Tuesday, October 5, 2021

टॉप-2 में पहुंचने के इरादे से उतरेगी RCB, सामने SRH की कमजोर चुनौती October 05, 2021 at 08:34AM

अबुधाबीप्लेऑफ में अपनी जगह सुरक्षित करने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) शीर्ष दो में पहुंचने की उम्मीदों को बरकरार रखने के लिए बुधवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में लगातार हार से पस्त सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ बड़ी जीत दर्ज करने की कोशिश करेगा। अपने पहले आईपीएल खिताब की कवायद में लगा आरसीबी अभी 12 मैचों में 16 अंक लेकर तीसरे स्थान पर है। दिल्ली कैपिटल्स 20 अंक के साथ शीर्ष पर है जबकि उसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स (18) का नंबर आता है। सनराइजर्स पर जीत से आरसीबी का शुक्रवार को दिल्ली के खिलाफ होने वाले लीग चरण के अपने अंतिम मैच से पहले मनोबल बढ़ेगा। अगर आरसीबी अपने दोनों मैच जीत लेता है तो उसके 20 अंक हो जाएंगे और उसके पास शीर्ष दो में पहुंचने का मौका होगा। दूसरे चरण के शुरू में कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई से हारने के बाद आरसीबी ने अच्छी वापसी की और लगातार तीन मैच जीतकर प्लेऑफ में जगह बनायी। विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम जीत का अपना यह अभियान जारी रखने की कोशिश करेगी। कोहली अभी तक बड़ा स्कोर नहीं बना पाये हैं लेकिन वे अच्छी लय में दिख रहे हैं। उनके साथ युवा सलामी बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल ने भी अच्छी भूमिका निभाई है। मगर ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल का प्रदर्शन शानदार रहा है। उन्होंने पिछले मैच में लगातार तीसरा अर्धशतक जमाया था। मैक्सवेल ने 33 गेंदों पर 57 रन बनाए, जिससे आरसीबी ने सात विकेट पर 164 रन का स्कोर खड़ा किया जिसका उसके गेंदबाजों ने आसानी से बचाव किया। एबी डिविलियर्स को इस सत्र में अधिक मौके नहीं मिले हैं जिससे पता चलता है कि उसका शीर्ष क्रम कितना अच्छा प्रदर्शन कर रहा है। आरसीबी के गेंदबाजों ने भी अच्छा प्रदर्शन किया है। मोहम्मद सिराज, जॉर्ज गार्टन और हर्षल पटेल तेज गेंदबाजी विभाग जबकि युजवेंद्र चहल स्पिन विभाग में अच्छी जिम्मेदारी निभा रहे हैं। दूसरी तरफ सनराइजर्स इस सत्र को याद भी नहीं करना चाहेगा। लगातार हार से उसकी टीम प्लेऑफ की दौड़ से पहले ही बाहर हो चुकी है। उसने 12 मैचों में से केवल दो में जीत दर्ज की है और वह तालिका में अंतिम स्थान पर है। दूसरे चरण में वह पांच मैचों में केवल एक जीत राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ दर्ज कर पाया है। ऐसे में सनराइजर्स बाकी बचे दोनों मैच जीतकर सत्र का सकारात्मक अंत करने की कोशिश करेगा। बल्लेबाजी सनराइजर्स का कमजोर पक्ष बनकर उभरा है। जॉनी बेयरस्टो की अनुपस्थिति से उसकी बल्लेबाजी अधिक कमजोर हुई है। गेंदबाजी में जैसन होल्डर ने अपनी भूमिका अच्छी तरह से निभाई है, लेकिन भुवनेश्वर कुमार और सिद्धार्थ कौल ने निराश किया है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: विराट कोहली (कप्तान), नवदीप सैनी, ग्लेन मैक्सवेल, डैन क्रिस्टियन, रजत पाटीदार, दुष्मंथा चमीरा, पवन देशपांडे, मोहम्मद सिराज, हर्षल पटेल, मोहम्मद अजहरुद्दीन, सचिन बेबी, वनिन्दु हसरंगा, जॉर्ज गार्टन, युजवेंद्र चहल, शाहबाज अहमद, देवदत्त पडिक्कल, काइल जैमीसन, सुयश प्रभुदेसाई, केएस भरत, टिम डेविड, आकाश दीप, एबी डिविलियर्स। सनराइजर्स हैदराबाद: केन विलियमसन (कप्तान), डेविड वार्नर, मनीष पांडे, शेरफेन रदरफोर्ड, रिद्धिमान साहा, श्रीवत्स गोस्वामी, राशिद खान, विजय शंकर, मोहम्मद नबी, अभिषेक शर्मा, भुवनेश्वर कुमार, सिद्धार्थ कौल, खलील अहमद, उरमान मलिक, बासिल थम्पी , संदीप शर्मा, शाहबाज नदीम, अब्दुल समद, जे सुचित, जैसन होल्डर, विराट सिंह, प्रियम गर्ग, केदार जाधव, मुजीब-उर-रहमान, जैसन रॉय।

रोहित की कप्तानी में खेलने वाले ईशान ने की विराट की तारीफ, कहा- इसका श्रेय 'चीकू' भैया को जाता है October 05, 2021 at 07:30AM

शारजाह खराब फॉर्म को अलविदा कहकर राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आईपीएल के अहम मैच में 25 गेंद में नाबाद 50 रन बनाकर मुंबई इंडियंस की जीत के सूत्रधारों में रहे बल्लेबाज ईशान किशन ने कहा कि विराट कोहली और कायरनन पोलार्ड से बात करके उनका खोया आत्मविश्वास लौटा। इस मैच से पहले आठ मैचों में महज 107 रन बनाने वाले ईशान खराब फॉर्म के कारण कुछ मैचों से बाहर रहे। उन्होंने वापसी करते हुए अपनी पारी में दस डॉट गेंदें खेलने के बाद 25 गेंद में नाबाद अर्धशतक जमाया। मैच के बाद ईशान ने कहा, 'वापसी करके और रन बनाकर अच्छा लग रहा है। हमने पहले फील्डिंग का सही फैसला लिया था क्योंकि गेंद बखूबी बल्ले पर नहीं आ रही थी।' उन्होंने अपने फॉर्म में लौटने के बारे में ईशान ने कहा, ' उतार- चढ़ाव खेल का हिस्सा है। मैने विराट भाई, हार्दिक भाई और केपी से बात की जिससे मेरा आत्मविश्वास लौटा। हमें अब अगले मैच में इस लय को बरकरार रखना है।' विराट को प्यार से घर में 'चीकू' बुलाते हैं। जिम्मी नीशम और नेथन कूल्टर नाइल की अनुशासित गेंदबाजी के बाद ईशान किशन के आक्रामक अर्धशतक के दम पर मुंबई इंडियंस ने ‘करो या मरो’ के मुकाबले में मंगलवार को राजस्थान रॉयल्स को 8 विकेट से हराकर प्लेआफ में प्रवेश की उम्मीदें बरकरार रखी है। मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया जिसे उनके गेंदबाजों ने सही साबित कर दिखाया। रॉयल्स की टीम नौ विकेट पर 90 रन ही बना सकी और मुंबई ने यह लक्ष्य 8 . 2 ओवर में दो विकेट खोकर हासिल कर लिया। ईशान ने फॉर्म में लौटते हुए 25 गेंद में पांच चौकों और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 50 रन बनाए। आठवें ओवर में चेतन सकारिया को दो छक्के लगाने के बाद उन्होंने नौवें ओवर में मुस्ताफिजूर रहमान को पहले चौका लगाया और फिर छक्का जड़कर अपना अर्धशतक और टीम की जीत की औपचारिकता पूरी की। इस जीत के बाद मुंबई के 13 मैचों में 12 अंक है और कोलकाता नाइट राइडर्स के भी समान अंक हैं लेकिन बेहतर रन औसत के आधार पर वह अंकतालिका में चौथे स्थान पर है। मुंबई को अगले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद और केकेआर को रॉयल्स से खेलना है।

