Saturday, November 27, 2021

IND vs NZ LIVE: जीत की ओर देख रहा भारत, यहां देखें चौथे टेस्ट का पूरा रोमांच November 27, 2021 at 05:12PM

कानपुर भारत और न्यूजीलैंड के बीच ग्रीन पार्क स्टेडियम में जारी पहले टेस्ट का आज चौथा दिन है। भारतीय टीम ने दूसरी पारी के आधार पर 63 रनों की मजबूत बढ़त लेते हुए मेहमान टीम पर जबरदस्त दबाव बना लिया है। न्यूजीलैंड की टीम शनिवार को खेल के तीसरे दिन अपनी पहली पारी में 296 रन पर आउट हो गई थी। भारतीय बल्लेबाजों को करना होगा कमाल पहली पारी में भारतीय बैटिंग में श्रेयस अय्यर ने शतक, जबकि शुभमन गिल और रविंद्र जडेजा ने अर्धशतक जड़ा था। इनके अलावा अश्विन ने अच्छी बैटिंग की थी। यहां दूसरी पारी में सीनियर बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा, मयंक अग्रवाल और कप्तान अजिंक्य रहाणे से उम्मीद होगी कि वे भारत के लिए अधिक से अधिक रन बनाएं, जिससे न्यूजीलैंड पर बने अतिरिक्त दबाव का गेंदबाज फायदा उठा सकें। भारत को मिली थी 49 रन की लीड मेजबान को 49 रन की बढ़त मिल गई थी। इसके बाद भारत ने पहला विकेट जल्दी गंवा दिया। शुभमन गिल दूसरे ही ओवर में एक रन बनाकर काइल जैमीसन का शिकार हुए। तीसरे दिन का खेल समाप्त होने पर भारत का स्कोर एक विकेट पर 14 रन था। चेतेश्वर पुजारा नौ और मयंक अग्रवाल चार रन बनाकर खेल रहे थे। भारत ने बनाए थे 345 रन भारत ने पहली पारी में 345 रन बनाए थे। अब यहां तो भारतीय टीम की स्थिति मजबूत है, लेकिन उसे दबाव बनाए रखने के लिए चौथे दिन अच्छी बैटिंग की जरूरत होगी। अगर भारत दूसरी पारी में 250 से अधिक रन बनाने में कामायब होता है तो न्यूजीलैंड के लिए 300 या उससे अधिक का लक्ष्य हासिल करना मुश्किल होगा। अक्षर पटेल का पंजा और अश्विन के 3 विकेटदेखा जाए तो तीसरे दिन स्पिनर्स का जलवा रहा है। कुल 11 विकेट गिरे, जिसमें से सबसे अधिक 5 विकेट अक्षर पटेल के नाम रहे। रविचंद्रन अश्विन ने 3 विकेट झटके, जबकि रविंद्र जडेजा के नाम एक विकेट रहा। इसका मतलब 9 विकेट स्पिनर्स ने झटके। न्यूजीलैंड के पास भी 3 स्पिनर हैं। एजाज पटेल, समरविले और रचिन रविंद्र के पास भी स्पिनर्स के अनुकूल पिच का फायदा उठाने का मौका होगा।

चौथे दिन टीम इंडिया का बड़ा टेस्ट:बल्लेबाजों को दिखाना होगा दम, न्यूजीलैंड का पेस अटैक बदल सकता है गेम November 27, 2021 at 03:44PM

अक्षर की फिरकी के आगे झुके कीवी बल्लेबाज:कैरियर के बेस्ट परफॉरमेंस को डेडिकेट किया अपने पापा को, शनिवार को था बर्थडे November 27, 2021 at 10:35AM

अक्षर और सूर्यकुमार की 'गलती' की तस्वीर हो रही वायरल, वसीम जाफर ने यूं ली मौज November 27, 2021 at 08:01AM

कानपुरपूर्व भारतीय ओपनर कानपुर टेस्ट में न्यूजीलैंड की पहली पारी 296 रनों पर समेटने में अहम भूमिका निभाने वाले की एक तस्वीर ट्विटर पोस्ट करते हुए मौज ली। उन्होंने 5 विकेट लेने वाले अक्षर पटेल की एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वह आर. अश्विन को गेंद दिखाकर कुछ बातचीत करते दिख रहे हैं। इसी के साथ दूसरी तस्वीर में गेंद को जूम करके दिखाया, जिसपर तारीख गलत लिखी हुई है। दरअसल, फाइव विकेट हॉल की यादगार के तोहफे के रूप में गेंद पर तारीख लिखकर अपने पास रखी। हालांकि, गेंद पर 27 नवंबर होना चाहिए था, लेकिन उसपर महीना गलत लिखा हुआ था। नवंबर की जगह अक्टूर लिखा था। जाफर ने ट्वीट किया- अक्षर पटेल ने आज सिर्फ एक गलती जो गेंद पर गलत डेट लिखकर की। 27 नवंबर है बापू (अक्षर पटेल को प्यार से बुलाते हैं)..। इस पर अक्षर पटेल ने जवाब दिया- यह मैंने नहीं की। ने लिखा है। जवाब जाफर ने लिखा- ओह! तो अब सूर्यकुमार यादव को क्या सजा मिलनी चाहिए? उन्हें द वॉल (कोच राहुल द्रविड़) के सामने पेश करो? यहां सूर्यकुमार यादव का रिप्लाय इमोजी के साथ आता है- यह तो मैं रोज ही कर देता हूं..। उल्लेखनीय है कि अक्षर पटेल की फिरकी कानपुर के ग्रीन पार्क की पिच पर न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों के खिलाफ कमाल दिखा रही है। करियर का अपना चौथा टेस्ट मैच खेले रहे अक्षर ने सीरीज के पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन 5 विकेट अपने नाम किए। अक्षर के टेस्ट करियर का यह पांचवां 5 विकेट हॉल है। शुरुआती 4 टेस्ट मैचों में बतौर भारतीय सबसे अधिक 5 विकेट झटकने का रिकॉर्ड अक्षर पटेल के नाम है। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर नरेंद्र हिरवानी हैं।

