Thursday, September 10, 2020

IPL 2020: प्रैक्टिस मैच में महेंद्र सिंह धोनी ने लगाया ऐसा सिक्स, मुरली विजय हुए हैरान September 10, 2020 at 07:59PM

नई दिल्ली () ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से तो संन्यास ले लिया है लेकिन चेन्नै सुपर किंग्स (CSK) के लिए इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में वह खूब मेहनत कर रहे हैं। CSK ने हाल ही में टि्वटर पर एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें धोनी ने प्रैक्टिस मैच में ग्राउंड के बाहर शानदार सिक्स लगाया। सलामी बल्लेबाज जो लॉन्ग ऑन पर फील्डिंग कर रहे थे, इस शॉट की खुलकर तारीफ की। विजय कहते हैं, 'क्या यह ताकत थी? क्या यह ताकत थी या टाइमिंग? यह शानदार टाइमिंग थी- बैट स्पीड, स्विंग, यह गिफ्टेड। गेंदबाज इसमें ज्यादाकुछ नहीं कर सकते। मुझे उनके लिए दुख हो रहा है।' चेन्नै सुपर किंग्स को हाल के दिनों में कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है। उपकप्तान सुरेश रैना और अनुभवी ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने निजी कारणों का हवाला देते हुए टूर्नमेंट से अपना नाम वापस ले लिया है। इन दो बड़े नामों की गैर-मौजूदगी में कप्तान धोनी की भूमिका काफी बढ़ जाती है। धोनी भले ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हों लेकिन इस तरह की प्रैक्टिस दिखा रही है कि वह फिट हैं और पूरी फॉर्म में हैं। चेन्नै सुपर किंग्स ने हालांकि अभी तक हरभजन सिंह और सुरेश रैना का रिप्लेसमेंट का ऐलान नहीं किया है। हालांकि इस बीच रैना के वापसी की भी अटकलें हैं। पर, टीम प्रबंधन की ओर से इस पर कोई पुष्टि नहीं की गई है। चेन्नै की टीम आईपीएल का पहला मैच खेलेगी। 19 सितंबर को उसका मुकाबला मुंबई इंडियंस के साथ होगा।

US ओपन: सेरेना विलियम्स बाहर, अजारेंका और ओसाका में होगी खिताबी भिड़ंत September 10, 2020 at 07:46PM

न्यूयॉर्क () टखने की चोट के कारण शानदार शुरुआत का फायदा उठाने में नाकाम रहीं और गुरुवार की रात को यहां यूएस ओपन टेनिस टूर्नमेंट के सेमीफाइनल में () से हारने के कारण उनका 24वां ग्रैंडस्लैम खिताब का सपना भी टूट गया। बेलारूस की अजारेंका ने अपनी इस मजबूत प्रतिद्वंद्वी को 1-6, 6-3, 6-3 से हराकर 2013 के बाद पहली बार किसी ग्रैंडस्लैम टूर्नमेंट के फाइनल में जगह बनाई। खिताबी मुकाबले में उनका सामना दो बार की ग्रैंडस्लैम चैंपियन () से होगा जिन्होंने अमेरिका की जेनिफर ब्राडी को 7-6 (1), 3-6, 6-3 से पराजित किया। सेरेना के टखने में दर्द था और इस बीच उन्होंने 'टाइम आउट' भी लिया। अजारेंका ने पहला सेट आसानी से गंवाने के बावजूद धैर्य नहीं खोया और ग्रैंडस्लैम टूर्नमेंटों में 11 मुकाबलों में पहली बार सेरेना को शिकस्त देने में सफल रहीं। अजारेंका ने बाद में कहा, 'यहां पहुंचने में सात साल का समय लग गया। यह मेरा पसंदीदा नंबर है। फाइनल तक पहुंचने के लिए आपको सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को हराना होता है और आज का दिन भी ऐसा ही था।' अजारेंका ने 2013 और 2013 में ऑस्ट्रेलियाई ओपन का खिताब जीता था। इन दोनों वर्षों में वह यूएस ओपन के फाइनल में भी पहुंची थीं लेकिन दोनों अवसरों पर सेरेना से पार पाने में नाकाम रही थीं। सेरेना ने जिस तरह से पहला सेट जीता उससे लग रहा था कि वह आसानी से लगातार तीसरी बार यहां फाइनल में जगह बनाने में सफल रहेंगी लेकिन अजारेंका ने दूसरे सेट में लगातार पांच गेम जीते और फिर तीसरे सेट में 3-0 की बढ़त बनाकर अपनी मशहूर प्रतिद्वंद्वी को वापसी का मौका नहीं दिया। अजारेंका ने बेहतरीन अंदाज में वापसी की। उन्होंने दूसरे सेट में 12 विनर्स लगाए और केवल एक गलती की। इसके बार तीसरे सेट में उन्होंने बेसलाइन पर अपनी विशेषज्ञता का शानदार नमूना पेश किया, विशेषकर उनके बैकहैंड का सेरेना के पास कोई जवाब नहीं था। अब अजारेंका और ओसाका आमने सामने होंगी। ये दोनों खिलाड़ी पूर्व में नंबर एक रह चुकी हैं। अजारेंका इस जीत से अपने विजय अभियान को 11 जीत तक ले गई है, जबकि ओसाका ने भी लगातार 10 मैच जीते हैं। अजारेंका और ओसाका के बीच वेस्टर्न एंड सदर्न ओपन का फाइनल भी खेला जाना था लेकिन जापानी खिलाड़ी मांसपेशियों में खिंचाव के कारण खिताबी मुकाबले से हट गई थी। फ्लाशिंग मीडोज पर 2018 में सेरेना को हराकर खिताब जीतने वाली ओसाका ने फाइनल में पहुंचने के बाद कहा, 'यह मेरे लिए काफी मायने रखता है। मैं न्यूयॉर्क को अपना दूसरा घर जैसा मानती हूं।'

अजारेंका ने 6 बार की चैम्पियन सेरेना को पहली बार यूएस ओपन में हराया, 7 साल बाद किसी ग्रैंड स्लैम के फाइनल में; दूसरी बार फाइनल में पहुंची ओसाका से मुकाबला होगा September 10, 2020 at 06:37PM

यूएस ओपन के महिला सिंगल्स के फाइनल में पूर्व वर्ल्ड नंबर-1 विक्टोरिया अजारेंका और नाओमी ओसाका के बीच शनिवार को मुकाबला होगा। यह दोनों लगातार दूसरे टूर्नामेंट के फाइनल में आमने-सामने होंगी। यूएस ओपन से ठीक पहले वेस्टर्न एंड सदर्न ओपन टूर्नामेंट का फाइनल भी इन दोनों के बीच हुआ था। तब हैमिस्ट्रिंग इंजरी के कारण ओसाका मैच से हट गईं थीं और अजारेंका ने खिताब जीता था। यह अजारेंका के करियर का 21वां टाइटल था। उन्होंने 2016 में मियामी ओपन के बाद पहला खिताब जीता था।

इससे पहले, अजारेंका ने यूएस ओपन के सेमीफाइनल में 6 बार की चैम्पियन अमेरिका की सेरेना विलियम्स को 6-1, 3-6, 3-6 से हराया। अजारेंका की यह लगातार 11 वीं जीत थी और उन्होंने यूएस ओपन में पहली बार सेरेना को हराया। अजारेंका 2013 के बाद किसी ग्रैंड स्लैम के फाइनल में पहुंचीं। दोनों के बीच अब तक 23 मुकाबले हुए हैं। इसमें सेरेना ने 18 और अजारेंका ने 5 मैच जीते हैं। सेरेना ने इससे पहले अजारेंका को 2012 और 2013 के यूएस ओपन के फाइनल में हराया था।

##

ओसाका दूसरी बार यूएस ओपन के फाइनल में

वहीं, दूसरे सेमीफाइनल में पूर्व यूएस ओपन चैम्पियन जापान की नाओमी ओसाका ने जेनिफर ब्रैडी को 7-6(1), 3-6, 6-3 से हराया। ब्रैडी का यह पहला ग्रैंड स्लैम सेमीफाइनल था। इससे पहले वे 2017 में यूएस और ऑस्ट्रेलियन ओपन के चौथे राउंड तक पहुंची थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सेरेना विलियम्स(बाएं) और विक्टोरिया अजारेंका। इससे पहले सेरेना ने अजारेंका को 2012 और 2013 के यूएस ओपन के फाइनल में हराया था।

4 साल बाद भी सामने नहीं आया एशियन गोल्ड मेडलिस्ट की मौत का सच, परिवार को पति पर शक September 10, 2020 at 06:37PM

