Friday, December 31, 2021

पूरे साल क्रिकेट की भरमार:100 दिन एक्शन में रहेगी टीम इंडिया, पाकिस्तान से 3 भिड़ंत; IPL के 74 मैच बढ़ाएंगे रोमांच December 31, 2021 at 04:34PM

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में नहीं खेलेंगे 'हिट मैन', बीसीसीआई ने बताया- पूरी तरह फिट नहीं रोहित शर्मा, केएल राहुल करेंगे कप्तानी December 31, 2021 at 05:14AM

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने शुक्रवार को साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया ऐलान कर दिया है। रोहित शर्मा अभी फिट नहीं हैं और इसी वजह से केएल राहुल टीम की कप्तानी करेंगे। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 19 से 23 जनवरी के बीच मुकाबले खेले जाएंगे। मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा ने शुक्रवार को फेसबुक लाइव पर इस बात की घोषणा की। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को टीम का उपकप्तान बनाया गया है। तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को आराम दिया गया है। वहीं अक्षर पटेल और रविंद्र जडेजा भी अभी अनफिट हैं। इससे पहले, विराट कोहली, जिन्होंने पहले टी20 की कप्तानी छोड़ दी थी और उसके बाद उन्हें वनडे की कप्तानी से हटा दिया गया था, चूंकि सिलेक्टर्स सफेद बॉल क्रिकेट के लिए दो अलग कप्तान नहीं चाहते थे, इस टीम का हिस्सा हैं। रोहित को इस साल पहले वनडे टीम का कप्तान बनाया गया था। हालांकि रोहित शर्मा हैमस्ट्रिंग की चोट के चलते सीरीज का हिस्सा बन पाए। इससे पहले वह चोट के चलते टेस्ट सीरीज का भी हिस्सा नहीं बन पाए थे। टीम- केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन, रुतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, आर. अश्विन, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, प्रसिद्ध कृष्णा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज

अब चेतन शर्मा भी बोले- विराट को कहा था न छोड़ें टी20 टीम की कप्तानी, क्या जवाब देंगे कोहली? December 31, 2021 at 06:00AM

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य चयनकर्ता ने शुक्रवार को कहा कि बीसीसीआई ने विराट कोहली से टी20 इंटरनैशनल की कप्तानी नहीं छोड़ने का अनुरोध किया था। उन्होंने कहा कि बोर्ड ने कोहली से कहा था कि इस पर वर्ल्ड कप के बाद बात कर लेंगे। विराट कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप शुरू होने से एक महीना पहले टी20 वर्ल्ड कप के बाद कप्तानी छोड़ने का फैसला किया था। कोहली ने साउथ अफ्रीका दौरे पर टीम की रवानगी होने से पहले कहा था कि बोर्ड ने उन्हें टी20 फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ने के लिए मना नहीं किया था। लेकिन चेतन शर्मा इस बात से हैरान नजर आए और उन्होंने कहा कि उन्होंने विराट से कहा था कि इस बात पर टी20 वर्ल्ड कप के बाद फैसला लिया जा सकता है। ऑनलाइन प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान चेतन शर्मा ने कहा, 'सभी चयनकर्ताओं को लगा कि कोहली के इस फैसले का असर वर्ल्ड कप पर होगा। हमने विराट से कहा कि इस पर वर्ल्ड कप के बाद बात करेंगे। कोहली राष्ट्रीय धरोधर हैं। हम उनकी बहुत इज्जत करते हैं। आखिर में, हम सब यही चाहते हैं कि भारतीय क्रिकेट का फायदा होगा।' चेतन शर्मा ने कहा, 'यह सिलेक्टर्स के लिए एक मुश्किल फैसला था। लेकिन सिलेक्टर्स को मुश्किल फैसले लेने पड़ते हैं। आपको कई बार प्लेइंग इलेवन चुनते हुए भी बहुत मुश्किल फैसले लेने पड़ते हैं। मुझे पता है कि विराट एक बहुत अहम खिलाड़ी हैं और आने वाले वर्षों में भी वह टीम के अहम खिलाड़ी रहेंगे। कोहली ने जब मीटिंग में यह ऐलान किया तो हर कोई हैरान रह गया। मीटिंग में मौजूद सभी सदस्यों ने कोहली से अपने फैसले पर विचार करने को कहा। हमने उन्हें कहा था कि इस मुद्दे पर वर्ल्ड कप के बाद बात कर सकते हैं। हमें लगता था कि इसका असर वर्ल्ड कप पर पड़ेगा।' उन्होंने आगे कहा, 'जब कोहली ने यह कहा कि वह टी20 की कप्तानी छोड़ रहे हैं तब हमारी इस बारे में कोई बात नहीं हुई थी कि वाइट बॉल के लिए दो अलग कप्तान नहीं होंगे। हम उस समय माहौल को ठंडा करना चाहते थे क्योंकि टी20 वर्ल्ड बस शुरू ही होने वाला था।'