खतरे में भारत का साउथ अफ्रीका दौरा? अनुराग ठाकुर बोले- सरकार से संपर्क करे BCCI November 27, 2021 at 07:25AM

नई दिल्लीकेंद्रीय युवा मामले और खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने शनिवार को कहा कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को क्रिकेट टीम को दक्षिण अफ्रीका भेजने से पहले सरकार से परामर्श करना चाहिए। दरअसल, साउथ अफ्रीका में महामारी COVID-19 का नया वैरिएंट सामने आया है, जो पहले से कहीं अधिक खतरनाक है। बता दें कि दूसरी ओर, नीदरलैंड ने इस बीच साउथ अफ्रीका दौरा पहले वनडे के बाद ही छोड़ने का फैसला किया है। स्विस फेडरल ऑफिस ऑफ पब्लिक हेल्थ (एफओपीएच) ने एक बयान में कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने शुक्रवार को दक्षिण अफ्रीका में सीओवीआईडी -19 के एक नए वैरिएंट ने पूरी दुनिया को खतरे में डाल दिया है। बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष ने न्यूज एजेंसी ANI से कहा- न केवल बीसीसीआई, बल्कि हर बोर्ड को भी टीम को उस देश में भेजने से पहले सरकार से परामर्श करना चाहिए जहां एक नया कोविड-19 वैरिएंट सामने आया है। टीम को उस देश में भेजना सही नहीं है, जहां खतरा है, अगर बीसीसीआई हमसे सलाह लेता है तो उस पर विचार किया जाएगा। भारत अगले महीने तीन टेस्ट, तीन एकदिवसीय और चार टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिए दक्षिण अफ्रीका का दौरा करने वाला है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने शनिवार को दक्षिण अफ्रीका में पाए गए नए COVID-19 वैरिएंट B.1.1529 का नाम 'ओमीक्रॉन' रखा। WHO ने कहा, 'कोरोनावायरस बी.1.1.529 हाल ही में खोजा गया महामारी का नया वैरियंट है। यह पहले वाले से कहीं अधिक खतरनाक है।' भारतीय टीम का दक्षिण अफ्रीकी दौरे का कार्यक्रम इस प्रकार है...
  • पहला टेस्ट: 17-21 दिसंबर: वांडरर्स, जोहानिसबर्ग
  • दूसरा टेस्ट: 26-30 दिसंबर: सुपरस्पोर्ट पार्क, सेंचुरियन
  • तीसरा टेस्ट: 3-7 जनवरी: न्यूलैंड्स, केपटाउन
  • पहला वनडे: 11 जनवरी: बोलैंड पार्क, पार्ल
  • दूसरा वनडे: 14 जनवरी: न्यूलैंड्स, केपटाउन
  • तीसरा वनडे: 16 जनवरी: न्यूलैंड्स, केपटाउन
  • पहला टी20: 19 जनवरी: न्यूलैंड्स, केपटाउन
  • दूसरा टी20: 21 जनवरी: न्यूलैंड्स, केपटाउन
  • तीसरा टी20: 23 जनवरी: बोलैंड पार्क, पार्ल
  • चौथा टी20: 26 जनवरी: बोलैंड पार्क, पार्ल

रितु फोगाट ने MMA फाइनल में पहुंच रचा इतिहास, अब इस फाइटर से है भिड़ंत November 27, 2021 at 12:05AM

नयी दिल्लीभारत की पूर्व पहलवान रितु फोगाट तीन दिसंबर को ‘वन विमेंस एटम वेट (48 किग्रा वर्ग) वर्ल्ड ग्रां प्री चैंपियनशिप (मिक्स्ड मार्शल आर्ट) फाइनल’ में किक-बॉक्सिंग विश्व चैंपियन थाईलैंड की स्टैम्प फेयरटेक्स से भिड़ेंगी। फेयरटेक्स ‘मॉय थाई’ की पूर्व विश्व चैंपियन भी हैं। ‘मॉय थाई’ भी मार्शल आर्ट का एक रूप है जिसकी उत्पत्ति थाईलैंड में हुई थी। इसे ‘आठ अंगों की कला’ कहा जाता है। विश्व रैंकिंग में चौथे स्थान पर काबिज रितु ने कहा कि वह सिंगापुर इंडोर स्टेडियम में 48 किग्रा वर्ग के अपने आगामी मुकाबले की तैयारी में कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं। रितु ने कहा, ‘भारत से अब तक कोई महिला एमएमए चैंपियन नहीं बनी है और अब मेरे पास इस स्थिति को बदलने और वैश्विक मंच पर भारतीय महिला को पहचान दिलाने का मौका है। मैं भारत को गौरवान्वित करने की पूरी कोशिश करुंगी।’ उन्होंने कहा, ‘मैं बहुत लंबे समय से फाइनल के लिए तैयारी कर रही हूं और मैंने पिछले दो वर्षों से अनगिनत फोगघंटों तक प्रशिक्षण लिया है।’ उनके प्रतिद्वंद्वी, फेयरटेक्स को इस भार वर्ग में सबसे खतरनाक खिलाड़ियों में से एक माना जाता है। भारत की 27 साल की खिलाड़ी ने कहा कि कुश्ती के अनुभव के कारण वह थाईलैंड की प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ फायदे में रहेंगी। उन्होंने कहा, ‘‘फेयरटेक्स निश्चित रूप से एक मजबूत प्रतिद्वंद्वी है लेकिन उसके पास उस तरह का कुश्ती का अनुभव और पृष्ठभूमि नहीं है जो मैंने पिछले सात वर्षों में हासिल किया है। मुझे यकीन है कि मेरी बेहतर कुश्ती की पृष्ठभूमि से मुझे फायदा होगा।’

IPL रिटेंशन से पहले ठीक क्रुणाल पंड्या ने छोड़ी इस टीम की कप्तानी, नहीं बताई वजह November 27, 2021 at 01:15AM