कैथल (हरियाणा) साल 2002 में एशियन चैंपियनशिप में 4x400 रिले में गोल्ड मेडल जीतने वाली और 2004 एथेंस ओलिंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुकी भारतीय ऐथलीट () की साल 2016 में एक सड़क हादसे में मौत हो गई थी। 23 नवंबर 2016 को कैथल के चीका टाउन में हुई इस दुर्घटना को पुलिस ने अपनी छानबीन में हिट ऐंड रन का मामला मानते हुए यह केस बंद कर दिया था। लेकिन सागरदीप के परिवार को शक है कि यह मामला हिट ऐंड रन का नहीं है बल्कि यह साजिशन हत्या है। परिवार को शक है कि इस मामले के तार मृतक सागरदीप के पति सतनाम सिंह से जुडे़ हैं, जो पुलिस को गुमराह कर रहा है। पिछले महीने अपनी बहन को न्याय दिलाने के मकसद से सागरदीप की बहन रतनदीप कौर सोशल मीडिया पर एक (#justiceforsagardeep) अभियान शुरू किया है, जिसे बीते सप्ताह कई नामचीन ऐथलीट्स ने अपना समर्थन दिया। सतनाम सिंह हरियाणा के खेल विभाग में कोच हैं, जिनका कहना है कि उन्हें सोशल मीडिया पर बेबुनियाद आरोप लगाकर बदनाम किया जा रहा है, जबकि इस केस में वह दोषमुक्त पाए गए हैं। कैथल के पुलिस सुपरिटेंडेंट शशांक कुमार सावन ने मीडिया को जानकारी दी कि यह केस बंद हो चुका है, लेकिन उन्होंने इस बात से खारिज नहीं किया कि जरूरत पड़ने पर पुलिस इसकी फिर से जांच कर सकती है। इंडियन एक्सप्रेस की एक खबर के मुताबिक शशांक कुमार सावन ने कहा, 'पुलिस ने अतीत में सागरदीप एक्सीडेंट केस की छानबीन की थी और केस बंद हो चुका है। लेकिन अगर उनके परिवार को लगता है कि इस केस की जांच सही प्रकार से नहीं हुई थी तो वे हमसे संपर्क करेंगे तो हम फिर से पूछताछ के तैयार हैं।' जब सागरदी की मौत हुई थी, तब वह 36 वर्ष की थीं और दो बच्चों की मां थी, जो पंजाब पुलिस में सहायक सब इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत थीं। बीते सप्ताह सागरदीप को न्याय दिलाने के लिए एक बार फिर लोगों ने अपनी आवाज बुलंद की है। सागरदीप के फेसबुक पेज से लेकर टि्वटर तक देश के कई नामचीन ऐथलीट सागरदीप को न्याय दिलाने के लिए इस चार साल पुराने के केस को अधिकारियों से फिर से ओपन करने की अपील कर रहे हैं। सागरदीप के समर्थन में एशियन गेम्स गोल्ड मेडलिस्ट डिस्कस थ्रो सीमा अंतिल पुनिया और जुडोका खेली में लंदन ओलिंपियन गरिमा चौधरी के अलावा तोक्यो ओलिंपिक का कोटा हासिल कर चुके जैवलिन थ्रोअर शिवपाल सिंह और एशियन गेम्स में ब्रॉन्ज मेडल जीत चुके ऐथलीट नवीन डागर ने टि्वटर और फेसबुक पर सागरदीप को न्याय दिलाने की मांग की।

IPL 2020: आईपीएल 2020 के एंथम पर साहित्यिक चोरी का आरोप, म्यूजिक कम्पोजर ने दिया जवाब September 10, 2020 at 06:27PM

अभिमन्यु माथुर, नई दिल्ली इंडियन प्रीमियर लीग ने 2020 सीजन के लिए अपना आधिकारिक एंथम- आएंगे हम वापस- जारी किया और जारी होने के साथ ही यह विवादों में घिर गया।कोरोनावायरस वैश्विक महामारी के कारण इस बार आईपीएल को यूएई में करवाया जा रहा है। भारतीय फैंस इस वजह से स्टेडियम में जाकर मैच नहीं देख पाएंगे। दिल्ली के रहने वाले रैपर कृष्णा कौल (Kr$na) ने सोशल मीडिया के जरिए साहित्यिक चोरी का आरोप लगाया है कि यह एंथम 2017 में उनके रिलीज किए गए गीत 'देख कौन आया वापस' से लिया गया है। उन्होंने हमारे सहयोगी टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया, 'जब मैंने इसे देखा तो यह साफ बिलकुल साफ हो गया कि यह एक कॉपी है। दो गीतों में एक जैसे बोल और धुन कैसे हो सकती है। अब क्रेडिट मांगने पर कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए। अब गाना रिलीज हो चुका है लेकिन मैं चाहता हूं कि अब वह स्वीकार करें कि यह गीत मेरे गाने से कॉपी किया गया है।' Kr$na ने कहा कि उनकी लीगल टीम ने लीग और उसके आधिकारिक प्रसारणकर्ता स्टार से इस बारे में जवाब मांगा है। हालांकि आईपीएल ने आधिकारिक रूप से इस पर जवाब नहीं दिया है लेकिन लीग के एक सूत्र ने कहा है, 'इस गीत को एक बाहरी एजेंसी ने तैयार किया था और लीग और प्रसारणकर्ता की इसे तैयार करने में कोई भूमिका नहीं थी।' कृष्णा की बात की प्रतिक्रिया कब देंगे इसका पता नहीं चल पाया है। इस एंथम को रोहित कुमार चौधरी जिन्हें RCR रैपर भी कहा जाता है ने गाया है। संगीत प्रणव अजयराव मालपे ने दिया है। मालपे को उनके स्टेज के नाम ध्रुव चौधरी के नाम से ज्यादा पहचाना जाता है। धुव्र ने इस विवाद पर ज्यादा टिप्पणी करने से इनकार किया। उन्होंने हालांकि साहित्यिक चोरी के आरोपों को खारिज किया। उन्होंने कहा, 'इस गीत को मैंने और मेरी टीम ने कड़ी मेहनत और प्रयासों से तैयार किया है। गाने के बोल भी पूरी तरह अलग है।' जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्होंने कृष्णा के गीत को सुना है तो उन्होंने कहा, 'हिप-हॉप इंडस्ट्री का हिस्सा होने के नाते मैंने कई हिप-हॉप/रैप कलाकारों को सुना है।' ध्रुव ने यह भी कहा, 'मैंने दोनों गीतों को म्यूजिक कम्पोजर असोसिएशन ऑफ इंडिया को तुलनात्मक अध्ययन के लिए भेजा था। उनके अध्ययन से यह निकलकर आया है कि दोनों गीतों की कॉर्ड प्रोगेशन और अरेंजमेंट में अलग है लेकिन कोरस मिलता-जुलता है जिस पर कॉपीराइट नहीं होता है।'

ट्रिनबागो नाइट राइडर्स ने सेंट लूसिया को 8 विकेट से हराकर चौथी बार खिताब जीता, लीग के किसी एक सीजन में सभी मैच जीतने वाली पहली टीम September 10, 2020 at 05:13PM

ट्रिनबागो नाइट राइडर्स (टीकेआर) ने सेंट लूसिया को 8 विकेट से हराकर चौथी बार कैरेबियन प्रीमियर लीग का खिताब जीता। लीग के इतिहास में टीकेआर किसी एक सीजन में अपने सभी मैच जीतने वाली पहली टीम बनी। इस सीजन में टीम ने फाइनल समेत 12 मैच जीते।

टीम की इस जीत से फ्रेंचाइजी ओनर शाहरुख खान भी बहुत खुश हैं। उन्होंने ट्वीट कर टीम को जीत की बधाई दी। शाहरुख ने लिखा, शानदार खेल दिखाया। आपने हमें गर्व करने का मौका दिया। बिना लोगों के भी पार्टी करने का मौका दिया। सभी टीम मेंबर्स को बधाई।

पोलार्ड ने टीकेआर के लिए 4 विकेट लिए

फाइनल मुकाबले में टीकेआर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। सेंट लूसिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.1 ओवर में 154 रन बनाए। टीम के लिए आंद्रे फ्लेचर ने 39, मार्क दयाल ने 29 और रोस्टन चेज ने 22 रन बनाए। टीम का बाकी कोई खिलाड़ी बड़ी पारी नहीं खेल पाया। पोलार्ड ने सबसे ज्यादा 30 रन देकर 4 विकेट लिए, जबकि फवाद अहमद और अली खान ने 2-2 विकेट लिए। टीकेआर ने 18.1 ओवर में 2 विकेट पर 157 रन बनाकर मैच जीत लिया।

##

सिमंस ने 49 गेंद पर 84 रन बनाए

इससे पहले, 155 रन का पीछा करते हुए टीकेआर की शुरुआत खराब रही। उसके दो विकेट 19 रन पर गिर गए थे। टायोन वेबस्टर 5 और टिम सेफर्ट 4 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए लेंडल सिमंस और डेरेन ब्रावो ने 138 रन की साझेदारी कर टीम को खिताब दिलाया। सिमंस ने सबसे ज्यादा 49 गेंद पर 84 रन बनाए। अपनी इस पारी में उन्होंने 8 चौके और 4 छक्के लगाए। उनके अलावा ड्वेन ब्रावो ने भी 47 गेंद पर 58 रन बनाए। सिमंस और ब्रावो के बीच तीसरे विकेट के लिए 138 रन की पार्टनरशिप हुई।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ट्रिनबागो नाइट राइडर्स टीम चौथा खिताब जीतने के बाद। टीकेआर के कप्तान कीरोन पोलार्ड ने फाइनल में 30 रन देकर 4 विकेट लिए।

युजवेंद्र चहल के वीडियो पर मंगेतर धनाश्री का फनी कॉमेंट, स्पिनर ने भरी 'हामी' September 10, 2020 at 04:53PM

