरुग्वे के स्ट्राइकर लुइस सुआरेज भी संक्रमित पाए गए हैं। वे ब्राजील के खिलाफ वर्ल्ड कप क्वालिफायर मैच नहीं खेल पाएंगे।

प्रीमियर लीग मैनेजमेंट के मुताबिक, 9 से 15 नवंबर के बीच 1207 प्लेयर और स्टॉफ का टेस्ट के लिए सैंपल लिया गया था। इनमें से 16 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैनेजमेंट ने संक्रमितों के नाम नहीं बताए। यह सभी 10 दिन आइसोलेशन में रहेंगे। उसके बाद निगेटिव रिपोर्ट आने के बाद टीम को जॉइन कर सकते हैं।

उरुग्वे टीम के दो खिलाड़ी संक्रमित
वहीं, उरुग्वे फुटबॉल एसोसिएशन (AUF) के लिए बुरी खबर सामने आई है। एसोसिएशन के मुताबिक, उरुग्वे टीम को 2022 कतर फीफा वर्ल्ड कप के लिए ब्राजील के खिलाफ क्वालिफायर मुकाबला खेलना है। सुआरेज से पहले गोलकीपर रोड्रिगो मुनोज और एक टीम ऑफिशियल भी संक्रमित पाए गए हैं। हालांकि तीनों की हालत ठीक है।

10 टीमों में उरुग्वे चौथे नंबर पर काबिज
साउथ अमेरिकन क्वालिफायर जोन में सुआरेज ने सबसे ज्यादा गोल किए हैं। 10 टीमों में उरुग्वे 6 पॉइंट के साथ चौथे नंबर पर काबिज है। उरुग्वे ने अब तक दो मैच जीते और एक हारा है। वहीं, ब्राजील अपने सभी तीन मैच जीतकर 9 पॉइंट्स के साथ टॉप पर काबिज है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
साउथ अमेरिकन क्वालिफायर जोन में अब तक लुइस सुआरेज ने सबसे ज्यादा गोल किए। -फाइल फोटो

AUS vs IND: कोविड-19 के बढ़ते मामले, टेस्ट सीरीज पर संशय के बादल November 16, 2020 at 07:14PM

सिडनी कोरोना वायरस के चलते ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच टेस्ट सीरीज पर एक बार फिर संशय के बादल छाने लगे हैं। ऐडिलेड में एक बार फिर कोविड-19 के मामलों में इजाफा हो रहा है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 17 दिसंबर से इसी शहर में टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेला जाना है। वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया और तस्मानिया की टीम ने हाल ही में ऐडिलेड में खेले गए मैच के जरिए घरेलू क्रिकेट में वापसी की। इन टीमों को अब होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गई है क्योंकि उनकी प्रांतीय सरकारों ने साउथ ऑस्ट्रेलिया के लिए अपने बॉर्डर सील कर दिए हैं। टेस्ट कप्तान टिम पेन तस्मानिया में हैं और उभरते हुए युवा बल्लेबाज कैमरन ग्रीन फिलहाल पर्थ (वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया) में हैं। हालांकि 27 नवंबर से शुरू हो रही वनडे सीरीज से पहले उनके सिडनी पहुंचने की उम्मीद है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कहा कि वह ऐडिलेड में स्थिति पर नजर रखे हुए है। शुरुआती कार्यक्रम में पहले ही बदलाव किया जा चुका है और इसी वजह से ऑस्ट्रेलिया में सीजन की शुरुआत के पहले मैच के वेन्यू ब्रिसबन, में अब चौथा टेस्ट मैच करवाया जाएगा। ऑस्ट्रेलिया के उपकप्तान पैट कमिंस ने सोमवार को कहा कि वह क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के उस बयान के बाद आश्वस्त हैं जिसमें उसने कहा था कि हालात पर नजर रखी जा रही है। कमिंस ने कहा कि जो भी जरूरी होगा वह किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हमारी प्राथमिकता है कि टेस्ट सीरीज करवाई जाए और उसके जरूरी कदम उठाए जाएंगे।
तारीख मैच मैदान भारतीय समयानुसार
27 नवंबर, 2020 ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, पहला वनडे इंटरनैशनल सिडनी क्रिकेट ग्राउंड सुबह 9:10 बजे
29 नवंबर, 2020 ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, दूसरा वनडे इंटरनैशनल सिडनी क्रिकेट ग्राउंड सुबह 9:10 बजे
2 दिसंबर, 2020 ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, तीसरा वनडे इंटरनैशनल मानकुआ ओवल, कैनबरा सुबह 9:10 बजे
4 दिसंबर, 2020 ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, पहला टी20 इंटरनैशनल मानकुआ ओवल, कैनबरा दोपहर 1:40 बजे
6 दिसंबर, 2020 ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, दूसरा टी20 इंटरनैशनल सिडनी क्रिकेट ग्राउंड दोपहर 1:40 बजे
8 दिसंबर, 2020 ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, तीसरा टी20 इंटरनैशनल सिडनी क्रिकेट ग्राउंड दोपहर 1:40 बजे
6-8 दिसंबर प्रैक्टिस मैच ड्रमोनी ओवल, सिडनी सुबह 5:00 बजे
11-13 दिसंबर प्रैक्टिस मैच (दिन/रात्र) सिडनी क्रिकेट ग्राउंड सुबह 9:30 बजे
17-21 दिसंबर (डे-नाइट टेस्ट) ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, पहला टेस्ट मैच एडिलेड ओवल सुबह 9:30 बजे
26-30 दिसंबर ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, दूसरा टेस्ट मैच, मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड सुबह 5:00 बजे
7 जनवरी-11 जनवरी ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, तीसरा टेस्ट मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड सुबह 5:00 बजे
15 जनवरी-19 जनवरी ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, चौथा टेस्ट मैच गाबा, ब्रिसबेन सुबह 5:30 बजे

बांग्लादेशी क्रिकेटर को फेसबुक पर जान से मारने की धमकी मिली November 16, 2020 at 06:34PM

बांग्लादेशी क्रिकेटर शाकिब अल हसन को फेसबुक लाइव के दौरान जान से मारने की धमकी मिली। ऑलराउंडर शाकिब पर आरोपी ने ईशनिंदा का आरोप लगाया है। दरअसल, बांग्लादेशी क्रिकेटर हाल ही में कोलकाता पहुंचे थे। यहां उन्होंने मां काली की पूजा की थी।

बांग्लादेश के सिलहट शहर के मोहसिन तालुकदार ने यह धमकी दी थी। उसने दावा किया कि शाकिब के व्यवहार ने मुस्लिमों का अपमान किया है। मोहसिन ने कहा कि यदि शाकिब को मारने के लिए उसे सिलहट से ढाका आना पड़े तो वह आएगा।

वीडियो लिंक की जांच शुरु
सिलहट के एडीजी पुलिस बीएम अशरफ उल्लाह ताहिर ने कहा कि मामले को संज्ञान में ले लिया गया है। वीडियो लिंक को जांच के लिए साइबर फॉरेंसिक टीम को सौंप दिया है। जांच के बाद लीगल एक्शन लिया जाएगा।

आरोपी ने माफी भी मांगी
यह फेसबुक लाइव रविवार दोपहर को किया था। इसके बाद आरोपी ने एक और लाइव किया और माफी मांगी। इस दौरान शाकिब समेत उसने सभी सेलिब्रिटीज को सलाह भी दी की उन्हें ऐसे काम नहीं करना चाहिए। हालांकि, यह दोनों ही वीडियो फेसबुक से हटा दिए गए हैं।

शाकिब ने गुरुवार को काली पूजा की थी
शाकिब पिछले गुरुवार को कोलकाता पहुंचे थे। यहां बेलघाट क्षेत्र में उन्होंने काली पूजा भी की थी। इसके अगले दिन वे बांग्लादेश लौट गए थे। शाकिब पर फिक्सिंग मामले के चलते प्रतिबंध लगाया गया था। यह 29 अक्टूबर को ही खत्म हुआ है। इसी के साथ शाकिब ने मैदान पर वापसी की है और प्रैक्टिस भी शुरू कर दी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
शाकिब अल हसन (नीली ब्लेजर में मास्क लगाए) गुरुवार को कोलकाता पहुंचे थे। यहां बेलघाट क्षेत्र में उन्होंने काली पूजा भी की थी।

सूर्यकुमार यादव ने कोहली को ट्रोल करने वाला विवादित ट्वीट किया लाइक, बाद में किया अनलाइक November 16, 2020 at 06:08PM

नई दिल्लीमुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के स्टार बल्लेबाज () ने इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है। ऐसा लग रहा था कि इसका इनाम उन्हें जरूर मिलेगा। और वह ऑस्ट्रेलिया जाने वाली भारतीय टीम (India Tour of Australia) का हिस्सा हो सकते हैं। उन्हें वनडे इंटरनैशनल और टी20 के लिए टीम में चुना जा सकता है। लेकिन जब भारतीय चयनकर्ताओं ने यादव को नजरअंदाज किया तो सोशल मीडिया से लेकर क्रिकेट जगत के जानकारों तक ने हैरानी जताई। लोगों ने चयनकर्ताओं के रवैये पर सवाल उठाए। सूर्यकुमार (Suryakumar Yadav) भी जाहिर तौर पर इससे खुश तो नहीं थे। मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के बीच हुए मुकाबले के दौरान () और उनके बीच हुए विवाद को लेकर भी इस बात को बढ़ावा मिला। इस मैच में यादव ने सिर्फ 43 गेंद पर 79 रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। यादव ने कोहली को ट्रोल करने वाला एक मीम किया लाइक सूर्यकुमार यादव अब एक बार फिर खबरों में हैं लेकिन इस बार वजह कुछ अलग है। 30 वर्षीय इस खिलाड़ी ने टि्वटर एक विवादित मीम लाइक किया जिसमें भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली को ट्रोल किया जा रहा था और रोहित शर्मा की तारीफ हो रही थी। हालांकि यादव ने इस ट्वीट को बाद में अनलाइक कर दिया लेकिन तब तक काफी लोग यादव की इस 'चूक' को नोटिस कर चुके थे। मीम में दिखाया गया था कि रोहित बीसीसीआई सिलेक्टर्स और पेपर कैप्टन (विराट कोहली) और नफरत करने वालों से लड़ रहे हैं। अब सवाल यह है कि क्या इस विवादित घटना के बाद कोहली और यादव के बीच तल्खी बढ़ सकती है। गौरतलब है कि मुंबई इंडियंस के पांचवीं बार आईपीएल खिताब जीतने के बाद गौतम गंभीर और माइकल वॉन जैसे दिग्गजों ने रोहित शर्मा को सबसे छोटे प्रारूप में भारतीय टीम का कप्तान बनाए जाने की वकालत की थी। गंभीर ने तो यहां तक कहा था कि अगर रोहित को सीमित ओवरों के प्रारूप में भारत का कप्तान नहीं बनाया जाता है तो यह रोहित का नहीं बल्कि भारतीय टीम का नुकसान होगा। हालांकि इसके बाद कपिल देव और आकाश चोपड़ा ने कोहली का समर्थन किया था। उन्होंने कहा था कि भारतीय टीम ने कोहली की कप्तानी में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और उन्हें ही टीम का कप्ता रहना चाहिए।