RR vs MI: ईशान किशन की फिफ्टी से मुंबई प्लेऑफ की रेस में जिंदा, राजस्थान टूर्नामेंट से बाहर October 05, 2021 at 07:03AM

शारजाह अपने गेंदबाजों की अनुशासित गेंदबाजी के बाद ईशान किशन (नाबाद 50 रन, गेंद 25, चौके 5 छक्के 3) की बेहतरीन बल्लेबाजी के दम पर मुंबई इंडियंस ने के 51वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को 8 विकेट से हरा दिया। मुंबई की यह 13 मैचों में छठी जीत है। रोहित की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस 12 अंकों के साथ प्वांइट्स टेबल में 7वें से 5वें नंबर पर पहुंच गई है। इसके साथ ही मुंबई ने प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है। उसके नेट रनरेट में भी सुधार हुआ है। राजस्थान की टीम प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई है। इस जीत के बाद मुंबई के 13 मैचों में 12 अंक है और कोलकाता नाइट राइडर्स के भी समान अंक हैं लेकिन बेहतर रन औसत के आधार पर वह अंकतालिका में चौथे स्थान पर है । मुंबई को अगले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद और केकेआर को रॉयल्स से खेलना है । दिल्ली कैपिटल्स, चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर प्लेआफ में जगह बना चुकी हैं । राजस्थान की ओर से रखे गए 91 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की टीम को पहला पारी के चौथे ओवर की दूसरी गेंद पर लगा। युवा पेसर चेतन सकारिया ने कप्तान रोहित शर्मा को 22 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन भेज दिया। इसके बाद सूर्यकुमार भी ईशान (Ishan Kishan Fifty) का साथ छोड़ जल्दी पवेलियन लौट गए। सूर्यकुमार यादव को मुस्ताफिजुर की गेंद पर स्थानापन्न फील्डर महिपाल लोमरोर ने कैच किया। ईशान ने 25 गेंदों पर अर्धशतक बनाया जिसमें 5 चौके और 3 छक्के शामिल थे। हार्दिक पंडया 6 गेंदों पर 5 रन बनाकर नाबाद लौटे। कूल्टर नाइल ने 4 जबकि नीशम ने झटके 3 विकेट इससे पहले नेथन कूल्टर-नाइल (4/14), जसप्रीत बुमराह (14/2) और जेम्स नीशम (3/12) के शानदार गेंदबाजी के दम पर मुंबई इंडियंस ने शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स की पारी को 90 रनों पर समेट दिया। मुंबई ने टॉस जीतकर राजस्थान को बल्लेबाजी का दिया न्योता मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया और उनका यह फैसला सही साबित हुआ। राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 90 रन ही बनाई। राजस्थान ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए राजस्थान ने सधी हुई शुरुआत की। सलामी बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल और एविन लुईस ने पहले विकेट के लिए 22 रनों की साझेदारी की। इस बढ़ते साझेदारी को कूल्टर नाइल ने जयसवाल (12) को आउट कर तोड़ा। इसके बाद लुईस भी ज्यादा देर तक नहीं टिक पाए और उन्हें बुमराह ने एलबीडब्ल्यू आउट कर पवेलियन भेज दिया। लुईस ने 19 गेंदो में तीन चौकों और एक छक्के की मदद से 24 रन बनाए। इसके बाद राजस्थान के नियमित अंतराल पर विकेट गिरने लगे। पहले कप्तान संजू सैमसन (3) फिर शिवम दुबे (3) और ग्लेन फिलिप्स (4) रन बनाकर आउट हुए। राहुल तेवतिया और डेविड मिलर ने पारी को आगे बढ़ाया और दोनो ने छठे विकेट के लिए 21 रनों की साझेदारी की पर तेवतिया (12) को मुंबई के लिए इस सीजन में अपना पहला मैच खेल रहे नीशम ने आउट कर राजस्थान को एक ओर झटका दिया। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए श्रेयस गोपाल बिना खाता खोले बगैर आउट हो गए। गोपाल को बुमराह ने बोल्ड किया। मिलर (15) और चेतन सकारिया (6) दोनों को कूल्टर नाइल ने अपना शिकार बनाया। मुस्ताफिजुर रहमान छह रना बनाकर नाबाद रहे।

ओलिंपिक ब्रॉन्ज मेडलिस्ट लवलीना को विश्व चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम में सीधी एंट्री October 05, 2021 at 12:10AM

नई दिल्लीतोक्यो ओलिंपिक की कांस्य पदक विजेता (69 किग्रा) को भारतीय मुक्केबाजी महासंघ ने आगामी महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप के लिए टीम में सीधे जगह दी है। महासंघ ने फैसला किया है कि टीम की बाकी सदस्य आगामी राष्ट्रीय चैंपियनशिप की स्वर्ण पदक विजेता होंगी। राष्ट्रीय चैंपियनशिप का आयोजन हिसार में 21 अक्टूबर से किया जाएगा और हाल में संपन्न पुरुष राष्ट्रीय चैंपियनशिप की तरह इस प्रतियोगिता के विजेता मुक्केबाजों को भी विश्व चैंपियनशिप की टीम में जगह दी जाएगी। भारतीय मुक्केबाजी महासंघ ने कहा, ‘प्रत्येक वजन वर्ग की स्वर्ण पदक विजेता एआईबीए महिला विश्व चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी। सिर्फ 69 किग्रा वर्ग में ऐसा नहीं होगा क्योंकि तोक्यो ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता लवलीना बोरगोहेन को विश्व चैंपियनशिप के लिए सीधे क्वालीफिकेशन दिया गया है।’ स्वर्ण और रजत पदक विजेताओं को राष्ट्रीय शिविर में भी जगह मिलेगी। कांस्य पदक विजेताओं और पिछले तीन टूर्नामेंट के पदक विजेताओं के बीच ट्रायल से शिविर के अन्य मुक्केबाजों पर फैसला होगा। तोक्यो खेलों में प्रदर्शन के आधार पर टीम में जगह पक्की होने के बाद 24 साल की लवलीना का राष्ट्रीय चैंपियनशिप से बाहर रहना लगभग तय है। महिला विश्व चैंपियनशिप दिसंबर में इस्तांबुल में होगी। टूर्नामेंट की तारीखों की अभी घोषणा नहीं हुई है। सर्बिया के बेलग्राद में 24 अक्टूबर से होने वाली पुरुष विश्व चैंपियनशिप का शिविर अभी तक शुरू नहीं हुआ है। महासंघ के एक सूत्र ने बताया कि अगले कुछ दिनों में इसकी शुरुआत पटियाला में हो सकती है। इस बीच टीम के साथ बेलग्राद जाने वाले कोचिंग स्टाफ को लेकर लगातार विचार विमर्श हो रहा है।

'डैडी' को बाउंड्री पर फिल्डिंग करता देख बिटिया ने सीटी बजाकर बढ़ाया हौसला, VIDEO देख आप भी कहेंगे वाह... October 05, 2021 at 05:41AM

