Friday, September 10, 2021

श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज गंवाने के बाद साउथ अफ्रीका की टी20 में जीत से शुरुआत September 10, 2021 at 08:19AM

कोलंबो दक्षिण अफ्रीका ने 3 मैचों की सीरीज के पहले टी20 मैच में श्रीलंका (South Africa vs Sri Lanka 1st T20) को 28 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ दक्षिण अफ्रीका ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। कोलंबो में खेले गए इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 163 रन बनाए। जवाब में मेजबान श्रीलंकाई टीम 6 विकेट पर 135 रन ही बना सकी। 33 गेंदों पर 48 रन की पारी खेलने वाले एडेन मार्करम को मैन ऑफ द मैच चुना गया। दक्षिण अफ्रीका के कप्तान केशव महाराज (Keshav Maharaj) ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला लिया। ओपनर रीज हेंड्रिक्स ने 30 गेंदों पर 38 रन की पारी खेली वहीं क्विंटन डी कॉक ने 32 गेंदों पर 36 रन बनाए। डेविड मिलर (David Miller) 15 गेंदों पर 26 रन बनाकर आउट हुए। ड्वेन प्रिटोरियस 6 गेंद पर 10 रन बनाकर नाबाद लौटे। श्रीलंका की ओर से वानिंडू हसारंगा ने सबसे अधिक 2 विकेट निकाले। दुष्मांथा चमीरा, महीश और दासुन शनाका ने एक एक विकेट लिया। 164 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की शुरुआत अच्छी नहीं रही। उसने 34 रन के स्कोर पर अपने दो विकेट गंवा दिए थे। अविष्का फर्नांडो 11 रन बनाकर आउट हुए वहीं भानुका राजपक्षा खाता भी नहीं खोल सके। दिनेश चांदीमल ने 54 गेंदों पर सर्वाधिक 66 रन की पारी खेली। कप्तान शनाका 14 गेंदों पर 16 रन बनाकर आउट हुए। चमिका करुणारत्ने 22 रन बनाकर नाबाद लौटे। दक्षिण अफ्रीका की ओर से पेसर एनरिच नोत्जे, ब्योर्न फोर्टयून, केशव महाराज, तबरेज शम्सी और प्रिटोरियस ने एक एक विकेट लिया।

World T20 से पहले बांग्लादेश ने दिखाया दम, मजबूत न्यूजीलैंड को 3-2 से रौंदा September 10, 2021 at 08:16AM

ढाका आखिरी मुकाबला जीतकर न्यूजीलैंड ने भले ही अपनी इज्जत बचा ली हो, लेकिन पांच टी-20 मैच की सीरीज बांग्लादेश ने 3-2 से अपने नाम की। साथ ही साथ वर्ल्ड टी-20 से पहले बांग्ला टाइगर्स ने दूसरी टीमों को चुनौती भी दे दी। पहले ही सीरीज गंवा चुके न्यूजीलैंड के लिए कप्तान टॉम लाथम ने 37 बॉल में नाबाद 50 रन बनाए, जिसके चलते बांग्लादेश को 27 रन की शिकस्त झेलनी पड़ी। पहले बल्लेबाजी करते हुए कीवी टीम ने 161/5 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश 134-8 रन ही बना पाया। अफिफ हुसैन ने सर्वाधिक 49* रन बनाए। इस मैच में बांग्लादेश ने ऑलराउंडर शाकिब-अल-हसन, पेसर मुस्ताफिजुर रहमान समेत चार खिलाड़ियों को आराम दिया था, जिसका कीवियों ने भरपूर उठाया और जोरदार शुरुआत की। फिन एलेन ने महज 24 गेंद में ताबड़तोड़ 41 रन पीट दिए। छह ओवर में ही टीम का स्कोर 50 रन हो चुका था। शॉरिफुल के एक ही ओवर में रचिन रविंद्र और फिन का विकेट गिरा तो बांग्लादेश वापसी करती नजर आई। मगर अंतिम पांच ओवर्स में हेनरी निकोल्स और कोल मैकॉनी के बूते 54 रन जुड़ गए। फिर न्यूजीलैंड ने बांग्लादेशी टॉप ऑर्डर को भी ध्वस्त कर दिया। बाएं हाथ के स्पिनर एजाज पटेल 21 रन देकर दो विकेट चटकाए। पेसर स्कॉट कुग्लैन ने दो विकेट लेने के लिए महज 23 रन खर्च किए। मालूम हो कि को पहले क्वालीफायर खेलना है, ग्रुप में उसके साथ पापुआ न्यू गिनी, स्कॉलैंड और ओमान जैसी टीम है। टीम की कप्तानी महमुदुल्लाह को सौंपी गई है।

टीम इंडिया की मनमर्जियां: क्या रवि शास्त्री को मिलेगी सजा, लापरवाही की सारी हदें पार September 10, 2021 at 07:45AM