नई दिल्ली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के स्टार खिलाड़ी (Yuzvendra Chahal) और एबी डि विलियर्स (AB De Villiers) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के तैयारियों के बीच से वक्त निकालकर एक विज्ञापन का प्रोमो शूट किया। इस वीडियो को चहल ने इंस्टाग्राम (Chahal Instagram) पर पोस्ट किया। इसमें डि विलियर्स (De Villiers) उन्हें एक ट्रोली पर बैठाकर घुमा रहे हैं। इस वीडियो के साथ चहल ने कैप्शन दिया, 'टेक मी होम।' यह लाइन जॉन डेवनर के क्लासिक गीत 'कंट्री रोड्स' से ही ली गई हैं जो बैकग्राउंड में बज रहा है। चहल की मंगेतर धनाश्री वर्मा ने इस वीडियो पर मजेदार कॉमेंट किया। अपने कॉमेंट के जरिए धनाश्री ने चहल की टांग खिंचाई की। धनाश्री ने कॉमेंट किया, 'तुम तब तक रिलैक्स कर सकते हो जब तक मैं वहां नहीं हूं।' इस कॉमेंट पर फैंस की हंसी छूट गई और मामला तब और मजेदार हो गया जब चहल ने खुद इस पर सहमति भरा जवाब दिया। उन्होंने लिखा, 'हां हां।' मशहूर अभिनेत्री अर्चना पूरनसिंह ने भी इस वीडियो पर कॉमेंट किया। रॉयल चैलेंजर्स की टीम इस समय दुबई में आईपीएल 2020 की तैयारियां कर रही है। कोरोना वायरस के चलते इस बार सितंबर-नवंबर में करवाए जा रहे इस टूर्नमेंट को यूएई में खेला जा रहा है। बैंगलोर की टीम में कई सितारें हैं लेकिन टीम अभी तक एक बार भी ट्रोफी नहीं जी पाई है। हालांकि तीन बार उसने फाइनल में जगह बनाई है लेकिन हर बार वह खिताब से दूर ही रही। कप्तान कोहली हालांकि मानते हैं कि साल 2016 के बाद यह सबसे संतुलित टीम है। साल 2016 में टीम आखिरी बार आईपीएल के फाइनल में पहुंची थी जहां उसे सनराइजर्स हैदराबाद से हार का सामना करना पड़ा था। बैंगलोर की टीम के लिए इस सीजन में चहल और डि विलियर्स दोनों काफी उपयोगी खिलाड़ी होंगे। साउथ अफ्रीका का यह बल्लेबाज जहां दुनिया के किसी भी गेंदबाजी आक्रमण की धज्जियां उघेड़ सकता है वहीं यूएई की धीमी पिचों पर चहल की फिरकी बैंगलोर की टीम के लिए मददगार हो सकती है । रॉयल चैलेंजर्स की टीम आईपीएल के 13वें सीजन में अपना पहला मैच सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 21 सितंबर को खेलेगी। 'रसोड़े में कौन था' चहल और धनाश्री की बात करें तो दोनों ने कुछ समय पहले एक टीवी सीरियल के डायलॉग 'रसोड़े में कौन था' पर बने फनी वीडियो पर सिंक किया था। उनका यह वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था।

स्पेनिश डाइवर डेनी रोमेन ने स्काई डाइविंग कर राजस्थान रॉयल्स की नई जर्सी लॉन्च की, मिलर ने कहा- मेरी यादें ताजा हो गई September 10, 2020 at 04:17PM

आईपीएल के पहले सीजन की चैंपियन राजस्थान रॉयल्स ने बेहद दिलचस्प तरीके से अपनी नई जर्सी लॉन्च की। टीम के खिलाड़ी ट्रेनिंग सेशन के बाद दुबई के बीच पर गए थे। उन्हें भी नहीं पता था कि टीम जर्सी लॉन्च होने वाली है। उसी समय मशहूर स्पेनिश स्काई डाइवर डेनी रोमेन आसमान में स्टंट करते दिखे। उनके साथ राजस्थान राॅयल्स के नाम का बैग था। वे बैग लेकर जमीन पर उतरे और खिलाड़ियों को बैग दिया।

टीम के युवा ऑलराउंडर रियान पराग ने सभी को बैग से जर्सी निकालकर दी। इसके बाद पराग, डेविड मिलर और रॉबिन उथप्पा नई जर्सी पहने दिखे। पराग ने कहा कि किसी दिग्गज को इस तरह हमारा जर्सी लॉन्च करता देख मैं काफी उत्साहित था। वहीं, डेविड मिलर ने कहा कि मैंने खुद स्काई डाइविंग की है और मेरी यादें ताजा हो गई।

टीम का लीग में पहला मैच 22 सितंबर को चेन्नई सुपर किंग्स से है। मुकाबला शारजाह में खेला जाएगा। टीम अपने 6 मैच दुबई में खेलेगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
स्पेनिश स्काई डाइवर डेनी रोमेन आसमान में स्टंट करते दिखे। उनके साथ राजस्थान रॉयल्स के नाम का बैग था। इसी बैग में टीम की नई जर्सी थी, जिसे नीचे उतरने पर उन्होंने खिलाड़ियों को दिया।

बीसीसीआई की एंटी करप्शन यूनिट के 8 मेंबर्स दुबई पहुंचे, खिलाड़ियों की काउंसलिंग फिजिकल नहीं वीडियाे मीडियम से होगी September 10, 2020 at 03:56PM

आईपीएल के दौरान कोई गड़बड़ी ना हो, ऐसे में खिलाड़ियों की मदद के लिए बीसीसीआई की 8 सदस्यीय एंटी करप्शन यूनिट (एसीयू) मंगलवार को दुबई पहुंच गई थी। अजीत सिंह की अगुवाई वाली टीम 6 दिन क्वारैंटाइन में रहेगी। इसके बाद काम शुरू होगा। इस बार फिजिकल की जगह वीडियो के माध्यम से खिलाड़ियों की काउंसलिंग की जाएगी।

अजीत सिंह ने कहा कि इस बार वीडियो से काउंसलिंग की जाएगी। वन-टू-वन नहीं होगा। ग्रुप में या इंडिविजुअल बेसिस पर काउंसलिंग की जाएगी। बारी-बारी से सभी टीमों को बुलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि हमने स्पोर्ट्स इंटीग्रिटी यूनिट को भी हायर किया है। हम सट्टेबाजी पर नजर रखने और संदिग्ध मामलों में इसकी मदद लेंगे। खिलाड़ियों को सोशल मीडिया और वॉट्सऐप पर कैसे सट्टेबाजों से बचना है, इस बारे में बताया गया है।

राजस्थान पुलिस के पूर्व डीजीपी अजीत सिंह ने कहा कि अब तक हमें कोई भी संदिग्ध जानकारी नहीं मिली है। अगर कुछ मिलता है तो इस संबंध में आईसीसी से भी जानकारी साझा की जाएगी। हर टीम के साथ दो सिक्योरिटी लाइजनिंग अधिकारियों को रखा गया है।

कई फ्रेंचाइजी गवर्निंग काउंसिल से नाराज, गांगुली से बैठक करना चाहती हैं

लीग की फ्रेंचाइजी आईपीएल गवर्निंग काउंसिल से नाराज हैं। सात टीमों ने मिलकर खिलाड़ियों को लाने के लिए इंग्लैंड से चार्टर्ड फ्लाइट की है। लेकिन उन्हें अब तक इस बारे में जानकारी नहीं दी गई है कि खिलाड़ियों को क्वारैंटाइन में रहना है या नहीं। इस कारण वे बोर्ड अध्यक्ष सौरव गांगुली के साथ बैठक करना चाहती हैं, जिससे इस संबंध में सही जानकारी उन्हें मिल सके। गांगुली यूएई पहुंच भी चुके हैं। वे जल्द बैठक कर सकते हैं। गवर्निंग काउंसिल चेयरमैन बृजेश पटेल भी दुबई में ही हैं।

हमारे पास अनुभवी खिलाड़ी, चौथी बार खिताब जीत सकते हैं: वाॅटसन

पिछले साल की रनरअप चेन्नई सुपरकिंग्स टीम के बल्लेबाज शेन वॉटसन ने दावा किया है कि टीम इस बार चैंपियन बन सकती है। टीम के पास अनुभव और क्वालिटी दोनों हैं। वॉटसन ने कहा कि एक अनुभवी टीम होने का मतलब है कि आपके खिलाड़ियों को दबाव में अपने कौशल को दिखाने की अधिक समझ है।

यही कारण है कि हम मानते हैं कि खिलाड़ियों की क्वालिटी और हमें मिले अनुभव की वजह से हमारे पास शानदार मौका है। उन्होंने कहा कि 2018 सीजन मेरे बेहतर सीजन में से एक था। फाइनल मैच में मैंने शतक जड़ा था। लेकिन पिछले साल निश्चित रूप से चेन्नई हर तरह से मेरे साथ रहा। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ रन बनाने से पहले मैं जिस भी टीम में रहा हूं, वहां मुझे ड्रॉप किया गया। लेकिन चेन्नई ने मेरे ऊपर भरोसा बनाए रखा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
आईपीएल का ओपनिंग मैच 19 सितंबर को है। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी 17 सितंबर को यूएई पहुंचेंगे। ऐसे में अगर उन्हें 7 दिन के लिए क्वारैंटाइन किया जाता है, तो फिर ये शुरुआती मैच नहीं खेल पाएंगे। -फाइल

इंग्लैंड के पास ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार तीसरी सीरीज जीतने का मौका; दोनों देशों के बीच 41 साल बाद एक ही वैन्यू पर लगातार तीन मैच होंगे September 10, 2020 at 03:30PM

इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे सीरीज का पहला मुकाबला शुक्रवार को मैनचेस्टर में खेला जाएगा। टी-20 सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराने के बाद इंग्लैंड के पास वनडे सीरीज भी जीतने का मौका है। अगर इंग्लैंड टीम यह सीरीज जीतने में कामयाब हो जाती है, तो यह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसकी लगातार तीसरी सीरीज जीत होगी। वहीं, ऑस्ट्रेलिया 5 साल बाद मेजबान टीम से सीरीज जीतने के इरादे से उतरेगा। पिछली बार ऑस्ट्रेलिया ने सितंबर 2015 में इंग्लैंड को उसी के घर में 5 वनडे की सीरीज में 3-2 से हराया था। इसके बाद दोनों टीमों के बीच दो वनडे सीरीज हुई और दोनों में ऑस्ट्रेलिया को हार का सामना करना पड़ा।