वडोदरामुंबई इंडियंस और भारत के हरफनमौला खिलाड़ी क्रुणाल पंड्या ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में टीम की बेहद खराब अभियान के बाद बड़ौदा के कप्तान का पद छोड़ने का फैसला किया है। बड़ौदा क्रिकेट संघ के अजीत लेले ने बताया कि क्रुणाल ने शुक्रवार को राज्य निकाय को अपने फैसले से अवगत कराया लेकिन टीम की नेतृत्व की भूमिका छोड़ने का कोई कारण नहीं बताया। लेले ने कहा, ‘वह एक खिलाड़ी के रूप में उपलब्ध रहेंगे। उन्होंने अपने फैसले से बोर्ड अध्यक्ष को अवगत करा दिया हैं। उनके उत्तराधिकारी का नाम चयनकर्ताओं की कल की बैठक के बाद होगा।’ इस 30 साल के खिलाड़ी ने भारत के लिए पांच वनडे और 19 टी20 मैच खेले हैं। अगले महीने शुरू होने वाले विजय हजारे ट्रॉफी के लिए केदार देवधर कप्तान के पद के सबसे बड़े दावेदार होंगे। बड़ौदा सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी में एक जीत और चार हार के साथ टीम ग्रुप बी में चार अंक के साथ सबसे निचले पायदान पर रही। इंडियन प्रीमियर लीग (ईपीएल) के नियमित खिलाड़ी दीपक हुड्डा ने पिछले साल क्रुणाल पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाते हुए बड़ौदा टीम का साथ छोड़ दिया था। वह अब राजस्थान के लिए खेलते हैं।

रसेल-हेटमायर सहित 4 प्लेयर्स ने पाक जाने से किया इनकार, बनाया यह 'बहाना' November 27, 2021 at 04:50AM

एंटिगुआवेस्टइंडीज के चार प्रमुख क्रिकेटर , शिमरोन हेटमायर, लेंडल सिमंस और एविन लुईस ने निजी कारणों का हवाला देते हुए इस साल के अंत में पाकिस्तान के साथ होने वाली सफेद गेंद की सीरीज के लिए कैरेबियाई टीम से अपना नाम वापस ले लिया है। क्रिकेट वेस्टइंडीज (सीडब्ल्यूआई) के चयनकर्ताओं ने 13 दिसंबर से कराची में पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच के साथ शुरू होने वाले दौरे के लिए चार नए खिलाड़ी (शमरह ब्रूक्स, जस्टिन ग्रीव्स, गुडाकेश मोती और ओडियन स्मिथ) को टीम में शामिल किया है। इस दौरे में तीन टी20 और तीन वनडे मैच खेले जाएंगे और यह 22 दिसंबर को समाप्त होगा। सभी मैच कराची के नेशनल स्टेडियम में होंगे। वनडे के लिए डेब्यू करने वाले जस्टिन ग्रीव्स और शमर ब्रूक्स बल्लेबाज हैं, वहीं गुडाकेश मोती बाएं हाथ के स्पिनर हैं। जबकि, ओडियन स्मिथ एक ऑलराउंडर हैं। संयुक्त अरब अमीरात में हाल ही में आईसीसी टी20 विश्व कप के दौरान मोती एक रिजर्व खिलाड़ी के रूप में मौजूद रहे, जबकि टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले ड्रेक्स और स्मिथ नेट गेंदबाज थे। सीडब्ल्यूआई के मुख्य चयनकर्ता रोजर हार्पर ने टीम की घोषणा के बाद कहा कि, ‘प्रत्येक प्रारूप में कई प्रतिभाशाली नए चेहरे हैं जिन्हें यह दिखाने का अवसर मिलेगा कि वे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर क्या करने में सक्षम हैं। जस्टिन ग्रीव्स एक बहुत ही प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं।’ दोनों सीरीज के लिए टीम इस प्रकार हैंवनडे टीम: (कप्तान), शाई होप, डैरेन ब्रावो, शमरह ब्रूक्स, रोस्टन चेज, जस्टिन ग्रीव्स, अकील हुसैन, अल्जारी जोसेफ, गुडाकेश मोती, एंडरसन फिलिप, निकोलस पूरन, रेमन रीफर, रोमारियो श्ज़फर्ड, ओडियन स्मिथ और हेडन वॉल्श जूनियर। टी20 टीम: कायरन पोलार्ड (कप्तान), निकोलस पूरन, डैरेन ब्रावो, रोस्टन चेज, शेल्डन कॉटरेल, डोमिनिक ड्रेक्स, शाई होप, अकील हुसैन, ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, गुडाकेश मोती, रोमारियो श्ज़फर्ड, ओडियन स्मिथ, ओशाने थॉमस और हेडन वाल्श जूनियर। टूर शेड्यूल: कराची में सभी मैच..
  • 13 दिसंबर - पहला टी20
  • 14 दिसंबर - दूसरा टी20
  • 16 दिसंबर - तीसरा टी20
  • 18 दिसंबर - पहला वनडे
  • 20 दिसंबर - दूसरा वनडे
  • 22 दिसंबर - तीसरा वनडे

VIDEO: जब रविंद्र ने रविंद्र को फिरकी पर नचाया, फिर 'अजब-गजब' गेंद पर किया बोल्ड November 27, 2021 at 04:16AM