मैक्ग्रा ने कहा- कोहली की गैरमौजूदगी रोहित के लिए बड़ा मौका, पुजारा के लिए सीरीज आसान नहीं होगी November 16, 2020 at 05:40PM

भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पहुंच चुकी है। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली एक टेस्ट के बाद पैटरनिटी लीव पर चले जाएंगे। वहीं, रोहित वनडे और टी-20 को छोड़कर टेस्ट सीरीज खेलने के लिए पहुंचेंगे। इसको लेकर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा ने कहा कि कोहली की गैरमौजूदगी में रोहित के पास खुद को साबित करने के लिए बड़ा मौका रहेगा।

टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 3-3 वनडे और टी-20 की सीरीज खेलना है। 27 नवंबर से वनडे और 4 दिसंबर से टी-20 सीरीज होनी है। इसके बाद 17 दिसंबर को 4 टेस्ट की सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा।

कोहली के हटने से भारतीय टीम को नुकसान

कोहली के पैटरनिटी लीव पर जाने को लेकर मैक्ग्रा ने कहा- उन जैसे क्वालिटी और क्लास प्लेयर के हटने से भारतीय टीम को बड़ा नुकसान होगा। वे मैदान पर दोहरी भूमिका निभाते हैं। एक बल्लेबाज और दूसरे कप्तान के तौर पर मैदान पर ऊर्जा बनाए रखते हैं। स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर की वापसी से ऑस्ट्रेलिया मजबूत हुई है। ऐसे में हिसाब बराबर करने का मौका है।

पिछली बार भारत ने 2018 के आखिर में ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में टेस्ट सीरीज में 3-1 से करारी शिकस्त दी थी। तब स्मिथ और वॉर्नर बॉल टेम्परिंग के चलते प्रतिबंध झेल रहे थे। पुजारा ने 4 टेस्ट की सीरीज में 74.42 की औसत से 521 रन बनाए थे।

भारतीय बैटिंग लाइन अप मजबूत

मैक्ग्रा ने कहा- इस बार पुजारा के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरा आसान नहीं होगा। वहीं, रोहित शर्मा एक क्वालिटी प्लेयर हैं। उन्होंने खुद को साबित भी किया है। जब कोहली घर लौट जाएंगे तब उनके पास मौका रहेगा। रोहित दिखा सकते हैं कि वे क्या कर सकते हैं। आप टीम इंडिया में एक ही खिलाड़ी पर फोकस नहीं कर सकते। उनकी बैटिंग लाइन अप काफी मजबूत है, जिसमें पुजारा, अजिंक्य रहाणे और लोकेश राहुल हैं।

पुजारा ने भारतीय गेंदबाजों को मजबूत बताया
दूसरी ओर पुजारा ने भारतीय गेंदबाजी को काफी मजबूत बताया। उन्होंने कहा कि हमारी बॉलिंग लाइन अप वही है, जो 2018 सीरीज में थी। सभी को ऑस्ट्रेलिया में खेलने का अनुभव है। भले ही ऑस्ट्रेलिया टीम में स्मिथ और वॉर्नर की वापसी हुई। उनके पास मार्नस लाबुशाने जैसे अच्छे खिलाड़ी भी हैं, लेकिन उनके लिए जीत आसान नहीं होगी। हमारे गेंदबाज उन्हें जल्दी पवेलियन भेजने की ताकत रखते हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
विराट कोहली ने 86 टेस्ट में 7240 रन बनाए हैं। रोहित शर्मा के नाम 32 टेस्ट में 2141 रन दर्ज हैं। -फाइल फोटो

AUS vs IND- ऑस्ट्रेलिया की पिचों का अब पहले जैसा खौफ नहीं: ग्लेन मैक्ग्रा November 16, 2020 at 05:25PM

अरानी बसु, नई दिल्ली ऑस्ट्रेलिया के महान तेज गेंदबाज (Glenn ) ने दुनियाभर के बल्लेबाजों को परेशान किया। अपनी सटीक लाइन और लेंथ के लिए मशहूर मैक्ग्रा (McGrath) ऑस्ट्रेलिया की तेज और उछालभरी पिचों पर और खतरनाक हो जाते थे। भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे () से पहले मैक्ग्रा ने ऑस्ट्रेलिया की पिचों को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि पिचें अब पहले जैसी नहीं हैं। मैक्ग्रा ने हमारे सहयोगी टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ बातचीत के दौरान कहा, 'जहां तक उछाल और रफ्तार की बात है ऑस्ट्रेलिया की पिचों को लेकर डरने वाली कोई बात नहीं है। पिचें अब उतनी तेज और उछाल वाली नहीं हैं हां ये भारत से फिर भी ज्यादा तेज हैं।' मैक्ग्रा ने कहा कि पहले हमें यह सुनने को मिलता था कि भारतीय कैंप में उछाल को लेकर चिंता की बात सुनाई देती थी। लेकिन अब टी20 क्रिकेट खेलने के आदी हो चुके बल्लेबाजों को डर नहीं लगता। उन्होंने कहा, '1993 में जब मैंने खेलना शुरू किया था तब ऑस्ट्रेलिया की पिचों का अपना मिजाज होता था। WACA (पर्थ) की पिच तेज और उछालभरी होती थई। सिडनी की पिच टर्न लेती थी। ऐडिलेड की पिच चौथे और पांचवें दिन ऊपर-नीचे होने लगती थी। गाबा (ब्रिसबन) की पिच पर रिवर्स स्विंग होता था। मेलबर्न की विकेट का अपना स्वभाव था।' मैक्ग्रा मानते हैं कि पिचों की इतनी विविधता के कारण ही ऑस्ट्रेलिया की टीम अलग-अलग माहौल में खुद को ढाल लेती थी। उन्होंने कहा, 'यही वजह थी कि ऑस्ट्रेलियाई टीम इतनी मजबूत हुआ करती थी। मेरा करियर समाप्त होने तक ऑस्ट्रेलिया की हर पिच लगभग एक ऐसी हुआ करती थी। इसका असर अलगी पीढ़ी के क्रिकेटरों पर हुआ। मैं इससे काफी निराश हूं।' मैक्ग्रा ने माना कि पहले भारतीय बल्लेबाजों को ऑस्ट्रेलियाई हालात में ढलने में परेशानी होती थी लेकिन अब ऐसा नहीं है। मैक्ग्रा ने कहा, 'भारतीयों को अब ऑस्ट्रेलियाई हालात में खेलने की आदत हो चुकी है, वह पिछली सीरीज में जीत हासिल कर चुकी है। वे आईपीएल में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के साथ खेल चुके हैं। वे एक टीम में साथ खेल चुके हैं। इससे बैरियर टूटते हैं। आपको अहसास होता है कि विपक्षी टीम में भी सामान्य खिलाड़ी हैं।'
तारीख मैच मैदान भारतीय समयानुसार
27 नवंबर, 2020 ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, पहला वनडे इंटरनैशनल सिडनी क्रिकेट ग्राउंड सुबह 9:10 बजे
29 नवंबर, 2020 ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, दूसरा वनडे इंटरनैशनल सिडनी क्रिकेट ग्राउंड सुबह 9:10 बजे
2 दिसंबर, 2020 ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, तीसरा वनडे इंटरनैशनल मानकुआ ओवल, कैनबरा सुबह 9:10 बजे
4 दिसंबर, 2020 ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, पहला टी20 इंटरनैशनल मानकुआ ओवल, कैनबरा दोपहर 1:40 बजे
6 दिसंबर, 2020 ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, दूसरा टी20 इंटरनैशनल सिडनी क्रिकेट ग्राउंड दोपहर 1:40 बजे
8 दिसंबर, 2020 ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, तीसरा टी20 इंटरनैशनल सिडनी क्रिकेट ग्राउंड दोपहर 1:40 बजे
6-8 दिसंबर प्रैक्टिस मैच ड्रमोनी ओवल, सिडनी सुबह 5:00 बजे
11-13 दिसंबर प्रैक्टिस मैच (दिन/रात्र) सिडनी क्रिकेट ग्राउंड सुबह 9:30 बजे
17-21 दिसंबर (डे-नाइट टेस्ट) ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, पहला टेस्ट मैच एडिलेड ओवल सुबह 9:30 बजे
26-30 दिसंबर ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, दूसरा टेस्ट मैच, मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड सुबह 5:00 बजे
7 जनवरी-11 जनवरी ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, तीसरा टेस्ट मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड सुबह 5:00 बजे
15 जनवरी-19 जनवरी ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, चौथा टेस्ट मैच गाबा, ब्रिसबेन सुबह 5:30 बजे

ओलिंपिक में फैंस को अनुमति दी जा सकती है, लेकिन सुरक्षा के लिए कोरोना वैक्सीन जरूरी: बाक November 16, 2020 at 04:16PM

जापान और इंटरनेशनल ओलिंपिक कमेटी (आईओसी) अगले साल होने वाले ओलिंपिक गेम्स के लिए फैंस को अनुमति दे सकती है। कोरोना के कारण टोक्यो को एक साल के लिए स्थगित करना पड़ा था।

प्रधानमंत्री योशिहिदे सुगा से बैठक के बाद आईओसी के अध्यक्ष थॉमस बाक ने कहा कि हमारा प्रयास होगा कि अधिक से अधिक फैंस और एथलीट यहां आएं। अगर उस समय तक वैक्सीन उपलब्ध होती है तो सभी के लिए वैक्सीन जरूरी है। ताकि जापान की जनता को सुरक्षित रखा जा सके।

फैंस को मिलेगी एंट्री
उन्होंने कहा कि हम इसके लिए आश्वस्त हैं कि फैंस सुरक्षित वातावरण में ओलिंपिक देखने आ सकेंगे। गेम्स के मुकाबले 23 जुलाई से 8 अगस्त तक होने हैं। गेम्स के स्थगित होने के पहले यहां 11 हजार खिलाड़ियों और 6 लाख विदेशी फैंस के आने की संभावना थी। ओलिंपिक मंत्री शिको हाशिमोतो ने कहा कि ऐसा नहीं है कि हम बिना वैक्सीन के आगे नहीं बढ़ सकते। प्रधानमंत्री-आईओए सिर्फ आगे बढ़ने के तरीकों पर बात कर रहे थे। मार्च के बाद बाक का यह जापान का पहला दौरा है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
टोक्यो ओलिंपिक इसी साल होने थे, जो अब जुलाई 2021 में होंगे। इस साल 11 हजार खिलाड़ियों और 6 लाख विदेशी फैंस के आने की संभावना थी। -फाइल फोटो

