Wednesday, July 1, 2020

सकलैन मुश्ताक ने पत्नी को साथ रखने के लिए उन्हें होटल की अलमारी में छुपाया, तब अजहर और यूसुफ ने पकड़ लिया था July 01, 2020 at 07:28PM

पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर सकलैन मुश्ताक ने फैंस के साथ 1999 वर्ल्ड कप की यादों को शेयर किया। उन्होंने कहा कि टूर्नामेंट के बीच में ही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने खिलाड़ियों से अपने परिवार को घर भेजने के लिए कह दिया था। मुश्ताक ने यह बात नहीं मानी और पत्नी को होटल की अलमारी में छिपा दिया था, लेकिन अजहर महमूद और यूसुफ ने उन्हें पकड़ लिया था।

1999 के वर्ल्ड कप में पाकिस्तान टीम फाइनल तक पहुंची थी। टीम को ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकेट से हराकर दूसरी बार खिताब जीता था। मैच में पाकिस्तान ने 133 रन का टारगेट दिया था। ऑस्ट्रेलिया ने यह लक्ष्य 20.1 ओवर में ही हासिल कर लिया था।

1998 में मुश्ताक की शादी हुई थी
मुश्ताक ने रौनक कपूर के शो 'बियॉन्ड द फील्ड' में फैंस के सवाल पर कहा, ‘‘हां, यह बात सही है। 1998 में मेरी शादी हुई थी। पत्नी लंदन में ही रहती थी और 1999 वर्ल्ड कप में वे मेरे साथ ही होटल में रुकी हुई थीं। मेरा सेट पैटर्न था कि मैं दिन में प्रोफेशनल की तरह हार्ड वर्क करता था। शाम का पूरा समय पत्नी को देता था। तभी अचानक उन्होंने कहा कि परिवार को वापस भेज दो। इस पर हेड कोच रिचर्ड पायबस से बात की।’’

मैनेजर और अधिकारी ने कई बार चैकिंग की, लेकिन कुछ नहीं मिला
उन्होंने कहा, ‘‘मैं बिना मतलब की चीजें इस्तेमाल करने में विश्वास नहीं करता हूं। इस कारण मैंने वह फैसला माना ही नहीं। मैनेजर और कोच के साथ कई खिलाड़ी भी चेक करने और बात करने के लिए रूम में आते थे। एक बार किसी के दरवाजा खटखटाने पर मैंने पत्नी को अलमारी में छिपा दिया था। तभी मैनेजर और एक अधिकारी आया। उन्हें रूम में कुछ नहीं मिला। तभी अजहर महमूद और यूसुफ कमरे में आ गए। उन्हें शक हुआ और हम पकड़े गए। तभी मैंने पत्नी को भी बाहर निकाल लिया था।’’

फाइनल में मुश्ताक ने एक विकेट लिया था
मुश्ताक ने फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4.1 ओवर में 21 रन देकर एक विकेट लिया था। उन्होंने पाकिस्तान के लिए 49 टेस्ट में 208 और 169 वनडे में 288 विकेट लिए हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सकलैन मुश्ताक (दाएं), पत्नी (बेटी सना को गोद में लिए हुए) और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ।

आज का दिन- मुस्ताफिजुर के 'पंजे' पर भारी रोहित की सेंचुरी July 01, 2020 at 07:29PM

नई दिल्ली रोहित शर्मा के लिए लाजवाब रहा। रोहित ने उस वर्ल्ड कप में पांच सेंचुरी लगाईं जो एक रेकॉर्ड है। रोहित ने आज ही के दिन एक साल पहले बांग्लादेश के खिलाफ वर्ल्ड कप में शतक लगाया था। रोहित की पारी की मदद से भारत ने वह मैच 28 रन से जीता था। हिटमैन के नाम से महशूर रोहित शर्मा (104 रन, 92 गेंद, 7 चौके और 5 छक्के) ने आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 में बांग्लादेश के खिलाफ चौथी सेंचुरी जड़ते हुए कई रेकॉर्ड लिस्ट में अपना नाम दर्ज करा लिया था। इस मैच में सेंचुरी लगाकर उन्होंने श्रीलंका के कुमार संगाकारा के एक वर्ल्ड कप में चार सेंचुरी लगाने के रेकॉर्ड की बराबरी कर ली थी। श्री लंकाई बल्लेबाज संगकारा ने 2015 में 4 सेंचुरी लगाने का वर्ल्ड रेकॉर्ड बनाया था। देखें- बांग्लादेश के तमीम इकबाल ने पारी की शुरुआत में उनका आसान कैच टपका दिया जिसका फायदा उठाते हुए इस भारतीय खिलाड़ी ने लगातार दूसरा शतक लगाया। राहुल-रोहित की दमदार शुरुआत भारतीय टीम को लोकेश राहुल और रोहित ने दमदार शुरुआत दी। दोनों ने 29.2 ओवर में 180 रन जोड़े। राहुल 77 रन बनाकर रुबेल हसन का शिकार बने। स्कोरबोर्ड पर अभी 15 रन ही और जुड़े थे कि रोहित भी आउट हो गए। विराट कोहली ने 26 और ऋषभ पंत ने 48 रन बनाए। महेंद्र सिंह धोनी ने भी 35 रनों का योगदान दिया। भारतीय बल्लेबाज रन गति को अपेक्षित रफ्तार नहीं दे सके और बांग्लादेश ने लगातार विकेट लेकर दबाव बनाए रखा। मुस्ताफिजुर रहमान ने पांच विकेट लिए। जवाब में बांग्लादेश की टीम शाकिब अल हसन और सैफुद्दीन की हाफ सेंचुरी के बावजूद 48 ओवर में 286 रन पर आउट हो गई। बुमराह ने भारत की ओर से चार विकेट लिए। भारत ने मुकाबला 28 रन से जीता।

सचिन के कहने पर बदानी ने श्रीनाथ की ट्राउजर बदली, इसके बाद तेज गेंदबाज तेंदुलकर की पैंट पहनकर ही मैच खेलने उतर गए थे July 01, 2020 at 06:47PM

सबसे ज्यादा रन और शतक लगाने का रिकॉर्ड बना चुके सचिन तेंदुलकर ने एक बार पूर्व तेज गेंदबाज जवगल श्रीनाथ के साथ एक मजाक किया था। यह बात पूर्व क्रिकेटर हेमंग बदानी ने इंस्टाग्राम पर फैंस के साथ शेयर की। बदानी ने बताया कि सचिन ने अपनी ट्राउजर से श्रीनाथ की पेंट बदलने के लिए कहा था। बदानी ने ऐसा ही किया। इसके बाद श्रीनाथ ने ध्यान नहीं दिया और सचिन की छोटी ट्राउजर पहनकर ही मैच खेलने चले गए। एक ओवर फेंकने के बाद साथी खिलाड़ियों ने उन्हें याद दिलाया।

यह बात 2002 की है। भारत को कटक में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे खेलना था। मैच से पहले श्रीनाथ काफी नर्वस नजर आ रहे थे। इस कारण सचिन ने उनका मूड ठीक करने के लिए यह मजाक किया।

मैच से पहले श्रीनाथ नर्वस नजर आ रहे थे
बदानी ने कहा, ‘‘कटक वनडे में वे (श्रीनाथ) किसी कारण से नर्वस हो गए थे। उनका वैसा व्यवहार सामान्य नहीं था। मैं उस मैच में नहीं खेल रहा था। सचिन मेरे पास आए और मुझसे श्रीनाथ के साथ एक मजाक करने के लिए कहा। सचिन की लंबाई 5.5 या 5.6 फीट है, जबकि श्रीनाथ 6.2 या 6.3 फीट के हैं। सचिन ने उनकी ट्राउजर मुझे दी और श्रीनाथ की ट्राउजर से बदलने के लिए कहा।’’

श्रीनाथ ने ड्रेसिंग में आकर पैंट बदली
उन्होंने कहा, ‘‘मैंने सचिन के कहने पर यह सब किया। श्रीनाथ नर्वसनेस में इस पर ध्यान ही नहीं दे पाए। वे प्रैक्टिस से लौटकर आए और सचिन का छोटा ट्राउजर पहन लिया। उन्होंने बिल्कुल भी ध्यान नहीं दिया कि यह पैंट किसकी है। वह ट्राउजर पहनकर सीधे मैदान पर उतर गए। उन्होंने एक ओवर भी फेंक दिया। तभी पूरी टीम उन पर हंसने लगी। उन्होंने देखा कि वे गलत पैंट पहनकर आ गए हैं। इसके बाद वे दौड़कर ड्रेसिंग रूम में आए और पैंट बदलकर वापस गए।’’



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सचिन तेंदुलकर ने 200 टेस्ट, 463 वनडे और 1 टी-20 खेला है। वहीं, जवगल श्रीनाथ ने देश के लिए 67 टेस्ट और 229 वनडे खेले हैं। -फाइल फोटो