कानपुरभारत और न्यूजीलैंड के बीच कानपुर टेस्ट के तीसरे दिन एक रोचक वाकया देखने को मिला। गेंदबाज रविंद्र ने बैटर रविंद्र को क्लीन बोल्ड किया। मैदान पर दोनों के बीच हालांकि संघर्ष बहुत लंबा नहीं दिखा। अनुभव के मामले में सीनियर ने मेहमान को टिकने का मौका नहीं दिया और एक करिश्माई गेंद पर बोल्ड कर दिया। भारतीय मूल का यह क्रिकेटर सिर्फ 23 गेंदों में 2 चौके की मदद से 13 रन बना सका। न्यूजीलैंड की पारी के 111वें ओवर की चौथी गेंद पर जडेजा ने रचिन को ऑफ स्टंप्स से काफी बाहर गेंद को टप्पा कराया। फ्रंटफुट पर खेलने के लिए आगे बढ़े रविंद्र के बैट और पैड के बीच से गेंद अंदर आई और स्टंप्स ले उड़ी। देखा जाए तो रचिन ने खेलने में कोई गलती नहीं की थी। दरअसल, यह नीची रहती गेंद किसी भी बल्लेबाज की उम्मीद से अधिक स्पिन हुई थी, जिसे देखकर कॉमेंटेटर्स भी हैरान नजर आए। मैच की बात करें तो कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में शनिवार को खेले जा रहे पहले टेस्ट का तीसरा दिन खत्म हो गया है। भारतीय गेंदबाजों ने न्यूजीलैंड को 296 रनों पर ही ऑल आउट कर दिया। टीम की ओर से अक्षर पटेल से सबसे ज्यादा पांच विकेट लिए। उधर, कीवी टीम की ओर से टॉम लैथम ने सबसे ज्यादा 95 रन बनाए। इसके बाद, दूसरी पारी की शुरुआत करने आई भारतीय टीम का स्कोर 14/1 है। इसी के साथ भारत को मैच में 63 रनों की बढ़त मिली हुई है। क्रीज पर मयंक अग्रवाल (4) और चेतेश्वर पुजारा (9) रन बनाकर नाबाद वापस लौटे। भारत ने 49 रनों की बढ़त के साथ दूसरी पारी की शुरुआत करते हुए अपना पहला विकेट जल्द ही खो दिया, क्योंकि शुभमन गिल काइल जैमीसन की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए। इस विकेट के साथ ही जैमीसन ने नौ पारियों में 50 टेस्ट विकेट तक पहुंचने वाले न्यूजीलैंड के सबसे तेज तेज गेंदबाज भी बन गए। उन्होंने पूर्व तेज गेंदबाज शेन बोड के रिकॉर्ड को तोड़ दिया, जिन्होंने 12 पारियों में यह कारनामा किया था।

चीटिंग तो चीटिंग है... स्टीव स्मिथ को उपकप्तान बनाए जाने पर भड़के महान क्रिकेटर्स November 27, 2021 at 03:00AM

नई दिल्लीऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम में एक बार फिर 'सैंडपेपर कांड' की वजह से बवाल मचा हुआ है। ऑस्ट्रेलिया ने टिम पेन के कप्तानी छोड़ने के बाद एशेज सीरीज से ठीक पहले पैट कमिंस को कप्तान बनाया, जबकि पूर्व कप्तान को उनका नायब नियुक्त किया। दिग्गजों को यह बात रास नहीं आ रही है। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी और महान स्पिनर ने तो खुलकर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के इस फैसले की आलोचना की है। एशेज सीरीज से पहले स्टीव स्मिथ को टीम का उपकप्तान नियुक्त करने पर इयान चैपल ने कहा, ‘अगर मैंने एक ऑस्ट्रेलियाई कप्तान के रूप में धोखा दिया होता, तो वे (सीए) मुझसे काम छीन लेते और कहते कि मैं खेल से इस्तीफा दे दूं।’ चैपल की टिप्पणियों ने 2018 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट के दौरान हुई गेंद से छेड़छाड़ प्रकरण पर फिर से ध्यान आकर्षित किया है। तत्कालीन ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्मिथ, उनके उपकप्तान डेविड वॉर्नर और टीम के साथी कैमरन बैनक्रॉफ्ट पर छेड़छाड़ को लेकर कई दिनों तक उनपर खेलों में प्रतिबंध लगा दिया था। चैपल ने शनिवार को वाइड वर्ल्ड ऑफ स्पोर्ट्स रेडियो पर कहा, ‘स्टीव स्मिथ को सजा के लिए डेविड वॉर्नर से अलग क्यों देखा जाता है? वास्तव में, मुझे लगता है कि स्टीव स्मिथ का अपराध अधिक था। एक कप्तान को इस धोखाधड़ी के बारे में पता होना चाहिए, उसे पता लगाना चाहिए था और उसे इसके बारे में कुछ करना चाहिए था।’ चैपल ने कहा कि अगर उन्होंने ऐसा किया होता तो उन्हें कभी माफ नहीं किया जाता, शायद उनके लिए जीवन भर के लिए दरवाजा बंद कर दिया जाता। ‘धोखा देना धोखा है, चाहे वह बड़ी धोखाधड़ी हो या छोटी, यह अभी भी मेरी किताब में धोखा है। मैंने भी बहुत सारी गलतियां कीं लेकिन मैंने धोखा नहीं दिया। और अगर मैं धोखा दिया होता तो ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट मुझसे इस्तीफा देने के लिए कहेगा, उन्होंने मुझसे नौकरी छीन ली होती।’ दूसरी ओर, शेन वॉर्न इस बात से खुश नहीं हैं कि पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ कप्तानी की भूमिका में लौट सकते हैं, लेकिन डेविड वॉर्नर अपने क्रिकेट करियर के दौरान अभी भी अपने देश की कप्तानी या उप-कप्तानी से निलंबित रहेंगे। वॉर्न ने आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मार्नस लाबुशेन को उपकप्तान बनाने की मांग की है। वॉर्न ने एक कॉलम में लिखा, ‘हम सभी स्टीव स्मिथ से प्यार करते हैं और हमें गर्व है कि वह फिर से दुनिया के सर्वश्रेष्ठ टेस्ट बल्लेबाज बनेंगे, लेकिन उन्हें ऑस्ट्रेलियाई टीम का उपकप्तान नहीं होना चाहिए था। हर कोई गलती करता है, लेकिन स्टीव स्मिथ को जो सजा दी गई थी, वह बहुत गंभीर थी।’ 2018 में केप टाउन के न्यूलैंड्स में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट के दौरान एक विवाद हुआ था, जिसमें तत्कालीन ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्मिथ, उनके उप कप्तान डेविड वॉर्नर और टीम के साथी कैमरन बैनक्रॉफ्ट पर अलग-अलग समय के लिए प्रतिबंध लगाया गया था। एक साल के निलंबन के अलावा, स्मिथ पर दो साल कप्तानी करने पर भी बैन लगा था, जबकि वॉर्नर जो तत्कालीन उप-कप्तान थे, उनपर भी एक साल का प्रतिबंध के साथ आजीवन उप कप्तानी पर बैन लगाया गया था। (आईएएनएस के इनपुट के साथ)