पहली बार ऑस्ट्रेलियन ओपन 3 वेन्यू पर हो सकता है, 25% फैंस को मिलेगी एंट्री November 16, 2020 at 04:00PM

लंबा और सख्त लॉकडाउन झेलने वाला शहर मेलबर्न अगले साल टेनिस ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन की मेजबानी करेगा। अगर सब कुछ सही रहा तो टूर्नामेंट अपने तय समय 18 जनवरी से 31 जनवरी तक खेला जाएगा। विक्टोरियन प्रीमियर डेनियल एंड्रयू का कहना है कि अगले साल समर में होने वाले सभी टूर्नामेंट विक्टोरिया राज्य में ही खेले जाएंगे। इसमें वॉर्म-अप इवेंट के साथ-साथ शो-पीस इवेंट भी शामिल हैं।

ऑस्ट्रेलियन ओपन से पहले सिडनी, ब्रिस्बेन, पर्थ, एडिलेड, केनबरा और होबार्ट में भी टेनिस टूर्नामेंट खेले जाते हैं। लेकिन इस बार कोविड-19 महामारी के कारण ये सभी टूर्नामेंट विक्टोरिया राज्य के मेलबर्न शहर में होंगे।

फैंस को भी एंट्री मिलेगी
एंड्रयू के अनुसार, ऑस्ट्रेलियन ओपन के मुकाबले मेलबर्न के अलावा रीजनल इलाकों बेंडिगो और त्रारालगों में आयोजित करने की योजना है। अगर ऐसा हुआ तो यह पहली बार होगा जब सीजन के पहले टेनिस ग्रैंड स्लैम के मुकाबले तीन वेन्यू पर होंगे। इन टूर्नामेंट में फैंस को भी आने की अनुमति होगी। लेकिन फॉर्मूला वही होगा, जो बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के लिए एमसीजी में है। यानी क्षमता के 25% फैंस को आने की इजाजत होगी। पिछले 17 दिनों से विक्टोरिया में कोरोनावायरस का एक भी मामला नहीं है। टिकट बिक्री 26 नवंबर से शुरू होगी।

जीत के बाद थिएम बोले- बायो-बबल थकाऊ, सूरज की रोशनी तक नसीब नहीं
ऑस्ट्रिया के टेनिस खिलाड़ी डोमिनिक थिएम ने एटीपी फाइनल्स में जीत के साथ शुरुआत की है। वर्ल्ड नंबर-3 थिएम ने ग्रीस के स्टीफानोस सितसिपास को 7-6, 4-6, 6-3 से हराया। ब्रिटेन में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए वहां लॉकडाउन लगा दिया गया है। खिलाड़ी बायो-बबल में हैं। उनके होटल एटीपी फाइनल्स के वेन्यू ओ2 एरिना से सिर्फ 6 मिनट की दूरी पर ही हैं।

बायो-बबल को लेकर थिएम ने कहा, ‘कोरोना टेस्ट, बिना फैंस के टूर्नामेंट का आयोजन, बायो-बबल में रहना यह सभी के लिए बिल्कुल नया अनुभव है। बायो-बबल थकाऊ है। हमें सिर्फ दो-तीन मिनट के लिए ताजी हवा मिलती है। सूरज की रोशनी तक नसीब नहीं। यह साल शारीरिक रूप से बहुत ही आसान रहा। यह मेरा इस साल सिर्फ 30वां मैच है, जो कि बहुत बड़ा नंबर नहीं है। लेकिन मानसिक रूप से बहुत ही कठिन रहा। कहने का मतलब है कि फैंस से बहुत एनर्जी मिलती है। अगर आप 17 हजार फैंस के सामने खेलते हो तो इससे बहुत सकारात्मक ऊर्जा मिलती है। बिना फैंस के हमें खुद को बहुत पुश करना पड़ता है। खुद को सकारात्मकता और एनर्जी देनी पड़ती है।’

बिग-3 ने टूर्नामेंट में हिस्सा लेने की पुष्टि की, सेरेना विलियम्स भी खेलेंगी
टेनिस के बिग-3 यानी रोजर फेडरर, राफेल नडाल और डिफेंडिंग चैंपियन नोवाक जोकोविच ने टूर्नामेंट में हिस्सा लेने पर हामी भर दी है। इसके अलावा नाओमी ओसाका और सेरेना विलियम्स ने भी खेलने की पुष्टि कर दी है। टूर्नामेंट डायरेक्टर क्रेग टिले ने कहा कि विदेश से आने वाले खिलाड़ी मेलबर्न में बायो-बबल में 14 दिन क्वारैंटाइन में रहेंगे। दुनियाभर के 550 से ज्यादा खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ दिसंबर मध्य से मेलबर्न पहुंचना शुरू हो जाएंगे। सभी का 14 दिन में दो बार कोविड टेस्ट होगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
टेनिस स्टार और सबसे ज्यादा 20-20 ग्रैंड स्लैम विजेता रोजर फेडरर और राफेल नडाल टूर्नामेंट खेलने के लिए तैयार हैं। -फाइल फोटो

खेलों से कमाई बंद हुई तो ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट सहित टीम के 20 खिलाड़ी बन गए डिलीवरी बॉय November 16, 2020 at 02:45PM

कोविड-19 महामारी ने दुनिया के हर व्यक्ति के जीवन को प्रभावित किया है। इनमें इंजीनियर, आईटी प्रोफेशनल, सरकारी और निजी कर्मचारी तो हैं ही, ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले खिलाड़ी भी शामिल हैं। हालात इतने खराब हैं कि पोलैंड में वेनेजुएला तलवारबाजी टीम के 20 सदस्य डिलीवरी ब्वॉय बन गए हैं। यही हाल नीदरलैंड के एक क्रिकेटर का भी है।

35 साल के रूबेन लिमार्डो वेनेजुअला की नेशनल फेंसिंग (तलवारबाजी) टीम के सदस्य हैं। लेकिन फिलहाल पोलैंड में अपने गृहनगर लोज में साइकिल से फूड डिलीवरी कर रहे हैं। वे अकेले नहीं हैं, बल्कि उनकी टीम के 20 खिलाड़ी भी यही काम कर रहे हैं। हाल ही में उन्होंने अपने इस नए जॉब के बारे में सबको बताया। उन्होंने कहा-’अब हम सभी डिलीवरी राइडर हैं।

आप अपने ढंग से कमा सकते हैं और ये काम भी दूसरे कामों जैसा ही है।’ 8 साल पहले उन्होंने लंदन ओलंपिक में अपने देश के लिए गोल्ड मेडल जीता था। तब वह वेनेजुअला के लिए बीते 44 सालों में ओलंपिक मेडल जीतने वाले दूसरे खिलाड़ी थे। लेकिन कोविड महामारी ने सब बदल दिया।

रूबेन बताते हैं ‘हमें वेनेजुअला से काफी कम पैसे मिले, क्योंकि वहां हालात खराब हैं। और महामारी ने सबकुछ बदल दिया। अब कोई प्रतिस्पर्धा नहीं है। टोक्यो ओलंपिक भी एक साल के लिए टल गया और प्रायोजकों का कहना है कि वे अगले साल खेल शुरू करेंगे। ऐसे में हमें इस तरह अपनी आजीविका चला रहे हैं।’ रूबेन के मुताबिक, काम से फ्री होने के बाद वे और बाकी खिलाड़ी प्रैक्टिस भी कर रहे हैं।

क्रिकेट खेलना था, खाना पहुंचा रहा हूं : पॉल वैन मिकेन

यही हाल नीदरलैंड के क्रिकेटर पॉल वैन मिकेन का है, जो कोविड के चलते क्रिकेट ठप होने के बाद आजीविका के लिए अब फूड डिलीवरी ब्वॉय बन गए हैं। 27 साल के पॉल बॉलर हैं और उन्होंने आखिरी मैच जून 2019 में जिम्बाव्वे के खिलाफ खेला था। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने हालात पर दुख जताते हुए लिखा है- ‘इस वक्त क्रिकेट खेला जाना था, लेकिन मैं इन सर्दियों में लोगों के घर खाने के पैकेट पहुंचा रहा हूं।

चीजें जब ऐसे बदलती हैं तो मजाक लगता है। हा हा हा... हंसते रहो साथियो।’ पॉल ने लॉकडाउन में ही यह काम शुरू किया है। हालांकि टी-20 वर्ल्ड कप स्थगित किए जाने से वे काफी निराश हैं, लेकिन उन्हें अभी भी उम्मीद है कि हालात बदलेंगे तो वे खेल में वापसी कर सकेंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
वेनेजुएला के तलवारबाज रूबेन लिमार्डो।

जिंदगी से जूझ रहे ओलिंपियन एमपी सिंह, मदद को आगे आए गावसकर के चैंप्स और सरकार November 16, 2020 at 07:49AM

नई दिल्लीभारतीय हॉकी टीम के पूर्व पेनल्टी कॉर्नर स्पेशलिस्ट मोहिंदर पाल सिंह पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे हैं। मोहिंदर को अब उनके इलाज के लिए दिग्गज क्रिकेटर के एनजीओ और खेल मंत्रालय से 10 लाख रुपये की सहायता राशि मिली है। सिंह का दोनों किडनी खराब हो चुकी है और वह फिलहाल उच्च रक्त चाप से भी जूझ रहे हैं। 58 वर्षीय सिंह की पत्नी शिवजीत ने हॉकी के कुछ पूर्व खिलाड़ियों के साथ पिछले महीने 23 अक्टूबर को केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजू से मुलाकात की थी और उस दौरान उन्होंने एमसी सिंह की मदद की गुहार लगाई थी। सिंह फिलहाल दिल्ली के एक अस्पताल में डायलिसिस पर हैं। खेल मंत्रालय ने एक बयान में कहा, 'खेल मंत्रालय ने के इलाज के लिए 10 लाख रुपये की राशि स्वीकृत दी है। सिंह फिलहाल किडनी की समस्या से जूझ रहे हैं और डायलिसिस पर है। यह रकम खिलाड़ियों के लिए पंडित दीनदयाल उपाध्याय राष्ट्रीय कल्याण कोष के तहत स्वीकृत कर उनकी पत्नी शिवजीत सिंह को दी गई।' इससे पहले, गावसकर की संस्था चैंप्स फाउंडेशन ने भी सिंह को उनके चिकित्सा सहायता के लिए तत्काल एक लाख रुपये भेजे। सिंह की पत्नी शिवजीत ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि उन्हें चैंप्स फाउंडेशन से छह नंबर को ही सहायता राशि मिल गई थी। पूर्व कप्तान गावसकर, उनकी पत्नी मार्शनील, भारत के पूर्व कप्तान गुंडप्पा विश्वनाथ और कुछ अन्य लोग मिलकर चैंप्स फाउंडेशन चलाते हैं, जोकि 1999 से विभिन्न क्षेत्रों के खिलाड़ियों की मदद कर रहे हैं।