नई दिल्ली चेन्नई सुपर किंग्स को आईपीएल 2021 के 50वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 3 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इस जीत से ऋषभ पंत की टीम प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई वहीं महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की अगुआई वाली सीएसके दूसरे स्थान पर खिसक गई। हालांकि दोनों टीमें प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं। इस मैच में एक ओर जहां धोनी की बिटिया जीवा (Ziva) अपनी पापा की टीम की जीत के लिए प्रार्थना करती नजर आईं वहीं दूसरी ओर सीएसके के साउथ अफ्रीकी ओपनर फाफ डु प्लेसिस (Faf Du Plessis) की बेटी भी डैडी को सीटी बजाकर चीयर करती हुई दिखाई दीं। जब डु प्लेसिस बाउंड्री के नजदीक फील्डिंग कर रहे थे तब उनकी बिटिया जो दीर्शक दीर्घा में बैठी हुई थीं और सीटी बजाकर डु प्लेसिस को चीयर कर रही थीं। हालांकि बाद में डु प्लेसिस ने भी रिएक्ट किया। डु प्लेसिस की बेटी का ये क्यूट वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। फैंस इसे खूब पसंद कर रहे हैं। दिल्ली ने टॉस जीतकर चेन्नई को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया दिल्ली कैपिटल्स (DC vs CSK) की टीम ने टॉस जीतकर चेन्नई सुपर किंग्स को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। दिल्ली के गेंदबाजों ने दुबई इंटरनैशनल स्टेडियम पर कसी हुई बोलिंग की और चेन्नई को खुलकर खेलने नहीं दिया। इंडियन प्रीमियर लीग 2021 के इस 50वें मैच में 136 रन का ही स्कोर बनाया। अंबाती रायुडू ने 55 रन की पारी खेली जिसकी मदद से चेन्नई कुछ सम्माजनक स्कोर तक पहुंच पाई। मैच के आखिरी ओवर में दिल्ली की टीम को जीत के लिए छह रनों की जरूरत थी। शिमरॉन हेटमायर ने आखिर 18 गेंद पर नाबाद 28 रन की पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाई। मम्मी साक्षी की गोद में बैठकर प्रार्थना करती नजर आईं जीवा मैच के इस आखिरी ओवर में जब कैमरा वहां पहुंचा जहां खिलाड़ियों का परिवार बैठता है तो वहां जीवा का चेहरा नजर आया। वह अपनी मां साक्षी की गोद में बैठी थीं। वह आंखें बंद कर हाथ जोड़कर अपने पिता की टीम की जीत की प्रार्थना कर रही थी। टि्वटर पर जीवा की यह तस्वीर वायरल हो गई। लोग इसकी खूब तारीफ करने लगे।

बिना इजेंक्शन के बोलिंग तक नहीं कर पाते चक्रवर्ती, World T20 से पहले बढ़ी टीम इंडिया की टेंशन October 05, 2021 at 04:20AM

नई दिल्लीवरुण चक्रवर्ती को आगामी टी-20 विश्व कप में भारत का अहम गेंदबाज माना जा रहा है, लेकिन बीसीसीआई की मेडिकल टीम को तमिलनाडु के इस कलाई के स्पिनर पर काफी मेहनत करनी होगी जिसके घुटने पूरी तरह से ठीक नहीं हैं। भारतीय टीम में 10 अक्टूबर तक बदलाव किया जा सकता है, लेकिन घुटनों की समस्या के बावजूद वरुण की गेंदबाजी को देखते हुए उनका खेलना तय है। क्या खतरे में वर्ल्ड टी-20 टीम की जगह? बोर्ड के एक सूत्र ने कहा, 'वरुण के घुटनों की हालत बहुत अच्छी नहीं है, उसे दर्द होता है, लेकिन अगर यह टी-20 विश्व कप नहीं होता तो भारतीय टीम प्रबंधन उसे खिलाने का जोखिम नहीं लेता। इस समय फोकस टी-20 विश्व कप के लिए उसे दर्द से राहत दिलाने पर है, उसके बाद रिहैब के बारे में विचार किया जाएगा। आईपीएल के मौजूदा सीजन में अभी तक 6.73 की इकोनमी से 13 मैचों में 15 विकेट लिए हैं। पेनकिलर इंजेक्शन लगवाते हैं वरुण सूत्र ने कहा, ‘केकेआर के सहयोगी स्टाफ ने वरुण के लिए विस्तृत फिटनेस कार्यक्रम बनाया है, उसे पेनकिलर इंजेक्शन भी दिए जा रहे हैं ताकि वह चार ओवर डाल सके। इन इंजेक्शन से दर्द में राहत मिलती है। टीवी पर उसका दर्द नजर नहीं आता, लेकिन जब वह गेंदबाजी नहीं कर रहा होता है तो दर्द होता है।’ हार्दिक पंड्या भी आउट ऑफ फॉर्म फिटनेस से जूझ रहे हार्दिक पंड्या को वर्ल्ड टी-20 स्क्वॉड में शामिल करते हुए कहा गया था कि वह पूरे चार ओवर गेंदबाजी करेंगे, लेकिन आईपीए के मौजूदा चरण में वह शुरुआती दो मैच ही फिटनेस की वजह से नहीं खेले। इतना ही नहीं गेंदबाजी भी नहीं कर रहे। हार्दिक के स्थान पर बतौर रिजर्व खिलाड़ी टीम में जुड़े शार्दुल ठाकुर को मुख्य टीम में शामिल करने की भी चर्चा है। भारत की 15 सदस्यीय टीम इस प्रकार है विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप कप्तान), केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, राहुल चाहर, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद शमी। (एजेंसी से इनपुट के साथ)

युवा शूटर ऐश्वर्य तोमर ने विश्व रेकार्ड बनाकर जीता भारत के लिए सोने का तमगा October 04, 2021 at 08:50PM

लीमायुवा भारतीय निशानेबाज ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर ने आईएसएसएफ में पुरुषों की 50 मीटर राइफल थ्री पोजfशन के फाइनल में विश्व रेकॉर्ड बनाकर स्वर्ण पदक जीता। तोमर ने सोमवार को क्वालीफिकेशन में 1185 का स्कोर बनाकर जूनियर विश्व रेकॉर्ड की बराबरी की थी। इस युवा खिलाड़ी ने इसके बाद फाइनल में 463.4 अंक बनाकर जूनियर विश्व रेकॉर्ड बनाया। वह फ्रांस के लुकास क्राइज्स से लगभग सात अंक आगे रहे, जिन्होंने 456.5 अंक बनाकर रजत पदक हासिल किया। अमेरिका के गेविन बार्निक ने 446.6 अंक लेकर कांस्य पदक जीता। भारत के अन्य निशानेबाजों में संस्कार हवेलिया 1160 के स्कोर के साथ 11वें, पंकज मुखेजा 1157 के साथ 15वें, सरताज तिवाना 1157 के साथ 16वें और गुरमन सिंह 1153 के स्कोर के साथ 22वें स्थान पर रहे। इससे पहले भारत की 14 वर्षीय निशानेबाज नाम्या कपूर ने हमवतन स्टार निशानेबाज मनु भाकर को पीछे छोड़कर महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीता। कपूर ने फाइनल में 36 अंक बनाकर शीर्ष स्थान हासिल किया। वह फ्रांस की कैमिली जेद्राजेवस्की (33) और 19 वर्षीय ओलंपियन भाकर (31) से आगे रही। भाकर इस प्रतियोगिता में अब तक तीन स्वर्ण पदक जीत चुकी हैं। भाकर को शूट ऑफ में फ्रांसीसी निशानेबाज से हारने के कारण कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा। इस स्पर्धा में भाग ले रही एक अन्य भारतीय निशानेबाज रिदम सांगवान चौथे स्थान पर रही। कपूर क्वालीफिकेशन में 580 अंक के साथ छठे स्थान पर रही थी। इसमें भाकर (587) और सांगवान (586) ने शीर्ष दो स्थान हासिल किए थे।

बर्मिंघम 2022 राष्ट्रमंडल खेलों में क्यों शिरकत नहीं करेगी भारतीय हॉकी टीम, जानिए पूरी डिटेल October 05, 2021 at 03:40AM