दोनों देशों के बीच तीनों वनडे मैनचेस्टर में खेले जाएंगे। 41 साल बाद ऐसा होगा, जब इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया के बीच किसी सीरीज के लगातार तीन मैच एक ही वैन्यू पर खेले जाएंगे। पिछली बार 1979 में दोनों देशों के बीच 5 वनडे की सीरीज के आखिरी तीन मुकाबले मेलबर्न में खेले गए थे।

ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच अब तक 22 सीरीज हुई है, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 12 और इंग्लैंड ने 10 जीती है। वहीं, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया बीच इंग्लैंड में 15 सीरीज हुई। इसमें मेजबान टीम ने 8 और ऑस्ट्रेलिया ने सात जीती है।

जेसन रॉय और टेस्ट कप्तान जो रूट की वापसी से इंग्लैंड टीम मजबूत

इंग्लैंड टीम में वनडे सीरीज के लिए जेसन रॉय और टेस्ट कप्तान जो रूट की वापसी हुई है। रॉय चोट की वजह से पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज में हिस्सा नहीं ले पाए थे। टेस्ट टीम के कप्तान जो रूट को भी वनडे टीम के लिए वापस बुलाया गया है। रूट को टी-20 टीम में नहीं चुना गया था। चोट के कारण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी टी-20 में नहीं खेलने वाले कप्तान इयोन मोर्गन एक बार फिर से टीम की कमान संभालते नजर आएंगे।

आखिरी टी-20 जीतने से ऑस्ट्रेलिया के हौसले बुलंद

वनडे सीरीज के लिए 14 सदस्यीय टीम के अलावा इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने तीन खिलाड़ियों को बतौर रिजर्व प्लेयर रखा है। इसमें डेविड मलान भी शामिल हैं। मलान ने इंग्लैंड के लिए टी-20 क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया था। इसके दम पर वे आईसीसी टी-20 रैंकिंग में नंबर1 बल्लेबाज बने। ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड का मानना है कि आखिरी टी-20 में मिली जीत के बाद कंगारू टीम ने मोमेंटम हासिल कर लिया है। इसका फायदा उन्हें वनडे सीरीज में होगा।

ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड कप के बाद से 7 में 2 मैच जीते

2019 वर्ल्ड कप के बाद से ऑस्ट्रेलिया का वनडे में रिकॉर्ड अच्छा नहीं रहा है। टूर्नामेंट के बाद से उसने 7 में से 2 ही मैच जीते। इस दौरान पांच या उससे ज्यादा मैच खेलने वाली 14 टीमों के बीच उसका तीसरा सबसे खराब विनिंग परसेंटेज है।

पिच और मौसम रिपोर्ट: मैनचेस्टर में मैच के दौरान बादल छाए रहेंगे। तापमान 11 से 18 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। पिच से बल्लेबाजों को मदद मिल सकती है। टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना पसंद करेगी। इस मैदान पर अब तक 9 टी-20 में 5 मैच पहले गेंदबाजी करने वाली टीम जीती है। इस मैदान पर ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच 12 मैच हुए हैं। इसमें 7 में इंग्लैंड और 5 में ऑस्ट्रेलिया को जीत मिली।

  • ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर कुल वनडे: 52
  • पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती: 24
  • पहले गेंदबाजी करने वाली टीम जीती: 27
  • पहली पारी में टीम का औसत स्कोर: 225
  • दूसरी पारी में टीम का औसत स्कोर: 197

दोनों टीमें

इंग्लैंड: इयोन मोर्गन (कप्तान), मोइन अली, जोफ्रा आर्चर, जॉनी बेयरेस्टो, टॉम बैंटन, सैम बिलिंग्स, जोस बटलर, सैम कुरन, टॉम कुरन, आदिल रशीद, जो रूट, जेसन रॉय, क्रिस वोक्स और मार्क वुड।

रिजर्व खिलाड़ी: साकिब महमूद, डेविड मलान और फिल साल्ट

ऑस्ट्रेलिया: एरॉन फिंच (कप्तान), सीन एबॉट, एश्टन एगर, एलेक्स कैरी, पैट कमिंस (उपकप्तान), जोश हेजलवुड, मार्नस लाबुशाने, नाथन लियोन, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, रिले मेरेडिथ, जोश फिलिप, डैनियल सैम्स, केन रिचर्डसन, स्टीवन स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, एंड्रयू टाय, मैथ्यू वेड, डेविड वार्नर।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Australia (AUS) VS England (ENG) ODI Series; Head To Head Match Stats Winning, Losing, Tied Match History and Date and Time, Squad

दक्षिणी अफ्रीकी क्रिकेट टीम की मान्यता खतरे में, CSA को निलंबित किया गया September 10, 2020 at 03:24PM

दक्षिण अफ्रीकी में ओलिंपिक से जुड़ी संस्था ने देश के क्रिकेट साउथ अफ्रीका () बोर्ड को निलंबित करके देश के क्रिकेट को अपने हाथों में ले लिया है। रिपोर्ट्स के अनुसार बोर्ड में जारी अंदरुनी कलह की वजह से सरकार ने क्रिकेट बोर्ड को निलंबित करते हुए क्रिकेट के संचालन को अपने नियंत्रण में लिया । हालांकि इस कदम से दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम की मान्यता पर खतरा मंडरा रहा है। अंदेशा है कि ताजा घटनाक्रम के बाद साउथ अफ्रीका की टीम की मान्यता खत्म कर सकते हैं, जिसके बाद वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से बाहर हो जाएगा। क्रिकेट से जुड़ी वेबसाइट क्रिकेट बज्ज के अनुसार साउथ अफ्रीकन स्पोर्ट्स कंफेडरेशन ऐंड ओलिंपिक कमिटी (SASCOC) ने क्रिकेट साउथ अफ्रीका को इस बारे मे पत्र लिखकर सीनियर एग्जिक्युटिव्स को बोर्ड के प्रशासन से हटने को कहा। SASCOC के अनुसार CSA में पिछले साल दिसंबर से ही कुप्रबंधन और कदाचर जारी है। जिसकी जांच की गई है और यह कदम उठाया गया है। इस पत्र में SASCOC ने सीएसए से कहा है कि इन घटनाओं से आपके सदस्यों, पूर्व सदस्यों, नैशनल टीम के सदस्यों, स्टेकहोल्डर्स, स्पॉन्सर्स और क्रिकेटप्रेमी जनता की चिंताएं बढ़ गई है। इसमें कोई शक नहीं कि इन घटनाओं से क्रिकेट पर से जनता, स्टेकहोल्डर्स, स्पॉन्सर्स और खिलाड़ियों का भरोसा उठा है। इन सब चीजों से क्रिकेट की छवि खराब हुई है।

स्टीव स्मिथ ने माना, वनडे में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं विराट कोहली September 10, 2020 at 03:10AM

मैनचेस्टरमौजूदा क्रिकेट वर्ल्ड में कौन बड़ा बल्लेबाज है, इस पर अक्सर बहस होती रहती है। जिन बल्लेबाजों की बात होती है उनमें भारतीय टीम के कप्तान (), ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान (), इंग्लैंड के कप्तान जो रूट (Joe Root), न्यूजीलैंड के केन विलियमसन (kane williamson) और टीम इंडिया के धुरंधर बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) शामिल हैं। हालांकि, इनमें सबसे अधिक चर्चा स्टीव स्मिथ और विराट कोहली की होती है। स्मिथ ने हालांकि वनडे में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज पर से लगभग चर्चा खत्म करने की कोशिश की है। ऑस्ट्रेलियाई रन मशीन स्टीव स्मिथ ने भारतीय कप्तान विराट कोहली को इस समय विश्व क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ एक दिवसीय बल्लेबाज बताया। आगामी इंडियन प्रीमियर लीग और फिर भारतीय टीम के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर दोनों बल्लेबाजों का सामना होगा। मैदान पर जबरदस्त प्रतिद्वंद्वियों के बीच मैदान से बाहर अच्छे संबंध हैं। इस समय इंग्लैंड दौरे पर टीम के साथ गए स्मिथ ने इंस्टाग्राम पर अपने प्रशंसकों से बातचीत में यह बात कही। उनसे एक प्रशंसक ने सर्वश्रेष्ठ वनडे बल्लेबाज का नाम लेने को कहा तो उन्होंने कोहली का नाम लिया। कोहली के नाम वनडे क्रिकेट में 59.34 की औसत से 11867 रन हैं। उनके नाम 43 शतक हो चुके हैं और वह सचिन तेंडुलकर के सर्वाधिक वनडे शतकों के रेकॉर्ड से सात शतक पीछे हैं।

रिकी पॉन्टिंग ने ढूंढी ऑस्ट्रेलियाई टीम की बड़ी कमजोरी, दी खास नसीहत September 10, 2020 at 02:23AM