आईपीएल में हो सकती है गोयनका ग्रुप की वापसी, टीम खरीदने की रेस में अडाणी भी November 16, 2020 at 06:50AM

नई दिल्लीइंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के अगले सीजन से कुछ और नई टीमें खेलती दिख सकती हैं और इस क्रम में गौतम अडाणी () की मालिकाना हक वाली अडाणी ग्रुप और संजीव गोयनका () की मालिका हक वाली आरपीएसजी लीग में अपनी टीमें बनाने की दौड़ में सबसे आगे चल रहे हैं। आईपीएल में फिलहाल आठ टीमें भाग लेती है। इस बात को लेकर चर्चा चल रही है कि आईपीएल में नौवीं टीम को भी शामिल किया जा सकता है, लेकिन इस बात की भी संभावना है कि अडाणी ग्रुप और आरपीएसजी की लीग में अपनी टीमें हो सकती है और इससे आईपीएल में अब 10 टीमें खेलते हुए दिख सकती हैं। इस बात की संभावना जताई जा रही है कि अहमदाबाद के पास स्थित मोटेरा स्टेडियम को आईपीएल टीम और उसकी क्षमता के हिसाब से तैयार किया जा रहा है। हालांकि अभी इस बात की भी अटकलें लगाई जा रही हैं कि आईपीएल में और टीमें होगी या नहीं और अगर होगी तो क्या वो 2021 में लीग में खेलेगी या उसके बाद खेलेंगी। गोयनका की इससे पहले भी आईपीएल टीम थी, जिसका नाम राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स था और इस टीम ने 2016 और 2017 में लीग में भाग लिया था। उस समय चेन्नै सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स को स्पॉट फिक्सिंग विवाद के कारण दो साल के लिए आईपीएल से निलंबित कर दिया गया था। महेंद्र सिंह धोनी इसके कप्तान थे और यह एक बार फाइनल भी खेली थी। अडाणी ग्रुप पहले भी खुले तौर पर आईपीएल में अपनी टीम खरीदने की बात कर चुके हैं। इस बीच, ऐसी भी खबरें है कि मलयालम अभिनेता और निर्माता मोहनलाल भी आईपीएल में अपनी फ्रैंचाइजी खरीदने की इच्छा जता चुके हैं। वह हाल में आईपीएल 2020 में दुबई में दिखे थे। हालांकि अगर बीसीसीआई अन्य टीमों को आईपीएल में रखने का फैसला करता है तो प्रत्येक टीम के हित में यह होगा कि उनके पास एक बड़ी आईपीएल नीलामी होगी।

कोरोना का असर: फूड डिलीवरी करने को मजबूर क्रिकेटर, बोले- अजीब है ना November 16, 2020 at 06:13AM

नई दिल्लीकोविड-19 महामारी ने कई लोगों की जिंदगी को प्रभावित किया है। समाज के किसी भी तबके का आदमी इससे अछूता नहीं रहा है। क्रिकेट भी इससे बचा नहीं है। अधिकतर लोगों को वित्तीय परेशानियों का सामना करना पड़ा है। भारत, इंग्लैंड, आस्ट्रेलिया जैसे सम्पन्न देश तो धीरे-धीरे इससे बाहर आ रहे हैं और क्रिकेट की शुरुआत भी कर रहे हैं, लेकिन नीदरलैंड्स, अफगानिस्तान, नामीबिया, नेपाल जैसे देशों के लिए अभी भी स्थिति अच्छी नहीं है। यह देश क्रिकेट टूर्नमेंट आयोजित कराने और अपने क्रिकेटरों का ख्याल रखने में भी संघर्ष कर रहे हैं। नीदरलैंड्स के क्रिकेटर पॉल वान मीकेरेन द्वारा किया गया हालिया ट्वीट इस बात का आभास कराता है कि दूसरी श्रेणी के क्रिकेट देशों के खिलाड़ी किस स्थिति से गुजर रहे हैं। नीदरलैंड्स के 27 वर्षीय तेज गेंदबाज, जिन्होंने अपना आखिरी वनडे जिम्बाब्वे में 2019 के खिलाफ खेला था, बताया कि वह लॉकडाउन के दौरान फूड डिलीवरी करने का काम कर रहे थे। ईएसपीएनक्रिकइंफो ने रविवार को ट्वीट कर बताया कि अगर कोविड महामारी नहीं आती तो टी-20 विश्व कप-2020 इस समय खत्म हो गया होता। इस ट्वीट को रिट्वीट करते हुए मीकेरेन ने विश्व कप न खेल पाने पर दुख व्यक्त किया और बताया कि वह जीवनयापन करने के लिए खाने की डिलीवरी कर रहे हैं। उन्होंने लिखा, 'मैं आज के दिन क्रिकेट खेल रहा होता लेकिन इस समय सर्दियों के महीने निकालने के लिए मैं ऊबर इट्स पर डिलीवरी कर रहा हूं। चीजें किस तरह से बदलती हैं, अजीब है ना। हंसते रहिए।' नीदरलैंड्स में कुल चार लाख लोग कोविड-19 से संक्रमित पाए गए थे जिसमें से 8,000 लोगों ने अपनी जान गंवा दी है। मीकेरेन ने अपने देश के लिए पांच वनडे, 41 टी-20 खेले हैं और क्रमश: चार और 47 विकेट लिए हैं।

स्मिथ, वॉर्नर की मौजूदगी चुनौतीपूर्ण, लेकिन जीत आसानी से नहीं मिलती: पुजारा November 16, 2020 at 04:40AM

नई दिल्ली और की मौजूदगी ऑस्ट्रेलियाई टीम को मजबूत बनाती है लेकिन को भारत के ‘बेहतरीन’ गेंदबाजों पर पूरा भरोसा है कि वह 2018-19 में टेस्ट सीरीज में मिली सफलता को फिर से दोहरा सकेंगे। उस सीरीज में पुजारा ने तीन शतकीय पारियों की मदद से 500 से ज्यादा रन बनाये थे जिससे भारतीय टीम पहली बार ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर टेस्ट सीरीज को 2-1 से जीतने में सफल रही थी। उस सीरीज में हालांकि स्मिथ और वॉर्नर ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा नहीं थे। दोनों गेंद से छेड़छाड़ के कारण निलंबित थे। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने वाले भारत के इस भरोसेमंद बल्लेबाज ने कहा, ‘यह (ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी क्रम) 2018-19 सत्र के मुकाबले थोड़ा मजबूत होगा लेकिन फिर भी जीत आसानी से नहीं मिलती।’ पुजारा का मानना है कि भारत के तेज गेंदबाजों जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा और मोहम्मद शमी की तिकड़ी 2018-19 की सफलता को फिर से दोहरा सकती है, जिससे घरेलू बल्लेबाजी को काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह टेस्ट सीरीज 17 दिसंबर से शुरू होगी। उन्होंने कहा, ‘इसमें कोई संदेह नहीं है कि स्मिथ, वॉर्नर और मार्नस लाबुशेन शानदार खिलाड़ी हैं। लेकिन हमारे मौजूदा गेंदबाजों के बारे में अच्छी बात यह है कि उनमें से अधिकांश पिछली सीरीज में खेले थे और इस बार भी वह उससे अलग नहीं होगा।’ उन्होंने कहा, ‘वे जानते हैं कि ऑस्ट्रेलिया में कैसे सफल होना है क्योंकि उन्होंने अतीत में वहां सफलता का स्वाद चखा है। उनके पास अपने खेल के लिए योजनाएं हैं और अगर हम उसे अच्छी तरह मैदान पर उतरते हैं तो वे स्मिथ, वॉर्नर और लाबुशेन को जल्दी आउट करने में सक्षम होंगे।’ उन्होंने कहा, ‘अगर हम फिर से उस सफलता को दोहरा सके तो हमारे पास टेस्ट सीरीज में जीत दर्ज करने का मौका होगा।’ टेस्ट श्रंखला का पहला मैच डे-नाइट का होगा जो एडीलेड में खेला जाएगा और 77 टेस्ट मैचों में 18 शतक के साथ 5840 रन बनाने वाले इस अनुभवी बल्लेबाज को भी शाम (गोधूलि) के समय खेलने की चुनौती का सामना करना होगा। भारतीय टीम के पास बांग्लादेश के खिलाफ डे-नाइट टेस्ट में खेलने का अनुभव है। उन्होंने कहा, ‘यह एक अलग चुनौती होगी क्योंकि यहां गुलाबी गेंद के साथ अलग तरह की गति और उछाल होगी। हम ऑस्ट्रेलिया में गुलाबी कूकाबूरा से खेलेंगे (बांग्लादेश के खिलाफ, यह गुलाबी एसजी गेंद थी)। यह थोड़ा अलग होगा।’ उनका मानना है कि विदेश में भारतीय टीम के पहले डे-नाइट मैच में खेलने की चुनौती का सामना सामूहिक तौर पर करना होगा। पुजारा ने कहा, ‘एक टीम के रूप में और एक खिलाड़ी के रूप में गुलाबी गेंद और रोशनी का अभ्यस्त होना पड़ेगा। यह थोड़ा अलग होगा। गोधूलि का समय अधिक चुनौतीपूर्ण है लेकिन जैसा कि आप जानते है कि अधिक अभ्यास से आपको इसकी आदत हो जाएगी। इसमें थोड़ा समय लगता है।’ इस 32 साल के खिलाड़ी को उम्मीद है कि ऑस्ट्रेलिया में उनकी टीम इतिहास दोहराने में सफल रहेगी। उन्होंने कहा, ‘आप अपने दम पर मैच नहीं जीत सकते। हां, आप असाधारण प्रदर्शन कर सकते हैं लेकिन आपको जीतने के लिए अन्य खिलाड़ियों के समर्थन की आवश्यकता होती है। यहां तक कि पिछली सीरीज के दौरान भी गेंदबाजी इकाई उल्लेखनीय प्रदर्शन किया था।’ उन्होंने कहा, ‘टेस्ट जीतने के लिए आपको 20 विकेट लेने होते है और पिछली सीरीज में भी सिर्फ मेरा प्रदर्शन नहीं था, दूसरे बल्लेबाजों ने भी मेरा साथ दिया था। यह टीम की सफलता थी। जब टीम सफल होती है तो वह गर्व का क्षण होता है।’ पुजारा ने इस चुनौतीपूर्ण सीरीज के लिए राजकोट स्थित अपनी अकादमी में पिता एवं कोच ....... की देख-रेख में अभ्यास किया है। उन्होंने कहा, ‘जहां तक मेरा सवाल है, मैं खुश हूं कि मैं अभ्यास के साथ फिटनेस, रनिंग (दौड़) सत्र में भाग ले सका।’