अंडर-19 एशिया कप: भारत का दमदार खेल, श्रीलंका को हराकर रिकॉर्ड 8वीं बार चैंपियन December 31, 2021 at 03:53AM

दुबई अंडर-19 एशिया कप में भारत का दबदबा कायम है। शुक्रवार को उसने दुबई में खेले गए फाइनल में श्रीलंका को 9 विकेट से हराकर 8वीं बार खिताब पर कब्जा किया। श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 38 ओवर में नौ विकेट पर 106 रन बनाए, जिसके बाद भारत को डकवर्थ लुइस प्रणाली के मुताबिक जीत के लिए इतने ही ओवर में 102 रन का लक्ष्य मिला। सलामी बल्लेबाज अंगकृष रघुवंशी (नाबाद 56) की शानदार अर्धशतकीय पारी से टीम ने महज 21.3 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया। शेख रशीद 31 रन बनाकर नाबाद रहे। भारत के लिए बाएं हाथ के स्पिनर विक्की ओस्तवाल ने 11 रन देकर तीन विकेट लिए थे जबकि ऑफ स्पिनर कुशल तांबे को दो सफलता मिली। श्रीलंका की ओर से रवीन डिसिल्वा ने सबसे ज्यादा 15 रन का योगदान दिया।

ICC अवॉर्ड:क्रिकेटर ऑफ ईयर की होड़ में कोई भारतीय नहीं, पाकिस्तान के दो खिलाड़ियों को नॉमिनेशन में जगह December 31, 2021 at 04:34AM

देखें वीडियो: सेंचुरियन टेस्ट में जीत के बाद रिजॉर्ट के स्टाफ के साथ खूब थिरके विराट कोहली December 31, 2021 at 03:12AM