मेलबर्नऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पॉन्टिंग को लगता है कि राष्ट्रीय टीम प्रबंधन को वनडे में ‘तीसरे नंबर’ पर बल्लेबाजी के लिये आदर्श खिलाड़ी ढूंढने की जरूरत है जो लंबे समय तक इस स्थान पर खेलता रहे। अगला वनडे भारत में 2023 में होना है और पॉन्टिंग का मानना है कि ऑस्ट्रेलिया को इस टूर्नमेंट से पहले अपने वनडे क्रिकेट पर काम करना होगा। पॉन्टिंग ने ‘क्रिकेट डॉट काम डॉट एयू’ से बात करते हुए कहा, ‘उन्हें ऐसा खिलाड़ी ढूंढने की जरूरत है जो उनके लिये तीसरे नंबर पर लंबे समय तक बल्लेबाजी करता रहे। यह इतना अहम स्थान है, उन्हें किसी को ढूंढना होगा जो इस स्थान पर लंबे समय तक खेलता रहे।’ दो बार के विश्व कप विजेता कप्तान के अनुसार यह मार्नस लाबुशेन हो सकता है या फिर स्टीव स्मिथ। उन्होंने कहा, ‘तीसरे स्थान पर भले ही यह मार्नस (लाबुशाने) हो और स्मिथ चौथे स्थान पर, या फिर स्मिथ तीसरे और लाबुशेन चौथे स्थान पर।’ पॉन्टिंग ने कहा, ‘हम देखेंगे कि ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी कैसा करते हैं, लेकिन मुझे लगता है कि उन्हें अपने वनडे क्रिकेट पर कुछ काम करने की जरूरत है।’ ऑस्ट्रेलिया को इंग्लैंड से टी20 सीरीज 1-2 से गंवानी पड़ी लेकिन पॉन्टिंग खेल के सबसे छोटे और बड़े प्रारूप (टेस्ट) के बारे में चिंतित नहीं हैं। पॉन्टिंग ने कहा, ‘हम जानते हैं कि पिछले काफी समय से उनका टी20 क्रिकेट अच्छा रहा है और हम जानते हैं कि उनका टेस्ट क्रिकेट शानदार रहा है। लेकिन उनके वनडे खेल में कुछ कमियां रही हैं, उम्मीद करता हूं कि वे अगले हफ्तों में इन कमियों को पूरा कर सकें।’ ऑस्ट्रेलियाई टीम अब इंग्लैंड से शुक्रवार से तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी। उन्होंने कहा, ‘इतनी ज्यादा कमियां नहीं हैं लेकिन मुझे लगता है कि उन्हें इस पर काम करने की जरूरत है क्योंकि उनकी प्रतिभाओं पर कोई शक नहीं है।’

कोरोना को धूल चटाने के बाद जिम में लौटा CSK का खिलाड़ी, दिखाए सिक्स-पैक एब्स September 10, 2020 at 01:57AM

दुबईचेन्नै सुपर किंग्स (CSK) के तेज गेंदबाज () का बुधवार को कोरोना वायरस (Coronavirus) टेस्ट दूसरी बार नेगेटिव आया। इसके बाद वह टीम होटल में लौट आए हैं। महामारी से ठीक होने के तुरंत बाद वह अभियान में जुट गए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीर भी शेयर की है। इंडियन प्रीमियर लीग () के लिए दुबई पहुंचने के बाद चाहर और एक अन्य क्रिकेटर कोरोना वायरस जांच में पॉजिटिव पाए गए थे। उन्होंने लिखा- जीवन संघर्ष करने और सुधारने की भूख के बारे में है। तस्वीर में शर्टलेस दिख रहे दीपक चाहर के सिक्स-पैक साफ दिखाई दे रहे हैं। शायद वह इसके माध्यम से अपने आलोचकों को जवाब और चाहने वालों को मेसेज देना चाह रहे होंगे। उल्लेखनीय है कि चेन्नै सुपर किंग्स (CSK) के सीईओ केएस विश्वनाथन ने कहा था, ‘दीपक चाहर के दो कोरोना टेस्ट नेगेटिव आए हैं और वह टीम बबल में लौट आए हैं। बीसीसीआई के प्रोटोकॉल के तहत अब उनका कार्डियो टेस्ट होगा जो उनकी रिकवरी के बारे में बताएगा।’ बता दें कि चाहर 14 दिन दूसरे होटल में क्वॉरंटीन थे। उनके सहित टीम स्टाफ के 12 सदस्य महामारी से पॉजिटिव पाए गए थे। इसके बाद पूरी टीम का क्वॉरंटन समय बढ़ा दिया गया था और उनकी प्रैक्टिस सबसे देर से शुरू हुई थी।

31 के हुए क्रिकेट के 'चुलबुल पांडे', युवराज समेत क्रिकेटरों ने यूं दी बधाई September 10, 2020 at 01:01AM

धांसू बैटिंग, चीते सी फील्डिंग और गजब के प्रतिभावान क्रिकेटर मनीष पांडे (10 सितंबर, 1989) आज 31 वर्ष के हो गए। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) इतिहास के पहले भारतीय शतकवीर (2009 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ 73 गेंदों में नाबाद 114 रन) को इस खास मौके पर उनके साथी मयंक अग्रवाल, केएल राहुल से लेकर शिखर धवन और युवराज सिंह तक ने ट्वीट करके शुभकामनाएं दी हैं। युवराज सिंह ने तो उन्हें चुलबुल कहते हुए बधाई दी है। उन्होंने लिखा- चुलबुल 'पांडे' को जन्मदिन की बधाई। शानदार कैच, रन आउट और छक्के... आईपीएल के लिए शुभकामनाएं। फिलहाल यह क्रिकेटर संयुक्त अरब अमीरात में है और वहां आईपीएल के मौजूदा सत्र की तैयारी में व्यस्त है। बता दें कि टूर्नमेंट 19 सितंबर से 10 नवंबर तक खेला जाएगा। आइए जानें किसने क्या लिखकर मनीष को जन्मदिन की बधाई दी है...

Happy Birthday Manish Pandey: भारतीय क्रिकेटर मनीष पांडे आज 31वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास मौके पर उन्हें दिग्गज ऑलराउंडर युवराज सिंह, ओपनर शिखर धवन, केएल राहुल समेत तमाम क्रिकेट हस्तियों ने सोशल मीडिया पर शुभकामनाएं दी हैं।


31 वर्ष के हुए आईपीएल के पहले भारतीय शतकवीर मनीष पांडे, युवी समेत दिग्गज क्रिकेटरों ने दी बधाई

धांसू बैटिंग, चीते सी फील्डिंग और गजब के प्रतिभावान क्रिकेटर मनीष पांडे (10 सितंबर, 1989) आज 31 वर्ष के हो गए। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) इतिहास के पहले भारतीय शतकवीर (2009 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ 73 गेंदों में नाबाद 114 रन) को इस खास मौके पर उनके साथी मयंक अग्रवाल, केएल राहुल से लेकर शिखर धवन और युवराज सिंह तक ने ट्वीट करके शुभकामनाएं दी हैं। युवराज सिंह ने तो उन्हें चुलबुल कहते हुए बधाई दी है। उन्होंने लिखा- चुलबुल 'पांडे' को जन्मदिन की बधाई। शानदार कैच, रन आउट और छक्के... आईपीएल के लिए शुभकामनाएं। फिलहाल यह क्रिकेटर संयुक्त अरब अमीरात में है और वहां आईपीएल के मौजूदा सत्र की तैयारी में व्यस्त है। बता दें कि टूर्नमेंट 19 सितंबर से 10 नवंबर तक खेला जाएगा।

आइए जानें किसने क्या लिखकर मनीष को जन्मदिन की बधाई दी है...



<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr">Janamdin Mubarak Mr. Chulbul <a href="https://twitter.com/im_manishpandey?ref_src=twsrc%5Etfw">@im_manishpandey</a> 🎂 god bless and have an amazing IPL ahead with some great catches, run outs and sixes 👍🏻 <a href="https://t.co/sEdLEoM9eg">pic.twitter.com/sEdLEoM9eg</a></p>&mdash; Yuvraj Singh (@YUVSTRONG12) <a href="https://twitter.com/YUVSTRONG12/status/1303938532721872897?ref_src=twsrc%5Etfw">September 10, 2020</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>

<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr">Happy birthday, <a href="https://twitter.com/im_manishpandey?ref_src=twsrc%5Etfw">@im_manishpandey</a>.<br />Hope your birthday is as live wire as your fielding. 🧨 <br /><br />See you soon! 🙌🏻 <a href="https://t.co/BGuhz39xKn">pic.twitter.com/BGuhz39xKn</a></p>&mdash; Mayank Agarwal (@mayankcricket) <a href="https://twitter.com/mayankcricket/status/1303965843038978048?ref_src=twsrc%5Etfw">September 10, 2020</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>

<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr">💪 Attacking batsman <br />⚡ Electric fielder <br />🤲🏻 One of the safest pairs of hands on the field <br /><br />As we wish <a href="https://twitter.com/im_manishpandey?ref_src=twsrc%5Etfw">@im_manishpandey</a> on his birthday, let&#39;s relive his fielding brilliance. 👏🎂</p>&mdash; BCCI (@BCCI) <a href="https://twitter.com/BCCI/status/1303923691621814272?ref_src=twsrc%5Etfw">September 10, 2020</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>

<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr">Many happy returns <a href="https://twitter.com/im_manishpandey?ref_src=twsrc%5Etfw">@im_manishpandey</a> bro! Wishing you all the luck ahead except when we play each other in the IPL 😛 <a href="https://t.co/KOShbr9wJF">pic.twitter.com/KOShbr9wJF</a></p>&mdash; Shikhar Dhawan (@SDhawan25) <a href="https://twitter.com/SDhawan25/status/1303934851704262657?ref_src=twsrc%5Etfw">September 10, 2020</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>

<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr">Happy birthday <a href="https://twitter.com/im_manishpandey?ref_src=twsrc%5Etfw">@im_manishpandey</a><br />God bless and wishing you all the luck for the IPL. See you soon 🤙 <a href="https://t.co/rUjxvk5oHf">pic.twitter.com/rUjxvk5oHf</a></p>&mdash; K L Rahul (@klrahul11) <a href="https://twitter.com/klrahul11/status/1303948428699774977?ref_src=twsrc%5Etfw">September 10, 2020</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>

