Friday, August 13, 2021

VIDEO: पंत मना करते रहे, सिराज के कहने पर कोहली ने लिया DRS, ट्रोल हो गए तेज गेंदबाज August 13, 2021 at 06:11PM

नई दिल्ली नॉटिंघम में खेले गए सीरीज के पहले टेस्ट मैच में भी भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) के कहने पर रिव्यू गंवा दिया था। लॉर्ड्स में जारी दूसरे टेस्ट मैच में भी वही हाल हुआ। क्रिकेट के मक्का कहे जाने वाले लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड (Home Of Cricket) पर खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारतीय टीम ने लगातार दो रिव्यू गंवा दिए। और ये सब हुआ मोहम्मद सिराज के कहने पर। सिराज को दोनों बार लगा कि जो रूट को उन्होंने एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया है लेकिन वह इसमें असफल रहे। ऑन फील्ड अंपायर माइकल गॉफ दोनों बार सही साबित हुए। अब भारत के पास एक रिव्यू बचा हुआ है। भारत के रिव्यू गंवाने के बाद सोशल मीडिया पर फैंस सिराज को जमकर ट्रोल करने लगे। इसमें भारत के पूर्व टेस्ट ओपनर वसीम जाफर भी शामिल रहे। जाफर ने ट्वीट किया, ' डीआरएस: डॉन्ट रिव्यू सिराज।' विकेटकीपर ऋषभ पंत ने कोहली को जो रूट के खिलाफ रिव्यू लेने से बहुत रोका लेकिन वह नहीं माने। कोहली ने सिराज की गेंद पर लगातार दूसरी बार रिव्यू लिया और दोनों पर उन्हें निराशा हाथ लगी। सोशल मीडिया पर एक ओर जहां फैंस पंत की सराहना कर रहे हैं वहीं सिराज की आलोचना। कोहली, सिराज और पंत का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। वीडियो में पंत भारतीय कप्तान को डिआरएस लेने से मना कर रहे हैं वहीं कोहली ने उनकी बात को दरकिनार करते हुए रिव्यू लिया।

लॉर्ड्स की बालकनी में कोहली ने नागिन डांस से किया सिराज, मयंक और राहुल का मनोरंजन, देखें वायरल तस्वीर August 13, 2021 at 04:35PM

नई दिल्ली भारत ने इंग्लैंड (India vs England Lords Test) के खिलाफ लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में जारी सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन अपनी पहली पारी में 364 रन बनाए। जवाब में मेजबान टीम ने दिन का खेल खत्म होने तक 3 विकेट पर 119 रन बना लिए। जो रूट एंड कंपनी भारत के पहली पारी में बनाए गए कुल रन संख्या से अभी भी 245 रन पीछे है। भारतीय कप्तान विराट कोहली () ने पहली पारी में 42 रन बनाए। कोहली पिछली 48 पारियों से टेस्ट में शतक लगाने में असफल रहे हैं। उन्होंने क्रिकेट के लंबे फॉर्मेट में अपना आखिरी शतक नवंबर 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ डे नाइट टेस्ट मैच में लगाया था। उसके बाद से उनके बल्ले से कोई शतक नहीं निकला है। 5 मैचों की सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन कोहली लॉर्ड्स की बालकनी में नागिन डांस करते हुए नजर आए। कोहली की यह फोटो सोशल मीडिया पर इस समय वायरल हो रही है। डांस करते समय कोहली के चेहरे पर बड़ी स्माइल है। लॉर्ड्स की बालकनी में कोहली के इस डांस का मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) , केएल राहुल (KL Rahul) और मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) भी जमकर लुत्फ उठा रहे हैं। सभी काफी खुश हैं और हंस रहे हैं। एक फैन ने कोहली की डांस वाली फोटो को शेयर कर लिखा, ' कर रहे हैं या कुछ और? दूसरी फैन ने लिखा, ' लॉर्ड्स की बालकनी में किंग कोहली का डांस।' टीम इंडिया ने 8 विकेट 97 रन के अंदर गंवाए भारत ने अपने आखिरी 8 विकेट 97 रन के अंदर गंवाए। कप्तान विराट कोहली पहले दिन के आखिरी क्षणों में आउट हुए थे जबकि दूसरे दिन भारत ने सात गेंद के अंदर दोनों अविजित बल्लेबाजों के विकेट गंवा दिए थे। भारत रविंद्र जडेजा (120 गेंदों पर 40) और ऋषभ पंत (58 गेंदों पर 37) के बीच छठे विकेट के लिए 49 रन की साझेदारी से 350 रन के पार पहुंचा। भारत चार विशुद्ध गेंदबाजों के साथ खेलने के लिए उतरा था।

T20 वर्ल्ड कप के लिए ICC ने जारी की गाइडलाइन:10 सितंबर तक भेजनी होगी टीमों की सूची, 15 खिलाड़ी और 8 अधिकारियों को लाने की अनुमति August 13, 2021 at 04:45PM

भारत Vs इंग्लैंड दूसरा टेस्ट:पहले बैटिंग करते हुए 300+ रन बनाने के बाद इंग्लैंड में कभी नहीं हारी टीम इंडिया, 2 मुकाबले जीते और 6 मैच ड्रॉ रहे August 13, 2021 at 03:53PM

भास्कर क्रिकेट पॉडकास्ट:मिडिल ऑर्डर के फ्लॉप शो के बावजूद दूसरे टेस्ट में भारत का पलड़ा भारी, ऋषभ पंत का बैटिंग अंदाज दादागिरी वाला August 13, 2021 at 03:40PM

Ind v Eng : लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर दूसरे दिन क्यों छाया रहा लाल रंग, जानें August 13, 2021 at 07:50AM