सेंचुरियन विराट कोहली की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने सेंचुरियन में अपनी पहली टेस्ट जीत हासिल की। भारत ने तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच में 113 रन से जीत हासिल की। साउथ अफ्रीकी मैदान पर सीरीज जीतने का यह भारतीय टीम का बेस्ट चांस माना जा रहा है। भारतीय टीम ने इस टेस्ट मैच मे शुरू से ही अपना दबदबा कायम रखा। सेंचुरियन में अपनी पहली जीत हासिल करने के बाद खिलाड़ियों ने खूब मस्ती की। टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने जमकर डांस भी किया। वरिष्ठ भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन गुरुवार (30 दिसंबर) को एक वीडियो शेयर किया जिसमें खिलाड़ी रिजॉर्ट में डांस कर रहे हैं। अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने कप्तान विराट कोहली का एक वीडियो साझा किया है जिसमें वह जमकर थिरक रहे हैं। 33 वर्षीय कोहली टीम बस से उतरने के बाद रिजॉर्ट के स्टाफ के साथ डांस कर रहे हैं। स्टाफ के कुछ अन्य सदस्य भी अन्य खिलाड़ियों के साथ डांस कर रहे हैं। मैच के बारे में बात करें तो पहली पारी में केएल राहुल और मयंक अग्रवाल की साझेदारी के दम पर भारत ने पहली पारी में 327 का स्कोर बनाया। केए राहुल ने 123 रन बनाए। वह साउथ अफ्रीका में टेस्ट सेंचुरी लगाने वाले सिर्फ दूसरे भारतीय सलामी बल्लेबाज रहे। इसके बाद मोहम्मद शमी ने पांच विकेट लेकर साउथ अफ्रीका को पहली पारी में 197 रन पर समेट दिया। दूसरी पारी में भारतीय टीम 174 पर सिमट गई और साउथ अफ्रीका को 305 रन का लक्ष्य मिला। साउथ अफ्रीका अपनी दूसरी पारी में 191 रन पर ऑल आउट हो गई। लंच के बाद रविचंद्रन अश्विन ने लगातार गेंदों पर कागिसो रबाडा और लुंगी नगिडी को आउट कर मैच खत्म किया। सीरीज का दूसरा मैच 3 जनवरी से जोहान्सबर्ग में खेला जाएगा। वहीं तीसरा टेस्ट 11 जनवरी से खेला जाएगा।

India Schedule 2022: साल 2022 में भी होगा क्रिकेट का फुल धमाका, देखें टीम इंडिया का पूरा शेड्यूल December 31, 2021 at 02:12AM

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 में भारत का प्रदर्शन बहुत अच्छा नहीं रहा था। लेकिन टीम ने इस साल खेली गई सभी द्विपक्षीय वनडे सीरीज जीतीं। साल 2022 में भी टीम इंडिया को कई मुकाबले खेलने हैं। इस साल भारतीय टीम में वाइट बॉल और रेड बॉल में अलग-अलग कप्तान होंगे। इस साल ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप होना है। और साथ ही 10 टीमों के साथ इंडियन प्रीमियर लगी भी।

साल 2021 भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में बहुत शानदार रहा। साल की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीतकर की। और साल के आखिरी मैच में सेंचुरियन में साउथ अफ्रीका को हराया।


India Schedule 2022: साल 2022 में भी होगा क्रिकेट का फुल धमाका, देखें टीम इंडिया का पूरा शेड्यूल

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 में भारत का प्रदर्शन बहुत अच्छा नहीं रहा था। लेकिन टीम ने इस साल खेली गई सभी द्विपक्षीय वनडे सीरीज जीतीं। साल 2022 में भी टीम इंडिया को कई मुकाबले खेलने हैं। इस साल भारतीय टीम में वाइट बॉल और रेड बॉल में अलग-अलग कप्तान होंगे। इस साल ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप होना है। और साथ ही 10 टीमों के साथ इंडियन प्रीमियर लगी भी।



साउथ अफ्रीका दौरा होगा पूरा
साउथ अफ्रीका दौरा होगा पूरा

इस नजर डालते हैं साल 2022 में भारतीय टीम के पूरे शेड्यूल पर। भारतीय टीम 2022 की शुरुआत साउथ अफ्रीका से ही करेगी। इस साल भारत को टेस्ट सीरीज के बाकी दो मैच और तीन वनडे इंटरनैशनल मुकाबले खेलने हैं।

India vs. South Africa 2021-22 शेड्यूल

3-7 जनवरी: दूसरा टेस्ट, जोहान्सबर्ग

11-15 जनवरी: 11-15, तीसरा टेस्ट, केप टाउन

19 जनवरी: पहला वनडे, पार्ल

21 जनवरी: दूसरा वनडे, पार्ल

23 जनवरी: तीसरा वनडे, केपटाउन



वेस्टइंडीज का भारत दौरा
वेस्टइंडीज का भारत दौरा

भारतीय टीम साउथ अफ्रीका से लौटकर आएगी। इसके बाद वह वेस्टइंडीज टीम की मेजबानी करेगी। इसमें तीन टी20 इंटरनैशनल और तीन वनडे इंटरनैशल सीरीज खेली जाएगी। यह सीरीज फरवरी 2022 में खेली जाएगी।