नई दिल्ली (HI) ने कोरोना पर 'दोमुहें' ब्रिटेन को जोरदारा तमाचा जड़ा है। कोविड-19 से जुड़ी चिंताओं और देश के यात्रियों के प्रति ब्रिटेन के भेदभावपूर्ण क्वारंटीन नियमों के कारण भारत ने अगले साल बर्मिंघम में होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों की हॉकी प्रतियोगिता से हटने का फैसला लिया है। हॉकी इंडिया के अध्यक्ष ज्ञानेंद्रो निंगोबम ने महासंघ के फैसले से भारतीय ओलिंपिक संघ (आईओए) के अध्यक्ष नरिंदर बत्रा को अवगत करा दिया है। इंग्लैंड के कोविड-19 से जुड़ी चिंताओं और भारत सरकार के ब्रिटेन के सभी नागरिकों के लिए 10 दिन का क्वारंटीन अनिवार्य करने का हवाला देकर भुवनेश्वर में अगले महीने होने वाले एफआईएच पुरुष जूनियर विश्व कप से हटने के एक दिन बाद हॉकी इंडिया ने यह कदम उठाया है। हॉकी इंडिया ने कहा है कि बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों (28 जुलाई से आठ अगस्त) और ग्वांग्झू एशियाई खेलों (10 से 25 सितंबर) के बीच सिर्फ 32 दिन का अंतर है और वहअपने खिलाड़ियों को ब्रिटेन भेजकर जोखिम नहीं उठाना चाहता जो कोरोना वायरस महामारी से सबसे अधिक प्रभावित देशों में शामिल रहा है। निंगोबम ने लिखा, 'एशियाई खेल 2024 पेरिस ओलंपिक खेलों के लिए महाद्वीपीय क्वालीफिकेशन प्रतियोगिता है और एशियाई खेलों की प्राथमिकता को ध्यान में रखते हुए हॉकी इंडिया राष्ट्रमंडल खेलों के दौरान भारतीय टीमों के किसी खिलाड़ी के कोविड-19 संक्रमित होने का जोखिम नहीं ले सकता।' ब्रिटेन ने हाल में भारत के कोविड-19 टीकाकरण प्रमाण पत्रों को मान्यता देने से इनकार कर दिया था और देश से आने वाले यात्रियों के पूर्ण टीकाकरण के बावजूद उनके लिए 10 दिन का कड़ा पृथकवास अनिवार्य किया है। ब्रिटेन की पाबंदियों के बाद भारत ने भी देश में आने वाले ब्रिटेन के नागरिकों पर उसी तरह के प्रतिबंध लगा दिए थे। भारत के नए नियमों के तहत ब्रिटेन से यहां आने वाले उसके सभी नागरिकों के टीकाकरण की स्थिति चाहे कुछ भी हो उन्हें यात्रा के 72 घंटे के भीतर आरटी-पीसीआर परीक्षण का नतीजा दिखाना होगा। भारत पहुंचने पर हवाई अड्डे में और फिर आठवें दिन उनके दो और आरटी-पीसीआर परीक्षण होंगे।

खेल में कोरोना डिप्लोमेसी:भारतीय हॉकी टीमें इंग्लैंड में होने वाले कॉमनवेल्थ गेम्स में हिस्सा नहीं लेंगी, इंग्लैंड ने जूनियर वर्ल्ड कप के लिए भारत आने से किया था इनकार October 05, 2021 at 04:19AM

टी-20 WC से पहले टीम इंडिया के लिए बड़ा सिरदर्द:सुनील गावस्कर बोले- सूर्यकुमार यादव-ईशान किशन भारत के खिलाड़ी बन गए हैं, इसलिए अब रिलैक्स कर रहे हैं October 05, 2021 at 03:49AM

अभी जेल में ही रहेंगे सुशील कुमार, हत्यारोपी ओलिंपिक मेडलिस्ट पहलवान को कोर्ट का झटका October 05, 2021 at 03:40AM

नई दिल्ली दिल्ली की अदालत ने ओलिंपिक पदक विजेता पहलवान सुशील कुमार को छत्रसाल स्टेडियम हत्या मामले में जमानत से इनकार किया। सुशील कुमार पर 5 मई को युवा पहलवान सागर धनखड़ हत्याकांड में शामिल होने का आरोप है। दरअसल, मॉडल टाउन थाना क्षेत्र के छत्रसाल स्टेडियम में फ्लैट खाली कराने को लेकर पहलवानों के दो गुट आपस में भिड़ गए थे, जिसमें पांच पहलवान गंभीर रूप से घायल हो गए थे, गंभीर रूप से घायल युवा पहलवान सागर ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया था। सुशील कुमार ने अदालत में आरोप लगाया कि पुलिस ने उनके खिलाफ झूठा मामला दर्ज किया है। उनकी ‘दोषपूर्ण छवि’ पेश की है। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश शिवाजी आनंद मंगलवार को सुशील कुमार की जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए अपना फैसला सुनाया। पीड़ित और शिकायतकर्ता की ओर से पेश हुए अधिवक्ता नितिन वशिष्ठ ने कहा कि कुमार को जमानत पर रिहा नहीं किया जाना चाहिए। कारण है कि अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया जाना अभी बाकी है। कुमार के साथ मिल कर वो लोग गवाहों को प्रभावित कर सकते हैं। पद्मश्री समेत कई अवॉर्ड से नवाजे जा चुके सुशील को दिल्ली पुलिस ने लंबी छापेमारी के बाद गिरफ्तार किया था। जांच में सुशील के कई गैंगस्टरों से सांठगांठ की बात सामने आई थी। पुलिस को यह भी पता लगा है कि गैंगस्टरों के गुर्गे छत्रसाल स्टेडियम में आते थे।

RR vs MI Match Live Score: यहां देखें राजस्थान- मुंबई मैच का लाइव स्कोर कार्ड October 05, 2021 at 02:54AM

राजस्थान बनाम मुंबई, यहां देखें मैच का लाइव स्कोर

RR Vs MI : राजस्थान-मुंबई में घमासान, एक टीम का प्लेऑफ से बाहर होना तय October 05, 2021 at 02:23AM

