Sunday, March 6, 2022

6 महीने की बेटी को लेकर वर्ल्ड कप में पहुंचीं पाक कप्तान मारूफ, भारतीय खिलाड़ी ने दुलारा March 06, 2022 at 12:20AM

माउंट माउंगानुई: भारतीय महिला टीम ने जीत के साथ आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप की शुरुआत की। टीम ने पहले मुकाबले में पाकिस्तान को 107 रन के बड़े अंतर से हराया। इस मैच के बाद एक ऐसा वीडियो आया है, जिसने सभी खेल प्रेमियों का दिल जीत लिया है। पाकिस्तान महिला टीम की कप्तान (Bismah Maroof) की बेटी सिर्फ 6 महीने की है। वे अपनी बेटी () को साथ न्यूजीलैंड ले गई हैं। मारूफ अपनी बेटी को गोद में लेकर मैच खेलने के लिए स्टेडियम पहुंचीं। मैच की समाप्ति के बाद भारतीय टीम की स्पिनर () ड्रेसिंग रूप में बिस्माह मारूफ की बेटी के साथ मस्ती करती नजर आईं। एकता को टूर्नामेंट की मुख्य भारतीय टीम में जगह नहीं मिली है। वे रिजर्व खिलाड़ी के रूप में टीम के साथ है। इससे पहले बेटी के साथ किट बैग लेकर जाते हुए बिस्माह मारूफ की फोटो भी वायरस हुई थी। फैंस ने इस फोटो की काफी सराहना की थी। इससे पहले फॉर्म में चल रही सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना, स्नेह राणा और पूजा वस्त्राकर के अर्धशतकों की मदद से भारत ने शुरुआती झटकों से उबरते हुए सात विकेट पर 244 रन बनाए। भारतीय टीम ने एक समय 114 रन पर 6 विकेट खो दिए थे। इसके बाद स्नेह राणा और पूजा वस्त्राकर ने अर्धशतक लगाकर टीम को 244 रन तक पहुंचाया। जीत के लिये 245 रन के जवाब में पाकिस्तानी टीम 43 ओवर में 137 रन पर आउट हो गई । भारत के हाथों 50 ओवरों के प्रारूप में यह उसकी लगातार 11वीं हार थी। भारत के लिए बाएं हाथ की स्पिनर राजेश्वरी गायकवाड़ ने 10 ओवर में 31 रन देकर चार विकेट लिए। अनुभवी तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी ने 29 रन देकर दो और राणा ने 27 रन देकर दो विकेट चटकाए। पाक की कप्तान बिस्माह ने इस मैच में 15 रनों की पारी खेली। उन्हें दीप्ति शर्मा ने आउट किया।

No comments:

Post a Comment