नई दिल्ली भारत और इंग्लैंड के बीच जारी सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पूरी तरह लाल रंग में रंगा हुआ था। इंग्लैंड के खिलाड़ी जब मैदान पर उतरे तो उनके सिर पर लाल टोपी था। खिलाड़ियों की जर्सी पर उनका नाम और नंबर भी लाल रंग में लिखा हुआ था। दूसरे दिन मैदान पर क्रिकेट के साथ-साथ 'रेड फोर रूथ' (Red for Ruth) नाम से जागरुकता फैलाने का भी काम किया गया। रूथ डे के लिए वार्षिक रेड त्रासदी का सामना करने पर माता-पिता और बच्चों के लिए समस्याओं के बारे में जागरुकता बढ़ाने में मदद करेगा। दरअसल इस फाउंडेशन की स्थापना इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एंड्रयू स्ट्रॉस (Andrew Strauss) ने अपनी दिवंगत पत्नी रूथ की याद में की थी। दिसंबर 2018 में सिर्फ 46 साल की उम्र में नॉन स्मोकिंग लंग कैंसर से उनकी मौत हो गई थी। यह फाउंडेशन टेस्ट मैच के दौरान उन माता-पिता और बच्चों के लिए फंड इकट्ठा करने का काम करती है, जो परिवार हादसों के चलते बिखर जाते हैं। स्ट्रॉस अपने बेटों सैम (15) और लुका (13) के साथ लाल सूट में तीसरे 'रेड फॉर रूथ' दिन के लिए शुक्रवार को लॉर्डस में थे। भारत की पहली पारी 364 रन पर सिमटी पेसर मोहम्मद सिराज के डबल धमाल के दम पर भारतीय क्रिकेट टीम ने दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन इंग्लैंड की पहली पारी में 119 रन पर 3 विकेट झटक लिए। दिन का खेल खत्म होने पर कप्तान जो रूट 48 और जॉनी बेयरस्टो 6 रन बनाकर नाबाद लौटे। मेजबान टीम भारत के पहली पारी में बनाए गए 364 रन से अभी भी 245 रन पीछे है जबकि उसके 7 विकेट शेष हैं। भारत की ओर से सिराज ने दो जबकि मोहम्मद शमी ने एक विकेट चटकाए। लॉर्ड्स टेस्ट के पहले दिन 3 विकेट पर 276 रन बनाने वाली टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी में सभी विकेट खोकर 364 रन बनाए। उसके लिए सबसे अधिक केएल राहुल ने 129 रन की पारी खेली, जबकि इंग्लैंड के लिए जेम्स एंडरसन ने 62 रन देकर 5 विकेट झटके। मार्क वुड और रॉबिन्सन के नाम दो-दो विकेट रहे।

IND vs ENG: टीम इंडिया लॉर्ड्स टेस्ट में भी मजबूत, पहली पारी में इंग्लैंड ने गंवाए 3 बड़े विकेट August 13, 2021 at 07:38AM

लंदनअनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन के पांच विकेट की मदद से इंग्लैंड ने लॉर्ड्स टेस्ट में शुक्रवार को भारत को पहली पारी में 364 रन पर रोक दिया। इसके बाद उसने दूसरे दिन का खेल खत्म हेाने तक पहली पारी में 45 ओवरों में 3 विकेट खोकर 119 रन बना लिए हैं। वह अब भी भारत से 245 रन पीछे है। कप्तान जो रूट 75 गेंदों में 6 चौके की मदद से 48 रन बनाकर खेल रहे हैं, जबकि उनका साथ दे रहे जॉनी बेयरस्टो ने 17 गेंदों में नाबाद 6 रन बनाए हैं। इंग्लैंड ने चायकाल तक कोई विकेट नहीं गवाया था, लेकिन उसके बाद स्टंप्स तक उसके 3 विकेट गिरे। मोहम्मद सिराज ने 15वें ओवर लगातार गेंदों पर डोम सिबली (11) और हसीब हमीद (0) को आउट करते हुए भारत को दो सफलताएं दिला दीं। इसके बाद संभलकर खेल रहे रोरी बर्न्स (49) को मोहम्मद शमी ने LBW किया। ऐसी रही टीम इंडिया की पारी का रोमांचइससे पहले भारत ने अपने आखिरी आठ विकेट 97 रन के अंदर गंवाए। कप्तान विराट कोहली पहले दिन के आखिरी क्षणों में आउट हुए थे जबकि दूसरे दिन भारत ने सात गेंद के अंदर दोनों अविजित बल्लेबाजों के विकेट गंवा दिए थे। भारत रविंद्र जडेजा (120 गेंदों पर 40) और ऋषभ पंत (58 गेंदों पर 37) के बीच छठे विकेट के लिए 49 रन की साझेदारी से 350 रन के पार पहुंचा। भारत चार विशुद्ध गेंदबाजों के साथ खेलने के लिए उतरा था। 31वीं बार एंडरसन का फाइव विकेट हॉलनिचले क्रम में कमजोर बल्लेबाजी मैदान पर भी नजर आयी और इन चार में से केवल एक गेंदबाज ही खाता खोल पाया। इंग्लैंड के गेंदबाजों में एंडरसन ने फिर से अपना कमाल दिखाया तथा 62 रन देकर पांच विकेट लिए। यह 31वां अवसर है जबकि उन्होंने पारी में पांच या इससे अधिक विकेट हासिल किए। उनके अलावा ओली रॉबिन्सन (73 रन देकर दो), मार्क वुड (91 रन देकर दो) और स्पिनर मोईन अली (53 रन देकर एक) ने विकेट लिए। केएल राहुल का शतक रहा आकर्षणभारतीय पारी का आकर्षण सलामी बल्लेबाज केएल राहुल का शतक रहा। उन्होंने 250 गेंदों पर 129 रन बनाए जिसमें 12 चौके और एक छक्का शामिल है। उनके अलावा रोहित शर्मा (83), कोहली (42), जडेजा और पंत ही दोहरे अंक में पहुंचे। दिन की दूसरी गेंद पर चलते बने राहुल, रहाणे सस्ते में आउटभारत ने सुबह तीन विकेट पर 276 रन से आगे खेलना शुरू लेकिन उसकी दिन की शुरुआत निराशाजनक रही। राहुल अपने कल के स्कोर में दो रन जोड़कर रॉबिन्सन की दिन की दूसरी गेंद पर कवर पर आसान कैच दे बैठे जबकि एंडरसन ने अगले ओवर में पहली गेंद पर अजिंक्य रहाणे (एक) को स्लिप में कैच कराया। इस तरह से कोहली, चेतेश्वर पुजारा और रहाणे की खराब फॉर्म जारी रही। पंत ने दिखाया साहस, पर भारी पड़ी बेपरवाहीपंत ने रॉबिन्सन और एंडरसन दोनों पर चौके लगाकर उनका हौव्वा कम करने की कोशिश की। वुड पर मिडऑफ और कवर के बीच से लगाया गया चौका उनकी ताकत और बेफिक्र अंदाज का अच्छा नमूना था। लेकिन यही बेपरवाही पंत को भारी पड़ी और वुड की गेंद पर बेहद ढीला शॉट खेलकर उन्होंने विकेटकीपर जोस बटलर को कैच का अभ्यास कराया। पंत ने अपनी पारी में पांच चौके लगाए। जडेजा ने एक छोर से रन जुटाने की कोशिश की लेकिन केवल इशांत शर्मा (29 गेंदों पर आठ रन) ही उनका कुछ देर तक साथ दे पाए। एंडरसन ने आकर भारतीय पुछल्ले बल्लेबाजों को समेटा।