जब सिर्फ 25 पर ऑल आउट हो गई थी वेस्टइंडीज July 01, 2020 at 06:35PM

नई दिल्ली बेशक 1969 की वेस्टइंडीज की टीम 1979 की वेस्टइंडीज जितनी मजबूत नहीं थी। लेकिन आयरलैंड के खिलाफ तो उसे कमजोर नहीं आंका जा सकता था। पर इसे आयरलैंड की किस्मत कहिए या फिर कुछ और 2 जुलाई 1969 को लंदनडेरी पर दर्शकों ने जो देखा वह कमाल था। यह एक दिन में दो पारी का मैच था। अगर मैच ड्रॉ रहता तो पहली पारी की बढ़त के आधार पर विजेता चुना जाता। और वेस्टइंडीज की टीम चूंकि मजबूत मानी जा रही थी तो ऐसी उम्मीद थी कि मुकाबला काफी हद तक उसके पक्ष में रहेगा। वेस्टइंडीज की टीम में पांच खिलाड़ी ऐसे थे जो इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच ड्रॉ करवाकर आए थे। लेकिन वेस्टइंडीज की पूरी टीम सिर्फ 25 रन पर सिमट गई। आयरलैंड के कप्तान डगी गुडविन ने 6 रन देकर पांच विकेट लिए और एलेक ओ' रियोरदन ने 18 रन देकर वेस्टइंडीज के चार बल्लेबाजों को पविलियन भेजा। वेस्टइंडीज की हालत बहुत खराब थी। 12 के स्कोर पर उसके 9 बल्लेबाज पविलियन लौट गए थे। इसके बाद आखिरी विकेट के लिए 13 रनों की साझेदारी हुई। आयरलैंड ने 8 विकेट पर 125 रन बनाए। इसके बाद दूसरी पारी में भी उसने 2 रन पर दो विकेट खो दिए थे लेकिन संभलते हुए 4 विकेट पर 78 रन बनाए। गुडविन ने मैच में 14.5-9-7-7 का प्रदर्शन किया।

बीसीसीआई अधिकारी ने कहा- हमें फायदा होगा, तभी वीवो से करार तोड़ने पर विचार करेंगे; आईपीएल के लिए होने वाली बैठक में फैसला होगा July 01, 2020 at 06:05PM

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) चीनी कंपनी वीवो के साथ बगैर फायदे के करार तोड़ने के मूड में नहीं दिख रहा है। बोर्ड अधिकारी ने कहा कि हमें फायदा होगा, तभी कॉन्ट्रैक्ट खत्म करने पर विचार करेंगे और यह फैसला आईपीएल की अगली गवर्निंग काउंसिल की बैठक में होगा। फिलहाल, मीटिंग की तारीख तय नहीं है।मोबाइल कंपनी वीवो इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की टाइटल स्पॉन्सर है, जो बोर्ड को कॉन्ट्रैक्ट के तौर पर हर साल 440 करोड़ रुपए देती है। आईपीएल का कंपनी से 5 साल का करार 2022 में खत्म होगा।

इस साल 29 मार्च से होने वाले आईपीएल को कोरोनावायरस के कारण बीसीसीआई पहले ही अनिश्चितकाल के लिए टाल चुका है। बोर्ड के एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि टूर्नामेंट को लेकर आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की बैठक में फैसला लिया जाएगा। इसी दौरान वीवो के साथ करार को लेकर रिव्यू भी किया जाएगा। हालांकि, यह मीटिंग कब होगी यह अभी तय नहीं है।

टी-20 वर्ल्ड कप और एशिया कप पर सस्पेंस, आईपीएल कैसे हो?
मीटिंग में शामिल होने वाले एक सीनियर अधिकारी ने कहा, ‘‘इस साल टी-20 वर्ल्ड कप और एशिया कप होंगा या नहीं, यह अभी साफ नहीं हुआ है। ऐसे में आईपीएल को लेकर बैठक कैसे की जा सकती है? हां, हमें अभी स्पॉन्सरशिप को लेकर रिव्यू जरूर करना है, लेकिन अब तक करार तोड़ने या टालने पर कोई फैसला नहीं हुआ है।’’ हाल ही में भारत सरकार ने चीन से विवाद के बाद सुरक्षा के कारण टिक टॉक, यूसी ब्राउजर समेत 59 ऐप्स पर बैन लगा दिया है।

नियमों के हिसाब से ही कॉन्ट्रैक्ट पर फैसला लिया जाएगा
अधिकारी ने कहा, ‘‘हमारा कहना है कि स्पॉन्सरशइप पर अभी रिव्यू करना बाकी है। रिव्यू का मतलब, कॉन्ट्रैक्ट को लेकर सभी नियमों के हिसाब से ही फैसला किया जाएगा। यदि करार तोड़ने का फैसला वीवो के फेवर में होगा, तो हम हर साल 440 करोड़ रुपए का कॉन्ट्रैक्ट खत्म करने का फैसला क्यों करेंगे। हम करार तोड़ने का फैसला तभी करेंगे, तब सबकुछ हमारे ही पक्ष में हो।’’

बोर्ड ने भी रिव्यू करने की बात कही
बोर्ड ने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा कि चीनी सेना के साथ लद्दाख में हुई हिंसक झड़प में हमारे जवानों ने शहादत दी। इसे ध्यान में रखते हुए आईपीएल की गवर्निंग काउंसिल ने अगले हफ्ते लीग की स्पॉन्सशिप डील के रिव्यू के लिए जरूरी मीटिंग बुलाई है।

पैसा आ रहा है, जा नहीं रहा
वहीं, धूमल ने कहा था कि वीवो से स्पॉन्सरशिप करार के जरिए पैसा भारत में आ रहा है, न कि वहां जा रहा है। हमें यह समझना होगा कि चीनी कंपनी के फायदे का ध्यान रखने और चीनी कंपनी के जरिए देश का हित साधने में बड़ा फर्क है। धूमल ने कहा था कि चीनी कंपनियां भारत में अपने प्रोडक्ट बेचकर जो पैसा कमाती हैं, उसका बड़ा हिस्सा ब्रांड प्रमोशन के नाम पर बीसीसीआई को मिलता है। बोर्ड उस कमाई पर केंद्र सरकार को 42% टैक्स देता है। ऐसे में यह करार चीन के नहीं, बल्कि भारत के फायदे में है।

पेटीएम में भी अलीबाबा की हिस्सेदारी
वीवो के अलावा मोबाइल पेमेंट सर्विस पेटीएम की भी आईपीएल की स्पॉन्सरशिप डील का हिस्सा है। इस कंपनी में भी चीन की कंपनी अलीबाबा ने निवेश किया है। पेटीएम में अलीबाबा की हिस्सेदारी 37.15 फीसदी है। इसके अलावा चीन की वीडियो गेम कंपनी टेनसेंट का स्वीगी और ड्रीम-11 में 5.27 फीसदी की हिस्सेदारी है। यह सभी चीनी कंपनियां बीसीसीआई की स्पॉन्सर हैं।

टीम इंडिया की जर्सी स्पॉन्सर बायजू में भी चीनी कंपनी की हिस्सेदारी
वहीं, टीम इंडिया की मौजूदा जर्सी स्पॉन्सर बायजू में भी चीनी कंपनी टेनसेंट की हिस्सेदारी है। बायजू ने पिछले साल ही बीसीसीआई से पांच साल का करार किया है। इसके तहत वह बोर्ड को 1079 करोड़ रुपए देगा। न्यूज एजेंसी से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, इस बैठक में यह फैसला होगा कि वीवी के साथ 2022 तक डील जारी रखी जाए या मौजूदा हालात में इस डील को बीच में कैंसिल कर दिया जाए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
चाइनीज मोबाइल कंपनी वीवो का बीसीसीआई के साथ 5 साल का करार है, जो 2022 में खत्म होगा। यह कंपनी आईपीएल की टाइटल स्पॉन्सर है। -फाइल फोटो

वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज सर एवटरन वीक्स का 95 साल की उम्र में निधन July 01, 2020 at 05:35PM