नई दिल्ली लंबे समय तक क्रिकेट कमेंट्री करने वाले हेड कोच रवि शास्त्री के पास किस्से-कहानियों की भरमार है। इन यादों को एक पोटली में बांधकर उन्होंने एक किताब लिखी, उसी की लॉन्चिंग अब भारतीय क्रिकेट पर भारी पड़ रही है। किताब लिखने वाले शास्त्री को क्या पता था कि वह साथ ही साथ इंग्लैंड दौरे के दुखद अंत की स्क्रिप्ट भी तैयार कर रहे हैं। बायो-बबल की उड़ाई धज्जियांदरअसल, लंदन में चौथे टेस्ट से पहले एक फाइव स्टार होटल में प्रोग्राम रखा गया था। ट्रैक सूट पहनकर मैदान पर पसीना बहाने की बजाय भारतीय टीम सज-धजकर पार्टी कर रही थी। लोगों से मिल रही थी। बायो-बबल का उल्लंघन कर रही थी। ब्रिटेन में नियमों में रियायत के कारण किसी ने भी मास्क नहीं पहन रखा था। इसी प्रोग्राम से भारतीय खेमे में कोरोना वायरस की एंट्री होती है, जिसने दुनिया के सामने अब बीसीसीआई की थू-थू करवा दी। बिना परमिशन कैसे हो गया प्रोग्राम?हेड कोच रवि शास्त्री और उनकी पूरी टीम यानी बोलिंग कोच भरत अरुण, फिल्डिंग कोच आर श्रीधर और फिजियो नितिन पटेल एक के बाद एक कोरोना संक्रमित हो गए। इन सभी को टीके की दोनों डोज लग चुकी हैं। बाद में टीम के असिस्टेंट फिजियो योगेश परमार भी पॉजिटिव पाए गए, जिसके बाद ही क्रिकेटर्स ने पांचवां मैच नहीं खेलने का फैसला किया। अब लंदन में आयोजित बुक लॉन्चिंग समारोह पर सवाल उठ रहे हैं। इस प्रोग्राम के लिए बीसीसीआई से लिखित अनुमति नहीं ली थी। पूरे केस में किसकी लापरवाही?बोर्ड के एक सीनियर अधिकारी ने कहा, ‘अध्यक्ष सौरव गांगुली या सचिव जय शाह से अनुमति नहीं ली गई। शायद उन्हें लगा कि ब्रिटेन में स्वास्थ्य सुरक्षा नियमों में ढील है तो अनुमति की जरूरत नहीं है।’ टीम के प्रशासनिक मैनेजर गिरीश डोंगरे का काम इस तरह के समारोहों के लिए तमाम कागजी कार्रवाई पूरी करना और यह सुनिश्चित करना है कि प्रोटोकॉल का पालन किया जाए। क्या हेड कोच शास्त्री को मिलेगा सजा?अधिकारी ने कहा, ‘टी-20 विश्व कप से पहले इस हरकत के लिए शास्त्री या कोहली को सजा मिलने की संभावना नहीं है, उसके बाद शास्त्री जा ही रहे हैं। कोहली कप्तान है तो उसे भी सजा नहीं मिलेगी। डोंगरे से पूछा जा सकता है कि बतौर प्रशासनिक मैनेजर उन्होंने क्या किया। बीसीसीआई चाहता था कि वे खेलें, लेकिन कुछ सीनियर खिलाड़ी इतने डरे हुए थे कि दोनों बोर्ड उनके मानसिक स्वास्थ्य को लेकर चिंतित हो गए। वह 10 दिन और पृथकवास और बबल में रहने से डर गए थे। सभी ने मिलकर उड़ाई नियमों की धज्जियांअब सवाल यह उठता है कि विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के बाद ऋषभ पंत के पॉजिटिव पाए जाने पर बोर्ड सचिव जय शाह ने खिलाड़ियों को भीड़ से दूर रहने के लिए कहा था, क्या उस पर अमल हुआ। अधिकारी ने कहा, ‘ब्रिटेन में नियमों में छूट है, लेकिन इस तरह की भीड़ से बचना चाहिए थे। इन लोगों ने समारोह में भाग लिया और संक्रमण के मामले आने पर डर गए।’

अब IPL की तैयारी... रोहित-बुमराह के दुबई पहुंचने की आ गई डेट, 6 दिन रहेंगे क्वॉरंटीन September 10, 2021 at 06:23AM

दुबई कप्तान रोहित शर्मा सहित मुंबई इंडियंस के सितारे शनिवार को मैनचेस्टर से दुबई के लिए रवाना होंगे। चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स ने भी पांचवां टेस्ट रद्द होने के बाद दोनों देशों के अपने खिलाड़ियों को वाणिज्यिक (व्यावसायिक) विमान से यूएई लाने की कोशिश कर रहे हैं। बीसीसीआई ने इससे पहले एक चार्टर्ड विमान से भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवें टेस्ट में शामिल खिलाड़ियों को 15 सितंबर को इंडियन प्रीमियर लीग के लिए यूएई लाने की योजना बनाई थी। भारतीय दल में कोविड-19 के प्रकोप के कारण हालांकि पांचवां टेस्ट शुक्रवार को रद्द हो गया, जिसके बाद परिस्थितियां बदल गई। रोहित के अलावा मुंबई इंडियंस के जसप्रीत बुमराह और सूर्यकुमार यादव अपने-अपने परिवारों के साथ मैनचेस्टर से दुबई रवाना होंगे। रविंद्र जडेजा, चेतेश्वर पुजारा, शार्दुल ठाकुर, मोईन अली और सैम कर्रन आईपीएल की टीम का हिस्सा है, जिसने 19 सितंबर से शुरू होने वाली लीग (के दूसरे चरण) से पहले ही अपना अभ्यास शुरू कर दिया है। पंजाब टीम से कप्तान लोकेश राहुल, मयंक अग्रवाल, मोहम्मद शमी और डेविड मलान मैनचेस्टर में हैं। आईपीएल से जुड़े एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, 'टेस्ट मैच रद्द होने के बाद से बीसीसीआई किसी चार्टर विमान की व्यवस्था नहीं कर रहा है। इसलिए हर फ्रेंचाइजी अपनी-अपनी यात्रा की व्यवस्था कर रही है। चूंकि वे सभी वाणिज्यिक उड़ान का इस्तेमाल कर रहे है तो उन्हें छह दिनों के कमरे में क्वारंटीन में रहना होगा।' इंग्लैंड दौरे पर भारतीय दल में कोविड-19 के प्रकोप से पहले की योजना के मुताबिक बीसीसीआई के चार्टर्ड विमान से आने वाले खिलाड़ी इंग्लैंड के बायो-बबल से यूएई के बायो बबल (जैव- सुरक्षित ) में शामिल होते। सीएसके के मुख्य कार्यकारी अधिकारी काशी विश्वनाथ ने कहा, 'चार्टर्ड विमान की अब कोई संभावना नहीं है। हम कोशिश कर रहे हैं कि कल व्यावसायिक उड़ान के लिए उनके टिकट हो जाएं। जब वे यहां पहुंचेंगे तो बाकी खिलाड़ियों की तरह छह दिन तक पृथकवास में रहेंगे।' पंजाब किंग्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सतीश मेनन ने कहा, ' इस बात की पूरी संभावना है कि हमारे खिलाड़ी कल मैनचेस्टर से उड़ान भरेंगे।' जूनियर फिजियो योगेश परमार के गुरुवार को कोविड-19 से संक्रमित होने के बाद से भारतीय खिलाड़ी मैनचेस्टर में अपने कमरों में हैं।