जो रूट बने इंग्लैंड के दूसरे सफल बल्लेबाज, इस महान बल्लेबाज का तोड़ रेकॉर्ड August 13, 2021 at 06:59AM

लंदनइंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर जारी भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन पहली पारी में 14वां रन बनाते ही एक खास मुकाम पा लिया। वह इंग्लैंड की ओर से टेस्ट इतिहास में सबसे अधिक रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। उनसे आगे सिर्फ एलिस्टर कुक हैं, जिनके नाम टेस्ट में 12472 रन दर्ज हैं। भारत के खिलाफ ही टेस्ट करियर का आगाज करने वाले जो रूट ने पारी 28वें ओवर की पहली गेंद पर ईशांत शर्मा को चौका जड़ा। इसके साथ ही उन्होंने पूर्व कप्तान ग्राहम गूच के 8900 रनों को पीछे छोड़ दिया। गूच ने 118 टेस्ट में इतने रन बनाए थे, जबकि रूट ने 107वें मुकाबले में उन्हें पीछे छोड़ दिया। जो रूट के नाम फिलहाल 21 टेस्ट शतक और 50 अर्धशतक हैं, जो गूच से अधिक हैं। पूर्व कप्तान ने अपने करियर में 20 शतक और 46 अर्धशतक लगाए थे। रोचक बात यह है कि जब रूट ने करियर का आगाज किया था तब टीम के कोच ग्राहम गूच ही थे। इंग्लैंड के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज
  • 12472 रन: एलिस्टर कुक
  • 8900+ रन: जो रूट
  • 8900 रन: ग्राहम गूच
  • 8463 रन: एलेस स्टीवर्ट
  • 8231 रन: डेविड गॉवर
उल्लेखनीय है कि इससे पहले भारत ने दूसरे दिन अपनी पहली पारी में 364 रन बनाए। भारतीय पारी का आकर्षण सलामी बल्लेबाज केएल राहुल का शतक रहा। उन्होंने 250 गेंदों पर 129 रन बनाये जिसमें 12 चौके और एक छक्का शामिल है। उनके अलावा रोहित शर्मा ने 83, कप्तान विराट कोहली ने 42, रविंद्र जडेजा ने 40 और ऋषभ पंत ने 37 रन का योगदान दिया।

लॉर्ड्स टेस्ट: केएल राहुल की धूम के बाद एंडरसन का 'पंच', भारत ने बनाए 364 रन August 13, 2021 at 05:10AM

लंदनभारत ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच के दूसरे दिन शुक्रवार को यहां अपनी पहली पारी में 364 रन बनाए। भारतीय पारी का आकर्षण सलामी बल्लेबाज केएल राहुल का शतक रहा। उन्होंने 250 गेंदों पर 129 रन बनाये जिसमें 12 चौके और एक छक्का शामिल है। उनके अलावा रोहित शर्मा ने 83, कप्तान विराट कोहली ने 42, रविंद्र जडेजा ने 40 और ऋषभ पंत ने 37 रन का योगदान दिया। भारत के छह बल्लेबाज दोहरे अंक में नहीं पहुंचे। इंग्लैंड की तरफ से स्टार तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने 62 रन देकर पांच विकेट लिये। उनके अलावा ओली रॉबिन्सन और मार्क वुड ने दो-दो तथा मोईन अली ने एक विकेट लिया। इससे पहले भारत ने आज सुबह तीन विकेट पर 276 रन से आगे खेलना शुरू किया और राहुल 127 और अजिंक्य रहाणे ने एक रन से आगे पारी बढ़ाई। राहुल ज्यादा देर नहीं टिक सके जल्द ही आउट हो गए। इसके बाद रहाणे भी हाल ही अपना विकेट गंवा बैठे। उन्होंने 23 गेंदों पर एक रन बनाया। हालांकि, ऋषभ पंत और जडेजा ने फिर भारतीय पारी को संभाला और दोनों बल्लेबाजों के बीच छठे विकेट के लिए 49 रन की साझेदारी हुई। लेकिन पंत वुड का शिकार बन 58 गेंदों पर पांच चौकों की मदद से 37 रन बनाकर आउट हुए। पंत के आउट होने के तुरंत बाद ही नए बल्लेबाज के रूप में उतरे मोहम्मद शमी खाता खोले बिना सातवें बल्लेबाज के रूप में आउट हुए। लंच ब्रेक के बाद भारतीय पारी पूरी तरह लड़खड़ा गई और एंडरसन ने इशांत शर्मा (8) और जसप्रीत बुमराह (0) के विकेट लिए जबकि वुड ने रविंद्र जडेजा को आउट कर भारतीय पारी समेट दी। जडेजा ने 120 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से 40 रन बनाए। (आईएएनएस के इनपुट के साथ)