नई दिल्ली वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज सर एवरटन वीक्स का बुधवार को 95 साल की उम्र में निधन हो गया। वीक्स को साल 2019 में हार्ट अटैक हुआ था और इसके बाद से ही उनकी तबीयत खराब थी। एवरटन वीक्स वेस्ट इंडीज के तीन Ws के हिस्सा थे। वीक्स क्लाइड वॉलकॉट और फ्रैंक वॉरेल के साथ बारबेडोस के जन्मे खिलाड़ी थे। इन तीनों में वीक्स को सबसे मजबूत बल्लेबाज माना जाता था। उन्होंने वेस्टइंडीज के लिए 48 टेस्ट मैच खेले। वीक्स ने 1948-58 के बीच 58.62 के औसत से 4455 रन बनाए। वीक्स ने कुल 15 शतक लगाए। वीक्स का टाइमिंग बहुत अच्छा था और वह बहुत जल्दी गेंद की लेंथ पहचान लेते थे। उन्होंने 152 फर्स्ट-क्लास मैचों में 12010 रन बनाए। इस दौरान उनका बल्लेबाजी औसत 55.34 का रहा। उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 36 सेंचुरी लगाईं और उनका सर्वाधिक स्कोर 304 रन रहा। वीक्स ने लगातार पांच टेस्ट मैचों में शतक लगाने का रेकॉर्ड भी बनाया। उन्होंने इंग्लैंड और भारत के खिलाफ 1948 में पांच शतक लगाए। वीक्स फर्स्ट क्लास क्रिकेट में भी सबसे ज्यादा शतक लगाने का रेकॉर्ड भीबना लेते अगर वह अपनी अगली टेस्ट पारी में 90 के स्कोर पर रन आउट करार नहीं दिया गया होता। क्रिकेट वेस्टइंडीज के अध्यक्ष रिकी स्केरिट ने वीक्स के निधन पर शोक जताया। स्केरिट ने श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, ' के शानदार खिलाड़ी। एक भद्र पुरुष और बेहतरीन इनसान। वह हमारे क्रिकेट के फाउडिंग फादर थे। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे।' भारतीय बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने सोशल मीडिया पर वीक्स की निधन पर शोक जताया है। उन्होंने कहा, 'वेस्टइंडीज के दिग्गज सर एवरटन वीक्स के निधन के बारे में खबर सुनी। वह खेल के महान खिलाड़ियों में शामिल थे। उनके परिवार और प्रियजनों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं।' रिटायरमेंट के बाद भी वीक्स भी खेल से जुड़े रहे। उन्होंने बतौर कोच, प्रशासक और मैच रेफरी की भूमिका निभाई। 1979 के वर्ल्ड कप में वह कनाडा के कोच रहे। साल 2009 में उन्हें आईसीसी हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया था। उन्हें 1995 में नाइटवुड यानी सर की उपाधि दी गई थी।

मैं चाहता हूं महेंद्र सिंह धोनी अगले 10 साल तक खेलें: माइकल हसी July 01, 2020 at 04:53PM

नई दिल्ली ऑस्ट्रेलिया के पूर्व मध्यक्रम बल्लेबाज (Michael Hussey) ने हाल ही में (Mahendra Singh Dhoni) को लेकर अपनी इच्छा जाहिर की है। उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं कि धोनी () अगले 10 साल और क्रिकेट खेलना जारी रखें। (Chennai Super Kings) के पूर्व खिलाड़ी ने धोनी और कोच स्टीफन फ्लेमिंग (Stephen Fleming) के बीच मजबूत संबंधों की भी तारीफ की। माइकल हसी ने क्रिकेट से जुड़े कई पहलुओं पर अपनी राय जाहिर की। इसमें चेन्नै सुपर किंग्स (CSK) के अलावा इस साल के अंत में प्रस्तावित भारत और ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट सीरीज (India vs Australia) भी शामिल थी। CSK के डग आउट में धोनी और फ्लेमिंग के बीच रिश्तों पर उन्होंने कहा कि दोनों एक-दूसरे का बहुत सम्मान करते हैं। हसी ने सोनी टेन पिट स्पॉट कार्यक्रम के दौरान कहा, 'वे दोनों एक दूसरे को कॉम्पलीमेंट करते हैं। उन दोनों के बीच बहुत अच्छा रिश्ता है। दोनों एक-दूसरे का सम्मान करते हैं। और दोनों को खेल की गहरी समझ है। दोनों बहुत स्मार्ट हैं और साथ में बहुत अच्छा काम करते हैं।' मिस्टर क्रिकेट के नाम से मशूहर हसी ने धोनी की तारीफ करते हुए कहा कि वह हमेशा अपने खिलाड़ियों का समर्थन करते हैं। इसके साथ ही टीम के भले के लिए कई बार अचानक हैरान करने वाले फैसले कर लेते हैं। चेन्नै सुपर किंग्स के बल्लेबाजी कोच हसी ने कहा, 'कप्तान के तौर पर मुझे महेंद्र सिंह धोनी बहुत पसंद हैं। वह अपने खिलाड़ियों को काफी सपॉर्ट करते हैं और उन पर भरोसा करते हैं। बेशक, मैदान में तकनीकी पक्ष का भी वह चतुराई से इस्तेमाल करते है। कई बार वह ऐसे फैसले लेते हैं कि आपको समझ ही नहीं आता लेकिन बाद में आपको हैरानी होती है कि आखिर कैसे यह टीम के लिए पक्ष में गया।' उन्होंने उम्मीद जताई कि धोनी एक दशक तक खेलें, लेकिन बाद में व्यावहारिक होते हुए उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं कि धोनी जितना हो सके उतने लंबे समय तक खेलें। उन्होंने कहा, 'हम उम्मीद करते हैं कि वह अगले 10 साल तक खेलें। मुझे नहीं लगता कि ऐसा हो पाएगा तो उम्मीद करते हैं कि वह जितना हो सके उतने लंबे समय तक खेलें।'

इमरान ख्वाजा बने अंतरिम चेयरमैन, बोर्ड मीटिंग के बाद जल्द नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी July 01, 2020 at 04:12PM

शशांक मनोहर ने बुधवार को आईसीसी के चेयरमैन पद से इस्तीफा दे दिया है। वे दो बार चेयरमैन रहे। मनोहर की जगह डिप्टी चेयरमैन इमरान ख्वाजा को अंतरिम चेयरमैन बनाया गया है। आईसीसी की अगले हफ्ते होने वाली बैठक में चुनाव की प्रक्रिया को हरी झंडी मिल सकती है।

माना जा रहा है कि इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड के चीफ कोलिन ग्रेव्स उनकी जगह ले सकते हैं। ग्रेव्स को सभी प्रमुख देशों का समर्थन हासिल है। इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज ग्रेव्स के पक्ष में हैं।

गांगुली ने उम्मीदवारी से इनकार कर दिया
भारतीय बोर्ड से भी उनके अच्छे संबंध हैं, बीसीसीआई ने अब तक उनका समर्थन नहीं किया है। बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली भी आईसीसी में जाने के इच्छुक नहीं हैं। बीसीसीआई और मनोहर के बीच कई मुद्दों पर विवाद रहा। आईसीसी इवेंट के दौरान टैक्स छूट के मामले को लेकर ये कई बार आमने-सामने भी हुए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
शशांक मनोहर ने बुधवार को आईसीसी के चेयरमैन पद से इस्तीफा दे दिया है। वे दो बार चेयरमैन रहे। -फाइल फोटो

अफगानिस्तान के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट एंडी मोल्स ने कहा- सिर्फ आधा पैर खोया, दिमाग नहीं कटा July 01, 2020 at 03:49PM

अफगानिस्तान के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट एंडी मोल्स के बाएं पैर की उंगली में इंफेक्शन के कारण पैर को घुटने के नीचे से अलग करना पड़ा। 59 वर्षीय पूर्व इंग्लिश क्रिकेटर मोल्स की सर्जरी अप्रैल में केपटाउन में हुई। उन्होंने कहा, ‘सर्जन ने समझाया कि आगे क्या होगा। यह मेरे लिए नई चुनौती है। मैंने सिर्फ आधा पैर खोया है, दिमाग नहीं कटा है।’

सर्जरी के एक महीने बाद तक वे व्हीलचेयर का सहारा ले रहे थे। उन्हें कृत्रिम पैर लगाया गया है। वे अभी 100 से 400 मीटर चलते हैं। वे अभी मैनचेस्टर में हैं। इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच होने वाले दूसरे टेस्ट मैच के दौरान या उससे पहले मोल्स 10 किमी चलना चाहते हैं। उनका मकसद प्रोफेशनल क्रिकेटर्स ट्रस्ट के लिए फंड जमा करना है।

ट्रस्ट ने नए पैर के लिए करीब 9.5 लाख रुपए दिए
इसी ट्रस्ट ने उनके नए पैर के लिए करीब 9.5 लाख रुपए दिए थे। उन्होंने कहा, ‘मैं इस चुनौती का उपयोग खुद को उठाने के लिए कर रहा हूं। लेकिन उम्मीद है कि इसे अन्य लोगों के लिए प्रेरणा के रूप में भी उपयोग कर सकता हूं। ताकि वे अपने जीवन में कठिनाइयों को पार कर सकें।’ एंडी मोल्स 2014 में अफगानिस्तान टीम के साथ बतौर कोच जुड़े थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद खान के साथ चर्चा करते हुए बोर्ड डायरेक्टर एंडी मोल्स (बाएं)। उन्हें कृत्रिम पैर लगाया गया है। -फाइल फोटो