ECB का टीम इंडिया पर आरोप:CEO बोले- कई भारतीय खिलाड़ी पहले ही टेस्ट न खेलने का मन बना चुके थे, IPL से बाहर होने का था डर September 10, 2021 at 06:44AM

सहवाग का बचपना तो देखिए... मैनचेस्टर टेस्ट रद्द होने के बाद आई स्कूल की याद September 10, 2021 at 06:38AM

नई दिल्ली भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर में आज से शुरू होने वाला सीरीज का 5वां और आखिरी टेस्ट मैच रद्द कर दिया गया। पांच मैच की सीरीज में भारत 2-1 से आगे था, अगर आखिरी मुकाबला टीम इंडिया जीतती तो ओल्ड ट्रैफर्ड में पहला मैच और इंग्लैंड में तीसरी सीरीज अपने नाम कर लेती। इस टेस्ट के रद्द होने पर भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज विरेंदर सहवाग (Virender Sehwag) ने बचपन के दिनों को याद किया। वीरू ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर लिखा, ' पेंसिल... 5th टेस्ट-------। सहवाग के इस ट्वीट ने स्कूल के दिनों की याद दिला दी जब बच्चे दूसरे बच्चों से बोलते थे कि बोलो पेंसिल। जब सामने वाला बच्चा पेंसिल बोल देता था तो फिर सवाल पूछने वाला बच्चा कहता था- तेरी शादी कैंसिल। सहवाग के इस ट्वीट पर फैंस ने भी जमकर मजे लिए। एक फैन ने लिखा, ' बोलो पेंसिल बेटा, पेसिंल, मैच वाज कैंसिल।' दूसरे यूजर ने लिखा, ' ये वर्ल्ड क्लास क्रिकेटर हैं दूसरे क्लास के बच्चे।' ईसीबी ने कहा- भारत मैच रद्द होने के लिए जिम्मेदार इससे पहले ईसीबी की तरफ से बयान जारी कर कहा गया था कि भारत ने खेलने से इनकार किया है। ऐसे में उनकी टीम को हारा हुआ माना जाएगा। इस बारे में बीसीसीआई (BCCI) की तरफ से आपत्ति जताए जाने के बाद ईसीबी (ECB) ने अपने बयान की भाषा बदल दी। ईसीबी की तरफ से टेस्ट को फोरफीट की बजाय कैंसिल कर दिया। अगले साल जुलाई में होना है इंग्लैंड का दौरा अगर यह एक टेस्ट की सीरीज होगी तो भारत को इंग्लैड (India vs England 5th Test Cancelled) के खिलाफ मौजूदा सीरीज का विजेता माना जाएगा क्योंकि यह अभी 2-1 से आगे है। इसकी हालांकि अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। इस रद्द टेस्ट मैच को अगले साल जुलाई में खेला जा सकता है जब भारत सीमित ओवरों की श्रृंखला के लिए इंग्लैंड का दौरा करेगा।

पहले तलाक फिर वर्ल्ड टी-20 स्क्वॉड से नजरअंदाज, अब IPL की तैयारियों में जुटे धवन September 10, 2021 at 05:57AM

नई दिल्ली टी20 वर्ल्ड कप टीम से दरकिनार किए गए (Shikhar Dhwan) ने आईपीएल 2021 के दूसरे हाफ के लिए दुबई में अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। धवन आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेल रहे हैं। मौजूदा आईपीएल सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बाएं हाथ के बल्लेबाज शिखर ने हाल में श्रीलंका दौरे पर टीम इंडिया की अगुआई की थी लेकिन उन्हें टी20 विश्व कप (ICC T20 World Cup 2021) के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम में जगह नहीं मिली। विश्व कप का आयोजन इस साल यूएई और ओमान में होगा। धवन ने शुक्रवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें वह बल्लेबाजी का अभ्यास करते हुए नजर आ रहे हैं। उन्होंने वीडियो का कैप्शन लिखा, ' सूरमा।' विडियो के बैकग्राउंड में पंजाबी सॉन्ग बज रहा है। धवन के इस वीडियो को देख एक फैन ने कॉमेंट बॉक्स में लिखा, 'हम आपको वर्ल्ड कप में मिस करेंगे।' दूसरे यूजर ने लिखा, ' गब्बर इज बैक।' धवन ने आईपीएल 2021 के पहले हाफ में 8 मैचों में सबसे अधिक 380 रन बनाए थे। इस दौरान उनकी बल्लेबाजी औसत 54 से अधिक की थी। उन्होंने 134 के अधिक के स्ट्राइक रेट से रन बनाए थे। शिखर ने 3 अर्धशतक भी लगाए थे। टी20 विश्व कप के लिए मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज ईशान किशन को भी बतौर ओपनर टीम में चुना गया है। ईशान बतौर विकेटकीपर भी टीम में खेल सकते हैं। ऐसा माना जा रहा था कि धवन को बैकअप ओपनर के तौर पर टीम में शामिल हो सकते हैं लेकिन सेलेक्शन कमिटी ने उन्हें बाहर रखने का फैसला लिया। विश्व कप टीम घोषणा से एक दिन पहले धवन और आयशा हुए अलग टी20 विश्व कप टीम की घोषणा से एक दिन पहले शिखर धवन का पत्नी आयशा मुखर्जी (Ayesha Mukherjee) से तलाक हो गया। आयशा ने इसकी जानकारी इंस्टाग्राम पर दी। दोनों शादी के लगभग 10 साल बाद अलग हुए। शिखर और आयशा का एक बेटा है जिसका नाम जोरावर (Zoravar) है।