नई दिल्ली आईपीएल 2021 के 51वें मुकाबले में आज शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स की टीमें आमने सामने हैं। दोनों टीमों के लिए यह मुकाबला जीतना बेहद जरूरी है। मुंबई 10 पॉइंट्स के साथ सातवें स्थान पर है। जबकि राजस्थान रॉयल्स की भी स्थिति मुंबई जैसी ही है। उसके भी 12 मैचों से 10 पॉइंट्स ही हैं और वह मुंबई से एक स्थान ऊपर छठे पर है। ऐसे में दोनों टीमों के बीच आज होने वाली भिड़ंत में एक टीम का प्लेऑफ से बाहर होना तय है। लेकिन, जीतने वाली टीम के लिए भी अंतिम-4 में पहुंचना आसान नहीं होगा। मौजूदा चैंपियन मुंबई के लिए आज का मैच एक बड़े इम्तिहान की तरह है। ये है प्लेऑफ का समीकरण समीकरण दोनों टीमों के लिए समान हैं। दोनों को न सिर्फ अपने बाकी बचे दोनों मैच जीतने होंगे बल्कि रन रेट बेहतर करने के लिए बड़े अंतर से जीत दर्ज करनी होगी। रॉयल्स का नेट रन रेट -0.337 है जबकि मुंबई का नेट रन रेट -0.453 है। आज हारने वाली टीम टूर्नामेंट से लगभग बाहर हो जाएगी लेकिन जीतने वाली टीम के लिए रास्ता तब भी आसान नहीं होगा क्योंकि कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम अगले मैच में जीत से 14 अंक पर पहुंच सकती है और नेट रन रेट (+0.294) के मामले में वह फिलहाल नीचे की टीमों में बेहतर है। मुंबई अगर राजस्थान को हरा देती है और फिर अपने अंतिम मैच में सनराइजर्स हैदराबाद पर भी जीत दर्ज करती है, तब भी प्लेऑफ में उसकी जगह पक्की नहीं मानी जा सकती है। उसे बहुत बड़े अंतर से जीत हासिल करनी होगी। संभावित प्लेइंग XI मुंबई इंडियंस रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डीकॉक, सूर्यकुमार यादव, सौरभ तिवारी, कीरोन पोलार्ड, हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पंड्या, एडम मिल्नी, राहुल चाहर, जसप्रीत बुमरा, ट्रेंट बोल्ट। राजस्थान रॉयल्स इविन लुईस, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान), शिवम दुबे, ग्लेन फिलिप्स, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, आकाश सिंह, मयंक मार्कंडे, चेतन सकारिया, मुस्ताफिजुर रहमान। आमना-सामना कुल मैच-24 मुंबई की जीत -12 राजस्थान की जीत -11 नो रिजल्ट-01 पिच और मौसम शारजाह की पिच पर इस सीजन छह मैच हो चुके हैं। इनमें से केवल दो बार ही पहले बैटिंग करने वाली टीमों ने 150 से ऊपर का स्कोर किया है। हालांकि, पिछले मैच से संकेत मिला है कि पिच थोड़ी बेहतर हुई है। गर्मी भी पहले से कम हुई है। तापमान 35 डिग्री सेल्सियस से थोड़ा कम रहने की उम्मीद है।

प्लेऑफ से पहले चेन्नई सुपरकिंग्स को झटका, IPL से बाहर हुआ ये स्टार ऑलराउंडर October 05, 2021 at 02:33AM

दुबई इंडियन प्रीमियर लीग अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच चुका है। प्लेऑफ के लिए तीन टीम ने क्वालीफाई कर लिया है। चौथी पोजिशन के लिए अन्य तीन टीम के बीच कड़ी टक्कर है। अगले एक-दो दिन में पिक्चर पूरी तरह साफ हो जाएगी। इस बीच सबसे पहले क्वालीफाई करने वाली चेन्नई सुपरकिंग्स को करार झटका लगा है। टीम के स्टार ऑलराउंडर सैम करन चोट के चलते टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। वर्ल्ड टी-20 से भी बाहर, बड़े भाई को मिली जगह इंग्लिश क्रिकेट बोर्ड की माने तो 23 वर्षीय सैम करन के कमर के निचले हिस्से में इंजरी है, जिसके चलते वह न सिर्फ आईपीएल बल्कि वर्ल्ड टी-20 में भी नहीं खेल पाएंगे। अब सैम की जगह उनके सगे बड़े भाई टॉम करन को बतौर रिप्लेसमेंट इंग्लिश स्क्वॉड में शामिल किया गया है। RR के खिलाफ मैच में लगी थी चोट बीते शनिवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुकाबले में करन ने दर्द की शिकायत की थी, जिसके बाद आनन-फानन में स्कैन करवाया गया। टेस्ट में इंजरी की बात सामने आई है। अगले कुछ दिन में वह यूएई से इंग्लैंड के लिए उड़ान भरेंगे। स्वदेश पहुंचकर ईसीबी की मेडिकल टीम उनकी पूरी जांच करेगी। IPL 2021 में रंग में नहीं थे करन तेज गेंदबाजी के साथ-साथ बल्ले से बड़े शॉट लगाने में माहिर सैम करन के लिए आईपीएल का 14वां सीजन निराशाजनक रहा था। नौ मैच में उन्होंने सिर्फ 56 रन ही बनाए थे। बोलिंग में भी प्रभावी नजर नहीं आए। 9.93 की बेहद खराब इकोनमी से सिर्फ नौ विकेट ही चटका पाए। इंग्लैंड की ओर से 24 टेस्ट, 11 वनडे और 16 टी-20 खेल चुके करन के लिए यह सीजन किसी बुरे सपने से कम नहीं था।

कौन हैं 14 साल की शूटर नाम्या कपूर जिसने मनु भाकर को पछाड़कर किया गोल्ड पर कब्जा October 05, 2021 at 12:45AM

लीमा (पेरू)। भारत की 14 वर्षीय निशानेबाज नाम्या कपूर ने पेरू में आयोजित आईएसएसएफ जूनियर विश्व चैम्पियनशिप में 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में मनु भाकर को पछाड़ते हुए गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है। इसके साथ नाम्या 14 साल की उम्र में शीर्ष अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में पदक जीतने वाली सबसे कम उम्र की भारतीय निशानेबाज बन गई हैं। मनु भाकर को कांस्य से करना पड़ा संतोष नाम्या ने फाइनल में 36 स्कोर किया। फ्रांस की कैमिली जे को रजत और 19 वर्ष की ओलिंपियन भाकर को कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा। भारत की रिदम सांगवान चौथे स्थान पर रहीं। कपूर क्वालीफिकेशन में छठे स्थान पर रही थीं। भारत ने अब तक टूर्नामेंट में सात स्वर्ण, छह रजत और तीन कांस्य समेत 16 पदक जीते हैं । नाम्या ने मामा संजीव राजपूत की राह पर चलना शुरू कर दिया है इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में गोल्ड जीतकर सबको चौंकाने वाली नाम्या ने अपने मामा और तीन बार के ओलिंपियन संजीव राजपूत की राह पर चलना शुरु कर दिया है। नाम्या अपने मामा के साथ बड़ी बहन खुशी से भी प्रेरणा लेती हैं। खुशी निशानेबाजी राष्ट्रीय टीम में चयन का दरवाजा खटखटा रही हैं। परिवार में निशानेबाजों की मौजूदगी के अलावा घर से बाहर उनका ख्याल ‘समर्पित’ कोच अंकित शर्मा रखते हैं। कोच अंकित की अकादमी में ट्रेनिंग ले रही हैं नाम्या नाम्या पिछले कुछ साल से फरीदाबाद स्थित अंकित की अकादमी में प्रशिक्षण ले रही हैं। नाम्या ने सोमवार को हमवतन स्टार निशानेबाज मनु भाकर को पीछे छोड़कर महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीता। कपूर परिवार सबसे छोटी बिटिया की उलब्धि पर है खुश नाम्या ने फाइनल में शीर्ष स्थान हासिल किया। वह फ्रांस की कैमिली जेद्राजेवस्की (33) और 19 वर्षीय ओलंपियन भाकर (31) से आगे रहीं। कपूर परिवार अपनी सबसे छोटी बेटी के शानदार कारनामे से बहुत खुश है लेकिन हैरान नहीं हैं। उनकी मां गुंजन ने मंगलवार को कहा, 'हमें नाम्या और खुशी से उम्मीदें हैं क्योंकि दोनों निशानेबाजी में काफी मेहनत करती हैं और प्रतिभाशाली भी हैं।' मां ने सफलता का श्रेय कोच अंकित को दिया गुंजन ने अपनी दोनों बेटियों के विकास और सफलता का श्रेय अंकित को दिया। उन्होंने कहा, 'अंकित ने निशानेबाज के रूप में उनके विकास में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। जिस तरह से उन्होंने काम किया है उससे वह विश्व चैंपियनशिप में नाम्या के स्वर्ण पदक के लिए हर श्रेय के हकदार हैं।' अंकित ने हालांकि श्रेय लेने से बचते हुए कहा कि नाम्या में शानदार निशानेबाज बनने की काफी संभावनाएं है। अंकित की इस बात से राजपूत भी सहमत दिखे। राजपूत ने कहा, 'नाम्या और खुशी में प्रतिभा है और वे देश के लिए बड़ी संभावनाएं हैं। सिर्फ निशानेबाजी में ही नहीं, वे पढ़ाई में भी तेज हैं।' संजीव राजपूत कुछ इस तरह से करते हैं मदद बकौल राजपूत, 'दोनों के साथ उनके कोच काम कर रहे हैं, जब भी हम पारिवारिक समारोहों के दौरान मिलते हैं तो मैं उनकी मदद करने की कोशिश करता हूं। ज्यादातर मौकों पर मैं उन्हें प्रोत्साहित करने की कोशिश करता हूं और इस खेल की सामग्री मुहैया कराकर मदद करता हूं।' अंकित ने कहा, 'संजीव भाई की सलाह से काफी मदद मिलती है। परिवार की भूमिका काफी अहम होती है।'