India vs. West Indies 2022 शेड्यूल

6 फरवरी: पहला वनडे, अहमदाबाद

9 फरवरी: दूसरा वनडे, जयपुर

12 फरवरी: तीसरा वनडे, कोलकाता

15 फरवरी: पहला टी20 इंटरनैशनल, कटक

18 फरवरी: दूसरा टी20 इंटरनैशनल, विशाखापत्तनम

20 फरवरी: तीसरा टी20 इंटरनैशनल, तिरुवनंतपुरम



श्रीलंका का भारत दौरा
श्रीलंका का भारत दौरा

वेस्टइंडीज की रवानगी के बाद भारत श्रीलंका की मेजबानी करेगा। श्रीलंका भारत में तीन टी20 इंटरनैशनल और दो टेस्ट मैच खेलेगा।

India vs. Sri Lanka 2022 शेड्यूल

25 फरवरी-1 मार्च: पहला टेस्ट, बेंगलुरु

5-9 मार्च: 2 टेस्ट, मोहाली

13 मार्च: पहला टी20 इंटरनैशनल, मोहाली

15 मार्च: दूसरा टी20 इंटरनैशनल, धर्मशाला

18 मार्च: तीसरा टी20 इंटरनैशनल, लखनऊ



साउथ अफ्रीका का भारत दौरा
साउथ अफ्रीका का भारत दौरा

आईपीएल के बाद भारतीय टीम साउथ अफ्रीका की मेजबानी करेगी। साउथ अफ्रीकी की टीम यहां पांच टी20 इंटरनैशनल मैच खेलेगी। यह टी20 वर्ल्ड कप से पहले भारत की तैयारी के लिए बहुत अच्छा मौका होगा।

India vs South Africa 2022 शेड्यूल

9 जून: पहला टी20 इंटरनैशनल, चेन्नई

12 जून: दूसरा टी20 इंटरनैशनल, बेंगलुरु

14 जून: तीसरा टी20 इंटरनैशनल, नागपुर

17 जून: चौथा टी20 इंटरनैशनल, राजकोट

19 जून: पांचवां टी20 इंटरनैशनल, दिल्ली



भारत का इंग्लैंड दौरा
भारत का इंग्लैंड दौरा

भारतीय टीम इसके बाद इंग्लैंड का दौरा करेगी। टीम को वहां बीते साल बाकी रह गया पांचवां टेस्ट मैच खेलना है। इसके बाद तीन वनडे इंटरनैशनल और तीन टी20 इंटरनैशनल मैचों की सीरीज खेलनी है।

India vs England 2022 शेड्यूल

1-5 जुलाई: पांचवां टेस्ट, बर्मिंगम

7 जुलाई: पहला टी20 इंटरनैशनल, साउथैम्टन

9 जुलाई: दूसरा टी20 इंटरनैशनल, बर्मिंगम

10 जुलाई: तीसरा टी20 इंटरनैशनल, नॉटिंगम

12 जुलाई: पहला वनडे इंटरनैशनल, लंदन

14 जुलाई: दूसरा वनडे इंटरनैशनल, लंदन

17 जुलाई: तीसरा वनडे इंटरनैशनल, मैनचेस्टर



हरभजन सिंह ने लगाया महेंद्र सिंह धोनी पर निशाना, बोले टीम से बाहर करने की वजह तक नहीं बताई December 31, 2021 at 01:27AM