मैनचेस्टर टेस्ट रद्द होने का CSK ने उठाया फायदा:कमर्शियल फ्लाइट के जरिए शनिवार को UAE पहुंचेंगे खिलाड़ी, 6 दिनों का होगा आइसोलेशन September 10, 2021 at 05:50AM

गणपति बप्पा मोरया... सहवाग ने दिखाई बाल गणेश की मूर्ति, तेंडुलकर ने शेयर किया पूजा का पूरा वीडियो September 10, 2021 at 04:44AM

नई दिल्ली गणेश चतुर्थी का पावन पर्व आज (10 सितंबर) से शुरू हो गया। देश भर में लोग 'गणति बप्पा' को अपने घर विराजमान कर रहे हैं। कभी क्रिकेट के मैदान पर गेंदबाजों की बखिया उधेड़ने वाले दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंडुलकर और पूर्व विस्फोटक ओपनर विरेंदर सहवाग भला इसमें पीछे क्यों रहते। सचिन का 45 सेंकेड का एक वीडियो सोशल मीडिया पर इस समय काफी वायरल हो रहा है जिसमें वह अपनी 'आयी' की देखरेख में भगवान गणेश के साथ साथ अन्य देवी देवताओं की मूर्ति को माला पहनाते हुए नजर आ रहे हैं। तेंडुलकर (Sachin ) ने वीडियो का कैप्शन लिखा, ' गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर 'आयी' के मार्गदर्शन में भगवान गणेश और अन्य देवी देवताओं को फूल अर्पित कर रहा हूं।' गणपति बप्पा मोरया! हैप्पी गणेश चतुर्थी। दूसरी ओर से सहवाग (Virender Sehwag) भी 'बप्पा' की बाल रूप वाली मूर्ति की पूजा करते नजर आएक। उन्होंने बप्पा के साथ अपनी एक तस्वीर अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर पोस्ट की जिसमें वह बप्पा के सामने बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं। सहवाग ने लिखा, ' विघ्नाहर्ता श्री गणेश सभी के जीवन में ख़ुशियों की नई शुरुआत करें। गणपति बप्पा मोरया।' सोशल मीडिया पर फैंस सचिन और सहवाग की जमकर सराहना कर रहे हैं और वह अपने कॉमेंट दे रहे हैं। गणेश चतुर्थी भगवान गणेश के जन्म का प्रतीक है, जिन्हें ज्ञान, समृद्धि और सौभाग्य के अवतार के रूप में पूजा जाता हैं। भारत में, अपने कामों में आने वाली किसी भी बाधा को दूर करने के लिए भगवान गणेश के नाम का जप करना एक आम बात है। इसी कारण से उन्हें विघ्नहर्ता भी कहा जाता है।

कोरोना नहीं IPL के कारण रद्द हुआ मैच? इंग्लैंड बोर्ड ने टीम इंडिया पर उठाए सवाल September 10, 2021 at 04:20AM

