Wednesday, August 25, 2021

तीसरा टेस्ट: पहले दिन छाए रहे अंग्रेज, बोलिंग के बाद बैटिंग से किया पस्त, ली 42 रनों की बढ़त August 25, 2021 at 07:42AM

लीड्सजेम्स एंडरसन की अगुआई में तेज गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन से इंग्लैंड ने तीसरे क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन बुधवार को भारत को पहली पारी में सिर्फ 78 रन पर समेट दिया। इंग्लैंड ने इसके जवाब में दिन का खेल खत्म होने तक बिना कोई विकेट गंवाए 120 रन बनाते हुए 42 रनों की लीड ले ली है। हसीब हमीद 130 गेंदों में 11 चौके की मदद से 60 जबकि रोरी बर्न्स 125 गेंदों में 5 चौके और एक छक्का की मदद से नाबाद 52 रन बनकर खेल रहे थे। जिस पिच पर भारतीय बल्लेबाज 40.4 ओवरों में ऑलआउट हो गए उसी पर रोरी बर्न्स और हमीद ने मिलकर गेंदबाजों की जमकर क्लास लगाई है। इन दोनों ने 42 ओवरों की बैटिंग में भारतीय गेंदबाजों को अधिक मौके नहीं दिए हैं। दूसरे दिन जब भारतीय टीम उतरेगी तो उसकी कोशिश जल्द से जल्द इंग्लिश टीम की पहली पारी समेटकर बड़ी बढ़त से रोकने की। हालांकि, मेजबान के सभी विकेट बचे हुए हैं तो टीम इंडिया को पूरे दमखम से मोर्चा संभालना होगा। 9 महीने में दूसरी बार अंडर-100 आउटपिछले नौ महीने में यह दूसरा मौका है जब भारतीय टीम पारी में 100 रन भी बनाने में नाकाम रही है। पिछले साल दिसंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड में टीम दूसरी पारी में सिर्फ 36 रन पर सिमट गई थी जो टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में उसका न्यूनतम स्कोर था। लार्ड्स में शानदार जीत के बाद भारत का पिछले 34 साल में पहले दिन की पिच पर यह न्यूनतम स्कोर है। भारतीय टीम पिछली बार पहले दिन की पिच पर 100 रन से कम के स्कोर पर 1987 में आउट हुई थी जब नयी दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान पर वेस्टइंडीज ने दिलीप वेंगसरकर की अगुआई वाली भारतीय टीम को सिर्फ 75 रन पर ढेर कर दिया था। रोहित-रहाणे रहाणे ही पहुंच सके दहाई पारहेडिंग्ले पर भारत की ओर से सिर्फ सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (105 गेंद में 19 रन) और अजिंक्य रहाणे (54 गेंद में 18 रन) की दोहरे अंक में पहुंचने में सफल रहे। टीम की ओर से इसके बाद सबसे बड़ा योगदान 16 रन के साथ अतिरिक्त रनों का रहा। शानदार स्विंग का नजारा पेश करते हुए एंडरसन (छह रन पर तीन विकेट) ने मैच के पहले घंटे में ही सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल (0), चेतेश्वर पुजारा (01) और कप्तान विराट कोहली (7) को पवेलियन भेज दिया। आखिरी 6 विकेट 22 रन पर लौटेभारतीय बल्लेबाजों को ऑफ साइड से बाहर की गेंद से छेड़छाड़ का खामियाजा भुगतना पड़ा और पहले पांच बल्लेबाज विकेटकीपर जोस बटलर को कैच देकर आउट हुए। भारत ने अपने अंतिम छह विकेट सिर्फ 22 रन जोड़कर गंवाए जिससे लंच के बाद टीम 40.4 ओवर में ही सिमट गई। क्रेग ओवरटन (14 रन पर तीन विकेट), ओली रोबिनसन (16 रन पर दो विकेट) और सैम कुरेन (27 रन पर दो विकेट) ने एंडरसन के बनाए दबाव का फायदा उठाकर भारतीय पारी को समेटा। विराट का फैसला पड़ा उल्टाइंग्लैंड के गेंदबाजों के दबदबे का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि भारतीय पारी में सिर्फ छह चौके लगे। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने आसमान में बादल छाए होने के बावजूद टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया जो उलटा पड़ गया। एंडरसन ने उनके इस फैसले को गलत साबित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। उन्होंने लॉर्ड्स में पिछले मैच में शतक जड़ने वाले राहुल (0) को पहले ओवर में ही पवेलियन भेज दिया। राहुल ने ऑफ साइड से बाहर की गेंद को ड्राइव करने की कोशिश में बटलर को कैच थमाया। पुजारा (01) भी पांचवें ओवर में एंडरसन की गेंद पर विकेटकीपर को कैच दे बैठे। कोहली का फ्लॉप शो रहा जारीकप्तान कोहली ने आठवें ओवर में रोबिनसन पर पारी का पहला चौका जड़ा लेकिन एंडरसन ने उन्हें भी बटलर के हाथों कैच कराके भारत का स्कोर 11वें ओवर में तीन विकेट पर 20 रन कर दिया। रोहित और रहाणे ने इसके बाद पारी को संभाला। दोनों ने बेहद सतर्कता के साथ बल्लेबाजी की और इस बीच इंग्लैंड के गेंदबाजी आक्रमण की कमजोर कड़ी सैम कुरेन के खिलाफ कुछ अच्छे शॉट लगाए। रहाणे ने इस तेज गेंदबाज पर दो जबकि रोहित ने सुबह के सत्र का एकमात्र चौका जड़ा। रहाणे लंच से ठीक पहले हुए आउटरहाणे ने क्रेग ओवरटन पर चौके के साथ 25वें ओवर में टीम का स्कोर 50 रन के पार पहुंचाया लेकिन अगले ओवर में रोबिनसन की गेंद पर विकेट के पीछे कैच दे बैठे। भारत ने लंच तक चार विकेट पर 56 रन बनाए। भारत ने लंच के बाद चौथे ओवर में ही ऋषभ पंत (02) का विकेट गंवा दिया जिन्होंने रोबिनसन की गेंद पर विकेटकीपर को कैच दिया। फिर यूं लगी लाइन भारत ने 67 रन के स्कोर पर रोहित, मोहम्मद शमी (0), रविंद्र जडेजा (04) और जसप्रीत बुमराह के विकेट गंवाए जिससे टीम का स्कोर 67 रन पर पांच विकेट से 67 रन पर नौ विकेट हो गया। ओवरटन ने मोहम्मद सिराज (03) को कप्तान जो रूट के हाथों कैच कराके भारतीय पारी का अंत किया। भारत ने लॉर्ड्स में दूसरा टेस्ट 151 रन से जीतने वाली टीम में कोई बदलाव नहीं किया है। इंग्लैंड ने दो बदलाव करते हुए सलामी बल्लेबाज डोम सिबले की जगह डेविड मलान जबकि चोटिल तेज गेंदबाज मार्क वुड की जगह ओवरटन को अंतिम एकादश में जगह दी है।