पाकिस्तानी महान क्रिकेटर ने खुलकर की सचिन की तारीफ, बताया क्यों हैं फैन November 16, 2020 at 04:13AM

नई दिल्लीपाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज आकिब जावेद () ने दिग्गज भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंडुलकर () के खिलाफ खेले गए अपने पुराने दिनों को एक बार फिर से याद किया है। ग्लोफैन्स के साथ फैन चैट 'क्यू20' से खास बातचीत के दौरान आकिब ने कहा कि मैदान पर कांटे की टक्कर के बीच जो प्रभाव तेंडुलकर ने छोड़ा है, वह उसे आज भी भुला नहीं पाए हैं। सचिन ने 31 साल पहले 15 नवंबर को पाकिस्तान के खिलाफ ही महज 16 साल की उम्र में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखा था। ग्लोफैन्स खेल के बड़े-बड़े सितारों को उनके प्रशंसकों के करीब लाने में अहम किरदार निभा रहा है। इसी के तहत ग्लोफैन्स ने आकिब जावेद से प्रशंसकों के 20 सवाल सीधे पूछे थे। सचिन का जिक्र आने पर आकिब ने दिल खोलकर अपने दौर के महान बल्लेबाज की शान में कसीदे पढ़े। दाएं हाथ के पूर्व तेज गेंदबाज ने सचिन की तारीफ करते हुए कहा कि वे बहुत ही प्रतिभाशाली बल्लेबाज हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि मास्टर ब्लास्टर कई वर्षो तक नंबर एक बल्लेबाज भी रहे। देखें- ग्लोफैन्स के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत में आकिब ने सचिन के बारे में कहा, ' सचिन के पास जितना टैलेंट था, उन्होंने बिलकुल 100 फीसदी प्रभाव छोड़ा। वे कई साल नंबर एक खिलाड़ी भी रहे। सचिन बहुत काबिल खिलाड़ी थे।' इसके अलावा एक फैन का सवाल था कि 1991 में टीम इंडिया के खिलाफ 37 रन पर 7 विकेट चटकाने के बाद आकिब से भारतीय फैंस क्यों नफरत करने लगे थे। इस पर उन्होंने जवाब देते हुए कहा, 'उस समय क्रिकेट के खेल में ज्यादा तकनीक नहीं थी। अम्पायर्स अपनी मर्जी से आउट दिया करते थे और जो अम्पायर्स फैसला करते थे, वह अंतिम होता था।' गौरतलब है कि 48 साल के आकिब 1989 से 1998 तक पाकिस्तान के लिए खेल चुके हैं। उन्होंने 163 वनडे मैचों में 182 और 22 टेस्ट में 54 विकेट अपने नाम किए हैं। प्रथम श्रेणी क्रिकेट में आकिब ने 121 मैचों में 358 विकेट चटकाए हैं। आकिब को 1991 में भारत के खिलाफ एक मैच में 7 विकेट झटकने के लिए भी जाना जाता है। इस दौरान उन्होंने एक हैट्रिक भी अपने नाम की थी। अपनी हैट्रिक में उन्होंने रवि शास्त्री, मोहम्मद अजहरुद्दीन और सचिन तेंडुलकर को शिकार बनाया था। ये तीनों पगबाधा आउट हुए थे। शारजाह में खेले गए विल्स ट्रोफी के इस फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान ने भारत को 72 रनों से पराजित किया था। इस मैच में आकिब जावेद ने घातक गेंदबाजी करते हुए टीम इंडिया के रवि शास्त्री, नवजोत सिंह सिद्धू, संजय मांजरेकर, कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन, सचिन तेंडुलकर, कपिल देव और मनोज प्रभाकर को अपना शिकार बनाया था। उन्होंने 10 ओवर के स्पेल में एक मेडेन डालते हुए 37 रन देकर 7 बल्लेबाजों को वापस पविलियन की राह दिखाई थी। इस दौरान उनकी इकॉनमी 3.70 रही थी। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में आकिब ने भारत के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए 39 वनडे मैचों में 54 विकेट अपने नाम किए हैं। ऐसे में उनका औसत 24.64 रहा है। इतना ही नहीं आकिब के नाम 6 में से 4 बार मैन ऑफ द मैच खिताब भी भारत के ही खिलाफ है।

#ThankYouSachin: सचिन के संन्यास को 7 वर्ष, फैंस ने यूं अपने हीरो को किया याद November 16, 2020 at 03:44AM

क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंडुलकर के संन्यास को आज 7 वर्ष हो गए। इस खास मौके पर उनके फैंस ने उन्हें सोशल मीडिया पर याद किया। ट्विटर पर #ThankYouSachin ट्रेंड कराते हुए अपनी भावनाएं व्यक्त की हैं। सचिन ने अपनी आखिरी पारी में 74 रनों की पारी खेली थी और वह नरसिंह देवनारायण की गेंद पर आउट हुए थे। भारत ने यह मैच पारी और 126 रनों से जीता था।

महान बल्लेबाज सचिन तेंडुलकर ने 2013 में आज ही के दिन यानी 16 नवंबर को अपने 24 साल के शानदार क्रिकेट करियर को अलविदा कह दिया था। 16 साल की उम्र में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण करने वाले सचिन ने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच अपने गृहनगर मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था।


#ThankYouSachin: सचिन तेंडुलकर के संन्यास को हुए 7 वर्ष, फैंस ने इस अंदाज में अपने हीरो को किया याद

क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंडुलकर के संन्यास को आज 7 वर्ष हो गए। इस खास मौके पर उनके फैंस ने उन्हें सोशल मीडिया पर याद किया। ट्विटर पर #ThankYouSachin ट्रेंड कराते हुए अपनी भावनाएं व्यक्त की हैं। सचिन ने अपनी आखिरी पारी में 74 रनों की पारी खेली थी और वह नरसिंह देवनारायण की गेंद पर आउट हुए थे। भारत ने यह मैच पारी और 126 रनों से जीता था।



<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr">MS Dhoni , Rohit Sharma and Virat Kohli are famous because of cricket. But,Cricket is famous because of <a href="https://twitter.com/sachin_rt?ref_src=twsrc%5Etfw">@sachin_rt</a><a href="https://twitter.com/hashtag/ThankYouSachin?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#ThankYouSachin</a> <a href="https://t.co/f31ulnemV3">pic.twitter.com/f31ulnemV3</a></p>&mdash; raunakraut (@RaunakRaut2) <a href="https://twitter.com/RaunakRaut2/status/1328249044972437504?ref_src=twsrc%5Etfw">November 16, 2020</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>

<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr">On this Day in 2013, Master Blaster <a href="https://twitter.com/sachin_rt?ref_src=twsrc%5Etfw">@sachin_rt</a> played his final innings in International Cricket. He carried Our Indian Cricket Pride for 24 Years. <br />Thank You Sir For everything what you have given &amp; done for Indian Cricket 🙏🙏<a href="https://twitter.com/hashtag/ThankYouSachin?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#ThankYouSachin</a> <a href="https://t.co/R1eViBsbf5">pic.twitter.com/R1eViBsbf5</a></p>&mdash; J.DINESH (@jdinesh_kumar) <a href="https://twitter.com/jdinesh_kumar/status/1328254700005720066?ref_src=twsrc%5Etfw">November 16, 2020</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>

<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr">Beginning of an End<a href="https://twitter.com/hashtag/OnThisDay?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#OnThisDay</a> in 2013, Sachin Tendulkar came out to bat for the last time for India. He remained not out on 38 at the end of Day 1 in the 2nd test against West Indies at Wankhede, Mumbai.<a href="https://twitter.com/hashtag/ThankYouSachin?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#ThankYouSachin</a><br />(This pic was selected as MCC Cricket Photograph of Year) <a href="https://t.co/5wk2DNlABQ">pic.twitter.com/5wk2DNlABQ</a></p>&mdash; Manish Shukla (@ManishS47038529) <a href="https://twitter.com/ManishS47038529/status/1328249723220750336?ref_src=twsrc%5Etfw">November 16, 2020</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>

<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr">Most of the 2010 kids might not understand what Sachin is to cricket and our nation and I really don&#39;t care about them. To me Sachin is larger than Cricket. If I have ever cried for someone other than my family then it was for <a href="https://twitter.com/sachin_rt?ref_src=twsrc%5Etfw">@sachin_rt</a> ❤️<a href="https://twitter.com/hashtag/ThankYouSachin?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#ThankYouSachin</a> <a href="https://twitter.com/hashtag/Cricket?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#Cricket</a> <a href="https://twitter.com/hashtag/Sachin?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#Sachin</a> <a href="https://t.co/vsf0DXece9">pic.twitter.com/vsf0DXece9</a></p>&mdash; Srujith Ambati 🇮🇳 (@Srujith_SRT) <a href="https://twitter.com/Srujith_SRT/status/1328202869695152128?ref_src=twsrc%5Etfw">November 16, 2020</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>

<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr">Reason of watching cricket <a href="https://twitter.com/sachin_rt?ref_src=twsrc%5Etfw">@sachin_rt</a><a href="https://twitter.com/hashtag/SachinTendulkar?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#SachinTendulkar</a><a href="https://twitter.com/hashtag/ThankYouSachin?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#ThankYouSachin</a> <a href="https://t.co/CAN7dACjP6">pic.twitter.com/CAN7dACjP6</a></p>&mdash; ANUSHMITA 😷 (@anushmita7) <a href="https://twitter.com/anushmita7/status/1328240555952803840?ref_src=twsrc%5Etfw">November 16, 2020</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>

<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr">Thank you for Inspiring us... You may have retired from Cricket but not from my ❤️... Cricke_ is incomplete without Tendulkar <a href="https://twitter.com/hashtag/ThankYouSachin?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#ThankYouSachin</a> <a href="https://t.co/FebGoNy0hK">pic.twitter.com/FebGoNy0hK</a></p>&mdash; Akash Amarashetti (@Akash_Sachinist) <a href="https://twitter.com/Akash_Sachinist/status/1328248126692413441?ref_src=twsrc%5Etfw">November 16, 2020</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>

<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr">On this day in 2013 💔💔💔💔<a href="https://twitter.com/hashtag/ThankYouSachin?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#ThankYouSachin</a> <a href="https://twitter.com/sachin_rt?ref_src=twsrc%5Etfw">@sachin_rt</a> <a href="https://t.co/6is18NnxJn">pic.twitter.com/6is18NnxJn</a></p>&mdash; Sachin Tendulkar Fan Club (@OmgSachin) <a href="https://twitter.com/OmgSachin/status/1328171965002104832?ref_src=twsrc%5Etfw">November 16, 2020</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>