टी-20 WC से बाहर हुए सैम करन:पीठ में लगी चोट के चलते टूर्नामेंट से हटे करन, IPL फेज-2 के बचे हुए मैचों में भी नहीं खेलेंगे October 05, 2021 at 02:33AM

फैंस ने गाया 'कुत्ते का मांस' वाला गाना, स्टार फुटबॉलर ने की यह अपील October 04, 2021 at 08:30PM

मैनचेस्टरमैनचेस्टर यूनाईटेड के पूर्व मिडफील्डर पार्क जी सुंग ने क्लब के प्रशंसकों से कुत्ते का मांस खाने से जुड़ा आपत्तिजनक गीत नहीं गाने का आग्रह किया, जिसमें उनके देश दक्षिण कोरिया के लिए नस्लीय बू आती है। पार्क जब 2005 से 2012 तक यूनाईटेड के लिए खेला करते थे तो उसके प्रशंसक यह गीत गाते थे, जिसमें कोरियाई लोगों के कुत्ते का मांस खाने से संबंधित आपत्तिजनक पंक्ति भी शामिल है। ओल्ड ट्रैफर्ड में यह गीत अब भी सुना जा सकता है और पार्क ने प्रशंसकों को समझाया कि यह शब्द उन्हें और दक्षिण कोरिया के लोगों को क्यों आहत करता है। पार्क फुटबॉल से संन्यास ले चुके हैं। चालीस वर्षीय पार्क ने कहा कि यूनाईटेड के वोल्वोरथम्पटन के खिलाफ पिछले मैच में दक्षिण कोरिया के स्ट्राइकर ह्वांग ही चान के खेलने पर प्रशंसकों ने यह गीत गाया, जिससे उन्हें इस पर बात करने के लिए मजबूर होना पड़ा। पार्क ने कहा, ‘मैं जानता हूं कि यूनाईटेड के प्रशंसक इस गीत से उन पर ताना नहीं कस रहे हैं, लेकिन मुझे तब भी उन्हें शिक्षित करना होगा कि वे उस शब्द (कुत्ते का मांस) का उपयोग न करें जो कि अब दक्षिण कोरियाई के लिए अपमानजनक हैं।’ उन्होंने कहा, ‘यह शब्द दक्षिण कोरियाई लोगों को काफी असहज बना देता है। कोरिया में चीजें काफी बदली हैं। यह सच है कि कभी हम कुत्ते का मांस खाते थे, लेकिन अब विशेषकर युवा पीढ़ी इससे घृणा करती है। मैं यूनाईटेड के प्रशंसकों से इस शब्द का उपयोग नहीं करने का आग्रह करता हूं।’

'अकेले धोनी ने ही नहीं किया संघर्ष, उस विकेट पर रन बनाना आसान नहीं था', कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने किया माही का बचाव October 04, 2021 at 07:55PM

दुबईचेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग (Stephen Fleming) ने अपनी लय हासिल करने के लिए जूझ रहे कप्तान (Mahendra Singh Dhoni) का बचाव करते हुए कहा कि दुबई इंटरनैशनल क्रिकेट स्टेडियम के विकेट पर किसी भी बल्लेबाज के लिए रन बनाना आसान नहीं था। धोनी को दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) मैच में डेथ ओवरों में तेजी से रन बनाने की जिम्मेदारी निभानी थी लेकिन उन्होंने 20वें ओवर में आउट होने से पहले 27 गेंदों पर 18 रन बनाए। चेन्नई ने यह मैच तीन विकेट से गंवाया और फ्लेमिंग ने माना कि उनकी टीम ने 10-15 रन कम बनाए। फ्लेमिंग ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘वह (धोनी) अकेला नहीं था। इस विकेट पर रन बनाना आसान नहीं था। बड़ा स्कोर करने या बड़े शॉट खेलने के लिये यह मुश्किल विकेट था इसलिए 137 रन का स्कोर भी पर्याप्त लग रहा था।’ उन्होंने कहा, ‘दोनों टीमें पारी के अंत में रन बनाने के लिए जूझ रही थी। अगर हमने 10-15 रन और बनाए होते तो परिणाम अलग हो सकता था।’ फ्लेमिंग ने कहा कि दिल्ली ने आखिरी पांच ओवरों में बहुत अच्छी गेंदबाजी की और ऐसे में रन बनाना मुश्किल था। उन्होंने कहा, ‘रन बनाना मुश्किल था और दिल्ली ने इस बीच बहुत अच्छी गेंदबाजी की। उनके आखिरी पांच ओवर बहुत अच्छे थे, जिससे रन बनाना आसान नहीं था।’

वीडियो: सांस थाम देने वाले मैच में हारी CSK, यहां देखें आखिरी ओवर का पूरा रोमांच October 04, 2021 at 08:50AM

दुबई आईपीएल 20121 के 50वें मुकाबले में दिल्ली ने चेन्नई सुपरकिंग्स को हराकर टॉप-2 में जगह की पक्की कर ली है। इतना ही नहीं इस लो स्कोरिंग रोमांचक मुकाबले को तीन विकेट से हथियाते हुए दिल्ली के जांबाज दोबारा पॉइंट्स टेबल पर नंबर वन बन गए। 137 रन के आसान लक्ष्य के जवाब में दिल्ली आखिरी ओवर में मैच अपने नाम कर पाई। दो ओवर में चाहिए थे 16 रनशुरुआती तीन गेंद पर जोश हेजलवुड के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स कुछ खास नहीं कर पाई। अक्षर पटेल के सिंगल लेते ही चौथी बॉल पर खतरनाक शिमरोन हेटमेयर स्ट्राइक पर थे। लैंथ बॉल को को डीप स्क्वैयर लेग पर उन्होंने छक्के के लिए भेज दिया। पांचवी पर डबल और लास्ट बॉल में सिंगल लेकर स्ट्राइक अपने पास रखी। आखिर ओवर में छह रन की दरदारअब यहां से मैच पूरी तरह चेन्नई के हाथ से फिसलता नजर आ रहा था। दिल्ली के पास चार विकेट भी थे। धोनी ने लास्ट ओवर की जिम्मेदारी ड्वेन ब्रावो को दी, जिन्होंने अपने पिछले ओवर में 12 रन दिए थे। पहली बॉल पर हेटमेयर ने डबल लिया। दूसरी बॉल वाइड थी, जिस पर एक रन भी दौड़ लिया। अगर आप ये सोच रहे हैं कि यहां से चेन्नई मैच से पूरी तरह बाहर हो गई, तो आप गलत हैं, अगली बॉल डॉट रही। तीसरी पर अक्षर पटेल कैच आउट हो गए। अब दिल्ली को तीन गेंद में दो रन चाहिए थे। नए बल्लेबाज कागिसो रबाडा ने चौथी बॉल पर फाइन लेग में चौका मारकर मैच खत्म कर दिया। इस तरह तीन विकेट से दिल्ली की रोमांचक जीत हुई। दिल्ली के स्पिनर्स का रहा जलवाबर्थ-डे बॉय ऋषभ पंत को उनके खिलाड़ियों ने यह जीत तोहफे में दी। दुबई में हुए मैच में टॉस जीतकर दिल्ली ने चेन्नई को बल्ला थमाया। चेन्नई के बैटर्स कभी मुकाबले में खुलकर खेल ही नहीं पाए। स्पिनर अक्षर पटेल (2/18) और आर अश्विन (1/20) की फिरकी खूब चली। वो तो भला हो अंबाती रायुडू का जिन्होंने 43 गेंद नाबाद 55 रन ठोककर जैसे-तैसे बोर्ड पर पांच विकेट पर 136 का स्कोर टांगा। चेन्नै की ओर से सिर्फ रायुडू और फाफ डुप्लेसिस (10) ही सौ से अधिक की स्ट्राइकरेट से रन बना सके।

