Sunday, March 29, 2020

कोविड-19 से जंग में मदद को बढ़ाए विराट कोहली ने हाथ, पीएम-केयर्स फंड में करेंगे मदद March 29, 2020 at 07:52PM

नई दिल्ली भारतीय क्रिेकेट टीम के कप्तान ने भी कोविड-19 से जंग में अपना योगदान देने का फैसला किया है। कोहली ने सोमवार को ट्वीट कर कहा कि वह और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा पीएम-केयर्स और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री राहत कोष में मदद करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश से पीएम-केयर्स फंड में मदद करने की अपील की थी जिसके बाद खेल जगत से जुड़े कई लोगों ने इसमें अपना योगदान दिया है। कोविड-19 से जंग में खेल जगत भी अपनी भूमिका निभा रहा है। सचिन तेंडुलकर ने 50 लाख, सुरेश रैना ने 52 लाख, पीवी सिंधु ने 10 लाख रुपये देने का फैसला किया। विराट ने टि्वटर पर लिखा, 'अनुष्का और मैं पीएम-केयर्स फंड और मुख्यमंत्री राहत कोष (महाराष्ट्र) में मदद करने की शपथ लेते हैं। इतने लोगों की परेशानी देखकर हमारा दिल दुखता है और हमें उम्मीद है कि हमारे सहयोग से शायद उनके दर्द कुछ हद तक कम करने में मदद मिले।'

आईपीएल पर अभी कोई फैसला नहीं, हालात पर है नजर: BCCI सूत्र March 29, 2020 at 07:32PM

मुंबई भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सूत्रों ने सोमवार को कहा कि इस साल की इंडियन प्रीमियर लीग को लेकर अभी तक कोई फैसला नहीं किया गया है। देश में कोविड-19 वैश्विक महामारी के कारण 21 दिनों का लॉकडाउन है और ऐसे में इस लीग के आयोजन को लेकर संशय बरकरार है। बोर्ड के सूत्र ने कहा कि फिलहाल हालात पर नजर बरकरार है और वे हालात का जायजा ले रहे हैं। बीसीसीआई के सूत्र ने बताया, ' को लेकर अभी कोई फैसला नहीं किया गया है। हम हालात पर करीबी नजर बनाए हुए हैं। और हम उसी के हिसाब से कोई फैसला लेंगे।' इस पहले, बीसीसीआई ने आईपीएल के इस सीजन को 15 अप्रैल तक के लिए स्थगित कर दिया था। पहले इस लीग के इस सीजन की शुरुआत 29 मार्च को होनी थी। ऐसा कोविड-19 महामारी के प्रभाव के चलते किया गया था।

धोनी का लक्ष्य क्रिकेट से 30 लाख रुपए कमाना और रांची में शांति से रहने का था: वसीम जाफर March 29, 2020 at 07:03PM

खेल डेस्क. भारतीय घरेलू क्रिकेट के सबसे सफल खिलाड़ी वसीम जाफर ने पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को लेकर एक खुलासा किया है। उन्होने सोशल मीडिया पर लाइव चैट के दौरान कहा
कि धोनी ने अपने लक्ष्य से हजार गुना ज्यादा कमाई की है। जाफर ने एक फैन के सवाल पर कहा, ‘‘धोनी करियर के शुरुआती एक दो साल मेरे साथ ही रहे थे। उन्होंने मुझसे कहा था कि वे क्रिकेट खेलकर 30 लाख रुपए कमाना चाहते हैं। इसके बाद वे अपने शहर रांची में आराम से रह सकते हैं।’’

जाफर के इस खुलासे के बाद फैन्स के बीच अब यह बहस शुरू गई है कि भगवान ने जब उन्हें लक्ष्य से हजार गुना ज्यादा दिया, तो वे कोरोनावायरस जैसे संकट के समय में कहां छिपे हैं। दरअसल, महामारी से पूरी दुनिया जूझ रही है। भारत में भी यही हाल है। यहां सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली, अजिंक्य रहाणे और गौतम गंभीर समेत कई खिलाड़ियों ने दान दिया है। वहीं, धोनी और विराट कोहली अब तक सामने नहीं आए हैं। कोहली सिर्फ संदेश दे रहे हैं, जबकि धोनी ने पुणे की एक संस्था को सिर्फ 1 लाख रुपए दान दिए। हालांकि, धोनी की पत्नी साक्षी ने इसे अफवाह बताया।

धोनी की कप्तानी में भारत ने वनडे और टी-20 वर्ल्ड कप जीता
धोनी भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं। उन्होंने पिछला मैच जुलाई में वनडे वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल खेला था। उन्होंने टीम के लिए 90 टेस्ट, 350 वनडे और 98 टी-20 खेले हैं। धोनी की कप्तानी में ही भारतीय टीम ने 2007 टी-20 और 2011 वनडे वर्ल्ड कप जीता था।

जाफर घरेलू क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी
वहीं, जाफर रणजी ट्रॉफी, ईरानी ट्रॉफी और दलीप ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने रणजी में 12038, ईरानी ट्रॉफी में 1294 और दलीप ट्रॉफी में 2545 रन बनाए हैं। वे सबसे ज्यादा 156 रणजी मैच खेलने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने मुंबई को दो बार रणजी चैंपियन बनाया। वे दो बार रणजी टाइटल जीतने वाली विदर्भ टीम के सदस्य थे। वे रणजी में 12 हजार से ज्यादा रन बनाने वाले इकलौते खिलाड़ी हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
महेंद्र सिंह धोनी और वसीम जाफर (दाएंं) क्रिकेट करियर की शुरुआत में साथ रहते थे। -फाइल फोटो

4 बार ब्रिटिश ओपन विजेता रहे पाकिस्तान के स्क्वैश खिलाड़ी आजम की लंदन में मौत, चीन की महिला आइस हॉकी टीम की 2 प्लेयर संक्रमित March 29, 2020 at 06:28PM

खेल डेस्क. पाकिस्तान के पूर्व स्क्वैश खिलाड़ी आजम खान की कोरोनावायरस (कोविड 19) से शनिवार को लंदन में मौत हो गई। वे 95 साल के थे। आजम के निधन की पुष्टि उनके परिवार ने रविवार को की। खेल जगत में कोरोना से यह पहली मौत है। आजम ने 1959 से 1962 के बीच लगातार 4 बार ब्रिटिश ओपन खिताब जीता था। वहीं, चीन की महिला आइस हॉकी टीम की 2 खिलाड़ी भी कोरोना से संक्रमित पाई गई हैं। हाल ही में यह आइस टीम अमेरिका से लौटी थी।

चीन के वुहान शहर से फैले कोरोना के कारण दुनियाभर के 195 देशों में सोमवार सुबह तक 33 हजार 509 लोगों की मौत हो चुकी है। 7 लाख से ज्यादा संक्रमित हैं। यूरोप में इटली और फ्रांस सबसे ज्यादा प्रभावित हैं। रविवार को इटली में 756 और स्पेन में 821 लोगों की मौत हुई है। वहीं, भारत में संक्रमितों की संख्या 1142 हो गई है। 31 लोगों की मौत हो चुकी है।