लियोनेल मेसी 700 गोल करने वाले 7वें खिलाड़ी, रोनाल्डो से 112 मैच कम खेलकर बनाया रिकॉर्ड July 01, 2020 at 02:54PM

अर्जेंटीना के लियोनेल मेसी के करिअर में 700 गोल पूरे हो गए हैं। वे ऐसा करने वाले दुनिया के सिर्फ 7वें खिलाड़ी हैं। स्पेनिश ला लिगा के मैच में बार्सिलोना की ओर से खेलते हुए मेसी ने एटलेटिको मैड्रिड के खिलाफ पेनल्टी पर गोल करके यह रिकॉर्ड बनाया। हालांकि, मैच 2-2 से ड्राॅ रहा। मेसी ने रोनाल्डो से 112 मैच कम खेलकर यह मुकाम हासिल किया। मेसी ने 862 जबकि रोनाल्डो ने 974 मैच में ऐसा किया था।

630 गोल क्लब के लिए, 70 गोल अर्जेंटीना की ओर से

33 साल के मेसी के 700 गोल के रिकॉर्ड की बात की जाए तो उन्होंने 630 गोल बार्सिलोना की ओर से जबकि 70 गोल अर्जेंटीना नेशनल टीम की ओर से किए हैं। मेसी ने 582 गोल बाएं पैर से जबकि दाएं पैर से 92 गोल किए।

रोनाल्डो ने 25 यार्ड दूर से किया गोल, टीम टॉप पर
इटैलियन लीग सीरी ए के मुकाबले में युवेंटस ने गिनोया को 3-1 से हराया। रोनाल्डो ने मैच के 56वें मिनट में 25 यार्ड दूर से शानदार गोल किया। डायबाला और डगलस कोस्टा ने भी एक-एक गोल किए। टीम 72 पॉइंट के साथ टाॅप पर है। लाजियो के 68 पॉइंट हैं। वहीं, इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) के एक मुकाबले में मैनचेस्टर यूनाइटेड ने ब्राइटन को 3-0 से हराया। यूनाइटेड की टीम 52 पॉइंट के साथ टेबल में 5वें नंबर पर पहुंच गई है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Messi scored on penalty in La Liga, Barcelona-Atlético match draw 2-2

टेस्ट चैंपियनशिप में आठ जुलाई से भिड़ेंगे इंग्लैंड-विंडीज, 13 मार्च से इंटरनेशनल मैच बंद हैं July 01, 2020 at 02:24PM

कोराेना के कारण 13 मार्च से इंटरनेशनल क्रिकेट बंद है। अब इसकी वापसी का काउंटडाउन शुरू हो गया है। 8 जुलाई से इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू हो रही है। यह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा है। सीरीज के पहले खिलाड़ियों का कोरोना टेस्ट हुआ।

क्रिकेट वापसी के लिए नियमों में बदलाव भी किया गया है। अब गेंद पर लार का उपयोग नहीं होगा। मैच में लोकल अंपायर होंगे। फैंस स्टेडियम में मैच नहीं देख सकेंगे। वर्ल्ड चैंपियनशिप की बात की जाए तो इंग्लैंड ने 9 में से 5 मैच जीते हैं। टीम 146 पॉइंट के साथ चौथे नंबर पर है। दूसरी ओर विंडीज की टीम ने दो मैच खेले हैं और दोनों में उसे हार मिली है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
यह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा है। सीरीज के पहले खिलाड़ियों का कोरोना टेस्ट हुआ।

डॉक्टर्स को विराट समेत इन दिग्गजों ने किया सलाम July 01, 2020 at 12:48AM

नैशनल डॉक्टर्स-डे (National Doctors Day) आज मनाया जा रहा है। इस खास मौके पर स्पोर्ट्स स्टार्स ने डॉक्टर्स के प्रति सम्मान व्यक्त किया है। मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर, कप्तान विराट कोहली, रोहित शर्मा, शटलर साइना नेहवाल और रेसलर योगेश्वर दत्त समेत तमाम खिलाड़ियों ने सोशल मीडिया के माध्ययम से 'धरती पर भगवान' कहे जाने वाले डॉक्टर्स को सलाम किया है। बता दें कि महामारी कोरोना वायरस काल में सराहनीय योगदान के लिए डॉक्टरों के सम्मान में पीएम नरेंद्र मोदी ने मुहिम भी चलाई थी। आइए देखें किसने क्या लिखकर डॉक्टर्स को सलाम कहा है...

<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr">On <a href="https://twitter.com/hashtag/DoctorsDay?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#DoctorsDay</a>, let us all appreciate the 24/7 selfless efforts of our frontline doctors and pray for their safety &amp; well being. 🙏🏼<br />They have always been our shield and refuge in any health crisis. <br /><br />My salute to all the doctors across India &amp; the world. <a href="https://t.co/Fa3yUjutLN">pic.twitter.com/Fa3yUjutLN</a></p>&mdash; Sachin Tendulkar (@sachin_rt) <a href="https://twitter.com/sachin_rt/status/1278246450170744834?ref_src=twsrc%5Etfw">July 1, 2020</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>

<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr">Not just today but everyday we should celebrate the spirit of our doctors and health care workers. Thank you for your commitment towards helping so many people. I salute your spirit and dedication. <a href="https://twitter.com/hashtag/NationalDoctorsDay?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#NationalDoctorsDay</a> 🙏🏼</p>&mdash; Virat Kohli (@imVkohli) <a href="https://twitter.com/imVkohli/status/1278222350241021952?ref_src=twsrc%5Etfw">July 1, 2020</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>

<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr">On <a href="https://twitter.com/hashtag/NationalDoctorsDay?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#NationalDoctorsDay</a>, I would like to thank all the healthcare workers on the front lines of <a href="https://twitter.com/hashtag/COVID%E3%83%BC19?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#COVIDー19</a> pandemic. Your selfless dedication and commitment towards serving humanity with compassion, empathy &amp; care is inspiring <a href="https://twitter.com/hashtag/doctorsday?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#doctorsday</a> <a href="https://twitter.com/hashtag/doctorsday2020?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#doctorsday2020</a> 🙏 <a href="https://t.co/wDtMdGlV6x">pic.twitter.com/wDtMdGlV6x</a></p>&mdash; Ravi Shastri (@RaviShastriOfc) <a href="https://twitter.com/RaviShastriOfc/status/1278167027903942656?ref_src=twsrc%5Etfw">July 1, 2020</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>

<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr">We all know the sacrifices &amp; courage our Doctors have shown in these difficult times.Words can’t describe what their efforts mean to us.I just want to wish them the best. A humble request to all citizens to adhere to their protocols &amp; make it easier for them <a href="https://twitter.com/hashtag/NationalDoctorsDay?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#NationalDoctorsDay</a> <a href="https://t.co/sRShz6OeOD">pic.twitter.com/sRShz6OeOD</a></p>&mdash; Rohit Sharma (@ImRo45) <a href="https://twitter.com/ImRo45/status/1278173759564738561?ref_src=twsrc%5Etfw">July 1, 2020</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>

<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr"><a href="https://twitter.com/hashtag/ThankYou?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#ThankYou</a> to all the medical professionals out there. We are forever in your debt <a href="https://twitter.com/hashtag/DoctorsDay?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#DoctorsDay</a> <a href="https://t.co/yjba6U6APh">pic.twitter.com/yjba6U6APh</a></p>&mdash; Shikhar Dhawan (@SDhawan25) <a href="https://twitter.com/SDhawan25/status/1278260500313174017?ref_src=twsrc%5Etfw">July 1, 2020</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>

<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="hi" dir="ltr">कोरोना महामारी के संकटकाल में पूरे समर्पण व कर्मठता के साथ अपनी जिम्मेदारी निभाने वाले सभी चिकित्सकों का राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस के अवसर पर हार्दिक अभिनंदन। <a href="https://t.co/yY1R7YRAOq">pic.twitter.com/yY1R7YRAOq</a></p>&mdash; Yogeshwar Dutt (@DuttYogi) <a href="https://twitter.com/DuttYogi/status/1278253525617655808?ref_src=twsrc%5Etfw">July 1, 2020</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>

<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr">You inspire many with ur life , the love and care you have towards your patients is something every individual might learn .. Happy Doctor’s Day <a href="https://twitter.com/hashtag/HappyDoctorsDay2020?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#HappyDoctorsDay2020</a> 🙏🙏</p>&mdash; Saina Nehwal (@NSaina) <a href="https://twitter.com/NSaina/status/1278216931670024193?ref_src=twsrc%5Etfw">July 1, 2020</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>