अश्विन ने मोर्गन पर कहा: निश्चित तौर पर निजी जंग नहीं, सभी अलग होते हैं October 04, 2021 at 09:35PM

दुबई भारत के सीनियर ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन () ने इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premeir League) मैच के दौरान इंग्लैंड और कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के कप्तान इयोन मोर्गन (Eoin Morgan) के साथ मैदान पर बहस से जुड़े विवाद को खत्म करने का प्रयास करते हुए कहा कि यह निजी लड़ाई नहीं थी बल्कि खेल कैसे खेला जाना चाहिए इसे लेकर नजरिए में अंतर था। पिछले हफ्ते दिल्ली कैपिटल्स और नाइट राइडर्स के बीच आईपीएल मैच के दौरान ऋषभ पंत के शरीर से टकराकर गेंद के दूर जाने पर अश्विन ने एक रन लेने का प्रयास किया था। अश्विन (Ashwin) की इसके बाद इंग्लैंड के सीमित ओवरों के कप्तान के साथ बहस हुई थी जिसने भारतीय क्रिकेटर पर खेल भावना के तहत नहीं खेलने का आरोप लगाया था। एमसीसी के नियमों में हालांकि साफ किया गया है कि बल्लेबाज के शरीर से गेंद लगने के बाद रन लेने की इजाजत है। इंग्लैंड को भी इस तरह की घटना में फायदा मिला था जब 2019 विश्व कप फाइनल में बाउंड्री के करीब से किया गया थ्रो बेन स्टोक्स (Ben Stokes) के बल्ले से लगकर चार रन के लिए चली गई थी और अंपायर ने ओवरथ्रो के रन दिए थे और अंतत: इंग्लैंड खिताब जीतने में सफल (England Won The World Cup) रहा था। अश्विन ने सोमवार को रात चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के खिलाफ मुकाबले के बाद कहा, ‘मुझे लगता है कि यह निश्चित तौर पर निजी लड़ाई नहीं है और मैं इसे इस तरह देखता भी नहीं हूं। जो लोग ध्यान खींचना चाहते हैं वे ऐसा कर सकते हैं लेकिन मैं इसे इस तरह नहीं देखता।’ उन्होंने कहा, ‘मुझे नहीं पता था कि गेंद ऋषभ (Rishabh Pant) से लगकर गई है। इसलिए मुझे लगा कि उन्होंने फैसला कर लिया था कि वे निशाना बनाएंगे और यही कारण है कि मैंने कहा कि जिन शब्दों का इस्तेमाल किया गया वे सही नहीं थे।’ अश्विन (Ashwin) ने मैच के बाद ट्विटर पर मोर्गन और टिम साउथी को ‘अपमानजनक’ शब्दों का इस्तेमाल नहीं करने और उन्हें ‘खेल भावना’ का पाठ नहीं पढ़ाने को कहा था। अश्विन (Ravichandran Ashwin) के आउट होने के बाद तेज गेंदबाज साउथी (Tim Southee) ने भारतीय गेंदबाज से कहा था, ‘जब आप धोखेबाजी करते हो तो ऐसा ही होता है।’ भारतीय स्पिनर को इसके बाद मोर्गन और साउथी की ओर बढ़ते देखा गया था जिसके बाद दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने बीच बचाव करके मामले को ठंडा किया। अश्विन (Ashwin) ने कहा, ‘मुझे लगता है कि हमें समझने की जरूरत है कि सांस्कृतिक रूप से सभी लोग अलग होते हैं, लोगों को जिस तरह इंग्लैंड और भारत में क्रिकेट खेलना सिखाया जाता है, सोचने का तरीका बिलकुल अलग है।’ उन्होंने कहा, ‘मैं यह नहीं कह रहा हूं कि यहां कोई गलत है। सिर्फ इतनी सी बात है कि 1940 के दशक के जिस तरह क्रिकेट खेला जाता था आप उम्मीद नहीं कर सकते कि आज भी कोई वैसे ही खेले।’

IPL में खराब अंपायरिंग:सुनील गावस्कर भड़के, कहा- इस तरह के खराब निर्णय पूरा मैच बदल सकते हैं October 04, 2021 at 11:56PM

टी 20 क्रिकेट के लिए परफेक्ट क्रिकेटर हैं, रविंद्र जडेजा की तारीफ में बोले इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन October 04, 2021 at 10:20PM

नई दिल्ली ऑलराउंडर हर फॉर्मेट में भारतीय टीम के लिए बहुत अहम खिलाड़ी हैं। फिलहाल वह इंडियन प्रीमियर लीग में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेल रहे हैं। जल्द ही वह टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। जडेजा ने अभी तक इंडियन प्रीमियर लीग के इस सीजन में 13 मैचों की 10 पारियों में 212 रन बनाए हैं। उनका बल्लेबाजी औसत 70.67 का रहा है। वह सात बार नॉट आउट रहे हैं। 152.52 का है। बाएं हाथ के इस गेंदबाज ने 9 विकेट भी लिए हैं। इनका औसत 30.6 का रहा है। अपनी बोलिंग और बैटिंग के साथ ही सौराष्ट्र के इस क्रिकेटर की गिनती दुनिया के चोटी के फील्डर्स में होती है। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने जडेजा को टी20 क्रिकेट के लिए परफेक्ट क्रिकेटर बताया है। सोमवार को हमारी सहयोगी वेबसाइट क्रिकबज के साथ बातचीत में कहा कि जडेजा अपनी प्रतिभा के दम पर टीम में कई आयाम लेकर आते हैं। उन्होंने कहा, 'रविंद्र जडेजा शानदार खिलाड़ी हैं। वह सब कुछ कर सकते हैं। अगर आप एक टी20 क्रिकेटर को तैयार कर रहे हैं, अगर आप क्रिस गेल की ताकत और विराट कोहली चतुराई की जरूरत होती है। लेकिन आप शुरुआत से एक क्रिकेटर तैयार करना चाहते हैं तो आपको रविंद्र जडेजा को नजर में रखना चाहिए। जडेजा सब कुछ कर सकते हैं।' उन्होंने आगे कहा, 'वह एक अविश्वसनीय फील्डर हैं। वह बाएं हाथ से कमाल की स्पिन गेंदबाजी कर सकते हैं। अगर पिच में टर्न है तो वह दुनिया के किसी भी सर्वश्रेष्ठ स्पिनर के बराबर हैं। अगर आपके विकेट जल्दी गिर गए हों तो वह टीम को संभाल सकते हैं। और अगर सिर्फ 15 गेंद बची हों तो वह पहली से ही आक्रामक बल्लेबाजी कर सकते हैं। वह एक परफेक्ट टी20 क्रिकेटर हैं।'

नेस वाडिया ने बताया IPL की दो नई टीमों को मिलेंगे कितने रुपये, बोले बढ़ेगा रोजगार October 04, 2021 at 11:53PM