आजम ने 14 साल के बेटे की मौत के बाद खेलना छोड़ दिया था
आजम को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ स्क्वैश खिलाड़ियों में गिना जाता था। वे महान खिलाड़ी रहे हाशिम खान के छोटे भाई हैं। आजम ने 1962 में चोट और अपने 14 साल के बेटे की मौत के कारण खेलना छोड़ दिया था। हालांकि दो साल बाद चोट से उबरने के बाद उन्होंने कहा था कि वे बेटे की मौत के गम से नहीं उबर नहीं सके। पेशावर के गांव नवाकिले में जन्मे आजम 1956 में यूके में बस गए थे। आजम ने उन्होंने 1962 में पहली बार सबसे अहम हार्डबॉल टूर्नामेंट यूएस ओपन भी जीता था।

महिला आइस टीम के सभी खिलाड़ी क्वारैंटाइन
चीन आइस हॉकी संघ ने बताया कि महिला टीम मार्च में पोलैंड में होने वाली वर्ल्ड चैम्पियनशिप की तैयारियों के लिए अमेरिका में ट्रेनिंग कर रही थी। हालांकि, यह चैम्पियनशिप कोरोनावायरस के कारण रद्द कर दी गई है। अमेरिका से 13 मार्च को वापस लौटे सभी खिलाड़ियों का तापमान मापा गया था, लेकिन उस समय किसी को भी बुखार नहीं था। इसके बाद इन्हें 14 दिनों के लिए क्वारैंटाइन में रखा गया, जहां दो खिलाड़ियों में कोरोना पॉजिटिव पाया गया। टीम की अन्य खिलाड़ी क्वारैंटाइन में हैं।

तुर्की के पूर्व गोलकीपर कोरोना पॉजिटिव

तुर्की के पूर्व गोलकीपर रुस्तु रेस्बेर का कोरोना टेस्ट भी पॉजिटिव पाया गया। उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। यह जानकारी रुस्तु की पत्नी ने दी है। उन्होंने बताया कि कोरोना के संक्रमण ने काफी तेजी से हमला किया था। रुस्तु की हालत देखकर चौंक गई थी। हालांकि, पूर्व गोलकीपर की पत्नी और दो बच्चों का टेस्ट निगेटिव आया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पाकिस्तानी खिलाड़ी आजम खान ने 1962 में 14 साल के बेटे की मौत के बाद स्क्वैश छोड़ दिया था। -फाइल

जब भारत ने पाक को मोहाली में किया था बेहाल March 29, 2020 at 05:30PM

नई दिल्ली मुकाबला जब भारत-पाकिस्तान का हो तो रोमांच की कोई सीमा नहीं होती। और जब यही मुकाबला वर्ल्ड कप सेमीफाइनल हो तो बात ही क्या है। भारत-पाक मैच से पहले खिलाड़ियों पर कितना दबाव होता है इसे के उस बयान से समझा जा सकता है जो उन्होंने 2003 वर्ल्ड कप के बारे में कहा था। सचिन ने कहा था कि वह इस मैच से पहले 12 दिन सोए नहीं थे। हालांकि 2011 में यह अर्सा थोड़ा कम हो गया था। भारत ने हफ्तेभर पहले ही ऑस्ट्रेलिया को क्वॉर्टर फाइनल में हराया था और उसके बाद मोहाली में हुआ था टाइटंस ऑफ ऑल मैच। मुकाबले को लेकर उत्साह चरम पर था। सचिन तेंडुलकर को लेकर को लेकर काफी उम्मीदें वाबस्ता थीं। सचिन के नाम तब थे 99 अंतरराष्ट्रीय शतक। लोगों को आस थी कि यहां सचिन अपना 100वां शतक पूरा करेंगे। सचिन की कोशिशों और लोगों की उम्मीद को पूरा करने में पाकिस्तान ने कोई कसर बाकी नहीं रखी। उन्होंने मास्टर ब्लास्टर के एक नहीं बल्कि चार-चार कैच छोड़े। खैर, सचिन का 100वां सैकड़ा इस मैच में पूरा नहीं हो पाया। वह 85 रन बनाकर आउट हुए। भारतीय टीम ने बनाए 260 रन। यह लक्ष्य कोई मुश्किल नहीं था। और कामरान अकमल व मोहम्मद हफीज ने पाकिस्तानी टीम को अच्छी शुरुआत भी दी। दोनों ने 9 ओवर में 44 रन जोड़े। लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने दबाव बनाए रखा। हालांकि भारतीय गेंदबाजी को कमजोर लिंक समझा जा रहा था कि जरूरत के वक्त उन्होंने दमदार खेल दिखाया। पाकिस्तान के साथ मुश्किल यह थी कि एक ओर वह लगातार विकेट खो रहा था तो दूसरी ओर उसके अनुभवी बल्लेबाज मिसबाह उल हक रनों की रफ्तार बढ़ा नहीं पा रहे थे। पाकिस्तान को हर ओवर में करीब 10 रन चाहिए थे और मिसबाह गेंद को रोकने भर में लगे थे। मैच के बाद पाकिस्तानी कप्तान शाहिद अफरीदी की नन्ही बेटी ने कहा भी, 'जब रन ज्यादा थे और बॉल कम थी तब मिसबाह उल हक को होश आया कि हमें रन बनाने हैं, मैच जीतना है।' जी, मिसबाह को होश देर से आया। तब तक वाकई देर हो गई थी। मिसबाह ने एक्सलरेट करने में बहुत देर कर दी। भारत ने मुकाबला 29 रन से जीता। और कायम रखा वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ अपना जीत का रेकॉर्ड।

ओलिंपिक अगले साल में 23 जुलाई से शुरू हो सकता है, मैराथन और रेस वाक फिर टोक्यो में हो सकती है March 29, 2020 at 04:44PM

खेल डेस्क. टोक्यो ओलिंपिक अगले साल 23 जुलाई से शुरू हो सकता है। इस साल 24 जुलाई से शुरू होने वाले गेम्स को कोरोनावायरस के कारण एक साल के लिए स्थगित कर दिया गया है। आयोजन समिति के अध्यक्ष योशिरो मोरी ने गेम्स को बसंत के मौसम में कराने से इंकार कर दिया है। उन्होंने कहा कि मैं अगले हफ्ते के अंत तक कुछ कह सकूंगा। हालांकि उन्होंने गेम्स की तारीख को पहले की तरह बरकरार रखने का इशारा किया। ऐसे में ओलिंपिक गेम्स 24 जुलाई से 9 अगस्त तक हो सकते हैं। इंटरनेशनल ओलिंपिक कमेटी सभी पक्षों से बातचीत कर रही है। उम्मीद है कि अगले तीन हफ्ते में नई तारीख घोषित कर दी जाएगी।

मैराथन और रेस वाक फिर टोक्यो में हो सकती है
मैराथन और रेस वॉक के इवेंट टोक्यो में हो सकते हैं। यहां के लोग चाहते हैं कि इवेंट यहीं हों। पिछले साल ओलिंपिक कमेटी ने एथलीट को गर्मी से बचाने के लिए इवेंट को सापोरो में कराने का फैसला किया था। गेम्स पर अब तक जापान ने 74 हजार करोड़ रुपए खर्च किए जा चुके हैं। आयोजन टलने से 20 हजार करोड़ अतिरिक्त खर्च होंगे। ओलिंपिक में 11000 से अधिक खिलाड़ियों के उतरने की संभावना है।