नई दिल्ली अनुभवी भारतीय ऑफ-स्पिनर हरभजन सिंह ने हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया था। उन्होंने रिटायरमेंट के बाद पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि टीम इंडिया से उनके अचानक बाहर होने का कारण महेंद्र सिंह धोनी हैं, लेकिन उन्हें इसका कारण नहीं बताया गया। पूर्व भारतीय ऑफ स्पिनर ने 1998 में अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था। उन्होंने 103 टेस्ट, 236 वनडे और 28 टी20 इंटरनैशनल मैच खेले। हरभजन सिंह काफी समय तक भारतीय टीम के नंबर वन स्पिनर रहे। लेकिन साल 2011 के वर्ल्ड कप के बाद टीम में उनकी जगह पक्की नहीं रही। इसके बाद उन्होंने भारत के लिए बहुत कम मैच ही खेले। 2013 चैंपियंस ट्रॉफी की टीम से उन्हें ड्रॉप कर दिया गया था। वह 2015 वर्ल्ड कप की टीम का भी हिस्सा नहीं थे। हालांकि 2016 में भारत में हुए टी20 वर्ल्ड कप के लिए उन्हें भारतीय टीम में शामिल किया गया था लेकिन उन्हें खेलने का मौका नहीं दिया गया था । उन्होंने भारत के लिए आखिरी बार वनडे क्रिकेट 2015 में खेला था और 2016 में उन्होंने आखिरी टी20 इंटरनैशनल मैच खेला था। हालांकि वह नियमित रूप से इंडियन प्रीमियर लीग में खेलते रहे। आईपीएल में आखिरी बार वह कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम का हिस्सा थे। हरभजन सिंह ने इंडिया टीवी के साथ बातचीत के दौरान कहा कि 400 टेस्ट विकेट लेने वाले खिलाड़ी को इस तरह नजरअंदाज कर देना अपने आप में एक 'रहस्यमय कहानी' है। हरभजन ने इंडिया टीवी से कहा, 'टेस्ट क्रिकेट में 400 विकेट लेने वाले खिलाड़ी को इस तरह बाहर कर देना अपने आप में एक रहस्यमय कहानी है। इसका जवाब अब तक नहीं दिया गाय है। मुझे अब भी हैरानी होती है। असल में क्या हुआ? मेरे टीम में रहने से किसे परेशानी थी?' 41 वर्षीय इस स्पिनर ने आगे कहा कि जब उन्होंने धोनी से इसका जवाब पूछने की कोशिश की तो उन्हें कोई जवाब नहीं मिला. तो आखिर उन्होंने यह सवाल पूछना ही बंद कर दिया। हरभजन ने कहा, 'मैंने कप्तान (धोनी) से पूछना चाहा कि आखिर ऐसा क्यों हुआ, लेकिन मुझे कोई जवाब नहीं दिया गया। मुझे अहसास हुआ कि इस व्यवहार का कारण पूछने की कोई वजह नहीं है। और अगर जवाब न मिले तो इसके बारे में पूछते रहने का कोई कारण नहीं है। तो बेहतर है कि इसे छोड़ ही दिया जाए।'

टीम इंडिया को बनाया था वर्ल्ड चैंपियन, अब इंग्लैंड की टेस्ट टीम को देना चाहते हैं कोचिंग December 30, 2021 at 10:35PM