मैनचेस्टर बीते 36 घंटे से क्रिकेट जगत में मचा बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। मैनचेस्टर में आज से शुरू होने वाला आखिरी टेस्ट मैच रद्द कर दिया गया। पांच मैच की श्रृंखला में भारत 2-1 से आगे था, अगर आखिरी मुकाबला जीतता तो ओल्ड ट्रैफर्ड में पहला मैच और अंग्रेजों की सरजमीं पर तीसरी सीरीज जीतता। अब मैनचेस्ट टेस्ट कैसिल होने के बाद इंग्लैंड एंड वेल्स बोर्ड (ECB) के सीईओ टॉम हैरिसन ने भारतीय खिलाड़ियों की नीयत पर ही सवाल उठा दिए हैं। टीम इंडिया का मैदान पर उतरने से इनकारसीईओ टॉम हैरिसन ने कहा कि यह मैच कोरोना वायरस के खौफ के कारण नहीं बल्कि इससे ‘क्या हो सकता है’ की सोच के चलते रद्द करना पड़ा। उन्होंने कहा कि भारतीय खिलाड़ियों को सहज महसूस कराने के लिए, समझाने के लिए हर संभव प्रयास किए गए। मगर असिस्टेंट फिजियो योगेश परमार के कोविड पॉजिटिव होने से घबराए खिलाड़ियों ने मैदान पर उतरने से ही इनकार कर दिया। दिमाग में चल रहा था IPL में न खेल पाने का डर! हैरिसन की माने तो उन्होंने कोरोना वायरस को समझने वाले विशेषज्ञों से भी टीम इंडिया का सेशन करवाया। मगर वह मैच नहीं खेलना का मन बना चुके थे। उनकी असल चिंता यह थी कि अगर मैच के दौरान कोई खिलाड़ी पॉजिटिव आ गया तो उसे इंग्लैंड में क्वारंटीन रहना होगा, जिससे 19 सितंबर से शुरू हो रहे आईपीएल का दूसरे फेज उन्हें मिस करना पड़ता। एक बार जब ड्रेसिंग रूम में टेंशन घुस जाती है तो उसे निकालना बेहद मुश्किल होता है।' हैरिसन ने फैंस के लिए इसे बेहद निराशा भरा दिन बताया। अगले साल होने वाला टेस्ट इस सीरीज का हिस्सा नहीं होगापांचवें मैच के रद्द होने के बाद बीसीसीआई की ओर से जारी बयान में कहा गया कि दोनों बोर्ड किसी और समय मैच को फिर से करने की कोशिश करेंगे। हैरिसन ने कहा कि प्रस्तावित मुकाबला सीरीज के लिए डिसाइडर होने के बजाय एक मैच का टेस्ट का मैच होगा। हैरिसन से स्काई स्पोर्ट्स ने जब पूछा कि क्या यह मुकाबला इस श्रृंखला का निर्णायक टेस्ट होगा तो उन्होंने कहा, ‘ नहीं, मुझे लगता है कि यह एकमात्र टेस्ट मैच होगा, हमें कुछ अन्य विकल्पों की पेशकश की गई है, शायद उन पर विचार करने की जरूरत है।’ अगले साल जुलाई में होना है इंग्लैंड का दौरा अगर यह एक टेस्ट की श्रृंखला होगी तो भारत को इंग्लैड के खिलाफ मौजूदा श्रृंखला का विजेता माना जाएगा क्योंकि यह अभी 2-1 से आगे है। इसकी हालांकि अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। इस रद्द टेस्ट मैच को अगले साल जुलाई में खेला जा सकता है जब भारत सीमित ओवरों की श्रृंखला के लिए इंग्लैंड का दौरा करेगा।

दिनेश कार्तिक का खुलासा:होटल रूम से बाहर नहीं निकले खिलाड़ी, मैच होगा या नहीं इस उलझन में 2.30 बजे तक जागते रहे September 10, 2021 at 03:20AM

PHOTOS में देखिए पैरालिंपियन का स्वागत:मेडल जीत राजस्थान लौटे खिलाड़ियों पर हुई इनामो की बरसात, निकला जुलूस; परिवार से मिल भावुक हुए खिलाड़ी September 10, 2021 at 03:37AM

आईपीएल 2021 पर फिर मंडराने लगा कोरोना का साया, सकते में फ्रैंचाइजी September 10, 2021 at 03:44AM

नई दिल्ली इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) पर फिर कोविड-19 का साया मंडराने लगा है। आईपीएल 2021 के यूएई लेग का आयोजन 19 सितंबर से संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में होना है। इंग्लैंड दौरे पर भारतीय स्क्वॉड में कोरोना के केस आने से आईपीएल फ्रैंचाइजी के माथे पर चिंता का लकीरे खींचने लगी हैं। इस समय आईपीएल की टीमें दुबई और अबु धाबी में अपना बेस बना रखी हैं। भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज में कई खिलाड़ी दोनों टीमों के आईपीएल में खेलने वाले हैं। इनमें से 4 तो आईपीएल टीम के कप्तान भी हैं। आईपीएल फ्रैंचाइजी लगभग 3 सप्ताह से यूएई में अपना डेरा जमाए हुए हैं। टीमों ने बीसीसीआई के कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत अपना कड़ा बायो बल (Bio-Bubble) तैयार किया हुआ है जिसके अंदर खिलाड़ी रह रहे हैं। भारत और इंग्लैंड के अलावा विश्व के अन्य कई खिलाड़ी इस बायो बबल में प्रवेश करने वाले हैं। आईपीएल में कोहली, रोहित, पंत और राहुल को करनी है कप्तानी रॉयल चैंलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) , मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma), दिल्ली कैपिटिल्स के कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) और पंजाब किंग्स के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) इंग्लैंड में मेजबान टीम के खिलाफ टेस्ट सीरीज का का हिस्सा हैं। इनको मिलाकर कुल 20 खिलाड़ी आईपीएल में अलग अलग फ्रैंचाइजी से जुड़ने वाले हैं। यूके से चाटर्ड विमान के तहत दुबई आएंगे खिलाड़ी ये सभी खिलाड़ी टेस्ट सीरीज के बाद यूएई में आईपीएल के लिए अपनी फ्रैंचाइजी टीमों से जुड़ने वाले थे। तय समय के मुताबिक 5वां टेस्ट 14 सितंबर को खत्म होता। लेकिन अब वह अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया गया है। इन खिलाड़ियों को एक बबल से दूसरे बायो बबल में आना था। सभी को चार्टर्ड विमान के तहत इंग्लैंड से दुबई लाया जाएगा। ऐसे में खराब हो जाएगा बायो बबल बीसीसीआई के अपने आईपीएल से संबंधित कोविड प्रोटोकॉल का सुझाव है कि यूके से आने वालों को कड़े बायो बबल का हिस्सा होना होगा। इसके बाद वह फ्रैंचाइजी के बबल में शामिल होंगे। आईपीएल फ्रैंचाइजी को अब इस बात का डर सता रहा है कि यदि इंग्लैंड से आए कोई खिलाड़ी कोरोना संक्रमित होगा तो इससे उनका पूरा बबल खराब हो जाएगा। पहला हाफ कोविड की वजह से स्थगित किया गया था इससे पहले भारत में आयोजित आईपीएल 2021 के पहले हाफ में खिलाड़ियों के कोरोना की चपेट में आने के बाद इस टी20 लीग को आनन फानन में अनिश्चितकाल तक के लिए सस्पेंड कर दिया गया था। पहले पहले में 29 मैच खेले गए थे। इसके बाद 4 मई को बीसीसीआई ने कड़े बायो बबल में कोरोना की सेंधमारी के बाद 4 मई को इस लीग को स्थगित कर दिया था। टीम इंडिया के सहायक फिजियो योगेश परमान भी कोरोना की चपेट में भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री और गेंदबाजी कोच भरत अरुण के बाद सहायक के कोविड-19 के लिए पॉजिटिव पाए जाने के बाद खिलाड़ियों पर खतरा मंडरा रहा था। हालांकि, खिलाड़ियों का परीक्षण नेगेटिव आया था लेकिन खिलाड़ियों के आगे परीक्षण पॉजिटिव आने की दशा में 10 दिन तक यूएई में क्वारंटीन पर रहने का जोखिम नहीं उठाना चाहता था। खिलाड़ियों ने मैदान पर उतरने को लेकर चिंता जताई थी योगेश परमार के गुरुवार को हुए टेस्ट में कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद बीसीसीआई और ईसीबी में गहन चर्चा हुई थी। यह भी पता चला है कि पिछले दो दिनों में बीसीसीआई और टीम प्रबंधन के बीच हुई बातचीत में भारत के एक से अधिक खिलाड़ियों ने मैदान में उतरने को लेकर चिंता जताई थी।