ससुर के फ्यूनरल में गए थे, मुश्किल में फंसे विंडीज के कोच July 01, 2020 at 01:35AM

लंदनवेस्टइंडीज के मुख्य कोच (Phil Simmons) को इंग्लैंड के खिलाफ आठ जुलाई से शुरू होने वाली तीन टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले अपने ससुर के अंतिम संस्कार में भाग लेना महंगा पड़ सकता है। दरअसल, क्रिकेट वेस्टइंडीज (सीडब्ल्यूआई) के एक बोर्ड सदस्य ने उन्हें तुरंत बर्खास्त करने की मांग की है। क्रिकेट वेस्टइंडीज के बोर्ड सदस्य और बारबाडोस क्रिकेट संघ (बीसीए) के प्रमुख कोंडे रीले ने सिमंस की हरकत को लापरवाही करार दिया। वेस्टइंडीज के इस पूर्व ऑलराउंडर ने हालांकि सीडब्ल्यूआई की अनुमति ली थी और उन्होंने वापसी के बाद खुद को टीम से अलग थलग कर रखा है। रीले ने कहा, ‘बीसीए से जुड़े खिलाड़ियों के माता पिता और सदस्य मेरे पास नाराजगी जता रहे हैं। इस तरह का व्यवहार गैरजिम्मेदाराना और लापरवाही वाला है। इससे ब्रिटेन दौरे पर गए उन 25 युवा खिलाड़ियों और पूरी प्रबंधन टीम की जान खतरे में पड़ी और इसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है। हमें इस पर तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए।’ चौदह सदस्यीय टीम में नौ खिलाड़ी बारबाडोस के हैं। सीडब्ल्यूआई ने कहा कि सिमंस ने जैव सुरक्षित वातावरण से बाहर जाने और वापसी के लिए पहले ही अनुमति ले ली थी। बोर्ड ने बयान में कहा, ‘उनके बाहर निकलने और फिर से जैव सुरक्षित वातावरण में वापसी को मंजूरी दी गयी थी तथा इसे सीडब्ल्यूआई और ईसीबी (इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड) की चिकित्सा टीमों की देखरेख में किया गया तथा दौरे से पहले इस तरह की परिस्थितियों के लिए तैयार किए गए नियमों का पूरा पालन किया गया।’ इसमें कहा गया है, ‘वापसी के बाद सिमंस खुद ही खिलाड़ियों से अलग पृथकवास पर चले गए जैसे की पूर्व योजना थी। उनके शुक्रवार से लेकर अब तक कोविड-19 के लिए दो परीक्षण किए गए और दोनों नेगेटिव आए हैं।’ इंग्लैंड के कप्तान जो रूट को भी अपने दूसरे बच्चे के जन्म के लिए टीम का साथ छोड़ने की अनुमति दी गयी है। इस कारण से वह साउथम्पटन में पहले टेस्ट मैच में नहीं खेल पाएंगे। इस तीन टेस्ट मैचों की सीरीज से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी भी होगी जो कि कोविड-19 महामारी के कारण मार्च से ही ठप्प पड़ी है।

रविंद्र जडेजा 21वीं सदी के मोस्ट वैल्यूबल भारतीय टेस्ट खिलाड़ी बने, वर्ल्ड में मुथैया मुरलीधरन के बाद दूसरे नंबर पर July 01, 2020 at 01:16AM

विज्डन ने ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा को 21वीं सदी का भारत का मोस्ट वैल्यूबलखिलाड़ी घोषित किया है। वहीं, दुनिया के सबसे कीमती खिलाड़ी का दर्जा श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन को मिला है। जडेजा उनके बाद दूसरे नंबर पर हैं। विज्डन ने क्रिकविज रेटिंग के आधार पर प्लेयर्स का सेलेक्शन किया है।

2012 से क्रिकेट में डेब्यू करने वाले जडेजा ने बैटिंग, बॉलिंग और फील्डिंग तीनों में शानदार प्रदर्शन किया है। लिस्ट में तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ, चौथे पर ग्लेन मैग्रा और 5वें नंबर पर द.अफ्रीका के शॉन पोलाक हैं।

टेस्ट केटॉप-10 मेंअश्विन दूसरे भारतीय

नंबर खिलाड़ी देश
1. मुथैया मुरलीधरन श्रीलंका
2. रविंद्र जडेजा भारत
3. स्टीव स्मिथ ऑस्ट्रेलिया
4. ग्लेन मैक्ग्रा ऑस्ट्रेलिया
5. शॉन पोलाक दक्षिण अफ्रीका
6. शाकिब अल हसन बांग्लादेश
7. जैक कैलिस दक्षिण अफ्रीका
8. रविचंद्रन अश्विन भारत
9. पैट कमिंस ऑस्ट्रेलिया
10. शेन वॉर्न ऑस्ट्रेलिया

जडेजा का गेंदबाजी औसत शेन वॉर्न से बेहतर
क्रिकविज के फ्रेडी वाइल्ड ने विजडन से कहा, ‘‘31 साल के प्लेयर (जडेजा) का गेंदबाजी औसत 24.62 है, जो शेन वॉर्न (25.41) से बेहतर है। वहीं, बल्लेबाजी में औसत 35.26 है, जो शेन वॉटसन के 35.19 एवरेज से अच्छा है। उनकी बल्लेबाजी और गेंदबाजी के औसत का अंतर 10.64 का है, जो इस सदी में दूसरा सबसे बेहतर है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘जडेजा भारत के नंबर एक खिलाड़ी हैं। इस स्पिनर का खेल देखकर कोई भी हैरान रह सकता है। उन्हें फ्रंटलाइन बॉलर के तौर पर टीम में सेलेक्ट किया जाता है। बल्लेबाजी में भी वे 6 नंबर पर आते हैं। मैच में उनका रोल काफी अहम होता है।’’

वनडे टॉप-10 में विराट कोहली अकेले भारतीय

नंबर खिलाड़ी देश
1. एंड्र्यू फ्लिंटॉफ इंग्लैंड
2. शाकिब अल हसन बांग्लादेश
3. ग्लेन मैक्ग्रा ऑस्ट्रेलिया
4. एबी डिविलियर्स दक्षिण अफ्रीका
5. केन विलियम्सन न्यूजीलैंड
6. विराट कोहली भारत
7. शॉन पोलाक दक्षिण अफ्रीका
8. हाशिम अमला दक्षिण अफ्रीका
9. नाथन ब्रेकन ऑस्ट्रेलिया
10. जैक कैलिस दक्षिण अफ्रीका

सबसे कम टेस्ट में 200 विकेट लेने वाले पहले लेफ्ट आर्म बॉलर
जडेजा सबसे कम 44 टेस्ट में 200 विकेट लेने वाले पहले लेफ्ट आर्म बॉलर हैं, यह उपलब्धि उन्होंने पिछले साल हासिल की। उनसे पहले श्रीलंका के रंगना हेराथ ने 47 टेस्ट में 200 विकेट लिए थे। ओवरऑल सबसे कम टेस्ट में 200 विकेट लेने के मामले में वे रविचंद्रन अश्विन के बाद दूसरे भारतीय हैं। अश्विन ने 37 टेस्ट में यह कारनामा किया। वर्ल्ड लेवल में यह रिकॉर्ड पाकिस्तान के स्पिनर यासिर शाह (33 टेस्ट) के नाम है।

जडेजा के नाम 49 टेस्ट में 213 विकेट और 1869 रन
उन्होंने 49 टेस्ट में 213 और 165 वनडे में 187 विकेट लिए हैं। जडेजा ने इन मैचों में 1869 और 2296 रन बनाए हैं। उनके नाम 49 टी-20 में 39 विकेट और 173 रन हैं। आईपीएल की बात की जाए तो, जडेजा ने लीग के 170 मैच में 108 विकेट लिए और 1927 रन बनाए हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
जडेजा ने 49 टेस्ट में 213 और 165 वनडे में 187 विकेट लिए हैं। उन्होंने इन मैचों में 1869 और 2296 रन बनाए हैं। -फाइल फोटो