तोक्यो में एथलीटों के लचर प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान ओलिंपिक एसोसिएशन के अध्यक्ष देंगे इस्तीफा! August 13, 2021 at 05:47AM

नई दिल्ली तोक्यो ओलिंपिक (Tokyo Olympic 2020) में पाकिस्तानी एथलीटों के लचर प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान सरकार ने () के अध्यक्ष सयैद आरिफ हसन (Syed Arif Hasan) से इस्तीफे की मांग की है। पाकिस्तान का खाता भी नहीं खुला साल 1947 में जब भारत आजाद हुआ तब पाकिस्तान अलग मुल्क बना। एक-साथ दोनों ही देशों को विकास की सीढ़ियां चढ़नी थी। मगर तोक्यो में पाकिस्तान का खाता तक नहीं खुल पाया। हालांकि स्वर्णवीर नीरज चोपड़ा के साथ फाइनल में पाकिस्तानी एथलीट अरशद नदीम (Arshad Nadeem) भी पहुंचे थे। अपनी देश की ओर से फाइनल में पहुंचने वाले वह पहले पाकिस्तानी थे। आरिफ हसन 2004 से पाकिस्तान ओलिंपिक एसोसिएशन के अध्यक्ष हैं। तीन दशक से मेडल नहीं जीत पाया पाकिस्तान तोक्यो ओलिंपिक में पाकिस्तान का 22 सदस्यीय दल गया था, जिसमें 10 एथलीट और 12 अधिकारी थे। पाकिस्तान लगभग तीन दशकों से पदक जीतने का इंतजार कर रहा है। आखिरी बार 1992 में बार्सिलोना ओलिंपिक में हॉकी में ब्रॉन्ज मेडल आया था। तब पाकिस्तान की टीम तीसरे नंबर पर रही थी। पाकिस्तान के लिए आखिरी व्यक्तिगत मेडल मुक्केबाज हुसैन शाह पदक लाए थे, 1988 के बाद से यह सूखा भी खत्म नहीं हुआ है। ओलिंपिक में पाकिस्तान के नाम हैं कुल 10 मेडल पाकिस्तान की ओर से सबसे अधिक 1956 मेलबर्न ओलिंपिक में 62 ऐथलीटों ने क्वॉलिफाइ किया था। रोचक बात यह है कि ओलिंपिक में पाकिस्तान के नाम कुल मिलाकर 10 मेडल ही हैं। इसमें 3 गोल्ड, 3 सिल्वर और 4 ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं।

पंत ने 37 रन की पारी खेल धोनी का तोड़ा रेकॉर्ड, 'होम ऑफ क्रिकेट' पर हासिल की बड़ी उपलब्धि August 13, 2021 at 04:51AM

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में जारी दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन अपने नाम एक बड़ी उपलब्धि दर्ज कर ली। पंत ने 'क्रिकेट ऑफ होम' यानी लंदन के लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर पहली पारी में 37 रन बनाए। बाएं हाथ के बल्लेबाज पंत ने इस दौरान विदेश में अपने 1000 टेस्ट रन भी पूरे कर लिए। पंत विदेश में सबसे तेज हजार टेस्ट रन बनाने वाले भारतीय विकेटकीपर बन गए हैं। उन्होंने यह उपलब्धि 29 पारियों में हासिल की। पंत ने 454 रन भारत में बनाए हैं। धोनी ने 32 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की थी इससे पहले यह रेकॉर्ड भारत के पूर्व विकेटकीपर कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के नाम था। धोनी ने 32 पारियों में विदेश में एक हजार रन बनाए थे जबकि दिग्गज फारुख इंजीनियर ने इस उपलब्धि को हासिल करने के लिए 33 पारियों का सहारा लिया था। पंत ने जडेजा के साथ मिलकर 49 रन जोड़े पंत ने 58 गेंदों पर 5 चौके लगाए। उन्होंने रविंद्र जडेजा के साथ मिलकर छठे विकेट के लिए 49 रन की साझेदारी की। इससे पहले जो रूट ने टॉस जतीकर भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। भारत ने केएल राहुल के छठे टेस्ट शतक और रोहित शर्मा के अर्धशतक के दम पर पहली पारी में 364 रन बनाए। राहुल ने 129 रन की पारी खेली राहुल ने 250 गेंदों पर 129 रन बनाए जबकि रोहित ने 145 गेंदों पर 83 रन का योगदान दिया। कप्तान विराट कोहली 42 रन बनाकर आउट हुए। रोहित और राहुल ने पहले विकेट के लिए 126 रन की साझेदारी की जबकि राहुल और कोहली ने तीसरे विकेट पर 117 रन जोड़े।

सचिन-विराट नहीं, इस भारतीय के नाम हैं लॉर्ड्स पर सबसे अधिक टेस्ट शतक August 13, 2021 at 04:25AM

लंदनक्रिकेट का मक्का कहे जाने वाले लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में शतक जड़ना हर क्रिकेटर का गोल्डन ड्रीम होता है। केएल राहुल ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के पहले दिन शतक जड़ते हुए अपना नाम लॉर्ड्स में शतक बनाने वाले मुट्ठीभर विदेशी बल्लेबाजों की लिस्ट में दर्ज करा लिया। यह वह लिस्ट है, जिसमें न तो कप्तान विराट कोहली का नाम है और न ही महान सचिन तेंडुलकर हैं। खैर, रेकॉर्ड पर नजर डाली जाए तो केएल राहुल लॉर्ड्स में टेस्ट शतक जड़ने वाले भारत के 10वें बल्लेबाज बने। उनसे पहले वीनू मांकड़, दिलीप वेंगसरकर, गंडप्पा विश्वनाथ, भारतीय टीम के मौजूदा कोच रवि शास्त्री, मोहम्मद अजहरुद्दीन, बीसीसीआई के मौजूदा अध्यक्ष सौरभ गांगुली, अजीत अगरकर, राहुल द्रविड़, अजिंक्य रहाणे ने शतक लगाने का कारनामा किया है। इस खास लिस्ट में दिलीप वेंगसरकर का नाम सबसे खास है, क्योंकि उन्होंने इस ऐतिहासिक मैदान पर एक नहीं बल्कि 3 बार तिहाई का आंकड़ा छुआ है। उनके अलावा कोई अन्य भारतीय बल्लेबाज ऐसा नहीं कर सका। उन्होंने लॉर्ड्स में पहला शतक अगस्त, 1979 (103 रन) में जड़ा था। इसके बाद जून, 1982 में 157 और जून, 1986 में नाबाद 126 रन की पारी खेली थी। ये तीनों शतक इंग्लैंड के खिलाफ ही रहे। उल्लेखनीय है कि इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के पहले दिन भारतीय टीम ने 3 विकेट पर 276 रन बनाए थे। केएल राहुल 248 गेंदों पर 12 चौके और एक छक्का की मदद से नाबाद 127 रन बनाते हुए कई रेकॉर्ड लिस्ट में अपना नाम दर्ज कराया। दूसरे दिन जब वह पारी को आगे बढ़ाने के लिए उतरे तो कई और रेकॉर्ड उनकी राह देख रहे थे, लेकिन वह महज 2 ही रन बनाकर आउट हो गए।

विनेश फोगाट ने तोड़ी चुप्पी:महिला पहलवान ने कहा- मेरी कोरोना टेस्टिंग नहीं हुई थी, साथियों को संक्रमण से बचाने के लिए उनसे दूर रही August 13, 2021 at 04:47AM

VIDEO: मनप्रीत को भाता है बटर चिकन तो लवलीना डरती हैं हाइट से, जानें गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा को खाने में क्या है पसंद August 13, 2021 at 03:44AM

नई दिल्ली तोक्यो ओलिंपिक (Tokyo Olympic) में पदक जीतकर देश को गौरवान्वित करते वाले भारतीय एथलीटों का एक नया वीडियो इस समय इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में जिस तरह से भारतीय स्टार्स ने खुले दिल से जवाब दिया है उससे उन्होंने दिल जीत लिया है। सूचना एंव प्रसारण मंत्रालय की ओर से अपलोड किए गए इस वीडियो में गोल्ड मेडलिस्ट जैवलीन थ्रोअर एथलीट नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra), भारतीय हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह और (Lovlina Borgohain) रैपिड फायर राउंड में पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए नजर आ रहे हैं। इन सभी भारतीय स्टार्स एथलीट ने इस दौरान अपने कई सीक्रेट बताए। इस वीडियो का क्लिप खेलमंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से पोस्ट किया है। वीडियो में शुरुआत एथलीट्स की खाने से हो रही है। मनप्रीत सिंह को बटर चिकन खाना पसंद है वहीं लवलीना को पोर्क। नीरज चोपड़ा फल खाना ज्यादा पसंद करते हैं। यह पूछने पर कि वो कौन सी एक चीज है जिससे आपको डर लगता है, इस पर भारतीय कप्तान ने कहा, ' मम्मी से झूठ बोलना। मुझे मम्मी से डर लगता है।' लवलीना ने कहा कि उन्हें हाइट से डर लगता है। नीरज जब पूछा गया कि ओलिंपिक में गोल्ड जीतने के बाद सबसे पहले उन्होंने किससे बात की। इसके जवाब में नीरज ने कहा कि उन्होंने अपने सीनियर जय चौधरी से सबसे पहले बात की। लवलीना ने बॉक्सिंग में कांस्य पदक जीतने के बाद सबसे पहले अपनी पैरेंट्स से बात की। इसी तरह तीनों खिलाड़ियों ने कई सवालों के जवाब दिए। 'सबसे पहले मैंने मम्मी को कॉल किया' मनप्रीत ने कहा कि उन्होंने सबसे पहले अपनी मम्मी को कॉल किया क्योंकि उनके पिता का सपना बेटे को ओलिंपिक में पदक जीतते हुए देखना था। पुरुष हॉकी टीम के कप्तान ने कहा कि अगर वह एथलीट नहीं होते तो दुबई या कनाडा में टैक्सी ड्राइवर होते। भारत ने तोक्यो ओलिंपिक में 7 पदक जीते भारत ने तोक्यो ओलिंपिक में कुल 7 पदक अपने नाम किए जिसमें एक नीरज चोपड़ा का एक गोल्ड शामिल है। पुरुष हॉकी टीम ने 41 साल बाद ओलिंपिक में पदक जीता।

U-19 वर्ल्ड कप विनिंग कैप्टन उन्मुक्त चंद ने लिया भारतीय क्रिकेट से संन्यास August 13, 2021 at 02:16AM