जयपुर पहुंचे पैरालिंपियन खिलाड़ियों का स्वागत:एयरपोर्ट पर खेल मंत्री अशोक चांदना रिसीव करने पहुंचे, चारों खिलाड़ियों के खाते में 10 करोड़ रुपए, शहर में प्लॉट, नौकरी और गांव में 25 बीघा जमीन मिलेगी September 09, 2021 at 10:53PM

18 साल की लड़की ने किया कमाल, जीते कोई भी यूएस ओपन को मिलेगी नई चैंपियन September 10, 2021 at 02:06AM

न्यूयॉर्कसाल के आखिरी ग्रैंड स्लैम यूएस ओपन के महिला सिंगल्स फाइनल में दो युवा खिलाड़ी पहुंची हैं। ऐसे में नया ग्रैंडस्लैम चैंपियन मिलना तय है। ब्रिटेन की 18 वर्षीय एम्मा रादुकानू ने यूनान की 17वीं वरीयता प्राप्त मारिया सकारी को 6-1, 6-4 से पराजित कर वर्ष के चौथे और अंतिम ग्रैंड स्लैम यूएस ओपन के फाइनल में जगह बना ली है। रादुकानू पहली किसी ग्रैंडस्लैम के फाइनल में पहुंची हैं।

खिताबी मुकाबले में शनिवार को एम्मा का सामना कनाडा की 19 वर्षीय लीलह फर्नांडीज से होगा। लीलह ने चमत्कारिक प्रदर्शन जारी रखते हुए अपने 19वें जन्मदिन के कुछ दिन बाद ही यूएस ओपन टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश किया। कनाडा की गैरवरीयता प्राप्त फर्नाडीज ने सेमीफाइनल में दूसरी वरीयता प्राप्त आर्यना सबालेंका को एक रोचक मुकाबले में 7-6 (3), 4-6, 6-4 से हराया।


US Open : 18 साल की लड़की ने किया कमाल, जीते कोई भी यूएस ओपन को मिलेगी नई चैंपियन

न्यूयॉर्क

साल के आखिरी ग्रैंड स्लैम यूएस ओपन के महिला सिंगल्स फाइनल में दो युवा खिलाड़ी पहुंची हैं। ऐसे में नया ग्रैंडस्लैम चैंपियन मिलना तय है। ब्रिटेन की 18 वर्षीय एम्मा रादुकानू ने यूनान की 17वीं वरीयता प्राप्त मारिया सकारी को 6-1, 6-4 से पराजित कर वर्ष के चौथे और अंतिम ग्रैंड स्लैम यूएस ओपन के फाइनल में जगह बना ली है। रादुकानू पहली किसी ग्रैंडस्लैम के फाइनल में पहुंची हैं।



रादुकानू बिना कोई सेट गंवाए फाइनल में पहुंचीं हैं
रादुकानू बिना कोई सेट गंवाए फाइनल में पहुंचीं हैं

रादुकानू यूएस ओपन में अब तक कोई भी सेट नहीं हारी हैं। उन्होंने अपने सभी 18 सेट जीते हैं जिनमें क्वॉलिफाईंग दौर के 3 और मेन ड्रॉ के 6 मैच शामिल है। 1999 के बाद यह पहला मौका है जब यूएस ओपन के फाइनल में दो युवा महिलाएं आमने सामने होंगी। साल 1999 में 17 साल की सेरेना विलियम्स और 18 साल की मार्टिना हिंगिस खिताबी मुकाबले में भिड़ी थीं।



रादुकानू और फर्नांडीज में कई समानताएं
रादुकानू और फर्नांडीज में कई समानताएं

रादुकानू और फर्नांडीज में कई समानताएं हैं। वे तेज और चपल हैं। वे मुश्किल शॉट को भी आसानी से दूसरे पार पहुंचाने में निपुण हैं। वे अपनी अधिक मशहूर और अनुभवी प्रतिद्वंद्वियों की परवाह नहीं करती हैं। दोनों किशोरी हैं। यूएस ओपन में गैरवरीयता प्राप्त हैं। यूएस ओपन में दर्शकों का उन्हें अपार समर्थन मिल रहा है और वे पहली बार किसी ग्रैंडस्लैम के फाइनल में पहुंची हैं।