AUS vs IND: भारत से मैच में नंगे पैर उतरेगी ऑस्ट्रेलियाई टीम, वजह बहुत ही खास November 16, 2020 at 03:03AM

ब्रिसबेनऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी हर सीरीज से पहले देशज (स्वदेशी) लोगों की संस्कृति को सम्मान देने के लिए मैच से पहले मैदान पर नंगे पांव उतरकर गोलाकार स्थिति में खड़े होंगे, जिसकी शुरुआत भारत के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज से होगी। ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट और एकदिवसीय उपकप्तान ने कहा कि उनकी टीम को अपने देश में और दुनिया में नस्लवाद की समस्या से निपटने का यह सर्वश्रेष्ठ तरीका लगा। कमिंस ने कहा, ‘हमने नंगे पांव गोलाकार स्थिति में खड़ा होने का फैसला किया है। हम प्रत्येक सीरीज की शुरुआत में ऐसा करेंगे। यह हमारे लिए बहुत आसान निर्णय है। न केवल एक खेल के रूप में, बल्कि इस मामले भी कि हम लोग नस्लवाद के बिल्कुल खिलाफ हैं।’ उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि हम इसकी शुरूआत कर यह कह सकते है कि हमने अतीत में पर्याप्त प्रयास नहीं किए हैं और हम बेहतर होना चाहते हैं। हम अपने स्तर पर इसे रोकने और बेहतर होने की कोशिश कर सकते है। यह एक छोटी पहल है जिसे हम इस गर्मी (आगामी सत्र) में शुरु करने जा रहे हैं।’ ‘ब्लैक लाइव्स मैटर (बीएलएम) यानि अश्वेतों की जिंदगी मायने रखती है’ आंदोलन के समर्थन में इंग्लैंड दौरे पर घुटने के बल नहीं बैठने पर वेस्ट इंडीज के दिग्गज क्रिकेटर माइकल होल्डिंग ने ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों की आलोचना की थी। कमिंस से पूछा गया कि इंग्लैंड दौरे पर टीम ने घुटनों के बल बैठने के खिलाफ फैसला क्यो किया तो उन्होंने कहा, ‘कुछ लोग इसे घुटने के बल बैठ कर करना चाहते है , हो सकता है कि कुछ लोग इसे अलग तरीकों से दिखाना चाहें। लेकिन हम टीम के रूप में एक साथ आए हैं और समझते हैं कि यह सबसे अच्छा तरीका है जिसमेकं हम नस्लवाद के विरोध के साथ देशज संस्कृति का जश्न भी मनाएंगे।’

ऑस्ट्रेलिया की बाउंस और पेस से निपटने को तैयार टीम इंडिया, ऐसी है कड़ी ट्रेनिंग November 16, 2020 at 02:45AM

सिडनीइंडियन प्रीमियर लीग () के दौरान यूएई की धीमी पिचों पर लगभग दो महीने तक खेलने के बाद भारतीय बल्लेबाजों ने सोमवार को पारंपरिक टेनिस गेंद ट्रेनिंग के साथ ऑस्ट्रेलिया की जीवंत पिचों पर खेलने की तैयारी की। फॉर्म में चल रहे लोकेश राहुल ने अपने पुल शॉट को परफेक्ट करने के लिए कड़ा अभ्यास किया। सोमवार को नेट अभ्यास के दौरान 18 गज की दूरी से गेंदों का सामना किया। इस तरह के अभ्यास सत्र में कुछ भी हैरानी भरा नहीं था क्योंकि अधिक उछाल वाली पिचों पर खेलने की तैयारी के लिए खिलाड़ी इस तरह की ट्रेनिंग करते हैं। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा ट्विटर पर पोस्ट किए गए वीडियो में सीनियर ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को टेनिस रैकेट का इस्तेमाल करते देखा गया। वह भारत की सीमित ओवरों की टीम के कार्यवाहक उपकप्तान राहुल को सर्विस करके गेंद खिला रहे थे और इस दौरान उनकी पसलियों को निशाना बना रहे थे। राहुल पुल शॉट खेलने के दौरान गेंद को जमीन पर रखने का प्रयास कर रहे थे जिसमें भारतीय कप्तान विराट कोहली माहिर हैं। कम दूरी से टेनिस गेंद से अभ्यास करने का मुख्य कारण यह है कि गेंद काफी तेजी से आती है और इससे बल्लेबाज का प्रतिक्रिया देने का समय बेहतर होता है। इसलिए जब क्रिकेट की मूल गेंद का इस्तेमाल 22 गज की पिच पर किया जाता है तो बल्लेबाज को उसे खेलने के लिए कुछ समय अधिक मिलता है। टीम के सीनियर तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने भी अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वह गुलाबी कूकाबूरा गेंद के साथ गेंदबाजी करते हुए दिख रहे हैं। शमी भारत की तीनों प्रारूपों की टीम का हिस्सा हैं और भारत को उनके कौशल की सबसे अधिक जरूरत चार टेस्ट की सीरीज के दौरान पड़ेगी जिसकी शुरुआत एडीलेड में 17 दिसंबर को डे-नाइट टेस्ट के साथ होगी। शमी ने ट्वीट किया, ‘अपने देश के लिए खेलने से बेहतर कोई अहसास नहीं है। टीम इंडिया के नेट पर गेंदबाजी करने का लंबा इंतजार आज खत्म हो गया। ऑस्ट्रेलिया दौरे को लेकर उत्सुक हूं।’

वायरल वीडियो: शाहिद अफरीदी को जीरो पर किया क्लीन बोल्ड, फिर हाथ जोड़ मांगी माफी November 16, 2020 at 01:09AM

कराचीदाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैरिस रउफ ( ) ने पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) के दूसरे एलिमिनेटर में लाहौर कलंदर्स और मुल्तान सुल्तांस के बीच खेले गए मैच में अपने अंदाज से सुर्खियां बटोरीं। उन्होंने शाहीद अफरीदी () को पहली ही गेंद पर शून्य पर आउट किया और फिर माफी भी मांगी। सुल्तांस की तरफ से खेल रहे अफरीदी 14वें ओवर में बल्लेबाजी करने आए। नैशनल स्टेडियम में खेले गए मैच में जीत हासिल कर फाइनल में पहुंचने के लिए टीम को 183 रनों की जरूरत थी। अफरीदी हालांकि ज्यादा क्रिज पर टिक नहीं सके और पहली ही गेंद पर बिना खाता खोले आउट हो गए। जैसे ही रउफ की इन स्विंग गेंद अफरीदी को छकाती हुई डंडों पर लगी वैसे ही रउफ ने अफरीदी से दोनों हाथ जोड़कर माफी मांगी। पीएसएल के टिवटर पर यह वीडिय पोस्ट किया जिसमें रउफ अफरीदी से कह रहे हैं, माफ करना लाला। रउफ ने बाद में बताया कि उन्होंने ऐसा इसलिए किया क्योंकि अफरीदी उनसे सीनियर हैं। कलंदर्स ने यह मैच 25 रनों से जीता और रउफ ने तीन विकेट ले इसमें अहम भूमिका निभाई। कलंदर्स को अब मंगलवार को कराची किंग्स के खिलाफ फाइनल खेलना है। रउफ पाकिस्तान के लिए दो वनडे और आठ टी-20 मैच भी खेल चुके हैं।

भारत के खिलाफ सीरीज से पहले हमारी टीम बेयरफुट सर्कल बनाएगी, नस्लवाद का विरोध करेगी November 16, 2020 at 12:38AM

भारत के खिलाफ सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम नस्लवाद के खिलाफ और एबओरिजनल कल्चर के प्रति समर्थन दिखाने के लिए बेयरफुट सर्कल यानी नंगे पांव एक सर्कल बनाएगी। एबओरिजनल ऑस्ट्रेलिया के मूल निवासी को कहते हैं। ऑस्ट्रेलियाई वनडे और टेस्ट टीम के उपकप्तान पैट कमिंस ने सोमवार को इसका ऐलान किया।

सिर्फ खेल नहीं, निजी जिंदगी में भी नस्लवाद के खिलाफ

कमिंस ने कहा, 'हमने यह निर्णय लिया है कि हम सीरीज से पहले बेयरफुट सर्कल बनाएंगे। सिर्फ खेल में नहीं, हम निजी जिंदगी में भी नस्लवाद के खिलाफ हैं। हम यह कह सकते हैं कि इससे पहले हमने इस दिशा में पर्याप्त काम नहीं किया, लेकिन आने वाले वक्त में हम यह काम करना चाहते हैं।' कमिंस ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया में सबसे हाशिए पर यहां के मूल निवासी यानी कि फर्स्ट नेशन पीपल हैं।

ऑस्ट्रेलिया में सबसे हाशिए पर फर्स्ट नेशन पीपल

कमिंस ने कहा, 'बेयरफुट सर्कल से उन्हें काफी हिम्मत मिलेगी और उन्हें खुश होने का मौका मिलेगा। उन्हें 100% सपोर्ट करना ही हमारा मकसद है, चाहे नी बेंड (घुटने टेक कर) कर उनका सपोर्ट करें या बेयरफुट सर्कल बना कर। हम अपनी तरफ से जो हो सकेगा करेंगे। कमिंस ने कहा कि पूरी टीम फिलहाल इस निर्णय पर अडिग है।'

माइकल होल्डिंग ने ऑस्ट्रेलियाई टीम की आलोचना की थी

इससे पहले इस साल इंग्लैंड के खिलाफ सीमित ओवर्स की सीरीज में वेस्टइंडीज के महान क्रिकेटर माइकल होल्डिंग ने ऑस्ट्रेलियन टीम की जमकर आलोचना की थी। होल्डिंग ने ब्लैक लाइव्स मैटर के सपोर्ट में ऑस्ट्रेलियाई टीम के नी बेंड (घुटने टेकना) नहीं करने पर आलोचना की थी।

ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेटर्स ने दिया था सम्मान

वहीं, सितंबर में ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ ब्रिसबेन में मैच से पहले बेयरफुट सर्कल बनाकर एबओरिजनल कल्चर को सपोर्ट किया था। पिछले हफ्ते शेफिल्ड शील्ड टीमों ने भी एक जगह इकट्ठा होकर बेयरफुट सर्कल बनाया था। जबकि वुमन्स बिग बैश लीग में महिला क्रिकेटर्स ने ब्लैक लाइव्स मैटर के सपोर्ट में नी बेंड किया था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पैट कमिंस ने कहा- ऑस्ट्रेलियाई टीम नस्लवाद के खिलाफ है। इससे पहले महिला टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ बेयरफुट सर्कल बनाया था।- फाइल फोटो