नई दिल्लीभारत के पूर्व अंडर-19 विश्व कप विजेता कप्तान उन्मुक्त चंद ने शुक्रवार को भारतीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की। पूर्व अंडर -19 कप्तान ने ट्विटर पर एक लंबा नोट साझा करते हुए पुष्टि की कि वह भारतीय क्रिकेट से संन्यास ले रहे हैं, लेकिन दुनियाभर में अवसरों का लाभ उठाने के लिए तैयार हैं। 2012 में विश्व कप जीत के लिए जूनियर टीम का नेतृत्व करने वाले उन्मुक्त फाइनल में 226 के लक्ष्य का पीछा करते हुए नाबाद 111 रनों की मैच विनिंग पारी खेली थी। इस धमाकेदार पारी के बाद उन्हें भारत-ए टीम में मौका मिला गया था। घरेलू क्रिकेट धांसू प्रदर्शन और भारत-ए के लिए कई अच्छी पारियों के दम पर वह आईसीसी चैंपियंस ट्रोफी-2013 के लिए संभावित ३० सदस्यीय टीम में जगह बनाते हुए देखे गए। उन्होंने 2014 टी-20 विश्व कप के लिए 30 सदस्यीय टीम में भी जगह बनाई, लेकिन भारत कॉल-अप अर्जित नहीं कर सके। चंद ने अपने घरेलू करियर की शुरुआत 2010 में दिल्ली से की थी और 8 सीजन तक टीम के लिए खेले। वह कप्तान भी बनाए गए। बाद में वह 2019 में उत्तराखंड टीम का रुख किया हालांकि बाद में वह दिल्ली वापस लौटे। ऐसा रहा पूरा करियर2011 में आईपीएल अनुबंध हासिल करने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ियों में से एक उन्मुक्त ने अपने करियर की शुरुआत दिल्ली कैपिटल्स (जिसे पहले दिल्ली डेयरडेविल्स के नाम से जाना जाता था) के साथ की थी। उन्होंने राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के लिए भी खेला। उन्होंने 21 आईपीएल मैचों में 300 रन बनाए। चूंकि उन्होंने अब भारतीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है, इसलिए चंद को आईपीएल में भी खेलने की अनुमति नहीं दी जाएगी। चंद ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 3379 रन, लिस्ट-ए क्रिकेट में 4505 रन और टी 20 में 1565 रन के साथ अपना भारतीय क्रिकेट करियर समाप्त किया।

धोनी की कप्तानी में CSK के खिलाड़ी IPL 2021 के लिए दुबई रवाना, मुंबई से है पहला मुकाबला August 13, 2021 at 02:34AM

चेन्नई चेन्नई सुपर किंग्स की टीम महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के नेतृत्व में शुक्रवार को आईपीएल 2021 (IPL 2021) के दूसरे चरण के लिए संयुक्त अरब अमीरात (UAE) रवाना हो गई। तीन बार की चैंपियन चेन्नई ने धोनी की एयरपोर्ट पर सूटकेस लेकर ब्लैक एंड व्हाइट फोटो शेयर की। चेन्नई ने ट्वीट कर कहा, 'गेट रेडी फोक्स। चेन्नई ने साथ ही सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, रॉबिन उथप्पा, रुतुराज गायकवाड़, दीपक चाहर, करण शर्मा और केएम आसिफ की दुबई के लिए फ्लाइट पकड़ने के लिए एयरपोर्ट पर वेटिंग एरिया में बैठे फोटो पोस्ट की। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से गत 15 अगस्त को संन्यास लेने के बाद धोनी और रैना अब आईपीएल में खेलते ही नजर आते हैं। रैना हालांकि उत्तर प्रदेश के लिए सैयद मुश्ताक अली टी20 मैच में भी खेलते दिखे थे। 19 सितंबर को मुंबई और चेन्नई की टीमें होंगी आमने सामने चेन्नई की टीम का 19 सितंबर को दुबई में मुंबई इंडियंस (Chennai Super Kings vs Mumbai Indians) से मुकाबला होगा। इससे पहले, मुंबई इंडियंस की टीम भी यूएई के लिए रवाना हुई। आईपीएल (Indian Premier League) के दूसरे चरण का आयोजन यूएई में होगा। चेन्नई की टीम फिलहाल सात मैचों में 10 अंक लेकर अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है।

उन्मुक्त चंद ने भारतीय क्रिकेट से लिया संन्यास:भारत को अंडर-19 वर्ल्ड कप जिताने वाले कप्तान ने 28 साल की उम्र में लिया संन्यास, अमेरिका के लिए खेल सकते हैं August 13, 2021 at 02:29AM

वीडियो: रॉबिन्सन की बेजोड़ गेंद, जिसने केएल राहुल को इतिहास रचने से रोका August 13, 2021 at 01:19AM

लंदनइंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के पहले दिन भारतीय टीम ने 3 विकेट पर 276 रन बनाए थे। केएल राहुल 248 गेंदों पर 12 चौके और एक छक्का की मदद से नाबाद 127 रन बनाते हुए कई रेकॉर्ड लिस्ट में अपना नाम दर्ज कराया। दूसरे दिन जब वह पारी को आगे बढ़ाने के लिए उतरे तो कई और रेकॉर्ड उनकी राह देख रहे थे, लेकिन वह महज 2 ही रन बनाकर आउट हो गए। पहले दिन का खेल देखने के बाद उनसे दोहरे शतक की उम्मीद थी, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। दूसरे दिन की पहली गेंद का सामना केएल राहुल ने किया, जबकि ओवर रोबिन्सन कर रहे थे। राहुल ने पहले दिन ही तरह कॉन्फिडेंट शॉट खेला और दो रन जुटाए। हालांकि, अगली ही गेंद पर वह डोम सिबली के हाथों कैच आउट हो गए। उन्होंने 250 गेंदों में 12 चौके और एक छक्का की मदद से 129 रन बनाए। इस तरह वह पूर्व भारतीय कप्तान और मौजूदा बीसीसीआई प्रमुख सौरभ गांगुली के 1996 में बनाए गए 131 रन के स्कोर को पीछे छोड़ने में असफल रहे। लॉर्ड्स में केएल राहुल के 129 रन भारत की ओर से चौथा सर्वश्रेष्ठ स्कोर है। उनसे ज्यादा वीनू मांकड़ (184 रन, 1952), दिलीप वेंगसरकर (157 रन, 1982) और सौरभ गांगुली (131 रन, 2021) के नाम स्कोर है। बता दें कि इससे पहले दिन केएल राहुल और रोहित शर्मा ने पहले विकेट के लिए 126 रन जोड़े। यह लॉर्ड्स पर भारत की तरफ से पहले विकेट के लिए तीसरी और 1974 के बाद पहली शतकीय साझेदारी है। चेतेश्वर पुजारा (23 गेंदों पर नौ रन) फिर से असफल रहे। कप्तान विराट कोहली ने भी 103 गेंदों पर 42 रन की संघर्षपूर्ण पारी खेली लेकिन उन्होंने राहुल के साथ तीसरे विकेट के लिए 117 रन की साझेदारी की।

IPL 2021:फेज-2 के लिए रवाना हुई धोनी एंड कंपनी, UAE में 53% रहा है टीम का जीत रिकॉर्ड August 13, 2021 at 12:59AM

लॉर्ड्स में फिर 'दादागिरी'... इस बार कुछ यूं बदले-बदले नजर आए गांगुली August 13, 2021 at 12:31AM

लंदनभारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष सौरभ गांगुली, बोर्ड के सचिव जय शाह, उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला और ब्रिटेन के वित्त मंत्री ऋषि सुनाक भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन के खेल के दौरान लॉर्ड्स मैदान पर नजर आए। गांगुली जिन्होंने 1996 में लॉर्ड्स में अपने टेस्ट डेब्यू में शतक जड़ा था, उन्होंने लॉर्ड्स में वापस आने पर इंस्टाग्राम में दिल को छू लेने वाला संदेश लिखा। उन्होंने चार फोटो का एक कोलाज पोस्ट किया जिसमें उन्होंने बल्लेबाज, कप्तान, विजयी कप्तान और बीसीसीआई प्रमुख के रूप में लॉर्ड्स पर उतरने की यात्रा को दर्शाया। गांगुली ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में कैप्शन लिखा, ‘पहली बार यहां 1996 में एक खिलाड़ी के तौर पर आया, फिर कप्तान और आय लॉर्ड्स में एक प्रशासक के रूप में मैच का आनंद लिया। भारत हमेशा अच्छी स्थिति में रहा है।’ लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड का अकाउंट जिसे होमऑफक्रिकेट के नाम से जाना जाता है, उसने गांगुली के पोस्ट पर जवाब देते हुए लिखा, सौरभ लॉर्ड्स में वापस आना सुखद है। 1996 में टेस्ट डेब्यू करने के बाद गांगुली के नेतृत्व में भारत ने 2002 में नेटवेस्ट ट्रोफी के फाइनल में इंग्लैंड को दो विकेट से हराकर जीत हासिल की थी। भारत और इंग्लैंड के बीच यहां दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। भारत ने पहले दिन लोकेश राहुल के नाबाद 127 रन की बदौलत तीन विकेट पर 276 रन बना लिए थे।

लॉर्ड्स टेस्ट: दोहरा शतक लगाएंगे राहुल, भारत कसेगा इंग्लैंड पर शिकंजा! August 12, 2021 at 11:41PM

लंदन लॉर्ड्स टेस्ट का पहला दिन भारत के नाम रहा। केएल राहुल की सेंचुरी और रोहित शर्मा की 83 रन की पारी की मदद से भारत ने दिन का खेल खत्म होने तक तीन विकेट पर 276 रन बना लिए थे। इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया लेकिन भारतीय बल्लेबाजों ने इंग्लैंड का प्लान कामयाब नहीं होने दिया। पहले दिन खेल शुरू होने में 15 मिनट की देरी हुई। हालांकि दूसरे दिन बारिश की संभावना नहीं जताई गई है लेकिन आसमान में बादल छाए हुए हैं। और यह इंग्लैंड के गेंदबाजों के लिए मुफीद हालात हो सकते हैं। मैदान की परिस्थितियों को देखते हुए कहा जा सकता है कि दिन का पहला घंटा काफी अहम होने वाला है। अगर केएल राहुल और अंजिंक्य रहाणे की जोड़ी जेम्स एंडरसन और ओली रॉबिनसन की नई गेंद का सामना आराम से कर लेते हैं तो भारतीय टीम 500 का स्कोर भी बना सकती है। पिच पर बल्लेबाजी करनी आसान हो रही है। लेकिन टेस्ट क्रिकेट में कुछ भी कहना संभव नहीं। लेकिन एक ओर इंग्लैंड की कोशिश पहले दिन की गलतियों से सबक लेकर दूसरे दिन भारतीय टीम को दबाव में लाने की होगी। वहीं राहुल और रहाणे पहले दिन के आधार पर टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाना चाहेंगे। टीम की कोशिश होगी कि इतना स्कोर बनाया जाए कि दूसरी बार बल्लेबाजी करने का मौका न ही आए।

'मेरे पास जीरो मेंटल स्ट्रेंथ बची है, हर कोई हाथ में चाकू लेकर बैठा है', WFI पर जमकर बरसीं विनेश फोगाट August 12, 2021 at 11:05PM

नई दिल्ली विनेश फोगाट ओलिंपिक में भारत के लिए पदक जीतने की प्रबल दावेदार थीं। इस महिला पहलवान से उम्मीद थी कि वह रियो की हार को भुलाकर तोक्यो में पदक के साथ लौटेंगी। लेकिन ऐसा नहीं हो सका। हालांकि इसके बाद जो हुआ वह अधिक दुखद था। विनेश पर अनुशासनहीनता के आरोप लगे। उन्हें अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया। इसके बाद तमाम तरह की अटकलें चलने लगीं। इन सब पर अब विनेश ने जवाब दिया है। इसके साथ ही इस पहलवान ने इशारों ही इशारों में कुश्ती से ब्रेक लेने की भी बात कही। विनेश ने कहना था कि वह तोक्यो ओलिंपिक के बाद हो रही आलोचनाओं और सवालों के मद्देनजर कुश्ती से ब्रके ले सकती हैं। उन्होंने रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया पर भी आरोप लगाए। इसके साथ ही चोट के साथ अपने संघर्ष, फिटनेस और मानसिक स्वास्थ्य को लेकर उन्होंने तमाम मुद्दों पर बात की। अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस में विनेश ने लिखा, 'मैंने कुश्ती को सब कुछ दिया और अब यह छोड़ने का सही समय है। लेकिन वहीं दूसरी ओर अगर मैंने छोड़ दिया और मैं नहीं लड़ी, तो यह मेरी ज्यादा बड़ी हार होगी।' विनेश ने लिखा कि कुश्ती के मुकाबले के दिन उनके शरीर में दर्द था। इसके साथ ही उस दिन वजन कम करने को लेकर उनके संघर्ष को भी उन्होंने बयान किया। इतना ही नहीं विनेश ने पहले हुए कोविड और सिर की एक पुरानी चोट का भी जिक्र किया। उन्होंने लिखा, '2017 में मुझे कनकशन हुआ था। तब से मैं इससे पीड़ित हूं। चीजें धुंधली हो जाती हैं। यह काफी कम हो गया है लेकिन जब सिर किसी चीज से टकराता है तो यह वापस लौट आता है।' विनेश ने रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि WFI ने उन्हें उनका फिजियो साथ ले जाने की इजाजत नहीं दी। उन्होंने आरोप लगाया कि उन्हें जो फिजियो दिया गया था वह शूटिंग टीम का फिजियो था। वह उनके शरीर को समझता नहीं था। उन्होंने कहा कि वजन कम करने को लेकर इतना संघर्ष कर रही थी कुश्ती के लिए जाते समय बस में उन्होंने उल्टी कर दी थी। विनेश के मुताबिक इसके बाद उन्होंने अपने पुराने फिजियो को फोन करके पूछा था कि क्या किया जाए। उन्होंने कहा कि कुश्ती वाले दिन वह फिजियो को समझा रही थीं कि क्या करना चाहिए। विनेश ने कहा कि क्या ऐसा होना चाहिए। उन्होंने हालांकि कहा कि वह उस फिजियो की आलोचना भी नहीं करना चाहतीं क्योंकि यह सही नहीं होगा। विनेश ने अपने कॉलम में लिखा, 'मैं 2-3 दिन इससे दूर रहना चाहती थी। ताकि यह आश्वस्त हो सके कि उन्हें कोई खतरा नहीं है। इसमें क्या बड़ी बात है? 2-3 दिन बाद मैं उनके साथ जाने वाली थी और यहां तक कि सीमा बिस्ला के साथ ट्रेनिंग भी करने वाली थी। तो ऐसे में मेरे टीम-प्लेयर न होने का सवाल ही नहीं उठता।' विनेश ने यह भी बताया कि साल 2019 में वह डिप्रेशन से जूझ रही थीं। यह तब की बात है जब उन्होंने अपनी वेट कैटेगिरी कम की थी। इसके बाद से उन्हें नींद को लेकर समस्या है। उन्होंने कहा कि तोक्यो ओलिंपिक के बाद उन्हें और उनकी टीम को जिस तरह की आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है उससे हालात और ज्यादा खराब हो गए हैं। उन्होंने कहा, 'अब मुझे रोने में भी दिक्कत है। मेरी मेंटल स्ट्रेंथ जीरो है। उन्होंने मुझे मेरी हार पर दुख भी नहीं मनाने दिया। हर कोई हाथ में चाकू लेकर तैयार बैठा है।' विनेश ने अपने कोच वूलर अकोस और बाकी पूरे सपॉर्ट स्टाफ का बचाव किया। उन्होंने बीते तीन साल की अपनी कामयाबी का श्रेय अपनी टीम को दिया। उन्होंने यह भी कहा कि मेंटल हेल्थ पर बात करना भारतीय ऐथलीट्स के लिए बड़ी चुनौती है। उन्होंने कहा, 'हम सिमोन बाइल्स की बात की तारीफ करते हैं। जब वह कहती हैं कि मैं ओलिंपिक में उतरने के लिए मानसिक रूप से तैयार नहीं हूं। वह अपने इवेंट में नहीं उतरतीं। जरा सोचिए ऐसा अगर भारत में होता। रेसलिंग छोड़ने की बात तो रहने ही दीजिए सिर्फ इतना कहने की कोशिश कीजिए मैं तैयार नहीं हूं।' विनेश ने कहा कि किसी ने उनसे पूछने की कोशिश नहीं की कि आखिर मैट पर क्या हुआ। सबने अपने आप फैसले लेने शुरू कर दिए। उन्होंने कहा कि मैट पर क्या हुआ यह मैं ही बेहतर बता सकती हूं।

इंडिया की ओपनर की तलाश पूरी:ऑस्ट्रेलिया दौरे से भारत को थी दूसरे सलामी बल्लेबाज की तलाश, राहुल ने 2 साल बाद शतकीय वापसी से मजबूत विकल्प दिया August 12, 2021 at 11:42PM