​'मुख्य ड्रॉ में पहुंचने की उम्मीद नहीं थी'
​'मुख्य ड्रॉ में पहुंचने की उम्मीद नहीं थी'

एम्मा रादुकानू को तो मुख्य ड्रॉ में पहुंचने की भी उम्मीद नहीं थी और उन्होंने अपने लिए विमान का टिकट भी खरीद रखा था ताकि उन्हें क्वालीफाईंग के बाद न्यूयॉर्क में न रुकना पड़े, लेकिन अब वह फाइनल में हैं जिस पर उन्हें विश्वास नहीं हो रहा है। जीत के बाद एम्मा ने कहा, ' मैंने एक समय में एक मैच पर ध्यान केंद्रित किया और अब तीन सप्ताह बाद मैं फाइनल में हूं। मुझे इस पर विश्वास नहीं हो रहा है।'



62 साल बाद एम्मा ने किया ये कारनामा
62 साल बाद एम्मा ने किया ये कारनामा

18 वर्षीय रादुकानू 62 साल में ब्रिटेन की ओर से खिताबी मुकाबले में पहुंचने वाली सबसे युवा खिलाड़ी भी बन गई हैं। इससे पहले 1959 में ब्रिटेन की ओर से क्रिस्टीन ट्रूमैन ने फ्रेंच ओपन के फाइनल में जगह बनाई थी। उस समय उनकी उम्र 18 साल थी।



44 साल बाद ब्रिटेन की कोई महिला फाइनल में पहुंची है
44 साल बाद ब्रिटेन की कोई महिला फाइनल में पहुंची है

रादुकानू 44 साल बाद ग्रैंड स्लैम के फाइनल में पहुंचने वाली पहली ब्रिटिश महिला हैं। इससे पहले यह उपलब्धि 1977 में विम्बलडन में वर्जिनिया वेड ने हासिल की थी। रादुकानू के करियर का यह दूसरा ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट और चौथा टूर लेवल इवेंट है।



फाइनल में पहुंचने वाली पहली क्वॉलीफायर हैं एम्मा
फाइनल में पहुंचने वाली पहली क्वॉलीफायर हैं एम्मा

एम्मा रादुकानू ग्रैंड स्लैम के महिला सिंगल्स के फाइनल में पहुंचने वाली पहली क्वॉलिफायर खिलाड़ी बन गई हैं। ओपन एरा (1968 के बाद) में यह ओवरऑल 8वां मौका है जब ग्रैंड स्लैम के फाइनल में दो किशोरी आमने सामने होंगी।



माइकल वॉन ने उड़ाया इंग्लैंड का मजाक:पूर्व कप्तान ने कहा- ECB ने भी साउथ अफ्रीका का दौरा कैंसिल कर CSA को किया था निराश, पीटरसन बोले- उंगली उठाना सही नहीं September 10, 2021 at 01:36AM

आयरलैंड बनाम जिम्बाब्वे, दूसरा वनडे @ यहां देखें मैच का लाइव स्कोरकार्ड September 10, 2021 at 01:27AM

जिम्बाब्वे ने आयरलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला लिया है।

कोराेना से 2 सालों में 21 दौरे रद्द:इंग्लैंड रद्द कर चुका है साउथ अफ्रीका टूर; ऑस्ट्रेलिया ने भी अफ्रीका का टूर कैंसिल कर गंवाया था WTCफाइनल का मौका September 10, 2021 at 12:33AM

इंडियन कैंप की दो गलतियां:पहली- सीरीज से पहले बिना मास्क पहने यूरो कप देखने गए पंत, सीरीज के बीच में शास्त्री ने भी ऐसी गलती दोहराई September 10, 2021 at 12:49AM

इंग्लैंड ने मैदान के बाहर खूब खेला रद्द मैच जीतने का 'खेल', जानिए हुआ क्या-क्या September 09, 2021 at 10:43PM