<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr">Happy birthday brother man! Hope you have a fantastic year ahead. See you on the field soon. <a href="https://twitter.com/im_manishpandey?ref_src=twsrc%5Etfw">@im_manishpandey</a> <a href="https://t.co/O1HVIIfpNG">pic.twitter.com/O1HVIIfpNG</a></p>&mdash; Krunal Pandya (@krunalpandya24) <a href="https://twitter.com/krunalpandya24/status/1304002212289376256?ref_src=twsrc%5Etfw">September 10, 2020</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>

<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr">First Indian to score an IPL Hundred !<br /><br />Happy Birthday <a href="https://twitter.com/im_manishpandey?ref_src=twsrc%5Etfw">@im_manishpandey</a> 🎂.<a href="https://twitter.com/hashtag/HappyBirthdayManish?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#HappyBirthdayManish</a> | <a href="https://twitter.com/im_manishpandey?ref_src=twsrc%5Etfw">@im_manishpandey</a> | <a href="https://twitter.com/vkoe_official?ref_src=twsrc%5Etfw">@vkoe_official</a> <a href="https://t.co/acLvo7U8nk">pic.twitter.com/acLvo7U8nk</a></p>&mdash; Virat Kohli Online Editors (@vkoe_official) <a href="https://twitter.com/vkoe_official/status/1303905084015702016?ref_src=twsrc%5Etfw">September 10, 2020</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>

चहल का डिविलियर्स के साथ फन वीडियो, बोले- टेक मी होम September 10, 2020 at 12:31AM

नई दिल्ली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के स्पिनर सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव हैं। उनके मस्ती भरे वीडियो को काफी पसंद किया जाता है। चहल का चुलबुला अंदाज उनके फैंस को बहुत लुभाता है। अभी कुछ दिन पहले उन्होंने अपनी मंगेतर धनश्री वर्मा के साथ 'रसोड़े में कौन था' पर सिंक वीडियो किया था। यह वीडियो पर सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। लोगों ने इस कपल के क्यूट एक्स्प्रेशन की काफी तारीफ की थी। इस बार चहल ने आरसीबी के सीनियर खिलाड़ी एबी डिविलयर्स के साथ एक वीडियो बनाया है। चहल ने टीम के सीनियर खिलाड़ी एबी डि विलियर्स के साथ शूट का एक वीडियो पोस्ट किया है। चहल ने इसके साथ कैप्शन दिया है- 'सर के साथ शूट।' चहल की मंगेतर धनाश्री ने भी इस पर कॉमेंट किया है। उन्होंने लिखा, 'जब तक मैं तुम्हारे आसपास नहीं हूं, तब तक तुम यह आराम कर सकते हो।' धनाश्री ने इस कॉमेंट के साथ दो हंसते हुए इमोजी भी इस्तेमाल किए हैं। इस वीडियो में चहल एक ट्रॉली पर बैठे हैं और डि विलियर्स उन्हें पुश कर रहे हैं। बता दें चहल और डिविलियर्स अपनी टीम के साथ इन दिनों आईपीएल के 13वें सीजन के लिए यूएई में मौजूद हैं। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम आईपीएल के 13वें सीजन की शुरुआत 21 सितंबर से सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलेगी। चहल आईपीएल में बैंगलोर की टीम का अहम हथियार साबित हो सकते हैं। यूएई की धीमी विकेटों पर उनकी लेग स्पिनर काफी कारगर साबित हो सकती है।

डेविड वॉर्नर को याद आए द रॉक, वीडियो पोस्ट कर बोले.... September 10, 2020 at 12:12AM

नई दिल्ली डब्ल्यूडब्ल्यूई के पूर्व चैंपियन रेस्लर और हॉलिवुड फिल्मों के हीरो () की तो आपको याद होंगे ही। ऑस्ट्रलियाई क्रिकेटर () भी उनके बड़े फैन हैं। वॉर्नर ने आज रॉक का एक वीडियो पोस्ट कर लिखा, 'भला कौन होगा, जो कभी न कभी द रॉक की तरह बनना नहीं चाहता होगा।' हालांकि वॉर्नर ने यह नहीं बताया है कि अचानक उन्हें द रॉक की याद क्यों आ गई। लेकिन रॉक की रेसलिंग और कुछ फिल्मी सीन को मिक्स कर वॉर्नर ने उनका यह वीडियो अपने इंस्टाग्राम पेज पर पोस्ट किया है। अपने कैप्शन के साथ वॉर्नर ने दो तेज-तेज हंसने वाले इमोजी भी इस्तेमाल किए हैं। वॉर्नर रॉक की बॉडी बिल्डिंग के मुरीद लग रहे हैं। उन्होंने अपने कैप्शन में कई हैश टैग के साथ उनकी बॉडी की तारीफ की है। उन्होंने हैशटैग में लिखा, बाइसेप्स, मसल, यूनिट, स्ट्रॉन्ग और अंत में इफ यू स्मेल वॉट द रॉक इज कुकिंग हैश टैग लिखा है। बता दें जब रॉक रिंग में फाइटिंग के लिए उतरते थे तो 'इफ यू स्मेल वॉट द रॉक इज कुकिंग' उनकी सिग्नेचर टोन हुआ करती थी, जो उनकी एंट्री और उनकी जीत पर बजा करती थी। इन दिनों डेविड वॉर्नर अपनी टीम के साथ इंग्लैंड दौरे पर हैं। ऑस्ट्रेलिया टीम यहां तीन टी20I और तीन वनडे मैच की सीरीज खेलने आई हुई है। कंगारू टीम 1-2 से टी20 सीरीज गंवा चुकी है, जबकि वनडे सीरीज का आगाज होना अभी बाकी है।

ऑनरेरी लेफ्टिनेंट कर्नल धोनी ने कहा- दुनिया के बेस्ट फाइटर प्लेन को मिले बेस्ट पायलट, इससे हमारी मारक क्षमता में और इजाफा होगा September 09, 2020 at 11:32PM

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और ऑनरेरी लेफ्टिनेंट कर्नल महेंद्र सिंह धोनी ने राफेल के भारतीय वायुसेना में शामिल होने पर खुशी जताई। उन्होंने ट्वीट किया कि गोल्डन एरो स्क्वाड्रन में राफेल के शामिल होने पर बधाई। हम उम्मीद करते हैं कि राफेल मिराज-2000 को पीछे छोड़ देगा। लेकिन सुखोई मेरा अब भी सबसे पसंदीदा फाइटर जेट है। अब भारतीय पायलटों को डॉग फाइट के लिए एक और नया लक्ष्य मिल गया।

उन्होंने दूसरे ट्वीट में लिखा कि 4.5 जेनरेशन का फाइटर प्लेन भारतीय वायुसेना के जवानों को मिला। इससे इंडियन एयरफोर्स की ताकत और बढ़ेगी। हमारे जवान अब आधुनिकता के साथ दुश्मनों का सामना करेंगे।

##

अंबाला एयरफोर्स स्टेशन पर राफेल इंडक्शन सेरेमनी हुई

इससे पहले, फ्रांस से खरीदे गए 5 राफेल फाइटर जेट भारत आने के 43 दिन बाद अंबाला एयरफोर्स स्टेशन पर वायुसेना में शामिल किए गए। राफेल इंडक्शन समारोह में में राजनाथ सिंह के साथ ही फ्रांस की डिफेंस मिनिस्टर फ्लोरेंस पार्ली भी मौजूद रहीं। राजनाथ सिंह ने कहा कि राफेल का भारतीय वायुसेना में शामिल होना पूरी दुनिया के लिए कड़ा संदेश है। खासकर उनके लिए जो हमारे हक पर नजर डाल रहे हैं।

इंडक्शन सेरेमनी के दौरान सर्वधर्म यानी हिंदू, मुस्लिम, सिख और इसाई धर्म के अनुसार पूजा की गई। उसके बाद एयर-शो हुआ, जिसमें फाइटर प्लेन ने आसमान में ताकत दिखाई। फिर, लैंडिंग के बाद वॉटर कैनन सैल्यूट दिया गया।

धोनी की कप्तानी में सीएसके लगातार दो बार आईपीएल जीती

धोनी टेरिटोरियल आर्मी में लेफ्टिनेंट कर्नल के पद पर हैं और पिछले साल वर्ल्ड कप के बाद धोनी ने कश्मीर में सेना के साथ 2 हफ्ते तक वक्त गुजारा था। वहां उन्होंने अलग-अलग ड्यूटी भी की थी। उन्होंने बीते महीने 15 अगस्त को इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट लिया था। वे फिलहाल आईपीएल के लिए यूएई में है। उनकी कप्तानी में चेन्नई सुपरकिंग्स लीग के ओपनिंग मैच में 19 सितंबर को मुंबई इंडियंस के खिलाफ उतरेगी। धोनी ने सीएसके को लगातार दो बार 2010 और 2011 में आईपीएल का खिताब जिताया था।

धोनी ने 90 टेस्ट, 350 वनडे और 98 टी-20 वनडे खेले
धोनी ने अब तक 90 टेस्ट, 350 वनडे और 98 टी-20 खेले हैं। इसमें उन्होंने 4876, 10773 और 1617 रन बनाए हैं। धोनी ने आईपीएल में अब तक 190 मैच में 4432 रन बनाए हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
महेंद्र सिंह धोनी टेरिटोरियल आर्मी में ऑनररी लेफ्टिनेंट कर्नल हैं। पिछले साल वर्ल्ड कप के बाद धोनी ने कश्मीर में सेना के साथ 2 हफ्ते बिताए थे। इस दौरान उन्होंने अलग-अलग ड्यूटी की थी।