कोविड-19 के नए वैरिएंट के खौफ में क्रिकेट, आईसीसी ने महिला विश्व कप क्वॉलिफायर रद्द किया November 27, 2021 at 02:05AM

दुबईअंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने अफ्रीकी क्षेत्र में कोविड-19 के नए स्वरूप का पता चलने के बाद अगले साल होने वाले महिला वनडे विश्व कप के लिए हरारे में चल रहे क्वॉलिफायर शनिवार को रद्द कर दिए। जिससे रैंकिंग के आधार पर पाकिस्तान, वेस्टइंडीज और बांग्लादेश ने क्वॉलिफाई किया। दक्षिण अफ्रीका में नए स्वरूप के पता चलने के बाद दुनिया भर में डर पैदा हो गया है जिससे कई अफ्रीकी देशों की यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिए गए हैं। आईसीसी ने कहा कि टूर्नामेंट को रोकने का फैसला उसकी इस चिंता के आधार पर लिया गया है कि ओमीक्रोन स्वरूप के बढ़ने के बाद इसमें भाग लेने वाली टीमें वापस कैसे लौटेंगी। यह फैसला नौ टीमों के शुरुआती लीग चरण के टूर्नामेंट के दौरान लिया गया है जिससे न्यूजीलैंड में होने विश्व कप 2022 विश्व कप के लिए अंतिम तीन क्वॉलिफायर के साथ आईसीसी महिला चैम्पियनशिप के अगले चक्र के लिए दो अतिरिक्त टीमों का फैसला होता। आईसीसी ने एक बयान में कहा, ‘क्वॉलिफायर पर फैसला अब टीम रैंकिंग के आधार पर किया जाएगा जैसा की टूर्नामेंट खेलने की शर्तों में जिक्र किया गया है। इसलिए बांग्लादेश, पाकिस्तान और वेस्टइंडीज अब न्यूजीलैंड में होने वाले टूर्नामेंट में क्वॉलिफाई करेंगी।’ शनिवार को तीन से दो निर्धारित मैचों का खेल - जिम्बाब्वे बनाम पाकिस्तान और अमेरिका बनाम थाईलैंड - शुरू हो गया था लेकिन दिन का तीसरा मैच वेस्टइंडीज और श्रीलंका के बीच नहीं कराया जा सका क्योंकि श्रीलंकाई टीम के सहयोगी कर्मचारी का एक सदस्य कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया। आईसीसी के टूर्नामेंट प्रमुख क्रिस टेटले ने कहा, ‘हम बचे हुए इस टूर्नामेंट को रद्द करके काफी निराश हैं लेकिन इतने कम समय में लगाए गए कई अफ्रीकी देशों में यात्रा प्रतिबंध के कारण गंभीर जोखिम था कि टीम स्वदेश लौटने में असमर्थ होंगी।’ चार मार्च से तीन अप्रैल तक न्यूजीलैंड में होने वाले विश्व कप के लिए क्वॉलिफाई करने वाली टीमें आस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, भारत, दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड (मेजबान), पाकिस्तान, वेस्टइंडीज और बांग्लादेश हैं। बयान के अनुसार, ‘आईसीसी महिला चैम्पियनशिप (2022 से 2025 से) के तीसरे चक्र में टीमों की संख्या बढ़ाकर आठ से 10 कर दी गयी हैं जिसमें टीमें आस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, भारत, दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, वेस्टइंडीज, बांग्लादेश, श्रीलंका और आयरलैंड होंगी।’

क्रिकेट पर नए कोरोना वैरिएंट का साया:महिला वर्ल्‍ड कप क्‍वालिफायर रद्द, नीदरलैंड ने साउथ अफ्रीका दौरा बीच में छोड़ा; घर जाने को नहीं मिल रही फ्लाइट November 27, 2021 at 02:35AM

भास्कर क्रिकेट पॉडकास्ट:भारत दूसरी पारी में 325 रन की बढ़त हासिल कर लेता है तो न्यूजीलैंड के लिए मैच बचाना होगा मुश्किल November 27, 2021 at 02:15AM

आर अश्विन ने तोड़ा वसीम अकरम का रिकॉर्ड, अब भज्जी को पछाड़ने की तैयारी November 27, 2021 at 02:04AM