खराब फॉर्म से उभरने के लिए सचिन की मदद लें कोहली... गावसकर की कप्तान को सलाह August 25, 2021 at 08:12AM

लीड्सभारतीय टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावसकर ने मौजूदा कप्तान विराट कोहली को खराब फॉर्म से उभरने के लिए पूर्व बल्लेबाज सचिन तेंडुलकर से मदद लेने के लिए कहा है। गावसकर ने बुधवार को कहा, ‘कोहली को तुरंत सचिन को फोन कर पूछना चाहिए कि मैं क्या करूं। कोहली ऐसा कर सकते हैं जैसा सचिन ने सिडनी में किया था। उन्हें खुद से कहना चाहिए कि वह कवर ड्राइव नहीं खेलेंगे।’ कोहली हेडिंग्ले में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन पहली पारी में महज सात रन बनाकर जेम्स एंडरसन का शिकार बने। टेस्ट क्रिकेट में यह सातवीं बार है जब एंडरसन ने कोहली को आउट किया है। सचिन ने 2003-04 की ऑस्ट्रेलिया सीरीज के दौरान सिडनी में हुए चौथे टेस्ट के दौरान संयम से खेला था। उन्होंने उस वक्त 436 गेंदें खेली लेकिन इस दौरान कवर ड्राइव नहीं खेला। भारतीय कप्तान कोहली रन मशीन कहलाते हैं। रेकॉर्ड ब्रेकर के नाम से जाने जाते हैं। मगर बीते कुछ साल से उनके बल्ले की धार कुंद पड़ चुकी है। पिछली 50 इंटरनेशनल पारी से वह तीन डिजिट तक नहीं पहुंच पाए हैं। इस दौरान उन्होंने 18 टेस्ट, 15 वनडे और 17 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। विराट कोहली से इंग्लैंड में फॉर्म पाने की उम्मीद थी, लेकिन वह पहले टेस्ट में बिना खाता खोले आउट हुए थे उसके बाद से वह संघर्ष करते नजर आए हैं। जिस तरह लगभग 40 वर्षीय एंडरसन ने उन्हें आउट किया है उससे उनपर और दबाव बढ़ गया है। (आईएएनएस के इनपुट के साथ)

पाकिस्तानी क्रिकेट कैम्प में घुसा कोरोना वायरस, टीम का बड़ा चेहरा हुआ पॉजिटिव August 25, 2021 at 04:40AM

किंग्स्टनपाकिस्तान के मुख्य कोच मिसबाह-उल-हक को कोविड-19 जांच में पॉजिटिव पाया गया है और वह अगले 10 दिन के लिए यहां पृथकवास में रहेंगे जबकि बाकी की टीम लाहौर रवाना हो जाएगी। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बयान में कहा, ‘मिसबाह को कोई लक्षण नहीं है, वह अब 10 दिन के पृथकवास में रहेंगे जिसके बाद वह पाकिस्तान के लिए रवाना होंगे।’ विज्ञप्ति के अनुसार मिसबाह पाकिस्तानी टीम में एकमात्र सदस्य हैं जो एक टेस्ट और टी-20 श्रृंखला पूरी करने के बाद रवानगी पूर्व पीसीआर जांच में विफल रहे। सभी अन्य सदस्य कार्यक्रम के अनुसार बुधवार जमैका के लिए रवाना होंगे।

झुकी नजरें, मायूस चेहरा... और पवेलियन लौटते रहे टीम इंडिया के धुरंधर, मुस्कुराते रहे अंग्रेज August 25, 2021 at 06:42AM

जेम्स एंडरसन की अगुआई में तेज गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन से इंग्लैंड ने तीसरे क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन बुधवार को भारत को पहली पारी में सिर्फ 78 रन पर समेट दिया। बुरी तरह फ्लॉप होने वाले भारतीय बल्लेबाजों की नजरें झूकी थीं और चेहरे पर मायूसी साफ देखी जा सकती थी। पिछले नौ महीने में यह दूसरा मौका है जब भारतीय टीम पारी में 100 रन भी बनाने में नाकाम रही है। पिछले साल दिसंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड में टीम दूसरी पारी में सिर्फ 36 रन पर सिमट गई थी जो टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में उसका न्यूनतम स्कोर था।

भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन पहली पारी में 78 रन पर ढेर हो गई। भारत की ओर से रोहित शर्मा (19) और अजिंक्य रहाणे (18) ही दोहरे अंक में पहुंच पाए। इंग्लैंड के लिए जेम्स एंडरसन और क्रेग ओवरटन ने तीन-तीन जबकि ओली रोबिनसन और सैम कुरेन ने दो-दो विकेट चटकाए।


IND vs ENG 3rd Test: झुकी नजरें, मायूस चेहरा... और पवेलियन लौटते रहे टीम इंडिया के धुरंधर, मुस्कुराते रहे अंग्रेज

जेम्स एंडरसन की अगुआई में तेज गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन से इंग्लैंड ने तीसरे क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन बुधवार को भारत को पहली पारी में सिर्फ 78 रन पर समेट दिया। बुरी तरह फ्लॉप होने वाले भारतीय बल्लेबाजों की नजरें झूकी थीं और चेहरे पर मायूसी साफ देखी जा सकती थी। पिछले नौ महीने में यह दूसरा मौका है जब भारतीय टीम पारी में 100 रन भी बनाने में नाकाम रही है। पिछले साल दिसंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड में टीम दूसरी पारी में सिर्फ 36 रन पर सिमट गई थी जो टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में उसका न्यूनतम स्कोर था।



केएल राहुल नहीं खोल सके खाता
केएल राहुल नहीं खोल सके खाता

शानदार स्विंग का नजारा पेश करते हुए एंडरसन ने मैच के पहले ही ओवर में सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल (0) को आउट किया। राहुल ने ऑफ साइड से बाहर की गेंद को ड्राइव करने की कोशिश में बटलर को कैच थमाया।