2020 के लिए क्वालिफाई खिलाड़ियों की जगह 2021 में भी पक्की
अब तक 57 फीसदी खिलाड़ियों ने ओलिंपिक के लिए क्वालीफाई कर लिया है। इस बीच इंटरनेशनल ओलिंपिक कमेटी (आईओसी) ने कहा है कि जिन खिलाड़ियों ने 2020 ओलिंपिक के लिए क्वालिफाई कर लिया है, उनकी जगह 2021 ओलिंपिक में भी पक्की है। आईओसी और 32 वर्ल्ड फेडरेशन के बीच गुरुवार को टेली कॉन्फ्रेंस से हुई बैठक में यह फैसला लिया गया। बैठक में शामिल एक अधिकारी ने कहा, ‘आईओसी अध्यक्ष थॉमस बाक ने सबसे पहले ओलिंपिक टलने के कारणों के बारे में बताया। इसके बाद उन्होंने कहा कि जो खिलाड़ी क्वालिफाई कर चुके हैं, वे 2021 ओलिंपिक में भी उतर सकेंगे।’



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
2020 ओलिंपिक के लिए क्वालिफाई कर चुके खिलाड़ियों की जगह 2021 में भी पक्की है।

15 साल की शूटर को मंत्री ने कहा, 'असली चैंपियन' March 29, 2020 at 04:36PM

नई दिल्ली देश मुश्किल घड़ी में है और ऐसे में अगर आप कुछ करना चाहते हैं तो उम्र मायने नहीं रखती। ऐसा ही कुछ 15 साल की निशानेबाज इशा सिंह ने किया है। इशा ने कोविड-19 से लड़ने के लिए पीए-केयर्स फंड में दान किया है। केंद्रीय खेल और युवा मामलों के मंत्री ने रविवार को इस किशोर निशानेबाज की खूब तारीफ की। इशा ने फंड मे 30 हजार रुपये दिए। रिजीजू ने ट्वीट किया, प्यारी @singhesha10, आप सिर्फ 15 साल की हैं लेकिन आपने दिखा दिया कि आप असली चैंपियन हैं! आपने #PMCARES फंड में मदद करने का खूबसूरत काम किया है। इससे पहले क्रिकेटर सुरेश रैना ने पीएम केयर्स फंड में 31 लाख और उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री फंड में 21 लाख रुपये कोविड-21 वायरस से लड़ने के लिए दिए थे। शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस आपात स्थिति से उबरने के लिए पीएम-केयर्स फंड बनाने की घोषणा की थी और लोगों से इसमें मदद करने की अपील की थी। शुक्रवार को क्रिकेटर सचिन तेंडुलकर ने 25-25 लाख रुपये प्रधानमंत्री राहत कोष और महाराष्ट्र मुख्यमंत्री राहत कोष में देने का फैसला किया था। शटलर पीवी सिंधु, पहलवान बजरंग पूनिया, धावक हीमा दास जैसे कई खिलाड़ियों ने इस मुश्किल की घड़ी में हाथ आगे बढ़ाया है।

जून तक यूईएफए चैम्पियंस लीग शुरू करने का आखिरी मौका, ऐसा नहीं हुआ तो सीजन रद्द हो सकता है March 29, 2020 at 04:16PM

खेल डेस्क. यूरोपियन यूनियन ऑफ फुटबॉल एसोसिएशन (यूईएफए) ने कहा कि यदि जून तक फुटबॉल नहीं शुरू हुए तो हम मौजूदा सीजन गंवा सकते हैं। कोरोनावायरस के कारण यूरोपियन फुटबॉल स्थगित है। यूईएफए के अध्यक्ष अलेक्जेंडर सेफरिन ने कहा है कि अगर हम जून के अंत तक लीग को फिर से शुरू नहीं कर सके तो मौजूदा सीजन को खत्म करना पड़ सकता है। सेफरिन ने कहा हम बिना फैंस के मुकाबले करा सकते हैं। हमारे पास तीन विकल्प हैं। पहला मई के मध्य में इसे शुरू किया जाए। दूसरा जून और तीसरा जून के अंत में। उन्होंने कहा, ‘एक संभावना यह भी है कि अगले सीजन की शुरुआत यहीं से हो। इसके बाद नया सीजन शुरू किया जाए।''

कोरोना के कारण सीएएस में अपील नहीं कर सकी मैनचेस्टर सिटी
यूईएफए ने साल की शुरुआत में इंग्लिश फुटबॉल क्लब मैनचेस्टर सिटी के चैंपियंस लीग और यूरोपा लीग में खेलने पर दो साल का बैन लगाया था। क्लब पर फाइनेंशियल फेयर प्ले का उल्लंघन करने का आरोप था। इस फैसले के खिलाफ सिटी कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट्स (सीएएस) में अपील करने वाली थी। लेकिन कोरोनावायरस की वजह से अभी तक ऐसा नहीं कर पाई है। सनडे मिरर के अनुसार सिटी के बॉस को जानकारी मिली है कि आर्सनल ने अन्य क्लब के साथ मिलकर सीएएस की पत्र लिखा है। इसमें बैन बरकरार रखने की मांग की गई है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फाइनेंशियल फेयर प्ले के उल्लंघन के आरोप में मैनचेस्टर सिटी पर 2 साल का प्रतिबंध लगा। -फाइल फोटो

4 साल में स्पोर्ट्स व्यूअरशिप 90% बढ़ी, 2900 करोड़ मिनट देखा गया भारत-पाकिस्तान वर्ल्ड कप मैच March 29, 2020 at 04:06PM

खेल डेस्क. पिछले चार साल में देश में स्पोर्ट्स व्यूअरशिप 90% तक बढ़ गई। इसमें लाइव क्रिकेट 58% व्यूअरशिप के साथ टॉप पर रहा। ब्राॅडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल (बार्क) की रिपोर्ट के अनुसार, भारत-पाक वर्ल्ड कप मैच 2900 करोड़ मिनट देखा गया। यह 2016-2019 के बीच सबसे ज्यादा देखा गया क्रिकेट मैच रहा।

बार्क की रिपोर्ट के मुताबिक, क्रिकेट के अलावा कबड्‌डी, रेसलिंग और फुटबॉल को सबसे ज्यादा व्यूज मिले। कुल व्यूअरशिप 85% रही। 70% ग्रामीण लोगों ने कबड्‌डी जबकि 52% शहरी लोगों ने रेसलिंग के मुकाबले देखे। फुटबॉल के 50% से ज्यादा दर्शक केरल, असम, सिक्किम, प. बंगाल के रहे।

  • 200 करोड़ मिनट देखा गया भारत का पहला पिंक बॉल टेस्ट, 4.3 करोड़ व्यूअरशिप मिली।
  • 42.4 करोड़ लोगों ने आईपीएल मैच लाइव देखे, यह टीवी देखने वाले लोगों का 51% है।
  • 50.9 करोड़ लोगों ने टीवी पर क्रिकेट वर्ल्ड कप देखा, 20 लाख सेकंड एडवरटाइज दिखाए गए।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
भारत-पाकिस्तान वर्ल्ड कप मैच 2016-2019 के बीच सबसे ज्यादा देखा गया क्रिकेट मैच रहा।