नोवाक जोकोविच ने छठी बार किया यह कारनामा, पीट सैम्प्रास का वर्ल्ड रेकॉर्ड बराबर November 16, 2020 at 12:43AM

लंदनसर्बिया के स्टार टेनिस खिलाड़ी () ने छठी बार वर्ल्ड नंबर-1 के रूप में रविवार को साल का समापन किया और वह टेनिस इतिहास में ऐसा करने वाले दुनिया के मात्र दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। जोकोविच ने छठी बार वर्ल्ड नंबर-1 के रूप में साल का अंत किया है। उन्होंने इससे पहले 2011, 2012, 2014, 2015 और 2018 में वर्ल्ड नंबर-1 के रूप में साल का समापन किया था। जोकोविच के अलावा पीट सैम्प्रास ही अपने करियर में अब तक छह बार वर्ल्ड नंबर-1 के रूप में साल का समाप्ति कर चुके हैं। उन्होंने 1993 के 1998 तक टॉप पर रहकर साल का अंत किया था। जोकोविच इस समय एटीपी फाइनल्स में भाग ले रहे हैं। उन्होंने एटीपी की वेबसाइट से कहा, 'मैं बहुत खुश हूं। हम सभी के लिए यह छह महीने काफी अजीब रहे हैं। हमने अगस्त में सीजन की शुरुआत की थी। मैंने इसे वहीं से इसे जारी रखा है, जहां से लॉकडाउन से पहले इसे छोड़ी थी। जिस तरह से चीजें आगे बढ़ी है, उससे मैं बहुत खुश हूं।'

Australia vs India: पैट कमिंस ने अब तक नहीं किया वनडे सीरीज में खेलने का फैसला November 16, 2020 at 12:02AM

सिडनी ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाजी आक्रमण के अगुआ ने सोमवार को कहा कि उन्होंने भारत के खिलाफ 27 नवंबर से शुरू हो रही सीमित ओवरों की सीरीज में खेलने को लेकर अब तक कोई फैसला नहीं किया है। उन्होंने साथ ही कहा कि तीन महीने जैविक रूप से सुरक्षित माहौल में रहने के बाद भी वह तरोताजा महसूस कर रहे हैं। इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) में कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) की ओर से खेलने के बाद पिछले हफ्ते यूएई से लौटे कमिंस () अगस्त के अंत में इंग्लैंड पहुंचने के बाद से जैविक रूप से सुरक्षित माहौल (Bio-Bubble Secure) का हिस्सा हैं लेकिन उन्होंने थकान के डर को खारिज किया। भारत के खिलाफ दिसंबर में शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज ( Test Series) से पहले आराम के बारे में पूछे जाने पर कमिंस ने कहा, ‘इस पर अब तक मैंने अंतिम फैसला नहीं किया है। यह अभूतपूर्व समय है और इतने सारे लोग लंबा समय जैविक रूप से सुरक्षित माहौल में गुजार रहे हैं इसलिए हमने सभी विकल्प खुले रखे हैं और जब सब एक साथ होंगे तो इस पर बात करेंगे।’ कमिंस को ऑस्ट्रेलिया की सीमित ओवरों और टेस्ट क्रिकेट की टीम में उप कप्तान के रूप में जगह दी गई है। एडीलेड में 17 दिसंबर से शुरू होने वाली चार टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले सीमित ओवरों की सीरीज सिडनी और कैनबरा में खेली जाएगी। सीमित ओवरों की टीम में जिन टेस्ट खिलाड़ियों को भी जगह दी गई है उनमें स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर भी शामिल हैं। इन सभी को एडीलेड में होने वाले पहले दिन-रात्रि टेस्ट की तैयारी के लिए सिर्फ एक हफ्ते का समय मिलेगा। ‘क्रिकेट.कॉम.एयू’ ने कमिंस की वीडियो कांफ्रेंस के हवाले से कहा, ‘मुझे हैरानी नहीं होगी जब गर्मियों के दौरान ऐस समय आएगा जब कुछ खिलाड़ियों को थोड़े आराम की जरूरत होगी क्योंकि अगले कुछ महीने काफी व्यस्त हैं और फिर दक्षिण अफ्रीका दौरे (फरवरी-मार्च) के अलावा कुछ और दौरे करने हैं।’ ऑस्ट्रेलिया की ओर से 30 टेस्ट में 143 विकेट चटकाने वाले दाएं हाथ के तेज गेंदबाज कमिंस ऑस्ट्रेलिया के सीमित ओवरों के इंग्लैंड के दौरे के दौरान साउथम्पटन और मैनचेस्टर में जैविक रूप से सुरक्षित माहौल में थे। इसके बाद वह आईपीएल में खेलने के लिए यूएई रवाना हुए। कमिंस अब सिडनी में 14 दिन के पृथकवास से गुजर रहे हैं और 27 नवंबर को टीम से जुड़ेंगे जिस दिन सिडनी में पहला एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेला जाएगा। इस तेज गेंदबाज ने हालांकि कहा कि जैविक रूप से सुरक्षित माहौल में तीन महीने बिताने के बावजूद वह अच्छा महसूस कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘यूएई में जैविक रूप से सुरक्षित माहौल में रहने का एक फायदा यह हुआ कि हमें अधिक यात्रा नहीं करनी पड़ी। सामान्य आईपीएल के दौरान हमें हर दूसरे दिन यात्रा करनी होती है, अलग शहर, इसलिए कभी कभी लगता है कि यह काफी थकान भरा है।’ कमिंस ने कहा कि वह मैदान पर भारतीय खिलाड़ियों को डराने के इरादे से नहीं उतरेंगे लेकिन अगर ऐसा प्रभाव डालने में सफल रहे तो यह बोनस होगा। उन्होंने कहा, ‘अगर ऐसा होता है तो मुझे खुशी होगी। उम्मीद करते हैं कि (पिच के) हालात ऐसे हों जिसके हम ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी आदी हैं। उम्मीद करते हैं कि भारत जैसी जगह की तुलना में कुछ अधिक उछाल और गति होगी जिससे कि घरेलू मैदान पर खेलने का फायदा मिले।’
तारीख मैच मैदान भारतीय समयानुसार
27 नवंबर, 2020 ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, पहला वनडे इंटरनैशनल सिडनी क्रिकेट ग्राउंड सुबह 9:10 बजे
29 नवंबर, 2020 ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, दूसरा वनडे इंटरनैशनल सिडनी क्रिकेट ग्राउंड सुबह 9:10 बजे
2 दिसंबर, 2020 ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, तीसरा वनडे इंटरनैशनल मानकुआ ओवल, कैनबरा सुबह 9:10 बजे
4 दिसंबर, 2020 ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, पहला टी20 इंटरनैशनल मानकुआ ओवल, कैनबरा दोपहर 1:40 बजे
6 दिसंबर, 2020 ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, दूसरा टी20 इंटरनैशनल सिडनी क्रिकेट ग्राउंड दोपहर 1:40 बजे
8 दिसंबर, 2020 ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, तीसरा टी20 इंटरनैशनल सिडनी क्रिकेट ग्राउंड दोपहर 1:40 बजे
6-8 दिसंबर प्रैक्टिस मैच ड्रमोनी ओवल, सिडनी सुबह 5:00 बजे
11-13 दिसंबर प्रैक्टिस मैच (दिन/रात्र) सिडनी क्रिकेट ग्राउंड सुबह 9:30 बजे
17-21 दिसंबर (डे-नाइट टेस्ट) ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, पहला टेस्ट मैच एडिलेड ओवल सुबह 9:30 बजे
26-30 दिसंबर ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, दूसरा टेस्ट मैच, मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड सुबह 5:00 बजे
7 जनवरी-11 जनवरी ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, तीसरा टेस्ट मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड सुबह 5:00 बजे
15 जनवरी-19 जनवरी ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, चौथा टेस्ट मैच गाबा, ब्रिसबेन सुबह 5:30 बजे

गिलक्रिस्ट ने क्यों कहा, पुकोवस्की को नहीं मिलेगी प्लेइंग XI में जगह November 15, 2020 at 11:29PM

मेलबर्नऑस्ट्रेलिया के दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट का मानना है कि उभरते हुए बल्लेबाज को भारत के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए अंतिम एकादश में जगह नहीं मिलेगी क्योंकि चयनकर्ता दबाव का सामना कर रहे जो बर्न्स को बाहर करने से हिचक रहे हैं। गिलक्रिस्ट ने हालांकि माना कि पुकोवस्की को खिलाने के ‘ठोस कारण’ हैं। गिलक्रिस्ट ने कहा कि पुकोवस्की के शेफील्ड शील्ड में लगातार दो दोहरे शतक के साथ मजबूत दावा पेश करने के बावजूद ऑस्ट्रेलिया के पारी का आगाज करने के लिए बर्न्स और डेविड वॉर्नर की जांची-परखी जोड़ी पर भरोसा करने की संभावना है। गिलक्रिस्ट ने ‘फॉक्सस्पोर्ट्स.कॉम.एयू’ से कहा, ‘यह सिर्फ मेरा नजरिया है लेकिन मुझे लगता है कि चयनकर्ता और टीम जो बर्न्स और डेविड वॉर्नर की साझेदारी का लुत्फ उठा रहे हैं।’ उन्होंने कहा, ‘पुकोवस्की का दावा मजबूत है लेकिन वे बेहद ठोस कारण के बिना इस साझेदारी (वार्नर और बर्न्स) को तोड़ने से हिचकेंगे। उनका मानना है कि वे एक दूसरे का साथ देते हैं।’ गिलक्रिस्ट ने कहा कि बर्न्स भले ही बड़ी पारियां खेलने में नाकाम रहे हों लेकिन टीम और चयनकर्ता वॉर्नर के साथ उनकी साझेदारी के महत्व को समझते हैं। पूर्व कप्तान मार्क टेलर सहित कई पूर्व खिलाड़ी भारत के खिलाफ 17 दिसंबर से एडीलेड में दिन-रात्रि टेस्ट के साथ शुरू हो रही चार मैचों की टेस्ट श्रृंखला की अंतिम एकादश में पुकोवस्की को जगह देने की मांग कर चुके हैं। चयन समिति के अध्यक्ष ट्रेवर होन्स और कोच जस्टिन लैंगर ने हालांकि संकेत दिए हैं कि बर्न्स को टेस्ट टीम से बाहर करने की संभावना नहीं है। बर्न्स इस साल 11.4 के औसत से ही रन बना पाए हैं और इस दौरान सिर्फ एक बार 20 रन के आंकड़े को पार करने में सफल रहे लेकिन पिछली गर्मियों में 32 के औसत से 256 रन बनाकर वह ऑस्ट्रेलिया के तीसरे सर्वश्रेष्ठ स्कोरर थे। साथ ही टिम पेन की टीम ने पिछली गर्मियों ने पांचों टेस्ट जीतकर टेस्ट रैंकिंग के शीर्ष पर जगह बनाई। गिलक्रिस्ट ने हालांकि कहा कि बर्न्स और पुकोवस्की को लेकर अंतिम फैसला ऑस्ट्रेलिया ए और भारत के बीच अगले महीने होने वाले अभ्यास मैच पर निर्भर करेगा।