पुजारा के नाम सिर्फ एक रन
पुजारा के नाम सिर्फ एक रन

पुजारा (1) भी पांचवें ओवर में एंडरसन की गेंद पर विकेटकीपर को कैच दे बैठे। हैरान करने वाली बात यह है कि जिस अंदाज में केएल राहुल आउट हुए ठीक उसी तरह पुजारा भी पवेलियन लौटे।



एंडरसन ने जीती कोहली के खिलाफ जंग
एंडरसन ने जीती कोहली के खिलाफ जंग

कप्तान कोहली ने आठवें ओवर में रोबिनसन पर पारी का पहला चौका जड़ा लेकिन एंडरसन ने उन्हें भी बटलर के हाथों कैच कराके भारत का स्कोर 11वें ओवर में तीन विकेट पर 21 रन कर दिया। यह 7वां मौका था जब कोहली एंडरसन की गेंद पर आउट हुए।



अजिंक्य रहाणे भी नहीं कर सके कमाल
अजिंक्य रहाणे भी नहीं कर सके कमाल

अजिंक्य रहाणे (18) ने अच्छी शुरुआत की। उन्होंने क्रेग ओवरटन पर चौके के साथ 25वें ओवर में टीम का स्कोर 50 रन के पार पहुंचाया लेकिन अगले ओवर में रॉबिन्सन की गेंद पर विकेट के पीछे जोश बटलर को कैच दे बैठे। भारत के चार विकेट पर 56 रन हो गए।



पंत नहीं लगा सके मौके पर चौका
पंत नहीं लगा सके मौके पर चौका

ऑस्ट्रेलिया में और इंग्लैंड के खिलाफ स्वदेश में मैच विनिंग पारी खेलने वाले पंत से यहां उम्मीद थी, लेकिन वह भी मौका गंवा बैठे। महज 2 रन बनाकर रॉबिन्सन की गेंद पर जोश बटलर के हाथों लपके गए।



रोहित 19 रन बनाकर हुए आउट
रोहित 19 रन बनाकर हुए आउट

लिमिटेड ओवरों के उपकप्तान रोहित शर्मा भारत की ओर से सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। उन्होंने 19 रन की पारी खेली। भारत ने 67 रन के स्कोर पर रोहित का विकेट गंवाया।



जडेजा के आउट होते ही पारी ढही
जडेजा के आउट होते ही पारी ढही

भारत ने 67 रन के स्कोर पर रोहित, मोहम्मद शमी (0), रविंद्र जडेजा (4) और जसप्रीत बुमराह के विकेट गंवाए जिससे टीम का स्कोर 67 रन पर पांच विकेट से 67 रन पर नौ विकेट हो गया। ओवरटन ने मोहम्मद सिराज (3) को कप्तान जो रूट के हाथों कैच कराके भारतीय पारी का अंत किया।



IPL 2021: राजस्थान में आया T-20 का सबसे बड़ा महारथी, RCB में भी दिखा चुका दम August 25, 2021 at 04:10AM

नई दिल्लीराजस्थान रॉयल्स ने 19 सितंबर से यूएई में शुरू हो रहे इंडियन प्रीमियर लीग के बाकी बचे सत्र के लिए बुधवार को दक्षिण अफ्रीका के बाएं हाथ के कलाई के स्पिनर तबरेज शम्सी को अपने साथ जोड़ा। नंबर एक टी-20 गेंदबाज हैं शम्सी आईसीसी रैंकिंग में दुनिया के नंबर एक टी-20 अंतरराष्ट्रीय गेंदबाज शम्सी दूसरे वैकल्पिक खिलाड़ी होंगे जो रॉयल्स की टीम से जुड़ेंगे। दक्षिण अफ्रीका के घरेलू क्रिकेट में ‘द टाइटन्स’ का प्रतिनिधित्व करने वाले 31 साल के शम्सी ने 2017 में इंग्लैंड के खिलाफ द्वीपक्षीय श्रृंखला के दौरान दक्षिण अफ्रीका के लिए अंतरराष्ट्रीय पदार्पण किया था। आरबीसी की ओर से भी खेल चुके बाएं हाथ के लेग स्पिनर शम्सी ने 39 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 45 विकेट चटकाने के अलावा 27 एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में 32 विकेट हासिल किए हैं। आईपीएल में शम्सी ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से चार मैचों में तीन विकेट चटकाए हैं। बैंगलोर की टीम ने 2016 सत्र में उन्हें वैकल्पिक खिलाड़ी के रूप में टीम से जोड़ा था। एंड्र्यू टाई बोले- निराश हूं आईपीएल के पहले चरण के दौरान कोविड-19 महामारी के कारण स्वदेश लौटने वाले ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज एंड्रयू टाई ने कहा है कि वह बाकी बचे सत्र के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। टाई ऑस्ट्रेलिया की आगामी टी-20 विश्व कप की टीम में जगह नहीं बना पाने के कारण निराश थे। वह आईपीएल के बाकी बचे सत्र में नहीं खेल पाने के कारण भी निराश हैं। लिविंगस्टोन ने भी भी छोड़ा था साथ रॉयल्स ने टाई के हवाले से कहा, ‘मैं निराश हूं कि इस साल रॉयल्स परिवार से दोबारा नहीं जुड़ पाऊंगा, लेकिन बाकी सभी प्रशंसकों की तरह टीम की हौसलाअफजाई करूंगा।’ टाई के अलावा रॉयल्स के लियाम लिविंगस्टोन भी अप्रैल में जैविक रूप से सुरक्षित माहौल की थकान का हवाला देकर इंग्लैंड वापस लौट गए थे।

इंग्लिश फैंस की शर्मनाक हरकत:एंडरसन ने कोहली को 7वीं बार पवेलियन भेजा, पवेलियन लौटते वक्त इंग्लैंड के फैंस ने गुडबाय कहते हुए चिढ़ाया August 25, 2021 at 06:43AM

आखिर क्यों विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में हिस्सा नहीं लेंगे ओलिंपिक रजत पदक विजेता रवि दहिया August 25, 2021 at 04:25AM