खिलाड़ी ऑनलाइन फेस्टिवल और खेल सामग्री नीलाम कर रुपए जुटा रहे, सैलरी कम करवाने के अलावा डोनेशन भी दे रहे March 29, 2020 at 03:31PM

खेल डेस्क. कोरोनावायरस के कारण पूरी दुनिया संकट के दौर से गुजर रही है। खेल और खिलाड़ी भी इससे अछूते नहीं है। खेल जगत से जुड़े लोग चाहे वे खिलाड़ी हों या खेल एसोसिएशन या फिर अन्य कोई, सभी खुद को बचाने के साथ-साथ मदद भी कर रहे हैं। ये जरूरतमंदों की आर्थिक मदद करने के अलावा खाने की सामग्री भी दे रहे हैं। कुछ खिलाड़ी चैरिटी इवेंट आयोजित कर राशि जुटा रहे हैं तो कुछ अपनी सैलरी कम करवाने के अलावा डोनेशन भी दे रहे हैं। कुछ खिलाड़ी क्राउड फंडिंग कर, वहीं कुछ स्पोर्ट्स इक्विपमेंट की नीलामी कर राशि जुटा रहे हैं। कई खिलाड़ी अपने-अपने देश की नेशनल हेल्थ सर्विस से जुड़ गए हैं। कुछ बड़े खेल फेडरेशन 200-300 करोड़ रुपए डोनेट कर चुके हैं जबकि कुछ ने स्टेडियम को पीड़ितों की मदद के लिए खोल दिया है।

नडाल, रामोस, गेरार्ड पिक ने पांच करोड़ जुटाए
राफेल नडाल, गेरार्ड पिक और सर्जियो रामोस ऑनलाइन ग्लोबल म्यूजिक फेस्टिवल से जुड़े। स्पेनिश लीग द्वारा आयोजित चैरिटी इवेंट से कुछ अन्य सेलेब्रिटी भी जुड़े। इन्होंने इससे 5.2 करोड़ रुपए की राशि जुटाई। भारत में बीसीसीआई ने 51 करोड़ रुपए की मदद की है। गांगुली और पूर्व क्रिकेटर लक्ष्मीरतन शुक्ला 50 लाख रुपए के दाल-चावल दे चुके हैं। अमेरिका का नेशनल बास्केटबॉल एसोसिएशन 300 करोड़ से ज्यादा की राशि जुटा चुका है।

कुछ खिलाड़ी अपने देश की हेल्थ सर्विस में वॉलंटियर बन रहे
ब्राजील के साओ पाउलो में पेकाम्बू स्टेडियम को ओपन-एयर हॉस्पिटल में बदल दिया गया है। इंग्लिश क्लब मैनचेस्टर सिटी सहित कई क्लब और रग्बी क्लबों ने स्टेडियम को हॉस्पिटल में बदलने की पेशकश की है। वहीं इटैलियन क्लब युवेंटस के स्टार रोनाल्डो, कई खिलाड़ी और स्टाफ ने चार महीने की लगभग 750 करोड़ की सैलरी छोड़ दी है।

जर्सी बनाने वाली कंपनी अब मास्क बना रहीं
मेजर लीग बेसबॉल की ऑफिशियल जर्सी और यूनिफॉर्म बनाने वाली कंपनी अब मास्क और गाउन बना रही है। यह कंपनी लोगों को फ्री में मास्क भी दे रही है।
स्टेडियम बना हॉस्पिटल, खिलाड़ियों ने 750 करोड़ की सैलरी छोड़ी

इंग्लैंड महिला क्रिकेटर हीथर नाइट नेशनल हेल्थ सर्विस (एनएचएस) से बतौर वॉलंटियर जुड़ गई हैं। वे दवाएं बांटने, लोगों को जागरुक करने का काम करेंगी। फुटबॉल रेफरी एंथोनी टेलर एनएचएस में वॉलंटियर बन गए हैं। वहीं, भारतीय टीम को 2007 में टी-20 वर्ल्ड कप जिताने वाले तेज गेंदबाज जोगिंदर शर्मा अब लोगों को कोरोनावायरस से बचाने के लिए सड़क पर उतर आए हैं। वे हरियाणा पुलिस में हिसार में डीएसपी हैं। इस समय जोगिंदर लॉकडाउन का पालन कराने और कोरोना से बचाने के लिए लोगों को घर में रहने के लिए कह रहे हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ब्राजील के साओ पाउलो में पेकाम्बू स्टेडियम को हॉस्पिटल में बदला।

स्मिथ फिर संभालेंगे टेस्ट टीम की कमान? बैन खत्म March 29, 2020 at 01:20AM

सिडनीऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के पूर्व कैप्टन अब अपनी राष्ट्रीय टीम का नेतृत्व करने के लिए स्वतंत्र हैं। उनकी कप्तानी पर लगा दो साल का प्रतिबंध रविवार को समाप्त हो गया। 30 साल के स्मिथ ने साल 2018 में सस्पेंड होने तक टीम का नेतृत्व किया जब केपटाउन में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच में सैंडपेपर से बॉल टैंपरिंग का दोषी पाए जाने पर उन्हें सजा दी गई। कोरोना के कारण स्थगित हैं क्रिकेट सीरीजस्मिथ की कप्तानी पर लगा यह बैन ऐसे समय में समाप्त हुआ है, जब चीन से फैले घातक कोरोना वायरस के कारण ना तो ऑस्ट्रेलिया में और ना ही पूरी दुनिया में कहीं भी क्रिकेट खेला जा रहा है। स्मिथ ने अपना पिछला मैच सिडनी के खाली क्रिकेट ग्राउंड पर न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था। तीन मैचों की यह सीरीज बाद में कोरोनावायरस के कारण रद्द कर दी गई थी। पढ़ें, टिम पेन से छिनेगी कप्तानी?टिम पेन से टेस्ट कप्तानी वापस लेने के लिए बातचीत हो सकती है और उनकी जगह फिर से स्मिथ को कमान सौंपी जा सकती है लेकिन लेकिन यह स्पष्ट नहीं है कि वह क्या चाहते हैं। 35 वर्षीय पेन की कप्तानी की कोच जस्टिन लैंगर ने पिछले साल तारीफ की थी और उन्हें 'शानदार' बताया था। वॉर्नर-बेनक्रॉफ्ट पर लगा था बैनक्रिकेट ऑस्टेलिया ने 2018 में गेंद से छेड़छाड़ करने के मामले में स्मिथ और उनकी कप्तानी पर दो साल के लिए प्रतिबंध लगा दिया था। स्मिथ ने स्वीकार किया था कि उन्होंने केपटाउन में साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के दौरान कैमरून बेनक्रॉफ्ट को गेंद से छेड़छाड़ करने के लिए कहा था। स्मिथ और बेनक्रॉफ्ट के साथ साथ डेविड वॉर्नर को भी उपकप्तानी से निलंबित कर दिया गया था। वहीं, बेनक्राफ्ट पर नौ महीने का प्रतिबंध लगाया गया था। स्मिथ-वॉर्नर को IPL का इंतजारस्मिथ और वार्नर ने बैन समाप्त होने के शानदार वापसी की। अब उन्हें आईपीएल में खेलना था, लेकिन कोरोना के कारण आईपीएल भी 15 अप्रैल तक के लिए स्थगित हो गया है। (इनपुट- IANS से)