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने पाकिस्तान के दिग्गज वसीम अकरम (Wasim Akram) के रेकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है। अश्विन के टेस्ट क्रिकेट में 416 विकेट हो गए हैं। इसके साथ अश्विन ने अकरम के 414 विकेट के रेकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया। पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने 104 टेस्ट मैचों में 414 विकेट चटकाए थे। करियर का 80वां टेस्ट मैच खेल रहे अश्विन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में काइल जैमीसन को आउट कर अकरम को पीछे छोड़ा। अश्विन ने कीवी टीम के ओपनर विल यंग, जैमीसन और विलियम समरविले को अपना शिकार बनाया। क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में अश्विन 14वें नंबर पर हैं। वैसे भारत के लिए सबसे अधिक विकेट चटकाने का रिकॉर्ड पूर्व लेग स्पिनर अनिल कुंबले के नाम है। कुंबले ने 619 विकेट अपने नाम किए हैं। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर दिग्गज कपिल देव हैं जिन्होंने टेस्ट में 434 विकेट चटकाए हैं वहीं टीम इंडिया से दरकिनार किए गए हरभजन सिंह के नाम 417 टेस्ट विकेट दर्ज हैं। अश्विन को हरभजन को पीछे छोड़ने के लिए अब सिर्फ 2 विकेट की दरकार है। तीसरा दिन भारतीय गेंदबाजों के नाम रहा बाएं हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल के 5 विकेट की मदद से भारत ने कानपुर टेस्ट के तीसरे दिन शनिवार को न्यूजीलैंड को पहली पारी में 296 रन पर आउट कर 49 रन की बढ़त ली। हालांकि दूसरी पारी में मेजबान ने सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल का विकेट जल्दी गंवा दिया। तीसरे दिन का खेल समाप्त होने पर भारत का स्कोर एक विकेट पर 14 रन था और टीम इंडिया की कुल बढ़त 63 रन की हो गई है। गिल दूसरे ही ओवर में एक के स्कोर पर काइल जैमीसन का शिकार हुए। चेतेश्वर पुजारा नौ और मयंक अग्रवाल चार रन बनाकर खेल रहे थे। तीसरे दिन का खेल भारतीय गेंदबाजों के नाम रहा। न्यूजीलैंड का स्कोर एक समय एक विकेट पर 196 रन था लेकिन बाद में 9 विकेट 100 रन के भीतर गिर गए। अक्षर ने दूसरे सत्र में उम्दा गेंदबाजी करते हुए न्यूजीलैंड को दबाव में ला दिया था। उन्होंने आखिरी सत्र में भी दो विकेट लिए। भारत को मैच में लौटाने का श्रेय वैसे उमेश यादव को जाता है जिन्होंने लंच से ठीक पहले केन विलियमसन को सस्ते में आउट करके मेजबान को राहत दिलाई थी। अक्षर ने 34 ओवर में 62 रन देकर पांच विकेट लिए।

कानपुर टेस्ट: 2 दिन बाकी.. कल होगा निर्णायक दिन, भारतीय बल्लेबाजों को करना होगा कमाल November 27, 2021 at 01:23AM

कानपुरभारत और न्यूजीलैंड के बीच कानपुर में जारी टेस्ट के तीसरे दिन का खेल खत्म हो गया है। भारतीय टीम ने दूसरी पारी के आधार पर 63 रनों की मजबूत बढ़त लेते हुए मेहमान टीम पर जबरदस्त दबाव बना लिया है। न्यूजीलैंड की टीम शनिवार को पहली पारी में 296 रन पर आउट हो गई, जिससे मेजबान को 49 रन की बढ़त मिल गई थी। इसके बाद भारत ने पहला विकेट जल्दी गंवा दिया। शुभमन गिल दूसरे ही ओवर में एक रन बनाकर काइल जैमीसन का शिकार हुए। तीसरे दिन का खेल समाप्त होने पर भारत का स्कोर एक विकेट पर 14 रन था। चेतेश्वर पुजारा नौ और मयंक अग्रवाल चार रन बनाकर खेल रहे थे। भारत ने पहली पारी में 345 रन बनाए थे। अब यहां तो भारतीय टीम की स्थिति मजबूत है, लेकिन उसे दबाव बनाए रखने के लिए चौथे दिन अच्छी बैटिंग की जरूरत होगी। अगर भारत दूसरी पारी में 250 से अधिक रन बनाने में कामायब होता है तो न्यूजीलैंड के लिए 300 या उससे अधिक का लक्ष्य हासिल करना मुश्किल होगा। इसकी एक और वजह यह भी है कि तीसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद अक्षर पटेल ने कहा कि जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ रहा है विकेट स्लो हो रही है। आज तीसरे दिन दोपहर के बाद स्पिनर्स को अतिरिक्त मदद मिली। चौथे दिन पिच पर और भी अधिक टर्न मिलने की उम्मीद है। वाकई में ऐसा हुआ भी था। रविंद्र जडेजा ने जिस गेंद पर अचिन रविंद्र को बोल्ड किया था उसमें अतिरिक्त स्पिन की भूमिका अधिक थी। अक्षर पटेल का पंजा और अश्विन के 3 विकेट देखा जाए तो तीसरे दिन स्पिनर्स का जलवा रहा है। कुल 11 विकेट गिरे, जिसमें से सबसे अधिक 5 विकेट अक्षर पटेल के नाम रहे। रविचंद्रन अश्विन ने 3 विकेट झटके, जबकि रविंद्र जडेजा के नाम एक विकेट रहा। इसका मतलब 9 विकेट स्पिनर्स ने झटके। न्यूजीलैंड के पास भी 3 स्पिनर हैं। एजाज पटेल, समरविले और अचिन रविंद्र के पास भी स्पिनर्स के अनुकूल पिच का फायदा उठाने का मौका होगा। भारतीय बल्लेबाजों को करना होगा कमाल पहली पारी में भारतीय बैटिंग में श्रेयस अय्यर ने शतक, जबकि शुभमन गिल और रविंद्र जडेजा ने अर्धशतक जड़ा था। इनके अलावा अश्विन ने अच्छी बैटिंग की थी। यहां दूसरी पारी में सीनियर बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा, मयंक अग्रवाल और कप्तान अजिंक्य रहाणे से उम्मीद होगी कि वे भारत के लिए अधिक से अधिक रन बनाएं, जिससे न्यूजीलैंड पर बने अतिरिक्त दबाव का गेंदबाज फायदा उठा सकें।

पीवी सिंधु इंडोनेशिया ओपन से बाहर, लगातार तीसरी बार सेमीफाइनल में हारीं November 26, 2021 at 10:10PM