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन और मैथ्यू वेड हुए क्वारैंटाइन, पहले टेस्ट पर मंडरा रहा कोरोना का खतरा November 15, 2020 at 10:43PM

ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड में कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण पहले टेस्ट पर खतरा मंडरा रहा है। वहीं, ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम के कप्तान टिम पेन और विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड सहित कई खिलाड़ी सेल्फ आइसोलेशन में चले गए हैं। हालांकि, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने कहा है कि 17 दिसंबर को होने वाला पहला टेस्ट (डे-नाइट) अपने निर्धारित समय पर ही होगा।

एडिलेड में कोरोना वायरस का बढ़ा प्रकोप

एडिलेड में कोरोना की वजह से वेस्ट ऑस्ट्रेलिया, तस्मानिया और नॉर्दर्न टेरिटरी जैसे कई राज्यों ने अपनी-अपनी सीमाओं को सील कर दिया है। साथ ही सोमवार से एडिलेड से आने वाले सभी लोगों को 14 दिन के लिए क्वारैंटाइन करने का भी आदेश जारी किया है।

टिम पेन और मैथ्यू वेड तस्मानिया से खेलते हैं

तस्मानिया की टीम हाल ही में साउथ ऑस्ट्रेलिया से शेफिल्ड शील्ड का मैच खेलकर लौटी है। ऐसे में टीम को 14 दिन के लिए क्वारैंटाइन किया गया। ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट कप्तान टिम पेन और विकेटकीपर मैथ्यू वेड इसी टीम से खेलते हैं। क्रिकेट तस्मानिया के प्रवक्ता ने कहा कि वे पब्लिक हेल्थ के अगले आदेश का इंतजार कर रहे हैं। तस्मानिया के खिलाड़ी और स्टाफ का कोरोना टेस्ट भी होगा।

रविवार को 4, वहीं सोमवार को 17 पहुंचा आंकड़ा

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के प्रवक्ता ने सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड अखबार के माध्यम से कहा कि निगरानी रखी जा रही है, लेकिन कहानी यहीं खत्म हो जाती है। एडिलेड में रविवार को कोरोना के 4 मामले सामने आए थे। वहीं, सोमवार को ये आंकड़ा बढ़कर 17 तक पहुंच गया था।

कोरोना के प्रकोप से क्रिकेट पर पड़ सकता है असर

एडिलेड में कोरोना के बढ़ते मामलों से ऑस्ट्रेलिया में क्रिकेट खतरे में पड़ता दिख रहा है। हालांकि, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का कहना है कि टेस्ट सीरीज अगले महीने से है। इसलिए उस बारे में सोचने का कोई औचित्य नहीं बनता।

भारतीय टीम भी है क्वारैंटाइन

बता दें कि भारतीय टीम और IPL में खेलने वाले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी फिलहाल क्वारैंटाइन में हैं। 27 नवंबर से शुरू हो रही वनडे सीरीज से पहले वे क्वारैंटाइन पीरियड पूरी कर लेंगे। हालांकि, न्यू साउथ वेल्स की सरकार ने भारतीय टीम को क्वारैंटाइन में रहते हुए ट्रेनिंग करने की इजाजत दी है। इसके बाद टीम ने क्वारैंटाइन रहते हुए प्रैक्टिस शुरु कर दी है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
बल्लेबाज मैथ्यू वेड और ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम के कप्तान टिम पेन सेल्फ आइसोलेशन में चले गए हैं।

Australia vs India: 'बेयरफुट सर्कल' के जरिए नस्लवाद के खिलाफ संदेश देगी ऑस्ट्रेलियाई टीम November 15, 2020 at 10:13PM

सिडनी ऑस्ट्रेलिया की पुरुष क्रिकेट टीम भारत के खिलाफ सीरीज से पहले नस्लवाद के खिलाफ और एबओरिजनल (ऑस्ट्रेलिया के मूल निवासी) कल्चर के प्रति अपना समर्थन जताने के लिए 'नंगे पांव घेरा' बनाएगी। टीम के उपकप्तान पैट कमिंस ने सोमवार को इस बात की घोषणा की। कमिंस ने कहा कि यह फैसला टीम में आपसी चर्चा के बाद कही। इंग्लैंड के खिलाफ सितंबर में सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई टीम के 'नी डाउन' नहीं किया था, जिसके बाद माइकल होल्डिंग ने कंगारू टीम की आलोचना की थी। पिच पर नंगे पांव इकट्ठा होने की परंपरा की शुरुआत इसी साल ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम ने शुरू की थी। टीम ने ऐश्लेग गार्डनर के टीम में शामिल होने पर ऐसा किया था। ऐश्लेग अबओरिजनल मूल की थीं। पैट कमिंस ने कहा कि पुरुष टीम भारत दौरे पर ऐसा करेगी। इस दौरे की शुरुआत 27 नवंबर से तीन मैचों की वनडे इंटरनैशनल सीरीज से होगी। कमिंस ने कॉन्फ्रेंस कॉल पर पत्रकारों को बताया, 'हमें लगता है कि हमें भी कुछ करना चाहिए और हमने बेयरफुट सर्कल करने का फैसला किया।' कमिंस ने कहा, 'सिर्फ खेल ही नहीं लेकिन हम लोग हर जगह नस्लवाद के खिलाफ हैं।' उन्होंने कहा, 'हम सब यह कह सकते हैं कि इतिहास में हमने इस दिशा में पर्याप्त काम नहीं किया है और हम बेहतर करना चाहते हैं। तो इन गर्मियों में हम अपनी ओर से यह छोटा सा काम करना शुरू करना चाहते हैं।' कमिंस ने कहा, ' हमें लगता है कि ऑस्ट्रेलिया में सबसे हाशिए पर फर्स्ट नेशन पीपल (मूल निवासी) हैं।'

India Tour of Australia: भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा, वनडे में क्या कहते हैं आंकड़े November 15, 2020 at 09:13PM

भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुकी है। टीम के दौरे की आधिकारिक शुरुआत 27 नवंबर से तीन वनडे इंटरनैशनल मैचों के साथ होगी। भारतीय टीम के सभी प्रारूपों के 30 खिलाड़ी एक साथ यूएई से ऑस्ट्रेलिया गए हैं।

भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे की शुरुआत 27 नवंबर से हो रही है। सबसे पहले तीन वनडे इंटरनैशनल मैच खेले जाएंगे। दोनों टीमों के बीच मैच रोमांचक होते हैं और इस बार भी इसके कांटे के होने की उम्मीद है।


India Tour of Australia: भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा, वनडे में क्या कहते हैं आंकड़े

भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुकी है। टीम के दौरे की आधिकारिक शुरुआत 27 नवंबर से तीन वनडे इंटरनैशनल मैचों के साथ होगी। भारतीय टीम के सभी प्रारूपों के 30 खिलाड़ी एक साथ यूएई से ऑस्ट्रेलिया गए हैं।



27 नवंबर से होगी शुरुआत
27 नवंबर से होगी शुरुआत

वनडे सीरीज के पहले दो मुकाबले 27 और 29 नवंबर को सिडनी में खेले जाएंगे और तीसरा मैच मनुका ओवल में होगा। भारत ने इन प्रारूपों के लिए कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया है। पहले टी20 प्रारूप के लिए वरुण चक्रवर्ती को चुना गया था लेकिन कंधे में चोट के चलते उनकी जगह टी. नटराजन को शामिल किया गया है। इस सीरीज से पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया के वनडे रेकॉर्ड पर एक नजर



ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी
ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अभी तक 140 मुकाबले खेले गए हैं। इनमें ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी नजर आ रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने 72 मैच जीते हैं और भारतीय टीम ने 52 मुकाबलों में जीत हासिल की है। वहीं 10 मैचों का नतीजा नहीं निकल पाया है। इन आंकड़ों के अलावा 5 मैच ऐसे भी रहे जो रद्द हो गए।



​ऑस्ट्रेलिया में भी कंगारू भारी
​ऑस्ट्रेलिया में भी कंगारू भारी

वहीं अगर ऑस्ट्रेलिया में हुए मुकाबलों की बात करें तो 96 मैचों में से भारत ने 39 ही जीते हैं और 51 में से उसे हार मिली है। वहीं छह मैचों का नतीजा नहीं निकला है। दोनों टीमों के बीच हुए बीते पांच मुकाबलों की बात करें तो भारत ने दो मैच जीते हैं और ऑस्ट्रेलिया ने तीन मुकाबले जीते हैं। वहीं ऑस्ट्रेलिया में भी हुए बीते पांच मुकाबलों में भारत ने तीन जीते हैं।



सचिन सबसे आगे
सचिन सबसे आगे

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे इंटरनैशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने की बात हो तो सचिन तेंडुलकर का नाम सबसे आगे है। तेंडुलकर ने 71 मैचों में 3077 रन बनाए हैं। वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ODI में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। सचिन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 9 सेंचुरी लगाई हैं। दूसरे नंबर पर रोहित शर्मा आते हैं जिनके नाम 40 मैचों में 2208 रन हैं। भारतीय कप्तान विराट कोहली के पास सचिन के सेंचुरी के रेकॉर्ड की बराबरी का मौका होगा। कोहली के नाम अभी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 8 वनडे इंटरनैशनल शतक हैं।



ली सबसे आगे फिर कपिल देव
ली सबसे आगे फिर कपिल देव

दोनों टीमों के बीच हुए वनडे इंटरनैशनल मुकाबलों की बात करें तो ब्रेट ली ने 32 मैचों में 55 विकेट लिए हैं और वह इस सूची में सबसे आगे हैं। इसके बाद कपिल देव ने 41 मैचों में 45 विकेट अपने नाम किए हैं। मौजूदा टीम में रविंद्र जडेजा सबसे आगे हैं जिनके नाम 33 मैचों में 27 विकेट हैं। वहीं मोहम्मद शमी के नाम 25 विकेट हैं।



भारतीय टीम का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ स्कोर
भारतीय टीम का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ स्कोर

भारतीय टीम का उच्चतम स्कोर 352/5, द ओवल में 2019

सबसे कम स्कोर- 25.5 ओवर में 63/10, सिडनी में साल 1981