नई दिल्लीओलिंपिक रजत पदक विजेता पहलवान रवि दहिया ने कहा है कि उन्होंने आगामी विश्व चैंपियनशिप में हिस्सा नहीं लेने का फैसला किया है क्योंकि उन्हें भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के अगले हफ्ते होने वाले चयन ट्रायल के लिए तैयार का समय नहीं मिला जिसके जरिए इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट की टीम का चयन होगा। बिना तैयारी नहीं खेलना चाहते डब्ल्यूएफआई दो से 10 अक्टूबर तक नॉर्वे के ओस्लो में होने वाली विश्व चैंपियनशिप के लिए मंगलवार को चयन ट्रायल का आयोजन करेगा। दहिया और तोक्यो ओलिंपिक खेलों के अन्य पदक विजेता अपने सम्मान के आयोजित समारोह के लिए एक राज्य से दूसरे राज्य की यात्रा कर रहे है। दहिया ने कहा, ‘मैं बिना तैयारी के मैट पर नहीं उतरना चाहता। बिना पर्याप्त अभ्यास के प्रतिस्पर्धा पेश करने का क्या फायदा इसलिए मैं विश्व चैंपियनशिप में हिस्सा नहीं लूंगा क्योंकि मैं पर्याप्त अभ्यास के बिना ट्रायल में नहीं उतरना चाहता।’ पूनिया पहले ही हो चुके बाहर दहिया विश्व चैंपियनशिप में नहीं जाने वाले भारत के दूसरे बड़े पहलवान हैं। इससे पहले तोक्यो ओलिंपिक के कांस्य पदक विजेता बजरंग पूनिया भी दाएं घुटने में चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे। इस पहलवान ने कहा, ‘मैं सत्र खत्म होने से पहले एक या दो टूर्नामेंट में हिस्सा लेने का प्रयास करूंगा। मैं अगले महीने से ट्रेनिंग शुरू करूंगा।’ यह पूछने पर कि क्या बहुत अधिक समारोह से वह परेशान हैं, दहिया ने कहा कि उन्हें कोई शिकायत नहीं है। उन्होंने कहा, ‘आप उन्हें ‘ना’ कैसे कह सकते हो। वे आपके अपने लोग हैं जो सम्मान दिखाना चाहते हैं और आपको सम्मानित करना चाहते हैं। बात सिर्फ इतनी है कि इससे थकान हो जाती है।’ वजन घटाना होती है समस्या उम्मीद की जा रही थी कि दहिया विश्व चैंपियनशिप में 57 किग्रा की जगह 61 किग्रा में हिस्सा लेंगे क्योंकि पहलवानों के लिए वजन घटाना और फिर इसे बरकरार रखना बड़ी समस्या होती है। दहिया को इससे कोई समस्या नहीं है कि डब्ल्यूएफआई ने उन्हें ट्रायल से छूट नहीं दी। उन्होंने कहा, ‘महासंघ ट्रायल के लिए बुलाकर सही काम कर रहा है। उन्हें पता है कि क्या सर्वश्रेष्ठ है। मुझे ट्रायल में हिस्सा लेने में कोई दिक्कत नहीं है।’ दहिया ने कहा कि वह जल्द ही महासंघ को अपने फैसले की जानकारी देंगे। इन पहलवानों पर भी असमंजस इस बीच तीन पहवानाओं विनेश फोगाट, सोनम मलिक और दिव्या काकरान के ट्रायल में प्रतिनिधित्व को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं है क्योंकि डब्ल्यूएफआई ने इनसे जुड़े मुद्दों पर कोई फैसला नहीं किया है। विनेश को तोक्यो ओलिंपिक के दौरान अनुशासनहीनता के लिए निलंबित किया गया है जबकि सोनम को दुर्व्यवहार के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। दिव्या को भी उनके पता के महासंघ के खिलाफ बयान देने के लिए नोटिस भेजा गया है। सोनम और दिव्या ने अपने बर्ताव के लिए माफी मांगी है जबकि विनेश ने भी मुकाबले के दौरान आधिकारिक किट नहीं पहनने के लिए बिना शर्त माफी मांगी है लेकिन तोक्यो में साथी भारतीय पहलवानों के साथ ट्रेनिंग नहीं करने और उनके साथ नहीं रहने के आरोपों को ‘सम्मान’ के साथ नकार दिया है।

मिस्बाह उल हक कोरोना पॉजिटिव:पाकिस्तान के हेड कोच अब लाहौर नहीं लौटेंगे, 10 दिन जमैका में ही क्वारैंटाइन रहना होगा August 25, 2021 at 04:23AM

ओलिंपिक गोल्ड मेडलिस्ट को मलाल:लगातार कार्यक्रमों की वजह से ग्लोबल टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले सके नीरज चोपड़ा; बोले- एक मेडल से ही संतुष्ट नहीं हो सकते August 25, 2021 at 04:10AM

IND 1st Innings Highlights: विराट, पुजारा, रोहित सारे धुरंधर फेल, पहली पारी 78 रनों पर सिमटी, हेडिंग्ले में खुली भारतीय बैटिंग की पोल August 25, 2021 at 04:16AM