बाली दो बार की ओलिंपिक पदक विजेता पी वी सिंधु को इंडोनिशया ओपन सुपर 1000 टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पूर्व विश्व चैम्पियन थाईलैंड की रत्चानोक इंतानोन ने हरा दिया। तीसरी वरीयता प्राप्त सिंधु को दुनिया की आठवें नंबर की खिलाड़ी रत्नाचोक ने 54 मिनट में 15-21, 21-9, 21-14 से हराया। यह लगातार तीसरी बार सिंधु की सेमीफाइनल में हार है। वह पिछले सप्ताह इंडोनेशिया मास्टर्स और अक्टूबर में फ्रेंच ओपन में सेमीफाइनल में हारने से पहले तोक्यो ओलिंपिक में भी सेमीफाइनल हार गई थीं। दुनिया की सातवें नंबर की खिलाड़ी सिंधु का इंतानोन के खिलाफ इस मैच से पहले 4-6 का रिकॉर्ड था। वह पिछले दो मुकाबले भी हारी थीं। सिंधु ने अच्छी शुरुआत करते हुए जल्दी ही 8-3 की बढ़त बना ली। इंतानोन ने यह अंतर 9-10 कर दिया और ब्रेक तक सिंधु के पास एक ही अंक की बढ़त थी। ब्रेक के बाद सिंधु ने लगातार तीन अंक बनाए और इंतानोन को मौका नहीं देकर पहला गेम जीत लिया। इसके बाद दूसरे गेम में इंतानोन ने ब्रेक तक 11-7 की बढ़त बना ली। अगले दस में से नौ अंक भी उसने अपने नाम करके दूसरा गेम जीत लिया। तीसरे गेम में सिंधू ने कई गलतियां की जिसका थाई खिलाड़ी ने फायदा उठाया। सिंधु आखिरी बार स्विस ओपन के फाइनल में पहुंची थीं।

थ्रो पर ढेर हुए पाकिस्तानी अंपायर:VIDEO में देखें कैसे अलीम डार को टी-10 लीग के दौरान सिर पर लगी चोट, बाल-बाल बचे November 27, 2021 at 12:05AM

भास्कर की खबर पर मोहर, ग्रीनपार्क पिच ने बदला रंग:भारतीय स्पिनरों ने बिखेरा जलवा, लड़खड़ाई न्यूजीलैंड की पारी November 27, 2021 at 12:17AM

4 मैचों में 5वीं बार फाइव विकेट हॉल, अक्षर पटेल ने न्यूजीलैंड को पस्त कर किया कमाल November 27, 2021 at 12:43AM

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट टीम के स्पिन गेंदबाज अक्षर पटेल (Axar Patel) की फिरकी कानपुर के ग्रीन पार्क की पिच पर न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों के खिलाफ कमाल दिखा रही है। करियर का अपना चौथा टेस्ट मैच खेले रहे अक्षर ने सीरीज के पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन 5 विकेट अपने नाम किए। अक्षर के टेस्ट करियर का यह पांचवां 5 विकेट हॉल है। शुरुआती 4 टेस्ट मैचों में बतौर भारतीय सबसे अधिक 5 विकेट झटकने का रिकॉर्ड अक्षर पटेल के नाम है। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर नरेंद्र हिरवानी हैं। हिरवानी ने टेस्ट करियर के शुरुआती 4 मैचों में 3 बार 5 विकेट हॉल अपने नाम किया था। 27 वर्षीय अक्षर भारत में कैलेंडर ईयर में टेस्ट क्रिकेट में 5 विकेट लेने वाले पहले लेफ्ट आर्म स्पिनर बन गए हैं। सबसे कम पारियों में 5 विकेट हॉल अपने नाम करने वाले गेंदबाज टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम पारियों में 5 विकेट हॉल का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के पूर्व पेसर रोडनी हॉग के नाम है जिन्होंने यह उपलब्धि 6 पारियों में हासिल की थी। दूसरे नंबर पर चार्ली टर्नर, टॉम रिचडर्सन और अक्षर पटेल हैं जिन्होंने यह कारनामा एक समान 7 पारियों में किया है। टेस्ट क्रिकेट में लगातार सबसे अधिक 4 प्लस विकेट झटकने वाले बोलर्स टेस्ट क्रिकेट में लगातार सबसे अधिक 4 प्लस विकेट झटकने के मामले में श्रीलंका के दिग्गज मुथैया मुरलीधरन और पाकिस्तान के पूर्व पेसर वकार यूनिस हैं। दोनों ने 9 बार यह कमाल किया है। चार्ली टर्नर ने 8 वहीं जॉनी ब्रिग्स और अक्षर पटेल ने 6 बार यह रिकॉर्ड बनाया है। डेब्यू टेस्ट सीरीज में झटके थे सर्वाधिक 27 विकेट अक्षर ने साल 2021 की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज के जरिए टेस्ट में डेब्यू किया था। उन्होंने 3 मैच खेलते हुए कुल 27 विकेट अपनी झोली में डाले। एक सीरीज में सबसे अधिक विकेट लेने के मामले में अक्षर ने दिलीप दोषी के भारतीय रेकॉर्ड की बराबरी की थी। दोषी ने 6 टेस्ट मैचों की सीरीज (ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1979 में) में यह कारनामा किया था।, जबकि अक्षर को 3 मैच लगे।

कानपुर टेस्ट: तीसरे दिन स्पिनरों का जलवा, अक्षर-अश्विन ने न्यूजीलैंड को किया 296 पर ढेर November 27, 2021 at 12:31AM

कानपुरबायें हाथ के स्पिनर (62/5) और आर. अश्विन (82/3) की घातक बोलिंग के दम पर भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को कानपुर टेस्ट के तीसरे दिन पहली पारी में 142.3 ओवरों में 296 रनों पर ऑलआउट कर दिया। एक वक्त न्यूजीलैंड काफी मजबूत दिख रहा था और बिना विकेट गंवाए 151 रन बना लिए थे, लेकिन विल यंग (89) का विकेट गिरने के बाद भारतीय गेंदबाजों ने लगातार विकेट चटकाए और टीम की वापसी करा दी। अक्षर और अश्विन के अलावा उमेश यादव, और रविंद्र जडेजा ने एक-एक विकेट अपने नाम किया। इससे पहले अक्षर पटेल ने तीन विकेट जल्दी लेकर न्यूजीलैंड के मध्यक्रम की नींव हिला दी और भारत ने शानदार वापसी की। भारत को मैच में लौटाने का श्रेय वैसे उमेश यादव को जाता है जिन्होंने लंच से ठीक पहले केन विलियमसन को सस्ते में आउट करके मेजबान को राहत दिलाई थी। अक्षर ने 13 रन के भीतर रोस टेलर (11), हेनरी निकोल्स (दो) और टॉम लाथम (282 गेंद में 95 रन) को पवेलियन भेजा। रविंद्र जडेजा ने नये बल्लेबाज रचिन रविंद्र (13) को आउट किया। इसके साथ ही न्यूजीलैंड का स्कोर छह विकेट पर 241 रन हो गया जो एक विकेट पर 197 रन था। दूसरा सत्र भारत के नाम रहा जब भारतीय गेंदबाजों ने 52 रन के भीतर चार विकेट निकाले। उमेश ने दूसरी नयी गेंद से कामयाबी हासिल की और आफ स्टम्प पर जाती उनकी गेंद पर विलियमसन चकमा खाकर पगबाधा आउट हो गए। उन्होंने 64 गेंदें खेलकर 18 रन बनाये। न्यूजीलैंड ने पहले सत्र में 68 रन जोड़े। सलामी बल्लेबाज विल यंग पहले टेस्ट शतक से चूक गए और 218 गेंद में 89 रन बनाने के बाद रविचंद्रन अश्विन का शिकार हुए। विलियमसन क्रीज पर आने के बाद से सहज नहीं दिखे। उन्होंने हालांकि रविंद्र जडेजा को दो चौके लगाकर दबाव कम करने का प्रयास किया। अश्विन ने यंग को स्थानापन्न विकेटकीपर श्रीकर भरत के हाथों लपकवाया। यंग और लाथम ने पहले विकेट के लिये 151 रन जोड़े। यंग ने अपने कैरियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेलते हुए 15 चौके लगाये। वहीं लाथम ने फ्रंटफुट पर शानदार रक्षात्मक खेल दिखाया और ढीली गेंदों को नसीहत भी दी। दूसरे सत्र में अक्षर ने शानदार गेंदबाजी की और बेहद खूबसूरत गेंद पर टेलर को आगे बढकर खेलने को मजबूर किया जिनका कैच विकेट के पीछे श्रीकर भरत ने लपका। निकोल्स स्वीप शॉट लगाने के प्रयास में पगबाधा आउट हुए। लाथम को भी आगे बढकर खेलने का खामियाता भुगतना पड़ा और भरत ने स्टम्पिंग करने में चूक नहीं की। पहले सत्र के दौरान अश्विन और अंपायर नितिन मेनन के बीच बहस भी हुई। इससे पहले अश्विन जब विलियमसन को गेंदबाजी कर रहे थे तो उनके फॉलोथ्रू को लेकर मेनन ने ऐतराज जताया। अश्विन फॉलोथ्रू में ‘डेंजर एरिया’ में जा रहे थे और अंपायर ने उन्हें कई बार टोका। अंपायर का कहना था कि वह सामने आयेंगे तो उन्हें फैसले लेने में दिक्कत होगी क्योंकि कुछ नजर नहीं आयेगा। अश्विन और कप्तान अजिंक्य रहाणे से बात करने के बाद मामला सुलझ गया।

अंपायर से भिड़े अश्विन तो लोग लेने लगे मौज, इंटरनेट पर मीम्स की बाढ़ November 27, 2021 at 12:10AM

कानपुररवि अश्विन और अंपायर नितिन मेनन के बीच पहले टेस्ट के तीसरे दिन बहस क्या हुई इंटरनेट पर मीम्स की बाढ़ आ गई। सोशल मीडिया पर लोग जमकर मौज ले रहे हैं। तरह-तरह के मीम्स शेयर किए जा रहे हैं। पूरे वाकये पर मीमबाज जो बम इंटरनेट पर फेंक रहे हैं, उसे देखकर चेहरे की मुस्कुराहट बढ़ ही जाएगी।

रवि अश्विन और अंपायर नितिन मेनन के बीच पहले टेस्ट के तीसरे दिन बहस क्या हुई इंटरनेट पर मीम्स की बाढ़ आ गई। सोशल मीडिया पर लोग जमकर मौज ले रहे हैं। तरह-तरह के मीम्स शेयर किए जा रहे हैं।


अंपायर से भिड़े अश्विन तो लोग लेने लगे मौज, इंटरनेट पर मीम्स की बाढ़

कानपुर

रवि अश्विन और अंपायर नितिन मेनन के बीच पहले टेस्ट के तीसरे दिन बहस क्या हुई इंटरनेट पर मीम्स की बाढ़ आ गई। सोशल मीडिया पर लोग जमकर मौज ले रहे हैं। तरह-तरह के मीम्स शेयर किए जा रहे हैं। पूरे वाकये पर मीमबाज जो बम इंटरनेट पर फेंक रहे हैं, उसे देखकर चेहरे की मुस्कुराहट बढ़ ही जाएगी।



आखिर हुआ क्या था?
आखिर हुआ क्या था?

दरअसल, दूसरे विकेट की तलाश में कुछ नया करने की फिराक में अश्विन राउंड द विकेट बोलिंग करने लगे। मगर बॉल फेंकने के बाद फॉलो थ्री में ही घूमकर ओवर द विकेट तक पहुंच जाते। इस दौरान वह पिच को क्रॉस करते हुए अंपायर के साथ-साथ नॉन-स्ट्राइकर एंड पर खड़े बल्लेबाज का रास्ता भी रोक रहे थे।



VIDEO में अश्विन की बॉलिंग का अनोखा अंदाज:बैट्समैन आउट था, अंपायर ने नकार दिया फिर अश्विन ने फॉलो थ्रू बदला और शुरू हो गया विवाद November 26, 2021 at 10:57PM

नाराज लिटल मास्टर गावस्कर बोले क्या मै कोई नेता हूँ:मीडिया सेंटर में लिफ्ट न लगने के बाद लगाई यूपीसिए के अधिकारियों की क्लास November 26, 2021 at 11:26PM