जसप्रीत बुमराह ने बताया- लॉकडाउन में किस चीज को करते थे सबसे ज्यादा मिस September 09, 2020 at 11:33PM

के. श्रीनिवास राव, मुंबई टीम इंडिया में फास्ट बोलिंग अटैक के अगुवा और मुंबई इंडियंस में युवा फास्ट बोलर () लंबे ब्रेक के बाद अब क्रिकेट खेलने के लिए मैदान पर लौट आए हैं। इन दिनों बुमराह में यूएई में अपनी टीम मुंबई इंडियंस के साथ आईपीएल से पहले अभ्यास कर रहे हैं। बुमराह ने हमारे सहयोगी अखबार 'टाइम्स ऑफ इंडिया' से बातचीत में बताया कि आखिल लॉकडाउन में वह किस चीज को सबसे ज्यादा मिस कर रहे थे। इस 26 वर्षीय युवा तेज गेंदबाज ने बताया कि लॉकडाउन की शुरुआत में वह इस ब्रेक को अपने लिए आराम का एक अवसर समझ रहे थे और उन्होंने शुरुआत के 20-25 दिन घर पर बिना कुछ किए ही बिताए। तब वह अपनी मां के साथ समय बिताकर बहुत खुश थे। क्योंकि 2013 से ही उन्हें घर में रहने का मौका कम मिला था। लेकिन कुछ दिनों बाद बुमराह को मैदान की याद सताने लगी और वह बेसब्री से लॉकडाउन में रियायत मिलने का इंतजार करने लगे कि आखिर कब उन्हें घर से बाहर मैदान पर जाने की इजाजत मिलेगी। हालांकि बुमराह के घर में उनका खुद का पर्सनल जिम है और वह उसमें अपने लिए जरूरी एक्सरसाइज करते थे। बुमराह ने बताया कि उन्हें सुबह-सुबह मैदान में तेज दौड़ लगाने का खूब शौक है और जब लॉकडाउन में वह घर में फंस गए तो इसे उन्होंने खूब मिस किया। फिर क्रिकेट की भी उन्हें याद आने लगी। बुमराह ने बताया कि वह आउटडोर सेशन सुबह में ही करना पसंद करते हैं इसके बाद जिम सेशन शाम में परफॉर्म करते हैं।

तो क्या इस ऐक्ट्रेस को डेट कर रहे हैं पृथ्वी साव, सोशल मीडिया पर कॉमेंट से उड़ी चर्चा September 09, 2020 at 11:53PM

नई दिल्ली भारतीय टीम के युवा सलामी बल्लेबाज () प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी के लिए तैयार हैं। वह दिल्ली कैपिटल्स की टीम के लिए 20 सितंबर को किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ उतरेंगे। वह आखिरी बार न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खेले थे। वह करीब बीते छह महीने से क्रिकेट से दूर हैं। साव फिलहाल यूएई में आईपीएल की तैयारी कर रहे हैं। वह दिल्ली की टीम के लिए शिखर धवन के साथ पारी की शुरुआत कर सकते हैं। साव क्रिकेट के इतर एक बात को लेकर सुर्खियों में हैं। खबर उड़ रही है कि वह ऐक्टर प्राची सिंह (Prachi Singh) को डेट कर रहे हैं प्राची ने साव के पोस्ट पर एक कॉमेंट किया जिसके बाद यह चर्चे होने लगे। लोगों ने साव के वीडियो और पोस्ट पर प्राची के कॉमेंट को नोटिस किया। उनकी बातचीत से यूजर यह अंदाजा लगाने लगे कि इस युवा क्रिकेटर और अदाकारा एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। साव के एक वीडियो पर प्राची ने कॉमेंट किया- 'मैं इस हंसी को मिस कर रही हूं।' साव ने ट्रेनिंग करते हुए अपना एक वीडियो पोस्ट किया जिस पर प्राची ने कॉमेंट किया, 'स्ट्रॉन्गर देन एवर' यानी इससे ज्यादा मजबूत पहले कभी नहीं। इस पर साव ने जवाब दिया- हांजी। इसके अलावा साव और दिल्ली कैपिटल्स के मुख्य कोच रिकी पॉन्टिंग की एक तस्वीर पर भी प्राची ने कॉमेंट किया। इस तस्वीर में साव और पॉन्टिंग एक-दूसरे के साथ मुस्कुराकर बात कर रहे हैं। प्राची ने इस पर 'क्यूटी' लिखकर कॉमेंट किया है। हालांकि इनके रिश्ते को लेकर दोनों की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है लेकिन सोशल मीडिया पर उनकी बातों को लेकर यूजर्स इस रिश्ते के खास होने के कयास जरूर लगा रहे हैं । साव की कप्तानी में भारत ने 2018 का अंडर-19 वर्ल्ड कप जीता था। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट मैच से डेब्यू किया और शतक लगाया। इसके बाद चोट और बीसीसीआई के बैन के चलते वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर रहे। साव ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज से वनडे करियर का आगाज किया और तीन मैचों में 84 रन बनाए।

राफेल पर नहीं वायु सेना के इस फाइटर जेट पर है धोनी का दिल, ट्वीट कर बताया September 09, 2020 at 10:08PM

नई दिल्ली फ्रांस से खरीदे अत्याधुनिक लड़ाकू विमान राफेल आज भारतीय वायुसेना में शामिल हो गए। राफेल लड़ाकू विमान औपचारिक रूप से भारतीय वायुसेना में शामिल हो गया है। पांच राफेल विमानों को अंबाला एयरबेस पर 17 स्कवॉड्रन 'गोल्डन ऐरोज़' में शामिल किया गया है। इस मौके पर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान () ने भी एयरफोर्स को बधाई दी है। धोनी ने टि्वटर पर बधाई देते हुए लिखा, 'दुनिया के बेहतरीन फाइटर जेट्स को दुनिया के बेस्ट फाइटर पायलेट्स मिले हैं।' हालांकि धोनी ने यहां यह भी बता दिया कि उनका फेवरिट को सुखोई 30 MKI ही रहेगा। एमएस धोनी इन दिनों अपनी आईपीएल टीम चेन्नै सुपरकिंग्स (CSK) के साथ यूएई में हैं। धोनी ने दो ट्वीट करते हुए लिखा, 'फाइनल इंडक्शन सेरेमनी के साथ दुनिया के बेस्ट 4.5 जेनरेशन के लड़ाकू विमान को दुनिया के बेस्ट लड़ाकू पायलट मिल गए। भारतीय वायुसेना के बेड़े में विभिन्न एयरक्राफ्ट होने से हमारी एयरफोर्स की मारक क्षमता और बढ़ेगी।' धोनी ने एक अन्य ट्वीट में लिखा, '17 स्कवॉड्रन 'गोल्डन ऐरोज़' को बहुत-बहुत बधाई देता हूं और हम सभी उम्मीद करते हैं कि राफेल अपनी सर्विस से मिराज 2000 का भी रेकॉर्ड तोड़ देगा लेकिन सुखोई 30 MKI ही मेरा फेवरिट रहेगा और लड़कों को सुपर सुखोई के अपडेट होने तक डॉगफाइट के लिए नए टारगेट मिलेंगे।' बता दें एमएस धोनी क्रिकेटर होने के अलावा भारतीय सेना लेफ्टिनेंट कर्नल के पद पर भी हैं। बीते साल वर्ल्ड कप 2019 के बाद उन्होंने कुछ समय के लिए जम्मू-कश्मीर में अपनी सेवा दी थी।

अजहरुद्दीन ने कप्तान के रूप में सौरभ गांगुली को तैयार किया: राशिद लतीफ September 09, 2020 at 10:00PM

नई दिल्ली पाकिस्तान के पूर्व कप्तान () ने मोहम्मद अजहरुद्दीन () की तारीफ की है। लतीफ ने कहा है कि अजहरुद्दीन को () के भीतर लीडरशिप क्वॉलिटी विकसित करने का काफी श्रेय जाता है। और इसी परंपरा में भारतीय क्रिकेट को (Mahendra Singh Dhoni) जैसा कप्तान हासिल करने में मदद की। हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले पूर्व कप्तान MS धोनी () की तारीफ करते हुए लतीफ ने 90 के दशक में अजहरुद्दीन (Azharuddin) द्वारा विकसित किए गए कल्चर के बारे में बात की। यूट्यूब चैनल कॉट बिहाइंड में कहा, 'मैं मोहम्मद अजहरुद्दीन (Azharuddin) की बहुत इज्जत करता हूं। उन्होंने भारतीय क्रिकेट की काफी लंबे समय तक सेवा किया और फिर सौरभ गांगुली जैसे कप्तान के लिए विरासत छोड़ी। सौरभ गांगुली (Sourav Ganguly) को कप्तान के रूप में तैयार करने में अजहर की बड़ी भूमिका थी। सचिन तेंडुलकर (Sachin Tendulkar) और राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) जैसे महान खिलाड़ी सौरभ गांगुली की कप्तानी में खेले।' गांगुली ने अपना वनडे डेब्यू 1992 में और टेस्ट डेब्यू 1996 में किया। दोनों ही मौकों पर अजहरुद्दीन ही भारतीय टीम के कप्तान थे। गांगुली ने अजहर की कप्तानी में 12 टेस्ट और 53 वनडे इंटरनैशनल मैच खेले। पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज लतीफ ने कहा कि धोनी की कप्तानी में गांगुली और अजहर दोनों की कप्तानी के गुण मौजूद थे। लतीफ ने कहा कि गांगुली को कप्तान के रूप में तैयार करने काफी क्रेडिट अजहरुद्दीन को मिलना चाहिए। वहीं धोनी के करियर को तैयार में गांगुली ने अहम किरदार निभाया। लतीफ ने कहा, 'मोहम्मद अजहरुद्दीन ने गांगुली को तैयार किया और धोनी ने अजहरुद्दीन और गांगुली की खूबियां लेकर आधुनिक क्रिकेट के अनुसार अपना स्टाइल तैयार किया। उन्हें अपनी टीम के मैच जीतने की खूबी में यकीन था। धोनी ने टीम में जीत की मानसिकता पैदा की।' धोनी की कप्तानी के बारे में बात करते हुए लतीफ ने कहा कि धोनी एक लीडर थे। उन्होंने युवा क्रिकेटरों का समर्थन किया और उनमें आत्मविश्वास भरा। लतीफ ने कहा, 'धोनी ने तीन वर्ल्ड कप खिताब जीते। कोई दूसरा कप्तान ऐसा नहीं कर पाया है। धोनी जैसे कप्तान रिस्क लेते हैं और अपनी टीम को आगे ले जाते हैं। धोनी ने युवा खिलाड़ियों को बढ़ावा दिया। उसने क्रिकेटरों को अपने चरित्र के हिसाब से ढाला। इस तरह के कप्तान अपने खिलाड़ियों में आत्म-विश्वास भरते हैं।'