लीड्सविराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा, रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे, केएल राहुल, ऋषभ पंत... ये वो नाम हैं, जो दुनियाभर के गेंदबाजों के लिए खौफ माने जाते हैं, लेकिन लीड्स के हेडिंग्ले में खेले जा रहे इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट की पहली पारी में ये सभी नाम सुपर फ्लॉप रहे। जेम्स एंडरसन ने जो केएल राहुल (0) को आउट कर शुरुआत की तो कोई भी भारतीय बल्लेबाज अधिक देर तक मैदान पर टिक नहीं सका। रोहित शर्मा (19) और अजिंक्य रहाणे (18) ही दहाई का आंकड़ा पार कर सके। विकेटों के पतझड़ से नतीजा यह रहा कि भारतीय पहली पारी महज 78 रनों पर सिमट गई। विराट का दांव पड़ा उल्टा, लंच तक गिरे 4 विकेटभारतीय कप्तान विराट कोहली ने आसमान में बादल छाए होने के बावजूद टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। एंडरसन ने उनके इस फैसले को गलत साबित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। उन्होंने लार्ड्स में पिछले मैच में शतक जड़ने वाले राहुल (00) को पहले ओवर में ही पवेलियन भेज दिया। राहुल ने आफ साइड से बाहर की गेंद को ड्राइव करने की कोशिश में बटलर को कैच थमाया। पुजारा (1) भी पांचवें ओवर में एंडरसन की गेंद पर विकेटकीपर को कैच दे बैठे। कोहली को एंडरसन ने 7वीं बार किया आउटकप्तान कोहली ने आठवें ओवर में रोबिनसन पर पारी का पहला चौका जड़ा लेकिन एंडरसन ने उन्हें भी बटलर के हाथों कैच कराके भारत का स्कोर 11वें ओवर में तीन विकेट पर 21 रन कर दिया। कोहली ने सात रन बनाए। यह 7वां मौका था जब एंडरसन ने कोहली को टेस्ट में आउट किया। रोहित और रहाणे ने इसके बाद पारी को संभाला। दोनों ने बेहद सतर्कता के साथ बल्लेबाजी की और इस बीच इंग्लैंड के गेंदबाजी आक्रमण की कमजोर कड़ी सैम करेन के खिलाफ कुछ अच्छे शॉट लगाए। रहाणे ने भी किया निराशरहाणे ने इस तेज गेंदबाज पर दो जबकि रोहित ने सुबह के सत्र का एकमात्र चौका जड़ा। रहाणे ने क्रेग ओवरटन पर चौके के साथ 25वें ओवर में टीम का स्कोर 50 रन के पार पहुंचाया लेकिन अगले ओवर में रोबिन की गेंद पर विकेट के पीछे कैच दे बैठे। एंडरसन की अगुआई में इंग्लैंड के सभी गेंदबाजों ने सटीक लाइन और लेंथ के साथ गेंदबाजी की जिससे भारतीय बल्लेबाजों को रन बनाने में परेशानी का सामना करना पड़ा। लंच के बाद लगी विकेटों की लाइनलंच के बाद जब भारतीय टीम बैटिंग के लिए उतरी तो विकेटों की लाइन लग गई। पंत (2) को रॉबिन्सन ने जोश बटलर के हाथों कैच कराया तो ओवर्टन ने रोहित शर्मा (19) और मोहम्मद शमी (0) को एक ओवर में लगातार दो गेंदों में चलता करते हुए स्कोर 7 विकेट पर 67 रन कर दिया। 67 पर गिरे 4 विकेटइसके अगले ही ओवर में सैम करन ने रविंद्र जडेजा (4) और जसप्रीत बुमराह (0) को लगातार दो गेंदों में आउट किया। इस तरह भारत के 4 विकेट 67 के स्कोर पर ही गिर गए। मोहम्मद सिराज (3) के आउट होते ही भारतीय पारी 78 रनों पर सिमट गई। इंग्लैंड के लिए जेम्स एंडरसन और ओवर्टन ने सबसे अधिक 3-3 विकेट झटके, जबकि रॉबिन्सन और सैम करन के नाम 2-2 विकेट रहे।

Cheerio-Cheerio... पवेलियन लौटते कोहली को अंग्रेज फैंस ने दिया ऐसा सेंड ऑफ, वीडियो वायरल August 25, 2021 at 02:57AM

लीड्सअनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने स्विंग गेंदबाजी का शानदार नमूना पेश करते हुए तीसरे क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन लंच से पहले तीन विकेट चटकाए जिससे भारत चार विकेट पर 56 रन बनाकर संकट में है। एंडरसन (छह रन पर तीन विकेट) ने मैच के पहले घंटे में ही सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल (0), चेतेश्वर पुजारा (1) और कप्तान विराट कोहली (7) को पवेलियन भेज दिया। जब एंडरसन ने विराट कोहली को आउट किया तो इंग्लैंड के फैंस काफी उत्साहित हो गए। जश्न में डूबे कुछ कुछ फैंस विराट को 'cheerio' (गुडबाय) कहते हुए और बाय-बाय का इशारा करते देखे गए। इस मोमेंट का वीडियो इंग्लैंड क्रिकेट टीम के ऑफिशल फैन ग्रुप 'बार्मी आर्मी' के ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया गया है। वीडियो में दिख रहा है कि कोहली पवेलियन लौट रहे हैं। इस वीडियो को कुछ ही देर में हजारों व्यूज मिले हैं। उल्लेखनीय है कि विराट कोहली को एंडरसन ने टेस्ट में 7वीं बार आउट किया है। वह सर्वाधिक बार आउट करने के मामले में ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर नाथन लियोन के साथ संयुक्त रूप से पहले नंबर पर आ गए हैं। कोहली फिलहाल फॉर्म से जूझ रहे हैं। सीरीज के पहले मुकाबले की पहली पारी में भी एंडरसन ने उन्हें गोल्डन डक किया था। लंच से पहले एक और झटका बता दें कि सस्ते में 3 बड़े विकेट गरने के बाद सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (नाबाद 15) और अजिंक्य रहाणे (18) ने इसके बाद 15 ओवर तक इंग्लैंड के गेंदबाजों को सफलता से महरूम रखा लेकिन तेज गेंदबाज ओली रोबिनसन (13 रन पर एक विकेट) ने लंच से पहली की अंतिम गेंद पर रहाणे को आउट करके भारत की मुश्किलें बढ़ा दी। एंडरसन की अगुआई में इंग्लैंड के सभी गेंदबाजों ने सटीक लाइन और लेंथ के साथ गेंदबाजी की जिससे भारतीय बल्लेबाजों को रन बनाने में परेशानी का सामना करना पड़ा। ये रही भारतीय बल्लेबाजों की बड़ी कमजोरीसुबह के सत्र में इंग्लैंड के गेंदबाजों के दबदबे का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि लंच से पहले 25.5 ओवर में सिर्फ पांच चौके लगे। भारतीय बल्लेबाजों को ऑफ साइड से बाहर की गेंद से छेड़छाड़ का खामियाजा भुगतना पड़ा और अब तक चारों बल्लेबाज विकेटकीपर जोस बटलर को कैच देकर आउट हुए हैं। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने आसमान में बादल छाए होने के बावजूद टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। एंडरसन ने उनके इस फैसले को गलत साबित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी।

टॉस के दौरान बदली विराट कोहली ने परंपरा, 64 टेस्ट मैच बाद हुआ ऐसा August 25, 2021 at 01:40AM