नई दिल्ली भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का आज खेला जाने वाला पांचवा और अंतिम टेस्ट मैच रद्द हो गया है। मैच भले ही रद्द हो गया हो लेकिन इससे पहले इंग्लैंड ने मैदान के बार खूब खेल किया। पांचवें टेस्ट मैच के लिए भले ही दोनों देशों की टीम मैदान पर नहीं उतरीं लेकिन मैच से पहले इसको लेकर मैदान के बाहर बहुत दांव-पेच चले। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने कहा कि भारतीय खिलाड़ियों के नहीं खेलने की वजह से यह टेस्ट मैच रद्द हो गया है। ऐसे में भारत को हारा माना जाएगा। अब सीरीज 2-2 से बराबर मानी जाएगी। हालांकि, बाद में ईसीबी ने अपना बयान बदल दिया। ईसीबी ने कहा- भारत मैच रद्द होने के लिए जिम्मेदारइससे पहले ईसीबी की तरफ से बयान जारी कर कहा गया था कि भारत ने खेलने से इनकार किया है। ऐसे में उनकी टीम को हारा हुआ माना जाएगा। इस बारे में बीसीसीआई की तरफ से आपत्ति जताए जाने के बाद ईसीबी ने अपने बयान की भाषा बदल दी। ईसीबी की तरफ से टेस्ट को फोरफीट की बजाय कैंसल कर दिया। भारतीय खेमे में मच गई हलचलईसीबी के इस बयान के बाद भारतीय खेमे में हलचल मच गई। इसके बाद बीसीआईआई का दबाव, विरोध या बातचीत जो भी रहा, उसका असर देखने को मिला। इंग्लैड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड की तरफ से संशोधित बयान आया। इसके बाद यह तय हो गया कि भारत को अंतिम टेस्ट मैच में हारा नहीं माना जाएगा। किसी को नहीं पता था, क्‍या हुआ हैभारत-इंग्लैंड पांचवें टेस्ट मैच पर ड्रामा कई घंटों तक चलता रहा। इंग्लैंड ने आधिकारिक बयान जारी कर मैच स्थगित होने और सीरीज 2-2 से बराबर होने की बात कही। फिर बयान में संशोधन कर भारत को सीरीज में 2-1 से आगे बताया। असली हालात को लेकर ब्रॉडकास्‍टर्स को भी कोई जानकारी नहीं थी। नासिर हुसैन ने मैदान से कहा कि बेहद ऊहापोह की स्थिति है। BCCI ने बयान जारी किया, तब कम हुई कन्‍फ्यूजनस्थिति थोड़ी साफ तब हुई जब BCCI ने बयान जारी किया। बोर्ड ने कहा कि कई राउंड्स की बातचीत के बाद यह फैसला किया गया। BCCI ने ECB को मैच रीशेड्यूल करने का प्रस्‍ताव दिया है। BCCI ने कहा कि प्‍लेयर्स की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं होगा। BCCI ने मैच कैंसिल होने पर फैन्‍स से माफी भी मांगी है। भारत के पास 2-1 से रहेगी बढ़तइस बीच न्यूज एजेंसी पीटीआई ने बीसीसीआई के सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि भारत के पास इस सीरिज में 2-1 की बढ़त रहेगी। सीरीज का पांचवा और आखिरी टेस्ट मैच बाद में खेला जाएगा।

BCCI ने फैंस से मांगी माफी, बोला- खिलाड़ियों की सुरक्षा सर्वोपरि, मैच होगा रीशेड्यूल September 09, 2021 at 11:51PM

नई दिल्लीभारत और इंग्लैंड के बीच रद्द हुए 5वें टेस्ट को लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड का ऑफिशल बयान आ गया है। बोर्ड ने फैंस से मांफी मांगते हुए इस मैच को रीशेड्यूल कराने की बात कही है। यानी सीरीज में भारत की 2-1 से बढ़त बरकरार रहेगी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने अपने बयान में कहा- भारत ने इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के साथ संयुक्त रूप से भारत के इंग्लैंड दौरे 2021 में मैनचेस्टर में होने वाले 5वें टेस्ट मैच को रद्द करने का फैसला किया है। बोर्ड ने आगे कहा- बीसीसीआई और ईसीबी ने टेस्ट मैच खेलने का तरीका खोजने के लिए कई दौर की चर्चा की। हालांकि, भारतीय टीम के दल में कोविड -19 के प्रकोप ने ओल्ड ट्रैफर्ड टेस्ट मैच को रद्द करने के निर्णय को मजबूर कर दिया। बीसीसीआई और ईसीबी के बीच मजबूत संबंधों के बदले बीसीसीआई ने ईसीबी को रद्द किए गए टेस्ट मैच के पुनर्निर्धारण की पेशकश की है। दोनों बोर्ड इस टेस्ट मैच को फिर से शेड्यूल करने के लिए एक विंडो खोजने की दिशा में काम करेंगे। बोर्ड ने कहा- बीसीसीआई ने हमेशा कहा है कि खिलाड़ियों की सुरक्षा और भलाई सर्वोपरि है और उस पहलू पर कोई शामिल नहीं होगा। बीसीसीआई ईसीबी को इस कठिन समय में सहयोग और समझ के लिए धन्यवाद देना चाहता है। एक रोमांचक सीरीज को पूरा नहीं कर पाने के लिए हम प्रशंसकों से माफी मांगना चाहते हैं। उल्लेखनीय है कि मुख्य कोच रवि शास्त्री और गेंदबाजी कोच भरत अरुण के बाद सहायक फिजियो योगेश परमार के कोविड-19 के लिये पॉजिटिव पाये जाने के बाद खिलाड़ियों पर खतरा मंडरा रहा था। हालांकि, खिलाड़ियों का परीक्षण नेगेटिव आया था लेकिन खिलाड़ियों के आगे परीक्षण पॉजिटिव आने की दशा में 10 दिन तक यूएई में क्वारंटीन पर रहने का जोखिम नहीं उठाना चाहता था। भारत के सहायक फिजियो योगेश परमार के गुरुवार को हुए टेस्ट में कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद बीसीसीआई और ईसीबी में गहन चर्चा हुई थी। यह भी पता चला है कि पिछले दो दिनों में बीसीसीआई और टीम प्रबंधन के बीच हुई बातचीत में भारत के एक से अधिक खिलाड़ियों ने मैदान में उतरने को लेकर चिंता जताई थी। भारत ने लंदन के द ओवल में हुए चौथा टेस्ट मैच 157 रनों से जीतने के साथ ही 2-1 से सीरीज में बढ़त हासिल की थी।

भारत-इंग्लैंड सीरीज का क्या होगा:सीरीज में 2-1 से आगे चल रहे भारत ने इंग्लैंड को मैच री-शेड्यूल का ऑफर दिया; 2022 के इंग्लैंड दौरे पर हो सकता है पांचवां टेस्ट September 09, 2021 at 10:58PM

भास्कर एक्सप्लेनर:भारत-इंग्लैंड के बीच 5वां टेस्ट कैंसिल; ECB के एक बयान के बाद ये तय नहीं कि भारत 2-1 से जीता या 2-2 रहा नतीजा, जानें आगे क्या होगा September 09, 2021 at 11:33PM