पूर्व चीफ सिलेक्टर एमसके प्रसाद ने कहा- पंत खुद की तुलना धोनी से करने लगे थे, इसलिए उनके खेल में गिरावट आई September 09, 2020 at 09:23PM

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व चीफ सिलेक्टर एमएसके प्रसाद का मानना है कि विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत खुद की तुलना महेंद्र सिंह धोनी से करने लगे थे। इसी वजह से शानदार शुरुआत के बावजूद उनके खेल में गिरावट आने लगी। प्रसाद ने स्पोर्ट्स वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में यह बात कही।

उन्होंने कहा कि हर बार जब पंत मैदान पर कदम रखता है, तो उसकी तुलना धोनी से की जाती है और शायद वह भी उस उत्साह में फंस रहा है। कई बार, हमने उससे बात की कि उसे इस पर काबू पाना होगा। मैंने अपने कार्यकाल में उसे समझाया था कि वह धोनी से खुद की तुलना न करें। अपने खेल पर फोकस करें। प्रसाद ने कहा कि पंत को धोनी की परछाई से बाहर निकलने की जरूरत है।

धोनी के रिटायरमेंट के बाद पंत को खेल सुधारने का मौका मिलेगा

धोनी इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं। पिछले कुछ सालों से पंत को उनके उत्तराधिकारी के रूप में देखा जा रहा है, हालांकि पिछले कुछ महीने से पंत की खराब फॉर्म ने टीम मैनेजमेंट को काफी निराश किया है। टी-20 में केएल राहुल ने बैटिंग के साथ विकेट के पीछे भी बेहतर प्रदर्शन किया है। प्रसाद का मानना है कि धोनी के रिटायरमेंट से पंत को अपना खेल सुधारने का मौका मिलेगा

पंत ने 13 टेस्ट में 38.76 की औसत से 814 रन बनाए

पंत ने साल 2018 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में डेब्यू किया था। अब तक उन्होंने 13 टेस्ट में 38.76 की औसत से 814 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने दो शतक लगाए। उन्होंने अपना अंतिम टेस्ट इसी साल फरवरी में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था।

वहीं, उन्होंने अक्टूबर 2018 में वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे में डेब्यू किया था। पंत अब तक 16 वनडे में 26.71 की औसत से 371 रन बना चुके हैं। उन्होंने अपना अंतिम वनडे इसी साल जनवरी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। पंत ने तीन साल पहले इंग्लैंड के खिलाफ पहला टी-20 खेला था। वे अब तक भारत के लिए 27 मैच खेल चुके हैं। उन्होंने 20.5 की औसत से 410 रन बनाए हैं। उन्होंने इसी साल जनवरी में श्रीलंका के खिलाफ अपना अंतिम टी-20 मैच खेला था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
एमएसके प्रसाद ने कहा कि चीफ सिलेक्टर रहते हुए मैंने ऋषभ पंत को महेंद्र सिंह धोनी की परछाई से बाहर निकलकर अपने खेल पर फोकस करने के लिए कहा था। -फाइल

IPL 2020: इस सीजन में ये बल्लेबाज हासिल कर सकते हैं ओरेंज कैप September 09, 2020 at 08:49PM

आईपीएल में एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज को औरेंज कैप मिलती है। और कौन से बल्लेबाज इस साल इस कैप को हासिल कर सकते हैं यह जानना रोचक होगा। इस टूर्नमेंट में बल्लेबाजों के पास रन बनाने के लिए कई मौके होंगे।

'शाहरुख ने टीम बनाई और फिर गांगुली को टीम से बाहर कर दिया' September 09, 2020 at 08:45PM

नई दिल्ली12 साल पहले जब आईपीएल की पहली बार शुरुआत हुई थी, तब इस लीग का पहला मैच (Saurav Ganguly) की कप्तानी वाली कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला गया था। के मालिकाना हक वाली इस फ्रैंचाइजी की कमान 3 साल तक दादा (गांगुली) के हाथ में रही। हालांकि यह टीम तब कभी भी इस लीग के सेमीफाइनल तक नहीं पहुंची थी और फिर इस फ्रैंचाइजी ने सौरभ गांगुली को अपनी टीम से रिलीज कर दिया। बॉलिवुड फिल्मों के नामचीन प्लेबैक सिंगर (Abhijeet Battacharya) मानते हैं कि केकेआर ने यह कदम उठाकर दादा को डिमोरलाइज (निराश) किया था। अभिजीत भट्टाचार्य हाल ही में स्पोर्ट्स वेबसाइट स्पोर्ट्सकीड़ा के फेसबुक पेज पर इंटरव्यू दे रहे थे। बॉलिवुड की कई सुपरहिट फिल्मों में शाहरुख खान के साथ काम कर चुके अभिजीत मानते हैं कि आईपीएल भारतीय क्रिकेट के लिए अच्छी लीग है, लेकिन इसमें सिर्फ भारतीय खिलाड़ी ही खेलने चाहिए विदेशी क्रिकेटर्स को इसमें नहीं चुना जाना चाहिए। सौरभ गांगुली को केकेआर से हटाने के मसले पर उन्होंने अपनी राय रखते हुए कहा, 'शाहरुख खान के केकेआर बनाई और फिर सौरभ गांगुली को हटा दिया। ऐसा लगता है, जैसे वह यही करने आए थे। सौरभ गांगुली ने हमें यह दिखाया है कि क्रिकेट में एक कप्तान की क्या भूमिका होती है। लेकिन तब जैसे ग्रैग चैपल और किरण मोरे ने उन्हें हटाकर निराश किया था, इसके बाद शाहरुख ने भी यही किया उन्हें हटाकर किसी और लड़के को चुन लिया। लेकिन उन्हें डिमोरलाइज करना बहुत ही गलत था।' हालांकि भट्टाचार्य मानते हैं कि इस बार उन्हें हटाने के पीछे उनकी उम्र भी एक कारण थी, लेकिन उन्हें इस तरह हतोत्साहित नहीं करना चाहिए था। 61 वर्षीय अभिजीत ने बताया कि जब वह युवा थे, तब क्रिकेट खूब देखा करते थे लेकिन जब से आईपीएल आया, उन्होंने क्रिकेट देखना कम कर दिया है।

अमेरिका ओपन: सेमीफाइनल में सेरेना विलियम्स से भिड़ेंगी विक्टोरिया अजारेंका September 09, 2020 at 07:41PM

न्यूयॉर्क दो बार की उपविजेता बेलारूस की ने यहां जारी साल के अंतिम ग्रैंड स्लैम () अमेरिका ओपन टेनिस टूर्नमेंट में अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए सेमीफाइनल में जगह बना ली है। अजारेंका ने 16वीं सीड एलिसे मरटेंस को सीधे सेटों में मात दी। यहां ऑर्थर ऐस स्टेडियम में बुधवार को खेले गए महिला एकल के क्वॉर्टर फाइनल मैच में अजारेंका ने मरटेंस को 6-1, 6-0 से मात दी। साल 2013 के बाद पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम टूर्नमेंट के सेमीफाइनल में पहुंची अजारेंका ने एक घंटे 13 मिनट में यह मुकाबला अपने नाम किया। मैच के बाद अजारेंका ने पत्रकारों से कहा, 'मुझे लगा कि आज मैंने वास्तव में खेल को बहुत सटीक रूप से अंजाम दिया। मैं वास्तव में बेहतर ढंग से आगे बढ़ रही थी। मुझे लगता है कि मैंने अच्छा खेला है।' सेमीफाइनल में अब अजारेंका के सामने 6 बार की चैंपियन अमेरिका की दिग्गज महिला टेनिस खिलाड़ी की चुनौती होगी। सेरेना ने अपने एक अन्य क्वॉर्टर फाइनल मुकाबले में बुल्गारिया की स्वेटाना पिरोंकोवा को 4-6, 6-3, 6-2 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। अजारेंका और सेरेना 2012 और 2013 के अमेरिका ओपन के फाइनल में एक दूसरे के खिलाफ मुकाबले में उतर चुकी हैं। दोनों बार खेले गए फाइनल में सेरेना ने अजारेंका को हराकर लगातार दूसरा अमेरिका ओपन का खिताब जीता था। महिला वर्ग के अन्य सेमीफाइनल में जापान की नाओमी ओसाका का सामना 28वीं सीड जेनिफर ब्रेडी से होगा।