लंदनभारत और दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कोच गैरी कर्स्टन ने इंग्लैंड की टेस्ट टीम को कोचिंग देने में दिलचस्पी दिखाते हुए कहा कि जो रूट और उनकी टीम का भाग्य संवारने के लिए उनके पास बहुत अच्छी योजना है। ऑस्ट्रेलिया ने वर्तमान श्रृंखला के पहले तीनों मैच जीतकर एशेज अपने पास बरकरार रखी है जिसके बाद इंग्लैंड के मुख्य कोच क्रिस सिल्वरवुड का पद खतरे में पड़ गया है। ऑस्ट्रेलिया ने मेलबर्न में तीसरा टेस्ट केवल ढाई दिन में अपने नाम कर दिया था। टीम इंडिया को बना दिया था नंबर-1 कर्स्टन ने भारतीय टीम का मुख्य कोच पद संभालने के ठीक एक साल बाद दिसंबर 2009 में पहली बार भारत को टेस्ट रैंकिंग में नंबर एक पर पहुंचा दिया था। बाद में उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के साथ भी यही उपलब्धि हासिल की थी। मेरे लिए कोच बनना सम्मान की बात होगी कर्स्टन ने ‘आई न्यूज’ से कहा, ‘इस पर (इंग्लैंड का मुख्य कोच बनना) मैं शुरू से विचार करता रहा हूं क्योंकि यह बहुत बड़ा सम्मान है। मैं अब तक दो बार (2015 और 2019) इस पद की दौड़ में रहा हूं। मैंने शुरू से स्पष्ट किया है कि मैं सभी प्रारूपों में यह जिम्मेदारी संभालने के लिए प्रतिबद्ध नहीं हूं। अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट बोर्ड अलग प्रारूपों के लिए अलग कोच रखने के बारे में सोच रहे हैं तो इस पर विचार किया जा सकता है।’ टेस्ट में काफी पीछे है इंग्लिश टीम विश्व कप विजेता कोच ने इंग्लैंड की 50 ओवरों की टीम को दुनिया में सर्वश्रेष्ठ बताया, लेकिन कहा कि टेस्ट टीम अभी काफी पीछे है। कर्स्टन ने कहा, 'उनकी टेस्ट टीम या वनडे टीम के साथ काम करना शानदार होगा। उनकी वनडे टीम अभी दुनिया में सर्वश्रेष्ठ है। मेरे पास ऐसी योजना है जो काफी सोच विचार कर तैयार की गयी है। आपकी टेस्ट टीम पिछले कुछ समय से संघर्ष कर रही है, लेकिन इससे बाहर निकलने के लिए यह वास्तव में शानदार योजना होगी।'

अस्पताल से ठीक होकर घर लौटे सौरव गांगुली, कोरोना रिपोर्ट में नहीं हुई ओमिक्रोन की पुष्टि December 30, 2021 at 11:30PM

कोलकाता भारतीय क्रिकेट बोर्ड के मुखिया और पूर्व कप्तान सौरव गांगुली आज अस्पताल से डिस्चार्ज होकर घर लौट चुके हैं। कोरोना पॉजिटिव आने के बाद कोलकाता के वुडलैंड हॉस्पिटल में उन्हें भर्ती किया गया था। 27 दिसंबर की रात तबीयत खराब होने के बाद उनकी कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। फिलहाल वह अपने घर पर भी डॉक्टर्स की निगरानी में ही रहेंगे। ओमिक्रोन की नहीं हुई पुष्टिइसी के साथ एक और अच्छी खबर यह है कि वह नए वेरिएंट ओमिक्रोन की जद में नहीं आए थे। दादा के कोरोना सैंपल को जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजा गया था। रिपोर्ट के आधार पर पता लगा कि उनके सैंपल में ओमिक्रॉन की पुष्टि नहीं हुई है। कोरोना के हल्के लक्षण के बाद उन्हें मोनोक्लोनल एंटी-बॉडी कॉकटेल थेरेपी दी गई थी। लगातार हेल्थ बुलेटिन आता था इस बीच हॉस्पिटल मैनेजमेंट की ओर से लगातार उनके स्वास्थ्य पर अपडेट भी दिया जा रहा था। वह हेमोडायनामिक स्थिर थे। बुखार नहीं था। साथ ही साथ ऑक्सीजन लेवल भी नॉर्मल बना हुआ था। 49 वर्षीय सौरव गांगुली वैक्सीन की दोनों डोज लेने के बावजूद संक्रमित हो गए थे। साल में तीसरी बार हुए थे एडमिट जनवरी 2021 में उन्हें सीने में दर्द के बाद एंजियोप्लास्टि से गुजरना पड़ा था। कुछ दिन अस्पताल में गुजारने के बाद जब वह घर पहुंचे तब भी वह डॉक्टर्स की देखरेख में ही थे। हाल ही में विराट कोहली से विवाद के चलते भी वह सुर्खियों में थे।