साउथ अफ्रीका में 18 जुलाई से क्रिकेट की वापसी July 01, 2020 at 12:25AM

जोहानिसबर्गघातक महामारी के बीच साउथ अफ्रीका में 18 जुलाई को क्रिकेट फिर मैदान पर लौटेगा, जब 24 शीर्ष खिलाड़ियों के साथ तीन टीमों का टूर्नमेंट खेला जाएगा। यह मैच पहले 27 जून को होना था लेकिन समय पर स्वास्थ्य दिशा निर्देशों संबंधी मंजूरी नहीं लिए जाने के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था। क्रिकेट साउथ अफ्रीका (सीएसए) ने बुधवार को ऐलान किया कि अब यह 18 जुलाई से खेला जाएगा जो दिवंगत राष्ट्रपति का जन्मदिन भी है। सीएसए के मुख्य कार्यकारी जैक फाउल ने एक बयान में कहा, ‘इस मैच को कराने के लिए नेल्सन मंडेला दिवस से बेहतर कोई दिन नहीं हो सकता था क्योंकि इसका मकसद कोरोना वायरस से बुरी तरह प्रभावित लोगों की मदद के लिए धन इकट्ठा करना है।’ पढ़ें, दक्षिण अफ्रीका में कोरोना महामारी के बाद लाइव प्रसारित होने वाला यह पहला खेल आयोजन होगा। ‘थ्री टी क्रिकेट’ कहे जा रहे इस मैच का आयोजन सेंचुरियन में होगा लेकिन दर्शक मौजूद नहीं होंगे। आठ-आठ खिलाड़ियों की तीन टीमें होंगी लेकिन मैच एक ही होगा। हर टीम को 12 ओवर मिलेंगे और बाकी दोनों टीमें 6-6 ओवर डालेंगी। टीमों के कप्तान क्विंटन डिकॉक, एबी डि विलियर्स और पेसर कैगिसो रबाडा होंगे। खिलाड़ी तीन दिन पहले जमा होंगे और सभी की कोरोना वायरस जांच मैच से पहले और बाद में कराई जाएगी। पढ़ें, इससे पांच दिन पहले ही सरकार ने समूहों में अभ्यास की अनुमति क्रिकेटरों को दे दी है। इस मैच के जरिए देश के शीर्ष क्रिकेटरों को लंबे समय बाद मैच अभ्यास मिलेगा और इससे चैरिटी के लिए रकम भी जुटाई जाएगी। घरेलू मैचों को फिर शुरू करने से पहले इस मैच को ट्रायल की तरह माना जा रहा है।

भारत को ऑस्ट्रेलिया में मिलेगी कड़ी चुनौती: माइकल हसी June 30, 2020 at 11:38PM

नई दिल्ली ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज माइकल हसी ने कहा है कि भारत को इस बार अगर ऑस्ट्रेलिया को उसके ही घर में हराना है तो उसे अपने फुल फॉर्म में रहना ही होगा। भारत को इस साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है जहां वो चार टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गॉवसकर ट्रोफी खेलेगी। भारत ने 2018-19 में की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया को उसके ही घर में हरा के इतिहास रचा था और वह ऐसा करने वाली एशिया की पहली टीम बन गई थी। उस सीरीज में हालांकि ऑस्ट्रेलिया के दो बड़े नाम स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर नहीं थे क्योंकि दोनों पर बॉल टेम्परिंग के कारण एक साल का बैन लगा था। हसी ने सोनी टेन पिट स्टॉप के चैट शो पर कहा, ‘जाहिर सी बात है कि स्मिथ और वार्नर का टीम में वापस आना बड़ी बात है। लेकिन दो साल पहले जो खिलाड़ी खेले थे वो शायद उतने तैयार नहीं थे। अब उनके पास अच्छे खासे टेस्ट मैचों का अनुभव है। भारत को इस ग्रीष्मकाल में ऑस्ट्रेलिया में मजबूत चुनौती के लिए तैयार रहना चाहिए।’ उन्होंने कहा, ‘ऑस्ट्रेलिया के पास पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, जेम्स पैटिनसन और नाथन लॉयन के रूप में विश्व स्तरीय गेंदबाजी आक्रमण है... मुझे लगता है कि टीम काफी मजबूत लग रही है, वह शानदार टेस्ट मैच खेल रहे हैं। हम जानते हैं कि भारत विश्व स्तर की टेस्ट टीम है, लेकिन उन्हें ऑस्ट्रेलिया को हराने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ खेल खेलना होगा।’ हसी को साथ ही रखता कि रोहित शर्मा टेस्ट सीरीज मे सफल रहेंगे। बाएं हाथ के पूर्व बल्लेबाज ने कहा, ‘यह विश्व के किसी भी बल्लेबाज की परीक्षा हो सकती है, लेकिन मुझे लगता है कि रोहित वनडे में शीर्ष स्तर पर बल्लेबाजी करते हैं तो और अब टेस्ट में भी वह सफल रहे हैं, यह उन्हें आत्मविश्वास देगा की वो वहां जाकर अच्छा कर सकें।’ उन्होंने कहा, ‘मुझे इस बात को लेकर कोई शक नहीं है कि उनमें शीर्ष स्तर पर खेलने की काबिलियत और टेम्परामेंट है।’

अगले तीन महीने में फिर रिंग में उतरने की तैयारी में विजेंदर June 30, 2020 at 11:14PM

नई दिल्ली पिछले छह महीने से रिंग से दूर भारत के स्टार मुक्केबाज को अगले तीन महीने में रिंग में उतरने की उम्मीद है क्योंकि अमेरिका में उनके प्रमोटर ने इस महीने की शुरुआत में मुकाबले शुरू कर दिए हैं। बॉब एरम के टॉप रैंक प्रमोशंस के साथ 2018 में करार करने वाले विजेंदर ने आखिरी मुकाबला नवंबर 2019 में खेला था जिसमें उन्होंने घाना के चार्ल्स अदामू को मात देकर पेशेवर सर्किट पर अपना अपराजेय रेकॉर्ड कायम रखा था। पेइचिंग ओलिंपिक 2008 के ब्रॉन्ज मेडलिस्ट विजेंदर ने बताया कि टॉप रैंक से उनकी बात हुई है और अक्टूबर तक वह रिंग में लौट आएंगे। उन्होंने कहा, ‘यह भारत के बाहर ही होगा क्योंकि यहां तब तक कोरोना वायरस महामारी के कारण लगी पाबंदियां खत्म होने की उम्मीद कम हैं।उम्मीद है कि अगले दो तीन महीने में रिंग में फिर उतरूंगा।’ कोरोना महामारी से बदलते परिदृश्य पर उन्होंने कहा कि कुछ समय तक दर्शकों को बिल्कुल दूर रखना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘सबसे पहले तो हड़बड़ी मचाने की जरूरत नहीं है। दूसरी बात यह है कि दर्शकों को बिल्कुल दूर रखा जाए क्योंकि सुरक्षा सबसे पहले है। महामारी के फैलाव को रोकना सबसे जरूरी है।’ भारत में खेलों की बहाली उन्हें कब होती नजर आती है, यह पूछने पर उन्होंने कहा कि अभी कहना मुश्किल है। उन्होंने कहा, ‘भारत के बारे में कोई कयास नहीं लगाया जा सकता। पता नहीं कब हालात कैसे होंगे। मैं अनुरोध करूंगा कि खेलों की बहाली का फैसला काफी सावधानी के साथ लिया जाए।’

स्पैनिश लीग : मेसी ने करियर का 700वां गोल, बार्सिलोना ने खेल ड्रॉ June 30, 2020 at 06:48PM

vबार्सिलोना फुटबॉल क्लब बार्सिलोना ने स्पैनिश लीग में एटलेटिको के साथ 2-2 से मैच ड्रॉ खेला। इस मैच में बार्सिलोना के स्टार खिलाड़ी लियोनल मेसी ने पेनाल्टी पर गोल किया और यह उनके करियर का 700वां गोल साबित हुआ। मेसी ने मंगलवार को कैम्प नाओ में खेले गए मैच में जो गोल किया वो बार्सिलोना के लिए उनका 630वां गोल था स्पैनिश क्लब के लिए मेसी ने अपना पहला गोल एक मई 2005 को किया था। क्लब ने अपनी वेबसाइट पर लिखा, ‘और वहां से यह कहानी रुकी नहीं है और गोल हर तरफ से आ रहे हैं। कई सारे, कई सारे।’ 2012 में मेसी ने 91 गोल किए थे और पेले के 75 गोल करने के रेकॉर्ड को तोड़ा था। क्लब ने आगे लिखा, ‘मेसी बेहद महत्वकांक्षी हैं उनके पास आगे भी कई लक्ष्य हैं। उन्हें पेले के एक टीम के लिए किए गए सबसे ज्यादा गोल करने के रेकॉर्ड को तोड़ने के लिए सिर्फ 13 गोल और चाहिए। क्लब के लिए 724 मैच खेलने के बाद उन्हें जावी हर्नांडेज के 767 तक पहुंचने में ज्यादा समय नहीं लगेगा।’ मेसी के साथ क्लब का करार 2021 तक का है।

पाकिस्तानी खिलाड़ियों का दूसरा समूह शुक्रवार को ब्रिटेन रवाना होगा June 30, 2020 at 11:51PM