एकजुट रहिए और इस मुश्किल दौर से निपटिए: छेत्री March 29, 2020 at 12:53AM

कुआलालंपुर भारतीय कप्तान रविवार को एशियाई फुटबॉल परिसंघ (एएफसी) के कोविड-19 महामारी के खिलाफ लड़ाई के अभियान में नजर आए। उन्होंने लोगों से इस चुनौतीपूर्ण समय से निपटने के लिए वह सब कुछ करने का अनुरोध किया, जो वे कर सकते हैं। इस महाद्वीपीय संस्था के ‘ब्रेक द चेन’ नाम के इस अभियान में उनके साथ चीन फुटबॉल संघ (सीएफए) उपाध्यक्ष सुन वेन और म्यांमा के कप्तान क्वाय जिन थेट भी थे। यह अभियान इस हफ्ते के शुरू में लॉन्च किया गया था जो कोविड-19 को फैलने से रोकने के लिए बनाया गया है जिसमें पूर्व भारतीय कप्तान बाइचुंग भूटिया भी शामिल हैं। छेत्री अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गोल करने की सूची में सिर्फ क्रिस्टियानो रोनाल्डो से पीछे हैं जबकि सुपरस्टार लियोनल मेसी से आगे हैं। पढ़ें, उन्होंने कहा, ‘इस चुनौतीपूर्ण समय में हर कोई जूझ रहा है। मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि आप विश्व स्वास्थ्य संगठन और आपकी स्थानीय सरकार द्वारा दी गई सलाह का पालन करें। अपना योगदान करने के लिए हमारी जिम्मेदारी है कि हम स्वच्छता बनाए रखें और घर पर रहें।’ छेत्री ने कहा, ‘मिलकर काम करते हैं - एक टीम की तरह - ताकि यह सीरीज (वायरस संक्रमण की) टूटे और कोविड-19 को फैलने से रोकें। मैं इस चुनौतीपूर्ण समय को पीछे छोड़ने के लिए भारत और पूरी दुनिया के लोगों के साथ हूं। उम्मीद करता हूं कि जल्द ही हालात सामान्य होंगे।’

एनबीए टीम मालिक डोलन कोरोना पॉजिटिव March 29, 2020 at 12:27AM

वॉशिंगटननैशनल बास्केटबॉल असोसिएशन (एनबीए) की टीम न्यूयॉर्क निक्स के मालिक जेम्स डोलन कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए हैं। टीम ने शनिवार को इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि 64 वर्षीय डोलन अभी इस वायरस के थोड़े कम लक्षण का अनुभव कर रहे हैं और इसी के चलते उन्होंने खुद को आइसोलेशन में रखा है। चीन से फैले घातक कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने वाले वह अमेरिका के पहले टीम मालिक हैं। खिलाड़ियों के संक्रमित होने के बाद एनबीए ने दो सप्ताह से अधिक समय के लिए लीग को स्थगित कर दिया है। पढ़ें, अमेरिका में कोरोना वायरस के अब तक 115,547 मामलों की पुष्टि हो चुकी है जबकि 1,291 लोग मारे जा चुके हैं। दुनियाभर में इस वायरस से अब तक 28 हजार से ज्यादा लोगों की जान चली गई है।

लक्ष्मण की 281 रन की पारी स्पिन गेंदबाजी के खिलाफ सबसे बेहतरीन 2 पारियों में से एक: इयान चैपल March 29, 2020 at 12:19AM

खेल डेस्क. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान इयान चैपल ने वीवीएस लक्ष्मण की 281 रन की पारी को स्पिन गेंदबाजी के खिलाफ सबसे बेहतरीन दो पारियों में से एक बताया है। लक्ष्मण ने यह पारी2001 में ऑस्ट्रेलियाई लेग स्पिनर शेन वॉर्न के खिलाफ कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेली थी। इस मैच में फॉलोआन खेलने के बावजूद लक्ष्मण और राहुल द्रविड़ की 180 रन की पारी के बदौलत भारत ने जीत हासिल की थी। दूसरी पारी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डग वॉल्टर्स की शतकीय पारी है, जिन्होंने 1969 में मद्रास माइनफील्ड में ईरापल्ली प्रसन्ना की बेहतरीन ऑफ-स्पिन के खिलाफ खेली थी।

चैपल ने क्रिकेट वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो पर लिखे अपने कॉलम में कहा, ‘‘कोरोनावायरस महामारी के कारण क्रिकेट नहीं खेला जा रहा है। ऐसे समय में मैंने उन बेहतरीन बल्लेबाजोंके बारे में सोचा, जिन्होंने शानदार फुटवर्क का इस्तेमाल कर बेहतरीन स्पिन गेंदबाजी के खिलाफ बड़ी पारियां खेली हैं। इसमें दो पारियां सबसे बेहतरीन हैं। पहली भारत के लक्ष्मण की और दूसरी ऑस्ट्रेलिया के डग वाल्टर्स की।’’

चैपल ने वॉल्टर्स को स्पिन के खिलाफ बेहतरीन बल्लेबाज बताया

उन्होंने लिखा, ‘‘मैंने अभी तक बेहतरीन लेग स्पिन के खिलाफ जो पारियां देखी हैं, उसमें 2001 में लक्ष्मण की कोलकाता में खेली गई 281 रन की पारी सर्वश्रेष्ठ थी। उस सीरीज के बाद मैंने शेन वार्न से पूछा था कि उन्हें क्या लगता है कि उन्होंने कैसी गेंदबाजी की थी। तब वॉर्न ने कहा- मुझे नहीं लगता कि मैंने इतनी बुरी गेंदबाजी की थी। लेकिन मैंने (चैपल) जवाब दिया था- तुमने ऐसा नहीं किया था। ’’ चैपल ने वॉल्टर्स को स्पिन गेंदबाजी के खिलाफ सबसे बेहतरीन बल्लेबाज बताया है।

स्पिन के खिलाफ लक्ष्मण का फुटवर्क शानदार

चैपल ने कहा, ‘‘यदि लक्ष्मण क्रीज से 3 कदम आगे आकर स्पिन के खिलाफ बेहतरीन ऑन-ड्राइव शॉट खेलता है और उसके बाद अगली गेंद को तुम थोड़ा ऊंचा और शॉर्ट फेंककर एक और ड्राइव करने का मौका देते हो, जिस पर वह बैकफुट पर जाकर तेजी से पुल कर देता है, तो यह बुरी गेंदबाजी नहीं है। बल्कि, यह अच्छा फुटवर्क है। लक्ष्मण ने 452 गेंद की पारी में लगातार अच्छा फुटवर्क दिखाया। लक्ष्मण की शानदार पारी का राज था कि उसने मैदान के चारों ओर शॉट लगाए।’’



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
लक्ष्मण (बाएं) ने 2001 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कोलकाता में 281 रन की पारी खेली थी।

शॉटपुट खिलाड़ी चिकारा डोप टेस्ट में फेल, बैन March 29, 2020 at 12:17AM

नई दिल्लीअंतरराष्ट्रीय ऐथलेटिक्स महासंघ की इंटीग्रिटी यूनिट ने 2018 में टूर्नमेंट से बाहर डोप टेस्ट में नाकाम रहने के कारण शॉटपुट खिलाड़ी नवीन चिकारा को चार साल के लिए निलंबित कर दिया। चिकारा को प्रतिबंधित पदार्थ के सेवन का दोषी पाया गया और उनका निलंबन 27 जुलाई 2018 से लागू होगा। आईएएएफ ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। इसने एक बयान में कहा, ‘27 जुलाई 2018 को खिलाड़ी को टूर्नमेंट से बाहर जांच में दोषी पाया गया। 28 अक्टूबर 2018 को मॉन्ट्रियल में विश्व डोपिंग निरोधक एजेंसी की अधिकृत लैब में उसके नमूने में प्रतिबंधित पदार्थ के अंश पाए गए।’ चिकारा ने 2018 फेडरेशन कप में रजत पदक जीता था। वह इसी साल अंतर प्रांत चैंपियनशिप में उपविजेता रहे। नवंबर 2018 में उन पर अस्थायी निलंबन लगाया गया। बाद में उनके बी नमूने की जांच की गई। दिसंबर 2018 में उन्होंने एआईयू से कहा कि उन्हें पता नहीं था कि जीएचआरपी 6 प्रतिबंधित पदार्थ है जो उनके नमूने में पाया गया। उन्होंने 12 मार्च को स्वीकार किया कि उसने डोपिंग निरोधक नियमों का उल्लंघन किया है और लिखित में यह कबूलनामा दिया।

मुंबई इंडियंस ने बताया कौन है रोहित की नई फिटनेस ट्रेनर March 28, 2020 at 11:59PM

नई दिल्ली कोरोनावायरस लॉकडाउन के चलते सारी दुनिया में खेल आयोजन फिलहाल बंद हैं। ऐसे में खिलाड़ी घर पर ही वक्त बिता रहे हैं। भारतीय क्रिकेटर भी उनमें शामिल हैं। इस दौरान खिलाड़ियों की फिटनेस कायम रहे इसके लिए बीसीसीआई ने खास ट्रेनिंग प्रोग्राम बनाया है। इस बीच रोहित शर्मा भी घर पर रहकर ही फिटनेस बनाए रखने की कोशिश कर रहे हैं। और इसमें उनकी मदद कर रही है उनकी बेटी। मुंबई इंडियंस के टि्वटर पर रोहित शर्मा और केविन पीटरसन की इंस्टाग्राम चैट का विडियो साझा किया है। मुंबई इंडियंस ने इसके साथ कैप्शन दिया है, 'जिम नहीं? हिटमैन को नई फिटनेस ट्रेनर मिल गई है।' रोहित ने पीटरसन को बताया कि वह 54 मंजिला जिस इमारत में रहते हैं उसमें सारी मूवमेंट बंद कर दी गई है और जिम भी बंद है। ऐसे में घर पर जितना हो सकता है उतनी ट्रेनिंग करते हैं। रोहित ने कहा कि वह 3-4 मंजिल सीढ़ियां चढ़ उतर लेते हैं। इस बीच उनकी बेटी समायरा भी आ जाती है। रोहित कहते हैं कि यह भी (समायरा) भी मुझे सारे घर में भगाती रहती है और मेरे फिटनेस बनाए रखने में मदद करती है। रोहित कहते हैं कि वह पिछले दो-ढाई महीने से क्रिकेट नहीं खेले थे ऐसे में उन्हें उम्मीद थी कि वह आईपीएल के जरिए वापसी करेंगे लेकिन जब सब टाल दिया गया है तो उन्हें बेशक बुरा लगा। लेकिन फिलहाल वह घर पर ही हैं और परिवार के साथ वक्त बिता रहे हैं।

इस ब्रेक का इस्तेमाल ऑस्ट्रेलिया दौरे की तैयारी के लिए कर रहा हूं: हनुमा विहारी March 28, 2020 at 10:15PM

नई दिल्ली कोविड-19 महामारी के कारण घर पर रहने को मजबूर भारतीय क्रिकेटर ने कहा कि वह इस समय का इस्तेमाल साल के अंत में होने वाले ऑस्ट्रेलियाई दौरे की तैयारी के लिए कर रहे हैं। कोरोना वायरस के कारण पूरी दुनिया में खेल प्रतियोगितायें स्थगित हो गई हैं जिसने अभी तक 30,000 लोगों की जान ले ली है जबकि 6.5 लाख लोग इसकी चपेट में हैं। विहारी पिछले न्यूजीलैंड दौरे पर भारतीय टीम का हिस्सा थे, उन्होंने ईएसपीएनक्रिकइंफो से कहा, ‘मैं इस समय का इस्तेमाल अपनी फिटनेस के अलावा काउंटी क्रिकेट और 2020 के अंत में होने वाले ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए कौशल निखारने में कर रहा हूं।’ हालांकि अभी खेलों के शुरू होने को लेकर काफी अनिश्चितता है लेकिन मध्यक्रम के बल्लेबाज ने कहा कि वह उम्मीद लगाए हैं। उन्होंने कहा, ‘मानसिक रूप से मैं खुद को सकारात्मक और व्यस्त रखने की भरसक कोशिश कर रहा हूं। मेरे लिए चुनौती होगी क्योंकि अगले तीन-चार महीने कोई क्रिकेट नहीं होगा। मैंने इंग्लिश काउंटी चैंपियनशिप में एक टीम के साथ करार किया है जिसमें मेरा अनुबंध अगस्त के अंत से शुरू होगा। मैं उम्मीद लगाए हूं।’ हालांकि इस ब्रेक के दौरान वह अपनी शादी की पहली सालगिरह पत्नी के साथ मना पायेंगे जो व्यस्त क्रिकेट कैलेंडर की वजह से नहीं हो पाता। उन्होंने कहा, ‘इस ब्रेक की एक अच्छी चीज यह है कि मैं 19 मई को अपनी शादी की पहली सालगिरह पत्नी के साथ मना पाऊंगा। सामान्य हालात में मैं क्रिकेट में व्यस्त रहता। इसलिये कम से कम एक व्यक्ति ज्यादा शिकायत नहीं कर रहा है।’

हरभजन बने अफरीदी के कैंपेन का हिस्सा, लोग बोले अपना देश देखो March 28, 2020 at 10:18PM