नई दिल्ली पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के सह-मालिक नेस वाडिया (Ness Wadia) का मानना है कि इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के अगले सीजन के लिए जिन दो नई टीमों का शामिल (Two New Teams in IPL) करना है उनकी कीम 3000 से 3500 करोड़ रुपये से कम नहीं होगी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने पहले ही बताया था कि वह दो नई टीमों के बारे में विस्तृत जानकारी 25 अक्टूबर को टीम नीलामी के बाद देगा। वाडिया ने दो नई टीमों को शामिल करने को आईपीएल (IPL) के लिए अच्छा फैसला बताया। नाडिया ने हमारे सहयोगी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए एक खास इंटरव्यू में इस बारे में खुलकर बात की। वाडिया ने कहा, 'दोनों नई टीमों की कीमत 2000 करोड़ के बेस प्राइस से 50 से 75 फीसदी ज्यादा होगी। मुझे लगता है कि हर टीम की कीमत कम से कम 3000 से 3500 करोड़ रुपये जाएगी।' 50 वर्षीय वाडिया का मानना है कि आईपीएल (IPL) में दो टीमों के शामिल होने से इस लीग को नया आयाम मिलेगा। उन्होंने कहा, 'इससे इस लीग को और अधिक दर्शक मिलेंगे। इससे आईपीएल (IPL) पहले से अधिक मजबूत होगा। यह अब भी क्रिकेट की दुनिया की सबसे बड़ी लीग (IPL Biggest Cricket League) है और खेल की सर्वश्रेष्ठ लीग में शामिल हैं। मुझे लगता है कि इससे कई अन्य क्रिकेटरों को भी मौका मिलेगा, साथ ही इससे कोचिंग स्टाफ और मालिकों को भी कमाई का नया जरिया मिलेगा। इससे आईपीएल (IPL) से जुड़े लोगों को भी आर्थिक रूप से फायदा होगा। इससे रोजगार मिलेगा।' दिसंबर में आईपीएल का बड़ा ऑक्शन होना है। यानी फ्रैंचाइजी कुछ गिनती के ही खिलाड़ियों को ही अपने पास रख पाएंगे। इस बारे में पंजाब किंग्स के इस सह-मालिक ने कहा, 'यह मेगा-ऑक्शन उचित और निष्पक्ष होना चाहिए, खास तौर पर जब दो नई टीमें भी शामिल हो रही हैं। मैं इस ऑक्शन को इस नजरिए से देखना चाहूंगा।' हालांकि आईपीएल के आयोजकों ने इस ऑक्शन के नियम-कायदे अभी नहीं बताए हैं लेकिन मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हर फ्रैंचाइजी को तीन या चार खिलाड़ी ही रखने की इजाजत होगी। खिलाड़ियों को रखने के लिए फ्रैंचाइजी के पास राइट टू मैच (RTM) का भी अधिकार भी होगा। पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के लिए 2021 का सीजन बहुत अच्छा नहीं रहा है। टीम 13 में से सिर्फ पांच मैच ही जीत पाई है। टीम को राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के खिलाफ आखिरी ओवर में चार रनों की जरूरत थी लेकिन टीम वे भी नहीं बना पाई। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के खिलाफ अपने पिछले मैच में भी टीम काफी मजबूत स्थिति में थी लेकिन उसे हार का सामना करना पड़ा। पंजाब की टीम के प्रदर्शन पर वाडिया ने कहा, 'यह थोड़ा निराशाजनक है। हमें बेहतर खेल दिखाना चाहिए था और मुझे पूरा यकीन है कि ऐसा ही होगा। मैं आश्वस्त हूं कि खिलाड़ियों को अपनी जिम्मेदारी का अहसास है, जरूरी ध्यान और मैच खत्म करने में लेकर मौजूद कमी को दूर करने के प्रति पूरी तरह सजग हैं। लेकिन खिलाड़ियों पर काफी दबाव होता है और इसे समझने की जरूरत है।'

'भूल गए हैं बैटिंग'- दिल्ली के खिलाफ महेंद्र सिंह धोनी की 'सुपर स्लो' पारी, भड़के फैंस ने कहा October 04, 2021 at 08:41PM

आईपीएल 2021 की शुरुआत से पहले फैंस बड़ी बेताबी से महेंद्र सिंह धोनी का इंतजार कर रहे थे। उन्हें उम्मीद थी कि धोनी ऐसी पारियां खेलेंगे जो यादगार बन जाएंगी। लेकिन इस सीरीज में अभी तक ऐसा नहीं हो पाया है। सोमवार को चेन्नई सुपर किंग्स के लिए महेंद्र सिंह धोनी 10वें ओवर में बल्लेबाजी करने उतरे। फैंस को आशा थी कि आज वह इस मौके का फायदा जरूर उठाएंगे।

महेंद्र सिंह धोनी अब अपने पुराने रंग में नजर नहीं आ रहे हैं। वह बड़े शॉट्स नहीं खेल पा रहे हैं। फैंस को जिस धोनी को देखने की आदत है वह उसके आसपास भी नहीं देख रहे हैं। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ सोमवार को धोनी काफी धीमा खेला जिसे लेकर सोशल मीडिया पर फैंस में प्रतिक्रिया देखी गई।


'भूल गए हैं बैटिंग'- दिल्ली के खिलाफ महेंद्र सिंह धोनी की 'सुपर स्लो' पारी, भड़के फैंस ने कहा

आईपीएल 2021 की शुरुआत से पहले फैंस बड़ी बेताबी से महेंद्र सिंह धोनी का इंतजार कर रहे थे। उन्हें उम्मीद थी कि धोनी ऐसी पारियां खेलेंगे जो यादगार बन जाएंगी। लेकिन इस सीरीज में अभी तक ऐसा नहीं हो पाया है। सोमवार को चेन्नई सुपर किंग्स के लिए महेंद्र सिंह धोनी 10वें ओवर में बल्लेबाजी करने उतरे। फैंस को आशा थी कि आज वह इस मौके का फायदा जरूर उठाएंगे।



सेट हो गए थे धोनी
सेट हो गए थे धोनी

धोनी सेट भी हो गए थे और फैंस को लगने लगा कि आज हेलिकॉप्टर शॉट्स देखने को मिलेंगे। उन्हें लगने लगा कि आखिरी ओवरों में धोनी के बड़े शॉट चेन्नई को मजबूत स्कोर तक पहुंचा पाएंगे। इसके बाद रविंद्र जडेजा और ड्वेन ब्रावो को भी बैटिंग करने आना था।



क्या हो गया है धोनी को
क्या हो गया है धोनी को

फैंस ने धोनी की इस धीमी पारी की खूब आलोचना की। वहीं कुछ का कहना था कि यह पिच ही ऐसी थी जिस पर तेज बल्लेबाजी नहीं की जा सकती थी।



20वें ओवर में आउट हुए धोनी
20वें ओवर में आउट हुए धोनी

हालांकि धोनी टीम को जरूरी रफ्तार नहीं दे सके। उन्होंने 27 गेंदों पर सिर्फ 18 रन ही बनाए। उनका स्ट्राइक रेट 66.67 का रहा। वह पारी के 20वें ओवर में आउट हुए। अंबाती रायुडू ने भी 55 रन की नाबाद पारी खेली। इस पारी की मदद से चेन्नई की टीम 20 ओवरों में पांच विकेट पर 136 रन तक पहुंच सकी।



जूनियर हॉकी वर्ल्ड कप:ब्रिटेन ने ओडिशा में होने वाली जूनियर वर्ल्ड हॉकी चैंपियनशिप से नाम वापस लिया; ब्रिटिश यात्रियों के लिए कोरोना के कड़े नियमों को बताई वजह October 04, 2021 at 07:45PM