लाहौर कोरोना वायरस के दो परीक्षण में नेगेटिव पाए जाने के बाद इंग्लैंड में टीम से जुड़ने के पात्र पाकिस्तान के छह क्रिकेटर शुक्रवार को मैनचेस्टर के लिए रवाना होंगे। पिछले हफ्ते टीम की रवानगी से पहले पॉजिटिव पाए गए फखर जमां, मोहम्मद हसनेन, , मोहम्मद रिजवान, शादाब खान और वहाब रियाज नवीनतम परीक्षण में नेगेटिव आए हैं जिन्हें पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने कराया था। पीसीबी ने बुधवार को अपनी वेबसाइट पर बयान में कहा, ‘छह पाकिस्तानी क्रिकेटरों का दूसरा समूह शुक्रवार तीन जुलाई को राष्ट्रीय विमानन कंपनी के विमान से मैनचेस्टर के लिए रवाना होगा। पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस से जो खिलाड़ी यात्रा करेंगे उनमें फखर जमां, मोहम्मद हसनेन, मोहम्मद हफीज, मोहम्मद रिजवान, शादाब खान और वहाब रियाज शामिल हैं।’ पीसीबी ने कहा कि मैनचेस्टर ने इन सभी छह खिलाड़ियों को वोरसेस्टर ले जाया जाएगा और इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के परीक्षण कार्यक्रम में नेगेटिव पाए जाने के बाद बाकी टीम के साथ जोड़ा जाएगा। इन सभी खिलाड़ियों में से हफीज को लेकर विवाद हो गया था जब उन्होंने पीसीबी के परीक्षण में संक्रमित जाए जाने के अगले दिन निजी प्रयोगशाला में परीक्षण कराया था और नेगेटिव पाए गए थे। स्पिनर काशिफ भट्टी, तेज गेंदबाज हारिस राऊफ और इमरान खान तथा बल्लेबाज हैदराबाद अली अब भी आइसोलेशन में हैं। शनिवार को इंग्लैंड के लिए रवाना होने से पहले पाकिस्तान के कुल मिलाकर 10 खिलाड़ी कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए थे। पाकिस्तान अगस्त में इंग्लैंड के खिलाफ तीन टेस्ट और इतने ही टी20 मैचों की सीरीज खेलेगा। पीसीबी ने सीनियर बल्लेबाज शोएब मलिक को यूएई में अपने परिवार के साथ समय बिताने और जुलाई के अंत में टीम के साथ जुड़ने की मंजूरी दे दी है।

सिर्फ 7 साल की उम्र में धोनी से प्रेरणा पाकर प्रोफेशनल क्रिकेट की शुरुआत की, आज किसी पहचान के मोहताज नहीं मोक्ष मुरगई June 30, 2020 at 10:51PM

क्रिकेट के खेल में एक से बढ़कर एक टैलेंट आते रहते हैं। हाल में टीम इंडिया की मजबूती का कारण टीम में एक से बढ़कर एक टैलेंटेड युवा खिलाड़ियों का आना है। ऐसे ही एक युवा टैलेंटेड उभरते सितारे मोक्ष मुरगई भी हैं। मोक्ष ने बहुत ही कम समय में अपने खेल से सबको प्रभावित कर अपनी अलग ही पहचान बनाई है। बीते दिनों एक अंतरराज्यीय प्रतियोगिता के दौरान जालंधर आए महज 20 साल के इस होनहार खिलाड़ी ने दैनिक भास्कर के साथ अपने अनुभव सांझा किए। आइए मोक्ष की जिंदगी और क्रिकेट कॅरियर से जुड़ी कुछ खास बातें जानते हैं।

दिल्ली के रहने वाले मोक्ष मुरगई बताते हैं कि महज 7 साल की उम्र से ही क्रिकेट सितारे महेंद्र सिंह धोनी से प्रेरित हो अपने पेशेवर क्रिकेट कॅरियर की शुरुआत कर दी थी। थोड़े दिन पहले ही दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ का खेल अध्यक्ष भी इन्हें नियुक्त किया गया था। उन्होंने अपने कॉलेज टीम की कप्तानी भी की है, जिसमें टीम को कई जीत भी दिलाई है। वहींमोक्ष ने सब जूनियर (अंडर 14), जूनियर (अंडर 16) और सीनियर्स (अंडर 19) सभी श्रेणियों में राष्ट्रीय भूमिका निभाई है। पिछले सीजन में ही मोक्ष मुरगई की शानदार बल्लेबाजी का नजारा देखने को मिला था, जहां उन्होंने 1200 से अधिक रन बनाए थे।

एक मैच के दौरान शॉट खेलते दाएं हाथ के बल्लेबाज मोक्ष मुरगई।

दाएं हाथ के बल्लेबाज और ऑफ स्पिनर मोक्ष मुरगई का ये दृढ संकल्प ही था कि उन्हें 2019-20 में मेरठ के एसएच स्पोर्ट्स अनुबंध करने का मौका मिला। इसके अलावा मोक्ष मुरगई ने रेलवे रणजी ट्रॉफी और अंडर-23 कैंप में भी हिस्सा लिया है और लखनऊ में साल 2019 में आयोजित एक टूर्नामेंट में भारत का प्रतिनिधित्व भी कर चुके हैं। मोक्ष के पास अब तक घरेलू क्षेत्र में 250 से ज्यादा विकेट के साथ 30 से अधिक शतक और 50 से अधिक अर्ध शतक का रिकॉर्ड है। मोक्ष ने रेलवे की रणजी ट्रॉफी और अंडर 23 कैंप में भी भाग लिया है। उन्होंने आगे कहा, मेरे परिवार ने मेरे पूरे कॅरियर में मेरा साथ दिया। मेरे पतन काल में भी मेरे परिजन आधार स्तंभ हैं।

रोजाना 4-5 घंटे से ज्यादा का वर्क आउट है फिटनेस का राज
अपनी फिटनेस और प्रतिभानिखार के राज के बारे में मोक्ष बताते हैं कि वह छत पर ही रोजाना 4-5 घंटे से अधिक वर्क आउट करते है। इसमें उसके फिटनेस सत्र, नेट सत्र, क्षेत्ररक्षण सत्र और कूल डाउन सत्र शामिल होते है। हालांकि वह पीठ की एक एक गंभीर समस्या भी जूझे, मगर अपने सपने को छोड़ा नहीं। उन्होंने यह भी बताया कि उन्होंने अपने करियर में बहुत त्याग किया है और हमेशा अपने खेल को प्राथमिकता देते हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ग्राउंड पर अभ्यास करते मोक्ष मुरगई।

युजवेंद्र चहल ने शेयर किया पुराना वीडियो, ऋषभ पंत से लिए मजे June 30, 2020 at 10:37PM

नई दिल्ली भारतीय लेग स्पिनर ने इंस्टाग्राम पर एक थ्रोबैक (पुराना) वीडियो शेयर किया जिसमें विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और टीम इंडिया के स्ट्रेंथ ऐंड कंडीशनिंग कोच निक वेब नजर आ रहे हैं। इस वीडियो मे पंत निक के साथ बॉक्सिंग सेशन में नजर आ रहे हैं वहीं युजवेंद्र चहल विकेटकीपर बल्लेबाज के ऐक्शन को पीछे से कॉपी कर रहे हैं। चहल ने इस वीडियो के साथ कैप्शन दिया है- 'पंत भैया क्यों थक रहे हो #mytraining', इसके साथ चहल ने कई लॉफिंग इमोजी बनाई हैं। चहल के इस मजेदार कैप्शन ने न सिर्फ फैंस का ध्यान खींचा बल्कि पंत भी इस पर अपनी हंसी रोक नहीं पाए। उन्होंने भी जवाब में लाफिंग इमोजी बनाईं। पंत के दिल्ली कैपिटल्स के टीम के साथ हर्षल पटेल ने भी वीडियो पर कॉमेंट किया, 'हा हा हा हा, ऐसे ही लगे रहते हैं लोग।' इंडियन प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलने वाले युजवेंद्र चहल सोशम मीडिया पर काफी ऐक्टिव रहते हैं। कोरोना वायरस के चलते हुए लॉकडाउन के दौरान उनके कई मजेदार वीडियो वायरल हुए। वह अकसर अपनी पुरानी तस्वीरें और वीडियो के जरिए भी फैंस से जुड़े रहने की कोशिश करते हैं।

मेसी ने करियर के 700 गोल पूरे किए, लेकिन बार्सिलोना की मुश्किलें बढ़ीं; एटलेटिको मैड्रिड से ड्रॉ खेलकर खिताब की दावेदारी में दूसरे नंबर पर June 30, 2020 at 10:06PM

अर्जेंटीना के लियोनल मेसी ने मंगलवार को एटलेटिको मैड्रिड के खिलाफ अपने करियर का 700 वां गोल पूरा किया, लेकिन वह अपनी टीम बार्सिलोना को जीत नहीं दिला सके। स्पेनिश फुटबॉल टूर्नामेंट ला लिगा में मंगलवार को बार्सिलोना और एटलेटिको मैड्रिड का मैच 2-2 से ड्रॉ रहा।