लीड्सइंग्लैंड के खिलाफ जारी मैच में कप्तान विराट कोहली के एक फैसले ने उन्हें चर्चा में ला दिया। हेडिंग्ले में खेले जा रहे पांच टेस्ट मैच की सीरीज के तीसरे मुकाबले में भारतीय कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। कोहली ने इंग्लैंड में बतौर टेस्ट कप्तान पहली बार टॉस जीता। सिर्फ चौथी बार ऐसा हुआभारत ने लॉर्ड्स में दूसरे टेस्ट मैच में 151 रन से जीत दर्ज करने वाली टीम में कोई बदलाव नहीं किया है। रविचंद्रन अश्विन को फिर से अंतिम एकादश में जगह नहीं मिली। 64 टेस्ट में ऐसा सिर्फ चौथी बार हुआ जब विराट कोहली ने लगातार दो मैच में अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया हो। vs इंग्लैंड, ट्रेंटब्रिज और साउथैम्पटन, 2018vs वेस्टइंडीज, नॉर्थ साउंड और किंग्सटन, 2019vs बांग्लादेश, इंदौर और कोलकाता 2019/20vs इंग्लैंड, लॉर्ड्स और लीड्स, 2021* इंग्लिश टीम में दो बदलाव इंग्लैंड ने अपनी टीम में दो बदलाव किए हैं। उसने डॉम सिब्ली की जगह डाविड मलान और चोटिल मार्क वुड के स्थान पर क्रेग ओवरटन को अंतिम एकादश में रखा है। नॉटिंघम में खेला गया पहला मैच बारिश की वजह से ड्रॉ रहा था। लॉर्ड्स में खेले दूसरे टेस्ट में भारत ने जीत हासिल की थी।

केएल राहुल, पुजारा और फिर कोहली... जेम्स एंडरसन ने इन 3 मैजिकल गेंदों से टीम इंडिया को मुसीबत में डाला August 25, 2021 at 02:07AM

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने हेडिंग्ले टेस्ट की पहली पारी में महज 21 रनों के स्कोर पर 3 बड़े झटके देते हुए भारत को मुसीबत में डाल दिया है। अनुभवी एंडरसन की आग बरसाती गेंदों का सबसे पहला शिकार केएल राहुल बने। हेडिंग्ले की तेज पिच पर केएल राहुल बिना खाता खोले जोश बटलर के हाथों कैच आउट हुए, जबकि एंडरसन ने इसके बाद चेतेश्वर पुजारा (1) और विराट कोहली (7) को केएल राहुल के अंदाज में चलता करते हुए टीम इंडिया का स्कोर 3 विकेट पर 21 रन कर दिया। ये तीनों ही विकेट आउटस्विंगर पर गिरे और सभी कैच विकेट के पीछे जोश बटलर ने लपके। आइए वीडियो में देखें एंडरसन ने किसे कैसे किया आउट...

हेडिंग्ले टेस्ट में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला भारतीय टीम को उल्टा पड़ा। उसके 3 बड़े बल्लेबाज सस्ते में आउट हो गए और ये तीनों विकेट जेम्स एंडरसन के खाते में गए। उन्होंने ये तीनों विकेट आउटस्विंगर से झटके।


केएल राहुल, पुजारा और फिर कोहली... जेम्स एंडरसन ने इन 3 मैजिकल गेंदों से टीम इंडिया को मुसीबत में डाला

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने हेडिंग्ले टेस्ट की पहली पारी में महज 21 रनों के स्कोर पर 3 बड़े झटके देते हुए भारत को मुसीबत में डाल दिया है। अनुभवी एंडरसन की आग बरसाती गेंदों का सबसे पहला शिकार केएल राहुल बने। हेडिंग्ले की तेज पिच पर केएल राहुल बिना खाता खोले जोश बटलर के हाथों कैच आउट हुए, जबकि एंडरसन ने इसके बाद चेतेश्वर पुजारा (1) और विराट कोहली (7) को केएल राहुल के अंदाज में चलता करते हुए टीम इंडिया का स्कोर 3 विकेट पर 21 रन कर दिया। ये तीनों ही विकेट आउटस्विंगर पर गिरे और सभी कैच विकेट के पीछे जोश बटलर ने लपके।

आइए वीडियो में देखें एंडरसन ने किसे कैसे किया आउट...



टॉस के दौरान बदली विराट कोहली ने परंपरा, 64 टेस्ट मैच बाद हुआ ऐसा August 25, 2021 at 01:40AM

लीड्सइंग्लैंड के खिलाफ जारी मैच में कप्तान विराट कोहली के एक फैसले ने उन्हें चर्चा में ला दिया। हेडिंग्ले में खेले जा रहे पांच टेस्ट मैच की सीरीज के तीसरे मुकाबले में भारतीय कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। कोहली ने इंग्लैंड में बतौर टेस्ट कप्तान पहली बार टॉस जीता। सिर्फ चौथी बार ऐसा हुआभारत ने लॉर्ड्स में दूसरे टेस्ट मैच में 151 रन से जीत दर्ज करने वाली टीम में कोई बदलाव नहीं किया है। रविचंद्रन अश्विन को फिर से अंतिम एकादश में जगह नहीं मिली। 64 टेस्ट में ऐसा सिर्फ चौथी बार हुआ जब विराट कोहली ने लगातार दो मैच में अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया हो। vs इंग्लैंड, ट्रेंटब्रिज और साउथैम्पटन, 2018vs वेस्टइंडीज, नॉर्थ साउंड और किंग्सटन, 2019vs बांग्लादेश, इंदौर और कोलकाता 2019/20vs इंग्लैंड, लॉर्ड्स और लीड्स, 2021* इंग्लिश टीम में दो बदलाव इंग्लैंड ने अपनी टीम में दो बदलाव किए हैं। उसने डॉम सिब्ली की जगह डाविड मलान और चोटिल मार्क वुड के स्थान पर क्रेग ओवरटन को अंतिम एकादश में रखा है। नॉटिंघम में खेला गया पहला मैच बारिश की वजह से ड्रॉ रहा था। लॉर्ड्स में खेले दूसरे टेस्ट में भारत ने जीत हासिल की थी।

धड़ाधड़ गिरे 3 बड़े विकेट, मुसीबत में भारत, ब्रॉड ने बताया कोहली का कौन-सा दांव पड़ा उल्टा August 25, 2021 at 01:37AM

हेडिंग्लेभारतीय कप्तान विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट क्रिकेट मैच में बुधवार को टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। लॉर्ड्स में जीत के बाद बढ़त को आगे ले जाने के सपने के साथ उतरी टीम इंडिया को हालांकि यह फैसला उल्टा पड़ गया। टीम इंडिया ने 3 विकेट महज 21 रनों के ही स्कोर पर गंवा दिए। जेम्स एंडरसन की आग बरसाती गेंदों का सबसे पहला शिकार केएल राहुल बने। हेडिंग्ले की तेज पिच पर केएल राहुल बिना खाता खोले जोश बटलर के हाथों कैच आउट हुए, जबकि एंडरसन ने इसके बाद चेतेश्वर पुजारा (1) और विराट कोहली (7) को केएल राहुल के अंदाज में चलता करते हुए टीम इंडिया का स्कोर 3 विकेट पर 21 रन कर दिया। ये तीनों ही विकेट आउटस्विंगर पर गिरे और सभी कैच विकेट के पीछे जोश बटलर ने लपके। टॉस जीतकर कोहली के बैटिंग करने के फैसले पर इंग्लिश तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने सवाल उठाया है। चोट की वजह से सीरीज से बाहर होने के बाद कॉमेंट्री कर रहे ब्रॉड ने ट्विटर पर विराट के फैसले को साहसपूर्ण और इंग्लैंड के लिए जबरदस्त मौका करार दिया है। उन्होंने लिखा- इंग्लैंड के लिए बहुत शानदार घंटा। 3 बड़े विकेट। भारत की ओर से पहले बल्लेबाजी करने का साहसपूर्ण फैसला। यहां गेंदबाजी करने के लिए यह सबसे अच्छा दिन है। जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ेगा पिच बेहतर होगी। तीसरे दिन से तेज गेंदबाजों के लिए इसमें ज्यादा कुछ नहीं होगा। उल्लेखनीय है कि भारत ने लॉर्ड्स में दूसरे टेस्ट मैच में 151 रन से जीत दर्ज करने वाली टीम में कोई बदलाव नहीं किया। दूसरी ओर, इंग्लैंड ने अपनी टीम में दो बदलाव किए हैं। उसने डॉम सिबली की जगह डाविड मलान और चोटिल मार्क वुड के स्थान पर क्रेग ओवरटन को अंतिम एकादश में रखा है। कोहली ने इंग्लैंड में टेस्ट कप्तान के रूप में पहली बार टॉस जीता। टॉस जीतना है अपशकुन विराट कोहली ने जब टॉस जीता, तो उनके चेहरे पर हैरानी थी। उनकी जुबां से भी निकला पड़ा- सरप्राइज्ड। दरअसल कोहली ने लगातार 8 टॉस हारने के बाद इस बार टॉस जीता था। हालांकि कोहली के लिए इसमें एक अनचाहा संयोग भी छिपा है। लीड्स के इस मैदान पर टॉस जीतने वाली टीम को ज्यादातर बार हार का सामना करना पड़ा है। पिछले पांच टेस्ट मैचों में जिस भी टीम ने टॉस जीता है, वह हारी है। भारत (प्लेइंग इलेवन)रोहित शर्मा, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, ईशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज। इंग्लैंडरोरी बर्न्स, हसीब हमीद, डेविड मलान, जो रूट (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, जोस बटलर (विकेटकीपर), मोईन अली, सैम कर्रन, क्रेग ओवर्टन, ओली रॉबिन्सन, जेम्स एंडरसन।

लॉर्ड्स में ग्राउंड के बाहर भिड़ गए थे दोनों टीमों:मैच के तीसरे दिन लॉन्ग रूम में विराट और रूट के बीच कहा-सुनी हुई ; एंडरसन ने रूट से मांगी थी माफी August 25, 2021 at 01:08AM

आर. अश्विन को तीसरे टेस्ट में भी नहीं मिला मौका, फैंस ने छेड़ी ट्विटर पर 'जंग' August 25, 2021 at 12:36AM

इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के तीसरे मुकाबले में टॉस जीतने के साथ ही विराट कोहली ने प्लेइंग इलेवन का ऐलान किया, जिसमें अश्विन का नाम एक बार फिर गायब रहा। इसके बाद अश्विन के फैंस ने ट्विटर पर मोर्चा खोल दिया है। कुछ ने उन्हें मैच में महज एक रन पर आउट होने वाले पुजारा की जगह खिलाने की वकालत की तो कुछ ने उनके नहीं चुने जाने पर सवाल उठाया है।

भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ हेडिंग्ले में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया है। अश्विन के चाहने वालों को एक बार फिर निराशा हाथ लगी है, क्योंकि उन्हें प्लेइंग इलेवन में नहीं चुना गया है।


आर. अश्विन को तीसरे टेस्ट में भी नहीं मिला मौका, फैंस ने छेड़ी ट्विटर पर 'जंग'

इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के तीसरे मुकाबले में टॉस जीतने के साथ ही विराट कोहली ने प्लेइंग इलेवन का ऐलान किया, जिसमें अश्विन का नाम एक बार फिर गायब रहा। इसके बाद अश्विन के फैंस ने ट्विटर पर मोर्चा खोल दिया है। कुछ ने उन्हें मैच में महज एक रन पर आउट होने वाले पुजारा की जगह खिलाने की वकालत की तो कुछ ने उनके नहीं चुने जाने पर सवाल उठाया है।



लॉर्ड्स के लॉन्ग रूम में भारत और इंग्लैंड के खिलाड़ियों के बीच हुई थी जुबानी जंग : रिपोर्ट August 24, 2021 at 11:25PM

लंदन भारत और इंग्लैंड के क्रिकेटरों के बीच दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच के तीसरे दिन मैदान में बहस के बाद लॉर्ड्स के लॉन्ग रूम में भी तीखी बहस हुई थी। एक रिपोर्ट में यह दावा किया गया है। भारत ने आखिरी दिन अंतिम सत्र में इंग्लैंड की पूरी टीम को आउट करके यह मैच 151 रन से जीता था। ‘डेली टेलीग्राफ’ की रिपोर्ट के अनुसार, ‘खिलाड़ियों की मैदान से बाहर निकलते समय बहस करते हुए तस्वीरें सामने आयी थी लेकिन यह विवाद लांग रूम तक खिंचा जो कि भारतीय अधिकारियों, सहयोगी स्टाफ और खिलाड़ियों से भरा था जिन्होंने अंदर पहुंचने पर अपने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया था।’ इसमें कहा गया है, ‘माना जा रहा है कि नाबाद 180 रन की पारी खेलने वाले जो रूट और विराट कोहली के बीच ड्रेसिंग रूम में जाते समय बहस हुई थी।’ लॉर्ड्स का लॉन्ग रूम अमूमन एमसीसी (मेरिलबोन क्रिकेट क्लब) के सदस्यों से भरा रहता है तथा दोनों टीमें अलग अलग सीढ़ियों से अपने ड्रेसिंग रूम तक जाती हैं। लेकिन पिछले सप्ताह कोविड-19 से जुड़े प्रतिबंधों के कारण खिलाड़ियों के डाइनिंग रूम की तरह लॉन्ग रूम भी सदस्यों के लिए बंद कर दिया गया था। रिपोर्ट में कहा गया है, ‘इससे दोनों टीमों को दिन के आखिर में एक दूसरे से मिलने के अधिक अवसर मिले जिससे मैदान की छींटाकशी आगे तक भी जारी रहने की संभावना बढ़ी।’ खेल के तीसरे दिन भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड के 11वें नंबर के बल्लेबाज और प्रमुख तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन के लिए लगातार बाउंसर किये थे। भारतीय कप्तान कोहली ने मंगलवार को कहा था कि उनके खिलाड़ियों को इंग्लैंड ने उकसाया लेकिन उन्होंने इस दौरान उपयोग किए गए शब्दों का जिक्र नहीं किया।

अमित के लिए दिल्ली-हरियाणा के सैकड़ों लोगों ने बिछाए पलक:वर्ल्ड एथलीट चैंपियनशिप के अंडर-20 में 10 हजार मीटर रेस वॉक में रचा इतिहास, 700 लोग होंगे स्वागत समारोह में शामिल; मां बना रही गुड़ का चूरमा August 24, 2021 at 07:08PM

हेडिंग्ले टेस्ट में नहीं मिली रविचंद्रन अश्विन को जगह, विराट कोहली ने बताई वजह August 25, 2021 at 12:00AM

लीड्स भारत ने हेडिंग्ले टेस्ट मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारतीय टीम ने इस मैच में अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है। इस पिच पर घास कम थी और माना जा रहा था कि भारत अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को मौका मिल सकता है लेकिन भारत ने अपनी विनिंग टीम के साथ ही उतरने का फैसला किया। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने हालांकि इसके पीछे की वजह भी बताई। कोहली ने टॉस जीतकर कहा- 'हम उसी टीम के साथ उतर रहे हैं।' कोहली से जब पूछा गया कि इंग्लैंड की टीम में पांच बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं ऐसे में क्या अश्विन को मौका देने पर विचार नहीं किया गया। भारतीय कप्तान ने कहा, 'हमने अश्विन के बारे मे जरूर सोचा लेकिन इंग्लैंड की परिस्थितियों में तेज गेंदबाज को मौका देने का दबाव हमेशा रहता है।' रविंद्र जडेजा को इस सीरीज में अभी तक कोई विकेट नहीं मिला है। उन्होंने कुल 44 ओवर बोलिंग की है। हालांकि भारतीय कप्तान ने कहा कि इस मैच में जडेजा की भूमिका ज्यादा होगी। उन्होंने कहा, 'जडेजा इस मैच में काफी अधिक बोलिंग करेंगे क्योंकि परिस्थितियां उनके अनुकूल होंगी।' भारतीय कप्तान ने टीम के सलामी बल्लेबाजों रोहित शर्मा और केएल राहुल की भी तारीफ की। उन्होंने कहा कि इस जोड़ी ने अभी तक सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया है। उम्मीद करते हैं कि वह ऐसे जारी रख पाएंगे। कोहली ने काफी समय से शतक नहीं बना पाए हैं। हालांकि उन्होंने कहा कि आप हमेशा अच्छा करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि मैं नेट्स में गेंद को अच्छा हिट कर रहा हूं लेकिन मेरा ज्यादा ध्यान इस बात पर रहता है कि मैं टीम के प्रदर्शन में कितना योगदान करता हूं।

IND VS ENG 3rd Test, Headingley @ यहां देखें मैच का लाइव स्कोरकार्ड August 24, 2021 at 11:53PM

भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच हेडिंग्ले में खेला जा रहा है।

लीड्स की पिच पर घास कम, चोपड़ा बोले- कहीं भारतीय पेस चौकड़ी का असर तो नहीं August 24, 2021 at 11:30PM

नई दिल्ली भारत और इंग्लैंड के बीच हेडिंग्ले में बुधवार से तीसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा। खबर है कि पिच पर घास नहीं है। आकाश चोपड़ा को लगता है कि पिच पर घास कम होने के प्रदर्शन कहीं न कहीं यह है कि बीते दो मैचों में भारतीय चार पेसर्स का प्रदर्शन है। चोपड़ा ने इसके अलावा इस बात पर भी चर्चा की क्या टीम में रविचंद्रन अश्विन को शामिल करना चाहिए। भारतीय टीम के तेज गेंदबाजों ने इस सीरीज में अभी तक कमाल का प्रदर्शन किया है। उन्होंने अभी तक के इंग्लैंड के 40 में से 39 विकेट हासिल किए हैं। एक बल्लेबाज रन-आउट हुआ है। भारतीय क्रिकेट के इतिहास में ऐसा सिर्फ दूसरी बार हुआ है कि जब लगातार दो टेस्ट मैचों में स्पिनर्स विकेट नहीं ले पाए हैं। हालांकि, इसके पीछे तेज गेंदबाजी के लिए मुफीद मौसम और पिच पर घास भी एक अहम वजह है। चोपड़ा ने ट्विटर पर कहा- 'तो, लीड्स की पिच पर काफी कम घास है। क्या यह भारतीय पेसर्स की चौकड़ी का मेजबानों पर पड़ा असर है? इससे भारतीय टीम के सिलेक्शन को लेकर भी एक दुविधा खड़ी हो गई है। क्या अश्विन को मौका दिया जाएगा या फिर जडेजा ही खेलते रहेंगे? फिर तो आपको शार्दुल को भी मौका देना चाहिए। फिर कौन सा पेसर बाहर जाएगा? इन सबको रोक पाना लगभग असंभव है।' भारतीय कप्तान विराट कोहली हालांकि पिच पर घास न देखकर काफी हैरान थे। लेकिन ऐसा नहीं लगता कि भारतीय टीम अपने विनिंग कॉम्बिनेशन में कोई बदलाव करेगी। आकश चोपड़ा ने भी इस बात से सहमति जताई। उन्होंने कहा कि जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा और मोहम्मद सिराज को फिलहाल टीम से बाहर नहीं किया जा सकता। रविंद्र जडेजा को हालांकि कोई विकेट नहीं मिला लेकिन अगर आखिरी दो दिनों में अगर विकेट में टर्न होता है तो बाएं हाथ का यह स्पिनर अश्विन की कमी महसूस नहीं होने देगा।

भारत Vs इंग्लैंड तीसरा टेस्ट LIVE:5 टेस्ट के बाद विराट कोहली ने टॉस जीता, पहले बैटिंग का फैसला; टीम इंडिया में कोई बदलाव नहीं August 24, 2021 at 11:30PM