नई दिल्ली भारतीय ऑफ स्पिनर सोशल मीडिया में लोगों के निशाने पर आ गए हैं। रविवार को हरभजन ने अपने टि्वटर हैंडल से एक विडियो पोस्ट किया जिसके बाद वह लोगों के निशाने पर आ गए। हरभजन ने इस विडियो में शाहिद अफरीदी के फाउंडेश को कोरोना वायरस से लड़ने के लिए मदद करने की अपील की है। हरभजन ने कहा, 'पूरी दुनिया में इस वायरस से पूरी दुनिया में कई जानें गई हैं। फिर चाहे मैं भारत की बात करूं। अमेरिका की बात करूं, पाकिस्तान की बात करूं। इटली, स्पेन सब जगह यह बीमारी लोगों को परेशान कर रही है। हम सब इनसानों को एकजुट होना चाहिए। एक दूसरे की मदद करनी चाहिए। मैं मुबारकबाद देना चाहूंगा शाहिद अफरीदी की फाउंडेशन को जिन्होंने बहुत अच्छा काम किया है इनसानियत के लिए। आप भी इस कैम्पेन का हिस्सा बन सकते हैं।' बस यही बात टि्वटर यूजर्स को पसंद नहीं आई। दरअसल, पाकिस्तान में कोरोना से लड़ने के लिए शाहिद अफरीदी ने टि्वटर पर एक कैंपेन चलाया हुआ है। इसकी शुरुआत उन्होंने की है और इसमें #DonateKarona कैंपेन के तहत उन्होंने तीन क्रिकेटरों को नॉमिनेट किया। इसमें हर क्रिकेटर को आगे तीन खिलाड़ियों को नॉमिनेट करना है। अफरीदी ने हरभजन सिंह, क्रिस जॉर्डन (इंग्लैंड) और पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर को टैग किया है। हरभजन ने पहले भी शाहिद अफरीदी द्वारा लोगों की मदद करने की तारीफ की थी। उन्होंने कहा था कि अफरीदी बहुत अच्छा काम कर रहे हैं। इस विडियो में हरभजन ने आगे कहा, 'मैं आप सबको यही कहना चाहूंगा कि आप घर पर ही रहिए और सरकार की हिदायतों को मानिए। साथ ही उन्होंने अवयनेस बढ़ाने के लिए तीन पूर्व क्रिकेटरों को नॉमिनेट किया। इनमें पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम, शोएब अख्तर के अलावा भारत के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह शामिल हैं।' वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) का कहर अब पूरी दुनिया में फैल चुका है। चीन से लेकर अमेरिका तक इस बीमारी की चपेट में हैं। इस बीमारी से मरने वालों की संख्या दुनिया में 30 हजार का आंकड़ा पार कर चुकी है। वहीं 6 लाख से ज्यादा लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं। इटली में जहां 10 हजार से लोग इसकी चपेट में आकर अपनी जान गंवा चुके हैं वहीं अमेरिका में संक्रमितों की तादाद 1 लाख के आंकड़े को पार कर चुकी है। भारत में भी यह 1000 के करीब पहुंच चुकी है। पाकिस्तान में भी संकमितों की संख्या 1000 से ज्यादा हो चुकी है।

न्यूयॉर्क हॉकी और बास्केटबॉल टीम के मालिक डोलन कोरोना पॉजिटिव, ओलिंपिक क्वालिफायर खेलने वाली बॉक्सिंग टीम के 6 सदस्य संक्रमित March 28, 2020 at 10:12PM

खेल डेस्क. अमेरिका में न्यूयॉर्क की बास्केटबॉल टीम निक्स और हॉकी टीम रेंजर्स के मालिक जेम्स डोलन का कोरोनावायरस टेस्ट पॉजिटिव पाया गया। यह अमेरिका में खेल के मामले में पहला सबसे बड़ा माना जा रहा है। डोलन अमेरिका के बिजनेस टायकून हैं। इससे पहले इंग्लैंड में ओलिंपिक क्वालिफायर खेलने वाली बॉक्सिंग टीम के 6 सदस्य भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। कोरोना से विश्व के सभी 195 देश में रविवार सुबह तक 6 लाख 63 हजार 541 संक्रमितों की पुष्टि हुई। जबकि 30,873 लोग जान गंवा चुके हैं।

मार्च में हुए लंदन ओलिंपिक क्वालिफायर टूर्नामेंट में शामिल होने वाली बॉक्सिंग टीम के 6 सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें तुर्की के 2 बॉक्सर, एक कोच और क्रोएशिया टीम के 2 कोच और एक खिलाड़ी है। सभी को क्वारैंटाइन में रखा गया है।

सेल्फ आइसोलेशन में थे डोलन

हाल ही में 64 साल के डोलन में कोरोना के लक्षण पाए गए थे। इसके बाद से ही वे सेल्फ आइसोलेशन में थे। बास्केटबॉल चैम्पियनशिप एनबीए के यूटा जैज टीम के खिलाड़ी रूडी गोबेर्ट 11 मार्च को कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। इसके बाद एनबीए के इस सीजन के सभी मैच को टाल दिया गया था। अमेरिका की नेशनल हॉकी लीग समेत सभी टूर्नामेंट्स को टाल दिया गया है।

गॉबर्ट और मिचेल ने कोरोनावायरस को दी मात
हालांकि, रूडी गॉबर्ट और डोनोवन मिचेल ने कोरोनावायरस से जंग जीत ली है। इसके साथ ही उनकी टीम यूटा जैज के सभी खिलाड़ी और स्टाफ के टेस्ट भी निगेटिव आए हैं। रूडी का टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद सभी को 14 दिनों के लिए आइसोलेशन में रखा गया था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
अमेरिका केे बिजनेस टायकून जेम्स डोलन कुछ दिनों से सेल्फ आइसोलेशन में थे। - फाइल फोटो

मौजूदा परिस्थितियों में क्रिकेट मेरे सामने बहुत छोटी चीज है: हरभजन सिंह March 28, 2020 at 07:20PM

नई दिल्ली कोरोना वायरस (कोविड-19) वैश्विक महामारी के फैलाव को रोकने के लिए भारत में 21 दिन का लॉकडाउन लगाया गया है। ऐसे मौके पर भारतीय स्पिनर ने शनिवार को कहा है कि वह इस वक्त क्रिकेट के बारे में बिलकुल नहीं सोच रहे। भज्जी ने कहा कि इस समय लोग जिन परिस्थितियों का सामना कर रहे हैं उनके सामने क्रिकेट 'बहुत छोटी चीज' है। हरभजन ने कहा, 'ईमानदारी से कहूं कि पिछले 15 दिन में क्रिकेट मेरे दिमाग में आया ही नहीं। आज देश के सामने क्रिकेट बहुत छोटी चीज है। मैं स्वार्थी होऊंगा अगर मैं इस समय आईपीएल और क्रिकेट के बारे में सोचूं। हमारी प्राथमिकता स्वस्थ और फिट इंडिया होना चाहिए। खेल तभी हो सकता है जब हम सुरक्षित और स्वस्थ रहें। क्रिकेट मेरे ख्यालों में भी नहीं है।' उन्होंने कहा, 'यह वक्त है जब हम साथ रहें और देश को दोबारा उसके पैरों पर खड़ा करने के लिए जो बन सके वह करें।' कोरोना वायरस के चलते देश और दुनिया में सभी खेल आयोजन या तो रद्द कर दिए गए हैं या उन्हें स्थगित कर दिया गया है। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का 13वां सीजन भी फिलहाल 15 अप्रैल तक टाल दिया गया है। 39 वर्षीय इस दिग्गज स्पिनर ने कहा कि उन्हें पलायन कर रहे मजदूरों की काफी चिंता है। उनके मुताबिक सरकार को लॉकडाउन की घोषणा करने से पहले उन मजदूरों का कुछ इंतजाम करना चाहिए था। उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि घोषणा करने से पहले प्रवासी मजदूरों के बारे में कोई विचार करना चाहिए था। उनके पास रहने को घर नहीं है। खाने को भोजन नहीं है और कमाने के लिए काम नहीं है। सरकार को पुख्ता करना चाहिए था कि उन लोगों को खाने को मिलें और पैसे मिलें। और अब वे घर वापस जाना चाहते थे। परिस्थिति को जिस तरह संभाला गया यह देखना काफी परेशान करने वाला था।' हरभजन ने कहा, 'किसी ने नहीं सोचा था कि ऐसी परिस्थिति होगी कि शहर ऐसे बंद हो जाएंगे। हालात इतनी तेजी से बदले कि सरकार तक को इस बारे में सोचने का वक्त नहीं मिला। मुझे लगता है कि अब वक्त आ गया है कि हमें अपने नागरिकों की सुरक्षा को लेकर समझदारी से काम लेना चाहिए। मैं समझ सकता हूं कि लोग क्यों इस वक्त अपने करीबियों के पास घर लौटना चाहता हूं।'

लक्ष्मण की 281 रन की पारी चैपल की स्पिन के खिलाफ सर्वकालिक पसंदीदा पारियों में से एक March 28, 2020 at 08:50PM

मेलबर्न ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान ने हाई-क्वॉलिटी स्पिन के सामने अपनी दो पसंदीदा पारियां चुनी हैं। इनमें से एक 2001 में कोलकाता में (281) की पारी शामिल है। ईडन गार्डंस पर वीवीएस लक्ष्मण और राहुल द्रविड़ की पारियां तो आपको याद ही होंगी। इस जोड़ी ने ऑस्ट्रेलिया से जीत छीन ली थी। इस पारी में लक्ष्मण और द्रविड़ (180) रन बनाए थे। भारतीय टीम फॉलोऑन कर रही थी लेकिन उसके बावजूद उसने स्टीव वॉ की कंगारू टीम का विजय रथ रोका था। चैपल ने क्रिकइंफो पर अपने कॉलम में लिखा, 'कोविड-19 महामारी के चलते किसी तरह का क्रिकेट नहीं हो रहा है। ऐसे में मैं खेल के उस हिस्से पर विचार कर सकता हूं जो मुझे काफी पसंद है: टॉप क्लास स्पिन बोलिंग के खिलाफ बल्लेबाज द्वारा अपने कदमों का इस्तेमाल करना। दो पारियां जो मेरे दिमाग में आती हैं, एक भारत के वीवीएस लक्ष्मण की और दूसरी ऑस्ट्रेलिया के डग वॉल्टर्स की।' लक्ष्मण और द्रविड़ ने 376 रनों की साझेदारी की भारतीय क्रिकेट की दशा बदलने वाली जीत दिलाई। चैपल लक्ष्मण की कलाइयों के मुरीद हो गए थे। उन्होंने कहा कि जिस तरह उन्होंने शेन वॉर्न के सामने बल्लेबाजी की वह कमाल था। चैपल ने लिखा, 'लक्ष्मण की शानदार 281 रन की पारी को मैं स्पिन गेंदबाजी के खिलाफ खेली गई बेस्ट पारी कहूंगा। सीरीज से बाद मैंने शेन वॉर्न से पूछा था कि उन्हें क्या लगता है, उन्होंने कैसी बोलिंग की।।' वॉर्न ने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि मैंने इतनी खराब गेंदबाजी की। मैंने कहा, ''बिलुकल तुमने नहीं की।'' मैंने वॉर्न से कहा, 'अगर लक्ष्मण तीन कदम आगे निकलकर तुम्हें स्पिन के खिलाफ ऑन ड्राइव लगाए और अगली गेंद तुम ऊंची और थोड़ी छोटी फेंको और वह पीछे जाकर तुम कट कर दे तो यह खराब गेंदबाजी नहीं है, यह लाजवाब फुटवर्क है।' चैपल ने कहा, 'लक्ष्मण ने 452 गेंद तक लगातार ऐसा किया। उन्होंने अपनी पारी में 44 चौके लगाए। इसमें लक्ष्मण की पारी की कामयाबी का राज छुपा है। उन्होंने गेंद को लगातार जमीन के साथ ही खेला।' ऑस्ट्रेलिया के वॉल्टर्स को याद करते हुए चैपल ने कहा, 'वॉल्टर्स ने एक सेशन में तीन बार सेंचुरी लगाई। इसका कोई पूरा रेकॉर्ड तो नहीं है लेकिन मुझे लगता है कि सिर्फ सर डॉन ब्रैडमैन ने इससे ज्यादा बार ऐसा किया है।' चैपल ने कहा, 'मैंने जितने खिलाड़ियों को देखा है उनमें वॉल्टर्स ऑफ स्पिन गेंदबाजी के खिलाफ सबसे शानदार बल्लेबाज थे। वह शानदार स्पिन गेंदबाजी के सामने सिर्फ टिके ही नहीं रहे बल्कि कई बार उन पर 21 भी साबित हुए। उन्होंने 1969 में मद्रास (अब चेन्नै) में चतुर ऑफ-स्पिनर इरापल्ली प्रसन्ना को जमकर खेला। इस दौरान उन्होंने 14 चौके और दो छक्के लगाए।

न्यूजीलैंड को हराकर ऑस्ट्रेलिया ने पांचवीं बार जीता था वर्ल्ड कप March 28, 2020 at 08:37PM

नई दिल्ली अंतराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद टूर्नमेंट्स की बात आती है तो ऑस्ट्रेलिया का कोई सानी नहीं। ऐसे टूर्नमेंट में इस टीम के खेल का स्तर अलग ही होता है। वह दूसरी टीम को अपने सामने टिकने नहीं देती। 29 मार्च 2015। ऑस्ट्रेलिया का मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड। 93000 दर्शकों से खचाखच भरा मैदान। एक ओर चार बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया। वहीं दूसरी ओर पहली बार फाइनल में पहुंची न्यूजीलैंड। हालांकि न्यूजीलैंड छह बार सेमीफाइनल में पहुंची थी लेकिन खिताबी मुकाबला उसने पहले नहीं खेला था। न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया इस टूर्नमेंट की दो सबसे मजबूत टीमें थीं। न्यूजीलैंड पूरे टूर्नमेंट में धमाकेदार शुरुआत कर विपक्षी टीमों को मात देती आई थी। लेकिन फाइनल मुकाबले में वह जज्बा नहीं दिखा। पहले ही ओवर में मिशेल स्टार्क ने खतरनाक ब्रैंडन मैकलम को खाता खोले बिना आउट कर दिया। न्यूजीलैंड को ग्रांट एलियट ने थोड़ा सहारा दिया, जिन्होंने 83 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के पेसर्स मिशेल जॉनसन और मिशेल स्टार्क ने दो-दो विकेट लिए। 183 रन के लक्ष्य को ऑस्ट्रेलिया ने तीन विकेट खोकरआसानी से हासिल कर लिया। डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ और माइकल क्लार्क ने उपयोगी पारियां खेलीं। यह ऑस्ट्रेलिया के कप्तान माइकल क्लार्क के करियर का आखिरी वनडे इंटरनैशनल मुकाबला था।