इसी के साथ बार्सिलोना खिताब की दावेदारी में रियाल मैड्रिड (71) से 1 पॉइंट पीछे दूसरे नंबर पर काबिज है। लीग में टीम को अब 5 और मैच खेलना है, जबकि रियाल के 6 मुकाबले बाकी हैं। ऐसे में बार्सिलोना की मुश्किलें ज्यादा बढ़ती दिखाई दे रही हैं।

862वें मैच में मेसी ने पूरे किए 700 गोल
मैच में एटलेटिको के खिलाड़ी डिएगो कोस्टा ने 11वें मिनट में आत्मघाती गोल (अपने ही पोस्ट में) किया। इससे बार्सिलोना का खाता खुला। वहीं, एटलेटिको के लिए सौल निगुएज़ ने 19वें और 62वें मिनट में पेनल्टी 2 गोल दागे। इसी बीच मेसी 50वें मिनट में पेनल्टी से गोल कर 700वां गोल करने वाले खिलाड़ियों के क्लब में शामिल हो गए।

मेसी ने 862वें मैच में यह उपलब्धि हासिल की। उन्होंने अपने क्लब बार्सिलोना के लिए 724वें मैच में 630 गोल किए हैं। 16 साल के करियर में मेसी ने यह गोल 0.87 स्ट्राइक रेट के साथ किए हैं। उन्होंने अपने देश अर्जेटीना के लिए अब तक 70 गोल दागे हैं।

पॉइंट टेबल में बार्सिलोना दूसरे नंबर पर

टीम मैच जीते हारे ड्रॉ पॉइंट
रियाल मैड्रिड 32 21 3 8 71
बार्सिलोना 33 21 5 7 70
एटलेटिको मैड्रिड 33 15 4 14 59
सेविला 33 15 6 12 57
गेटाफे 32 14 8 10 52

जोसेफ बीकॉन के नाम सबसे ज्यादा 805 गोल
700 गोल करने वाले खिलाड़ियों में मेसी 7वें नंबर पर हैं। अब तक सबसे ज्यादा 805 गोल ऑस्ट्रेलिया के जोसेफ बीकॉन ने किए हैं। इस लिस्ट में रोमारिया (772), पेले (767), फेरेंक पुस्कास (746), गर्ड मुलर (735) और क्रिस्टियानो रोनाल्डो (728) शामिल हैं।

700 क्लब में शामिल होने के लिए रोनाल्डो से कम मैच खेले
मेसी ने 700 गोल क्लब में शामिल होने के लिए रोनाल्डो (973 मैच) की तुलना में 111 मैच कम खेले हैं। रोनाल्डो ने यूरो कप 2020 के क्वालिफायर में यूक्रेन के खिलाफ पेनल्टी किक के साथ 700वां गोल दागा था।

मेसी 11 साल से लगातार 40 से ज्यादा गोल कर रहे
मेसी 11 सालों से लगातार 40 से ज्यादा गोल हर साल कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने 9 बार 50 से ज्यादा गोल दागे हैं। मेसी ने 2012 में सबसे ज्यादा 91 गोल किए थे, जिनमें बार्सिलोना के लिए 79 और अर्जेंटीना के लिए 12 शामिल रहे। उन्होंने अपने करियर और क्लब के लिए 294 असिस्ट भी किए हैं। ऐसे में देखा जाए तो वे 1000 गोल में योगदान देने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी हैं।

2022 में 805 गोल रिकॉर्ड भी तोड़ सकते हैं
मेस्सी ने 2012 में अपने 300 वें गोल रेओ वेलेकानो के खिलाफ किया था। वे 2014 में ग्रेनेडा के खिलाफ गोलकर 400 गोल क्लब में शामिल हुए थे। उसके बाद 2016 में वेलेंसिया के खिलाफ 500वां और 2018 में एटलेटिको मैड्रिड के खिलाफ 600वां गोल किया था। यदि मेसी का यही प्रदर्शन जारी रहा तो वे 2022 में बिकॉन के 805 गोल का रिकॉर्ड भी तोड़ देंगे। हालांकि उन्हें रोनाल्डो से चुनौती मिल सकती है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
लियोनल मेसी 11 सालों से लगातार 40 से ज्यादा गोल हर साल कर रहे हैं। इस दौरान 9 बार 50 से ज्यादा गोल दागे हैं। 2012 में सबसे ज्यादा 91 गोल किए थे।

हसन: महज 16 साल की उम्र में खेला 'आखिरी' टेस्ट June 30, 2020 at 09:40PM

नई दिल्ली की उम्र सिर्फ 16 साल 352 थी जब उन्होंने अपना टेस्ट मैच खेला। पाकिस्तान के इस खिलाड़ी ने इंग्लैंड के खिलाफ ट्रेंट ब्रिज में डेब्यू किया। उस समय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने वाले वह सबसे युवा खिलाड़ी थे। हालांकि वक्त के साथ-साथ वह काफी पीछे छूट गए। आज अगर बात करें तो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे कम उम्र में डेब्यू करने का रेकॉर्ड पाकिस्तान के हसन रजा के नाम है। हालांकि उनकी असली उम्र को लेकर कई सवाल रहे लेकिन आधिकारिक रूप से हसन ही करने वाले खिलाड़ी हैं। हसन ने 14 साल 227 दिन की उम्र में अपना जिम्बाब्वे के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया। पर यहां बता खालिद हसन की हो रही है। हसन के नाम भले ही सबसे युवा डेब्यू करने वाले खिलाड़ी का रेकॉर्ड न रहा हो लेकिन एक रेकॉर्ड उनके नाम दर्ज हो गया है। और वह एक ऐसा रेकॉर्ड है जो शायद हसन अपने नाम न चाहते हों। खालिद हसन ने पाकिस्तान के लिए सिर्फ एक ही टेस्ट मैच खेला। यानी उनका टेस्ट करियर सिर्फ पांच दिन का रहा। 16 साल 352 दिन की उम्र में डेब्यू करने वाले खालिद का करियर 16 साल 356 दिन की उम्र में समाप्त हो गया। यानी सबसे कम उम्र में करियर समाप्त होने वाले खिलाड़ी हैं खालिद हसन। खालिद का जन्म 14 जुलाई 1937 को अविभाजित भारत के पेशावर शहर में हुआ। उन्होंने सिर्फ 1 ही टेस्ट मैच खेला जिसमें 17 रन बनाए। इसके अलावा उस मैच में उन्होंने दो विकेट भी लिए। खालिद ने 17 फर्स्ट क्लास मैच खेले 113 रन बनाए और लेग ब्रेक गेंदबाजी से 28 विकेट लिए। उनका फर्स्ट क्लास करियर 1958-59 तक चला। 3 दिसंबर 2013 को लाहौर में उनका निधन हो गया।

कप्तान के रूप में बेहतरीन साबित होंगे स्टोक्स: इंग्लैंड कोच June 30, 2020 at 08:28PM

साउथम्पटन इंग्लैंड के कोच क्रिस सिल्वरवुड का मानना है कि स्टार हरफनमौला वेस्टइंडीज के खिलाफ आठ जुलाई से शुरू हो रहे पहले क्रिकेट टेस्ट में बेहतरीन कप्तान साबित होंगे। नियमित कप्तान जो रूट अपने दूसरे बच्चे के जन्म के कारण पहला टेस्ट नहीं खेलेंगे। इंग्लैंड के विश्व कप नायक स्टोक्स को मंगलवार को पहले टेस्ट के लिए रूट की जगह कप्तान बनाया गया। कभी प्रथम श्रेणी क्रिकेट में भी कप्तान नहीं रहे रूट पहली बार टीम की कमान संभालेंगे। सिल्वरवुड ने ‘द गार्डियन’ अखबार से कहा, ‘मुझे लगता है कि वह शानदार कप्तान साबित होगा । वह मोर्चे से अगुवाई करता है । उसे अपने खिलाड़ियों से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कराना भी आता है।’ उन्होंने कहा, ‘हमें पता है कि उसका आक्रामक स्वभाव है लेकिन उसे क्रिकेट की भी उतनी ही समझ है । मैं उसे हर तरह से मदद करूंगा।’ उन्होंने यह भी बताया कि जोस बटलर इस मैच में इंग्लैंड के उपकप्तान होंगे।

IPL: एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज June 30, 2020 at 08:33PM

विराट कोहली हों या फिर क्रिस गेल। डेविड वॉर्नर हों या फिर क्लासिक माइकल हसी। आईपीएल में आपको इन सबका जलवा देखने को मिला है। तो देखते हैं किन बल्लेबाजों ने आईपीएल के सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं।